सुबह 5 बजे घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़:शोर मचाने पर धमकी देकर फरार, युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई 25 Nov 2024, 2:57 am

मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने सुबह के समय युवती को अकेला देखकर उसे दबोच लिया और बदनीयती से छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के लोग घर की ओर दौड़े। स्थिति को भांपते हुए आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना 23 नवंबर की सुबह 5 बजे की है। युवती ने बताया कि जब वह घर का काम कर रही थी, तभी गांव का ही युवक आकाश पुत्र सूरज घर में घुस आया। उसने बदनीयती से दबोचकर जबरन छेड़छाड़ की। युवती की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों के आने से पहले ही आरोपी भाग निकला। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एलाऊ थाना प्रभारी सविता सेंगर ने बताया कि आरोपी फरार है, लेकिन उसकी तलाश तेज कर दी गई है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी को पकड़कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

(image/jpeg)

कानपुर देहात में घर के अंदर मिला वृद्ध का शव:परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया 25 Nov 2024, 2:56 am

कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के बरवा रसूलपुर गांव में 80 वर्षीय वृद्धा भूरी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले को पहले संदिग्ध माना, लेकिन परिजनों के आरोपों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घर में अकेले रहती थीं भूरी देवी भूरी देवी अपने घर में अकेले रहती थीं। रविवार सुबह पड़ोसी विजय बहादुर उर्फ तिलकधारी जब उनके घर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पीछे के खुले दरवाजे से अंदर जाकर देखा, तो चारपाई पर भूरी देवी का शव पड़ा था। सिर पर चोट के निशान मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा था। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप वृद्धा के दामाद कन्हैयालाल और बेटी रूपरानी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बताया कि पड़ोसी विजय बहादुर सास के घर आता-जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय बहादुर ने जमीन और घर की वसीयत कराने की कोशिश की थी, लेकिन भूरी देवी ने इनकार कर दिया। इसके बाद विजय बहादुर ने उन्हें धमकी दी थी। पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा दामाद कन्हैयालाल की तहरीर पर पुलिस ने विजय बहादुर उर्फ तिलकधारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फोरेंसिक जांच जारी एएसपी राजेश कुमार पांडेय और सीओ देवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

(image/jpeg)

पारा मामूली बढ़ोतरी के बाद @8 डिग्री:29 तक ड्राई मौसम रहेगा,2 से 3 दिन तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा 25 Nov 2024, 2:54 am

उत्तरी हवाओं का दबाव कम होने से जिले में रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज मामूली बढ़ोतरी के बाद न्यूनतम तापमान 8 डिग्री हो चुका है। अभी 2 से 3 दिन तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। भले ही तापमान में बढ़ोतरी हुई हो लेकिन जिले में सर्दी का असर भी जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सुबह के समय हल्की धुंध रहती है। हालांकि दोपहर के समय धूप में भी तेजी जारी है। अभी जिले में मौसम ड्राई रहने वाला है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 7.5 और अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया था। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.4 और अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया था। जयपुर मौसम केंद्र की माने तो फिलहाल 29 नवंबर तक सीकर सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। इस दौरान यहां पर तापमान में उतार-चढ़ाव भी ज्यादा होने के आसार नहीं है। दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। आपको बता दें कि इस सीजन में अब तक सबसे कम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया जा चुका है। हालांकि उस दौरान उत्तरी हवाओं का दबाव ज्यादा रहा। जिले में जैसे ही उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने लगेगा तो तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि सीकर में दिसंबर और जनवरी के दौरान कई बार तापमान जवाब बिंदु के नीचे भी रहता है।

(image/gif)

भस्म आरती में महाकाल को वैष्णव तिलक अर्पित:आभूषण, रुद्राक्ष माला, रजत मुकुट,भांग और ड्रायफ्रूट से भगवान का मनमोहक श्रृंगार 25 Nov 2024, 2:53 am

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के भस्म आरती के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर भगवान से आज्ञा लेकर सभा मंडप वाला चांदी का पट खोला गया। गर्भगृह के पट खोलकर पुजारी ने भगवान का श्रृंगार उतार कर पंचामृत पूजन के बाद कपूर आरती की। नंदी हाल में नंदी जी का स्नान,ध्यान, पूजन किया गया। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। भगवान महाकाल को वैष्णव तिलक, आभूषण, रुद्राक्ष माला और रजत मुकुट अर्पित कर श्रृंगार किया। भांग, चन्दन, ड्रायफ्रूट और भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते है।

(image/jpeg)

रायगढ़ में तापमान न्यूनतम 14 डिग्री पर पहुंचा:पिछले सालों के मुकाबले इस बार ठंड का अहसास देर से, 2 दिनों में 1 डिग्री की गिरावट 25 Nov 2024, 2:50 am

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तापमान अब गिरने लगा है। पिछले 2 दिनों में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इस तरह रायगढ़ का करेंट तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं गुरुवार को तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि इस बार ठंड ने देर से दस्तक दी है। इससे पहले अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह तक ठंड महसूस होने लगती थी। इस बार नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू किया है। दिन के समय मौसम में ठंडक होने से हल्की धूप अच्छी लगने लगी है, तो शाम ढलने के बाद तेज ठंड लग रही है। दिन में चुभने वाली धूप नहीं है। दो दिन पहले तक तापमान 15.3 डिग्री था, तो अब 1 डिग्री तापमान में और गिरावट आ गई है। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 14.1 और अधिकतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड वहीं शहर के आउटर क्षेत्र, धरमजयगढ़, कापू, छाल, लैलूंगा की ओर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में तापमान लगभग 2 डिग्री तक कम है। ऐसे में लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा भी ले रहे हैं। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसबंर माह में ठंड पहले से अधिक बढ़ जाएगी। बुजुर्ग और बच्चे रखें खास ध्यान ठंड को लेकर एमडी डॉक्टर अजय गुप्ता का कहना है कि लोगों के लिए यह हेल्थी मौसम होता है, लेकिन इसमें बुजुर्गों और बच्चों को खास ध्यान रखना होता है। सुबह 8 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद घरों से बिना गर्म कपड़ों के इन्हें नहीं निकलना चाहिए। सर्दी जुकाम भी इस मौसम में होते हैं, लेकिन मौसम ठंड और गर्म नहीं होने से वायरल जैसा खतरा नहीं होता है।

(image/jpeg)

छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड:सरगुजा संभाग 8 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा, अगले 5 दिन तापमान में बदलाव की संभावना नहीं 25 Nov 2024, 2:46 am

उत्तर से आ रही हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। रात में ठंड से बचने के लिए लोग चौक-चौराहों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया। वहीं अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस सुकमा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा और दुर्ग संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है, जबकि रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य है। सरगुजा में एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड सरगुजा संभाग के जिलों में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की हालत खराब कर दी है। आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के महीने में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड अब नवंबर में ही पड़ने लगी है। प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया। यहां रात का तापमान 8 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम रहा। वहीं सूरजपुर में रात का तापमान 8.8 डिग्री, बलरामपुर में रात का तापमान 8.6 डिग्री, कोरिया में 10.7 डिग्री और जशपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 रहा। GPM में सामान्य से कम रहा पारा बिलासपुर संभाग के जिलों में भी रात का पारा औसत से कम है। सबसे कम न्यूनतम पारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रिकॉर्ड किया गया है। यहां रात का पारा 9.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम रहा। वहीं कोरबा में 12.5 डिग्री, बिलासपुर में 14.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया । दुर्ग में रात का पारा सामान्य से 5.2 डिग्री नीचे दुर्ग जिले में लगातार रात के तापमान में गिरावट बनी हुई है। दुर्ग में रात का पारा 12 डिग्री रहा जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम रहा। तकनीकी रूप से देखा जाए तो सरगुजा के बाद दुर्ग में अन्य जिलों के मुकाबले यहां ज्यादा ठंड है। वहीं राजनांदगांव में 13 डिग्री और बालोद में 13.7 डिग्री रात का पारा रिकॉर्ड किया गया है। बस्तर संभाग में ऐसा रहा न्यूनतम तापमान बस्तर संभाग के जिलों में रात का तापमान सामान्य स्थित है। बस्तर में 14 डिग्री, बीजापुर में 14.2 डिग्री, दंतेवाड़ा में 13.2 डिग्री और सुकमा में 16.6 डिग्री रात का तापमान रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि कि यहां रात के तापमान स्थिर बना हुआ है। अगले 3 दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। रायपुर में रात और दिन में भी ठंड रायपुर में रात में ठंड बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब बना हुआ है। वहीं दिन में भी हल्की ठंड महसूस होने लगी है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक रायपुर में ठंड बरकरार रहेगी। प्रदेश में लगातार आ रही ड्राई हवा के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं। रायपुर में आज हल्के बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29°C और 15°C के आसपास रहने की संभावना है।

(image/gif)

बिहार अपडेट्स:ललन सिंह बोले- मुसलमान पहले भी जेडीयू को वोट नहीं देते थे, अब भी नहीं देते 25 Nov 2024, 2:44 am

केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक पहले भी जेडीयू को वोट नहीं देते थे, और न ही अब देते हैं। नीतीश कुमार भी जानते हैं कि उन्हें कौन वोट देता है, और कौन नहीं देता है। नीतीश सिर्फ बिहार के विकास के बारे में सोचते हैं। ललन सिंह रविवार को मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया है। बिहार की अन्य खबरें पढ़ें.. पटना के होटल में भीषण अगलगी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना में पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। पटना में फतुहा स्टेशन पर यात्री शेड के नीचे मिला शव, ठंड से मौत की आशंका दानापुर रेल मंडल के फतुहा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से रेल पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। रविवार सुबह यात्रियों ने रेल पुलिस को घटना की सूचना दी थी। फतुहा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर बने यात्री शेड के नीचे एक अधेड़ का शव जमीन पर पड़ा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पूरी खबर पढ़ें.. बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, जदयू ने पूछा- क्या तेजस्वी सदन आएंगे बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। सत्र के शुरू होने से पहले JDU प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सियासी वार किया है। नीरज कुमार ने कहा है कि 'बिहार विधानसभा उपचुनावों में महागठबंधन की हार के बाद क्या विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में तेजस्वी यादव शर्म से सदन में नजर नहीं आएंगे। सदन में नहीं आना भी एक प्रकार ‘कर्तव्‍य घोटाला’ है। आरा में समोसा खाने गई किशोरी पर गिरा बिजली का तार, मौत भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत किशोरी तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी चंदेश्वर सिंह की 12 वर्षीय बेटी मधु कुमारी है। मृत किशोरी के मामा मंटू सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम वह समोसा खरीदने के लिए गांव की एक दुकान पर गई थी। पूरी खबर पढ़ें... मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम का सिर-कान नोचा मुजफ्फरपुर में दो आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। उसके सिर और कान को काट लिया। बच्चे के चिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और कुत्ते को लाठी-डंडे से हटाया, लेकिन तबतक बच्चे की स्थिति नाजुक हो गई, वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ICU में उसका इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें..

(image/gif)

कोटा से ग्वालियर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन:आज रात व 27 नवंबर को चलेगी, एक एक ट्रिप करेगी 25 Nov 2024, 2:44 am

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा कोटा से ग्वालियर के बीच दो स्पेशल ट्रेनों को एक-एक ट्रिप चलाया जा रहा है।गाड़ी संख्या 09801 कोटा से सोमवार, 25 नवंबर को व गाड़ी संख्या 09802 ग्वालियर से मंगलवार 26 नवंबर को चलेगी। इस गाड़ी में 6 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएल आर एवं 1 जनरेटर कार वाले कोच होंगें। वही गाड़ी संख्या 09803 कोटा से बुधवार 27 नवंबर को व गाड़ी संख्या 09804 ग्वालियर से गुरूवार 28 नवंबर को चलेगी। इस गाड़ी में 7 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएल आर एवं 1 जनरेटर कार वाले कोच होंगें। दोनों परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से रात 9.25 बजे रवाना होकर कर अगले दिन सुबह 9.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर रात 2 बजे कोटा पहुंचेगी। यह स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-ग्वालियर के बीच बारां, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई(झांसी) स्टेशनों पर रूकेगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के वातानूकूलित कोच लाक अवस्था में संचालित होगें।

(image/jpeg)

मसीही समुदाय ने निकाला कैंडिल जुलूस:मनाया ख्रीस्त राजा पर्व, सैकड़ों लोग हुए शामिल, विश्व शांति के लिए हुई प्रार्थना 25 Nov 2024, 2:42 am

वाराणसी के कैंटोन्मेंट स्थित सेंट मेरिज महागिरजा में रविवार की रात ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया। यह पर्व साल भर की मसीही समुदाय की अंतिम पूजा होती है। अगले रविवार से प्रभु यीशु (ईसा मसीह) के जन्म का उत्सव शुरू हो जाएगा। ऐसे में मसीही समुदाय के सैकड़ों लोगों ने महागिरजा से विश्व शांति की कामना के साथ कैंडिल मार्च निकाला। इस जुलूस में काशी धर्म प्रांत के बिशप फादर यूजीन जोसफ भी पवित्र क्रॉस के साथ बाईबिल का सन्देश पढ़ते चल रहे थे। सबसे पहले देखें विश्व शान्ति के लिए आयोजित कैंडिल मार्च की 3 तस्वीरें मनाया गया ख्रीस्त राजा पर्व वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप डॉ यूजिन जोसफ ने बताया- दिसंबर महीने से प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव शुरू हो जाएगा। ईसाई समुदाय 4 दिसम्बर से घर-घर कैरोल गीत गाएगा। ऐसे में साल भर की अंतिम पूजा पद्वति ख्रीस्त राजा पर्व आज मनाया गया है। इसके लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इसके बाद एक कैंडिल मार्च विश्व शान्ति के लिए महागिरजा से निकलकर लाल डिग्गी, डाक बंगला, मिंट हॉउस, नदेसर होते हुए वापस महागिरजा पर समाप्त हुआ है। इसमें इससे समुदाय ने प्रभु यीशु से विश्व शान्ति की कामना की है। सैकड़ों लोग हाथों में कैंडिल लेकर चले रविवार की शाम हाथों में कैंडिल लिए दो लाइन में चलते हुए सैकड़ों पुरुष और महिलाएं लोगों को दिखे तो लोगों ने सोचा कोई विरोध प्रदर्शन है। पर जब देखा कि ईसाई समुदाय के लोग अनुशासन के साथ दो लाइन में हाथों में कैंडिल लेकर बाइबिल के सन्देश को पढ़ते जा रहे हैं तो लोग भी उत्सुकतावश वहां पहुंचने लगे। 30 मिनट तक मिंट हॉउस से होते हुए ईसाई समुदाय के लोग महागिरजा की तरफ हाथों में कैंडिल लेकर बढ़ते रहे। इसमें बिशप भी मौजूद थे।

(image/gif)

चौकी से संदेही आरोपी फरार:चोरी के शक में हथकड़ी लगाकर बैठाया था; तलाश में जुटी पुलिस 25 Nov 2024, 2:40 am

जिस थाना प्रभारी को आईजी के निर्देश पर एसपी ने 24 घंटे पहले लाइन अटैच किया है, उसी थाने की चौकी से चोरी का संदेही फरार हो गया। घटना रविवार देर शाम धनवंतरी नगर चौकी की है। जहां पुलिस की टीम ने संदेही आरोपी को पकड़ने दौड़ भी लगाई पर वह हाथ नहीं लगा। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को लेकर पुलिस ने एक संदेही को पकड़ा और पूछताछ के लिए उसे धनवंतरी चौकी लेकर आए थे। उसे हथकड़ी लगाकर बैठाया भी, पर युवक ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हथकड़ी निकाली और फरार हो गया। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे और अब चोर की तलाश में जुट गए हैं। 25 अक्टूबर को इसी धनवंतरी नगर पुलिस चौकी से चोरों ने पुलिस के चीता वाहन पर हाथ साफ करते हुए उसे चुरा लिया था और पुलिस को भनक भी नहीं लगी। अधिकारी के निर्देश पर मामला दर्ज किया लेकिन चोर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

(image/jpeg)

फरार मुखिया पति पर 15 हजार के ईनाम की घोषणा:मोतिहारी में सरेंडर नहीं करने पर 48 घंटे के अंदर होगी कुर्की, पुलिस कस्टडी से भागा था 25 Nov 2024, 2:38 am

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना में पुलिस अभिरक्षा से गिरफ़्तार मुखिया पति नईम खान फ़रार हो गया था, जिसके 24 घण्टे बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने 15 हज़ार रुपए इनाम का घोषणा की है। अगर 48 घंटे के अंदर वह कोर्ट में या पुलिस के पास आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर की कुर्की की जाएगी। मुखिया पति के भागने के आरोप में उसके ड्राइवर को पुलिस पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है, मुखिया पति ले सहयोग करने वाले को भी पुलिस पहचान कर रही है। सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खा पर सुगौली थाना में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज हैं, जिसमें मोहर्रम के दौरान शांति भंग करना, हथियार लहराना, पुलिस विभाग द्वारा केस सहित कई मामलों में वांछित था। इसी दौरान डी आई ओ की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर मुखिया पति को गिरफ़्तार कर मुफ़स्सिल थाना में रखा गया था, जिसकी अभिरक्षा में एस आई और सिपाही को लगाया गया था। वहां से पेशाब करने के बहाने निकल कर फ़रार हो गया, मुखिया पति के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलने के साथ है। मोतिहारी SP ने SIT का गठन करते हुए मुखिया पति को पुनः गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। 24 घंटा बीत जाने के बाद भी कही मुखिया पति का पता नहीं चला, जिसके बाद उसका फोटो शेयर मरते हुए उसके ऊपर 15 हजार रुपए के इनाम का घोषणा किया है। एसई और सिपाही हो चुके हैं निलंबित एसपी स्वर्ण प्रभात ने मुफस्सिल थाना में मुखिया के अभिरक्षा में तैनात एसआई रत्नेश्वर सिंह और सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच टीम का गठन भी किया है, ताकि मुखिया पति के भागने में अगर इन दोनों की संलिप्तता सामने आती है तो इनके विरूद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, बाप-बेटे की मौत:पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी फिर धमाका हुआ, 1KM दूर तक सुनाई दी आवाज 25 Nov 2024, 2:38 am

भागलपुर में सोमवार की सुबह करीब 5 बजे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से बाप-बेटे की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि पहले घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगती है। आग लगने की जानकारी मिलते ही 2 लोग मदद के लिए घर की ओर बढ़ते हैं, तभी अचानक से ब्लास्ट होता है। कुछ सेकेंड बाद ही आग की लपटों के बीच घर से करीब 50 फीट दूर तक मलबा गिरते हुए दिखता है। आसपास के लोगों ने बताया कि इस धमाके की आवाज करीब 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। मृतकों की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला और उसके बेटे कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में हुई है। एक की मौके पर जबकि दूसरे की मौत मायागंज अस्पताल में हुई। घटना खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के सामने एक रेस्टोरेंट की है। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि 'शॉर्ट-सर्किट होने से घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसे में आसपास के घरों में दरार आई है।' खबर लगातार अपडेट हो रही है...

(image/jpeg)

तंग गलियों में भी पहुंच सकेंगे कचरा कलेक्शन वाहन:नगरपालिका ने खरीदे चार ई रिक्शा; डंपिंग एरिया को खत्म करने का प्रयास 25 Nov 2024, 2:35 am

गुना की उन गलियों में भी अब कचरा गाड़ी पहुंच सकेगी, जहां बड़े वाहन अब तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दरअसल, नगर पालिका ने 4 नए ई-रिक्शा खरीद लिए हैं। इनका उपयोग शहर की उन कॉलोनियों में किया जाएगा, जहां की तंग गलियों में कचरा कलेक्शन के काम में लगी बड़ी गाड़ी नहीं जा पाती। यदि यह नई व्यवस्था सफल होती है तो नगर पालिका आगे आने वाले समय इस तरह के ई-रिक्शा और ज्यादा संख्या में खरीदने पर विचार कर सकती है। बता दें कि इन ई-रिक्शों का सबसे बड़ा फायदा डीजल, पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के ईधन पर खर्च होने वाला भारी भरकम बजट है। वहीं शहर के 37 वार्डों में ऐसी कई कॉलोनियां जहां कचरा कलेक्शन वाहन अंदर तक जा ही नहीं पाते। ऐसे में शहर का एक बड़ा हिस्सा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था से कटा हुआ है। नागरिक समय-समय पर कचरे का उठाव न होने की शिकायतें करते हैं। वहीं रिहायशी इलाकों में खुले पड़े हिस्से में कचरा डंप होने से स्वच्छ सर्वेक्षण के मूल्यांकन में भी गुना नगर पालिका को नुकसान उठाना पड़ता है। अभी नगर पालिका के पास हैं 37 कचरा कलेक्शन वाहन नगर पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में शहर के कुल 37 वार्डों में चलने वाले कचरा कलेक्शन वाहन की संख्या 37 है। इन पर 37 ही ड्राइवर कार्यरत हैं। शहर की ऐसी कॉलोनियां जहां की तंग गलियों की वजह से ये कचरा कलेक्शन वाहन वहां जा ही नहीं पाते, वहां की समस्या हल करने नगरपालिका ने हाल ही में 4 ई-रिक्शा खरीदे हैं। एक रिक्शे की कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए है। बता दें कि शहर के चौधरी मोहल्ला, सदर बाजार, महावीरपुरा, नदी मोहल्ला, पुरानी गल्ला मंडी के आसपास का क्षेत्र, हनुमान कॉलोनी, पाएगा मोहल्ला, पुरानी छावनी में बड़ी कचरा गाड़ी नहीं जा पाती। CMO तेजसिंह यादव ने बताया कि शहर की कई कॉलोनियों में बड़े कचरा कलेक्शन वाहन को प्रवेश करने में परेशानी आ रही थी। इसी को देखते हुए 4 ई-रिक्शा लगभग 12 लाख रुपए में खरीदे हैं। इनकी मदद से डंपिंग एरिया को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। इन्हें नियमित चलाने ड्राइवर की भी व्यवस्था कर रहे हैं।

(image/jpeg)

तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर:हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 25 Nov 2024, 2:35 am

बहराइच के मटेरा इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया । आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी , जानकारी पर पहुंचे पुलिस कर्मी जब तक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी गई रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे , पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मटेरा थाना में स्थित नीबिया बेगमपुर ग्राम के रहने वाले तसौव्वर साइकिल से अपने घर जा रहे थे , जब वो शंकरपुर रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया , हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया । ग्रामीणों ने घटना की सूचना मटेरा थाने को दी। सूचना पर पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे , जब तक घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाता उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मटेरा थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई हैं । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है , तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

(image/jpeg)

राणी सती का किया गया भव्य श्रृंगार:छप्पन भोग लगाया, रंग बिरंगे फूलों से सजाने कोलकाता से आये कारीगर 25 Nov 2024, 2:34 am

मिर्जापुर के बुंदेलखंडी स्थित मंदिर में राजस्थान की कुलदेवी राणी सती का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने विशेष पूजन-अर्चन कर दादी को नमन किया। छप्पन प्रकार के भोग अर्पित किए गए और रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की गई। भजन-कीर्तन के बीच झूमे भक्त जन्मोत्सव पर महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर दादी राणी सती को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भक्तों ने पत्र-पुष्प अर्पित कर जयकारे लगाए। इस मौके पर कोलकाता से मंगाए गए फूलों से मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे भक्तों का उत्साह और बढ़ गया। राणी सती की वीरता की कथा राणी सती को उनकी वीरता और समर्पण के लिए पूजा जाता है। झुंझुनू, राजस्थान के राजा राणा जी के युद्ध में शहीद होने के बाद, राणी ने दुर्गा के रूप में युद्ध लड़ा और दुश्मनों को पराजित किया। बाद में उन्होंने राणा के साथ सती हो जाने का निर्णय लिया। उनकी वीरता और बलिदान को याद कर हर वर्ष उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। श्रद्धा और भक्ति का संगम आचार्य पं. कृपा शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि राणी सती के सती होने के बाद एक आकाशवाणी हुई, जिसमें कहा गया कि उनके भस्म की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। तभी से राणी सती को नारायणी के रूप में पूजा जाता है और राजस्थान के हर घर में उन्हें कुलदेवी का दर्जा प्राप्त है। भोग और विश्व कल्याण की कामना जन्मोत्सव के अवसर पर छप्पन प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया गया। भक्तों ने दादी माँ से परिवार की समृद्धि और विश्व शांति की कामना की। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंजायमान रहा।

(image/jpeg)

धार्मिक कार्यक्रम में माहौल बिगाड़ने के मामले में 3 गिरफ्तार:जुलूस के दौरान लोगों को उकसाया था, पुलिस ने 4 महीने बाद पकड़ा 25 Nov 2024, 2:32 am

भीलवाड़ा की मांडल थाना पुलिस ने कस्बे में मोहर्रम के मौके पर ताजिया निकालने के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने मोहर्रम के दौरान भीड़ में कानून व्यवस्था की अनदेखी की थी। तीनों आरोपियों ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पर पत्थर फेंक कर कानून व्यवस्था को प्रभावित किया था। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर से सूचना और परंपरागत पुलिसिंग के बाद नामजद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मांडल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि 17 जुलाई मांडल कस्बे में हुई घटना के बाद एक टीम का गठन किया। इस टीम ने अपने इंटरनल सोर्सेस मुखबिर से सूचना और परंपरागत पुलिसिंग से मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया। पुलिस की टीम में थाना प्रभारी संजय संजय कुमार, एएसआई पृथ्वीराज, हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल जेवर राम, मनोहर और रमेश शामिल रहे। पुलिस की गिरफ्त में ये तीन

(image/jpeg)

ग्वालियर में विधवा महिला से दुष्कर्म:कैटरर्स ने काम देने के बहाने होटल में की हरकत, पीड़िता चुप रही तो ब्लैकमेल करने लगा 25 Nov 2024, 2:30 am

ग्वालियर में एक विधवा महिला ने कैटरर्स (हलवाई) पर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी ने महिला को काम दिलाने की बात करने बुलाया था। इसके बाद लंच के लिए स्टेशन बजरिया स्थित एक होटल लेकर पहुंचा। यहां रूम में ले जाकर उसने महिला से गंदी हरकत की। महिला के विरोध करने पर उसे शादी करने का आश्वासन दिया। घटना सात दिन पहले स्टेशन बजरिया की है। पीड़ित महिला ने रविवार को मामले की शिकायत पड़ाव थाने में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 30 वर्षीय महिला ने पड़ाव थाने पर की गई शिकायत में बताया कि वह घरों में काम कर अपना और अपने बच्चों पालन-पोषण करती है। पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। कुछ समय से वह खिड़की वाला मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल के पास रहने वाले कैटरर्स आकाश के साथ शादी-पार्टी में काम कर रही है। कुछ दिन पहले आकाश ने उसे काम की बात करने के लिए हजीरा बुलाया था। हजीरा से आकाश उसे अपने साथ स्टेशन बजरिया स्थित एक होटल में खाना खिलाने के बहाने लेकर पहुंचा। इसके बाद वह उसे लेकर एक कमरे में ले गया। वहां पर पहुंचते ही वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। फिर भी उसने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने बदनाम करने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। महिला चुप रही तो आरोपी करने लगा ब्लैकमेल घटना के बाद महिला बदनामी के डर से चुप रही। इसके चलते आरोपी उसे फोटो और वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

(image/jpeg)

रेवाड़ी में महिला कॉंस्टेबल के गहने चोरी:क्वार्टर में हुई वारदात; अलमारी में रखे जेवरात मिले गायब, कोर्स पर बांदीकुई गई हुई थी 25 Nov 2024, 2:30 am

हरियाणा में रेवाड़ी शहर की रेलवे कॉलोनी में एक महिला कॉंस्टेबल के क्वार्टर में चोरी हो गई। चोर कॉंस्टेबल के लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। चोरी का पता तब चला जब वह किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गहने पहनने लगी। कानोड़ गेट चौकी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, कविता कुमारी ने बताया कि वह रेवाड़ी रेलवे पुलिस में बतौर महिला कॉंस्टेबल नियुक्त है और रेलवे कॉलोनी में ही क्वार्टर में रहती है। वह कोर्स के लिए राजस्थान के बांदीकुई गई हुई थी। घर से जाते समय अपने क्वार्टर की चाबी एक पड़ोसी को दूसरी महिला पड़ोसन की देने की कहकर गई थी। 23 दिन के कोर्स पर राजस्थान गई थी 23 दिन का कोर्स पूरा करने के बाद वह वापस अपने क्वार्टर पर पहुंची। लेकिन उसके बाद भी उसे चोरी का पता नहीं चला। बीती शाम उसने किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाना था। जब अलामरी में रखे गहने चेक किए तो नहीं मिले। इनमें सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की पाजेब थी। गहने गायब देख कविता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दर्ज की FIR सूचना के बाद सिटी थाना के अंतगर्त आने वाली कानोड़ गेट चौकी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने क्वार्टर में जांच भी की। साथ ही कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर:इलाज के दौरान घायल किशोर ने तोड़ा दम, तीन भाइयों में सबसे छोटा था 25 Nov 2024, 2:30 am

चित्रकूट के राजापुर के देवी जी तिराहा निवासी नवनीत जायसवाल (18) पिकअप वाहन की टक्कर का शिकार हो गया। वह शिवरामपुर में अपनी बहन के घर रहकर सीपी सिंह आवासीय विद्यालय में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। 19 नवंबर को नवनीत अपने दोस्त के साथ बाइक पर कर्वी जा रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान दम तोड़ा हादसे के तुरंत बाद नवनीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज और फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया। कई दिनों तक इलाज चला, लेकिन रविवार की रात नवनीत ने दम तोड़ दिया। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ नवनीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार पर गहरा दुख छा गया है। मां सुनीता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे कस्बे में शोक का माहौल है, और लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। परिजनों ने इस हादसे के दोषी पिकअप चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

(image/jpeg)

विश्वराजसिंह मेवाड़ चित्तौड़गढ़ में दस्तूर के बाद उदयपुर आएंगे:यहां धूणी दर्शन को लेकर विवाद की स्थिति, दूसरे पक्ष ने दो नोटिस जारी किए 25 Nov 2024, 2:29 am

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद सोमवार को चित्तौड़गढ़ में उनके बड़े बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ गद्दी पर बैठने के दस्तूर के बाद वे उदयपुर आएंगे। यहां सिटी पैलेस धूणी दर्शन को लेकर विवाद गहरा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने मध्यस्थता कराने का प्रयास किया लेकिन सहमति नहीं बनी। इस बीच दूसरे पक्ष ने दो विधिक नोटिस जारी कर बिना अनुमति पैलेस में और एकलिंगजी मंदिर में प्रवेश पर चेताया है तो दूसरी तरफ विश्वराजसिंह मेवाड़ का पक्ष सिटी पैलेस में जाने के​ लिए अड़ा है। इन 2 मुद्दों पर विवाद की स्थिति बन रही चित्तौड़गढ़ के बाद ये कार्यक्रम निर्धारित विश्वराज सिंह मेवाड़ दस्तूर के बाद चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। उदयपुर आने पर सबसे पहले महल में प्रयागगिरी महाराज की धूणी पर जाकर दर्शन करेंगे। उसके बाद कुल देवता के दर्शन करेंगे। बाद में एकलिंगजी दर्शन करने जाएंगे।

(image/jpeg)

कानपुर देहात में मौसम में बदलाव:ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट की संभावना, किसानों के लिए अनुकूल स्थिति 25 Nov 2024, 2:29 am

कानपुर देहात में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह और शाम ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का प्रभाव बढ़ेगा। मौसम विशेषज्ञों ने आसमान में हल्की धुंध छाए रहने और हवा की गति बढ़ने की संभावना जताई है। इन बदलावों से लोग ठंड को अधिक महसूस करेंगे। ऐसे में गर्म कपड़ों का उपयोग करना आवश्यक हो सकता है।मौसम का यह बदलाव किसानों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। रबी की फसलों, जैसे गेहूं और सरसों, की बढ़वार के लिए यह मौसम लाभकारी माना जा रहा है। ठंड और शुष्क वातावरण फसलों की गुणवत्ता को बेहतर बना सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक ठंडी और शुष्क हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि, अगले सप्ताह के अंत में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। इस बारिश से तापमान में और गिरावट हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता जरूरी मौसम में बदलाव के साथ स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के उपाय करने की आवश्यकता है। गर्म कपड़ों का उपयोग और खान-पान में सावधानी बरतकर मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है।

(image/jpeg)

रात के अंधेरे में ब्लैक में बेची जा रही खाद:पुलिस ने ट्रक पकड़ा, बीच हाईवे पर खाद की कालाबाजारी​​​​​​​ 25 Nov 2024, 2:28 am

महोबा के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर खाद की खुलेआम कालाबाजारी का मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में ट्रक खड़ा कर सरकारी रेट से अधिक कीमत पर खाद बेची जा रही थी। किसानों और स्थानीय निवासियों की शिकायत पर नायब तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाद से लदे ट्रक को पकड़ा। 2000 रुपये में बेची जा रही थी खाद सरकारी रेट 1350 रुपये की डीएपी खाद की बोरियां 2000 रुपये में बेची जा रही थीं। अधिक मुनाफा कमाने की लालच में व्यापारी खुलेआम खाद की कालाबाजारी कर रहे थे। इस घटना से जुड़े कई लोग पुलिस को देखकर खाद की बोरियां लेकर ई-रिक्शा और कार से भाग गए। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। समितियों में किसानों को नहीं मिल रही खाद किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में घंटों लाइन में लगने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल रही। वहीं, हाईवे पर खुलेआम खाद ब्लैक में बेची जा रही है। इस कालाबाजारी के कारण गांव-गांव तक ऊंचे दामों पर खाद पहुंचाई जा रही है। पुलिस और प्रशासन का दावा मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार पंकज गौतम और पुलिस ने व्यापारी से लाइसेंस की जानकारी ली। हालांकि, रात के अंधेरे में खाद बेचने के सवाल पर व्यापारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। अधिकारियों ने कहा कि खाद से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। किसानों पर पड़ रही दोहरी मार कालाबाजारी के कारण किसानों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ उन्हें महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है, दूसरी तरफ समय पर खाद न मिलने के कारण उनकी फसलें पिछड़ रही हैं। नायब तहसीलदार का बयान नायब तहसीलदार ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की गई। ट्रक में मिली खाद लाइसेंसधारी व्यापारी की बताई गई है। उसके प्रपत्रों की जांच की जा रही है। खाद की कालाबाजारी की शिकायत को लेकर विस्तृत जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की नीति पर सवाल यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लग पा रही है। अधिकारियों की जांच और कार्रवाई के दावों के बावजूद किसानों को महंगे दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

(image/jpeg)

दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर:पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ की थी मारपीट, डीजल डलवाने के बाद रुपये को लेकर विवाद 25 Nov 2024, 2:26 am

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन से मारपीट के मामले में दरोगा और दो सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है। पेट्रोल भरवाने के बाद रुपये मांगने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सेल्समैन के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की गई। यह घटना तिलहर-जैतीपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर 22 नवंबर की रात की है। आरोप है कि दरोगा नितिन कुमार, सिपाही हरेंद्र मालिक और एक अन्य पुलिसकर्मी चारपहिया वाहन से पेट्रोल पंप पहुंचे थे। उन्होंने डीजल भरवाने के बाद रुपये मांगने पर हंगामा शुरू कर दिया। लात-घूंसों से तोड़ा शौचालय का गेट पुलिसकर्मियों ने रुपये मांगने पर न केवल सेल्समैन से मारपीट की, बल्कि शौचालय के गेट को लात-घूंसों से तोड़ दिया। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित सेल्समैन ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की मांग की। मामले की जानकारी एसपी राजेश एस तक पहुंची। उनके पास घटना का वीडियो भी भेजा गया, जिसके बाद एसपी ने इसे गंभीरता से लिया। कार्रवाई करते हुए दरोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने मामूली घटना बताया हालांकि, थाना प्रभारी ने इस कार्रवाई को नियमित ट्रांसफर प्रक्रिया से जोड़कर बताया। उनका कहना है कि यह मामला मामूली मारपीट का था और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से मारपीट का मामला गंभीर है। एसपी के निर्देश पर तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

(image/jpeg)

शहीदी दिवस को लेकर अकाली दल का आग्रह:पंजाब सरकार-EC से कहा-15 से 31 दिसंबर तक शहीदी पखवाड़ा, इस दौरान न हो निगम चुनाव 25 Nov 2024, 2:25 am

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार और राज्य चुनाव आयोग से अपील की है कि वे 4 साहिबजादों और माता गुजर कौर जी के शहीदी पखवाड़े के दौरान स्थानीय सरकार के चुनाव कराने से बचें। यह शहीदी पखवाड़ा 15 से 31 दिसंबर तक मनाया जाता है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान लाखों लोग गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और संबंधित स्थानों पर मत्था टेकते हैं। इतिहास की इस अविश्वसनीय शहादत पर श्रद्धा के फूल चढ़ाते हैं। इसलिए इस अवधि के दौरान कोई भी चुनाव कराने से शांतिपूर्ण और पवित्र माहौल खराब होगा और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। चुनाव के दौरान ऐतिहासिक महत्व पर ध्यान जरूर दें उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि चुनाव स्थानीय सरकारी संस्थाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मगर चुनाव कराते समय ऐतिहासिक महत्व के दिनों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। शिरोमणि अकाली दल उम्मीद करता है कि सरकार और राज्य चुनाव आयोग चुनाव की तारीखें तय करते समय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखेंगे। चुनाव आयोग और पंजाब सरकार इन पहलुओं को ध्यान में रख कर ही कोई फैसला ले। क्योंकि इस मुद्दे से राज्य के लोगों को भावनाएं जुड़ी हुई हैं।

(image/gif)

शहीदी दिवस को लेकर अकाली दल का आग्रह:पंजाब सरकार-EC से कहा-15 से 31 दिसंबर तक शहीदी पखवाड़ा, इस दौरान न हो निगम चुनाव 25 Nov 2024, 2:25 am

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार और राज्य चुनाव आयोग से अपील की है कि वे 4 साहिबजादों और माता गुजर कौर जी के शहीदी पखवाड़े के दौरान स्थानीय सरकार के चुनाव कराने से बचें। यह शहीदी पखवाड़ा 15 से 31 दिसंबर तक मनाया जाता है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान लाखों लोग गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और संबंधित स्थानों पर मत्था टेकते हैं। इतिहास की इस अविश्वसनीय शहादत पर श्रद्धा के फूल चढ़ाते हैं। इसलिए इस अवधि के दौरान कोई भी चुनाव कराने से शांतिपूर्ण और पवित्र माहौल खराब होगा और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। चुनाव के दौरान ऐतिहासिक महत्व पर ध्यान जरूर दें उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि चुनाव स्थानीय सरकारी संस्थाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मगर चुनाव कराते समय ऐतिहासिक महत्व के दिनों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। शिरोमणि अकाली दल उम्मीद करता है कि सरकार और राज्य चुनाव आयोग चुनाव की तारीखें तय करते समय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखेंगे। चुनाव आयोग और पंजाब सरकार इन पहलुओं को ध्यान में रख कर ही कोई फैसला ले। क्योंकि इस मुद्दे से राज्य के लोगों को भावनाएं जुड़ी हुई हैं।

(image/gif)

हरदोई में हादसा, 5 बारातियों की मौत:शादी से लौट रहे थे; बस से टक्कर के बाद बोलेरो कई हिस्सों में बंटी 25 Nov 2024, 2:25 am

हरदोई में सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई। 4 गंभीर घायल है। यह सभी कानपुर में शादी से लौट रहे थे। सोमवार तड़के 3 बजे बोलेरो की बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कई हिस्से में बंट गई। 50 फीट तक बोलेरो के पार्ट्स गिरे हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर हुआ। आशंका है कि कोहरे या ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। फिलहाल, जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वहीं 4 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बोलेरो में 9 लोग सवार थे। यह कानपुर में बघौली से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। टक्कर के बाद सभी बोलरो में फंस गए। किसी तरह पुलिस ने गाड़ी को काटकर सभी को बाहर निकाला। सभी मरने वाले और घायल बोलेरो सवार ही हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को जानकारी दी गई है। हादसे की फोटो... इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है....

(image/gif)

महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर:महावारी में जबरन संबंध बनाने का आरोप, पति और ससुराल वालों पर दहेज का आरोप 25 Nov 2024, 2:24 am

शाहजहांपुर की रहने वाली एक महिला ने मैनपुरी निवासी अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति आशीष और ससुराल पक्ष 50 हजार रुपये नकद और बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने के बाद पति उसे दिल्ली ले गया। वहां गर्भावस्था के दौरान भी मारपीट की गई। आरोप है कि प्रसव पीड़ा के चार दिन पहले भी पति ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर घर से निकाल दिया। महिला ने रिश्तेदारों की मदद से सुलह कर ली, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों ने प्रताड़ना जारी रखी। पीड़िता के अनुसार, भाई दूज के दिन उसका भाई उससे मिलने घर आया था। इस दौरान पति ने फिर से दहेज की मांग की और उसके भाई के साथ भी मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने भाई को वाहन से कुचलकर जान से मारने की धमकी दी। माहवारी के दौरान जबरन संबंध बनाने का आरोप महिला ने यह भी आरोप लगाया कि माहवारी के समय पति जबरन संबंध बनाता था। विरोध करने पर वह उसे पीटता था। महिला ने बताया कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना मिर्जापुर प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

मंत्री नंदी के 1.96 करोड़ लुट गए:2 बीटेक छात्रों के गैंग ने 3 घंटे में 300 अकाउंट में रुपए भेजे, UP पुलिस कुछ न कर सकी 25 Nov 2024, 2:23 am

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी की फर्म के 2.08 करोड़ रुपए की साइबर ठगी हुई। ठगी करने वाले क्रिमिनल इतने शातिर निकले कि हाईटेक पुलिस को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया। अकाउंट के जरिए 2.08 की ठगी करने वाले 5 साइबर क्रिमिनल अरेस्ट तो हो गए, लेकिन मंत्री के रुपयों का बंदरबांट हो चुका था। साइबर ठगी के बाद जब तक प्रयागराज पुलिस के साथ यूपी की कई एजेंसियां एक्टिव हुईं, तब तक मंत्री नंदी के 2.08 करोड़ रुपए में 1.96 करोड़ रुपए लुट चुके थे। यानी 300 से अधिक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर होकर निकलते रहे। इतनी जद्दोजहद के बाद क्राइम ब्रांच, साइबर सेल, स्पेशल टीमें महज 12.22 लाख रुपए अकाउंट में फ्रीज कर सकीं। यानी मंत्री के 1 करोड़ 96 लाख रुपए साइबर ठगी के नाम पर लुटे गए। 300 से अधिक अकाउंट के जरिए निकाले गए इन रुपए तक पहुंचना अब पुलिस के लिए टेढ़ी खीर है। वाहवाही के बजाए मायूस हुईं पुलिस टीमें 5 शातिरों को अरेस्ट कर पुलिस टीम वाहवाही भी नहीं लूट सकी। गैंग की गिरफ्तारी के बाद मशक्कत चली। होनी प्रेस कांफ्रेंस थी, लेकिन अफसर नजर बचाने लगे। उन्हें लगा कि दो करोड़ से अधिक की ठगी में 12 लाख की रिकवरी लेकर प्रेस के सामने जाना ठीक नहीं है। यही वजह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से अफसरों ने किनारा कर लिया। प्रयागराज से बरेली तक दौड़ लगाकर गैंग के मेंबर्स को पकड़ने वाली पुलिस टीम को मायूस होना पड़ा। असल में अफसरों को बताने के लिए कुछ था ही नहीं। मंत्री के साथ हुई ठगी की रिकवरी का यह हाल है तो आम आदमी के रुपए कहां से वापस लाने का दम भरा जाएगा। बीटेक के बाद साइबर ठगी, हाईटेक पुलिस फेल मंत्री नंदी के 2.08 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गैंग को दिव्यांशु और पुलकित ऑपरेट करते हैं। दिव्यांशु पटना का है, जबकि पुलकित मऊ का रहने वाला है। दोनों ही बीटेक पास हैं। दोनों शातिरों ने तीन साल तक नेटवर्किंग कंपनी में नौकरी की। बीटेक पास दिव्यांशु और पुलकित हैकिंग के मास्टर हो गए। दोनों एक साथ रूट पार्टनर रहे और मोबाइल गेमिंग करते-करते साइबर ठगी में उतर आए। दोनों ने पहले तो ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को चूना लगाया। किसी भी मोबाइल नंबर के आधार पर बुकिंग और रुपए ट्रांसफर में ठगी करने लगे। इसके बाद उनका मन बढ़ता गया। खुद न पकड़े जाएं, इसलिए रुपए ट्रांसफर के लिए ऐसे खाताधारकों को तय किया जो कमीशन पर काम करने लगे। टेलीग्राम के जरिए विदेशी गैंग से मिलकर ऑपरेट इसके लिए उन्होंने ग्रामीण अंचलों के अकाउंट होल्डरों की चेन बनाई। दो साल तक ठगी करते रहने के बाद इनके तार विदेशों में बैठे ठगों से हो गए। इसके बाद इनसे वॉट्सऐप के जरिये दूसरे गैंग ने संपर्क किया। फिर टेलीग्राम के जरिए संपर्क में आकर यह गिरोह मिलकर ऑपरेट करने लगा। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी का कहना है कि ऐसी ठगी के सरगना विदेश में बैठे हैं। एक गैंग कोलकाता से ऑपरेट करता है। इसी गैंग से दिव्यांशु से संपर्क साध मंत्री के अकाउंटेंट से ठगी का जाल बिछाया था। पुलिस के मुताबिक, पुलकित और दिव्यांशु ने पूछताछ में बताया कि साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना के संपर्क में टेलीग्राम के माध्यम से आए हैं। इसके बाद गिरोह के लिए काम करने लगे। दोनों कई बार विदेश भी गए हैं। थाइलैंड और नेपाल में गिरोह के सरगना से मिले। एक बार गिरोह का मुख्य सरगना भारत भी आया था। ये आरोपी हुए गिरफ्तार संजीव है MBA पास, 5% मिलता है कमीशन पुलिस के मुताबिक, पकड़ा संजीव MBA पास है। वह नौकरी करता है। वह खाता धारकों की व्यवस्था करता है। पकड़े गए संजीव ने पूछताछ में बताया- उसे नहीं पता था कि उसके खाते का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है। उसे लगता था सट्टे या गेमिंग एप की रकम के लिए खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसे खाते की व्यवस्था करने के लिए 5% कमीशन मिलता था। वहीं, विजय और सुरजीत खाता धारक हैं। इनके खाते में ठगी की रकम आई थी।

(image/jpeg)

लखनऊ में नन्दलाल कारपोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन:राजपूत रायल, डीएसएक, रेजिंग बुल्स और सुपरनोवा सेमीफाइनल में पहुंचे 25 Nov 2024, 2:22 am

लखनऊ में नन्दलाल कारपोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप- 2024 का आयोजन किया जा रहा है। बीकेटी क्षेत्र के एसएआर ग्राउंड पर रविवार को चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। राजपूत रायल, डीएसएक, रेजिंग बुल्स और सुपरनोवा टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में एसएआर फेस ग्राउंड पर राजपूत रायल और अवीशा स्पोर्टिंग के बीच मैच खेला गया, जिसमें अवीशा की टीम ने 138 रन बनाए, जिसमें अभिमन्यु ने 33 और आलोक यादव ने नाबाद 21 रन बनाए। राजपूत रायल के शिव ने सात रन देकर 4 विकेट झटके। राजपूत रायल ने विनीत सिंह के 57 रन और इन्द्र‌जीत सिंह के 39 रनों की मदद से रोमांचक जीत दर्ज की। विनीत सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मोहम्मद दानिश ने लिए 3 विकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में डीएसएस की टीम ने फाइन सिटी की टीम को हराया। डीएसएस की टीम ने अर्शी के 54 रन और शरीफ के 36 रनों की मदद से 165 रन बनाए। वहीं फाइन सिटी के मोहम्मद दानिश ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइन सिटी 140 रनों पर ही सिमट गई। डीएसएस से मोहम्मद खालिद ने 4 और शरीफ ने 3 विकेट लिए। शरीफ के हरफनमौला खेल के कारण मैन ऑफ द मैच दिया गया। 20 ओवरों में 159 रन बनाए तीसरे मैच में सीआईडी और रेजिंग बुल्स के बीच मैच एसएआर ग्राउंड 2 पर खेला गया, जिसमें सीआईडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। हर्षित अस्थाना ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेजिंग बुल्स ने 9 विकेट से जीत हासिल की। जिसमें अमिताभ पाठक ने 39 रन और रजत सिंह ने 87 रन बनाए । रजत सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया। चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में एसएआर ग्राउंड पर लखनऊ स्ट्राइकर और सुपरनोवा के बीच मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ स्ट्राइकर के कप्तान से टॉस जीतकर पहले गेंद‌बाजी का निर्णय किया। अरुण ने नाबाद 80 रन बनाए सुपरनोवा के अरुण ने नाबाद 80 रन बनाए और 20 ओवर में सैय्यद मुर्तजा हसन ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ स्ट्राइकर की टीम ने 20 ओवर में 121 रन ही बना पाई। सुपरनोवा के अरुण को 80 रन बनाने के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच 1 दिसम्बर को एसएआर ग्राउण्ड पर रखा जाएगा।

(image/jpeg)

उन्नाव में निर्माण कार्य के दौरान विरोध करने पर पत्थरबाजी:वीडियो आया सामने, दोनों पक्ष से 8 हिरासत मे 25 Nov 2024, 2:19 am

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरननगर मोहल्ले में निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोग निर्माण स्थल पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना से निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री और श्रमिक बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार मोहल्ले की रहने वाली प्रेमा देवी महिला अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य करवा रही थीं। उनके पड़ोसी राजेंद्र और रवींद्र ने इस निर्माण के खिलाफ विरोध किया और आरोप लगाया कि जिस भूमि पर निर्माण हो रहा है, वह मंदिर की भूमि है। प्रेमा देवी ने इस आरोप का खंडन करते हुए अपने पास मौजूद प्लॉट के कागजात दिखाए, जिनमें तहसीलदार का आदेश था, जो उनके पक्ष में था। छत से पत्थर फेंकने लगे इसके बावजूद, राजेंद्र और रवींद्र ने निर्माण कार्य को रोकने के लिए आक्रामक कदम उठाए और छत से पत्थर फेंकने लगे। यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब निर्माण कार्य में लगे मजदूर और राजमिस्त्री अपनी गतिविधियों में व्यस्त थे। पत्थरबाजी से वे बाल-बाल बच गए। इस हमले को किसी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, पुलिस ने इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए कदम उठाए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के आठ लोगों को अस्पताल चौकी ले गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच विवाद शांत नहीं हुआ। परिणामस्वरूप, पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि एक पक्ष ने अपने प्लॉट के कागजात दिखाए हैं, जबकि दूसरे पक्ष को भी कागजात दिखाने के लिए कहा गया है। साथ ही, दोनों पक्षों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे इस विवाद का समाधान राजस्व विभाग के माध्यम से करें। दोनों पक्षों में लगातार विवाद जारी रहने पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।

(image/jpeg)

हिमाचल में 30 नवंबर को बर्फबारी के आसार:मंडी-बिलासपुर में घने कोहरे का यलो अलर्ट; 55 दिन का ड्राई स्पेल टूटने का इंतजार 25 Nov 2024, 2:16 am

हिमाचल प्रदेश में 5 दिन बाद मौसम फिर करवट बदलेगा। इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ही हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 55 दिन से ज्यादा का ड्राइ स्पेल टूटने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 नवंबर को चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू और कांगड़ा की अधिक ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। अन्य जिलों में मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा। अगले पांच दिन तक भी बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। IMD ने बिलासपुर और मंडी जिला के कुक क्षेत्रों में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिरेगी। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है। वहीं शनिवार रात को हुए हल्के हिमपात से अधिक ऊंचे क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आई है। लाहौल स्पीति के ताबो का पारा माइनस 8.2 डिग्री तक गिर गया है। कुकुमसैरी का माइनस 5.3 डिग्री, समदो माइनस 1.8 डिग्री तक गिर गया है। पर्यटक एडवांस बुकिंग करने लगे वहीं रोहतांग और गुलाबा में ताजा हिमपात के बाद पर्यटक भी होटलों में एडवांस बुकिंग करने लगे हैं। पर्यटन कारोबारी लंबे समय से बर्फबारी के इंतजार में है, क्योंकि इस बार ड्राइ स्पेल ने टूरिज्म इंडस्ट्री को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। आमतौर पर 15 अक्टूबर के बाद तोहतांग और आसपास के क्षेत्रों में बर्फ देखने के लिए बड़ी तादात में पर्यटक पहुंचते थे। मगर इस बार 25 नवंबर को भी अच्छी बर्फ नहीं गिर पाई है। किसानों पर सूखे की सबसे ज्यादा मार मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस बार पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इससे सूखे जैसे हालात बने हुए है। सूखे के कारण 63 फीसदी जमीन पर किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पाए हैं। प्रदेश में इसकी बुवाई का उचित समय एक सप्ताह पहले निकल चुका है। अब नदी नालों में भी जल स्तर गिरने लगा है। इससे पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर भी पानी कम होने लगा है। नदी नालों में पानी कम होने से बिजली का उत्पादन पर भी असर पड़ा है।

(image/gif)

दुधवा से होगा लखीमपुर महोत्सव का भव्य शुभारंभ:हवाई सेवा का भी होगा आगाज, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे शुभारंभ 25 Nov 2024, 2:16 am

लखीमपुर खीरी। जिले का बहुप्रतीक्षित लखीमपुर महोत्सव सोमवार को दुधवा से अपनी भव्य शुरुआत करेगा। इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वे न केवल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, बल्कि दुधवा-लखनऊ हवाई यात्रा का भी शुभारंभ करेंगे। आयोजन की तैयारियों में जुटा प्रशासन दुधवा पर्यटन परिसर में महोत्सव के लिए भव्य पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। रविवार को एसडीएम कार्तिकेय सिंह, डीडी रंगाराजू टी, तहसीलदार आरती यादव और अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुंजहा हवाई पट्टी पर भी साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजाम पूरे किए गए। पहली बार दुधवा-लखनऊ हवाई सेवा का आगाज महोत्सव के उद्घाटन के साथ दुधवा से लखनऊ तक की हवाई यात्रा सेवा का आरंभ किया जाएगा। मंत्रीगण एक ही विमान से मुंजहा हवाई पट्टी पर उतरेंगे, जिसके बाद वे दुधवा पर्यटन परिसर पहुंचकर महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर प्रेस से बातचीत भी की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम महोत्सव के उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिनमें स्थानीय कला, संगीत और नृत्य के रंग देखने को मिलेंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य दुधवा के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन को बढ़ावा देना है। हवाई पट्टी पर विशेष निरीक्षण रविवार देर शाम हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के लिए एक विमान को उड़ान भरकर इसका जायजा लेते हुए देखा गया। पहले विमान की लैंडिंग की योजना थी, लेकिन इसे बदल दिया गया। एसडीएम का बयान एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्रियों के स्वागत और प्रेस मीटिंग के साथ दुधवा से कार्यक्रम का आगाज होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद दोपहर तक महोत्सव का पहला दिन संपन्न होगा। महोत्सव से उम्मीदें लखीमपुर महोत्सव न केवल जिले की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा, बल्कि दुधवा नेशनल पार्क को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मददगार साबित होगा। हवाई सेवा का आरंभ इस क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर नई ऊंचाई देगा।

(image/jpeg)

बाइक सवारों ने स्कूटी सवार युवक को पीटा:राहगीरों ने बचाई जान, आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज की शिकायत 25 Nov 2024, 2:15 am

थाना रोजा क्षेत्र के लोधीपुर मोहल्ले के निवासी सचिन अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। लोधीपुर के रेड लाइट प्वाइंट पर उनकी स्कूटी से एक बाइक की टक्कर हो गई। इस पर सचिन ने आपत्ति जताई तो बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ते ही बाइक सवारों ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में दो अन्य मोटरसाइकिलों पर आए युवकों ने डंडे और बेल्ट से सचिन पर हमला कर दिया। बचाव के लिए सचिन ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा कर उसे फिर से घेर लिया और दोबारा पिटाई की। इस दौरान राहगीरों ने हस्तक्षेप करते हुए सचिन को छुड़ाने की कोशिश की। आरोपियों ने न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि सचिन को गोली मारने का भी प्रयास किया। घटना के बाद घायल सचिन ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायल को मेडिकल जांच के लिए भेजा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

(image/jpeg)

जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर्स का किडनैप करने वाली गैंग पकड़ी:रेकी कर पीछा करते, रात को अपहरण कर ले जाते; अब तक 7 वारदात कर चुके 25 Nov 2024, 2:13 am

प्रॉपर्टी डीलर्स और फाइनेंस का काम करने वालों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों काे शिप्रापथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश वारदात से पहले कुछ दिन रेकी करते थे। उनके रात में जाने-आने के समय का पता करते थे। इसके बाद बदमाश रास्ते में उनकी कार काे रोक कर मारपीट करते हुए अपनी कार में पटक कर ले जाते थे। गैंग ने अब तक 7 से ज्यादा अपहरण की वारदात की है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- पुलिस टीम ने रविवार को बदमाश हरसहाय गुर्जर उर्फ रवि गुर्जर (22) निवासी बालघाट-करौली हाल मीणा वाला सिरसी रोड, सुनील सिंह (23) निवासी डेगाना-नागौर और महेन्द्र सिंह उर्फ गोली निवासी कैलाई-सिकन्दरा दौसा हाल मीना वाला सिरसी रोड करणी विहार काे गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। 50 लाख की फिरौती मांग चुके डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि पीड़ित अमित कुमार निवासी दुर्गापुरा ने रिपोर्ट दी थी कि वह 7 नवंबर 2024 को रात करीब 1 बजे दोस्तों से मिलकर कैब में मीरा मार्ग मानसरोवर से दुर्गापुरा जा रहा था। चौपाटी मानसरोवर के पास पहुंचा तो एक कार पीछे से आई और कैब के आगे लगा दी। जिससे 4-6 बदमाश उतरे और उन्हें कैब से जबरदस्ती निकाल कर मारपीट करते हुए खुद की गाड़ी में डालकर ले गए थे। इसके बाद तीन मोबाइल फोन, पर्स, घड़ी और रुपए छीन लिए। इसके बाद एक अपार्टमेंट की छत पर ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पिस्टल से किया था हमला डीसीपी ने बताया कि इससे पहले अक्टूबर 2024 में अमित निवासी मानसरोवर का मध्यम मार्ग पर द्वारकादास पार्क के पास एक रेस्टोरेंट से अपहरण कर लिया। अमित के साथ मारपीट करते हुए 200 फीट अजमेर रोड की तरफ लेकर गए। इसके बाद मोबाइल,सोने की चेन, अंगूठियां, एप्पल वॉच और 27 हजार रुपए लूट लिए थे। बजरी मंडी रोड पर एक फ्लैट की छत पर ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद पिस्तौल से सिर पर मारी। इसके बाद मौका पाकर अमित भाग गए।सीसीटीवी कैमरे में कार के नंबर से हुई पहचान CCTV में हुई पहचान डीसीपी साउथ ने बताया कि एक के बाद एक जैसी वारदात होने पर पुलिस टीमों को एक्टिव किया गया। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी ललित कुमार शर्मा व एसीपी मानसरोवर आदित्य काकड़े के निर्देशन में सीआई शिप्रापथ अमित शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात के उपयोग में ली गई कार व वारदात में शामिल बदमाशों के हुलिए की पहचान की गई। अन्य वारदातों का भी होगा खुलासा एसीपी मानसरोवर आदित्य काकड़े ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि वारदात का प्लान राजेन्द्र चौधरी ने बनाया। राजेन्द्र चौधरी फाइनेंस करने वालों और प्रॉपर्टी डीलरों काे चिन्हित करता था। इसके बाद उनकी रेकी करता था। उनका पीछा कर रात को अपहरण कर लेता था। इसके बाद सुनसान जगहों पर जाकर मारपीट कर अपने फ्लैट में बंधक बना लेता था और परिजनों से फिरौती मांगता था। राजेन्द्र चौधरी ने अन्य शहरों में भी अपहरण की 4-5 वारदात करना सामने आया है।

(image/jpeg)

हरदोई पहुंचे मंत्री असीम अरुण:कहा- संभल में सर्वे का काम पूरा किया जाएगा, उपद्रव करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई होगी 25 Nov 2024, 2:11 am

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने हरदोई में संभल मामले को लेकर कहा कि संभल में जो सर्वे का कार्य हो रहा था, उसे हर हाल में पूर्ण कराया जाएगा। जिन्होंने इसका विरोध किया है और कानून हाथ में लिया है, उनसे सरकार सख्ती से निपटेगी। संभल दंगों पर अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार कहा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा सबको तोड़ने वाला काम करने की कोशिश की है और वह हर बार उसमें असफल हुए हैं। हरदोई में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से जब संभल में हुए दंगे पर सवाल किया गया कि संभल में सारी तैयारी थी प्रशासन की उसके बाद भी दंगा हो गया, तीन लोगो की मौत हुई है, कहां पर फेल्योर हुआ। इस पर दोषी के खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई कर रही। उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिसने भी इस प्रकार की सरकारी गतिविधि जो सर्वे की हो रही थी उसका विरोध किया है, उन्होंने गलत किया उन्होंने कानून अपने हाथ में लिया है, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सर्वे का काम पूरा कराया जाएगा और साथ साथ जिन्होंने उपद्रव किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से जब अखिलेश यादव के बयान संभल में दंगा सरकार और प्रशासन ने कराया जिससे चुनाव की धांधली की बात दब जाए, इसके जवाब में उन्होंने कहा चुनाव महाराष्ट्र का हो उत्तर प्रदेश का हो बहुत बड़ा बहुमत बहुत बड़ा संदेश उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने दिया है और महाराष्ट्र के मतदाताओं ने दिया है। इसके विपरीत अखिलेश यादव जी ने हमेशा सबको तोड़ने वाला काम करने की कोशिश की और हमेशा उसमें असफल हुए वह चाहे इस बार का चुनाव हो, चाहे जब उनकी सरकार थी तब की स्थिति हो। उन्होंने कहा संभल में जो हुआ उसको भली भांति हम लोग समझ रहे हैं। एक कानूनी प्रक्रिया हो रही थी उस प्रक्रिया को शांतिपूर्ण होने देना चाहिए था, लेकिन जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसका विरोध करेगा, तो हमारी पुलिस हमारा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, कमजोर नहीं है वो उसको नियंत्रित करेगा और जो सर्वे होना है उसको पूरा कराया जाएगा। भविष्य में यह भी हमको ध्यान रखना है कि ऐसे लोगों से हमको बचना है जो तोड़ने वाली राजनीति करते है, जो जोड़ने वाली राजनीति है जैसा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में प्रमाण मिला वो लोग पसंद करते है मतदाता पसंद करते हैं और आगे बढ़ाते है।

(image/jpeg)

60 पार नेता नहीं बन पाएंगे BJP जिलाध्यक्ष:मंडल अध्यक्ष के लिए 45 से कम उम्र का क्राइटेरिया फिक्स; दिसंबर में होंगे चुनाव 25 Nov 2024, 2:09 am

मध्यप्रदेश में बीजेपी बूथ समितियों के चुनाव चल रहे हैं। अगले महीने दिसंबर में मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों के चुनाव होंगे। पहले पखवाडे़ में एक से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव होंगे। 16 से 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षाें के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। इस बीच दिल्ली में हुई बीजेपी संगठन चुनाव की बैठक में इनके चयन का क्राइटेरिया तय हो गया है। मंडल अध्यक्षों की उम्र 45 साल से कम होगी। वहीं, जिलाध्यक्षों के मामले में भी आयु-सीमा तय की गई है। 60 साल से अधिक उम्र के नेता जिला अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे। टेक्नीक फ्रेंडली स्ट्रक्चर बनाने की कवायद बीजेपी ने एमपी के पूरे संगठन को डिजिटलाइज किया है। बूथ समितियों से लेकर मंडल, जिला, संभाग और प्रदेश स्तर तक पूरा सिस्टम डिजिटल है। पार्टी की हर गतिविधि और कार्यक्रम संगठन ऐप के जरिए जनरेट होते हैं। प्रवास से लेकर बैठकों और दौरों की जानकारी भी संगठन ऐप पर ही दर्ज करनी होती हैं। संगठन में बढ़ते आईटी के उपयोग को देखते हुए बीजेपी अब मंडल और जिलाध्यक्षों के चयन में भी तकनीक फ्रेंडली लीडरशिप को प्रमुखता देगी। 25 दिसंबर तक प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान संभव बूथ समितियों के चुनाव के बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव 15 दिसंबर तक हो जाएगा। इसके बाद जिला अध्यक्षों के चुनाव होंगे। एमपी में बीजेपी के 60 संगठनात्मक जिले हैं। 50% जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव होने के बाद केन्द्रीय नेतृत्व को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कराने के लिए सूचना भेजी जाएगी। ऐसे में 25 दिसंबर तक प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है। सहमति बनी तो 12 जिलाध्यक्षों को फिर मौका बीजेपी के प्रदेश में संगठनात्मक रूप से 60 जिले हैं। इनमें से 12 जिले ऐसे हैं जहां जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में यदि जिले के नेता और पदाधिकारी सहमत हुए तो इन्हें फिर मौका मिल सकता है। हालांकि जिलाध्यक्ष के रिपीट होने पर भी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। यानी सर्वसम्मति से भी जिलाध्यक्ष को रिपीट करने का निर्णय हुआ तो भी निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और निर्वाचन की तारीख से जिलाध्यक्ष का कार्यकाल गिना जाएगा पहली बार बूथ समितियों में बना रहे वॉट्सऐप प्रमुख बीजेपी की बूथ समितियों के गठन में पहली बार वॉट्सऐप प्रमुख भी नियुक्त किए जा रहे हैं। ये वॉट्सऐप प्रमुख अपने बूथ के वोटर्स का वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर उसमें भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी शेयर करने के अलावा पार्टी की स्थानीय गतिविधियों को भी शेयर किया जाएगा। बूथ समितियों में 1.95 लाख महिलाएं होंगी शामिल बीजेपी की बूथ समिति में एक बूथ अध्यक्ष के साथ कुल 12 सदस्य होंगे। इनमें तीन महिलाएं होंगी। पूरे एमपी में 65015 बूथ हैं। इनमें गठित होने वाली बूथ समितियों में करीब 1 लाख 95 हजार महिलाओं को सदस्य बनाया जाएगा। बीजेपी की बूथ समिति ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी के संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। इस फैसले से यह साफ हो गया है कि बीजेपी महिला वोटर्स पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने देना चाहती। अगले महीने में संभावित बीजेपी के संगठन चुनाव में महिला नेत्रियां मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के चुनाव में दावेदारी करेंगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/gif)

जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा:बोले- विजयपुर हारे हैं,समीक्षा होगी-महाराष्ट्र की जीत पर कहा-भाजपा है तो हिंदुत्व है 25 Nov 2024, 2:08 am

रविवार की रात को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने विधानसभा उपचुनाव में बुधनी में मिली जीत पर खुशी जाहिर की। हालांकि विजयपुर सीट हारने पर पार्टी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि वो सीट हमारी कभी नहीं रही। इससे पहले हम 18 हजार वोट से हारे थे। वोट का अंतर अब घटकर 7 हजार हो गया है। वीडी शर्मा ने कहा कि बुधनी में वोट का कम होना परिस्थिति जन्य है। बुधनी में हमने एक्सचेंज किया है। पहले वहां से रमाकांत भार्गव सांसद थे, जो कि अब विधायक बन गए हैं, जबकि शिवराज सिंह चौहान सांसद। सांसद में वक्फ बिल पर जारी है चर्चा जबलपुर पहुंचे सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर पहले भी संसद में चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री कमेटी ने भी इस विषय पर चर्चा की है। वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही संभवता वक्फ बिल को लेकर कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और उसके आधार पर ही संसद निर्णय लेगी। भाजपा है तो हिंदुत्व है भारतीय जनता पार्टी है, तो हिंदुत्व का प्रभाव बढ़ता है, और ये किसी से कहने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भी ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जनता का विश्वास मिला है,।यही कारण है कि वहां पर हमें ऐतिहासिक जीत मिली है। प्रधानमंत्री ने हर गरीब की आंखों में खुशी लाने का काम किया है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। महाराष्ट्र की जीत गुड गवर्नेंस की जीत है। वीडी शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जीत के बाद सोमवार को सभी सांसद लोकसभा में मौजूद रहेंगे।

(image/jpeg)

इटावा पुलिस महकमे में फेरबदल:14 थानों प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, सर्राफा हत्याकांड का खुलासा करने वाले कोतवाली प्रभारी का तबादला 25 Nov 2024, 2:08 am

इटावा जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने 14 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को स्थानांतरित किया गया है, जबकि कुछ मामलों में चर्चित अधिकारियों को नए कार्यक्षेत्र सौंपे गए हैं। सर्राफा हत्याकांड का खुलासा करने वाले कोतवाली प्रभारी का तबादला चर्चित सर्राफा कारोबारी हत्याकांड का एक सप्ताह के भीतर खुलासा करने वाले सदर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान को हटाकर इकदिल थाना प्रभारी बनाया गया है। उनकी सराहनीय कार्रवाई के बावजूद यह बदलाव चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो वायरल के बाद लाइन हाजिर दरोगा को मिली नई जिम्मेदारी हाल ही में चौकी के अंदर युवक को पट्टों से पीटने के वायरल वीडियो के मामले में लाइन हाजिर किए गए बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी प्रभारी को नुमाइश चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। इस फैसले को लेकर पुलिस महकमे में चर्चाएं गर्म हैं। फेरबदल में शामिल अधिकारी और उनके नए कार्यक्षेत्र: फेरबदल के उद्देश्य और प्रभाव एसएसपी संजय कुमार वर्मा का कहना है कि यह बदलाव जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के लिए किया गया है। इन तबादलों से जहां जिले की पुलिस व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी, वहीं अपराध नियंत्रण में भी सुधार होने की उम्मीद है। पुलिस विभाग में फेरबदल पर प्रतिक्रिया इस बड़े फेरबदल के बाद पुलिस महकमे में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हालांकि, कुछ तबादलों को लेकर महकमे और जनता के बीच सवाल भी उठ रहे हैं। विशेष रूप से सर्राफा हत्याकांड का खुलासा करने वाले अधिकारी का तबादला और वीडियो वायरल मामले के दरोगा को नई तैनाती चर्चा का विषय बना हुआ है।

(image/jpeg)

जयपुर में 15 किलो चांदी-सोने से बना रथ:40 कारीगरों ने छह महीने में तैयार किया, चप्पल-जूते, गर्ल्स ड्रेस, खाने की टेबल भी चांदी की 25 Nov 2024, 2:07 am

सोने-चांदी से बना रथ, मगरमच्छ, मोर, गाय, कछुआ, जूते-चप्पल... और भी बहुत कुछ। यह सब देखना है तो बस आप चले आइए JECC में। यहां 'जयपुर सिल्वर शो-2024' के तहत सोने-चांदी से बनीं चीजें प्रदर्शित की जा रही हैं। इन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे- वाह, क्या अद्भुत डिजाइन है। 23 नवंबर को इस एग्जीबिशन की शुरुआत हुई थी। 25 नवंबर तक चलने वाले इस एग्जीबिशन बहुत ही खास है। कारोबारी यहां सोने-चांदी से बने तमाम ऐसे प्रोडक्ट लेकर आए हैं, जिनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। देशभर से आए कारोबारी इस एग्जीबिशन में शिरकत कर रहे हैं। अनूठी कारीगरी की मिसाल है आगरा से आए ज्वेलर विकास आनंद वर्मा ने बताया- सोने-चांदी से बना यह कपीध्वज रथ महाभारत काल के दिव्य रथ से प्रेरित है। इस रथ को बनाने में छह साल का समय लगा। 40 कुशल कारीगरों ने इसे तैयार किया है। इस रथ में 8333 रत्ती जवाहरात लगे हैं। इसमें हीरा, माणिक, पन्ना, और असली मोती जड़े गए हैं। रथ को 15 किलोग्राम चांदी (92% शुद्धता) और 400 ग्राम सोने से सजाया गया है। यह रथ भारतीय परंपरा और इतिहास को आधुनिक कलात्मकता के साथ प्रस्तुत करता है। इस रथ में अनूठी कारीगरी देखने को मिली है। इसमें मीना और चिताई के काम के साथ एंटीक लुक देने के लिए ऑक्सीडाइज तकनीक का उपयोग किया गया है। केवल शो के लिए रखा गया है विकास आनंद ने बताया- यह रथ पहले बेचने के लिए तैयार करवाया था। इसको बनाने में लगे समय और कारीगरों की मेहनत को देखकर इस एंटीक प्रोडक्ट को बेचने का मन बदल गया। अब यह रथ केवल शो के लिए रखा है। इसके कई ग्राहक आते हैं, लेकिन हमने इसे बेचने से मना कर दिया है। चांदी से बनी लड़कियों की ड्रेस विकास आनंद कहते हैं- हमारा काम पायल और ब्रेसलेट बनाने का भी है। हम और भी एंटीक ज्वेलरी डिजाइन करते रहते हैं। जैसा कस्टमर डिमांड करता है, उस तरीके की ज्वेलरी हम तैयार करते हैं। हमने चांदी से एक गर्ल्स ड्रेस (टॉप) भी तैयार की है। इसमें लगभग 3100 ग्राम चांदी का प्रयोग किया गया है। इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। इसे बनाने का आइडिया हमें अलीगढ़ (UP) के एक कपल के खास डिमांड से आया। उस कपल ने शादी के बाद सुहागरात पर गिफ्ट के तौर पर इस तरीके के टॉप की डिजाइन करने के लिए ऑर्डर दिया। हमने इसे अपने कारीगरों से कह कर डिजाइन करवाया। यह ज्वेलरी हमने उन कपल को दिया। इसके बाद इसे हम कई बार तैयार करवा चुके हैं। कपीश ज्वेलर्स के मालिक पंकज तांबी और विपिन तांबी ने बताया- इस ज्वेलरी शो में कई आकर्षक आभूषण शोकेस किए जा रहे हैं। इसे खरीदने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से ज्वेलर्स जयपुर आए हैं। यहां जयपुर की रजवाड़ी ज्वेलरी की खूब डिमांड है। इनमें खास रतनगढ़ की पायल आकर्षण का केंद्र है। रतनगढ़ की स्पेशल पायल, जिसकी कीमत 1 से 1.5 लाख रुपए है। इसके अलावा शो में चांदी के बने सोफे, डाइनिंग टेबल कुर्सी के साथ, चप्पल, जूते, पर्स, हाथ पंखा, मगरमच्छ, मोर, गाय और कछुए भी दिखाए गए हैं। यहां आने वाले लोग इनकी डिजाइन को खूब पसंद कर रहे हैं। व्यापारिक मंच और समापन कार्यक्रम इस तीन दिवसीय शो में 75 से अधिक एग्जीबिटर्स ने हिस्सा लिया है। आयोजकों का मानना है कि यह मंच व्यापारिक नेटवर्किंग और नए ट्रेंड्स को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। 25 नवंबर को शो का समापन सहकारिता मंत्री गौतम दक और अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में होगा।

(image/gif)

आगरा के 20 चौराहे बनेंगे मॉडल चौराहे:जाम से निजात दिलाने को बना प्लान, चौराहों पर 50 मीटर तक नहीं खड़ा होंगे ऑटो 25 Nov 2024, 2:07 am

आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। 20 चौराहों को मॉडल चौराहा बनाया जाएगा। जाम से मुक्ति दिलाने को चौराहे के 50 मीटर तक कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। इसको लेकर अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौतम और एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद के साथ सभी टीआई की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। 20 चौराहे बनेंगे मॉडल कमिश्नरेट आगरा के 20 चौराहे मॉडल चौराहे बनेंगे। इनमें हरीपर्वत, दिल्ली गेट, तारघर चौराहा, पुरानी मंडी, ताज व्यू, बोदला, बिजली घर, साई की तकिया, प्रतापपुरा, ईदगाह, भगवान टॉकीज, लोहामंडी, मदिया कटरा, रामबाग, जीवनी मंडी, वाटर वर्क्स, बसई तिराहा, फूल सैय्यद चौराहा, क्लब चौराहा (पीडब्लूडी) चौराहा होगा। चौराहों और तिराहों से 50 मीटर की दूरी पर कोई भी वाहन खडा नहीं होगा। सभी चौराहो पर लोगो को जेब्रा क्रॉसिंग व स्टॉप लाइन के नियमो का अनुपालन कराया जाएगा। चौराहों/तिराहों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर चौराहा को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। शहर में चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडिंग टैम्पो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। नो एन्ट्री में आने वालो वाहनों को सीज किया जाएगा। बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग करने वाले तथा रेड लाइट जम्पिंग करने वाले वाहनों के चालान स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम तथा यातायात उपनिरीक्षक के माध्यम से किए जाएंगे। ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के चालान स्पीड रडार से किया जाएगा। सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अच्छी वर्दी पहनने और जनता से अच्छा व्यवहार करने को कहा गया। ऑटो के दाहिने साइड बंद की जाएगी।

(image/jpeg)

15 दिसंबर से 15 जनवरी तक शीतलहर के आसार:झारखंड में सुबह और शाम में बढ़ी ठंड, कोहरे के बीच हो रही दिन की शुरुआत 25 Nov 2024, 2:06 am

रात हो या दिन, झारखंड में अब ठंड दोनों वक्त तेज होने लगी है। इससे लोग ठिठुरने को भी मजबूर होने लगे हैं। सुबह कोहरे का असर भी देखा जा रहा है। कई जगहों पर सुबह और रात में लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर के बाद एक महीने तक शीतलहर चलने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। पहले हफ्ते से ही तापमान में गिरावट हो सकती है। 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच सीजन में सर्वाधिक ठंड रिकॉर्ड की जाती है। इसी बीच तापमान सबसे ज्यादा नीचे गिरता है। जलस्त्रोत और जंगली क्षेत्रों में ठंड अधिक पड़ती है और शहरी इलाकों में थोड़ी राहत रहती है। पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया। रांची का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं, रांची का अधिकत तामपान 24.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। जमशेदपुर में अधिकत तामपान 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार और बुधवार को एक जैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, 26 नवंबर को सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध रहेगा। इसके बाद आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम का कुछ ऐसा ही हाल अगले दिन 27 नवंबर को भी देखने को मिल सकता है।

(image/gif)

उन्नाव में श्याम संकीर्तन का आयोजन:श्याम भक्ति की अनोखी रात, भजनों पर झूमे भक्त 25 Nov 2024, 2:05 am

राजधानी मार्ग स्थित जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित श्याम संकीर्तन ने बीती रात भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में श्याम बाबा के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और समर्पण देखने को मिला। फूलों से सजे बाबा के अद्भुत श्रंगार और सुमधुर भजनों के बीच पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। भव्यता का नजारा, श्रद्धालुओं ने महसूस की श्याम की महिमा श्याम बाबा का फूलों और रोशनी से सजाया गया दरबार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना। बाबा के छप्पन भोग और अखंड ज्योति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। भजनों की प्रस्तुति ने हर भक्त के दिल को छू लिया। कार्यक्रम में इत्र और पुष्प वर्षा ने माहौल को दिव्यता से भर दिया। भजन गायकों ने बांधा समां, श्याम प्रेमियों का दिल जीता भजन गायकों की शानदार टीम, जिसमें विनय सिंह, किरन गुप्ता, शीतल काव्या, प्रमान्शु मिश्रा और नयन पांडेय शामिल थे, ने भक्ति गीतों की मधुर लहरियां बिखेरीं। "चौखट इनकी, उसकी हर रोज दिवाली" और "श्याम नाम का सारे जग में मचा है हल्ला" जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। हर प्रस्तुति में ऐसी भावना और ऊर्जा थी कि श्रोता खुद को श्याम के करीब महसूस करने लगे। राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की भी रही मौजूदगी कार्यक्रम में विधायक पंकज गुप्ता समेत कई सामाजिक और धार्मिक हस्तियां उपस्थित रहीं। हर किसी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे शहर के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक बताया। श्रद्धा और भक्ति से भरी अद्भुत रात रातभर चले इस संकीर्तन में भक्तों की भावनाओं का उफान देखने लायक था। भक्ति रस में डूबे हर व्यक्ति की आंखों में श्रद्धा और श्याम बाबा के प्रति अपार प्रेम झलक रहा था। कार्यक्रम ने न केवल श्याम प्रेमियों को जोड़ा, बल्कि भक्ति की अनोखी अनुभूति भी प्रदान की।

(image/jpeg)

इंदौर में आज से 5 दिनी यूरेशियन ग्रुप मीटिंग:23 देशों के 180 से ज्यादा डेलीगेट्स आए; मुख्य एजेंडा टेरर फंडिंग-मनी लांड्रिंग 25 Nov 2024, 2:03 am

इंदौर में 25 नवम्बर से पांच दिनी यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू होगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में आतंकवाद में होने वाली फंडिंग को रोकने, मनी लांड्रिंग और साइबर क्राइम को लेकर ठोस बनाने पर चर्चा होगी। इसमें भाग लेने के लिए 23 देशों से 180 से ज्यादा डेलीगेट्स इंदौर पहुंच चुके हैं। रविवार को तीन अलग-अलग फ्लाइट से डेलीगेट्स इंदौर पहुंचे। उनकी अगवानी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने खुद की। इसके पूर्व शुक्रवार और शनिवार को कई डेलीगेट्स इंदौर आए थे। रविवार को एक ग्रुप की बैठक भी बीसीसी में हुई। पांच दिनी आयोजन में डेलीगेट्स दो दिन डिनर बाहर करेंगे। इसमें एक दिन डेली कॉलेज में कल्चरल नाइट और डिनर के साथ एक दिन मांडू में मालवा, प्रदेश और भारत की संस्कृति से रुबरू होंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच होगी बैठक बैठक स्थल बीसीसी के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। इसके लिए दूर-दर तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं। मेहमानों के आने-जाने के दौरान मुख्य मार्ग पर आमजन की आवाजाही डायवर्ट की गई है।डेलीगेट्स कौन हैं, कहां ठहरे हैं, कब तक हैं, उनका क्या शेड्यूल है, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। कार्यक्रम स्थल की बैठक व्यवस्था, मेहमानों के प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, आवास व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सकीय व्यवस्था, अग्नि शमन व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर खास जोर दिया गया है। आयोजन स्थल पर मध्य प्रदेश की विरासत, कला, औद्योगिक विकास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई है। दो प्रदर्शनी, ईएजी के अध्यक्ष का अलग रूम बीसीसी में अलग-अलग ग्रुप की बैठकों के साथ दो प्रदर्शनी भी लगेगी। इसी के साथ यहां यूरेशियन ग्रुप ईएजी के अध्यक्ष का एक कक्ष अलग से होगा। दो बोर्ड रूम, एक प्रेयर रूम, जिम और द्विपक्षीय बैठक के लिए भी कक्ष रिजर्व होंगे। 25 नवंबर का शेड्यूल 26 नवंबर का शेड्यूल 27 नवंबर का शेड्यूल 28 नवंबर का शेड्यूल 29 नवंबर का शेड्यूल

(image/jpeg)

बहराइच की दरगाह पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर:लाखों कीमत के फोन व अवैध असलहा बरामद 25 Nov 2024, 2:02 am

बहराइच की दरगाह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चार शातिर चोरों को को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए कीमत के चोरी के फोन व पिस्टल बरामद हुई हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व चोरी का मामल दर्ज कर न्यायालय के पेश किया। जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दरगाह थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाने के उप निरीक्षक दिलीप कुमार उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर मॉल गोदाम के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हैं। जानकारी मिलते ही वो आरक्षी ज्वाला प्रसाद, अरमान अली व अन्य के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कर्मियों की ओर से तलाशी लेने पर इनके पास से लाखों रुपए कीमत के पच्चीस फोन व एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। दरगाह थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से रईस , राजू उर्फ मोहमद आरजू , बृजेश वर्मा व फहीम नाम के चार युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं। इनके पास से चोरी के पच्चीस एंड्रॉयड फोन व एक अवैध पिस्टल बरामद हुई हैं । सभी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

(image/jpeg)

लखनऊ में दो दिन बाद और बढ़ेगी ठंड:लालबाग में प्रदूषण रेड जोन में बरकरार, कई इलाकों में सुबह से छाई धुंध 25 Nov 2024, 2:02 am

लखनऊ में सुबह से धुंध का असर बना हुआ है। रात के समय भी प्रदूषण के चलते धुंध का असर देखने को मिल रहा है। सुबह से धूप निकली हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जाएगा। रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आद्रता 97 फीसदी और न्यनूतम आद्रता 45 फीसदी रही है। 27 नवंबर से बदलना शुरू होगा मौसम मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आज लखनऊ के तापमान में कोई बढ़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन 27 नवंबर से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी हवाएं चलेंगी। कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा। पछुआ हवा का असर मैदानी इलाकों में है। इससे ठंड बढ़ेगी। अभी पश्चिमी विक्षोभ नहीं बन रहा है। अरब सागर में चक्रवाती स्थितियां बन रही हैं। इससे हवा उत्तर पश्चिम नहीं रह पा रही है। लालबाग में रेड जोन में प्रदूषण पिछले कई दिनों से लालबाग में प्रदूषण की स्थिति रेड जोन में बनी हुई है। आज सुबह के समय लालबाग का AQI 340 रहा। गोमतीनगर अलीगंज और तालकटोरा में भी प्रदूषण का स्तर ऑरेंज जोन में रहा। गोमती नगर 240 अलीगंज 260 और तालकटोरा में AQI 258 रहा। कुकरैल और अंबेडकर यूनिवर्सिटी श्रेत्र का AQI मॉडरेट रहा। अंबेडकर यूनिवर्सिटी श्रेत्र का AQI 182 और कुकरैल का 162 रहा।

(image/gif)

लखनऊ में फितूर नाटक का मंचन:लालच बुरी बला; समाज को दिया संदेश, बेहतरीन अभिनय को दर्शकों ने सराहा 25 Nov 2024, 2:01 am

लखनऊ के गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में फितूर नाटक का मंचन किया गया। निर्देशन चन्द्रभाष सिंह ने किया। लेखक मोहम्मद अनवर बेग थे। नाटक देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक संगीत नाटक अकादमी पहुंचे। विजय बेला संस्था और केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। फितूर नाटक में लड़की बड़े सरकारी अधिकारी के पद पर काम करने वाले सुभाष प्रेमजाल में फंसा लेती है। सुभाष, जो दरअसल एक ड्राइवर है। लड़की अपने साथ उसे अनजान फ्लैट में ले जाती है। वहां पहले से मौजूद उसके साथियों द्वारा सुभाष का अपहरण कर लिया जाता है और फिरौती में दो करोड़ रुपए की मांग की जाती है। सुभाष बड़ा अधिकारी नहीं ड्राइवर निकला जब यह सच्चाई सामने आती है कि सुभाष कोई बड़ा अधिकारी नहीं, बल्कि महज एक ड्राइवर है, तो सभी अपराधी दुविधा में पड़ जाते हैं। अब उन्हें सुभाष से 10 लाख रुपए की मांग करनी होती है। पहले तो सुभाष मना करता है, लेकिन अपनी जान बचाने के लिए वह उनकी बात मान जाता है। फिर अचानक एक ऐसा मोड़ आता है, जिसमें चारों अपराधी एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं और अंत में लालच के कारण सभी की जान चली जाती है। बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया इस नाटक में मंच पर जूही कुमारी, निहारिका कश्यप, प्रणव श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह, कोमल प्रजापति और करन दीक्षित ने शानदार अभिनय किया। कार्यक्रम के समापन में निर्देशक ने सभी उपस्थित गणमान्य को धन्यवाद दिया। साथ ही अगले नाटक के लिए आमंत्रित किया।

(image/jpeg)

सम्भल में हिंसा के बाद उन्नाव में अलर्ट:रात्रि गश्त बढाने के साथ मिश्रित आबादी में सतर्कता, खुफिया टीम जुटा रही इनपुट्स 25 Nov 2024, 1:59 am

संभल में रविवार को मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद उन्नाव प्रशासन ने पूरी जिले में सुरक्षा को लेकर कड़ी सतर्कता बरती है। उन्नाव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारी (थानेदारों) को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम और गश्त बढ़ाने के लिए कड़े आदेश दिए हैं। संभल में हुई घटना के बाद प्रशासन ने उन्नाव में भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं। खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ पर मिश्रित आबादी है, उन्हें लेकर पुलिस को और भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखने की योजना बनाई है। एसपी ने कहा कि यह कदम शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाए गए हैं, और किसी भी असामाजिक तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि शहर के संवेदनशील इलाकों में खास निगरानी रखी जाए। प्रशासन द्वारा विभिन्न थानों के प्रभारी और सीनियर अधिकारियों को इनपुट्स के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, रात्रि के समय गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। इस समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की गश्त को और तेज किया गया है ताकि किसी भी विवाद या अप्रिय घटना को पहले ही टाला जा सके। इसके अलावा, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है, जहाँ पर किसी भी प्रकार की स्थिति बिगड़ने का खतरा हो सकता है। उन्नाव जैसे जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस और प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक उकसावे वाली स्थिति उत्पन्न न हो और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस अधिकारियों ने जनता से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों या गलत सूचनाओं से बचें। उन्नाव में पुलिस बल की सक्रियता और अधिकारियों के कड़े निर्देशों से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि जिले में कोई भी असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएगा और कानून का शासन हर हाल में स्थापित रहेगा।

(image/jpeg)

वाराणसी में 6 माह की बच्ची से दुष्कर्म:चचेरे नाना ने नतिनी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार 25 Nov 2024, 1:57 am

वाराणसी के लंका थानाक्षेत्र में 6 माह की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची अपने माता-पिता के साथ ननिहाल आयी थी। जहां उसके चचेरे नाना ने गोद में उठाकर उसके साथ गलत हरकत की। उसके चिल्लाने पर दौड़ी मां ने बच्ची को उसकी गोद से छीन और घर वालों को बताया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घूमने आयी थी घर पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर अपने पति और 6 महीने की बच्ची के साथ शनिवार को आयी थी। रात में खाना हो रहा था। उस दौरान मेरे चाचा मेरी बेटी को लेकर बैठे हुए थे। अचानक बेटी जोर-जोर से रोने लगी तो मैं उनके पास पहुंची तो देखा कि वो मेरी बेटी के साथ गंदा काम कर रहे हैं। इसपर मैंने उनसे बेटी को छीनते हुए शोर मचाया। इकट्ठा हुए घर वाले, बुलाई पुलिस महिला के शोर के बाद मौके पर घर वाले पहुंचे गए। परिजनों ने फौरन पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी। जहां पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लग गई है। चार बच्चों का पिता है आरोपी थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया- 6 महीने की बच्ची से दुष्कर्म की तहरीर बच्ची की मां ने दी है। इसपर आरोपी चचेरे नाना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चार बच्चों का पिता है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

(image/gif)

चाकू मार मोबाइल छिनने वाले पकड़ाए:शौक पूरे करने के लिए वारदात को दिया अंजाम, एक अन्य साथी को भी पकड़ा 25 Nov 2024, 1:56 am

रतलाम में पांच दिन पूर्व रेलवे डाउन यार्ड में दो युवतियों पर चाकू से हमला मोबाइल लूट कर फरार हुए आरोपी को जीआरपी ने रविवार शाम पकड़ लिया। आरोपी ने अपने शौक मौज पूरा करने के लिए वारदात का अंजाम दिया था। उसने मोबाइल एक नाबालिग को 1500 रुपए में बेच दिया था। बता दें कि 20 नवंबर की शाम शकुंतला मईडा (23) पिता धारजी मईडा निवासी ग्राम चितोडीरूडी बामनिया थाना पेटलावद जिला झाबुआ अपनी सहेली कलावती (23) पिता राजेश डामर निवासी ग्राम सेमलिया नरेला थाना थांदला जिला झाबुआ के साथ काटजू नगर से पटरियों के रास्ते रेलवे स्टेशन रतलाम की ओर जा रही थी। रास्ते में सैलाना डाउन यार्ड के पास एक बदमाश चाकू से दोनों युवतियों पर हमला कर दिया। बदमाश शकुंतला के साथ से मोबाइल लेकर भाग गया। घायल दोनों युवतियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ता कराया था। मामले में जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। 1500 रुपए में बेचा आरोपी की तलाश के लिए जीआरपी टीआई मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। मुखबिर से सूचना मिली कि 21 नवंबर को एक मोबाइल एक लड़के ने खरीदा है जिसकी उम्र करीब 15 साल है, जो कि बाजना बस स्टैंड पर सैलून की दुकान पर काम करता है। सूचना बाजना बस स्टेंड पर सैलून की दुकानों को जांचा। एक सैलून पर एक लड़का मिला जिसने 1500 रुपए में मोबाइल खरीदना बताया। मोबाइल के IMEI No. सर्च किए तो उक्त मोबाइल 20 नवंबर को हुई लूट और चाकूबाजी की घटना का ही मोबाइल निकला। बाल अपचारी से उक्त मोबाइल के संबंध में पूछताछ की तो उसने उक्त मोबाइल ईश्वर नगर में रहने वाले विकास पिता ताहजिंग भाभर एवं उसके साथी चेतन सिंह पंवार पिता राजेंद्र पंवार से खरीदना बताया। बाल अपचारी से मोबाइल जब्त किया। अहमदाबाद में करते हैं काम इसके बाद दोनों की तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी चेतन सिंह पिता राजेंद्र सिंह पंवार से पूछताछ की तो उसने दोनों युवतियों पर चाकू से वार कर मोबाइल छिन कर भागने की बात बताई। इसके साथ रहने वाले विकास पिता ताहजिंग को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अहमदाबाद में फैक्ट्री में काम करता है। अहमदाबाद जाने और खाने, शराब एवं गुटखा, पान मसाला के शौक मौज को पूरी करने के लिए घटना को अंजाम दिया। जीआरपी दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। जीआरपी ने मोबाइल जिसकी कीमत 20 हजार रुपए एवं एक खटकेदार चाकू भी जब्त कर लिया। आज (सोमवार) आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

(image/jpeg)

डॉ.गौर को आज साढ़े 6किमी लंबी फूलमाला अर्पित करेंगे सागरवासी:265 संगठन होंगे कार्यक्रम में शामिल, एक सुर में कहेंगे-डॉ. गौर को मिले भारत रत्न 25 Nov 2024, 1:51 am

सागर के सपूत, महान दानवीर, कानूनविद, शिक्षाविद डॉ. हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर सागरवासी आज (सोमवार) 6.50 किलोमीटर लंबी गेंदे की फूल माला अर्पित करेंगे। आजादी के पहले 1946 में अपने जीवन का सर्वस्व अर्पण कर देश के 16वें और मध्यप्रदेश के पहले विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने वाले डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने दैनिक भास्कर ने यह अनूठी पहल की है। इसमें 265 संगठनों ने अपनी सहभागिता की सहमति दी है। जिनमें विश्वविद्यालय, स्कूल-कॉलेज से लेकर सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, गैर राजनीतिक संगठनों से लेकर महिला संगठन, पेंशनर्स संगठन आदि शामिल हैं। सभी सोमवार को सुबह बत्ती स्थित गौर प्रतिमा से लेकर विश्वविद्यालय स्थित गौर प्रतिमा तक मानव श्रृंखला के रूप में एकत्र होकर 6.50 किलोमीटर लंबी गेंदे की फूलमाला डॉ. गौर को अर्पित करेंगे। इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए जा चुके हैं। आम लोगों के साथ ही मंत्री, सांसद, विधायकों से लेकर जिला प्रशासन के तमाम आला-अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। गौरतलब है कि डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग बीते 44 सालों से हो रही है। इस बार पहली बार है, जब तमाम संगठन इस तरह से एकत्र होकर यह मांग उठा रहे हैं। देखिए तस्वीरें... आयोजन स्थल पर ये सुविधाएं रहेंगी डॉ. गौर इसलिए भारत रत्न के सच्चे हकदार

(image/gif)

लखनऊ में पत्नी का दबाया गला..दिया तीन तलाक:ससुराल वालों पर जमीन और मकान हड़पने का आरोप; सरोजनी नगर में केस दर्ज 25 Nov 2024, 1:51 am

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। समीना फातिमा, निवासी सैनिक हाउसिंग कॉलोनी, ने बताया कि अक्टूबर 1998 में उनका विवाह मुस्लिम रीति-रिवाजों से डॉ. लियाकतुल्ला से हुआ था। विवाह के समय लियाकतुल्ला ने खुद को अविवाहित बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं समीना का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति, उनकी पहली पत्नी रशीदा सिद्दीकी और परिवार के अन्य सदस्यों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुराल वालों ने मायके की जमीन बेचकर ₹10 लाख लाने का दबाव बनाया। समीना ने मजबूरी में कई बार ₹50,000 की रकम ससुराल वालों को दी, लेकिन प्रताड़ना बंद नहीं हुई। गालियां, मारपीट और तलाक की धमकी समीना का आरोप है कि ससुराल वाले उन्हें गालियां देते थे, नौकर की तरह काम करवाते थे और घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर करने की कोशिश करते थे। परेशान होकर समीना ने अपने पिता द्वारा दिए गए मकान में रहना शुरू कर दिया, लेकिन ससुराल वालों ने उस मकान पर कब्जा करने की योजना बनाई। मकान अपने नाम करने का दबाव बनाया 20 नवंबर को उनके पति लियाकतुल्ला, पहली पत्नी रशीदा सिद्दीकी, पुत्र फैजान और अन्य लोग समीना के घर पहुंचे। उन्होंने मकान अपने नाम करने का दबाव बनाया। जब समीना ने विरोध किया तो लियाकतुल्ला ने गालियां देते हुए समीना को धक्का देकर गिरा दिया और तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर तलाक दे दिया। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश समीना ने आरोप लगाते हुए बताया कि तलाक के बाद उनके पति ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। मौके पर मौजूद उनके भाई अदनान ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। आरोप है कि ससुराल वालों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। सरोजनी नगर थाने में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

(image/jpeg)

अयोध्या से 500 बाराती कल जनकपुर रवाना होंगे:राम बारात के लिए 4 विशेष रथ तैयार, श्रीराम चारों भैया संग विराजमान होंगे; 51 तीर्थों का जल जाएगा 25 Nov 2024, 1:50 am

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर का प्रतिनिधित्व दिखाई देगा। लगभग 17 प्रांतों के रामभक्त बारात में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। 26 नवंबर को सुबह 08ः30 बजे निकलने वाली बारात के लिए चार विशेष रथ को भी तैयार किया गया है, जिसमें एक पर 51 तीर्थों का जल रहेगा। बारात में दूल्हा बने चारों भाइयों के स्वरूप के साथ मूर्तियों को भी शामिल किया जाएगा। तकरीबन 500 बाराती जनकपुर पहुंचेंगे। तिरुपति के 40 पंडित विवाह संपन्न कराएंगे। श्रीराम बारात की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है साल 2004 से हर 5 साल के अंतराल पर बारात अयोध्या से जनकपुर से रवाना होगी। बारात कारसवेक पुरम में हो रहे महायज्ञ की परिक्रमा कर मणिराम दास छावनी होकर रवाना होगी।अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकलने वाली श्रीराम बारात की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 26 नवंबर को बड़े धूमधाम से यह बारात रामसेवक पुरम से रवाना होगी। यह 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी। अयोध्या से लगभग 200 बाराती तैयार ,जनकपुर तक पहुंचते यह संख्या बढ़कर 500 यात्रा के प्रभारी और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने बताया कि तिरुपति बालाजी से लगभग 40 पंडितों की टीम आ रही है, जो सीधे जनकपुर पहुंचेगी। 6 दिसंबर को विवाह पंचमी के दिन प्रात 9ः00 बजे श्री सीताराम विवाह महोत्सव के कार्यक्रम को संपन्न करेगी। उन्होंने बताया कि यहां से लगभग 200 बारातियों को तैयार किया गया है, लेकिन जनकपुर तक पहुंचाते हुए यह संख्या बढ़कर 500 के करीब पहुंच जाएगी। इस बार बारात में लगभग 17 प्रांतों के लोग शामिल होंगे। दक्षिण भारत के साथ ही मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से भी लोग इसमें शामिल होंगे।अयोध्या के संत रामेश्वर दास गुरु वशिष्ठ की भूमिका में रहेंगे। उज्जैन से आया देशी घी के लड्‌डु का बैना जनकपुर जाएगा वहीं श्री राम विवाह महोत्सव के दौरान वर पक्ष की तरफ से दिए जाने वाले बैना के लिए मध्य प्रदेश सरकार और महाकाल मंदिर के द्वारा भक्तों में वितरित करने के लिए एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह देशी घी से बने लड्डू को भेजा गया है, जिसे एक ख़ास गत्ते में पैक किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज के मुताबिक इन सभी लड्डू के गत्तों को जनकपुर ले जाया जाएगा। इसके साथ ही और भी कई नेग को देने के लिए तैयार किया गया है।

(image/jpeg)

रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती:फीडर मेंटेनेंस कार्य, पढ़िए, किन क्षेत्रों में प्रभावित होगी सप्लाई 25 Nov 2024, 1:46 am

रतलाम में बिजली कंपनी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में फीडर मेंटेनेंस का कार्य कर रही है। इस कारण लगातार बिजली कटौती की जा रही है। इसी के तहत आज (सोमवार) बिजली कंपनी शहर के 11 केवी इंद्रलोक नगर फीडर का मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी अधिकारियों के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों में सन सिटी कॉलोनी, अलकापुरी, पंजाब नेशनल बैंक, मोहन बाग, महिला थाना, सैलाना रोड साक्षी पेट्रोल पंप, तिरुपति नगर, राजबाग कॉलोनी, प्रकाश नगर, टैगोर कॉलोनी समेत आसपास के आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

(image/jpeg)

नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 34 लाख:मुंबई से ईरान भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स का दिखाया डर, खुद बैंक जाकर ट्रांसफर किए पैसे 25 Nov 2024, 1:44 am

साइबर अपराधियों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट करके 34 लाख रुपए ठग लिए। जालसाज़ ने मुंबई से ईरान भेजे जा रहे पार्सल में आपत्तिजनक वस्तु होने का डर दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने चार माह बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-41 में रहने वाली निधि पालीवाल ने पुलिस को बताया कि आठ अगस्त की सुबह 10 बजे उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मुंबई से ईरान जा रहा था। पार्सल में आपत्तिजनक सामान होने के कारण उसे कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया है। पूछने पर बताया कि पार्सल में पांच पासपोर्ट, दो डेबिट कार्ड, दो लैपटॉप, 900 अमेरिकी डॉलर और 200 ग्राम ड्रग्स है। पार्सल भेजने वाले ने पहचान पत्र के रूप में निधि पालीवाल के नाम का आधार कार्ड लगाया है। पीड़िता ने कहा कि उन्होंने कोई पार्सल ईरान नहीं भेजा है। इसके बाद जालसाजों ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है। इसके बाद आरोपी ने व्हाट्स ऐप के माध्यम से एक एफआईआर की कॉपी भेजी। इसके बाद कॉल को नारकोटिक्स विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया। बताया गया कि पार्सल में गैर कानूनी ड्रग्स होने के चलते जांच की जा रही है। इसके बाद जालसाजों ने मुंबई साइबर सेल को कॉल ट्रांसफर कर दी। स्काइप ऐप के जरिए वीडियो कॉल स्काइप ऐप के जरिए वीडियो कॉल पर बात करना शुरू कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जांच पूरी होने तक वह वीडियो कॉल पर रहें और किसी को भी इसकी जानकारी न दें। वीडियो कॉल में केवल निधि पालीवाल की फोटो ही आ रही थी, कॉल करने वाले ने अपना कैमरा बंद किया हुआ था। आरोपियों ने धमकाया यदि उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया तो जेल भेज दिया जाएगा। आरोपियों ने पीड़िता के बैंक खातों की जानकारी मांगी और कुछ दस्तावेज भी प्राप्त कर लिए। बैंक जाकर पीड़िता ने ट्रांसफर की रकम आरोपियों ने डराया कि गैर कानूनी तरीके से उनके बैंक खाते में 19 लाख 92 हजार रुपए आए हैं। जांच पूरी होने तक आरोपियों ने पीड़िता के बैंक खाते में जमा 34 लाख रुपए अपने बैंक खाते में मंगवा लिए। पीड़िता ने सेक्टर-दो स्थित बैंक में जाकर धनराशि ट्रांसफर कर दी। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद यह धनराशि उनके खाते में वापस कर दी जाएगी। इस दौरान आरोपियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो नोटिस भी भेजे। जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। धनराशि ट्रांसफर कराने के बाद आरोपियों ने पीड़िता से संपर्क तोड़ लिया। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

(image/jpeg)

स्टेट चैंपियनशिप कबड्डी प्रतियोगिता विवादों में:महिला खिलाड़ियों का आरोप- एनओसी नहीं दे रहे, जीत की रकम भी रख लेते 25 Nov 2024, 1:43 am

जबलपुर में चल रहा राज्य स्तरीय महिला कबड्डी महापौर कप विवादों में घिर गया है। महिला खिलाड़ियों ने आयोजकों पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जबलपुर और मध्य प्रदेश की टीम से कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें जबलपुर कबड्डी फेडरेशन से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दी गई, जिसके चलते न केवल उन्हें इस प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा, बल्कि किसी दूसरी टीम से खेलने का मौका भी छिन गया। हालांकि, आयोजकों का कहना है कि जिन महिला खिलाड़ियों ने यह आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। उन्हें एनओसी देने से मना नहीं किया गया, बल्कि उन्हें एक फार्म भरने के लिए कहा गया था, जिसे उन्होंने नहीं भरा। 54 जिले के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग जबलपुर के एमएलबी स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय महापौर कप प्रतियोगिता में प्रदेश के 54 जिलों से लगभग 520 खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे। जबलपुर कॉर्पोरेशन की टीम से खेलने वाली राज्य स्तरीय तीन महिला खिलाड़ियों ने पहले तो टीम छोड़ी और अब टीम के संरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला खिलाड़ी श्वेता उपाध्याय ने बताया कि मार्च 2024 में उन्होंने अपनी दो साथियों, खुशबू राय और ज्योति के साथ टीम को छोड़ दिया था। उनका कहना है कि टीम में अनुशासन की कमी थी। साथ ही, प्रतियोगिता में जीती गई रकम खिलाड़ियों को देने के बजाय टीम के कोच और अन्य लोग खुद रख लेते थे। जबकि हम खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि हर बार टूर्नामेंट में खुद का पैसा लगाकर भाग ले सकें। "एनओसी मांगी लेकिन नहीं दी" श्वेता उपाध्याय ने बताया कि जबलपुर कॉर्पोरेशन की टीम से खेलने की उनकी इच्छा नहीं थी और दूसरी टीम में शामिल होने के लिए एनओसी की आवश्यकता थी। उन्होंने और उनकी साथियों ने एनओसी के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन कॉर्पोरेशन की ओर से उन्हें फार्म दिया गया और कहा गया कि पहले उस टीम से साइन करवा कर लाएं, जिससे खेलना है, उसके बाद एनओसी दी जाएगी। खिलाड़ियों का कहना है कि जब एनओसी नहीं मिलेगी, तब तक वे किसी दूसरी टीम से कैसे खेलेंगी। जीत की राशि खिलाड़ियों को नहीं मिलती श्वेता उपाध्याय ने जबलपुर कॉर्पोरेशन टीम को छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि सालों तक टीम के लिए खेलने के बावजूद, जीत की राशि खिलाड़ियों को नहीं दी जाती थी। उन्होंने कहा कि कबड्डी के अधिकांश खिलाड़ी गरीब परिवारों से आते हैं और उनके पास प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खुद से पैसा खर्च करने की क्षमता नहीं होती। खिलाड़ियों के द्वारा जीती गई राशि टीम के पुराने कोच शानू यादव ही रखा करते थे। हर बार उनकी तरफ से कहा जाता था कि आप लोगों को सुविधाएं मिलेगी लेकिन असल में ऐसा होता नहीं था। एक जिले की दो टीम, नियम विरुद्ध महिला खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के नियमों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही जिले की दो टीमों को अनुमति देना नियमों का उल्लंघन है। इंदौर कारपोरेशन से दो टीमें – इंदौर कारपोरेशन-ए और इंदौर कारपोरेशन-बी – खेल रही हैं, जो नियमों के खिलाफ है। एनओसी देने को मना नहीं किया जबलपुर फेडरेशन के संरक्षक शानू यादव ने कहा कि एनओसी को लेकर लगाए गए आरोप गलत हैं। उन्होंने बताया कि एनओसी के लिए फार्म भरना अनिवार्य है, जिसे खिलाड़ियों ने नहीं भरा। तीसरी खिलाड़ी ज्योति को एनओसी इसलिए नहीं दी जा सकती क्योंकि उन्होंने टीम के साथ तीन साल पूरे नहीं किए हैं, जो एनओसी देने का नियम है। नियम यह कहता है कि एक यूनिट से तीन साल खेलने के बाद ही उन्हें एनओसी दी जाएगी। मध्यप्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन ने कहा- फॉर्म भरने पर दी जाएगी, एनओसी मध्यप्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव जेसी शर्मा की निगरानी में यह पूरा टूर्नामेंट हो रहा है। तीनों ही महिला खिलाड़ियों ने एनओसी को लेकर उनसे भी मुलाकात की। महिला खिलाड़ियों के आरोप को लेकर जेसी शर्मा का कहना है एनओसी नियमों के तहत ही दी जाती है। खिलाड़ियों को फार्म भरने के लिए कहा गया है, और जैसे ही वे फार्म भरेंगी, उन्हें एनओसी दी जाएगी। वहीं टूर्नामेंट की राशि टीम के अधिकारियों के द्वारा रखने का लेकर उनका कहना था कि ये जबलपुर जिला का मामला है, और अभी तक हमारे संज्ञान में आया नहीं है।

(image/gif)

बिहार में 55 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली:1 अप्रैल से प्रीपेड मीटर वाले यूजर्स को होगा फायदा; खपत बढ़ने पर भी नहीं लगेगा जुर्माना 25 Nov 2024, 1:41 am

बिहार में 1 अप्रैल 2025 से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के 55 लाख उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। इन उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। अब बिजली के ज्यादा खपत होने पर भी उन्हें जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। इसी तरह कृषि और व्यवसायिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को भी फैक्टर सरचार्ज से राहत मिलेगी। हालांकि, इन दोनों छूट का लाभ इलेक्ट्रॉनिक मीटर (सामान्य मीटर) वाले उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा। अभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर के यूजर्स को ज्यादा बिजली खपत करने पर दोगुना चार्ज देना पड़ता है। ये चार्ज बिजली विभाग की ओर से फिक्स रहता है। यह प्रस्ताव साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग (Bihar Electricity Regulatory Commission) को दिया है। इस पर आयोग जनसुनवाई के बाद फैसला सुनाएगा। यह 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक, चूंकि कंपनी की ओर से आम उपभोक्ताओं के हित में दर कम करने का प्रस्ताव है, इसलिए आयोग इस पर मुहर लगा देगी। अब तक जितनी बार बिजली दर कम करने संबंधित प्रस्ताव आयोग के पास गया है, उसे आयोग ने पास कर दिया है। 10 किलोवाट से अधिक लोड पर टीओडी का लाभ 10 किलोवाट से उपर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को टाइम ऑफ डे ट्रैरिफ (टीओडी) का लाभ दिया जाएगा। दिन और रात में सस्ती बिजली मिलेगी। पीक आवर के दौरान बिजली महंगी हो जाएगी। ग्रामीण उपभोक्ताओं को स्लैब से निजात ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को स्लैब से निजात मिल जाएगी। इनका बिजली दर 7.42 रुपए प्रति यूनिट होगा। अभी 50 यूनिट तक की खपत पर प्रति यूनिट 7.42 रुपए और 50 यूनिट से अधिक खपत पर प्रति यूनिट 7.96 रुपए बिजली दर से फीस लिया जाता था। इसमें राज्य सरकार अनुदान देती थी। एचटीएसएस श्रेणी में वृद्धि का प्रस्ताव बिजली कंपनी ने एचटीएसएस (औद्योगिक) श्रेणी को छोड़कर किसी में दर बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं दिया है। नवीकरणीय उर्जा की खरीद पर ग्रीन ट्रैरिफ का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें प्रति यूनिट दर 1.17 अतिरिक्त देय होगा। राज्य में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 2.7 करोड़ है। साउथ बिहार में पांच लाख प्रीपेड मीटर लग चुके साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के क्षेत्र में पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अपना लिया है। यहां के 13 जिलों के सात सर्कल में 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को दी गई है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) की ओर से घर-घर जाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बताए जाने के साथ नुक्कड़ नाटक और ऑडियो रीले के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है। ----------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... रिचार्ज खत्म होने पर भी नहीं कटेगी बिजली:21 घंटे से कम सप्लाई में बिल पर मिलेगी छूट, 6 महीने तक नहीं लगेगी पेनाल्टी बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर पर पॉलिटिक्स जारी है। लोगों का आरोप है कि बिजली बिल पहले से ज्यादा आ रहा है। विपक्षी दल भी इसके खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा-माले का आरोप है कि इसके जरिए आम जनता को लूटा जा रहा है। पैसा नहीं रहने पर बिजली काट दी जाती है। क्या सच में स्मार्ट मीटर से बिजली बिल बढ़ गया है? क्या बैलेंस नहीं रहने पर बिजली काट दी जाएगी। ये पारदर्शी है या नहीं? क्या बिजली बिल के नाम पर साइबर फ्रॉड भी हो रहे हैं? ऐसे तमाम सवालों के जवाब पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर और बिजली विभाग के अधिकारियों ने दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें।

(image/gif)

भोपाल के कई इलाकों में 7 घंटे तक बिजली कटौती:आज स्कूल बैंड प्रतियोगिता, हस्त शिल्प मेला जारी; जानिए- शहर में कहां-क्या खास 25 Nov 2024, 1:41 am

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा। आपके काम की जरूरी लिंक्स

(image/jpeg)

महिला ने कहा- स्कूल एजीएम कैबिन में अश्लील बातें करता:थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, महिला ने एसपी ऑफिस में दिया आवेदन 25 Nov 2024, 1:41 am

उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की महिला काउंसलर ने स्कूल के एजीएम (सहायक प्रबंधक) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि महिला का कहना है कि वह पिछले पांच दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत को लेकर जांच चल रही है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से एक निजी स्कूल में कार्यरत है। एक महीने पहले स्कूल में नए एजीएम अनिल कुमार भंडारी आए, जिनका व्यवहार उसके और अन्य महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक है। महिला ने शिकायत में बताया: वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं महिला ने इन घटनाओं की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों (सलाम सर, सिद्धू सर और चिरंजीवी सर) से की थी, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि एजीएम को तुरंत निकाला जाएगा। लेकिन इसके बावजूद, 17 नवंबर को महिला को रात 8:30 बजे तक रोककर उसके काम को लेकर गलत आरोप लगाए गए। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि वह अनुसूचित जाति से है और एजीएम ने इसे लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला के मुताबिक, उसके साथ काम करने वाली भावना तरेटिया, पायल और नेहा भी इस मामले की गवाह हैं। भावना तरेटिया ने भी एजीएम के खिलाफ इसी तरह की शिकायत की है। पीड़ित ने कहा- कोई सुन नहीं रहा, थानों के चक्कर काट रही हूं पीड़ित महिला ने बताया कि पहले वह अजाक थाने शिकायत लेकर पहुंची थी, जहां से उसे माधवनगर थाने पहुंचा दिया था। माधवनगर थाने से कहा गया कि स्कूल नागझिरी थाना क्षेत्र में आता है, वहां शिकायती आवेदन दें। नागझिरी थाने में आवेदन तो लिया, लेकिन कार्रवाई नही हुई। इसके बाद महिला ने शनिवार को कंट्रोल रूम एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम आवेदन दिया है। सीएसपी ने कहा- जांच चल रही है महिला द्वारा की गई शिकायत के संबंध में नागझिरी थाना क्षेत्र की सीएसपी सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच जारी है। आरोपी को नोटिस देकर बुलाया गया है, लेकिन वह अब तक उपस्थित नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, वह शहर से बाहर है। स्कूल के ब्रांच इंचार्ज बोले- अनिल सर पर लगे आरोप निराधार महिला द्वारा की गई शिकायत के मामले में दैनिक भास्कर ने आरोपी अनिल कुमार भंडारी से संपर्क के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि इस मामले को लेकर स्कूल के ब्रांच इंचार्ज अमित झा का बयान सामने आया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते बताया कि एजीएम अनिल भंडारी टूर पर हैं और वे दो दिन में लौट सकते हैं। झा ने बताया कि जिस दिन रात 8:30 बजे तक सभी को रोका गया था, उस दिन नए एजीएम भंडारी सर ने मीटिंग में आउटपुट नहीं आने और वर्क परफॉर्मेंस ठीक नहीं होने पर काम में तेजी लाने की बात कही थी। संस्था के मैनेजमेंट ने भी आउटपुट नहीं मिलने पर कई सवाल उठाए हैं। महिला द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। इस संबंध में पुलिस ने भी बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में पहले दिन ही सीनियर ने समाधान निकाल दिया था। इसके बावजूद महिला द्वारा थाने में शिकायत की गई है। संस्था में कैमरे लगे हुए हैं। यदि कोई घटना हुई है, तो इसे प्रमाणित किया जा सकता है। ब्रांच में आकर अन्य सदस्यों से भी बयान लिए जा सकते हैं।

(image/gif)

इंदौर BRTS तोड़ने पर BJP-कांग्रेस एकराय:यात्री-स्टूडेंट्स ने जताया विरोध; जानिए क्या है तोड़ने की वजहें 25 Nov 2024, 1:41 am

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 21 नवंबर को ऐलान किया कि इंदौर के बीआरटीएस को लेकर निर्णय ले लिया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है, इसे हटाया जाएगा। तब से यह चर्चाओं में है। एक तरफ जहां भाजपा-कांग्रेस के नेता एकमत होकर इसे तोड़ने के फैसले पर समर्थन दे रहे हैं तो दूसरी ओर स्टूडेंट्स और यात्री इसके विरोध में हैं। यात्रियों का कहना है कि सफर में अभी 15 से 20 मिनट लग रहा है, वह आधे घंटे तक पहुंच जाएगा। जानकार भी इसके खिलाफ है। कहा कि बीआरटीएस प्रोजेक्ट को अगर प्रशासन समय-समय पर रूचि लेकर विस्तार करता तो तोड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि आज भी इंदौर का बीआरटीएस सफल प्रोजेक्ट की सूची में दूसरे नंबर पर है। पहले जानिए कैसे बना इंदौर का BRTS देश में पटाया सिटी के बीआरटीएस मॉडल को लागू किया गया है। सबसे पहले अहमदाबाद में बीआरटीएस बनवाया गया था। इंदौर में बीआरटीएस की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि पेट्रोल-डीजल महंगा हो रहा था। ऐसे में पब्लिश ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देकर निजी वाहनों की संख्या कम करना था। पॉल्यूशन लेवल को कम करना था। ऐसे में तत्कालीन कलेक्टर विवेक अग्रवाल ने इस पर काम शुरू किया। पहला सवाल आया कि इसे कौन बनाएगा? क्योंकि तब भी इंदौर नगर निगम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उस समय केंद्र सरकार का एक प्रोजेक्ट आया था जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिनोवेशन मिशन। इस मिशन के तहत बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर वाले 63 शहरों को ग्रांट देने के लिए सिलेक्शन हुआ था। जिसमें इंदौर भी था। तब इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर के बीआरटीएस का प्रपोजल आइडीए (इंदौर विकास प्राधिकरण) के जरिए तैयार कराया गया। इसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्र से पैसा मिल गया तब कलेक्टर विवेक अग्रवाल ने आइडीए से बीआरटीएस को आकार दिलाने का काम शुरू किया था। दूसरा सवाल अब भी बाकी था। वह यह कि बसें कहां से आएगी? क्योंकि बीआरटीएस में चलाने के लिए बसें तो चाहिए। बसें देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने मना कर दिया। इसके बाद विवेक अग्रवाल जीरो फायनेंस बस मॉडल लेकर आए। एआईसीटीएसएल का गठन किया गया। यह ऐसा मॉडल था जिसमें प्रशासन या शासन ने अपनी जेब से एक रुपया भी नहीं लगाया और अलग-अलग ऑपरेटर के माध्यम से बसें शुरू की। इस मॉडल के तहत यह हुआ कि पूरा सिस्टम सरकारी था लेकिन बसें प्राइवेट थी। -इंदौर के ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञों और वरिष्ठ पत्रकारों के अनुसार BRTS तोड़ने की बड़ी वजहें... देश का दूसरा सबसे अच्छा बीआरटीएस वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जाखेटिया ने बताया कि इंदौर का बीआरटीएस आज भी अहमदाबाद के बाद देश का दूसरा सबसे अच्छा बीआरटीएस है। बीआरटीएस तोड़ने के 3 प्रमुख कारण हैं। अब यात्रियों से जानिए कितना सही-गलत है BRTS सिटी इंजीनियर बोले- BRTS और मेट्रो जरूरत के हिसाब से नहीं सिटी इंजीनियर अतुल सेठ का कहना है कि मेट्रो और बीआरटीएस दोनों एक लीनीयर फंक्शन है। जबकि इंदौर गोलाई में बसा हुआ शहर है। इंदौर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक 12 से 13 किलोमीटर में आबादी है। आने वाले समय में अधिकतम 20 किलोमीटर होगी। इंदौर शहर में मेट्रो और बीआरटीएस कभी भी उपयोगी नहीं होंगे। बीआरटीएस की बसों को नहीं हटा रहे बीआरटीएस का जो मार्ग है वह खत्म कर रहे, जो एलोकेटेड मार्ग है। बसें चलती रहेगी इंटरसिटी बस और बाकी जो बसे हैं वह भी यथावत रहेंगी। केवल उसके लिए एलोकेटेड डेडिकेटेड लेने हैं वह ओर बस स्टैंड हटाए जाएंगे। जिससे चौराहे पर जाम नहीं होगा। इंदौर शहर की एवरेज स्पीड में बढ़ोतरी होगी। कांग्रेस ने कहा- 2015 से इसे हटाने की मांग कर रहे इंदौर से बीआरटीएस को हटाने को लेकर कांग्रेस भी सरकार के पक्ष में नजर आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया- 2015 में महापौर का चुनाव हुआ था तब से कह रहे थे कि अधिकारी के भरोसे इंदौर को विकास की प्रयोगशाला नहीं बनाया जाए। BRTS को लेकर हमने उस समय भी कहा था कि हम बीआरटीएस को खत्म करेंगे। देखते हैं कितनी जल्दी अधिकारी इस पर अमल करते हैं। हाईकोर्ट में है BRTS तोड़ने या न तोड़ने का मामला इंदौर में बीआरटीएस तोड़ने या न तोड़ने का मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में है। दरअसल, इंदौर में निरंजनपुर से राजीव गांधी प्रतिमा तक करीब 11.5 किमी लंबा बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) बना हुआ है। इसे लेकर दो जनहित याचिकाएं हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगी थी, जिसे हाईकोर्ट की मुख्य पीठ (जबलपुर) ट्रांसफर कर दिया है। मंगलवार को मुख्य न्यायाधिपति के सामने मामले में सुनवाई भी होना थी, लेकिन नंबर नहीं आया। बीआरटीएस की उपयोगिता जांचने बनी थी ये कमेटी हाईकोर्ट ने वर्तमान परिस्थितियों में बीआरटीएस प्रोजेक्ट की उपयोगिता और व्यावहारिकता की जांच के लिए 5 सदस्यों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे। जिसमें वरिष्ठ अभिभाषक अमित अग्रवाल के साथ ही आईआईएम और आईआईटी के डायरेक्टर की ओर से नामित विशेषज्ञ शामिल थे। कोर्ट इसके पहले भी वर्ष 2013 में बीआरटीएस की उपयोगिता और व्यावहारिकता की जांच के लिए कमेटी गठित कर चुकी है। अभी बीआरटीएस पर 59 बसें, इनमें 29 सीएनजी इंदौर के बीआरटीएस पर अभी कुल 59 बस चल रही हैं। इनमें 29 बस सीएनजी हैं, बाकी डीजल हैं। डीजल की इन 20 बस को इलेक्ट्रिक बस से बदल दिया जाएगा। इसके अलावा 10 नई बस भी चलाई जाएगी। इससे बस ओवर लोडिंग की समस्या कम होगी। एआईसीटीएसएल (Atal Indore City Transport Services Limited) के अधिकारियों का कहना है कि डीजल बस को रिप्लेस करने का मुख्य उद्देश्य इंदौर बीआरटीएस को ग्रीन कॉरिडोर बनाना है। नई बस आने के बाद यहां चलने वाली बस की कुल संख्या 59 से बढ़कर 59 हो जाएगी। अभी बस का राजीव गांधी डिपो के अंदर ही चार्जिंग, कैपेसिटी और कम्फर्ट सहित अन्य पॉइंट पर ट्रायल किया जा रहा है। रोज 55 से 65 हजार यात्री करते हैं सफर बीआरटीएस कॉरिडोर शहर के बीचों बीच है, और ये लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस रूट पर कई शैक्षणिक संस्थाएं, अस्पताल और कॉर्पोरेट ऑफिस हैं। यही वजह है कि बीआरटीएस में चलने वाली I-BUS में 55 से 65 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं। इनमें बड़ा वर्ग स्टूडेंट्स का है। प्रदेश में सिर्फ इंदौर में ही बीआरटीएस भोपाल में बना बीआरटीएस खत्म होने के बाद अब प्रदेश में सिर्फ इंदौर में ही बीआरटीएस है। साल 2013 में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की शुरुआत हुई। इंदौर में 11.5 किलोमीटर का बीआरटीएस कॉरिडोर बनाया गया है, जो निरंजनपुर से लेकर राजीव गांधी चौराहा तक है। पूरे कॉरिडोर में 20 बस स्टाप आते हैं। इस बीआरटीएस पर वर्तमान में 49 बसों का संचालन हो रहा है। BRTS को लेकर इंदौर के दो बड़े नेता यह बोले नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- यातायात के हिसाब से बीआरटीएस को लेकर यह निर्णय लेना जरूरी था। मैं शुरू से ही बीआरटीएस का विरोध कर रहा था। शहर में यातायात लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बीआरटीएस को हटाने का निर्णय सही है। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बोलीं- इंदौर में बीआरटीएस प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक चल रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने इसे तोड़ने का निर्णय लिया है तो कुछ सोच-समझकर ही लिया होगा। बीआरटीएस पर चल रही बसों से विद्यार्थियों और अन्य लोगों को बड़ी राहत है। एम्बुलेंस को भी इसमें चलाने की अनुमति है। इससे मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलती है।

(image/gif)

प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले बदमाश का ऑडियो:कहा- पुलिस पीछे पड़ी, परिवार को भी भागना पड़ा; फरियादी से बात करने का बनाया दबाव 25 Nov 2024, 1:40 am

भोपाल में 4 अगस्त को बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर गोलू उर्फ शफीक को गोली मार दी थी। गोली जांघ में लगी थी। इसके बाद हाथ-पैर और सिर में तलवार छुरियों से वार किए गए। तब से अब तक चार महीने होने वाले हैं, मास्टर माइंड शोएब उर्फ अन्ना पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इधर, 24 अक्टूबर को डीसीपी जोन-3 ने शोएब की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। इस बीच, उसका एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें वह कहता सुनाई दे रहा है कि पुलिस उसे कुत्तों की तरह तलाश रही है। घर से परिवार को भी भागना पड़ा है। सब अलग-अलग हैं। गोलू जैसे ही होश में आए, याद से मेरी बात करा देना। हालांकि, वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। रात 1 बजे बदमाश घर में दाखिल हो गए शफी हसन उर्फ गोलू (37) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वे शालीमार अपार्टमेंट कर्बला पर रहते हैं। उनकी पत्नी सुंबुल अली ने 4 अगस्त की सुबह 4 बजे थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि रात एक बजे पति शफी के साथ खाना खाया था। इसके बाद रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तीन बजे दोनों बच्चे भी साथ थे, तभी बदमाश फिरोज उर्फ बाबा, शोएब अन्ना, शाहिद इटारसी, आदिल बच्चा और अन्य 2-3 लोग आए। सभी हथियारों से लैस थे। मेन गेट का शटर पहले ही खुला था तो वे सीधा घर में दाखिल हो गए। आरोपियों ने पहले पति की जांघ में गोली मारी, बाद में तलवार और छुरियों से कई वार किए थे। इस मामले में विदिशा पुलिस ने फिरोज, शाहिद,आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। सभी फिलहाल जेल में हैं। थाना प्रभारी बोले- आरोपियों की तलाश जारी कोहेफिजा थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि फरार शोएब सहित अन्य दो की तलाश में एक टीम जुटी है। उन्होंने बताया- सूचनाओं के आधार पर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उस पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित है। वायरल ऑडियो के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। यह खबर भी पढ़ें- भोपाल के प्रॉपर्टी डीलर को फ्लैट में घुसकर गोली मारी भोपाल के वीआईपी रोड कर्बला के नजदीक शालीमार अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में घुसकर 6 से अधिक बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। उसके सिर में भी तलवार से वार किए हैं। घायल को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/jpeg)

भोपाल-जबलपुर समेत 9 शहरों में 10° से नीचे टेम्परेचर:पचमढ़ी सबसे ठंडा, राजधानी में रिकॉर्ड टूटा; इस सप्ताह भी तेज ठंड पड़ेगी 25 Nov 2024, 1:40 am

भोपाल, जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 9 शहरों में रात का टेम्परेचर 10 डिग्री से नीचे है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा रिकॉर्ड 5.8 डिग्री तक आ चुका है, जबकि राजधानी में नवंबर की ठंड ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले सप्ताह जैसा ही अगला सप्ताह भी रहेगा। यानी, तेज ठंड का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के बाद वहां से आई बर्फीली हवा से ठंड बढ़ी है। अगले कुछ दिन तक ठंड का ऐसा ही दौर बना रहेगा। 27 नवंबर से पारे में बढ़ोतरी होगी, लेकिन दिसंबर में कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। अभी ये सिस्टम एक्टिव भोपाल में दिन में धुंध भोपाल में दिन में भी धुंध का असर है। इस वजह से 2-3 किलोमीटर दूर देखना मुश्किल हो जाता है। सुबह के समय धुंध का असर तेज रहता है। दूसरी ओर, प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी, ग्वालियर-चंबल में कोहरे का असर भी है। नवंबर में ही तापमान 10 डिग्री से नीचे जिस तरह से मानसून बरसा, उसी हिसाब से ठंड का असर भी है। नवंबर में ही कई शहरों में टेम्परेचर 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। शनिवार-रविवार की बात करें तो पचमढ़ी में 5.8 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 7.4 डिग्री, मंडला में 7.5 डिग्री, उमरिया में 9 डिग्री, मलाजखंड में 9.1 डिग्री, राजगढ़ में 9.4 डिग्री और नौगांव में पारा 9.6 डिग्री है। अब जानिए, नवंबर में 5 बड़े शहरों में ट्रेंड... भोपाल में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा नवंबर में राजधानी में रात का तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है। पिछले 10 साल से ऐसा ही ट्रेंड रहा है। इस बार भी दूसरे सप्ताह से पारा तेजी से लुढ़क रहा है और यह 8.8 डिग्री पहुंच गया है, जो रिकॉर्ड है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में नवंबर में रात का तापमान 6.1 डिग्री तक पहुंच चुका है। यह 30 नवंबर 1941 को दर्ज किया गया था। इस महीने बारिश होने का ट्रेंड भी है। 10 साल में दो बार बारिश हो चुकी है। साल 1936 में इस महीने में साढ़े 5 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इंदौर में ठंड का असर तेज नवंबर में इंदौर में भी ठंड का असर रहता है। खासकर दूसरे सप्ताह से पारा तेजी से गिरता है। इस वजह से रातें ठंडी हो जाती हैं और टेम्परेचर 10 से 12 डिग्री के बीच रहता है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। हालांकि, 25 नवंबर 1938 को पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है। कभी-कभार बारिश भी हो जाती है। दिन में 31 से 33 डिग्री के बीच तापमान रहता है। अभी दिन का तापमान भी 30 डिग्री से नीचे है। नवंबर में सबसे सर्द रहता है ग्वालियर पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो ग्वालियर में पारा 6 डिग्री तक पहुंच चुका है। 54 साल पहले वर्ष 1970 में टेम्परेचर 3 डिग्री तक पहुंच चुका है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। 2 नवंबर 2001 को दिन का तापमान 37.3 डिग्री तक पहुंच चुका है जबकि यह सामान्य तौर पर 33 से 35 डिग्री के बीच रहता है। इस महीने बारिश भी होती है। 1927 में पूरे महीने 3 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। 10 साल में 3 बार ऐसा ही मौसम रह चुका है। जबलपुर में 1946 में 6 इंच से ज्यादा बारिश पिछले 10 साल में 2022 में न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री तक जा चुका है। ओवरऑल रिकॉर्ड 12 नवंबर 1989 को दर्ज किया गया था, तब टेम्परेचर 3.9 डिग्री तक पहुंच गया था। 1946 में पूरे महीने 6 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। 10 साल में दो बार बारिश हो चुकी है। दिन में 30 से 33 डिग्री के बीच तापमान रहता है। उज्जैन में न्यूनतम तापमान 10-11° के बीच यहां 30 नवंबर 1974 को रात का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। वहीं, 6 नवंबर 2008 को दिन का तापमान 36.5 डिग्री रहा था। पिछले 10 साल की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री के बीच रहा है जबकि दिन में यह 33 से 35 डिग्री के बीच पहुंच चुका है।

(image/gif)

REET-2024 को लेकर फिर होगी जयपुर में बैठक:RBSE को लेटर नहीं मिला, आवेदन में देरी की संभावना 25 Nov 2024, 1:37 am

अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होना संभव नहीं लग रहा है। कारण, इस परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अब तक राज्य सरकार का अधिकृत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में अब इस परीक्षा के आवेदन के लिए तीसरी बार तिथि जारी होने की आशा है। संभावना है कि मंगलवार को जयपुर में होने जा रही बैठक में रीट के आवेदन के लिए जारी होने वाली विज्ञप्ति का अनुमोदन सरकार द्वारा किए जाने के बाद नई तिथि जारी की जाए। रीट का प्रदेश में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। रीट को लेकर सरकार और बोर्ड अपने स्तर पर तैयारी जरूर कर रहे हैं। बोर्ड विज्ञप्ति भी तैयार करा रहा है। पाठ्यक्रम को भी अंतिम रूप देने में जुटा है। लेकिन फिलहाल इसे सार्वजनिक नहीं कर रहा है। बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा- जब तक सरकार से अधिकृत रूप से नोडल एजेंसी का लेटर बोर्ड को नहीं मिल जाता तब तक बोर्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए एजेंसी को हायर करने सहित विभिन्न आवश्यक कार्य भी नहीं कर सकता। अब रीट को लेकर 26 नवंबर को तीसरी बैठक जयपुर में होने जा रही है। इसके बाद ही कुछ नए निर्णय रीट को लेकर सामने आ सकते हैं। 2 बैठकें हुईं, आवेदन की अलग-अलग तिथि प्रस्तावित की रीट को लेकर जयपुर में दो उच्च स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं। इनमें बोर्ड सचिव के साथ ही शिक्षा विभाग के आला अफसर शामिल हुए थे। पहली बैठक जयपुर में 10 अक्टूबर को हुई थी। इस बैठक के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी थी कि रीट का आयोजन 20 जनवरी के आसपास कराया जा सकता है। रीट के लिए आवेदन अक्टूबर अंत या नवंबर शुरू में शुरू किए जा सकते हैं। लेकिन, पहली घोषणा के अनुसार न तो जनवरी में रीट हो पा रही है और न ही नवंबर में आवेदन शुरू हो सके हैं। 1 दिसंबर से शुरू करने की है मौजूदा घोषणा इसके बाद एक और बैठक जयपुर में ही करीब एक महीने बाद 9 नवंबर को हुई। इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद भी शिक्षा मंत्री के हवाले से ही खबर आई कि 1 दिसंबर से रीट के आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। फरवरी में रीट का आयोजन कराया जा सकता है। रीट परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है। तीसरी तारीख संभव बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अधिकृत लेटर मिलने के बाद ही बोर्ड आवेदन के लिए एजेंसी हायर करेगा। इसके लिए विधिवत रूप से टेंडर प्रक्रिया अपनानी होगी। इसमें एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। ऐसे में 1 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होना संभव नहीं लग रहा है। तीसरी बार नई तिथि बताई जा सकती है।

(image/gif)

'खींवसर में कांग्रेस का वोट हनुमान बेनीवाल को गया':मंत्री गजेंद्र सिंह बोले- 2 दिन पहले हुई थी सेटिंग, इसलिए ऐन वक्त पर मूंछ दांव पर लगाई 25 Nov 2024, 1:35 am

कांग्रेस का पूरा वोट हनुमान बेनीवाल की आरएलपी को गया। वोटिंग से दो दिन पहले इनकी सेटिंग हो गई थी। मुझे पता लग गया था। मैं इनका गेम प्लान समझ गया था। इसी के चलते मैंने ऐन वक्त पर अपनी मूंछ पर दांव लगाया कि खींवसर हारे तो मूंछ-बाल मुंड़वा लूंगा, ताकि मेरे व्यक्तिगत वोटर्स हैं उन्हें यूनाइट कर सकूं। भगवान ने इज्जत रख ली। यह कहना है राजस्थान की सबसे हॉट सीट खींवसर में बीजेपी की जीत के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का। बीजेपी ने 16 साल के लंबे अंतराल के बाद हनुमान बेनीवाल के मजबूत किले को ढहाने में कामयाबी हासिल की है। दैनिक भास्कर ने इस जीत के बाद मंत्री गजेंद्र सिंह से बात की। पढ़िए- प्रमुख अंश... भास्कर : खींवसर में 16 साल बाद बीजेपी जीती है, इतना लंबा वक्त लगा? गजेंद्र सिंह : साल 2008 में बेनीवाल हमारे समर्थन से ही तो पहली बार एमएलए बने थे। इसके बाद अब 2008 से 2024 तक भी आप देखो तो एक बार एमएलए और एक बार एमपी बीजेपी के ही समर्थन से तो बने हैं। इसके अलावा भी कभी कांग्रेस तो कभी किसी और के समर्थन से ही चुनाव जीते हैं। इससे पहले ये कभी भी बिना किसी समर्थन के चुनाव नहीं लड़े थे। पहली बार बिना समर्थन के चुनाव मैदान में आए तो इन्हें बीजेपी से 14 हजार वोट से हार मिली है। भास्कर : प्रचार में आपने कहा कि मैं सीनियर मोस्ट मंत्री हूं मेरी लाज रख लेना, क्या आप पर आलाकमान या सरकार का कोई दबाव था? गजेंद्र सिंह : नहीं, ये कोई दबाव नहीं था, ये मेरी जिम्मेदारी थी। सरकार में मुझे सीनियर मंत्री और इतने बड़े विभाग की जिम्मेदारी दी है। जब मेरे क्षेत्र का चुनाव है। यहां से पहले मेरे दादा और फिर मैं खुद चुनाव जीता हूं। इतने साल से क्षेत्र में पॉलिटिकली एक्टिव भी रहे हैं। ऐसे में ये मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं मेरे क्षेत्र या मेरे गांव से पार्टी को जिताऊं। ये मेरे लिए प्रेशर भी था कि अगर हार होगी तो ये मेरी हार होगी। इसी के चलते हमने बहुत मेहनत की। भास्कर : आपको शांत और सौम्य छवि वाला नेता माना जाता है, अचानक चुनाव प्रचार में यह कहना पड़ा कि बीजेपी नहीं जीती तो मैं चौक में खड़ा होकर बाल-मूंछ कटवा लूंगा? गजेंद्र सिंह : देखिए, ऐसा है कि हमारे यहां जो जनता जनार्दन है, उनमे से जो नॉन जाट और नॉन मुस्लिम वोटर्स हैं। उनकी पोलिंग अच्छी नहीं होती है। राजपूत-ब्राह्मण, बनिया, OBC और अन्य कई जातियां इसे कैजुअली लेती हैं, वे पॉलिटिकली एक्टिव भी नहीं हैं। इसके उलट कई ऐसी जातियां है जिन्हें वोट देने के लिए साधन की भी जरूरत नहीं पड़ती। वे अपने साधनों से पोलिंग बूथ पर वोट देकर आते हैं। वे पॉलिटिकली बहुत ही जागरूक और एक्टिव कम्युनिटीज हैं। ऐसे में ये चुनौती थी कि बाकियों को कैसे मोटिवेट करें। इससे पहले मैं यहां से एक बार निर्दलीय और बाद में बीजेपी से लड़ा तो दोनों टाइम मुझे यहां 95 प्रतिशत वोट मिले थे। ऐसे में ये मेरी उन मुस्लिम वोटर्स से भी अपील थी जिन्होंने इससे पहले दो बार मुझे पार्टी लाइन से हटकर व्यक्तिगत वोट किया था। ऐसे में जब मैंने मूंछों का और सिर के बालों का जो दांव लगाया था, ये मेरे उन्हीं वोटर्स से भावनात्मक अपील थी। जनता को यही मैसेज था कि मैंने यहां विकास भी खूब किया है और कर भी रहा हूं। पांच साल में व्यक्तिगत एक वोट ही तो मांग रहा हूं। मेरे लिए आपको ये वोट देना चाहिए। भास्कर : क्या यह बयान एक पॉलिटिकल स्ट्रेटजी के तहत भाजपा के कोर वोटर माने जाने वाले राजपूत समाज को लामबंद करने के लिए था? गजेंद्र सिंह : ये बयान सबको एकजुट करने के लिए था। उस समय पार्टी में कई लोगों को ये लगा था कि इससे हमें फायदा नहीं होगा। उल्टा जाट वोटर्स एक तरफा विपक्ष में पोलिंग करेंगे। वैसे भी हमारे तो हर परिस्थिति में 20-25 प्रतिशत जाट वोट आते हैं और हम तो इस बार तीन जाटों की लड़ाई में जाट के लिए ही दौड़ रहे थे। हमें ये पता था कि जो हमारा बीजेपी का है वो हमें आएगा और बाकी सभी पोलराइज होंगे। ऐसे में मैंने अपील की कि ये 80 हजार के वर्सेज में जो 2 लाख हैं, उन्हें कैसे जागृत कर पोलिंग बूथ तक लाना है। भास्कर : इस बयान के बाद कई राजनीतिक विश्लेषकों ने दावा किया था कि आपका और बेनीवाल का कोई सीक्रेट गठबंधन है? गजेंद्र सिंह : मेरा कैसे सीक्रेट गठबंधन हो सकता है। मैं तो बीजेपी को जिताने और बेनीवाल को हराने के लिए वोट मांग रहा था। हमारा जो प्रतिद्वंद्वी है वो हनुमान बेनीवाल की वाइफ थी। हां, इससे पहले जब हमारे अलायंस के बाद पार्टी ने बेनीवाल को सपोर्ट किया था तो हम तब जी जान से उनके साथ भी थे। पार्टी हमें जो दिशा देती है, हम उसी दिशा में चलते हैं। मैं यहां से नहीं लड़ता हूं। लेकिन मुझे एक चीज दिख रही थी कि यहां कांग्रेस के वोटों का पोलराइजेशन हो जाएगा। बाद में ये हुआ भी। दो दिन पहले समझौता हुआ और कांग्रेस 5 हजार वोट पर आकर ठहर गई। ये सब मैं देख रहा था तो आप मेरी उस सेंटीमेंटल अपील को समझिए कि वो कितनी जरूरी थी। हम चांस नहीं ले सकते थे तो मैंने आउट ऑफ डेस्पेरेशन ये अपील की थी। भास्कर : रेवंतराम डांगा की जीत में किसका योगदान मानते हैं? गजेंद्र सिंह : उन्हें सबसे पहले तो अन्य जातियों और बीजेपी के वोट बैंक का फायदा मिला। रेवंतराम जी आरएलपी के पुराने वर्कर और प्रधान रहे हुए हैं। हमारे बीजेपी के जाट वोटर्स, आरएलपी में उनके प्रभाव वाले वोट और अन्य जाति के वोटर्स से मिलकर एक जीत की राह बनी। पिछली बार हम सिर्फ 2 हजार वोट से ही हारे थे। इस बार भी मतगणना में नौवां राउंड आया तो जयपुर में हलचल हो गई कि पांच हजार की लीड होते-होते दो हजार पीछे कैसे हो गए। तब मैंने फोन कर बोला कि पिछली बार नौवें राउंड के बाद बेनीवाल 13 हजार वोट से आगे था तो उस हिसाब से 11 हजार से ज्यादा वोट तो टूट गए हैं। अब आप चिंता मत करो। इसके बाद खींवसर और आस-पास के एरिया ने एक ही बार में हमें 5 हजार वोट से आगे किया और ये लीड आगे बढ़ती चली गई। भास्कर : आपके बेटे धनंजय सिंह खींवसर में लंबे समय से अपनी सियासी जमीन तलाश रहे थे। उनके लिए अब यहां क्या स्कोप बचा है? गजेंद्र सिंह : अभी तो देखिए परिसीमन होने वाला है। राजस्थान का पूरा नक्शा बदलने वाला है। धनंजय को भी कई ऑप्शन मिलेंगे। मैं तो यही मानता हूं कि यहां पर बीजेपी को जागृत करने में और ऊर्जा लाने में धनंजय की बहुत अहम भूमिका रही। यहां लोगों से मिलना, उनके काम करवाना और उनके सुख-दुःख में शामिल होना, ये सब धनंजय ही करते हैं। मैं मंत्री हूं तो धनंजय के मार्फत ही यहां के लोगों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाने का काम होता था। उसने यहां बहुत काम किया है और कभी भी कोई दावेदारी नहीं की है। लोग कहते हैं कि ये आदमी हमारे लिए दौड़ रहा है और टिकट भी नहीं मांग रहा है। भास्कर : खींवसर जीतने के लिए बीजेपी ने इस बार कई निर्दलीयों को साधा। उन्हीं में से एक दुर्ग सिंह की पॉलिटिकल अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे और उन्हें कैसे एडजस्ट करेंगे? गजेंद्र सिंह : पार्टी आलाकमान ने इस बार जो मैनेज किया है, वो नहीं होता तो प्रदेश में 2 सीट भी हमारी बहुत ही मुश्किल से निकलती। जो बागी थे या एक्चुअली हमारी पार्टी के ही थे, उनको मनाना-करना, इसके लिए आलाकमान ने जो फायर फाइटिंग की, इसके लिए मैं आलाकमान को बहुत ही धन्यवाद दूंगा। रही बात उन्हें पॉलिटिकली एडजस्ट करने की तो हाईकमान ही निर्णय करेगा और मुझे भरोसा है कि अच्छा निर्णय होगा। ये चुनाव लड़ने के इच्छुक थे और इन्होंने भी अपना बलिदान दिया है। हमारे पार्टी परिवार में हम किसी को रूठा नहीं रहने देते हैं। सभी को सैटिसफाई करेंगे। भास्कर : खींवसर उप चुनाव में जीत के बाद ज्योति मिर्धा के रोल को कितना अहम मानते हैं? गजेंद्र सिंह : खींवसर में उनका जो कुचेरा वाला एरिया है, वहां उनका प्रभाव है। ऐसे में उस एरिया में ज्योति मिर्धा और रिछपाल मिर्धा ने जो मेहनत की है, उसका हमें निश्चित ही लाभ मिला है। हां, वहां वोटिंग कम हुई है लेकिन उस एरिया को मैं ज्यादा जानता नहीं हूं। यहां रिछपाल मिर्धा और ज्योति मिर्धा का एरिया वही है। भास्कर : बीजेपी इस बार चुनाव जीती है लेकिन यह भी सही है कि आरएलपी ने भी अपना वोट शेयर बढ़ाया है? गजेंद्र सिंह : सबसे बड़ी बात तो ये है कि नेशनल पार्टी कांग्रेस और आरएलपी का संगम होने के बाद भी ये 14 हजार वोट से डायरेक्ट फाइट में हारे हैं। ये बताता है कि बीजेपी यहां कितनी मजबूत है। ये जीत हमारे लिए एक मील का पत्थर बनने का काम करेगी। भास्कर : बेनीवाल का ये दावा है कि कांग्रेस-बीजेपी मिलकर लड़ी है तब मैं हारा हूं? गजेंद्र सिंह : आप बूथ को देख लीजिए, हम आपको जातिगत समीकरण भी बता देंगे। कांग्रेस का पूरा वोट हनुमान बेनीवाल की आरएलपी को गया है। इसे लेकर इनकी दो दिन पहले सेटिंग हो गई थी। ये जो मैंने लास्ट टाइम मूंछों का दांव लगाया इसलिए तो किया था। मुझे पता लग गया था कि इनकी सेटिंग हो गई है। मैं इनका गेम प्लान समझ गया था। इसी के चलते मैंने ये अपील की थी। भास्कर : तो क्या आपकी मूंछे आगे भी ताव देती दिखेंगी? गजेंद्र सिंह : मैंने मूंछें बढ़ाने का तो नहीं लेकिन कटाने का बोला था। इन्हें बढ़ाने के लिए डेली कई उपचार करना पड़ता है, जो काफी समय लेता है। कई लोग मोम लगाते हैं और कोई कुछ लगाता है। मेरा तो कटाने का था, मैंने वैसी भी बढ़ाने का नहीं बोला था। ऐसे में अब जीत हो गई है तो मैं अपनी मूंछें यथावत ही रखूंगा। भगवान ने इज्जत रख दी।

(image/gif)

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज झांसी पहुंचेंगे:सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 22KM चलेंगी, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और द ग्रेट खली भी शामिल होंगे 25 Nov 2024, 1:33 am

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज यानी सोमवार को झांसी में प्रवेश कर रही है। मध्य प्रदेश बॉर्डर के देवरी गांव से वह सुबह करीब 9 बजे प्रस्थान करेंगे। कुछ ही देर में उनकी यात्रा यूपी पहुंच जाएगी। आज बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी पदयात्रा में शामिल होंगे। साथ ही द ग्रेट खली और अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी आएंगी। 22 किलोमीटर का सफर तय करके यात्रा भदरवारा होते हुए मऊरानीपुर पहुंचेगी। यहां पर ग्रामोदय में रात्रि विश्राम होगा। यात्रा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। 1000 से ज्यादा फोर्स को ड्यूटी में तैनात किया गया है। हाईवे का ट्राफिक भी डायवर्ट किया गया है। 21 को बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी पदयात्रा हिंदुओं को जोड़ने के उद्देश्य से पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। 21 नवंबर को यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी। जो 29 नवंबर को मध्य प्रदेश के ओरछा धाम पहुंचेगी। यहां पर यात्रा का समापन हो जाएगा। पदयात्रा में साधु संतों के अलावा रोजाना देशभर के हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जब किसी गांव में पदयात्रा पहुंचती है तो गांव के लोग भी पदयात्रा में शामिल हो जाते हैं और वे अगले गांव तक पदयात्रा में जा रहे हैं। 15 से 22 किलोमीटर रोजाना चलते हैं पहले दिन बागेश्वर धाम से रवाना होकर पदयात्रा 15 किलोमीटर चली और कदारी में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद दूसरे दिन 17 किलोमीटर का सफर तय करके पेप्टेक टाउन छतरपुर पहुंची। यहां से तीसरे दिन 21 किलोमीटर का सफर तय कर नौगांव के शांति कॉलेज में रात्रि विश्राम किया। यहां से रविवार सुबह रवाना होकर 22 किलोमीटर का सफर तय कर देवरी रेस्ट हाउस पहुंच चुकी है। रात्रि विश्राम के बाद पदयात्रा सोमवार सुबह मऊरानीपुर के लिए रवाना होगी। आज पांचवें दिन 22 किलोमीटर का सफर तय कर भदरवारा होते हुए मऊरानीपुर के ग्रामोदय पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिन सुबह यहां से पदयात्रा रवाना होगी और 17 किलोमीटर का सफर तय करके घुघसी पहुंचेगी। फिर 17 किलोमीटर का सफर तय कर निवाड़ी और 28 नवंबर को 15.5 किलोमीटर का सफर तय कर ओरछा तिगैला पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा ओरछा धाम पहुंचेगी। मऊरानीपुर कस्बे में प्रवेश नहीं करेगी देवरी से रवाना होकर पदयात्रा मऊरानीपुर की ओर रवाना होगी। मगर, मऊरानीपुर कस्बे में प्रवेश नहीं करेगी। पदयात्रा खिलारा से खजुराहो-झांसी हाइवे पर चढ़ जाएगी और बाइपास होते हुए ग्रामोदय पहुंचेगी। हालांकि, स्थानीय नेता मऊरानीपुर कस्बे से यात्रा ले जाना चाहते थे, मगर सुरक्षा कारणों के चलते इसे हाइवे से होकर ले जाया जा रहा है। MP में धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा की 3 तस्वीरें देखिए... ............ धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की यह खबर पढ़िए... हनुमान चालीसा पाठ हुआ, भगवा ध्वज के साथ बढ़ रहे; 9 दिन में करेंगे 160 किमी का सफर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा की शुरू हो गई है। यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम से गुरुवार सुबह 11.15 बजे हुई। धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा में शामिल हुए लोगों को अभिवादन किया। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला, सिर-कान नोचा:मुजफ्फरपुर में स्थानीय लोगों के जुटने पर 6 साल के मासूम की बची जान, ICU में चल रहा इलाज 25 Nov 2024, 1:32 am

मुजफ्फरपुर में दो आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। उसके सिर और कान को काट लिया। बच्चे के चिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और कुत्ते को लाठी-डंडे से हटाया, लेकिन तबतक बच्चे की स्थिति नाजुक हो गई, वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ICU में उसका इलाज चल रहा है। घायल बच्चे की पहचान बोचहां थाना के विशनपुर जारंग आथर निवासी उमेश साह के बेटे बबलू के रूप में हुई है। 5 कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला बताया जा रहा कि बच्चा खेत में था तभी करीब 5 आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। सिर के स्किन को पूरी तरह से नोच दिया है, जिससे बाल भी नहीं रहे। बाएं साइड के कान को काट लिया है। डॉक्टर के अनुसार बच्चे की स्थिति खराब है। अगर कुत्तों को समय रहते हटाया नहीं जाता तो उसकी मौत भी हो सकती थी। फिलहाल डॉक्टरों की टीम बच्चे को बेहतर इलाज देने में जुटी है। घटना के बाद गांव और इलाके में दहशत है। कुत्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

(image/jpeg)

आकाश शर्मा को अपने ही वार्ड में बढ़त नहीं:ढेबर के वार्ड में कांग्रेस को लीड; मीनल के वार्ड में बीजेपी एकतरफा आगे 25 Nov 2024, 1:23 am

रायपुर दक्षिण के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हराया है। जिस वार्ड में आकाश शर्मा रहते हैं, वहां भी उन्हें लीड नहीं मिल पाई। सुंदर लाल शर्मा वार्ड में आकाश शर्मा का घर है। यहां बीजेपी के पार्षद मृत्युंजय दुबे हैं। वहीं मेयर एजाज ढेबर अपने वार्ड से कांग्रेस को बढ़त दिलाने में फिर भी कामयाब रहे। हालांकि यह बढ़त भी महज 242 वोट की ही थी। इसके अलावा निगम में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी की मीनल चौबे के वार्ड में बीजेपी के सुनील सोनी को एकतरफा लीड मिली। उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे पार्षदों का भविष्य गौरतलब है कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 19 वार्ड हैं, जिनमें से 11 वार्ड में कांग्रेस और 8 वार्ड में भाजपा के पार्षद हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपचुनाव के परिणाम पार्षद का भविष्य तय करेंगे। जिन पार्षद के वार्ड में भाजपा और कांग्रेस को कम मिले उन्हें निकाय चुनाव में टिकट मिलने दिक्कत हो सकती है। मुस्लिम वोटर्स की संख्या जहां ज्यादा वहां मिली आकाश को बढ़त​​​​​​ दक्षिण क्षेत्र के 19 वार्डों में से आकाश शर्मा को सिर्फ 2 वार्डों में ही लीड मिली। जिन वार्डों में मुस्लिम वोटर्स की संख्या ज्यादा थी उसी क्षेत्र से वे कुल 643 वोटों से आगे रहे हैं। मेयर एजाज ढेबर के वार्ड से 242 वोट और MIC सदस्य समीर अख्तर के वार्ड से 401 वोटों से सुनील सोनी पीछे रहे। मीनल और सरीता के वार्ड में जीत का मार्जिन अच्छा रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के वार्ड चंगोरा भाठा क्षेत्र से भी भाजपा बड़ी बढ़त मिली है। यहां के 14 के 14 बूथ पर भाजपा की जीत हुई है। सुनील सोनी को 3104 वोटों से लीड मिली है। वहीं ब्राह्मणपारा वार्ड, जहां सबसे ज्यादा ब्राह्मण समाज के वोटरों की संख्या अधिक है। वहां से भी सुनील सोनी को 3017 वोट से आकाश शर्मा से आगे रहे। अब जानिए अलग-अलग वार्ड में किस पार्टी को कितनी लीड मिली-

(image/gif)

दरगाह क्षेत्र में भीड़-भाड़ के बीच चुराते थे मोबाइल:गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, 6 लाख कीमत के 22 मोबाइल बरामद किए 25 Nov 2024, 1:16 am

दरगाह थाना पुलिस ने भीड़ भाड़ के बीच चोरी की वारदात अंजाम देने वाली एक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख मेव, फैजल अब्बास उर्फ बड़ा गंजा, महर्रम अली, मौहम्मद फैजान और फरहान आलम शामिल हैं। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा मुखबिरों की इत्तला पर शनिवार को नई सड़क, अंदरकोट में छापा मारकर आरोपियों को दबोचा था। जायरीन की जेब से उड़ाए थाना प्रभारी नरेन्द्र जाखड़ के अनुसार आरोपियों की गैंग ने यह सारे मोबाइल फोन दरगाह इलाके में आने वाले जायरीन की जेब से उड़ाए थे। इनके अलावा उन्होंने अन्य कीमती सामान व नकदी भी चोरी की थी। जिसे आपस में बांट लिया था। सजा भुगत चुके, कई मामले दर्ज इनमें से मेवातीपुरा, जावरा रतलाम निवासी शाहरुख मौजूदा समय में लौंगिया मौहल्ले में रहता है और उस पर 2 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें से एक मामले में उसे 9 माह के कारावास एवं 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दण्डित किया जा चुका है। मोहर्रम अली सिलावट मौहल्ले में रहता है उस पर भी 2 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मौहम्मद फैजान एवं फरहान पर दरगाह थाने के अलावा क्रिश्चियनगंज पुलिस थाने में भी इसी प्रकार के मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। यह दोनों आरोपी लाखन कोटड़ी में रहते हैं। इन्हें दबोचने वालों में एएसआई बनवारी लाल, श्यामलाल, दीवान लक्ष्मण शर्मा, सिपाही मुकेश, नाथूराम, धर्मेन्द्र, हरेन्द्र, तेजपाल, दिनेश रामकुमार एवं रामदत्त शामिल रहे। पढें ये खबर भी... REET-2024 को लेकर फिर होगी जयपुर में बैठक:RBSE को लेटर नहीं मिला, आवेदन में देरी की संभावना अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होना संभव नहीं लग रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

(image/gif)

कैनिंग कॉलेज से लखनऊ विश्वविद्यालय बनने का सफर:104 साल में शंकर दयाल शर्मा जैसा राष्ट्रपति दिया तो अभय और धनंजय जैसे माफिया नेता, IAS-IPS की लिस्ट लम्बी 25 Nov 2024, 1:16 am

देश-दुनिया के कई दिग्गजों के हुनर की नर्सरी रहा लखनऊ विश्वविद्यालय अब 104 साल का हो गया है। इस सफर नामे में कई ऐसे पल जो धरोहर की तरह संजोए गए हैं। एक तरफ गौरवशाली अतीत और दूसरी तरफ स्वर्णिम भविष्य। इन सबके बीच लखनऊ विश्वविद्यालय का मौजूदा दौर भी इतिहास रच रहा है। 104 वर्षगांठ पर अतीत से लेकर वर्तमान और भविष्य से जुड़ी दैनिक भास्कर की ये खास रिपोर्ट... स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक में योगदान ट्रेडिशनल लर्निंग के साथ होती है मॉडर्न पढ़ाई LU के रिटायर्ड प्रोफेसर राकेश चंद्रा कहते हैं कि लखनऊ विश्वविद्यालय की गौरव गाथा सभी को पता है। इसका इतिहास हिंदुस्तान के बड़े विश्वविद्यालय से जुड़ा है। 1921 में ही शांति निकेतन विश्व भारती भी बना था। देश में पहली यूनिवर्सिटी कलकत्ता, बम्बई और मद्रास में आई। सेकेंड राउंड में BHU और AMU जैसी यूनिवर्सिटी बनी। इसके बाद तीसरे राउंड में LU की स्थापना हुई। एक छोटी सी जगह से शुरू हुई यूनिवर्सिटी आज इतनी बड़ी बन चुकी है। सबसे अहम बात इसकी खूबसूरती आज भी बरकरार है। यहां गंगा जमुनी तहजीब को संजो कर रखा गया है। आज भी ट्रेडिशनल लर्निंग यहां मौजूद है। यहां पर्शियन और पाली भी पढ़ाई होती है, साथ ही नैनो टेक्नोलॉजी में भी पढ़ाई होती है। इंडियन नॉलेज सिस्टम की पढ़ाई के लिए यहां विदेश से भी स्टूडेंट पढ़ने के लिए आ रहे हैं। थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों से फिलासफी में पढ़ाई के लिए स्टूडेंटस आते हैं। जब LU का नाम बदलने का आया था प्रस्ताव लखनऊ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (LUTA) के प्रेसिडेंट और फिजिक्स विभाग के प्रो.आरबी सिंह मून कहते हैं, साल 2004 के करीब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभान गुप्ता के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव दिया। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को हुई तब किसी ने कोई हंगामा या नारेबाजी नहीं की। बस विश्वविद्यालय की सरस्वती प्रतिमा से लेकर हजरतगंज गांधी प्रतिमा तक साइलेंट मार्च किया। मुझे आज भी याद है वह दिन जैसे ही तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को इसकी जानकारी दी गई, उन्होंने तत्काल प्रस्ताव वापस लेने के आदेश दे दिया। 1996 में 1996 मतों से जीता छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लखनऊ विश्वविद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा- मैं साइंस बैकग्राउंड से रहा। सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। हॉस्टल में रहने के कारण थोड़ा ज्यादा सोशल हो गया, इसलिए सिविल सर्विस की तैयारी के लिए पूरा समय नहीं निकाल पा रहा था। इस बीच ख्याल आया कि छात्र संघ का चुनाव लड़ा जाए। चुनाव लड़ने के लिए पद अध्यक्ष का ही चुना। पहला चुनाव हार गया था पर दोबारा चुनाव लड़ा और फिर जीत भी दर्ज की। मकसद ये जताना था कि बिना बदमाशी और गुंडई के बिना भी स्टूडेंट यूनियन का इलेक्शन जीता जा सकता है। अपने कार्यकाल के दौरान परिसर में कई जगह पौड़ रोपण कराया। और ये वो दौर था जब कैंपस में हिंसा चरम पर थी। मेरे कार्यकाल में सालभर में किसी भी स्टूडेंट्स पर कोई FIR दर्ज नही हुई और न ही कोई आपराधिक घटना हुई। LU से जुड़ने का हमेशा रहा फख्र प्रमोद तिवारी कहते हैं, साल 1989 की बात है, मुलायम सिंह यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। उच्च शिक्षा मंत्री के घेराव के लिए हम 6 स्टूडेंट विधान मंडल सत्र के दौरान विधानसभा पहुंच गए। भारी सुरक्षा बल के बावजूद हम परिसर में दाखिल हुए और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराया। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों में कभी कोई साहस की कोई कमी नहीं रही। यह बात जरूर है ज्यादातर स्टूडेंट्स बहुत मेरीटोरियस नहीं थे, पर हिम्मत में हमारा कोई सानी नहीं था। आज के दौर में वो बात नहीं, मेरिटोरिस स्टूडेंट्स बढ़े और जज्बे में कमी दिखती है। विश्वविद्यालय का अतीत बेहद गौरवशाली रहा, मेरा जुड़ाव रहा इसका फख्र भी महसूस होता है। अब जानिए LU को लेकर क्या कहते है स्टूडेंट्स.... यहां गुजारे पल कभी न भूलने वाले ग्रेजुएशन पास कर चुकी तनिष्का मिश्रा कहती हैं कि यूनिवर्सिटी में मेरा बेहद बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा। पढ़ाई के दौरान मैंने NCC भी लिया था। ग्राउंड में हम प्रैक्टिस करते थे। आज जब डिग्री लेने कैंपस पहुंची, तो नजर इसी ग्राउंड में जाकर ठहर गई। ये बिताए पल कभी न भूलने वाले हैं। यहां का अनुभव शब्दों में बयां करना मुश्किल रिसर्च स्कॉलर नेहा गौतम कहती हैं कि लखनऊ विश्वविद्यालय में जिसने पढ़ाई की है, वही इसकी खूबसूरती को पहचान सकता है। LU में बेहद नायाब बेहद उम्दा और शानदार सफर मेरा रहा है। मैंने यहीं से ग्रेजुएशन किया, पीजी की और अब पीएचडी कर रही हूं। कैंपस के बारे में शब्दों में बयां करना किसी के लिए भी आसान नहीं रहता। वर्ल्ड क्लास है फैकल्टी ग्रेजुएशन के छात्र रितेश कहते हैं, बहुत पुरानी यूनिवर्सिटी होने के कारण यहां के फैकल्टी बेहद अच्छे हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे भी हैं जिनका इंटरनेशनल लेवल पर भी नाम है। हम उन पर गर्व करते हैं। पढ़ाई का माहौल अच्छा बीए के छात्र अर्जुन पांडे कहते हैं, लखनऊ विश्वविद्यालय में विदेशी छात्र भी पढ़ते हैं। पढ़ाई का माहौल भी अच्छा है। विश्वविद्यालय में किस चीज की कमी है के सवाल पर वो कहते हैं कि वैसे तो कोई विशेष चीज की कमी नहीं है पर इंफ्रास्ट्रक्चर कुछ जगह का बहुत पुराना होने के कारण बदहाल है उसमें सुधार किया जाना चाहिए। लखनऊ विश्वविद्यालय के स्थापना की कहानी लखनऊ विश्वविद्यालय की बुनियाद रखने का विचार सबसे पहले राजा महमूदाबाद मोहम्मद अली खान, खान बहादुर को आया। यूनाइटेड प्रोविंस के लेफ्टिनंट गवर्नर सर हरकोर्ट बटलर ने इसे मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभाई। 25 नवंबर 1920 को गवर्नर जनरल ने विश्वविद्यालय एक्ट पर हस्ताक्षर किए और इसी तारीख को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मनाता है। 17 जुलाई 1921 को पहला शैक्षिक सत्र शुरू हुआ। विश्वविद्यालय बनने से पहले इसे कैनिंग कॉलेज के नाम से जाना जाता था। विश्वविद्यालय को चलाने के लिए कैनिंग कॉलेज को एक जुलाई 1922 को हस्तांतरित किया गया। कभी किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय और आईटी कॉलेज भी इसका हिस्सा हुआ करते थे। बाद में दायरा बढ़ने पर इन्हें अलग कर दिया गया। शताब्दी वर्ष पूरा करने के बाद साल 2022 में लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC रेटिंग में A++ ग्रेड मिला। इसे अब तक की सभी बड़ी उपलब्धियों में से एक गिना जाता है। ये रहे ऑल टाइम ग्रेटस भारत के नौवें राष्ट्रपति डा. शंकर दयाल शर्मा, भारत के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एमएच बेग, डा. रितु करिधाल, वरिष्ठ प्रमुख विज्ञानी डा. अश्वनी कुमार सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक दिग्गज के नाम शामिल है। NAAC की टॉप रेटिंग का जबरदस्त असर LU के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय कहते हैं कि स्टूडेंट, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ का कॉन्फिडेंस जबरदस्त रूप से बढ़ा है। इसका साइकोलॉजिकल इम्पैक्ट बहुत ज्यादा हुआ। दूसरा इंस्टीट्यूशन के ब्रांडिंग पर भी बहुत गहरा असर पड़ा है। बच्चे भी बाहर बहुत कॉन्फिडेंस से कहते हैं। 1 लाख से ज्यादा बच्चे एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2 लाख 44 हजार से ज्यादा थे। इस तरह से बहुत सारे लोग बढ़े, ब्रांडिंग बढ़ी और हमारे स्टूडेंटस की एम्पलाईेबिलिटी भी बढ़ी। हम देश में इकलौते ऐसे इंस्टीट्यूशन होंगे जहां बीए, बीएससी और बीकॉम के 2 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को निजी क्षेत्र में जॉब मिली है। इससे हमारी रिकग्निजेशन बढ़ी, सेंट्रल गवर्नमेंट की तमाम सारी एजेंसी से मिलने वाली रिसर्च ग्रांट भी बढ़ी और इसी का नतीजा रहा कि NIRF की रैंकिंग में भी जबरदस्त सुधार हुआ है।

(image/gif)

समोसा खाने गई किशोरी पर गिरा बिजली का तार, मौत:अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में तोड़ा दम, दुकान से घर लौटने के दौरान हादसा 25 Nov 2024, 1:10 am

भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत किशोरी तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी चंदेश्वर सिंह की 12 वर्षीय बेटी मधु कुमारी है। मृत किशोरी के मामा मंटू सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम वह समोसा खरीदने के लिए गांव की एक दुकान पर गई थी। समोसा खाते हुए वापस घर लौट रही थी। उसी दौरान बिजली का तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया। जिससे वह छटपटाने लगी। कुछ देर बाद जब एक स्थानीय ग्रामीण में उसे छटपटाते हुए देखा तो उसने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृत किशोरी अपने तीन बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां सरिता देवी व दो बहन सपना,अनीता और एक भाई अनमोल है। घटना के बाद मृत किशोरी की मां सरिता देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

(image/jpeg)

प्रतिबंध बालू घाट पर छापेमारी:बांका में पुलिस के ऊपर 4 बालू माफियों ने की फायरिंग,1 लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार 25 Nov 2024, 1:08 am

बांका के रजौन थाना क्षेत्र में प्रतिबंध भवानीपुर बालू घाट पर छापेमारी के दौरान रजौन पुलिस के ऊपर बालू माफिया ने किया फायरिंग। इस दौरान पुलिस ने भी खदेड़ कर एक बालू माफिया को लोडेड देशी कट्टा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा का बरामद किया है।इस दौरान तीन अन्य फायरिंग करने वाला बालू माफिया भागने में सफल रहा। गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस छापेमारी कर रही है । घटना रविवार देर शाम की है।रजौन थाना क्षेत्र के प्रतिबंध भवानीपुर बालू घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर जब्त करने के दौरान चार बेलगाम बालू माफिया के झुंड ने रजौन पुलिस के ऊपर किया हवाई फायरिंग।इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर और फायरिंग कर रहा है एक बालू माफिया को मौके से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान अन्य तीन फायरिंग करने वाले बालू माफिया भागने में सफल रहा। इस दौरान बालू घाट के आस पास अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस घटना में किसी को कोई क्षति नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार को प्रतिबंध भवानीपुर बालू घाट से अवैध बालू का उत्खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस बल के द्वारा उक्त जगह छापेमारी करने पहुंचे तो पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर से इंजन खोलकर भाग गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा इंजन को जब्त कर लिया गया।जब्त कर इंजन को जैसे ही लेकर जाने लगे तो पीछे से अचानक चार बालू माफियाओं के झुंड ने फायरिंग करने लगा। इस दौरान पुलिस बल द्वारा भी फायरिंग कर रहे बालू माफियों को खदेड़ा गया। मौके से फायरिंग कर रहे बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया।अन्य तीन फायरिंग करने वाला माफिया भागने में सफल रहा। मौके से गिरफ्तार एक बालू माफिया रजौन थाना क्षेत्र के गरभुकित्ता गांव निवासी प्रिंस कुमार की तलाशी ली गई तो कमर से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।साथ ही घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार बालू माफिया से पूछताछ के दौरान फरार बाल माफिया को चिन्हित किया गया है। जिसमें गरभुकित्ता गांव निवासी सौरभ कुमार,छोटू यादव और विनोद यादव है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। बालू माफिया का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस के ऊपर भी फायरिंग कर दिया।थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फायरिंग करने मामले में एक बालू माफिया को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(image/jpeg)

अजमेर में आज यहां रहेगी लाइट गुल:मेंटेनेंस के लिए शटडाउन, दो से सात घंटे तक बिजली बंद 25 Nov 2024, 1:03 am

अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान कहीं 2 घंटे तो कहीं 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

(image/gif)

50 लाख की जमीन से आई थी दोस्ती में दरार:रजिस्ट्री के समय प्रॉपर्टी डीलर के सीने-पीठ में उतारीं 6 गोलियां; बोला- गद्दारी की 25 Nov 2024, 1:02 am

ग्वालियर में 13 दिन पहले हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की वजह सामने आ गई है। हत्या की जड़ जमीन है। शहर के भिंड हाईवे पर इस जमीन का एग्रीमेंट करने से पहले तक हत्या का आरोपी और प्रॉपर्टी डीलर गहरे दोस्त हुआ करते थे।आरोपी पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया खुद भी प्रॉपर्टी डीलर है। उसने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त सुनील सिंह गुर्जर के नाम से इस जमीन को खरीदने का एग्रीमेंट कराया था। कुछ दिन जमीन की डील होल्ड पर रही, लेकिन सुनील ने हाल ही में इसे किसी और को 50 लाख रुपए में बेच दिया। इसके बाद से ही दोनों दोस्तों के बीच दुश्मनी ठन गई थी। 11 नवंबर की शाम 5 बजे जब रजिस्ट्रार ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री हो रही थी, तभी यहां से 10 किलोमीटर दूर ग्वालियर-भिंड रोड पर सुनील पर उसका दोस्त पुष्पेंद्र लाइसेंसी राइफल से गोलियां बरसा रहा था। पूरी 6 गोली उसने उसके सीने और पीठ में उतार दी थी। अपराध की गंभीरता को ऐसे भी समझ सकते हैं कि इसके दो मुख्य आरोपियों पर सिर्फ 5 दिन में 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था। करोड़ों में थी जमीन की कीमत, 50 लाख में बेचा दो दिन पहले पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र भदौरिया को भिंड में उसके रिश्तेदार के घर के पास से गिरफ्तार किया है। राइफल भी जब्त कर ली है। पूछताछ में पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि जमीन और 50 लाख रुपए के विवाद पर उसने हत्या की। आरोपी ने बताया कि वह और सुनील साथ में ही प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करते थे। हमारे बीच अच्छी दोस्ती थी, लेकिन सुनील ने गद्दारी की। हाईवे पर एक विवादित जमीन का हमने एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट सुनील के नाम पर किया गया था। सोचा था कि विवाद निपटाने के बाद डेढ़ से दो करोड़ में जमीन बेचेंगे। सुनील ने यह जमीन 50 लाख रुपए में किसी दूसरे को बेच दी। जमीन का सौदा करते समय उसने मुझसे पूछा भी नहीं था। जब 50 लाख रुपए में से अपना हिस्सा मांगा, तो उसने आनाकानी की। हमारी कहासुनी भी इस बात पर हो गई थी। जिस समय रजिस्ट्री, उसी समय सुनील की हत्या पुलिस ने बताया कि 11 नवंबर को विवादित जमीन की रजिस्ट्री हुई थी। रजिस्ट्रार कार्यालय में 11 नवंबर की शाम जब रजिस्ट्री हो रही थी, इसी बीच यहां से 10 किलामीटर दूर महाराजपुरा के ग्लोरी विला सरकारी मल्टी के पास पुष्पेंद्र ने सुनील को मिलने बुलाया। सुनील अपनी गाड़ी से उतरा, तभी दोनों में इस लेनदेन पर विवाद हुआ। पुष्पेंद्र ने उसकी हत्या कर दी। गुस्सा इतना कि ट्रिगर से नहीं हटी अंगुली सुनील को लेकर पुष्पेंद्र के मन में इतना गुस्सा भर गया था कि जब वह उसे गोलियां मार रहा था, तो उसकी अंगुली ट्रिगर से हटी नहीं। एक के बाद एक पूरी 6 गोलियां फायर की। पहली दो गोली पीठ में लगीं, चार गोलियां जमीन पर गिरने के बाद सीने पर मारी गई थीं। इस मामले में पुष्पेंद्र के अलावा राहुल भदौरिया, देवेंद्र भदौरिया, भोलू भदौरिया और दो से तीन अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अब तक हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार इस हत्याकांड में पुलिस ने 13 दिन में तीन हत्या आरोपियों को पकड़ा है। हत्या का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र भदौरिया को एक दिन पहले भिंड से राइफल सहित गिरफ्तार किया है, जबकि उसके भाई राहुल को हत्या के 6 दिन बाद कानपुर (उत्तर प्रदेश) से पकड़ा जा चुका है। इसके बाद देवेंद्र भदौरिया भी भिंड से ही पुलिस के हाथ लगा था। अब भोला उर्फ भोलू भदौरिया और अन्य की तलाश की जा रही है। एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है- हत्या की वजह जमीन और इसकी खरीद-फरोख्त के बाद लेनदेन था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... प्रॉपर्टी कारोबारी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या:सीने पर चार, पीठ पर 2 गोली लगी; पैसे के लेन-देन को लेकर था विवाद

(image/gif)

तीन घंटे तक नहीं रहेगी बिजली:गया में डेल्हा फीडर से होगा पावर कट, सुबह 10 बजे से पेड़ों की होगी कटाई 25 Nov 2024, 1:02 am

गया चंदौती पावर ग्रिड सबस्टेशन से जुड़े 33KV डेल्हा फीडर पर बिजली आपूर्ति 25 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। शटडाउन पेड़ों की कटाई और आवश्यक रखरखाव कार्यों के लिए किया जाएगा। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रेम कुमार मणि ने बताया कि यह कदम फीडर लाइन की सुरक्षा और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में पेड़ों की शाखाएं तारों से टकराकर अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित करती हैं। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पेड़ों की कटाई और लाइन के रखरखाव का काम जरूरी है। आवासीय और औद्योगिक इलाकों पर असर शटडाउन का असर डेल्हा फीडर से जुड़े आवासीय और औद्योगिक इलाकों पर पड़ेगा। इनमें डेल्हा, चंदौती, न्यू करमदेव, और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों के उपभोक्ताओं को पहले से वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने की सलाह दी गई है। प्रेम कुमार मणि ने भरोसा दिलाया कि यह काम तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को अधिक असुविधा न हो।

(image/gif)

उपचुनाव जिताने में कौन से मुख्यमंत्री सबसे आगे:गहलोत ने तीसरे कार्यकाल में जीती 75% सीटें, भजनलाल दूसरे नंबर पर, पहले कार्यकाल में हावी रहीं वसुंधरा 25 Nov 2024, 12:46 am

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने 7 में से 5 सीटों पर कब्जा जमाया है। 13 साल बाद किसी उपचुनाव में बीजेपी की सबसे बड़ी यह जीत मानी जा रही है। हमेशा कहा जाता था कि सरकार बीजेपी की हो, तो उपचुनाव में कांग्रेस ही भारी पड़ती है। इस बार ये परंपरा टूटी है। हालांकि बीजेपी के लिए विधानसभा उप चुनाव में सीटें गंवाने को लेकर परसेप्शन 2013 के बाद बना था। उससे पहले ऐसा नहीं था। अशोक गहलोत का पहला कार्यकाल (1998-2003) देखें, तो विपक्ष में रही बीजेपी, विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पर भारी पड़ी थी। इसके बाद बनी वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीती थीं। पिछले 26 साल में हुए उपचुनावों में कौन से मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में बेहतर परफॉर्मेंस दी? मंडे स्पेशल स्टोरी में पढ़िए … 1. अशोक गहलोत ने दी सबसे ज्यादा उपचुनावों में परीक्षा पिछले 26 सालों की बात करें, तो अशोक गहलोत के पहले कार्यकाल (1998 से 2003) में सबसे ज्यादा उप चुनाव हुए। कांग्रेस आलाकमान ने 1998 में जब अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया, तब वे जोधपुर के सांसद थे। गहलोत ने सबसे पहले फरवरी 1999 में खुद बतौर प्रत्याशी उपचुनाव लड़ा। गहलोत ने ये उपचुनाव सरदारपुरा सीट से करीब 50 हजार के वोट के अंतर से जीता। इसके बाद राजस्थान में 2003 तक कुल मिलाकर 13 सीटों पर उपचुनाव हुए। इन उपचुनावों में विपक्षी दल बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस 5 सीटें ही जीत पाई। एक सीट निर्दलीय के खाते में गई। कांग्रेस की सरकार रहते हुए बीजेपी का विपक्ष में रहते हुए 54 फीसदी स्ट्राइक रेट रहा था। कांग्रेस की हार और बीजेपी के जीत के कारण सियासी रस्साकशी और गुटबाजी के बीच लगातार जीतीं सीटें ताजा उपचुनाव से ठीक पहले यानी अशोक गहलोत के तीसरे कार्यकाल (2018 से लेकर 2023) की बात करें, तो 'अपनों' से ही सबसे ज्यादा सियासी चुनौतियां झेलीं। कांग्रेस पार्टी भी भरपूर गुटबाजी की शिकार थी। इस दौरान तक 8 सीटों पर उपचुनाव हुए, लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी को हावी नहीं होने दिया और एकतरफा जीत दर्ज की। कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं और विपक्षी दल बीजेपी ने केवल एक। इसके अलावा एक सीट आरएलपी के खाते में गई। तब ये परसेप्शन और मजबूत हो गया कि उपचुनाव में बीजेपी हमेशा कांग्रेस से पीछे रहती है। गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल में हुए उपचुनावों में 6 सीटें जीत कर 75 फीसदी स्ट्राइक रेट को छुआ, जो 1998 के बाद से एक कार्यकाल में किसी भी सीएम का सबसे अधिक स्ट्राइक रेट है। कांग्रेस की जीत और बीजेपी के हार के कारण 2. वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में भारी पड़ी थी बीजेपी कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को जनता ने 2003 के चुनाव में नकार दिया और सत्ता बीजेपी को सौंप दी। तब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बनीं और उनके कार्यकाल के दौरान 2008 तक 5 सीटों पर उपचुनाव हुए। बीजेपी ने राजे के कार्यकाल के दौरान 3 सीटें अपने कब्जे में की, वहीं कांग्रेस ने 2 सीटों को जीता। उस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इन आरोपों को लेकर विधानसभा में भी लगातार हंगामा हुआ। भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार के कारण दूसरे कार्यकाल में फीका रहा प्रदर्शन, कांग्रेस रही हावी वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल (2013-2018) में हुए उपचुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन पहले कार्यकाल के मुकाबले काफी फीका रहा। इस कार्यकाल में राजस्थान में 6 सीटों पर उपचुनाव हुए और इनमें से बीजेपी केवल 2 सीटें ही जीत पाई। कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं। वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल के मुकाबले इस कार्यकाल में उपचुनाव का स्ट्राइक रेट 60 से गिरकर 33% पहुंच गया। इधर, कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सुधरा और 40 से बढ़कर सीधा 67% पहुंच गया। भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत के कारण 3. भजनलाल शर्मा : गहलोत-राजे के पहले कार्यकाल से ज्यादा स्ट्राइक रेट अगर अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में हुए उपचुनावों से तुलना करें, तो मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्ट्राइक रेट दोनों से अच्छा है। पहले कार्यकाल में अशोक गहलोत ने 39 फीसदी और वसुंधरा राजे ने 60 फीसदी सीटों पर जीत हासिल की। भजनलाल ने 72 फीसदी सीटें जीत लीं। सीएम भजनलाल ने अपने पहले कार्यकाल का साल पूरा होने से पहले ही 9 सीटों के उपचुनाव में 5 सीटें अपने खाते में डालीं। कांग्रेस और बीएपी ने 2-2 सीटें जीतीं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद और सीएम भजनलाल शर्मा सहित नए सिरे से पूरी टीम बनाने के बाद बीजेपी आलाकमान से लेकर जनता तक, सभी की उपचुनाव की परफॉर्मेंस पर नजरें टिकी हुई थीं। अब कई तरह की अफवाहों पर विराम लग जाएगा। जीत का क्रेडिट भजनलाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के खाते में जाएगा। भाजपा की जीत के कारण कम एंटी इनकम्बेंसी : एंटी इनकम्बेंसी को हवा देने वाला कोई बड़ा चेहरा नहीं। मुख्य चुनाव के बाद उप चुनावों में असंतुष्ट नेताओं की रुचि और अरुचि का फैक्टर मायने रखता है, जो बीजेपी में इस बार नहीं दिखा। बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद बनाई गई पूरी नई टीम होने का फायदा। बगावत पर काबू : बीजेपी ने बागियों को चुनाव में खड़ा होने से पहले मनाया और स्थानीय नेताओं की भी नाराजगी दूर की। कुछ एक ने नामांकन भरा था, तो उससे वापस भी करवा लिया। इस बार बीजेपी ने बागियों पर काबू पाया। ​​​​​​​गठन-सत्ता का तालमेल : हर सीट पर तीन से चार मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी और इसी तरह संगठन के नेताओं ने भी भागीदारी निभाई। यह भी पढ़ेंः भाई की हार, अब किरोड़ीलाल के इस्तीफे का क्या होगा?:बेनीवाल के हाथ से मिटी ‘जीत की रेखा’, राजस्थान उपचुनाव में जाति-परिवारवाद भी पीछे छूटे राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव के परिणामों में भविष्य के लिए बहुत कुछ छुपा है। परिणामों ने जातिवाद के माध्यम से लोगों को बांटने वालों को बेनकाब कर दिया। पारिवारिक मोह से भी पीछा छुड़ा लिया।​​​​​​...(CLICK करें)

(image/jpeg)

राहुल गांधी की नागरिकता मामले में सुनवाई आज:लखनऊ हाईकोर्ट में केंद्र जवाब दाखिल करेगा; रायबरेली से सांसदी रद्द करने की मांग 25 Nov 2024, 12:43 am

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता मामले में सोमवार (25 नवंबर) को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार को मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए आज तक का समय दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछली सुनवाई के दौरान समय की मांग की थी। कोर्ट ने 25 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय की थी। इससे पहले 24 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) सूर्यभान पांडेय को इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया था। कोर्ट में याचिकाकर्ता कर्नाटक के एस.विग्नेश शिशिर ने व्यक्तिगत रूप से पेश होकर दावा किया कि उन्होंने ही PIL दायर की है। निर्वाचन रद्द करने की मांग रायबरेली लोकसभा से निर्वाचन को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में 3 महीने पहले जनहित याचिका दायर की गई थी। इसमें एस.विग्नेश शिशिर ने कहा कि उनके पास तमाम ऐसे दस्तावेज और ब्रिटिश सरकार के कुछ ई-मेल हैं, जिनसे यह साबित होता है कि राहुल गांधी एक ब्रिटिश नागरिक हैं। इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द करना चाहिए। सीबीआई जांच कराने की मांग की थी बुधवार को सुनवाई के दौरान एस विग्नेश शिशिर ने कोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट में अपनी पिछली याचिका वापस लेने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी को दो अभ्यावेदन दिए। इन अभ्यावेदनों में राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता के आधार पर उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की गई थी। जबकि शिशिर ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। दावा- राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता ​​​​​​​कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अभी सिर्फ इस बात पर फोकस किया जाए कि क्या केंद्र को अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं और इस संबंध में वह क्या निर्णय या कार्रवाई करेगा। एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि गोपनीय जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिकता रखते हैं। उनकी याचिका के अनुसार, वीएसएस सरमा नाम के व्यक्ति ने 2022 में ब्रिटेन सरकार से राहुल गांधी की नागरिकता के बारे में ब्योरा मांगा था। जुलाई 2024 में इस याचिका को हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि याचिकाकर्ता सिटीजनशिप एक्ट के तहत संबंधित प्राधिकारी के पास जाएं। आज क्या हो सकता है? आज की सुनवाई में केंद्रीय गृह मंत्रालय का जवाब इस मामले की दिशा तय करेगा। अगर मंत्रालय ने कोई ठोस जानकारी पेश की, तो याचिका पर निर्णायक फैसला हो सकता है। वहीं, याचिकाकर्ता के वकील ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को रोकने के लिए भी हाईकोर्ट से आग्रह किया था। हालांकि, इस पर कोर्ट का निर्णय अभी बाकी है। राजनीतिक तौर पर क्या होगा? राहुल गांधी की नागरिकता का यह मामला राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकता है। खासकर ऐसे समय में, जब विपक्षी दल आगामी चुनावों की रणनीति बना रहे हैं। हाईकोर्ट के फैसले पर न केवल कानूनी बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं होंगी। यह खबर भी पढ़ें... ​​​​​​​महाराष्ट्र रिजल्ट, अखिलेश को गठबंधन इग्नोर नहीं कर पाएगा:2 सीटें जीतकर दिया मैसेज; झारखंड में 11 सीटों पर नोटा से भी कम वोट समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के बाद महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारे। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी अपनी साख बचाने में कामयाब रही। पार्टी ने यहां अपनी दोनों सीटें जीत लीं। यहां जिस तरह का रिजल्ट आया और इंडी गठबंधन का हश्र हुआ, उससे एक बात तो साफ है कि अखिलेश यादव को कांग्रेस और गठबंधन के साथी इग्नोर नहीं कर सकते।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

सागर:गांधीजी की गिरफ्तारी पर डॉ. गौर केंद्रीय विधानसभा में लाए थे प्रस्ताव, कहा था- ये अनुचित कार्रवाई, कानून दमनकारी 25 Nov 2024, 12:42 am

देश की आजादी की लड़ाई के समय जब 4 जनवरी 1932 को महात्मा गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया। फ्रंटियर गांधी यानी अब्दुल गफ्फार खान को भी निर्वासित कर गिरफ्तार कर लिया गया। जवाहरलाल नेहरू को इलाहाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने शहर न छोड़ने का आदेश दिया। तब स्वाधीनता के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन से विधिवेत्ता डॉ. हरीसिंह गौर भी अछूते नहीं रहे। वे भी दुख एवं पीड़ा में थे कि ब्रिटिश सरकार द्वारा एवं विशेष रूप से गवर्नर जनरल इन काउंसिल द्वारा राष्ट्रीय नेताओं से मंत्रणा बिना और उपनिवेशीय केंद्रीय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए बिना दमनकारी अध्यादेश जारी कर दिए गए। डॉ. गौर ने पूरे देश में लेखन पर सेंसरशिप, प्रतिबंध और निषेध की भी आलोचना की थी। यह खुलासा डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की भारत रत्न कमेटी के सदस्य डॉ. संदीप रावत द्वारा की गई रिसर्च में हुआ है। संदीप तिवारी गिरफ्तारी न्याय और निष्पक्षता के सभी सिद्धांतों के विरुद्ध डॉ. गौर 1932 में उपनिवेशीय केंद्रीय विधानसभा के पटल पर एक प्रस्ताव लेकर आए। उन्होंने कहा- अध्यक्ष महोदय मैं अपना प्रस्ताव करता हूं। यह सभा मानती है कि महात्मा गांधी को वायसराय से मुलाकात का अवसर दिए बिना उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही अनुचित थी। खान अब्दुल गफ्फार खान का निर्वासन और सेनगुप्ता की भारतीय धरती पर उतरने से पहले ही गिरफ्तारी न्याय और निष्पक्षता के सभी सिद्धांतों के विरूद्ध थी। शोर-शराबे के बीच डाॅ. गौर ने कहा कि दो वर्ष पहले भी सविनय अवज्ञा आंदोलन हुए थे जिनके संबंध में उपनिवेशीय सरकार ने दमनकारी नीतियों के चलते अध्यादेश जारी किए थे एवं देशभक्तों के ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे। जब इंग्लैंड में गोलमेज सम्मेलन हो रहा था तो अंग्रेजों ने आने वाले तूफान को भांप लिया था और तुरंत अध्यादेश तैयार कर लिए थे। सदन में गिनाए दमनकारी कानून, शर्म-शर्म के नारे गूंजे डॉ. गौर ने सदन में कहा भारत में कोई भी ब्रिटिश सरकार के अधिकारी दमनकारी नीति के चलते बिना किसी सबूत के 15 दिन से 2 माह की अवधि तक भारत के किसी भी आम नागरिक को हिरासत में ले सकता है। ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों को भारतीय घरों के अंदर तक, यहां तक कि पूजा घर तक प्रवेश का अधिकार, तलाशी का अधिकार, भारतीयों की चल/अचल संपत्तियों को जब्त करने के अधिकार प्राप्त थे। जब कोई 16 वर्ष का युवा देश प्रेम के किसी आंदोलन में शामिल होता है अंग्रेज अधिकारियों द्वारा दोषी पाए जाने और जुर्माना अदा न करने पर न्यायालय यह आदेश दे सकता है कि उसके अभिभावक माता/ पिता भी उस अपराध के दोषी हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाए मानो वे ही दोषी हैं। अगर वे जुर्माना अदा नहीं कर पाते तो उनको कारावास की सजा भुगतनी होगी। इसके बाद सदन में शर्म-शर्म के नारे गूंज उठे। सदन क्रूर कानूनों की समीक्षा करे : डॉ. गौर ने कहा- ये पंक्तियां पढ़ते ही मेरी सांस फूल गईं! क्या इसमें कुछ है? सभ्य दुनिया का कोई भी संविधान जिसकी तुलना की जा सके इस कानून के प्रावधान कितने क्रूर हैं? अफसोस मैं यहां देखने के लिए बैठा हूं। इन अध्यादेशों पर टिप्पणी करना व्यर्थ है। यह सदन भारत सरकार को बाध्य कर सकता है कि वह उन्हें यहां सदन के पटल पर रखें, जिससे सदन उनकी समीक्षा कर सके। ​​​​​​​ स्वशासन देने का उद्देश्य हो पूरा : डॉ. गौर ने कहा अब सभी को मिलकर भारत को स्वशासन प्रदान करने के अपने उद्देश्य को पूरा करना चाहिए। हमारा कर्तव्य अपनी मातृभूमि की अविचल, प्रेमपूर्वक और निडरता से सेवा करना है। मैं आशा करता हूं इस सदन के सभी संकीर्ण और वर्गीय मतभेदों को भुलाकर राष्ट्रीय देशभक्ति की उस ऊंचाई तक पहुंचेंगे और देखेंगे कि बुनियादी अधिकारों की आवश्यकता है।

लखनऊ विश्वविद्यालय विदेशी रिसर्चर्स की पहली पसंद:कुलपति बोले- स्टार्टअप और इन्क्यूबेशन पर फोकस; मॉडर्न कोर्स में बनेंगे लीडर 25 Nov 2024, 12:41 am

लखनऊ विश्वविद्यालय अब 104 साल का हो चुका है। कभी कैनिंग कॉलेज के नाम से इसकी स्थापना हुई थी। आज इस कॉलेज ने कामयाबी की गजब दास्तान पेश की है। लखनऊ विश्वविद्यालय के स्वर्णिम अतीत से लेकर उज्ज्वल भविष्य पर दैनिक भास्कर ने कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय से खास बातचीत की। सवाल: 104 साल के सफर को आप कैसे देखते हैं? जवाब: लखनऊ विश्वविद्यालय की यह यात्रा ग्लोरियस, हिस्टोरिकल और कंट्रिब्यूटिंग रही है। विश्वविद्यालय में अनेक नामचीन लोगों ने सेवा दी हैं। राधा कमल मुखर्जी हों, प्रोफेसर बीरबल साहनी, चाहे राधा कुमुद मुखर्जी की बात करें। चाहे डीएन मजूमदार की। सभी ने देश और प्रदेश में अपनी-अपनी भूमिका से विश्वविद्यालय को ख्याति दिलाई। यहां के स्टूडेंट देश विदेश में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। राष्ट्र और समाज के विकास में वो काम कर रहे हैं। यही वजह है कि यह पूरी यात्रा ग्लोरियस, हिस्टोरिकल और कट्रीब्यूटिंग है। सवाल: अपने खुद के 2 टेन्योर के कॉन्ट्रिब्यूशन के बारें क्या कहेंगे? जवाब: यह उसी का एक्सटेंशन है। हम कोविड के दौरान न सिर्फ एकेडमिक बल्कि सोसाइटी में भी अहम भूमिका निभाने में कामयाब रहे। लखनऊ विश्वविद्यालय जुलाई 2022 में प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय​​ बना जिसे NAAC में A++ का एक्रेडिशन मिला। फिर UGC की फर्स्ट कटेगरी विश्वविद्यालय बना। इसके बाद प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय बना। रेगुलर यूनिवर्सिटी कटेगरी में NIRF में टॉप किया। इसमें 100वां स्थान प्राप्त हुआ। स्टेट यूनिवर्सिटी कटेगरी में पूरे भारत में 32वां स्थान रहा। सबसे पहले हम लोगों ने ऑनलाइन एजुकेशन शुरू किया। देश के कई बड़े सेंट्रल इंस्टीट्यूशन में एडमिशन को लेकर कोविड के आफ्टर इफेक्ट के बाद दिक्कत रही। तब हमने कई नए डिपार्टमेंट इंस्टीट्यूट इस्टेबलिश किया। इस साल करीब 1 लाख फॉर्म भरे गए। 10 हजार एडमिशन भी दिए गए। यूनिवर्सिटी लगातार एक्सपेंशन कर रही है। अलग-अलग विषयों में स्टूडेंट सर्वे कर रहे हैं। कुल मिलाकर यही कहना चाहूंगा कि जो कुछ भी शासन, सरकार और समाज की तरफ से अपेक्षित है वह सब कुछ यूनिवर्सिटी करने का प्रयास कर रही है। सवाल: आपको लगता है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी अब यूपी की टॉप यूनिवर्सिटी बन चुकी है? जवाब: रैंकिंग तो यही कहती है। ये बात मैं कहूंगा तो छोटे मुंह बड़ी बात होगी। सवाल: ऐसे कौन से काम हैं जो छूट गए या किसी कारण से पूरा नहीं पाए? जवाब: अभी तक जितना प्रयास हुआ वो सब पूरा हुआ है। एक बड़ा विषय स्पोर्ट्स फील्ड है। इसमें यूनिवर्सिटी को जितनी उपलब्धि हासिल करनी चाहिए थी वो हम कर नहीं पाए। इसके पीछे कई वजह है। हालांकि कारणों का निदान किया जा रहा है। इसके अलावा एलुमिनाई से कंट्रब्यूशन के दिशा में भी काम करना होगा। बीते 5 सालों से हम फाउंडेशन डे पर डिस्टिंग्विश्ड एल्युमिनाई अवार्ड से उनसे कनेक्ट हैं। इंटरनेशनल एल्युमिनाई मीट का भी आयोजन होता है। सवाल: एकेडमिक सेशन डिले हो रहा है, इस पर क्या कहेंगे? जवाब: मैं इसको स्ट्रांग्ली डिसएग्री करता हूं। एकेडमिक सत्र 24-25 में 16 जुलाई से क्लासेस शुरू हो गई हैं। सेकेंड ईयर ऑनवर्डस सभी कोर्सेज में 15 अगस्त तक एडमिशन भी हो गए थे। ज्यादातर डिपार्टमेंट में मिड सेम हो चुके हैं। कोर्स कम्पलीट हो गया है। दिसंबर फर्स्ट वीक से एग्जाम शुरू होंगे। सवाल: NEP में आप अगुवा रहे, ये आप ही नहीं सब मानते हैं, आगे के चैलेंज को कैसे देखते हैं? जवाब - राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को देशभर में सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने इंप्लीमेंट किया। फोर्थ ईयर अंडरटेकर प्रोग्राम पूरी तरह से मैच्योर हो गया है। इसके अलावा वन ईयर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम का आर्डिनेंस तैयार है। ड्यूल डिग्री और जॉइंट डिग्री प्रोग्राम के आर्डिनेंस तैयार हैं। हमारे 500 से ज्यादा जो कॉलेज हैं। उन्हें ऑन बोर्ड करने से पहले हमें कुछ बातों को देखना होगा। जैसे- रायबरेली में जो हमारा कॉलेज है। वहां पर रेल कोच कारखाना है। लखीमपुर में जो कॉलेज है, वहां चीनी मिल। ऐसे ही हरदोई में जहां आलू की खेती ज्यादा होती है उन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर को देखते हुए अब इस दिशा में भी कदम उठाना है। पहले हम 9 वोकेशनल कोर्स करा रहे थे, अब हम 35 कोर्स करा रहे हैं। सवाल: NAAC की टॉप ग्रेडिंग मिले हुए 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, आप क्या बदलाव देखते हैं? जवाब: स्टूडेंट, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ का कॉन्फिडेंस बढ़ा है। इसका साइकोलॉजिकल इम्पैक्ट बहुत ज्यादा हुआ है। दूसरा इंस्टीट्यूशन के ब्रांडिंग पर भी असर पड़ा है। बाहर बच्चे भी कॉन्फिडेंस से कहते हैं कि 1 लाख से ज्यादा बच्चे एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2 लाख 44 हजार से ज्यादा है। ब्रांडिंग बढ़ी और हमारे स्टूडेंटस की एम्पलाईबिलिटी भी बढ़ी। हम देश में इकलौते ऐसे इंस्टीट्यूशन हैं जहां बीए, बीएससी और बीकॉम के 2 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को निजी क्षेत्र में जॉब मिली है। इसी का नतीजा रहा कि NIRF की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। सवाल: इंटरनेशनल रैंकिंग और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पर आप कितना फोकस कर रहे? जवाब: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के नंबर तेजी से बढ़े हैं। इसके अलावा रिसर्च इन रेजिडेंस प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें फॉरेन से जो हमारे रिसर्चर आते हैं, उनके लिए भी अलग स्कीम शुरू की है। 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' में भी हमारे पास बहुत से लोग आ रहे हैं। टाइम्स हायर एजुकेशन और QAS रैंकिंग में भी हमारा एक स्थान है। हां, ये जरूर है कि इसमें हमें लगातार सुधार करते रहना है। सवाल: अगले साल के लिए आपके टॉप 3 टारगेट क्या होंगे? जवाब: हमको ओवरऑल यूनिवर्सिटी NIRF रैंकिंग में टॉप 50 के अंदर आना है। इस पर हम फोकस कर रहे हैं। दूसरा हमारा फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर है। यूनिवर्सिटी 104 साल पुरानी है। सरकार की पीएम ऊषा योजना के तहत हम इंफ्रास्ट्रक्चर को नया रूप दे रहे हैं। हमें एडवांस प्रोग्राम में लीडर शिप रोल में आना है। सवाल: बीते वर्ष आपने कहा था कि हम मेडिकल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहते हैं, इसमें कहां तक पहुंचे। जवाब: मेडिकल के क्षेत्र में हमारी रफ्तार धीमी है। नेचुरोपैथी हमने शुरू कर दिया है। एग्रीकल्चर के फील्ड में हम बड़ा काम करने जा रहे हैं। सरकार के सहयोग से जल्द नया कैंपस खुलेगा। इसमें हम एग्रीकल्चर और वेटरनरी साइंस की पढ़ाई शुरू होगी।

(image/gif)

कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश:नरवाई जलाई तो होगा जुर्माना, 5 एकड़ से ज्यादा जमीन के किसानों को देने होंगे 15000 रुपए 25 Nov 2024, 12:40 am

अब खेत में नरवाई सहित अन्य कचरा, घास-फूस आदि जलाया तो जुर्माना भरना पड़ेगा। कलेक्टर ने नरवाई जलाने को धारा 144 के तहत प्रतिबंधित कर दिया है। 5 एकड़ के किसानों को 15000 रुपए तक जुर्माना देना पड़ेगा। यह जुर्माना प्रत्येक बार आग लगाने पर लगाया जाएगा। कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले में किसानों द्वारा कृषि अवशेष नरवाई को जलाने और इससे होने वाले वायु प्रदूषण को देखते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। नरवाई जलाने वाले किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। नरवाई जलाने से आगजनी की दुर्घटनाएं होती रही हैं। इसे रोकने एवं प्रदूषण कोरोकने के लिए प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1981 के प्रावधानों के अनुपालन करते हुए नरवाई जलाना तत्काल प्रतिबंधित किया गया है। जमीन के हिसाब से लगेगा जुर्माना नरवाई जलाने वाले किसानों पर उनकी जमीन के हिसाब से जुर्माने की कार्रवाई होगी। 2 एकड़ तक के किसानों को 2500 रुपए जुर्माना लगेगा। 2 से 5 एकड़ तक के किसानों को 5000 रुपए जुर्माना भरना होगा। 5 एकड़ से बड़े किसानों को 15000 रुपए का जुर्माना देना होगा। यह जुर्माना प्रत्येक बार नरवाई जलाने पर होगा। नरवाई जलाना पर्यावरण के लिए घातक नरवाई में आग लगाने के कारण बीते सालों में अग्नि दुर्घटनाएं हुई हैं। इस कारण मकानों में आग लगने, पास के खेतों में खड़ी फसल भी आग लगने से जलकर नष्ट हुई हैं। इस कारण जन, धन एवं पशु हानि हुई है, साथ ही प्रशासन के लिए कानूनी व्यवस्थापन की स्थिति निर्मित हुई है। आग से उत्सर्जित होने वाली हानिकारक गैसों के कारण वायु मंडल एवं पर्यावरण प्रदूषित हुआ है। जमीन की उपजाऊ क्षमता खत्म होती है नरवाई जलाने से भूमि की उपजाऊ क्षमता खराब होती है। उत्पादकता कम होती है। आग से माइक्रोफ्लोरा एवं माइक्रोफोना नष्ट हो जाते हैं। मृदा एक जीवित माध्यम है क्योंकि इसमें असंख्यक सूक्ष्म जीव यथा बैक्टरिया, फंगस, सहजीविता निर्वहन करने वाले सूक्ष्म लाभदायक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, जो कि भूमि की उर्वरता एवं उत्पादकता में सहायक होते है।

(image/jpeg)

डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने भास्कर की अपील:डॉ. गौर एशिया के इकलौते दानवीर जिन्होंने सर्वस्व अर्पण कर विवि की स्थापना की 25 Nov 2024, 12:38 am

सागर सपूत, महान दानवीर, कानूनविद, शिक्षाविद डॉ. हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर सागरवासी सोमवार को 6.50 किलोमीटर लंबी गेंदे की फूलमाला अर्पित करेंगे। आजादी के पहले 1946 में अपने जीवन का सर्वस्व अर्पण कर देश के 16वें एवं मध्यप्रदेश के पहले विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने वाले डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने दैनिक भास्कर ने यह अनूठी पहल की है। इसमें 265 संगठनों ने अपनी सहभागिता की सहमति दी है। जिनमें विश्वविद्यालय, स्कूल-कॉलेज से लेकर सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, गैर राजनीतिक संगठनों से लेकर महिला संगठन, पेंशनर्स संगठन आदि शामिल हैं। यह सभी सोमवार को सुबह 7.30 बजे तीन बत्ती स्थित गौर प्रतिमा से लेकर विश्वविद्यालय स्थित गौर प्रतिमा तक मानव श्रृंखला के रूप में एकत्र होकर 6.50 किलोमीटर लंबी गेंदे की फूलमाला अर्पित करेंगे। इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए जा चुके हैं। आम लोगों के साथ ही मंत्री, सांसद, विधायकों से लेकर जिला प्रशासन के तमाम आला-अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। गौरतलब है कि डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग बीते 44 सालों से हो रही है। इस बार पहली बार है, जब तमाम संगठन इस तरह से एकत्र होकर यह मांग उठा रहे हैं। 9 जगह क्रॉसिंग, फूलमाला ऊपर से बांधी, पूरे रूट पर चूना डाला साढ़े 6 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 9 ऐसी जगह हैं, जहां सड़क पर क्रॉसिंग है। यातायात अवरुद्ध न हो और लोग आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ निकलते रहें इसलिए ऐसी सभी 9 जगह पर फूलमाला को ऊपर से बांधा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक 100 मीटर पर पुलिसकर्मी भी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे। 6 अलग-अलग स्थानों से एक साथ माला को आवंटित किया जाएगा, जहां से रूट में खड़े होने वाले लोगों के पास माला पहुंचेगी। सड़क किनारे जहां से आवागमन प्रभावित न हो, वहां पर लोग अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। प्रत्येक 100 मीटर पर पुलिसकर्मियों के साथ ही वॉलेंटियर भी रहेंगे। जो किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए तैयार रहेंगे। डॉ. गौर इसलिए भारत रत्न के सच्चे हकदार आयोजन स्थल पर ये सुविधाएं भी

कांग्रेस हाईकमान ने संगठन बनाने का फार्मूला बदला:पहली बार हिमाचल भेजे AICC सचिव और पर्यवेक्षक; आज महत्वपूर्ण मीटिंग; प्रतिभा सिंह को नहीं मिलेगा फ्री-हैंड 25 Nov 2024, 12:36 am

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का नया संगठन बनाने के लिए शिमला में पार्टी की महत्वपूर्ण मीटिंग होने जा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विदित चौधरी और चेतन चौहान आज और कल 2 दिन तक कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इनसे फीडबैक लेने के बाद हाईकमान को रिपोर्ट देंगे। प्रदेश में पहली बार नया संगठन बनाने के लिए इस तरह AICC के नेता हिमाचल भेजे गए हैं। जाहिर है कि संगठन बनाने में जो शक्तियां प्रदेश अध्यक्ष के पास रहती है, वो इस बार मिलने की कम संभावना है। प्रदेश में इस वक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही इकलौती पदाधिकारी है। राज्य, जिला और ब्लाक कार्यकारिणी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते माह ही भंग कर दिया है। आज तक अध्यक्ष को टीम बनाने के लिए मिला फ्री-हैंड आमतौर पर अध्यक्ष को अपनी टीम बनाने का अधिकार रहता है। मगर प्रतिभा सिंह को इस बार इसके लिए फ्री-हैंड मिलने की कम गुंजाइश है। AICC ने नया संगठन बनाने के लिए 2 AICC सचिव हिमाचल भेजने के अलावा 4 पर्यवेक्षक लोकसभा स्तर पर और 12 पर्यवेक्षक जिला और ब्लॉक स्तर पर तैनात किए है। नए संगठन में इनकी राय काफी अहम रहने वाली है। पूर्व व मौजूदा अध्यक्ष के साथ मीटिंग करेंगे सह प्रभारी इसी कड़ी में AICC सचिव व सह प्रभारी विदित चौधरी और चेतन चौहान आज पहले मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे सभी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके लिए सभी नेताओं को मीटिंग में शामिल होने को कह दिया गया है। मौजूदा व पूर्व अध्यक्ष के साथ मीटिंग के बाद विदित चौधरी और चेतन चौहान प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मीटिंग करेंगे। कल कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के साथ मीटिंग मंगलवार को कांग्रेस के सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के प्रमुख के साथ दोनों AICC सेक्रेटरी की मीटिंग रखी गई है। सूत्रों का कहना है कि दोनों राष्ट्रीय नेता प्रदेश में कांग्रेस संगठन खड़ा करने से पहले इसे लेकर सबसे सुझाव लेंगे। इस दौरान दोनों राष्ट्रीय नेता प्रदेश सरकार को लेकर भी कांग्रेस नेताओं से फीडबैक ले सकते हैं, क्योंकि जब-जब दूसरे राज्यों के चुनाव में होते है तो हिमाचल सरकार बार-बार चर्चा में आ जाती है। बीजेपी हिमाचल कांग्रेस की गारंटियों को लेकर हमला बोल रही है। प्रतिभा अपने समर्थकों के लिए लॉबिंग में जुटी वहीं प्रतिभा सिंह बीते एक सप्ताह से अपनी टीम बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मीटिंग कर रही है। बीते सप्ताह प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से भी दिल्ली में मुलाकात कर चुकी हैं। दो गुटों में बंटी कांग्रेस हिमाचल कांग्रेस प्रमुख तौर पर दो गुटों में बंटी है। एक गुट होली लॉज समर्थकों का तो दूसरा गुट सीएम सुक्खू समर्थकों का है। दो गुटों की आपसी लड़ाई कई बार सामने आती रही है। सरकार और संगठन भी बीते दो सालों में इसी गुटबाजी की वजह से कई बार आमने-सामने आए है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी हाईकमान ने गुटबाजी को खत्म करने की मंशा से AICC सचिव और पर्यवेक्षक यहां भेजने का निर्णय लिया है।

(image/gif)

'लॉन्ग पेंडेंसी सिर्फ भारत नहीं दुनिया के लिए चुनौती':मॉरीशस सुप्रीम कोर्ट के जज बोले- भारत की न्यायपालिका विश्व के लिए नजीर 25 Nov 2024, 12:33 am

कोर्ट में विवादों की लॉन्ग पेंडेंसी सिर्फ भारत के लिए ही नहीं है, कई देशों के लिए या एक बड़ी चुनौती है। मुझे लगता है कि भारत में शुरू किया गया लोक अदालत का कॉन्सेप्ट इस समस्या का निजात दिलाने के लिए बेहद सधा हुआ प्रयास है। ये कहना है मॉरीशस के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मोहम्मद आजम निरूआ का। वो लखनऊ में सिटी मोंटेसरी स्कूल में चल रहे 25वें वर्ल्ड इंटरनेशनल चीफ जस्टिस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। जस्टिस आजम ने बताया कि कई पीढ़ियों पहले उनके पूर्वज मॉरीशस चले गए थे, वहां उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया। इस बीच उन्होंने लॉ की पढ़ाई की, फिर वो सुप्रीम कोर्ट के जज बन गए। अपने परिवार के वो पहले जज है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में भारत की न्यायपालिका का विशेष सम्मान है। यहां की न्यायपालिका समूचे विश्व के लिए नजीर है। जैसे भारत के लोकतंत्र का कोई सानी नहीं है, वैसे ही यहां की न्यायपालिका भी बेहद यूनिक और मजबूत पहचान हासिल करने में कामयाब रही है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 52वें एपिसोड में मॉरीशस के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मोहम्मद इस्मे आजम निरूआ से खास बातचीत... जस्टिस आजम कहते हैं कि लखनऊ में वर्ल्ड चीफ जस्टिस कांफ्रेंस जैसी पहल दुनिया में और कहीं होती नहीं दिखी। मुझे ये इकलौता ऐसा इवेंट मिला जो लगातार 25 साल से आयोजित हो रहा। यहां आने वाले जजों की बड़ी संख्या ये दर्शाती है, ये मुहिम कुछ हद तक सफल जरूर होती है।

(image/gif)

विक्रम विश्वविद्यालय:17 करोड़ से बन रही कृषि डिपार्टमेंट की बिल्डिंग का कार्य धीमी गति से 25 Nov 2024, 12:32 am

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला की तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य दो साल से जारी है लेकिन अभी तक बिल्डिंग नहीं बन पाई है। जबकि सबसे ज्यादा 1 हजार के करीब विद्यार्थी कृषि डिपार्टमेंट में है लेकिन इस साल भी वे नई बिल्डिंग में बैठकर पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। 1500 विद्यार्थियों के हिसाब से 17 करोड़ से कृषि अध्ययनशाला की तीन मंजिला बिल्डिंग बन रही है। अभी भी कम से कम दो महीने और निर्माण कार्य चलेगा इसी के बाद बिल्डिंग पूरी हो पाएगी। बता दें कि विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला में 1050 विद्यार्थी बताए जा रहे हैं लेकिन नई बिल्डिंग का कार्य धीमी गति से चलने के चलते विद्यार्थियों को विवि की पुरानी बिल्डिंगों में ही पढ़ाई करना पड़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि साल 2025 में ही नई बिल्डिंग में विद्यार्थी बैठ पाएंगे। कुलपति प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज का भी यही कहना है कि कृषि अध्ययनशाला की बिल्डिंग के निर्माण में एक-दो का समय और लग रहा है इसके बाद लोकार्पण कराएंगे। डेढ़ हजार विद्यार्थियों की क्षमता, प्रत्येक कक्ष 200 विद्यार्थियों के हिसाब से : विश्वविद्यालय में कृषि अध्ययनशाला की जो तीन मंजिला बिल्डिंग बन रही है उसकी क्षमता 1500 विद्यार्थियों की है। अभी एक हजार का आंकड़ा पार हो चुका है आगे इसमें 500 विद्यार्थी और बढ़ते है तो भी आसानी से बैठ सकेंगे। प्रत्येक कक्ष भी इस हिसाब से बनवाया गया है कि 200 विद्यार्थी इसमें बैठ सके।

(image/jpeg)

मेले से अवैध दुकानें, बाउंसी व झूले हटाए:फालूदा की 12-13 गाड़ी भी हटाई गई, जिन्हें जगह आवंटित वे ही कर सकते हैं मेले में व्यापारम 25 Nov 2024, 12:31 am

कार्तिक मेले में अवैध रूप से दुकानें व ठेले-गुमटी लगा ली गई। इन्हें हटाने के लिए रविवार को नगर निगम की चार टीमें पहुंची तो विरोध और विवाद की स्थिति बन गई। दुकान संचालकों ने इस बात पर आपत्ति ली की अवैध रूप से बाउंसी यानी बच्चों के लिए जंपिंग व पानी की वाटर बोट को भी हटाओ, इन्हें क्यों छोड़ रहे हो। कार्रवाई करना है तो सभी पर करो। इसके बाद निगम के अमले ने बाउंसी व वाटर बोट सहित ठेले आदि को मौके से हटा दिया। कार्रवाई रविवार शाम 5 बजे की गई। कार्तिक मेला क्षेत्र में मजार के पास और कई जगह पर अवैध रूप से दुकानें के अलावा ठेले व गुमटी आदि लगाए जाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। नगर निगम की ओर से कार्तिक मेला क्षेत्र में दुकानों का आवंटन किया गया है, जिन व्यापारियों को दुकानें आवंटित की गई है, वे ही मेला क्षेत्र में दुकानें संचालित कर सकते हैं। आवंटित दुकानों के अलावा भी कई दुकानें अवैध रूप से लग गई है, जिसमें ठेला, गुमटी आदि है। इससे मेला क्षेत्र अव्यवस्थित होने के साथ में ही आवागमन भी बाधित हो रहा है। मेले में जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। इसके चलते नगर निगम की चार गैंग रविवार को मेला क्षेत्र में पहुंची तो अवैध दुकान संचालकों में हलचल मच गई। उन्होंने कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन निगम की टीम ने अवैध दुकानों को हटा दिया। मेला क्षेत्र में एक परमिशन पर दो या इससे अधिक ठेले-गुमटी लगा लिए हैं, जिससे मेला क्षेत्र में अतिक्रमण फैल गया है। अभी भी सात-आठ अवैध दुकानें लगी हुई है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दरगाह के पीछे लगी दुकानों, बाउंसी, वोटर बोट, दो झूले व 12-13 फालूदा की गाड़ी हटाई गई है।

(image/jpeg)

युवक ने रची खुद पर फायरिंग की साजिश, पहुंचा जेल:यूट्यूब से विरोधी को फंसाने का तरीका सीखा, नेपाल से लेकर आया तमंचा 25 Nov 2024, 12:30 am

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फोन कर खुद पर फायरिंग होने की सूचना दी। लेकिन जब पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो व्यक्ति की दी हुई जानकारी फर्जी निकली। व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए इस कहानी को गढ़ा था। उसने यह भी बताया कि उसने मुकदमा दर्ज कराने के तरीके यूट्यूब से सीखे थे। इसके लिए वह नेपाल से देसी तमंचा खरीदकर लाया और बिहार जाने वाले रास्ते पर खुद पर फायरिंग की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को सूचित किया। हालांकि, एक गलती के कारण वह खुद ही जेल पहुंच गया। डायल 112 पर किया फोन पडरौना कोतवाली क्षेत्र से बिहार जाने वाले रास्ते पर स्थित त्रिलोकपुर गांव के पास एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर जानकारी दी। उसने बताया कि वह बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने दावा किया कि जब वह पडरौना से लौट रहा था, तो दो लोगों ने पीछे से फायरिंग की। गोली उसकी मोटरसाइकिल की बैक लाइट में लगी, जिससे वह गिर गया। उसने यह भी कहा कि हमलावरों का एक तमंचा घटनास्थल पर गिर गया, लेकिन वे भाग निकले। दावे पर पुलिस को हुआ संदेह दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की सूचना पर डायल 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, शिकायतकर्ता उपेंद्र पटेल की कहानी और घटनास्थल के साक्ष्य आपस में मेल नहीं खा रहे थे। जिस मोटरसाइकिल पर गोली लगने का दावा किया गया था, उसमें न तो गोली का निशान था और न ही कोई अन्य सबूत। जब पुलिस ने जिन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया गया था, उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद होने से इनकार कर दिया। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शिकायतकर्ता उपेंद्र पटेल से गहन पूछताछ की। इसके बाद उसने सच्चाई कबूल कर ली। पुलिस ने किया साजिश का खुलासा पुलिस पूछताछ में उपेंद्र पटेल ने स्वीकार किया कि उसने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। उसने बताया कि जिन लोगों को वह फंसाना चाहता था, उन्होंने उससे उधार लिया पैसा वापस नहीं किया और अपने मुकदमे में उसके परिवार पर दबाव बनाकर सुलह करा ली थी। इससे नाराज होकर उसने यूट्यूब पर हत्या के प्रयास का झूठा मामला बनाने की विधि सीखी। फायरिंग और भागने की झूठी कहानी बनाई इसके बाद वह नेपाल से देसी कट्टा खरीदकर लाया और सुनसान जगह पर फायरिंग करके कट्टा अपने पास रख लिया। फिर उसने त्रिलोकपुर गांव के पास सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल जानबूझकर गिरा दी और बैक लाइट को पहले से तोड़ दिया। उसने कट्टा दिखाकर फायरिंग और भागने की झूठी कहानी बनाई। पुलिस जांच में यह झूठ उजागर हो गया। आरोपी उपेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा रखने और झूठी सूचना देने के आरोप में जेल भेज दिया गया।

(image/jpeg)

सीसामऊ हार के बाद BJP में समीक्षा शुरू:कानपुर के दिग्गज नेता वोट मांगने तक नहीं उतरे, अंदरखाने संघ भी बनाए रहा दूरी 25 Nov 2024, 12:30 am

सीसामऊ उपचुनाव में भाजपा की हार को लेकर समीक्षा का दौर शुरू हो गई है। हालांकि सीसामऊ के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जल्द ही कानपुर आकर समीक्षा करेंगे। संगठन की तरफ प्रभारी नियुक्त किए गए एमएलसी मानवेंद्र सिंह भी इस बैठक में होंगे। संघ ने बनाई दूरी, दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की टिकट दिल्ली से हुई थी। वहीं भाजपा और संघ के बीच तल्खियों के चलते इस चुनाव में टिकट के बाद संघ ने अंदरखाने पूरे चुनाव से किनारा कर लिया। हालांकि टिकट को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने भी नाराजगी जताई थी, लेकिन दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद कोई कुछ नहीं बोल सका। बटोगे तो कटोगे का जुमला कामयाब नहीं अधिसूचना जारी होने से पहले चुनाव का मोमेंटम बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार आए। एक बार विकास योजनाओं का पुलिंदा खोलकर दे गए और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया। यही नहीं क्षेत्र की बंद पड़ी लाल इमली कारखाना खुलवाने का वादा भी कर गए थे। अधिसूचना के बाद वह दो बार आए। एक जनसभा 9 नवंबर की और 16 को रोडशो करके मोहल्लों में वोट मांगए। बटोगे तो कटोगे का जुमला यहां बहुत ज्यादा कारगर नहीं हो पाया। शास्त्री नगर में बना मिनी वार रूम हालांकि भाजपा की तरफ से संगठन प्रभारी नियुक्त किए गए एमएलसी ने केंद्रीय चुनाव खुलने से पहले अपने शास्त्री नगर कार्यालय में मिनी वार रूम बना लिया था, जहां पर हर छोटी-बड़ी बैठके करके वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी फोन करते रहे। उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष सलीम अहमद और सह मीडिया प्रभारी मनोजकांत मिश्रा को मुस्लिम बहुल 96 बूथों का गठन और बस्ते लगाना सुनिश्चित करा दिया था। पर मुसलमानों ने भाजपा को सीधे तौर पर खारिज कर दिया। दिग्गज नेताओं ने चुनाव से बनाई दूरी दिग्गज नेताओं को शामिल करके चुनाव प्रबंधन समिति पहले 22 लोगों की बनायी गई जिसे बाद में बढ़ाकर 100 लोगों की बना दी गयी। यही प्रबंधन समिति बाद में चुनाव संचालन समिति घोषित कर दी गई। इस समिति सिटी क्लब में एक बैठक में तो 400 लोग पहुंच गए। बैठक में पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल अवस्थी जैसे कुछ दिग्गज को जोड़ा गया। लेकिन बैठक के बाद उन्हें पूछा तक नहीं गया। दलित वोटबैंक नहीं साध पाए संचालन में दलित वोटों को मैनेज करने के लिए बिल्हौर से विधायक राहुल बच्चा सोनकर को संयोजक बनाया गया। पर वह क्षेत्र में कम ही दिखे और न ही बैठकें की। नाराज पूर्व विधायक राकेश सोनकर की मानमनौव्वल की खानापूरी ही हुई। क्षेत्र के परिसीमन के बाद मुस्लिम बहुल जनरलगंज सीट का मुस्लिम इलाका सीसामऊ का हिस्सा बनाया गया। व्यापारी नेता भी कुछ खास नहीं कर सके जनरलगंज से तीन चुनाव जीते पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी अपने स्तर पर कार्य करते रहे। उन्हें भी तरजीह नहीं दी गई। दोनों का नाम टिकटार्थियों में था। इसी तरह स्व. श्याम बिहारी मिश्रा के पुत्र व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा भी टिकटार्थी थे। व्यापारियों पर उनकी पकड़ बहुत ज्यादा रंग नहीं दिखा सकी। एमएलसी अरुण पाठक और सलिल विश्नोई दूर ही दूर दिखायी दिए। बड़ी बैठकों का नहीं मिला लाभ चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना होता रहा। चुनावी तैयारियों के लिए सैकड़ों मीटिंग हुईं पर ऐन मतदान के दिन भाजपा को इसका ज्यादा लाभ मिलता नहीं दिखाई दिया। हालांकि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के मुताबिक संगठन में एकजुटता रही पर एकतरफा मुस्लिम वोट विपक्ष को मिलना और हिंदू वोटों में बंटवारा का लाभ उनको मिला। मंत्री सुरेश खन्ना जल्द ही समीक्षा बैठक करने आएंगे।

(image/gif)

ज्योति हत्याकांड में हाईकोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व किया:कानपुर में 7 साल पहले किडनैप कर मर्डर हुआ, पिता बोले- मुझे न्याय की पूरी उम्मीद है 25 Nov 2024, 12:30 am

कानपुर के हाई प्रोफाइल ज्योति अपहरण हत्याकांड में आरोपियों को फिर से जेल जाना पड़ सकता है। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। 23 नवम्बर को हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। ज्योति के पिता शंकर नागदेव ने इस मामले में कहा कि उन्हें कानून के ऊपर पूरा भरोसा है। उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। बीती 27 जुलाई 2017 को ज्योति की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति बिस्कुट कारोबारी पीयूष श्यामदसानी, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा, अवधेश, रेनू, आशीष और सोनू को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कानपुर की जिला सत्र न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। ज्योति के पिता जबलपुर मध्यप्रदेश निवासी शंकर नागदेव ने कहा कि सजा मिलने के बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील की थी। 6 नवम्बर से 23 नवम्बर तक लगातार सुनवाई शंकर नागदेव ने बताया कि डबल बेंच में अपील की सुनवाई पूरी हुई। इस मामले में मनीषा समेत तीन आरोपी जमानत पर रिहा है और पीयूष श्यामदासानी समेत अन्य तीन जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि 6 नवम्बर से 23 नवम्बर तक कोर्ट ने लगातार अपील पर सुनवाई की और अब वह सुनवाई पूरी हो गई है। इसपर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कुछ समय में कोर्ट अपना फैसला सुना देगी। सजा बरकरार रही तो मनीषा समेत अन्य तीन को होगी जेल शंकर नागदेव के मुताबिक अगर फैसला उनके पक्ष में आया तो मनीषा समेत तीनों आरोपियों को फिर से जेल जाना पड़ेगा और जो तीन जेल में बंद है वह बंद रहेंगे। शंकर नागदेव ने कहा उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है कि न्याय उन्हें ही मिलेगा।

(image/jpeg)

सवारी के कारण आज 17 रास्तों पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित 25 Nov 2024, 12:29 am

भगवान श्रीमहाकालेश्वर की सोमवार को निकलने वाली आखिरी सवारी पर कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके अलावा 17 रास्तों पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया और दिलीप सिंह परिहार ने बताया 25 नवंबर, सोमवार को निकलने वाली सवारी के चलते 17 रास्तों पर वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। जिसमें हरिफाटक टी से बेगमबाग की तरफ, दानीगेट से रामानुज कोट की तरफ, गुदरी चौराहा से कहारवाड़ी होकर रामघाट की तरफ, तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग की तरफ, निकास चौराहा से तेलीवाड़ा की तरफ, क्षीरसागर से कंठाल चौराहा की तरफ, बियावानी से तेलीवाड़ा की तरफ, नरेंद्र टॉकीज से कंठाल की तरफ, निकाल चौराहे से तेलीवाड़ा की तरफ, क्षीरसागर टर्निंग से कंठाल की तरफ, भार्गव तिराहे से टंकी चौक की तरफ, केडी गेट से कमरी मार्ग की तरफ, चक्रतीर्थ से दानीगेट की तरफ, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की तरफ, तोपखाना से लोहे का पुल की तरफ, नलिया बाखल से बेगमबाग चौराहा की तरफ और बारह खोली से बेगमबाग की तरफ सभी तरह के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के स्थल भी तय किए गए हैं। भोपाल, इंदौर और देवास की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहनों को वाकड़कर पार्किंग, मन्नत गार्डन पार्किंग, हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग और कर्कराज पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। बड़नगर और नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड में खड़े कर सकेंगे। वहीं मक्सी और आगर रोड की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन क्षीरसागर स्टेडियम एवं सामाजिक न्याय परिसर में खड़े कर सकेंगे। सवारी में आपात स्थिति से निपटने के लिए 9 आकस्मिक निकासी मार्ग भी बनाए गए हैं।

लेटलतीफी:3 साल में खाद्य साम्रगी के 1596 सैंपल लिए, 1387 की रिपोर्ट आई, 227 फेल 25 Nov 2024, 12:28 am

खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता में उज्जैन को नंबर-वन पर लाने के प्रयासों को सैंपल की रिपोर्ट आने की लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पिछले तीन साल में सैंपलिंग की कार्रवाई तो बढ़ी लेकिन रिपोर्ट घट गई है। यानी राज्य प्रयोगशाला से समय पर रिपोर्ट नहीं आने की वजह से मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। त्योहारों पर की गई सैंपलिंग की रिपोर्ट भी त्योहार बीत जाने के बाद तक नहीं आती है, जिसका असर कार्रवाई पर पड़ रहा है। वर्ष 2022 से अब तक तीन साल में खाद्य सामग्रियों के करीब 1596 सैंपल लिए गए, जिन्हें खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा। इनमें से करीब 1387 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें से 227 सैंपल फेल पाए गए। यानी खाद्य सामग्री अमानक स्तर की पाई गई या उस पर उपभोक्ता उपयोग की संपूर्ण जानकारी नहीं पाई गई, जिनमें अब तक 227 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। तीन साल की सैंपलिंग में करीब 1160 खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता ठीक पाई गई। खाद्य सामग्रियों के सैंपल की 209 रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, जिसमें त्योहारों पर लिए गए सैंपल भी शामिल हैं। श्री महाकाल लोक के शुरू होने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से खाद्य सामग्रियों का क्रय-विक्रय भी बढ़ गया है। ऐसे में खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता बनाए रखना जरूरी है। पनीर से लेकर काजू तक अमानक निकले सिंहस्थ व संभागीय मुख्यालय के बाद भी शहर में लैब नहीं 2028 में सिंहस्थ होना है, जिसमें 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में उज्जैन में खाद्य सामग्रियों की जांच कर तत्काल रिपोर्ट मिलना आवश्यक है ताकि कार्रवाई हो सके। संभागीय व जिला मुख्यालय होने के बाद भी उज्जैन में खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच के लिए लैब नहीं है। ऐसे में सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजना पड़ता है और रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता है। फेल रिपोर्ट में केस दर्ज किए है ^तीन साल में खाद्य सामग्रियों के करीब 1596 सैंपल लिए गए। जिनमें से करीब 1387 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें से 227 सैंपल फेल पाए गए। जिनमें प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। 209 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। बसंत शर्मा, फूड सैफ्टी अधिकारी

(image/jpeg)

झांसी में यूं ही जिंदा नहीं जले 10 नवजात:भाजपा नेता की कंपनी के वार्ड बॉय इलेक्ट्रीशियन; वायरिंग में घटिया तार 25 Nov 2024, 12:27 am

झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जल गए। बाद में 7 और बच्चों की जान चली गई। अब अफसर इस घटना को हादसा बताने में लगे हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने सच जानने के लिए वहां 5 दिन तक इंवेस्टिगेशन किया। डॉक्टर और कर्मचारियों से हिडन कैमरे पर बात की। एक-एक सबूत जुटाए। निकलकर आया, यह हादसा नहीं...सरकारी सिस्टम ने मासूमों की जान ली है। जिस भाजपा नेता की कंपनी के पास इलेक्ट्रीशियन सप्लाई का जिम्मा है, वो सफाई कर्मचारियों और वार्ड बॉय से इलेक्ट्रीशियन का काम करा रही है। आग लगने से करीब 2 महीने पहले भी स्पॉर्किंग हुई थी, जिसे वार्ड बॉय ने ठीक किया था। कमीशनखोरी के चक्कर में घटिया क्वालिटी की वायरिंग कराई गई। वायरिंग में खराब सामान लगाने पर 6 महीने पहले हुए ऑडिट में सवाल भी उठाए गए थे, लेकिन उसे सुधारा नहीं गया। नतीजा…शॉर्ट सर्किट हुआ और17 मासूमों की जानें गईं। 17 नवजातों की मौत के पीछे सरकारी सिस्टम दोषी है, सिलसिलेवार पढ़िए इंवेस्टिगेशन… हमने इलेक्ट्रीशियन कमलेश कुमार से हिडन कैमरे पर बात की, जिसकी हादसे वाली रात स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में ड्यूटी थी। कमलेश मूलत: वार्ड बॉय है और आउटसोर्स कर्मचारी है। उसने बताया- रोज वार्ड में नहीं जाना होता है। जब कभी कंप्लेन आती है, तब जाते हैं। एक-डेढ़ महीने पहले कंप्लेन आई थी कि सॉकेट ढीला होकर स्पार्क कर रहा है। तब हमने जाकर उसे ठीक कर दिया था। कमलेश ने बताया, 2015 में वह बतौर वार्ड बॉय मैनपावर कंपनी 'बाजपेयी ट्रेडर्स' के जरिए भर्ती हुआ था। धीरे-धीरे उसे जनरेटर पर रखा गया। वह इलेक्ट्रीशियन का काम सीख गया। इसके बाद उसे इलेक्ट्रीशियन का काम दे दिया गया। अभी वह SNCU में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर है। हमने कमलेश से पूछा कि कहीं इलेक्ट्रीशियन के लिए कोई ट्रेनिंग ली है या फिर कोई डिग्री? कमलेश ने बताया, हम बस 8वीं पास हैं। कमलेश ने हमें एक आई-कार्ड भी दिखाया, जिस पर बाजपेयी ट्रेडर्स और नीचे कमलेश का नाम लिखा था। पद के सामने इलेक्ट्रीशियन लिखा था। वह किस सुपरवाइजर के अंडर में काम करता है, इसकी जानकारी उसे नहीं। न ही उसे पता है कि बाजपेयी ट्रेडर्स में कौन-कौन हैं? वह सिर्फ इंजीनियर संजीत कुमार को जानता है। कमलेश से बात करने के बाद हम सुपर स्पेशलिटी सेंटर पहुंचे। वहां हमारी मुलाकात एक लिफ्ट मैन से हुई। उसने हमें बताया- यहां मैनपावर को लेकर दो कंपनियां काम कर रही हैं। उनके कर्मचारियों से छोटा-मोटा कोई भी काम कराया जाता है। जैसे कोई लाइट का काम देखता है, तो कोई जनरेटर का काम। कुछ लड़के हमारे साथ लिफ्ट में भी काम कर रहे हैं। तभी इलेक्ट्रीशियन बृजेश राठी आ गए। हमने उनसे पूछा कि कई कर्मचारी कह रहे हैं कि वह तो वार्ड बॉय के पद पर हैं। ऐसे में वह इलेक्ट्रीशियन का काम कैसे करेंगे। बृजेश कहते हैं- बाजपेयी ट्रेडर्स वाले वार्ड बॉय के नाम से कर्मचारी तो रखते हैं। लेकिन, किसी को अगर बिजली का म काआता है या फिर डिप्लोमा है, तो व्यवस्था बनाने के लिए उनसे काम लेते हैं। बृजेश राठी के साथ ही काम कर रहे राजनाथ भी ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड से सफाई कर्मचारी के पद पर है, लेकिन काम इलेक्ट्रीशियन का करता है। हमारी इंवेस्टिगेशन में निकलकर आया कि पूरा कंट्रोल JE संजीत कुमार के हवाले है। इनके नीचे 3 परमानेंट इलेक्ट्रीशियन हैं। इन इलेक्ट्रीशियन के नीचे अलग-अलग वार्ड में तीन शिफ्ट में एक व्यक्ति जनरेटर का और एक व्यक्ति इलेक्ट्रीशियन का काम देखता है। वो लोग आउटसोर्स किए गए हैं। भाजपा नेता की 5 कंपनियां कर रही हैं आउटसोर्सिंग का काम झांसी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स मैनपावर की सप्लाई का काम बाजपेयी ट्रेडर्स और ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। बाजपेयी ट्रेडर्स पिछले 10 साल से ज्यादा समय से मेडिकल कॉलेज में काम कर रही है। यह कंपनी झांसी के ही रहने वाले भाजपा नेता सुभाष बाजपेयी की है। इस कंपनी के दूसरे पार्टनर राजेश उपाध्याय भी झांसी के एक बड़े कद्दावर भाजपा नेता के नजदीकी हैं। दोनों पार्टनर के झांसी से लेकर लखनऊ तक कई बड़े नेताओं से कनेक्शन हैं। यही वजह है, कई साल से इस कंपनी का नेक्सस झांसी मेडिकल कॉलेज में फैला हुआ है। सुभाष बाजपेयी और उनके दूसरे पार्टनर राजेश उपाध्याय के नाम दूसरी और कंपनियां हैं। इनमें से सुमन मेडी स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड, ओम भद्रकाली डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर, मां पीतांबरा फार्मेसी शामिल हैं। इनके पास झांसी मेडिकल कॉलेज कैंपस में अलग-अलग काम हैं। सत्ता के रसूख और अफसरों से साठगांठ करके कई साल से ये झांसी मेडिकल कॉलेज के तमाम ठेके लेने में कामयाब रहे हैं। हम मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-2 पर बने भद्रकाली डायग्नोस्टिक सेंटर के ऑफिस पहुंचे। यहीं से बाजपेयी ट्रेडर्स चलता है। यहां हमारी मुलाकात बाजपेयी ट्रेडर्स के मैनेजर विपिन उपाध्याय से हुई। उनसे जब हमने सवाल किया कि आप लोग किस तरह की मैनपावर कॉलेज को सप्लाई करते हैं, तो उसने साफ कहा, हम केवल वार्ड बॉय और नर्सिंग स्टाफ की सप्लाई करते हैं। हम इलेक्ट्रीशियन की सप्लाई नहीं करते। हालांकि, कंपनी ओनर से बात कराने के नाम पर उन्होंने बताया कि वह व्यस्त हैं। हम आपकी बात करा देंगे। यह कहकर विपिन ने अपना नंबर नोट कराया और हमारा नंबर नोट कर लिया। अब हम मेडिकल कॉलेज के आखिरी हिस्से में एक उजाड़-सी जगह पर बने ऑल सर्विसेस ग्लोबल के ऑफिस पहुंचे। यहां एक मंदिर और दो कमरे बने थे। यहां काम कर रहे इमरान से हमने सवाल किया कि आप लोग किस काम के लिए मैनपावर की सप्लाई करते हैं। इमरान ने बताया, सिर्फ सफाई कर्मचारी की सप्लाई करते हैं। हमने आल सर्विसेज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर अभय सिंह से भी फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी साल 2020 से वहां काम कर रही है। कंपनी के पास मेडिकल कॉलेज की साफ-सफाई का जिम्मा है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल नरेंद्र सिंह सेंगर का दावा इससे अलग है। उनसे हमारा सवाल था कि आपके मेडिकल कॉलेज में कितने इलेक्ट्रीशियन हैं। उन्होंने कहा कि सही संख्या नहीं मालूम, लेकिन कुछ लोग परमानेंट हैं। बाकी इलेक्ट्रीशियन आउटसोर्सिंग से रखे गए हैं। हमने कन्फर्म करने के लिए पूछा कि आखिर कौन सी कंपनी इलेक्ट्रीशियन सप्लाई कर रही है? इस पर नरेंद्र सिंह सेंगर का साफ कहना था कि बाजपेयी ट्रेडर्स हमें इलेक्ट्रीशियन सप्लाई करती है। ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी, फिर भी ठीक नहीं कराया गया जिस SNCU में बच्चे जले हैं, उसका जून में विद्युत सुरक्षा विभाग ने ऑडिट किया था। इसमें कई जगह प्रतिबंधित एल्यूमीनियम के तार मिले थे। कुछ जगहों पर कॉपर वायर के इंसुलेशन भी कमजोर मिले। फिर भी इसे ठीक नहीं कराया गया। हम मेडिकल कॉलेज के बिजली डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक कर्मचारी से मिले। उसने पहचान न उजागर करने की शर्त पर चौंकाने वाली जानकारियां दीं। इस कर्मचारी की रिकॉर्डिंग हमारे पास मौजूद है। कर्मचारी के मुताबिक, जेई संजीत कुमार एस्टीमेट बनाकर भेजते हैं। फिर बिल पास करवा लेते हैं, लेकिन सामान पूरा नहीं लगता। सस्ता और बेहद घटिया क्वालिटी का बिजली का सामान खरीदा जाता है। इसमें जेई और झांसी की एक प्रतिष्ठित फर्म की मिलीभगत होती है। ऐसा करके जेई संजीत कुमार ने करोड़ों का खेल किया है। कर्मचारी ने बताया कि अगर इलेक्ट्रीशियन जेई को तार पुराना या खराब होने की बात कहता है और वहां 6MM का तार लगना होता है, तो जेई उसे किसी भी क्षमता का कोई नया-पुराना तार लगाकर जुगाड़ से ठीक करने के लिए कह देता है। मेडिकल कॉलेज में यह खेल लंबे समय से चल रहा है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट होना तो लाजिमी ही है। झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह सेंगर ने दैनिक भास्कर से कहा कि ऑडिट रिपोर्ट में खामियों की जानकारी हमने शासन को दी थी। मेडिकल कॉलेज की बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए 12 करोड़ रुपए भी मंजूर हो गए थे। 4 करोड़ रुपए दे भी दिए गए थे। हमने PWD को काम कराने के लिए हैंडओवर किया है। टेंडर प्रक्रिया में है। हमने मेडिकल कॉलेज में बिजली की व्यवस्था देख रहे जेई संजीत कुमार से फोन पर बात की तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया और बोले कि हमें कुछ भी बताने से मना किया गया है। प्रिंसिपल, इलेक्ट्रीशियन और कर्मचारी की बात से साफ है कि बच्चों के वार्ड में विद्युत व्यवस्था में खामियां थीं। पहले सुधारना चाहिए था, लेकिन देरी की वजह से 17 नवजातों की मौत हो गई। ------------------------------ यह खबर भी पढ़ें झांसी में 15 मौतों के 3 जिम्मेदार:प्रिंसिपल ने नहीं रोकी ओवरलोडिंग; CMS को पता ही नहीं आग कब लगी झांसी मेडिकल कॉलेज में अब तक 15 बच्चों की मौत हादसा नहीं....लापरवाही का नतीजा है, जो पिछले कई दिनों से नजर अंदाज की जा रही थीं। इसके लिए वहां का प्रबंधन, डॉक्टर और मेंटेनेंस स्टाफ सीधा जिम्मेदार है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट....

(image/gif)

अच्छी पहल:जीडीए सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को लिखा पत्र, बेचने योग्य पुरानी संपत्तियों की जानकारी मांगी 25 Nov 2024, 12:25 am

एयरपोर्ट-साडा लिंक रोड डेवलपमेंट के लिए 391 करोड़ रुपए की जरूरत, जीडीए लोन भार से बचने के लिए बेचेगा पुरानी प्रॉपर्टी महाराजपुरा एयरपोट से साडा गेट पुरानी छावनी तक प्रस्तावित 40 मीटर चौड़ी लिंक कॉरिडोर (टीडीएस-04) और उसके आसपास आवासीय एवं व्यवसायिक बनाने के लिए ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) लोन लेने की जगह पुरानी संपत्तियां बेचकर काम करने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए प्राधिकरण की सभी अविक्रीत संपत्ति का रिकॉर्ड इकठ्ठा किया जा रहा है और अब तक 400 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का डेटा तैयार भी हो गया है। प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव ने संपदा अधिकारी, सभी सहायक यंत्री, योजना प्रभारी, सहायक वास्तुनियोजक, उपयंत्री, प्लॉट प्रभारी एवं प्लॉट बाबू को निर्देश दिए हैं कि वे अगले 7 दिन मे उन सभी संपत्तियों की पूरी डिटेल इकठ्ठी कर प्रस्तुत करें, जो कि बेचने योग्य हैं। कर्ज बिना लिए इस कॉरिडोर को करेंगे तैयार ^एयरपोर्ट-साडा लिंक कॉरिडोर के लिए 391 करोड़ रुपए की ज़रुरत है। जिसके लिए लोन लेने की ज़रुरत पड़ेगी। लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं कि लोन न लेकर प्राधिकरण करीब 500 करोड़ रुपए की अविक्रीत संपत्ति को बेचकर राशि जुटाई जाए। -नरोत्तम भार्गव, सीईओ/ जीडीए अकेले शताब्दीपुरम में 383 करोड़ की प्रॉपर्टी खाली ग्वालियर विकास प्राधिकरण की सबसे बड़ी आवासीय एवं व्यवसायिक योजना शताब्दीपुरम में ही 383 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अविक्रीत तौर पर मौजूद है। यहां 3 फेस में 3 अरब 83 करोड़ 87 लाख 52 हजार रुपए की प्रॉपर्टी चिन्हित की गई है। जिसे बेचा जाना है, इसमें कुछ प्रॉपर्टी पीएसपी मोड की हैं और बाकी स्वतंत्र। 279 हेक्टेयर जमीन का क्षेत्र होगा डेवलप शताब्दीपुरम के पास से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए जीडीए ने 279.043 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की है। यह जमीन लखमीपुर, मऊ, विक्रमपुर, अकबरपुर, खालसा, जमाहर, जलालपुर, मालनपुर, गंगापुर, पुरानी छावनी, खेरियाभान और रायरू गांव की है। यहां से निकलने वाली 40 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ 200-200 मीटर तक आवासीयवि कमर्शियल प्रोजेक्ट होंगे। जिनमें नए बाजार क्षेत्र, शॉपिंग मॉल आदि के लिए भी जगह रिजर्व की जाएगी। इसके तैयार होने के बाद जीडीए को अच्छा मुनाफा होगा।

(image/jpeg)

कागजों में ही एक्शन तक सिमटा प्लान:35 दिन बीते, लेकिन न तो शिफ्ट में चले ई-रिक्शा और न हो पाई बिना पंजीयन वालों की धरपकड़ 25 Nov 2024, 12:22 am

दो शिफ्ट में ई-रिक्शा चलाने का प्लान एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी सिर्फ कागजों में ही सिमटा हुआ है। 35 दिन (20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक) बीतने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग बिना पंजीयन वाले या नियमों को तोड़ रहे ई-रिक्शा की धरपकड़ कर पाए हैं। इसका कारण ये है कि दोनों ही विभागों का मैदानी अमला सड़क पर सख्ती के लिए उतरा ही नहीं। इस कारण ई-रिक्शा चालक किसी भी समय रूट पर दौड़ रहे हैं। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है। ट्रैफिक लोड कम करने के लिए शिफ्ट की व्यवस्था थी ग्वालियर में 14 हजार से अधिक ई-रिक्शा हैं। जिनके कारण शहर की सड़कों का ट्रैफिक लोड बेकाबू हो रहा है और इसी लोड को कम करने के लिए ई-रिक्शा का संचालन 2 शिफ्टों में कराने की व्यवस्था शुरू की गई थी। इसके तहत ई-रिक्शा वाहनों को दो कलर की कोडिंग की गई। इसमें रात 3 बजे से दोपहर 3 बजे तक नीले रंग की पट्टी वाले ई-रिक्शा सड़कों पर चलने थे। वहीं दोपहर 3 से रात 3 बजे तक पीले रंग की पट्टी वाले ई- रिक्शा चलने थे, लेकिन ये व्यवस्था कागजों में ही लागू हो पाई और सड़कों पर ट्रैफिक लोड आज भी उसी तरह से मौजूद है। विशेषकर शहर के व्यस्त मार्गों पर ये ई रिक्शा ज्यादा मुसीबत बने हुए हैं। क्योंकि महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, जीवाजीगंज, माधवगंज, सदर बाजार, हजीरा आदि ऐसे क्षेत्र में हैं। जहां अधिक सवारी के चक्कर में सबसे ज्यादा ई-रिक्शा चल रहे। जिम्मेदार अधिकारियों का रटारटाया जबाव- ई-रिक्शा पर होगी सख्त कार्रवाई, संयुक्त टीम जगह-जगह करेगी चेकिंग ^शहर में रजिस्टर्ड ई-रिक्शे को दो शिफ्ट में चलाने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। कई स्थानों पर ट्रैफिक लोड घटा है। शहर में 10 हजार ऑटो भी हैं, उनके लिए भी प्लानिंग की जा रही है। - धर्मवीर सिंह, एसपी ^पिछले कुछ दिनों से काली फिल्म, हूटर एवं मॉडिफाई वाहनों पर फोकस कर कार्रवाई की जा रही थी इसलिए ई रिक्शा कार्रवाई कम हुई जिसे बढाया जाएगा। -कृष्ण लालचंदानी, एएसपी ट्रैफिक ^ई-रिक्शा यदि शिफ्ट के मुताबिक नहीं चल रहे हैं तो इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी।-विक्रमजीत कंग, आरटीओ, ग्वालियर क्या होना था और क्या हुआ 20 अक्टूबर से ई रिक्शा 2 शिफ्ट में चलने थे। {हुआ क्या: शुरूआत के 4 से 5 दिन ई रिक्शा शिफ्ट के अनुसार चले। अब सारे ई रिक्शा सुबह से रात के बीच ही चल रहे हैं। जिस कारण यह व्यवस्था बिगड़ी हुई है। शिफ्ट की व्यवस्था तोड़कर चलने वाले ई रिक्शा के चालान होने थे। {हुआ क्या: ट्रैफिक पुलिस ने शुरूआत के कुछ दिन में चालान और जब्ती की कार्रवाई की। लेकिन फिर दीपावली त्योहार की बात कहकर कार्रवाई बंद कर दी गई। बिना पंजीयन और नियम विरूद्ध चलने वाले ई रिक्शा की जब्ती। {हुआ क्या: ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने कोई संयुक्त मुहिम इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नहीं चलाई। जिस कारण ऐसे ई रिक्शा, जिन्होंने नई व्यवस्था के लिए पंजीयन नहीं कराया। वे भी धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। सभी ई-रिक्शा के पंजीयन नगर निगम को करने थे। {हुआ क्या: शहर में लगभग 14 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा हैं। इनमें से अब तक 6700 वाहनों के ही नगर निगम कलर कोडिंग कर पाया है, जबकि आधे वाहन बिना कोडिंग के धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से यह दोनों शिफ्ट में चल रहे हैं, जिस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है। ​​​​​​​

(image/jpeg)

सिणधरी चौराहा की घटना:स्कार्पियो में सवार होकर आए 4-5 बदमाश, चालक ने की फायरिंग, युवक के पैर के आर पार निकली गोली 25 Nov 2024, 12:21 am

शहर के सिणधरी चाैराहा पर फिल्मी अंदाज में दिन दहाड़े एक चाय की थड़ी पर रविवार शाम 5 बजे स्कार्पियो में सवार बदमाशाें ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक के पैर पर गाेली लगी और आरपार हाे गई। घटना के बाद स्कार्पियो में सवार 4-5 बदमाश फरार हाे गए। घायल युवक काे आसपास के लाेगाें ने जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक का इलाज जारी है। घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है। घायल युवक रावतसर निवासी एडवाेकेट करण सारण पूर्व सरपंच अंतरीदेवी पत्नी मानाराम का पुत्र है। वहीं गाेली चलाने वाला युवक रावतसर निवासी करनाराम पुत्र खरताराम वर्तमान सरपंच टीकूराम का पाेता है। घटना के बाद पुलिस ने शहर के चाराें तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस आराेपियाें की तलाश में जुटी है। शहर में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बदमाश अब सरेआम फायरिंग कर रहे हैं। आराेपियाें में पुलिस का खौफ कम हाे रहा है। घटना के बाद माैके पर पहुंचे एसपी व डीएसपी, बदमाशाें की तलाश में की नाकेबंदी घटना के बाद एसपी नरेंद्रसिंह मीणा, डिप्टी रमेश शर्मा, शहर काेतवाल लेखराज सियाग, रीकाे थाना प्रभारी मनाेज कुमार माैके पर पहुंचे। पुलिस बदमाशाें की तलाश में जुटी है। पुलिस की ओर से शहर के चाराें ओर हथियारबंद नाकाबंदी करवाई गई। डिप्टी रमेश शर्मा ने बताया कि फायरिंग में रावतसर निवासी एडवाेकेट करण सारण (30) के जांघ के नीचे बांये पैर में गाेली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक पूर्व सरपंच अंतरीदेवी पत्नी मानाराम का पुत्र है। गाेली चलाने वाला युवक भी रावतसर निवासी करनाराम पुत्र खरताराम वर्तमान सरपंच टीकूराम का पाेता है। दाेनाें एक ही गांव के है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है। प्रथम दृष्टया में पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करना सामने आया है। पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर बदमाशाें की तलाश जारी है। वारदात में घायल एडवाेकेट करण सारण की मां अंतरीदेवी देवी रावतसर की पूर्व सरपंच थी। वहीं फायरिंग करने वाले युवक करनाराम पुत्र खरताराम के दादा टीकूराम वर्तमान में रावतसर के सरपंच है।

(image/jpeg)

4 मंजिला वर्किंग वुमन हॉस्टल बनेगा:नौकरी करने वाली अकेली महिलाओं और कॉलेज छात्राओं को मिलेगी रहने की सुविधा 25 Nov 2024, 12:20 am

लाड़ली बहना की सफलता के बाद सरकार ने प्रदेश में काम करने वाली महिला और कॉलेज की छात्राओं के लिए वर्किंग वुमेन हॉस्टल बनाने की तैयारी में है। ये हॉस्टल ग्वालियर में चार बीघा जमीन पर चार मंजिला इमारत के रूप में आकार लेगा। उसमें 128 यूनिट होंगी। निगम को हॉस्टल निर्माण की जिम्मेदारी दी है। 30.70 करोड़ रुपए में बनने वाले इस हॉस्टल में महिलाओं की सुरक्षा के साथ बेहतर सुविधा और भोजन की व्यवस्था होगी। उन्हें सुविधा के हिसाब से महीने का किराया देना होगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने ग्वालियर के साथ इंदौर पीथमपुर, उज्जैन मंडीदीप, रतलाम, मालनपुर, श्योपुर, नर्मदापुरम, देवास, सिंघरौली और जबलपुर में हॉस्टल बनाने का फैसला लिया जाएगा। इंदौर और भोपाल में ग्वालियर की तुलना में दोगुना राशि से निर्माण किया जाएगा। अभी शहर के अंदर नौकरी पेशा महिलाओं को अकेला रहने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उक्त योजना के तहत महिला और छात्राओं को विशेष नियमों के तहत वर्किंग वुमेन हॉस्टल में ठहरने की सुविधा मिलेगी। हॉस्टल में सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने वाली महिलाएं ठहर सकेंगी। जिला पंचायत ऑफिस के पास जमीन मांगी निगम ने सिरोल के सर्वे क्रमांक-10 में 4.95 हेक्टेयर जमीन मांगी है। इस पर हॉस्टल का निर्माण होगा। उक्त जमीन में से कुछ हिस्सा गीता भवन के लिए भी रहेगा। चार मंजिला इमारत का बिल्ट-अप एरिया 6956.03 वर्ग मीटर होगा। इसमें वन बीएचके के 18 कमरे, डबल बेड रूम के 40 कमरे, 64 सिंगल रूम और 6 गेस्ट हाउस भी इसमें रहेंगे। नियम... रात 11 बजे से पहले हॉस्टल में आना होगा अनिवार्य निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए वर्किंग वुमेन हॉस्टल के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके लिए जमीन जिला प्रशासन से मांगी गई है। प्रस्ताव ऑनलाइन भेज दिया है। जमीन आवंटन के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हॉस्टल में सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने वाली महिलाएं ठहर सकेंगी। -अमन वैष्णव, आयुक्त ननि

(image/jpeg)

जेईएन मीणा के साथ असाड़ी में ग्रामीणों ने की मारपीट:विधायक ने 13 जीएसएस का दौरा किया जेईएन को कार्यशैली सुधार की चेतावनी 25 Nov 2024, 12:19 am

शिव विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती के खिलाफ शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रविवार को गडराराेड पंचायत समिति के 13 जीएसएस का दौरा किया। उन्होंने बालेबा, हरसाणी, चाहड़ियाली, उनरोड, असाड़ी, गिराब, सुंदरा, रोहिड़ी, पिथाकर, खलीफे की बावड़ी, गडरारोड, खानियानी, देताणी जीएसएस पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। बालेबा जीएसएस पर ग्रामीणों ने जेईएन रामकेश मीणा की लापरवाही की शिकायतें की। उन्होंने आरोप लगाया कि जेईएन न तो फोन उठाते हैं और न ही ग्रामीणाें से मिलते हैं। एफआरटी की टीम भी समय पर नहीं पहुंच रही है। एक ग्रामीण ने ऑडियो सुनाते हुए बताया कि जेईएन प्रभावशाली लोगों को थ्री-फेज बिजली की सप्लाई दिलाने के लिए गांवों की सिंगल-फेज बिजली काट देते हैं। हरसाणी जीएसएस पर भी ग्रामीणों ने जेईएन की शिकायत की। विधायक ने इस पर जेईएन से जानकारी ली ताे जेईएन ने कहा कि वह गडरारोड स्थित कार्यालय में बैठते हैं। इस पर विधायक भाटी ने फटकार लगाते हुए कहा कि हरसाणी और असाड़ी जीएसएस के जेईएन होकर गडराराेड कार्यालय में क्यों बैठ रहे हो? जेईएन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जेईएन ने ग्रामीणाें के खिलाफ मामला दर्ज करवाया विधायक रविंद्र सिंह भाटी के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद असाड़ी गांव के लोगों ने जेईएन रामकेश मीणा को घेरते हुए बदसलूकी की। धक्का-मुक्की करने पर जेईएन घायल हो गए। गिराब थाना अधिकारी देवीसिंह ने बताया कि जेईएन ने रिपाेर्ट दी है कि कार्यक्रम के बाद लोगों ने बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की। चार नामजद समेत अन्य लोगों पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने जेईएन का मेडिकल करवाया। मामले की जांच चल रही है। ताे विधायक भड़क गए। विधायक भाटी ने डिस्काॅम अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रत्येक जीएसएस पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही है। उन्हाेंने जेईएन को कार्यशैली सुधारने की हिदायत दी।

(image/jpeg)

संभल हिंसा में 4 मौत, इंटरनेट-स्कूल बंद:5 दिन बाहरी लोगों के आने पर रोक; SP बोले- उपद्रवियों पर NSA लगेगा 25 Nov 2024, 12:19 am

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई। सीओ अनुज चौधरी और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी। एसपी समेत 22 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हिंसा के बाद 24 घंटे के लिए संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया। नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पाबंदी लगा दी है। पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, 'आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। रासुका लगाया जाएगा' इधर, मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा, 'पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है।' सर्वे के दौरान भड़की हिंसा, अचानक तीन हजार की भीड़ जमा रविवार सुबह 6:30 बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। टीम को देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। कुछ ही देर में करीब दो से तीन हजार लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। छतों से भी पथराव शुरू हो गया, पुलिस को भागना पड़ा। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे, फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। संभल हिंसा की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

(image/gif)

शिक्षा विभाग:अर्द्धवार्षिक परीक्षा 12 दिसंबर से, ब्लू प्रिंट जारी, 70 अंक का होगा पेपर, किताबों से पूछे जाएंगे 50 प्रतिशत सवाल 25 Nov 2024, 12:17 am

जिले सहित प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा योजना को राज्य परीक्षा योजना में बदलकर 9वीं व 11वीं कक्षा के बच्चों को राहत दी है। शिक्षा निदेशालय की ओर से दोनों कक्षाओं के लिए ब्लू प्रिंट जारी किया गया है, जिसके अनुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मार्किंग की नई स्कीम लागू की गई है। अब स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह अंक विभाजन के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत 70 नंबर के पेपर में किताबों से सिर्फ 50 प्रतिशत सवाल ही पूछे जाएंगे। बाकी के सवाल ज्ञान आधारित होंगे। पहले राज्य के सभी जिलों में कक्षा 9 और 11वीं के वार्षिक और अर्द्धवार्षिक व कक्षा 10 और 12वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अलग-अलग पेपर बनाए जाते थे। शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव के बाद अब सभी जिलों के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा के पेपर राज्य स्तर पर ही बनेंगे। स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू होनी है, लेकिन इसके लिए टाइमटेबल जारी नहीं किया गया है। विभाग की ओर से सभी सेंटरों पर पेपर सुरक्षा के साथ समय पर पहुंचाना भी बड़ी चुनौती है। 10-10 नंबर के तीन टेस्ट, 70 अर्द्धवा​र्षिक से मिलेंगे अर्द्धवार्षिक परीक्षा 70 अंक की होगी, जबकि वार्षिक का अंक भार 100 होगा। कक्षा का परिणाम 200 अंक पर जारी किया जाएगा। पहले 10-10 अंक के तीन टेस्ट को भी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक भार में शामिल किया गया है। इनमें से एक टेस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद होगा। इस पैटर्न में बदलाव नहीं किया है। 30 अंक के टेस्ट, 70 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मिलाकर 100 अंक होंगे। 100 अंक की होगी वार्षिक परीक्षा 70 की अर्द्धवार्षिक इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा 70 अंक की होगी, वार्षिक का अंक भार 100 होगा। पहले 10-10 अंक के तीन टेस्ट को भी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक भार में शामिल किया गया है। इनमें से एक टेस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद होगा। इस पैटर्न में बदलाव नहीं किया है। इस तरह से 30 अंक के टेस्ट, 70 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मिलाकर 100 अंक होंगे।

(image/jpeg)

हाई कोर्ट ने कहा-:ये दुर्भाग्यपूर्ण कि आईएएस को कानून का ज्ञान नहीं है 25 Nov 2024, 12:16 am

गबन के मामले में पंचायत सचिव दिलीप सिंह गुर्जर को क्लीनचिट देने वाले आईएएस (तत्कालीन भिंड जिला पंचायत, सीईओ) अनूप कुमार सिंह की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। हाई कोर्ट ने पंचायत सचिव की छठवीं जमानत याचिका व एफआईआर निरस्त करने दायर याचिका को खारिज कर दिया। जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने कहा - पंचायत भवन व सड़क निर्माण में फर्जीवाड़ा कर 22.63 लाख रुपए का गबन हुआ। बाद में सरपंच ने 14 लाख जमा कराए और शेष राशि का समायोजन हो गया। इसे आधार बनाकर तत्कालीन सीईओ ने पंचायत सचिव का निलंबन बहाल कर दिया। एक आईएएस अधिकारी ऐसे कैसे इस निष्कर्ष पर पहुंच सकता है? ये समझ से परे है। अस्थायी गबन भी अपराध है, इस कानून की पूर्ण अनभिज्ञता के चलते क्लीनचिट दे दी। ऐसा प्रतीत होता है कि जिला पंचायत सीईओ जो आईएएस अधिकारी हैं, उन्हें कानून का ज्ञान नहीं है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईएएस अधिकारी होने के चलते वे वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। 2017 में गोहद थाने में तत्कालीन पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज हुई। इसमें आरोप लगाया कि पंचायत सचिव ने सरपंच रामश्री से मिलीभगत कर पंचायत भवन व सड़कों का निर्माण किए बिना 22.63 लाख का भुगतान कर लिया। इसके चलते पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। बाद में सरपंच ने 14 लाख जमा किए और शेष राशि का समायोजन कर दिया। इसी को आधार बनाकर तत्कालीन सीईओ ने 2018 में पंचायत सचिव के निलंबन को बहाल करते हुए ग्राम पंचायत निवरोल में पदस्थ करने का आदेश जारी किया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस थाना गोहद में दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने व गिरफ्तारी से बचने के लिए पंचायत सचिव ने छठी बार जमानत याचिका प्रस्तुत की। दोनों ही याचिका को हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया।

(image/jpeg)

मछलियों की नई प्रजातियां घना में आईं:25 साल बाद मिले पांचना बांध के पानी ने घना को दी 19 तरह की नई मछलियों की प्रजातियां 25 Nov 2024, 12:15 am

पांचना डेम का पानी घना पक्षी विहार के पक्षियों के लिए बहार लेकर आया। पूरे 2 साल बाद घना में भरपूर पानी व खाना होने के कारण दिनों-दिन माइग्रेटरी बर्ड्स की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार घना पक्षी विहार में माइग्रेटरी बर्ड्स के अलावा 19 मछलियों की प्रजातियां देखने को मिली हैं। उद्यान प्रशासन की ओर से कराई फिश सैंपलिंग में इस बात का खुलासा हुआ। इससे पहले घना पक्षी विहार में 8 तरह की प्रजाती वाली मछलियां थीं। पक्षियों के कलरव को सुनने के लिए पर्यटकों की संख्या इस बार घना में अधिक देखने को मिल रही है। हर ओर घना में हरियाली छाई हुई है तो वहीं, भरपूर खाना और पानी पक्षियों के लिए संजीवनी बन रहा है। गाइड रनवीरा ने बताया कि 25 वर्ष बाद घना को पांचना बांध का पानी मिला है। सूखा पड़ने पर पहले अन्य बांध से पानी आता रहा है, लेकिन पांचना का पानी घना के लिए अमृत के समान है। {पक्षियों को लुभा रही घना की वनस्पति... इस बार पानी में आई मछलियां, जलीय वनस्पति पक्षियों को बहुत पसंद आ रहे हैं। डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि पर्यटकों की संख्या बढ़े इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड के बाद से पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 2020-21 में 55,5,17, 2021-22 में 94777, 2022-23 में 98452 व 2023-24 में 81000 पर्यटकों की संख्या रही थी। विगत 2 वर्षों से पानी की किल्लत घना में रही। इस कारण पांचना का पानी घना के पक्षियों के लिए अमृत के समान ही है। ये आई प्रजातियां... 1. ट्राइकोगास्टर फासिआटा 2. पुंटियस सोफोर 3. परम्बासिस लाला 4. चंदा नामा 5. साल्मोस्टोमा एसिनैसेस 6. नोटोप्टेरस 7. लेबियो रोहिता 8. नोटोप्टेरिडे 9. वालगो अट्टू 10. एसोमस डैनरिस 11. पुंटियस सरना 12. ईल सपा 13. चन्ना स्ट्रेटा 14. झींगा, 15. कतला

(image/jpeg)

हेमंत कैबिनेट में कौन-कौन?:5 मंत्री होंगे रिपीट, दो यादवों की लड़ाई में पासवान ने मारी बाजी, जानिए पूरी लिस्ट 25 Nov 2024, 12:14 am

झारखंड की सत्ता में INDIA ब्लॉक की शानदार जीत के साथ वापसी हुई है। 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में JMM नेता हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ 11 मंत्री भी शपथ लेंगे। INDIA ने नए मंत्रिमंडल के लिए 5:1 का फार्मूला तय किया है। यानी 5 विधायक पर एक मंत्री। इस तरह JMM से 6, कांग्रेस से 4 और RJD से एक मंत्री शपथ लेंगे। इसमें से भास्कर को 7 नाम की जानकारी मिली हैं, जिनका मंत्री बनना लगभग तय है। इसमें JMM कोटे से रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, मथुरा महतो, हफीजुल हसन, कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी और RJD कोटे से देवघर विधायक सुरेश पासवान के नाम शामिल हैं। वहीं, बाकी बचे 4 नामों में JMM से लुईस मरांडी और भवनाथपुर से जीते अनंत प्रताप देव का नाम सबसे आगे है। लुईस को मंत्री बनाकर हेमंत एक साथ महिला, आदिवासी, क्रिश्चन और संथाल को साधेंगे। वहीं, मिथिलेश ठाकुर की हार के बाद फारवर्ड कोटे से अनंत प्रताप देव की किस्मत खुल सकती है। जबकि, कांग्रेस अपने कोटे से दीपिका पांडे सिंह या प्रदीप यादव में से किसी एक को मंत्री बना सकती है। इसके अलावा फारवर्ड कोटे से अनूप सिंह का नाम आगे चल रहा है। नई सरकार में इनका मंत्री बनना लगभग तय VRS लेकर पॉलिटिक्स में आए उरांव लोहरदगा से चुनाव जीते कांग्रेस के रामेश्वर उरांव का मंत्री बनना लगभग तय है। 2004 में उरांव पुलिस सर्विस से VRS लेकर पॉलिटिक्स में आए थे। कांग्रेस के टिकट पर लोहरदगा लोकसभा सीट से जीते। केंद्र में मंत्री भी रहे। 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें BJP के सुदर्शन भगत ने हरा दिया। 2019 में उरांव विधानसभा चुनाव जीत गए। उन्हें हेमंत सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया। इस बार उनका मुकाबला फिर सुदर्शन भगत से है। सीता सोरेन पर दिया विवादित बयान, दोबारा मंत्री बनना तय जामताड़ा से चुनाव जीते कांग्रेस के डॉ. इरफान अंसारी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। चुनाव के बीच उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सीता सोरेन को लेकर विवादित बयान दे दिया। इस पर भाजपा आक्रामक रहीं कांग्रेस के अल्पसंख्यक कोटे से इनका दोबारा मंत्री बनना लगभाग तय है। इन दो चेहरों से कोल्हान को साधेंगे हेमंत कोल्हान में चंपाई की भरपाई के लिए रामदास को हेमंत ने किया आगे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को कोल्हान टाइगर कहा जाता था। कोल्हान एरिया में JMM का चेहरा था। 30 अगस्त को पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए, तब हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को आगे किया। मंत्री बनाया। इस बार भी इनका मंत्री बनना तय है। झारखंड आंदोलन की उपज हैं दीपक बिरुआ, दोबारा बन सकते हैं मंत्री दीपक बिरुआ झारखंड आंदोलन की उपज है। आंदोलन के दौरान 1998 में इनका सम्पर्क चाईबासा के टाटा कॉलेज छात्र युनियन के सचिव धनश्याम दरबारा हो गया। इसके बाद वह आंदोलन से जुड़ गए। दोबारा इनकी हेमंत सरकार में एंट्री होना तय है। महतो वोट बैंक साधने के लिए मथुरा महतो पर हेमंत लगाएंगे दांव हेमंत सोरेन महतो (कुर्मी) वोट बैंक को साधने टुंडी विधायक मथुरा महतो की लॉटरी लग सकती है। वो एक बार फिर मंत्री बन सकते हैं। मथुरा शिबू सोरेन के समय से राजनीति कर रहे हैं। वह पहले भी मंत्री रह चुके हैं। बिना विधायक रहते पहली बार मंत्री बने थे हफीजुल, इस बार भी मिलेगा मौका मधुपुर से चुनाव जीते हफीजुल दोबारा मंत्री बन सकते हैं। पिता हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद पहली बार वह बिना विधायक रहते ही मंत्री बने थे। बाद में उपचुनाव में जीतकर विधायक बने। वह JMM के अल्पसंख्यक चेहरा हैं। राजद कोटे से सुरेश पासवान की खुल सकती है किस्मत, दो यादवों की लड़ाई में संजय पीछे राजद को मंत्रिमंडल में एक मंत्री पद मिलेगा। इसमें देवघर से विधायक सुरेश पासवान का मंत्री बनना लगभग तय है। उनके नाम से पहले गोड्डा से जीते संजय यादव का नाम आगे चल रहा था, लेकिन हुसैनाबाद से जीते संजय प्रसाद यादव नाराज ना हो जाए इसलिए उनका पत्ता कट गया। खबर है कि विवाद से बचने के लिए राजद ने मंत्रिमंडल के एससी कोटे को अपने लिए ले लिया। भाजपा से नहीं मिला टिकट तो JMM में आईं वोटिंग से पहले तक लुईस मरांडी भाजपा की नेता थीं। दुमका से चुनाव लड़ना चाहती थी। टिकट नहीं मिला तो 21 अक्टूबर को JMM में शामिल हो गईं। हेमंत सोरेन ने उन्हें जामा विधानसभा सीट से टिकट दिया और जीत गईं।

(image/gif)

पुलिस व माइनिंग टीम की कार्रवाई:पुलिस देख पनडुब्बियां नदी में ले भागे रेत माफिया, 1 जेसीबी से तोड़ी, 9 को डुबोया 25 Nov 2024, 12:13 am

सिंध नदी के घाटों पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पनडुब्बियों से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इसके चलते रविवार सुबह‌ करीब 5 बजे तहसीलदार अनिल कुमार ने प्रशासन, ‌माइनिंग और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कैथोदा घाट पर माफियाओं को घेरा। हालांकि टीम के घाट पर पहुंचने से पहले ही माफिया को भनक लग गई। माफिया ने टीम को आते देख पनडुब्बियों को बीच नदी में ले गए और वहां छोड़कर भाग गए। एसडीआरएफ ने सर्चिंग कर नदी में 9 पनडुब्बियों को ढूंढकर पानी में डुबो दिया। एक पनडुब्बी को जेसीबी से तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान घाट पर कई ग्रामीण जमा हो गए थे, जो कि रेत कारोबारियों को कार्रवाई की सूचना देते रहे। घाट पर मिले 70 से अधिक ड्रम और पाइप, किए जब्त प्रशासन अपने साथ एसडीआरएफ के गोताखोरों को भी ले गए थे। पर पनडुब्बियां नदी में बहुत अंदर होने के कारण वह पनडुब्बियों तक नहीं पहुंच पाए। सुबह 9 बजे डबरा से मोटर बोट मंगाई और 2.5 किमी क्षेत्र में सर्चिंग कर 9 पनडुब्बियों को ढूंढ लिया। टीम ने मौके से 70 से अधिक ड्रम और पाइप जब्त किए हैं। टीम को देख माफिया भाग गए, हम नजर बनाए हुए हैं ^कैथोदा रेत खदान पर माइनिंग और पुलिस विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की गई थी। टीम को देख माफिया भाग गए थे। मौके पर 1 पनडुब्बी को जेसीबी से तोड़कर नष्ट किया और नदी में मिलीं 9 पनडुब्बियों को नदी में डुबो दिया गया। हम घाट पर नजर बनाए हुए हैं। -अनिल कुमार, नायब तहसीलदार

(image/jpeg)

आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत:लैंड सर्वे और स्मार्ट मीटर पर सरकार को घेरने की तैयारी, सदन में रखा जाएगा सप्लीमेंट्री बजट 25 Nov 2024, 12:13 am

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन विधानमंडल का जॉइंट सेशन सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही सप्लीमेंट्री बजट 2025-25 सदन के पटल पर रखा जाएगा। शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। 4 विधायक लेंगे शपथ 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में चारों ही सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की है। इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने महागठबंधन को हराया है। चारों नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। सदन के अंदर और बाहर विपक्षी पार्टियां राजद, कांग्रेस और माले की ओर से जहरीली शराब से मौत, स्कूलों की टाइमिंग, स्मार्ट मीटर और लैंड सर्वे जैसे मुद्दे उठाएगी। इसके साथ ही जातिगत गणना पर विपक्ष एकजुट है। बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर डबल इंजन की सरकार पर दबाव बना रही है। इस मामले को लेकर भी हंगामा होने की संभावना है। जनता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे राजद विधायक राकेश रौशन ने बताया कि 'स्मार्ट मीटर के बहाने अडाणी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। बिजली विभाग की ओर से घरों में जबरन लगाया जा रहा है। लैंड सर्वे से भी किसान परेशान हैं। इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे।' विधान मंडल का शेड्यूल 25 नवंबर: पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। 26 नवंबर: बिहार सरकार गैर सरकारी संकल्प लेकर आएगी। 27-28 नवंबर: सत्र के तीसरे और चौथे दिन राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे। 29 नवंबर- शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन 2024-25 के सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी। इसी दिन विनियोग विधेयक पेश किए जाएंगे। फिर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर जदयू हमलावर विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की हार के बाद तेजस्वी यादव सदन में नजर नहीं आएंगे। सदन में नहीं आना भी एक प्रकार का ‘कर्तव्‍य घोटाला’ है।' वहीं, नीरज कुमार के बयान पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 'नीरज कुमार को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। उसके संबंध में उनकी क्या सोच है। अपने जुमलेबाजी से जनता को भ्रम में नहीं डाल सकते हैं। तेजस्वी यादव अपनी कर्तव्य को ईमानदारी निभा रहे हैं।'

(image/gif)

महाराष्ट्र रिजल्ट, अखिलेश को गठबंधन इग्नोर नहीं कर पाएगा:2 सीटें जीतकर दिया मैसेज; झारखंड में 11 सीटों पर नोटा से भी कम वोट 25 Nov 2024, 12:13 am

समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के बाद महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारे। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी अपनी साख बचाने में कामयाब रही। पार्टी ने यहां अपनी दोनों सीटें जीत लीं। यहां जिस तरह का रिजल्ट आया और इंडी गठबंधन का हश्र हुआ, उससे एक बात तो साफ है कि अखिलेश यादव को कांग्रेस और गठबंधन के साथी इग्नोर नहीं कर सकते। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 12 सीटों की मांग कर रही थी। लेकिन समझौता न होने पर सपा ने 9 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए। हालांकि, बाद में सपा ने चार उम्मीदवारों को बैठा दिया और पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। इन पांच में से दो सीटों पर सपा को जीत हासिल हुई। अबू आसिम आजमी ने मानखुर्द शिवाजीनगर से जीते तो वहीं भिवंडी ईस्ट से रईस अख्तर को बड़ी जीत मिली। मुस्लिम वोटों के बिखराव के कारण औरंगाबाद ईस्ट में भाजपा को जीत नसीब हुई। यहां AIMIM के इम्तियाज जलील दूसरे नंबर पर रहे। वह 2162 वोटों से भाजपा से पीछे रह गए। समाजवादी पार्टी के गफ्फार कादरी को यहां 5943 वोट मिले। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर, जबकि सपा पांचवें नंबर पर रही। 2 सीटों पर महाविकास अघाड़ी के साथ लड़े, बाकी सीटों पर अकेले सपा महाराष्ट्र में उन दो सीटों पर महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी, जहां उसके पहले से विधायक थे। यानी मानखुर्द शिवाजीनगर और भिवंडी ईस्ट में महाविकास अघाड़ी ने और कोई उम्मीदवार नहीं उतारा। जबकि, समाजवादी पार्टी ने सात और सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए थे। जिन 9 सीटों पर सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे थे, उनमें से 2 पर सपा, 4 पर भाजपा, एक–एक पर शिवसेना, शिवसेना यूबीटी और AIMIM ने जीत हासिल की। मानखुर्द शिवाजीनगर और भिवंडी ईस्ट में जीत के अलावा भिवंडी वेस्ट में सपा दूसरे नंबर पर रही। यहां रियाज आजमी दूसरे नंबर पर रहे, जबकि एनसीपी शरद पवार की पार्टी चौथे नंबर पर रही। यहां भी जीत भाजपा की हुई। सपा दो सीटों पर तीसरे नंबर पर भी रही। झारखंड की 20 में से 11 सीटों पर सपा को मिले नोटा से भी कम वोट झारखंड में समाजवादी पार्टी ने 21 प्रत्याशी उतारे थे। एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था, जिसके बाद 20 सीटों पर सपा ने चुनाव लड़ा। इन 20 में से 11 सीटों पर सपा को नोटा से भी कम वोट मिले। चार सीटों पर सपा तीसरे नंबर पर रही। सपा को सबसे अधिक 47039 वोट पकौड़ विधानसभा में मिले। जबकि सबसे कम 288 वोट सारथ में मिले। सपा को झारखंड में कुल 130432 वोट मिले। जो झारखंड में पड़े वोटों में शेयर में 0.73 प्रतिशत था। सपा ने जिन 20 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से 7 सीटें भाजपा और उसके सहयोगी जेडीयू के खाते में गईं। जबकि बाकी सीटें इंडी गठबंधन के खाते में गईं। कई सीटें ऐसी रहीं, जहां समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का वोट काटने का काम किया। मसलन गढ़वा में भाजपा की जीत 16753 वोटों से हुई। वहां सपा काे 8096 वोट मिले। इसी तरह बरही में भाजपा की जीत 49 हजार से अधिक मतों से हुई। वहां सपा को 23629 वोट मिले। कुछ सीटें ऐसी भी रहीं, जहां कांग्रेस सपा को मिले वोटों की वजह से हारते–हारते बची। मसलन छतरपुर में कांग्रेस की जीत महज 736 वोटों से हुई। यहां सपा ने 4594 वोट हासिल किए। सपा ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रही। हालांकि, इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र में कई प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से भाजपा और उसके सहयोगियों ने महाराष्ट्र में जीत हासिल की है। इन सबके बीच सपा की जीत के मायने निकाले जा रहे हैं। इससे इंडी गठबंधन में अखिलेश यादव को पूरी तरह से इग्नोर करने की कोशिश शायद अब न हो। सपा-कांग्रेस एक दूसरे को नहीं कर सकते नजरअंदाज राजनैतिक विश्लेषक राजेंद्र कुमार कहते हैं कि यूपी का उपचुनाव हो या महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव, दोनों चुनाव से स्पष्ट है कि सपा-कांग्रेस एक दूसरे को आने वाले चुनावों में नजरअंदाज नहीं कर सकते। महाराष्ट्र में सपा अपनी पुरानी सीटों को बचाने में कामयाब रही और एक सीट पर वह दूसरे नंबर पर रही। वहीं यूपी उप चुनाव में कांग्रेस के साथ दिखाई न देने से वोटों का बंटवारा हुआ, जिसका खामियाजा सपा को मीरापुर, मझवां और फूलपुर जैसी सीट पर उठाना पड़ा। कांग्रेस का सक्रिय योगदान रहता या सपा ने लिया होता तो नतीजे शायद सपा के पक्ष में होते। सिद्धार्थ कलहंस का कहना है कि सपा और कांग्रेस दोनों को चुनाव के नतीजों ने दबाव में ला दिया है। सपा ने कांग्रेस को कम आंका और साझा प्रचार तक नहीं किया। वहीं कांग्रेस को हरियाणा, मध्यप्रदेश और अब महाराष्ट्र की हार ने दबाव में ला दिया है। महाराष्ट्र में सपा को कम आंका गया, लेकिन उसका प्रदर्शन उसके बाकी सहयोगियों के मुकाबले बेहतर ही रहा। बसपा ने महाराष्ट्र में 237 सीटों पर खड़े किए थे प्रत्याशी बसपा ने महाराष्ट्र में 237 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। उसे एक भी सीट जीतने में कामयाबी नहीं मिली। हालांकि, बसपा को करीब 311781 वोट मिले। महाराष्ट्र में पड़े वोटों में बसपा का शेयर करीब 0.48 था। वहीं सपा ने नौ सीटों पर प्रत्याशी उतार कर न सिर्फ दो सीटें जीतीं, बल्कि 247350 वोट पाने में भी कामयाब रही। सपा का वोट शेयर 0.38 रहा। बसपा ने झारखंड में 61 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जहां उसे 139801 वोट मिले। बसपा का वोट शेयर 0.78 प्रतिशत रहा। मायावती के वोट बैंक को लेकर भास्कर की यह कवरेज पढ़ें... उत्तर प्रदेश में 14 साल बाद विधानसभा उपचुनाव लड़ रही बसपा अपने परंपरागत वोट हासिल करने में भी नाकाम नजर आई। 12 साल पहले पूर्ण बहुमत से सत्ता में रही बहुजन समाज पार्टी मात्र दो सीटों पर ही अपनी जमानत बचा सकी। बाकी सात सीटों पर उसके उम्मीदवार सपा और भाजपा के उम्मीदवारों के आसपास भी नजर नहीं आए। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

कभी 3 वोट से चुनाव हारी थीं दीपा मांझी:आज राजद के MY समीकरण को तोड़ा, पारस गुट छोड़कर बीजेपी में आए विशाल की कहानी 25 Nov 2024, 12:12 am

23 नवंबर समय- दोपहर करीब 12 बजे उपचुनाव के परिणाम आने के साथ ही बिहार में दो युवा चेहरों की चर्चा शुरू हो गई है। शनिवार सुबह तक एक की पहचान उनके ससुर मंत्री की वजह से थी, जबकि दूसरे की पहचान उनके बाहुबली पिता से थी। लेकिन, दोपहर 12 बजे के बाद उनकी खुद की पहचान थी। दोनों पहली बार विधायक चुने गए थे। हम बात कर रहे हैं, दीपा मांझी और विशाल प्रशांत की। दीपा मांझी को इमामगंज विधानसभा सीट पर तो विशाल प्रशांत को तरारी की जनता ने वहां हुए उपचुनाव में अपना विधायक चुना है। जानिए बिहार के इन दोनों युवा चेहरों के बारे में, जिन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और जीत का परचम लहराया। सबसे पहले बात दीपा मांझी की दीपा मांझी की चर्चा इसलिए, क्योंकि उन्होंने ऐसी विधानसभा सीट पर अपना परचम लहराया, जहां यादव और मुस्लिम वोट की संख्या जोड़ दी जाए, तो ये 28.5 फीसदी तक पहुंच जाती है। ऐसी सीट पर दीपा मांझी ने आरजेडी की सभी तैयारियों और समीकरण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने राजद के प्रत्याशी रौशन मांझी को 5 हजार 945 वोटों के अंतर से हरा दिया। ससुर की सीएम बनने की कहानी दीपा मांझी के विधायक बनने की तरह उनके ससुर जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री बनने की कहानी भी रोचक है। विधायक बनने से पहले दीपा जिला परिषद सदस्य रह चुकी थीं। जबकि, 20 मई 2014 को बिहार के मुख्यमंत्री बनने से पहले जीतन राम मांझी विधायक थे और 1996 से लेकर 2005 के दौर में राजद की सरकार में मंत्री रहे थे। समय 2014 का था, जब लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने बिहार की 40 सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ा था। नतीजे आए तो जेडीयू का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। लिहाजा, खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी नीतीश कुमार ने खुद ली। उस वक्त जीतन राम मांझी जेडीयू में हुआ करते थे। हार की जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश ने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी और जीतन राम मांझी को सीएम बनाया। हालांकि, मांझी ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं संभाल पाए। करीब 9 महीने बाद यानी फरवरी 2015 में उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। 1980 में कांग्रेस के साथ राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले जीतन राम मांझी 3 साल बाद यानी 1983 में पहली बार राज्यमंत्री बने। करीब 7 साल बाद 1990 में जनता दल में शामिल हुए। फिर 6 साल बाद 1996 में आरजेडी जॉइन कर लिया। 2005 में जेडीयू में शामिल हुए। नीतीश से खटपट के बाद जेडीयू से करीब 10 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया और HAM पार्टी का गठन किया। अब वे केंद्रीय मंत्री हैं। 3 वोट से हारी थीं जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव 44 साल की दीपा मांझी अब विधायक बन चुकी हैं। इससे पहले जब वे अपनी क्षेत्र में निकलती थीं, तो लोग उन्हें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार के मंत्री संतोष मांझी की पत्नी के रूप में जानते थे। लोग कहते थे कि ये बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी की बेटी हैं। लेकिन, अब लोग उन्हें इमामगंज की विधायक के रूप में जानते हैं। दीपा मांझी मुसहर जाति से आती हैं, जिनके वोटर्स की संख्या इमामगंज में 15.3 फीसदी है। उन्होंने एमए तक पढ़ाई की है और उनके पास कुल 3.37 करोड़ रुपए की संपत्ति है। विधायक बनने से पहले दीपा मांझी जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं, लेकिन जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ी, तो उन्हें मात्र 3 वोट से हार का सामना करना पड़ा। यादव, मुस्लिम वोट समीकरण को ध्वस्त कर दीपा बनीं विधायक इमामगंज विधानसभा में यादव और मुस्लिम की 28 फीसदी से अधिक वोटर्स के होने और पासवान वोटर्स के जनसुराज के कैंडिडेट जितेंद्र पासवान की ओर जाने के बावजूद दीपा मांझी ने जीत हासिल की। दरअसल, ये इसलिए हुआ, क्योंकि इमामगंज में मुसहर वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। इमामगंज में मुसहर जाति के मतदाताओं की संख्या 15.3 फीसदी है। दीपा की जीत के फैक्टर्स अब बात तरारी विधानसभा सीट से जीते विशाल प्रशांत की तरारी विधानसभा में शनिवार सुबह तक विशाल को भाजपा के कार्यकर्ता, नेता और कुछ वोटर्स ही जानते थे, लेकिन जब दोपहर बाद उनके जीत की घोषणा हुई, तो लोग उन्हें तरारी के विधायक के रूप में जानने लगे। लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि 34 साल के लड़के ने पहली बार चुनाव लड़ा और माले के गढ़ में माले कैंडिडेट को 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया। जो लोग विशाल को जानते थे, उन्हें ये पता था कि वे सुनील पांडे के बेटे हैं। लेकिन, जो इस चेहरे और नाम से अंजान थे, उन्हें तो ये भी नहीं पता होगा कि आखिर सुनील पांडे कौन है। आइए, हम आपको बताते हैं। एक वक्त था, जब बिहार में सुनील पांडे को ‘डॉक्टर डॉन’ के नाम से जाना जाता था। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने जेल में ही रहकर भगवान महावीर पर पीएचडी की थी। विशाल प्रशांत का परिवार यानी पिता सुनील पांडेय उर्फ नरेंद्र पांडेय और दादा कामेश्वरी पांडेय मूल रूप से रोहतास जिले के नावाडीह के रहने वाले हैं। कामेश्वरी पांडेय रोहतास में बालू निकालने के लिए छोटे-मोटे ठेके लिया करते थे। जब सुनील पांडेय बड़े हुए तो उन्हें पढ़ाई के लिए 1984-85 के आसपास बेंगलुरु भेज दिया। बेंगलुरु से कुछ दिनों के लिए वे वापस आए, तो एक लड़के से उनका झगड़ा हो गया। फिर सुनील पांडेय ने बेंगलुरु की पढ़ाई छोड़ दी और वापस नावाडीह आ गए। पिता के करीबी के संपर्क में आए, फिर बना ली अलग पहचान नावाडीह आने के कुछ साल बाद सुनील पांडेय अपने पिता कामेश्वरी पांडेय के मित्र आरा के मिल्की मोहल्ला में रहने वाले सिल्लू मियां के संपर्क में आए। सिल्लू मियां को सीवान के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के करीबियों में गिना जाता था। सुनील पांडेय का सिल्लू मियां के पास उठना बैठना शुरू ही हुआ था कि साल 1990-91 में कामेश्वरी पांडेय की हाजीपुर में वैशाली होटल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिन लोगों पर हत्या का आरोप था, उन्हें सिल्लू मियां ने मार गिराया। कहा जाता है कि कामेश्वरी पांडेय की हत्या की वजह एक पिस्टल थी, जिसे उस जमाने में कामेश्वरी पांडेय ने 30 हजार रुपए में उनकी हत्या के आरोपियों में शामिल राम ठाकुर को बेचा था। पिता की हत्या फिर आरोपियों की हत्या के बाद सुनील पांडेय सिल्लू मियां के राइट हैंड बन गए। इसके बाद एक तिकड़ी बनी, जिसमें सिल्लू मियां, सुनील पांडेय और रोहतास के शेखर दादा शामिल थे। बीच में वर्चस्व को लेकर सुनील पांडेय और सिल्लू मियां के बीच टकराव भी हुआ। कुछ दिनों बाद ही सिल्लू मियां की हत्या हुई। आरोपियों में सुनील पांडेय का नाम सामने आया। इसके बाद भी कई घटनाएं हुईं, जिसमें सुनील पांडेय का नाम सामने आया। नरसंहार में सुनील पांडेय की करीबी महिला की हत्या, फिर हुई ब्रह्मेश्वर मुखिया से तनातनी जनवरी 1997 में तरारी के बागर गांव में तीन लोगों की हत्या हुई, जिसमें एक महिला थी। महिला सुनील पांडेय की करीबी थी। इस घटना के बाद सुनील पांडेय और ब्रह्मेश्वर मुखिया के बीच तनातनी की खबरें आईं। 1 जून 2012 को जब ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या हुई। इसमें भी सुनील पांडेय का नाम आया। उनका ड्राइवर भी अरेस्ट हुआ। सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया। 2010 में चुनावी हलफनामे में 23 केस का जिक्र 2010 के विधानसभा चुनाव में सुनील पांडेय ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद पर 23 आपराधिक मुकदमों का जिक्र किया था। इनमें हत्या की कोशिश, लूट, अपहरण, डकैती और रंगदारी जैसे मामले थे। सुनील पांडेय का नाम एक डॉक्टर अपहरण कांड में भी सामने आया था। मार्च 2003 में पटना के न्यूरो सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र का अपहरण हुआ था। फिरौती के रूप में 50 लाख रुपए मांगे गए थे। हालांकि, पुलिस ने नौबतपुर से डॉक्टर रमेश चंद्र को खोज निकाला। इस केस में सुनील पांडेय का नाम सामने आया था। मामले में 2008 में सुनील पांडेय के साथ तीन अन्य लोगों को उम्र कैद की सजा भी हुई, लेकिन जब यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो उन्हें बरी कर दिया गया। सुनील पांडेय खुद भी 3 बार विधायक रहे सुनील पांडे ने जब राजनीति का रुख किया, तो उन्होंने सबसे पहले समता पार्टी के टिकट पर साल 2000 में पीरो विधानसभा सीट से जीत दर्ज की। वे जेडीयू के टिकट पर तरारी विधानसभा सीट पर तीन बार विधायक चुने गए। साल 2015 में सुनील पांडे की पत्नी गीता पांडे ने लोजपा जॉइन की और पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 272 वोट से हरा का सामना करना पड़ा। 5 साल बाद यानी 2020 में विधानसभा चुनाव हुए, तब सुनील पांडे ने निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 11 हजार से अधिक वोट से हार का सामना करना पड़ा। उपचुनाव से ठीक से पहले पारस गुट छोड़कर बीजेपी में आए प्रशांत विशाल प्रशांत ने 10 हजार 612 वोट के अंतर से माले के कैंडिडेट राजू यादव को पटखनी दे दी और माले के गढ़ में कमल खिला दिया। विशाल ने 12वीं तक की पढ़ाई की है और वे जाति से भूमिहार हैं। उनके पास 32.12 लाख की संपत्ति है। दीपा मांझी की तरह विशाल पर एक भी केस दर्ज नहीं है। विशाल को उपचुनाव से ठीक पहले पारस गुट से तोड़कर भाजपा में शामिल कराया गया और उन्हें भाजपा की ओर से तरारी विधानसभा उपचुनाव में कैंडिडेट बनाया गया। विशाल प्रशांत के जीत के फैक्टर्स ---------------------------------------------------------------- ये भी पढ़ें... बिहार उपचुनाव-भास्कर का आंकलन 100% सही:हमने बताया था- बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ में NDA का पलड़ा भारी, तरारी में माले साफ होगी, वही हुआ बिहार की चार विधानसभा सीटों इमामगंज, तरारी, बेलागंज और रामगढ़ में एनडीए की जीत हुई है। भास्कर ने 12 दिन पहले अपने आंकलन में बताया था कि, 4 में 3 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं। एक सीट पर कड़ी टक्कर का अनुमान जताया था। आज यानि शनिवार को आए नतीजों में भी यही नजर आया। हमने इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ में एनडीए की जीत की संभावना जताई थी, इन तीनों ही सीटों पर एनडीए की जीत हुई है। हमने बताया था कि, इस बार तरारी से माले का सूपड़ा साफ हो सकता है। यही हुआ, यहां माले हार गई। यानी भास्कर का आंकलन 100 फीसदी सही साबित हुआ। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

संभल हिंसा...गलियों में घिरी पुलिस, तीन तरफ से पत्थरबाजी:SP बोले- महिला फायरिंग कर रही थी; मृतक का भाई बोला- पुलिस अस्पताल नहीं ले गई 25 Nov 2024, 12:11 am

'तीन तरफ से इकट्ठा होकर छतों से पुलिस पर पथराव-फायरिंग की गई। मस्जिद के आसपास की सभी गलियां संकरी हैं, इसलिए पुलिस वहां घिर गई। उपद्रवियों में बड़ी संख्या युवाओं और महिलाओं की थी। एक महिला को पकड़ा, जो तमंचे से फायरिंग कर रही थी।' यह बात दैनिक भास्कर से संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कही। यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के विरोध में रविवार को भड़की हिंसा में 4 मुस्लिम युवकों की मौत हुई है। पथराव-गोलीबारी में 4 पुलिस अधिकारी और 20 जवान घायल हुए हैं। करीब 8 वाहन जलकर राख हो गए। इस हिंसा के करीब 24 घंटे बाद यानी सोमवार को तनावपूर्ण शांति है। अफवाहें रोकने को 24 घंटे के लिए संभल जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी है। कमिश्नर और DIG संभल में कैंप किए हैं। अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं। उपद्रवियों का मकसद जामा मस्जिद का सर्वे रोकना था। घटना के बाद दैनिक भास्कर ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। जाना कि बवाल की स्थिति क्यों बनी? भीड़ कैसे इकट्ठा हुई? पत्थर कहां से आए? दंगाइयों की मॉडस ऑपरेंडी (उपद्रव करने का तरीका) क्या थी? पढ़िए पूरी रिपोर्ट... आधी रात मिली सर्वे की सूचना, तो तैनात कर दी पुलिस सबसे पहले हमने संभल के SP कृष्ण विश्नोई से बात की। वह सुबह 6 बजे से ही जामा मस्जिद पर तैनात थे। इन्होंने शुरू से आखिर तक पूरे उपद्रव को करीब से देखा और झेला। हमने उनसे पूछा- दंगाइयों की मॉडस ऑपरेंडी क्या थी? इस पर SP ने बताया- जामा मस्जिद के पीछे, दाहिने और बाएं तरफ विशेष समुदाय के लोगों की कम्युनिटी है। संकरी गलियां हैं। गलियों से इकट्ठा होकर वो तुरंत वहां आ गए। किसी के कहने पर भीड़ आई थी। पहले उन्होंने सर्वे रोकने की कोशिश की, फिर नारेबाजी की। लेकिन, सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ। बाहर भीड़ को देखते हुए सर्वे टीम को पुलिस अपनी निगरानी में लेकर कोतवाली गई। सर्वे पूरा होने के बाद भीड़ की तरफ से पत्थर फेंकने शुरू हुए, फिर बवाल बढ़ता गया। छतों से पथराव और फायरिंग की गई। दंगाइयों पर इतनी भारी मात्रा में ईंट-पत्थर कहां से आए? इस पर SP ने कहा- ऐसा नहीं कह सकते कि इनकी पहले की कोई तैयारी थी। अगर ऐसा होता तो हमारी खुफिया इकाइयों को थोड़ा बहुत जानकारी पहले से जरूर होती। जामा मस्जिद के सदर को पुलिस ने 23 नवंबर की ओवरनाइट बताया था कि 24 नवंबर की सुबह सर्वे होना है। आप एग्री करते हैं या नहीं। उनकी हामी होने के बाद ही उसी आधार पर अगली सुबह सर्वे प्रक्रिया शुरू हुई थी। पूरी रात पुलिस चौकस थी। मतलब, पब्लिक को सर्वे की खबर सुबह-सुबह ही पता चली। SP ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा- मैं, डीएम और डीआईजी जब नखासा क्षेत्र के दौरे पर थे, तब एक महिला ने तमंचे से फायर किया। इसी बीच कुछ महिलाओं ने पत्थर चलाए। मौके से ही दो महिलाओं को पकड़ा गया है। साढ़े 7 हजार ईंटों के बराबर निकला गया मलबा जामा मस्जिद के पास सड़क पर बिखरे ईंट-पत्थर उठा रहे नगर पालिका कर्मचारी प्रमोद ने बताया- करीब 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर ईंट-पत्थर उठाए गए हैं। इन्हें हमने शहर से दूर ले जाकर फेंका है। एक ट्रैक्टर में करीब 1500 ईंटें आती हैं। इस प्रकार ये मलबा साढ़े 7 हजार ईंटों के बराबर है। जामा मस्जिद की दीवार पर भी बड़ी संख्या में छोटे-छोटे पत्थर पड़े हुए थे। सड़कों पर कई जगह ऐसे निशान थे, जिन्हें देखकर लग रहा था कि वहां ईंटों को फोड़-फोड़कर छोटे-छोटे पत्थर बनाए गए हैं। जामा मस्जिद के पास कई जगह ऐसी थीं, जहां सामान्य तौर पर हर वक्त ईंट-पत्थर पड़े रहते हैं। दो घर खंडहर जैसी स्थिति में पड़े थे। हिंसा में मारे गए नईम के भाई बोले- पुलिस ने गोली मारी, तड़प-तड़पकर मेरा भाई मरा इस हिंसा में 32 साल के नईम की भी मौत हुई। हम संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में नईम के घर पहुंचे। 3 भाइयों में नईम सबसे बड़ा था और मिठाई की दुकान करता था। उसका छोटा भाई तस्लीम भी मिठाई की दुकान करता है। सबसे छोटा भाई अलीम एक दुकान पर सिलाई का काम सीखता है। तस्लीम ने बताया- नईम की फतेउल्ला सराय में मिठाई की दुकान है। सुबह वह दुकान खोलने के बाद रिफाइंड तेल और मैदा लाने के लिए साहनी वाले फाटक के पास बाजार में गाड़ी लेकर गया था। वहां उसको पुलिसवालों ने गोली मार दी। हमें पता चला कि मेरे भाई को गोली मार दी गई है। मैं भागकर वहां पहुंचा। वो सड़क पर पड़ा था। पुलिस ने मुझे मेरे भाई के पास तक नहीं जाने दिया। स्लाइड--2 हम किसी तरह अपने भाई को उठाकर दो प्राइवेट अस्पतालों में ले गए। वहां उन्होंने पुलिस केस बताकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया। साथ ही ये भी कहा कि अब इसमें जान नहीं है। इसके बाद हम अपने भाई को घर ले आए। कुछ ही देर में पुलिसवाले आ गए और उसकी लाश सरकारी अस्पताल ले गए। जब पीछे-पीछे हम 4 लोग अस्पताल पहुंचे, तो पुलिसवालों ने बदतमीजी की। हमें वहां से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। मां बोली- मेरे बच्चे को बुलवा दो नईम की बूढ़ी मां ने हाथ जोड़कर रोते हुए कहा- मेरे बच्चे को बुलवा दो। मैं कुछ नहीं कर रही। मेरा बच्चा दुकान का सामान लेने बाजार में गया था। पुलिसवालों ने उसे वहीं घेर लिया और बंदूक से मार दिया। उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्हें छोड़कर मेरा शेर चला गया। बस मेरा बच्चा दिलवा दो, वो मेरे बच्चे को ले गए थे। मुझे हिंसा का अनुमान होता तो मस्जिद पर गाड़ी खड़ी नहीं करता इस हिंसा में सब-इंस्पेक्टर पवित्र सागर की स्विफ्ट कार भी दंगाइयों ने जला दी। ये कार जामा मस्जिद की दीवार के पास ही खड़ी थी। पवित्र सागर संभल जिले के थाना जूनाबाई में पोस्टेड हैं। 24 नवंबर को इनकी ड्यूटी जामा मस्जिद के पास थी। वह कार खड़ी करके वहां से करीब 250 मीटर दूर एक पॉइंट पर तैनात थे। पवित्र ने बताया- मेरी कार पर पुलिस का स्टिकर चिपका था। दंगाई सिर्फ पुलिस लिखी हुई गाड़ियों को टारगेट कर रहे थे। शायद इसी वजह से उन्होंने मेरी गाड़ी भी जला दी। मुझे हिंसा होने का जरा भी अनुमान नहीं था। वरना मैं जामा मस्जिद के पास अपनी गाड़ी पार्क नहीं करता। अचानक छतों से पत्थर बरसने शुरू हो गए चंदौसी कोर्ट में तैनात सिपाही विनीत कुमार भी इस उपद्रव में चोटिल हुए हैं। संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज करा रहे विनीत ने बताया- मैं जामा मस्जिद के पीछे रोड पर तैनात था। अचानक छतों से ईंट-पत्थर बरसने शुरू हो गए। एक पत्थर मेरे पैर में भी आकर लगा। कुछ देर तक मुझसे चला नहीं गया। बाद में मैंने हिम्मत करके दंगाइयों से मोर्चा लिया। कमिश्नर बोले- बच्चे घटनास्थल पर क्यों आए मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने नईम की पुलिस की गोली लगने से मौत के आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा- जो लोग वहां मौजूद थे, वो सभी पुलिस पर पथराव करने में शामिल थे। किसी ने कुछ नहीं देखा। अगर परिवार के पास साक्ष्य होंगे, तो हमारे पास आएंगे और हम कार्रवाई करेंगे। तीन पक्ष आमने-सामने थे। उन्होंने पथराव-फायरिंग की। इसी में युवक मारे गए। पुलिस पर आरोप लगाने से पहले परिवार को ये बात पूछनी चाहिए कि उनके बच्चे घटनास्थल पर क्यों गए? कोई धर्म-पुण्य का काम, मदद करने, पढ़ाई करने नहीं जा रहा था, तो फिर वो लोग वहां क्या कर रहे थे? जानिए क्या है पूरा मामला? हिंदू पक्ष की तरफ से 8 लोगों ने 19 अक्टूबर को संभल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक याचिका लगाई। इसमें दावा किया गया कि शाही जामा मस्जिद पूर्व में श्री हरिहर मंदिर था। मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई। इस याचिका में 3 चीजों को प्रमुख आधार बनाया गया। इसमें बाबरनामा, आइन-ए-अकबरी किताब और ASI की 150 साल पुरानी रिपोर्ट थी। 19 अक्टूबर को ही सिविल जज (सीनियर डिविजन) आदित्य सिंह की अदालत ने ऑर्डर कर दिया कि मस्जिद का सर्वे होगा। हाथों-हाथ एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर दिए गए। ऑर्डर होने के कुछ घंटे बाद ही एडवोकेट कमिश्नर सर्वे करने के लिए पहुंच गए। अब दूसरी बार सर्वे 24 नवंबर को हुआ। इस केस में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होनी है। वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा- सर्वे पूरा हो चुका है। एडवोकेट कमिश्नर अपनी सर्वे रिपोर्ट 29 नवंबर को कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें संभल हिंसा में तीन मौत, 12वीं तक स्कूल-इंटरनेट बंद:परिजन बोले- पुलिस की गोली से मौत; कमिश्नर ने कहा- छतों से हुई फायरिंग संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई। कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की है। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी है। एसपी समेत 15 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का इंतजार:हॉकी टर्फ मैदान की तीन साल में सिर्फ बाउंड्रीवॉल बनी, फुटबॉल मैदान है ही नहीं; नेहरू स्टेडियम जर्जर 25 Nov 2024, 12:10 am

देश को क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने वाले इंदौर शहर में इंटरनेशनल स्तर के खेलों के आयोजन के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। होलकर स्टेडियम में दर्शक कैपेसिटी क्षमता कम होने से आईपीएल व इंटरनेशनल जैसे मैच इंदौर को नहीं मिल पा रहे हैं, जबकि आईपीएल की टीमें इंदौर को होम ग्राउंड बनाने की इच्छा जता चुकी हैं। होलकर स्टेडियम की मौजूदा क्षमता 25 हजार दर्शकों की है, जबकि आईपीएल व इंटरनेशनल मैचों के लिए 50 से 75 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम होना चाहिए। वहीं हॉकी, फुटबॉल जैसे खेलों के लिए स्टेडियम तो दूर, खेलने के लिए राष्ट्रीय स्तर के मैदान ही नहीं हैं। 10 साल से शहर में नए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए कवायद चल रही है, लेकिन यह कागजों तक ही सीमित रह जाती है, जिसका खामियाजा शहर के खिलाड़ियों व शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है।हॉकी टर्फ के लिए काम शुरू हुए तीन साल हो गए, लेकिन अब तक सिर्फ बाउंड्रीवॉल ही बन सकी है। आ ईडीए ने हॉकी-फुटबॉल मैदान की तैयारी की तो पर्याप्त जमीन नहीं होने से मामला ठंडे बस्ते में चला गया। नेहरू स्टेडियम का प्रोजेक्ट बनाने के लिए निगम व सरकार के पास पैसा नहीं है, पीपीपी मॉडल पर कोई निवेशक नहीं मिल रहा है। नेहरू स्टेडियम बदहाल, पैवेलियन टूट रहा, खेलों को छोड़ चुनाव, अन्य आयोजन हो रहे 1963-64 में बना नेहरू स्टेडियम सबसे पुराना स्टेडियम है। नगर निगम इसका संचालन कर रहा है। यहां क्रिकेट व 15 से ज्यादा खेल संगठनों का मुख्यालय भी है। प्रतिनिधि बताते हैं, 2001 के बाद से इसकी उपेक्षा की जा रही है। बिल्डिंग का भी रखरखाव नहीं हो रहा है। 5-6 साल से स्टेडियम व जिमखाना को मिलाकर नया स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार कर रहे हंै। इंदौर गौरव दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री भी यहां स्टेडियम बनाने की घोषणा कर चुके हैं। पहले 300 व अब 500 करोड़ की योजना बनाई। पैसों के अभाव में न तो नया स्टेडियम बन रहा है, बल्कि जो है वह और जर्जर होता जा रहा। प्रशासन यहां पर चुनाव कार्य करवाता है। खेल के अलावा यहां सभी तरह के बड़े आयोजन हो रहे हैं। मैदान खुद गया है। पैवेलियन भवन भी जगह-जगह से जर्जर हो रहा है। इनडोर गेम की सुविधाएं भी खराब हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय मैच तो दूर अब लोकल मैच के लायक भी स्टेडियम नहीं बचा है। रीडेवलपमेंट का सिर्फ प्लान बनकर ही रह गया नेहरू स्टेडियम रीडेवलपमेंट के लिए स्मार्ट सिटी के तहत योजना तैयार की थी। यहां पर खेल कॉम्प्लेक्स के साथ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी प्रस्तावित किया गया, जिससे लागत निकल जाए। मामला 2 साल के बाद भी ठंडे बस्ते में हैं। बिजलपुर में 3 साल में हॉकी टर्फ व कॉम्प्लेक्स की सिर्फ बाउंड्रीवॉल बनी 2020 में खेल विभाग ने बिजलपुर में खेल कॉम्प्लेक्स व हॉकी टर्फ बनाने का काम शुरू किया। तीन साल में सिर्फ वाउंड्रीवॉल व अधूरा रनिंग ट्रैक बन सका है। हॉकी टर्फ का काम तो अभी शुरू ही नहीं हुआ है, जबकि इसके बनने से हॉकी के लिए अच्छी सुविधा मिल सकेगी। पीपल्याहाना में आईडीए का कॉम्प्लेक्स भी अटका पीपल्याहाना रिंग रोड पर आईडीए के पास खेल कॉम्प्लेक्स की जमीन है। इसमें स्वीमिंग पूल बना दिया गया। पास ही फुटबॉल व हॉकी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान बनाने की योजना थी। स्वीमिंग पूल निर्माण के समय जगह का ध्यान नहीं रखा। अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार मैदान के लिए जगह नहीं बची तो प्रैक्टिस ग्राउंड तैयार हो रहे हैं। प्रदेश संगठन व बीसीसीआई 10 साल से तलाश रहा जमीन, लेकिन मामला कागजों में ही अटका हुआ है 2003 में होलकर स्टेडियम बनाया। 2006 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ। लगातार मैच हुए तो दर्शकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए स्टेडियम की संभावना देखना शुरू किया। एमपीसीए ने बीसीसीआई के साथ सरकार से जमीन मांगी, लेकिन विचार नहीं हुआ है। सुपर कॉरिडोर पर आईडीए ने स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स उपयोग की जमीन तय की है। एमपीसीए ने इसे रियायती दरों पर उपल​​​​​​​ब्ध करवाने के लिए प्रयास किया, आईडीए ने इसकी कीमत 200 करोड़ तय करके मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। शहर के आसपास 20 से 30 एकड़ जमीन खेल उपयोग की उपलब्ध ही नहीं है। मामला कागजों में अटका हुआ है।​​​​​​​ समाधान​​​​​​​- ओम सोनी, खेल विशेषज्ञ शहर की आबादी को ध्यान में रख स्टेडियम की योजना बनाएं खेलों के मामले में सरकार को इंदौर पर ध्यान देने की जरूरत हैं। वर्तमान में 20-25 साल पुरानी सुविधाएं हैं। वह भी पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए इन्हें नए सिरे से बनाएं। आबादी तेजी से बढ़ रही है। 2 लाख आबादी पर एक स्टेडियम, कॉम्प्लेक्स जरूरी होता है। इंदौर में यह 8 से 10 लाख पर है। इस कमी को दूर करने के लिए व्यावहारिक योजनाएं बनाएं। नेहरू स्टेडियम को स्टेडियम ही रहने दें। महंगा खेल कॉम्प्लेक्स नहीं। क्रिकेट के साथ हॉकी, फुटबॉल के भी मैदान जरूरी हैं। खेल अकादमियों को विकसित करने पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।

(image/jpeg)

संभल में हिंसा के 5 घंटे...रिपोर्टर की आंखों देखी:भीड़ हिंदू एरिया में जाने वाली थी, पुलिस ने खदेड़ा; मस्जिद पर भी लगे पत्थर 25 Nov 2024, 12:10 am

'संभल में हिंसा के बाद सड़कों पर सिर्फ चप्पल और पत्थर दिखाई दिए। हिंसक भीड़ पुलिस पर पथराव कर रही थी। गाड़ियां फूंकी जा रही थी। छतों से पत्थर फेंके जा रहे थे। पुलिस कर्मी बचते नजर आए। जिस शाही जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में भीड़ ने हिंसा की, उसकी दीवारों पर भी पत्थर लगे। उपद्रवी हिंदू आबादी की तरफ पहुंचने वाले थे, पुलिस ने खदेड़ा। करीब 5 घंटे तक ये सब चलता रहा। मैं भी हेलमेट पहनकर रिपोर्टिंग कर रहा था। ऐसे हालात मैंने अपने करियर के 14 सालों में कभी नहीं देखा। हालात कश्मीर जैसे दिख रहे थे।' बवाल कैसे शुरू हुआ, हिंसा की वजह क्या रही, कैसे पुलिस को टारगेट किया गया? पढ़िए भास्कर रिपोर्टर की आंखों देखी... अल्लाह-हू-अकबर के नारे के साथ भीड़ आगे बढ़ती रही रविवार सुबह 7:35 बजे सर्वे टीम मस्जिद के अंदर पहुंची। टीम के साथ डीएम-एसपी भी मस्जिद के अंदर गए। तब तक सब कुछ सामान्य था। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात था। सुबह करीब 8:50 बजे शाही जामा मस्जिद के पीछे से गुजरी मेन रोड कोट गिरवी पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। कोट गिरवी ही इस बवाल का मेन पॉइंट था। इस रोड से करीब 12 से अधिक छोटी और पतली गलियां जुड़ी हुई हैं। भीड़ उन्हीं गलियों से होती हुई मेन रोड पर आ गई। करीब 2-3 हजार लोग अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने लगे। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने अनाउंसमैंट किया। लेकिन, भीड़ आगे बढ़ती रही। एसपी बोल रहे थे, तभी भीड़ से पत्थर फेंका गया करीब 5 मिनट तक ये सब चलता रहा। दूसरे क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया। डीएम-एसपी भी मौके पर पहुंच गए और भीड़ को पीछे हटने के लिए कहते रहे। जब डीएम-एसपी भीड़ को समझा रहे थे, तभी भीड़ में से एक पत्थर फेंका गया। पुलिस कुछ समझ पाती, उससे पहले 4-5 और पत्थर फेंके गए। पुलिस टीम थोड़ा पीछे हटी और मौके पर भगदड़ मच गई। लोग सिर पर हाथ रखकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिसकर्मी पीछे हटकर बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी घरों की छत से भी पथराव शुरू हो गया। छत से महिलाएं पत्थर फेंक रही थीं, जिसकी वजह से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे पुलिसकर्मियों ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। लेकिन, भीड़ उग्र होती गई। लगातार पुलिस टीम पर पत्थर फेंके जा रहे थे। काफी देर तक ऐसे ही पत्थरबाजी होती रही। इसके बाद पुलिस ने रबड़ बुलेट का इस्तेमाल किया। भीड़ ने गलियों में जाकर गाड़ियों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। उनमें आग लगा दी। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। रबड़ बुलेट का यूज भी किया। लेकिन, उपद्रवी भी लगातार हमला करते रहे। पत्थर मस्जिद की दीवारों पर भी लगे भीड़ से बार-बार उकसाने वाले नारे बोले जा रहे थे। पुलिस और सर्वे टीम को टारगेट करने की बात कही जा रही थी। गाली-गलौज भी हो रहा था। पत्थर फेंकने की वजह से आसपास के घरों के कांच टूट गए। दीवारों पर पत्थरों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। यहां तक कि जो पत्थर पुलिस पर फेंके जा रहे वो मस्जिद पर भी पड़े। पुलिस कोट गिरवी की स्थिति से जूझ रही थी, तभी नखासा चौराहे पर भी बवाल शुरू हो गया। वहां पर भी पुलिस टीम पर पत्थर फेंके गए। पुलिस की टीम वहां पहुंची और उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया। एक समय तो ऐसा लगा कि स्थिति बेकाबू हो जाएगी, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा। हमने भी पत्थर से बचने के लिए हेलमेट पहन लिए। सपा सांसद बर्क के घर के पास भी हुआ बवाल धीरे-धीरे ये बवाल पोस्ट ऑफिस रोड और हिंदुपूरा खेड़ा तक पहुंच गया। ये दोनों एरिया सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से बहुत पास है। पुलिस ने इन जगहों पर बवाल बढ़ने नहीं दिया और उपद्रवियों को खदेड़ती रही। सुबह करीब 10 बजे पुलिस टीम ने रास्ता साफ करके सर्वे करने वाली टीम को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इसके बाद एसपी ने हाथ में गन लेकर भीड़ को खदेड़ा। कुछ देर मामला थोड़ा शांत हो गया, लेकिन अचानक भीड़ की ओर से फायरिंग होने लगी। गोली चलते देख लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस टीम ने भी हवाई फायरिंग की। भीड़ ने 10 से 12 साल के मासूम बच्चों को आगे कर दिया और उनसे पत्थर फिंकवाए। महिलाएं भी आगे कर दी गईं। उपद्रवी हिंदू एरिया में भी जाने वाले थे..पुलिस ने रोका उपद्रवियों को समझाने के लिए एसपी अनाउंसमैंट करते रहे, लेकिन भीड़ हमला करती रही। फायरिंग और पत्थरबाजी होती रही। इन सब में एसपी के पैर में चोट लग गई। डिप्टी कलेक्टर भी घायल हुए। पुलिस को आशंका थी कि ये भीड़ हिंदू एरिया में जा सकती है, इसलिए पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया। पुलिस ने भीड़ को बाहर जाने नहीं दिया। बात नहीं मानने पर पुलिस ने सड़क पर पड़े पत्थर उपद्रवियों पर उठाकर फेंकने शुरू कर दिए। छतों पर चढ़कर उपद्रवियों को भगाया। जो पकड़ में आया, उसको हिरासत में ले लिया। दौड़ाकर उपद्रवियों को पकड़ा। पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने के लिए कहा दोपहर 2:30 बजे पुलिस पूरे बवाल को शांत कर पाई। इसके बाद पुलिस ने सड़कों पर पड़े पत्थर और चप्पलें हटवाईं, जिसे उठाने में 4 ट्राली लग गई। पुलिस की टीम लगातार गश्त लगाती रही। पुलिस लोगों से घरों में रहने के लिए कह रही थी। बवाल के लिए लोगों को 5 किलोमीटर दूर से बुलाया गया इस बवाल में जो 4 युवकों की मौत हुई है। उनके नाम नईम, बिलाल, नोमान और कैफ हैं। नईम कोट गर्वी का ही रहने वाला था। बिलाल सरायतरीन का रहने वाला था। नोमान हयातनगर का रहने वाला था। बिलाल और नोमान के घरों की दूरी बवाल वाली जगह से करीब 5 किलोमीटर है। इसका मतलब बवाल करने के लिए पहले से ही लोगों को मौके पर आने के लिए बोल दिया गया था। संभल घटना पर दिए गए बयान इस खबर में पढ़िए- अखिलेश बोले- संभल में जानबूझकर हिंसा कराई:​​​​​​मायावती बोलीं- सरकार जिम्मेदार; याचिका, सर्वे और हिंसा से लेकर अबतक की पूरी कहानी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जानबूझकर सुबह सर्वे की टीम भेजी गई। चुनाव में धांधली पर चर्चा न हो, इसलिए टीम भेजी गई। संभल में माहौल बिगाड़ने की साजिश है। जानबूझकर हिंसा कराई गई। दूसरे पक्ष की कोई सुनने वाला नहीं। सुबह-सुबह सर्वे टीम को क्यों भेजा गया? जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंसा कराई गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम हुआ शुष्क:नवंबर में बारिश के आसार नहीं, तापमान में हल्की बढ़ोतरी; राजधानी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा 25 Nov 2024, 12:10 am

नवंबर महीना आखिरी सप्ताह में पहुंच चुका है। लेकिन इसके बावजूद ना पूरी तरह से ठंड असर दिखा रही है और ना ही बारिश हो रही है। पंजाब का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री और चंडीगढ़ का तकरीबन 1 डिग्री अधिक पाया जा रहा है। इस बीच पंजाब में प्रदूषण का स्तर लगातार घट रहा है, वहीं चंडीगढ़ में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब में नवंबर अंत तक बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। यानी कि मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, अगले दो दिन पंजाब और चंडीगढ़ में धुंध को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन 27 नवंबर से एक बार फिर पंजाब के कुछ इलाकों में धुंध रहने का अनुमान है। जिसका असर कुछ दिनों रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी दर्ज पंजाब में दिन का तापमान सामान्य है, लेकिन रात का तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। पंजाब का रात का तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है और अधिकतर शहरों का ये तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है। जबकि चंडीगढ़ में तापमान 0.7 डिग्री अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि नवंबर महीने में तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा और बारिश के आसार भी काफी कम हैं। प्रदूषण चिंताजनक स्थित तक पहुंचा पंजाब में प्रदूषण के स्तर में लगातार कमी देखने को मिली है। अमृतसर में ऐवरेज एक्यूआई 167 रहा, जबकि बठिंडा का एक्यूआई 87 डिग्री दर्ज किया गया। जालंधर में एक्यूआई 206, मंडी गोबिंदगढ़ 270, खन्ना में 156 और रूपनगर में 171 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, चंडीगढ़ की स्थिति चिंताजनक स्थित में है। यहां प्रदूषण का स्तर 200 एक्यूआई से अधिक पाया जा रहा है। सेक्टर 22 में ऐवरेज 232, सेक्टर 25 में तापमान 210 और सेक्टर 53 में तापमान 232 डिग्री दर्ज किया गया। चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों का तापमान चंडीगढ़- शहर का तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। आज आसमान साफ रहेगा। अमृतसर- शहर का तापमान 13 से 23 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। आज हल्की धुंध रहेगी। जालंधर- शहर का तापमान 12 से 25 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, दोपहर होते-होते धूप खिलेगी। लुधियाना- शहर का तापमान 11 से 24 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, दोपहर होते-होते धूप खिलेगी। पटियाला- शहर का तापमान 11 से 24 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, दोपहर होते-होते धूप खिलेगी।

(image/gif)

पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम हुआ शुष्क:नवंबर में बारिश के आसार नहीं, तापमान में हल्की बढ़ोतरी; राजधानी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा 25 Nov 2024, 12:10 am

नवंबर महीना आखिरी सप्ताह में पहुंच चुका है। लेकिन इसके बावजूद ना पूरी तरह से ठंड असर दिखा रही है और ना ही बारिश हो रही है। पंजाब का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री और चंडीगढ़ का तकरीबन 1 डिग्री अधिक पाया जा रहा है। इस बीच पंजाब में प्रदूषण का स्तर लगातार घट रहा है, वहीं चंडीगढ़ में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब में नवंबर अंत तक बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। यानी कि मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, अगले दो दिन पंजाब और चंडीगढ़ में धुंध को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन 27 नवंबर से एक बार फिर पंजाब के कुछ इलाकों में धुंध रहने का अनुमान है। जिसका असर कुछ दिनों रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी दर्ज पंजाब में दिन का तापमान सामान्य है, लेकिन रात का तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। पंजाब का रात का तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है और अधिकतर शहरों का ये तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है। जबकि चंडीगढ़ में तापमान 0.7 डिग्री अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि नवंबर महीने में तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा और बारिश के आसार भी काफी कम हैं। प्रदूषण चिंताजनक स्थित तक पहुंचा पंजाब में प्रदूषण के स्तर में लगातार कमी देखने को मिली है। अमृतसर में ऐवरेज एक्यूआई 167 रहा, जबकि बठिंडा का एक्यूआई 87 डिग्री दर्ज किया गया। जालंधर में एक्यूआई 206, मंडी गोबिंदगढ़ 270, खन्ना में 156 और रूपनगर में 171 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, चंडीगढ़ की स्थिति चिंताजनक स्थित में है। यहां प्रदूषण का स्तर 200 एक्यूआई से अधिक पाया जा रहा है। सेक्टर 22 में ऐवरेज 232, सेक्टर 25 में तापमान 210 और सेक्टर 53 में तापमान 232 डिग्री दर्ज किया गया। चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों का तापमान चंडीगढ़- शहर का तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। आज आसमान साफ रहेगा। अमृतसर- शहर का तापमान 13 से 23 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। आज हल्की धुंध रहेगी। जालंधर- शहर का तापमान 12 से 25 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, दोपहर होते-होते धूप खिलेगी। लुधियाना- शहर का तापमान 11 से 24 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, दोपहर होते-होते धूप खिलेगी। पटियाला- शहर का तापमान 11 से 24 डिग्री के बीच बने रहे का अनुमान है। सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, दोपहर होते-होते धूप खिलेगी।

(image/gif)

रिफंड मामलों में सरकार ने दी राहत:एक्सपोर्ट करने वालों के रिफंड लेने पर लगे 2 बड़े प्रतिबंध हटाए 25 Nov 2024, 12:07 am

अपना माल या सेवाएं एक्सपोर्ट करने वाले जीएसटी पंजीकृत करदाताओं को सरकार ने राहत देने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। जीएसटी लागू होने के कुछ समय बाद ही सरकार ने जीएसटी रिफंड पर लगाए प्रतिबंधों को हटाया है। इससे करदाताओं की वर्किंग कैपिटल में इजाफा होगा। दरअसल, सरकार द्वारा निर्यात के माध्यम से विदेशी मुद्रा आने के कारण विभिन्न प्रकार के लाभ देखते हुए इसे प्रोत्साहित किया जाता है। जीएसटी के अंतर्गत भी सरकार द्वारा निर्यातकों को निर्यात से संबंधित माल या खर्च पर लगने वाले जीएसटी का रिफंड दिया जाता है। एक्सपोर्टर बिना किसी टैक्स के भुगतान के एक्सपोर्ट कर सकते हैं या एक्सपोर्ट पर जीएसटी का भुगतान करके संबंधित पोर्ट से उसका रिफंड सीधे उनके खाते में दे दिया जाता है। इस प्रक्रिया को कठिन बनाते हुए सरकार ने अक्टूबर 2017 से एक नया नियम 96 (10) लागू करके ऐसे एक्सपोर्टर जो एडवांस लाइसेंस के तहत बिना कोई टैक्स चुकाए माल को इम्पोर्ट करके उसे एक्सपोर्ट कर रहे थे या नोटिफिकेशन के तहत बहुत ही कम दर पर माल प्राप्त कर रहे थे, उनका रिफंड मान्य नहीं किया जा रहा था। इसी प्रकार नियम 89 के अंतर्गत भी ऐसे रिफंड पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। सरकार द्वारा जीएसटी काउंसिल की अनुशंसा पर नोटिफिकेशन नंबर 20/2024 जारी करते हुए उक्त दोनों प्रावधानों को 8 अक्टूबर से वापस ले लिया है। सीए कृष्ण गर्ग ने कहा नियमों को वापस लेने के पहले भी कुछ एक्सपोर्टर द्वारा प्रतिबंध होने के बावजूद रिफंड ले लिया गया था। इस प्रकार से 1000 करोड़ से ज्यादा के रिफंड वापस लेने पर विभाग ने नोटिस जारी किए थे। निर्यातकों को राहत सीए कृष्ण गर्ग ने कहा कि इन प्रावधानों को वापस लेने से निर्यातकों को बहुत बड़ी राहत मिली है। अब एक्सपोर्टर उनके खरीदे हुए माल पर भरे टैक्स का बैलेंस होने पर उसे कैश में प्राप्त कर सकेंगे। यह नियम भी कानून संगत भी नहीं थे।

(image/jpeg)

अब शहर में ‘रियल हीरो’ चौराहा:सफाई मित्रों के सम्मान में म्यूरल लगाए 25 Nov 2024, 12:06 am

शहर को लगातार स्वच्छता में आठवीं बार नंबर 1 बनाने के लिए निगम ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी हैं। ब्यूटीफिकेशन के साथ पहली बार अपने रियल हीरो के सम्मान में चौराहे पर म्यूरल लगाए गए हैं। 1. रेडिसन चौराहा अब रियल हीरो चौराहा की तरह पहचाना जाएगा, क्योंकि इसकी एक नई पहचान हमारे स्वच्छता कर्मी भी हैं। 2. चौराहे पर ही एक छोटा सा आईलैंड बनाया गया है। इस पर सफाई करते, झाडू हाथ में थामे, कचरा सेग्रिगेट करते सफाई कर्मियों को समर्पित म्यूरल्स लगाए हैं। हरियाली के साथ ही आकर्षक साज-सज्जा भी की गई है। 3. अभी तक किसी भी निगम ने इस तरह का प्रयोग नहीं किया है। आईएमसी ने अपने सफाई व्यवस्था की रीढ़ स्वच्छता कर्मियों को सम्मान देने के लिए चौराहे पर अलग-अलग डिजाइन में उनके म्यूरल्स लगाए हैं।

(image/jpeg)

सख्ती:एमजी रोड और आरएनटी शहर की पहली केबल फ्री सड़कें होंगी, दुर्घटनाएं रुकेंगी 25 Nov 2024, 12:04 am

आरएनटी और एमजी रोड शहर की पहली केबल मुक्त सड़कें बनेंगी। इसके लिए निगम ने मुहिम शुरू कर दी है। 19 केबल ऑपरेटर्स को बुलाकर बैठक कर समझाइश दी है। उन्हें बिजली के पोल पर टंगे वायरों के बंडलों को हटाने के लिए कहा है। एक बार निगम का रिमूवल अमला 10 ट्रॉली वायर जब्त भी कर चुका है। पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त शिवम वर्मा, बिजली विभाग के प्रभारी व एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने केबल ऑपरेटर्स, मोबाइल कंपनियों और इंटरनेट कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर एसओपी तैयार करने के लिए दो दिन का समय दिया। साथ ही कहा कि एसओपी चाहे जो बनाएं, लेकिन अनुपयोगी केबल हटाएं। नगर निगम ने पहले चरण में इस प्रोजेक्ट के तहत 5 सड़कों को लिया है, जहां बिजली के पोल पर लगे वायरों के बंडलों को हटाया जाएगा। खंभों पर लटकी केबल से होते हैं हादसे एमआईसी सदस्य यादव ने बताया खंभों पर तार लटके होने से लोग हादसों का शिकार होते हैं। दो साल से हम यह विषय उठा रहे थे। बिजली कंपनी के पोल पर ऑपरेटर्स 100-100 बंडल टांग देते हैं। किस कंपनी के कौन से बंडल हैं, पता ही नहीं चलता। यह तय कर पाना भी मुश्किल है कि कौन से अनुपयोगी हैं और कौन से उपयोगी।

(image/jpeg)

28 तक काम पूरा, फिर लोड टेस्टिंग:अगले माह खजराना ब्रिज की दूसरी लेन भी शुरू हो जाएगी 25 Nov 2024, 12:03 am

खजराना चौराहा पर बन रहे सिक्स लेन फ्लायओवर की दूसरी भुजा का काम 28 नवंबर को पूरा जाएगा। दूसरी लेन का 100 फीसदी काम पूरा होने के बाद 21 दिन का कूलिंग पीरियड रहेगा। इंदौर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर द्वारा समय-समय जाकर ब्रिज के निर्माण की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी। वहीं 21 दिन की अवधि में ब्रिज का लोड टेस्ट भी कर लिया जाएगा। दिसंबर के अंतिम दिनों में इस लेन को भी आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। दोनों लेन शुरू हो जाने के बाद ढाई लाख से अधिक वाहनों का सफर सुगम हो जाएगा। मूसाखेड़ी से वाहन चलेंगे तो सीधे रोबोट चौराहे पर जाकर ही रुकेंगे। इसी तरह रोबोट चौराहा से वाहन आगे बढ़ेंगे तो सीधे मूसाखेड़ी तक पहुंच सकेंगे। ब्रिज के नीचे का सिग्नल फिलहाल चालू ही रहेगा खजराना की दोनों लेन शुरू होने के बाद नीचे ट्रैफिक सिग्नल फिलहाल चालू रहेंगे। कारण यह कि दोनों तरफ मेन रोड के अलावा सर्विस रोड से वाहनों का लोड रहेगा। हालांकि दोनों लेन शुरू होने के बाद चौराहे का लोड एकदम से खत्म हो जाएगा। जिस लेन का सिग्नल ग्रीन होगा, उस लेन के सारे वाहन एक बार में निकल सकेंगे।

(image/jpeg)

साइबर क्राइम:शहर में डिजिटल अरेस्ट के 64 पीड़ित; इनमें 2 डॉक्टर, 1 वैज्ञानिक, आईटी सेक्टर के 9 स्टूडेंट्स 25 Nov 2024, 12:01 am

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर शहर में तीन महीने में 64 शिकायतें क्राइम ब्रांच के पास पहुंची हैं। इनमें 3 करोड़ 12 लाख रुपए की ठगी बदमाशों ने की है। इन 64 शिकायतों में जितने भी लोग शिकार हुए हैं, वे सभी उच्च शिक्षित हैं। सिर्फ जागरूकता के अभाव में वे बदमाशों के झांसे में आ गए। इन्हें 3 घंटे से लेकर 7 दिन तक ऑनलाइन उन्हीं के घरों में परिवार के सदस्यों को जानकारी दिए बगैर ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखा। ये लोग हुए ठगी का शिकार- क्राइम ब्रांच के रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटना का शिकार बने पीड़ितों में 22 वर्ष की उम्र से लेकर 72 साल के सीनियर सिटीजन हैं। इनमें 2 डॉक्टर, आरआर कैट के 1 वैज्ञानिक और 1 रिसर्च स्कॉलर, 2 असिस्टेंट प्रोफेसर, 2 बी-टेक स्टूडेंट्स, 1 इंजीनियर, निजी कंपनी के 2 सीनियर मैनेजर, 4 व्यापारी, 8 हाउस वाइफ, 3 सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आईटी कंपनी के 2 एचआर, 9 आईटी सेक्टर के स्टूडेंट्स, जो पार्सल में ड्रग पकड़ाए जाने के नाम पर डिजिटल अरेस्ट हुए। 3 सीनियर रिटायर टीचर (1 महिला शिक्षिका), टेलीकॉम कंपनी के 4 सीनियर इंजीनियर, 1 कंपनी सेकेट्री, आईडीए के 1 इंजीनियर भी शामिल हैं। कोई भी जांच एजेंसी फोन पर अरेस्ट नहीं करती ^डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं है। ऐसे फोन कॉल पर ध्यान न दें। कोई भी जांच एजेंसी कभी भी फोन पर कोई वारंट या डॉक्यूमेंट नहीं भेजती, जो आपको किसी केस में फंसा सके। ये संगठित गिरोह है। जागरूक रहना जरूरी है। ऐसे वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस से तत्काल शिकायत करें, ताकि बदमाशों को पकड़ने में मदद मिल सके। - राजेश कुमार त्रिपाठी, डीसीपी क्राइम ब्रांच

(image/jpeg)

एमपी में पेपर लीक पर आजीवन कारावास,1 करोड़ जुर्माना:नकल करने पर भी होगी सजा; सरकार बदलेगी 1937 का परीक्षा कानून 25 Nov 2024, 12:00 am

मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह जेल नहीं जाएगा, मगर अगले एक साल तक परीक्षा नहीं दे सकेगा। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार पेपर लीक व परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़ा कानून लाने जा रही है। इसके लिए 1937 में बने परीक्षा कानून में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। संशोधित कानून का ड्राफ्ट स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है। यह ड्राफ्ट परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेजा गया है। इसके बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सरकार की कोशिश है कि इस कानून को शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में पारित कराकर लागू किया जाए। दरअसल, इसी साल जून के महीने में नीट पेपर लीक का मुद्दा गर्माया था। इसके बाद ही राज्य सरकार ने कानून में संशोधन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को ड्राफ्ट बनाने के लिए कहा था। विभाग ने बाकी राज्यों में लागू कानून का अध्ययन कर ड्राफ्ट को वरिष्ठ सचिव समिति के सामने रखा था। इसी बीच केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के नियम जारी कर राज्यों को भेज दिए। इसके बाद इस कानून को समग्रता से तैयार करने निर्देश दिए गए। नए कानून के ड्राफ्ट में नकल रोकने के लिए किस तरह के प्रावधान किए गए हैं, इसके दायरे में कौन-कौन आएगा। पढ़िए रिपोर्ट..... नए कानून की जरूरत क्यों? मप्र का जो मौजूदा कानून है उसमें जुर्माने और सजा का प्रावधान मामूली है। हालांकि पिछले साल 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के कथित पेपर लीक की घटनाएं सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति ने 10 साल की सजा और दस लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया था। शिक्षाविद् प्रोफेसर भागीरथ कुमरावत कहते हैं कि इसी साल नीट की परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 लागू किया। ये कानून केंद्र सरकार की परीक्षाओं पर लागू है। हर राज्य अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन करता है। केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया है उसके नियम राज्यों को भेजे गए हैं, ताकि वे अपने हिसाब से कानून बना सके। अब जानिए नए कानून के प्रावधान मप्र सरकार के प्रस्तावित नए कानून के दायरे में परीक्षाओं से जुड़े सभी व्यक्ति, अधिकारी-कर्मचारी, संस्थाएं रहेंगी। परीक्षा केंद्र, सर्विस प्रोवाइडर कंपनी या कोई व्यक्ति जो पेपर लीक व किसी गड़बड़ी में शामिल पाया जाता है तो उसकी सीधे जवाबदारी तय होगी। इसमें एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। आरोपी की प्रॉपर्टी भी अटैच या जब्त करने का प्रावधान किया गया है। अब जानिए नए एक्ट में किसकी क्या जवाबदेही… परीक्षा केंद्र प्रभारी और स्टाफ पर मोबाइल की पांबदी सर्विस प्रोवाइड कंपनी ब्लैक लिस्ट हो सकती है पेपर लीक करने वाले गिरोह से वसूली जाएगी लागत स्टूडेंट की बजाय संगठित गिरोह दोषी माना जाएगा प्रिंट‍िंग प्रेस को लेकर होंगे ये नियम डीएसपी या सहायक पुलिस आयुक्त करेंगे​​​​​​​ जांच केंद्र सरकार ने 4 महीने पहले लागू किया नया कानून केंद्र सरकार ने पेपर लीक रोकने के लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 लागू किया है। यह कानून जून 2024 को लागू हुआ था। इस कानून के तहत पेपर लीक करने या परीक्षा में गड़बड़ी करने पर कड़ी सज़ा का प्रावधान है। किस राज्य ने कब लागू किया नया कानून? गुजरात- फरवरी 2023 गुजरात सरकार ने विधानसभा में गुजरात पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मींस) बिल 2023 को बजट सत्र के दौरान 23 फरवरी को प्रस्तुत किया किया था। इस विधेयक में पेपर लीक जैसे धांधली के मामलों में अधिकतम 10 साल की सजा और न्यूनतम 10 लाख और अधिकतम 1 करोड़ रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। झारखंड- अगस्त 2023 झारखंड विधानसभा ने अगस्त, 2023 को झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों के नियंत्रण और रोकथाम के उपाय) विधेयक, 2023 पारित किया था। जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में धोखाधड़ी के मामलों में आजीवन कारावास और 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का सख्त प्रावधान है। उत्तर प्रदेश- जुलाई 2024 उत्तर प्रदेश सरकार ने पेपर लीक और नकल रोकने के लिए नया 1 जुलाई, 2024 को उप्र सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश लाकर लागू किया है। इस कानून के तहत परीक्षा में नकल करने, पेपर लीक करने, या नकल कराने पर अजीवन काराववास तक की सजा और एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। बिहार- जुलाई 2024 बिहार लोक परीक्षा (अनुसूचित साधन निवारण ) विधेयक जुलाई 2024 लागू किया गया है। जिसमें आरोपियों को 10 साल की सजा और 1 करोड़ रुपए जुर्माने का प्रावधान है। बिहार में 1981 में जो कानून लागू था, उसमें केवल 6 महीने की ही सजा थी।

(image/gif)

हिमाचल के जिन 9 होटलों में शादी की बुकिंग:वहां आज लग सकता है ताला; हाईकोर्ट ने दे रखे निर्देश, आज होगी सुनवाई 25 Nov 2024, 12:00 am

हाईकोर्ट के आदेशों पर हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) 9 होटलों पर आज ताला जड़ना होगा। मगर कुछ लोगों ने एक-दो महीने पहले ही HPTDC के होटल शादी के लिए बुक करवा रखे है। चौपाल के रिशू भंडारी ने भी दो महीने पहले शादी के लिए शिमला के फागू में एप्पल ब्लॉसम होटल को बुक करवाया। इसके लिए एप्पल ब्लॉसम वेन्यू नाम से एक महीने पहले ही सवा लाख रुपए देकर शादी के कार्ड भी छपवा दिए। 4 और 5 दिसंबर को इनकी शादी होनी है। वहीं भारतीय नौसेना में काम करने वाली मधु की भी इसी होटल में शादी 8 और 9 दिसंबर को शादी है। इसके लिए मधु ने भी 1.20 लाख रुपए एडवांस देकर बुकिंग करवा रखी। मगर कोर्ट के आदेशों के अनुसार, एप्पल ब्लॉसम फागू सहित 9 होटल आज बंद करने होंगे। प्रदेश HPTDC के 9 ऐसे होटल और भी है। जिनमें भी लोगों ने एडवांस बुकिंग की हुई है। इससे बुकिंग करवाने वालों के साथ साथ इन होटल के 200 से ज्यादा कर्मचारी भी असमंजस में है। इन्हें दूसरी यूनिट में भी अभी ट्रांसफर नहीं किया गया। आज इस मामले में हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई होनी है। कर्मचारियों ने झूठे आंकड़े देने के आरोप लगाए हाईकोर्ट ने इन होटलों को घाटे का तर्क देकर बंद करने के फरमान सुनाए है। वहीं HPTDC कर्मियों ने निगम प्रबंधन पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का आरोप है कि HPTDC के इन होटल को प्राइवेट हाथों में देने की मंशा से घाटे में दिखाया गया है। इसे देखते हुए निगम कर्मियों ने हाईकोर्ट से भी 9 होटलों को खुला रखने की मोहलत मांगी है। HPTDC के आग्रह पर कोर्ट ने बीते शुक्रवार को 9 होटल 31 मार्च 2025 तक खुला रखने की इजाजत दे दी है। अब 9 होटल ऐसे बचे हैं, जिन पर आज ताला जड़ा जाना है। इन होटल को बंद करने व खुला छोड़ने की मोहलत बता दें कि हाईकोर्ट ने बीते सप्ताह HPTDC के 18 होटल को सफेद हाथी बताते हुए 25 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए थे। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल बीते शुक्रवार को द पैलेस होटल चायल, चंद्रभागा केलांग, होटल देवदार खजियार, होटल मेघदूत कियारीघाट, होटल लॉग हट्स मनाली, होटल कुंजुम मनाली, होटल भागसू मैक्लोडगंज, कैसल नागर और धौलाधार को खुला रखने की इजाजत दे दी है। मगर होटल गीतांजलि डलहौजी, होटल बाघल दाड़लाघाट, होटल कुणाल धर्मशाला, होटल कश्मीर हाउस धर्मशाला, होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर, होटल सरवरी कुल्लू, होटल हडिम्बा कॉटेज मनाली, होटल शिवालिक परवाणू को बंद करने के आदेश दिए। 70 करोड़ से ज्यादा के घाटे में निगम हाईकोर्ट ने ये आदेश HPTDC के पेंशनर की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए थे। क्योंकि 70 करोड़ से ज्यादा के घाटे में चल रहा निगम अपने पेंशनर को वित्तीय लाभ नहीं दे पा रहा। कोर्ट ने घाटे में चल रहे इन होटलों को सफेद हाथी बताते हुए कहा, ऐसा करना इसलिए जरूरी है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटन निगम इनके रखरखाव में सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी न करें। ये होटल राज्य पर बोझ हैं। कोर्ट सफेद हाथी बता चुका कोर्ट ने कहा, निगम अपनी संपत्तियों का उपयोग लाभ कमाने के लिए नहीं कर पाया है। इन संपत्तियों का संचालन जारी रखना राज्य के खजाने पर बोझ के अलावा और कुछ नहीं है और न्यायालय इस तथ्य का न्यायिक संज्ञान ले सकता है कि राज्य सरकार अदालत के समक्ष आए वित्त से जुड़े मामलों में दिन प्रतिदिन वित्तीय संकट की बात कहती रहती है। प्रदेश में HPTDC के 56 होटल प्रदेश में HPTDC के कुल 56 होटल चल रहे है। मगर ज्यादातर होटल कई सालों से घाटे में है।

(image/gif)

BJP के हारे उम्मीदवार बागियों की पोल खोलने से डरे:CM-केंद्रीय नेताओं ने लिस्ट-सबूत मांगे; हरियाणा के नेता बोले- कार्रवाई होगी तो ही देंगे 24 Nov 2024, 11:59 pm

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हारने वाले BJP उम्मीदवार पार्टी के फैसले से असमंजस में पड़ गए हैं। 19 नवंबर को पंचकूला में BJP ने चुनाव हारे उम्मीदवारों के साथ मंथन किया था। तब उनसे हार के कारण पूछे गए। यहां नेताओं ने बागियों की वजह से चुनाव हारने की वजह बताई। इस पर पार्टी ने सभी नेताओं से बागियों के नाम की लिस्ट और सबूत मांग लिए। हालांकि, पार्टी के इस फैसले को लेकर वे एग्रेसिव भी हैं। कई उम्मीदवारों ने तो यहां तक कह दिया कि यदि कार्रवाई होगी तो ही लिस्ट देंगे, अन्यथा नहीं। कई ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के कई नेताओं ने उम्मीदवारों को हराने का काम किया, लेकिन उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गई। इस पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि यदि सबूत के साथ लिस्ट दी जाती है और उसमें बागी नेताओं की संलिप्तता पाई जाती है, तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। BJP उम्मीदवारों ने बताई हार की वजह... पूर्व कैबिनेट मंत्री बोले- मुझे हराने के लिए टिकट दी पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में हिसार से चुनाव हारे डॉ. कमल गुप्ता के तेवर बेहद तल्ख थे। गुप्ता ने कहा कि उनके चुनाव में काम करने वाले पार्टी के कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार का साथ दिया। कई नेता ऐसे थे, जो दिखावे के तौर पर मेरे साथ नजर आते थे, लेकिन अंदरूनी तौर से वह दूसरों के लिए काम कर रहे थे। गुप्ता ने पार्टी नेताओं से कहा कि यदि उनके साथ ऐसा ही करना था तो फिर टिकट क्यों दिया? पूर्व स्पीकर ने अधिकारियों पर फोड़ा हार का ठीकरा विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं पंचकूला से चुनाव हारने वाले ज्ञानचंद गुप्ता ने भी पार्टी के कई नेताओं पर चुनाव में काम न करने का आरोप लगाया। गुप्ता ने प्रशासन के कई अधिकारियों पर भी हार का ठीकरा फोड़ा। दिनेश कौशिक बोले- परिवार ने नहीं दिया साथ बहादुरगढ़ से चुनाव हारे दिनेश कौशिक ने अपने परिवार के लोगों पर साथ न देने का आरोप लगाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि चुनाव में उन्हें पार्टी के लोगों का पूरा साथ मिला। वह किसी के खिलाफ नहीं हैं। कई उम्मीदवारों ने कांग्रेस की हवा को हार का कारण बताया। कई उम्मीदवारों ने कहा कि चुनाव अच्छा लड़ा, लेकिन कांग्रेस की हवा से हार मिली है। 40 हारे हुए उम्मीदवार बता चुके हैं हार की वजह पंचकूला में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा शामिल हुए थे। यहां 40 हारे हुए उम्मीदवारों ने अपनी हार की वजह बताई। इस चुनाव में विधानसभा स्पीकर के अलावा भाजपा के 7 मंत्री चुनाव हारे। इनमें कंवरपाल गुर्जर, जयप्रकाश दलाल, असीम गोयल, सुभाष सुधा, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. अभय सिंह यादव, संजय सिंह और पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता शामिल हैं। सिर्फ मंत्री महिपाल ढांडा और मूलचंद शर्मा ही जीत पाए थे।

(image/gif)

गुंडे-बदमाशों के ठिकानों पर दबिश:वीकेंड पर देर रात पुलिस की जांच, 604 पर कार्रवाई 24 Nov 2024, 11:58 pm

वीकेंड पर शनिवार देर रात पुलिस ने शहर में कॉम्बिंग गश्त की। चौराहों पर जांच के साथ गुंडे-बदमाशों के ठिकानों पर भी दबिश दी। इस दौरान शराबी वाहन चालकों और असामाजिक तत्वों सहित लगभग 1149 बदमाशों की जांच कर 604 पर वैधानिक कार्रवाई की गई। एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक शहर के चारों जोन और यातायात डीसीपी के नेतृत्व में सुबह 5 बजे तक कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 181 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की गई। विभिन्न प्रकरणों में वांछित 310 से ज्यादा वारंटियों को तामील कराया गया। इनमें लंबे समय से फरार 57 स्थायी, 100 गिरफ्तारी और 153 जमानती वारंट के साथ ही 100 समंस भी तामील किए गए।

(image/jpeg)

नवजोत सिद्धू का पत्नी के इलाज पर यू-टर्न:कहा- डॉक्टर सर्वोपरि, मोटिवेशनल टॉक करूंगा, कैसे ठीक किया, उसके बारे में बताऊंगा 24 Nov 2024, 11:57 pm

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों का इलाज सर्वोपरि है। रविवार (24 नवंबर) को नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी को अमृतसर में आउटिंग कराने के लिए लेकर गए। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की। सिद्धू ने पत्नी के लिए चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा... गाना भी गाया। इसके बाद दोनों ने मार्केट में चाय पी और लोगों से बातचीत की। यहीं सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों का इलाज सर्वोपरि है, लेकिन इलाज के साथ क्या करना है, सब बताऊंगा। इसके लिए किसी से एक पैसा नहीं लूंगा। मोटिवेशनल टॉक करूंगा। मोटिवेशनल टॉक के बहुत पैसे मिलते हैं, लेकिन मैं इस काम का कोई पैसा नहीं लूंगा। 21 नवंबर को नवजोत सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि पत्नी की डाइट में बदलाव कर उन्होंने कैंसर स्टेज-4 से जंग जीती है। सिद्धू की वीडियो के बाद विवाद हो गया और टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने इसका खंडन किया। डॉक्टरों ने कहा था कि सिद्धू की बताई कुछ चीजों पर रिसर्च चल रही है, लेकिन इनसे ठीक हो जाने का दावा सही नहीं है। लोगों को कैंसर जैसे लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में जांच करानी चाहिए। सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल ने जारी की एडवाइजरी नवजोत सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के दावों को खारिज किया। इस एडवाइजरी को टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. प्रमेश सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस एडवाइजरी में लिखा- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बारे में जानकारी दी है। इस वीडियो में कहा गया है कि डेयरी उत्पाद और चीनी छोड़ने, हल्दी और नीम का सेवन करने से उनकी पत्नी का कैंसर ठीक हो गया। इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं। हल्दी, नीम, या अन्य घरेलू उपायों के उपयोग पर शोध जारी है, लेकिन वर्तमान में इनका कैंसर-रोधी उपचार के रूप में समर्थन करने के लिए कोई क्लिनिकल डेटा उपलब्ध नहीं है। हम जनता से अपील करते हैं कि इन असत्यापित घरेलू उपचारों का पालन करने से पहले सही चिकित्सा सलाह लें। किसी भी कैंसर के लक्षण दिखने पर, योग्य डॉक्टर या कैंसर विशेषज्ञ से संपर्क करें। कैंसर का इलाज प्रारंभिक अवस्था में पता लगने और प्रमाणित पद्धतियों (सर्जरी, कीमोथैरेपी, और रेडिएशन) के माध्यम से संभव है। यह सूचना सार्वजनिक हित में जारी की गई है। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने भी खारिज किया दावा दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की मुखी डॉ. प्रज्ञा शुक्ला ने भी नवजोत सिंह सिद्धू के दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर कई तरह का होता है और इसके इलाज भी अलग होते हैं। खानपान से 40 दिन में कैंसर क्योर करना, यह पॉसिबल नहीं है। खानपान की अहमियत इलाज के दौरान है, ताकि मरीज को कमजोरी न आए। हल्दी से शरीर में सूजन कम होती है, लेकिन कैंसर से इसका इलाज नहीं हो सकता। इसलिए जो यह भ्रम फैला रहे हैं, वे गलत हैं। सिद्धू ने पत्नी के इलाज के बारे में क्या कहा... जेल से लौटा तो पत्नी का ऑपरेशन हो चुका था पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (नोनी) अब कैंसर फ्री हो चुकी हैं। मुझ पर जब यह आपदा आई तब मैं जेल में था। जब में जेल से छूट कर आया तब नोनी का ऑपरेशन हो चुका था। नोनी की कीमोथैरपी हुई, लंबे अरसे तक इसका इलाज चला। पूरा परिवार साथ खड़ा रहा। एक वक्त आया कि नोनी को लगा कि शायद मैं न बचूं तो बेटे की शादी करवा दो। तब नोनी अस्पताल में थी। बेटे की शादी के दौरान नोनी ने कुछ हफ्तों के लिए अपना इलाज मिस कर दिया। कुछ दिन बाद पता चला, कैंसर फिर हो गया नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा- इलाज मिस किया तो कुछ दिनों बाद पता चला कि कैंसर फिर से हो गया है। इसमें सबसे बड़ी ये बात थी कि ये सारा इलाज भारत में हुआ। 40 प्रतिशत इलाज पटियाला राजिंदरा अस्पताल में हुआ और बाकी का इलाज यमुनानगर में हुआ। डॉक्टरों ने कहा कि सिर्फ 5 प्रतिशत चांस हैं। कैंसर स्किन में मिल गया है। मेरे एक दोस्त का बेटा अमेरिका से डॉक्टरी पढ़कर आया, उसने कहा कि कोई चांस नहीं है। मैंने घंटों पढ़कर बीमारी के बारे में रिसर्च की सिद्धू बोले कि जब मुझे पता चला तो मैं घंटों पढ़ा, बीमारी के बारे में रिसर्च शुरू की। मैंने कुछ भी नहीं छोड़ा, फिर चाहे अमेरिकी डॉक्टर हों या आयुर्वेद हो। दिन में चार से पांच घंटे तक मैं रोज पढ़ता था कि कहीं कोई इलाज मिल सके। मैं जब डॉक्टरों से पूछा करूं तो डाइटिंग करवाने से सीधा मना कर देते। जब ये हुआ कि कोई चांस नहीं है तो फिर मैंने जो पढ़ा था, वही करना शुरू किया। मैंने अपनी बेटी के साथ मिलकर नोनी के लिए डाइट शुरू करवाई। सिद्धू बोले- जैसी डाइट से नोनी का इलाज हुआ, उसे हर कोई खा सकता सिद्धू ने आगे कहा- कई लोगों ने मुझे कहा कि आपके पास तो करोड़ों हैं, आप तो ठीक हो ही जाओगे। मगर एक आम इंसान कैसे ठीक होगा। मैंने कहा कि जैसी डाइट से नोनी का इलाज हुआ, इसे एक आम आदमी भी खा सकता है और अपने आपको बचा सकता है। सिद्धू ने आगे कहा- स्टेज-4 का कैंसर होने के बाद भी नोनी 40 दिनों के अंदर वापस आई है। लोग कहते हैं कि करोड़ों रुपए लगते हैं, मगर मैं कहना चाहता हूं कि नीम के पत्तों के क्या पैसे लगते हैं। कैंसर एक इंफ्लामेशन है, जोकि दूध, कार्बोहाइड्रेट्स (गेहूं), रिफाइंड शुगर (जैसे कि जलेबी) और मैदा जैसी चीजों से होता है। इसलिए इनको बंद कर दिया। सिद्धू ने कहा- फिर हमने नोनी की डाइट में वो चीजें एड की, जिसकी उसे जरूरत थी। नोनी को सुबह 10 बजे नींबू पानी दिया जाता था। जिसमें गर्म पानी, कच्ची हल्दी, एक लहसुन और सेब का सिरका होता था। इसके आधा घंटे बाद 10 से 12 नीम के पत्ते और तुलसी देते थे। चाय पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। सुबह चाय की जगह नोनी को दाल चीनी, लौंग और छोटी इलायची इसमें नाम मात्र गुड़ मिलकर काढ़ा दिया जाता था। सिद्धू बोले- नोनी को डाइट में बेरीज और ड्राय फ्रूट्स दिए सिद्धू ने आगे बताया कि नोनी की डाइट में नट्स एड किए गए थे। साथ ही सफेद पेठे का जूस दिया जाता था। इसके एक डेढ़ घंटे बाद ब्लू बेरीज देते थे। अगर कोई ब्लू बेरी नहीं अफोर्ड कर सकता तो उसकी जगह पर अनार दिया जा सकता है। अगर कोई अनार भी नहीं इस्तेमाल कर सकता तो आंवला सबसे अच्छा। ब्लैक बेरी (शहतूत) खाने से कैंसर को मात देने में बहुत मदद मिलती है। बेरीज के साथ एक गिलास चुकंदर, गाजर और आंवला का जूस और ड्राई फ्रूट दिए जाते थे। इसके बाद नोनी को कुछ नहीं दिया जाता था। देर शाम करीब साढ़े सात बजे नोनी को आखिरी में उबला हुआ किनोवा (बथुआ) दिया जाता था। अगर किनोवा नहीं तो बादाम के आटे की रोटी, दो सब्जियां और सलाद दिया जाता था। इस रूटीन में करीब 40 दिन गुजारे गए। जिसके बाद मोहाली में टेस्ट करवाया गया। फिर मोहाली में ऑपरेशन करवाया गया। ऑपरेशन के करीब 50 दिनों बाद, कैंसर का एक भी अंश नहीं रह गया था। सिद्धू बोले- दूध की जगह पर नारियल का दूध दिया सिद्धू ने कहा- मैं कहना चाहता हूं कि कैंसर को भी हराया जा सकता है। अगर आप अपने लाइफस्टाइल को चेंज करेंगे तो आप कैंसर को भी हरा सकते हैं। इसी डाइट से मैंने भी करीब 25 किलो भार कम किया। कैंसर का सबसे बड़ा कारण फैटी लिवर है। सिद्धू ने आगे कहा- नारियल एक ऐसी चीज है, जोकि इंसान की जिंदगी में चमत्कार कर सकती है। नारियल का तेल इस्तेमाल किया जाता था। दूध की जगह पर नारियल का दूध इस्तेमाल किया जाता था। बादाम मिल्क का इस्तेमाल किया जाता था। नोनी को आयुर्वेद के हिसाब से चार बीज भी दिए जाते थे। जिसमें तिल, अलसी के बीज, सूरजमुखी के बीज दिए गए। इससे नोनी की सेहत में काफी फर्क आया। यमुनानगर जब नोनी को दिखाने के लिए गए तो डॉक्टर हैरान थे कि इतना सुधार कैसे आ गया। सिद्धू बोले- नोनी के इलाज में सिर्फ 10-12 लाख खर्च हुए सिद्धू ने आगे कहा- आज नोनी की इस जंग को करीब डेढ़ साल हो गए हैं। जिससे पूरा परिवार आज खुश है। मेरे बच्चे 24 घंटे नोनी के साथ रहते थे। आज मैं गर्व से कहता हूं कि जिंदगी में चार से पांच चीजें व्यक्ति सुधार ले, हम कैंसर को हरा सकते हैं। आप सिर्फ अपनी विचार धारा को बदल लें, सब कुछ सही होगा। नोनी कभी भी इलाज के दौरान कमजोर नहीं पड़ी। पॉजिटिव ख्यालों ने हमारी मदद की। हमारे राजिंदरा अस्पताल में वह मशीनें हैं, जोकि अमेरिका के सबसे से बड़े अस्पतालों में पड़ी हैं। सारा इलाज हमने भारत से करवाया। 10 से 12 लाख रुपए से ज्यादा हमारा खर्च नहीं आया। सिद्धू ने कहा- नोनी का ऑपरेशन हुआ तो उसके जख्म भर नहीं रहे थे। मगर इस डाइट से नोनी ने 40 दिन में अपने आप को रिकवर कर लिया। जब कुछ नहीं था तो सिर्फ आयुर्वेद था। सिद्धू बोले- एल्कलाइन पानी कैंसर में रामबाण सिद्धू ने कहा- पानी की क्वालिटी भी मैटर करती है कि आप कितना साफ पानी पी रहे हैं। पानी का पीएच लेवल 7 होना चाहिए, उसी पानी को पीना चाहिए। गंदा पानी पीने से भी कैंसर पनपता है। पानी में खीरा और नींबू डालकर ही पीना चाहिए। वर्जिश करना भी कैंसर से लड़ने का एक बड़ा हिस्सा है। जिसके शरीर में ऐसिड बनता है, उसके शरीर में कैंसर पनप रहा होता है। अगर आपको कोई दाल या फिर छोले बनाने हैं तो आप उसे एक रात पहले भिगो दो। इससे वह एसिडिक से एल्कलाइन हो जाता है। सिद्धू ने नोनी का एक किस्सा सुनाते हुए कहा- एक दिन नोनी मुझसे छिपाकर चिप्स का पैकेट ले आई। मुझे पता चला तो मैंने बैग चेक किया। बैग देखा तो तीन से चार पैकेट चिप्स के गिरे। मुझे नोनी ने कहा कि ये तो किनोवा के चिप्स हैं। जब मैंने उसकी कैलोरी चेक कि तो 800 लिखा हुआ था। मैंने तुरंत उसे निकलवा लिया। सिद्धू ने कहा- पेशेंट बाज नहीं आएगा, मगर आपको उसके खिलाफ थोड़ा कड़ा होना पड़ेगा। नोनी बोलीं- पिछले साल 25% बढ़े कैंसर के केस वहीं, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा- मैंने कई जगह पर छापा मारा था, जिसमें मैंने ऐसे केस देखे कि अंडे में प्लास्टिक मिलाया जा रहा था। मार्केट में मछली को कई-कई दिन रखते हैं। उस पर वो फ्लूड लगाते थे, जोकि मुर्दे पर लगाया जाता था। ऐसा खाना खाकर हम कैसे बच सकते हैं? पिछले साल कैंसर की बीमारी में करीब 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

(image/gif)

स्वच्छता सर्वे की तैयारी:धूल व प्रदूषण रोकने पहली बार ऐसा, टॉवर से वाटर स्प्रे 24 Nov 2024, 11:56 pm

स्वच्छता सर्वे की तैयारियों में जुटे नगर निगम ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए खजराना चौराहा पर वाटर टॉवर लगाया है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इसकी ऊंचाई 32 फीट है। रात में इससे पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मालूम हो, खजराना चौराहे पर आसपास निर्माण कार्य चल रहे हैं। मेट्रो का काम भी आगे बढ़ रहा है। ऐसे में वायु प्रदूषण यहां बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इसी से निपटने के लिए पानी का स्प्रे किया जा रहा है। महीन बूंदें धूल के कणों पर गिरकर उन्हें जमीन की सतह तक लाती हैं। इसके लिए टॉवर के नीचे तीन ड्रम रखे गए हैं। रोटरी के अंदर यह ड्रम बनाए गए हैं। प्रत्येक ड्रम की क्षमता 1 हजार लीटर है।

(image/jpeg)

36 करोड़ में बिके हरियाणा-पंजाब के क्रिकेटर्स की कहानी:चहल के लिए पिता ने खेत में पिच बनाई; अर्शदीप को मां साइकिल पर छोड़ने जाती थी 24 Nov 2024, 11:56 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में हरियाणा और पंजाब के 2 खिलाड़ी 36 करोड़ रुपए में बिके हैं। इनमें मोहाली के बॉलर अर्शदीप सिंह और जींद के स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल हैं। दोनों को पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ रुपए में खरीदा है। स्पिनर युजवेंद्र चहल IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने। पिछले सीजन में चहल राजस्थान से खेले थे, और उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। चहल IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं। चहल ने 2013 में IPL में डेब्यू किया था। तब से लेकर 2024 तक वह 160 मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं। युजवेंद्र चहल 2018 से दिल्ली में इनकम टैक्स सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता केके चहल जींद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे हैं। उन्होंने उनके लिए अपने खेत में ही क्रिकेट की पिच तैयार करके दी थी। वहीं, अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच भी खेला था। तब उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। ऐसा कर वह दुनिया के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। अर्शदीप के पिता मध्य प्रदेश में पोस्टेड थे। ऐसे में सुबह 6 बजे खरड़ से चंडीगढ़ ग्राउंड पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि यह 15 किलोमीटर का सफर था। ऐसे में अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर उन्हें सुबह साइकिल पर छोड़ने जाती थीं। अर्शदीप सिंह के क्रिकेटर बनने की कहानी... परिवार ने कनाडा भेजने की कर ली थी तैयारी अर्शदीप सिंह का पंजाब टीम में चयन नहीं हो रहा था। परिवार के लोग भी चिंतित थे। ऐसे में माता-पिता ने उन्हें कनाडा उनके भाई के पास भेजने का फैसला किया। उन्होंने इस बारे में उसके कोच से बात की। कोच ने जब अर्शदीप से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि वह खेलना चाहते हैं। कोच की सलाह पर अर्शदीप ने यह बात अपने परिवार को बताई। परिवार के लोगों ने उन्हें एक साल का समय दिया। इसके बाद अर्शदीप ने ग्राउंड पर जमकर मेहनत की। फिर उनका चयन पंजाब की अंडर-19 टीम में चयन हो गया। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 विश्व कप खेला। फिर यह सफर लगातार चलता रहा। पिता ने पहचाना हुनर, मां ने लगाई ताकत अर्शदीप सिंह का परिवार मोहाली के खरड़ में रह रहा है। उनके पिता दर्शन सिंह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अर्शदीप का जन्म तब हुआ, जब उनके पिता की पोस्टिंग मध्य प्रदेश में थी। वह भी गेंदबाज हैं। उनके पिता ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को पहचाना। उन्होंने उन्हें पार्क में बॉलिंग करते देखा। फिर वह उन्हें 13 साल की उम्र में चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित गुरु नानक देव स्कूल की क्रिकेट एकेडमी में ले गए, जहां से उनकी कोचिंग शुरू हुई। अर्शदीप के पिता बाहर पोस्टेड थे। ऐसे में सुबह 6 बजे खरड़ से चंडीगढ़ ग्राउंड पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि यह 15 किलोमीटर का सफर था। ऐसे में अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर उन्हें सुबह साइकिल पर लेकर आती थीं। फिर वहीं रुकती थीं। स्कूल के बाद उन्हें पार्क में बैठाती थीं और खाना आदि खिलाती थीं। इसके बाद फिर से एकेडमी भेजती थीं। शाम को घर भी ले जाती थीं। शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। 2019 में IPL में डेब्यू किया अर्शदीप सिंह को 19 सितंबर 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलने के लिए चुना गया था। फिर उन्हें 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली। दिसंबर 2018 में, उन्हें 2019 IPL के लिए किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा चुना गया। वह टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की गई। नवंबर 2019 में उन्हें बांग्लादेश में 2019 ACC इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारत की टीम में चुना गया। युजवेंद्र चहल के क्रिकेटर बनने की कहानी... 5 साल की उम्र में खेलने लगे थे क्रिकेट ​​​युजवेंद्र चहल 4-5 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलने लगे थे। उनका पैतृक ​​गांव जींद का दरियावाला है। उनके पिता केके चहल जींद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे हैं। उन्होंने उनके लिए रेलवे स्टेशन के साथ लगते अपने खेत में ही क्रिकेट की पिच तैयार करके दी थी। 2013 में IPL मैच के दौरान जब वह बेंगलुरु में थे तब एक साथी खिलाड़ी ने शराब के नशे में उन्हें नीचे लटका दिया था। इसका खुलासा चहल ने खुद यूट्यूब चैनल पर टीम के खिलाड़ी आर. अश्निन और करुण नायक के साथ बातचीत के दौरान किया था। चहल पिता को मानते हैं अपना पहला गुरु युजवेंद्र ने बताया था कि मेरे पहले गुरु पिता एडवोकेट कृष्ण कुमार हैं। उन्होंने ही खेलने में मदद की। मैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का फैन हूं। 2012 में IPL के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने बॉलिंग के बारे में कई अच्छी जानकारियां दीं। तभी से मेरा भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना था। स्कूल के समय से ही रोज 4 से 5 घंटे क्रिकेट खेलता था। दिल्ली में कोच रणधीर सिंह की एकेडमी जॉइन की। वहां रहते हुए IPL खेला। भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने से पहले फरीदाबाद में जिम्बाब्वे-इंडिया और चंडीगढ़ में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच स्टेडियम में जाकर देखता था। सालासर बालाजी में गहरी आस्था युजवेंद्र चहल ने एक मीडिया चैनल को बताया था कि राजस्थान स्थित सालासर बालाजी हमारे इष्ट देव हैं। उनमें पूरी आस्था है। कई साल से लगातार वह बालाजी महाराज के दर्शन करने जाते हैं। हालांकि, माता-पिता पिछले कई साल से यहां आ रहे हैं। मां सुनीता चहल करीब 10 साल से शरद पूर्णिमा पर मेले में पैदल यात्रियों के साथ आती थीं। कोरियोग्राफर धनश्री से की शादी युजवेंद्र चहल की 22 दिसंबर 2020 को कोरियोग्राफर धनश्री से गुरुग्राम में शादी हुई थी। दोनों की पहचान डांस क्लास के दौरान हुई। लॉकडाउन के दौरान धनश्री मुंबई में ऑनलाइन डांस एकेडमी चलाती थीं। चहल ने भी क्लास जॉइन की थी। 2019 में अप्रैल से जून महीने तक क्लास के दौरान धनश्री को पसंद करने लगे और फिर दोनों में प्यार हो गया।

(image/jpeg)

36 करोड़ में बिके हरियाणा-पंजाब के क्रिकेटर्स की कहानी:चहल के लिए पिता ने खेत में पिच बनाई; अर्शदीप को मां साइकिल पर छोड़ने जाती थी 24 Nov 2024, 11:56 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में हरियाणा और पंजाब के 2 खिलाड़ी 36 करोड़ रुपए में बिके हैं। इनमें मोहाली के बॉलर अर्शदीप सिंह और जींद के स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल हैं। दोनों को पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ रुपए में खरीदा है। स्पिनर युजवेंद्र चहल IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने। पिछले सीजन में चहल राजस्थान से खेले थे, और उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। चहल IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं। चहल ने 2013 में IPL में डेब्यू किया था। तब से लेकर 2024 तक वह 160 मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं। युजवेंद्र चहल 2018 से दिल्ली में इनकम टैक्स सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता केके चहल जींद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे हैं। उन्होंने उनके लिए अपने खेत में ही क्रिकेट की पिच तैयार करके दी थी। वहीं, अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच भी खेला था। तब उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। ऐसा कर वह दुनिया के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। अर्शदीप के पिता मध्य प्रदेश में पोस्टेड थे। ऐसे में सुबह 6 बजे खरड़ से चंडीगढ़ ग्राउंड पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि यह 15 किलोमीटर का सफर था। ऐसे में अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर उन्हें सुबह साइकिल पर छोड़ने जाती थीं। अर्शदीप सिंह के क्रिकेटर बनने की कहानी... परिवार ने कनाडा भेजने की कर ली थी तैयारी अर्शदीप सिंह का पंजाब टीम में चयन नहीं हो रहा था। परिवार के लोग भी चिंतित थे। ऐसे में माता-पिता ने उन्हें कनाडा उनके भाई के पास भेजने का फैसला किया। उन्होंने इस बारे में उसके कोच से बात की। कोच ने जब अर्शदीप से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि वह खेलना चाहते हैं। कोच की सलाह पर अर्शदीप ने यह बात अपने परिवार को बताई। परिवार के लोगों ने उन्हें एक साल का समय दिया। इसके बाद अर्शदीप ने ग्राउंड पर जमकर मेहनत की। फिर उनका चयन पंजाब की अंडर-19 टीम में चयन हो गया। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 विश्व कप खेला। फिर यह सफर लगातार चलता रहा। पिता ने पहचाना हुनर, मां ने लगाई ताकत अर्शदीप सिंह का परिवार मोहाली के खरड़ में रह रहा है। उनके पिता दर्शन सिंह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अर्शदीप का जन्म तब हुआ, जब उनके पिता की पोस्टिंग मध्य प्रदेश में थी। वह भी गेंदबाज हैं। उनके पिता ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को पहचाना। उन्होंने उन्हें पार्क में बॉलिंग करते देखा। फिर वह उन्हें 13 साल की उम्र में चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित गुरु नानक देव स्कूल की क्रिकेट एकेडमी में ले गए, जहां से उनकी कोचिंग शुरू हुई। अर्शदीप के पिता बाहर पोस्टेड थे। ऐसे में सुबह 6 बजे खरड़ से चंडीगढ़ ग्राउंड पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि यह 15 किलोमीटर का सफर था। ऐसे में अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर उन्हें सुबह साइकिल पर लेकर आती थीं। फिर वहीं रुकती थीं। स्कूल के बाद उन्हें पार्क में बैठाती थीं और खाना आदि खिलाती थीं। इसके बाद फिर से एकेडमी भेजती थीं। शाम को घर भी ले जाती थीं। शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। 2019 में IPL में डेब्यू किया अर्शदीप सिंह को 19 सितंबर 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलने के लिए चुना गया था। फिर उन्हें 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली। दिसंबर 2018 में, उन्हें 2019 IPL के लिए किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा चुना गया। वह टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की गई। नवंबर 2019 में उन्हें बांग्लादेश में 2019 ACC इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारत की टीम में चुना गया। युजवेंद्र चहल के क्रिकेटर बनने की कहानी... 5 साल की उम्र में खेलने लगे थे क्रिकेट ​​​युजवेंद्र चहल 4-5 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलने लगे थे। उनका पैतृक ​​गांव जींद का दरियावाला है। उनके पिता केके चहल जींद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे हैं। उन्होंने उनके लिए रेलवे स्टेशन के साथ लगते अपने खेत में ही क्रिकेट की पिच तैयार करके दी थी। 2013 में IPL मैच के दौरान जब वह बेंगलुरु में थे तब एक साथी खिलाड़ी ने शराब के नशे में उन्हें नीचे लटका दिया था। इसका खुलासा चहल ने खुद यूट्यूब चैनल पर टीम के खिलाड़ी आर. अश्निन और करुण नायक के साथ बातचीत के दौरान किया था। चहल पिता को मानते हैं अपना पहला गुरु युजवेंद्र ने बताया था कि मेरे पहले गुरु पिता एडवोकेट कृष्ण कुमार हैं। उन्होंने ही खेलने में मदद की। मैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का फैन हूं। 2012 में IPL के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने बॉलिंग के बारे में कई अच्छी जानकारियां दीं। तभी से मेरा भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना था। स्कूल के समय से ही रोज 4 से 5 घंटे क्रिकेट खेलता था। दिल्ली में कोच रणधीर सिंह की एकेडमी जॉइन की। वहां रहते हुए IPL खेला। भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने से पहले फरीदाबाद में जिम्बाब्वे-इंडिया और चंडीगढ़ में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच स्टेडियम में जाकर देखता था। सालासर बालाजी में गहरी आस्था युजवेंद्र चहल ने एक मीडिया चैनल को बताया था कि राजस्थान स्थित सालासर बालाजी हमारे इष्ट देव हैं। उनमें पूरी आस्था है। कई साल से लगातार वह बालाजी महाराज के दर्शन करने जाते हैं। हालांकि, माता-पिता पिछले कई साल से यहां आ रहे हैं। मां सुनीता चहल करीब 10 साल से शरद पूर्णिमा पर मेले में पैदल यात्रियों के साथ आती थीं। कोरियोग्राफर धनश्री से की शादी युजवेंद्र चहल की 22 दिसंबर 2020 को कोरियोग्राफर धनश्री से गुरुग्राम में शादी हुई थी। दोनों की पहचान डांस क्लास के दौरान हुई। लॉकडाउन के दौरान धनश्री मुंबई में ऑनलाइन डांस एकेडमी चलाती थीं। चहल ने भी क्लास जॉइन की थी। 2019 में अप्रैल से जून महीने तक क्लास के दौरान धनश्री को पसंद करने लगे और फिर दोनों में प्यार हो गया।

(image/jpeg)

मनमानी:BRTS पर ढाई घंटे भाजपा की रैली; 10 आई बसें अटकीं, यात्री होते रहे परेशान 24 Nov 2024, 11:54 pm

मुख्यमंत्री द्वारा बीआरटीएस को हटाने की घोषणा के चौथे दिन रविवार को भाजपाइयों ने नियमों को ताक पर रखकर बीआरटीएस की प्रतिबंधित बस लेन में वाहन रैली निकाल दी। संविधान गौरव यात्रा के तहत बीआरटीएस की बस लेन में विजय नगर चौराहा से राजीव गांधी प्रतिमा चौराहा तक 315 गाड़ियों का काफिला ढाई घंटे तक चला। इस दौरान 10 से ज्यादा यात्री बसें प्रभावित हुईं। यात्री भी परेशान हुए। राजीव गांधी चौराहा से यात्रा आगे महू तक गई। भाजपा अजा मोर्चा की यह यात्रा बलजीत सिंह चौहान की अगुवाई में निकाली गई। वाहनों पर तिरंगे झंडे लगे थे। यात्रा महू के वेटरनरी कॉलेज पर समाप्त हुई। तब... आईडीए को महज 700 मीटर हिस्से के लिए हाई कोर्ट से लेना पड़ी थी अनुमति बीआरटीएस की बस लेन के महज 700 मीटर के हिस्से में कार और दो पहिया वाहनों को प्रवेश मिल सके, इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण को हाई कोर्ट में अंतरिम आवेदन दायर करना पड़ा था। आईडीए को बकायदा फ्लायओ‌वर बनाने के तमाम प्रमाण और बहस करना पड़ी। तकरीबन एक महीने का वक्त अनुमति के लिए लगा था। हाई कोर्ट ने अंतरिम आवेदन पर सुनवाई के बाद 18 महीने तक अन्य वाहनों के प्रवेश की अनुमति होलकर कॉलेज के सामने से भोलाराम उस्ताद मार्ग तक दी थी। नेताओं की यात्रा की सुरक्षा में लगी पुलिस ने कहा- हमने अनुमति नहीं दी कहीं और से दी गई हो अनुमति तो पता नहीं रैली को लेकर हमारे पास कोई भी पत्र नहीं आया था। न ही हमने इसके लिए अनुमति जारी की। क्षेत्र के जोनल डीसीपी कार्यालय से यदि जारी हुई हो तो उसकी जानकारी मुझे नहीं। - अंकित सोनी, डीसीपी (मुख्यालय) यह भी काबिले गौर बीआरटीएस की बस लेन में अन्य वाहनों को प्रवेश देने के लिए संविधान का ही हवाला देते हुए आर्टिकल 226 के तहत जनहित याचिका दायर की गई थी। तब कहा गया था कि अन्य वाहनों को निकलने के लिए ज्यादा जगह नहीं बची। इससे अकसर जाम भी लगता है। वहीं अब भाजपा ने संविधान गौरव यात्रा के नाम पर बस लेन में आम वाहनों के प्रतिबंध के बावजूद यात्रा निकाल दी। जवाब देने से बचते रहे यात्रा निकालने वाले भाजपा अजा मोर्चा के बलजीत सिंह चौहान से बात करना चाही, लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं, इस बारे में जब भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से बात की तो उन्होंने कहा, यह नगर भाजपा का आयोजन नहीं था।

(image/jpeg)

विश्वराजसिंह मेवाड़ का उत्तराधिकार दस्तूर आज:452 साल पहले कुंकुम नहीं मिलने पर खून से किया गया था तिलक; तभी से रक्त से तिलक की यह परंपरा 24 Nov 2024, 11:51 pm

पूर्व राजपरिवार सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बेटे और नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ का उत्तराधिकार (राजतिलक) दस्तूर सोमवार, 25 नवंबर को सुबह 10 बजे चित्तौड़गढ़ के फतह प्रकाश महल में होगा। कार्यक्रम में सलूंबर पूर्व राज परिवार के पूर्व रावत देवव्रत सिंह अंगूठा चीरकर विश्वराज सिंह मेवाड़ का तिलक करेंगे। यह परंपरा 452 साल पुरानी बताई जाती है। फरवरी 1572 में सलूंबर के तत्कालीन रावत परिवार के मुखिया ने रक्त तिलक कर कुंवर प्रताप को मेवाड़ का महाराणा घोषित किया था। इतिहासकार और पूर्व राजघराने के नजदीकी डॉ. अजातशत्रु सिंह शिवरती ने बताया कि कुंवर प्रताप का राजतिलक गोगुंदा बावड़ी के पास किया गया था। उस परिस्थितियां विकट थीं। जल्दबाजी में राजतिलक किया जाना था। चुंडा जी के वंशजों में वरिष्ठ रावत किसनदास ने राज्याभिषेक किया। तब पूजा की थाली नहीं थी। कुंकुम भी उपलब्ध नहीं हो पाया। तब रावत किसनदास ने अंगूठा चीर कर अपने खून से राजतिलक किया और प्रताप को मेवाड़ का महाराणा घोषित किया था। डॉ. अजात शत्रु का दावा है कि तब से यह परंपरा है। इसके अनुसार महाराणा का राज्याभिषेक सलूंबर रावत चुंडा के वंशज करते आए हैं। एकलिंगजी, द्वारकाधीश और चारभुजा मंदिर की आशका लेंगे इसके तहत एकलिंगजी मंदिर से धूप की राख और पुष्प, कांकरोली के द्वारकाधीश और चारभुजानाथ मंदिर, गढ़बोर से पुष्प (भगवान के आशीर्वाद स्वरूप) लाकर विश्वराज सिंह मेवाड़ को दिए जाएंगे। इन तीनों मंदिरों से आशका लेने के भी कारण हैं। पहला- दावा है कि एकलिंगजी से आशका लेने के साथ विश्वराज सिंह मेवाड़ एकलिंगजी मंदिर के दीवान (व्यवस्थापक) का पद संभाल लेंगे। द्वारकाधीश की आशका लेने का कारण वहां से विश्वराज सिंह की वैष्णव गुरु दीक्षा होना है। चारभुजा, गढ़बोर मेवाड़ में प्रमुख कृष्ण धाम है। इसलिए वहां से पुष्प लाने की परंपरा है। बता दें, पूर्व राज परिवार सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का 10 नवंबर को देहांत हो गया था। पूर्व राज परिवारों के प्रतिनिधि जुटेंगे दावा किया जा रहा है कि राजतिलक कार्यक्रम में भागीदारी निभाने के लिए बड़ी संख्या में उदयपुरवासी और समाजजन भाग लेंगे। रियासत काल में राव-उमराव रहे परिवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। दस्तूर के बाद विश्वराजसिंह एकलिंगजी व द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे। एकलिंगजी मंदिर में रंग दस्तूर और शोक भंग कराएंगे। इन 2 मुद्दों पर विवाद की स्थिति संभव पहला- धूणी दर्शन आयोजकों का दावा है कि उत्तराधिकार दस्तूर के बाद विश्वराजसिंह सिटी पैलेस परिसर में धूणी दर्शन करेंगे। सिटी पैलेस दिवंगत महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई अरविंद सिंह मेवाड़ के कब्जे में है, जो पिता दिवंगत भगवतसिंह मेवाड़ की वसीयत से खुद को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन चेयरमैन बताते हैं। ट्रस्ट ने रविवार शाम 2 आम सूचनाएं जारी की। इसमें कहा है कि विश्वराज ट्रस्ट सदस्य नहीं हैं। सोमवार को पैलेस म्यूजियम में सुरक्षा की दृष्टि से अनधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दूसरा- एकलिंगजी दर्शन विश्वराज सिंह दस्तूर के बाद एकलिंगजी मंदिर जाएंगे। मंदिर एकलिंगजी ट्रस्ट का है, जिसके चेयरमैन भी अरविंद सिंह हैं। ट्रस्ट की दूसरी आम सूचना में 25 नवंबर को इस मंदिर में भी अनधिकृत प्रवेश निषिद्ध किया है। ट्रस्ट की संपत्ति को नुकसान की आशंका जताते हुए प्रशासन से पुलिस व्यवस्था का अनुरोध किया है।

(image/jpeg)

मेट्रो के लिए 3डी प्लान:ट्रैक के दोनों ओर 31 किमी में आवासीय, कमर्शियल विकास होगा, यात्री व आय बढ़ेगी 24 Nov 2024, 11:51 pm

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बेहतर संचालन, रखरखाव खर्च की भरपाई और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए लोकल एरिया प्लान का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसमें सुपर कॉरिडोर से विजय नगर, रिंग रोड, बंगाली कॉलोनी, एमजी रोड होते हुए बड़ा गणपति एयरपोर्ट तक के लिए ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलमेंट की योजना बनाई है। इसमें 3डी (डेन्सिटी, डायवर्सिटी व ​डिजाइन) पर फोकस किया जाएगा। टीएंडसीपी, नगर निगम, प्रशासन और आईडीए को इसका प्रारूप भी भेज दिया गया है। इसके साथ ही सुझाव और आपत्तियां भी मांगी गई हैं। स्कूल ऑफ प्लानिंग और आर्किटेक्ट ने यह लोकल एरिया प्लान बनाया है। टीम ने 15 दिन तक रिंग रूट का अध्ययन व सर्वे करके डेवलमेंट योग्य क्लस्टर देखे और फिर योजना बनाई है। इसके लागू होने से सुपर कॉरिडोर से बड़ा गणपति और एयरपोर्ट रोड तक 31 किमी के हिस्से का हुलिया ही बदल जाएगा। ऐसा बना है डेवलपमेंट प्लान... प्लान को जल्द जारी करेंगे ^मेट्रो के लिए लोकल एरिया प्लान पर काम चल रहा है। विभागों से चर्चा कर इसे फाइनल करके जारी करेंगे। - एस कृष्ण चैतन्य, एमडी मेट्रो कॉर्पोरेशन ने सुझाव मांगे हैं मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लोकल एरिया प्लान का प्रस्तुतिकरण दे कर सुझाव मांगे हैं। इसका अध्ययन कर रहे हैं। - शुभशीष बैनर्जी, संयुक्त संचालक, टीएंडसीपी रेवेन्यू मॉडल अभी से बना रहे, पार्किंग का टैक्स भी ले सकती है मेट्रो कंपनी....

(image/jpeg)

फर्जीवाड़ा:ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग, रजिस्ट्रेशन मोबाइल रिपेयरिंग में फिर टूल किट के बहाने परीक्षा 24 Nov 2024, 11:46 pm

स्किल इंडिया के तहत महिलाएं प्रशिक्षणार्थी ब्यूटी पार्लर के लिए मार्च 2024 में प्रशिक्षण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराने गई थीं। उसी केंद्र पर तीन महीने तक ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लिया। लेकिन जैसे ही आईडी बनकर आई तो उसमें मोबाइल रिपेयरिंग लिखा आया। उस दौरान गुमराह कर दिया और अब रविवार को टूल किट देने के बहाने बुलाकर परीक्षा दिला दी। शिवपुरी शहर में प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण सेंटर पर गलत कोर्स में रजिस्ट्रेशन से महिलाएं नाराज हैं। ​ प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत शिवपुरी में झांसी रोड किनारे प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। रोजगार की उम्मीद में महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। महिलाएं मई 2024 से अगस्त 2024 तक ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेती रहीं। इस बीच निरीक्षण दल के सामने महिलाओं को मोबाइल रिपेयरिंग वाले अभ्यर्थियों के संग बिठा दिया। कैंडीडेट आईडी भी मोबाइल रिपेयरिंग की दी। उस समय आपत्ति करने पर आश्वासन देकर शांत करा दिया। टूल किट दिलाने के बहाने 24 नवंबर को प्रशिक्षण केंद्र पर बुलाकर परीक्षा भी दिला दी। गलत कोर्स की परीक्षा दिलाने से महिलाएं नाराज हैं। महिलाओं का कहना है कि स्वरोजगार के लिए ब्यूटी पार्लर कोर्स किया था। गलत कोर्स का सर्टिफिकेट हमारे कोई काम का नहीं रहेगा। ब्यूटी पार्लर खोलने हमें बैंक से लोन ही नहीं मिल पाएगा। सिलाई प्रशिक्षण वाली महिलाओं से भी धोखा ब्यूटी पार्लर के अलावा सिलाई की भी ट्रेनिंग दी गई है। सिलाई की तीन महीने ट्रेनिंग लेने वाली कुछ महिलाएं भी शामिल हैं जिनके मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में रजिस्ट्रेशन कर दिया। किसी तरह गुमराह करके रविवार को परीक्षा भी दिला दी है। इसको लेकर इन्होंने भी विरोध जताया। प्रशिक्षण पर भी सवाल: आधी अभ्यर्थी सिर्फ अंगूठे लगाकर चली जाती थीं ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं का कहना है कि रजिस्ट्रेशन ज्यादा थे, लेकिन उसमें से आधी महिलाएं ही प्रशिक्षण लेने आती थीं। कई तो अंगूठे लगाकर ऑनलाइन हाजिरी लगाकर चली जाती थीं। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। सही परीक्षा दिलवाई जाएगी ^ रजिस्ट्रेशन मोबाइल रिपेयरिंग में हुआ है तो उसी की परीक्षा होगी। ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को यदि मोबाइल रिपेयरिंग की परीक्षा ​दिलाई है तो हम रजिस्ट्रेशन कैंसिल करके सही परीक्षा दिलवा देंगे। - अहमद फेजिल, स्टेट क्लस्टर प्रभारी, मोसिक वर्क स्किल्स प्रालि मप्र ​​​​​​​ गलत रजिस्ट्रेशन की जांच कराएंगे ^यदि ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया है तो अभ्यर्थियों को उसी कोर्स की परीक्षा दिलाई जानी चाहिए। प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर यदि गलत रजिस्ट्रेशन किए गए हैं तो हम जांच कराएंगे। गड़बड़ी पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। - रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी

(image/jpeg)

हरियाणा की ओलिंपियन नेहा ने 7 फेरे लिए:नेशनल हॉकी प्लेयर को 8 साल डेट कर लव मैरिज की, गोल्ड मेडलिस्ट एशियाई टीम का हिस्सा रहीं 24 Nov 2024, 11:45 pm

महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की प्लेयर रहीं नेहा गोयल रविवार रात को वैवाहिक रिश्ते में बंध गईं। हॉकी प्लेयर सुनील हरियाणा के करनाल से बारात लेकर सोनीपत के रजवाड़ा पैलेस में पहुंचे। इसके बाद खुले आसमान के नीचे दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं। कई सालों तक एक-दूसरे के संपर्क में रहे नेहा और सुनील की शादी में पारिवारिक सदस्यों के साथ उनके हॉकी कोच, साथी खिलाड़ी भी विशिष्ट रूप से मौजूद रहे। करनाल के रहने वाले सुनील और सोनीपत की नेहा गोयल की यह लव मैरिज है, लेकिन दोनों परिवारों की सहमति से अरेंज मैरिज के तौर पर हुई है। इस दौरान नेहा ने कहा कि हालात कैसे भी हों, हमें हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मेरे लिए बहुत स्ट्रगल किया है। वह हार मान जातीं तो मैं आज यहां नहीं होती। किसी भी चीज पर गिव-अप नहीं करना चाहिए। मुझे इंजरी हुई, लेकिन मैंने गिव-अप नहीं किया। उन्होंने संदेश दिया कि बेटियों का कोई सपना है तो उन्हें सपोर्ट करें। 10 बजे बारात लेकर पहुंचे सुनील नेहा और सुनील की शादी रात बड़े ही धूम-धड़ाके के साथ हुई। सुनील रात को 10 बजे के करीब घोड़ा बग्गी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ रजवाड़ा पैलेस पहुंचे। यहां नेहा के परिजनों ने बारात का परंपरागत तरीके से स्वागत किया। इस दौरान सुनील के फ्रेंड और परिजन जमकर नाचे। इसके बाद यहां शादी की रस्में शुरू हुईं और तारों की छांव में दोनों ने फेरे लिए। इसके बाद सुनील हॉकी प्लेयर पत्नी को लेकर करनाल के लिए रवाना हो गया। शादी में ये लोग उपस्थित रहे नेहा की शादी में भारतीय हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला नाथ, हॉकी के चीफ कोच हरेंद्र सिंह, कोच प्रीतम सिवाच, असिस्टेंट कोच देव के अलावा हॉकी टीम से मुमताज, नवनीत कौर, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, उदिता, ज्योति आदि उपस्थित रहीं। सभी ने नेहा गोयल को जीवन के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी। नेहा-सुनील की शादी के PHOTOS... नेहा गोयल के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें... अच्छे जूते-कपड़ों के लिए थामी हॉकी स्टिक नेहा गोयल के परिजन बताते हैं कि उनकी जिंदगी की शुरुआत संघर्षों से भरी रही। पिता उमेश के निधन के बाद उनकी मां सावित्री देवी ने फैक्ट्री में काम किया। बेटी का खर्च उठाने के लिए साइकिल के कारखाने में नौकरी की। उनके परिवार में नेहा समेत 3 बहने हैं। नेहा ने छठी क्लास में हॉकी स्टिक थामी। छोटी उम्र में हॉकी को लेकर उन्हें एक ही खुशी थी कि अब अच्छे जूते और कपड़े मिलेंगे। हालांकि, तब कोच प्रीतम सिवाच ने उनके अंदर हॉकी के टैलेंट को पहचान लिया। उन्होंने नेहा को अच्छे से ट्रेनिंग दी। इसके बाद वह इंटरनेशनल लेवल तक हॉकी खेलने में कामयाब रहीं। अंडर-17 नेशनल टूर्नामेंट में हुई नेहा की सुनील से मुलाकात नेहा गोयल ने बताया कि पहले वह और सुनील एक-दूसरे को इतना ज्यादा नहीं जानते थे। मगर अंडर-17 के नेशनल टूर्नामेंट में खेलने के लिए गए तो एक-दूसरे के संपर्क में आए। इसके बाद फिर दूसरे टूर्नामेंट्स में मुलाकातें होती रहीं। नेहा ने बताया कि उन दिनों सुनील काफी दुबला-पतला था। उन्होंने सुनील का एक निक नेम भी रखा हुआ था। वह सुनील को प्यार से सुकड़ बोलती थीं। उन्होंने बताया कि सुनील के साथ पिछले 8 साल से संपर्क में हैं और दोनों की आपसी बातचीत होती रही है। जब इंजरी हुई तो टूट गई थीं नेहा नेहा गोयल ने कहा कि साल 2015 में जब उनके पैर में इंजरी हुई थी तो वह टूट गई थीं। डॉक्टर ने कहा कि वह भविष्य में खेल नहीं सकतीं। इस दौरान सबसे ज्यादा मदद सुनील ने की थी। नेहा को डॉक्टर के पास ले जाकर फिजियोथैरेपी से लेकर इलाज की हर एक्टिविटी में मदद की। इसी नेचर के कारण भी नेहा का उनके प्रति लगाव बढ़ता चला गया। इंजरी के दौरान डॉक्टर ने सलाह दी थी कि बोन में ज्यादा सूजन हो गई है। डॉक्टर ने खेलने से परहेज करने के लिए कहा था। सुनील ने कोशिश नहीं छोड़ी नेहा बताती हैं कि डॉक्टर के यह कहने पर वह टूट गईं, लेकिन सुनील ने कोशिश नहीं छोड़ी। सुनील उन्हें बार-बार दिल्ली के प्रतिष्ठित डॉक्टर के पास फिजियो के लिए ले जाते थे। उनकी खूब देखभाल की। इसके बाद वह इस काबिल बन गईं कि भारतीय हॉकी टीम में खेल रही हैं। कोच को लव स्टोरी बताई तो करियर पर फोकस कराया नेहा ने बताया कि 2018 के एशियाई गेम के बाद कोच प्रीतम सिवाच को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया। उस दौरान उनके कोच प्रीतम ने मोटिवेट करते हुए ओलिंपिक और अन्य खेलों पर फोकस करने के लिए कहा। नेहा गोयल ने अचीवमेंट के साथ-साथ अपनी लव स्टोरी को जिंदा रखा। ओलिंपिक के बाद परिवार से बात की ओलिंपिक के बाद नेहा ने सुनील के साथ शादी को लेकर परिजनों से बातचीत की। दोनों के परिजनों की सहमति के बाद शादी की बात पक्की हो गई। नेहा ने कहा कि सुनील का नेचर काफी अच्छा है। वह काफी हेल्पफुल भी है। सुनील कोलकाता में कैग में ऑडिट की पोस्ट पर जॉब करते हैं। नेहा भी रेलवे में काम करती हैं। संयुक्त परिवार में शादी करने का था सपना नेहा गोयल ने बताया कि बचपन में फिल्मों में अक्सर बड़े-बड़े परिवार देखती थीं। इसलिए, उनकी इच्छा भी थी कि उनकी शादी ऐसे परिवार में होनी चाहिए, जहां सभी लोग घुल मिलकर एक साथ रहें। नेहा गोयल ने कहा कि बचपन में जिस प्रकार के संयुक्त परिवार फिल्मों में देखती थी, आज मुझे वही परिवार मिल गया है।

(image/gif)

नालंदा में पैक्स चुनाव, धारा 144 लागू:बिहारशरीफ अनुमंडल में 26-27 को होगा चुनाव, बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने पर होगी कार्रवाई 24 Nov 2024, 11:45 pm

नालंदा में आगामी प्राथमिक कृषि साख समितियों(पैक्स) के चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बिहारशरीफ के अनुमंडल दंडाधिकारी काजले नितिन वैभव ने अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 और 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव में बिहारशरीफ, अस्थावां, सरमेरा, रहुई, नूरसराय, बिंद और हरनौत प्रखंडों में मतदान होगा। मतगणना 27 और 28 नवंबर को निर्धारित की गई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, चुनाव के दौरान जातीय और सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस या धरना का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि: रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। - किसी भी प्रकार के हथियार लेकर घूमने पर रोक रहेगी। - सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री साझा करने पर होगी कार्रवाई। - निजी या सार्वजनिक संपत्ति पर बिना अनुमति पोस्टर-बैनर लगाने पर प्रतिबंध। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि यह आदेश शादी-बारात, अंतिम संस्कार या अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों पर लागू नहीं होगा। साथ ही स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं और कर्तव्यरत सरकारी कर्मचारी भी इससे मुक्त रहेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि यह आदेश चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

इंदौर का मामला:गोद में लेकर दिव्यांग जोड़े को लगवाए सात फेरे 24 Nov 2024, 11:44 pm

इंदौर में रविवार को नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में 10 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान से आए 31 जोड़ों का विवाह हुआ। कश्मीर में जॉब करने वाले दृष्टिबाधित युवक-युवती के साथ ही पुणे, महाराष्ट्र से भी दिव्यांग जोड़ा यहां पहुंचा था। वहीं पटना (बिहार) की युवती का विवाह भीलवाड़ा (राजस्थान) के युवक से हुआ। श्रीमती चंदाबाई मां गायत्री लक्ष्मीनारायण मानव सेवा संस्थान द्वारा हुए इस आयोजन में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान एवं गहने-कपड़े भी भेंट किए गए।

(image/jpeg)

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका‎:कूलर गोदाम में देर रात लगी आग, जिंदा जलने से कर्मचारी की मौत 24 Nov 2024, 11:42 pm

देवास नाका क्षेत्र में शनिवार रात एयर कूलर के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस दौरान गोदाम के अंदर सो रहा युवक लपटों में घिर गया। जिंदा जलने से उसकी वहीं पर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक पांचाल कंपाउंड में श्याम एयर कूलर के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। गांधी हाॅल फायर स्टेशन से एसआई सुशील दुबे टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। एसआई दुबे ने बताया टीम पहुंची तो गोदाम में ताला लगा था और आग की लपटें व धुआं उठ रहा था। फायर ब्रिगेड और पुलिस जवान गोदाम में घुसे तो वहां एक मोबाइल मिला। युवक का जला शव भी मिला। मृत युवक की पहचान राजू(22) निवासी उप्र के रूप में हुई। आग संभवत: बिजली तार में हुए स्पार्क से लगी। कर्मचारी आग से बचने गोदाम के भीतर भागा होगा, लेकिन कुछ ही पल में आग गोदाम में फैल गई। निकलने की जगह नहीं मिलने से युवक जल गया। गोदाम मालिक का नाम अनिल बताया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

दंदरौआ धाम में सिय-पिय मिलन समारोह:डॉक्टर हनुमान के दरबार में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने पाई महाप्रसादी 24 Nov 2024, 11:41 pm

दंदरौआ धाम में रविवार को सिय-पिय मिलन समारोह के समापन पर महायज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी पाई। वहीं श्रद्धालुओं को प्रसादी दंदरौआ सहित 29 अन्य गांव के स्वयंसेवकों की टीम परोसने के लिए काम में लगी हुई थी। जेसीबी से तैयार प्रसादी ट्रॉलियों में भरी अंतिम दिन के भंडारे में भी प्रसादी जेसीबी से तैयारी की गई और इसके बाद परोसने के लिए 10 ट्रॉलियों में भरकर भंडारा स्थल तक पहुंचाई गई। ट्रॉलियों को सब्जी, खीर, बूंदी और मालपुआ से भरने का क्रम रात 8 बजे तक चलता रहा।

(image/jpeg)

भिवानी में युवक ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड:रेलवे ट्रैक के पास खड़ी मिली बाइक; मानसिक रूप से था परेशान 24 Nov 2024, 11:35 pm

हरियाणा के भिवानी में एमबीए पास युवक ने भिवानी- रोहतक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। जीआरपी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। रेलवे ट्रैक के समीप ही कुछ दूरी पर युवक की बाइक भी खड़ी मिली। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिससे मौत के कारण का पता चल सके। भिवानी राजकीय रेलवे चौकी पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली कि गांव कालुवास के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर टीम को युवक का शव और बुलेट बाइक मिली। पुलिस ने बाइक के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया। मृतक की पहचान विद्या नगर निवासी 28 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई। मानसिक रूप से था परेशान मृतक के पिता सतपाल ने बताया कि उसकी तीन लड़कियां हैं और एक इकलौता बेटा था। वह एमबीए पास कर नौकरी की तलाश कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन सुसाइड रहने के कारण का नहीं पता लगा है।

(image/jpeg)

भेदभाव की मिसाल ...:मंत्री-अफसरों के रास्ते अतिक्रमण से मुक्त, आमजन की रोड पर पसरी सैकड़ों गुमठियां 24 Nov 2024, 11:33 pm

शहर की सड़कों से अतिक्रमण या कब्जे हटाने की व्यवस्था दो हिस्सों में बट चुकी है। यहां की सड़कें खास और आम सड़क में बांट दी गई हैं। जिन सड़कों से मंत्री और अफसर गुजरते हैं, वे तो चौड़ी और कब्जा मुक्त हैं। लेकिन, आम लोगों के आवागमन की सड़कों पर सैकड़ों गुमठियों और हाथ ठेलों का कब्जा है। इन्हें स्थायी तौर पर हटाने में नगर निगम असफल रहा है। नगर निगम एक दिन कार्रवाई करता है, तो अगले दिन से दोबारा कब्जे हो जाते हैं। ये अतिक्रमण जाम का बड़ा कारण बन चुके हैं। जबकि अधिकारियों की सड़क पर कोई गुमठी या दुकान दिखती भी है तो उसे तत्काल हटा दिया जाता है। भास्कर ने लिंक रोड नंबर 1, ठंडी सड़क, चार इमली और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के दोनों ओर, भोपाल टॉकीज, जेके रोड, इंद्रपुरी, बीमा अस्पताल समेत अन्य इलाकों की सड़कों पर देखा तो एक ही शहर की सड़कों पर स्थिति ऐसी थी मानों दोनों अलग शहर की हों। सड़कें... जिनमें अफसरों का भेदभाव साफ नजर आ रहा लिंक रोड नंबर 1 : इस रोड पर अधिकारियों और राजनेताओं के आवास हैं। इस रोड पर कोई कब्जा नहीं है। पूरी सड़क दूर दूर तक अतिक्रमण मुक्त नजर आती है। कोई अतिक्रमण होता भी है तो तत्काल हटवा दिया जाता है। यही हाल ठंडी सड़क, वल्लभ भवन और चार इमली सड़क का भी है। रानी कमलापति स्टेशन : स्टेशन के दोनों ओर गुमठियां ही गु​मठियां दिखती हैं। आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड पर प्लेटफार्म 5 के एंट्री और एग्जिट गेट पर लाइन से गुमठियां लगी हुई हैं। गुमठियों के कब्जे के कारण आधी सड़क पर वाहन नहीं चल पाते हैं। इससे आधी सड़क पर धूल जम गई है। शहरभर से सख्ती से हटा रहे हैं अवैध कब्जे नगर निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। शहरभर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके लिए अतिक्रमण अमले को सख्त निर्देश दिए गए हैं। हरेंद्र नारायण, कमिश्नर नगर निगम भोपाल

(image/jpeg)

मेरठ के मेहरमती में रात भर रही फोर्स तैनात:सरधना में लड़की छेड़ने पर दो संप्रदायों में बवाल, कई घायल 24 Nov 2024, 11:31 pm

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में रातभर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसपी देहात राकेश कुमार सहित सीओ मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत कराया। रविवार को संभल में हुई हिंसा के बाद मेरठ में माहौल बिगड़ते हुए बचा। यहां युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्ष भिड़ गए। इसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ये था पूरा मामला रविवार को सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष जिसमें हिंदू पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिंदू युवती के साथ कर दी छेड़छाड़ दरअसल रविवार सुबह हिंदू पक्ष की युवती गोबर डालने के लिए गयी थी। उसके बाद युवती गोबर के उपले बनाने लगी। आरोप कि वहां मुस्लिम पक्ष के कई बच्चे खेल रहे थे। जो युवती को परेशान कर रहे थे जिसके बाद कुछ युवक पहुंचे और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे। उसका मुंह दबाकर जंगल में ले जाने का प्रयास किया। किसी तरह युवती आरोपितों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची। युवती ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी। छेड़छाड़ की जानकारी लगते हिंदू पक्ष में भी आक्रोश फैल गया। दोपहर तक गांव में चर्चा फेल गयी और आरोपितों के माफी मांगने पर समझौता करा दिया गया। लेकिन उसके कुछ देर बाद मुस्लिम पक्ष के लोग उनके घर पर लाठी-डंडे, धारदार हथियार व तमंचे लेकर आ गए। घर में घुसकर कर दी मारपीट, फायरिंग घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने के बाद कई राउंड फायरिंग भी हुई। सांप्रदायिक बवाल की जानकारी लगने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सरधना, सरूरपुर व रोहटा पुलिस गांव मे पहुंची और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । आपसी विवाद में हिंदू व मुस्लिम पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव व कई राउंड फायरिंग की गई। दोनों पक्षों के कई लोग संघर्ष में घायल हुए। पहले पंचायत हुई फिर बढ़ा झगड़ा गांव में इस बात पर दोपहर तक पंचायत चली और आरोपितों के माफी मांगने पर समझौता करा दिया गया था। बाद में मुस्लिम पक्ष पर आरोप है कि समझौते के बाद भी टिप्पणी की गई। जिनके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे, धारदार हथियार व तमंचे लेकर आमने-सामने आ गए। एक व्यक्ति गोली लगने से भी घायल हुआ है। एसपी देहात ने बताया कि मेहरमती गणेशपुर गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(image/jpeg)

200 साल पुराना गोपालगंज का ऐतिहासिक गोपाल मंदिर:आस्था, वैभव और वास्तुकला का संगम, जानिए आस्था और जिले के नामकरण की कहानी 24 Nov 2024, 11:30 pm

गोपालगंज जिले का नाम सुनते ही एक पवित्रता का भाव जागता है। यह नाम भगवान श्रीकृष्ण के गोपाल स्वरूप से जुड़ा है। जिले के केंद्र में स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि अपने वैभवशाली अतीत और अद्भुत वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है। यह मंदिर करीब 200 साल पुराना है, जिसकी नींव महारानी श्यामसुंदरी कुंवर ने 1850 में रखी थी। मंदिर के निर्माण में 10 वर्ष का समय लगा और 1866 में इसमें वृंदावन के बांके बिहारी के तर्ज पर भगवान श्री गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की गई। मंदिर की भव्यता और निर्माण की कहानी गोपाल मंदिर का निर्माण 13 बीघा, 3 कट्ठा, और 14 धुर में फैले क्षेत्र में किया गया। इसे बनाने में उस समय 4 लाख 50 हजार चांदी के सिक्के खर्च हुए थे, जो आज के हिसाब से करीब 54 करोड़ रुपये हैं। इस भव्य संरचना में तीन कोठियां, विशाल चबूतरा, तालाब और भव्य मुख्य द्वार शामिल हैं। मंदिर की छत पर 108 छोटे-छोटे गुंबद बने थे, जिनमें सोने के कलश थे। हालांकि, 1984 में इन कलशों की चोरी हो गई। वास्तुकला और कलाकृति मंदिर की दरवाजों और खिड़कियों पर बेल्जियम से मंगाए गए शीशे लगे हैं, जिन पर कृष्ण की लीलाओं को इचिंग विधि से उकेरा गया है। मंदिर में लगे इटली के संगमरमर और ग्लासगो से मंगाए गए फव्वारे इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं। आस्था का केंद्र और जिले का नामकरण गोपाल मंदिर में शादी-विवाह के रिश्ते तय करने की परंपरा है। मान्यता है कि जो परिवार यहां रिश्ता तय करने आते हैं, उनके रिश्ते अवश्य बनते हैं। यह मंदिर न केवल जिले का आस्था केंद्र है, बल्कि इसके नाम पर ही जिले का नाम गोपालगंज रखा गया। पौराणिक महत्व और ऐतिहासिक तालाब मंदिर परिसर में एक विशाल तालाब है, जिसमें गंगा, यमुना, सरयू और नर्मदा जैसी पवित्र नदियों का जल डाला गया था। यह तालाब अन्य स्थानों के तालाबों से सुरंग द्वारा जुड़ा है। इसमें सोने की नथिया पहने मछलियां छोड़ी गई थीं, जो यहां की सांस्कृतिक धरोहर को और भी समृद्ध बनाती हैं। गोपाल मंदिर अपने आप में धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक विरासत का अद्भुत प्रतीक है। यहां आने वाले पर्यटकों को इसकी भव्यता और धार्मिक महत्ता का अद्वितीय अनुभव मिलता है।

(image/gif)

सीवान शहरी क्षेत्र में 25-26 नवंबर को पावर कट:नए फीडर निर्माण को लेकर लिया गया निर्णय, जानिए कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित 24 Nov 2024, 11:30 pm

सिवान शहर में नए 11 केवी फीडर निर्माण को लेकर 25 और 26 नवंबर की रात बिजली बाधित रहेगी। जिसकी जानकारी देते हुए शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि 25 और 26 नवंबर की रात 9 से सुबह 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 11 केवी फीडर निर्माण करेगी। इन क्षेत्रों में रहेगी पावर कट उन्होंने बताया कि महादेवा, पुलिस लाइन,खुरमाबाद, चकिया, फतेहपुर बाईपास, तरवारा मोड़ से बाईपास तक के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने लोगों से बिजली कटौती से पूर्व अपने सभी आवश्यक कार्य को निपटा लेने की अपील की है। साथ ही साथ लोगों से विद्युत विभाग को सहयोग करने की भी अपील की गई है। विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों ने बताया की बिजली को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए ही फीडर का निर्माण किया जा रहा है और फीडर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत विद्युत आपूर्ति पहले की तरह पुनः बहाल कर दी जाएगी। जिससे आम जनता को सहूलियत मिलेगी।

(image/gif)

करनाल में आज से खुलेंगे सभी स्कूल:एक्यूआई में आया सुधार; डीसी ने जारी किया आदेश, बोले- प्रोटोकॉल का करें पालन 24 Nov 2024, 11:30 pm

करनाल में सोमवार यानी 25 नवंबर से नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुलने जा रहे हैं। डीसी उत्तम सिंह ने इस बारे में आदेश जारी कर शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है। वायु प्रदूषण के कारण लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोलने का यह फैसला छात्रों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए लिया गया है। इसके साथ ही वातावरण में एक्यूआई सुधरा है। डीसी उत्तम सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल खोलने के आदेश का पालन हर स्तर पर हो। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्कूलों में व्यवस्थाएं पूरी तरह सुचारू रहें और सुरक्षा के मापदंडों का ध्यान रखा जाए। जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। छात्रों और अभिभावकों को राहत स्कूलों के खुलने की खबर से अभिभावकों और छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। कई अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय से ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से बच्चों की दिनचर्या प्रभावित हो रही थी। वहीं, छात्रों ने भी स्कूल जाने की खुशी जताई। डीसी ने यह भी कहा है कि सभी स्कूलों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। स्कूल परिसरों में साफ-सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े मापदंडों को लागू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

(image/jpeg)

फैक्ट्री मेड नहीं, लाइसेंसी हथियारों की हो रही थी सप्लाई:मेरठ में प्रोफेसर को गोलियां मार चुका था अनिल बंजी, वेस्ट यूपी के बड़े अपराधियों से संबंध 24 Nov 2024, 11:30 pm

मेरठ में यूपी पुलिस के दरोगा से बरामद हथियारों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जो बंदूक बरामद हुई हैं, वे किसी लोकल फैक्ट्री में नहीं बनी थी। ये सब लाइसेंसी पुराने हथियार हैं। जिनको गन हाउस मालिक द्वारा फर्जी तरीके से गैंग को बेचा जा रहा था। हथियार तस्करी का गैंग लीडर अनिल बंजी इन हथियारों को प्रोफेशनल बदमाशों को सप्लाई करता था। इतना ही नहींं अनिल बंजी मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के प्रोफेसर पर जानलेवा हमले में जेल गया था। जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से हथियार तस्करी करने लगा। मेरठ STF की टीम उसकी तलाश में जुटी है। STF के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम को इनपुट मिला कि हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर वेस्ट यूपी में सप्लाई करते हैं। टीम ने शनिवार आधी रात को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी करके एक हथियार तस्कर रोहन पुत्र राकेश निवासी बड़ौत बागपत को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से स्कार्पियो कार में 5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए। उसके चार साथी फरार हो गए। ऐसे सप्लाई हो रहे थे लाइसेंसी हथियार गन हाउस पर नए हथियारों के अलावा ऐसे पुराने हथियार भी होते हैं जिनको लाइसेंस होल्डर सरेंडर कर देते हैं। अगर किसी लाइसेंस होल्डर की मौत हो गई और उसके परिवार वालों ने लाइसेंस नहीं बनवाया तो उसे परमिशन लेकर गन हाउस पर बेच दिया जाता है। बहुत से लोग हथियार पुराने होने की वजह से बेच देते हैं। नए लाइसेंस वाले लोग अमूमन नए हथियार ही लेते हैं। ऐसे में गन हाउस पर पुराने काफी हथियार होते हैं। अनिल बंजी ऐसे ही गन हाउस से सांठगांठ करके इन हथियारों को 40 से 50 हजार रुपए प्रति बन्दूक तथा 100 रुपए प्रति कारतूस (315 बोर) खरीदता था। इसके बाद इन बंदूकों को यह लोग 80 हजार से 01 लाख में और कारतूस को 200 से 250 रुपए में बेच देते थे। गन हाउस का मालिक अनिल को असलाह व कारतूस किसी अन्य व्यक्ति के नाम से फर्जी रसीद काटकर देता था। वह फर्जी रसीदें अनिल बालियान अपने पास रखता था। फिर इन हथियारों को प्रोफेशनल बदमाशों को बेचा जाता था। गन हाउस मालिकों को बनाया जाएगा आरोपी STF के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया- जिन गन हाउस से ये हथियार खरीदे गए हैं, उनको भी मुकदमे में आरोपी बनाया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस पूरे नेक्सस को खंगाला जा रहा है। जिस तरह से लाइसेंसी हथियारों को इस तरह से बेचा जा रहा था, उसके गिरोह के तार लंबे जुड़ सकते हैं। संजीव जीवा गैंग से जुड़ा था अनिल बंजी, मेरठ में डीन को मारी थी गोलियां अंतर्राज्यीय गैंग का मुख्य सरगना अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पहले कुख्यात धर्मेंद्र किरठल के गैंग से जुड़ा था। साल 2013 में रोहटा रोड पर धर्मेंद्र किरठल के साथी अनिल बामडोली का मर्डर हो गया। इसमें अनिल पर मुखबिरी का शक जताया गया था। इसके बाद से धर्मेंद्र किरठल और अनिल बालियान अलग हो गए। धर्मेंद्र से बचने के लिए अनिल बालियान ने संजीव जीवा गैंग से हाथ मिला लिया। फैजाबाद जेल में अनिल बालियान ने संजीव जीवा से मिलकर 12 लाख में एके-47 और 1300 कारतूस खरीदे। जिससे की धर्मेंद्र किरठल पर हमला करा सके। मेरठ में डीन को मारी थी 12 गोलियां अनिल बालियान मेरठ में रह रहा था। वह यहां प्राॅपर्टी का काम कर रहा था। सरदार पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में वेटनरी कालेज की डाॅ. आरती भटेले से दोस्ती थी। आरती भटेले सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में डीन डायरेक्टर डा. राजवीर सिंह की हत्या कराकर खुद डायरेक्टर बनना चाहती थी। इसकी जिम्मेदारी उसने अनिल बंजी को दी। डीन राजवीर पर हमले के लिए अनिल बालियान ने अनिल पिंटू से संपर्क किया। अनिल उर्फ पिंटू को राजवीर की हत्या करने के लिए एके-47 और 1300 कारतूस दिए। लेकिन वारदात वाले दिन किसी कारण एके-47 का इस्तेमाल नहीं हो सका। जिसके बाद पिस्टल से वारदात की गई। 11 मार्च 2022 की शाम 5 बजे डीन राजवीर सिंह कार घर कंकरखेड़ा स्थित डिफेंस एंक्लेव कालोनी जा रहे थे।कार हाईवे-58 के बीच स्थित आइसीएआर संस्था गेट के पास पहुंची तो बाइक सवार बदमाशों ने डीन की कार रूकवाकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। उनको 12 गोलियां लगी थी। लंबे समय तक वह कोमा में रह रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अनिल बालियान समेत दो शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीसरा शूटर हापुड़ निवासी ने कोर्ट में सरेंडर किया था। षडयंत्रकारी कृषि विवि में वेटनरी कालेज की डा. आरती भटेले छुट्टी जाने के बाद फरार हो गई थी। हालांकि बाद में हाईकोर्ट से डा. भेटले को सशस्त्र जमानत मिल गई थी, जिसमें डा. भटेले ने अपना पासपोर्ट भी मेरठ कोर्ट में जमा करा दिया था। अनिल जमानत पर छूटने के बाद अब हथियार तस्करी को बड़े स्तर पर अंजाम दे रहा था। सूत्रों की मानें तो ऑन डिमांड वो कोई सा भी हथियार मुहैया करा सकता था। मेरठ ही नहीं वेस्ट यूपी के तमाम बदमाशों से हैं संबंध एसटीएफ के मुताबिक अनिल बालियान के संबंध मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी के तमाम बदमाशों से हैं। अनिल बालियान पुराना असलाह तस्कर है, जिससे जनपद शामली पुलिस द्वारा पूर्व में एके-47 राईफल भी बरामद की गयी थी। ये वही एके-47 थी जो संजीव जीवा से खरीदी गई थी। अनिल मेरठ के शारिक व रिजवान गिरोह से 30 बोर के पिस्टल 01 लाख रुपए में खरीदते थे। जिनको यह लोग डेढ़ लाख रुपए में दीपक भूरा निवासी रमाला थाना रमाला बागपत, विपिन निवासी वाजिदपुर थाना बड़ाैत व पिंटू दाढी निवासी बिनौली बागपत को बेच चुके हैं। यह असलाह व कारतूस यह लोग किसी व्यक्ति को देने के लिये यहां पर आये थे। ये बंदूक हुईं बरामद इस अन्तर्राज्यीय गैंग से NAKASY NAYA KASHMIR SYNDKATE में निर्मित 02 गन तथा 01 गन NEW LIGHT ART WORKS JODHPUR (RAJ.) में व 01 गन POPULAR GUN WORKS INDIA व 01 गन EAGLE SAM TOK HOD GUN WORKS व 01 गन RAJPUT GUN PVT. REX से निर्मित बरामद हुई। 15 दिन बाद होनी थी दरोगा के बेटे रोहन की शादी हथियार तस्करी में पकड़े गए दरोगा के बेटे रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया। दरोगा की भी तैयारी की, लेकिन नौकरी नहीं लग पाई। इसके बाद अब वह ठेकेदारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात हथियार तस्कर अनिल बालियान से हुई तो पैसा कमाने के लालच में वह हथियारों की तस्करी से जुड़ गया। रोहन की 15 दिन बाद शादी होनी थी। वह एसटीएफ के सामने गिड़गिड़ाता रहा कि उसकी 15 दिन बाद शादी है, उसको छोड़ दें।

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पंत-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी; महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान आज; यूपी में मस्जिद सर्वे पर हिंसा, 4 मौतें 24 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर IPL ऑक्शन की रही, जिसमें भारतीय खिलाडियों ने सभी प्राइस रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक खबर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चुनाव की रही। हम आपको यूपी के संभल में हुई हिंसा की वजह भी बताएंगे... लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. पंत और श्रेयस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, युजवेंद्र IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ और श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा। वे IPL इतिहास से सबसे महंगे ऑलराउंडर बने हैं। युजवेंद्र IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने, उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा। पिछले IPL में मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ में बिके थे। ये IPL इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइस थी। 72 खिलाड़ियों को खरीदने में ₹467.95 खर्च: सऊदी अरब के जेद्दाह में रविवार को IPL मेगा ऑक्शन में 84 प्लेयर्स की नीलामी हुई। 10 टीमों ने 72 प्लेयर खरीदे और इन पर 467.95 करोड़ खर्च किए। आज शाम 3:30 बजे दूसरे दिन की नीलामी शुरू होगी। 493 प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी। जिनमें 132 प्लेयर्स खरीदे जाएंगे। 10 फ्रेंचाइजी के पास 174 करोड़ की रकम बाकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान आज, महायुति ने CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला बनाया आज महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान हो सकता है। विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। इससे पहले सरकार का गठन न होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आज दिल्ली में BJP आलाकमान के साथ मीटिंग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 1 CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ है। BJP ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं: महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला महायुति और महाविकास (MVA) अघाड़ी के बीच था। महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं, जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार)। 149 सीटों पर लड़ने वाली BJP ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीतीं। गठबंधन ने 288 सीटों में से रिकॉर्ड 230 सीटें जीतीं। भाजपा का स्ट्राइक रेट 88% रहा। कांग्रेस नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (MVA) को 46 सीटें मिलीं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को CM पद की शपथ लेंगे, JMM ने विधायक दल का नेता चुना झारखंड में हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर CM पद से इस्तीफा दिया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। सोरेन 28 नवंबर की सुबह 11:30 बजे CM पद की शपथ लेंगे। JMM से 6, कांग्रेस से 1 और राजद से 1 नेता मंत्री बन सकते हैं। झारखंड में पहली बार सरकार रिपीट: झारखंड के गठन के बाद यह पहली बार जब सरकार रिपीट हुई है। अब तक हर चुनाव में सरकार बदल जाती थी। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली JMM ने 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में 56 सीटों के साथ इंडिया ब्लॉक को जीत दिलाई। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा, 4 मौतें, 12वीं तक स्कूल और इंटरनेट बंद यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई है। हिंदू पक्ष ने 19 नवंबर को मस्जिद में मंदिर होने की बात कही थी। इसके बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था। रविवार को ASI टीम सर्वे कर रही थी, इसी दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया। हिंसा में सीओ और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी है। आज संभल में 12वीं तक स्कूल और इंटरनेट पर बैन रहेगा। क्या है पूरा मामला: 19 नवंबर को कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरि महाराज ने 19 नवंबर को सिविल कोर्ट में एक याचिका लगाई। उन्होंने संभल की शाही मस्जिद में श्री हरि मंदिर होने का दावा किया। ढाई घंटे बाद ही सिविल जज ने 7 दिन के भीतर मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया। इसी दिन सर्वे हुआ। 24 नवंबर को टीम फिर सर्वे के लिए टीम पहुंची तो बवाल शुरू हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. अडाणी रिश्वत केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा; दावा- अमेरिकी एजेंसी अडाणी को समन नहीं भेज सकती गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर रिश्वत देने के आरोप का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। यहां लगाई अर्जी में आरोपों की जांच की मांग की गई है। रिश्वत मामले में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन यानी SEC ने अडाणी से जवाब मांगा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि SEC को समन भेजने का अधिकार नहीं हैं। अडाणी पर क्या आरोप हैं: 21 नवंबर को यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस की ओर से कहा गया था कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे। अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए उन्होंने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। इसलिए अमेरिका में मामला दर्ज हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: कोहली का 30वां टेस्ट शतक, ब्रैडमैन से आगे निकले: भारत की दूसरी पारी 487/6 पर घोषित विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली। उन्होंने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमाया। वे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (29 शतक) से आगे निकल गए हैं। कोहली और यशस्वी जायसवाल (161 रन) के दम पर भारत ने अपनी पारी 487/6 पर घोषित की। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला। मैच के हाईलाइट्स: भारतीय पारी में जायसवाल-कोहली के अलावा, नीतीश रेड्डी 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। वॉशिंगटन सुंदर 29 रन, देवदत्त पडिक्कल 25 रन और केएल राहुल ने 77 रन बनाए। नाथन लायन को 2 विकेट मिले। टीम इंडिया ने सुबह 172 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। जायसवाल ने 90 और केएल राहुल ने 62 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत को पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त मिली थी। टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... डेस्क पर सो जाने की वजह से नौकरी से निकाला, फिर कंपनी ने दिए ₹40 लाख चीन में एक कंपनी ने डेस्क पर सो जाने की वजह से कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। देर रात तक काम करने के बाद झैंग को झपकी लग गई थी। झैंग ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में अर्जी लगाई। कोर्ट ने 40 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया। झैंग केमिकल कंपनी में 20 साल से डिपार्टमेंट मैनेजर थे। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… कर्क राशि के लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है। कन्या और कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है, जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

सीएम लंदन पहुंचे, निवेशकों से चर्चा करेंगे:मुख्यमंत्री ने कहा- मप्र में 2025 उद्योग वर्ष के रूप में मनाएंगे 24 Nov 2024, 11:10 pm

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुंबई में आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा शर्मा से सौजन्य भेंट की। श्रद्धा शर्मा पर फिल्म 12वीं फेल बनी है। मप्र में निवेश पर चर्चा करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार रात एक हफ्ते की विदेश यात्रा पर लंदन पहुंचे। निवेशको को मप्र में आने का न्योता देने डॉ. यादव 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। फरवरी में भोपाल में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। इस यात्रा में मुख्यमंत्री यूके और जर्मनी के निवेशकों से बात करके उन्हें मप्र में निवेश के बारे में संभावनाओं के बारे में बताएंगे। रविवार को विदेश यात्रा से पहले मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी में ग्लोबल इनोवेशन समिट होने जा रहा है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम विदेश से भी निवेशकों को आकर्षित करें। साल 2025 को मप्र में उद्योग वर्ष के रूप में मनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 24 से 27 नवंबर तक यूके के दौरे पर होंगे। डॉ. यादव वहां इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटो, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा करेंगे। डॉ. यादव 28 -29 नवंबर को जर्मनी में रहेंगे। जर्मनी मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल, केमिकल, हाई इंजीनियरिंग मशीनों और इलेक्ट्रिकल कंपनियों का वैश्विक हब है।

(image/jpeg)

‘राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट’:30 से अधिक देशों के पवेलियन, 12 थीम बेस्ड और 6 कंट्री सेशन होंगे 24 Nov 2024, 11:09 pm

राजस्थान के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने और राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ‘राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट’ आयोजित करने जा रही है। 9 से 11 दिसंबर तक होने वाली इस समिट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए शहर सजने लगा है। सूत्रों के मुताबिक इस तीन दिवसीय समिट में देश-विदेश से 4 से 5 हजार तक लोग हिस्सा बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर चीफ गेस्ट इसमें शामिल हो सकते हैं। राजस्थान में इंवेस्टमेंट समिट का पहला ग्लोबल बिजनेस एक्सपो भी आयोजित होगा। यह पांच दिवसीय एक्सपो रहेगा, जिसमें राजस्थान सहित विभिन्न देशों के पवेलियन लगाए जाएंगे। इस समिट के लिए प्रवासी राजस्थानियों को विशेषतौर पर इनवाइट किया गया है। देश-विदेश से 4 हजार से अधिक लोग हिस्सा बनेंगे तीन-दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 में तीन मुख्य सेशन होंगे, जिसमें उद्घाटन सत्र के अलावा दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानियों और तीसरे दिन सूक्ष्म-लघु-मध्यम आकार के कारोबारियों (MSMEs) के लिए सेशन रहेगा। इसके अलावा इसमें 12 थीम बेस्ड और 6 कंट्री सेशन (देश विशेष के लिए सत्र) का भी आयोजन होगा। इस आयोजन का देश-विदेश से 4 हजार से अधिक लोग हिस्सा बनेंगे। इनमें मुख्य अतिथि और सीएम के अलावा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के मंत्री, देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति और कंपनियों के आला अधिकारीगण, अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के अधिकारीगण, देश-विदेश और राज्य के कारोबारी, दुनियाभर की हस्तियां शामिल होंगी। पांच दिवसीय बिजनेस एक्सपो में लगेंगे सभी देशों के पवेलियन समिट में राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो (अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी) का भी आयोजन होगा। इस एक्सपो में राजस्थान पवेलियन, विभिन्न देशों के पवेलियन, स्टार्टअप पवेलियन, सरकारी विभागों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉल वगैरह लगाए जाएंगे। देशी-विदेशी कंपनियों के अधिकारियों, कारोबारी दुनिया के लोगों के लिए आपस में नेटवर्किंग करने का अच्छा अवसर होगा। वहीं, आम जनता को देश-विदेश की जानकारी और राजस्थान में हो रहे विकास कार्यों की झलक मिल सकेगी। राजस्थान में इंवेस्टमेंट समिट का यह पहला ग्लोबल बिजनेस एक्सपो होगा, जो 9 से 13 दिसंबर तक चलेगा (समिट के अलावा दो दिन और), ताकि आम जनता इसमें बड़ी संख्या में शामिल हो सके। प्रवासी राजस्थानियों को विशेषतौर पर निमंत्रण भेजा इस आयोजन के अन्य सत्रों में काफी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने पिछले 3-4 महीनों में देश-विदेश में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों से बड़ी मात्रा में संपर्क स्थापित किया, ताकि उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ा जा सके और मातृभूमि के विकास के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके लिए लंदन, म्यूनिख, टोक्यो, ओसाका, सियोल, सिंगापुर, दुबई, अबूधाबी, कतर, रियाद, जेद्दा, बर्न जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय शहरों में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों से सीएम, उद्योग मंत्री और सरकार के अन्य मंत्रियों ने मुलाकात की। 30 से अधिक देशों ने दी समिट में शामिल होने की मंजूरी अब तक 30 से ज्यादा देशों ने इस समिट में शामिल होने की मंजूरी दे दी है। इनमें से अब तक 10 देशों- डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड, स्पेन, मलेशिया, क्यूबा, वेनेजुएला और मोरक्को ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 2024 के ‘पार्टनर कंट्री’ बनने का न्योता स्वीकार किया है। वहीं, 21 से ज्यादा देशों ने समिट में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने या व्यापारिक संगठनों के शामिल होने की बात कही है। इन देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूएई, सिंगापुर, जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड, कतर, रूस, ब्राज़ील, इजिप्ट, फिनलैंड, हंगरी, अर्जेन्टीना, कोस्टारिका, चाड, इक्वाडोर, गैम्बिया, नेपाल, नामीबिया, सेशेल्स और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

(image/jpeg)

महाराष्ट्र चुनाव:मप्र के 20 विधायक, 100 दिग्गज नेता महाराष्ट्र की जिन सीटों पर गए वहां भी स्ट्राइक रेट अच्छा 24 Nov 2024, 11:08 pm

महाराष्ट्र में भाजपा ने जितनी सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे, उसमें 87% से ज्यादा सीटें जीतीं। यानी, स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है। मप्र भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी कुछ ऐसा ही परफाॅर्मेंस महाराष्ट्र में किया। मप्र से सटी महाराष्ट्र की विधानसभा सीटों, नागपुर क्षेत्र, पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ के साथ मुंबई की सीटों में मप्र नेता पहुंचे और इसमें ज्यादातर में भाजपा जीती। मप्र से 20 विधायकों के साथ करीब 100 नेता 15 से 20 दिन महाराष्ट्र में रहे। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद पश्चिम विदर्भ में रहे, जबकि क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल पश्चिम महाराष्ट्र में एक्टिव थे। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नागपुर का मिला, जहां वेस्ट, साउथ, ईस्ट और सेंट्रल सारी सीटें भाजपा जीत गई। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा गोंदिया और भंडारा गए। गोंदिया में भाजपा जीत गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और जनजातीय मंत्री विजयशाह चंद्रपुर और गढ़चिरौली गए, यहां भाजपा आगे रही। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल वर्धा और यवतमाल तो खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग व ज्ञा​नेश्वर पाटिल ने अकोला, बुलढाणा और वासिम में पार्टी का काम संभाला। पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया मुंबई में रहे, सांसद बंशीलाल गुर्जर ने जलगांव देखा। गजेंद्र पटेल और कविता पाटीदार क्रमश: धूलिया और थाने में रहे। भगवान दास सबनानी अमरावती-मुंबई में रहे। जयपुल चावड़ा, गौरव पारधी, लालसिंह आर्य के साथ कई नेता महाराष्ट्र में रहे। बैतूल, मंडला और बालाघाट के कई कार्यकर्ता कई सीटों में पहुंचे। यहां उन्होंने महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर काम किया। संगठन का तालमेल हितानंद-अजय जमवाल के पास रहा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशियों के लिए भी मप्र के भाजपाइयों ने काम किया। राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से मप्र को कहा गया था कि 150 लोगों की टीम महाराष्ट्र भेजनी है। इसमें से 100 के करीब चुनिंदा लोगों को काम पर लगाया गया। हर बार मप्र से डिमांड मप्र में भाजपा का संगठनात्मक कैडर मजबूत है। इसलिए हर बार दूसरे राज्यों के चुनाव में मप्र से लोगों को लिया जाता है। पूर्व में दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक आदि राज्यों में मप्र से टीमें जा चुकी हैं। पार्टी जवाबदारी देती है पार्टी जब भी जहां भी काम की जवाबदारी देती है, वहां लोग पहुंचकर काम करते हैं। यही हमारा काम है। महाराष्ट्र में थे, तब भी अपने विभाग का काम किया। बीच-बीच में आकर बैठकें कीं।’ कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, नगरीय विकास। ‘संगठन एक परिवार है। पार्टी जो कहती है, उसी अनुसार सहयोगी की भूमिका में वहां जाकर काम करते हैं। यह पार्टी की व्यवस्था है।’ वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

(image/jpeg)

भोपाल पर पड़ी नशे की नजर:शोएब लाला के गांव का तस्कर 30 लाख की ब्राउन शुगर खपाता पकड़ाया, एमडी के साथ दो गिरफ्तार 24 Nov 2024, 11:05 pm

भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ के एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स मामले में फरार आरोपी शोएब लाला के गांव देवल्दी का कनेक्शन एक बार फिर भोपाल से जुड़ा है। इसी गांव के तस्कर को इंदौर नारकोटिक्स विंग ने भोपाल में ब्राउन शुगर खपाते पकड़ा। तस्कर के पास से 30 लाख कीमत की 154 ग्राम ब्राउन शुगर और एक पिस्टल जब्त की गई। टीम ने यह कार्रवाई को रविवार तड़के 4 बजे अंजाम दिया। टीआई प्रवीण ठाकरे ने बताया कि टीम के पास पहले से इनपुट था देवल्दी का तस्कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर भोपाल जा रहा है। टीम ने रैकी कर उसे एयरपोर्ट रोड स्थित यश अस्पताल के पास चाय की टपरी पर पकड़ा। तस्कर की पहचान फराज खान (24) के रूप में हुई। पूछताछ में फराज ने खुलासा किया कि वह प्रतापगढ़ से पिस्टल लेकर चला था। कहीं भी गड़बड़ी होने पर वह फायर भी कर सकता था। तस्कर ने कबूल किया वह भोपाल ड्रग्स सप्लाई करने आया था। भोपाल में खेप किसे सप्लाई होना थी। नारकोटिक्स इसका पता लगा रही है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने भी दो एमडी तस्करों को पकड़ा इधर भोपाल क्राइम ब्रांच ने भी राजधानी में एमडी ड्रग्स खपाने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 19.7 ग्राम एमडी बरामद की गई है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। पकड़े गए तस्करों में एक बीएससी नर्सिंग और दूसरा बीकॉम का छात्र था, जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं। दोनों की पहचान साजिद हुसैन निवासी जावरा रतलाम और नवेद अली निवासी भोपाल के जहांगीराबाद के रूप में हुई है। दोनों एमपी नगर स्थित बैंक के पास ड्रग्स सप्लाई करने वाले थे। अयोध्या नगर में भी कार्रवाई, सप्लाई रूट पता लगाने में जुटे नारकोटिक्स की दूसरी टीम ने अयोध्या नगर में दूसरी कार्रवाई की। यहां अमृत एन्क्लेव में के पास मोहसिन खान और आसिफ खान को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 10.60 लाख कीमत का 53 एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स और कार जब्त की गई। दोनों ड्रग्स कहां से लाए। इसका पता किया जा रहा है। अफसरों ने बताया एमपी में ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क प्रतापगढ़ (राजस्थान) से जुड़ा है। यहीं से नशा आता है। अब इसके रूट पर रेकी करवाई जा रही, ताकि ज्यादा से ज्यादा पैडलर पकड़े जाएं।

(image/jpeg)

ये गुलाबी नोट वालों की गैंग:जिन लोगों ने 2 हजार के नोट बदलाए, RBI ने उनके नाम देने से पुलिस को किया इनकार 24 Nov 2024, 10:54 pm

डीसीपी बोले- आरबीआई नियमों का हवाला दे रही गुलाबी नोट वाली गैंग का ट्रेस होना मुश्किल है। आरबीआई ने 2 हजार रुपए के नोट बदलवाने वालों की सूची पुलिस को देने से इंकार कर दिया है। आरबीआई ने नियमों का हवाला देकर डीसीपी स्तर के अधिकारी को जानकारी देने में असमर्थता जताई है। पुलिस खाली हाथ है। अब उसके सामने ऐसे लोगों की पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस को जिन संदिग्धों की तलाश है, उनके घरों पर ताले हैं। आसपास के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। गिरोह की पकड़ के लिए पुलिस ने सूचना तंत्र सक्रिय करने के साथ निगरानी बढ़ा दी है। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया कि नियमों का हवाला देकर पुलिस को सूची नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर पर जानकारी जुटा रही है। दैनिक भास्कर के 21 नवंबर के अंक में ‘झुग्गियों में खत्म नहीं हो रहे 2 हजार के नोट, एक साल से रोज नोट बदलने आरबीआई पहुंच रही 200 महिलाएं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसमें खुलासा किया गया था कि किस तरह गिरोह कमीशन बेस पर बस्ती में रहने वालों की मदद से 2 हजार के नोट बदलवा रहा है। अगले ही दिन मामला गरमाया। आरबीआई पर अधिकारियों की कतार लगी, लेकिन कार्रवाई के मामले में अब तक नतीजा शून्य रहा है। एक साल से रोज 40 लाख रुपए के नोट बदलवा रहा गैंग... नियम का हवाला- RBI ने कहा, 10 नोट बदल सकते हैं पुलिस ने जब आरबीआई से जानकारी मांगी तो आरबीआई ने पुलिस को तर्क दिया है कि नियमानुसार एक व्यक्ति 2 हजार के 10 नोट बदलवा सकता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अब पुलिस के लिए मुश्किल यह है कि पिछले एक साल में कितने लोग, कितनी बार नोट बदलवाने पहुंचे। यह जानकारी उसके पास नहीं है। पुलिस के सामने जो चुनिंदा नाम हैं, उन्हें ट्रेस करने का कोई सिरा उसके पास नहीं है। 200 महिला-पुरुष रोज लाइन में लग रहे थे... केंद्र सरकार ने 19 मई 2023 को 2 हजार के नोट चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। 30 सितंबर 2023 तक यह नोट बैंक में बदलवाए जा सकते थे। इसके बाद आरबीआई की चुनिंदा शाखाओं में नोट बदलवा सकते थे। भोपाल में आरबीआई भवन के पीछे स्थित राजीव नगर बस्ती में यह नोट खत्म ही नहीं हो रहे। खबर प्रकाशित होने से पहले रोजाना 200 महिला-पुरुष 2 हजार के नोट बदलवाने घंटों लाइन में लग रहे थे। 10 नोट बदलने पर 200 रुपए कमीशन यह जानकारी सामने आई थी कि एक साल से आरबीआई में रोजाना 40 लाख रुपए के नोट बदलवाए जा रहे हैं। 10 नोट बदलवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कमीशन के रूप में 200 रुपए दिए जा रहे थे। गिरोह के एजेंट को रोज 40 लाख रुपए के नोट बदलवाने का टारगेट मिल रहा था।

(image/jpeg)

दीनबंधु छोटूराम को नमन कर दी श्रद्धांजलि 24 Nov 2024, 10:50 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत शहर मंे छोटू राम चौक पर दीनबंधु चौधरी छोटूराम को नमन कर उनकी जयंती मनाई। साहित्यकार एवं छोटूराम समिति पदाधिकारी संतराम देशवाल की अध्यक्षता में विभिन्न लोगों ने सर छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। देशवाल ने कहा कि आजादी से पूर्व उस समय की संयुक्त पंजाब सरकार में मंत्री के रूप में किसानों व गांवों के हित में दीनबंधु सर छोटूराम ने जो ऐतिहासिक फैसले किए, उन्हीं के कारण उन्हें किसानों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। किसानों व गांवों की भलाई के लिए उनके किए गए कार्य इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं। प्रोफेसर बंसी कुंडू व अन्य ने भी नमन करते हुए सर छोटूराम के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

(image/jpeg)

लेन ड्राइविंग उल्लंघन पर कार्रवाई तेज, 333 के किए चालान 24 Nov 2024, 10:49 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत सोनीपत पुलिस ने लेन ड्राइविंग के नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। रविवार को 333 वाहन चालकों के चालान किए गए। इंचार्ज ट्रैफिक मुरथल निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग के नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। गलत लेन में चलने वाले चालक हादसों का शिकार हो जाते हैं व दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हैं। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढता से की जानी चाहिए। मोटर वाहन अधिनियम के तहत रविवार को लेन ड्राइविंग की उल्लंघना करने पर कुल 333 वाहन चालकों के चालान किए गए।

आज भी रहेगी 12वीं तक स्कूलों की छुट्‌टी, ऑनलाइन लगेंगी कक्षाएं 24 Nov 2024, 10:49 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत जिला में खराब वायु गुणवत्ता के चलते ग्रैप-4 लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां 25 नवंबर तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। सोमवार को भी बच्चों के लिए प्राइवेट व सरकारी स्कूल नहीं खुलेंगे, हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। अब रात के समय एक्यूआई ज्यादा बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि रात को कई जगह कूड़े में आग लगाई जा रही है। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को वायु गुणवत्ता का आकलन करने पर इसे कमजोर श्रेणी की पाया गया। यह छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी नुकसानदायक है। ऐसे में जिला में सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा तक के बच्चों की 25 नवंबर सोमवार तक छुट्टी के आदेश दिए हैं। आदेश में उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए तरह-तरह से कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ लोग प्रदूषण बढ़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीती बहालगढ़ रोड पर इकट्ठा कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी। यह कचरा पूरी रात जलता रहा। रविवार को अल सुबह दो बजे एक्यूआई 302 तक जा पहुुंचा, लेकिन दिन मंे हवा चलने से यह कम होकर 160 पर आ गया। जिले में 24 हजार टन पराली जिले में 12 हजार एकड़ में करीब 24 हजार टन धान पराली के स्ट्रा बेलर से बंडल बनाए गए हैं। 24 स्ट्रा बेलर से अलग-अलग जगह यह कार्य कृषि विभाग के माध्यम से कराया गया। अटेरना में फार्मर ग्रुप द्वारा पैकिंजिंग यूनिट चलाई जा रही है। यहां तीन बॉयलर हैं। यहां पर 3500 टन पराली का इस्तेमाल होगा।

5 हजार रुपए का इनामी 3 साल बाद किया गिरफ्तार 24 Nov 2024, 10:49 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत सोनीपत पुलिस ने युवक पर हमला कर मोटरसाइकिल व फोन लूटने की घटना में संलिप्त पांच हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी नच्छैतर सिहं उर्फ बीक्का निवासी बरवाला जिला तरनतारण, पंजाब का रहने वाला है। जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर 3 सोनीपत पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में थी। 9 फरवरी 2021 को सोहन निवासी जाखौली ने कुण्डली थाना में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि वह वर्धमान कम्पनी कुण्डली में नौकरी करता है। अपनी ड्युटी करके अपनी बाइक स्पलेंडर पर सवार होकर कच्ची नहर पुलिया से गांव अटेरना की तरफ जा रहा था। इस दौरान बाइक पर तीन नौजवान लड़के आए और दो के पास डंडे और एक के पास तलवार थी। उन्होंने उसके ऊपर तलवार और डंडे से वार करके उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एक आरोपी गुराशीष निवासी बैखाल दारापुर जिला तरनतारण, पंजाब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इन्चार्ज उप निरीक्षक रविकांत ने अपनी पुलिस टीम के साथ पांच हजार के इनामी आरोपी नच्छैतर सिहं को गिरफ्तार किया है।

जियो और जीने दो...:250 हाथियों से बचने 800 बीघा बंजर भूमि बगीचा बना, 100 गांव सुरक्षित 24 Nov 2024, 10:49 pm

तस्वीर में आपको 49 जंगली हाथी दिख रहे होंगे, लेकिन असम के नौगांव जिले के इस जंगल में 250 से ज्यादा हाथी रहते हैं। इनकी टोलियां जब चिंघाड़ती हुई खेतों या बस्ती में घुसतीं तो लोग सहम उठते थे। ये हाथी धान की फसल चट कर जाते। आसपास के 100 गांवों की 20 हजार की आबादी परेशान थी। लोग भगाने की कोशिश करते तो हाथी बिफर जाते थे।

(image/jpeg)

शहर की 60% कॉलोनी में मिल चुके डेंगू संक्रमित 24 Nov 2024, 10:49 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत क्षेत्र में दिन का तापमान ज्यादा होने से अभी भी मच्छर पनप रहे हैं। रविवार को भी दिन का तापमान करीब 28 डिग्री रहा। यदि नवंबर में तापमान कम नहीं होता है तो डेंगू के केस नवंबर लास्ट तक व दिसंबर के प्रथम सप्ताह में भी मिलेंगे। 18 डिग्री से कम तापमान होने पर ही मच्छर खत्म होने लगते हैं। जबकि अभी दिन में तेज धूप निकल रही है। ऐसे हालात में मच्छर जल्दी खत्म होते नहीं दिख रहे। गत वर्ष के मुकाबले इस बार डेंगू के केस ज्यादा मिल चुके हैं। गत वर्ष 332 डेंगू संक्रमित मिले थे, जबकि इस बार 455 लोग डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। 123 केस इस वर्ष ज्यादा मिल चुके हैं। इस बार डेंगू का प्रकोप शहर में ज्यादा रहा है। शहर की 60 प्रतिशत कॉलोनियों में केस मिल चुके हैं। शहर के सेक्टर-14, रामनगर, वेस्ट राम नगर, मसद मोहल्ला, सिद्धार्थ कॉलोनी, बाबा कॉलोनी, काठ मंडी, बंदेपुर, विशाल नगर, वेस्ट राम नगर, सेक्टर-23, हसनपुर, सुभाष नगर, देव नगर, जैनपुर, राजीव नगर, राई, कबीरपुर, आरके कॉलोनी, बन्देपुर, जीवन नगर, देवनगर, बढखालसा, नांगल, साई पुरम, विशाल नगर, ऋषि कॉलोनी, जुआ, सांई मंदिर, भरतपुरी में डेंगू के केस मिल चुके हैं। डेंगू की रिपोर्ट अब सोमवार को जारी होगी।

(image/jpeg)

शेयर मार्केट निवेश का झांसा देकर सबसे ज्यादा ठगी, अब शास्त्री कॉलोनी के युवक से 14.46 लाख रु. ठगे 24 Nov 2024, 10:49 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत साइबर ठग शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर क्षेत्र के लोगों से सबसे ज्यादा ठगी कर रहे हैं। आरोपियों ने अब शास्त्री कालोनी के रहने वाले युवक से 14 लाख 46999 हजार रुपए ठग लिए। युवक ने मामले की शिकायत शहर के साइबर थाना में दी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता मंजीत ने बताया कि वह शास्त्री कॉलोनी रहने वाला है उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट, शेयर ट्रेडिंग सीखने का निमंत्रण दिया। आरोपी ने अपना परिचय एक बहुउद्देशीय कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया। आरोपी ने कहा कि उनकी कंपनी आपको फ्री में शेयर ट्रेडिंग सीखाएगी। इसके बाद उसे आरोपियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। उसके कुद दिन बाद शेयर मार्केट में निवेश के लिए उकसाना शुरू कर दिया। उसेविभन्न लालच दिया उनकी आपको शेयर बताएगी , आप हमारे जरिये पैसा लगाओ लगाओ तो कुछ दिन में 200 से 300 प्रतिशत बढ़ जाएगा। आईपीओ के संदर्भ मे बताया कि उनकी कंपनी के बताए हुए आईपीओ में पैसे लगाओ तो कम समय में दो गुना हो जाएगा। कई बार मना करने पर वह आरोपियों की बातों में आ गया। इस तरह से उसने 14 लाख 46999 हजार रुपए निवेश किए। शेयर ट्रेडिंग के लिए इन लोगों ने एसएमसी के नाम से खुद की एक मोबाइल एप बना रखी है। आरोपियों ने बताया कि उनका समझौता एक मशहूर कंपनी से है, इसलिए कभी नुकसान नहीं होगा। अगर नुकसान होगा तो कंपनी भरपाई करेगी। वह जब कंपनी से अपने पैसे वापिस निकालने लगा तो कंपनी ने मना कर दिया। उसे पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ ठगी की है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत | साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर खानपुर के युवक से भी लाखों की ठगी की है। आरोपियों ने युवक को शेयर जल्द ही 10 से 20 फीसदी तक बढ़ जाने का झांसा दिया और रुपए ठग लिए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। नीरज कुमार ने पुलिस को बताया उनके को शेयर ट्रेडिंग सिखाने को लेकर कॉल आई थी। युवक ने खुद को बहुउद्देशीय कंपनी एसबीआई सिक्योरिटी सीएपपी का कर्मी बताया था। उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। जिसके बाद शेयर ट्रेडिंग के बारे में रोजाना एक घंटा कक्षा लगाकर जानकारी दी जाने लगी। बाद में उन्हें निवेश को उकसाया गया। उन्हें बताया गया कि वह जिस शेयर में रुपए लगाने की कहते है उसमें रुपए लगाने पर वह शेयर जल्द ही 10 से 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा। उन्हें झांसे में लेकर दस बैंक खातों में उनके से 7 लाख 12500 रुपए ट्रांसफर कराए गए। इस तरह से उसे ठगी की। ^सोशल मीडिया के जरिए आरोपी लोगों से सम्पर्क करते हैं। इसके बाद शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर मोटी रकम ठग लेते हैं। लोगों को ठगी से बचने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। शेयर ट्रेडिंग डीमेट अकाउंट से होती है, जबकि आरोपी अपनी कंपनी से निवेश का झांसा देते हैं। -बसंत, साइबर थाना प्रभारी सोनीपत।

सोनीपत के राजमोहल्ला में ठहरे थे श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी 24 Nov 2024, 10:49 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत मुगलों द्वारा किए जाने वाले जबरन धर्मांतरण के खिलाफ खड़े होने वाले गुरु तेग बहादुर जी (सिखों के नौवें गुरु) का शहीदी दिवस रविवार को मनाया गया। गुरुद्वारों में कार्यक्रम हुए। इस दौरान शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय के इतिहास सहायक प्रोफेसर डॉ. नवीन वशिष्ठ ने गुरु तेग बहादुर जी के सोनीपत आगमन से जुड़ा इतिहास बताया। डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि सोनीपत की सब्जी मंडी के निकट राजमोहल्ला में स्थित गुरुद्वारा साहिब का बहुत शानदार इतिहास है। ऐसी मान्यता है कि अनेक वर्षों की तपस्या के पश्चात श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने तीर्थयात्रा की योजना बनाई और उनका पहला स्थान कुरूक्षेत्र था, जहां सूर्य ग्रहण के दिन एक बड़ी सभा होने की उम्मीद थी। यहां पूर्व सिख गुरुओं की यात्राओं की स्मृति में तीन सिख मंदिर थे। इसके पश्चात उन्होंने कुरुक्षेत्र के निकट बनी बदरपुर नामक स्थान पर अपना शिविर लगाया। प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. गंडा सिंह के अनुसार श्री गुरु तेग बहादुर जी अपने पूरे परिवार के साथ 1666-67 में बनी बदरपुर से चलकर पानीपत होते हुए सोनीपत पहुंचे। सोनीपत में मिश्रा नाम का एक हमलावर रहता था, जो घोड़ों का व्यापार भी करता था। जब गुरु तेग बहादुर जी वहां पहुंचे, तो गुरु साहिब जी के साथ जुड़कर वह न केवल एक अच्छा इंसान बना, बल्कि उसने दूसरों को भी अच्छा जीवन जीने की शिक्षा दी और गुरु नानक साहिब के नाम पर एक धर्मशाला की स्थापना की। बाद में उस धर्मशाला में संगत का आना-जाना शुरू हो गया। धीरे-धीरे भाई मिश्रा का घर श्री गुरु नानक साहिब जी की संगत में परिवर्तित हो गया।

(image/jpeg)

समाज कल्याण संगठन ने चलाया पौधरोपण अभियान 24 Nov 2024, 10:49 pm

गोहाना |बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद किसान अपने खेतों में लगातार फसलों के अवशेष जला रहे हैं। अब फिर प्रशासन की टीम ने बरोदा व शामड़ी गांवों में दो किसान को अवशेष जलाते हुए पाया गया। इस पर एक मामले में हलका पटवारी ने बरोदा गांव के एक के खिलाफ बरोदा थाना में केस दर्ज कराया है। हलका पटवारी रणबीर सिंह के अनुसार बरोदा गांव निवासी दलशेर उर्फ लीलू ने धान के बचे अवशेषों में एक एकड़ में आगजनी की है। वहीं दूसरे मामले में कृषि विभाग की टीम ने शामड़ी सिसान गांव में एक किसान को फसल अवशेष जलाते हुए मौके पर पकड़ा। इस पर टीम ने पुलिस व नंबरदार को मौके पर बुलाकर किसान के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया। इसके साथ ही उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी किया। गोहाना | शहर को ग्रीन सिटी बनाने के उद्देश्य से समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत रविवार को महम रोड पर पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने भगवान विश्वकर्मा चौक से रेलवे फाटक तक पापड़ी, जामुन, नीम, पीपल व बरगद के 21 पौधे रोपे और उन सभी को ट्री-गार्डों से संरक्षित किया। इसके साथ ही पहले से लगे पौधों की नलाई-गुड़ाई भी की। संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने आसपास के लोगों से अधिक से अधिक पौधे रोपने की अपील की और उनकी देखभाल के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर मनोज कुमार, सुरेंद्र, हरपाल सिंह, अभिमन्यु, जगदीश, सुभाष, सुरेश, प्रवीण, मुकेश आदि मौजूद रहे। सोनीपत | हिन्दू कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रांगण में राष्ट्रीय सप्ताह के दौरान अमेरिका से आए डा. मैथ्यू मौगन का गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के चिकित्सा के क्षेत्र में आ रहे बदलाव एवं संभावनाओं को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने अपने शोध से ऑस्टियोपोरोसिस के विषय में बताया जो कि महिलाओं से संबंधित है। इस मौके पर हिंदू संस्था के प्रधान राजीव अग्रवाल ने उनका अभिनंदन किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस मौके पर राजेश मित्तल, प्राचार्य अरूण मित्तल, डॉ. भारत भूषण, चैतन वशिष्ठ, डॉ. प्रीति, डॉ. ज्योति, , बिरेन्द्र, विनीत आदि उपस्थित थे।

बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं, अच्छे परिणाम की गारंटी सरकार की: शिक्षा मंत्री 24 Nov 2024, 10:48 pm

भास्कर न्यूज | पानीपत शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने रविवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान वार्ड 13 व 24 में नागरिकों का धन्यवाद किया। उन्होंने हल्के की जनता से निवेदन किया कि वो अपने बच्चों को पढ़ाये व इस योग्य बनाएं की देश सेवा में उनका भी योगदान हो सके। मंत्री ने कहा कि अच्छी शिक्षा जीवन जीना सिखाती है व उच्च शिक्षा जीवन के द्वार खोलती है। मंत्री ने लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की 100 प्रतिशत गारंटी दी। इस दौरान ढांडा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना इसकी दिशा व दशा बदलना उनकी प्राथमिकता है। महिपाल ढांडा ने कहा कि पूरा जीवन ग्रामीणों के लिए समर्पित है, इसी पगडंडी पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने वार्ड के लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाएं और अच्छे परिणाम की गारंटी सरकार की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे। वार्ड के लोगों ने जो मंत्री को मांग पत्र दिया उसे भी पूरा करने का मंत्री ने आश्वासन दिया।

(image/jpeg)

कार सवारों पर हमला कर सोने की चेन व 24 Nov 2024, 10:48 pm

भास्कर न्यूज | पानीपत असंध रोड पर हनुमान मंदिर के पास पंक्चर होने पर एक कार सड़क किनारे खड़ी थी। एक बाइक सवार ने टायर बदल रहे कार मालिक को टक्कर मार दी। कार मालिक ने युवक को समझाने की कोशिश की तो बाइक सवार ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। जान बचाकर भागने लगे तो हमलावरों ने उनकी सोने की चेन व 30 हजार लूट लिए। थाना पुराना औद्योगिक में दी शिकायत में कैथल जिला के गांव फतेहपुर पुंडरी निवासी आकाश शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी सौरभ के साथ शनिवार की रात एक रिश्तेदारी की शादी में गऐ थे। शादी से लौटते समय शनिवार रात करीब 9 बजे पानीपत में असंध रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो कार पंक्चर हो गई। वह और उसका साथी कार के पंक्चर हुए पहिए को बदल रहे थे। तभी पीछे से एक बाइक सवार ने मुझे पीछे से एक बाइक की सीधी टक्कर मारी तो कहासुनी हो गई। जब अपने गांव की तरफ चले तो हनुमान मंदिर से करीब 2 से 4 किमी के बीच में उसी बाइक सवार ने अन्य साथियों को बुलाकर कार के आगे, पीछे व साइड के शीशे तोड़ दिए। कार भगाने की कोशिश की तो फिर से ड्राइवर साइड वाला टायर फट गया। कार छोड़कर जान बचाकर भागने लगे तो हमलावरों ने लूटपाट की। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीएम दौरा: 6 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा पंडाल 24 Nov 2024, 10:47 pm

भास्कर न्यूज | पानीपत 9 दिसंबर को सेक्टर-13/17 में होने जो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए पंडाल बनाए जा रहे हैं। 240 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा यह पंडाल 6 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बीमा सखी योजना की शुरुआत करने आ रहे पीएम के कार्यक्रम में 35 हजार से अधिक महिलाओं को लाने का प्रयास किया जा रहा है। पंडाल तो इतना बड़ा बनाया जा रहा कि 50 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई जा सकती है।

(image/jpeg)

धंसी सीवर लाइन की मरम्मत का काम शुरू 24 Nov 2024, 10:47 pm

भास्कर न्यूज | पानीपत सेक्टर-29 बाईपास रोड पर होटल डेज के सामने 20 अगस्त को धंसी सीवर लाइन की मरम्मत का काम 2 दिनों में पूरा करने का दावा नगर िनगम के अधिकारी कर रहे हैं। जिस हिस्से में सीवर लाइन के मैन होल की दीवार और लाइन के अंदर में बनाया गया बराबर वाला स्लैब टूटा है, उसी के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की सीवर लाइन का भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है। यह बात रविवार को मरम्मत के लिए की जा रही खुदाई के दौरान पता चली है। नगर निगम की टीम ने सीवर लाइन के धंसे हुए हिस्से की मरम्मत पूरी करने के लिए रविवार दिनभर सीवर लाइन के धंसे हुए हिस्से के आसपास में मिट्टी खुदाई का काम पूरा कराया। नगर िनगम के जेई विवेक सांगवान ने बताया कि सोमवार को पूरी कोशिश की जाएगी कि लाइन के डैमेज हुए हिस्से की मरम्मत का काम हर हाल में पूरा किया जाए। फिर भी किसी कारण से मरम्मत का काम सोमवार में पूरा नहीं हो पाया तो मंगलवार को हर हाल में काम पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद एक दिन मरम्मत किए गए हिस्से को सूखने के लिए छोड़ा जाएगा। ताकि मरम्मत में लगाई गई सामग्री पूरी तरह से फिट हो जाए। अभी काम हो गया तो दोबारा सड़क उखाड़नी नहीं पड़ेगी नगर निगम एसडीओ अर्पित कुमार का कहना है कि एचएचवीपी की सीवर लाइन का जो हिस्सा टूटा हुआ है, उसके बारे में उनको अवगत करवा दिया है। एचएसवीपी के जेई सतीश कुमार ने मौके पर आकर देख लिया है। उनको बोला गया है कि इस हिस्से की अभी ही मरम्मत का काम पूरा करवा लें। एचएसवीपी अधिकारियों ने अब मरम्मत नहीं कराई तो उसके सेक्टरों में सीवर जाम की समस्या आएगी। अगर बाद में काम करेंगे तो सड़क को दोबारा फिर उखाड़ना पड़ेगा।

(image/jpeg)

कवियों ने बेटियों और अमीरी-गरीबी व प्यार से संबंधित कविताएं सुनाई 24 Nov 2024, 10:47 pm

1. बेटियां दिल से कोमल दूधिया कपास सी होती हैं, हृदय के उद्गारों का स्पर्शीय एहसास सी होती हैं। - डॉ. रानी रजनी 2. दिल की पूरी हो हर एक बात जरूरी तो नहीं, हर जन्म में हो तेरा साथ, जरूरी तो नहीं। - डॉ. कमर रईस 3. औरत होने का मतलब यह नहीं कि तुम कोई और हो जाओ, तुम खुद सी रहकर भी मुकम्मल हो, आकांक्षाओं का भार ढोते-ढोते भूल यह न जाना, कि तुम ख़ुद की हमसफ़र भी हो। - मानवी 4. इस दुनिया में लाखों रहते लोग जरूर, कोई भी बचा नहीं जिसको नहीं है गुरूर; मरने के वक्त इंसान को खुदा की आती है याद, जन्नत में न तिजोरी जाती है, ना ही ज़ायदाद। - नरेश गंभीर 5. जिसे अवसर नहीं मिल पाता, रहता ईमानदार, थोड़ा समझ जो हाथ नहीं लगाता, रहता ईमानदार; जितना करता भ्रष्टाचार मानता वहां तक ईमानदारी, करके भी जो ना पकड़ा जाता रहता ईमानदार। - डॉ. ए.पी. जैन 6. होता वही है जो तकदीर में होगा, आज जिंदा है कल तस्वीर में होगा; जो मजा मां की दाल रोटी में है, वह मजा कहां होटल के मटर पनीर में होगा। - सुरेंद्र धीमान बापौली 7. न कोई गीत, ना ग़ज़ल, ना कोई अफसाना था, जिसे मैं चाहता था उसे मिलने का न कोई बहाना था; कभी मिल जाती थी तो वो धीरे से मुस्कुरा देती थी, उसके और मेरे बीच बस इतना सा ही फ़साना था। - सुलेख जैन 8. राष्टपिता वह सेवक इस माटी के, जो लड़े बिना हथियार, केवल एक लाठी से। - कु. अक्षरा पानीपत | अंकन साहित्यिक मंच की मासिक काव्य गोष्ठी रविवार को आर्य पीजी कॉलेज में आयोजित हुई। जिसमें साहित्यकारों द्वारा विभिन्न कविताएं सुनाई गई। जहां मुख्य अतिथि डॉ. कमर रईस और विशिष्ट अतिथि मानवी अरोड़ा व गुलशन सपड़ा रहे। साहित्यकारों ने काव्य गोष्ठी के दौरान बेटियों और अमीरी-गरीबी व प्यार से संबंधित कविताएं सुनाई।

(image/jpeg)

हिंसा कस्तूरी है, पर दुष्ट न मानें तो हिंसा बहुत जरूरी है: अंजलि आर्या 24 Nov 2024, 10:47 pm

भास्कर न्यूज | पानीपत सावन भादों पार्क में वेद मंदिर में चल रही श्री राम कथा का रविवार को अंतिम दिन रहा। यज्ञ के बाद वैदिक विदुषी बहन अंजलि आर्या ने दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार भजन गाया। उन्होंने कहा कि सत्य सनातन वैदिक धर्म बचेगा तो ही हम बचेंगे। श्रद्धालुओं से कहा कि अपने बच्चों को सत्संग में जरूर लेकर जाएं। युद्ध कांड का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि लंकेश रावण को विभीषण ने लाख समझाया, लेकिन वो नहीं माना। इस कारण अपना व कुल के नाश का कारण बना। इस दौरान सदा अहिंसा कस्तूरी है, पर दुष्ट न माने तो हिंसा बहुत जरूरी है...गीत सुनाया। कथा के अंतिम दिन सम्मानित अतिथिगणों में आर्य सुरेश मलिक, नरेश गुलाटी, सुखजिंदर कौर, राजकुमार शर्मा, डॉ. ललित वर्मा, सविता आर्या, सतपाल यादव, स्नेहलता, राजेन्द्र शास्त्री, संजीव तेहरी, सुशील चौधरी, सुनील अरोड़ा , बलजीत यादव रहे।

(image/jpeg)

मन ही बंधन का मुख्य कारण : ब्रह्मस्वरूप नंद 24 Nov 2024, 10:47 pm

भास्कर न्यूज | पानीपत बाबा कांशीगिरि मंदिर सत्संग भवन में जनसेवा दल की ओर से चल रही कथा में स्वामी ब्रह्मस्वरूप नंद महाराज ने कहा कि हमारा मन ही बंधन का मुख्य कारण है। जबकि मन केवल प्रभु भजन व उसके चिंतन मंथन में लगाया जाना चाहिए। जीव मिथ्या है और श्वास व जन्म देने वाला ब्रह्म ही सत्य है। जीवन में हमें सेवा तो करनी चाहिए, लेकिन सेवा का अभिमान नहीं करना चाहिए। ईश्वर से यही प्रार्थना करते रहना चाहिए कि जीवन सत्संग व सेवा से परिपूर्ण रहे। स्वामी नंद महाराजा ने मेरे सतगुरु हुए निहाल कि मेहरां हो गइयां, मैंनू ला लिया चरणा नाल के मेहरां हो गइयां। सतगुरु वंडे हीरे मोती, मैं नू कौन करे कंगाल कि मेहरा हो गइयां...भजन गाए। जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। उन्होंने कहा कि कथा का कभी समापन नहीं होता, बल्कि कथा का अल्पकाल के लिए विश्राम होता है। जन सेवा दल के सचिव चमन गुलाटी ने बताया कि स्वामी विशुद्धानंद महाराज ने 1980 में पानीपत में जन सेवा दल का पौधा लगाया था, जो आज एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है। पूरा शहर जन सेवा दल का सहयोग कर रहा है। जनसेवा के कार्ड धारकों को एक दिसंबर को दल के कार्यालय में मासिक राशन दिया जाएगा। कथा में कृष्णा मनचंदा, चमन गुलाटी, अशोक अरोड़ा, कमल गुलाटी, नारायण कपूर, लेखराज, राजू कथूरिया उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

अनुशासन में रहने से मिलेगी मन की शांति: जगजीत 24 Nov 2024, 10:47 pm

पानीपत | निंबरी स्थित श्री सोमनाथ धाम आश्रम में रविवार को नियमित सत्संग के दौरान मंडल प्रधान डॉ. जगजीत आहूजा ने श्रद्धालुओं को मन की शांति पाने के 6 सूत्र बताए। पहला नियम से रहना, दूसरा अनुशासन में रहना, तीसरा व्यवस्थित जीवन, चौथा ज्ञान अर्जित करते रहना, पांचवां संतोष रखना और अंतिम भगवान से जुड़ना। उन्होंने बताया कि यदि हम अपने जीवन में उन छह नियमों का ईमानदारी से पालन करें तो हमारा मन हमेशा शांत रहेगा, क्योंकि एक शांत मन में ही अच्छे विचार आते हैं। इस अवसर पर कांता, संतोष, दीपा, सुनीता आदि ने भजन गाए। बाद में पुरषोतम शर्मा ने गौ माता को राष्ट्र माता बनाने बारे में अपने सुझाव पेश किए।

(image/jpeg)

शुगर मिल में हर्बल ऑक्सीजन पार्क, 300 पौधे लगाए 24 Nov 2024, 10:46 pm

इसराना | डागर शुगर मिल में हर्बल ऑक्सीजन पार्क बनेगा। जिसकी शुरुआत ग्रीनमैन प्रो. दलजीत कुमार ने शुगर मिल एमडी मनदीप कुमार की अध्यक्षता में 300 औषधीय व व छायादार पौधे लगाकर की। बरगद, पीपल, नीम, बेहड़ा, हरड़, चंपा, इंसुलिन, अर्जुन, आंवला, जामुन, आम, लिसोड़ा व पीला बांसा जैसे पौधे लगाए। एमडी ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर पौधे लगाने होंगे। मौके पर विजेंदर मलिक, ईश्वर सिंह, राजकुमार, बलबीर सिंह, विजय, रवि मान, रामेश्वर, देवदत्त व नवनीत कुमार उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

शमसुद्दीन तुर्क मजार पर की चादरपोशी 24 Nov 2024, 10:46 pm

पानीपत | भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जमाल सिद्दीकी और राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. असलम रविवार को पानीपत दरगाह शाह विलायत साहब शमसुद्दीन तुर्क में पहुंचे। जहां उन्होंने चादरपोशी और सूफी संवाद के विषय में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाई चौधरी रफाकत हसन के साथ विचार गोष्ठी की। जिनका दरगाह के गद्दी नशीन सैयद महराज हसन साबरी द्वार आदर सत्कार किया गया।

खेत से लौट रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत 24 Nov 2024, 10:45 pm

पानीपत | जाटल गांव में खेत में काम करके लौट रहे 29 वर्षीय विजय कादियान को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में दी शिकायत में हुकम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6.30 बेटा जब खेत से लौट रहा था, तब सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर को गांव का ही सेवानंद दौड़ा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दो नाबालिग बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 24 Nov 2024, 10:45 pm

भास्कर न्यूज | पानीपत थाना चांदनी बाग क्षेत्र से 17 व 16 साल आयु की दो बहनों लापता हो गईं। 3 दिन तक परिजनों को कुछ अता-पता नहीं चला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। लापता लड़कियों के भाई ने शिकायत में बताया कि 22 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे बहनें गायब हुई। उनको शक है कि बिंझौल गांव का युवक एक बहन को बहकाकर ले गया है। दूसरी तरफ थाना सेक्टर-29 को दी शिकायत में विकास नगर निवासी अतुल ने बताया कि बड़ा भाई राहुल फैक्ट्री में मशीन चलाने का काम करता है। 3 बच्चों का पिता है। राहुल 20 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे कहीं चला गया। तीसरे मामले में छाजपुर कलां के विवेक ने बताया कि उसके ताऊ की लड़की एसडी पीजी कॉलेज में प्रैक्टिकल देने गई थी, लेकिन नहीं लौटी।

सेक्टर का रास्ता खुरदुरा, वाहनों को होती परेशानी 24 Nov 2024, 10:45 pm

पानीपत | सेक्टरों में घर लेने के बाद भी लोगों को असुविधाएं होती हैं। ऐसा ही नजारा सेक्टर 8 पार्ट 1 में दिख रहा है। जहां सेक्टर में प्रवेश करने के लिए बने रोड पर सारी मिट्टी पड़ी है। आवाजाही करने के लिए रोड कच्चा है। जहां सेक्टर में रहने वाले लोगों को समस्याएं होती है। सेक्टर निवासी दलबीर सिंह रंगा ने बताया कि आवाजाही करते समय सारी धूल-मिट्टी उड़ती है। दलबीर का मानना है कि आवाजाही की सड़क पूरी नहीं मिली हुई है। सड़क पर एक फैक्ट्री का अवैध कब्जा है।

प्राइवेट के मुकाबले सरकारी अस्पतालों में ज्यादा डिलीवरी 24 Nov 2024, 10:45 pm

2020 से अब तक हर साल 30 हजार से ज्यादा बच्चे जन्म ले रहे गोविंद सैनी | पानीपत जैसे-जैसे सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं, उसी अनुरूप अस्पताल में महिलाओं की डिलीवरी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 8 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्राइवेट के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा डिलीवरी सरकारी अस्पतालों में हो रही है। 8 वर्षों में सिविल अस्पताल व अन्य सरकारी केंद्रों पर जहां 1 लाख 27 हजार 814 डिलीवरी हुई है, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इन वर्षों में ही 1 लाख 9 हजार 50 डिलीवरी हुई हैं। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग पहल भी रंग ला रही है। विभाग का उद्देश्य ये था कि घरों की बजाय डिलवरी अस्पतालों में हो, ताकि जच्चा-बच्चा को कोई परेशानी न हो। बीते 7 वर्षों में ये आंकड़ा भी घटा है। पहले घरों में 6.07 फीसदी डिलीवरी होती थी, अब अब मात्र 0.76 फीसदी डिलीवरी होती है। 2017 में जहां 1769 महिलाओं ने घरों में बच्चे को जन्म दिया था। वहीं 2024 में अक्टूबर तक सिर्फ 186 महिलाओं की डिलीवरी घर हुई है। बता दें कि 7 वर्षों में पानीपत में 2 लाख 36 हजार 869 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है। सबसे ज्यादा कोरोना महामारी के दौरान दो वर्षों (2020 और 2021) में 72 हजार 330 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है। 2020 में पानीपत में 41 हजार 986 डिलवरी और 2021 में 29 हजार 410 डिलीवरी हुई है। वहीं घरों मंे इन दो वर्षों में 1845 डिलीवरी हुई हैं। सरकारी केंद्रों पर डिलीवरी बढ़ने के ये कारण इसका पहला कारण है सरकारी केंद्रों पर फ्री डिलीवरी की सुविधा और प्राइवेट अस्पतालों में मनचाहे पैसे लेना। दूसरा कारण जिले में अब 17 से ज्यादा सरकारी केंद्रों पर डिलीवरी की सुविधा है। समालखा अस्पताल में तो सीजेरियन डिलीवरी तक शुरू करा दी गई है और अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी शुरू होने जा रही है।

(image/jpeg)

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत 24 Nov 2024, 10:45 pm

पानीपत | छाजपुर कलां गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार व्यक्ति की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। सरकारी अस्पताल पहुंचे अनुज ने बताया कि उनके पिता वर्षीय रोशन (63) बाइक से 21 नवंबर की शाम को यूपी से गांव छाजपुर कलां में आ रहे थे। गांव में शिव के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल को सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसी निजी अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान रोशन की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

प्रमोद विज ने कम्युनिटी सेंटर का किया उद्घाटन 24 Nov 2024, 10:45 pm

पानीपत | भाटिया कॉलोनी स्थित शनि मंदिर में रविवार को शहरी विधायक प्रमोद विज ने कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही पेंडिंग कार्य 6 महीने के अंदर पूरे करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी सेंटर में एक लिफ्ट लगवाई जाए, ताकि बुजुर्गों को सीढ़ी न चढ़ने पड़े। भाटिया कॉलोनी में बन रहे गणेश मंदिर का भी निरीक्षण किया। मौके पर हरीश बंसल, बलदेव गांधी, रामनिवास गुप्ता, अशोक गुंबर, सुमित, सुदेश बंसल, सुमित ठुकराल, सतीश मौजूद रहे।

(image/jpeg)

महिला को मारपीट कर ससुराल से निकाला, केस 24 Nov 2024, 10:45 pm

भास्कर न्यूज | इसराना इसराना थाना क्षेत्र के गांव में विवाहिता के साथ जेठ, पति और जेठानी द्वारा मारपीट करने व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने जेठ पर कपड़े फाड़ने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की है। इसराना पुलिस ने महिला के पति, जेठ व जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया की शादी के बाद एक बेटी हुई थी। ससुराल वालों ने लड़ाई झगड़ा कर मुझे घर से निकाल दिया था। दो साल से मायके में रह रही थी। दो साल बाद जब में अपनी ससुराल पहुंची तो जेठ व पति ने मेरे साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जेठ ने मेरे कपड़े फाड़ दिए और जेठानी ने कपड़े से मेरा मुंह बांध दिया। आरोपियों ने मुझे, मेरी बेटी व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

सुपर मैक्स सोसाइटी में इलेक्ट्रीशियन से मारपीट 24 Nov 2024, 10:45 pm

सोनीपत | सेक्टर-33 स्थित सुपर मैक्स सोसाइटी के इलेक्ट्रीशियन कई आरोपियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने बताया कि एक आरोपी ने बिजली आपूर्ति करने को कहा तो उन्होंने ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए बोला था, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर मारपीट की। मारपीट की वारदात सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर दिया है। झिंझौली के संदीप ने सेक्टर-27 थाना में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह सेक्टर-33 स्थित सुपर मैक्स सोसाइटी में इलेक्ट्रीशियन हैं। 22 नवंबर की देर शाम को वह ड्यूटी पर मौजूद था। तभी उनकी सोसाइटी में रहने वाला युवक उनके पास आया और कहने लगा कि उनकी बिजली चालू कर दीजिए। इस पर उन्होंने युवक को कहा कि ऑनलाइन रिचार्ज कर लीजिए, बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। यह कहने के बाद वह वहां से चल पड़े। इसके बाद लात-घुस्सों व डंडों से हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटने के बाद आरोपियों ने धमकी दी।

दुनिया से विदा हुआ जन सेवक सतपाल अहलावत 24 Nov 2024, 10:44 pm

सोनीपत | चिराग की तरह फर्ज पूरा किया है मैने, जब उजाला हुआ तो दम तोड़ा है मैने। यह पंक्तियां 4 नवंबर को अपने सोशल मीडियाअकाउंट पर लिखने वाले समाजसेवी सतपाल सिंह अहलावत इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। शहर के वेस्ट रामनगर में रहने वाले करीब 56 वर्षीय सतपाल अहलावत पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे। निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रविवार को तिरंगा चौक स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सतपाल अहलावत ने 15 साल पहले फ्रेंड्स लाफिंग क्लब का गठन कर शहर के पार्कों में लोगों का तनाव दूर कर हास्य सभाओं शुरुआत की।

(image/jpeg)

फरमाणा में कबड्डी विजेता टीम को किया सम्मानित 24 Nov 2024, 10:44 pm

सोनीपत | फरमाणा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान विधायक पवन खरखौदा ने विजेता टीम को सम्मानित किया। विधायक ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और समर्थन प्रदान करने में अग्रणी है। उन्होंने कहा की हरियाणा की खेल नीति के कारण प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। ओलंपिक में भी पदक जीतने वाले कई खिलाड़ी हरियाणा से ही हैं।

(image/jpeg)

3 दिसंबर को मिड डे मील वर्कर्स जंतर-मंतर पर करेंगी प्रदर्शन 24 Nov 2024, 10:44 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत देशभर से विभिन्न हिस्सों मिड डे मील वर्कर्स 3 दिसंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगी। इसको लेकर रविवार को पंचायत भवन में मिड डे मील वर्कर की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जोगिंद्र शर्मा ने की। बैठक में सीटू के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पिछले 12 वर्ष से केंद्र सरकार ने मिड डे मील वर्करों के मानदेय में एक पैसे की बढ़ोतरी नहीं की है। इससे देशभर की मिड डे मील वर्करों में केंद्र व राज्य सरकार के प्रति रोष बना हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मिड डे मील वर्कर्स को पक्के कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, जब तक पक्का नहीं किया जाता न्यूनतम वेतन लागू करते हुए न्यूनतम वेतन 26000 रुपए घोषित किया जाए, दूसरी परियोजना वर्करों की तर्ज पर मिड डे मील वर्कर्स को भी रिटायरमेंट पर 2 लाख रुपए दिया जाए, मिड डे मील वर्कर्स को 10 महीने का मानदेय मिलता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पूरे 12 महीने का मानदेय वर्कर्स को दिया जाए, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए, बेगार प्रथा पर रोक लगाई जाए। बैठक में रजनीश, शीमा, शीला, बिरमति, मोनिका, दर्शना आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के जरिए में मिलेगा प्रोत्साहन 24 Nov 2024, 10:44 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा की राह को आसान करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप के तहत छठी से 8वीं के टॉप विद्यार्थी को 750 रुप, प्रोत्साहन राशि और 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 1000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिले के राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राजीव गांधी स्कॉलरशिप के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों का डाटा 2 दिसंबर तक वन स्कूल पोर्टल एप पर अपलोड करना है। स्कॉलरशिप देने के लिए मौलिक शिक्षा हरियाणा निदेशक ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। स्कूल मुखिया द्वारा प्रोत्साहन राशि के काबिल विद्यार्थियों की सूची शिक्षा विभाग के वन स्कूल पोर्टल पर अपलोड करनी है। डीईओ नवीन गुलिया ने सभी स्कूल मुखियाओं को नसीहत दी है कि वे इस बाबत कार्रवाई शीघ्र करें, जिससे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। कक्षा टॉप करने पर मिलती है राशि राजीव गांधी स्कॉलरशिप के तहत छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में से एक छात्र और एक छात्रा को क्लास में टॉप करने पर 750 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में मिलती है। इसके अलावा नौवीं से 12वीं कक्षा तक एक छात्र और एक छात्रा को क्लास में टॉप करने पर एक हजार रुपए मिलते हैं। त्रैमासिक स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर दी जाने वाली प्रोत्साहन का डेटा भी पोर्टल पर अपडेट करना होगा। इस योजना के अलावा एचआर-4 स्कीम के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के एससी कैटेगरी के लड़के को 450, छठी से आठवीं कक्षा तक 600 रुपए, वहीं लड़कियों को पहली से 5वीं कक्षा तक 675 रुपए व छठी सेआठवीं कक्षा तक 900 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में मिलते हैं। वहीं एचआर-5 और एचआर-6 स्कीम के अंतर्गत बीसीए व बीपीएल कैटेगरी के पहले से पांचवी कक्षा तक के छात्रों को 225 और छठी सेआठवीं तक के छात्रों को रुपए 300 की छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति देने के लिए हर साल विद्यार्थियों का डाटा अपलोड किया जाता है।

भूख हड़ताल पर बैठे पार्षदों को जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जूस पिला खत्म कराई हड़ताल 24 Nov 2024, 10:44 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत भूख हड़ताल पर बैठे जिला पार्षद संजय बड़वासनिया और दूसरे साथियों को जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजवीर दहिया ने धरना स्थल पर पहुंचकर पार्षदों और अन्य को जूस पिलाकर धरना खत्म कराया। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जिला पार्षद एवं ब्लॉक समिति सदस्य को उनके अधिकार दिलवाने के लिए जल्द नीति बनाई जाएगी और मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज को मजबूत करने की बजाय खत्म करने का कार्य किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायती राज की सबसे बड़ी इकाई जिला परिषद और ब्लॉक समिति को राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र की तर्ज पर शक्तियां दी जाए। उन्होंने कहा कि जल्दी सोनीपत जिले में हरियाणा जिला परिषद के सदस्यों की एक महापंचायत होगी। जिसमें जिला परिषद के अधिकारों की मांगों को लेकर और ब्लॉक समिति सदस्यों के अधिकारों की मांगों को लेकर आगामी लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्य आज अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए तरस रहे हैं। यह भूख हड़ताल तो एक टेलर है आगे की रणनीति बनाकर संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि वाइस चेयरमैन मोनू बागड़ू, जिला परिषद प्रतिनिधि सुरेंद्र माहरा, जिला पार्षद नरेंद्र बड़ी, जिला पार्षद संत कुमार, जिला पार्षद देवेंद्र, जिला पार्षद रवि इंदौरा, जिला परिषद प्रतिनिधि यशपाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास, ब्लॉक समिति सदस्य विकास शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य योगेंद्र सिंह, सीटू नेता आनंद शर्मा, कर्मचारी संघ के नेता सिल्क राम मलिक, रिटायर कर्मचारी संघ के नेता ऋतुराज, ब्राह्मण उत्थान परिषद अध्यक्ष कर्मवीर, सरपंच ककरोई, तिहाड़ खुर्द, सरपंच सुमेर आदि उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

साउथ पॉइंट के अनुज ने दिखाया मुक्के का दम 24 Nov 2024, 10:43 pm

सोनीपत | अंतर विश्वविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में साउथ पॉइंट कॉलेज के बीए प्रथम सेमेस्टर के अनुज धनखड़ ने गोल्ड मेडल जीत संस्थान का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित की गई थी। पदक जीतकर लौटे मुक्केबाज का साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने स्वागत किया। साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में 20 से 21 नवंबर तक अंतर-विश्वविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया। साउथ पॉइंट कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. ममता सचदेवा व सीईओ भावना कालरा ने विजेता खिलाड़ी को जीत की बधाई दी।

(image/jpeg)

शहर में चार में से दो रैन बसेरे बंद, एक में अव्यवस्था, राहगीरों को कैसे मिले आसरा 24 Nov 2024, 10:43 pm

भास्कर न्यूज | सोनीपत रात की ठंड बढ़ने लगी है। राहगीर और बेसहारा लोग रात को खुले आसमान तले तो कुछ लोग नंगे फर्श पर सोने को मजबूर है। हर साल सर्दियों में नगर निगम की ओर से शहर में संचालित किए जाने वाले रेन बसेरे अभी बंद पड़े हैं और वहां बिस्तरे धूल फांक रहे हैं। वहां सफाई तक नहीं हो सकी है। ऐसे में परेशानी तब और बढ़ जाती है जब जिन कर्मियों की ड्यूटी व्यवस्था को चलाने की है, वे ही उसे नहीं निभा रहे हैं। शनिवार को लोग रैन बसेरे के बाहर सो रहे थे और जिम्मेदार गायब थे। खुद नगर निगम के अधिकारी मौजूदा हालात से वाकिफ हुए हैं और अब लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गई है। नगर निगम की ओर से शहर में चार रैन बसरे चलाए जा रहे हैं। जिसमें से दो बंद पड़े हैं। इसमें बस स्टैंड के पास स्थित रैन बसेरा और मुरथल रोड स्थित रैन बसेरा शामिल है। हालात ही कि लोग मजबूरी में उनके बाहर सोते हैं, लेकिन जिम्मेदार गायब है। हिंदू कालेज के पास स्थित रैन बसरे में भी अव्यवस्था का आलम है। उसका फायदा उठाते हुए लोगों ने अपने विज्ञापन बोर्ड रैन बसेरे पर टांग रखे हैं। अभी महज एक रैन बसेराशनि मंदिर के पास ही कुछ हद तक सही ढंग से चल रहा है, जहां औसतन 5 लोग पहुंच रहे हैं।

वेदपाठी ब्राह्मणों के प्रयत्नों से वेदों की रक्षा हुई: आचार्य रणवीर शास्त्री 24 Nov 2024, 10:43 pm

शिवाजी कॉलोनी में चल रहे चतुर्वेद शतकम विशिष्ट यज्ञ की पूर्णाहुति की पूर्णाहुति पर उपस्थित अतिथि व आर्यजन। भास्कर न्यूज | रोहतक हमारे प्राचीन ग्रंथों में मिलावट हुई है। महर्षि व्यास ने 4 हजार श्लोकों की महाभारत बनाई थी। वर्तमान में महाभारत में एक लाख श्लोक मिलते हैं। वेद में कोई मिलावट नहीं है। ये विचार मुख्य वक्ता आचार्य रणवीर शास्त्री ने व्यक्त किए। वे रविवार को शिवाजी कॉलोनी में चल रहे आर्य पारिवारिक सत्संग सभा के त्रिदिवसीय चतुर्वेद शतकम विशिष्ट यज्ञ के समापन पर आर्यजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वेद मंत्रों में स्वर, पाठ और छंद होते हैं। वेद में एक भी शब्द इधर से उधर नहीं हो सकता हे। वेदपाठी ब्राह्मणों ने बहुत प्रयत्न से वेदों की रक्षा की है। इससे पहले आचार्य अवनीश मैत्रि के ब्रह्मत्व में अथर्ववेद के मंत्रों के साथ त्रिदिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। मुख्य यजमान सुनील अरोड़ा, देवेंद्र, भूपेंद्र, राजरानी, कृतिका खुराना, राजेश सचदेवा रहे। पूर्णाहुति में आर्यजनों ने आहुतियां डालीं। बालक माणिक ने कविता के माध्यम से हिंदू संगठन का संदेश दिया। देवबंद से आए भजनोपदेशक मुकेश राज ने कहा कि हमें अग्नि की तरह ऊपर को उठना चाहिए। ऋषि दयानंद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुनाया कि भंवर से निकाल नैया लगा गए किनारे, देव दयानंद इसीलिए प्यारे। प्रचार मंत्री अंकुर अरोड़ा ने आर्य समाज के अमर बलिदानी धर्म प्रचारक पंडित लेखराम के जीवन पर स्वरचित कविता सुनाई। सभा के प्रधान पवनजीत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यज्ञ का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। संजीव सचदेवा ने सभा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संचालन मंत्री सचिन दुआ ने किया। सभा की ओर से सभी विद्वान अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, संजीव सचदेवा, सतीश आर्य, हितेश मदान, संजय कथूरिया, समीर, सुनील, सतीश आर्य, अनिल, अंकुर अरोड़ा, आनंद शास्त्री, कुलबीर आर्य जसराना आदि उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

निशुल्क शिविर में 176 लोगों का स्वास्थ्य जांचा 24 Nov 2024, 10:43 pm

रोहतक | वैद्य केसर दास सेवा समिति ने आयुर्वेदिक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। यह कैंप सर्कुलर रोड स्थित वैद्य केसर दास लैब में लगाया गया। समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. मंदीप दांगी डॉ संदीप गहलोत डॉ. मंदीप आंखों के डॉ. प्रमोद कुमार और एनम नीलम, सविता, लैब टेक्निशयन नेहा ने 176 मरीजों की फ्री जांच की। इस अवसर पर विनोद जुनेजा, संजीव सचदेवा,जय सिंधवानी गुलशन बतरा, अश्वनी चुग, आकाश सिंधवानी आदि मौजूद थे। अंत में सभी लोगों को नेत्रदान करने की शपथ दिलाई।

(image/jpeg)

दोस्ती में धन वैभव को आधार न मान श्रीकृष्ण-सुदामा जैसी दोस्ती निभाएं 24 Nov 2024, 10:43 pm

भास्कर न्यूज | रोहतक श्रीनगर कॉलोनी स्थित रामा आश्रम में चल रही श्री भागवत कथा का रविवार को हवन के साथ समापन हो गया। इसमें कथा व्यास रामानुज दास महाराज ने नागराज तक्षक, कृष्ण सुदामा प्रसंग का वर्णन किया। दोस्ती के महत्व को समझाया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे दोस्ती में धन वैभव को आधार न मानकर श्रीकृष्ण-सुदामा की तरह सच्चे मन से दोस्ती निभाएं। साथ ही संदेश दिया कि यदि किसी गरीब का सम्मान नहीं कर सकते तो गरीब का अपमान भी न करें। एक संदेश यह भी दिया कि जब जब भक्तों पर विपदा आती है तो प्रभु उसे तारने अवश्य आते हैं। इस सात दिवसीय भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस संगीतमयी कथा का आनन्द उठाया। सात दिन तक कथा में पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। जो श्रद्धालु सात दिन इस कथा को नहीं सुन सके, उनके लिए संक्षेप मंे सम्पूर्ण भागवत कथा का वर्णन किया।महंत अशोक दास महाराज ने कक्षा में सभी यजमानों, मुख्य अतिथियों और समस्त श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।भागवत कथा में डेरा बाबा बालक पुरी के महंत कर्णपुरी महाराज, कृष्ण लाल छाबड़ा, डॉ. आदित्य बतरा ने कथा में पहुंचकर शोभा बढ़ाई। महम विधायक बलराम दांगी, भाजपा प्रदेश उपाघ्यक्ष सतीश नांदल, स्वामी विश्वेश्वरानन्द, स्वामी रघुवेन्द्र भारती, सरदार माइकल सिंह, राधेश्याम ढल, रमन कत्याल, विजय परुथी, सुरेश मुंजाल ने व्यासपीठ से आशीर्वाद ग्रहण किया। भागवत कथा के बाद सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

(image/jpeg)

"चौ. छोटूराम ने समाज में शिक्षा की अलख जलाई' 24 Nov 2024, 10:42 pm

रोहतक | रहबर-ए-आजम दीनबंधु चौधरी छोटूराम ने अंधविश्वास के खात्मे के लिए और किसानों, गरीबों और लाचारों को उनका हक दिलवाने के लिए शिक्षा को ही सबसे बड़ा माध्यम माना। इसलिए उन्होंने उत्तर भारत में कई जगह शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की। यह कहना है जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना का। उन्होंने रविवार को चौधरी छोटूराम के 143वें जन्मोत्सव पर उनके समाधि स्थल जाट स्कूल में मुख्य यजमान के तौर पर हवन-यज्ञ में सर्वजन कल्याण के लिए आहुति दी। इस अवसर पर संस्था के उप प्रधान धर्मराज, महासचिव नवदीप, कोषाध्यक्ष सुधीर हुड्डा, पूर्व प्राचार्य डॉ. जगदेव सिंह विद्यालंकार, कॉलेजियम सदस्य डॉ. कपूर सिंह, राजेश तहलान, वेदपाल नैन, पवन कादियान, राजपाल बुधवार, सुनील फरमाना, सुखबीर हुड्डा, सतबीर फौगाट, देवेंद्र बालंद, डॉ. प्रदीप मलिक, वेदपाल, सुरेंद्र ढुल, जसमेर मोखरा, प्राचार्या डॉ. शबनम राठी, प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब, डॉ. नवनीत अहलावत, प्राचार्य राजीव जून, प्राचार्य प्रवीन दहिया, प्राचार्या डॉ. सुनीता आर्या, प्रिंसिपल सुमनलता श्योराण, पूर्व प्राचार्य डॉ. जगदेव सिंह विद्यालंकार, प्राचार्य वीके तोमर आदि उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

एडवोकेट देवेंद्र चौहान बने शिव पार्वती मंदिर पुराना हाउसिंग बोर्ड कार्यकारिणी के प्रधान 24 Nov 2024, 10:42 pm

रोहतक | शिव पार्वती मंदिर पुराना हाउसिंग बोर्ड फेस-2 में नए पदाधिकारियों के चयन के लिए बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान देवेन्द्र चौहान एडवोकेट को प्रधान, यशपाल को उप प्रधान, विकास शर्मा को सचिव, विपिन गुप्ता को खजांची चुना गया। इसके अलावा, नरोतम दास चावला, एमएल सिंगला, मोहन लाल गुप्ता, शाम किशोर गुप्ता, हर्ष कुमार, ओम प्रकाश, आरपी खन्ना, संजीव दुआ, विशन, अश्वनी कुमार, धीरज कुमार, मोहित कुमार, राकेश मनचंदा को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है।

(image/jpeg)

गोकर्ण तीर्थ में शिविर में 118 लोगों के स्वास्थ्य की जांच 24 Nov 2024, 10:42 pm

रोहतक | डेराश्री बाबा लक्ष्मणपुरी महाराज गोकर्ण तीर्थ परिसर में हरिओम सेवा दल ने रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। महामंडलेश्वर स्वामी कपिलपुरी महाराज, बाब गुलाबपुरी के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें 118 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। 84 व्यक्तियों का केएफटी टेस्ट किया गया। 6 मरीज को निशुल्क सीटी स्कैन के लिए भेजा गया। इस दौरान डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. जतिन अंकित, पूजा, डॉ. हिमांशु शर्मा, लैब टेक्नीशियन हिमांशु कौशिक और सचिन ने सेवाएं दीं । अश्विनी पाहवा ने बताया कि 3 दिसंबर को सेवादल के स्थापना दिवस, माता सुशीला देवी पुण्यतिथि एवं विकलांग दिवस पर स्वास्थ्य जांच कैंप और जरूरतमंद और विकलांगों को उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में स्व. सेठ विमल प्रसाद जैन की पुण्य स्मृति में 28 नवंबर को रक्तदान शिविर दिल्ली बाईपास चौक पर लगेगा। इस मौके पर हरिओम सेवा दल से विजय खुराना, संजय खुराना, अश्विनी, योगेश अरोड़ा, एनके भूटानी, राजीव जैन, सतीश मोंगिया, रवि सोहल, पूनम, प्रिया, तनीषा, दीपिका, परवीन, साहिल, राजकुमार शर्मा, पवन सैनी, गौरव और सेवादल टीम रहीं।

(image/jpeg)

28 को होगा फुटबॉल पुरुष खेल प्रतियोगिता का चयन 24 Nov 2024, 10:42 pm

रोहतक| वर्ष 2024-25 अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल पुरुष खेल प्रतियोगिता 9 से 16 दिसंबर तक गोवा में होगी। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड की ओर से होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य की फुटबॉल खेल की पुरुष टीम का चयन पानीपत में 28 नवंबर को होगा। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि इस चयन ट्रायल में हरियाणा राज्य के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भाग ले सकते हैं। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने विभाग से फोटो सहित प्रमाण पत्र, अपने सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र, विभाग से जारी पहचान पत्र संख्या साथ लेकर निर्धारित तारीख और स्थान पर पहुंचना अनिवार्य है। बता दें कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों के अनुसार, इन सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में बोर्ड, कारपोरेशन के अधीन कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी और पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के कर्मचारी व अधिकारी भाग नहीं ले सकते हैं। डीसी ने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड की ओर से 15 से 21 दिसंबर तक राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता होगी।

हुड़िआ जैतपुर श्याम बाबा धाम के लिए 14वीं पदयात्रा रवाना 24 Nov 2024, 10:42 pm

रेवाड़ी | हरिओम अग्रसेन परिसर से हुड़िआ जैतपुर श्याम बाबा धाम के लिए 14वीं पदयात्रा रविवार को रवाना हुई, जिसका शुभारंभ संस्थापक एमपी गोयल समाजसेवी उद्योगपति, सत्य प्रकाश गौतम अध्यक्ष भगवान परशुराम शिक्षा समिति व सेवा भारती के कार्यकारी अध्यक्ष हरि लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवा शक्ति एवं बाबा के श्रद्धालु भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के श्याम प्रेमियों को जोड़ना, इलाके के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना, आलस को दूर भागना और युवाओं में स्टैमिना पैदा कर नशे से मुक्ति दिलाना, शिक्षा के साथ समझ पैदा करना, आपसी मेलजोल से रोजगार के अवसर पैदा करना, लोगों में धार्मिक भावना पैदा करना एवं सनातन धर्म से गुरुकुल की पद्धति का प्रचार प्रसार करना और युवाओं में राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ना है। यात्रा में गुड़गांव से रोशन मेहंदीरता, नारनौल से कुलभूषण गर्ग, रेवाड़ी से सांवलराम यादव, गौतम, तेजभान कुकरेजा, राकेश शर्मा पूर्व प्राचार्य, सरोज भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, निर्मला देवी, राधा देवी, राजकुमार यादव, जयप्रकाश आर्य, धर्मवीर आर्य, श्याम सुंदर गोविंदपुरी आदि उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

प्रतिदिन सुबह 40 मिनट का समय योग के लिए अवश्य निकालें: धर्मवीर चौकन 24 Nov 2024, 10:42 pm

रेवाड़ी | सरकुलर रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में हमारा परिवार संस्था की ओर से रेवाड़ी में सभी योगी बनें, निरोगी बनें, उपयोगी बनें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी धर्मवीर चौकन और चांदावासप्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव रहे। मुख्य अतिथि धर्मवीर चौकन ने कहा कि प्रतिदिन सुबह 40 मिनट का समय योग के लिए अवश्य निकालें। हमें परमात्मा ने 100 वर्ष तक स्वस्थ जीवन जीने के लिए दिया है, यदि हम अपने आहार-विहार का ध्यान रखें, प्रतिदिन योगासन प्राणायाम का अभ्यास करें तो कोई कारण नहीं की कोई भी अस्वस्थ रहे। संस्था की ओर से अतिथियों को भगवान शिव, हनुमान जी, स्वामी दयानंद व स्वामी विवेकानंद के चित्र भेंट किए गए। इस मौके पर संस्था प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षा विद प्रो. सीएल सोनी व डॉ. बलबीर अग्रवाल, हेल्थ एंड वैलनेस कोच डॉ. सपना यादव, समाज सेवी प्रेमलता शर्मा, शिक्षा विद मधु गुप्ता, डॉ. सपना यादव, समाज सेवी राजेंद्र गेरा, प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, भूमित चौकन, पूर्वांशी, कपिल कपूर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, सुदर्शन मेहंदीरत्ता, ललित सैनी, हिमांशु पिपलानी, उर्मिला, शिवम, कौशल्या देवी आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

सुरहेली के मनीष कुमार संचार मंत्रालय में राज्य सदस्य हुए मनोनीत 24 Nov 2024, 10:42 pm

भास्कर न्यूज| रेवाड़ी गांव सुरहेली निवासी मनीष कुमार को संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हरियाणा राज्य का सदस्य मनोनीत किया गया है। मनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि इससे पहले भी वो उपभोक्ता मामले, खाद्य, रेल, नागर विमानन के सदस्य रहे हैं। वहीं, मनीष कुमार इससे पहले भी संचार मंत्रालय, भारत सरकार में बतौर सदस्य रहे हैं। उनका कार्यकाल अगस्त 2024 में पूरा हो चुका था। सरकार द्वारा उनकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए एक बार फिर उन्हें 2 वर्ष के लिए संचार मंत्रालय का सदस्य मनोनीत किया गया है। मनीष कुमार भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है। दोबारा नई जिम्मेदारी मिलने पर मनीष कुमार ने संचार मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया और नई जिम्मेदारी मिलने पर पूरी लग्न और ईमानदारी से जनता की भलाई के लिए कार्य करने की बात कही है।

(image/png)

रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत 24 Nov 2024, 10:41 pm

धर्म और संस्कृति को मजबूत करने का आह्वान भास्कर न्यूज | रेवाड़ी राष्ट्र सेविका समिति की रेवाड़ी नगर इकाई के तरुणी विभाग की ओर से महारानी लक्ष्मी बाई जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। शोभायात्रा का स्वागत लोगों ने फूल बरसाकर किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति हरियाणा प्रांत सह कार्यवाहिका प्रतिमा मनचंदा रही। उन्होंने कहा कि आज भारत में धर्म और संस्कृति पर विभिन्न रूप में प्रहार हो रहा है, जिस तरह महारानी लक्ष्मी बाई ने धर्म और संस्कृति के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया। उसी प्रकार आज की महिलाओं को लक्ष्मी बाई की तरह खड़ा होना पड़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व हरियाणा लोक सेवा आयोग सदस्य ममता यादव ने कहा की भारत की महिलाएं पारिवारिक इकाई को मजबूत बनाये रखते हुए जहां अवनी चतुर्वेदी जैसी महिलाएं फाइटर जैट उड़ा रहीं हैं, वहीं कल्पना चावला व सुनीता विलियम जैसी महिलाएं अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी आयाम स्थापित कर रहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल चेयरपर्सन स्वाति यादव ने कहा कि आज भारत की महिलाएं भारत की अर्थव्यवस्था में 60 से 80 प्रतिशत योगदान दे रही हैं। कार्यक्रम संयोजिका प्रतिभा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। इस मौके पर सह जिला कार्यवाहिका कुसुम लता शर्मा, नगर कार्यवाहिका कुमारी प्रीति यादव, एकता व सुनीता और अन्य लोग मौजूद रहे।

(image/jpeg)

डॉ. अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम 26 को होगा 24 Nov 2024, 10:41 pm

रेवाड़ी | मॉडल टाउन स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर पार्क एवं लाइब्रेरी में 26 नवंबर को 75वें संविधान दिवस पर डॉ. अम्बेडकर के संविधान एवं राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सेवा स्तंभ रेवाड़ी प्रधान भगतसिंह बौद्ध ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कैंडल प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिवक्ता हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, डायरेक्टर इंडो अफ्रीकी कॉरपोरेट व कल्चरल रिलेशनशिप काउंसिल, हेल्थ केयर सर्विस के लीगल एडवाइजर भीष्म दत्त मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी एड. कुसुमलता व पार्षद प्रवीण चौधरी रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त तहसीलदार लालाराम नाहर और मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार जलवा मौजूद रहेंगे।

बंद मकान से 7 लाख के गहने और एक लाख कैश चोरी, कैमरे में कैद हुए आरोपी 24 Nov 2024, 10:41 pm

भास्कर न्यूज | करनाल गांव बिलौना के एक बंद मकान से 7 लाख रुपए के गहने और एक लाख कैश चोरी हो गया है। असंध थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए हैं। उनकी पहचान करने में पुलिस लगी हुई है। बिलौना वासी हरकीत सिंह का कहना है कि अवतार सिंह का परिवार तीर्थस्थल पर गया हुआ है, मकान बंद था। शनिवार को दीवार से कूदकर आरोपी मकान के अंदर घुसे और अलमारी समेत अन्य स्थानों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था। एक नकाबपोश चोर घर के अंदर गया और उसके पीछे दूसरा आरोपी पहुंच गया। आरोपी बाहर रैकी भी करते रहे। घर से 10 तोले सोने के जेवर, एक लाख रुपए चोरी हो गए। असंध थाना पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज ले ली हैं। मामले की जांच जारी है। करनाल. मकान में चोरी करते आरोपियों की फुटेज।

(image/jpeg)

मकान निर्माण का खर्चा देने की बात कह दो शूटर किए थे हायर 24 Nov 2024, 10:41 pm

करनाल|पुरानी रंजिश के चलते बंबरेहड़ी के महेंद्र सिंह पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को रिमांड के बाद असंध सीआईए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की जांच में आया कि आरोपी सुरेश बंबरेहड़ी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए सोनीपत के लाठ गांव वासी सावन और पानीपत के नारा गांव वासी अभिषेक को लालच दिया था कि वह उनके मकान निर्माण का पूरा खर्च देगा। इसके बदले उनको उसका एक काम करना होगा। इस लालच में आरोपी सावन और अभिषेक ने एक नवंबर को बंबरेहड़ी गांव आकर सरपंच के ससुर महेंद्र सिंह पर फायरिंग की थी। इसमें वह घायल हो गए थे। सीआईए असंध पुलिस ने 7 नवंबर को मूनक थाना क्षेत्र के गांव बंबरेहड़ी में फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी सुखबीर उर्फ बिंदू वासी बंबरेहड़ी को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पीछे लगी हुई थी। जिसमें सीआईए असंध में तैनात एक पुलिस कर्मचारी को गोली मारकर आरोपी शूटर उसकी गाड़ी छीनकर ले गए थे। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। जिसमें आरोपी सावन को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। जिसमें मुख्य आरोपी सुरेश फरार हो गया। सावन की गिरफ्तारी के बाद आरोपी अभिषेक को पकड़ा गया। आरोपियों ने बताया कि उनके मकान का खर्च देने के लालच में आकर उन्होंने फायरिंग की थी। सुरेश ने मामले में रैकी की हुई है। सीआईए असंध इंचार्ज निरीक्षक मनदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी सुरेश व अन्य को पकड़ने के लिए रेड की जा रही है।

एनसीआर एरिया में पुराने 20 वाहन जब्त, 2.14 लाख रु. किया जुर्माना 24 Nov 2024, 10:40 pm

भास्कर न्यूज | करनाल बढ़ रहे प्रदूषण के कारण आरटीए विभाग की टीम ने रविवार को स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया। आरटीए विजय देसवाल के नेतृत्व में 20 वाहनों को जब्त किया गया और उन पर 2 लाख 14 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि इन वाहनों की मियाद एनसीआर एरिया में पूरी हो चुकी है। बावजूद इसके पुराने वाहन एनसीआर एरिया में चलते हुए पकड़े हैं। चेकिंग टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी, जसबीर, प्रमोद, सतबीर ने बताया कि एनसीआर एरिया में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल के वाहन नहीं चल सकते। नियमों के विपरीत यह वाहन पकड़े गए हैं। जिनकी आरसी चेक करने पर पता चला कि इनकी उम्र एनसीआर एरिया में पूरी हो चुकी है। ऐसे पुराने वाहन अधिक प्रदूषण करते हैं। इसी तरह ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट एवं रेत लोडिंग में तिरपाल का उपयोग नहीं मिला। इसको भी जब्त कर लिया गया है। जिले में यह चेकिंग आगामी दिनों में लगातार जारी रहेगी। इसलिए वाहन चालकों से अपील है कि वह एनसीआर के नियमों के तहत ही अपने वाहनों को चलाएं। जिन वाहनों की उम्र पूरी हो चुकी है, वह वाहन न चलाएं। ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा।

(image/jpeg)

हेलिकॉप्‍टर सर्विस के नाम पर 9350 रु की धोखाधड़ी 24 Nov 2024, 10:40 pm

करनाल | माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की हेलिकॉप्‍टर सर्विस के नाम पर 9350 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेक्टर-7 की गीतू ने शिकायत दी कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक साइट से काफी मिलती जुलती आरोपियों की फर्जी आईडी बनी हुई है। जो गलत है। उसने हेलिकॉप्टर टिकटों के बारे में पूछताछ की। इसके बाद एक अलग नंबर से कॉल आई। उन्होंने टिकटें बुक की और उसे नकली टिकटें दे दीं। रुपए का भुगतान करने के बाद उसे इस फर्जीवाड़े का अहसास हुआ। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नाम के खाते में 9350 रुपए भेज दिए हैं। उसने अपने माता-पिता के लिए 8 नवंबर के लिए ये टिकट बुक किए थे। इस तरह से फ्रॉड करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हवा में प्रदूषण घुलने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा 24 Nov 2024, 10:40 pm

प्रदूषण के कारण राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में सांस रोगियों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है। सांस रोगियों के दोनों आईसीयू फुल है। इसके अलावा आंखों के मरीज भी आ रहे। इसके बावजूद कई स्थानों पर कूड़ा जलता दिखा। कई लोग सफाई के बाद कूड़ा एकत्र करके उसमें आग लगा देते हैं। ऐसे में प्रदूषण बढ़ता है। इधर, ग्रैप-4 लागू होने के बाद उसके नियमों का पालन कराने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमें और नगर निगम की टीमें कार्रवाई कर रही हैं। फिर भी कई जगह सड़कों के निर्माण कार्य चल रहा है, इन्हें भी रोकने की जरुरत है। ^शहर और कस्बों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। रिंग रोड पर जो राखी डाली जा रही है, एसडीओ को भेजकर इसकी चेकिंग करवाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। शैलेंद्र अरोड़ा, पॉल्यूशन बोर्ड के क्षेत्रीय प्रभारी। भास्कर न्यूज| करनाल जिले में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। रविवार को एक्यूआई 207 दर्ज हुआ। जिले में ग्रैप-4 की शर्ते लागू हैं। निगम की टीमें कार्रवाई भी कर रही हैं, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हो रहा है। रिंग रोड पर काम बंद करवा दिया था, लेकिन दोबारा से गांव झिंझाड़ी के पास राखी डालने का काम शुरू किया हुआ है। यमुनानगर बिजली प्लांट से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक राखी के आ रहे हैं। झिंझाडी से लेकर कुंजपुरा तक जहां पर ओवरब्रिज बन रहे हैं, उन्हें वहां पर डाला जा रहा है। राखी उड़ने से पर्यावरण ज्यादा दूषित हो रहा है, सेक्टर-4 में भी रेत और मिट्टी खुले में पड़ी है। इनके खिलाफ पॉल्यूशन बोर्ड भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। रविवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा । अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम 11.4 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में प्रदूषण का जहर घुलने से जनसामान्य को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

(image/jpeg)

खेल विभाग नर्सरियों में खिलाड़ियों के बीच स्पर्धा कराने की कर रहा तैयारी, शेड्यूल जल्द होगा जारी 24 Nov 2024, 10:40 pm

जिले में सरकारी खेल नर्सरी एक अप्रैल व प्राइवेट खेल नर्सरी 15 जून से चल रही है। लेकिन अभी तक खेल नर्सरी में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों को बजट नहीं मिल पाया है। जिसका इंतजार खिलाड़ी कई माह से कर रहे है। जो खेल नर्सरी में चयनित 8 से 14 साल के खिलाड़ियों को 1500 रुपए प्रति माह व 15 से 19 साल के खिलाड़ियों को 2 हजार रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। ^खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों का रिकॉर्ड खेल विभाग की ओर से मांगा गया है। जिसके तहत खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिससे खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। खेल नर्सरी के प्रोत्साहन राशि के लिए खिलाड़ियों का रिकॉर्ड विभाग को भेजा हुआ है। सुधा भसीन, जिला खेल अधिकारी, करनाल। भास्कर न्यूज | करनाल खेल विभाग खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता कराने की तैयारी कर रहा है। जहां प्रदेश के विभिन्न खेल नर्सरियों के खिलाड़ी एक दूसरे के बीच खेलते नजर आएंगे। इसके तहत खेल विभाग विजेता खेल नर्सरियों को सम्मानित भी करेगा। खेल नर्सरियों की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इसके लिए विभाग जल्द ही प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी करेगा। विभाग ने पत्र जारी कर जिले में चल रही विभिन्न खेल नर्सरी में खिलाड़ियों के रिकॉर्ड मांगा है। जिससे प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी की जा सके। जिले में 52 निजी व सरकारी में 31 खेल नर्सरी चल रही है। जिसके तहत करीब 2 हजार 75 खिलाड़ी अपनी विभिन्न खेल नर्सरियों में तैयारी कर रहे हैं।

किसी को टूर पैकेज लेने की बात कही तो किसी को टास्क कंप्लीट करने के नाम पर ठगा, केस दर्ज 24 Nov 2024, 10:40 pm

भास्कर न्यूज | करनाल जिले में साइबर अपराध के रविवार को तीन मामले दर्ज किए गए। अलग-अलग तीन लोगों के साथ 4 लाख 58 हजार 800 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पहले मामले में श्याम नगर वासी अंकुर कौशिक ने शिकायत दी कि 03 अक्टूबर को उसके मोबाइल नंबर पर ललित बीस्ट नाम के व्यक्ति का फोन आया। वो कहीं घूमने के बारे टूर पैकेज लेने को कहने लगा। उसने उसको बताया कि उसे फैमिली के साथ जगन्नाथ पुरी उड़ीसा जाने के लिए टूर पैकेज चाहिए। आरोपी ने बताया कि आपका टूर 58 हजार रुपए में बन जाएगा। उसने 03 अक्टूबर रात को दो बार में यह राशि भेज दी। इसके बाद आरोपी ललित बीस्ट उससे टाल मटोल करता रहा और उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद उसने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में सेक्टर-16 वासी शुभम सिंगला ने शिकायत दी कि उसने अक्टूबर में स्टॉक मार्केट में अलग-अलग खातों में एक एप्लीकेशन के माध्यम से 8 लाख 50 हजार रुपए लगाए थे। जिसमें से 5 लाख रुपए उसने अपने अलग खातों में निकाल लिए थे। उसने अपने एक अकाउंट में 2 लाख 65 हजार निकाले थे। जिसमें से डेढ़ लाख रुपए साइबर फ्रॉड की वजह से फ्रिज हो गए। उसने अपनी बाकी की पेमेंट निकालने की अपील की तो उन्होंने और पैसे डालने के लिए कहा। जिसके बाद उसने और पैसे डालने से मना कर दिया। उसके साथ इस लेन देन से कुल 3 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। तीसरे मामले में सुभाष कॉलोनी वासी निशांत राणा ने शिकायत दी कि 16 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक लिंक टास्क कंप्लीट करने के लिए आया था। उसको बोला गया कि यह टास्क कंप्लीट कर लो। इसके नाम पर 80 हजार 800 रुपए की ठगी कर ली गई। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

डेंगू के 6 नए केस मिले, वार्ड वाइज कराई जा रही फॉगिंग 24 Nov 2024, 10:40 pm

भास्कर न्यूज | करनाल नवंबर माह बीतने को है लेकिन अभी भी डेंगू केस जिले में आ रहे हैं। रविवार को डेंगू के 6 नए केस आए है। जो बरसत, मधुबन, कुंजपुरा, दो सदर बाजार, कर्ण विहार एरिया से मिले हैं। जिले में कुल डेंगू के 492 मरीज आ चुके हैं। जो सबसे ज्यादा करनाल शहर से आए है। डेंगू केस को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्ड वाइज फॉगिंग करवाई जा रही है। जबकि नवंबर के 24 दिन बीत जाने के बाद 211 केस आ चुके है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को 15 घरों में लार्वा मिला है, जबकि 6 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। विभाग की ओर से 16 शहर व गांव में 150 टीमें घर- घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रही हैं। नगर निगम की ओर से इस एरिया में आज होगी फॉगिंग : नगर निगम की ओर से सोमवार को वार्ड-13 में सदर बाजार, इब्राहिम मंडी, दराबी लाइन, पुरानी अनाज मंडी, भीमनगर, तोपखाना एरिया में फॉगिंग होगी। निगम की मशीनें शहर के सभी मुख्यत एरिया को फॉगिंग से कवर करेंगी, फिर भी नागरिकों की नजर में कोई एरिया रह जाता है, उसके लिए टोल फ्री नंबर 18001802700 पर सूचना दी जा सकती है। करनाल. नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग करते हुए।

(image/jpeg)

ओलिंपियन नेहा गोयल ने हॉकी खिलाड़ी सुनील संग लिए सात फेरे 24 Nov 2024, 10:39 pm

सोनीपत | ओलिंपियन और गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर नेहा गोयल ने करनाल के हॉकी खिलाड़ी सुनील के साथ सात फेरे लिए। विवाह समारोह में भारतीय हॉकी सभी दिग्गज खिलाड़ी और भारतीयों के संघ के महासचिव भोलानाथ सिंह भी पहुंचे। नेहा का कन्यादान उनके कोच प्रीतम सिवाच और उनके पति कुलदीप सिवाच करेंगे। भारतीय टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने शादी में शामिल होकर शुभकामनाएं दी है।

(image/jpeg)

मिर्च का मेला...:एशिया की दूसरी सबसे बड़ी लाल मिर्च की बेड़िया मंडी, निमाड़ी मिर्च से लाल 24 Nov 2024, 10:32 pm

तस्वीर खरगोन जिले के बेड़िया की है। यहां एशिया की दूसरी सबसे बड़ी लाल मिर्च की मंडी है। जहां सिर्फ मिर्च ही बिकती है। यह मंडी करीब 21 एकड़ में फैली हुई है। रविवार को किसान नई फसल की आवक शुरू होते ही अपनी मिर्च लेकर यहां आए और इसे व्यापारियों को बेचा। इस साल अक्टूबर तक 77,507 क्विंटल लाल मिर्च की आवक हो चुकी है। एशिया की पहली सबसे बड़ी मिर्च मंडी आंध्र प्रदेश में: नवंबर से लेकर मार्च तक मिर्च की आवक और बढ़ेगी। व्यापारी मिर्च किसानों से खरीदते हैं। इसकी सफाई कराने के बाद बोरों में पैक कर बाहर भेज देते हैं। इस मंडी में क्षेत्र के साथ ही महाराष्ट्र तक किसान लाल मिर्च बेचने आते हैं। बता दें कि एशिया की पहली सबसे बड़ी मिर्च मंडी आंध्र प्रदेश के गुंटूर में है। महाराष्ट्र और गुजरात से खरीदने आते हैं व्यापारी

(image/jpeg)

कहां गए महेश?:मोदी ने मन की बात में भोपाल के जिस महेश की तारीफ की, उसे रात तक ढूंढते रहे अफसर 24 Nov 2024, 10:30 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में भोपाल के एक युवा महेश की तारीफ की। इसके बाद शुरू हुई महेश की तलाश। मन की बात कार्यक्रम समाप्त होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पता लगाना शुरू किया कि आखिर यह महेश कौन है? जब कार्यकर्ताओं को कोई संकेत नहीं मिला तो उन्होंने प्रशासन का सहारा लिया। देर रात तक कलेक्टर और जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी महेश को तलाशते रहे। सोशल मीडिया पर भी मैसेज चले कि ‘आपको महेश कहीं मिले तो बताना।’ सुबह प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा ‘साथियो, कई शहरों में ‘युवा’ बुजुर्गों को डिजिटल क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन तो था, लेकिन, उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था।’ प्रधानमंत्री के इस उद्बोधन में महेश के बारे में और कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद भाजपा नेताओं ने महेश को ढूंढना शुरू किया। कुछ देर बाद कलेक्टर और पुलिस अफसर भी महेश को तलाशने में लग गए। देर रात तक अफसरों को भी महेश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। आखिर पीएम तक कैसे पहुंची महेश की उपलब्धि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के लिए किसी एक चैनल से जानकारी नहीं जाती है। माय गव पोर्टल पर आम लोगों से सुझाव मांगे जाते हैं। देश भर से हजारों लोग उसमें सुझाव जाते हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन भी स्वेच्छा से जानकारी भेजते हैं।

(image/jpeg)

सीएचसी में 106 गर्भवतियों की सोनोग्राफी जांच की गई 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बोड़ला नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को निशुल्क सोनोग्राफी जांच शिविर लगाया गया। जहां 106 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच हुई। यह पहला अवसर था कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा के प्रयास से स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में निशुल्क सोनोग्राफी जांच कैंप लगा। शिविर में वनांचल की बड़ी संख्या में गर्भवती पहुंची थीं। उनके स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान रखते हुए विशेष रूप से निशुल्क सोनोग्राफी जांच की गई। सीएमएचओ डॉ. बीएल राज और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव, बीएमओ डॉ. विवेक चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में शिविर लगा। जहां बोड़ला सेक्टर के चिह्नांकित उच्च जोखिम गर्भवती महिलाएं पहुंची। आसपास के क्षेत्र पोड़ी, बैजलपुर, राजानवागांव व तरेगांव की महिलाओं को 102 महतारी वाहन से लाया गया। इस दौरान डॉ. योगेश साहू ने गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच की। रेडियोलॉजी डॉ. वी गोपाल कृष्णा व शिवगोपाल सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। फ्री स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता जिला भाजपा के उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित महिलाओं से रूबरू हुए। महिलाओं को सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हों, इसलिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि साय सरकार की प्राथमिकता क्रम में सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। शिविर के दौरान बीएमओ डॉ. विवेक चंद्रवंशी, बीपीएम रूपेश साहू, बीईटीओ मानिक चंद्रवंशी, शोभाराम निषाद, भूपेंद्र भास्कर उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

रनिंग रूम में अग्निशमन यंत्र चलाने दिया प्रशिक्षण 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिलासपुर| रेलवे के मंडल संरक्षा विभाग ने रनिंग रूम खरसिया में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर के साथ ही वहां कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया। आग लगने की आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग किस तरह से किया जाना है यह बताया गया। कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के महत्व की समुचित जानकारी भी दी गई एवं आगजनी के खतरों को कम करने के निवारक उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके बाद सभी लोगों को बारी–बारी से अग्निशमन यंत्र चलवाकर प्रशिक्षित किया गया। आग को नियंत्रण नहीं कर पाने की स्थिति में पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को याद रखने की सलाह दी गई। रेलवे का संरक्षा विभाग इस मामले में गंभीर है। कुछ महीने पहले बिलासपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी एक ट्रेन की बोगी में अचानक से आगजनी की घटना होने के बाद से यह सतर्कता बरती जा रही है।

बीच शहर ये हाल: सिग्नल महीनों से बंद, जवान भी नहीं रहते 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिलासपुर | शहर में ट्रैफिक रूल्स के पालन को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है। इसके लिए ट्रैफिक व पुलिस विभाग भी जिम्मेदार है। पुराने बस स्टैंड चौक पर महीनों से सिग्नल खराब है। इसे ना सुधरवाया जा रहा है और ना ही यहां जवान मौजूद रहते हैं। इससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

(image/jpeg)

हसदा में हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई, रामायण ग्रंथ बांटे 24 Nov 2024, 10:30 pm

बेमेतरा/ बेरला| जिला मानस संघ के आह्वान पर पाल परिवार ने ग्राम हसदा में श्री हनुमान की मूर्ति स्थापना की। इस अवसर पर अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने कहा कि श्रीरामचरित मानस व्यक्ति के लिए कल्प वृक्ष के समान है, जिससे मनुष्य की मनोकामना पूर्ति होती है। इसके प्रतिदिन दर्शन मात्र से सभी व्याधि दूर हो जाता है। जिला मानस संघ बेमेतरा ने पाल परिवार के नेतृत्व में 101 रामायण ग्रंथ का वितरण किया। जिले में 51 हजार श्रीरामायण ग्रंथ वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। इस मौके पर गनपत पाल, भागीरथी पाल, शंकर पाल, सुंदर लाल पाल, मीना पाल, टोपेंद्र पाल, इंदु पाल, सरोज पाल, सतरूपा पाल, राजकुमार ताम्रकार, शिव साहू, विष्णु साहू , उत्तम साहू, अर्जुन साहू समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

(image/jpeg)

एनएचएम के कर्मचारियों ने सांसद से मुलाकात की, अपनी समस्याएं बताई 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | रायगढ़ एनएचएम के कर्मचारियों ने सांसद राधेश्याम राठिया से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी बहुत लंबे समय से लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। एनएचएम कर्मियों के ग्रेड-पे निर्धारण व लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित 18 सूत्रीय मांगों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। एनएचएम कर्मचारी लम्बे समय से आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल सहित सुदूर वनांचल क्षेत्र में लम्बे समय तक अपनी सेवा देते आ रहें हैं। 19 जुलाई 2023 को विधानसभा में घोषित 27 प्रतिशत संविदा वेतन-वृद्धि, समस्त 37000 संविदा कर्मचारियों को एकमुश्त वृद्धि की घोषणा थी। इस पर आज तक अमल नहीं हो सका है। बताया गया है कि उक्त वेतन वृद्धि का लाभ स्वच्छता मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, समग्र शिक्षा विभाग को मिल गया है। सांसद राठिया को बताया गया कि भाजपा ने सरकार बनने पर 100 दिवस में उक्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को हल करने व नियमितीकरण, स्थायीकरण, संविलियन की बात कही थी। सरकार बने 1 साल से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई हैं। सांसद से भेंट करने वालों में डॉ. कामिनी गुप्ता, मंजूलता कुजूर, पंखोजनी गुप्ता, पूनम तिर्की, मनीषा साहू, चंद्रभान सिदार, सरिता सिदार, रोहित कुमार साहू, शकुंतला यादव, रिचा सिदार, उर्वशी सिदार, समरेश नंदे, विनीता नायक, सुनीत कुजूर, गीता तिर्की, चूड़ामणी पटेल तथा अन्य साथी उपस्थित रहे। सांसद के साथ चर्चा करते हुए एनएचएम के पदाधिकारी व सदस्य।

मेरठ में लगातार बढ़ रही ठंड, स्कूल खुले:वेस्ट यूपी में रविवार को AQI में आया कुछ सुधार, मेरठ सबसे प्रदूषित शहर 24 Nov 2024, 10:30 pm

प्रदेश में लगातार पांचवें दिन मेरठ सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 11.2 °C रिकॉर्ड किया गया। दूसरा सबसे ठंडा शहर झांसी रहा। यहां पारा 11.6 °C रिकॉर्ड किया गया। तीसरा सबसे ठंडा शहर बरेली रहा, यहां पारा 11.8°C रिकॉर्ड किया गया। वहीं, डीएम दीपक मीणा ने सोमवार से सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, रविवार को वेस्ट यूपी के कई शहरों के AQI में कुछ कमी आई। मेरठ प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का AQI शाम 7 बजे तक 263 दर्ज किया गया। दूसरा सबसे प्रदूषित शहर ग्रेटर नोएडा रहा। यहां का AQI 237 दर्ज किया गया। तीसरे नंबर पर गाजियाबाद AQI 236 रहा। सरदार पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के मुताबिक ठंड में अभी इजाफा होगा। रविवार को मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 27.6°C और न्यूनतम तापमान 11.2°C दर्ज किया गया। नोएडा में सोसाइटी के लोग खुद कर रहे बारिश नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब सोसाइटी के लोग सामने आने लगे है। नोएडा की एक RWA और तीन सोसाइटी जिसमें सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी, सेक्टर-34 की RWA और सेक्टर-74 की कैप-टाउन सोसाइटी, सेक्टर-168 गोल्डन पाम सोसाइटी के लोगों ने बड़े-बडे हॉज पाइप से पानी का छिड़काव किया। इन हॉज पाइप से सोसाइटी की छत और ग्राउंड से लगातार पानी का छिड़काव किया गया, जिससे वहां धूल के कण जमीन पर दब गए। लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली। यूपी में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर न्यूनतम तापमान वाले शहर मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस रोगियों को परेशानी लगातार AQI बढ़ने से मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस, दिल के मरीज और बच्चे प्रदूषित हवा के निशाने पर आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजें। बुजुर्ग, सांस और दिल के रोग भी मास्क लगाकर बाहर निकलें। सुबह जल्दी और देर शाम बाहर निकलने से बचें। ब्रीदिंग व्यायाम करते रहें। धूल और धुएं वाली जगह पर जाने से बचें। प्रदूषण नियंत्रण के लिए गाइडलाइन

(image/jpeg)

दोनों हाथों से दिव्यांग होने के बावजूद भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा छोटू, हाथ और पैर दोनों से लिखता है 24 Nov 2024, 10:30 pm

गिरियक प्रखंड के मरकट्टा गांव निवासी पोदिन मांझी का दिव्यांग पुत्र छोटू महादलित परिवार में पैदा होने औैर अभावों के बीच भी अपने सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। दोनों हाथ नहीं रहने के बावजूद उसने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की। अब इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इंटर में भी बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए वह पूरी मेहनत कर रहा है। दोनों हाथों से दिव्यांग होने के बाद भी हौसला बुलंद है। पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रति दिन वह अपने गांव से साइकिल चलाते हुए करीब 9 किलोमीटर की दूरी तय कर पावापुरी जाता है। उसका आत्मविश्वास इतना मजबूत है कि सिर्फ पैर के सहारे ही साइकिल चला लेता है। जन्म से ही बांह से नीचे उसके दोनों हाथ नही है। बाएं हाथ मे बांह के नीचे सिर्फ एक अंगूठा है। इसी के सहारे वह हाथ और पैर दोनों से कॉपी लिख लेता है। छोटू ने बताया कि वह अच्छा नौकरी करना चाहता। चार भाई में तीसरे स्थान पर है। सभी भाई खेती व अन्य रोजगार से जुड़े हैं। पिता जी की मजदूरी के से जो पैसे आता है उसी से पढ़ाई कर रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा किताब और कॉपी की मदद मिल जाती है। बड़े भाई ने पढ़ाई के लिए किया प्रेरित छोटू ने बताया कि बचपन से ही दोनों हाथों से दिव्यांग होने के कारण हमारे पास जीवन बसर करने के लिए कोई रास्ता नहीं था। हाथ नहीं रहने के कारण मजदूरी करना संभव नहीं था। बड़े भाई अविनाश कुमार ने मुझे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। पहले गांव के ही स्कूल से पढ़ाई शुरू की। दूसरी कक्षा से लिखने का अभ्यास शुरू किया। धीरे-धीरे हाथ और पैर दोनों से लिखने लगे।

(image/jpeg)

अवैध कॉलोनी में प्रवेश रोकने निगम ने खोदा गड्ढा, भूमाफियाओं ने चार घंटे में ही पाट दिया 24 Nov 2024, 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर | भिलाई उमदा डायवर्सन के पास अवैध प्लॉटिंग के बाद निगम प्रशासन पहले ही दो भूमाफियाओं को नोटिस जारी कर चुका है। इसके बाद निगम ने उस अवैध कॉलोनी में आवाजाही रोकने के लिए केनाल की जमीन पर बनाई गई सड़क के दोनों ओर जेसीबी से गड्ढा खोद दिया। लेकिन उसे भी भू माफियाओं ने चार घंटे बाद ही पाट दिया। बता दें कि उमदा में श्मशान घाट के पीछे से डायवर्सन तक जुड़ी केनाल को पाटकर आसपास के भू स्वामियों ने आने-जाने के लिए सड़क बना दी। इसके बाद अवैध प्लॉटिंग कर लोगों को प्लॉट बेच दिए, जिसमें से दो प्लॉटधारियों ने केनाल की जमीन पर ही मकान का निर्माण शुरू कर दिया। भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद निगम ने दो दिन पहले दोनों अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाते हुए अवैध कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी किया। इसके बाद गुरुवार दोपहर को निगम प्रशासन ने जेसीबी भेजकर सड़क के उस हिस्से के दो किनारों में गड्ढा खोद दिया, जिससे अवैध कालोनी में आने-जाने पर रोक लगे। जेसीबी अपना काम करने के बाद जैसे ही लौटी, उसके चार घंटे बाद भूमाफियाओं ने उस गड्ढे को पाट दिया। और दोबारा क्षेत्र में आवागमन सामान्य हो गया। सब इंजीनियर मुकेश रात्रे के मुताबिक आयुक्त के निर्देश बाद अवैध कॉलोनी में आवागमन पर रोक लगाने के लिए सड़क के दो किनारे में गड्ढा खोदा गया है।

27 नवंबर से जेईई और 29 को होगा नीट का मॉक टेस्ट 24 Nov 2024, 10:30 pm

राज्य के सरकारी स्कूलों में नवंबर में आईआईटी जेईई का मॉक टेस्ट 27 और 28 नवंबर को आयोजित िकया जाएगा। वहीं नीट का मॉक टेस्ट 29 और 30 नवंबर को आयोजित होगा। साइंस सकाय की कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रति माह मॉक टेस्ट आयोजित कराया जा रहा है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से हर माह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित कराया जा रहा है। विभाग की ओर से राज्य के वैसे सभी सरकारी स्कूल जहां आईसीटी लैब है वहां नीट और जेईई की मॉक टेस्ट आयोजित की जाएगी। मॉक टेस्ट तीन पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी पाली 11.30 से दोपहर 1.30 बजे और तीसरी पाली दोपहर 2 से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी। विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को मॉक टेस्ट आयोजित कराने का निर्देश दिया गया है। मॉक टेस्ट में कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों को टेस्ट में भाग लेना अनिवार्य है।

(image/jpeg)

पटना में 25 हजार वाहनों की तलाशी, 25 लाख रुपए फाइन, 104 गिरफ्तार 24 Nov 2024, 10:30 pm

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार की रात 8 से 11 बजे तक पटना समेत पूरे बिहार में वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 5 लाख 44 हजार 660 वाहनों को चेक किया गया। 299 वाहनों को जब्त करते हुए लगभग 2 करोड़ 55 लाख 87 हजार 900 फाइन किए गए। साथ ही 1170 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पटना में 25 हजार वाहनों की तलाशी ली गई। इनमें 104 को पकड़ा गया। करीब 25 लाख का जुर्माना किया गया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पश्चिमी एसपी इलाके में पुलिस ने एक बंदूक, 14 कारतूस, एक मिसफायर कारतूस और दो सफेद बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं पूर्वी एसपी के क्षेत्र में 43 वाहनों पर 5 लाख 21 हजार 500 रुपए फाइन किया गया है। चक्र एप के माध्यम से पुलिस ने हत्या के दो, हत्या के प्रयास के 16, एससी-एसटी मामले के एक, अन्य संगीन मामलों के 49 समेत 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने कहा-अभी जारी रहेगा चेकिंग अभियान : रविवार को भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। यह अभियान लगातार जारी रखने का आदेश दिया गया है।

(image/jpeg)

सरकारी स्कूलों के शिक्षक व छात्रों के सुझाव और शिकायतों का एसओपी तैयार होगा, शिक्षा विभाग करेगा सुधार 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिहार के सरकारी स्कूलों में किए जाने वाले सुधार में छात्र और शिक्षकों के सुझाव और शिकायतों को भी शामिल किया जाएगा। स्कूलों के सही तरीके से चलाने में छात्र और शिक्षक क्या चाहते हैं। उन्हें क्या समस्या है। स्कूल में पढ़ाई, भवन, मिड डे मिल, शिक्षकों की हाजिरी सहित अन्य समस्या या उससे संबंधित सुझाव की एक एसओपी (मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया) तैयार किया जाएगा। इस आधार पर शिक्षा विभाग स्कूलों में सुधार करेगा। छात्रों ने अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ से पढ़ाई के माहौल, शिक्षकों की आवाजाही, कक्षा में पढ़ाई की जगह मोबाइल देखने, शिक्षकों की कमी, खेल-कूद सहित अन्य मामलों की शिकायत की। इसके साथ ही छात्रों ने मैसेज के माध्यम से डॉ. एस सिद्धार्थ से कहा कि स्कूलों में छात्रों की कमी होने पर समय से पहले छुट्टी कर दी जाती है। इसके साथ ही घर में जवाबदेही होती है। इसको देखते हुए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने एसओपी तैयार करने को कहा है। शिकायतों के आधार पर शिक्षा विभाग एक गाइडलाइन तैयार करेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि इसमें शिक्षक और छात्रों के शिकायत और सुझावों को ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद स्कूलों में सुधार के रणनीति तैयार करके प्रदेश के चिन्हित स्कूलों लागू किया जाएगा।

(image/jpeg)

पटना जिले के 575 स्कूलों को मिलेगा पीएमश्री का दर्जा, दो करोड़ दी जाएगी वित्तीय सहायता 24 Nov 2024, 10:30 pm

पटना जिले के 575 स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा देने के लिए भारत सरकार ने पांचवें चरण में सहमति दी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा व शिक्षा अभियान) अमृत कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर सूची में शामिल स्कूलों को पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री स्कूल फ़ॉर राइजिंग इंडिया पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों को कई फायदे मिलते हैं। हर स्कूल को दो करोड़ की वित्तीय सहायता दी जाती है। स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों से जुड़ी सुविधाओं में सुधार होता है। स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को अपनाने का अवसर मिलता है। स्मार्ट क्लासरूम में इंटरेक्टिव व्हाइटबोर्ड, आईएफ़पी, या स्मार्ट टीवी लगाए जाते हैं। टैबलेट-आधारित डिजिटल लाइब्रेरी से छात्रों को पाठ्यपुस्तकों, ई-पुस्तकों, लेखों, और वीडियो जैसी डिजिटल सामग्री मिलती है। हर तरह की सुविधा देगी भारत सरकार सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार ने कमर कस ली है। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से पत्र मिलने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। पत्र में कहा गया है कि सूची में शामिल सभी विद्यालय पीएमश्री के पोर्टल पर यू-डायस, मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से पोर्टल खोल सकते हैं। पांच दिसंबर तक विद्यालय के प्राचार्य के देख रेख में आवेदन किया जाएगा। आवेदन का सत्यापन 10 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। चयनित विद्यालयों भौतिक रूप से पीएमश्री विद्यालय के मानक के अनुरूप होंगे। 31 विद्यालयों को पीएमश्री का दर्जा पटना के 31 स्कूलों को पहले पीएमश्री का दर्जा दिया जा चुका है। स्कूलों को यह दर्जा प्राप्त होने के बाद स्कूलों के विकास के लिए विशेष फंड मुहैया कराया जाता है और उसी मानक के अनुरूप स्कूलों में विकास कार्य होता है। जिले के कुछ स्कूलों को इस स्तर पर तैयार भी किया जा रहा है।

(image/jpeg)

कंटेनर पर लदी 15 लाख की 248 कार्टन शराब बरामद, चालक धराया 24 Nov 2024, 10:30 pm

दीदारगंज थाना की पुलिस ने चेकपोस्ट के पास से कंटेनर से 248 कार्टन विदेश शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। कंटेनर से कुल 2207 लीटर शराब की बरामदगी हुई है। इसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है। फतुहा के डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधे में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मद्य निषेध इकाई की सूचना पर एसआई सुजीत कुमार सिंह एवं क्विक मोबाइल के जवानों ने दीदारगंज चेकपोस्ट के पास से उक्त कंटेनर को रोका तब चालक कूद कर भागने लगा। पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। चालक ने अपना नाम मला राम, बाड़मेर, राजस्थान बताया। पुलिस ने कंटेनर से 248 कार्टन विदेश शराब बरामद की है। डीएसपी ने बताया कि चालक ने बताया है कि वह शराब हजारीबाग से लेकर आ रहा था। रास्ते में खर्च के लिए 24 हजार नकद दिए गए थे। जंगी एप से बात करनी थी गिरोह के सदस्य राम कुमार ने जंगी ऐप अपलोड कर कहा कि जब भी बात करनी होगी, इसी पर बात करना है। दीदारगंज टोल प्लाजा पार करने पर ऐप की दी गई आईडी नंबर पर मुझसे बात कर लेना। फिर बताऊंगा कि आगे क्या करना है और कहां जाना है। मगर कंटेनर लेकर पटना टोल पहुंचने ही वाला था कि रास्ते में पकड़ा गया। गिरफ्तार चालक मला राम ने बताया कि इसके पूर्व भी वह गुजरात के जिला बनासकांठा के थाना अमरगढ़ में शराब के केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने कंटेनर वाहन को जब्त कर चालक मला राम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राम कुमार जो हरियाणा के हिसार का निवासी है, उसे भी कांड में आरोपी बनाया गया है।

(image/jpeg)

लवन में चार किसान ने धान बेच कराई बोहनी 24 Nov 2024, 10:30 pm

बगबुडा| लवन धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी शुरू हो गई है। यहां 4 किसानों ने धान बेचकर समिति की बोहनी कराई। केंद्र प्रभारी राहुल यदु ने कहा कि किसानों को ऑनलाइन टोकन की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही ऐसे किसान जो ऑनलाइन टोकन नहीं कर पा रहे हैं उनकी मदद भी कर रहे हैं। किसानों से घर पर धान सुखाकर लाने कहा जा रहा है। खरीदी के दौरान केंद्र प्रभारी राहुल यदु, विक्रेता राजेश वर्मा, ऑपरेटर महेश कुर्रे, प्रस प्रबंधक चंद्रमौली गंधर्व मौजूद रहे।

पटना और बिहार म्यूजियम को जोड़ने वाली टनल में गोल्फ कार से भी आने-जाने की सुविधा मिलेगी 24 Nov 2024, 10:30 pm

पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को जोड़ने वाली टनल में पैदल और गोल्फ कार से चलने की सुविधा होगी। पैदल जाने वालों के लिए सीढ़ियां और पैदल पथ होगा। वहीं पैदल नहीं चलने वाले लोगों के लिए बैटरी चालित गोल्फ कार की सुविधा होगी। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अभी दोनों म्यूजियम के पास इंट्री-एग्जिट भवन और बेली रोड स्थित पटना वीमेंस कॉलेज के पास सिस्टम बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। टनल के निर्माण के लिए मिट्टी का सर्वे हो रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद टनल का निर्माण होगा। डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, 273 करोड़ की लागत से बनने वाली टनल का व्यास 8 मीटर होगा। 16.5 मीटर की गहराई पर टनल बोरिंग मशीन चलाई जाएगी। बेली रोड पर पटना मेट्रो और म्यूजियम की टनल का क्रॉसिंग प्वाइंट है। यहां पर पटना मेट्रो की सुरंग 29 मीटर नीचे से गुजरेगी। राज्य सरकार ने कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को सौंपा है। आर्ट गैलरी के रूप में होगा विकसित म्यूजियम को देखने के लिए आने वाले स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। कारण, यह अंडरग्राउंड टनल एक आर्ट गैलरी (कला वीथिका) की तरह होगी। इसमें मधुबनी पेंटिंग्स द्वारा राज्य की कला, संस्कृति, विरासत, भित्तिचित्र सहित अन्य कलाकृतियों को सुरंग की दीवारों पर प्रदर्शित किया जाएगा। 1.5 किमी लंबी टनल का निर्माण होगा पटना म्यूजियम से बिहार म्यूजियम की अंडरग्राउंड दूरी 1.5 किमी है। ये भारत में दो संग्रहालयों को जोड़ने वाली पहली सुरंग होगी। इसके प्रवेश और निकास भवन में एक भूतल और प्रथम तल होगा। इसका तीन लेवल का बेसमेंट होगा। यहां पर सुरक्षा जांच, लिफ्ट, सीढ़ी अन्य आवश्यक सुविधाएं रहेंगी।

(image/jpeg)

जीत पर झामुमो के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाकर बांटी मिठाई 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | राउरकेला झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन की जीत पर बिसरा शहर स्थित चेक गेट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई बांट कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान पार्टी के निहार सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य में जेएम‌एम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर सुंदरगढ़ जिले के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में मइया सम्मान योजना ने काफी अहम भूमिका निभाई है। ऐसी योजना हमारे ओडिशा प्रदेश में भी लागू किया जाना चाहिए, ताकि यहां के महिलाओं को भी ऐसी योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान सुखराम ओराम, रंजित कछुआ, झगड़ू लकड़ा, सेबेस्टियन लाम्बा, बिल्कन भेंगरा, इनोसेंट भेंगरा, अहसदक आलम, कानू मंडल आदि मौजूद थे।

(image/jpeg)

एक अप्रैल से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के 55 लाख उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली 24 Nov 2024, 10:30 pm

1 अप्रैल 2025 से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के 55 लाख उपभोक्ताओं को 25 पैसा प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। इन उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। इनके द्वारा स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने पर जुर्माना नहीं देना होगा। इसी तरह कृषि और व्यवसायिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को फैक्टर सरचार्ज से निजात मिलेगी। इन दोनों छूट का लाभ इलेक्ट्रॉनिक मीटर (सामान्य मीटर) वाले उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा। सामान्य मीटर वाले उपभोक्ताओं को स्वीकृत भार से अधिक खपत करने पर बढ़े भार का दोगुना फिक्स चार्ज देना पड़ता है। यह प्रस्ताव साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है। -शेष पेज-15 10 किलोवाट से अधिक लोड पर टीओडी का लाभ 10 किलोवाट से उपर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को टाइम ऑफ डे ट्रैरिफ (टीओडी) का लाभ दिया जाएगा। दिन और रात में सस्ती बिजली मिलेगी। पीक आवर के दौरान बिजली महंगी हो जाएगी। प्रस्ताव, 25 पैसे/यूनिट सस्ती होगी बिजली स्मार्ट प्रीपेड के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली दर में कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसका लाभ पटना के 6.25 लाख के साथ बिहार के 55 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। प्रति यूनिट बिजली दर में 25 पैसे की कमी करने का निर्णय लिया है। आयोग से मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। - महेंद्र कुमार, एमडी, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ग्रामीण उपभोक्ताओं को स्लैब से निजात| ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को स्लैब से निजात मिल जाएगी। इनका बिजली दर 7.42 रुपए प्रतियूनिट होगा। अभी 50 यूनिट तक की खपत पर प्रतियूनिट 7.42 रुपए और 50 यूनिट से अधिक खपत पर प्रति यूनिट 7.96 रुपए बिजली दर से शुल्क लिया जाता था। इसमें राज्य सरकार अनुदान देती थी। एचटीएसएस श्रेणी में वृद्धि का प्रस्ताव| बिजली कंपनी ने एचटीएसएस (औद्योगिक) श्रेणी को छोड़कर किसी में दर बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं दिया है। नवीकरणीय उर्जा की खरीद पर ग्रीन ट्रैरिफ का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें प्रतियूनिट दर 1.17 अतिरिक्त देय होगा। राज्य में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 2.7 करोड़ है।

(image/jpeg)

लैब टेक्नीशियन भर्ती: दावा आपत्ति का आज अंतिम दिन 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिलासपुर| डीएमएफ मद से लैब टेक्नीशियन की भर्ती की जानी है। इसके लिए सीएमचओ कार्यालय में आवेदन मंगाए गए थे। चयनित लोगों की सूची जारी करने बाद प्रक्रिया के तहत सीएमएचओ कार्यालय द्वारा फिर से दावा आपत्ति मंगाई गई है। अभ्यर्थी 25 नवंबर को शाम 5 बजे तक सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। दावा आपत्ति के लिए एक प्रारूप निर्धारित किया गया है, जो कि कार्यालय की सूचना पटल अथवा जिले की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

हादसे से सबक नहीं...ऑटो में क्षमता से दोगुने यात्री:एक सवाल, अंधेरे में किसी अनहोनी का कौन होगा जिम्मेवार 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिहटा में शुक्रवार को ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गई। इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। लेकिन, वाहन चालक इससे सबक नहीं लेते। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी थम नहीं रही है। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्षमता से अधिक पैसेंजर ढोए जा रहे हैं। इन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही पैसेंजर की जान की चिंता। तीन की जगह छह यात्री को बैठाते हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक एसपी, डीटीओ और परिवहन विभाग की तरफ से चालकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोई भी नियम बनने पर चालकों के संघ विरोध करने लगते हैं। यहां तक कि खुद से किराया बढ़ा देते हैं। ज्यादा सख्ती करने पर हड़ताल पर उतर आते हैं। डीटीओ, आरटीए और परिवहन विभाग को सूचना दिए बिना अप्रैल में हर रूट पर किराया बढ़ा दिया गया। लोकल किराया 8 की जगह 10 रुपए किया ऑटो चालकों द्वारा पटना जंक्शन से गांधी मैदान, कंकड़बाग, दानापुर, बैरिया बस टर्मिनल, एम्स सहित विभिन्न इलाकों के रूटों पर 5 रुपए किराया बढ़ा दिया गया है। वहीं, लोकल किराया प्रति यात्री 8 रुपए की जगह 10 रुपए कर दिया गया है। किराया बढ़ाने की वजह तीन प्लस एक और छह प्लस एक पैसेंजर बैठाने का परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देश को बताया गया है। यह निर्देश हादसा रोकने के उद्देश्य से दिया गया है। लेकिन, अॉटो चालक खर्च नहीं निकलने का हवाला देकर इसका विरोध कर रहे हैं। हाल में हादसे यातायात नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां } न तो पुलिस का खौफ और न ही पैसेंजर की जान की चिंता 1. पिछले सप्ताह बिहटा के पास ऑटो और ट्रक में जबर्दस्त टक्कर होने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। इसमें करीब 12 बच्चे सवार थे। कई बच्चे घायल हो गए थे। स्कूली बच्चों को ढोने वाले ऑटो चालकों द्वारा ज्यादा मनमानी की जा रही है। इन्हें बच्चों की कोई परवाह नहीं। 2.अप्रैल में बाइपास पर क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर ऑटो चला रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ। क्रेन और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। भास्कर को वॉट्सएप 8770590562 या ईमेल आईडी [email protected] पर बताएं। हम आपकी समस्या सिस्टम तक पहुंचाएंगे और उसे दुरुस्त कराएंगे। क्या आपके आसपास सड़कें खोदकर छोड़ दी गई हैं? खुदाई के बाद उसे सुधारा नहीं जाता? नाले खुले हैं? आबादी में कचरा डंप होता है? स्ट्रीट लाइट नहीं जलतीं? अतिक्रमण हैं? संदिग्धों, नशेड़ियों, अपराधियों का जमावड़ा है? ऐसी कोई भी दिक्कत है तो हाईस्कूल के पास ही नाले को खोद कर छोड़ा, लोग परेशान वार्ड नंबर 26 के मंदिरी द्वारका हाईस्कूल के पास नाला निर्माण किया जा रहा था। तीन महीने पहले निर्माण कार्य शुरू किया गया है। लेकिन, धीमी गति से कार्य होने की वजह से अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। पिछले तीन महीने से आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में इस तरह से तीन-चार जगहों पर सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। क्योंकि; समस्याएं हैं तो उन पर हमें आवाज बेधड़क उठानी होगी एयरपोर्ट के रास्ते की लाइट खराब, कुछ गायब भी हो गई... रात में आना-जाना हो रहा मुश्किल एयरपोर्ट के रास्ते में स्ट्रीट लाइट लगी है। काफी दिनों से लाइट खराब है। कुछ लाइट गायब भी हो गई हैं। यह स्थिति पिछले दो महीनों से है। नगर निगम और पथ निर्माण विभाग की तरफ से लाइट लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में रात होने के बाद गोलंबर से एयरपोर्ट के गेट तक रास्ते में अंधेरा छाया रहता है।

(image/jpeg)

पिछले साल से प्रश्न-पत्र आसान, डेटा व्याख्या के सवाल कठिन लगे 24 Nov 2024, 10:30 pm

कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 का आयोजन रविवार को हुआ। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में प्रश्न पत्र आसान रहा। कई प्रश्न आसान पूछे गए थे। परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के कई सवाल को समझने में परेशानी हुई। कई प्रश्नों को बनाने में टाइम भी कम पड़ गया। कैट में तीन खंड से मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ वाले सेक्शन से 24, डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क से 22 और मात्रात्मक योग्यता सेक्शन से 22 प्रश्न पूछे गए। कुल 68 प्रश्न पूछे गए। समय के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रश्न आसान थे। सभी सेक्शन से पेपर एवरेज थे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए एक अंक काटा जाएगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। वहीं, अधिकांश परीक्षार्थियों को डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क के प्रश्न कठिन लगे। बता दें कि कैट के लिए करीब तीन लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर ऊंची एड़ी व मोटे जूते पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को जूते व जैकेट निकलवाये गये। सुबह वाली शिफ्ट में काफी स्टूडेंट्स जैकेट पहन कर आये थे। परीक्षा हॉल में कई छात्राओं के जेवर भी उतरवाये गये। ऑनलाइन परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गयी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक हुई। कैट में देश भर से लगभग 85 प्रतिशत स्टूडेंट्स उपस्थित हुए। परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे गए।

(image/jpeg)

अवैध खनन के खिलाफ हेलीकॉप्टर से छापेमारी, 3 हजार ट्रक बालू जब्त 24 Nov 2024, 10:30 pm

खान एवं भूतत्व विभाग ने छपरा के डोरीगंज में देर रात हेलीकॉप्टर से छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने 3 हजार ट्रक बालू जब्त किया, जो कि 15 लाख सीएफटी है। 4 ट्रक, 6 ट्रैक्टर, जेसीबी के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। बीते 4 महीने में 100 करोड़ रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया है। साथ ही भोजपुर, पटना, अरवल, कैमूर, औरंगाबाद सहित एक दर्जन जिलों में अवैध खनन वाली जगहों को चिह्नित किया गया है। इसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के दौरान रास्तों को चिह्नित किया गया है। जिस रास्ते से अवैध बालू की आवाजाही होती है, वहां से संबंधित थानेदार की संपत्ति की जांच होगी। इस दौरान भ्रष्टाचार का मामला मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी थानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाया जाएगा। खनन विभाग और माफियाओं के संबंधों की जांच की जाएगी। जानकारी देने वाले को दिया जा रहा इनाम : बिहार में अवैध खनन की जानकारी देने वाले 50 से अधिक लोगों को करीब 4 लाख का इनाम दिया जा चुका है। ट्रक लदे बालू की जानकारी देने वालों को 10 हजार और ट्रैक्टर लदे बालू की जानकारी देने वालों को 5 हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है। साथ ही जब्त बालू की ऑनलाइन बिक्री होगी। इसमें बालू की जरूरत वाले व्यक्ति उसकी खरीद कर सकते हैं। अवैध खनन के दौरान बालू के मूल्यों को स्थिर रखने के लिए जिलाधिकारी काम करेंगे। वे जिलों में बालू की आपूर्ति पर निगरानी रखेंगे। साथ ही ओवरलोडिंग के लिए 5% का ग्रेस दिया गया है। भीगा बालू लोड नहीं करना है। लोड करने वालों पर कार्रवाई होगी।

(image/jpeg)

धनौरा स्कूल के 101 छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म का वितरण किया 24 Nov 2024, 10:30 pm

पिपरिया| ग्राम धनौरा स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में यूनिफार्म का वितरण किया गया। सभी 101 छात्र-छात्राओं को 2-2 सेट यूनिफार्म दिए गए। यूनिफार्म पाकर बच्चे उत्साहित दिखे। इस अवसर पर प्रधान पाठक बिरेंद्र चंद्रवंशी, एसएमसी अध्यक्ष गुलाबचंद साहू, केशव साहू, नीरा बाई गेंद्रे, शिक्षक नरेन्द्र सर्वे, भूपेंद्र चंद्रवंशी, रामगुलाम पटेल उपस्थित थे।

(image/jpeg)

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी एंबुलेंस, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जीएमसीएच में दाखिल 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | केनगर केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-107 पर केनगर चौक के समीप सुपौल से मरीज को लेकर पूर्णिया जीएमसीएच अस्पताल जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी। एंबुलेंस में मरीज के साथ सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सुधीर कुमार पिता चन्देश्वरी महतो एवं चन्देश्वरी महतो, पिता चमरू महतो, ग्राम - पांडेपट्टी, थाना - जदिया, जिला - सुपौल बताया जा रहा है। चन्देश्वरी महतो ने बताया कि पत्नी मीरा देवी का इलाज स्वराज अस्पताल में हो रहा था जहां से पूर्णिया जीएमसीएच रेफर किया गया था। अपने पुत्र सुधीर महतो एवं एक पुत्री किरण देवी के साथ किराया कर एम्बुलेंस संख्या- बीआर 11पीए 2987 से पूर्णिया जाने के दौरान केनगर चौक से पश्चिम सड़क के बीचोंबीच बने डिवाइडर से जोरदार टक्कर के साथ ऊपर चढ़ गया है। केनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर लेकर पहुचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए घायलों के साथ मरीज को जीएमसीएच पूर्णिया एम्बुलेंस से भेजा गया।

(image/jpeg)

खाद्य तेल में मुनाफाखोरी:कीमत बढ़ती जा रही, अफसर खामोश, न छापे न कार्रवाई, खरीदना पड़ रहा है महंगा 24 Nov 2024, 10:30 pm

खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को पहले ही परेशान कर रखा है। लेकिन दो हफ्ते में खाद्य तेलों की बढ़ी हुई कीमत ने लोगों के घरों का बजट ही बिगाड़ दिया है। अभी शादी का सीजन होने की वजह से तेल और सब्जी की खरीदी दोगुना तक बढ़ गई है। लोगों को मजबूरी में बढ़ी हुई कीमत में पूरे सामान खरीदने पड़ रहे हैं। आयात शुल्क बढ़ने से पहले सोया और राइस ब्रान तेल की कीमत थोक में 90 और चिल्हर में 100 रुपए प्रति किलो थी। लेकिन अब किसी भी बाजार में 150 रुपए किलो से कम में नहीं मिल रहा है। वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाला फल्ली तेल चिल्हर में 200 रुपए किलो के पार हो गया है। खाद्य विभाग की लापरवाही की वजह से दो हफ्ते में ही तेल की कीमत 50 रुपए तक बढ़ गई है। तेल के जो थोक कारोबारी हैं उनका कहना है कि उन्हें फैक्ट्रियों से ही बढ़ी हुई कीमत में तेल मिल रहा है। खाद्य विभाग के अफसरों ने जनवरी से अब तक शहर के किसी भी तेल गोदाम में छापा नहीं मारा है। न ही किसी गोदाम के स्टॉक की जांच की गई है। इस वजह से व्यापारियों के हौसले और बुलंद हैं। वे पुराने स्टॉक की भी कीमत बढ़ाकर बेच रहे हैं। खाद्य तेल ही नहीं चना, आलू, प्याज के गोदामों की भी जांच नहीं की जा रही है। इस वजह से थोक में कीमत कम होने के बावजूद चिल्हर में आलू-प्याज महंगा बिक रहा है। सोया और राइस ब्रान के अलावा दूसरे तेल जैसे सरसो का तेल उसके दाम भी 40 से 50 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। इस वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। वे खाद्य विभाग के अफसरों से जमकर नाराज हैं, क्योंकि कीमत पर​ नियंत्रण के लिए वे कभी कुछ नहीं करते। कीमत कैसे बढ़ रही है इसे ऐसे समझें... बाजार में खाद्य तेलों में सबसे ज्यादा सोया और राइस ब्रान तेल ही बिकता है। जुलाई में इसकी कीमत सौ रुपए से भी कम थी। सोया तेल और राइस ब्रान थोक में 90 और चिल्हर में 95 से 98 रुपए में बिक रहा था। लेकिन नवरात्रि से दिवाली के बीच तक तेल की खपत ज्यादा होने के बाद इसकी कीमत बिना किसी ठोस कारण के बढ़ा दी गई। इसके बाद केंद्र सरकार ने आयात शुल्क में इजाफा किया तो कारोबारियों ने मौका देखकर तेल की कीमत 150 रुपए तक पहुंचा दी। थोक बाजार में सोया तेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला कीर्ति गोल्ड पेटी में 1610 रुपए से ज्यादा में बिक रहा है। लेकिन चिल्हर में यही तेल 1680 से 1700 रुपए में बिक रहा है। वार्डों और मोहल्लों की किराना दुकान में यही तेल 150 रुपए किलो में ​बिक रहा है। जुलाई में यही तेल 100 रुपए किलो में बिक रहा था। सरसों तेल चिल्हर में 135 से 140 रुपए था, लेकिन अब 180 रुपए में मिल रहा है। फल्ली तेल की कीमत तो 200 रुपए के पार हो गई है। यह तेल थोक में 180 से 185 और चिल्हर में 210 रुपए में बिक रहा है। जो तेल राज्य में बनता है उसकी कीमत भी बढ़ा दी राइसब्रान का हरेली तेल छत्तीसगढ़ में ही बनता है। तेल कारोबारियों के अनुसार इसका आयात शुल्क से कोई वास्ता नहीं है। इसके बावजूद तेल कारोबारियों ने इसकी कीमत भी 50 रुपए तक बढ़ा दी है। चिल्हर में हरेली तेल की कीमत 60 से 70 रुपए तक बढ़ गई है। दैनिक भास्कर संवाददाता ने डूमरतराई थोक बाजार में कई तेल कारोबारियों से बात की, लेकिन सभी ने कोई न कोई बहाना बनाया। वे यह नहीं बता पाए कि आखिर तेल की कीमत क्यों बढ़ाई जा रही है। थोक बाजार में 12 लीटर हरेली तेल का टिपा 1620 रुपए में ​बिक रहा था, लेकिन कारोबारी अब इसे 1700 रुपए में बेच रहे हैं। इसी तरह फल्ली तेल का टिन 2200 रुपए से भी ज्यादा में मिल रहा है। राइसब्रान से सारे ब्रांड की कीमत दो हफ्ते में बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आलू-प्याज और सब्जी की कीमत भी कम नहीं हो रही, क्योंकि लोकल आवक नहीं बाजार में तेल ही नहीं आलू-प्याज और सब्जी की कीमत भी बढ़ रही है। चिल्हर बाजार में आलू 50 रुपए किलो में ​बिक रहा है। प्याज की कीमत भी 45 से 50 रुपए हो गई है। लोकल बाजार के थोक विक्रेताओं का कहना है कि पिछले पांच साल में नवंबर में कभी भी आलू-प्याज की कीमत इतनी नहीं रही जितनी इस साल है। नवंबर 2023 में आलू 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। लेकिन इस साल कीमत दोगुनी हो गई है। इसी तरह सब्जी बाजार में भी बढ़ी हुई कीमत में सब्जी बिक रही है। अभी शादियों का सीजन होने की वजह से लोगों को खाने का इंतजाम करना बेहद महंगा पड़ रहा है। धनिया पत्ती, भिंडी, टमाटर, परवल, मटर समेत अधिकांश सब्जी की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। समाधान - आज से स्टॉक चेक करेंगे, आउटर के सभी गोदामों में भी भेजेंगे अफसर तेल की बढ़ती कीमतों पर लगातार शिकायत आ रही है। सभी बड़े थोक बाजारों में जाकर स्टॉक रजिस्टर चेक करेंगे। कब-कितना तेल आ रहा है उसकी कीमत कितनी है सबकुछ जांचेंगे। इतना ही नहीं जरूरत पड़ी तो गोदामों में भी अफसरों को भेजेंगे। तेल की कीमत पर नियंत्रण करेंगे। भूपेंद्र मिश्रा, जिला खाद्य नियंत्रक रायपुर

(image/jpeg)

1 दिसंबर को पटना मैराथन होगा, 50 लाख रुपए तक इनाम मिलेगा 24 Nov 2024, 10:30 pm

1 दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन होगा। इसकी तैयारी चल रही है। रविवार को गांधी मैदान में 5 किमी दौड़ का प्रैक्टिस सेशन रखा गया था। इसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इतनी अधिक भागीदारी यह दर्शाती है कि लोग नशामुक्ति अभियान के प्रति जागरूक और उत्साहित हैं। प्रैक्टिस दौड़ के दौरान भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच टी-शर्ट बांटी गई। उन्होंने कहा कि पटना मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि खेल, मनोरंजन और सामाजिक संदेशों के समागम का प्रतीक बनेगा। इससे नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए जनसामान्य को प्रेरणा मिलेगी। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग और एसबीआई द्वारा आयोजन किया जा रहा है। 5 किमी, 10 किमी, 21 किमी (हाफ मैराथन) और 42 किमी (फुल मैराथन) की अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। आयोजन समिति ने 50 लाख तक के कैश इनाम की घोषणा की है। मैराथन में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी हिस्सा लेंगी। वहीं, दौड़ के लिए कई अंतरराष्ट्रीय धावकों ने भी निबंधन कराया है।

(image/jpeg)

गृहमंत्री ने 8 दिन में मांगी रिपोर्ट:पूछा- आखिर इन नए वाहनों का उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है 24 Nov 2024, 10:30 pm

इमरजेंसी सर्विस डायल-112 के लिए खरीदी गई लगभग चालीस करोड़ रुपए की 400 बोलेरो खड़े-खड़े धूल खा रही है। 15 माह से खड़ी इन गाड़ियों का अब तक उपयोग शुरू नहीं किया गया है। पिछली सरकार ने 2023 में इसकी खरीदी की थी। अभी ये सभी गाड़ियां अम्लेश्वर स्थित तीसरी बटालियन के खाली परिसर में खड़ी हैं। दैनिक भास्कर ने 18 नवंबर के अंक में इसका खुलासा किया था। उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में अधिकारियों से 8 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पूछा है कि आखिर इन नए वाहनों का उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है? इतने दिनों से इतनी गाड़ियां क्यों खड़ी रखी गई है? अभी इन गाड़ियों में क्या खराबी आई है? उन्होंने तकनीकी जांच के साथ रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने ये सुझाव भी मांगा है कि इन्हें कैसे उपयोग में लाया जा सकता है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि पिछली सरकार ने बजट में गाड़ी खरीदी के लिए फंड दिया था। उस फंड से धीरे-धीरे कर 400 गाड़ियां खरीदी गई है। डायल-112 के संचालक का अभी ठेका नहीं हो पाया है। ठेका होने के बाद इन गाड़ियों को चलाया जाएगा। हालांकि भास्कर की खबर के बाद एक-एक गाड़ी का फिटनेस टेस्ट किया गया। मैकेनिकल जांच भी करायी गयी है। अफसरों का कहना है कि गाड़ियों में किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी नहीं आई है।

(image/jpeg)

सिकटा में 1 दिसंबर को 10 पैक्स में ही चुनाव, तीन निर्विरोध हो चुके 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | सिकटा सिकटा प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्स में चौथे चरण के 1 दिसंबर को मात्र 10 में ही चुनाव होगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया कि 16 पैक्स के इस प्रखंड में सिकटा, झखरा बैशखवा समेत बेहरा पैक्स में चुनाव नहीं होने से 13 पैक्स में चुनाव होना था। जिसमें एक दिसम्बर के लिए चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इधर नामांकन पत्रों की जांच व अभ्यर्थियों के अपना नाम वापस लेने के बाद सरगटिया, पुरैना व बलथर पैक्सों में अध्यक्ष समेत ग्यारह सदस्यीय कमिटी के सभी सदस्य निर्विरोध घोषित हो गए हैं। जिससे इन पैक्सों में चुनाव नहीं होगा। निर्विरोध निर्वाचित हुए पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों को दो दिसम्बर को विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बाकी दस पैक्सों में ही चुनाव होगा। सरगटिया पैक्स अध्यक्ष संजीव उर्फ मिन्टू पांडेय 3 बार चुनाव लड़ने के बाद इस बार निर्विरोध निर्वाचित हुए है। मिन्टू पांडेय ने बताया कि 2009, 2014 व 2019 में जबरदस्त कंटेस्ट के बाद चुनाव जीतकर पैक्स अध्यक्ष बना था। इस बार पंचायत के लोगों का प्यार मिला है। कोई प्रतिद्वंद्वी चुनाव में नहीं आया है। वही व्यापार मंडल के 2012, 2017 व 2022 के चुनाव में निर्विरोध व्यापार मंडल अध्यक्ष बने थे। दूसरी ओर बलथर की पैक्स अध्यक्ष अनुपमा देवी 2019 में चुनाव लड़कर अध्यक्ष बनी थी। जबकि इस बार निर्विरोध निर्वाचित हुई है। वहीं पुरैना पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रामकिशोर दास ने पहली बार चुनाव लडऩे के नामांकन पत्र दाखिल किया था। किंतु अन्य अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद निर्विरोध घोषित हो गए हैं।

बिजली के तार ढीले होकर लटक रहे, हादसे का खतरा 24 Nov 2024, 10:30 pm

बोड़ला। ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैजलपुर में वार्ड नंबर- 4 साहू पारा में खंभों पर बिजली के तार ढीले होकर लटक रहे हैं। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। लो-टेंशन (एलटी) कनेक्शन वाले ये बिजली के तार धान व गन्ना परिवहन में लगे ट्रैक्टर ट्राली और बैलगाड़ी के लिए खतरा पैदा कर सकता है। यदि तार टूटता है, जो राहगीरों को करंट लगने का खतरा है। इसे लेकर बिजली कंपनी लापरवाह बनी हुई है। वार्ड निवासी मानसिंह मेरावी बताते हैं कि बिजली के तार लटकने से पिछले कुछ सालों में करंट लगने की 2-3 घटनाएं हो चुकी है। इस जगह पर हादसे का डर बना रहता है। एक खंभे से दूसरे खंभे की दूरी ज्यादा होने के कारण बिजली के तार ढीले होकर लटक रहे हैं।

(image/jpeg)

गिरफ्तार युवक भेजा गया जेल 24 Nov 2024, 10:30 pm

पूर्णिया पूर्व| मुफस्सिल थाना कांड संख्या 186/24 के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चांदी पंचायत के चांदी कठवा गांव का रहने वाला बद्री दास है। उनके पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला से कुछ विवाद हो गया था। पूर्णिया| 26 नवम्बर को स्वामी चंद्रानंद बाबा की चौथी पुण्यतिथि पर एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया है। इस एक दिवसीय सत्संग में पूज्य जय नारायण दास, मधुबनी संतमत सत्संग आश्रम के पूज्य शैलेन्द्र बाबा आदि संत महात्मा के प्रवचन होंगे।

घरों में जाकर लोगों के दुख-दर्द में सहयोग करती हैं मितानिन: कोर्राम 24 Nov 2024, 10:30 pm

सरोना| ग्राम पंचायत सरोना में मितानिन दिवस पर मितानिनों का श्रीफल-साडी देकर सम्मान किया गया। सरपंच सूरज कोर्राम ने कहा मितानिनों का कार्य स्वास्थ्य सुविधा दिलाना, बच्चों को टीका लगाना, गर्भवती महिलाओं का देखरेख करना उन्हें अस्पताल ले जाना जच्चा बच्चा का स्वस्थ रखना, उन्हें पोषण आहार दिलाना ऐसे लोगों के साथ जमीनी स्तर से जुड़कर घर घर पहुंच कर लोगों का दुख दर्द में सहयोग करते हैं। उन्होंने मितानिन दिवस पर मितानिनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वार्ड पंच मोहम्मद वली, रामभरोसा मंडावी, सेवाराम वटटी, सुरेखा नेताम, अजय यादव, जागेश साहू सहित पंचायत पदाधिकारी उपस्थित थे।

(image/jpeg)

संगीत संध्या में साजिद व साबरी के साथ देर रात तक झूमते रहे शहरवासी 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | पूर्णिया ई-होम्स पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार की रात आयोजित पनोरमा परिवार संपत्ति के 451 नए मालिकों को उनके आशियाने की चाबी प्रदान की गई। इस मौके का बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी गवाह बनीं। प्रख्यात अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता तुषार कपूर, स्टैंडअप कॉमेडियन व कवि एहसान कुरैशी, गायक व संगीतकार साजिद खान और दानिश साबरी इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे और अपने अनुभव साझा किए। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर व अभिनेत्री महिमा चौधरी ने पनोरमा परिवार संपत्ति के 451 नए मालिकों को चाबी प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान तुषार कपूर में कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बिहार में भी इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। वहीं महिमा चौधरी ने पूर्णिया के लोगों की तारीफ करते कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया है वह इसे शायद ही कभी भूल पाएंगी। उन्होंने पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा का कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देती अभिनेत्री महिमा चौधरी और पनोरमा परिवार संपत्ति के नए मालिकों को चाबी सौंपते अभिनेता तुषार कपूर व महिमा चौधरी।

(image/jpeg)

शहजाद आत्महत्याकांड:पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल; सुसाइड नोट में जितने नाम, सबको बनाना था आरोपी 24 Nov 2024, 10:30 pm

टिकरापारा के शहजाद आत्महत्याकांड में पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान ही लिया जा रहा है। इस बीच पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज तो किया लेकिन मृतक को झूठे केस में फंसाकर पैसे मांगने का आरोप जिस हवलदार पर लगा है, उसे ही छोड़ दिया। पुलिस ने जिन्हें आरोपी बनाया सभी सिविलियन है। कानून के जानकारों का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर अगर केस दर्ज किया गया है तो जितने नाम हैं सभी के खिलाफ केस बनाना था। सीनियर क्रिमिनल लॉयर धीरेंद्र नंदे ने बताया कि आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट एफआईआर का बड़ा आधार होता है। अगर पुलिस मर्ग जांच के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करती है तो नोट में जिनके नाम का भी जिक्र है, सभी को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज करना चाहिए। टिकरापारा आत्महत्या मामले में पुलिस ने महेश नेताम हवलदार को छोड़कर बाकी को आरोपी बनाया है। यह गलत है। एफआईआर में हवलदार का भी नाम होना चाहिए। उसके बाद जांच की जानी चाहिए। अगर जांच में हवलदार की भूमिका नहीं पाई गई तो चार्जशीट से हटाया जा सकता है। यह पूरी प्रक्रिया विवेचना और बयान के बाद होनी थी। प्रारंभ में ही नाम हटाना गलत है। इससे पुलिस की कार्रवाई और निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं। पुलिस की लिखी एफआईआर की कापी प्रार्थी जाहिदा बेगम पति मोहम्मद शहजाद (42) संजय नगर, सैलानी नगर थाना टिकरापारा की सूचना पर से मर्ग पंजीबद्ध कर जांच क्रम में घटनास्थल पर मृतक के पुत्र मोहम्मद सैफ शेख की निशानदेही पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक का फांसी के फंदे से लटकना पाया गया। मृतक मोहम्मद शहजाद के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृत्यु का कारण फांसी लगने से दम घुटना लिखा है। अब तक जांच में मोहम्मद सैफ शेख, मोहम्मद हाशमी शेख, ताजुम निशा का कथन दर्ज किया गया है। घटनास्थल से मृतक के द्वारा लिखा गया एक पन्ने का सुसाइड नोट व काले रंग का पर्स जब्त किया गया है। संपूर्ण जांच क्रम में आरोपी साजिद अली, मोईन, निजाम, लक्की, विक्की एवं अन्य के द्वारा एफआईआर लिखाने के साथ आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित किया गया। इस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या करने से मृत्यु हुई है। आरोपीगण के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मर्ग इंटीमेशन नकल जैल है। सुसाइड नोट में ये 6 नाम मोहम्मद शहजाद के शव के पास एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। इसमें हवलदार महेश नेताम समेत 6 लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। इसमें हवलदार का नाम पहले नंबर पर है। उसके बाद साजिद अली, मोईन निजाम, लक्की, विक्की, एक नाबालिग का नाम हैं। ये सभी पांचों आरोपी सिविलियन हैं, यानी किसी सरकारी नौकरी में नहीं हैं। आत्महत्या केस की जांच चल रही है। मृतक परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है। इसमें हवलदार की भूमिका मिली तो उसके खिलाफ भी र्कारवाई की जाएगी। दौलत राम पोर्ते, एएसपी पश्चिम

(image/jpeg)

बच्चे ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता पीछे चलेगी : विशाल राज 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज । पूर्णिया मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट की सहायक निदेशक डॉ. सनोबर तस्नीम की स्मृति में मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग ने प्रेरणा दिवस के रूप में अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन किशनगंज के डीएम विशाल राज, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. असद इमाम,चेयरमैन सैयद गुलाम हुसैन, कानूनी सलाहकार कैसर इमाम, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के सदस्य डॉ. शब्बीर हुसैन, प्राचार्य वाई के झा, सहायक निदेशक आदिल इमाम ने संयुक्त रूप से किया। अपने उद्घाटन वक्तव्य में कहा कि हमारा विद्यालय प्रत्येक वर्ष अपना वार्षिकोत्सव सहायक निदेशक डॉ सनोबर तस्नीम की

(image/jpeg)

मितानिनों को श्रीफल और साड़ी भेंट की गई 24 Nov 2024, 10:30 pm

जरहागांव | ग्राम पंचायत तेलियापुरान में मितानिन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवा कार्यों के लिए मितानिनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य विद्यानंद चन्द्राकार रहे। शुरुआत में उन्होंने भारत माता की पूजा-अर्चना की। इसके बाद तेलियापुरान सरपंच सविता भानु कश्यप सहित अतिथियों ने मितानिनों को श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया। इस दौरान कांति कश्यप, डिशन साहू, फुलेश्वरी ध्रुव, पार्वती ध्रुव, गीता साहू, लता साहू, रामा साहू, रुक्मणी कश्यप, नर्मदे साहू, मोतीलाल साहू आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

नए एंटरप्रन्योर को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज । पूर्णिया भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अधीन पूर्णिया स्थित जूट एवं बनाना नेचुरल फाइबर क्लस्टर में राष्ट्रीय हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट विकास परिषद द्वारा 42 दिवसीय उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नए एंटरप्रन्योर को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन प्रदान करना था। पहली बार पूर्णिया आर्ट एंड क्राफ्ट के विषय पर इस तरह के प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण प्रबंधन विकास, उद्यमिता कौशल विकास और उद्यमी जागरूकता कार्यक्रम पर आयोजित प्रशिक्षण में 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीएचएचडी के तकनीकी सलाहकार मोहम्मद फजल एवं कार्यकारी निदेशक वीपी ठाकुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही। यह प्रशिक्षण पूर्णिया आर्ट एवं क्राफ्ट पर आधारित था, जिसमें प्रतिभागियों को जूट के विभिन्न उत्पादों के निर्माण, डिजाइन और मार्केटिंग के लिए उद्यमियों को प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनिंग में जूट एवं केले के रेशे के बैग, सजावट के सामान जैसे विभिन्न उत्पादों के निर्माण से लेकर, उन्हें बाजार में लाने और विपणन के तरीकों पर गहन चर्चा की गई। इस ट्रेनिंग से जुड़ी पहल में ग्रामीण और स्थानीय युवाओं को पूर्णिया क्राफ्ट पर आधारित व्यवसायों में अपने पैर जमाने का अवसर मिला। कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञों ने अपनी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की, और प्रतिभागियों को अपने व्यवसाय शुरू करने और उसे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। 42 दिवसीय इस निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमी के साथ-साथ क्लस्टर के कई कारीगरों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कुल पांच ट्रेनर थे जिसमें पूर्णिया आर्ट और क्राफ्ट के विश्वविख्यात कलाकार एवं प्रशिक्षक किशोर कुमार राय उर्फ गुलु दा को एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुख्य प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। सवेरा के अध्यक्ष समाजसेवी बिनोद आशीष ने बताया कि आज के युवा व्यवसाय की दुनिया में एक नई सोच और दृष्टिकोण लेकर आ रहा है, जो देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम देगा। हम इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्य प्रशिक्षक गुलू दा ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग से नए कारीगरों एवं एंटरप्रेन्योर्स के लिए एक नई शुरुआत के साथ साथ एक अवसर है ।

(image/jpeg)

मोदी के ​नेतृत्व व ​नीति के कारण भाजपा जीती: सांसद 24 Nov 2024, 10:30 pm

भिलाई| महाराष्ट्र में भाजपा के गठबंधन की जीत हुई, इसके साथ ही रायपुर विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत हुई। इस दोहरी जीत की खुशी के मौके पर सांसद विजय बघेल के निवास में जीत का जश्न मनाया गया। सांसद विजय बघेल के निवास में सैकड़ो की संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति हुए। उन्होंने मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़े सभी को जीत की बधाई दी। सांसद बघेल ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुती सरकार को ऐतिहासिक जीत मिली है, मैं सभी को बधाई देता हूं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और नीतियों की जीत है। सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी बहुत-बहुत बधाई। यह जनता के विश्वास और जन भावनाओं की जीत है। आगे उन्होंने कहा कि यह नए भारत का निर्माण है। केंद्र सरकार और पीएम मोदी के जन हितकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। यही वजह है कि पूरी देश की जनता भाजपा को पसंद करती हैं। रायपुर विधानसभा उपचुनाव की जीत पर भी सांसद बघेल ने रायपुर की जनता का धन्यवाद िदया।

हसनपुर की पंचायतों में सोलर लाइट योजना का नहीं हो सका सफल क्रियान्वयन, परेशानी 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में विधायक, सांसद व पंचायत कोटे से संचालित होने वाले सोलर व स्ट्रीट लाइट योजना का सफल क्रियान्वयन नहीं हो सका है। वर्तमान समय में खंभे में लगी लाइटें शोभा की वस्तु बनकर रह गई हैं। हालांकि प्रखंड के सभी गांवों में मुख्य चौक-चौराहों व गलियों में बिजली खंभे के सहारे लाइट नहीं लगाया गया है। परिणाम यह है कि आज भी गांव की सड़कों व गलियों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। अंधेरे में सड़क व गलियों से होकर गुजरना मुश्किल होता है। कई पंचायतों में बिजली खंभे में लगाया गया लाइट फ्यूज हो चुका है। इस कारण यह रोशनी नहीं देता है। इन फ्यूज या खराब हो चुके लाइटों की जगह नया लाइट लगाने के लिए कहीं से कोई पहल नहीं किया जा रहा है। पिछले पंचवर्षीय में विधायक व सांसद कोटे के अलावा पंचायत कोटे से बिजली खंभे में लाइटों को लगाया गया। इसका कनेक्शन बिजली तार से किया गया। लगाए जाने के अगले दो महीने तक तो लोगों को इस लाइट से फायदा मिला। लेकिन उसके बाद लाइटों ने रोशनी देना बंद कर दिया। प्रखंड के भटवन, दूधपुरा, परीदह, नकुनी, शासन, मंगलगढ़़ में लाइटों की बदतर स्थिति को देखा जा सकता है। पंचायत के लोगों का आरोप है कि उच्च गुणवत्ता वाले लाइट को नहीं लगाकर कम कीमत वाले लाइटों को लगाया गया। इसी का परिणाम है कि कम समय में ही लाइटें फ्यूज हो गई या फिर खराब हो गई। सोलर लाइट की जगह अब लगाई जा रही है बिजली से जलने वाली लाइट बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में विधायक व सांसद कोटे से लगाए जाने वाले सोलर लाइट व पंचायतों में क्रियान्वित की जाने वाली लाइट योजना कोई नया नहीं है। करीब 17 साल पहले भी पंचायतों में पंचायत स्तरीय वित्त योजना से सोलर प्लेट लाइट लगाया गया था। लोहे के खंभे से लगे इस लाइट में प्लेट के अलावा बैट्री भी लगा हुआ था। लेकिन यह लाइट असमाजिक तत्वों से नहीं बच सका। असमाजिक तत्वों ने कहीं लाइट तो कहीं बैट्री की चोरी कर ली। परिणाम यह हुआ कि लाइटों से रोशनी मिलना बंद हो गया। पिछले पंचवर्षीय में बिजली से जलने वाले लाइटों को लगाया गया। इसे बिजली खंभे में लगाया गया। चालू पंचवर्षीय में फिर से पंचायतों में सोलर प्लेट युक्त लाइट लगाया जा रहा है। लेकिन पुराने खराब पड़े लाइटों को दुरुस्त करने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है। पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि के माध्यम से लाइट लगाए जाने के अलावा विधायक व सांसद कोटे से भी लाइट लगाया गया था। सांसद व विधायक कोटे से लगाए गए लाइटों की स्थिति भी कुछ ठीक है। आज भी सड़कों के किनारे खंभे में लगाए गए लाइट शोभा की वस्तु बने हुए है। अधिकतर लाइटों ने रोशनी देना बंद कर दिया है। इसे ठीक किए जाने के लिए कहीं से कोई पहल नहीं किया जा रहा है। जबकि खराब लाइटों को ठीक किए जाने का भी प्रावधान है।

(image/jpeg)

पुलिस ने जीजा-साला को किया गिरफ्तार:रिटायर्ड जवान ने कार देने से मना किया तो कटर से कर दिया हमला 24 Nov 2024, 10:30 pm

नेवई थाना अंतर्गत निगरानी बदमाश शंभु उड़िया ने अपने जीजा के साथ मिलकर सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवान पर कटर से प्राणघातक हमला कर दिया। आत्म रक्षा में लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर करने से जवान की जान बच सकी। पुलिस ने आरोपी शंभु उड़िया और उसके जीजा अमर विजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़ित राकेश सिंह भदौरिया उर्फ राहुल (40) की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने सीआईएसएफ से वॉलेंटरी रिटायरमेंट लिया है। अब लोगों को ब्याज में पैसे देने का काम करता है। शनिवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे वह स्टेशन मरोदा चौपाटी के पास बैठा था, तभी वहां शंभू उड़िया उर्फ शंभू विभार और उसका जीजा अमर विजय ठाकुर उसके पास आए। आते ही उससे उसकी कार घूमने जाने के लिए मांगने लगे। इस पर उसने गाड़ी देने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों नाराज हो गए। होकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। उनके जाने के बाद वो भी मौके से चला गया। शाम करीब 4.30 बजे शंभू उड़िया व उसका जीजा उसे जान से मारने की नीयत से घर पहुंच गया और कटर से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर से लेकर गर्दन तक का हिस्से में गंभीर चोटें आ गई।

(image/jpeg)

एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र ने कैमूर को 10-0 व पटना ने खगड़िया को 4-0 से हराया 24 Nov 2024, 10:30 pm

पूर्णिया के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में रविवार से राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर 14व19 प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।26 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार के 12 जिलों के साथ-साथ 2 एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की टीम भाग ले रही है। राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर 14 व 19 प्रतियोगिता का पहला मैच बिहार एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बनाम कैमूर के बीच खेला गया जिसमें एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र ने कैमूर को 10-0 से हराया। वहीं दूसरे मैच में पटना ने खगड़िया को 4-0 के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की। इससे पहले राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता का उद्घाटन डीडीसी चंद्रिमा अत्री, एडीएम विधि व्यवस्था के साथ-साथ वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी से संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया गया। वहीं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया एवं किलकारी के बच्चियों द्वारा स्वागतगान से अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग , मवि उफरैल एवं किलकारी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी चंद्रिमा अत्री ने खिलाडियों के हौसला को अफजाई करते हुए बिहार सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही संसाधनों का बेहतर उपयोग कर अपने जिले तथा राज्य का नाम राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं अपर समाहर्ता द्वारा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने एवं अपने जिले को मेडल दिलाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वरीय उप स्वाति कुमारी, ज्योत्स्ना कृष्ण के अलावा पटना से आए तकनीकी पदाधिकारी, विभिन्न जिलों से आईटीम ,प्रशिक्षक तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। पूर्णिया के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका अंडर 14 व 19 हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच के दौरान गेंद को अपने कब्जे में लेने का प्रयास करती खिलाड़ी।

(image/jpeg)

तकनीक:नर्सें एआई से कर रहीं इलाज, स्कूलों में इसी से पढ़ रहे बच्चे 24 Nov 2024, 10:30 pm

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के स्वास्थ्य केंद्रों में अब एआई से इलाज हो रहा है। एआई सॉफ्टवेयर मरीजों को दवाएं बता रहा है और यह भी कि किस बीमारी में कौन सी जांचें करानी है। ऐसे ही दंतेवाड़ा के 600 से ज्यादा स्कूलों में एआई सॉफ्टवेयर ही बच्चों के सवालों के जवाब भी दे रहा है। यह सब संभव कर दिखाया है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस जयंत नाहटा ने। 2021 बैच के इस आईएएस की पहली पोस्टिंग नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा में हुई। बतौर एसडीएम उन्होंने गांवों का दौरा किया। कई स्कूल तो सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे थे। दंतेवाड़ा के दूर-दराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दाई और नर्सें ही उपलब्ध थीं। उनमें भी हर वक्त डॉक्टर मौजूद नहीं होते थे। कई गांवों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 10-10 किमी तक दूर हैं। दंतेवाड़ा का जिला अस्पताल तो 80 किलोमीटर तक दूर है। ऐसे हालात देखकर आइआइटियन आईएएस नाहटा ने खुद ही एआई मॉडल डेवलप किया। उनके इस एआई मॉडल से स्कूलों के छात्र ही नहीं शिक्षक भी सीख रहे हैं। अस्पतालों में प्राथमिक इलाज हो रहा है। हालांकि यह सिर्फ फौरी राहत के लिए ही है। पूरा इलाज तो डॉक्टर ही करेंगे। नाहटा बताते हैं- एक दिन मैं सरकारी स्कूल पहुंचा। बच्चों के सवाल सुनकर लगा कि जैसे सवाल वे पूछ रहे हैं, उनमें से 80% जवाब तो एआई ही दे देता। उन्हें मुझसे पूछने की जरूरत ही नहीं होती। हर शनिवार बस्ते की जगह मोबाइल लाते हैं ट्रेनिंग: हर हफ्ते दो घंटे की एआई क्लास... ​ शनिवार को बच्चे स्कूल में बस्ते की जगह मोबाइल लाते हैं। हर स्कूल में दो घंटे की एआई क्लास लगती है। अब बच्चे एआई मॉडल से सवाल पूछ रहे हैं। संस्कृत भी सीख रहे हैं। टेली मेडिसिन: ऑनलाइन डॉक्टर,रोज 100 का इलाज.. दंतेवाड़ा के स्वास्थ्य केंद्रों पर कैमरे और कंप्यूटर लगाए गए हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की 3 घंटे ड्यूटी लगती है। वे वीडियो कॉल से रोज 100 का इलाज करते हैं। स्वास्थ्य: एआई से नर्स इलाज कर लेती हैं... चैट जीपीटी से तैयार हेल्थ असिस्टेंट मॉडल में 5 सवाल हैं। उम्र-जेंडर, लक्षण, जांच, इलाज और लाइफ स्टाइल चेंज। इससे ही नर्सें इलाज कर पा रही हैं। बदलाव: छोटी बीमारियों का जल्द हो रहा इलाज... रात डेढ़ बजे एक बच्ची को मधुमक्खी ने काट लिया। उसके हाथ-पैर फूल गए। बुखार 103 डिग्री था। वे उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। नर्स ने हेल्थ असिस्टेंट से इलाज कर दिया। मैंने चैट जीपीटी से सॉफ्टवेयर बनाया, जिसका नाम जीपीटी एजुकेशन असिस्टेंट रखा। फिर 80 शिक्षकों को एआई की ट्रेनिंग दी। बाद में 600 स्कूलों के 1000 टीचर्स को ट्रेनिंग दी।’ -जयंत नाहटा, आईएएस, छत्तीसगढ़ कैडर

(image/jpeg)

समस्तीपुर के 6 लाख 27 हजार 341 छात्रों में से मात्र 24 हजार 430 छात्रों का ही अपार आईडी बना, उपलब्धि 4.13 प्रतिशत 24 Nov 2024, 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर| समस्तीपुर समस्तीपुर के 627341 छात्रों में से मात्र 24430 छात्रों की ही अपार आईडी बनी है जो मात्र उपलब्धि के रूप में 4.13 प्रतिशत है। कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों को 12 अंको की अपार आईडी बनाना अनिवार्य है। भविष्य में छात्रों की पहचान इसी आईडी से होगी और सरकारी योजनाओं का लाभ भी इसी आधार पर दिया जाएगा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय न 12 अंको की इस यूनिक आईडी अपार आईडी सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य कर दिया है। परंतु इसे बनाने की गति काफी धीमी है।यह इसी से पता चलता है कि शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए 21 नवंबर से 30 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें बिना आधार के नामांकित छात्रों का रिकॉर्ड नहीं लिया गया है।इस यूनिक अपार आईडी के लिए शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी करते हुए अभिभावकों से सहमति पत्र लेने के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी, प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक से भी आवश्यक सहयोग लिया जाएगा। इसकी धीमी प्रगति पर 9 बीइओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक , लेखा सहायक व डाटा इंट्री आपरेटर से स्पष्टीकरण किया गया है। विभागीय निर्देशानुसार सभी बीईओ को अपार आईडी जेनरेट कर तय समय में लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है।इसकी धीमी प्रगति पर 9 बीइओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ,लेखा सहायक व डाटा इंट्री आपरेटर से स्पष्टीकरण किया गया है। लक्ष्य हर हाल में हासिल किया जाएगा। - मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ एस‌एस‌ए, समस्तीपुर

(image/jpeg)

वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत, नहीं हुई पहचान 24 Nov 2024, 10:30 pm

रायगढ़| तमनार के हुंकराडिपा चौक में शनिवार रात अज्ञात ग्रामीण को किसी भारी वाहन ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सड़क पर पड़े शव पर कई गाड़ियां गुजर गईं। हादसा पेट्रोल पम्प के नजदीक हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। जांच की जा रही है।

माकपा लोकल कमेटी के ग्यारहवें सम्मेलन में 3 वर्षों की राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट पेश की गई 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|उजियारपुर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी उजियारपुर का ग्यारहवां सम्मेलन का प्रतिनिधि सत्र एक निजी विद्यालय बेलारी में कामरेड अजय कुमार राज्य सचिव मंडल सदस्य, पार्टी के जिला मंत्री रामाश्रय महतो ,राज्य कमेटी सदस्य शाह जफर इमाम के प्रवेक्षण में और सुरेंद्र प्रसाद सिंह ,अवधेश मिश्रा ,रामविलास साहनी, शांति सिंह के अध्यक्ष मंडली में प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत हुई। प्रतिनिधि सत्र में उपेंद्र राय द्वारा लोकल कमेटी की ओर से प्रतिनिधि के सामने 3 वर्षों का राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया गया। प्रस्तुत रिपोर्ट पर 11 साथियों ने बहस में भाग लेकर सचिव के रिपोर्ट को समृद्ध किया । रामाश्रय महतो ने प्रतिनिधि सत्र को संबोधित किया और बेलारी के साथियों को बधाई दिया 26 नवंबर को समाहर्ता के समक्ष आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा सीआई की यू ट्रेड यूनियन खेत मजदूर यूनियन के प्रदर्शन को सीपीएम समर्थन करती है । इसलिए 26 नवंबर को सभी साथी जनता के साथ इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन में भाग लेने समस्तीपुर चलें। सम्मेलन को सीपीएम विधायक दलके नेता विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने संबोधित किया और संगठन को मजबूत करने संघर्ष तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया । शाह जफर इमाम सत्र को संबोधित किया और उन्होंने साथियों को वैचारिक रूप से मजबूत करने पार्टी के आंदोलन को तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि अखबार और साहित्य को पढ़कर मजबूत होने की आवश्यकता है। अंत में 21 सदस्य नई लोकल कमेटी का चुनाव किया गया। इसमें पुनः उपेंद्र राय सर्व समिति से लोकल कमेटी का सचिव चुना गया। लोकल कमेटी के निर्वाचित सदस्यों में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश पासवान, अवधेश मिश्रा, रामनारायण भगत, रामविलास साहनी, मनोज कुमार, उमेश साहनी, रामप्रवेश राय, राम प्रवेश चौरसिया, ललित पासवान, श्याम प्रसाद सिंह, प्रमोद शाह, बिंदेश्वर सिंह, कुवंर प्रसाद साहनी, रघुवंश राय, राम सकल दास, शिव प्रसाद सिंह शांति सिंह इत्यादि चुने गए। सम्मेलन का समापन केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार ने किया उन्होंने विस्तार से दुनिया के अंदर देश के अंदर कम्युनिस्टों के संघर्ष आंदोलन पर विस्तार से चर्चा की कम्युनिस्ट के आंदोलन संघर्ष के बदौलत अंग्रेजों को इस देश को छोड़कर भागना पड़ा। भाजपा के सांप्रदायिक विचार के खिलाफ हमें लड़ना होगा। बगैर संघर्ष और संगठन के लड़ाई नहीं जीती जा सकती है।

(image/jpeg)

पुलिस पर भारी पड़ रहे नशे के सौदागर, महिलाओं को पकड़ने से आगे नहीं बढ़ी बात 24 Nov 2024, 10:30 pm

बंगल और नेपाल की सीमा से सटे होने के कारण नशा कारोबारियों के लिए मुफीद बनता जा रहा है किशनगंज जिला। स्थिति ये है कि नशे के सौदागर अब पुलिस पर भी भारी पड़ने लगे हैं। इसके कारण क्षेत्र के युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ने लगा है। नशे के कारोबारी तेजी से जिले में पांव पसार हैं। हालांकि समय-समय पर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन पुलिस के हाथ केवल छोटे-मोटे नशे के कारोबारियों के ही गर्दन तक पहुंच पाते हैं। स्मैक के बड़े कारोबारी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हाल के दिनों में एक बड़ी महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन इसके बाद कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। स्मैक के सौदागरों का केंद्र बंगाल माना जाता है। चार वर्ष पूर्व तत्कालीन एसपी कुमार आशीष ने स्मैक की बड़ी खेप के साथ कुछ कारोबारियों को पकड़ा था। उस समय पुलिस की पूछताछ में भी यह मामला सामने आया था की बंगाल के दालकोला के रास्ते किशनगंज में स्मैक की खेप पहुंचती है। इस कारोबार में खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए छोटे-मोटे स्मैक तस्करों को लगाया जाता है। जिसे स्मैक के मुख्य सरगना का नाम ठीक तरह से पता भी नहीं होता है। ये केवल कुरियर के कार्य तक ही सीमित रहते है। इन्हें मोटी रकम का प्रलोभन भी दिया जाता है। इस कारण पुलिस के हाथ स्मैक के बड़े कारोबारियों की गर्दन तक नहीं पहुंच पाते हैं।

(image/jpeg)

घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है 24 Nov 2024, 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर | समस्तीपुर शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में शनिवार शाम हुई लूट की घटना को लेकर दुकान के मालिक अनिल कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि करीब 6:40 बजे शाम दुकान में अनिल कुमार अपने चार स्टाफ सदस्यों के साथ काम समाप्त कर रहे थे, तभी दो अपराधी अंदर आए और सोने की चेन दिखाने की बात कही। अनिल कुमार ने दुकान बंद होने का हवाला देकर मना किया, लेकिन तभी तीन और अपराधी अंदर घुस गए। सभी अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्होंने कर्मियों को डराकर तिजोरी खुलवाई। अपराधियों ने तिजोरी से लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य के सोने, चांदी और डायमंड के आभूषणों के साथ पांच लाख 70 हजार रुपए नकद लूट लिया। लूटे गए समानों में लगभग 40 प्रकार के सोने के आभूषण, 4-5 प्रकार के डायमंड आइटम, और 4-5 प्रकार के चांदी के आइटम शामिल हैं। आभूषणों पर एचयूआईडी मार्क और विक्रेता की पहचान अंकित है जिससे उनकी पहचान संभव हो सकती है। अपराधियों की उम्र 20-30 वर्ष के बीच थी। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे को मास्क से ढंका हुआ था और स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटना के बाद उन्हें पता चला कि घटना के दौरान कुछ और अपराधी दुकान के बाहर और आसपास मौजूद थे। शहर के अनिल ज्वेलर्स में शनिवार की देर शाम हुए भीषण लूट मामले की जांच में एसटीएफ की एंट्री हो गई है। इससे जल्द ही इस लूट मामले का खुलासा होने संभावना बढ़ गई है। रविवार की शाम में पुलिस लूट मामले का एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही थी। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज जांच करते-करते पुलिस शहर के मोहनपुर रोड तक पहुंच चुकी है। घटना के बाद पैदल भागे दो अपराधियों के उसी दिशा में किसी वाहन से भागने का सुराग पुलिस को मिला है। पुलिस की जांच में इस घटना में अभी छह अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है। बता दें कि इस घटना के विरोध में शहर के स्वर्णकारों ने गुदरी बाजार में एक बैठक भी की। इसमें पुलिस की नियमित गश्ती नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया। प्राप्त आवेदन के आधार एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना, समस्तीपुर

(image/jpeg)

राणी सती दादी का मंगल पाठ 22 दिसंबर को, गंगा की तर्ज पर होगी महाआरती 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिलासपुर | रिंग रोड-2 स्थित राणी सती दादी मंदिर में मंगलपाठ का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि 22 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से मंगलपाठ होगा। वहीं गंगा की तर्ज पर राणी सती दादी की महाआरती की जाएगी। मंगल पाठ का वाचन जयपुर की जोड़ी रविश-सोनम द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में दादी की हल्दी एवं मेंहदी संस्कार के संगीतमय आयोजन होगा। मृदंग और ढोल नगाड़ों के बीच बनारस के पंडित महाआरती करेंगे। दादी को छप्पन भोग लगाया जाएगा। तैयारी में सीए आनंद अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रवीण तुलस्यान, सुनील अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित अन्य लगे हुए हैं।

(image/jpeg)

पटोरी अंचल के लिपिक का घूस लेते वीडियो वायरल 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|शाहपुर पटोरी पटोरी अंचल के निम्न वर्गीय लिपिक रवि शंकर कुमार का दाखिल खारिज के नाम पर घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा एवं सुना जा सकता है कि केवल की छाया प्रति हाथ में लेते हुए जांच करवाने के नाम पर ₹1000 रिश्वत की मांग की जा रही है। वहीं डेढ़ सौ रुपये लेते वीडियो में दिख रहे हैं। मामले से संबंधित शिकायतकर्ता थाना क्षेत्र के हेतनपुर निवासी सुजीत कुमार ने लिखित शिकायत सीओ एवं एसडीओ से किया है। दिए गए आवेदन में लिखा है की 20 नवंबर को अंचल कार्यालय में पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए लिपिक रवि शंकर कुमार ने ₹500 सुविधा शुल्क के रूप में जमा करने पर प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात कहा नगद राशि नहीं रहने पर लिपिक ने अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर 785 9061 920 पर ₹500 लिया एवं कल कार्यालय आने को कहा जब 21 नवंबर को कार्यालय पहुंचा तब पुनः ₹200 की मांग किया शिकायतकर्ता द्वारा काफी आग्रह विनय करने पर पुनः इस मोबाइल नंबर पर ₹100 लिया। वहीं 23 नवंबर को दाखिल खारिज के लिए रिश्वत मांगने पर वीडियो बनाकर अधिकारियों से शिकायत किया गया है। पिछले वर्ष 13 फरवरी 23 को उक्त लिपिक द्वारा जमीन पैमाइश के तिथि निर्धारण एवं नोटिस निर्गत करने की एवज में 2000 रुपये घुसने लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की जांच के बाद तत्कालीन सीओ एवं एसडीओ ने लिपिक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा इसके बाद डीएम ने लिपिक को निलंबित कर दिया था। बताया जाता है कि इसी माह नवंबर में लिपिक रविशंकर कुमार ने अंचल कार्यालय में योगदान किया है। एसडीओ विकास पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है।

(image/jpeg)

मुख्यमंत्री साय ने की ट्रेन यात्रा:बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना , बोले-यात्रा का आनंद ही अलग 24 Nov 2024, 10:30 pm

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय साय ने उस वक्त अचानक लिया जब बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिलासपुर जाने की तैयारियों की बात चली। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन यात्रा उनके लिए नई नहीं है। विधायक एवं सांसद रहते हुए उन्होंने अनेक बार ट्रेन की यात्रा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने का आनंद यह है कि बहुत से नए लोगों से परिचय होता है, उनसे आत्मीय मुलाकात होती है और ऐसा लगता है कि बहुत बड़े परिवार के साथ यात्रा पर जा रहे हों। साय रविवार शाम अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए। वे मुख्यमंत्री निवास से कार द्वारा रेल्वे स्टेशन पहुंचे। वहां बिना विशेष ताम-झाम के प्लेटफार्म तक पहुंच गए। मुख्यमंत्री को अचानक प्लेटफार्म पर देखकर लोगों की खुशियों का ठिकाना न रहा। उन्होंने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। साय ने भी गर्मजोशी से उनसे मुलाकात कर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन की यात्राएं हमेशा खास होती है। रेल यात्राओं की आम भारतीय के जीवन में खास जगह है। मुख्यमंत्री अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर की यात्रा को लेकर खासे उत्सुक दिखे। वे प्लेटफार्म पर बैटरी चलित कार छोड़ आम यात्रियों की तरह प्लेटफॉर्म पर पैदल चले और ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। उन्होंने आम यात्री की तरह मूंगफली खाते हुए देशी अंदाज में कहा कि इसके बिना भारतीयों की रेल यात्रा पूरी नहीं हो सकती। ट्रेन सार्वजनिक संपत्ति है और ट्रेन की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही यात्रियों को जागरूकता का परिचय देते हुए ट्रेन में खाने के बाद मूंगफली के छिलके इधर उधर नहीं फेंकने चाहिए जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी न हो। मोदी शासनकाल में बेहतर हुई रेल सुविधाएं मुख्यमंत्री ने कहा मैंने ट्रेन से खूब यात्राएं की है और यात्रियों के साथ उन्होंने इससे जुड़े कुछ मजेदार किस्से और अनुभव भी साझा किए। साय के साथ इस यात्रा के दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने रेलवे में हुए नवाचार और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में रेलवे की सुविधाएं बेहतर हुई है। यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं और लगातार इसका विस्तार भी हो रहा है। छत्तीसगढ़ को भी इसका लाभ मिला है और यहां रेलवे से जुड़ी आधारभूत संरचनाएं बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में रेल यात्राओं के बिना आम आदमी का सफर पूरा नहीं होता है और हमारी डबल इंजन की सरकार इस पूरी व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी हुई है।

(image/jpeg)

ई-शिक्षाकोष पोर्टल की उपस्थिति के आधार पर मिलेगा वेतन 24 Nov 2024, 10:30 pm

खगड़िया | जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पुस्तकालयाध्यक्षों को आगामी दिसंबर माह से वेतन ई-शिक्षाकोष पोर्टल की उपस्थित के अनुसार मिलेगा। डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड की तरफ से आदेश जारी किया गया है। डीईओ की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अभी तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जिले के पुस्तकालयाध्यक्षों का आंकड़ा अपलोड नहीं हुआ है। डीईओ ने सभी विद्यालय प्रधानों को आगामी 27 नवंबर तक पुस्तकालयाध्यक्षों की जानकारी ई-शिक्षाकोष एप पर अपलोड करने का निर्देश भी जारी किया है।

जिले में स्वास्थ्य जांच और श्रम पंजीयन शिविर 26 से 24 Nov 2024, 10:30 pm

बेमेतरा| जिले में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक स्वच्छाग्रहियों दीदियों के लिए स्वास्थ्य जांच व श्रम पंजीयन शिविर लगाया जा रहा है। 26 नवंबर को बेरला ब्लॉक के ग्राम कठिया, नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम मुरता व साजा ब्लॉक के ग्राम तेंदूभाठा शिविर लगेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य जांच, श्रम पंजीयन की सुविधा मिलेगी। जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

मतदान केंद्र का ताला 12:46 बजे तक बंद था 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | सिकटा प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार व रविवार को बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व सुधारने की प्रक्रिया के बीच कदमवां गांव के एक बूथ पर 12.46 बजे तक ताला लगा रहा। इस मतदान केंद्र पर सुबह दस बजे बीएलओ को पहुंच जाना था। बावजूद बीएलओ के समय पर नहीं पहुंचने से मतदाताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इसका खुलासा मतदान केन्द्र के गेट पर बीएलओ के इंतजार में खड़े वीरेंद्र पासवान, इस्लाम गद्दी, रेयाज अंसारी, अबुलैश अंसारी आदि ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने व सुधार करने के लिए सुबह से खड़े है। लेकिन बीएलओ महोदय इस समय तक नहीं पहुंचे है। बताया कि पुरैना पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमवां में स्थापित मतदान केंद्र का ताला 12:46 मिनट तक बंद था।

अकाल मृत्यु से बचने भागवत कथा सुनें रोज प्रभु की स्तुति करें: झम्मन शास्त्री 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बेमेतरा श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ ग्राम झिरिया में यदु परिवार द्वारा किया जा रहा है। आचार्य झम्मन शास्त्री महाराज कथा सुना रहे हैं। प्रथम दिवस की कथा में आचार्य ने कहा कि ज्ञान यज्ञ का उद्देश्य केवल यश पाने के लिए किसी इच्छा के अधीन किया गया धर्म नहीं, बल्कि कथा के माध्यम से अंतःकरण को शुद्ध किया जाता है। भगवान को पाने की इच्छा हो तो परीक्षित और शुकदेव का संवाद ही सुन लें तो जीवन धन्य हो जाएगा। अकाल मृत्यु से बचने के लिए भागवत कथा अवश्य सुनें। प्रभु की लीला के बगैर ना कोई जन्म ले सकता है न किसी की मृत्यु हो सकती है। सभी कालचक्र में ईश्वर की सहमति विद्यमान रहती है। आकृतार्थ जीवात्मा को पुनर्जन्म लेना पड़ता है, इसलिए 24 घंटे में कम से कम सवा घंटा प्रभु की स्तुति भजन कीर्तन के माध्यम से करना चाहिए। पार्टी और सरकार परोपकार के लिए है न की स्वहित के लिए। देश में लोग चारागाह पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गोमाता को संरक्षित करने के लिए कोई तैयारी किसी सरकार की नहीं दिखती। ऐसे में शुद्ध दूध, घी, दही और मक्खन कहां से मिलेगा। भागवत कथा में शामिल होने युवा नहीं आते, जबकि श्रीराम कथा और भागवत कथा का उद्देश्य भटकते युवाओं को ग्रंथ के माध्यम से धर्म से जोड़ना है। इसीलिए हर घर में एक युवा को ऐसी कथा में शामिल होना चाहिए। आज धरती मां को 104 डिग्री का बुखार सता रहा है। ग्लोबल वार्मिंग से ग्लेशियर पिघल रहे हैं। हमारा सनातन धर्म महान आचार्य ने कहा कि रामराज लाना हो तो कर्ज माफी नहीं बल्कि कर्ज लेना ही न पड़े ऐसा वातावरण बनाना पड़ेगा। जब कोई व्यक्ति सात्विक मन से ईश्वर को पाने की चेष्टा करता है तो शुकदेव जैसे ज्ञानी का पदार्पण होता है। श्रवण योग से आसान कोई दूसरा रास्ता परमात्मा को पाने का नहीं है। ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना के समय 84 लाख योनियों का सृजन तो किया, लेकिन विवेकशील प्राणी अर्थात मनुष्य बनने के लिए उन्हें नारायण की शरण लेनी पड़ी। हमारा सनातन धर्म महान है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक पारायण पूजन, आराधना जप कथा 2.30 से 6.30 बजे तक हो रही है।

(image/jpeg)

एसडीओ ने किया भ्रमण योजनाओं का जाना हाल 24 Nov 2024, 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर|समस्तीपुर अपने कर्तव्यनिष्ठा के लिए चर्चित अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने रविवार के छुट्टी के दिन भी सात पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से सरकारी योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिया। उन्होंने लोगों से पूछा कि योजना उन तक पहुंच रही है कि नहीं। इस क्रम में उन्होंने बेलसंडी, तीरा, चकमहेसी, हजपुरवा, टांडा, पूसा के मोरसंड इत्यादि पंचायत में बीडीओ व सीओ साथ लोगो एवं जनप्रतिनिधि के साथ वाटर लिस्ट में नाम जोड़ने, संशोधन करने तथा आयुष्मान वय वंदन कार्ड के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनुमंडल एव प्रखंड में सभी सत्तर पार लोगों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है जिसमें जन्म,जाति, धर्म व आय कुछ भी हो सभी का कार्ड बनेगा। वहीं रिटायर्ड पेंशनर्स भी इसका लाभ ले सकते हैं।

(image/jpeg)

महादेव घाट और मंदिर परिसर को स्वयंसेवकों ने साफ किया 24 Nov 2024, 10:30 pm

पांडातराई. मंदिर स्थल की सफाई करते स्वयंसेवी। पांडातराई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पंडरिया इकाई ने रविवार को ग्राम डोंगरिया स्थित जलेश्वर महादेव घाट में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर व आसपास क्षेत्र की सफाई की। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पौधे लगाने आह्वान किया। बताया कि पेड़ से हमें फल, छाया और जीने के सबसे जरूरी ऑक्सीजन मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस सेवा कार्य में 37 स्वयं सेवक उपस्थित रहे। इस दौरान सेवा प्रमुख उपखंड कुंडा खीराम चंद्रवंशी, अजीत मक्कड़, विक्की निर्मलकर, नंदकुमार यदु, कपिल नारायण चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी, राम गोपाल यादव, नीलेश निर्मलकर, महेन्द्र चंद्रवंशी, उमेश समेत अन्य शामिल रहे।

(image/jpeg)

तरूअनवा ने कर्महा को पेनाल्टी के दौरान 3-2 गोल से किया पराजित 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | हरनाटांड़ बगहा-2 प्रखंड के बैरिया कला खेल मैदान में यंग यूनियन नवयुवक क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला दो राउंड में संपन्न हुआ। फर्स्ट राउंड में तरूअनवा व कर्महा टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। पूरे मैच के दौरान दोनों ही टीम एक दूसरे पर भारी पड़ने के लिए जोरदार मशक्कत करती रही। मैच के अंतिम क्षणों तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पाई। निर्णायक मंडल ने पहले इन टीमों को 10 मिनट का गोल्डन चांस और फिर 5-5 पेनाल्टी का अवसर दिया। पेनाल्टी के ही दौरान तरूअनवा ने कर्महा टीम को 3-2 गोल से शिकस्त दी। दूसरे राउंड का मुकाबला भड़छी व महदेवा टीमों के बीच हुआ। भड़छी टीम ने फर्स्ट हाफ में ही लगातार दो गोल लेकर बढ़त बना ली। महदेवा टीम के खिलाड़ी सतत प्रयास के बावजूद मैच के अंतिम क्षणों तक कोई गोल नहीं ले पाए। इसप्रकार भड़छी टीम ने महदेवा को 2-0 गोल से हराकर जीत हासिल कर ली। इस सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता तरूअनवा व भड़छी की टीमों ने फाइनल मुकाबले में जगह बना ली। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को होगा। इस सेमीफाइनल के दौरान रेफरी की भूमिका अजित कुमार, लाइंसमैन की भूमिका जसमीत कुमार व अमित कुमार, गोल जज की भूमिका विश्वनाथ कुमार व धर्मेद्र कुमार तथा कमेंट्रेटर की भूमिका अरुण कुमार व रिंकू कुमार ने निभाई।

(image/jpeg)

स्ट्रीट फूड कल्चर:इंदौर की तरह रायपुर में भी खाऊ गलियां, रात तक लग रही भीड़ 24 Nov 2024, 10:30 pm

इंदौर की तर्ज पर राजधानी रायपुर में भी स्ट्रीट फूड का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। वहां खाऊ गली फेमस है। इसी तरह रायपुर में भी अलग-अलग सड़कों पर नाइट चौपाटियां शुरू हुई हैं। हाल में ही साइंस कालेज मैदान पर शुरू हुई चौपाटी आम शहरवासियों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है। शाम 7 बजते ही यहां की चकाचौंध और तवे से उठती खुशबू लोगों को अपनी ओर खींचने लगती है। आती-जाती गाड़ियां के बीच चौपाटी में बैठकर गर्मा-गर्म स्नैक्स और फास्ट फूड का लुत्फ उठाना लोगों को महानगर जैसा फील कराता है। यहां पार्किंग के लिए काफी जगह है। इसलिए कॉलेज जाने वाले और विवि हास्टल में रहने वाले युवाओं के लिए यह शाम का वक्त बिताने की पसंदीदा जगह बन गई है। बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ भी पहुंच रहे हैं।

(image/jpeg)

पैक्स चुनाव प्रथम चरण के लिए कल मतदान, पोलिंग पार्टी को किया डिस्पेच 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|अररिया पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में मंगलवार को अररिया प्रखंड के 9 पंचायत में मतदान होगा।जिसको लेकर रविवार को कि अररिया प्रखंड कार्यालय परिसर में पोलिंग पार्टी को बूथ के लिए डिस्पेच किया गया। ताकि यह चुनाव कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंच कर समय पर मतदान करा सकेंगे।दरअसल अररिया प्रखंड के 10 पंचायत में पैक्स चेयरमैन पद पर चुनाव होना था।लेकिन बटूरबाड़ी पंचायत में पति पत्नी दो उम्मीदवार थे पर पति के नाम वापस लेने पर निवर्तमान पैक्स चेयरमैन शाहीन परवीन निर्विरोध निर्वाचित हो गए।बीडीओ अनुराधा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवंबर को पैक्स चुनाव के लिए मतदान होना है।जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में कुल 34 बूथ बनाया गया है।उन्होंने बताया कि 9 पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए 20670 मतदाता के लिए कुल 34 बूथ बनाया गया है।मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है।ताकि मतदाता निर्भिक व निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके।हालांकि प्रथम चरण में जोकीहाट व पलासी प्रखंड में भी पैक्स चुनाव के लिए मतदान कर्मी वोटिंग कराएंगे।

(image/jpeg)

नक्सली दहशत से अब तक नहीं हुआ सर्वे:मलेरिया ग्रस्त गोगुंडा की आबादी 2000 यहां 400 का ही बन पाया आधार कार्ड 24 Nov 2024, 10:30 pm

10 दिन में 10 आदिवासियों की मौत के बाद प्रशासन की नजर में आए गोगुंडा में अभी भी मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं। 6 दिनों से गांव में ही डेरा डाल लोगों का इलाज कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी के ऊपर बसे गांव तक ग्रामीणों की मदद से दिन में एक बार राशन और दवा पहुंचाई जा रही है। पर्याप्त दवा नहीं होने से भी जांच प्रभावित हो रही है। जबकि गांव की जनसंख्या 2000 से ज्यादा है। अब तक केवल करीब 400 ग्रामीणों के ही आधार कार्ड बने हैं। नक्सली दहशत के चलते गोगुंडा का सर्वे तक नहीं करवाया जा सका है। 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 1600 है। 2000 से ज्यादा जनसंख्या वाले गोगुंडा में स्वास्थ्य व सुरक्षा बल के अलावा सरकारी तंत्र का दूसरा कोई भी महकमा यहां नहीं पहुंच पाया है। न तो सर्वे हो सका है और न ही प्रशासन के पास गांव को लेकर सही आंकड़े हैं। सुकमा जिले का गोगुंडा हमेशा से मलेरिया की दृष्टि से हाई रिस्क जोन रहा है। 2020 में सरकार के मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के दौरान यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल कैंप लगाया था। 1703 की जांच में 229 मलेरिया पॉजिटिव जिले के गोगुंडा में मलेरिया से पीड़ितों की संख्या बढ़ते क्रम पर है। वहीं दो दिन पहले भेज्जी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों के बाद 23 नवंबर से यहां लगा कैंप स्थगित कर दिया गया है। बताया जाता है कि 18 से 22 नवंबर तक कुल 1703 ग्रामीणों की जांच की गई, जिसमें 229 मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं। वहीं दो दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद गोगुंडा सरपंच व सचिव के लिखित पंचनामे के बाद मेडिकल टीम पहाड़ी से नीचे उतर आई है। कुएं का पानी पीते हैं ग्रामीण नक्सल प्रभावित होने के चलते गोगुंडा के 6 मोहल्ले आज भी प्रशासन की पहुंच से कोसों दूर हैं। स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षाबलों के अलावा यहां अब तक सरकारी तंत्र का कोई भी महकमा नहीं पहुंचा है। गांव में क्रेडा के जरिए लगाए सोलर लाइट जरूर नजर आते हैं, लेकिन सालों से मेंटेनेंस नहीं होने से अधिकांश खराब पड़े हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से गोगुंडा के 6 मोहल्लों में नलकूप भी नहीं खोदे जा सके हैं। यहां ग्रामीणों की मदद से एक दर्जन से ज्यादा रिंग कुएं बनाए हैं। इन्हीं से ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति होती है। गांव में 200 से ज्यादा बच्चे, लेकिन दो प्राथमिक शाला और एक आंगनबाड़ी ही है। इधर, प्रेशर आईईडी की चपेट में आया डीआरजी का जवान गंभीर प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का आरक्षक पोड़ियम विनोद घायल हो गया। दो दिन पहले खुले नए पुलिस कैंप रायगुडेम से डीआरजी की पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया। विस्फोट से जवान के बाएं पैर का पंजा जख्मी हो गया। जवान के प्राथमिक इलाज के बाद उसे सुकमा जिला अस्पताल लाया गया है। चिंतलनार थाना क्षेत्र के रायगुड़ेम कैंप से कुछ दूरी पर डीआरजी जवान विनोद आईईडी की चपेट में आ गया। साथी जवानों ने घायल जवान को रायगुड़ेम कैंप पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया। जवान की हालत खतरे से बाहर है। इधर चिंतलनार क्षेत्र के नरसापुरम मार्ग पर सीआरपीएफ 74वीं, 226वीं और जिला बल की एरिया डॉमिनेशन पर निकली संयुक्त पार्टी ने प्रेशर आईईडी बरामद की, जिसे सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। एक सप्ताह में दो नए पुलिस कैंप पीएलजीए के आधार इलाके में खुले पीएलजीए के आधार इलाके में एक सप्ताह में दो नए पुलिस कैंप खुलने से माओवादी संगठन में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को भेज्जी थाना क्षेत्र भंडारपदर की पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।

(image/jpeg)

प्रभु यीशु मसीह अपने लिए नहीं, दूसरों के लिए जीते थे 24 Nov 2024, 10:30 pm

ईसाई समुदाय की ओर से रविवार को पादरी की हवेली स्थित कैथोलिक चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। इससे पहले गुरहट्टा से ईसाई समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए पादरी की हवेली स्थित महागिरजाघर तक आई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीतों की प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा से पहले फादर प्रवीण लोबो की ओर से पवित्र पाठ और भजनों की प्रस्तुति दी गई। चर्च में फादर डैनियल (येसु समाजी) की देखरेख में पवित्र मिस्सा बलिदान पूजा के साथ विशेष पूजन का अनुष्ठान हुआ। इसमें पल्ली पुरोहित फादर प्रवीण लोबो ने प्रवचन करते हुए कहा कि यह खुशियों का पर्व है। प्रभु यीशु मसीह अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीते थे। संसार को शांति, प्रेम और सच्चाई का संदेश देकर प्रभु के वचनों को पालन करने के लिए समाज को प्रेरित किया। धार्मिक अनुष्ठान के तहत संस्कार का आयोजन हुआ। पल्ली परिषद के सचिव डॉ विक्टर अल्फोंस ने कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम आैर शांति का संदेश दिया। शोभायात्रा में सुपरियर फादर प्रदीप, सहायक पल्ली पुरोहित फादर सुरेश, क्रुस्वीर के बच्चे के साथ गायन मंडली, माता सदा सहायिका, मिशनरीज ऑफ चैरिटी की धर्म बहने, पल्ली परिषद के सचिव डॉ विक्टर अल्फोंस, माइकल थॉमस, बासिल लकरा, अल्बर्ट माइकल, रॉबर्ट कुजुर, सुनील, संजय खाखा आैर अजय शामिल हुए।

(image/jpeg)

वार्ड क्रमांक 14 में मितानिनों को उपहार देकर किया गया सम्मानित 24 Nov 2024, 10:30 pm

रायगढ़| मितानिन दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 14 की मितानिनों का सम्मान वार्ड पार्षद अनुपमा यादव व जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव द्वारा किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिनें महत्वपूर्ण कार्य कर रहीं हैं, इसके अलावा अन्य कार्यों में भी उनकी अहम भूमिका होती है। वह अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने में कोई चूक नहीं करतीं हैं। मितानिनें वार्डवासियों की स्वास्थ्य जांच करती हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह देती हैं। मितानिनें लोगों को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं। सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का समाधान करने में मदद करती हैं और लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करती हैं। निर्मला पटवा,कैसर सैनी, केरकेट्टा व अंजली ठाकुर का सम्मान किया किया।

(image/jpeg)

रौनक की अर्धशतकीय पारी के बावजूद नरपतगंज से हारी डीसीए येलो की टीम 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | अररिया 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग कॉनसम ट्रॉफी का 14वा मैच डीसीए येलो और नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच अररिया कॉलेज स्टेडियम में रविवार को खेला गया। डीसीए येलो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मे 8 विकेट खोकर 131 रनो का स्कोर खड़ा किया। डीसीए येलो की तरफ से खेलते हुए रौनक ने 50 रन, आर्यन ने 22 और मिथिलेश ने 17 रन का योगदान अपने टीम को दिया। नरपतगंज क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिथलेश ने 3 विकेट, रौनक ने 2 विकेट और जयंत ने 1 विकेट चटकाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी नरपतगंज क्रिकेट क्लब की टीम 23 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य 134 रन का पूरा कर लिया। नरपतगंज क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए सौरव ने 45 रन, जयंत ने 36 रन और रौनक ने 11 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।डीसीए येलो की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहनूर ने 2 विकेट, मुर्शीद और शुभम ने 1-1 विकेट चटकाए।इस तरह से यह मैच मे नरपतगंज क्रिकेट क्लब ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार नरपतगंज क्रिकेट क्लब के जयंत को दिया गया। इस मैच में अंपायर की भूमिका में निशार अहमद और फैजल हुसैन थे।इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास, लीग कन्वेनर तनवीर आलम,उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, दिलीप झा, परवेज आलम, मनोज बरडिया, शादाब शमीम, अश्वनी कुमार, मनीष मन्नू, उज्ज्वल, सरवन और ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे। आज एमएससीसी, फारबिसगंज व आयुष 11 अररिया के बीच खेला जाएगा।

कौंदकेरा सोसायटी अध्यक्ष बने बालूलाल 24 Nov 2024, 10:30 pm

कोपरा नवापारा| कृषि सेवा सहकारी समिति मर्यादित कौन्दकेरा के समिति अध्यक्ष के रूप में बाबूलाल साहू को समिति का प्राधिकृत अध्यक्ष मनोनीत किया गया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम कौंदकेरा मंडी में रखा गया। बाबूलाल साहू के अध्यक्ष मनोनीत होने पर किसानों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया और आतिशबाजी कर खुशी मनाई। वहीं समिति प्रभारी प्रबंधक तेजराम यादव ने स्वागत कर पदभार सौंपा। जिसमें शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओंकार साहू, मकसूदन साहू, मदन लाल साहू, फूलजी साहू, दूजलाल साहू, हीरालाल साहू, भारत साहू, नारायण साहू, चुम्मन साहू, तोरण साहू, दिलीप घोघरे, मनोज विश्वकर्मा, ताराचंद साहू, महेंद्र साहू, गोवर्धन साहू, परस राम साहू, वासुदेव तिवारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(image/jpeg)

सत्संग के अमूल्य विचारों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए : सांसद 24 Nov 2024, 10:30 pm

उन्होंने कहा कि हमें बेहतर इंसान बनने के लिए सबसे पहले अपने अहंकार को खत्म करना होगा अपने अंदर के अहंकार को मारकर ही हम एक अच्छा इंसान बन सकेंगे। इस दौरान उन्होंने संतमत सत्संग आयोजन समिति के महासभा अध्यक्ष गोविंद कुमार, महामंत्री दिलीप पासवान, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध पटेल, सुधाकर प्रसाद सिंह, जगदीश प्रसाद रजक, पप्पू कुमार, रोहित कुमार सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, मंटू यादव, सुडु यादव अरुण यादव सहित अखिल भारतीय मेंही संतमत सत्संग महासभा व क्षेत्रीय समिति के समस्त सत्संग प्रेमियों का धन्यवाद दिया। इस मौके पर सहरसा से आए आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज, स्वामी पटेल जी महाराज, स्वामी अरन्यानन्द भिक्षु जी महाराज, स्वामी ओमप्रकाश आनंद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी कमलानंद जी महाराज, स्वामी निरंजनानंद जी महाराज, स्वामी राधेश्याम बाबा, स्वामी घनश्याम बाबा, संतमत सत्संग आश्रम मधुबनी के अध्यक्ष कुमार उत्तम सिंह व अन्य मंचासीन थे। भास्कर न्यूज।पूर्णिया सत्संग के अमूल्य विचारों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। हमें अपने भगवान से कभी कुछ नहीं मांगना चाहिए। ईश्वर खुद समझ लेते हैं कि उनके भक्त को किस चीज की जरूरत है। भक्त और भगवान का रिश्ता सभी रिश्तों में श्रेष्ठ है। उक्त बातें सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव झीलटोला फुटबॉल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय मेंही संतमत सत्संग के दूसरे दिन के दूसरे सत्र के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने सबसे पहले संत सदगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया। उसके बाद मंच पर बैठे अन्य संतों को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि राम और हनुमान का रिश्ता, कृष्ण और अर्जुन का रिश्ता, राम और शबरी का रिश्ता, बुद्ध और अशोक का रिश्ता, अल्लाह और पैगंबर मोहम्मद का रिश्ता ऐसे ही कई उदाहरण हैं। इसलिए भक्त को निश्चल भाव से भगवान की भक्ति करनी चाहिए और सब कुछ भगवान पर छोड़ देना चाहिए।

जल संकट:पाइप लाइन फूटी, राजधानी के कई इलाकों में आज सुबह नहीं आएगा पानी 24 Nov 2024, 10:30 pm

तेलीबांधा उद्योग भवन के पास पानी सप्लाई की राइजिंग मेन लाइन फूट गई है। यह भाठागांव के 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी हुई है। इस लाइन से राजेंद्र नगर, श्याम नगर, तेलीबंधा, शंकर नगर, खमतराई और भनपुरी की पानी टंकियों में पानी पहुंचता है। पाइपलाइन फूटने के कारण ये सभी टंकियां रविवार शाम की सप्लाई के लिए नहीं भरी जा सकीं। इस वजह से करीब एक लाख लोगों को शाम की पाली में पानी नहीं मिला। सोमवार को सुबह की पाली में भी पानी नहीं मिलेगा। सोमवार शाम से पानी की सप्लाई सामान्य हो सकेगी। रविवार को तेलीबांधा के पास मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी दोपहर से पाइपलाइन मरम्मत करवा रहे हैं। पाइपलाइन रिंग रोड के किनारे बड़े नाले से होकर गुजरी है। पाइप लाइन फूटने के कारण लगातार पानी आ रहा है इस वजह से कर्मचारियों को मरम्मत में दिक्कत आ रही है। स्थानीय पार्षद शीतल कुलदीप बोगा ने पहुंचकर मरम्मत की जानकारी ली। नगर निगम में जल विभाग के ईई नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि पानी की वजह से मरम्मत में काफी वक्त लग रहा है। देर रात तक मरम्मत का काम चलेगा। इसलिए सोमवार को सुबह भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जोरा में दो दिन से पानी नहीं : जोरा पानी टंकी से पिछले दो दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को छोकरा नाला के पास टंकी से जुड़ी पाइपलाइन में बड़ा लीकेज आ गया है। इसकी मरम्मत की गई, लेकिन वहीं पर फिर से दूसरा लीकेज निकल आया। इस वजह से रविवार को भी पानी नहीं मिला। रविवार को सुबह और शाम दोनों टाइम सप्लाई बंद रही। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के पूर्व अध्यक्ष डा. देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि दो दिनों से जोरा टंकी से पानी नहीं आ रहा है। नगर निगम की ओर से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। लोगों ने जब पूछताछ की तब जोन-9 के अफसरों ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज हो गई है। अफसर यह नहीं बता पा रहे हैं कि पानी कब तक आएगा। सभी विभाग आधुनिक हो रहे हैं। सूचना तंत्र मजबूत हो रहा है, लेकिन निगम की व्यवस्था आज भी पुराने ढर्रे पर चल रही है। इस तरह की कोई समस्या आने पर लोगों को जानकारी देनी चाहिए, ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। बताया जा रहा है कि नगर निगम के अधिकारी तेलीबांधा राइजिंग लाइन की मरम्मत करने के बाद छोकरा नाला के पास जोरा टंकी से जुड़ी सप्लाई लाइन की मरम्मत करेंगे। सोमवार की शाम से इन इलाकों में खुलेगा नल राजेंद्र नगर, शैलेंद्र नगर, भवानी नगर, तेलीबांधा, अवंति विहार, श्याम नगर, शंकर नगर शांतिनगर, राजातालाब का कुछ हिस्सा, गीतांजलि नगर, भनपुरी, कविता नगर, सतनामी पारा, खमतराई, भनपुरी, उरला का कुछ हिस्सा, गोपाल नगर, भुवनेश्वर नगर, जोरा, लाभांडीह व सहित आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

(image/jpeg)

सड़क दुर्घटना में दिव्यांग महिला और पति घायल 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | किशनगंज बस स्टैंड ओवरब्रिज पर एक सड़क दुर्घटना में दिव्यांग महिला और उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार दोपहर घटित घटना में महेशबथना निवासी महिला भारती अपने पति कुलदीप महतो के साथ ट्राय साइकिल पर सवार होकर निजी कार्य से खगड़ा जा रही थी, लेकिन बस स्टैंड ओवरब्रिज पर जुगाड़ वाहन से टक्कर हो जाने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल दंपति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अररिया | नगर थाना पुलिस ने बीते शनिवार रात को दो वारंटी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार वारंटी अररिया प्रखंड क्षेत्र के झमटा पंचायत स्थित महिसाकोल वार्ड संख्या 8 का रहने वाला मो रागिब उर्फ रिंकू पिता अनवारुल व उसी गांव के वार्ड संख्या 9 के मो वाहिद पिता निजामुद्दीन शामिल है। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था।गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

व्यापमं परीक्षा और रिजल्ट अटके:नई एजेंसी से अनुबंध नहीं, दिसंबर में भी व्यापमं की परीक्षा मुश्किल 24 Nov 2024, 10:30 pm

व्यापमं से होने वाली भर्ती और परीक्षाओं के लिए युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा। दिसंबर में भी परीक्षा होने और नई वैकेंसी आने की संभावना कम है। दरअसल, चिप्स से अनुबंध समाप्त होने की वजह से व्यापमं से विभिन्न परीक्षाएं अटकी है। नई एजेंसी से भी अब तक अनुबंध नहीं हुआ है। इसलिए व्यापमं की परीक्षा अभी नहीं होगी। जानकारों का कहना है कि उम्मीद थी कि 20 नवंबर तक नई एजेंसी से जल्द ही अनुबंध हो जाएगा। इसके बाद फिर दिसंबर में कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। लेकिन अब तक अनुबंध नहीं हुआ है। ऐसे में परीक्षा के आयोजन मंे देरी होगी। व्यापमं से आखिरी परीक्षा 6 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप में हुई। इसी तरह 9 अक्टूबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी हुए। इसके बाद से ना तो व्यापमं से कोई परीक्षा हुई और ना ही परीक्षाओं को लेकर वेबसाइट पर कोई सूचना जारी हुई है। इसे लेकर युवाओं मंे निराशा है। उनका कहना है कि एक तो नई वैकेंसी नहीं आ रही है, वहीं दूसरी ओर जो वैकेंसी पहले निकली थी उसके लिए भी परीक्षा नहीं हो रही है। इससे परेशानी बढ़ी है। जल्द ही व्यवस्था को ठीक किया जाए। ताकि नई भर्तियां निकले और युवाओं को राहत मिले। गौरतलब है कि व्यापमं की ओर से हर साल करीब दस से बारह भर्तियां निकलती हैं। लेकिन इस बार युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा है। मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2024 में विज्ञापन आया। इसके बाद से व्यापमं से कोई वैकेंसी नहीं आई। नए साल की शुरुआत में होगी परीक्षा, नई भर्ती भी परीक्षा, रिजल्ट के लिए नई एजेंसी अब तक चिंहित नहीं हुई है। अनुबंध में देरी से अगले महीने परीक्षा या नई भर्ती आने की संभावना कम है। जानकारों का कहना है कि अनुबंध होने के बाद नई एजेंसी से नया सॉफ्टवेयर बनेगा। डाटा अपलोड किए जाएंगे। यह प्र​क्रिया माहभर चलेगी। ऐसे में अब नए साल में भी भर्ती की उम्मीद है। माना जा रहा है कि जनवरी में ही परीक्षाएं होंगी और नई भर्ती निकलेगी। गौरतलब है कि आबकारी आरक्षक और ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) की भर्ती के लिए व्यापमं को प्रस्ताव मिला है। इसी तरह सब इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य की वैकेंसी भी आएगी। सेट का रिजल्ट चार महीने में भी नहीं छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) जुलाई को आयोजित की गई थी। चार महीने में भी इसके नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। व्यापमं की ओर से आयोजित इस परीक्षा में एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की बात की जाए तो 21 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक यह परीक्षा हुई। इसके रिजल्ट जारी हो चुके हैं। अब दिसंबर नेट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। सेट के रिजल्ट में हो रही देरी से प्रदेश के युवा निराश हैं। जानकारों का कहना है कि सेट, छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य के नतीजे अगले महीने आने की संभावना भी कम है।

(image/jpeg)

लालू और तेजस्वी पूजन-दर्शन को दतिया पीतांबरा पीठ गए 24 Nov 2024, 10:30 pm

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मध्यप्रदेश के दतिया पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी देवी और वनखंडेश्वर महादेव का पूजन-दर्शन किया। बिहार में 2 सीटों के उपचुनाव में हार और झारखंड में 4 सीटों पर जीत के रिजल्ट के बाद वे मध्यप्रदेश पहुंचे थे। वे विशेष विमान से पटना से एमपी गए। एमएलसी विनोद जायसवाल भी उनके साथ थे। इसके पहले पटना में पार्टी कार्यालय में आयोजित ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह’ में तेजस्वी ने कहा कि हमलोग नीतीश कुमार का पूरा सम्मान करते हैं। हमने जितना सम्मान किया, उतना शायद कोई और नहीं करेगा। दो बार सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी हमलोगों ने 2015 और 2022 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। तब उन्होंने खुद कहा था कि भाजपा उनके दल को खत्म करना चाहती है, तोड़ना चाहती है, पर दोनों बार वे उधर चले गए। उनको पूरे तरीके से भाजपा के लोगों ने हाईजैक कर रखा है।

(image/jpeg)

सरकंडा थाना के मोपका क्षेत्र में हुई वारदात:कुल्हाड़ी से एटीएम में तोड़फोड़ सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना 24 Nov 2024, 10:30 pm

मोपका में बीती रात बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ। एक नकाबपोश व्यक्ति कुल्हाड़ी से एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहा था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना सरकंडा थाना के मोपका चौकी क्षेत्र की है। मोपका स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 22 नवंबर की रात 1:30 बजे एक नकाबपोश व्यक्ति घुसा। उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। उसने कुल्हाड़ी से एटीएम के नीचे का हिस्सा तोड़ दिया। करीब आधे घंटे तक उसने एटीएम से रुपए चोरी के करने के लिए कैसेट्स निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। आखिर में वह भाग गया। सुबह जब सफाई कर्मी पहुंचे, तो उन्हें एटीएम टूटी हुई मिली। उसने तत्काल हिटाची पेमेंट सर्विस के फील्ड मैनेजर संतोष मिश्रा को घटना की सूचना दी। उन्होंने बैंक मैनेजर को घटना सूचना देने के बाद मोपका चौकी में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है। आसपास के इलाकों में हुलिए व पहनावे के आधार पर तलाश की जा रही है। पिछले छह महीने के भीतर एटीएम टेम्परिंग के दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह कि बैंकों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती। इससे पहले भी बदमाश एटीएम के शटर में छेड़छाड़ कर हजारों रुपए निकाल चुके हैं। तारबाहर, सरकंडा व सिविल लाइन समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पांच आरोपी पकड़े भी गए।

(image/jpeg)

शिक्षकों की अजब-गजब हरकत:रंगदारी वसूलने, कक्षा में अश्लील फोटो दिखाने सहित अन्य आरोप में 3 महीने में 100 पर हुई कार्रवाई 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हरकत से शिक्षा विभाग परेशान है। शिक्षक निर्धारित मानको का लगातार उल्लंघन कर रहे है। इसकी शिकायत छात्र और उनके माता-पिता द्वारा लगातार की जा रही है। शिक्षक पर आरोप है कि वे ई रिक्शा चालक से रंगदारी मांगते है। क्लासरुम में ही बेडरुम बना कर सोते है। पढाई के दौरान ही मेज पर पैर रख करके गुटखा खाते है। छात्रों के सामने अश्लील फिल्म देखते हैं और छात्रों को अश्लील पोस्टर दिखाते हैं। पढ़ाई के दौरान शिक्षक किसी पाठ को याद करने के लिए उदाहरण के रुप हाथ पैर फूलने के मुहावरा का अर्थ समय पर दारु नहीं मिलना बताते हैं। गोपालगंज के भोर प्रखंड की शिक्षिका सुल्ताना परवीन छात्रों को ब्लैकबोर्ड पर लिख करके बता रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से देश की जनता को मूर्ख बना रहे है। शिक्षकों के इस तरह अजब-गजब हरकतों की वजह से शिक्षा विभाग ने पिछले 3 महीने में लगभग 100 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पढ़ाई के साथ ही शिक्षकों को अपने आचरण का भी उदाहरण देना चाहिए। इससे छात्र प्रभावित होकर अच्छा आचरण सीखेंगे। स्कूलों के साथ ही शिक्षकों की मॉनिटरिंग स्कूलों में पिछले दो वर्षों से मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक मॉनिटरिंग की जा रही है। स्कूल के प्रबंधन, परिसर, शौचालय, पेयजल के साथ ही कक्षा में पढ़ाई की ऑनलाइन और ऑफलाइन मॉनिटरिंग हो रही है। इसकी वजह से शिक्षक, अधिकारियों के मनमानी को पकड़ा जा रहा है। हर सप्ताह मुख्यालय से टीम स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने का निर्देश दे रही है। 4 महीने में 30 अधिकारियों पर कार्रवाई शिक्षकों के साथ ही शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जुलाई से अक्टूबर तक 30 के खिलाफ कार्रवाई हुई है। शिक्षा विभाग ने अधिकारियों पर कार्य में लापरवाही बरतने के साथ ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पटना के डीपीओ को इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने मातृत्व अवकाश के बकाया भुगतान करने में लापरवाही बरती थी। सभी पर निगरानी, गलती पर कार्रवाई हो रही है स्कूलों में शिक्षा से संबंधित कार्य के अतिरिक्त सभी प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध है। शिक्षक या अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाते है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में पढ़ाई की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दौरान सभी स्कूलों का रिपोर्ट तैयार करके पढ़ाई के स्तर का पता लगाया जा रहा है।-सुनील कुमार, मंत्री, शिक्षा विभाग

(image/jpeg)

निगम ने बघेरा में नाली के ऊपर से हटाया अतिक्रमण 24 Nov 2024, 10:30 pm

दुर्ग| वार्ड 56 बघेरा में गांधु ने नाली पर कब्जा कर निर्माण कर दिया, जिससे नाली बंद हो गई। इससे आसपास के लोगों को परेशानी होने लगी। कलेक्टर को जनदर्शन में लोगों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नाली पर से कब्जा हटाया। मोहल्लेवासियों ने बीते सोमवार को कलेक्टर से नाली पर निर्माण कराए जाने की शिकायत की थी। कलेक्टर ने निगम आयुक्त को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद भवन अधिकारी गिरीश दीवान के निर्देश पर विभागीय टीम पहुंची और मौके का मुआयना किया। विभाग ने कब्जेधारी को नोटिस भेजकर निर्माण से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा, लेकिन कब्जेधारी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। उसके बाद अवैध निर्माण को हटाते हुए बंद नाली को खोल दिया गया। इस दौरान सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी, अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मन्नी मनहरे मौजूद थे।

पति से विवाद होने पर महिला ने खाया जहर 24 Nov 2024, 10:30 pm

पूर्णिया| कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़बनैली में रविवार को पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर तीन बच्चे की मां महिला ने घर में रखा कीटनाशक दवा खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले तो स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवाया। जब स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजनों ने महिला को जीएमसीएच पहुंचाया, जहां इलाज के बाद महिला की जान बच गई। जीएमसीएच में परिजनों ने बताया कि महिला का पति कोई काम नहीं करता है। महिला लोगों के घर में काम कर और मजदूरी कर परिवार चलाती है। पति अक्सर पैसे मांगते रहता है। सुबह में पैसे को लेकर पति व पत्नी दोनों में विवाद हो गया और पति ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। इसी बात को लेकर महिला ने गुस्से में आकर जहर खा लिया।

जिला पंचायत सीईओ अचानक पहुंचे गांव, तकनीकी सहा., सचिव नदारद 24 Nov 2024, 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर|दुर्ग जिला पंचायत सीईओ बजरंग कुमार दुबे ने पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत अचानकपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके से अनुपस्थित तकनीकी सहायक व सचिव को कार्यस्थल में रहने की चेतावनी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके निर्माणाधीन आवासों के कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने तीन आवासों का निरीक्षण किया, जिसमें दो प्लींथ लेवल और एक आवास लेंटर लेवल तक पूर्ण हो चुका है। एक हितग्राही की प्रथम किस्त 40 हजार रुपए प्राप्त हो चुकी है व अन्य हितग्राही द्वितीय किस्त 60 हजार के लिए एक परिवार का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके बाद सीईओ ने पंचायत निर्मित स्वच्छाग्राही सेग्रीगेशन वर्कशेड का भ्रमण किया। जिसमें जानकारी दी गई कि ग्राम में प्रति रविवार घर-घर जाकर कचरा एकत्र किया जाता है। वर्तमान में गांव में यूजर चार्ज प्रारंभ नहीं किया गया है। गांव के सभी लोगों द्वारा यूजर चार्ज नहीं दिया जाता है। मौके पर निर्देश दिया गया कि सभी ग्रामीणों को यूजर चार्ज देने के लिए प्रेरित किया जाए और स्वच्छाग्रहियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाए। गांव में घर-घर कचरा कलेक्शन नियमित रूप से किया जाए और शेड में लाकर उसका उचित पुनर्चक्रण व सुरक्षित निपटान किया जाए। भ्रमण के दौरान सीईओ दुबे ने व्यक्तिगत शौचालयों का भी निरीक्षण किया, जिसमें गांव के सभी घरों में शौचालय निर्माण पूर्ण होने और उपयोग किए जाने की जानकारी मिली। इस अवसर पर काव्या जैन सहायक संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, आवास समन्वयक, वेद प्रकाश कार्यक्रम अधिकारी पाटन उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के चिकित्सकों को किया गया सम्मानित 24 Nov 2024, 10:30 pm

हरनाटांड़ | बगहा - 2 प्रखंड के हरनाटांड़ में भारतीय थारू कल्याण महासंघ के तत्वावधान में आयोजित समारोह के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, अगमकुंआ, पटना के चिकित्सकों व अन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। संघ भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद ने की। संचालन दृघनारायण खतइत ने किया। दीपनारायण प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि थरुहट क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की टीम ने सतत समर्पित भाव से प्रयास किया है। भारतीय थारू कल्याण महासंघ की ओर से संस्थान के चिकित्सकों डॉ. जितेंद्र व डॉ. अर्पित त्रिपाठी समेत अमित कुमार, मनोज कुमार, ललन कुमार पासवान, सुजीत कुमार व टीम के अन्य सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद समेत अशोक कुमार, हेमराज पटवारी, राजकुमार महतो, हरिहर काजी आदि मौजूद थे।

(image/jpeg)

हावड़ा से आने वाली ट्रेनें 12 घंटे तक देर से पहुंचीं 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| रायगढ़ रविवार को छुट्‌टी के दिन रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। हावड़ा की ओर से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें देर से चलीं। सुबह 7 बजे आने वाली समरसता शाम को 7 बजे के बाद रायगढ़ पहुंची। स्थानीय अफसरों को ट्रेनों के देर से आने की वजह का पता भी नहीं है। अफसर अपने मंडल में ट्रेनों की चाल सही होने की बात कह रहे हैं। रविवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस नहीं चलती। बिलासपुर और रायपुर जाने वाले यात्रियों के पास हावड़ा से आने वाली ट्रेनों का विकल्प होता है। शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि आने वाली कुर्ला एक्सप्रेस सुबह 4.45 घंटे की देर से रायगढ़ पहुंची। वहीं अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 घंटे, आजाद हिंद 4.20 घंटे और उत्कल एक्सप्रेस 3.30 घंटे की देर से रायगढ़ पहुंची। डाउन लाइन की ट्रेनों की चाल ठीक रही। रविवार शाम को आने वाली ट्रेनें आधा घंटा 45 मिनट तक की देर से पहुंचीं। झारसुगुड़ा, रायगढ़ से बिलासपुर तक सफर करने वाले रेल यात्री पिछले दो सालों से मुश्किल में हैं। मालगाड़ियों के दबाव बढ़ने और जगह-जगह विस्तार या मेंटनेंस का काम होने के कारण यात्री ट्रेनें लगातार या तो रद्द हो रही हैं या घंटों देर से चल रही हैं।

दानापुर स्टेशन के पास रेलवे आेवरब्रिज से जुड़ेगा बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड को दानापुर स्टेशन के पास रेलवे आेवरब्रिज से जोड़ा जाएगा। इसके निर्माण से पटना से नहर रोड होते बिहटा एयरपोर्ट जाना आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड निर्माण का निरीक्षण किया और काम की प्रगति का जायजा लिया। फिर अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा करें। इसके बन जाने से लोगों के समय की भी बचत होगी। इ स दौरान मुख्यमंत्री को एनएचएआई और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि पटना-बक्सर फोरलेन सड़क के इस हिस्से की कुल लंबाई 25.08 किमी है, जिसमें चार बाइपास का निर्माण भी हो रहा है। नेउरागंज के पास 1.20 किलोमीटर, पैनाल के पास 1.75 किलोमीटर, कन्हौली के पास 1.70 किलोमीटर और विशुनपुरा के पास 0.600 किलोमीटर बाइपास बनाया जा रहा है। दिसंबर से चढ़ेगा स्पैन, इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण 538 पिलरों पर हो रहा है। दिसंबर से स्पैन चढ़ाने का काम होगा। इस दौरान शिवाला मोड़ से बिहटा के बीच ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदल जाएगी। शिवाला मोड़ से बिहटा की तरफ छोटी गाड़ियों के ही परिचालन की अनुमति होगी। बड़ी गाड़ियां नौबतपुर होते बिहटा-सरमेरा रोड से जाएंगी। ट्रैफिक एसपी को नया ट्रैफिक प्लान एनएचएआई से समन्वय स्थापित कर बनाने का निर्देश दिया है। 4432.97 करोड़ की लागत से बनाने वाले इस फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य 7 सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसकी कुल लंबाई 25 किमी है। इसके निर्माण के बाद पटना से बिहटा के बीच लोग जाममुक्त सफर करेंगे। इसके साथ ही बक्सर से कोईलवर तक बनने वाले हाईवे से जुड़ने के बाद चार जिलों के लोगों को जाममुक्त सफर को सुविधा होगी। पास के गांवों से एलिवेटेड रोड की दूरी गांव दूरी गांव दूरी पटना से बिहटा एयरपोर्ट जाना आसान होगा एसडीआरएफ मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली मुख्यमंत्री ने बिहटा के दिलावरपुर में बनाए जा रहे राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय के भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने भवनों का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि इस परिसर में प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण केंद्र, त्वरित आपदा टीम भवन, क्वार्टर मास्टर स्टोर, स्वीमिंग पूल आैर बैरक का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण का निर्माण अंतिम चरण में है जिसे जनवरी 2025 तक और बचे भवनों का निर्माण जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, एसडीआरएफ के कमांडेंट मो. फरोगुद्दीन भी मौजूद थे।

(image/jpeg)

स्वयं सेवकों ने ग्राम सलोनी में स्वच्छता और मतदाता जागरूकता रैली निकाली 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज। उपरवाह शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम सलोनी में आयोजित सात दिवस विशेष शिविर में 23 नवंबर को स्वयं सेवकों ने स्वच्छता व मतदाता जागरूकता रैली निकाली। राधा कृष्ण मंदिर व शाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बलवीर सिंह एडीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव के द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। जसप्रीत कौर एकेडमिक काउंसलर के द्वारा कॅरियर गाइडेंस दी गई। जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला राजनांदगांव मोनिका दास के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया और स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन दिया। 24 नवंबर को स्वयं सेवकों के द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम सलोनी स्थित मिडिल स्कूल परिसर, ग्राम पंचायत परिसर, तालाब के पचरियों में साफ सफाई साथ ही शनि मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। विकसित स्वच्छ व स्वस्थ भारत चुनौतियां व संभावनाएं विषय पर बौद्धिक परिचर्चा के लिए संकुल समन्वय स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत धर्मेंद्र साहू उपस्थित हुए। उनके द्वारा स्वयं सेवकों को बताया गया कि किस प्रकार से भारत को स्वच्छ स्वस्थ और विकसित बनाया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी भारतेंदु प्रसाद वर्मा, देव शरण वर्मा, दलनायक दीपांशु साहू एवं समस्त स्वयं सेवकों का योगदान रहा। उपरवाह. एनएसएस के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया।

(image/jpeg)

प्रधानमंत्री ने मन की बात में जीविका के पौधरोपण अभियान की प्रशंसा की 24 Nov 2024, 10:30 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में बिहार की जीविका दीदियों द्वारा शुरू किए गए अनोखे अभियान एक पेड़ मां के नाम की विशेष रूप से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा-एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल मातृशक्ति का सम्मान है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा संदेश भी है। उन्होंने कहा कि बिहार में जीविका स्वयं सहायता समूह महिलाएं 75 लाख पेड़ लगाने का अभियान चला रही हैं। ये महिलाएं फलदार वृक्ष लगा रही हैं, जिससे आने वाले समय में आय भी की जा सके। इस अभियान से जुड़कर कोई भी व्यक्ति अपनी मां के नाम पर पेड़ लगा सकता है। अगर मां साथ है तो उन्हें साथ लेकर आप पेड़ लगा सकते हैं, नहीं तो उनकी तस्वीर साथ में लेकर आप इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। पेड़ के साथ आप अपनी सेल्फी भी www.mygov.in पर पोस्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मां, हम सबके लिए जो करती है हम उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते, लेकिन एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम उनकी उपस्थिति को हमेशा के लिए जीवंत बना सकते हैं। जीविका द्वारा पिछले 4 वर्षों से हरित जीविका, हरित बिहार अभियान का संचालन किया जा है। इस अभियान के तहत 4.26 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस वर्ष अभी तक जीविका दीदियों द्वारा 75 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। पौधारोपण की गतिविधि से ग्रामीण महिलाओं को जीविकोपार्जन के नए स्रोत उपलब्ध हो रहे हैं।

(image/jpeg)

स्वास्थ्य विभाग की नींव की ईंट है मितानिन: वर्मा 24 Nov 2024, 10:30 pm

दगोरी | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दगोरी में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मितानिनों का श्रीफल, शाल व पुष्पहार के साथ सम्मान किया गया। मेडिकल आफिसर डॉ. मंजूलता वर्मा ने कहा की जन्म से लेकर टीकाकरण, पोषण आहार, किशोर स्वास्थ्य, विवाह पंजीयन, गर्भवती पंजीयन सहित विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम में मितानिन की भूमिका अहम रहती है। मितानिन स्वास्थ्य विभाग की नींव की ईंट है। ग्रामीण चिकित्सा सहायक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग के सभी कार्यों में इनका सहयोग सराहनीय है। इस दौरान इस दौरान मीना, पूर्णिमा, सुशील, शीतला देवी सन्नाट, सावित्री बारले, संतोषी कौशिक, रूपा, महेश्वरी, संतोषी सन्नाट, अलखनंदा सूर्यवंशी का सम्मान किया गया।

(image/jpeg)

निधि का चयन प्रभा साक्षी हिन्दी सेवा सम्मान के लिए 24 Nov 2024, 10:30 pm

भिलाई | प्रभा साक्षी संस्थान ने रिसाली भिलाई की निधि भारद्वाज को हिन्दी सेवा सम्मान 2024 के लिए चुना है। यह सम्मान 6 दिसंबर को दिल्ली में कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित समारोह में उन्हें प्रदान किया जाएगा। हिंदी के उत्थान के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए यह सम्मान निधि को दिया जा रहा है। समारोह में देश के प्रसिद्ध हिंदी सेवा से जुड़े विशेषज्ञों को यह सम्मान दिया जाएगा।

(image/png)

जमीन का संकट:साइंस सिटी की 40 में 11 एकड़ पर हुआ कब्जा, अब 40 करोड़ में खरीदेंगे नई जमीन 24 Nov 2024, 10:30 pm

केंद्र सरकार की तरफ से 2005 में राज्य सरकार के पास साइंस सिटी का प्रस्ताव आया। दलदल सिवनी में इसके लिए 40 एकड़ जमीन चिन्हित की गई। उस समय शहर की आबादी कम होने के कारण प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद रमन सरकार ने यहां साइंस सेंटर की स्थापना की। 2024 में भाजपा सरकार ने फिर से साइंस सिटी के लिए प्रयास शुरू किए। इस बीच पिछले 19 सालों में दलदल सिवनी में प्रस्तावित साइंस सिटी की जमीन पर इस कदर अतिक्रमण हुए कि अब यहां केवल 16 एकड़ जमीन ही बची है। साइंस सिटी के 40 एकड़ में से लगभग 11 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा हो गया है जबकि लगभग 5 एकड़ जमीन पर सरकारी विभाग काबिज हैं। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने जब दुबारा साइंस सिटी के लिए प्रयास शुरू किए तो यहां जमीन ही कम पड़ गई। साथ ही आसपास की बसाहटों के कारण यह स्थान साइंस सिटी के लिए अनुपयोगी करार दी गई। पिछले दिनों कोलकाता से आई केंद्रीय टीम ने यहां साइंस सिटी विकसित करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। अब नवा रायपुर में साइंस सिटी के लिए जमीन चिन्हित की गई है। जिस जमीन को चिन्हित किया गया है, उसे खरीदने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। न्यूनतम 25-30 एकड़ जमीन की जरूरत साइंस सिटी के लिए कम से कम 25-30 एकड़ जमीन एक साथ होनी चाहिए, जबकि दलदल सिवनी में 40 एकड़ जमीन में से अब टुकड़ों में 16 एकड़ जमीन बची है। अतिक्रमण हटाने पर भी लगभग 26 एकड़ जमीन मिलेगी, वो भी टुकड़ों में। साईंस सिटी की स्थापना के लिए जमीन का सर्वे करने के लिए कलकत्ता से टीम आई थी। 11 तारीख को टीम ने साइंस सेंटर के आस पास के पूरे इलाके का सर्वे किया। साइंस सेंटर की जमीन पर कब्जे, जमीन की लोकेशन आदि को देखने के बाद टीम साइंस सिटी के लिए इस स्थान को अनुपयुक्त बता रही है। बताया जा रहा है कि टीम ने अतिक्रमण और जमीन की स्थिति को देखते हुए यहां साइंस सिटी बनाने के प्लान को खारिज कर दिया है। साइंस सिटी का डीपीआर केंद्र सरकार बना रही स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ कल्चर ऑफ साइंस योजना के तहत साइंस सिटी की स्थापना की जानी है। इसकी कुल लागत 232.70 करोड़ हैं। इसमें 118.14 करोड़ केंद्रांश और 114.56 करोड़ राज्यांश होगा। 2024-25 के बजट में साइंस सिटी की स्थापना के लिए 34.90 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया था। साइंस सिटी का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा बनाया जा रहा है। साइंस सिटी की स्थापना की फिजीबिलिटी स्टडी का काम आईआईएम रायपुर ने किया है। अब तक डीपीआर बनाने के साथ ही दूसरे अन्य मदों में लगभग 30 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। 4 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बिना अनु​मति रीपा प्रोजेक्ट दरअसल, साइंस सिटी के लिए दलदल सिवनी में चिन्हित की गई जमीन के 4.462 एकड़ में पिछली सरकार ने बिना अनुमति के ही रीपा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया। दूसरी तरफ, लगभग 1.294 एकड़ जमीन पर लोगों ने मकान व बाड़ी बना लिए। दूसरी तरफ, नगर निगम ने बिना अनुमति के ही स्मृति वन के लिए रास्ता बना दिया, जिसमें 3.570 एकड़ जमीन चली गई। साइंस सेंटर के सामने से लगभग 2.15 एकड़ में जो सड़क आम लोगों की आवाजाही के लिए बनी है, वह भी साइंस सिटी की ही जमीन है। इसके अलावा साइंस सिटी की ही 2.085 एकड़ जमीन पर सरकारी स्कूल बन गया है। इसके अलावा 0.748 एकड़ में पीएचई ने सीवेज सिस्टम व मकान बना रखे हैं, जो अब अनुपयोगी हैं। नवा रायपुर में जमीन चिन्हित नवा रायपुर के सेक्टर 13, कयाबंध गांव में 29.472 एकड़ जमीन साइंस सिटी के लिए चिन्हित की गई है। इस भूमि को नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण से सशुल्क लेने के लिए राज्य सरकार ने 39.81 करोड़ रुपए दिए हैं। कोलकाता के टीम के सर्वे के बाद यह साफ हो गया है कि अब इसी स्थान पर प्रदेश की पहली साइंस सिटी बनेगी। ^साइंस सिटी की जमीन पर कहां कितना कब्जा हुआ है। यह मैं फाइल देखकर ही बता पाऊंगा। डॉ. एस कर्मकार, महानिदेशक छग रीजनल साइंस सेंटर

(image/jpeg)

विकसित भारत के लिए स्टार्टअप व आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी: भसीन 24 Nov 2024, 10:30 pm

भिलाई | विवेकानंद तकनीकी महाविद्यालय नेवई में स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योरशिप पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छग चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर छात्रों को स्टार्टअप के लिए विशेष टिप्स दिए। महाविद्यालय के सीईओ अंग्रेश द्विवेदी व डॉ. आरएन पटेल ने आत्मनिर्भर युवाओं के लिए तैयार प्लेटफार्म की जानकारी दी। चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने युवाओं को बताया कि विकसित भारत के लिए स्टार्टअप व आत्मनिर्भरता अत्यंत आवश्यक है। चेंबर इस क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। रूरल क्षेत्र से प्रतिभाओं को मार्केट देना, नए युवाओं को स्टार्टअप के लिए हर तरह का सहयोग देने चेम्बर की टीम हमेशा तैयार रहती है। कार्यशाला में अन्य संस्था के पदाधिकारी भी उपलब्ध थे। इस अवसर पर चेंबर के शंकर सचदेव, सुनील मिश्रा, विनय सिंह, मनोहर कृष्णानी उपस्थित थे।

(image/jpeg)

मितानियों और कोटवारों का किया गया सम्मान 24 Nov 2024, 10:30 pm

बिलासपुर | तखतपुर विधानसभा ग्राम पंचायत पांड में मितानिन दिवस के अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष राजेश्वरी जुगल कौशिक उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष दिव्या नितेश मिश्रा उपस्थित रहे। जनपद सदस्य मथुरा सूर्यवंशी ने मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर सत्यवती भोला र|ाकर सरपंच पांड, अनीता देवी यादव सरपंच, सरस्वती बद्री गढ़ेवाल सरपंच सैदा, राजेश कौशिक सरपंच संबलपुरी, रामकुमार कौशिक सरपंच बेलमुंडी, सुमित्रा देवी, शशिकला कौशिक, उषा वर्मा, श्यामा देवी, विनीता तिवारी, हर कुंवर सूर्यवंशी, राजकुमारी कौशिक, उर्वशी कौशिक, प्रमिला कौशिक, चित्ररेखा कौशिक, ममता, रुक्मणी, आशा देवी तिवारी, जानकी सूर्यवंशी, दुर्गा कौशिक, रजनी निर्मलकर, लता देवी कौशिक, पत्रिका सूर्यवंशी, कांति देवी, ज्योति सूर्यवंशी, सरोजिनी लतेल राम चौहान, बहुरन दास मानिकपुरी, दीपक कुमार मानिकपुरी, प्रेमदास मानिकपुरी, सियाराम सूर्यवंशी, छेतीलाल, वीरेंद्र सूर्यवंशी, अजय वस्त्रकर, रामगोपाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

सीएम के नेतृत्व में समाजवादी आदर्शों का अनुसरण कर रहा जदयू : उमेश 24 Nov 2024, 10:30 pm

प्रदेश जदयू की ओर से रविवार को सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खड़गिया, शेखपुरा, बक्सर और भोजपुर में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हर टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए। मुजफ्फरपुर की बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद रहे। बैठक में संगठनात्मक रणनीतियों एवं निचली इकाइयों को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रथम चरण के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आम जनता की शानदार उपस्थिति रही है। खासतौर पर सभी 6 जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश दर्शनीय था। जोकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए काफी अच्छे संकेत भी हैं। जदयू का हर कार्यकर्ता ‘मिशन 2025-लक्ष्य 225’ को साकार करने के लिए कृत संकल्पित है। जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाजवादी आदर्शों का अनुसरण कर सामाजिक न्याय के साथ विकास के सपनों को पूरा करने में जुटा हुआ है।

(image/jpeg)

वॉक पर निकले बुजुर्ग को वाहन ने मारी टक्कर, मौत 24 Nov 2024, 10:30 pm

क्राइम रिपोर्टर| दुर्ग पाटन थाना के ग्राम लोहरसी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले बुजुर्ग को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम लोहरसी बड़े पारा निवासी रामकृष्ण साहू (63 वर्ष) रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर छोटे पारा डोकरी तालाब की ओर गए थे। तभी कोई अज्ञात वाहन उसे ठोकर मारकर भाग गया। गांव के तोरण ठाकुर ने कॉल करके रामकृष्ण के बेटे गिरधारी लाल साहू को जानकारी कि उसका पिता सड़क पर मूर्छित पड़े हैं। गिरधारी मौके पर जाकर देखा तो उनके पिता के शरीर के बाएं हिस्से, सिर, कंधा कमर समेत दोनों पैर के घुटने में गंभीर चोटें लगी हुई थी। तुरंत 108 वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल पाटन ले गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। आसपास पूछने पर पता चला कि कोई अज्ञात वाहन का चालक लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर भाग गया है।

योजनाओं से वंचित बच्चे 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, आधार का बैंक से लिंक होना अनिवार्य 24 Nov 2024, 10:30 pm

पटना|पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे छात्र जो प्रोत्साहन राशि और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं, वे 20 दिसंबर तक मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। ऐसे बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2022, 2023 और 2024 में माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं और उन्हें योजना के लाभ नहीं मिला हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों को मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट करना होगा। आधार कार्ड बैंक से लिंक किए बिना मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर डिटेल एक्सेप्ट नहीं होगा। सरकार की ओर से विद्यार्थियों को साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और प्रोत्साहन राशि समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित समय तक कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों एवं उनसे संबंधित आंकड़ों की एंट्री मेधा सॉफ्ट पोर्टल में अपडेट करने का कहा है। विद्यार्थियों को उनके खाते में सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के तहत भेजी जाएगी।

(image/jpeg)

अपाहिज पिता की हत्या करने वाले बेटों को जेल 24 Nov 2024, 10:30 pm

क्राइम रिपोर्टर | भिलाई उतई थाना अंतर्गत पिता की पीट-पीटकर हत्या करने वाले नशेड़ी बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। शुक्रवार रात आरोपी भाइयों के बीच शराब के लिए दिए 100 रुपए को लेकर विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों ने बीच-बचाव करने आए पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि परेवाडीह गांव निवासी शशि ठाकुर (30 वर्ष) और दशरथ ठाकुर (25 वर्ष) दोनों भाइयों ने मिलकर हत्या की। 22 नवंबर की रात करीब 10 बजे बड़ा शशि एवं दशरथ ने शराब के लिए दिए पैसे से शराब लेकर नहीं आने पर झगड़ा शुरू किया। दोनों बेटों का झगड़ा छुड़ाने आए पिता भगवान सिंह ठाकुर को पीटकर मार डाला।

छत्तीसगढ़ में दो नई सुविधाएं:25 हजार अतिरिक्त शुल्क देकर घर बैठे कराएं रजिस्ट्री 24 Nov 2024, 10:30 pm

छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्री विभाग में दो नई सुविधाएं शुरू की गई है। इसके तहत 25 हजार अतिरिक्त शुल्क देने पर दफ्तर आने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह घर बैठे ही रजिस्ट्री करवा सकता है। इसी तरह 15 हजार अतिरिक्त देने पर अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है। वह सीधे दफ्तर आकर रजिस्ट्री करवा सकता है। सीएम विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा रजिस्ट्री विभाग के नियम तथा प्रक्रियाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता हितैषी, सरल और सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दो नई सुविधाएं शुरू की जा रही है। ये दो सुविधाएं विशेष शुल्क देकर तत्काल रजिस्ट्री तथा घर बैठे रजिस्ट्री करवाने की है। वर्तमान में रजिस्ट्री दफ्तरों में भारी भीड़ के कारण पक्षकारों को कई दिन पूर्व रजिस्ट्री की योजना बनाकर अपॉइंटमेंट स्लॉट लेना पड़ता है। अगर कोई रजिस्ट्री की आपात आवश्यकता हुई तो स्लॉट नहीं होने कारण लोगों को अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है। कई बार रजिस्ट्री करने वाले पक्षकार दूर और अलग-अलग जगहों से आते हैं और स्लॉट नहीं होने पर उन्हें अगले दिन के लिए विश्राम करना पड़ता है। वहीं कई बार किसी पक्षकार को रजिस्ट्री कराने के दूसरे दिन कहीं बाहर प्रवास पर जाने के लिए टिकट बुक रहता है,लेकिन रजिस्ट्री अपॉइंटमेंट स्लॉट नहीं मिलने के कारण अपनी यात्रा तैयारियों को स्थगित करना पड़ता है। इसके लिए तत्काल रजिस्ट्री के तहत स्लॉट उपलब्ध नहीं होने पर भी कोई भी व्यक्ति 15000 रुपए का निर्धारित शुल्क देकर तत्काल रजिस्ट्री के लिए स्पेशल एक्स्ट्रा स्लॉट ले सकता है। ऑनलाइन सिस्टम में निर्धारित शुल्क देकर अपने मनचाहे समय का स्पेशल अतिरिक्त स्लॉट प्राप्त कर सकेगा। औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों की मांग पर निर्णय एक अन्य सुविधा में घर बैठे रजिस्ट्री करवाई जा सकेगी। कोई पक्षकार 25000 रुपए का निर्धारित शुल्क जमा कर घर बैठे रजिस्ट्री करवा सकता है। इसमें रजिस्ट्री अधिकारी नियत समय पर आवेदक पक्षकार के निवास में उपस्थित होकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया करवाएगा। औद्योगिक तथा व्यापारिक संगठनों द्वारा इस प्रकार की सुविधा शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

(image/jpeg)

मितानिन स्वास्थ्य सेवा का आधार, उनका कार्य बदलाव लाने में सहायक है: ललित 24 Nov 2024, 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर | दुर्ग ग्राम पंचायत खोपड़ी में मितानिन दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर रहे। इस अवसर पर समाजसेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और उपस्वास्थ्य केंद्र के सहायकों का सम्मान कर उनके अथक प्रयासों के प्रति आभार जताया गया। कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि इन समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से ही हमारे समाज में स्वास्थ्य और कल्याण की दिशा में लगातार सकारात्मक बदलाव आ रहा है। मितानिन स्वास्थ्य सेवा का आधार स्तंभ हैं और उनका कार्य समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक है। पोषण, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के क्षेत्र में मितानिनों ने उल्लेखनीय काम किया है। वे हमारे प्रदेश का गौरव हैं। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में हमारी 72 हजार मितानिन बहनों की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की हैं, वह मितानिनों के प्रयास के बिना संभव नहीं होती। हमारी सरकार मितानिन बहनों को हर माह पैसा देने का काम कर रही है और उसको सम्मान और आत्म निर्भर बनाने का काम कर रही है। इस अवसर पर जिला मंत्री रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण यदु, फलेंद्र सिंह राजपूत, सतीश मौजूद थे।

(image/jpeg)

बाल-बाल बचीं मंत्री राजवाड़े:ट्रक से बचाने चालक ने लगाया ब्रेक, काफिले की 4 गाड़ियां टकराई 24 Nov 2024, 10:30 pm

सीएम साय ने जाना हाल, 3 दिन पहले मंत्री रामविचार हादसे में हुए थे घायल अंबिकापुर से कुसमी दौरे पर निकलीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की चार गाड़ियां आपस में ही टकरा गई। इस हादसे में जिस कार में मंत्री सवार थीं, वह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बाल-बाल बच गईं। सीएम विष्णुदेव साय ने लक्ष्मी राजवाड़े से फोन पर बात कर हाल जाना। जानकारी के अनुसार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अंबिकापुर से बलरामपुर जिले के कुसमी में आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। इस दौरान अंबिकापुर-राजपुर एनएच 343 चरगढ़ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था और काफिले के पीछे से भी एक और ट्रक था। हादसे से बचने आगे चल रहे वाहन ने जैसे ही ब्रेक मारा, पीछे चल रहे चार वाहन आपस में टकरा गए। बता दें कि तीन दिन पहले ही कृषि मंत्री रामविचार नेताम रायपुर के पास सड़क हादसे में घायल हो गए थे।

(image/jpeg)

12वीं सेंटअप की परीक्षा तिथि को ले छात्रों ने किया हंगामा 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज। पूर्णिया बारहवीं सेंटअप की परीक्षा की तिथि में अचानक पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा परिवर्तन करने को लेकर छात्र पूर्णिया कॉलेज स्थित परीक्षा विभाग में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। परीक्षा नियंत्रक व छात्रों के बीच परीक्षा तिथि को लेकर जमकर नोकझोंक भी हुई। छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मो. बिस्मिल ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि पूर्णिया महाविद्यालय में रविवार को बारहवीं सेंटअप की परीक्षा नहीं होनी थी। अचानक से रात्रि को पूर्णिया महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने आनन-फानन में रूटीन में बदलाव कर 26 नवंबर की परीक्षा 24 नवंबर रविवार को ले ली गई। महाविद्यालय के सूचना पट्ट में रविवार को परीक्षा से संबंधित कोई सूचना नहीं दी गई है। बिस्मिल ने बताया कि परीक्षा का समय 10 बजे निर्धारित होने के पश्चात भी परीक्षा एक घंटा विलंब 11 बजे शुरू की गई। समय पर परीक्षा शुरू नहीं हुई। इससे छात्र-छात्राएं परेशान हो‌ गए। सूचना मिलने पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मो. बिस्मिल पहुंचे तो पूर्णिया महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और छात्रों के बीच जमकर बहसबाजी और नोकझोंक हो गई। वहीं मामला बिगड़ते देख प्रधानाचार्य प्रो. शंभू लाल वर्मा मौके पर पहुंच गए और उनके हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया गया।

पहले चरण में राज्य के 1608 पैक्सों के लिए मतदान कल, 27 को काउंटिंग 24 Nov 2024, 10:30 pm

प्रथम साख समितियां यानी पैक्स के प्रथम चरण का चुनाव मंगलवार को होगा। इस चरण में 1608 पैक्सों के लिए मतदान होगा। सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। 27 नवंबर को पहले चरण के वोटों की गिनती भी हो जाएगी। राज्य निर्वाचन प्राधिकार और जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश निकाला है। इसके मुताबिक सोमवार की सुबह नौ बजे तक गश्ती दल के साथ मत पेटिका संग्रह दंडाधिकारी योगदान देंगे। अपने आवंटित मतदान केंद्रों का सत्यापन कर सामग्री डिस्पैच केंद्र से प्राप्त करेंगे। इसमें मतपेटिका, मतपत्र का पैकेट, पेपर सील, एड्रेस टैग, स्पेशल टैग लिया जाएगा। चुनाव के दिन हर दो घंटे पर बूथ का मतदान प्रतिशत निर्वाचन पदाधिकारी को देंगे। पैक्स में अध्यक्ष समेत 12 पदों के लिए चुनाव होना है। सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे। अध्यक्ष के लिए लाल, आसमानी रंग का एससी-एसटी, सफेद रंग अति पिछड़ा, हरा पिछड़ा वर्ग और नारंगी रंग का मतपत्र सामान्य श्रेणी से प्रबंध समिति के सदस्यों को वोट कर सकेंगे। मतपत्र में नारंगी रंग के विकल्प में पीले कागज का इस्तेमाल किया जाएगा। 6289 पैक्सों में चुनाव होगा राज्य के 6289 पैक्सों में चुनाव होना है। इसके लिए एक करोड़ 23 लाख मतदाता वोट डालेंगे। 19 हजार 825 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर अबतक 93 पैक्सों का चुनाव स्थगित किया गया है। 61 हजार उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। पहले चरण में 1608, दूसरे में 740, तीसरे में 1659, चौथे में 1137 और पांचवें में 1278 पैक्सों का चुनाव होगा। दो पदों पर आरक्षण नहीं इस निर्वाचन में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर आरक्षण लागू नहीं होगा। इन पदों की गणना निदेशक मंडल के लिए होगी और पूरे निदेशक मंडल पर आरक्षण का प्रावधान लागू होगा। 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में अध्यक्ष, सचिव का चयन निर्वाचन से होना हो, तब भी इन दो पदों को अनारक्षित मानते हुए, शेष दस में से छह पद आरक्षित होंगे। सहकारी समिति की प्रबंधकारिणी समिति में एससी-एसटी के लिए दो, पिछड़ा वर्ग के लिए दो और अति पिछड़े वर्ग के लिए दो स्थान आरक्षित किए जाएंगे। अगर समिति में आरक्षित कोटि के सदस्य नहीं होंगे तो पद रिक्त रहेगा। हर कोटि के लिए अलग-अलग आरक्षित पदों की कुल संख्या का 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। अगर महिला सदस्य नहीं हैं तो ये पद रिक्त रहेंगे। किस जिले में कितने पैक्सों का चुनाव होगा जिला पैक्स अररिया 108 अरवल 51 औरंगाबाद 175 कटिहार 166 कैमूर 115 किशनगंज 116 खगड़िया 99 गया 292 गोपालगंज 206 जमुई 103 जहानाबाद 87 दरभंगा 173 नवादा 175 नालंदा 201 पटना 227 पूर्णिया 168 पू. चंपारण 336 प. चंपारण 248 बक्सर 126 बेगूसराय 130 बांका 113 भागलपुर 135 भोजपुर 208 मुंगेर 50 मुजफ्फरपुर 299 मधेपुरा 141 मधुबनी 254 रोहतास 223 लखीसराय 58 वैशाली 248 शेखपुरा 34 शिवहर 44 सुपौल 141 समस्तीपुर 323 सहरसा 134 सारण 277 सीतामढ़ी 192 सीवान 206 पटना में तीन चरणों में पूरा होगा इलेक्शन पांच चरणों में पू. चंपारण, कटिहार, भोजपुर, गया, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पश्चिम चम्पारण, भागलपुर, भोजपुर, रोहतास, समस्तीपुर, मधुबनी, नालंदा में चुनाव होगा। सुपौल, कैमूर, खगड़िया, गोपालगंज, बेगूसराय, अररिया, मधेपुरा, सुपौल में चार चरणों में होगा। पटना, मुंगेर, औरंगाबाद, जहानाबाद, किशनगंज में तीन आैर अरवल, बक्सर, शेखपुरा, शिवहर, लखीसराय में दो चरणों में चुनाव होगा।

(image/jpeg)

ओडिसी नृत्यांगना कविता ने दी द्रौपदी चीरहरण की प्रस्तुति 24 Nov 2024, 10:30 pm

पूर्णिया| स्पीक मैके पूर्णिया चैप्टर के तत्वावधान में हरदा स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच भारतीय कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओडीसी शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विख्यात ओडिसी नृत्यांगना विदुषी कविता द्विवेदी ने प्रस्तुति दी। उनके साथ गायन में प्रशांत बेहेरा, बांसुरी में निखिल कुमार एवं मर्दाला में प्रशांत मंगराज ने प्रस्तुति दी। इस दौरान विदुषी कविता द्विवेदी ने स्कूल के विद्यार्थियों को ओडिसी नृत्य के विभिन्न आयामों एवं पारंपरिक वेशभूषा एवं ओडिसी नृत्य के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सर्वप्रथम मंगलाचरण प्रस्तुत किया तत्पश्चात ओडिसी नृत्य के बोल अंग बट्टू एवं पल्लवी के नृत्य में गजोद्धार एवं द्रौपदी चीरहरण अभिनय अंग से प्रस्तुत किया। नृत्य के दौरान बेहतर भाव-भंगिमा से उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षक एवं अभिभावकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव कुमार, प्राचार्य रितु प्रियदर्शनी, स्पीक मैके के सचिव सह कोऑर्डिनेटर स्वरूप दास के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

(image/jpeg)

पैक्स चुनाव के लिए मतदान कल, चुनाव पूरी तरह स्वच्छ व निष्पक्ष होगा : बीडीओ 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | पोठिया पोठिया प्रखंड में पैक्स चुनाव 26 नवंबर को होना है। मतदान के अब 1 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मो. आसिफ ने बताया कि तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गई है। चुनाव पूरी तरह स्वच्छ और निष्पक्ष होगा। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इधर, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, चुनावी तापमान भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण चौपाल पर चुनावी चर्चाएं हो रही है। प्रत्याशी गांव का दौरा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। विदित हो कि प्रखंड के 22 पैक्सों में चुनाव होना था। इसमें कसबा कलियागंज, कुसियारी, नवकट्टा, उदगरा एवं कोल्था पैक्स का चुनाव निर्विरोध होने के कारण मतदान नहीं होगा। अब 17 पैक्सों में चुनाव होगा।जिसे लेकर रविवार को पोठिया प्रखण्ड के बुधरा पंचायत स्थित +2 प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया के प्रांगण में आगामी चुनाव को लेकर चुनाव सामग्री चुनाव कर्मियों के बीच वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि पोठिया प्रखण्ड भर के 96 बूथों पर मतदान होगा जहां 77 हजार 50 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।व 26 नवम्बर को मतदान समाप्ति के पश्चात अगले ही दिन अर्थात 27 नवम्बर को मतगणना होगा। फुलकाहा | नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्स में 3 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हैं। जहाँ लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद व थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में टीम के द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने व सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली हर एक गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर बसमतिया पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। रविवार को बसमतिया थाना परिसर से थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी जवानों के द्वारा बसमतिया बाजार सहित आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इधर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने व भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाले हर गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

इस्लामाबाद 66 केवी बिजली घर के 20 एमबीए ओवर लोड ट्रांसफार्म को साढ़े 31 का किया जा रहा 24 Nov 2024, 10:30 pm

इस्लामाबाद 66 केवी बिजली घर का 20 एमवीए ट्रांसफार्म गर्मियों में ओवर लोड हो गया था। इस ओवरलोड बिजली घर को डी लोड करने के लिए अब 26 से 30 नवंबर तक साढे 31 केवी का ट्रांसफार्म रखा जाएगा। इसके लिए पावरकाम की टीमों की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। एक्सईएन इंजी. मनदीप सिंह बमराह ने बताया कि इस बिजली घर के ट्रांसफार्म को बदलने के लिए सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं इलाके की बिजली सप्लाई को बिना निर्विघ्न देने के लिए हाल गेट 66 केवी बिजली घर से जोड़ा जाएगा। इंजीनियर बमराह ने बताया कि बिजली घर की दीवार तोड़कर आस-पास के इलाके की साफ सफाई करवा दी गई है। वहीं शहर की ट्रैफिक को कोई दिक्कत न आए इलाके लिए देर रात को सड़क मार्ग से साढ़े 31 एमवीए के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बिजली घर से चलने वाले इस्लामाबाद, खूब भल्ला, ढपई रोड, बाबा नूरे-शाह रोड, 22 नंबर फाटक, रेलवे बी ब्लाक कॉॅलोनी समेत अन्य इलाकों को हाल गेट बिजली घर से सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस काम को करने के लिए पावरकॉम टीमों 24 घंटे काम करेंगे।

(image/jpeg)

वेस्ट के विधायक ने वार्ड-82 में पार्टी वर्करों के साथ की मीटिंग 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|अमृतसर विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू ने वेस्ट हलका के वार्ड-82 में पार्टी वर्करों और लोगों से मीटिंग की। जिसमें विधायक ने कहा कि वह ग्राउंड लेवल पर काम करें। वहीं लोगों से कहा कि आप सरकार आने के बाद विकास कार्य पहल के आधार पर करवाए जा रहे हैं। पिछली सरकारों के उपेक्षा के कारण वार्डों में विकास कार्य नहीं करवाए गए। जो भी शिकायतें उनके पास आ रही हैं मौके पर ही निपटारा करवा रहे हैं। निगम चुनाव में वेस्ट हलका के सभी 20 सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर वर्कर काम करें। इस मौके पर अमरजीत सिंह, अरवीन भकना, राना सरपंच, मंगल सिंह, दविंदर सिंह नितेश रामपाल व अन्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

निगम की अनदेखी: रेडक्रॉस भवन के सामने बन रहा कूड़े का डंप: खन्ना 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| अमृतसर समाजसेवी अनिल खन्ना ने बताया कि नगर निगम-प्रशासनिक अफसर आए दिन कूड़े व डंप की संमस्याओं के निपटारे को लेकर मीटिंग तो कर रहे हैं। लेकिन ग्राउंड लेवल पर कूड़ों के हालात में सुधार नहीं कराया जा रहा। निगम की अनदेखी के कारण ए-ब्लॉक रंजीत एवेन्यू स्थित रेडक्रॉस भवन के सामने खाली पड़े जगह पर लोग कूड़ा फेंक देते हैं। जिस कारण यहां डंप बनता जा रहा है। रविवार को वह किसी काम से बाहर जा रहे थे, तो देखा कि कूड़े में आग लगी हुई है। यह जगह सड़क से बिल्कुल सटी हुई है। इसी रास्ते से बड़े अफसर रोजाना निकलते होंगे। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि कूड़े में लगने वाले आग पर किसी का नजर नहीं जाता है। यह लोगों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है। समाजसेवी खन्ना ने यहां खाली जगह पर फेंके गए कूड़े व आग लगने के कारण उठते धुएं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने सवाल उठाए कि कूड़े हटाने को लेकर जो भी कार्रवाई है, वह मीटिंग तक ही सीमित क्यों रह जाती है। अफसर इस तरह के मामलों में स्वत: संज्ञान क्यों नहीं लेते। क्या वह शहर में सड़कों पर नहीं चलते जो खाली प्लाटों में बनते जा रहे कूड़े के डंप से अनभिज्ञ हैं।

(image/jpeg)

सोसायटी ने कुश्ती मुकाबले करवाए 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर| रविवार को रुस्तम-ए-हिंद वेलफेयर सोसायटी का 9वां वार्षिक कुश्ती दंगल दशहरा ग्राउंड, कठहिरा मोहल्ला में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खेल आज के समय में नौजवानों को नशे के दलदल से निकालने का सर्वोत्तम उपाय है।

(image/jpeg)

कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | अमृतसर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के लाहौरी गेट स्थित दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 116वें संस्करण का सीधा प्रसारण सुना। इस मौके पर चुग भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रसारण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया और दिशा-निर्देश भी दिए। चुग ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में जाकर पीएम की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के बाद महाराष्ट्र में मिली भाजपा महायुती के ऐतिहासिक विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन कर विजयोत्सव मनाया गया, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी एवं विजय जुलूस निकाल कर मोदी-मोदी के नारों की गगनचुंबी घोष के साथ मनाया गया। इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री और उज्जैन मध्य प्रदेश से विधायक सतीश मालवीय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मानव तनेजा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा, सरबजीत सिंह शैंटी, हेमंत मेहरा आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से चल रही श्रीमद्भागवत कथा संपन्न 24 Nov 2024, 10:30 pm

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से साईं दास स्कूल ग्राउंड में चल रही श्रीमद्भागवत साप्ताहिक कथा ज्ञानयज्ञ का शनिवार को समापन हुआ। साध्वी वैष्णवी भारती ने कहा कि दान करना पुण्य का काम माना जाता है। सनातन धर्म में सदियों से ही दान की परंपरा रही है। आज भी लोग मन की शांति, मनोकामना पूर्ति, पुण्य की प्राप्ति, ग्रह-दोषों के प्रभाव से मुक्ति और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दान करते हैं। दान का महत्व इसलिए भी अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि आपके द्वारा किए दान का लाभ केवल जीवन ही नहीं बल्कि मृत्यु के बाद भी मिलता है। साध्वी ने कहा िक मृत्यु के बाद जब आपके कर्मों का आंकलन किया जाता है तो यही पुण्य कर्म काम आते हैं। लेकिन दान का पुण्य फल तभी प्राप्त होता है, जब दान सही समय, सही तरीके और सच्चे मन से किया गया हो। श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम िदन के दौरान यहां विजय धीमान, अजय भारद्वाज, खुशपाल सिंह, संजीव कुमार कुंडी, दीपक बाली, अमृतपाल सिंह, विधायक रमन अरोड़ा, पूर्व विधायक पवन टीनू, राजविंदर कौर, विजय सांपला, जोगिंदर शर्मा व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

(image/jpeg)

भाजपा की जीत में दमदमी टकसाल और सिखों की भूमिका खास : सरचांद 24 Nov 2024, 10:30 pm

अमृतसर| महाराष्ट्र में भाजपा को मिली ऐेतिहासिक का श्रेय दमदमी टकसाल चौक मेहता के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा और महाराष्ट्र के सिख समाज की अहम भूमिका है। यह दावा किया है पंजाब भाजपा के प्रवक्ता प्रो. सरचांद सिंह ख्याला का। प्रो. ख्याला का कहना है कि खालसा के आह्वान पर महाराष्ट्र सिख समाज ने हरेक बूथ पर अपने कर्तव्य पर मतदान कर यह जीत सुनिश्चित की है। महाराष्ट्र में 5 दशकों के बाद भाजपा की बड़ी सफलता के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रधान जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों ने कांग्रेस को विपक्षी दल के रूप में भी स्वीकार नहीं कर कांग्रेस की नकारात्मक, विभाजनकारी और वंशवादी राजनीति को झटका दिया है। प्रोफेसर ने नवंबर 84 के सिख नरसंहार के पीड़ित परिवारों के बच्चों को सरकारी नौकरी देने में आयु और शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है।

(image/jpeg)

भवन्स एसएल पब्लिक स्कूल में ग्रैंड बेबी शो करवाया 24 Nov 2024, 10:30 pm

भवन्स एसएल पब्लिक स्कूल 2 इस्लामाबाद में कार्यकारिणी समिति के निर्देशन में ग्रैंड बेबी शो का करवाया गया। इसमें विशेषातिथि के रूप में डॉ गुरनाम कौर बेदी पूर्व प्रधानाचार्या एसआर गवर्नमेंट कॅालेज पहुंची। जबकि जज की भूमिका नीलू नैय्यर और वंदना वोहरा ने निभाई। उपाध्यक्ष अनिल सिंघल ने विशेषातिथि और उपस्थिति का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करने में टीचर अपना योगदान देते हैं। इसमें प्री-विंग के स्टूडेंट्स ने नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अपनी प्रतिभा को दर्शाते नन्हे-नन्हे स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक, कविता, गायन, नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर डॉ. बेदी ने स्टूडेंट्स की प्रतिभा को देखकर प्रशंसा की। अंत में स्कूल की मुख्याध्यापिका वनीता महेंद्र ने सभी का धन्यवाद किया और राष्ट्र-गान के साथ ही समारोह का समापन किया।

(image/jpeg)

डा. सिंह की जीरो एरर तकनीक से 75 वर्षीय मरीज को मिली घुटने के दर्द से बड़ी राहत 24 Nov 2024, 10:30 pm

आईवीवाई अस्पताल के डॉ. रणजीत सिंह की जीरो एरर तकनीक से 75 वर्षीय मरीज को घुटने के दर्द से बड़ी राहत मिली है। डॉ. सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह काफी समय से दोनों घुटनों में दर्द से पीड़ित होने के कारण चलने में असमर्थ थे। ऑप्रेशन के कुछ ही घंटों के भीतर भाग सिंह को न केवल दर्द की समस्या से राहत मिली बल्कि वह चलने-फिरने के साथ-साथ चौकड़ी मारकर बैठने में भी सक्षम हो गए। उन्होंने कहा कि यह सर्जरी रोबोटिक और अन्य मैनुअल तरीकों को भी पीछे छोड़ रही है। सर्जरी के 2 घंटे के भीतर एक मरीज का चलने में सक्षम होना किसी चमत्कारी परिणाम से कम नहीं है। डॉ. रणजीत सिंह एक ऑक्सफोर्ड (यूके) प्रशिक्षित सर्जन हैं और उन्होंने अब तक 100 प्रतिशत सफलता ई दर के साथ 22000 से अधिक सफल आप्रेशन किए हैं।

(image/jpeg)

सन सिटी से सब्जी मंडी को जाता रोड आज भी कच्चा 24 Nov 2024, 10:30 pm

विधानसभा हलका पूर्वी के तीन वार्ड 22, 24 और 25 के बीच से होकर गुजरती सन सिटी से सब्जी मंडी को जाती रोड आज भी कच्ची है। दशकों पुरानी इस 60 फिट चौड़ी सड़क को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2019 में बनाना शुरू किया गया था। लेकिन थोड़ी रोड बनाने के बाद बीच में ही छोड़ दी गई थी। जो आज भी कच्ची होने के कारण इलाके में बारिश के समय दलदल का रूप धारण कर लेती है। इस रोड के न बनने से तीन वार्डों के लोग परेशान हैं। यह रोड बटाला रोड के सन सिटी से होते हुए मोहकमपुरा से सब्जी मंडी और पुरानी मॉल मंडी को निकलती है। यह रोड दशकों से कच्ची है, जिसे तत्कालीन कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार के समय 2019 में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमेन दिनेश बस्सी ने बनाना शुरू किया था। जिसके कुछ समय बाद सरकार ने बाजी पलटी और कांग्रेस से ही चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से ट्रस्ट के चेयरमेन दमनदीप सिंह को बनाया गया। लोगों के मुताबिक इस रोड पर बज्जर भी डाला गया था। इसके बाद रोड का काम वहां ही रोक दिया गया। जिस कारण बारिश होने पर रोड आज भी दलदल में तबदील हो जाता है। अंकित शर्मा ने बताया कि उनकी फैक्टरी वार्ड 22 में आती है। दशकों से इस कच्चे रोड को 2019 में बनाना शुरू किया। लोगों को लगा कि उनकी दशकों पुरानी समस्या का हल होगा। लेकिन बाद में आधे रोड को बनाने के बाद फिर छोड़ दिया गया। यहां से बरसाती नाला निकलता था। जिसे पिछले 15 साल पहले बरसाती नाले को कवर करके सीवरेज डाला गया। दोनों तरफ कुछ रोड बनाने के बाद 22 और 25 का हिस्सा छोड़ दिया गया। कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी सत्ता में आई उसे भी तीन साल होने वाले है, लेकिन रोड को नहीं बनाया गया। रोजाना यहां से हजारों लोग गुजरते है, कच्ची रोड होने से लोगों के कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, थोड़ी सी बारिश होने पर रोड दलदल में तबदील हो जाता है। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमेन अशोक तलवार ने कहा कि यह रोड चाहे पहले ट्रस्ट ने बनाई है। लेकिन इस रोड को बनाने का काम नगर निगम का है। अब इसे ट्रस्ट नहीं बनाएंगा। क्योंकि यह निगम की हद में आता है।

(image/jpeg)

रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने आईटी उत्सव में पाया दूसरा स्थान 24 Nov 2024, 10:30 pm

रायन इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर के छात्र अमितोज सिंह ने आईटी उत्सव में "डीबग द सोल’ इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया। चेयरमैन डॉ. एएफ पिंटो तथा मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ग्रेस पिंटो की अध्यक्षता में एनआईआईटी एन गुरु के सहयोग से स्प्रिंग डेल स्कूल में आयोजित प्रतिष्ठित आईटी उत्सव में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली युवाओं को एक साथ लाया गया। जहां उनके प्रोग्रामिंग और समस्या समाधान कौशल को चुनौती दी गई। अमितोज के समर्पण, तकनीकी विशेषज्ञता और अभिनव दृष्टिकोण ने उन्हें यह सम्मान दिलाया। स्कूल की प्रिंसिपल कंचन मल्होत्रा और स्टाफ ने अमितोज को उनकी सफलता पर बधाई दी और उन्हें प्रौदयोगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी यह उपलब्धि उनके साथियों के लिए प्रेरणा है, जो रायन इंटरनेशनल स्कूल में विकसित प्रतिभा को दर्शाती है।

(image/jpeg)

रंधावा मसंदा में पुलिस ने चलाया संपर्क अभियान 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर| गांव रंधावा मसंदा में देहात पुलिस ने संपर्क अभियान चलाया। इस संपर्क अभियान में गांव नुस्सी के सरपंच तीर्थ लाडी ने भी हिस्सा लिया। डीएसपी करतारपुर सुरिंदरपाल धोगड़ी और एसएचओ विक्रम सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दलदल से बाहर िनकालकर उन्हें खेलों में बढ़ावा देना है। नंबरदार जुगल किशोर ने कहा कि इस मौके पर सरपंच तीर्थ लाडी भी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

दोमोरिया पुल के ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइन की चादरें हो चुकी हैं कंडम, लोगों ने कहा- ट्रेनों से गंदगी गिर रही 24 Nov 2024, 10:30 pm

दोमोरिया पुल 100 साल पुराना है। इस पुल से रोजाना 100 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। लेकिन यहां बिछीं रेल पटरियों के नीचे लोहे की चादरें कंडम हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि इसमें छेद हो चुके हैं। उसमें से ट्रेनों की गंदगी लोगों पर गिर रही है। इस बारे में कई बार रेलवे अधिकारियों को जानकारी भी दी गई, लेकिन बावजूद इसको ठीक नहीं करवाया गया। केवल पत्थर की स्लैब लाकर साइड पर रखवा दिया गया है। जो दमोरिया पुल के ऊपर से गुजर रही रेल लाइन के नीचे लगनी है। लोगों ने कहा कि रेलवे नई रेल लाइनें बिछा रहा है और करोड़ों रुपए खर्च करके स्टेशन को भी अपग्रेड कर रहा है। लेकिन दमोरिया पुल के ऊपर लगी लोहे की कंडम चादर को बदला नहीं जा रहा है। अब तो हालात ये हो गए हैं कि जब भी पुल से कोई ट्रेन गुजरती है तो लोगों पर गंदगी गिरती है। एडीईएन नरेंद्र सलारिया ने कहा कि चादरों को बदलने के लिए टेंडर लगाया हुआ है और जल्द ही कांट्रेक्टर की तरफ से काम शुरू किया जाएगा। जो स्लैब साइड पर रखी है। वह दोमोरिया पुल के ऊपर रेल लाइन के नीचे लगाई जानी है।

(image/jpeg)

घरों को रेगुलराइज कर भय खत्म करें, ट्रैफिक व्यवस्था में हो सुधार 24 Nov 2024, 10:30 pm

झारखंड देश का इकलौता राज्य है, जिसके पास प्रचूर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन हैं। झारखंड सबसे अमीर राज्य है, लेकिन यहां की जनता गरीब है। राज्य में खनिज, खिलाड़ी और मनोरम स्थल इतने अधिक हैं कि उनको विकसित कर दिया जाए तो रोजगार की तलाश में लोगों का पलायन नहीं होगा। नई सरकार के सामने रोजगार देना, पलायन रोकना और झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में पहले पायदान पर लाने के लिए ग्रास रूट लेवल पर जाकर काम करना होगा। ब्यूरोक्रेसी की मनमानी पर लगाम लगाकर और सरकारी दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करके तत्काल आम लोगों को राहत दी जा सकती है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, ट्रैफिक जाम की समस्या, शहरों की प्लानिंग, आधारभूत संरचना का विकास करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा शहर में बिना नक्शा के बने घरों को रेगुलराइज करके आम लोगों के मन से भय को दूर करने पर जोर देना होगा। राजधानी सहित अन्य शहरों में ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या है, उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करना चाहिए। ये बातें रविवार को दैनिक भास्कर कार्यालय में आयोजित परिचर्चा में शामिल बुद्धिजीवियों ने कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए कोई भी पॉलिसी बनाती है तो संबंधित क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं आैर प्रतिनिधियों से सलाह-मशविरा जरूर करें, ताकि उस पॉलिसी का लाभ उस वर्ग को मिल सके। स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर काम हो

(image/jpeg)

शिक्षिका ने एक ही समय में नौकरी और फर्जी डिग्री ली 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| राजतालाब थाना क्षेत्र में एक समय में नौकरी व डिग्री लेने का मामला सामने आया है। जिसमें शहर के नागरवाड़ा निवासी धर्मेश त्रिवेदी ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि खांदू कॉलोनी निवासी विशाखा नागर ने शैक्षिक सत्र 2018-19 व 2019-20 में जीजीटीयू में नियमित विद्यार्थी के रूप में एमए एजुकेशन से की है। इसी अवधि में न्यू स्कूल, कोठारी हवेली में षडयंत्र पूर्वक नियुक्ति की है। जिसका वेतन भुगतान उसके बैंक खाते में जमा करवाया गया है। एक तरफ वह नौकरी करती रही और दूसरी ओर नियमित डिग्री प्राप्त कर रही है। रेग्युलर अटेंडेंस के साथ नौकरी पाकर फर्जी तरीके से डिग्री पा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

आर्यिका ससंघ के सान्निध्य में पिच्छी परिवर्तन और दीक्षा समारोह मनाया 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| बाहुबली कॉलोनी में विराजित आर्यिका विज्ञानमति माताजी, आर्यिका सम्मेद शिखर माताजी, आर्यिका विकाम्या माताजी ससंघ के सानिध्य में रविवार को पिच्छी परिवर्तन और दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंगलाचरण अतिथि की ओर से दीप प्रज्वलन एवं गुरु मां को शास्त्र भेंट किया। मंच का संचालन महामंत्री महिपाल शाह एवं ब्रह्मचारी आशीष भैया ने किया। लोहारिया समाज, खांदू कॉलोनी समाज, बाहुबली कॉलोनी सुमतिनाथ नवयुवक मंडल, बहु मंडल, समाज महिला मंडल एवं सकल दिगंबर जैन समाज के भक्तों ने आचार्य गुरुवर विराग सागर महाराज की भक्ति भाव से गायक कलाकार केशव के सानिध्य में पूजा की। आर्यिका माता को नई पिच्छी भेंट की। पिच्छी परिवर्तन में आर्यिका विकाम्या माताजी की पिच्छी बसंतीबाई, रमेश चित्तौड़ा परिवार, आर्यिका सम्मेद शिखर माताजी की उषा नरेंद्र चित्तौड़ा परिवार और आर्यिका विगुंजन माताजी की समरथमल जैन व सुल्लिका माताजी की राकेश व भरत मुगाणिया परिवार को लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज के प्रवक्ता महेंद्र कवालिया ने बताया गुरु मां ने अपने प्रवचन में बताया आज चतुर्मास का महत्वपूर्ण काम पिच्छी परिवर्तन होता है। क्योंकि पिच्छी कोमल होती है, जीवों की रक्षा के काम आती है। वागड़ की एक ही धरती है, लोहारिया जो साधु संतों के नाम से जानी जाती है। सभी मेहमानों का समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोरा ने आभार व्यक्त किया। रात को सुमतिनाथ नवयुवक मंडल को महाआरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

(image/jpeg)

नर्सिंग शिक्षा में एकरूपता लाने की मांग 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जिला कमेटी का दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज के मुख्य आतिथ्य में किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य हितेंद्र भट्ट, संभागीय अध्यक्ष सुभाष पाटीदार ने बताया कि नर्सिंग शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए एएनएम, जीएनएम प्रशिक्षण केंद्रों को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के स्थान पर अन्य प्रदेशों की भांति चिकित्सा शिक्षा विभाग में लाने, नर्सिंग शिक्षकों का पदनाम नर्सिंग ट्यूटर से नर्सिंग व्यख्याता करने और एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों पर नर्सिंग अधीक्षक पद को वाइस प्रिंसिपल में बदलने, राजमेस और स्ववित्त पोषित नर्सिंग महाविद्यालयों में स्थाई नर्सिंग शिक्षकों की भर्ती करने, नर्सिंग के उप निदेशकों के पदों पर नर्सिंग कार्मिकों को ही लगाने, जैसी गैर वित्तीय मांगों के त्वरित समाधान की मांग की गई। कार्यक्रम में मयंक पंड्या, नीलेश जोशी, पीयूष जैन, जीएनएमटीसी से प्राचार्या टीना डेविड, जितेंद्र जोशी, दिनेश डामोर, महेंद्र सोमपुरा, एएनएमटीसी से प्राचार्य हिमांशु ,यशपाल शामिल हुए।

(image/jpeg)

लालगढ़ आरओबी:रेलवे की कोशिश, जल्द पूरा हो काम, कानूनी मकड़जाल से निकली तो मंजूरी के लिए जयपुर में जाकर फंसी फाइल 24 Nov 2024, 10:30 pm

2017 में भाजपा सरकार में शुरू हुआ था लालगढ़ आरओबी का मामला। कांग्रेस सरकार में एक बार काम गति भी पकड़ा मगर कानूनी दांवपेच में फंस गया। अब पुन: भाजपा सरकार आ गई। दो महीने पहले कानूनी दांव पेच मुक्ति मिली। फाइल बीकानेर से निकल कर जयपुर में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के यहां पहुंची। अनुमति मिलने की उम्मीद थी। ठंडे बस्ते में पहुंच गई। रेलवे चाहता है कि जल्द इसका काम पूरा हो मगर हालात ऐसे हैं कि फाइल हर कदम पर महीनों महीनों पड़ी रह जा रही। दरअसल अक्टूबर की शुरूआत में जब न्यायालय से काम पर लगी रोक हटी तो आरएसआरडीसी ने टाइम बार्ड हो चुके टेंडर को एप्रूव कराने के लिए फाइल मुख्यालय भेजी। मुख्यालय से फाइल उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के पास भेजी गई। उप मुख्यमंत्री के यहां कार्यप्रणाली की बानगी ये है कि दो महीने बाद भी उस फाइल का नंबर नहीं आया। उधर रेलवे बार-बार आरएसआरडीसी पर दबाव बना रहा कि आरओबी का काम कंपलीट करे। हैरानी की बात ये है कि दो महीने से अटकी फाइल पर चर्चा तक नहीं हो सकी। अगर टेंडर को बरकरार नही रखना तो नए सिरे से टेंडर के आदेश दिए जा सकते हैं क्योंक उस प्रक्रिया में भी दो महीने के करीब लग सकते हैं। अगर पुरानी ही फर्म को काम देना है तो एप्रूव किया जाए ताकि ठेकेदार काम शुरू करे। भाजपा नेता ही कई बार इस बात पर कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं कि लालगढ़ आरओबी पूरा कराने के लिए सरकार से चर्चा करें। प्रभारी मंत्री के सामने मीडिया ने भी इस आरओबी की हकीकत को बयां किया। प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भी दिया कुमारी से इसका निर्णय कराने का आश्वासन दिया था मगर इंतजार के सिवा अबतक कुछ नहीं मिला। आरएसआरडीसी की इंचार्ज का कहना है कि उन्हें नहीं पता फाइल कहां है। जब एप्रवूल आ जाएगी तो काम शुरू करा दिया जाएगा। एक लाख से ज्यादा की आबादी हो रही परेशान बीकानेर जिले की एक लाख आबादी इसके अधर में रहने से मुश्किल में है। ये आरओबी न बनने के कारण लोगों को पांच किलोमीटर चक्कर काटकर जाना पड़ता है। नेताओं के लिए ये सिर्फ एक फाइल है जबकि बीकानेर की एक लाख से अधिक लोग इस दर्द को झेल रहे हैं। इसके साथ ही लालगढ़ रेलवे स्टेशन जाने वालों को भी इसके कारण भारी परेशानी का सामना करना होता है। ब्रिज के साइड की सड़कों की दशा बहुत खराब है। इसके चलते ज्यादातर आटो चालक उधर जाना ही नहीं चाहते इसके कारण स्टेशन जाने वालों और इस स्टेशन पर आने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। सभी इस इंतजार में हैं कि ओवर ब्रिज का काम पूरा हो तो अन्य निर्माण कार्य पूरा कराया जाय।

(image/jpeg)

आईएमए हॉल में आज लगेगा दिव्यांगों के लिए शिविर 24 Nov 2024, 10:30 pm

अलवर| दिव्यांग जनों को संबल देने के लिए कृत्रिम सहायक उपकरण देने के लिए अलवर शहर और उमरैण ब्लॉक का शिविर राजकीय जिला अस्पताल परिसर के आईएमए हॉल में सोमवार को लगेगा। शिविर में दिव्यांग जन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। थानागाजी ब्लॉक का 26 नंबवर को पंचायत समिति परिसर में, लक्ष्मणगढ़ और गोविंदगढ़ ब्लॉक का 27 नवंबर को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति परिसर में, रैणी ब्लॉक का 28 नवंबर को रैणी पंचायत समिति में, रामगढ़ ब्लॉक का 29 नवंबर को रामगढ़ पंचायत समिति में, राजगढ़ ब्लॉक का 2 दिसंबर को राजगढ़ पंचायत समिति में व कठूमर ब्लॉक का 3 दिसंबर को शिविर लगेगा।

शहर के लालीवाव मठ में श्री विद्या, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ और श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता| बांसवाड़ा शहर के लालीवाव मठ में चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, श्रीमद भागवत कथा के आठ दिवसीय धार्मिक समारोह के पांचवे दिन रविवार को कथावाचक वृंदावनधाम की अग्रमलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज ने कहा है कि अनुकूलताओं में विवेक बुद्धि से शरीर और संसार के भोगों के प्रति आसक्ति का त्याग अपनाकर अपने आपको सम्पूर्ण रूप से भगवान के चरणों में समर्पित करना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। कथा के दौरान विभिन्न अवतारों के साथ राम, श्रीकृष्ण, जन्म महोत्सव और इनके बधाई भजनों ने समूचा माहौैल भक्तिमय बना दिया। उन्होंने विभिन्न पौराणिक कथाओं और संत-भक्तों के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए जीवन को सम्पूर्ण भक्तिमय बनाने का आह्वान किया। लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर महंत हरिओम दास महाराज एवं संत रघुवीरदास महाराज ने भागवत का पूजन कर अग्रमलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य को पुष्पहार पहनाया। आरंभ में मुख्य यजमान, महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीकांत त्रिवेदी एवं परिवारजनों ने महाराजश्री का स्वागत किया। पोथी एवं यज्ञ यजमानों ईश्वरदास वैष्णव, सुभाष अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, कृष्णकांत पंचाल, मैत्री पण्ड्या, जय पण्ड्या, शांतिलाल तेली, दीपक तेली, नारायणलाल तेली एवं राहुल तेली और महोत्सव में सेवाएं देने वालों में मनोहर जोशी, बालकृष्ण त्रिवेदी, नगेंद्र, विश्व हिन्दू परिषद की मातृ-शक्ति शाखा की विभाग सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक एवं सहयोगियों साधना देवड़ा, सुनिला कौशिक और लता अहारी आदि ने भागवत पूजन किया। अंत में महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त त्रिवेदी और परिवार ने आरती उतारी। लालीवाव मठ में धार्मिक महोत्सव के अन्तर्गत सर्व पितृ मोक्ष अनुष्ठान के अंतर्गत रविवार को हुए तर्पण विधान और हवन, आरती आदि विधियों में दिवंगतों की गति-मुक्ति के लिए बड़ी संख्या में परिवार सम्मिलित हुए। इस दौरान निर्मोही अखाड़ा (उज्जैन) के धर्माचार्य पं. नारायण शास्त्री ने सभी धर्मावलंबियों को उत्तर क्रिया, तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि कर्मों की आवश्यकता और महत्व के बारे में समझाया। पूर्वजों के ऋण से उऋण होने के लिए किए जाने वाले कर्मों के प्रति आस्था और विश्वास को प्रगाढ़ता देने का आह्वान किया। सभी तर्पणकर्ताओं ने पितरों के निमित्त विभिन्न अनुष्ठान किए। उनकी प्रसन्नता के लिए भोग अर्पित किए। कथा करते राजेंद्रदासजी। बांसवाड़ा. कथा श्रवण करते हुए भक्त बांसवाड़ा| शहर के सिद्धि विनायक गणपति मंदिर में संत राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज सोमवार को रात 7ः30 बजे प्रवचन करेंगे। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत समिति और श्री गणेश भक्त मंडल की ओर से उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुनील दोसी और मंडल अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी ने बताया कि मलूक पीठाधीश्वर शाम 7ः30 बजे श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर पहुंचेंगे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर सुनील दोसी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। बैठक में धरणीधर पंड्या, रामकृष्ण पंचाल, विनय भट्ट, कुलदीप गृहस्थी, मिट्टू मेहता, नागेंद्र दोसी, देवेंद्र शाह, संजय गुप्ता, कमलेश पटेल, डोलू वाधवानी, सुरेश पंड्या, राकेश भट्ट शामिल हुए।

(image/jpeg)

घर में घुस गाली- गलौज व मारपीट की 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| अरथूना थाना क्षेत्र में गाली- गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट में राधा बुनकर निवासी पोरड़ा उम्र 60 वर्ष ने बताया कि निखिल पुत्र मणिलाल ताबियार निवासी वखतपुरा ने प्रार्थिया के बेटे गणेश व नौकर गोविंद के साथ गालीगलौज कर दुकान के आंगन में मारपीट की।

दम घोंट रहा पॉल्यूशन:एक्यूआई 269; प्रदेश में 1.40 करोड़ वाहन, इनमें से 15% ही कराते हैं पॉल्यूशन टेस्ट 24 Nov 2024, 10:30 pm

पॉल्यूशन दम घोंट रहा है। जयपुर में एक्यूआई 269 रहा जबकि गंगानगर, सीकर और भिवाड़ी में हवा का खराब स्तर 300 के ऊपर दर्ज किया गया। प्रदूषण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पुराने वाहन भी हैं। प्रदेश में 1.40 करोड़ वाहन हैं। इनमें से सिर्फ 23 लाख वाहन ही हर साल प्रदूषण की जांच कराते हैं। इनमें से 90 हजार वाहन टेस्ट में फेल हुए हैं। हैरानी की बात यह कि इन 90 हजार वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालात यह है कि जनवरी में तो प्रदेश में सिर्फ 210 वाहनों की ही पीयूसी जांच हुई है। जुलाई में 300691 वाहनों की पीयूसी जांच हुई। नवंबर में यह आंकड़ा घटकर 176915 रह गया।गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से आठ साल पहले 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा चुकी है, जबकि राजस्थान में पुराने वाहनों पर संचालन पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। 15 साल बाद आरसी खत्म होने के बाद रिन्यूअल हो जाती है। हालांकि राजस्थान में अलवर और भरतपुर जिलों में 10 साल और जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक है। वहीं इस साल परिवहन विभाग की ओर से अलवर और भरतपुर जिले में 10 साल पुराने कमर्शियल और घरेलू डीजल वाहनों पर रोक लगा दी है। प्रदेश के ये जिले रहे रेड जोन में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर, गंगानगर, सीकर, भिवाड़ी (खैरथल) में 20 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 300 के पार पहुंच चुका है, जो रेड जोन की कैटेगरी में आता है। सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल भिवाड़ी में 342 दर्ज हुआ। जयपुर में 325, गंगानगर में 305 और सीकर में एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 310 पर दर्ज हुआ। इधर, चूरू, झुंझुनूं के एरिया में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल खराब चल रहा है। चूरू में 228 और झुंझुनूं में 226 एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल दर्ज हो चुका है। ये शहर ऑरेंज जोन की श्रेणी में आ चुके हैं। डीजल वाहनों से सर्वाधिक पॉल्यूशन एक रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल के मुकाबले डीजल वाहन ज्यादा कार्बन डाई ऑक्साइड जनरेट करते हैं। इसके अलावा NOx और पीएम पार्टिकल को भी बढ़ाते हैं। एक डीजल वाहन 24 पेट्रोल वाहन और 40 सीएनजी वाहन के बराबर प्रदूषण फैलाता है। जैसे- बीएस4 वाहन पेट्रोल वैरिएंट में NOx का आंकड़ा 0.08 g/km है। वहीं, डीजल में यह आंकड़ा 212 फीसदी अधिक यानी 0.25 फीसदी है। हालांकि, पेट्रोल के मुकाबले डीजल वाहन कार्बन मोनो ऑक्साइड कम फैलाते हैं, लेकिन PM और HC+NOx अधिक फैलाते हैं। पेट्रोल के मुकाबले डीजल वाहन नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx), पर्टिकुलेट मैटर (PM) और कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) ज्यादा फैलाते हैं। यही प्रदूषण को बढ़ाने का काम करते हैं। "ऑपरेशन कवच के तहत अब बिना पॉल्यूशन और फिटनेस वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी सुधार नहीं होता है तो वाहनों को सीज किया जाएगा।" -राजेन्द्र शेखावत, आरटीओ प्रथम

(image/jpeg)

हाईजेक तो वो होते हैं जो सरकार की गोद में बैठकर भी कुछ नहीं कर सके: कटारा 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा राजस्थान में जनजाति वर्ग को मिल रहे 12 प्रतिशत आरक्षण में से 6.5 प्रतिशत टीएसपी को देने यानी आरक्षण के कोटे में से कोटा की मांग को लेकर रविवार को आदिवासी आरक्षण मंच की केंद्रीय कमेटी अनुसूचित क्षेत्र राजस्थान की ओर से डूंगरपुर रोड पर कॉलेज ग्राउंड में संभागीय स्तरीय महासभा व रैली निकाली गई। इसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित राजस्थान अन्य टीएसपी क्षेत्रों से आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए। मंच के केंद्रीय कमेटी सलाहकार प्रो. कमलकांत कटारा ने आदिवासी समाज को कहा कि राजस्थान में जनजाति समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। लेकिन यह आरक्षण टीएसपी में आते-आते काफी कम रह जाता है। टीएसपी को 6.5 प्रतिशत का जो अलग से आरक्षण दिया है, वो सिर्फ मेडिकल सहित अन्य उच्च स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मिलता है। इससे सिर्फ आदिवासी समाज सिर्फ सेकेंड ग्रेड तक की नौकरियां ही हासिल कर पा रहा है, जबकि मीणा समाज संख्या में कम होने से उच्च स्तरीय पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के साथ ही उच्च सेवाओं में भी पहुंच रहा है। आजादी से लेकर आज तक आरक्षण ही यही व्यवस्था चल रही है। इसलिए टीएसपी में निवास करने वाले आदिवासी समाज को राज्य स्तरीय 12% आरक्षण में उप वर्गीकरण कर 6.5% अलग से आरक्षण मिले। यहां की स्थानीय भर्ती, पदोन्नति और प्रवेश में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिले। इसके अलावा जनजाति वर्ग को न्यूनतम पात्रता मापदंड में पूर्णत: छूट मिले। कोटे में कोटा आरक्षण की मांग को लेकर पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, आदिवासी आरक्षण मंच के केंद्रीय सलाहकार कमेटी के प्रो. मणीलाल गरासिया, दीपसिंह वसुनिया, रूपलाल डामोर, लालशंकर पारगी, बगदीराम मीणा, भगवती भील, डॉ. सोमेश्वर गरासिया, सोहनलाल डोडियार, जिला संयोजक धूलाराम भगोरा, एडवोकेट गणेशलाल निनामा, एडवोकेट चंदूलाल बरंडा आदि सहित आदिवासी समाज के अनेक पदाधिकारी, लोग मौजूद रहे। { राज्य स्तरीय 12 % आरक्षण में उप वर्गीकरण कर जनजाति वर्ग को 6.5 % कोटे में कोटा आरक्षण मिले { स्थानीय भर्ती, पदोन्नति एवं प्रवेश में जनजाति वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिले { जनजाति वर्ग को न्यूनतम पात्रता मापदंड में पूर्णत: छूट मिले महारैली को संबोधित करते मालवीया। आदिवासी आरक्षण मंच के केंद्रीय कमेटी सलाहकार प्रो. कमलकांत कटारा ने मंच से कहा कि वो ( बीएपी के सांसद राजकुमार रोत और उनके आदिवासी परिवार के सदस्य) कहते हैं आदिवासी आरक्षण मंच को भाजपा सरकार ने हाइजैक कर लिया है। मंच पर बैठे भाजपा के पूर्व मंत्रियों व सांसदों की ओर से इशारा करते हुए कहते हैं, देखो हमने भजनलाल सरकार को हाइजैक किया है, न कि हम हाइजैक हुए हैं। हाइजैक तो वो होते हैं जो आदिवासियों को आरक्षण दिलाने, उनका उत्थान करने के वादे पर राजनीति में आए, जीतने के बाद कांग्रेस सरकार की गोद में बैठ गए। आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया। वो कहते हैं हम भारत को बांग्लादेश बना देंगे, मेरी चेतावनी है, आदिवासियों को बदनाम न करो, अन्यथा हम तुम्हें बंगाल की खाड़ी में डुबाकर मार डालेंगे। पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा आजादी के बाद से अब तक टीएसपी के आदिवासी समाज को अलग से आरक्षण न मिलने का कितना नुकसान हुआ है, इसकी तुलना मीणा समाज और आदिवासी समाज के साथ करके देख लो। आज भी अगर सुप्रीम कोर्ट निर्णय नहीं देता तो हम अभी नहीं जागते। सुप्रीम कोर्ट ने गत 1 अगस्त को अनुसूचित जनजाति वर्ग के राज्य स्तरीय 12 प्रतिशत आरक्षण में उप वर्गीकरण करके अनुसूचित क्षेत्र के जनजाति वर्ग को समस्त सेवाओं में 6.5 प्रतिशत कोटे में कोटा आरक्षण प्रदान करने का निर्णय दिया है। फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है। गत 13 नवंबर को हरियाणा सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान में भी हम सीएम भजनलाल शर्मा के समक्ष इसे रखेंगे। गत दिनों भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में बांसवाड़ा प्रवास पर आने के दौरान सीएम ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया था। आरक्षण महारैली में मौजूद ग्रामीण । नाचते-गाते हुए हाथ में तीर-कमान व पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे आदिवासी : खेल मैदान में महासभा के बाद आरक्षण महारैली में आदिवासी समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में हाथ में तीर-कमान लिए दिखे। वह सभी नाचते-गाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली डूंगरपुर लिंक रोड से प्रताप सर्कल होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंची थी। जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

(image/jpeg)

मनोज माथुर बने जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के चुनाव और आम सभा रविवार को हुई। चुनाव अधिकारी राजेन्द्र जोशी, पर्यवेक्षक हितेष पाटीदार के मार्गदर्शन में चुनाव हुए। सर्वसम्मति से मनोज माथुर अध्यक्ष, अनुराग दुबे सचिव और अशोक पटेल को कोषाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव प्रवीण पंचाल ने रखा और रितेश मेहता व आलाप जोशी ने समर्थन किया। सचिव का प्रस्ताव सत्येन्द्र सिंह ने समर्थन नरेश जोशी व अशोक श्रीवास्तव ने किया, कोषाध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव घनश्याम जोशी ने रखा समर्थन दीपेश जोशी व राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, अध्यक्षता चुनाव अधिकारी राजेन्द्र जोशी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान टेबल टेनिस संघ की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक हितेष पाटीदार रहे। सचिव अनुराग दुबे ने पिछले 3 वर्षों की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष अशोक पटेल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। चुनाव में जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों और एसोसिएशन से जुडे क्लब सदस्यों की उपस्थिति रही। जिसमें घनश्याम जोशी, राजेश शर्मा, प्रवीण पंचाल, रितेश मेहता, आलाप जोशी, दीपेश जोशी, संजय जैन, रितेश व्यास, इरशाद सिद्दीकी, आशीष दुबे, नरेश जोशी, अशोक श्रीवास्तव, संजय जैन, मांगीलाल मीणा, विजीत सिंह तंवर, रवि कुमार चौहान, सत्येन्द्र सिंह, हरिओम शर्मा, राजसिंह राठौड़, मनीष चौधरी, अंकित मित्तल, शैलेन्द्र भटनागर ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। संचालन डॉ. दीपक द्विवेदी ने किया। आभार सचिव अनुराग दुबे ने माना।

(image/jpeg)

राजस्थान और गुजरात की संयुक्त परंपराओं को समेटे हैं वागड़ के आदिवासी, जल, जंगल, जमीन से गहरा जुड़ाव 24 Nov 2024, 10:30 pm

अंकलेश्वर क्षेत्र में पारंपरिक परिधानों में आदिवासी युवतियां और पुरुष। यह फोटो भास्कर को पार्षद चंदा डामोर ने उपलब्ध करवाया है। भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा प्रदेश के दक्षिणांचल में आदिवासी बाहुल वागड़ में राजस्थान के साथ ही गुजरात की संयुक्त संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। दुनिया में सोने और उससे बने जेवर की मांग है लेकिन यहां चांदी के जेवर सबसे ज्यादा पहने जाते हैं। यहां शादी और त्यौहारों में चांदी से बने जेवर पहनने की परंपरा है। पहनावा और परंपराएं भी यहां की अनूठी हैं। आदिवासी वर्ग के परिधानों से ही संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। एक रंग और एक परिधान इनकी पसंद है। यह इनके सामाजिक सौहार्द को भी दर्शाता है। त्यौहारी सीजन में तो बड़ी संख्या में एक ही रंग और डिजाइन के परिधानों में आदिवासी बालिकाएं समूह में निकलती हैं। यह इन्हें सबसे अलग पहचान देता है। वहीं पुरुष भी सफेद रंग की धोती, कुर्ता और पगड़ी पहनते हैं। समूह में काले चश्मे पहनना युवाओं को अक्सर देखा जाता है। विशेष रूप से त्यौहार, बेणेश्वर, घोटिया आंबा और अन्य स्थानीय मेलों में इनकी परंपराएं देखने को मिलती हैं। इतना ही नहीं मरण तक में यहां सामाजिक एकता परिलक्षित होती है। ऐसा रिवाज है कि किसी की मौत पर अंतिम संस्‍कार में शामिल होने आ रहे रिश्तेदार और परिचित अपने साथ एक-एक लकड़ी लेकर आते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे शोकाकुल परिवार पर आर्थिक बोझ न पड़े और इससे उन्हें यह भाव मिले कि पूरा समाज दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है। नापला में आदिवासी परंपराओं के साथ महिलाएं और पुरुष। भास्कर को यह फोटो अभिनव शिक्षा समिति की सचिव मालिनी काले ने उपलब्ध करवाया है।

(image/jpeg)

एसएमएस अस्पताल:8 माह से न्यूरो नेविगेशन मशीन से सर्जरी नहीं हुई, कारण-इक्यूपमेंट की कमी 24 Nov 2024, 10:30 pm

एसएमएस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में पिछले आठ महीने से न्यूरो नेविगेशन से सर्जरी नहीं हो पा रही है। वजह यह कि न्यूरो नेविगेशन करने के लिए जिन इक्यूपमेंट की जरूरत है, वे अस्पताल प्रशासन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। अब इस मशीन के काम नहीं करने से न्यूरोसर्जरी विभाग में जटिल सर्जरी के लिए मशीन से मिलने वाली सहायता नहीं मिल पा रही है और उस स्तर पर सर्जरी नहीं हो पा रही है, जिस गुणवत्ता से होनी चाहिए। न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टर्स का कहना है कि पिछले 7 महीनों में कई बार अधिकारियों को लिखित और मौखिक जानकारी दी, लेकिन अभी तक इक्यूपमेंट नहीं मिल सके। मालूम हो कि अस्पताल में इक्यूपमेंट की कमी के कारण 50 करोड़ रुपए के रोबोट से भी काम लिया जाना बंद हो गया था। एसएमएस के न्यूरोसर्जरी विभाग में ब्रेन ट्यूमर सहित ऐसी जटिल सर्जरी करने के लिए न्यूरो नेविगेशन मशीन खरीदी गई थी, जिन्हें सामान्य तरीके से करने में परेशानी होती थी। इस आधुनिक मशीन को खरीदे जाने के बाद विभाग में ऐसी जटिल सर्जरी करने में काफी आसानी हो गई, जिन्हें करने के लिए सीनियर डॉक्टर्स तक को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इसकी सहायता से 100 से अधिक ऐसी जटिल सर्जरी भी की गई, लेकिन अब इक्यूपमेंट के नहीं आने से मरीजों की ऐसी सर्जरी अटक गई। मामले में न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि न्यूरो नेविगेशन को काम में नहीं लिया जा रहा है। करीब 8 महीने से सर्जरी बंद हैं और इस बारे में प्रशासन को कई बार बताया भी गया है।

(image/jpeg)

टैबलेट से परीक्षा लेने के लिए 26 और 27 नवंबर को होगा मॉक टेस्ट 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में टैबलेट बेस्ड टेस्ट (टीबीटी) के लिए मॉक टेस्ट लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इस टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी। इनमें से 400 युवाओं का चयन होगा। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि मॉक टेस्ट 26 व 27 नवंबर को दो पारियों में होगा। पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी।

घर के बाहर खड़ी बाइक ले गए चोर, मुकदमा दर्ज 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| घाटोल थाना क्षेत्र के हिम्मत सिंह का गड़ा गांव में शनिवार को घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बोरना बाटड़ा निवासी 34 वर्षीय प्रकाश पुत्र कालिया ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 23 नवंबर की रात को वह घर के बाहर बाइक खड़ी करके अंदर गया और कुछ देर में वापस आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। प्रकाश ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला।

ग्राम पंचायत डेरी में वीसीसी का गठन 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| ग्राम पंचायत डेरी में ग्राम एकीकरण समिति का गठन किया गया। जिसमें रामलाल डिंडोर, मनसु डिंडोर, राजू डिंडोर, अजय डिंडोर, कालूराम डिंडोर, मुकेश डिंडोर, राकेश डिंडोर, मधु डिंडोर, देवीलाल चरपोटा, परशुराम डिंडोर, मानसिंह डिंडोर, गोविंद दामा, मनोज डिंडोर, नाकु डिंडोर, पिंकेश डिंडोर, मनसु निनामा, सावन डिंडोर, कचरू डिंडोर, केशुराम डिंडोर, वार्ड पंच आसुराम डिंडोर, रमेश डिंडोर, रकु डिंडोर, दिनेश डिंडोर, कालूराम डिंडोर, मनोहर डिंडोर, जीवा डिंडोर, देविंग डिंडोर, नरसिंग डिंडोर आदि मौजूद रहे। यह जानकारी पवन रावत ने दी।

(image/jpeg)

130 सदस्यों ने 3 कैटेगिरी में ऑडिशन दिए 24 Nov 2024, 10:30 pm

अलवर| मिस्टर एंड मिस अलवर 2024 और मिसेज अलवर 2024 के ऑडिशन रविवार को एक निजी रेस्टोरेंट में हुए। 130 सदस्यों ने तीन कैटेगिरी में ऑडिशन दिया। निर्णायक पैनल में पूनम शर्मा व अंजना दीवान रही। मंच संचालन अमन सतीजा व आयुषी सोनी ने किया। इस शो का फिनाले अगले महीने में होगा। इस फैशन शो के माध्यम से राजस्थानी थीम व इंडियन ड्रेस इंडियन कल्चर को आगे बढ़ावा देना है। ऑडिशन शो में टीम के रूप में मुकेश दास, राधे श्याम रहे।

चौबीसा समाज का सामूहिक यज्ञोपवीत व गंगोद्यापन शुरू 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज का सामूहिक यज्ञोपवीत का पांच दिवसीय कार्यक्रम रविवार को सत्यनारायण मंदिर पर शुरू हो गया है। कार्यक्रम के पहले दिन भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया गया। समाज के उपाध्यक्ष कुंजबिहारी जोशी ने ध्वजारोहण, भूमि पूजन और देवताओं का आह्वान पूजन किया। आचार्य पंडित राकेश जोशी द्वारा आयोजन के यजमान जितेंद्र जोशी, प्रहलाद जोशी, अशोक वशिष्ठ, पंकज वशिष्ठ, त्रिभुवन जोशी, राजेंद्र जोशी, महेश जोशी, तरुण जोशी, चांदमल शर्मा को हेमाद्रि श्रवण और दशविधि स्नान कराया। शाम को महिलाओं द्वारा भजन संध्या रखी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष ललित जोशी, कैलाश जोशी, कमलेश जोशी, ललित मोहन जोशी, मनकामेश्वर जोशी, जयदीप पुरोहित ने व्यवस्था में सहयोग किया।

(image/jpeg)

1250 रोगियों को परामर्श दिया गया 24 Nov 2024, 10:30 pm

अलवर| जन कल्याण एवं शिक्षा विकास समिति की ओर बासकृपाल नगर की धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय मल्टी एवं सुपर स्पेिशिलिटी निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हो गया। इसमें 1250 मरीजों को निशुल्क परामर्श देकर दवा दी। समिति के सचिव त्रिलोक चंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को 850 रोगियों को परामर्श दिया।

जिले में फिर चोरी होने लगी भेड़, रिपोर्ट दर्ज 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| दानपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर भेड़ चोरी करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट में तेजाराम पुत्र हमीर जाति रेबारी ने बताया कि सागर पुत्र कमलेश डाबीपाड़ा कुंडल निवासी ने तिलगारी से 7 भेड़े चोरी कर ली है। रविवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।

सक्सेस इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने 21 पौधे लगाए 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा| सक्सेस इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री वनेश्वर महादेव बजरंग व्यायामशाला परिसर में 21 पौधे लगाए। कार्यक्रम में समाज सेवी इंद्रजीत सिंह हाडा व उज्ज्वल सिंह हाडा का सानिध्य प्राप्त हुआ। संस्था के मुख्य ट्रस्टी घनश्याम बुनकर ने बताया कि एक सदस्य, एक पेड़ के संकल्प अनुसार सभी पौधे लगाए। संस्था इनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेती है। इस अवसर पर संस्था के गगन मेहता, अंकित भोई, चिराग श्रीमाल, प्रद्युम्न सिंह, वीरभद्र सिंह,राहुल प्रजापत सहित अन्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

धार्मिक स्थान में चोरी, नकदी ले गए चोर 24 Nov 2024, 10:30 pm

करतारपुर| मोहल्ला चंदन नगर में डेरा बाबा गुरमुख दास जी की बगीची में बीती रात चोरों ने सेवादारों के कमरे का दरवाजा बंद कर। बगीची से हजारों की नकदी ले कर फरार हो गए। बगीची में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण कर अपनी पहचान छुपाने के लिए जाते-जाते चोर नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर और एलसीडी भी अपने साथ ले कर फरार हो गए। कमेटी ने चोरी की सुचना पुलिस को दे दी है।

(image/jpeg)

पूरा दिन बही श्रीराम नाम की धारा, आज 10 बजे से मिलेगी नाम दीक्षा 24 Nov 2024, 10:30 pm

भोर होते ही श्रीराम शरणम् आश्रम, शास्त्री नगर में चहल-पहल शुरू हो गई। साधक एक-दूसरे को राम-राम कहते हुए अपने-अपने काम में जुटे हुए थे। कोई टेंट का प्रबंध कर रहा था तो कोई दरियां बिछाने के साथ-साथ बाकी प्रबंधों को पूरा करने में जुटा हुआ था। पूरा दिन ऐसा ही माहौल रहा। बाद दोपहर करीब 3:15 बजे मां दर्शी के प्रवचन और अमृतवाणी का पाठ शुरू हुआ। करीब पांच बजे तक श्रीराम नाम की ऐसी धारा बही कि श्रद्धालु एकटक मां दर्शी के दर्शन कर खुद को निहाल करते रहे। उन्होंने संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद महाराज एवं परम तपस्विनी मां शकुंतला देवी के नाम से प्रवचन शुरू हुए और भक्तों को श्रीराम नाम का जाप करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पूर्ण गुरु के बिना हमारे भीतर अंधकार ही रहेगा और ज्ञान दीक्षा के बाद हम प्रकाश में निरंतर ध्यान लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उस सनातन पुरातन ज्ञान पद्धति द्वारा अपने मन और शरीर को साध लेना और केवल अध्यात्म द्वारा ही संभव है। शास्त्र ग्रंथों में लिखा गया है कि आध्यात्म की शुरुआत प्रकाश से ज्योति के दर्शन से होती है। यह प्रकाश हर प्राणी के भीतर आत्मा के रूप में विद्यमान है। यहीं प्रकाश ब्रह्मज्योति है और परमात्मा का निरंकार रूप है। जिस प्रकार वनों की लकड़ी में आग होती है परंतु वह गुप्त है। उसी प्रकार परमात्मा की ज्योति भी कण-कण में समाई है, लेकिन गुप्त है। आयोजन के अंतिम दिन मां जी ने साधकों नाम दान दिया। सोमवार को सुबह 10 बजे भी वे साधक आश्रम में पहुंचेंगे, जिन्हें नाम दान लेना है। श्री रामशरणम् आश्रम में उपस्थित श्रद्धालु पाठ करते हुए। सूरज दिन को, चांद रात को और दीपक घर को रोशनी देता है, लेकिन गुरु के प्रवचन साधक को तन-मन और आत्मा से प्रकाशमान कर देते हैं। इसलिए हमेशा सद्गुरु के चरणों में रहना चाहिए। गुरु कभी अपने शिष्य को अकेला नहीं छोड़ते। इस दौरान उन्होंने कहानी सुनाई- एक गुरु के कई शिष्य थे। गुरु ने सभी को चबूतरे बनाने के लिए कहा ताकि वे उसमें रह सकें। सभी शिष्य जुट गए। शाम को गुरु आए और चबूतरे तोड़ देने को कहा। फिर अगले दिन वही प्रक्रिया दोहराई। कुछ दिनों बाद सभी शिष्य बातें बनाते हुए गुरु का साथ छोड़ गए, लेकिन एक शिष्य उनके जाने के कई दिन बाद भी उसी तरह चबूतरे बनाता रहा और गुरु तुड़वाते रहे। एक दिन गुरु ने कहा कि क्या तुम्हें मेहनत करके बनाए चबूतरे को तोड़ने में कष्ट नहीं होता तो शिष्य ने कहा- मेरा आज भी तुम, कल भी तुम, मुश्किल भी तुम और हल भी तुम। इसलिए कोई गम भी नहीं है। गुरु ने उसे गले लगाया और कहा कि तुम ही मेरे असली शिष्य हो। मां दर्शी ने कहा कि इस कहानी का अर्थ है कि गुरु परीक्षा लेते हैं और उसमें सफल होने वाले के अंग-संग रहते हैं।

(image/jpeg)

एनआरएमयू ने चुनाव को लेकर डोर-टू-डोर कैंपेन किया, ​दिसंबर में 3 दिन होगी वोटिंग 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| अमृतसर रेलवे यूनियनों में नेशनल लेवल पर होने जा रहे चुनाव को लेकर प्रचार कैंपेन शुरू हो चुका है। दिसंबर महीने में 3 दिन 4-5 व 6 को वोटिंग होनी है। इसी क्रम में नॉर्दर्न रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू) वर्कशॉप के पदाधिकारियों-मेंबरों ने रेलवे कॉलोनी ब्लॉक-ए,बी,सी व डी में डोर-टू-डोर कैंपेन और जनसभा आयोजित की। मंडल अध्यक्ष कॉमरेड कृष्ण कुमार, शाखा सचिव कॉमरेड राजीव कुमार व शाखा अध्यक्ष कॉमरेड कुलबीर सिंह ने कहा कि वर्कशॉप यूनियन ने मुलाजिमों की मुश्किलों के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी है। आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। देश लेवल के इस चुनाव में 6 यूनियनें उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू), नॉदर्न रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू), उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यूआरकेयू), इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन (एनआरईयू), आल इंडिया रेलवे ट्रैक मैंटेनर यूनियन (एआईटीयू) और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एसआरबीकेयू) मैदान में है। बता दें कि इसके पहले 2013 में यूनियनों का चुनाव हुआ था। य​ूनियनों के राष्ट्रीय महामंत्री की तरफ से नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं।

(image/jpeg)

राउंड ग्लास हॉकी अकादमी बनी विजेता, भुवनेश्वर को 5-2 से हराकर जीती ट्रॉफी, अध्रोहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | जालंधर सुरजीत हॉकी स्टेडियम में जारी 18वां अखिल भारतीय बलवंत सिंह कपूर हॉकी टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया। राउंड ग्लास हॉकी अकादमी मोहाली ने फाइनल में ओडिशा नेवल टाटा हाई परफॉर्मेंस सेंटर भुवनेश्वर को 5-2 से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉपी अपने नाम की। वहीं एनसीओई सोनीपत ने स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ को 3-1 से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता टीमों को प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी सज्जन जिंदल (चेयरमैन जेएसडब्ल्यू ग्रुप) ने 1.50 लाख और माता प्रकाश कौर कप देकर से सम्मानित किया गया। वहीं उप-विजेता टीम को एक लाख और उप-विजेता ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर रही एनसीओई सोनीपत को 80 हजार, चौथे स्थान पर रही टीम को 60 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ी खिताब अध्रोहित आका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विवेक लाकड़ा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आशु मोरिया सर्वश्रेष्ठ फुल बैक ओम रजनीश सर्वश्रेष्ठ हॉफ बैक केतन कुशवाहा सर्वश्रेष्ठ हॉफ बैक गुरसेवक सिंह शीर्ष स्कोरर

एनडीए में लोजपा (आर) और इंडिया में भाकपा माले को हुआ फायदा 24 Nov 2024, 10:30 pm

माले-मासस के विलय का लाभ मिला माले को रांची | विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधन में दो नई बातें सामने आई हैं। पहली यह कि झारखंड में पहली बार लोजपा एनडीए से चुनाव लड़ी। लंबे समय बाद जदयू भी साथ आया। जबकि, दूसरी यह कि पहली बार वाम दल चुनाव पूर्व गठबंधन में शामिल हुए। हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान ही माले व मासस का विलय हुआ था। इसके बाद माले ‘इंडिया’ में शामिल हुई। इससे दोनों गठबंधनों को कितना लाभ हुआ यह अलग बात है। लेकिन, इसमें नए दलों को जरूर लाभ हुआ। खास तौर पर जदयू, लोजपा (आर) आैर माले को। चुनाव परिणाम इसी आेर इशारा कर रहा है। एनडीए से चुनाव लड़ने का फैसला लेने के बाद भाजपा ने लोजपा को एक आैर जदयू को दो सीटें दी। जदयू ने एक सीट निकाल ली। जबकि, दूसरी सीट पर जदयू संघर्ष में रहा। जबकि, लोजपा अपनी सीट जीतने सफल रही। लोजपा ने पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव में कोई सीट जीती है। उधर, मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) का भाकपा माले में विलय, माले के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। माले के दो विधायक निरसा आैर सिंदरी से चुनकर आए। मासस के विलय के बाद अरुप ने महागठबंधन कोटे से सिंदरी के साथ निरसा सीट भी हासिल की। माले की ताकत मिलने के बाद अरुप और सक्रिय हुआ और परिणाम जीत के रूप में सामने आया। पिछले चुनाव में झामुमो ने अशोक कुमार मंडल को उम्मीदवार बनाया था। अशोक को 47104 वोट मिले थे। इससे अरुप हार गए थे। इस बार झामुमो ने कोई उम्मीदवार नहीं दिया। इसका लाभ माले को मिला।

पीएचडी रिसर्च... नियमित नहीं आते स्कॉलर, अब छह माह में कमेटी के समक्ष देना होगा अटेंडेंस 24 Nov 2024, 10:30 pm

एजुकेशन रिपोर्टर| रांची विश्वविद्यालय की पहचान वहां होने वाली रिसर्च से होती है। लेकिन रिसर्च की स्थिति बेहतर होने की जगह खराब होती जा रही है। रिसर्च स्कॉलर नियमित संबंधित संस्थान में नहीं आते हैं। इस संबंध में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) को भी शिकायत मिली है। इसके बाद यूजीसी द्वारा रिसर्च की स्थिति बेहतर करने के लिए कदम उठाए गए हैं। इसके तहत कहा गया है कि विभागीय रिसर्च कमेटी कमेटी के समक्ष हर छह माह पर रिसर्च स्कॉलर को उपस्थित होना पड़ेगा। इस संबंध यूजीसी द्वारा पहले भी निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन इस निर्देश का अनुपालन नहीं कराया जाता है। पीएचडी कोर्स वर्क करने के बाद रिसर्च स्कॉलरों का विभाग में आना धीरे-धीरे कम जाता है। इसका सीधा असर होने वाला रिसर्च पर पड़ता है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में पिछले साल एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जिसमें गवर्नर, गवर्नर के शैक्षणिक सलाहकार, सभी विवि के कुलपति, विवि अधिकारी शामिल हुए थे। इसमें राजभवन के अधिकारी ने खुलासा किया था कि रांची यूनिवर्सिटी के पांच थिसिस विवि से मांगा गया था। इसमें इसमें चार थिसिस में मानक से अधिक नकल था। निजी विश्वविद्यालयों में शोध की स्थिति अत्यंत खराब है। राज्य के विवि में 1 हजार से अधिक स्कॉलर राज्य के विश्वविद्यालयों में एक हजार से अधिक रिसर्च स्कॉलर हैं। पीएचडी कोर्स वर्क पूरा होने तक स्कॉलरों का संबंधित विभाग में उपस्थिति रहती है। लेकिन इसके बाद आना न के बराबर हो जाता है। गाइड द्वारा भी आपत्ति दर्ज नहीं किया जाता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा भी रिसर्च स्कॉलरों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग की व्यवस्था नहीं है।

(image/jpeg)

आर्चबिशप बोले-ख्रीस्त ही हमारे आदर्श राजा 24 Nov 2024, 10:30 pm

विश्वासियों ने मनाया ख्रीस्त राजा का पर्व, निकाली शोभायात्रा रांची | झारखंड में कैथोलिक विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व ​मनाया। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। संत मारिया गिरिजाघर से शुरू हुई शोभायात्रा मेन रोड, लालपुर और डंगराटोली होते हुए लोयोला ग्राउंड पहुंची। वहां धर्म​ि​वधि हुई। इस मौके पर आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने कहा कि ख्रीस्त ही हमारे आदर्श राजा हैं। गौरतलब है कि पम विश्व युद्ध के बाद 1925 में संत पिता पियूष 11वें ने अपने पत्र में प्रभु येसु को आदर्श और शांति का राजा घोषित कर ख्रीस्त राजा के पर्व की शुरुआत की। इसी की याद में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया जाता है।

(image/jpeg)

परीक्षार्थी बोले... ओवरऑल पेपर औसत, डीआईएलआर के प्रश्न पिछले साल से आसान, इंग्लिश के सवाल थोड़े कठिन 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची के दो परीक्षा केंद्र में सोमवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट 2024 की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित हुई। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने ओवरऑल पेपर को औसत स्तर का बताया। कुछ छात्रों ने इस साल के पेपर को पिछले साल के अपेक्षा आसान बताया। छात्रों के एंट्री के साथ जांच की गई। सभी अभ्यर्थियों का रेटिना स्कैन किया गया। इसके बाद परीक्षा हॉल में भेजा गया। आईऑन डिजिटल जोन तुपुदाना स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले हर्ष कुमार ने बताया कि ओवरऑल पेपर औसत स्तर का था। क्वांटिटेटिव एबिलिटी के सवाल थोड़े कठिन स्तर के लगे। डीआईएलआर के सवाल पिछले साल से आसान थे। संकल्प ने बताया कि डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग से पिछले सालों के अपेक्षा आसान सवाल थे। पांच में से दो सेट आसानी से करने लायक थे। इंग्लिश के सवाल थोड़े ट्रिकी पूछे गए थे। क्वांटिटेटिव एबिलिटी में अलजेब्रा व अर्थमेटिक के सवाल सामान्य स्तर के लेकिन कुछ लेंदी थे। कैट की परीक्षा में तीन सेक्शन वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी से सवाल पूछे गए। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक, तीसरी शिफ्ट शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक हुई।

(image/jpeg)

संत मरिया महागिरजाघर कैथोलिक कलीसिया रांची का सबसे बड़ा चर्च 24 Nov 2024, 10:30 pm

संत मरिया महागिरजा घर कैथोलिक कलीसिया रांची का सबसे बड़ा चर्च है। वर्तमान में यह चर्च रांची कैथोलिक आर्चडायसिस के अंतर्गत आता है, जिसके प्रमुख आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो हैं। चर्च के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड खलखो हैं। रांची में कैथोलिक कलीसिया को शुरुआत 1886 में हुई थी। उस समय इस कलीसिया का कोई बड़ा चर्च नहीं था। 1898 के समय में पुरोहित संत जॉन गिरजाघर में मिस्सा करते थे। रविवार और त्योहार के समय गिरजाघर में भीड़ इतनी होती थी कि लोग सड़कों पर खड़े होकर मिस्सा सुनते और प्रार्थना करते थे। धीरे-धीरे विश्वासियों की संख्या बढ़ती गई। बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़े गिरजाघर की जरूरत महसूस हुई। अल्फ्रेड लेम्बन ने 1906 में संत मारिया गिरजाघर को डिजाइन किया। आर्चबिशप म्यूलमैन ने 20 मई 1906 में संत मारिया गिरजाघर की नींव रखी। ढाका के विशप हर्ट ने 30 अक्टूबर 1909 में इसका उद्घाटन किया। चर्च में मिस्सा-आराधना की जाती है। चर्च के अंदर 14 खंभे हैं, जिसमें 12 खंभों के पास संतों की मूर्तियां स्थापित हैं। धर्मक्षेत्र

(image/jpeg)

झारखंड में आज खत्म हो जाएगी आचार संहिता 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | झारखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता सोमवार को खत्म हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी करेगा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है। ऐसे में कोई नया काम नहीं हो रहा। इस अवधि में नई योजनाएं भी शुरू नहीं हुई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने रविवार को बताया कि आयोग का आदेश जारी होने के बाद राज्य में नए काम पर लागू बंदिश स्वत: समाप्त हो जाएगी।

आठवीं बोर्ड...100% रिजल्ट नहीं हुआ तो प्रिंसिपल व जिम्मेवार शिक्षक पर कार्रवाई 24 Nov 2024, 10:30 pm

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आठवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने की स्थिति जिम्मेवार पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डीएसई बादल राज द्वारा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारियों, प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों, अवर विद्यालय निरीक्षक, निकासी व व्ययन पदाधिकारी, सभी कैटेगरी के स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम चाहिए। शत प्रतिशत रिजल्ट को लेकर प्रिंसिपल और शिक्षकों को सलाह भी दी है। कहा कि समय पर सिलेबस कंप्लीट कराएं। इसके बाद सिलेबस को रिविजन करना सुनिश्चित पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट्स की पहचान कर लिस्ट बनाएं। इसके बाद इनके लिए अलग से अतिरिक्त क्लास की संचालन की व्यवस्था करें। शत-प्रतिशत रिजल्ट नहीं होने की स्थिति में संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल और संबंधित शिक्षक जिम्मेवार होंगे। परीक्षा परिणाम का का विश्लेषण के बाद कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 75% उपस्थिति जरूरी : जिला शिक्षा अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षा में शामिल करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं। इसमें कहा है कि बोर्ड परीक्षा में उन्हीं स्टूडेंट्स को शामिल होने की अनुमति प्रदान करें, जिनकी 75 प्रतिशत उपस्थिति है। निर्धारित उपस्थित का अनुपाल हर हाल में कराने के लिए कहा गया है। हालांकि बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने बाद ही पता चलेगा कितने स्कूलों में शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ है।

(image/jpeg)

सामूहिक विवाह समाज में समानता, सादगी और एकता का प्रतीक है : नीरा बथवाल 24 Nov 2024, 10:30 pm

तुलसी विवाह व राम जानकी विवाह के उपलक्ष्य में जरूरतमंद कन्याओं के घर बसाने का संकल्प लेते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की बहनों के सौजन्य से जगन्नाथ मंदिर परिसर में सात जोड़ों का सामूहिक विवाह आचार्यों व पंडितों ने पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया। समारोह में रांची, खूंटी, लोहरदगा व गुमला जिले के वर-वधुओं में संजय कुजूर संग नंदिनी तिर्की, राम उरांव संग पुष्पा टोप्पो, सज्जन मुंडा संग संगीता कुमारी, प्रासर सिंह संग अनिमा बांडो, मंजीत सिंह संग मारग्रेट सांगा, सुदर्शन सिंह बिक्षिया संग सुकरी स्वांसी और अजय लकड़ा संग करनी कच्छप परिणय सूत्र में बंधे। यह आयोजन पिछले कई वर्षों से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल के आह्वान पर होता आ रहा है। बथवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज में समानता, सादगी और एकता का प्रतीक बन गया है। अब तक 50 से भी अधिक जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। इस बार भी सात कन्याओं का विवाह किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन जरूरत के सामान दिए गए। विवाह के बाद सभी को शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला सम्मेलन झारखंड की अध्यक्ष मंजू बगड़िया, प्रीति अग्रवाल, जगन्नाथ मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक नारसरिया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंत्री अनिल अग्रवाल, रमाशंकर बगड़िया, समर्पण शाखा की बहनें मुख्य रूप से उपस्थित थीं। मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने जगन्नाथ मंदिर में सात जोड़ों का कराया विवाह

(image/jpeg)

जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में हर्षमीत और सायशा प्रथम 24 Nov 2024, 10:30 pm

नारायण ई टेक्नों स्कूल में हुला हुप जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्टालवार्टस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। हर्षमीत कौर, सायशा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। महक अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। महक अग्रवाल, महकप्रीत कौर, गीतांजलि कपूर, गुरसीरत कौर, अराध्या महाजन, देवांशी आहूजा, कृतिका राजपूत, विहान हांडा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

(image/jpeg)

कपड़े के शोरूम में आग लगाने के आरोप में 3 पर केस 24 Nov 2024, 10:30 pm

अमृतसर| कंबो पुलिस ने कपड़े के शोरूम में आग लगाने के आरोप में भाई, बहन समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। गुरशरनजीत सिंह निवासी प्रीत एवेन्यु फतेहगढ़ चूड़ियां रोड ने बताया कि उसने कपड़े का शोरूम खोला हुआ है। बीती 19 नवंबर को वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गया था। शोरूम की देख-रेख अपने नौकर को देकर गया था। वहीं 22 नवंबर को उसे नौकर साजन का फोन आया कि वह शोरूम को ताला लगाकर चाबी उनके बेटे शिवम को देकर गया था। तभी उसे किसी ने फोन करके कहा कि आपके शौ रूम में आग लगी हुई है। उसे पूरा यकीन है कि यह आग उसके भाई गुरपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह निवासी पट्टी और विशाली निवासी मानांवाला ने लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

रतन सिंह चौक में बना कूड़े का डंप, लोग परेशान 24 Nov 2024, 10:30 pm

अमृतसर| शहर में कूड़ा समस्या का कारण बनता जा रहा है। कूड़ा उठाने वाली कंपनी अपना काम ठीक से नहीं कर रही। जिसके कारण लगातार शहर के डीसी और निगम कमिश्नर को उन्हें चेतावनी देनी पड़ रही है। रतन सिंह चौक समेत अन्य गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इलाका वासी अमरीक सिंह, साजन कुमार, संजीव कुमार, अमृत सिंह ने बताया कि यहां कूड़े ढेर पिछले कई दिनों से नहीं उठाया गया। कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के कर्मचारी घरों से कूड़ा नहीं ले जा रहे। जिसके कारण लोग तंग होकर रात के समय अपने घरों का कूड़ा गलियों और सड़कों में फेंक जाते हैं। लोगों का कहना है कि कंपनी ने कूड़ा उठाने के रेट तो बढ़ा दिए पर अपना काम ठीक से नहीं कर रहे। जिसके कारण शहर के बाकी इलाके भी कचरा कचरा हो चुके। इलाका वासियों का कहना है कि निगम को चाहिए कि ऐसी कंपनी को टर्मिनेट करके किसी दूसरी कंपनी को लाए ताकि शहर को कचरा मुक्त किया जा सके।

(image/jpeg)

2404 करोड़ का भुगतान, 10.53 लाख एमटी धान की आमद, 10.47 लाख एमटी की हुई खरीद 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| जालंधर धान की आमद इस बार तय टारगेट से चाहे कम है। लेकिन प्रशासन की तरफ से समय रहते ही खरीद और लिफ्टिंग करवा दी। चाहे किसानों, आढ़तियों व शैलर वालों की तरफ से 15 दिन तक खरीद और लिफ्टिंग नहीं की गई। जालंधर जिले के किसानों के खातों में 2404 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिले की मंडियों में 10,53,721 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 10,47,818 मीट्रिक टन धान विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। मंडियों में धान की तेजी से लिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है और कल तक 9,13,056 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है। डीसी ने पंजाब सरकार द्वारा किसानों को खरीफ और रबी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने देने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि जिला प्रशासन जालंधर ने पूरी गंभीरता दिखाते हुए अपने अधिकारियों को फील्ड में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने धान की खरीद व्यवस्था के अलावा पराली न जलाने और आधुनिक मशीनों से पराली का प्रबंधन करने एवं डीएपी की जमाखोरी को रोकने के लिए किसानों को डीएपी विकल्प के तौर पर प्रयुक्त उर्वरकों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी खेतों में जाकर उन प्रगतिशील किसानों की सराहना कर रहे हैं, जो पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए उचित पराली प्रबंधन कर रहे हैं। उधर, कृषि विभाग ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों के गांवों में किसानों तक पहुंच कर उन्हें धान की पराली का उचित प्रबंधन करने तथा गेहूं व आलू की बिजाई के लिए डीएपी के विकल्प के तौर पर उपयोग किए जाने वाले फास्फोरस युक्त अन्य उर्वरकों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। पीएयू और कृषि विभाग के अनुसार डीएपी विकल्पों में ट्रिपल सुपर फॉस्फेट, एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट एनपीके और नाइट्रो फास्फेट उर्वरकों का भी उपयोग किया जा सकता है, जो फसलों के लिए बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि फास्फोरस तत्व युक्त कोई भी उर्वरक डीएपी के विकल्प के तौर पर उपयोग किया जा सकता है उन्होंने कहा कि इन उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी में पोषक तत्व बरकरार रहते हैं और पैदावार पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।

(image/jpeg)

सदानों की उपेक्षा भाजपा को पड़ी भारी : राजेंद्र 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा मूलवासी सदान भाजपा के मूल वोटर हैं, जो 65% हैं। इसमें बड़ी आबादी लगभग 55% ओबीसी की है। लेकिन सदानों के प्रति भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने उदासीनता दिखाई। उनको कोई तरजीह नहीं दी। प्रसाद ने कहा कि ओबीसी आरक्षण, नियोजन नीति व सदान आयोग जैसे मुद्दों पर भाजपा ने कोई स्टैंड नहीं लिया।

जेसीईसीईबी : स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आज जारी होगी स्टेट मेरिट लिस्ट 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची| राज्य के मेडिकल संस्थानों में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए स्टेट मेरिट लिस्ट 25 नवंबर को होगी । रिक्त सीटों की सूची भी 25 नवंबर को जारी होगी । च्वाइस फिलिंग 25 से 27 नवंबर तक कर सकेंगे। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 को जारी किया जाएगा। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, जेसीईसीईबी की ओर से राज्य के मेडिकल संस्थानों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की जा रही है।

पासपोर्ट मेले में 300 से अधिक आवेदकों ने लिया हिस्सा 24 Nov 2024, 10:30 pm

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट मेले का आयोजन किया गया। इसमें 300 से अधिक आवेदकों ने हिस्सा लिया। मेले के आयोजन का उद्देश्य लंबित मामलों और शिकायतों के निपटारे के अलावा नागरिकों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करना था। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि मेले के दौरान पासपोर्ट जारी करने के लिए 270 से अधिक आवेदनों को मंजूरी दी गई। यशपाल ने कहा कि आवेदकों को बकाया फाइलों के निपटारे के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अपॉइंटमेंट के साथ या बिना अपॉइंटमेंट के आवश्यक दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट कार्यालय में आने के लिए प्रेरित किया जाता है।

पोस्टर के जरिए विश्व शांति का दिया संदेश 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल ने कला केंद्र सिंह मोड़ में लायंस इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें 11 से 13 वर्ष आयु के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में शांति और सौहार्द की भूमिका निभाती हैं। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से विश्व शांति का संदेश दिया। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नैना, शांभवी रोशन व अलीशा होरो को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्लब के पूर्व अध्यक्ष सह जोनल चेयरपर्सन शैलेश अग्रवाल, संतोष, पीयूष कुमार, प्रोफेसर पिंकी कुमारी, संध्या व अन्य मौजूद थे।

लाया थारी चुनरी करियो मां स्वीकार... 24 Nov 2024, 10:30 pm

मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का समापन रांची | पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सजी संवरी 108 सुहागिनों ने रविवार को दादीजी की महाआरती की। इसके साथ ही चार दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का समापन हो गया। आरती उतार कर सुहागिनों ने परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। श्री राणी सती दादी के मंड का मनमोहक शृंगार किया गया। अध्यक्ष सतीश तुलस्यान ने बताया कि भक्तों ने अपनी इष्टदेवी को सवामनी और छप्पन भोग लगाया। शाम में नवमी कीर्तन मंडली द्वारा दादी के भजनों की गंगा प्रवाहित की गई। दादी मारे घरा पधारो..., लाया थारी चुनरी करियो मां स्वीकार...और प्यारा सजा है दरबार... भजनों से वातावरण दादीमय हो गया।

(image/jpeg)

टैक्स देने पर भी नगर निगम क्यों नहीं सुन रहा, कब तक टूटी सड़क का दर्द सहते रहेंगे 24 Nov 2024, 10:30 pm

एक सवाल }क्योंकि; शहर हमारा तो लापरवाही पर टोकेंगे ही रांची | कोकर के सरना टोली में पिछले कई माह से सड़क की िस्थति बेहद खराब है। पीसीसी सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसकी वजह से अक्सर दोपहिया वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं, सड़क किनारे पड़े टूटे ईंट-पत्थर के कारण भी अक्सर वाहन सवार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। दिन में तो किसी तरह काम चल जाता है, रात होते ही सड़क से गुजरना मोहल्लेवासियों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। कारण यह कि पीसीसी सड़क पर जगह-जगह से ढलाई टूट रही हैं। वहीं, घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क पर बहता रहता है। इस कारण वाहन चलाना और मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से सड़क की खराब हालत की शिकायत भी की, लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ। अब लोगों का कहना है कि टैक्स देने के बाद भी आखिर नगर निगम हमारी बात क्यों नहीं सुन रहा है? कब तक हम ऐसे ही टूटी सड़क का दर्द सहते रहेंगे।

(image/jpeg)

फोन काटने पर नाराज हुआ कॉलर:लॉरेंस बिश्नोई के नाम मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी 24 Nov 2024, 10:30 pm

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कुम्हेर गेट निवासी विवेक शर्मा (44) से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। पहली कॉल 15 नवंबर को अज्ञात नंबर से आई। जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए रकम की मांग की। इसके बाद उसी दिन विवेक के फोन पर धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें कॉल काटने पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि आगे मैसेज विश्नोई गैंग के ग्रुप से मिलेंगे। 23 नवंबर को दोबारा दूसरा अज्ञात नंबर से दोपहर 3:41 बजे धमकी भरा एसएमएस आया। उसमें लिखा था, "50 लाख रुपये तैयार रखना, कल फोन करेंगे। पैसा नहीं दिया तो गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह, जय श्री राम। प्रार्थी विवेक शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच टीम गठित कर शुरू कर दी गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। धमकी देने वाले के नंबरों की जांच तकनीकी सर्विलांस की सहायता से जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। {धमकी देने का तरीका लॉरेंस विश्नोई जैसा नहीं... पुलिस विशेषज्ञों का मानना है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के जो फिरौती मांगने का ट्रेडिशनल तरीका है। उस जैसा नहीं है। सामान्य नंबर से टैक्स्ट मैसेज के माध्यम से फिरौती की मांग की गई है,जबकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का फिरौती मांगने का तरीका अपराध जगत में एक खास "ट्रेडिशनल पैटर्न" के रूप में देखा जाता है। आमतौर पर यह गैंग अपने टारगेट को धमकाने और मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए किसी विदेशी फोन नंबर से कॉल के माध्यम से धमकी देने का ट्रेडिशन है। पीड़ित विवेक शर्मा को वाट्सएप पर मैसेज कर मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मार देने की भी बदमाशों ने धमकी तक दे डाली।

(image/jpeg)

रहमानी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के 8वें जलसे में बच्चे हुए पुरस्कृत 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | रहमानी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के 8वें जलसे का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी झारखंड नौशाद आलम बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। रहमानी ट्रस्ट के चेयरमैन हाफिज मो. मिकाइल रहमानी ने कहा कि यहां वैसे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जो किसी वजह से नहीं पढ़ सके। मौके पर सय्यद, मो. उमैर, हाजी मजहर, डॉ. एसएस सिंह ने मदरसा की सराहना की। बच्चों को यहां पुरस्कृत भी किया गया। आलिया परवीन, मेहर परवीन, एम परवीन व अन्य को नवाजा गया। इस तकरीर में अली अंसारी, अली अख्तर व अन्य मौजूद थे।

डीएसपीएमयू : इतिहास विभाग में सेमिनार, शिक्षक-छात्रों ने रखे विचार 24 Nov 2024, 10:30 pm

एजुकेशन रिपोर्टर| रांची डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) के इतिहास विभाग में बिरसा मुंडा और झारखंड : जनजातीय स्वतंत्रता संघर्ष विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के फैकल्टी और छात्रों ने अपने विचार रखे। इससे पहले एचओडी प्रो. राजेश कुमार सिंह ने सेमिनार के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बिरसा मुंडा ने जनजातीय आंदोलन के दौरान महाजनों, साहूकारों और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करते हुए शहादत दी थी। शिक्षक डॉ. श्याम किशोर, शुभ्रा लकड़ा, हनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, उन्नति कुमारी, स्मिता कुमारी, निशिता राज और राजेश्वर नायक ने विचार रखे।

अमृत आनंद पार्क के बाहर कूड़े के ढेर 24 Nov 2024, 10:30 pm

अमृतसर| पॉश एरिया इलाके रणजीत एवेन्यू में स्थित अमृत आनंद पार्क में रोजाना हजारों लोग सुबह शाम सैर को करने आते हैं। वहीं इस पार्क के अंदर तो पूरी साफ सफाई रहती है। परंतु बाहर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिसे न तो निगम और न ही इंप्रूवमेंट ट्रस्ट उठा रहा है। पार्क में सैर करने आए योद्धा सिंह, शब्बीर कुमार, पवनदीप सिंह और पंकज कुमार ने बताया कि लोग यहां पर अपनी सेहत ठीक करने को आते है। परंतु बाहर लगे कूड़े के ढेर के कारण उनकी सेहत ठीक होने की बजाय खराब हो जाएगी। वहीं आस-पास काफी होटल होने के कारण रात के अंधेरे में होटल वाले अपना कचरा यहां फेंक जाते हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से पार्क की साफ सफाई करवाई जाती है। परंतु कूड़े के ढेर को उठाने की जिम्मेदारी निगम और ट्रस्ट की है।

(image/jpeg)

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवारा कुत्तों की भरमार, लोग परेशान 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर में आवारा कुत्तों की भरमार है। इन कुत्तों को नगर निगम नहीं उठा रहा। जिसके कारण आए दिन यह आवारा कुत्ते लोगों को काटकर जख्मी करते रहते हैं। वहीं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी आवारा कुत्ते लोगों के घरों के बाहर दिनभर बैठे रहते हैं। इलाका निवासियों चरणजीत सिंह का कहना है कि उनकी गलियों में बहुत ज्यादा आवारा कुत्ते हैं। इन आवारा कुत्तों को उठाने के लिए नगर निगम को कई बार शिकायतें भी की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह आवारा कुत्ते 24 घंटे घरों और गलियों के बाहर फिरते रहते हैं। अगर कोई छोटा बच्चा या फिर बुजुर्ग गली में चला जाता है तो यह आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ जाते हैं। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से अपील की है कि जल्द से जल्द इन कुत्तों को यहां से उठाया जाए।

(image/jpeg)

पिस्तौल सहित दो काबू 24 Nov 2024, 10:30 pm

थाना कंटोनमेंट की पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसआई अमर सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आज्ञापाल सिंह उर्फ राजू निवासी माहल और रणजीत सिंह उर्फ रिंका निवासी माहल को एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बिना लाइसेंस के अवैध हथियार रखने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

शहर में बिजली के टेढ़े खंभे बन सकते हैं हादसे का कारण 24 Nov 2024, 10:30 pm

अमृतसर| शहर में बिजली के कई ऐसे खंबे है जो टेढ़े हो चुके है और किसी भी समय हादसे का कारण बन सकते है। वहीं मजीठा रोड बाईपास सड़क के किनारे लगाए बिजली के कई खंबे टेढ़े हो चुके हैं जो किसी भी समय गिर सकते है। इलाकावासी तरसेम सिंह, आशीष कुमार, गौरव कपूर और शालिनी देवी का कहना है कि बिजली बोर्ड अपना काम खुद न करके ठेकेदारी सिस्टम पर दे देता है। जबकि ठेकेदार अपना काम जल्दबाजी में निपटने के चक्कर में कहीं बिजली तारें ढीली छोड़ देते है तो कहीं बिजली के खंबे कम जमीन गड्ढा खोदकर लगा देते हैं। वहीं बरसाती पानी पड़ते ही दिनों के बाद यह खंबे टेढ़े हो जाते हैं। क्योंकि ठेकेदार की ओर से इन्हें कोई स्पोर्ट नहीं दी जाती। लोगों का कहना है कि शहर में ऐसे कई बिजली के खंभे टेढ़े हो चुके हैं जो ठेकेदारों की ओर से लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इन टेढ़े खंबों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। गौर है कि करीब 5 साल पहले निक्का सिंह कॉलोनी की सड़क पर बिजली का खंबा अचानक टूट कर एक्टिवा सवार दंपति पर गिर गया था। जिसके कारण वह दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और उनके इलाज के लिए परिवार के लाखों रुपए लग गए थे।

(image/jpeg)

डॉ. अवतार ने बीएनआई सदस्यों को सर्जरी में एआई रोबोटिक्स की भूमिका पर जानकारी दी 24 Nov 2024, 10:30 pm

फेयरफील्ड मैरियट होटल में बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) के सहयोग से एक खास सेशन आयोजित किया गया। इस सेशन का नेतृत्व डॉ. अवतार सिंह ने किया, जो अमनदीप अस्पताल के प्रमुख ऑर्थोपेडिक सर्जन और एआई रोबोटिक आधारित जोड़ सर्जरी के विशेषज्ञ हैं। डॉ. सिंह, जिन्होंने 1.5 लाख से ज्यादा ऑर्थोपेडिक सर्जरी, 27,000 जोड़ सर्जरी और 6,000 एआई से सहायता प्राप्त सर्जरी की हैं, ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे एआई और रोबोटिक सर्जरी ने ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में क्रांति लाई है। एआई की मदद से मरीजों को तेज रिकवरी, कम जोखिम वाली सर्जरी और उनकी जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत इलाज मिल रहा है। डॉ. सिंह, जो रोबोटिक घुटनों की सर्जरी शुरू करने वाले पहले पंजाबी सर्जन हैं, ने कहा कि एआई से सर्जरी के नतीजे और मरीजों की देखभाल और बेहतर हो रही है। अमनदीप ग्रुप के अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, श्रीनगर और तरनतारन में अस्पताल हैं। ग्रुप का लक्ष्य 2031 तक अपनी क्षमता को 3,500 बिस्तरों तक बढ़ाने का है।

(image/jpeg)

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन: चंपाई सोरेन 24 Nov 2024, 10:30 pm

भाजपा नेता पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को सोशल मीडिया में चंपाई ने लिखा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ उनका आंदोलन एक सामाजिक अभियान है। यह कोई राजनीतिक या चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर की रक्षा के लिए एक सशक्त पहल है। चंपाई ने चिंता व्यक्त की कि पाकुड़ और साहिबगंज जैसे जिलों में आदिवासी समाज आज अल्पसंख्यक बन गया है। अगर, वहां के भूमिपुत्रों की जमीनें और वहां की बहू-बेटियों की सुरक्षा नहीं हो सकी, तो यह एक गंभीर चिंता का विषय है। वीरों की इस माटी पर घुसपैठियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने भविष्य में संथाल परगना में अपने अभियान के अगले चरण की शुरुआत करने की घोषणा की है। सोरेन ने कहा कि सरकारें बदलती रहेंगी, लेकिन आदिवासी समाज की पहचान और संस्कृति की रक्षा के लिए यह प्रयास जारी रहना चाहिए। यदि यह जन सांस्कृतिक धरोहर नहीं बची, तो एक बार फिर ‘उलगुलान’ होगा।

(image/jpeg)

17वें विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन 24 Nov 2024, 10:30 pm

धालभूमगढ़ | झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन रूरल कमेटी की ओर से आयोजित 17 वीं विजय बोस मेमोरियल ईस्ट सिंहभूम क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए प्रखंड स्तरीय टीम के चयन के लिए शिविर प्लस टू उच्च विद्यालय नरसिंहगढ मैदान में आयोजित किया गया। इस चयन शिविर मे विभिन्न पंचायत से आए हुए खिलाड़ियों में से 20 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। चयन किए गए सदस्यों में सूरज कुमार, रेहान हसन, अमन शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, सूर्यकांत साव, शेख शमीम, मिकु साव, अब्दुल हमीद, आसिफ अली और अरशद अहमद का चयन किया गया है। इस चयन प्रक्रिया में वकील अहमद, अंबिका दास, मोहम्मद नौशाद, सलिल महापात्र, दीपक महतो, सुभाष चौबे, राजेश मान्ना, अख्तर अली, सकिल अहमद आदि उपस्थित थे।

(image/jpeg)

पंजाब जूडो एसो. का चुनाव- बिक्रम को प्रधान और सुरिंदर को जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | जालंधर जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की अगुवाई में हुए पंजाब जूडो एसो. के नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें बिक्रम प्रताप सिंह बाजवा को प्रधान और इंटरनेशनल जूडो रेफरी सुरिंदर कुमार को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वहीं जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से एनएस ठाकुर और पंजाब ओलिंपिक एसोसिएशन की तरफ से पद्मश्री करतार सिंह को आब्जर्वर नियुक्त किया गया था। इस मौके पर एसो. के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा व पूर्व जनरल सेक्रेटरी देव सिंह धालीवाल ने पिछले साल की रिपोर्ट पेश की। वहीं चरनजीत सिंह भुल्लर उप प्रधान, कुलदीप कुमार व अमरजीत सिंह चीमा जॉइंट सेक्रेटरी, परमजीत टक्कर कैशियर, हरमेश लाल, अमरजीत शर्मा, सुखविंदर सिंह, रमेश्वर कुमार, संजय शर्मा व संदीप कुमार एग्जिक्यूटिव सदस्य, सतीश कुमार टेक्निकल चेयरमैन और नरेश कुमार टेक्निकल सेक्रेटरी चुने गए हैं। इस मौके पर डेविड, नरेश कुमार, इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह, निखिल हंस, सोहम टक्कर, राजेश कुमार, नवजोत खैहरा व अन्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

डी ब्लॉक की सड़कों के किनारे बिखरा पड़ा ग्रीन वेस्ट 24 Nov 2024, 10:30 pm

अमृतसर| रणजीत एवेन्यू की सड़क किनारे कई पेड़ लगाए गए हैं। सर्दियों की वजह से लोगों को धूप अच्छी मिल सके इसलिए इन पेड़ों की टहनियों की कटाई कर दी गई है। जबकि कटी हुई पेड़ों की टहनियों को निगम की ओर से नहीं हटाया जा रहा। जिसके कारण सड़क के किनारे गंदगी जमा होती जा रही है। इलाका वासी जसपाल सिंह ओंकार सिंह महीनों पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले साल भी निगम की ओर से पेड़ों की टहनियां की कटाई कर दी गई थी। जिन्हें कई महीनों तक नहीं हटाया गया था। वहीं अब सर्दियां शुरु होते ही पेड़ों की टहनियों की कटाई कर दी गई है। परंतु निगम द्वारा उन्हें अभी तक हटाया नहीं। इन लोगों का कहना है कि वैसे तो नगर निगम शहर की साफ सफाई को लेकर आए दिन लोगों को जागरूक करता रहता है। परंतु खुद ही यहां की सफाई नहीं करवा रहा। लोगों का कहना है कि निगम को अपनी टीम भेजकर इन पेड़ों की टहनियों को उठाना चाहिए।

(image/jpeg)

सीटेट v/s रीट:राज्य के स्कूलों में 1.91 लाख पदों पर भर्ती के बाद भी 14 साल में नहीं भरे शत-प्रतिशत पद, 14 हजार खाली 24 Nov 2024, 10:30 pm

राज्य के स्कूलों में अगले महीने 12 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है। लेकिन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 14 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। यह पद अब अगले शिक्षा सत्र में ही भरे जा सकेंगे। ‌राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तृतीय शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए हालांकि राज्य सरकार ने रीट पात्रता परीक्षा की घोषणा कर दी है। लेकिन रीट में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए एक परीक्षा और देनी होगी। ‌रीट फरवरी - 2025 में प्रस्तावित है। रीट के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती आयोजित की जाएगी। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से हर साल रीट परीक्षा आयोजित नहीं करने से स्कूलों में शत प्रतिशत पद नहीं भर पा रहे हैं। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल में दो बार सीटेट परीक्षा आयोजित की जा रही है। राज्य सरकार राजस्थान में रीट दो साल में एक बार भी नहीं करा पा रही हैं। ‘भास्कर’ ने पिछले 14 साल के आंकड़े खंगाले तो सामने आया कि रीट परीक्षा दो से तीन साल में एक बार हो रही है। वहीं पिछले 14 सालों में रीट के प्रावधानों में भी कई बार बदलाव हुआ है। समय पर भर्ती परीक्षा नहीं होने के कारण रिक्त पद नहीं भर पा रहे हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के शत प्रतिशत पद सीधी भर्ती से ही भरने का प्रावधान शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने के दो तरीके हैं। 50% पद सीधी भर्ती से तथा 50% पद प्रमोशन से भरे जाते हैं। लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षक का पद शिक्षा विभाग में प्रथम स्तर का होने के कारण इनके सभी पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान है। भर्ती परीक्षा होने के बाद भी रिजल्ट और नियुक्ति की प्रक्रिया में 6 से 8 महीने का समय लग जाता है। ऐसे में पिछले 14 साल में 1.91 लाख पदों पर भर्ती के बाद भी किसी भी सेशन में ग्रेड थर्ड शिक्षक के शत प्रतिशत पद नहीं भरे जा सके हैं। आगे क्या: सीटेट 14 दिसंबर को, रीट फरवरी में प्रस्तावित, नोटिफिकेशन का इंतजार सीबीएसई की ओर से सीटेट की परीक्षा अगले महीने 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पिछली सीटेट परीक्षा जुलाई - 2024 में आयोजित की गई थी। जबकि राज्य सरकार की ओर से पिछली रीट की परीक्षा 2022 में हुई थी। अगली रीट फरवरी - 2025 में प्रस्तावित है। पहले रीट जनवरी- 2025 में होनी थी। लेकिन अब इसे फरवरी में आयोजित किया जाएगा। रीट का नोटिफिकेशन भी अभी तक जारी नहीं हुआ है।

(image/jpeg)

पावरकॉम के बकाया 28 लाख नहीं लौटाए तो दर्ज होगा केस 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | अमृतसर पीएंडएम की महिला एसडीओ पावरकॉम मैनेजमेंट को बिना सूचित किए विदेश चली गई। विदेश जाने के बाद भी उक्त महिला 39 महीने अपना वेतन लेती रही। इसका खुलासा होने के बाद पावरकॉम सीएमडी बलदेव सिंह सरां ने जांच कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने जांच के बाद पाया कि उक्त महिला एसडीओ ने पावरकॉम के करीब 28 लाख रुपए लौटाने है। वहीं अगर उक्त महिला एसडीओ रुपए नहीं लौटाती तो उसके खिलाफ पटियाला में मामला दर्ज होगा। कमेटी द्व्रारा पीएंडएम के एसई और पुराने एक्सईएन इंजीनियरों को बुलाकर उनके पूछताछ की जा रही है। कमेटी की तरफ से महिला एसडीओ को कई पत्र लिखे और फोन भी किए। परंतु महिला ने इसका जबाव देना उचित नहीं समझा। जिसके बाद कमेटी ने महिला के खिलाफ लिखित में मैनेजमेंट को रिपोर्ट भेजनी है। वहीं पटियाला का अकाउंट विभाग के कर्मचारी भी इस मामले में फंस सकते है। वहीं जिस एक्सईएन के समय महिला एसडीओ बिना बताए विदेश गई उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी लगभग तय है। वहीं महिला के विदेश से वापस आने का अभी तक किसी को कोई पता नहीं है।

सीवरेज-ड्रेनेज : 3 जोन में 3 नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे 24 Nov 2024, 10:30 pm

हेमंत सरकार ने शहर के तीन जोन में सीवरेज-ड्रेनेज बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनवाया था। 2057 तक रांची की आबादी को ध्यान में रखते हुए करीब 2000 किलोमीटर सीवर लाइन आैर ड्रेनेज बनाने की योजना है। 3 जोन में 3 नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। करीब 3200 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित इस योजना को स्वीकृति मिल सकती है। वर्तमान में जोन-1 के 9 वार्ड में बन रही सीवर लाइन बिछ रही है। पिछले 10 वर्षों से यह काम चल रहा है।

मंत्री धालीवाल ने अजनाला में शुरू करवाया सड़कों का नवीनीकरण 24 Nov 2024, 10:30 pm

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 27 करोड़ रुपए की लागत से अजनाला में लगभग 35 किलोमीटर तक लंबी सड़कों को चौड़ा व मरम्मत करने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान अजनाला में विकास काम नहीं कराए गए। लेकिन आप पार्टी की सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। गलियां, नालियां, सड़कें, स्ट्रीट लाइटें, सीसीटीवी कैमरे व अन्य काम भी करवाए जा रहे। विधानसभा उप-चुनाव में 3 जगह डेराबाबा नानक, गिदड़बाहा और चब्बेवाल में बड़ी जीत हासिल हुई है। कांग्रेस का गढ़ रहे इन इलाकों में अब सूपड़ा साफ हो चुका। लोगों ने आप सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। इस जीत के बाद आगामी निगम व नगर परिषद चुनावों की तस्वीर भी साफ हो गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव-2027 में भी आप पार्टी के लिए जीत का रास्ता बन चुका है। जितने विकास काम करवाए गए उससे कहीं गुना आने वाले समय में करवाए जाएंगे।

(image/jpeg)

एमबीए व एमसीए में पहली बार शुरू हो रहा एक्जीक्यूटिव कोर्स 24 Nov 2024, 10:30 pm

ट्रिपल आईटी रांची में पहली बार एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स व मास्टर इन कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) में एग्जीक्यूटिव कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। वहीं एग्जीक्यूटिव एमटेक में तीन नए स्पेशलाइजेशन विषयों को जोड़ा गया है। जिसमें कामकाजी लोग नामांकन ले सकेंगे। ये ट्रिपल आईटी रांची व आईआईटी पटना का ज्वाइंट पीजी प्रोग्राम है। जिसमें आईआईटी पटना व ट्रिपल आईटी के फैकल्टी क्लास लेंगे। कोर्स हाइब्रिड मोड पर चलेंगे। इन कोर्स को एनईपी के आधार पर व वर्तमान समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सभी कोर्स दो वर्षीय होंगे। जिसमें चार सेमेस्टर की पढ़ाई होगी। इसमें नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। नामांकन से संबंधित ज्यादा जानकारी ट्रिपल आईटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ट्रिपल आईटी रांची के डायरेक्टर प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नए एक्जीक्यूटिव कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इससे वर्किंग प्रोफेशनल्स को फायदा होगा। आने वाले समय में वर्तमान समय में इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए और भी नए कोर्स शुरु किए जाएंगे। ताकी छात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। आईआईटी पटना की ई-लाइब्रेरी का भी लाभ छात्रों को मिलेगा एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स व एमसीए में नामांकन के लिए 50 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कामकाजी लोगों को नामांकन प्रक्रिया में छूट देने का प्रावधान है। इन कोर्स में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी को आईआईटी पटना के ई लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा अन्य स्टडी मेटेरियल का लाभ मिलेगा। लाइव इंटरेक्टिव क्लास व डाउट क्लास शनिवार रविवार को लिए जाएंगे।

(image/jpeg)

सिविल से 200 मीटर पहले लग रही एंबुलेंस की ब्रेक, यहां से सफर आसान नहीं 24 Nov 2024, 10:30 pm

शहर संडे मार्केट अब बाजार से निकल कर बाहर जीटी रोड तक पहुंच चुकी है। ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा एक साल पहले शहर में कई जगह नो-टोलरेंस जोन बनाए गए थे। उक्त इलाकों में अवैध कब्जा करने वालों पर सीपी स्वप्न शर्मा ने धारा 144 के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन फिर भी डॉ. बीआर अंबेडकर चौक से लेकर भगवान वाल्मिकी चौक तक संडे मार्किट फैल चुकी है। जिससे पूरी रोड पर संडे मार्केट के नाम पर फड़ियां लगनी शुरू हो गईं हैं। इस रास्ते पर आने जाने वाली ट्रैफिक को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे पूरे शहर का ट्रैफिक जाम होने लगता है, क्योंकि भगवान वाल्मिकी चौक शहर का मुख्य चौक है। ये रास्ता शहर के एक हिस्से को दूसरे से जोड़ता है, यहां पर जाम लगने से पूरे शहर के ट्रैफिक पर असर पड़ता है। वहीं रविवार के दिन लोग दूर-दूर से संडे मार्केट से शॉपिंग के लिए आते हैं। इससे वहां पर ट्रैफिक जाम होने लगता है। हालांकि पुलिस ने इस रोड पर ऑटो व ई-रिक्शा को लाने पर रोक लगा दी है। लेकिन फिर भी इलाके में फड़ियां लगने से वहां पर लंबा जाम लगने लग गया है।

(image/jpeg)

पटियाला समेत 7 जिलों में आज से घने कोहरे का अलर्ट 24 Nov 2024, 10:30 pm

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के बाद शनिवार को पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने मैदानी इलाकों के मौसम में हल्का बदलाव ला दिया है। जिसके बाद अब पंजाब में ठंड और बढ़ेगी। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब के 7 जिलों अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। बठिंडा में रात का पारा सबसे कम 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। पूरे सूबे में रात का पारा 12-13 िडग्री रहा है। गौरतलब है कि जेएंडके, हिमाचल, हरियाणा और यूपी में भी घने कोहरे और ठंड ने जोर पकड़ लिया है। वहीं दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पंजाब और हरियाणा में तापमान में अचानक गिरावट देखी गई है। 30 नवंबर के बाद डब्ल्यूडी एक्टिव हो सकता है।

वॉर मेमोरियल में शहीदों को एनसीसी कैडेट्स ने किया नमन 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर| एनसीसी के स्थापना दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कई प्रतियोगिताओं और कार्यक्रम करवाए गए। स्वच्छ भारत, पर्यावरण, शहीदों को नमन, प्रदूषण उपाय और युवाओं द्वारा राष्ट्रीय निर्माण में योगदान विषयों पर विभिन्न स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिताएं कराई गई। एक पेड-मां के नाम पर सीटी इंस्टिट्यूट, केंद्रीय विद्यालय-2 और 4 के कैडेट्स द्वारा पौधारोपण किया गया। रक्तदान महादान द्वारा कई जरूरतमंद नागरिकों के प्राण बचाने के लिए डीएवी यूनिवर्सिटी के लेफ्टिनेंट डॉ. अहमद हुसैन और सीनियर डिवीजन के 48 कैडेटों ने रक्तदान किया। एनसीसी स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षण संस्थान में साईं दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय 2 और डीएवी यूनिवर्सिटी, स्टेट पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय-2, केंद्रीय विद्यालय-4, सीटी इंस्टिट्यूट और मेहर चंद आईटीआई कॉलेज शामिल रहे। एनसीसी के 76 वें स्थापना दिवस पर कर्नल विनोद जोशी, सूबेदार रजिंदर सिंह और स वॉर मेमोरियल में पुष्प अर्पण कर वीर शहीदों को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। कर्नल विनोद ने बताया युवा कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास द्वारा राष्ट्र के लिए समर्पण का भाव जगाने का सफल प्रयास किया जाता है। एनसीसी का उद्देश्य जिम्मेदार नागरिकों को तैयार करना है।

(image/jpeg)

श्रीमद््भागवत कथा शुरू 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | श्रीमद्भागवत कथावाचक अचिंत्यचक्र दास की उपस्थिति में श्रीमद् भागवत कथा स्थल लक्ष्मीनगर से पिस्कामोड़ शिव मंदिर तक सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। शिव मंदिर पिस्का मोड़ में पूजा-अर्चना कर नाच-गान व कीर्तन करतीं वापस कथा स्थल पहुंचीं। शोभायात्रा के समापन के बाद महाभंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद रात में भागवत कथा का शुभारंभ कथावाचक अचिंत्यचक्र दास द्वारा किया गया। मौके पर शंकर विश्वकर्मा, संतोष कुमार, गोविंद दास, शिव किशोर शर्मा, श्रीराम प्रभु व अन्य मौजूद थे।

खेल कारोबारियों के संगठन ‘स्पोर्टेक्स’ के 10 साल पूरे 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर| जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के संगठन स्पोर्ट्स एंड टॉयज एसोसिएशन (स्पोर्टेक्स) ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर संगठन ने अपना यूथ विंग गठित करने का फैसला लिया। इसका मकसद युवाओं के साथ मिलकर खेल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। चेयरमैन सुमित शर्मा ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ संगठन ने एमओयू साइन किया है। इसके तहत संस्थान से तकनीकी सेवाएं ली जा रही हैं, ताकि नए प्रोडक्ट्स विकसित किए जा सकें। इस दौरान राज कुमार हरजाई, संजय कोहली, चरणजीत सिंह, अमित आनंद, अजय आनंद, अजय महाजन, ऑनरेरी प्रेसिडेंट नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन मनीष कोहली, ऑनरेरी सेक्रेटरी नितिन महाजन, ट्रेजरर अनुराग चड्ढा मौजूद रहे।

(image/jpeg)

आर्य समाज मंदिर में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में किया हवन 24 Nov 2024, 10:30 pm

आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन में 75वां वार्षिक उत्सव ‘हीरक जयंती’ के उपलक्ष्य में भक्तों ने हवन किया। पंडित सत्य प्रकाश शास्त्री एवं पंडित बुद्धदेव वेदालंकार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। आचार्य जयेंद्र शास्त्री ने प्रवचन के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। प्रधान अरविंद घई ने झंडा फहराने की रस्म अदा की। इसके बाद सुरेंद्र आर्य और सुरिंदर गुलशन ने भजनों का गुणगान करके भक्तिमय माहौल बनाया। एवं रश्मि घई ने मिलकर किया। इस दौरान यहां आर्य समाज के महामंत्री अजय महाजन, प्रिंसिपल विनोद कुमार, शिवदयाल माली, अजय महाजन, जोगेंद्र भंडारी, सुदेश भंडारी, अमित भंडारी, दिविक भंडारी, विनोद मेहता, रमेश पुरी, उर्वशी बत्रा व अन्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

विधानसभा उपचुनाव:दौसा में भाजपा और रामगढ़ में कांग्रेस को विधानसभा उपचुनाव- 2023 से ज्यादा वोट मिले, फिर भी चुनाव हारे 24 Nov 2024, 10:30 pm

प्रदेश की सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस, भाजपा, आरएलपी, बीएपी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन विधानसभा चुनाव-2023 से ज्यादा वोट लेने के बाद भी कुछ सीटों पर उसी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव हार गए। दौसा में भाजाप, रामगढ़ में कांग्रेस व खींवसर में आरएलपी को 2023 के चुनावों से ज्यादा वोट मिले, लेकिन यहां से इन पार्टियों के प्रत्याशी हार गए। उपचुनावों में हुए उलटफेर में कांग्रेस व आरएलपी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। चौरासी सीट पर बीएपी के वोट कम हुए है। उपचुनावों में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रचार की कमान संभाल रखी थी, वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ही अधिकांश सीटों पर चुनाव प्रचार करने गए। उपचुनावों के परिणामों के बाद सीएम भजनलाल शर्मा व मंत्रियों के बेहतर काम का आंकलन भी किया जा रहा है। दौसा : उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा को 73 हजार 236 वोट मिले, फिर भी 2300 वोट से चुनाव हार गए। जबकि विधानसभा चुनाव-2023 में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शंकर लाल शर्मा को केवल 67 हजार 34 वोट ही मिले थे। इस तरह से भाजपा को 2023 चुनाव से करीब 6202 हजार वोट ज्यादा मिले, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई। चुनाव परिणाम के बाद प्रत्याशी जगमोहन मीणा भीतरघात का आरोप लगा रहे है।

(image/jpeg)

वाइस प्रिंसिपल को विदाई पार्टी दी 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर| गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर सोनिका सिंह की सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। वह पिछले 5 वर्षों से प्राइमरी विंग में अपनी सेवाएं दे रहीं थीं। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां को पूरी तनदेही के साथ निभाया। समारोह में स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्रजीत सिंह और प्रिंसिपल अपर्णा मेहता ने स्कूल को दी गईं सेवाओं के लिए उनकी सराहना की। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य जसप्रीत सिंह सेठी, जोगिंदर सिंह गुंबर, कंवलजीत सिंह कोछड़, परमिंदर सिंह, डॉक्टर एचएम हुरिया, कुलतारन सिंह आनंद, एचएस भसीन, गगनदीप सिंह सेठी व अन्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

नशीली गोलियां सप्लाई करने आए दो गिरफ्तार 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर | थाना भोगपुर की पुलिस ने नशीली गोलियां सप्लाई करने आए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव किंगरा चो वाला निवासी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता और आकाशदीप उर्फ आकाश के रूप में हुई है। एसएचओ सिकंदर सिंह विर्क ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी से 135 नशीली गोलियां बरामद हुईं। वहीं आकाशदीप सिंह से भी 120 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की बैठक 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर| पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसो की केंद्रीय समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता चेयरमैन कॉमरेड रोशन लाल आर्य और अध्यक्ष कॉमरेड इकबाल सिंह बत्रा ने की। इस दौरान कपूरथला सर्किल में सर्कल हेड द्वारा जारी एसो. विरोधी गतिविधियों के जवाब में आंदोलन करने का फैसला लिया गया। साथ ही कॉमरेड जितेंद्र मल्होत्रा डिप्टी जनरल सेक्रेटरी सम्मेलन होने तक महासचिव के रूप में कार्य करेंगे। बैठक के निर्णयों के संबंध में विस्तृत परिपत्र शीघ्र जारी किया जाएगा।

(image/jpeg)

श्री राम सेवक मंडल के सदस्यों ने 40 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन 24 Nov 2024, 10:30 pm

श्री राम सेवक मंडल व हरबंस लाल काकड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन पुरिया मंदिर, अड्डा होशियारपुर चौंक में किया गया। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर 40 महिलाओं को उनके परिवार के लिए राशन सामग्री दी गई। इस मौके पर हरजीत मल्होत्रा, संजीव चोपड़ा बॉबी, प्रिंस कक्कड़, पपिंन्द्र मेहता, पवन शर्मा, प्रवीण कुमार आहूजा, योगेश बांसल, सौरभ शर्मा, राकेश महाजन, विनोद शर्मा, नरेश चड्ढा, विशाल भंडारी उपस्थित थे।

(image/jpeg)

प्रभु येसु को आदर्श राजा के रूप में मानें, उनके प्रेम की राह अपनाएं : आर्चबिशप 24 Nov 2024, 10:30 pm

विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। मौके पर ख्रीस्तीय विश्वासियों की परंपरागत शोभायात्रा रविवार को दोपहर एक बजे संत मरिया महागिरजाघर से निकली। इसकी अगुवाई आर्चबिशप विंसेंट आइंद, रांची पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो व अन्य पुरोहितों ने की। यह शोभायात्रा संत मरिया महागिरजाघर से सर्जना चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, ओल्ड एचबी रोड, लालपुर व डंगरा टोली होते हुए लोयला मैदान में प्रार्थना सभा के साथ संपन्न हुई। ख्रीस्त विश्वासियों को संबोधित करते हुए महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने कहा कि ख्रीस्त ही हमारा आदर्श राजा है उसके प्रेम मार्ग पर चलते हुए लोगों को अच्छा उदाहरण दे, ताकि अन्य लोग भी प्रभु येसु को एक आदर्श राजा के रूप में माने और उनके प्रेम की राह अपनाएं। इससे पहले शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों की थाप पर पूरे उत्साह के साथ विश्वासी शांति और भाईचारे का संदेश देते हुए दिखे। छोटी-छोटी बच्चियां परियों की वेश-भूषा में शामिल थीं। कोयर दल अपने मधुर धार्मिक गानों के साथ जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। यूख्रीस्तीय रथ पर पुष्प वर्षा, गिटार की धुन पर थिरके युवा जीवन देने वाले अलेलुइया, राजाओं के राजा येसु अलेलुइया... आदि धार्मिक गीतों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। कई युवा गिटार व झांझर की धुन पर थिरक रहे थे। यूख्रीस्तीय रथ का स्वागत पूरे मार्ग में फूलों को बरसाते हुए किया गया। संत अलोइस स्कूल के बच्चे कैंडल के साथ मार्च किए। मौके पर बिशप थियोडोर मस्करेंहास, फादर प्रफुल बड़ा, फा. आनंद डेविड खलखो, फादर अजीत कुमार खेस्स, फादर जॉर्ज मिंज, फादर समीर डुंगडुंग, फादर ललित केरकेट्टा, फा. दीपक बाड़ा, फा. नीलम तिडू व अन्य शामिल थे।

(image/jpeg)

धूल के गुबार से सांसों पर संकट:162 कॉलोनियों में सड़कें उधड़ीं; टुकड़ों में काम हो तो परेशानी और खर्च दोनों कम 24 Nov 2024, 10:30 pm

एक ओर तो जेडीए और नगर निगम राइजिंग राजस्थान के नाम पर सड़कों का नवीनीकरण और शहर का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं। इन कामों पर 200 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। दीपावली से पहले भी सड़क और नाली के रख-रखाव पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। दूसरी ओर, शहर की कॉलोनियों में घरों के आगे सड़कें टूटी पड़ी हैं। धूल के गुबार उड़ रहे हैं। लोग बीमार हो रहे हैं। उन कॉलोनियों की ओर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा है। शहर में 162 से ज्यादा कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां निगम ने सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़क तो तोड़ दी, लेकिन न तो सीवर लाइन डाली गईं और न ही टूटी सड़क को दुरुस्त ही किया गया। जेडीए और निगम का फोकस सिर्फ उन सड़कों पर जहां से निवेशक गुजरेंगे। प्रताप नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, अपेक्स सर्किल, जगतपुरा के आसपास की काॅलोनियां, गोनेर रोड, रामनगर, गोरख नगर, धौलाई में आसपास की सभी काॅलोनियां, सीकर रोड, चौमंू पुलिया, कमानी रोड झोटवाड़ा सहित अन्य इलाकों की सड़कें खुदी पड़ी हैं। जयपुर शहर में इन दिनों मुख्य सड़कों और विभिन्न कॉलोनियों में सीवर लाइन डालने का भी काम चल रहा है। सीवर लाइनें डालने के लिए मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनियों की सड़कें उधेड़ दी गई हैं। ऐसे में खोदी गईं सड़कें नाम मात्र की बची हैं। इन पर उड़ते धूल के गुबारों के कारण अस्थमा रोगियों का जीना मुहाल हो गया है। वाहनों का निकलना भी दूभर है। बुजुर्ग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कारण कि खोदी गई इन ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर चलते-चलते बुजुर्ग गिर जा रहे हैं। हालत यह है कि जयपुर महानगर की सड़कें इन दिनों गांवों से भी बदतर हो रखी हैं। 2 माह पहले खोदी सड़क अब तक नहीं बनी सीवर लाइन डालने के बाद इन सड़कों का वापस डामरीकरण नहीं किया जा रहा है। खोदी लाइनों की मिट्टी उबड़-खाबड़ डाल दी गई है। इससे सड़कों की सांसें ही उखड़ गई हैं। नगर निगम के वार्ड 118 में प्रताप नगर, प्रताप नगर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-19 की चमत्कारेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष रमेश चंद जांगिड़ ने बताया कि दो महीने से ज्यादा हो गए लेकिन सीवर के लिए खोदी गई सड़क अब तक ठीक नहीं हुई। डस्ट एलर्जी से लोग परेशान हैं। यहां सीवर के लिए खड्डे खोद कर मिट्टी भी लेवल में नहीं की गई। पैदल चलना तो मुहाल हो ही गया है, गाड़ियां भी नहीं निकल पा रही हैं। गाड़ियां निकलने के दौरान उड़ते धूल के गुबारों से घरों में भी मिट्टी जा रही है। एक्टिवा स्लिप होने से बालिका घायल धौलाई की अरिहंत नगर काॅलोनी की सीमा झालानी ने बताया है कि करीब एक महीने से यहां सीवरेज लाइन के कारण सड़क टूटी पड़ी है। ऊबड़-खाबड़ सड़क होने से एक्टिवा पर जा रही मेरी बेटी स्लिप हो गई। उसके कई जगह चोट आ गई। यहां धूल के गुबार भी इतने उड़ रहे हैं कि सांस लेना भी मुश्किल होता है। समाधान - निगम और जेडीए में जोन स्तर पर बनने वाले प्लान में पहले वो काम लिए जाने चाहिए जो अधूरे छूटे हुए हैं। लेकिन अफसर खुद के फायदे के हिसाब से काम को वरीयता दे रहे हैं।

(image/jpeg)

गायत्री मंत्र से गूंजा धालभूमगढ़, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | धालभूमगढ़ गायत्री प्रज्ञा पीठ नरसिंहगढ़ रजवाड़ी परिसर में रविवार को चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के शुभारंभ के पहला दिन सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के पूर्व शांतिकुंज से आए बहन सुशीला, अनुराधा, रेखा, सविता, लक्ष्मी, लिकेश्वरी (शांतिकुंजटोली )द्वारा कलश पूजन कर देव देवियों का आह्वाहन किया गया। उसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर नरसिंहगढ़ बाजार होते हुए धालभूमगढ़ स्टेशन रोड होते हुए अली गली का भ्रमण करते हुए वापस यज्ञ स्थल पर आकर कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही। कलश यात्रा निकलने के पहले अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से गायत्री पीठ का झंडोत्तोलन कर चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। झंडोत्तोलण के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में धालभूमगढ़ थाना के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा, हरिद्वार से आए संतोष महतो, आयोजक समिति के गुरुदेव महतो, पूर्व जिला परिषद आरती सामाद, पावड़ा नरसिंहगढ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार राय, रंजन सिंह देव, अशोक मदिना आदि उपस्थित थे। शाम के समय शांतिकुंज हरिद्वार से आए बहनों द्वारा युग संदेश, युग संगीत तथा प्रवचन दिया गया। कलश पूजन के पहले धालभूमगढ़ थाना के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा कलश यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे महिलाओं को संबोधित किया। साथ ही आज जो कमिटी की महिलाओं के सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए आग्रह किया। आज का कार्यक्रम सोमवार 25 नवंबर को प्रातः 9 बजे से विशिष्ट देव पूजा तथा सहस्त्र वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आरंभ। शाम 5 बजे से शांतिकुंज हरिद्वार के ब्रह्मवादिनी बहनों द्वारा युग संदेश युग संगीत तथा प्रवचन दिया जाएगा। 27 नवंबर बुधवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा विभिन्न संस्कार पूर्णाहुति होगा। यज्ञ को सफल बनाने में गुरुदेव महतो, रंजन सिंह देव, नंदन सिंह देव, काजल धल, पंकज सिंहदेव, श्रवण सिंह, चंदन नारायण देव आदि ने विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं।

(image/jpeg)

आज शुरू होगा भू-स्थानिक कौशल विकास केंद्र:सुविवि में कर सकेंगे जीपीएस-एआई-एलआईडीएआर जैसे डिप्लोमा व डिग्री 24 Nov 2024, 10:30 pm

सुविवि के आर्ट्स कॉलेज के भूगोल विभाग में अत्याधुनिक भू-स्थानिक कौशल विकास केंद्र एवं उद्यमिता प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। इसकी लागत करीब 1.40 करोड़ रुपए है। केंद्र में 12वीं पास विद्यार्थियों को रोजगार परक ड्रोन आधारित एलआईडीएआर तकनीक, जीपीएस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मशीन लर्निंग और वेब डेवलपमेंट आधारित प्रमाण-पत्र प्रोग्राम, डिप्लोमा, डिग्री कोर्सेज करवाए जाएंगे। इसके लिए यहां 30 कम्प्यूटर सिस्टम से रिमोट सेंसिंग और जीआईएफ सॉफ्टवेयर स्थापित किए गए हैं। भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रो. सीमा जालान ने बताया कि केंद्र की शुरुआत सोमवार को होगी। पहले बैच में प्रदेश सरकार की ओर से 30 विद्यार्थियों को चुना गया है। इन्हें 3 माह का प्रमाण-पत्र प्रोग्राम कराया जाएगा। इसके बाद डिप्लोमा व एमटेक डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। तीन माह के प्रमाण-पत्र की फीस 10 हजार रुपए होगी। केंद्र का उद्घाटन सोमवार को सुबह 11:30 बजे भूगोल विभाग में होगा। दोपहर 12 बजे गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस में 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन होगा। एलआईडीएआर तकनीक जमीन के सर्वेक्षण के लिए है अहम ड्रोन आधारित एलआईडीएआर सर्वेक्षण, भौगोलिक विशेषताओं का पता लगाने के लिए लेजर सेंसर का इस्तेमाल करने की एक तकनीक है। इसे लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग भी कहते हैं। इस तकनीक में ड्रोन पर लगे सेंसर से लाखों लेजर पल्स जमीन पर भेजते हैं। ये पल्स, जमीन पर मौजूद सतहों से टकराते हैं और सेंसर पर लौटते हैं। सेंसर, इन पल्स के वापस लौटने में लगने वाले समय को मापता है और सतह के साथ संपर्क बिंदु रिकॉर्ड करता है। इस तरह, लाखों बिंदुओं को इकट्ठा करके, ड्रोन आधारित एलआईडीएआर सर्वेक्षण, जमीन की सटीक 3-डी छवि बनाता है।

(image/jpeg)

बाबूलाल मरांडी या सीपी हो सकते हैं भाजपा विधायक दल के नेता 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | भाजपा नेतृत्व विधानसभा चुनाव में िमली करारी हार के बाद विधायक दल के नए नेता की तलाश में जुट गया है। चर्चा में अभी तीन ही नाम आगे हैं। इनमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री सीपी सिंह शामिल हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सभी विधायक अपनी राय देंगे। इसके बाद नाम की घोषणा होगी। बैठक में विधानसभा के मुख्य सचेतक और सचेतक के नाम पर भी निर्णय होगा। चूंकि, भाजपा विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में भाजपा विधायक दल के नेता को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा िमलेगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल की घोषणा के बाद ही यह बैठक होनी चाहिए। पार्टी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा के पहले यह काम पूरा कर लेना चाहती है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कई महीने तक भाजपा ने विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा नहीं की थी। झाविमो के भाजपा में विलय के बाद बाबूलाल मरांडी को नेता चुना गया, पर विधानसभा में उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं िमला। इसके बाद भाजपा ने मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष और अमर कुमार बाउरी को विधायक दल का नेता चुना, तब जाकर विधानसभा में बाउरी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा िमला। इस बार बाउरी भी हार गए हैं।

(image/jpeg)

मौजूदा वार्डों की सीमाएं बदलेंगी:चुनाव से पहले बढ़ेगा निगम का दायरा, 34 क्षेत्रों से 30 नए वार्ड बनेंगे, 70 से बढ़कर 100 हो जाएंगे 24 Nov 2024, 10:30 pm

निकाय चुनाव से पहले उदयपुर नगर निगम के वार्डो का विस्तार करने की तैयारी की जा है। इनमें भुवाणा, बड़गांव, बलीचा, तीतरड़ी, सवीना और सीसारमा जैसे 34 क्षेत्रों को जोड़कर 30 नए वार्ड बनाए जाएंगे। निगम के मौजूदा 70 वार्डों की सीमाओं में भी बदलाव होगा। इसके बाद नए साल में शहर में 100 वार्डों में पार्षद के चुनाव होंगे। गत जुलाई में इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार से मंजूरी भी मिल चुकी है। इससे पहले आखिरी बार साल 2019 में वार्डों का विस्तार किया गया था। एक प्रदेश एक चुनाव की तर्ज पर इस बार प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी है। इसके चलते चुनाव आगे बढ़ने तय हैं। उदयपुर में निगम बोर्ड का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसके बाद चुनाव होने तक कमिश्नर प्रशासक के रूप में निगम का जिम्मा संभालेंगे। अब निगम क्षेत्र का 8 से 10 किमी तक विस्तार किया जाएगा। इसमें भुवाणा, बड़गांव, तीतरड़ी, बेदला, बेदला खुर्द, शोभागपुरा, मनवाखेड़ा, सवीना खेड़ा, सीसारमा, कानपुर, देबारी, रेबारियों का गुड़ा, कलड़वास, बेड़वास, बलीचा, सुखेर, धोली मगरी, रूपनगर, एकलिंगपुरा, बूझड़ा, रकमपुरा, सापेटिया, देवाली, हवाला कला, हवाला खुर्द, जोगी तालाब, फांदा, सेठजी की कुंडाल, झरनों की सराय, रघुनाथपुरा, नेला, गुखर मगरी और बिलिया को निगम में जोड़ा जाएगा। ये सभी क्षेत्र अभी पंचायतों में आते हैं और यहां एक लाख से ज्यादा आबादी निवास करती है। यहां सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट, पानी और घर-घर कचरा संग्रहण जैसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद इन क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा। वार्डों का विस्तार होने से निगम का बजट भी बढ़ जाएगा। अब दो थाना क्षेत्रों में नहीं बंटेंगे वार्ड, सीमा क्षेत्र का विवाद खत्म होगा योजना के अनुसार नगर निगम के विस्तार के साथ परिसीमन भी किया जाएगा। इसके तहत मौजूदा 70 वार्डों की सीमाओं में बदलाव होगा। इन वार्डों का सीमांकन ऐसे होगा कि वह दो थाना क्षेत्रों के बीच में नहीं आए। यानी एक वार्ड की सीमा एक थाना क्षेत्र में ही आएगी। जिससे कोई भी अपराध या घटना होने पर थानों के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर होनी गफलत भी नहीं रहेगी। साल 2009 में परिषद से निगम बना नगर निगम के वार्डों में इससे पहले साल 2009 और 2019 में विस्तार हुआ था। साल 2009 में यहां नगर परिषद थी। तब 50 वार्ड थे। जिन्हें 5 बढ़ाकर 55 किया गया। फिर साल 2013 में नगर निगम बना। इसके बाद 2019 में सीमा क्षेत्र का विस्तार करते हुए 15 वार्ड बढ़ाए गए। जिससे कुल वार्डों की संख्या बढ़कर 70 हो गई। इन वार्डों में 4.50 लाख की आबादी निवास करती है। नए वार्ड जुड़ने के बाद यह संख्या एक लाख बढ़कर 5.50 लाख हो जाएगी।

(image/jpeg)

सोरेन सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दे 24 Nov 2024, 10:30 pm

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 28 नवंबर को नई सरकार का गठन होगा। स्थाई सरकार से पूरे राज्य की जनता को ढेरों उम्मीदें है। ऐसे में नई सरकार की प्राथमिकता क्या होनी चाहिए, इसके लिए दैनिक भास्कर ने रविवार को विशेषज्ञों, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों के जुड़े लोगों और रिटायर अधिकारियों के साथ परिचर्चा की। उन्होंने बेबाकी से मुख्य रूप से पांच मुद्दों को उठाया, जिनपर काम कर झारखंड को मॉडल राज्य बनाया जा सकता है। आज से रोजाना पढ़िए...उनकी राय... स्वास्थ्य: रिम्स जैसा संस्थान सभी जिले में खोलना होगा डिस्कशन में बड़ा मुद्दा स्वास्थ्य भी रहा। रांची यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ परवेज हसन ने कहा कि रिम्स जैसी सुविधाएं सभी जिलों की अस्पतालों में होनी चाहिए। इससे दूरदराज के मरीजों को जल्दी इलाज ​ि​मलेगा। रिम्स पर लोड कम होगा। डॉक्टर भी मरीजों को ज्यादा समय दे सकेंगे। परिजन-डॉक्टरों में विवाद वाली स्थिति नहीं बनेगी। रोजगार-उद्योग : लैंड बैंक बने, इंडस्ट्री बढ़ेगी, विकास होगा झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि नई सरकार का फोकस युवाओं को रोजगार देने और उद्योग बढ़ाने पर होना चाहिए। इससे टैलेंट और वर्कफोर्स का पलायन रुकेगा। सरकार को लैंड बैंक बनाना होगा। इससे इंडस्ट्री लगाने वाले उद्योगपतियों को जमीन मिल पाएगी। टाउनशिप डेवलप होगा। इंडस्ट्री में नौकरी के साथ अन्य लोगों को रोजगार मिलेगा। शिक्षा: उच्च शिक्षा सुधारनी होगी, टैलेंट को रोकना होगा एनजीओ स्त्री-1 इंडिया की मेरी स्टेला माइकल ने कहा कि झारखंड युवा राज्य है। यहां के बच्चे स्कूली शिक्षा के बाद बाहर चले जाते हैं। वहां इंजीनियरिंग या एमबीए करने के बाद नौकरी करने लगते हैं। इससे टैलेंट माइग्रेट हो रहा है। सरकार से अपेक्षा है कि वो अच्छे इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोले। बेस्ट फैकल्टी को इनमें नियुक्त करे। क्या हो सरकार की प्राथमिकता पर्यटन: बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ मिथिलेश ने कहा कि हमारा राज्य केरल, हिमाचल व उत्तराखंड की तरह खूबसूरत है। अधिकतर पर्यटन स्थल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। वहां तक अच्छी कनेक्टिविटी डेवलप करनी होगी। वहां होम स्टे की शुरुआत करानी चाहिए। इससे लोग सुरक्षित महसूस करेंगे। ग्रामीणों की आय बढ़ेगी।

(image/jpeg)

नियमों में बदलाव से बाधा:जगतपुरा शॉटगन शूटिंग रेंज में अब नेशनल इवेंट नहीं हो सकेंगे, यह प्रैक्टिस रेंज ही रहेगी 24 Nov 2024, 10:30 pm

दिल्ली में वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन प्रस्तावित है। हालांकि जगतपुरा शूटिंग रेंज शॉटगन की अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए नियमों के आधार पर बाहर हो गई है। पहले शॉटगन चैंपियनशिप के लिए यह रेंज नंबर एक पर पर थी। अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोटर्स फेडरेशन की गाइडलाइन के आधार पर शॉटगन की अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए 5 लेन की जरूरत होगी। अब इस नियम को राष्ट्रीय खेलों के लिए भी लागू कर दिया है। ऐसे में जगतपुरा की शॉटगन रेंज अंतरराष्ट्रीय मानकों से बाहर हो गई है। यहां पर शॉटगन की केवल 4 लेन है। साल 2008 में एशियन क्ले चैंपियनशिप भी हुई थी। उस दौरान देश में जयपुर की शूटिंग रेंज पहले नंबर पर थी। नए नियम के बाद अब कोई राष्ट्रीय चैंपियनशिप यहां नहीं हो सकती है। शॉटगन के लिए दिल्ली की करणी सिंह रेंज अब पहले नंबर पर है। इसे 7 लेन में तैयार किया है। भोपाल की रेंज को भी अपग्रेड करते हुए लेन 6 कर दिया। गुजरात के अहमदाबाद में भी शूटिंग रेंज तैयार कराई जा रही है। दरअसल, जगतपुरा की शूटिंग रेंज 4 लेन शॉटगन की बनी हुई है। अब केवल ये लेन प्रैक्टिस लेन बनकर रह गई है। यहां पर शूटर तैयारी करते हैं। गत वर्ष राजस्थान शूटिंग एसोसिएशन ने एक पत्र लिखकर क्रीड़ा परिषद को बताया था कि लेन की संख्या कम होने के कारण हम यहां राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी नहीं करा सकते हैं। ऐसे में लेने की संख्या को बढ़ाया जाए। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें बताया कि कुछ खाली जगह रेंज के पास है। इसे वन विभाग को देने के बाद उसके बदले में 4 लेने के बराबर की जगह अगर वन विभाग की ओर से उन्हें मिलती हैं तो यहां पर दो और लेन तैयार करा कर इसकी संख्या 6 तक कर सकते हैं ताकि यहां अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के मैच कराए जा सके। यहां क्या सुविधाएं हैं रेंज में 10 मीटर की करीब 80 लेन है। इसमें से 40 पर ईएसटी लगी हुई है। इसके अलावा 25 मीटर में 24 लेन बनी हुई है। 12 रेंज में ईएसटी लगी हुई है। ऐसा ही कुछ 50 मीटर की रेंज में भी है। जहां पर 24 लेन में से 12 रेंज पर ईएसटी लगी हुई है। अगर यहां पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप करानी हैं तो सभी लेन ईएसटी होना जरूरी है।

जेईई मेन 2025: आवेदन में सुधार का मौका 26-27 नवंबर को 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची| ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि पूरी हो गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। जेईई मेन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 26 से 27 नवंबर को आवेदन में सुधार कर सकेंगे। पहले सेशन की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी। वहीं परीक्षा परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा। बताते चलें कि जेईई मेन की परीक्षा के माध्यम से देशभर के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी में बीई, बीटेक, बी प्लानिंग, बी-आर्क कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया होगी। इसके साथ ही इस परीक्षा के माध्यम से जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करेंगे।

हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से प्राप्त होती है सुख-समृद्धि : गिरि 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | अमृतसर ईश्वर की सरल भाषा में की जाने वाली प्रार्थना चालीसा कहलाती है। भगवान की चालीसा का पाठ करने जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इन पद्यात्मक पंक्तियां 40 छंद की होने के कारण चालीसा कहलाती हैं। इसमें भी श्री हनुमान चालीसा सर्वोत्तम माना जाता है। सच्चे और समर्पित मन से किया गया पाठ सुख समृद्धि तो देता ही है बल्कि जीवन को भी बेहतर बनाने में मददगार साहिब होता है। यह व्याख्यान मंदिर श्री महाकाली गुफा वाला अंदरून गेट खजाना में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मनकामनेश्वर गिरि जी ने दिए। गौर हो कि यह सालाना समागम महाराज जी के आध्यात्मिक जीवन में प्रवेश के 45वें साल के उपलक्ष्य में 23 नवंबर से किया जा रहा है। पहले दिन श्री रामचरित मानस जी के अखंड पाठ रखे गए थे और भोग आज डाले गए। 25 को मुख्य समागम है। खैर, आज श्री हनुमान चालीसा जी का सामूहिक पाठ किया गया। इसी दौरान महाराज जी ने चालीसा की महिमा-महत्ता पर रोशनी डाली।

(image/jpeg)

मेनरोड और कृष्णानगर कॉलोनी गुरुद्वारा में सजा शुकराने का दीवान, शबद गायन हुआ 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | श्री गुरु सिंह सभा और श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा रविवार को मेन रोड और कृष्णानगर कॉलोनी गुरुद्वारा में शुकराने का दीवान सजाए गए। दीवान की शुरुआत श्री सुखमणि साहिब के सामूहिक पाठ से हुई। संगत ने करीब सवा घंटे तक श्री सुखमणि साहिब का सामूहिक पाठ किया। इसके बाद स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने शबद गायन किया। गुरुद्वारा के हजूरी रागी भाई महिपाल सिंह और उनके साथियों द्वारा इक बाबा अकाल पुरख दूजा रबाबी मरदाना..., कलयुग बाबे तारया और नानक आया नानक आया, सतनाम पड़ मंतर सुनाईया... शबद गायन कर संगत को निहाल किया। श्री आनंद साहिब के पाठ अरदास और हुकमनामे के साथ दीवान की समाप्ति हुई। गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया। मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि श्री गुरु नानक देव महाराज के 555वें प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में शुकराने के दीवान का आयोजन किया गया। उधर, मेन रोड गुरुद्वारे में श्री गुरु सिंह सभा रांची द्वारा अमृत वेले सजाए गए दीवान में हजूरी रागी भाई भरपूर सिंह और उनके साथियों द्वारा शबद गायन कर गुरु महाराज का शुकराना अदा किया गया। गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी विक्रम सिंह ने संगत की सुख-समृद्धि और राज्य के विकास की मंगल कामना की।

(image/jpeg)

तिवारी महतो ने सुदेश के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की 24 Nov 2024, 10:30 pm

मांडू के नवनिर्वाचित आजसू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा है कि वे स्वेच्छा से पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने इस संबंध में सुदेश महतो को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे जल्द इस्तीफा देंगे, इसलिए चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। मांडू से सुदेश महतो को जीताकर विधानसभा भेजने का काम करें। विधानसभा में सुदेश महतो हमेशा जनता की आवाज रहे हैं। हार-जीत अलग बात है। उन्होंने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं, वो मांडू की जनता, सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी की बदौलत हैं। हमलोगों के लिए सुदेश महतो नेता हैं। साथ ही, तिवारी महतो ने कहा है कि राज्य में एनडीए की सरकार नहीं बनने के कारण विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। विधानसभा की हर पंचायत में आभार और आशीर्वाद यात्रा निकाला जाएगी। मांडू की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपके प्यार और एनडीए के समर्थन से यह जीत मिली है।

(image/jpeg)

संयोग: इंडिया सरकार में उत्पाद मंत्री रहे प्रत्याशी चुनाव में नहीं जीत पाए 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | यह संयोग ही हो सकता है कि इंडिया गठबंधन के 2019 से लेकर 2024 तक के कार्यकाल में जिस किसी ने उत्पाद मंत्री का पद संभाला वे विधानसभा चुनाव हार गए। अर्थात 2024 के विधानसभा चुनाव में उनकी विधानसभा में वापसी नहीं हुई। इन मंत्रियों में बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर आैर बैजनाथ राम शामिल हैं। बैजनाथ राम इस सरकार के अंतिम पांच माह के लिए मंत्री बने थे। पर, वे भी चुनाव हार गए।

ब्रह्माकुमारीज के सेमिनार में खुश रहने के लिए प्रेरित किया 24 Nov 2024, 10:30 pm

ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी की ओर से रविवार को वेरका बाइपास स्थित दादी चंद्रमणि वर्ल्ड पीस हॉल में एक प्रेरणादायी वार्ता का आयोजन किया। शाम साढ़े 4 से 6 बजे तक चले समागम में विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए, जबकि रोटरी क्लब के कई सदस्य विशेष रूप से पहुंचे। बीके डॉ. ईवी स्वामीनाथन ने लोगों को ‘जीवन को श्रेष्ठ कैसे बनाए’ पर अपने विचार रखे। इसमें सारा विषय क्वालिटी लाइफ पर रहा। डॉ. स्वामीनाथन ने समारोह के मुख्य मेहमानों को साथ लेकर दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, रोटरी गवर्नर परमिंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह जीएम मिल्क प्लांट वेरका, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान कमल डालमिया, अस्सिटेंट कमिश्नर लखीराम शामिल रहे। स्वामीनाथन ने अपने वक्तव्य में हरेक आयु वर्ग के व्यक्ति को जीवन में खुश रहने के लिए प्रेरित किया। जिसके लिए उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी ग्लेशियर पर्वत से लेकर भारत के मिसाइल मैन और भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के उदाहरण प्रस्तुत किए। अपने संबोधन को स्वामीनाथन ने स्क्रीन पर चित्रों सहित लोगों तक पहुंचाया। संबोधन से अभिभूत होकर पूरी सभा ने वाह जिंदगी वाह का स्लोगन दोहराया। समागम में शहर के करीब 700 से ज्यादा लोग पहुंचे।

(image/jpeg)

सलूंबर-घाटोल गोल्ड फील्ड‎:60 स्थानों पर 1000 टन सोना,‎ सलूंबर से घाटोल तक 1270 वर्ग किलोमीटर में सबसे बड़े नए स्वर्ण भंडार का खुलासा 24 Nov 2024, 10:30 pm

बांसवाड़ा वर्ष 1967 में आई फिल्म उपकार का एक गाना बहुत हिट हुआ। आज भी वह गाना लोगों की जुबां पर है। वह गाना है..."मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती...' मनोज कुमार की ओर से गाया यह गाना आज बांसवाड़ा और सलूंबर की धरती के लिए फिट है। दक्षिण के फिल्म सुपर स्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ में कर्नाटक की कोलार गोल्ड फील्ड्स यानी सोने की खदान के बारे में आपने सुना और देखा होगा। आज आपको दैनिक भास्कर एसजीएफ (सलूंबर-घाटोल गोल्ड फील्ड) के बारे में बता रहा है। केजीएफ में 121 साल में 900 टन सोना निकाला जा चुका है। केजीएफ जैसा बेशकीमती एसजीएफ एरिया सलूंबर से लेकर बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे तक चिह्नित हुआ है। एसजीएफ की खोज करने वाले कर्नाट​क के भू-वैज्ञानकि डॉ. वीएन वासुदेव की रिसर्च रिपोर्ट में एसजीएफ में हर साल में 25 टन सोना निकलने का अनुमान जताया है। इसलिए इसे भविष्य का देश का सबसे बड़ा स्वर्ण खनन केंद्र बताया है। इस एरिया को एसजीएफ नाम डॉ. वासुदेव ने ही दिया है। इसका क्षेत्रफल 1270 वर्ग किलोमीटर है और यहां पर प्रारंभिक तौर पर 1000 टन सोने के भंडार बताए हैं। अभी बांसवाड़ा में राजस्थान की पहली जिस सोने की खदान जगपुरा-भूकिया की नीलामी हुई है, वह एसजीएफ का बहुत छोटा एरिया है। जगपुरा-भूकिया के 9.4 वर्ग किलोमीटर में 222.39 टन सोना है। इसके अलावा घाटोल के ही कांकरिया गारा क्षेत्र के 2.05 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 63.2 टन सोना और सलूंबर के डुगोचा के 4.72 वर्ग किलोमीटर में 88.7 टन सोना है। ये तीनों खदानों की जानकारी सभी को है। इनमें 379 टन सोना है, लेकिन आज हम आपको सलूंबर से घाटोल तक 1270 वर्ग किलोमीटर में फैले ऐसे एरिया के बारे में बता रहे हैं, जहां पर 26 गांवों की 60 लोकेशन पर सोना है। इस एरिया को 8 जोन में बांटकर डॉ. वासुदेव ने सुझाव दिए हैं कि तीनों खदानों के अलावा पूरे एसजीएफ एरिया में सोना और सहयोगी धातुएं बड़ी मात्रा में हैं। इसके आधार पर सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। नोट- सरकार ने घाटोल के जगपुरा-भूकिया (जोन 4 ) और सलूंबर के डुगोचा की खदान (जोन 6 ) की नीलामी की है। घाटोल के कांकरिया गारा की खदान की नीलामी बाकी है। यह खदान भी जोन 4 में है। वर्ष 1972-77 तक कर्नाटक में दो पीएसयू कॉपर खदानों में वरिष्ठ खनन भू-विज्ञानी और खान और भू-विज्ञान विभाग के उप निदेशक रहे। 1995 से 2015 तक आस्ट्रेलियाई शेयर धारकों के एक समूह की ओर से प्रवर्तित 2 कंपनियों के मुख्य भू-विज्ञानी और अन्वेषण निदेशक के रूप में काम किया। दुनिया की सबसे गहरी सोने की खदानों पश्चिमी आस्ट्रेलिया में कालगोली, घाना में अशांति गोल्ड माइंस, दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग के पास विटवाटर्स रैंड गोल्ड माइन और कर्नाटक में प्रसिद्ध कोलार गोल्ड फील्ड्स केजीएफ की चैंपियन रीफ माइन में 3 किमी की गहराई के अंदर तक का शोध किया। स्थान गहरार्ई सोना देलवाड़ा 14.9 24 भूकिया ईस्ट 11.19 26 टिमरन माता ईस्ट 3.85 09 देलवाड़ा वेस्ट 50.12 103 साउथ सेंट्रल 1.38 02 भूकिया ईस्ट सेंट्रल 11.52 24 भूकिया नार्थ सेंट्रल 2.16 04 टिमरन माता वेस्ट 2.81 04 देलवाड़ा नार्थ-वेस्ट 1.84 02 भूकिया वेस्ट 2.86 04 गुंदेलापाड़ा 1.93 04 गुंदेलापाड़ा नार्थ वेस्ट 2.9 05 जगपुरा 6.07 10 राजस्थान देश में ऐसा दूसरा राज्य है, जहां बड़ी मात्रा में सोना निकलेगा। खदान चालू होने पर देश के स्वर्ण खनन में प्रदेश की हिस्सेदारी 25% हो जाएगी। अभी सरकारी क्षेत्र में कर्नाटक में हुट्टी और कोलार गोल्ड फील्ड (केजीएफ फिल्म वाली स्वर्ण खदान) से खनन हो रहा है। निजी क्षेत्र में मुंद्रा ग्रुप की रामा माइंस में और आंध्र प्रदेश में डेक्कन गोल्ड माइंस का शुरुआती काम चल रहा है। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के सर्वेक्षण में देश में सर्वाधिक भंडार कर्नाटक के बाद बांसवाड़ा में मिले हैं। अभी सिर्फ घाटोल की भूकिया-जगपुरा और सलूंबर की खदान की ​निलामी हुई है। एसजीएफ का प्रस्तावित नक्शा। नोट: गहराई मीटर, सोने की मात्रा टन में है। सलूंबर से घाटोल तक प्रस्तावित नक्शे में डॉ. वीएन वासुदेव ने हर जगह के नाम के साथ ​कितनी गहराई पर और कितना सोना है, यह भी अपनी रिपोर्ट में बताया है।

(image/jpeg)

1.93 करोड़ ट्रेनें रद्द हुईं तो 21 लाख ही रिफंड किए 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | जालंधर ट्रेनों के संचालन को लेकर यात्री परेशान हो रहे हैं। कभी रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम को लेकर ट्रेनें रद्द की गई और कभी नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर। लगातार ट्रेनों के रद्द होने के कारण एक तरफ जहां यात्री परेशान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ पूरा रिफंड नहीं मिल रहा है। जिस कारण यात्री रेलवे प्रति रोष जाहिर कर रहे हैं। वहीं रेलवे को अक्टूबर में टिकट बुकिंग को लेकर 1,93,12005 रुपए का रेवेन्यू हुआ तो वहीं ट्रेनें रद्द होने के कारण 21 लाख रुपए यात्रियों को रिफंड के रूप में वापस भी किए गए। यात्रियों ने कहा कि अगर रेलवे ने ट्रेनें जालंधर से रद्द की हैं तो उन्हें पूरा रिफंड देना चाहिए न कि कैंसिलेशन चार्जेस काट कर पैसे देने चाहिए। यात्री सुमित मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करवाई थी। कुछ दिन पहले पता चला कि शताब्दी 27 नवंबर तक जालंधर सिटी स्टेशन पर नहीं आएगी। बल्कि फगवाड़ा से ही चलेगी। उन्होंने अपनी टिकट को कैंसिल करवा तो उन्हें 860 रुपए के करीब वापिस किए गए। जब पूछा कि ट्रेन तो जालंधर से रद्द है तो आगे से अधिकारी ने कहा कि ट्रेन जालंधर से रद्द है, फगवाड़ा से तो चल रही है। सुमित ने कहा कि रेलवे सीधे तौर पर यात्रियों की जेब काट रहा है। क्योंकि जिस यात्री ने सिटी स्टेशन से चलना है, वह दूसरे स्टेशन पर क्यों जाए? इसमें गलती रेलवे की और खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह से सिटी स्टेशन पर टिकट कैंसिल करवाने आए यात्रियों ने कहा कि एक तो रिफंड पूरा नहीं मिल पा रहा और वह दोबारा से बुकिंग करवा रहे हैं। चाहे 27 नवंबर को ट्रेनों का फिर से संचालन होगा। लेकिन दिसंबर महीने में काफी ट्रेनें रेलवे की तरफ से रद्द की जा रही हैं। रेलवे वैसे तो पूरा रिफंड करता है। अगर ट्रेन पूरी तरह से रद्द है। लेकिन इस तरह से भी पूरा रिफंड वापस देना चाहिए। जिस जगह से यात्री ने सफर करना है। क्योंकि उस स्टेशन पर ट्रेन को तो रद्द ही माना जाएगा। वहीं शनिवार को भी सारा दिन अनाउसमेंट होती रही कि ट्रेनें रद्द और लेट हैं।रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेनें पूरी तरह से रद्द नहीं है। उसको पार्शियल रिफंड मिलेगा। क्योंकि ट्रेन फगवाड़ा से चल रही है। अगर ट्रेन दिल्ली से चले तो पूरा रिफंड मिलता है। ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं न की कैंसिल।

IDBI : 600 पदों पर होगी बहाली; ग्रेजुएशन ​डिग्री वाले करें अप्लाई 24 Nov 2024, 10:30 pm

आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के 600 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता : जू. असिस्टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट) के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री। ग्रेड ‘O’ स्पेशलिस्ट के लिए बीएससी, बीटेक, बीई की डिग्री। इसके अलावा, एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एनिमल हसबैंडरी, वेटनरी साइंस, फॉरेस्ट्री, डेयरी साइंस, और फूड साइंस में डिग्री।आयु सीमा : न्यूनतम : 20, अधिकतम : 25 सालआवेदन शुल्क: एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी 250 रुपए (सिर्फ इंटीमेशन चार्ज) अन्य सभी आवेदकों को 1050 रुपए (फीस व इंटीमेशन चार्ज)।कैसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाएं, फॉर्म भरें। जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

1 से 3 तक रणजीत एवेन्यू में जगन्नाथ कथा, 7 को रथ यात्रा 24 Nov 2024, 10:30 pm

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी इस्कॉन की बैठक हुई, जिसमें श्रीश्री गौर निताई रथ यात्रा सबंधी विचार- विमर्श किया गया। इसमें इस्कान प्रमुख इंद्रानुज दास विशेष रूप से पहुंचे। बैठक में प्रभु दास ने कहा कि श्री श्री गौर निताई रथ यात्रा श्रील प्रभुपाद की प्रेरणा, नवयोगेन्द्र स्वामी के आशीर्वाद से 7 दिसंबर को लारेंस रोड बिजली पहलवान मंदिर से दुर्ग्याणा तीर्थ तक निकाली जाएगी। वहीं 6 दिसंबर को कचहरी रोड के एक पैलेस में महाआरती उत्सव किया जाएगा। जिसमें धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक पार्टियों के लोग शामिल होंगे। जबकि 1 से 3 दिसंबर को रणजीत एवेन्यू में जगन्नाथ कथा का आयोजन होगा। इस मौके पर चमन लाल, अरुण अग्रवाल, राजेश दुग्गल, अश्वनी शर्मा, दिनेश सहगल, राघव मेहरा, सौरभ अग्रवाल, नरिंदर अरोड़ा, राजीव मेहता समेत कई भक्तजन मौजूद थे।

(image/jpeg)

समर्पण शाखा के सदस्यों ने की जनसेवा कार्यों की चर्चा 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की 8वीं कार्यकारिणी की बैठक पिछले दिनों शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही सभा पटल में रखी गई। इसके बाद सचिव शुभा अग्रवाल ने अक्टूबर माह का प्रतिवेदन पेश किया। बैठक में नवंबर माह में होने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। इसमें विशेष रूप से गो-सेवा, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर व जनसेवा के कार्य आदि पर चर्चा हुई। आगामी 22 और 23 मार्च को होने वाले प्रांत अधिवेशन पर भी चर्चा की गई। झारखंड प्रांत मारवाड़ी युवा मंच मंडल-1 में पहली बार वुमेन एस प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए समर्पण शाखा की संयोजिका व सभी सदस्यों को बधाई दी गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मीना टाईवाला, कविता सोमानी, दीपिका मोतीका, सौम्य गर्ग, पूजा तोदी, रितु पोद्दार व अन्य मौजूद थीं।

शिव नगर में ट्यूबवेल का काम शुरू कराया 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर| शिव नगर के पार्क में श्री गुरुद्वारा साहिब के सामने पानी की समस्या देखते हुए पानी के नए ट्यूबवेल के काम का शुभारंभ दिनेश ढल्ल वाइस चेयरमैन पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट कारपोरेशन ने किया। इस मौके पर राजकुमार शर्मा, वरिंदर महेंद्रू, अरुण कोहली, महेश गर्ग, सोमनाथ, कुलविंदर सिंह बग्गा, कुलदीप काली, नरिंदर सिंह पप्पू, मनु छाबड़ा, नीरज जस्सल, जतिंदर सिंह बिरदी, त्रिलोक सिंह, आकाश शर्मा, गगनदीप सिंह गग्गी, संजू कुमार, सुखविंदर मौजूद रहे।

(image/jpeg)

हेरिटेज स्ट्रीट की तर्ज पर गोल्डन टेंपल जाती 4 सड़कें बनाने के टेंडर पर फैसला मंगलवार को 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | अमृतसर हेरिटेज स्ट्रीट की तर्ज पर गोल्डन टेंपल को जाने वाली 4 मुख्य सड़कें बनाने का टेंडर का फैसला अगले हफ्ते होगा। स्मार्ट सिटी के फंड से होने वाले इस काम में चीफ इंजीनियर्स की कमेटी ने आब्जेक्शन लगाए थे। जिसमें डायरेक्टर लोकल बॉडीज ने टेंडर स्क्रूटिनी कमेटी को टेंडर की वेटिंग को रि कंसीडर करने के लिए कहा है। इसमें दस्तावेज सही पाए जाने के बाद ही इस टेंडर पर फैसला लिया जाएगा। इसमें माहना सिंह रोड, इनसाइड घी मंडी, कटड़ा आहलुवालिया, श्री रामसर रोड से बाबा अटल तक करीब साढ़े 4 किलोमीटर का रूट बनाया जाना है। स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम की तरफ से सड़कें बनाने, अंडरग्राउंड केबल करने, सीवरेज के जुड़े कामों के लिए 49 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया था। इसके बाद स्मार्ट सिटी की कमेटी ने इसमें से सीवरेज और अंडरग्राउंड केबल के काम में दिक्कतों को देखते हुए इन्हें हटा दिया गया था। इनकी जगह पर अन्य काम डाल दिए गए थे। इसके बाद इसकी फाइनेंशियल बिड खोल कर चंडीगढ़ में वेटिंग के लिए बेजा गया था। वहां पर तीन चीफ इंजीनियर्स की कमेटी ने इसमें दस्तावेजों की खामियां और टे‌ंडर स्कोप को बदलने में कंपिटेंट अथारिटी से मंजूरी नहीं लिए जाने का हवाला देते हुए आब्जेक्शन लगाया था। लोकल बॉडीज के चीफ विजिलेंस अफसर राजीव सेखड़ी ने कहा कि डायरेक्टर लोकल बॉडीज ने टेंडर स्क्रूटिनी कमेटी को रि कंसीडर करके अपने स्तर पर फैसला लेने के लिए कहा है। विकास कार्यों में देरी न हो, इसके लिए कमेटी मंगलवार तक इस पर फैसला लेगी। स्मार्ट सिटी के फंड से होने वाले इस काम में दिसंबर अंत तक काम शुरू करने का टारगेट रखा गया था। जिसे एक साल में खत्म किया जाना था। इसमें पहले पानी-सीवरेज की खराब पाइपें भी बदली जानी थी। वहीं रूट की सीवरलाइन की डिसिल्टिंग भी करवाने की योजना थी। इस प्रोजेक्ट में हालगेट की तर्ज पर इमारतों का फसाड वर्क किया जाना है। इस प्रोजेक्ट में सुल्तानविंड रोड-कहियां वाला बाजार-माहना सिंह रोड-लंगर हाल, घी मंडी-जलियांवाला बाग, श्री रामसर साहिब से बाबा अटल और कटड़ा आहलुवालिया एरिया शामिल किया गया है। लोकसभा चुनाव के कारण इस टेंडर की फाइनेंशियल बिड अक्टूबर में खोली गई।

कथा में ‘मेरे श्याम मुरली वाले तेरा यार सुदामा आया है...’ भजन पर नाचे भक्त 24 Nov 2024, 10:30 pm

मजीठा रोड स्थित उत्तरांचल भवन में श्री बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी की ओर से करवाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को समापन हो गया। हिमाचल के हमीरपुर से व्यास गद्दी पर बैठे आचार्य सुरेंद्र शास्त्री ने आखिरी दिन सुदामा और भगवान श्री कृष्ण के प्रेम की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि सदैव भगवत कार्य करते रहना चाहिए। जैसे एक दृष्ट व्यक्ति अपने दुष्ट कार्यों से कभी पीछे नहीं हटाता वैसे ही सज्जन व्यक्ति को सत्य कार्य करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्म अपना-अपना है तो जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे। इसलिए सत्कर्म करके अपने माता-पिता और गुरु की सेवा करके अपने जीवन में पुण्य कमाएं। इसी दौरान शास्त्री ने सुदामा चरित्र सुनाकर उपदेश दिया। कर्मों का फल अवश्य मिलता है मगर जो पाप हमने किए हैं उन्हें भगवान का नाम लेकर काटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के मित्र सुदामा काफी गरीब थे। सुदामा जब श्री कृष्ण से मिलने पहुंचे तो उन्होंने दो मुट्ठी चावल खाने के बदले सारे संसार की खुशियां सुदामा की झोली में डाल दी। इस मौके पर आचार्य जी ने कथा में ‘मेरे श्याम मुरली वाले तेरा यार सुदामा आया है’ भजन गाया तो भक्तजन नाचने लगे। कथा के अंत में मंदिर कमेटी की तरफ से महाराज को सम्मानित किया। इसी दौरान भंडारा भी लगाया गया। इस मौके पर अरविंद महेंद्रू, कमल शर्मा, मीनू, सोनिया, संदीप शर्मा, शोभा, कोमल, ललित शर्मा, किरण शर्मा, सुनील कुमार और तेज भारती समेत कई भक्तजन मौजूद थे।

(image/jpeg)

कबड्‌डी खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या 2 माह पहले हुई थी शादी, इकलौता बेटा था 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | पंडोरी तरनतारन अमृतसर-राजस्थान एनएच- 54 पर बाइक सवार 3 हमलावरों ने गोलियां मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह (27) पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी नौशहरा पन्नुआं के रूप में हुई है। सुखविंदर एक कबड्डी खिलाड़ी था। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वारदात शाम साढ़े 7 बजे की है। एसएचओ अमरीक सिंह ने बताया कि शाम साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि एनएच -54 के पास ही एक युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। जिसके पर वह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तरनतारन भेजा। माता-पिता का अपने इकलौते नौजवान बेटे के शव को देखकर रो-रोकर बुरा हाल था। गुरप्रीत सिंह बार-बार सिर्फ यही कह रहे थे कि हाय ओ मेरेया रब्बा मेरा गबरु जवान पुत्त मैनूं हमेशा ली छड़ गया..... मेरा पुत्त मेरा लक तोड़ गया। हुन असी किसदे सहारे जीवांगे। यह सुन सभी की आंखें नम हो गई। बता दें कि मृतक सुखविंदर सिंह की 2 माह पहले ही शादी हुई थी और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। एसएचओ अमरीक सिंह ने बताया कत्ल के पीछे पुरानी रंजिश वजह हो सकती है। वहीं वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर ली जाएगी और गिरफ्तार किया जाएगा। इस मौके चौकी नौशहरा पन्नुआं के इंचार्ज गज्जण सिंह भी मौजूद थे। सिर्फ वही नकारात्मक खबर, जो आपको जानना जरूरी है...

(image/jpeg)

विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत 24 Nov 2024, 10:30 pm

अलवर| सामान्य अस्पताल में शनिवार देर रात को अचेत हालत में भर्ती कराए गए 18 वर्षीय युवक पुनीत चौधरी की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना तिजारा थाना पुलिस को दी। तिजारा थाना पुलिस रविवार को अलवर अस्पताल पहुंची और परिजनों ने युवक के मौत के कारणों की जांच पड़ताल की। तिजारा थाने के एएसआई प्रभुदयाल ने बताया कि रामअवतार निवासी खलीलपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

"जागृ​ति जीवन'; 6 साल से बेटियों को सिलाई-कढ़ाई सिखा रहीं संस्था 24 Nov 2024, 10:30 pm

कौन कहता है कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे हैं। यह हर फील्ड में आगे हैं। कमोबेश, सेवा भाव और समाजोत्थान की बात करें तो वहां पर भी इनकी तूती बोलती है। इसी की जीती-जागती मिसाल है एनजीओ "जागृति जीवन वेलफेयर सोसायटी', जिसकी स्थापना महिलाओं ने की और संचालन भी वही कर रही हैं। जाग्रत अर्थात "जागता हुआ' नामक को चरितार्थ कर रहा है नारी शक्ति का यह समूह। संस्था की फाउंडर्स में शुमार ज्योति चतरथ, रश्मि रल्हन, बलबीर कौर, लक्ष्मी, कंवलप्रीत कौर, शरणजीत कौर, रेणु पुरी, बलजीत कौर, सीता गुप्ता, पल्लवी, ज्योति, अनुराधा कमल, जगदीप कौर वह महिलाएं हैं, जो विविध क्षेत्रों में काम करती हैं। इसके साथ ही यह अपना घर-परिवार संभालने के साथ समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाती हैं। ज्योति चतरथ बताती हैं कि आज से 7 साल पहले कुछ ऐसी घटनाएं घटीं जिसने उनके और उनकी महिला दोस्तों के दिल में यह भाव भर गईं कि क्यों न हम लोग ऐसा कुछ करें जिससे लोगों की जिंदगी बेहतर बनाया जा सके। पहले एक गरीब महिला के इलाज का जिम्मा संभाला वह ठीक हुई तो हौसला बढ़ा और फिर सिलसिला शुरू हो गया। ज्योति और अन्य महिला मेंबरों ने बताया कि अक्सर चौक-चौराहों पर बच्चे भीख मांगते देख कर उन लोगों ने इनकी शिक्षा बारे पहल की। पहले परिवार वालों को मोटिवेट किया फिर बच्चों को राजी किया। इसके बाद न्यू अमृतसर में उनके लिए स्कूल खोला गया, जहां टीचर भी रखे गए हैं। वहां पर 100 बच्चे पढ़ रहे हैं। बच्चों को कॉपी-किताब, वर्दी, जूते और अन्य जरूरी वस्तुएं संस्था मुहैया करवाती है। यहां से पढ़ने के बाद आगे बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिल करवाया जाता है। खैर, इनमें से कई बच्चे कई जॉब में भी हैं। टीम मेंबरों का कहना है कि इसके अलावा वह लोग, जरूरतमंदों के इलाज, बेटियों की शादी में मदद, पर्यावरण संभाल, स्वच्छता आदि मुद्दों पर भी काम करती हैं। ज्योति के मुताबिक उनकी टीम ने गरीब घरों की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई सेंटर की शुरुआत की। उसमें टीचर भी रखे। इसके बाद इस छमाही कोर्स में 35/40 लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाने लगा। वह बताती हैं कि सेंटर एक साल बाद दूसरी जगह खोला जाता है ताकि उस इलाके की लड़कियां उसका लाभ ले सकें। फिलहाल इस साल यह सुल्तानविंड गांव में खोला गया। यहां पर यह डेढ़ साल से चल रहा है।

(image/jpeg)

जय बाबा झूलेलाल सेवा समिति ने करवाया जागरण 24 Nov 2024, 10:30 pm

अमृतसर | जय बाबा झूलेलाल सेवा समिति की ओर से गोकुल नगर मजीठा रोड में 19वां विशाल जागरण कराया गया। जिसमें नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के चेयरमैन बालकृष्ण शर्मा ने हा​िजरी भरकर महामाईं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान भजन मंडलियों और भक्तों ने महामाई का गुणगान किया। इस मौके पर हरपाल सिंह, विक्की, राजपाल व अन्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

सत्संग से होती है परमात्मा की प्राप्ति : हेमानंद 24 Nov 2024, 10:30 pm

शिवाला बाग भाइयां के राम मंदिर में बाबा रुद्रू सेवा संगम की तरफ से आयोजित 3 दिवसीय आध्यात्मिक विराट सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। सेवा संगम के प्रधान सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में करवाए सत्संग में श्रीश्री 1008 सुग्रीवा नंद महाराज के परम शिष्य युवराज हेमानंद महाराज ने सत्संग किया। उन्होंने कहा कि सत्संग से परमात्मा और मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। महाराज ने कहा राम को जानने के लिए राम की शरण में अर्थात परमात्मा के शरण में हमें एक सच्चे शिष्य के रूप में शरणागत होना होगा। जिस धरती पर सत्संग जैसा पुण्य कार्य का आयोजन होता है वह धरती धन्य हो जाती है। जबकि सच्चे संत ही मानव के कल्याण और परमार्थ प्राप्ति का मार्ग बताते हैं। महाराज ने कहा कि माता पिता की सेवा सबसे उच्च सेवा है। स्वर्ग और नरक के लिए मरने की जरूरत नहीं है उनकी सेवा करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। जिस परिवार में मां-बाप की कदर होगी तो भावी पीढ़ी में संस्कारों का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा मुक्त रहते हुए शाकाहार अपनाने की जरूरत है। हिंसा हत्या मानव व्यवहार का हिस्सा नहीं है। नशे के कारण बुद्धि का विनाश और संस्कारों में गिरावट आती है। नशे का त्याग करके सदाचार और शाकाहार ही श्रेष्ठ विकल्प है। इस मौके पर सेवादार रमेश शर्मा, दयानंद शर्मा, तिलक राज, गुरुदेव शर्मा, गिरधारी लाल, नरेश शर्मा, जगदीश चंद्र, द्वारका दास, संजीव कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार अनिकेत शर्मा समेत कई भक्तजन मौजूद थे।

(image/jpeg)

कांग्रेस भवन में दी गई मदन मोहन शर्मा को श्रद्धांजलि 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रहे मदन मोहन शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार को कांग्रेस मुख्यालय लाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा आेढ़ाकर नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मदन मोहन शर्मा को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. श्रीबेला व सप्तगिरि उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्पेशल ऑब्जर्वर मल्लू भट्टी विक्रमार्क, तारिक अनवर, कृष्णा अल्लावरु, अजय शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदीप बलमुचू, सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की, रवींद्र सिंह, सतीश पाल मुंजिनी, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, गजेंद्र सिंह, जयशंकर पाठक, रियाज अंसारी, गुंजन सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसे स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाया : रजिंदर 24 Nov 2024, 10:30 pm

गीता सेवा समिति द्वारा न्यू मोहिंदरा कालोनी स्थित गीता ग्रंथ में रविवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। समिति के प्रधान राजीव जोशी की अध्यक्षता में किए यज्ञ में मुख्य यजमान बंसी-लाल और निर्मला देवी बने। पंडित विजय शास्त्री ने नवग्रह पूजन के उपरांत गीता के 12 वें और 15 वें अध्याय के श्लोक के साथ हवन कुंड में सभी गीता प्रेमियों से आहुतियां डलवाई गई। इस मौके पर समिति के चेयरमैन एडवोकेट रजिंदर शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। शर्मा ने कहा कि वैसे तो हमारे कई पौराणिक ग्रंथ हैं। जिनकी रचना इंसानों ने ही की है, लेकिन श्रीमद् भागवत गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसे स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाया है। श्रीकृष्ण के मुख से प्रकट होने की वजह से श्रीमद् भागवत गीता का महत्व सबसे अधिक है। वहीं प्रधान जोशी ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में सभी वेद, उपनिषद और पुराणों का सार है। इस ग्रंथ का पाठ करने से और इसमें बताए सूत्रों को जीवन में उतारने से हमारी सभी समस्याएं खत्म हो सकती हैं। ग्रंथ में कर्म, भक्ति और ज्ञान मार्ग के बारे में बताया गया है।

(image/jpeg)

शहर में 8000 से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं, मुख्य सड़कों पर भी अंधेरा, नहीं कराया जा रहा दुरुस्त 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर को वॉट्सएप 9431363003 या ईमेल आईडी [email protected] पर बताएं। हम आपकी समस्या सिस्टम तक पहुंचाएंगे और उसे दुरुस्त कराएंगे। रांची | शहर के व्यस्ततम इलाके में से एक है नागाबाबा खटाल। यहां सब्जी बाजार होने के कारण रोजाना सुबह से रात तक हजारों लोग आते-जाते हैं। यहीं रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम भी चल रहा है। नागाबाबा खटाल के पास सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट दुर्गा पूजा के समय से ही खराब पड़ी है। शाम ढलते ही सड़क पर अंधेरा पसर जाता है। यह तो सिर्फ एक बानगी भर है। शहर में 8000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब हैं, इनकी भी मरम्मत नहीं हो रही है। दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ भी बीत गए, लेकिन नगर निगम की नींद अब तक नहीं खुली है। शिकायत करने के बाद भी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के लिए काम नहीं किया जा रहा है। अब शहरवासियों ने इस व्यवस्था के खिलाफ चुप्पी तोड़कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। क्योंकि; समस्याएं हैं तो उन पर हमें आवाज बेधड़क उठानी होगी क्या आपके इलाके में भी ऐसी ही कोई समस्या है? आपके एतराज जताने पर भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है? आपके कंप्लेन के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है? आपको ऐसी कोई भी दिक्कत आ रही है तो...

(image/jpeg)

महाराष्ट्र में भाजपा को समर्थन पर टिप्पणी करने वालों पर भड़की दमदमी टकसाल 24 Nov 2024, 10:30 pm

प्रमुख पंथक संगठन दमदमी टकसाल चौक मेहता के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा गठबंधन को समर्थन देने पर की जा रही टिप्पणी को खालसा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अमेरिका की अपनी धर्मप्रचार यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर टिप्पणी करने वालों को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि उन्होंने यह सपोर्ट वहां बसने वाले सिखों और पंजाबियों के हितों के मद्देनजर दिया है। खालसा ने कहा है कि इससे सतर्क रहें क्योंकि पिछले दिनों कुछ शरारती तत्वों ने दमदमी टकसाल के खिलाफ बेहद घटिया बयानबाजी की और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश की।

एफएसएल कैंपस जयपुर में अलग विंग बनेगी:जयपुर में वाइल्डलाइफ फोरेंसिक डीएनए यूनिट बनेगी, अमेरिका से आएगी जीन ​सिक्वेंसर मशीन 24 Nov 2024, 10:30 pm

टाइगर, पैंथर, हिरण, मोर, गोडावण और चीता सहित तमाम वन्यजीवों से जुड़े अपराधों के रहस्य सुलझाने के ​लिए वाइल्डलाइफ फोरेंसिक डीएनए यूनिट जयपुर में बनेगी। यह स्टेट एफएसएल के सुपरविजन में उत्तर भारत की पहली हाईटेक यूनिट होगी। इसके लिए अभी 14 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। राज्य में वन्यजीव अभयारण्यों का बड़ा क्षेत्र है। इनसे जुड़े अपराधों की तह तक पहुंचने के लिए डीएनए यूनिट कारगर साबित होगी। यूनिट डवलप होने के साथ यहां ना केवल राजस्थान बल्कि देशभर से वन्यजीवों से जुड़े अपराधों की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी। एफएसएल ने यह प्रस्ताव वन मंत्रालय को भेजा है। यूनिट में ढाई करोड़ रुपए की हाईटेक जीन सिक्वेंसर मशीन अमेरिका से मंगाई जाएगी। वन विभाग की कोशिश है कि डीएनए यूनिट बनने से वन्यजीवों के साथ होने वाले अपराध का खुलासा जल्द हो सके। दिल्ली में हाल में ही हुई रीजनल इंटर एजेंसी कॉर्डिनेशन मीटिंग टू डिस्कस वाइल्ड लाइफ क्राइम इश्यूज में भी वन्यजीव अपराधों की रोकथान को लेकर गहन मंथन किया गया है। फिलहाल, वाइल्डलाइफ क्राइम से जुड़े 125-150 प्रकरण सालाना स्टेट एफएसएल में आते हैं। तेजी से मामले खोलने में मदद मिलेगी राजस्थान Fsl में वन्यजीव खालों के तस्कर संसारचंद्र केस में लेपर्ड की 34 खालें जांच के लिए आई थी। हैड आफ बायोलाजी एंड डीएनए डिविज़न डिप्टी डायरेक्टर राजेश सिंह ने अपनी रिपोर्ट में लेपर्ड खाल होने की पुष्टि की। उनका मानना है डीएनए यूनिट तैयार होने से वन्यजीव अपराधों की रिपोर्ट त्वरित गति से मिलने लगेगी। कई हाईप्रोफोइल प्रकरणों की गुत्थी सुलझी अजमेर में वियतनाम की राजकुमारी की मूर्ति का प्रकरण जयपुर एफएसएल भेजा गया। जांच में मूर्ति के हाथी दांत से बने होने की पुष्टि हुई। सलमान खान हिरण शिकार प्रकरण, संसारचंद मामले में भी एफएसएल की जयपुर यूनिट अपनी अहम भूमिका निभा चुकी है। सु्प्रीम कोर्ट ने भी वाइल्डलाइफ डीएनए यूनिट की स्थापना पर जोर दिया है। "वन मंत्रालय का प्रस्ताव था। हमने वाइल्डलाइफ डीएनए फोरेंसिक यूनिट का प्रपोजल भेजा है। यूनिट की स्थापना से राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में वन्यजीव अपराधों की पड़ताल में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।" -डा. अजय शर्मा, डायरेक्टर, एफएसएल, राजस्थान "जयपुर में वाइल्डलाइफ फारेंसिक डीएनए यूनिट बनने से राजस्थान को खासा फायदा मिलेगा। हमें अपने सैंपल देहरादून, हैदराबाद भेजने से निजात मिलेगी जहां देशभर से सैंपल आने के कारण पहले से ही भारी दबाव है।" -पी.के. उपाध्याय, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन, राजस्थान

(image/jpeg)

रेलवे इंप्लाइज एसो. के मंडल कोषाध्यक्ष बने मनोज 24 Nov 2024, 10:30 pm

अमृतसर| ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने मनोज कुमार मीना को फिरोजपुर मंडल का कोषाध्यक्ष बनाया है। इसके पहले वह ब्रांच सेक्रेटरी व मंडल उपाध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं। मनोज ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार, जोनल अध्यक्ष प्रेम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आरडी मीना, मंडल सचिव सतीश कुमार, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विजय सहोता के मार्गदर्शन में यूनियन ने उनको जिम्मेदारी सौंपी है। मुलाजिमों के हक में हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।

(image/jpeg)

एआईआरटीयू:ट्रैक मेंटेनर यूनियन नहीं लड़ सकेगी चुनाव, सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती 24 Nov 2024, 10:30 pm

रेलवे में यूनियन की मान्यता के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, दिलचस्प होते जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (एआईआरटीयू) चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि 11 नवंबर को मान्यता चुनाव लड़ने के लिए जारी वैध नामांकन की सूची में एआईआरटीयू का नाम इस आधार पर शामिल नहीं किया था कि एआईआरटीयू का रजिस्ट्रेशन अहमदाबाद में सिर्फ ट्रैक मेंटेनर कोटि के हितों के लिए किया था। लेकिन मुंबई हाईकोर्ट द्वारा 14 नवंबर को अंतरिम राहत देते हुए एआईआरटीयू को चुनाव के लिए पात्र मानने के निर्देश देते हुए कहा कि इनका परिणाम पिटीशन के अंतिम फैसले पर आधारित होगा। इस आधार पर उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य जोनल रेलवे ने प्रोविजनल आधार पर एआईआरटीयू के नामांकन को वैध माना था। ऐसे में चुनाव में 5 संगठन के चुनाव लड़ने की स्थिति में किन्ही 2 यूनियन के 35% वोट प्राप्त करने का संकट पैदा हो गया था। क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि ट्रैक मेंटेनर कैटेगरी के 30-40% वोट एआईआरटीयू को मिलेंगे। लेकिन अब भारत सरकार (रेलवे बोर्ड) ने सुप्रीम कोर्ट में बॉम्बे उच्च न्यायालय के अंतरिम राहत के तौर पर 14 नवंबर को दिए गए निर्णय के विरुद्ध एसएलपी दायर की। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि एआईआरटीयू द्वारा अपने बायलॉज में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद संशोधन कराया गया है। अतः पात्रता के लिए पैरा 1.1 में दी गई शर्त को यह संगठन पूरा नहीं करता है। इस पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को स्थगित कर दिया है। इस प्रकार एआईआरटीयू अब चुनाव लड़ने के लिए पात्र नहीं रहेगी और उत्तर पश्चिम रेलवे के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा 11 नवंबर को जारी चुनाव के लिए वैध 4 संगठन ही इस रेलवे पर चुनाव लड़ने के लिए पात्र होंगे। मंडल में 11 जगह होंगे पोलिंग बूथ चतुर्वेदी ने बताया कि 4/5/6 दिसंबर को मतदान के लिए रेलवे ने जयपुर में सीएंडडब्ल्यू डिपो, लोको कॉलोनी स्थित इंस्टीट्यूट, गणपति नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में बूथ बनाए जाएंगे। इसके अलावा जयपुर मंडल में रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, नारनौल, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर और वनस्थली निवाई स्टेशन पर भी पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के पीसीपीओ और रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने जयपुर मंडल में एडिशनल डीआरएम संजीव दीक्षित और मुख्यालय में सीसीएम विवेक रावत को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष मनोज परिहार, महामंत्री मुकेश माथुर, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बीएल गंगवाल संगठन मंत्री सीटीआई समीर शर्मा और मजदूर संघ के अध्यक्ष विनोद मेहता और मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित जोनल और मंडल स्तर पर लगातार कर्मचारियों से उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने की अपील कर रहे हैं।

(image/jpeg)

जूनियर स्टेट खो-खो में पटियाला चैंपियन 24 Nov 2024, 10:30 pm

जालंधर| पंजाब खो-खो एसोसिएशन की तरफ से आदमपुर में आयोजित की गई स्टेट स्तरीय जूनियर खो-खो चैंपियनशिप के फाइनल में पटियाला जीती। वहीं संगरूर को सिल्वर और मेजबान जालंधर की टीम को कांस्य पदक मिला। विजेता टीमों को एसो. के प्रधान गुरदेव सिंह कंबोज, सेक्रेटरी उपकार सिंह विर्क, सीनियर आप नेता दिनेश ढल्ल ने सम्मानित किया। इस मौके पर लेक्चरर गुरिंदर सिंह ने कहा कि खो-खो गेम को लेकर एसो. लगातार काम कर रही है। यहां कैशियर नवीन शोरी, जनरल सेक्रेटरी हरबिंदर पाल, नेशनल रेफरी गुरचरन सिंह, खेल प्रमोटर लखविंदर सिंह लक्खी, डॉ. सर्व मोहन टंडन मौजूद रहे।

(image/jpeg)

विद्यार्थियों को मिलेगी राहत:10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी इस बार भी कर सकेंगे प्रश्न बैंक से तैयारी, प्रदेश के 16 लाख छात्र होंगे लाभान्वित 24 Nov 2024, 10:30 pm

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राहत देते हुए शिक्षा विभाग ने सत्र-2024-25 की परीक्षाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर प्रश्न बैंक जारी कर दिए हैं। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उपायुक्त की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 10वीं कक्षा के 5 और 12वीं कक्षा के लिए 13 विषयों के प्रश्न बैंक जारी किए गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व बेहतर तैयारी और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह प्रश्न बैंक विकसित किए गए हैं। इसका सीधा-सीधा लाभ बीकानेर के 76 हजार और प्रदेशभर के 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिलेगा। बता दें कि बोर्ड की ओर से इन पेपरों के ब्लू प्रिंट पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। परिषद ने इन सभी प्रश्न बैंकों को पोर्टल से डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ सीबीईओ और संस्था प्रधानों को भी पाबंद किया है। पिछले साल 90 फीसदी से अधिक रहा दसवीं का परिणाम : बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहतर रखने के लिए पिछले साल भी प्रश्न बैंक की मदद से तैयारी करवाई गई थी। इसके सार्थक परिणाम देखने को मिले थे। बीकानेर का परीक्षा का परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक यानी 93.18 प्रतिशत रहा। इस बार भी विद्यार्थियों को कठिन विषयों की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक अपलोड किए गए है।

(image/jpeg)

रेलवे जीएम ने दिए निर्देश:अब ट्रेनों को रियल टाइम एनालिसिस कर रिशेड्यूल किया जाएगा; खातीपुरा स्टेशन पर ट्रेन को सुबह 10:30 बजे रिशेड्यूल किया 24 Nov 2024, 10:30 pm

रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। रेलवे अब ट्रेन की रियल टाइम एनालिसिस कर यात्रियों को अपडेट करेगा, इससे ना सिर्फ यात्रियों को आराम होगा। बल्कि रेलवे भी यात्रियों का मूवमेंट आसानी से कर सकेगा। प्रिंसिपल सीओएम मदन देवड़ा और प्रिंसिपल सीसीएम नरसिंह ने ऑपरेटिंग और कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसके बाद सीसीटीएम सुनील गुप्ता और सीसीएम (पीएस) धीरूमल ने जयपुर सहित चारों मंडलों के सीनियर डीसीएम और सीनियर डीओएम को संयुक्त प्रक्रिया आदेश (जेपीओ) जारी किया। उधर, सीसीएम सुनील बेनीवाल, विवेक रावत, डिप्टी सीसीएम मुकेश सैनी, डॉ. सीमा बिश्नोई भी मंडलों के साथ समन्वय रखेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में जीएम अमिताभ ने जयपुर-खातीपुरा सेक्शन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाएं देखीं। उन्हें स्टेशन पर बैठे यात्री से बात की और पूछा कि वो किस ट्रेन से जाएंगा। इस पर यात्री ने बताया कि वो खाटूश्यामजी दर्शन करके लौटा है, लेकिन यहां पता लगा कि ट्रेन तो 6 घंटे लेट है यानी अलसुबह करीब 5 बजे खातीपुरा से हावड़ा जाने वाली ट्रेन को सुबह 10:30 बजे के लिए रिशेड्यूल किया। लेकिन सुबह 10:30 बजे तो ट्रेन आगरा से ही निकली थी। लेकिन इसे समय से अपडेट नहीं किया। इसके बाद जीएम अमिताभ ने मुख्यालय पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रेनों की रियल टाइम एनालिसिस किया जाए और उसके बाद ही उन्हें रिशेड्यूल किया जाए। इसके लिए हर दो घंटे में ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक किया जाएगा। जिसे मुख्यालय और चारों मंडलों के कॉमर्शियल कंट्रोल समन्वय से यात्रियों तक मैसेज के जरिए भेजेंगे यानी यात्रियों को रेलवे द्वारा बल्क मैसेज सुविधा के जरिए उनकी ट्रेन के रनिंग स्टेटस की जानकारी दी जाएगी। वहीं, स्टेशनों पर बार-बार अनाउंसमेंट किया जाएगा और बुकिंग काउंटर्स व एटीवीएम फेसिलेटर को भी इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि वे उस हिसाब से यात्रियों को टिकट जारी दें।

(image/jpeg)

गोपाल पाठक के घर की तलाशी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान 24 Nov 2024, 10:30 pm

झारखंड में चुनावी गतिविधियों के दौरान 15 नवंबर को रांची पुलिस ने रांची के सरला बिरला स्कूल और यूनिवर्सिटी में छापेमारी की थी। रांची पुलिस सरला बिरला यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल प्रो. गोपाल पाठक के आवास पर भी छापेमारी के लिए पहुंची थी, लेकिन वे अमेरिका में थे। पुलिस ने उन्हें फोन भी किया था। इसलिए पुलिस ने उनके आवास को सील कर दिया था। प्रो. गोपाल पाठक रविवार को विदेश से रांची पहुंचे तो उन्होंने रांची पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर रांची पुलिस उनके आवास पर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान उनके आवास से मात्र 4 हजार रुपए ही मिले। पुलिस ने उन्हें तलाशी के बाद लिखित में दिया कि उनके आवास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। पुलिस ने उनके घर में रखी अलमारी, पलंग सहित हर एक समान की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। गोपाल पाठक की प|ी के पास 4000 रुपए मिले। जिस दिन पुलिस उनके घर छापेमारी करने पहुंची थी और उन्हें फोन किया था, उस दिन भी गोपाल पाठक ने कहा था कि पुलिस उनके घर का ताला तोड़ कर तलाशी ले सकती है। उनके घर में सिर्फ 4000 रुपए रखे हुए हैं। रांची पुलिस ने 15 नवंबर को राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा से जुड़े सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा था। पहले दो जगहों से पुलिस बरामद कर चुकी थी रुपए चुनाव के दौरान ही रांची पुलिस ने इससे पहले दो अन्य जगहों पर भी छापेमारी की थी। पुलिस ने वाईबीएन यूनिवर्सिटी में छापेमारी की थी, वहां से 67 लाख रुपए बरामद किए थे। जबकि, जीडी गोयनका स्कूल में भी रांची पुलिस ने चुनाव के दौरान ही छापेमारी की थी। वहां से भी रांची पुलिस ने एक करोड़ 14 लाख रुपए बरामद की थी।

(image/jpeg)

हरियाणा संघ का प्रस्तावित संविधान सर्वसम्मति से पारित 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | महाराजा अग्रसेन भवन में रविवार को हरियाणा संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रस्तावित संविधान पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन मंत्री विनोद जैन ने किया। गत दिनों की आम सभा की बैठकों की कार्यवाही को उपमंत्री प्रमोद सारस्वत ने पढ़ा। विनोद जैन ने प्रस्तावित संविधान को सदस्यों के बीच रखा। कुछ संशोधनों के साथ संविधान को सर्वसम्मति से पारित किया गया। हरियाणा संघ का यह संविधान आज से लागू कर दिया गया। वर्तमान सत्र के पदाधिकारी इसी संविधान सत्र कार्य के अनुरूप हरियाणा संघ के कार्यक्रमों को संचालित करेंगे। बैठक उपाध्यक्ष लक्ष्मी चंद दीक्षित, अरुण शर्मा, राहुल शर्मा, अनिल अग्रवाल, कमल शर्मा, सोमदत्त शर्मा, सुनील गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, हरि कनोडिया, राजेश कौशिक, श्याम सुंदर गोयल, अमित शर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा, दयानंद शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

विधानसभा में भाजपा के विधायक घुसपैठ का मुद्दा उठाते रहें: हिमंता 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से आग्रह किया है कि वे विधानसभा में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते रहें। यह विषय झारखंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए हिमंता ने कहा कि उन्होंने झारखंड में चार महीने बिताए। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हम सबने चुनाव जीतने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन, सफल नहीं हुए। उन्होंने प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जब कोई किसी काम में सफल नहीं हो पाता, तो वही विफलता आगे जाकर सफलता की बुनियाद बन जाती है। आप लोगों का प्यार-मोहब्बत हमेशा याद रहेगा। जब भी असम आएं, तो याद कीजिएगा कि आपका एक दोस्त वहां भी है।

(image/jpeg)

रिम्स का सालाना बजट 400 करोड़, फिर भी डॉक्टर की कमी, वार्ड में जर्जर बेड, टूटी फर्श 24 Nov 2024, 10:30 pm

विधानसभा चुनाव के दौरान सभी दल राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर आपस में भिड़ते रहे। सभी दलों ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, लेकिन उसमें स्वास्थ्य सेवा किसी में नहीं। आम लोगों से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसी दल ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह है कि पिछले पांच सालों में स्वास्थ्य सेवा का ज्यादा विकास नहीं हो सका। दैनिक भास्कर ने राजधानी रांची में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल की। पाया कि राज्य का गौरव कहा जाने वाला रिम्स खुद वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। क्योंकि इसकी स्थिति सबसे बदतर है। रिम्स में न ढंग के बेड हैं, न शौचालय साफ हैं और न ही 108 एंबुलेंस सेवा दुरुस्त है। वार्ड की फर्श के टाइल्स उखड़ रहे हैं। विभागों में डॉक्टर व अन्य स्टाफ की भारी कमी है। रिम्स के कुछ वार्डों में ऐसे बेड हैं, जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि इसमें मरीजों का इलाज कैसे होता होगा। ऑर्थोपेडिक विभाग में ऐसे बेड पड़े हैं, जिनके चारों पैर मुड़े हुए हैं। बेड के ऊपर लगे मैट्रेस पूरी तरह फटकर बर्बाद हो चुके हैं। वार्डों के अंदर पानी सीपेज होने से दीवारें कमजोर हो गई हैं। इसके बावजूद इन्हीं वार्डों में मरीजों का इलाज होता है। रिम्स का सालाना बजट करीब 400 करोड़ रुपए है। इस बजट में भवनों के मेंटेनेंस का सालाना खर्च भी शामिल है। लेकिन प्रबंधन मेंटेनेंस की राशि खर्च नहीं करता। अंतिम बार रिम्स के सभी वार्डों की टाइलें 4 साल पहले बदली गई थीं। कुछ वार्डों में पुराने जर्जर बेड को हटाकर 4 साल पहले ही नए बेड से रिप्लेस किया गया था। फिर भी यह काफी नहीं है। सरकार को सिर्फ नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा करने के बजाय रिम्स की व्यवस्था में सुधार पर भी ध्यान देने की जरूरत है। मैनपावर की भारी कमी... कई विभागों में सिर्फ 1 ही सीनियर डॉक्टर रिम्स में मैनपावर की भारी कमी है। प्रबंधन जब भी चिकित्सकों व स्टाफ की स्थाई नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालता है, पता नहीं पेंच कहां फंसता है और प्रक्रिया रुक जाती है। वर्तमान में स्थिति यह है कि रिम्स के कई विभागों में सीनियर डॉक्टरों की भारी कमी है। न्यूरोसर्जरी विभाग, जहां सबसे ज्यादा मरीजों का भार रहता है, वहां मात्र एक सीनियर डॉक्टर हैं। पिछले तीन सालों में 30 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। चिकित्सकों की नियुक्ति की तत्काल जरूरत है। डॉक्टर नहीं रहने का सीधा असर मरीजों पर पड़ता है। लेकिन सरकार इस ओर भी ध्यान नहीं दे रही है। वार्डों की टाइल्स टूटी हुई... गंभीर मरीजों को लाने- ले जाने में परेशानी रिम्स की पुराने बिल्डिंग के अधिकतर वार्ड जानलेवा हो गए हैं। इन वार्डों में ट्रॉली से दिन भर मरीजों का लाया जाता है। जांच करानी हो तो फिर ट्रॉली से जांच घर तक ले जाया जाता है। मरीज की स्थिति पहले से गंभीर होती है, लेकिन वार्डों में टूटी हुई फर्श के कारण कई बार जान हलक में आ जाती है। रिम्स के ज्यादातर वार्ड की फर्श में लगी टाइल्स टूट चुकी हैं। फर्श में 2 से 3 इंच के गड्ढे हो गए हैं। जब मरीज को लेकर ट्रॉली फर्श पर गुजरती है, तो ट्रॉली का चक्का भी फंस जाता है। जिसके बाद ट्रॉली मैन ट्रॉली को धक्का मारते हुए जोर से झटका लगाते हैं। इससे मरीज के गिरने का भी खतरा बना रहता है। इन छोटी चीजों पर भी प्रबंधन का ध्यान नहीं है। डायल 108 एंबुलेंस की ट्रॉलियां टूट रहीं, इन्हीं में मरीजों को लाया जा रहा फर्श पर टाइल्स टूट जाने से दो से तीन इंच तक गड्ढे हो गए, इनमें फंसती है ट्रॉली। सभी बेड के गद्दे हुए जर्जर वर्तमान सरकार ने पिछले साल ही 206 नई 108 एंबुलेंस का उद्घाटन किया था। ये एंबुलेंस प्रतिदिन मरीजों को रिम्स समेत अन्य सरकारी अस्पतालों तक लाने का काम करती है। लेकिन, क्या एंबुलेंस खरीदने के बाद सरकार का काम पूरा हो जाता है? नहीं, क्योंकि वर्तमान में अधिकतर एंबुलेंस की हालत खस्ता है। नई एंबुलेंस में मरीजों को लाने वाली ट्रॉली पूरी तरह टूट चुकी है। दर्जनों गाड़ियां खराब होकर ऑफ रोड खड़ी हैं। एक दिन में औसतन 750 मरीजों को एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है, लेकिन 300 के करीब मरीजों को ही अस्पताल पहुंचाना संभव हो पा रहा है। ऐसे जर्जर बेड पर होता है मरीजों का इलाज। राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान रिम्स का सालाना बजट करीब 400 करोड़ रुपए है। इस बजट में भवनों के मेंटेनेंस का सालाना खर्च भी शामिल है। लेकिन प्रबंधन मेंटेनेंस की राशि खर्च नहीं करता। अंतिम बार रिम्स के सभी वार्डों की टाइलें 4 साल पहले बदली गई थीं। कुछ वार्डों में पुराने जर्जर बेड को हटाकर 4 साल पहले ही नए बेड से रिप्लेस किया गया था। फिर भी यह काफी नहीं है। सरकार को सिर्फ नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा करने के बजाय रिम्स की व्यवस्था में सुधार पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

(image/jpeg)

400 प्रतिभागियों ने सहज योग की परिवर्तनकारी शक्ति का किया अनुभव 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | एचएच श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट ने सीएमपीडीआई मयूरी सभागार 400 प्रतिभागियों ने सहज योग की परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव किया। कलाकारों की टुकड़ी के प्रदर्शन में पारंपरिक सूफी और शास्त्रीय रचनाओं का मिश्रण रहा, जिससे शांति और आध्यात्मिक उत्थान का माहौल बना। उपस्थित लोगों को गहन ध्यान की स्थिति में ले जाया गया और उन्हें संगीत और सचेतनता के अनूठे संलयन का अनुभव हुआ। कार्यक्रम में रेखांकित किया गया कि कैसे सहज योग आंतरिक शांति, लचीलापन और भावनात्मक संतुलन को बढ़ावा देता है, जो आज की जटिल दुनिया से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण है। जुगल मारू, यतींद्र नाथ सिंह, जगदीश महतो, डॉ. बीबी लाल, हरीश बियानी और अन्य सहजयोगी उपस्थित थे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में भी सहज योग ट्रस्ट का कार्यक्रम हुआ।

हार की समीक्षा में जुटी भाजपा, 30 को जिलाध्यक्षों व प्रभारियों से मंत्रणा 24 Nov 2024, 10:30 pm

भाजपा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा में जुट गई है। 30 नवंबर को सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों के साथ रांची में मंत्रणा करेगी। बैठक में जीत-हार के कारणों की जानकारी लेगी। लगातार तीन दिन तक विभिन्न स्तरों की बैठकें चलेंगी। पार्टी में बन रहीं योजना के अनुसार 29 नवंबर को कोर कमेटी की बैठक होगी, जबकि 1 दिसंबर को हारे हुए प्रत्याशियों के साथ प्रदेश के अधिकारी बैठेंगे। भाजपा के लिए यह चुनाव शॉकिंग रहा है। जहां पार्टी नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे थे, वहीं स्थिति ऐसी हो गई कि पिछली बार से भी चार सीटें कम हो गईं। पिछली बार दो आदिवासी सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की थी, वहीं इस बार केवल एक सीट ही मिल पाई। यह तब हुआ, जब कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर और संथाल के करीब 12 आदिवासी सीटों पर जीत के दावे दुहराए गए थे। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के साथ राय-विमर्श िकया। सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सुबह 11 बजे पहुंचे। उन्होंने करीब दो घंटे तक विभिन्न विषयों पर प्रदेश संगठन महामंत्री के साथ विमर्श किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, मनोज सिंह, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह भी थे। 3 को दिल्ली जाएंगे भाजपा नेता, बीएल संतोष के साथ होगी बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के अन्य प्रदेश पदाधिकारी 3 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ इन लोगों की बैठक होगी। उस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा भी होगी। बैठक में चुनाव प्रभारी रहे शिवराज सिंह चौहान और सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा रहेंगे। दोनों नेता विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके पहले 30 नवंबर को प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी रांची आएंगे। वे जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक में भाग लेंगे।

(image/jpeg)

अभाविप के बिहार-झारखंड क्षेत्रीय संगठन मंत्री बने डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार-झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल को बनाया गया है। इससे पहले वे एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री थे। वे झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले हैं। इनकी शिक्षा रांची विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में पीएचडी तक हुई है। उन्होंने शोध झारखंड के पलामू प्रमंडल में कोरबा जनजाति का सांस्कृतिक भूगोलीय अध्ययन विषय पर किया है। डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल पूर्व में रांची महानगर संगठन मंत्री, झारखंड प्रांत संगठन मंत्री, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य तथा बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

(image/jpeg)

शराब व्यवसायी संघ ने हेमंत सोरेन को दी बधाई 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | झारखंड शराब व्यापारी संघ ने इंडिया गठबंधन का नेता चुने जाने पर हेमंत सोरेन को बधाई दी है। संघ के अध्यक्ष अचिंत्य साव आैर महासचिव सुबोध जायसवाल ने बधाई देते हुए नई सरकार से यह अपेक्षा जताई है कि यह सरकार राज्य आैर शराब व्यापारियों के हित में नई और लाभकारी नीतियां लाएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि झारखंड के शराब व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी।

सवा 3 साल पहले भी थाने से 1 किमी दूर ऑयल टैंकर में हुआ था ब्लास्ट, जिसमें आईएसआई कनेक्शन निकला था 24 Nov 2024, 10:30 pm

थाना अजनाला के बाहर से बमनुमा वस्तु मिलने के बाद देहाती के सभी 17 थानों के पुलिस मुलाजिमों को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने नाकाबंदी करके सर्च अभियान भी चलाया। बता दें कि अजनाला थाना के सामने ही आर्मी का ग्राउंड हैं। बता दें कि सवा तीन साल पहले भी थाने से एक किलोमीटर दूर ऑयल टैंकर में ब्लास्ट हुआ था जिसमें आईएसआई कनेक्शन निकला था। वहीं अब बमनुमा वस्तु मिलने से अजनाला में फिर खौफ का माहौल है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि बमनुमा वस्तु क्या है। 8 अगस्त 2021 को आयल टेंकर को आईडी टिफिन बम की मदद से उड़ाने की साजिश में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इस घटना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे में हाई अलर्ट जारी किया था। मामले में पुलिस ने रूबल निवासी भक्खा तारा सिंह और 3 अन्य आरोपियों विक्की निवासी बल्लड़वाल, गांव उगर औलख निवासी मलकीत सिंह और गुरप्रीत सिंह गोपी को गिरफ्तार किया था। इनके आईएसआई के साथ संबंध बताए गए थे। इस घटना में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी थी। वहीं ताजा घटना में अजनाला थाना के बाहर बमनुमा वस्तु मिलने से एक बार फिर इलाके में खौफ की स्थिति बन गई है।

झामुमो, कांग्रेस कार्यालय में चहल-पहल, बीजेपी-आजसू ऑफिस में सन्नाटा 24 Nov 2024, 10:30 pm

मतगणना के बाद रविवार को जहां झामुमो, कांग्रेस व राजद कार्यालय में चहल-पहल रही, वहीं भाजपा व आजसू के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। इंडिया गठबंधन को मिली जीत के बाद रविवार को झामुमो कार्यालय में कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहा। दूसरे जिलों से आने वाले कार्यकर्ता भी लगातार झामुमो ऑफिस पहुंचते रहे। सरकार बनाने को लेकर कार्यालय में हलचल तेज रही। यही हाल कांग्रेस ऑफिस में भी रहा। यहां भी दिन भर बैठकें होती रहीं। कार्यकर्ताओं सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं के आने की वजह से भीड़ लगी रही। राजद कार्यालय में भी चल-पहल बनी रही। भाजपा व आजसू ऑफिस में नहीं दिखे नेता-कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद रविवार को भाजपा व आजसू कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। हार के बाद नेता तो छोड़ दें भाजपा व आजसू के इक्का-दुक्का कार्यकर्ता भी नहीं दिखे। हालांकि हार के बाद दोनों कार्यालयों में जल्द ही सभी नेताओं के साथ पार्टी की समीक्षा बैठक होने वाली है। इससे पहले जब-जब बीजेपी व आजसू को जीत मिली है। दोनों कार्यालयों में जमकर आतिशबाजी तो हुई ही है, लगातार चहल-पहल भी रही है। राजद कार्यालय में भी कई नेता आते-जाते रहे।

(image/jpeg)

पत्नी को चाय-कचोरी खिलाने निकले सिद्धू, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो 24 Nov 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | अमृतसर पूर्व कांग्रेस प्रधान और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को चाय पिलाने के लिए ज्ञानी टी स्टॉल पर लेकर गए। इसके लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने घर से निकलने से पहले अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ एक वीडियो बनाकर अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर भी अपलोड की। पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर से ठीक होने के चार महीने बाद नवजोत सिंह सिद्धू उन्हें लेकर ज्ञानी टी स्टॉल पर पहुंचे। यहां सिद्धू ने कहा कि वह पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (नोनी) के ठीक होने की खुशी में उसे यहां लेकर आए है। वह पत्नी के ठीक होने की खुशी सेलिब्रेट करने आए है। सिद्धू ने कहा कि चार महीने के बाद उनकी पत्नी नोनी आज दूसरी बार चाय पी रही है। यहां उन्होंने चाय के साथ कचोरी भी खाई। सिद्धू ज्ञानी टी स्टॉल के बाहर रोड पर पत्नी के साथ चाय पी रहे थे। इस दौरान राहगीरों ने सिद्धू दंपति से बात की। वहीं, चाय के साथ बंद मक्खन भी खाया। सिद्धू ने कहा कि वह पत्नी के इलाज के बारे में लोगों को फ्री में बताएंगे। वे इस नेक काम के लोगों से पैसे नहीं लेंगे, यह सेवा का काम है।

(image/jpeg)

जैट के लिए 30 तक भरे जाएंगे आवेदन 20 दिसंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची| एक्सएलआरआइ जमशेदपुर समेत देश के 250 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा इस बार पांच जनवरी 2025 को होगी। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 30 नवंबर तक छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके लिए 20 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट xatonline.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अग्निवीर अर्जुन महतो को 10 लाख रुपए का अनुदान और आश्रित को नौकरी देने का आदेश 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अग्निवीर अर्जुन महतो की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि देश की सेवा करते हुए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। साथ ही उन्होंने झारखंड की अबुआ सरकार द्वारा उनके परिजनों को विशेष अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपए व आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अग्निवीरों को पूर्ण सैनिक का दर्जा देने की भी मांग दुहराई है। अर्जुन महतो बोकारो के चंदनकियारी के सिलफोर पंचायत के रहनेवाले थे।

अशोक नगर में खुला जिप्पी रैबिट गेम जोन और कैफे 24 Nov 2024, 10:30 pm

रांची | जिप्पी रैबिट गेम जोन और कैफे की ग्रैंड ओपनिंग रविवार को अशोकनगर, रांची में हुई। इसका शुभारंभ नन्हे कदम स्कूल की निदेशक विभा सिंह और कोकोमेलोन स्कूल की निदेशक देवांजना दत्ता के कर कमलों से हुआ। जिप्पी रैबिट गेम जोन के डायरेक्टर डॉ. अभिजीत और प्रतिमा बर्नवाल ने बताया कि इस गेम जोन में बॉलिंग, क्रिकेट, बंपर कार, आर्केड गेम्स, वीआर गेम्स, सॉफ्ट प्ले एरिया, कैफेटेरिया और बर्थडे पार्टी के आयोजन के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनॉग्रल डे के ऑफर के रूप में फ्लैट 50% डिस्काउंट उपलब्ध कराया गया। डॉ. अभिजीत ने बताया कि यह गेम जोन अशोकनगर, रोड नं.-1 के पास साईं आर्केड के फोर्थ फ्लोर (चौथे तल्ले) पर स्टारबक्स के ऊपर में अवस्थित है।

शहीद सैन्यकर्मी की पत्नी से भतीजे ने किया दुष्कर्म:अश्लील वीडियो बनाया; डिलीट करने के लिए 39 लाख ऐंठे; डराने के लिए हाथ में मारी गोली 24 Nov 2024, 8:15 pm

लखनऊ के जानकीपुरम में रहने वाले शहीद सैन्यकर्मी की पत्नी ने भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। उसने अपने ही भतीजे पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। सैन्यकर्मी की पत्नी का आरोप है कि भतीजे ने 39 लाख नगद और 3 लाख के जेवर ऐंठ लिए। जब उससे दूरी बनाने की कोशिश की तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जानकीपुरम पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। देखभाल के बहाने घर अक्सर घर आता ​​​​​​​जानकीपुरम निवासी 39 वर्षीय महिला की शादी 2003 में सैन्यकर्मी के साथ हुई थी। महिला के पति 2017 में सियाचिन में हुए हमले में शहीद हो गए थे। पीड़िता का एक बच्चा है। पति की मौत के बाद हरदोई शाहबाद निवासी जेठ का बेटा देखभाल के बहाने घर अक्सर घर आता था। पैसे दोगी तो वीडियो होगा डिलीट ​​​​​​​ पति के शहीद होने के बाद परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद मिली। इस दौरान घर आने के दौरान भतीजे ने दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करके चुप करा दिया। अश्लील वीडियो बनाकर कर यौन शोषण करता रहा। ब्लैकमेल करके रुपए की मांग करता रहा। विरोध करने पर वायरल करने की धमकी देता। आरोपी ने बोला कि पैसे दोगी तो वीडियो डिलीट हो जाएगा। डराने के लिए हाथ में मारी गोली ​​​​​​​ ​​​​​​​आरोपी की ब्लैकमेलिंग और बदनामी के डर से पीड़िता ने कई बार में 39 लाख रुपए दिए। इसके घर में रखे 3 लाख के जेवर भी ऐंठ लिए। इसके बाद पीड़िता ने जब वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो मुकर गया। पीड़िता को डराने के लिए हाथ में गोली मार ली। जिससे पीड़िता ने घबराकर किसी को कुछ नहीं बताया। मामले में एसीपी बृज नारायण सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है।

(image/jpeg)

इंदौर नारकोटिक्स विंग ने भोपाल से MD तस्कर को दबोचा:कुख्यात शोएब लाला के गांव का है आरोपी, 30 लाख का 154 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त 24 Nov 2024, 8:15 pm

इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का नाम सामने आया था। तब से ही आरोपी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी उसी के गांव देवल्दी का रहने वाला है। उसके कब्जे से 30 लाख रुपए कीमत की 154 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक टीम के पास पहले से इनपुट था कि देवल्दी का तस्कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर भोपाल जा रहा है। टीम ने तस्दीक कर उसे एयरपोर्ट रोड स्थित यश अस्पताल के पास चाय की टपरी पर पकड़ा। तस्कर की पहचान फराज खान (24) के रूप में हुई। पूछताछ में फराज ने बताया कि वह प्रतापगढ़ से पिस्टल लेकर चला था। किसी तरह का भी खतरा होने पर वह फायर करने से भी नहीं चूकता। उसकी पिस्टल लोडेड थी। आरोपी भोपाल में किसे ड्रग्स देने वाला था, डील का तरीका क्या होता था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। अयोध्या नगर से अन्य तस्कर गिरफ्तार नारकोटिक्स की एक अन्य टीम ने अयोध्या नगर में दूसरी कार्रवाई की। यहां अमृत एन्क्लेव के पास मोहसिन खान और आसिफ खान को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 10.60 लाख कीमत का 53 एमडी ड्रग्स और कार जब्त की गई। दोनों ड्रग्स कहां से लाए। इसका पता किया जा रहा है।

(image/gif)

भोपाल में कॉलेज बस ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत:बेटी की हालत गंभीर; ओवरटेक करते समय कई गाड़ियों को टक्कर मारी,3 से ज्यादा घायल 24 Nov 2024, 7:43 pm

भोपाल के टीटी नगर थाना इलाके में रविवार रात ग्रीन सिग्नल पर धीमी रफ्तार से बढ़ रही स्कूटी को कॉलेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। घटना नानके पेट्रोल पंप के पास गैमन इंडिया मॉल के सामने हुई। पुलिस के मुताबिक, बस की चपेट में आए 3-4 अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम हिर्देश अग्रवाल (40) निवासी लखरापुरा है। वहीं, उसकी घायल बेटी का नाम अनिका (6) है। ग्रीन सिग्नल पर बढ़ रहे थे, तभी टक्कर मारी टीटी नगर थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया कि हादसा रविवार रात 10:30 से 11 बजे के बीच हुआ। पिता-पुत्री स्कूटी से ग्रीन सिग्नल पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। तभी पीछे से निजी कॉलेज की तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिता बस के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। उधर, बेटी बाइक से दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद ड्राइवर बस को तेज रफ्तार में लेकर भाग निकला। इस दौरान बस ने सड़क पर 3-4 अन्य लोगों को भी टक्कर मारी, जिससे वे घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज से बस ड्राइवर की तलाश आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिस जगह हादसा हुआ, वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। न्यू मार्केट और अन्य इलाकों की तरफ जाने वाले लोग यहां से गुजरते हैं। IES यूनिवर्सिटी के पीआरओ एमके जैन ने बताया कि जिस बस से हादसा हुआ वह उनके कॉलेज की रेगुलर बस नहीं है, ये ट्रेवल्स की बस है। कॉलेज की बस खराब होने की वजह से इस बस को अटैच किया गया था। ये खबर भी पढ़ें- ग्वालियर में 9वीं के छात्र को स्कूल बस ने कुचला ग्वालियर में एक स्कूल बस ने साइकिल सवार 14 साल के स्टूडेंट को पहियों के नीचे रौंद दिया। उसने बस से बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन ड्राइवर उसे 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। लोगों ने जब शोर मचाया तो ड्राइवर ने बस रोकी। घटना शुक्रवार दोपहर पड़ाव इलाके की आरपी कॉलोनी गेट की बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

Maharashtra: एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए; शरद पवार और पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण की मुलाकात 24 Nov 2024, 7:39 pm

Maharashtra: एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए; शरद पवार और पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण की मुलाकात, Maharashtra Politics New Govt Formation Updates BJP Shiv Sena NCP Fadnavis Eknath Shinde News in Hindi

गुजरात से आजमगढ़ पहुंची 829 मीट्रिक टन खाद:318 मीट्रिक टन डीएपी साधन सहकारी समितियों को भेजी जाएगी 24 Nov 2024, 7:05 pm

आजमगढ़ जिले में डीएपी की रैक पहुंच गई है। यह नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी की गुजरात के जिला कच्छ के मुद्रा बंदरगाह से पहुंची। अब निजी क्षेत्र की प्राइवेट उर्वरक कंपनियों के माध्यम से प्राप्त डीएपी की रैक से 50% डीएपी साधन सहकारी समितियों के लिए आवंटित की जाएगी। इसी क्रम में जनपद के किसानों के लिए उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) कंपनी की डीएपी की 829 मीट्रिक टन की एक रैक आजमगढ़ भेजी गई थी, जो देर शाम पहुंच गई। इस रैक में 318 मीट्रिक टन डीएपी जनपद आजमगढ़ के साधन सहकारी समितियों को सीधे भेजी जाएगी तथा 511 टन डीएपी जनपद आजमगढ़ के निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को किसानों के मध्य वितरण हेतु भेजी जाएगी। टोकन सिस्टम से होगी बिक्री जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल ने निर्देश दिया है कि यदि कहीं भी किसी भी उर्वरक की बिक्री प्रतिष्ठान पर भीड़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो टोकन सिस्टम के माध्यम से उर्वरक नियमानुसार वितरण सुनिश्चित किया जाए। खाद निर्धारित दर पर प्वाइंट ऑफ सेल मशीन (POS) से ही बिक्री होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान सहकारी समितियों के अधिकारी के मोबाइल नंबर 8922052042/8527436613 तथा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 9450753720/9453072429/7839882455 पर संपर्क कर अपनी परेशानी का निस्तारण आसानी से करा सकते हैं। तीन दर्जन से अधिक लाइसेंस निलंबित जिले में खाद को लेकर चल रहे संकट के बीच खाद विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक की बिक्री मिलने की शिकायतों पर जिले के कृषि अधिकारी ने डीएम के निर्देश पर खाद की दुकानों पर छापेमारी भी की। विगत तीन महीने चली छापेमारी में अब तक तीन दर्जन से अधिक खाद की दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया जा चुका है।

(image/jpeg)

संभल में हुए विवाद के बाद बरेली में पुलिस अलर्ट:संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई पुलिस गस्त निकाला गया फ्लैग मार्च 24 Nov 2024, 5:44 pm

संभल में हुए विवाद के बाद बरेली में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला गया। संभल में हुई हिंसा के बाद बरेली पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। बरेली से लगे संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर उपजे बवाल के बाद बरेली में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल के यह बताया कि किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए बरेली पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। आपको बता दे की बरेली में कोतवाली से शुरू होकर फ्लैग मार्च शहर के उन क्षेत्रों से निकाला गया यहां पर संवेदनशील क्षेत्र आते हैं या पहले उन क्षेत्रों में जुलूस के दौरान कुछ बवाल हुआ था। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि बरेली में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी असामाजिक तत्व को बरेली की शांति बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। गौरतलब है की संभल में रविवार को मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर उपद्रवियों ने पथराव और फायरिंग की। इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान गोली लगने से 4 लोगो की मौत भी हो गई। जिसके बाद हालात और बिगड़ गए। वही यूपी के सबसे संवेदनशील जनपद बरेली में भी हाई अलर्ट है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस और एलआईयू नजर बनाए हुए है। बरेली में 2010, 2012 में दो समुदायों में जमकर बबाल हुआ था। जिसके बाद बरेली वासियों को कई दिनों तक कर्फ्यू झेलना पड़ा था। इस बार भी पुलिस को पूरे सावन भर परेशान होना पड़ा।

(image/jpeg)

पतंग उड़ाते बालिका छत से गिरी, जयपुर रैफर:किसी का पतंग कटकर उसके घर पर आया था, उसे छत से उडाते समय पीछे खिसकने के दौरान गिरी 24 Nov 2024, 5:33 pm

रानोली कस्बे में रविवार को पतंग उड़ाते समय बालिका छत से गिर गई। इससे वह गंभीर घायल हो गई। बाद में परिजन उसे टोंक ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने से जयपुर रैफर कर दिया। घायल छात्रा के परिजनों ने बताया कि आज दोपहर करीब 1 बजे रानोली कस्बे के काला जी चौक में रहने वाली छात्रा वर्षीय आस्था गुर्जर (9) के मकान में किसी का पतंग कटकर आ गया। बाद में आस्था उसे लेकर अपने मकान की छत पर चली गई और उड़ाने लग गई। इस दौरान वह पतंग की डोर खींचते समय धीरे-धीरे पीछे खिसकती गई और वह पीछे की ओर गिर पड़ी। इससे वह गंभीर घायल हो गई। फिर वह चिल्लाई तो परिजन और पड़ोसी मौके पर दौड़े और उसे लहूलुहान हालत में टोंक ले आए। यहां भी उसकी हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया। घायल छात्रा कक्षा 4 की स्टूडेंट थी। आज अवकाश होने से वह घर पर ही थी। इनपुट: सुमेर सिंह, रानोली।

(image/jpeg)

सड़क हादसे में घायल रामविचार बोले- गिरकर उठना ही जिंदगी:कहा- बेहतर महसूस कर रहा हूं, भूपेश बघेल भी मिलने पहुंचे 24 Nov 2024, 5:26 pm

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इस वक्त उनका रायपुर के पचपेड़ी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नेताम से मिलने वालों का आना अस्पताल में लगा हुआ है। फिलहाल राम विचार नेताम खतरे से बाहर हैं। उनके सिर और हाथ में चोट आई है। कार में सवार उनके साथ ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी भी चोटिल हुए थे। उनकी स्थिति सामान्य है। सोमवार शाम तक रामविचार नेताम अस्पताल की छुट्टी अस्पताल से छुट्‌टी हो सकती है। अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे। पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व सांसद सरोज पांडे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने भी उनसे मुलाकात की। दक्षिण का चुनाव हाल ही में जीते सुनील सोनी और रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी राम विचार नेताम से मुलाकात की। अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राम विचार ने अपनी पोस्ट पर लिखा- गिरकर उठना ही जिंदगी की पहचान है, हर मुश्किल के बाद एक नई उड़ान है। कुछ दिन पहले हुए उस भयानक हादसे के बाद आज खुद को बेहतर महसूस कर रहा हूं। यह केवल मेरी हिम्मत का नहीं, बल्कि आप सभी के स्नेह, शुभकामनाओं और दुआओं की जीत है। आप सभी का प्यार और समर्थन मेरे लिए किसी संजीवनी से कम नहीं था। आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और मंगलकामनाएं मेरी असली शक्ति है, जिसने मुश्किल पल में मुझे लड़ने का हौसला दिया। 22 नवंबर को हुआ था हादसा छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे थे। तभी हाईवे में उनकी कार पिकअप से टकरा गई। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है उनके सिर पर भी चोट आई है। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ। गंभीर हालत में मंत्री राम विचार नेताम को रायपुर लाया गया है। उन्हें पचपेड़ी नाका स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्रियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। इस दौरान रायपुर और बेमेतरा के कलेक्टर भी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

डौंडीलोहारा नगर पंचायत में निर्माणकार्यों में करोड़ों की गड़बड़ी:सांसद नाग ने कही कार्रवाई की बात, विधायक निषाद ने बताया सरकार की नाकामी 24 Nov 2024, 5:15 pm

बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर पंचायत करोड़ों के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के आरोपों के कारण सुर्खियों में है। एक करोड़ 37 लाख रुपए के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी व दस्तावेज में कूटरचना के आरोप जिला कांट्रेक्टर एसोसिएशन बालोद और निविदा में शामिल ठेकेदारों ने लगाए हैं। इसके साथ ही राजहरा नगरीय निकाय में भी भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा है। जिसपर सांसद भोजराज नाग ने लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं विधायक कुंवर सिंह निषाद ने इसे सरकार की नाकामी बताया है। चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप निविदा में हिस्से लेने वाले ठेकेदारों ने अपने चाहते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने कूटरचना का आरोप लगाया है। प्रकाश शर्मा ने बताया कि पहले तय सीमा में टेंडर फॉर्म जमा करने कहा गया तो केवल तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद अपने चेहरे ठेकेदारों के लिए इन्होंने मनमानी ढंग से समय बढ़ा दिया। जिसके बाद इसी काम के लिए 13 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 10 ठेकेदार उनके पहचान के हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर नगर पंचायत में कांग्रेसीकरण करने की कोशिश की जा रही है। जिसकी हमने शिकायत दर्ज कराई है। सांसद ने कही कार्रवाई की बात पूरे घटनाक्रम के सवालों पर सांसद भोजराज नाग ने लापरवाही बर्दाश्त नहीं होने और इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई की बात कही है, वहीं विधायक कुंवर निषाद ने कहा कि बड़ी ही चिंता की बात है कि जो पहले हुआ नहीं वो होने लगा है। उन्होंने कहा टेंडर प्रक्रिया में व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कूटरचना की जा रही है। विष्णुदेव साय के सुशासन की पोल यहां पर खुलने लगी है। कलेक्टर ने गठित की जांच समिति टेंडर लापरवाही के मामले पर कांट्रेक्टर एसोसिएशन की शिकायत के बाद कलेक्टर नहीं जांच समिति गठित की है। जिसमें एसडीएम शिवनाथ बघेल, सहायक कोषालय अधिकारी नेमेंद्र देशमुख और जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महा प्रबंधक गोपाल राव को शामिल किया गया है। जांच कहां तक पहुंची इसके लिए एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। कार्यालय में भी नहीं था। हालांकि, जांच होने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

(image/jpeg)

पुलिस ने तौकीर रज़ा को रामलीला मैदान जाने से रोका:तौकीर रज़ा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा 24 Nov 2024, 5:07 pm

दिल्ली पुलिस ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा को रामलीला मैदान जाने से रोक दिया। तौकीर रज़ा ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने का आह्वान किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान तौकीर रज़ा और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई। प्रदर्शन के लिए पुलिस से परमिशन की मांग तौकीर रज़ा के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के अनुसार, उन्होंने दिल्ली पुलिस से रसूल की शान में गुस्ताखी को लेकर 24 नवंबर को रामलीला मैदान में प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी, जिसे पुलिस ने रद्द कर दिया था। दिल्ली कूच की अपील का असर नहीं तौकीर रज़ा ने देशभर के मुसलमानों से अपील की थी कि 24 नवंबर को दिल्ली कूच करें। हालांकि, उनका आह्वान ज्यादा प्रभावी नहीं रहा और बरेली समेत अन्य जगहों पर आम दिनचर्या जारी रही। तौकीर रज़ा के घर के बाहर भी सन्नाटा था, और लोगों ने इस विषय पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि वे दिल्ली नहीं गए। पुलिस हिरासत में लेने के बाद रिहा तौकीर रज़ा जैसे ही दिल्ली में रामलीला मैदान की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कुछ देर तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। तौकीर रज़ा ने कहा कि 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, और इस सत्र में ईश निंदा के खिलाफ कानून लाने की मांग के लिए ही उन्होंने यह प्रदर्शन आयोजित किया था।

(image/jpeg)

दीपक बैज ने थपथपाई आकाश शर्मा की पीठ:रायपुर दक्षिण हार पर बोले- मेहनत पूरी की, अंतर इतना ज्यादा कैसे हुआ, समीक्षा करेंगे 24 Nov 2024, 4:59 pm

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी आकाश शर्मा की पीठ थपथपाई। रविवार को बैज ने कहा कि आकाश शर्मा ने मेहनत की है। एक युवा नेता को कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया। बैज ने हार के बड़े अंतर को लेकर कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं ने भी नहीं सोचा था की जीत का अंतर इतना होगा। यह मार्जिन कैसे आया इसे लेकर हम अपने प्रभारी से नेताओं से चर्चा करेंगे। नतीजा सबके सामने हैं। जनता के आदेश का हम सम्मान करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से पूछा गया कि वो क्या EVM का दोष मानते हैं, जवाब में उन्होंने कहा हमें EVM पर संदेह था, है और रहेगा। उपचुनाव सरकार के फेवर में ही जाता है- बैज बैज ने कहा कि उपचुनाव किसी भी स्टेट में हो सरकार के फेवर में ही जाता है। सरकार के खिलाफ जनता के मुद्दे को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वादाखिलाफी, बढ़ते अपराध धान खरीदी में भेदभाव को लेकर हम आवाज उठाएंगे। हम सरकार में थे तो 5 उपचुनाव हमने जीते थे। उन्होंने रायपुर में बढ़ते क्राइम को लेकर कहा कि सरकार के मंत्री इस्तीफा दें तो शायद हालात सुधरेंगे।

(image/jpeg)

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में 'हॉल ऑफ इवोल्यूशन' गैलरी का शुभारंभ:डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया शुभारंभ; मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से किया गया है डेवलप 24 Nov 2024, 4:45 pm

पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के सेकंड फ्लोर पर 'हॉल ऑफ इवोल्यूशन' गैलरी का शुभारंभ हुआ। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसका उद्घाटन किया। गैलरी को डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ वर्चुअल रियलिटी का इस्तेमाल करके बनाया गया है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से इसे डेवलप किया गया है। 3डी तकनीक से जानकारी दी जाएगी 'हॉल ऑफ इवोल्यूशन' गैलरी 5000 स्क्वायर फीट में बनी है। इसमें 30-32 एग्जीबिट बनाए गए हैं। 3डी तकनीक से मानव की धरती पर विकास यात्रा के साथ-साथ मानव सभ्यता के विकास और पलायन की प्रक्रिया को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा अन्य जीवों की भी विकास यात्रा दिखाई गई है। खास फोकस मानव के विकास यात्रा पर किया गया है। लंबे समय के बाद रेनोवेशन श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सबसे पहले इवोल्यूशन गैलरी 1997 में शुरू हुई थी। लंबे समय के बाद रेनोवेट किया गया। वर्चुअल रियलिटी, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पैनल और ऑडियो विजुअल इंपैक्ट की सहायता से नई तरह की गैलरी को तैयारी किया गया है।

(image/jpeg)

नाले का पानी पीने को मजबूर पंडो जनजाति के लोग:बलरामपुर के गांव में दोनों हैंडपंप खराब, 1KM पैदल चलकर पानी लाती हैं महिलाएं 24 Nov 2024, 4:39 pm

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में आदिवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के लोग नाला का पानी पीने को मजबूर हैं। पिपराडीह गांव में लगभग 70 से 80 घर है। 400 से ज्यादा की आबादी है। यहां दो हैंडपंप है, दोनों हैंडपंप खराब हो चुके हैं। सीता कुंवर ने बताया गांव के दोनों हैंड पंप खराब है। एक में लाल पानी निकलता है तो दूसरे में पानी ही नहीं निकलता है। गांव के लोगों को नाला का गंदा पानी पीना पड़ रहा है। पहाड़ों के उबड़-खाबड़ रास्तों पर रोजाना 1 किमी पैदल चलकर पानी लाते हैं। सरपंच से लेकर कलेक्टर तक शिकायत लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों से शिकायत करने के बाद भी यहां के हालत नहीं सुधरे हैं। सरपंच से लेकर कलेक्टर तक को समस्या को मौखिक और लिखित तौर पर दी जा चुकी है, लेकिन किसी ने समस्याएं नहीं सुनी। भालू और हाथियों का हमेशा डर पंडो जनजाति के परिवारों का कहना है कि जंगल पहाड़ को पार कर नाला तक पहुंचते हैं। भालू और हाथियों का हमेशा डर बना रहता है। यह क्षेत्र भालू और जंगली जानवरों से भरा पड़ा है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर पानी लेने जाते हैं। जब इस समस्या पर जनपद पंचायत के सीईओ से बात की गई, तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव में जल्द ही व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा।

(image/jpeg)

रायपुर पुलिस का दावा- अपराधों में आई कमी:चाकूबाजी 40 फीसदी और छेड़छाड़ 28% कम, SSP बोले-निजात अभियान से महिलाओं से जुड़े क्राइम घटे 24 Nov 2024, 4:35 pm

रायपुर पुलिस ने अपराध को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। पुलिस का दावा है कि अपराधों में कमी हुई है। शहर में चाकूबाजी में 2023 के मुकाबले 40 फीसदी कमी, छेड़छाड़ में 28 फीसदी समेत कुल अपराध में तीन प्रतिशत की कमी आई है। रायपुर SSP संतोष सिंह का कहना है कि नशे के खिलाफ निजात अभियान से महिलाओं से जुड़े क्राइम में कंट्रोल हुआ है। SSP सिंह का कहना है कि पुलिस ने शहरभर में बदमाशों पर कार्रवाई तेज की है। इसके अलावा नशे के खिलाफ निजात अभियान में अवैध नशे के सप्लायरों पर एक्शन बढ़ा है। पुलिस के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में फरवरी से लेकर अब तक कुल अपराध 7970 हुए हैं। वहीं 2023 में 8224 अपराध दर्ज हुए थे। मतलब पिछले साल की तुलना में अपराधों में तीन प्रतिशत कमी आई है। इसके अलावा रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा भी बीते एक महीने से रायपुर रेंज में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए लगातार बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। महिलाओं से जुड़े अपराध कम हुए इसके अलावा पिछले साल चाकूबाजी की 171 घटनाएं थी जो 40 प्रतिशत कम होकर 102 हो गई है। छेड़छाड़ और यौन हिंसा में 28 फीसदी, बलात्कार में 8 फीसदी, चोरी में 9 और मारपीट में 3 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि, पुलिस ने इस बात को स्वीकार किया है कि आपसी विवाद में हत्या की घटनाएं 7 प्रतिशत बढ़ी है। लेकिन ऐसे मामलों में दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

(image/jpeg)

संभल हिंसा के लिए मदनी ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार:बोले-मुस्लिम पक्ष को नहीं लिया भरोसे में, मस्जिद के पास जय श्रीराम के नारों से लोग भड़के 24 Nov 2024, 4:07 pm

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस फायरिंग में तीन मुस्लिम युवकों की मौत और हिंसा पर गहरी नाराजगी और दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना के लिए राज्य सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवकों की हत्या सरकार और प्रशासन की भेदभावपूर्ण नीति का नतीजा है। उन्होंने कहा-बिना मुस्लिम पक्ष को भरोसे में लिए एक खास तेजी के साथ दूसरी बार टीम सर्वें करने पहुंची। पुलिस और हिंदू पक्ष के वकीलों के साथ ऐसे लोग भी थे, जो मस्जिद के पास सड़कों पर जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। जिसको सुनकर मुस्लिम नौजवान घरों से निकले। आपस में टकराव हुआ। पुलिस ने हालात संभालने के बजाए मुस्लिम पक्ष पर फायरिंग की। जिससे मुस्लिम नौजवानों की मौत हुई। जमीयत उलमा ने दावा किया कि 3 से ज्यादा लोगों की मौत गोली लगाने से हुई हैं। ऐसा लगता है कि पुलिस ने फिरका परस्त लोगों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ इसको अंजाम दिया। जमीयत ने मांग रखी कि अपनी जिम्मेदारियां को सही तरीके से न निभाने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई हो। साथ ही भड़काऊ नारे लगाकर उकसाने वाले लोगो क़े खिलाफ़ भी मुकदमे दर्ज किए जाए मौलाना मदनी ने कहा-जमीयत उलेमा-ए-हिंद किसी भी दल की हिंसा का समर्थन नहीं करती, लेकिन पुलिस की ये कार्रवाई न केवल अन्यायपूर्ण बल्कि भेदभावपूर्ण है, जिससे निर्दोष जानें गईं। उन्होंने कहा कि संविधान हर नागरिक को समानता, सम्मान और सुरक्षा का अधिकार देता है। अगर कोई सरकार किसी समुदाय के जीवन और संपत्ति को कमतर समझती है, तो यह संविधान और कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा-मस्जिदों में मंदिर खोजने की कोशिश देश के शांति और सौहार्द के लिए खतरनाक हैं। मौजूदा घटना ने इस दृष्टिकोण को सत्यापित किया है। संभल में पहले दिन जनता ने सर्वे टीम के साथ सहयोग किया था, लेकिन आज जब टीम जा रही थी, तो उनके साथ मौजूद कुछ लोगों ने भड़काऊ नारेबाजी की, जिससे हिंसा हुई। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस ने ऐसे लोगों को मस्जिद में जाने और उकसाने की अनुमति क्यों दी? मौलाना मदनी ने कोर्ट के तत्काल सर्वे आदेश पर भी सवाल उठाया। जिसे उन्होंने धार्मिक स्थलों की संवेदनशीलता और न्यायिक प्रणाली के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा-संविधान धार्मिक स्थलों की 1947 की स्थिति की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और इसे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए बदलने का प्रयास देश की एकता के लिए खतरनाक है। उन्होंने प्रशासन से शांति और सामाजिक सद्भाव को प्राथमिकता देने की अपील की। जमीयत ने कोर्ट की निगरानी में घटना की निष्पक्ष जांच, दोषी अधिकारियों को सजा और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की।

(image/jpeg)

गोरखपुर में दरोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा:फोर्स उठाकर बाहर लाई; दो गुटों के बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे, तभी हमला हुआ 24 Nov 2024, 4:04 pm

गोरखपुर में दबंगों ने रविवार शाम चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार को बंधक बना लिया। दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। चौकी इंचार्ज राकेश पिटाई से बेहोश हो गए। सूचना पाकर पहुंची फोर्स दोनों को छुड़वाया है। दोनों घायलों को पास के एक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से दरोगा और सिपाही को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया। दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। गांव में फोर्स तैनात है। अब विस्तार से जानिए, कैसे शुरू हुआ विवाद? मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है। गांव के श्रवण यादव रविवार को बाइक से दुघरा चौराहे पर कंबाइन की बेयरिंग लेने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे उनके पट्टीदार राजन से बाइक आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई। मामूली बात पर गाली-गलौज तक बात बढ़ी, जिससे माहौल गरम हो गया। श्रवण यादव ने पुलिस को डायल-112 के जरिए सूचना दी। पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवा दिया। और वापस लौट गई। शाम को फिर भड़का बवाल रविवार शाम दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव शुरू हो गया। श्रवण यादव ने दोबारा पुलिस को बुलाया। दुघरा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। श्रवण पक्ष ने चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पर देरी से आने और दूसरे पक्ष से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए उन्हें बंधक बना लिया। भीड़ में शामिल लोग राकेश को पीटने लगे। सिपाही विनीत ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी कमरे में बंद कर पीटा गया। घायल पुलिसकर्मियों का रेस्क्यू घटना की सूचना मिलने पर सिकरीगंज थाने समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। किसी तरह बंधक बने चौकी इंचार्ज और सिपाही को मुक्त कराया गया। चौकी इंचार्ज राकेश कुमार की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाना पड़ा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनाव बरकरार गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। हालांकि, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। 15 नामजद और 25 अज्ञात पर केस दर्ज SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया, घायल दरोगा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। पुलिस पर हमला करने वालों में 15 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --------------------- यह भी पढ़ें:- संभल हिंसा में तीन मौत, 12वीं तक स्कूल-इंटरनेट बंद:कमिश्नर ने कहा- छतों से हुई फायरिंग; अखिलेश बोले- तुरंत सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई। कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की है। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी है। एसपी समेत 15 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

अलीगढ़ में लगेगा पासपोर्ट मेला:गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस लगाएगा मेला, मुख्य डाकघर में दो दिन तक चलेगा 24 Nov 2024, 4:04 pm

अलीगढ़ में 26 और 27 नवंबर को पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के लोग शामिल होकर अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस मेले में पासपोर्ट विभाग के विभिन्न अधिकारी शामिल होंगे और लोगों को पासपोर्ट सेवाएं देंगे। अधिकारियों ने बताया कि जिले में लंबे समय से अलीगढ़ में लोगों को पासपोर्ट के लिए परेशान होना पड़ रहा था। जिसके बाद पासपोर्ट विभाग ने जिले में मेला लगाने का निर्णय लिया है। दो दिन तक जिले में मेला चलेगा, जिसमें आमजन शामिल होकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिसके बाद उन्हें विभिन्न विदेश यात्राओं के लिए पासपोर्ट प्रदान किया जाएगा। गाजियाबाद कार्यालय की ओर से लगेगा मेला अलीगढ़ में सिविल लाइंस स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी शामिल होंगे। पासपोर्ट की लंबित चल रही फाइलों का निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न जानकारियां भी दी जाएंगी। मुख्य डाकघर में दो दिनों तक दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आमजन पहुंचकर अपनी पासपोर्ट संबंधी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने साथ समस्त दस्तावेजों की फोटो कॉपी ले जानी अनिवार्य है। समस्याओं के निस्तारण के बाद लोगों को उनके पासपोर्ट जारी कर दिए जाएंगे।

(image/jpeg)

शिमला में अक्षिता शर्मा ने की CM सुक्खू से मुलाकात:रह चुकी UNB मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनर-अप, प्रतियोगिता का अनुभव की साझा 24 Nov 2024, 3:47 pm

हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई यूएनबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। साथ ही प्रतियोगिता के बारे में अपने अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री ने अक्षिता को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके राज्य को गौरवान्वित कर रही हैं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। शिमला के रोहड़ू की बेटी है अक्षिता मूल रूप से शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली अक्षिता शर्मा वर्तमान में चंडीगढ़ में बैंकर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने शिमला के तारा हॉल स्कूल से अपनी स्कूल की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात पंजाब विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। भेंट के दौरान अक्षिता के साथ उनके पति प्रद्युत सुंटा, उनका बेटा अबीर और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

(image/jpeg)

सुजानपुर के पूर्व विधायक ने CM सुक्खू पर साधा निशाना:बोले- खनन माफिया से क्या है रिश्ता? 5 स्टार कल्चर में रहने वाले पहले मुख्यमंत्री 24 Nov 2024, 3:39 pm

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर बड़ा निशाना साधा है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्य्मंत्री है जो फाइव स्टार कल्चर में रहे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ज़ब भी चंडीगढ़ आते हैं, तो वह हिमाचल भवन में ना रुक कर फाइव स्टार होटल में रुकते हैं। राणा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री की मजबूरी है या फाइव स्टार होटल से उनको प्यार है ये हमारी समझ से परे है। राणा ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। "अपने सुरक्षा कर्मियों को कर देते है दाएं-बाएं" राणा ने कहा कि सीएम सुक्खू जब चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में रुकते हैं तो इस दौरान वह अपनी सुरक्षा कर्मियों को भी दाएं बाएं कर देते हैं। उन्होंने पूछा है कि ये आखिर मामला क्या है? कौन लोग इस दौरान उनसे मिलने आते हैं? किसके लिए कमरे बुक करवाए जा रहे हैं? "सीएम सुक्खू को देना चाहिए जवाब" पूर्व विधायक राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बारे में हिमाचल की जनता को जवाब देना चाहिए। आखिर सरकारी सुविधाओं को ना लेकर प्राइवेट सुविधाएं ली जा रही है और सरकारी खजाना खाली किया जा रहा है। वहीं राजेन्द्र राणा ने एक कारोबारी पर अवैध खनन का आरोप लगाया है। राणा ने कहा कि अवैध खनन के करोड़ों के कारोबार के सरगना ज्ञानचंद ज्ञानू के साथ मुख्यमंत्री का क्या रिश्ता है? सीएम को ये भी स्पष्ट करना चाहिए। राजेंद्र राणा ने कहा कि सीएम से सवाल करो कुछ तो वो कुछ और ही जवाब देते हैं। वो अपने चेले चपाटों को आगे कर देते हैं, उन्हें खुदा आगे आकर बताना चाहिए कि खनन माफिया से उनका क्या रिश्ता है।

(image/jpeg)

जांजगीर-चांपा में खंभे से टकराई बाइक:बुजुर्ग की मौत, एक की हालत गंभीर, खेतों में फसल देखकर लौट रहे थे 24 Nov 2024, 3:24 pm

जांजगीर-चांपा जिले के अर्जुनी गांव में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर खेत में लगे खंभे से टकरा गई। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार सावन दास (60) के सिर पर गंभीर चोट आई, जिस वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पुनीराम को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार पुनीराम और सावन दास रिश्ते में मामा भांजा लगते हैं। रविवार की सुबह 8 बजे दोनों एक बाइक में बैठकर खेतों को देखकर वापस अपने गांव अर्जुनी आ रहे थे। बाइक पुनीराम चला रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। अकलतरा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

(image/jpeg)

CM सुक्खू ने की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक:बोले- भाजपा के व्यक्तिगत हमलों का जवाब पार्टी देगी, मंडी के विकासात्मक परियोजनाओं पर हुई चर्चा 24 Nov 2024, 3:22 pm

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को अपने सरकारी आवास ओकओवर शिमला में बैठक की। बैठक में मंडी जिला के विधायक व 2022 में पार्टी के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि यह एक आंतरिक बैठक थी। इस बैठक में जिला से संबंधित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं को आश्वस्त किया कि मंडी जिला के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं का लाभ जिला के लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। नेरचौक में स्थापित होगी MRI मशीन उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नेरचौक में प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगी। इस अस्पताल में जल्द ही एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी, ताकि यहां आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कर रही है और मंडी जिला में इन स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना की हुई शुरुआत सीएम सुक्खू ने कहा कि लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के अलग-अलग मंडल बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विधवाओं के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' शुरू की है तथा सभी नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ऐसी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। सभी नेताओं ने रखी अपने विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताएं बैठक के दौरान 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सभी नेताओं ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की प्राथमिकताएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी और उन्हें अगले वित्तीय वर्ष के बजट में इन्हें शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं कार्यान्वित कर रही है और मंडी जिला के नेता इन योजनाओं को लोगों के बीच ले जाएंगे। सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि सभी नेता मजबूती के साथ राज्य सरकार का पक्ष लोगों के बीच में रखेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में मात्र सिराज विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया गया और अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। सीएम पर व्यक्तिगत हमले का पार्टी देगी जवाब ​​​​​​​सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा बीते कुछ समय से उन पर व्यक्तिगत हमले कर रही है। बैठक के दौरान कई नेताओं ने इस बात का जिक्र किया और भाजपा को पार्टी के स्तर पर जिला मंडी में जवाब देने की बात कही है। बैठक में यह नेता रहे मौजूद ​​​​​​​बैठक में मंडी जिला से कांग्रेस के एकमात्र विधायक चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह एवं प्रकाश चौधरी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, पूर्व विधायक सोहन सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता चंपा ठाकुर, लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, पवन ठाकुर, एडवोकेट जीवन ठाकुर, चेत राम ठाकुर और महेश राज उपस्थित थे।

(image/gif)

मंडी के कांग्रेस नेताओं की सरकार में होगी सुनवाई:सीएम सूक्खू ने शिमला बुलाया, दो घंटे तक चली बैठक, बोले- विकास की गति होगी तेज 24 Nov 2024, 3:16 pm

पिछले विधानसभा चुनाव से मंडी जिले के कांग्रेस नेता, सरकार और सियासत में एक तरह से हाशिए पर ही चल रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि दस हलकों वाले मंडी जिले से कांग्रेस का एक ही विधायक है। मंडी के नेताओं के लिए सत्ता और सियासत का सूखा भी लंबा खिंचता नजर आया है। खैर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यकीन दिलाया है कि मंडी का विकास अब रफ्तार पकड़ेगा और यहां के कांग्रेस नेताओं की सरकार में पूरी सुनवाई होगी। जिससे आज मंडी का सियासी मौसम करवट बदलता हुआ नजर आया है। पहाड़ों की रानी शिमला में मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह मंडी जिला के कांग्रेस नेताओं से बैठक कर उनसे संबंधित हलकों में विकास की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी ली है। कौल सिंह ठाकुर को पूरा मान सम्मान देते हुए उन्हें सीएम ने साथ में बैठाया। सुबह ठीक 11 बजे ओक ओवर में मंडयालों के साथ सीएम सुक्खू का दरबार सजा, जो दोपहर डेढ बजे तक जारी रहा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जोर देकर कहा कि मंडी जिले का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है, यहां के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। अपने-अपने हलके में विकास की आपने जो अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं, उस पर फोकस किया जाएगा। सीएम सुक्खू के बुलावे पर वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर, पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर, चेतराम ठाकुर, प्रकाश चौधरी, चंपा ठाकुर, महेश राज, लाल सिंह कौशल, पवन ठाकुर, एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया व अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक में जोगिंद्रनगर से पूर्व विधायक सुरेंद्र ठाकुर नजर नहीं आए। सीएम ने इन नेताओं से क्रमवार उनके हलकों में विकास को लेकर बात की और उनके सुझावों को गंभीरता से सुना।

(image/jpeg)

वाराणसी में प्रदीप मिश्रा की कथा के बाद अफरातफरी:पुलिस फोर्स ने भीड़ को संभाला, बोले- काशी में खोटा सिक्का भी चलता है 24 Nov 2024, 3:02 pm

वाराणसी में डोमरी स्थित सातुवा बाबा गोशाला में पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण में कहा-धर्म और तीर्थ की राह में अड़चनें आती हैं। कदम के आगे बाधाएं बंधन डालती हैं। लेकिन, हमें उन्हें पार करना है। काशी हो या प्रयागराज...अयोध्या हो या मथुरा... हर तीर्थ की राह आसान नहीं होती। सुगम नहीं होती। लेकिन, दृढ़ संकल्प ले लिया, तो भवसागर की मार्ग प्रशस्त हो जाता है। काशी विश्वनाथ का दरबार ऐसा स्थान है। जहां खोटे सिक्के भी चल जाते हैं। जो कहीं पार नहीं पाते बाबा के दरबार में माथा टेकने से भव सागर पार हो जाते हैं, मोक्ष पा जाते हैं। काशी में सब कुछ है बस हमें चुनना है कि किस ओर जाना है और क्या पाना है? वहीं, देर रात जब कथा खत्म हुई तो वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस फोर्स ने लोगों को संभाला। देखिए 3 तस्वीरें पंडाल पर श्रद्धालुओं ने किया नृत्य कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जितने भी व्रत उपवास करिए सोमवार या मंगलवार सभी व्रत का पुण्य भगवान शंकर समयानुसार देंगे। उनकी पंचायत में सब लेखा जोखा है। भगवान शिव के पांचों पंच मिलकर आपके मार्ग को प्रशस्त करते हैं। कहा कि स्पष्ट लिखा है कि संसार में सबकी समस्या है और संसार में को ऐसी समस्या नहीं है, जिसका हल शिवमहापुराण की कथा में नहीं है। संपूर्ण महाराष्ट्र को सनातन के जीत पर व्यासपीठ से बधाई दी। उदाहरण देकर समझाया शिव का महत्व उदाहरण दिया कि बच्चा पिता का हाथ पकड़ के मेला घूमने जाता है तो बिस्किट, झूला सब मांगता है लेकिन यदि हाथ छूट जाए तो केवल अपने पिता से मिलने की तड़प विचलित कर देती है। सारे उत्साह पिता के हाथ छूट जाने के बाद समाप्त हो जाएंगे। इसी तरह कथा में शामिल होकर मानिए भगवान शंकर का हाथ पकड़ लिया है अब सब कुछ मांगिए। भाव रखिए कि भोले शंकर मेरा हाथ पकड़े है। ऐसा लगता है कि वह अपना हाथ से मेरा हाथ पकड़ा हुआ है तो मेला संसार सब अच्छा लगता है। स्कंद पुराण का भी जिक्र प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण में स्कंद पुराण के अवंतिका खंड का वर्णन किया। बताया कि कर्कोटेश्वर महादेव चौरासी महादेव में दसवें नंबर के देव हैं, कर्कोटेश्वर महादेव हरसिद्धि माता के मंदिर के प्रांगण में कर्कोटेश्वर महादेव विराजमान हैं। भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती और कार्तिक की झांकी भी प्रस्तुत की गई।

(image/gif)

मर्सिडीज पर बजरी से भरा ट्रेलर पलटा:पति की मौत, पत्नी घायल; शादी अटेंड कर गुरुग्राम लौट रहे थे; हरियाणा में लड़ा था विधानसभा चुनाव 24 Nov 2024, 3:01 pm

टोंक में गाय को बचाने के प्रयास में बजरी से भरा ट्रेलर मर्सिडीज कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार राजपूत महासभा गुरुग्राम (हरियाणा) के अध्यक्ष की मौत हो गई। उनकी पत्नी और ट्रेलर ड्राइवर घायल हो गए। पति-पत्नी झालावाड़ में एक शादी अटेंड करने के बाद गुरुग्राम लौट रहे थे। हादसा देवली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 पर सिरोही गांव के पास रविवार शाम 5 बजे हुआ। देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया- वजीरपुर (गुरुग्राम) निवासी तिलकराज चौहान (62) पुत्र रियासल सिंह चौहान पत्नी यशोदा चौहान के साथ झालावाड़ में अपने परिचित राजेंद्र सिंह झाला के यहां शादी में शामिल होने के लिए आए थे। वे रविवार को अपने गांव वजीरपुर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार के आगे बजरी से भरा ट्रेलर चल रहा था। देवली के पास कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस बीच सामने गाय आने से ड्राइवर ने ट्रेलर को दायीं ओर दबाया। ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और साइड में आई मर्सिडीज पर पलट गया। तिलकराज की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर में भरी बजरी कार के ऊपर बिखर गई, जिससे कार दब गई। पत्नी पूछती रही- इन्हें कहां ले जा रहे हो हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दंपती को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से देवली अस्पताल पहुंचाया। तिलकराज के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया- घटना के बाद पत्नी से जब परिजनों के बारे में पूछा तो सदमे के कारण वह कुछ बता नहीं पाईं। दोनों के बैग और मोबाइल फोन कार में ही रह गए। अस्पताल लाते समय पत्नी को लगा कि तिलकराज बेहोश हैं। अस्पताल में भी जब स्ट्रैचर पर शव को ले जाया जा रहा था। तब पत्नी पूछ रही थी कि 'इन्हें कहां लेकर जा रहे हो'। पत्नी के थोड़ा शांत होने पर उससे जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी। हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर हरिराम निवासी बरौनी भी घायल हो गया। जिसका इलाज किया जा रहा है। विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ा था पुलिस के अनुसार- तिलकराज सिंह राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष हैं। साल 2014 में उन्होंने हरियाणा की सोहना विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। सोमवार को राजपूत महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं। इसीलिए झालावाड़ में शादी अटेंड करने के बाद वे गुरुग्राम जा रहे थे। यह खबर भी पढ़ें... नेशनल हाईवे पर कंटेनर-बस समेत 3 गाड़ियों की भिड़ंत:10 यात्री घायल, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी

(image/gif)

सूरजपुर में लापता पंडो युवती का कंकाल मिला:लिव-इन रिलेशनशिप में थी, प्रेमी ने अवैध संबंध के शक में की हत्या, जंगल में दफनाई लाश 24 Nov 2024, 3:00 pm

सूरजपुर जिले में 11 माह से लापता पंडो जनजाति की युवती का कंकाल सोनगरा के जंगल में मिला है। युवती लिव-इन रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रह रही थी। प्रेमी ने ही अवैध संबंध के शक पर हत्या कर युवती का शव जंगल में दफन कर दिया था। युवती का पिता भी संदिग्ध तरीके से छह माह से लापता है, जिसका पता नहीं चल सका है। घटना खड़गवां चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के झिंगादोहर निवासी विशेष संरक्षित जनजाति की युवती सीमा पंडो जनवरी 2024 में रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। वह चंद्रिका पंडो के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। सीमा के पिता सोहरलाल पंडो भी करीब 6 माह पहले लापता हो गए और नहीं लौटे। बेटी के बाद पिता भी गायब सीमा पंडो की मां इंद्रमणि पंडो ने बताया कि पहले बेटी की गुमशुदगी की सूचना खड़गवां पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में पिता सोहरलाल पंडो के भी लापता होने पर इसकी सूचना भी खड़गवां पुलिस को दी गई। पुलिस ने खोजबीन भी की, लेकिन सुराग नहीं मिला। पुलिस ने खुदवाई कब्र पुलिस ने सीमा पंडो के प्रेमी चंद्रिका राजवाड़े को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो चंद्रिका राजवाड़े ने सीमा पंडो की हत्या कर शव सोनगरा जंगल में झांपी नाला के पास दफन करना बताया। प्रतापपुर एसडीओपी अरूण नेताम, थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चौकी प्रभारी खड़गवां योगेंद्र जायसवाल की टीम ने नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े, फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में सोनगरा में कब्र खुदवाकर सीमा पंडो का कंकाल बरामद किया है। कब्र से सीमा पंडो के सिर और अन्य अंगों की हड्डियां मिली हैं। पुलिस ने कंकाल को जब्त किया है। जरूरत पड़ी तो कंकाल का डीएनए कराया जाएगा। अवैध संबंध के शक पर हत्या सीमा पंडो के प्रेमी चंद्रिका राजवाड़े ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सीमा का अन्य युवकों से अवैध संबंध था। इसके कारण दोनों के बीच विवाद भी होता था। इस कारण उसने सीमा पंडो की हत्या की योजना बनाई। उसने सोनगरा के जंगल में चार फुट गड्ढा खोदा। घटना दिन को वह सीमा पंडो को घर से घसीटते हुए मौके पर ले गया और उसकी हत्या कर दफन कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लापता पिता का सुराग नहीं घटना की जानकारी मिलने से इंद्रमणि पंडो का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस लापता सोहरलाल पंडो की तलाश कर रही है।

(image/jpeg)

कोरबा के स्कूल में चाकूबाजी, एक छात्र घायल:लोगों ने किया का हंगामा, आरोपी स्टूडेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया 24 Nov 2024, 2:47 pm

कोरबा के बांकीमोगरा क्षेत्र में सरस्वती विद्यालय परिसर में चाकूबाजी की घटना हुई है। घटना में एक छात्र को चोट आई। आरोप है कि इसी संस्था में पढ़ने वाले एक छात्र ने उस पर हमला किया। चाकूबाजी की जानकारी होने पर आसपास के काफी लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने इस बात पर दवाब बनाया कि मामले की जानकारी लेने के लिए उन्हें गेट के अंदर आने दिया जाए, लेकिन प्रबंधन ने ऐसा नहीं होने दिया। कुछ देर के बाद पुलिस स्कूल पहुंची, उस समय भी लोग हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है। स्कूल में घटना किस कारण से हुई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

(image/jpeg)

कर्ज के रुपए उतारने को बनाई लूट की कहानी:महुआखेड़ा में आरोपी ने दर्ज कराया था झूठा मुकदमा, हाथरस के रहने वाले हैं आरोपी 24 Nov 2024, 2:47 pm

अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट का मामला फर्जी निकला। पीड़ित ने कर्ज से बचने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी और थाने में लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रविवार को लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वादी ने ही अपने कर्ज से बचने के लिए लूट की फर्जी कहानी रची थी और पुलिस को सूचना दे दी थी। उसने अपने सारे रुपए भाई को बुलाकर दे दिए थे और फिर थाने आकर तहरीर दी थी। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने सारी कहानी बता दी। दिन दहाड़े लूट की बनाई थी कहानी हाथरस के सासनी के गांव नहलोई निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र चरन सिंह ने 18 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह अपने भाई के साथ धनीपुर मंडी के सामने पीएनबी बैंक से रुपए लेने के लिए आए थे। रुपए निकालने के बाद दोनों अपने गांव वापस जा रहे थे। बाइक उनका भाई पुनीत चला रहा था और वह रुपए का थैला लेकर पीछे बैठे हुए थे। तभी पीछे से अज्ञात बाइक सवार आए और उनका थैला लेकर फरार हो गए। इसमें 4.50 लाख रुपए थे। जिसके बाद उन्होंने महुआखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अपने ही भाई को दे दिए थे रुपए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, जिसमें उन्हें लूट की घटना का कोई भी सुराग नहीं मिला। उन्हें मामले पर संदेह हुआ तो धर्मवीर पुत्र चरन सिंह और सत्यवीर पुत्र चरन सिंह को अलीपुर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस को 3.50 लाख रुपए भी बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनके ऊपर 9 लाख रुपए का कर्जा था। वह इसे नहीं देना चाहते थे, इसलिए लूट की झूठी कहानी रच दी। आरोपी ने खुद ही सत्यवीर को बुलाकर रुपए दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सोमवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह, एसआई मो. नफीस अहमद, कांस्टेबल समीरुद्दीन और दीपक आर्य शामिल रहे।

(image/jpeg)

जघीना हत्याकांड के आरोपी जेल में,मॉर्च्युरी में पिता का शव:परिवार में मुखाग्नि देने वाला कोई पुरुष नहीं; जेल सुपरिटेंडेंट ने खारिज कर दी एप्लिकेशन 24 Nov 2024, 2:26 pm

भरतपुर के जघीना गांव में जमीन विवाद और रंजिश के चलते कृपाल और कुलदीप की हत्या हो गई। दोनों परिवारों के बीच अभी तक रंजिश बरकरार है। कृपाल के सभी परिजन कुलदीप की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं। 22 नवंबर को कृपाल के पिता राम भरोसी सोगरवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। परिवार में मुखाग्नि देने वाला कोई भी पुरुष नहीं है। इसके कारण 3 दिन से उनका शव आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा है। कृपाल की बेटी ने कलेक्टर और जेल सुपरिटेंडेंट को दादा के दाह संस्कार के लिए एप्लिकेशन दी, लेकिन उन्होंने एप्लिकेशन खारिज कर दी। अब सोमवार को कोर्ट में एप्लिकेशन लगाई जाएगी। उधर, कृपाल के पिता की मौत के बाद उनके घर के बाहर RAC के जवान तैनात कर दिए गए हैं। बेटी बोली- दाह संस्कार करने वाला कोई नहीं कृपाल की बड़ी बेटी उपासना ने बताया- उनके दादा रामभरोसी सोगरवाल (68) बीमार थे। 22 नवंबर की देर शाम 7 बजे उनका निधन हो गया था। परिवार में दाह संस्कार करने वाला कोई भी पुरुष नहीं है, इसलिए उनका शव आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जेल सुपरिटेंडेंट ने खारिज कर दी ऐप्लिकेशन उपासना ने बताया- घर में सिर्फ मेरी मां विमला देवी और दोनों चाची हैं। दादा के दाह संस्कार के लिए अजमेर जेल सुपरिटेंडेंट और भरतपुर कलेक्टर के यहां एप्लिकेशन लगाई, ताकि जेलर या जिला प्रशासन की अनुमति से परिजन दाह संस्कार करने आ सकें, लेकिन उनकी एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया। अब वह सोमवार को कोर्ट में एप्लिकेशन देंगे। जमीन विवाद के चलते की गई थी कृपाल जघीना की हत्या दरअसल, भरतपुर में 4 सितंबर 2022 को कृपाल जघीना की हत्या की गई थी। बदमाश 3 बाइक और 2 कारों में सवार होकर आए थे। इस केस में कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को आरोपी बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई थी। 48 साल के कृपाल जघीना जमीन कारोबारी थे। उनके खिलाफ 15 मामले दर्ज थे। वह रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। पेशी के दौरान कुलदीप पर चलाई थी गोलियां कृपाल की हत्या का बदला लेने के लिए कृपाल के बेटे, भाई और भतीजे ने पेशी के दौरान कुलदीप की हत्या कर दी थी। दरअसल, 12 जुलाई 2023 को कुलदीप और उसके साथी को रोडवेज बस में जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर लाया जा रहा था। इस दौरान अमोली टोल प्लाजा पर कुलदीप पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। कुलदीप जघीना की हत्या के आरोप में कृपाल के भाई रविंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, कृपाल के बेटे आदित्य और रविंद्र के बेटे पंकज को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल सभी आरोपी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है।

(image/jpeg)

सेवानिवृत्त BSF को निधन के बाद किया गया सम्मानित:किन्नौर में डीआईजी BSF के पद पर थे तैनात, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला सबसे उम्रदराज भारतीय 24 Nov 2024, 2:23 pm

भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (IMF) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सेवानिवृत्त उप महानिरीक्षक (DIG) स्वर्गीय शरब चंदूब नेगी को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए मरणोपरांत प्रतिष्ठित नैन सिंह-किशन सिंह लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है। 8 मार्च 1950 को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में जन्मे नेगी की पर्वतारोहण में विरासत अद्वितीय है। 56 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़े एक पर्वतारोही के रूप मे उनका अभियान उन्हें दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों तक ले गया। विशेष रूप से 2006 में बीएसएफ अभियान के हिस्से के रूप में माउंट एवरेस्ट पर उन्होंने चढ़ाई की, एक ऐसी उपलब्धि जिसने उनका नाम पर्वतारोहण इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। 56 साल की उम्र में, नेगी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे उम्र दराज भारतीय बन गए। 2010 में हुए थे सेवानिवृत्त नेगी के अन्य उल्लेखनीय अभियानों में 1996 में माउंट सासेर कांगड़ी-IV, 2005 में माउंट सतोपंथ और माउंट चंद्र भागा श्रृंखला (1994) शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नेसंग गांव से ताल्लुक रखने वाले नेगी ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान बीएसएफ बटालियन की कमान भी संभाली थी। 33 साल की सेवा के बाद वह 2010 में सेवानिवृत्त हुए। 2012 से 2020 तक हिमाचल प्रदेश एवरेस्टर एसोसिएशन (HPE) के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने वाले नेगी ने क्षेत्र में पर्वतारोहण और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 3 पर्वतरोहियों को बचाने में निभाई थी भूमिका नेगी 2012 और 2020 के बीच, उन्होंने हिपा, शिमला के सहयोग से किन्नौर के युवाओं के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और पर्वतीय बचाव, प्राथमिक चिकित्सा और अग्निशमन प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने सहित कई पहलों का समन्वय किया। 2006 में, नेगी ने एक और दुर्लभ उपलब्धि हासिल की, जब BSF एवरेस्ट अभियान के दौरान, उन्होंने 23,520 फीट की ऊंचाई से 3 पर्वत रोहियों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शरब चंदूब की 29 सितंबर, 2020 को किन्नौर जिले में मौत हो गई, जब वे स्वेच्छा से चीन सीमा के लिए एक छोटा रास्ता खोजने के लिए एक टोही मिशन का नेतृत्व कर रहे थे। शरब चंदूब नेगी के निधन से पर्वतारोहण समुदाय में एक खालीपन आ गया, लेकिन उनकी विरासत साहसी लोगों की नई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

(image/jpeg)

सहारनपुर में 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट:160 रुपए के लिए की थी दुकानदार की हत्या, 6 माह पहले पेशी से हुआ था फरार 24 Nov 2024, 2:19 pm

सहारनपुर पुलिस ने 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट कर लिया है। 6 महीने पहले पेशी पर आते हुए पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया था। पुलिस हिस्ट्रीशीटर को उड़ीसा से अरेस्ट करके लाई है। बदमाश ने एक चिकन शॉप मालिक की हत्या चिकन के 160 रुपए मांगने पर कर दी थी। स्वाट टीम और थाना सदर बाजार पुलिस ने बदमाश को अरेस्ट किया है। कोर्ट से मिली चार दिन की ट्रांजिट रिमांड थाना सदर बाजार पुलिस और स्वाट टीम ने 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर वसीम उर्फ मॉडल जोन को उड़ीसा से अरेस्ट कर लिया है। सहारनपुर पुलिस ने बदमाश को कोर्ट में पेश किया। चार दिन ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लाया जा रहा है। 6 माह पहले पुलिस जेल से एडीजे-3 कोर्ट में हत्या के मामले में पेशी पर आया था। जब पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर हिस्ट्रीशीट वसीम को जेल ले जा रही थी। तभी हिस्ट्रीशीटर ने धीरे से हथकड़ी निकाल ली और पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसका पीछा भी किया। लेकिन वो हाथ नहीं लगा। वसीम उर्फ मॉडल जोन पर 12 से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर थाना जनकपुरी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने फरार होने के बाद कोर्ट के आदेश पर मकान की कुर्की की थी। 160 रुपए के लिए कर दिया था मर्डर थाना मंडी क्षेत्र के बेहट रोड पर चिकन फ्राई शॉप के स्वामी शालू आलम का 26 जुलाई 2023 को चिकन के 160 रुपए मांगने पर विवाद हो गया था। दोस्तों के साथ आए हिस्ट्रीशीटर वसीम ने चिकन खाया था। पैसा मांगने पर दुकान मालिक से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद देख लेने की धमकी देकर चला गया था। उसके बाद हिस्ट्रीशीटर खुद ही अपना सिर फोड़कर थाने चला गया था। अगले दिन दुकान स्वामी ने भी एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया था। लेकिन पुलिस ने दुकानदार की एक नहीं सुनी। हिस्ट्रीशीटर वसीम उर्फ मॉडल जोन एक अगस्त 2023 को अपने 9 साथियों के साथ चिकन फ्राई की दुकान पर पहुंचा था। दुकान स्वामी शालू आलम अपनी काम कर रहा था। तभी हिस्ट्रीशीटर ने शालू के सीने पर गोली मार दी थी। गोली लगते ही शालू नीचे गिर गया था। लेकिन उसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने दुकान स्वामी के सिर को ईंट मार-मारकर हत्या कर दी थी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मुठभेड़ के बाद 8 आरोपियों को किया था अरेस्ट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से हत्यारोपियों की पहचान की थी। जिसके बाद एक-एक करके 8 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें हिस्ट्रीशीटर वसीम उर्फ मॉडल जोन, फैसल, अरशद, मोईन खान, कफील, जाहिद बेग, बहार अहमद उर्फ कासिफ और बिस्मिल शामिल था। जबकि दो हत्यारोपी इस्तखार और सनाउल्ला फरार चल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने मंडी समिति रोड से गिरफ्तार कर लिया था और सभी आरोपियों की जेल भेज दिया था।

(image/jpeg)

कांग्रेस प्रत्याशी एक भी पोलिंग बूथ पर नहीं रहे आगे:307 पोलिंग बूथ में से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा 78 पोलिंग बूथ पर रहे आगे 24 Nov 2024, 2:14 pm

देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव में जमानत जब्त कराने वाले कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा के नाम रिकॉर्ड बना है। 307 पोलिंग बूथ में से उन्हें एक भी बूथ पर बढ़त नहीं मिली है। किसी में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर आगे रहे तो किसी में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा आगे रहे। दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 78 बूथों पर बीजेपी, कांग्रेस प्रत्याशी समेत अन्य प्रत्याशियों से भी ज्यादा वोट मिले हैं। बाकी 229 पोलिंग बूथों पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने बाजी मारी है। नरेश मीणा अधिकांश मीणा बाहुल्य पोलिंग बूथों पर आगे तो नव निर्चाचित MLA राजेंद्र गुर्जर गुर्जर बाहुल्य पोलिंग बूथों आगे रहे। दस साल में दूसरी बार हुई बार हुई जमानत जब्त देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 1980 के बाद ये पहले कांग्रेस प्रत्याशी है जिनकी जमानत जब्त हुई है। हालांकि टोंक विधानसभा क्षेत्र से 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री जकिया की भी जमानत जब्त हुई थी। इन पोलिंग बूथों पर आगे रहा नरेश मीणा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा 15, 23, 30, 32, 37, 58, 59, 67, 71, 71, 73, 80, 82, 83, 93, 99, 110, 120, 181, 125, 129, 131, 133, 134, 137, 138, 142, 142, 144, 147, 148, 150, 151, 153,158, 167,168, 169, 173, 177, 178, 182, 183, 186, 188, 192, 202, 221, 222, 232, 240, 241, 244, 251, 252, 253, 256, 257, 258, 259, 262, 263, 264, 265, 266, 268, 269, 270, 271, 272, 273, 274, 275, 276, 279, 284, 293 बूथों पर आगे रहे। अन्य बचे बूथों पर राजेंद्र गुर्जर आगे रहे।

(image/jpeg)

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौर ऊर्जा से जगमगाएगा धर्मशाला:प्रतिदिन बनेगी 750 किलो वाट बिजली, 3.70 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बेची जाएगी 24 Nov 2024, 2:01 pm

प्रेम सूद, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला ने अपने पहले सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है। अभी तक सौर ऊर्जा संयंत्र से 3500 यूनिट बिजली उत्पादित कर विद्युत बोर्ड को सप्लाई की जा चुकी है। यह प्रोजेक्‍ट प्रतिदिन 750 किलो वाट बिजली पैदा करेगा। जिससे सालाना कुल 12 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। पहले यह यूनिट 600 किलो वाट बिजली उत्पादन की प्रपोजल थी। लेकिन सोलर पैनल के साउथ फेस लगाने से जहां सूर्य की रोशनी सूर्य की रोशनी बिना किसी अवरोध मिलने से पैनल की संख्या बढ़ाने से यह संभव हो सका है। 4.2 करोड़ रुपए की लागत बना धर्मशाला स्मार्ट सिटी द्वारा अक्षय ऊर्जा को अपनाने से न केवल शहर में कार्बन उत्सर्जन कम होगा। बल्कि वित्तीय बचत और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा। इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन के साथ धर्मशाला हिमाचल प्रदेश और देश भर के अन्य शहरों के लिए टिकाऊ शहरी विकास को अपनाने के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रहा है। 4.2 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस परियोजना से शहर की पारंपरिक बिजली स्रोतों पर निर्भरता में काफी कमी आने और धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कम सीईओ जफर इकबाल ने बताया कि सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है। इन दिनों ट्रायल पर बिजली का उत्पादन शुरू किया है जिसे हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड को ट्रांसफर किया जा रहा है। 28-30 लाख की होगी आमदनी इस सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को 3.70 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बेची जाएगी। जिससे स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सालाना 28 से 30 लाख रुपए की इनकम होगी। स्मार्ट सिटी प्रशासन की पहल के तहत धर्मशाला में एक दर्जन से ज्यादा शह के कार्यालय भवनों की छतों पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं। इससे इन कार्यालयों पर बिजली का बोझ पहले से कम हो गया है और एक स्वच्छ, ज्यादा टिकाऊ ऊर्जा समाधान मिल रहा है। इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट सोलर पैनल से 9 लाख यूनिट बिजली जनरेट की जा सकेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये बेहतर कदम साबित होगा। जिससे स्मार्ट सिटी धर्मशाला को अच्छी आमदनी होगी। सोलर प्लांट से पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, ना ही कोई जहरीली गैस निकलेगी। इसके अलावा मॉडर्न सोलर प्लांट पूरी तरह बैटरी रहित रहेंगे।

(image/gif)

नंदी के CA से ठगी करने वाले अरेस्ट:मंत्री के बेटे की वॉट्सऐप डीपी लगाकर मांगे थे 2 करोड़; बोले- विदेश से मिलता है मोबाइल नंबर 24 Nov 2024, 1:58 pm

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के CA से ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक पटना, एक मऊ और तीन बरेली के हैं। पुलिस की तरफ से अब तक करीब 12 लाख रुपए फ्रीज कराया जा चुका है। आरोपियों के पास से 14 एंड्रॉयड और एपल मोबाइल, 10 एटीएम और 10 सिम कार्ड बरामद किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया- हमें टारगेट के तौर पर विदेश से मोबाइल नंबर मिलता था। वहीं से ठगी स्ट्रैटजी बताई जाती थी। जानिए पूरा मामला... 2.08 करोड़ की हुई थी ठगी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के CA रीतेश श्रीवास्तव से मंत्री नंदी के नाम पर 15 नवंबर को 2.8 करोड़ रुपए की ठगी हुई थी। जिस वॉट्सऐप नंबर से मैसेज आया उस पर मंत्री के बेटे की डीपी लगी हुई थी। मैसेज में लिखा गया कि वह किसी बिजनेस डीलिंग में है। ऐसे में कुछ अकाउंट में पर 2.08 करोड़ रुपए डालने के लिए कहा गया। CA ने निर्देश के अनुसार, रुपए अलग-अलग अकाउंट नंबर पर रुपए डाल दिए। इसके बाद ऑनलाइन फ्रॉड का पता चला, जिसके बाद CA की तरफ से FIR कराई गई। विदेशों में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हैं अपराधी पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार अपराधियों के तार विदेश में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हैं। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि उनका नेक्सस दो स्तर पर काम करता है। पहले स्तर पर बाहरी देशों में बैठे साइबर ठग भारत के लोगों को लालच और धमकी देते हैं। फिर रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराते हैं। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट स्कैम,ऑनलाइन गेमिंग स्कैम और डिजिटल अरेस्ट जैसा झांसा देकर रुपए की वसूली करते हैं। विदेश में बैठे ठग रुपए आने के बाद भारत में बैठे एजेंटों को उनका कमीशन देते हैं। पैसा कमाने का लालच देकर खुलवाते थे बैंक अकाउंट गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया- लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनके अकाउंट खुलवाते फिर उन्हें अपने पास बुलाते हैं। अकाउंट संबंध दस्तावेज यानी चेकबुक, एटीएम और इंटरनेट बैंकिग पासवर्ड आदि लेकर ओटीपी लेते थे। बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले फोन में लिंक को इंस्टॉल किया जाता है, जिससे ट्रांजैक्शन करने पर ओटीपी सीधे विदेश में बैठे साइबर ठगों के पास पहुंचे। इस तरह से कई प्रकार की साइबर ठगी इन बैंक खातों से करते हैं। खातों में ठगी से आने वाले रकम को क्रिप्टो करंसी में भी बदलवाते हैं। ये आरोपी हुए गिरफ्तार 1. दिव्यांशु पुत्र धनंजय कुमार, निवासी पटना, बिहार 2. पुलकित द्विवेदी पुत्र आशुतोष कुमार द्विवेदी, निवासी मऊ 3. संजीव कुमार पुत्र झांजय राय निवासी बरेली 4. सुरजीत सिंह पुत्र सत्यपाल निवासी बरेली 5. विजय कुमार पुत्र मुरारी लाल निवास नवाबगंज, बरेली ऐसे चलता है ठगी का नेटवर्क आरोपियों ने पुलिस को बताया- हम लोग टेलीग्राम के जरिए बाहरी देशों में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हैं। हम दो तरह से काम करते हैं। पहला यह कि सामने वाले को तरह-तरह का लालच देते हैं। जिसमें रकम दोगुनी करने, गिफ्ट देने जैसी बातों का इस्तेमाल किया जाता है। दूसरे तरीके में हम लोग डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन गेमिंग स्कैम करते हैं। बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैन की फर्जी वाट्सएप डीपी लगाकर उनके करीबियों को टारगेट करते हैं। इसके बाद जैसे ही पैसा मिलता है। हम लोग अकाउंट को ब्लॉक कर देते हैं। हमारे लिए कई एजेंट ठेके पर काम करते हैं। जो इंटरनेट से नंबर निकाल कर विदेश में बैठे ठगों को देते हैं। सभी का पैसे का हिस्सा बंटा होता है। पुलिस ने ऐसे पकड़ा मंत्री नंदी की फर्म से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम बरेली समेत कई राज्यों में ट्रांसफर हुई। बरेली के 3 खातों में 52 लाख रुपए ट्रांसफर हुए। इसके बाद तत्काल दूसरे शहर के खातों में रकम ट्रांसफर होने लगी। बरेली में आईसीआईसीआई, एक्सिस और एसबीआई के खातों में रकम ट्रांसफर हुई। पुलिस ने बरेली के तीन अकाउंट होल्डर्स को ट्रेस किया, जिन्हें कमीशन पर रखा गया था। इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने बताया कि सबसे पहले विजय कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी बरेली को पकड़ा। इसके बाद एक एक कर गिरोह पकड़ में आ गया।

(image/gif)

सुंदरनगर बहुतकनीकी संस्थान में हुआ पूर्व छात्र मिलन समारोह:तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने की अध्यक्षता, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का किया अनावरण 24 Nov 2024, 1:55 pm

हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को राजकीय बहु तकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में आयोजित पॉलिटेक्निक पूर्व छात्रसंघ (एसपीएसए) की तृतीय पूर्व छात्र मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्बवाल ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया । इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर पुष्प माला पहना कर अनावरण किया तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र मिलन समारोह बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रमों से पूर्व छात्रों को सालों बाद शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से मिलने का अवसर उपलब्ध होता है। साथ ही पिछले वर्षों में कॉलेज में हुए विभिन्न परिवर्तनों को देखने का भी मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ से जुड़े जो वरिष्ठ नागरिक हैं, उन्होंने समाज की समस्याओं का समाधान में सहयोग किया है तथा वे हिमाचल के विकास के लिए जीवन भर सेवाएं दे रहे है। किसी भी संस्थान के लिए पूर्व छात्र ब्रांड एंबेसडर होते हैं। उन्होंने कहा कि बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर हिमाचल का सबसे पुराना संस्थान है। यहां के छात्र विभिन्न पदों पर देश और विदेश में अपनी सेवाओं से प्रदेश का नाम रोशन कर रहें हैं। पूर्व छात्र संघ बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर की बेहतरी के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने नए छात्रों से आग्रह किया कि वे भी संघ से जुड़ कर संस्थान को निरंतर प्रगति की राह पर ले जाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ विभिन्न सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए भेंट किए।उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक पूर्व छात्र संघ सुंदरनगर के विकास कार्यों के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। बता दें, कि सुंदरनगर बहुतकनीकी संस्थान वर्ष 1959 में शुरू हुआ था तथा यह संस्थान एनएएसी एक्रिडिएट संस्थान है। यहां से निकले हुए छात्रों ने पिछले 65 साल में चाहे वो इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो, शिक्षा का या राजनीति का हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है।

(image/jpeg)

शिमला में अवैध कब्जे को लेकर नगर निगम की कार्रवाई:7 के सामान जब्त किए, अवैध रूप से बेच रहे थे 24 Nov 2024, 1:52 pm

शिमला नगर निगम की टीम ने रविवार को अवैध रूप से सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने लोअर बाजार से 2 और लिफ्ट के पास से 5 लोगों का सामान जब्त किया है। यह सभी अवैध रूप से सामान बेचते हुए पाए गए। नगर निगम की रडार में आए लोगों मे 5 दुकानदार और 2 तह बाजारी शामिल हैं। यह सभी अवैध रूप से सामान बेच रहे थे। नगर निगम ने डीसी ऑफिस से लेकर लिफ्ट तक दो बार निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को देखकर कई दुकानदार सामान को दुकान के अंदर ले जाने लगे और कई तह बाजारी सामान उठाकर भागने लगे। लेकिन निगम की टीम ने अवैध रूप से सामान बेच रहे ऐसे 7 लोगों को सामान जब्त किया। लोअर बाजार में हालात ऐसे हैं कि तह बाजारियों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से बाहर ही अवैध रूप से सामान बेचने के लिए लगा रहे हैं। जिस कारण आवाजाही करते समय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। शहर के बाजार में सिर्फ वही तह बाजारी सामान बेच सकते हैं, जिनके पास लाइसेंस है। बावजूद इसके कई तह बाजारी बिना लाइसेंस के ही सामान बेचते हैं। लोअर बाजार में दुकानदार दुकानों के बाहर सामान सजा रहे हैं। जिस कारण लोगों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर निगम द्वारा निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को पहले सामान को दुकान के अंदर सजाने की हिदायत दी जा रही है। बावजूद इसके कई दुकानदार मनमर्जी कर रहे हैं। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा दुकान से बाहर सामान सजाने पर दुकानदारों का सामान जब्त किया जा रहा है।

(image/gif)

मंडी पुलिस ने काटे 2234 वाहनों के चालान:लेजर स्पीड गन से ओवरस्पीड की जांच, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किए 24 Nov 2024, 1:51 pm

हिमाचल में मंडी पुलिस ने वाहनों की ओवर स्पीडिंग को लेकर चलाए अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीमों ने जिलेभर में अब तक डॉप्लर रडॉर गन के माध्यम से 2234 बेलगाम चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बता दें कि, यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने तेज रफ्तार के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया है। अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा के मानकों को मजबूत करना है। इस अभियान में जिले के पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत ट्रैफिक विंग ने कार्य करते हुए ओवर स्पीड से दौड़ रहे 778 वाहनों के चालान काटे हैं। पधर थाना पुलिस ने काटे 545 चालान दूसरे स्थान पर पुलिस थाना पधर ने 545 और तीसरे स्थान पर पुलिस थाना बल्ह ने 353 ओवर स्पीड के चालान काटे हैं। जिला मंडी पुलिस द्वारा वाहनों की तेज गति के खिलाफ अमल में लाई गई कार्रवाई के जारी आंकड़ों को देखा जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि वाहन चालकों की तेज गति सड़कों पर कहर बरपा रही है। वहीं जिला मंडी पुलिस वाहनों की तेज गति को नियंत्रित करने के लिए गंभीर कदम उठा रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही क्षेत्र में घट रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण रहते हैं। इसे लेकर हाईवे पर आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे जहां ओवरस्पीड के ऑटोमेटिक चालान भी किए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा अपने तौर पर भी वाहनों की गति चेक की जाती है। इसके अंतर्गत डॉप्लर रडॉर और लेजर स्पीड गन से भी ओवरस्पीड के चालान काटे जाते हैं। इसका उद्देश्य वाहनों की स्पीड को चेक पर नियंत्रण रखा जा रहा है।

(image/jpeg)

इंदौर के वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा:आवेश लखनऊ से खेलेंगे, आईपीएल मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए लगी बोली 24 Nov 2024, 1:50 pm

इंदौर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर आईपीएल में इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) की ओर से खेलेंगे। सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा। वे तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच 23.50 करोड़ तक बोली लगी। वहीं, इंदौर के ही आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ में खरीदा है। वे पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल से खेल रहे थे। टीम इंडिया की हार पर बीमार पड़ जाते थे वेंकटेश टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर कभी चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहे थे। क्रिकेट की ओर रुझान देख पेरेंट्स ने उन्हें इसी गेम में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। बचपन में वेंकटेश टीम इंडिया की हार पर बीमार तक पड़ जाते थे। इंदौर के तिलक नगर इलाके में वेंकटेश अय्यर के पिता रामशेखरन अय्यर और मां उषा अय्यर रहते हैं। वेंकटेश के पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। मां इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी विभाग में फ्लोर कोऑर्डिनेटर हैं। वेंकटेश की मां उषा राजशेखरन का कहना है- इस उपलब्धि का श्रेय शशि चौबे को जाता है। वे झूला घर चलाती हैं। बचपन से ही वेंकटेश 5 साल तक उनके झूला घर में पले-बढ़े हैं। वह झूला घर में आंटी की बात माना करते थे। सबसे अधिक लगाव वेंकटेश को उन्हीं से ही है। कोच दिनेश शर्मा ने कहा- हमें उम्मीद थी बोली 15 करोड़ रुपए तक जाएगी, इतनी अधिक राशि में खरीदा जाना हमारे लिए आश्चर्यजनक और खुशी की बात है। सौरव गांगुली को मानते हैं आइडियल वेंकटेश जब 6th स्टैंडर्ड में थे, तब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच था। सौरभ गांगुली कम रन पर आउट हो गए और इंडिया मैच भी हार गया। उस वक्त वेंकटेश काफी अपसेट हो गए और उन्हें बुखार आ गया। वेंकटेश सौरभ गांगुली को आइडियल मानते हैं और उनकी तरह ही खेलते हैं। वेंकटेश लेफ्ट हैंड से बैटिंग और राइट हैंड से बॉलिंग करते हैं। रजनीकांत के भी फैन हैं वेंकटेश वेंकटेश की मां ने बताया कि वेंकटेश शुरू से ही स्मार्ट रहे हैं। वे पढ़ाई में टॉपर होने के साथ ही स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छे रहे। वेंकटेशन को TV देखना काफी पसंद है। वे मूवी और खासकर कुकिंग शो देखते हैं। रजनीकांत के भी फैन हैं। उनकी सभी फिल्म देखते हैं। कई बार तो चेन्नई में अपनी बड़ी बहन के यहां जाते हैं, तो वहां टॉकीज में जाकर रजनीकांत की फिल्म देखते हैं। वेंकटेश को साईराम के नाम से पुकारते हैं वेंकटेश अपने माता-पिता और बहन का काफी ख्याल रखते हैं। वे अपनी मां के काफी करीब हैं। ज्यादातर बातें अपनी मां से ही शेयर करते हैं। घर में कुछ लाना हो या कहीं जाना हो, मां से ही इस पर चर्चा करते हैं। उषा के मुताबिक वेंकटेश के घर का नाम साईराम है। परिवार और आसपास के सभी लोग वेंकटेश को साईराम के नाम से ही पुकारते हैं। खनूजा क्लब से की शुरुआत वेंकटेश ने सबसे पहले खनूजा क्रिकेट क्लब में शुरुआत की। यहां इंद्रजीत सिंह सर ने उन्हें कोचिंग दी। इसके बाद सादिक सर ने, फिर वेंकटेश को MYCC में दिनेश शर्मा ने क्रिकेट के गुर सिखाए। दिनेश शर्मा ने ही उनकी छिपी प्रतिभा को पहचाना। MPCA के कोच चंद्रकांत पंडित ने ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा कि वे हर मैच के पहले वेंकटेश को मैसेज या फोन कर शुभकामना देते हैं। इस बार लखनऊ से खेलेंगे आवेश खान इंदौर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए 16 मैचों में 19 विकट लिए थे। आवेश के पिता आशिक खान की इंदौर में पान की दुकान है। सिलेक्शन पर पिता आशिक खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- आवेश अभी राजकोट में हैं। यह हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। मैंने यही कहा कि बेटा अब अपने को मेहनत करनी है। इस मौके को गंवाना नहीं है, भुनाना है। मां सबीना ने बताया- मैंने बेटे को हमेशा क्रिकेट खेलने से रोका था। मुझे नहीं पता था कि एक दिन देश का नाम रोशन करेगा। टीम में सिलेक्शन हुआ है, तो खुशी मिलती है। बेटे को अच्छा खेलते देखना चाहती हूं। यह खबर भी पढ़ें ऋषभ-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में 2 इंडियन क्रिकेटर्स IPL इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर हैं ऋषभ पंत जो अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। दूसरे नंबर पर हैं पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। पढ़ें पूरी खबर

(image/jpeg)

'वोट नहीं दिया...तो घर गिरवाने आ गए भाजपा विधायक':​​​​​​​मऊगंज के लोग बोले- पीएम आवास के घर भी अतिक्रमण में बताए; हमें हिंदू-मुसलमान में बांटा 24 Nov 2024, 1:43 pm

मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल लगातार पांच दिन तक नजरबंद रहने के बाद छठवें दिन रिहा कर दिए गए हैं। दरअसल, 19 नवंबर को वो अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय मऊगंज से 15 किमी दूर देवरा में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गए थे। विधायक ने एक बाउंड्रीवाॅल का बड़ा हिस्सा गिरवा दिया था। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। उनके समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच पथराव भी हुआ। प्रशासन ने विधायक काे यहां से 35 किमी दूर रेस्ट हाउस ले जाकर नजरबंद कर दिया था। दूसरी ओर जिस बस्ती से कब्जा हटवाने पर विधायक अड़े थे वहां के लोगों का कहना है कि विधायक कह गए थे- वोट नहीं दिया तो घर गिरवा देंगे। बस्ती के ज्यादातर लोग मुसलमान, आदिवासी और दलित हैं। ये बस्ती महादेव मंदिर से लगी हुई है। इसलिए इस विवाद में हिंदू संगठन भी शामिल हो गए हैं। इधर, प्रशासन का कहना है कि बस्ती में अवैध निर्माण हटाने को लेकर नोटिस जारी किए गए थे। हालांकि प्रशासन जिन निर्माणों को अवैध बता रहा है उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान भी शामिल हैं। क्या है पूरा विवाद, क्यों विधायक खुद बुलडोजर लेकर पहुंचे थे और क्या ये वाकई चुनावी रंजिश से जुड़ा मामला है- पढ़िए इस ग्राउंड रिपोर्ट में... मऊगंज जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर है देवरा गांव। देवरा यानी देवता का स्थान। सुबह के 8 बजे हैं। पुलिस प्रशासन की भारी आवाजाही दिख रही है। देवरा गांव में जाने वाले सारे रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भारी बल तैनात किया है। बैरिकेड के पास पहुंचकर हमने जब गांव में जाने की बात कही तो वहां खड़े एक पुलिस के जवान ने कहा कि अंदर आने-जाने पर अभी रोक लगी हुई है। मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। आईजी साहब ने अभी किसी की भी एंट्री पर रोक लगाई हुई है। अंदर अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई चल रही है। सबसे पहले बात विवादित जगह की देवरा गांव नेशनल हाईवे से लगा हुआ है। सड़क के ठीक किनारे पर है महादेव मंदिर। करीब डेढ़ एकड़ में मंदिर प्रांगण की बाउंड्री है। इसी मंदिर के बाउंड्रीवाॅल के अंदर पंचायत भवन और आंगनवाड़ी भी हैं। बाउंड्रीवॉल के ठीक बाद बसाहट है जो लगभग 5 एकड़ की जमीन पर फैली है। बसाहट के ठीक बाद प्रस्तावित ईदगाह था, जिसकी अलग बाउंड्रीवॉल था। इस बाउंड्रीवॉल को अवैध बताते हुए प्रशासन ने शनिवार को गिरा दिया है। मंदिर के सामने की जमीन पर श्मशान है। सरकारी भूमि के रिकॉर्ड के हिसाब से ये पूरी जमीन रकबा क्रमांक 127 और रकबा क्रमांक 128 के रूप में दर्ज है। ये लगभग 10 एकड़ जमीन है। रकबा क्रमांक 127 में लगभग 6 डिसमिल जमीन शिव पार्वती और हनुमान मंदिर के नाम से दर्ज है। रकबा क्रमांक 128 में ज्यादातर जमीन सरकारी है। इस जमीन पर कुछ लोगों के नाम पर पट्टे हैं। ये है टकराव की वजह… विधायक प्रदीप पटेल और हिंदू पक्ष का कहना है कि यहां रहने वाली आबादी ने अवैध कब्जा किया है। रकबा क्रमांक 127 और क्रमांक 128 दोनों ही जमीन मंदिर प्रांगण की है। यहां दूसरे समुदाय के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और हम इसी कब्जे को हटाना चाहते हैं। जबकि दूसरी ओर इस बस्ती में रहने वाले रहवासी बताते हैं कि हम पीढ़ियों से यही रह रहे हैं। मंदिर अपनी जगह था, बसाहट अपनी जगह। सामने के हिस्से में शमशान था, लेकिन कुछ साल पहले पंचायत में बसाहट के पीछे पड़ी खाली शासकीय जमीन को ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित करके ईदगाह के लिए दिया गया था। गांव की बसाहट की सामाजिक स्थिति बस्ती में मुख्यता मुस्लिम, दलित और आदिवासी लोग रहते हैं। ज्यादातर लोगों के घर मिट्टी के हैं, जिस पर खपरैल है। टूटे-फूटे मकान हैं, कुछ मकान पक्के है। ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए हैं। बस्ती के ज्यादातर लोग बाहर मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। औरतें बीड़ी बनाने का काम करती हैं। गलियों से सीसी रोड गुजरती है। पानी की व्यवस्था के लिए दो हैंड पंप है, जिनमें से एक हैंडपंप खराब है। कुछ लोगों के घर में बोर हैं, जिससे आसपास के घरों को भी पानी मिल जाता है। हम जैसे-तैसे खाने का इंतजाम कर पाते हैं, कहां जाएंगे 12वीं में पढ़ने वाली पूनम आदिवासी का घर इसी बस्ती में है। पूनम के पास घर के नाम पर एक छोटा सा कमरा है, जहां 6 लोगों का पूरा परिवार रहता है। मिट्टी की दीवारें हैं। मां और पिता मजदूरी करते हैं और बड़ी मुश्किल से अपने घर का खर्च चला पा रहे हैं। पूनम की पढ़ाई में दिलचस्पी है, इसलिए वह आगे और पढ़ना चाहती है। पूनम कहती है कि मेरा घर तो वैसे ही गिरा हुआ है, एक ही कमरा है। जैसे-तैसे हमारे खाने का ही बंदोबस्त हो पाता है। ऐसे में पता नहीं वो हमें यहां से भी क्यों उजाड़ना चाहते हैं। यहां से घर खाली करने के दो-दो नोटिस आए हैं। हमें समझ नहीं आ रहा कि हम क्या करें। हम जैसे- तैसे तो खाने का इंतजाम कर पाते हैं। नया घर कहां से बना पाएंगे। हमें वो लोग यहां से उजाड़ कर कहां बसाएंगे ये भी नहीं पता। अगर कहीं दूर भेज दिया तो मेरी पढ़ाई भी छूट जाएगी। यहां पास में काम भी मिल जाता है, वह भी दूर हो जाएगा। यहां आस पड़ोस वाले मदद करते हैं। पानी दे देते हैं तो गुजारा चलता रहता है लेकिन पता नहीं वहां हमारा क्या होगा। प्रधानमंत्री आवास मिला अब हटाने आ गए इसी बस्ती में रहने वाली मेहरुन्निसा के पति की 5 साल पहले मौत हो गई थी। वह अपने चार बच्चों के साथ यहां रहती हैं। बड़ी मुश्किल से उनके घर का गुजारा होता है। मेहरुन्निसा को कुछ साल पहले ही प्रधानमंत्री आवास भी मिला है। मेहरुन्निसा कहती हैं कि मुझे घर खाली करने का नोटिस मिला है। मैं बिना पति के अपने दो-तीन साल के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाऊं। पता नहीं यह लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। हमारी तो किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। घर चलाना ही मुश्किल पड़ रहा है, ऐसे में अब कहां जाएं और क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा। जब से विवाद तब से मजदूरी पर नहीं जा रहे इसी मोहल्ले में रहने वाले बुद्ध सेन कोल बताते हैं कि मेरी उम्र 45 साल है। मेरा जन्म इसी घर में हुआ था। हमारे यह पूछने पर की आपका परिवार यहां कब से रह रहा है, वह कहते हैं कि यह तो मुझे पता नहीं लेकिन मेरे पिता यहां आकर बसे थे। बुद्ध सेन को भी घर खाली करने का नोटिस मिल चुका है। 3 दिसंबर की तारीख नोटिस में घर खाली करने के अंतिम तिथि के रूप में दर्ज है। ‘विधायक और बाहरी लोगों ने हिंदू-मुसलमान में बांटा’ बस्ती के लोगों का कहना है कि लंबे समय से बस्ती में हिंदू और मुसलमान सब साथ में मिलकर रहते हैं, लेकिन विधायक प्रदीप पटेल और बाहरी लोगों ने जबरदस्ती इसे हिंदू बनाम मुस्लिम बना दिया है। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से ईदगाह के लिए जमीन का निर्धारण हुआ था। इसके बाद बजरंग दल के कुछ लोगों ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज की थी। मामला कोर्ट में है। ऐसे में विधायक प्रदीप पटेल का खुद कार्रवाई करने आना बिल्कुल ठीक नहीं था। अगर कोर्ट इसे अवैध बताता और प्रशासन इसे हटाने की बात करता तो हम खुद ही निर्माण को हटा लेते, लेकिन विधायक और उनके समर्थन प्राप्त बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का निर्माण हटाना गलत था और हम इस बात का विरोध कर रहे हैं। चुनाव के बाद से ही विधायक हिंदू-मुस्लिम कर रहे यहां रहने वाले शाहजहां अंसारी कहते हैं कि चुनाव के पहले ही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा था कि अगर मुझे वोट नहीं मिले तो मैं तुम लोगों को यहां रहने नहीं दूंगा। चुनाव के बाद से ही अलग-अलग तरीकों से वह हमारे क्षेत्र में हिंदू- मुस्लिम करने लगे थे। शाहजहां कहते हैं कि मेले में कुछ मुसलमान हमेशा से चूड़ी, बिंदी या अलग-अलग तरीके की दुकानें लगाते थे। वो दुकानं भी मेले में नहीं लगने दी गईं। हमारा एक रिश्तेदार मेला देखते-देखते बीड़ी पीते हुए मेले के अंदर चला गया तो उसे पुलिस उठा कर ले गई। प्रशासन ने जिन घरों को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया है, उनमें से 14 घर प्रधानमंत्री आवास के घर हैं। लोगों का कहना है कि शासन ने खुद ही हमें घर दिया। प्रदीप पटेल के कहने पर पंचायत भवन में भी हम लोगों का कोई काम नहीं होता है। कलेक्टर बोले-पीएम आवास की रकम रिकवर करेंगे मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दैनिक भास्कर को बताया कि पंचायत द्वारा प्रस्तावित ईदगाह अवैध था। प्रशासन ने लोगों के सहयोग से उस जगह पर बनी बाउंड्रीवॉल को गिरा दिया है और जमीन को शासकीय कब्जे में ले लिया है। बस्ती में रह रहे 40 लोगों को भी अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया है। मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने बताया इस मामले में अब कोई तनावपूर्ण स्थिति नहीं है। हमने दोनों पक्षों से बातचीत करके शांति बहाल की है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल और कुछ अन्य लोगों पर कार्रवाई की गई थी। विधायक पर की गई कार्रवाई की जानकारी हमने विधानसभा को भेज दी है। विधायक नजरबंदी से बाहर आकर मंदिर पहुंचे 6 दिन पहले विवाद के बाद नजरबंद किए गए विधायक पटेल रविवार को रिहा कर दिए गए। इसके बाद वो सीधे देवरा महादेव मंदिर पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने महादेव के दर्शन किए। साथ ही ये कहा कि हमारी पार्टी और मुख्यमंत्री सनातन परंपरा का निर्वाह करने वाले हैं। हम किसी भी मंदिर के साथ गलत नहीं होने दे सकते। प्रशासन ने बाउंड्रीवॉल हटा दिया है। अब उम्मीद है नोटिस देकर जल्द ही अवैध रूप से बने घर भी हटाए जाएंगे। इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- मऊगंज में बवाल के 6 दिन बाद अतिक्रमण हटाया मऊगंज के देवरा महादेवन गांव में हंगामा और पथराव की घटना के 6 दिन बाद शनिवार सुबह अतिक्रमण हटा दिया। चार जेसीबी की मदद से विवादित दीवार को तोड़ दिया गया। यहां मध्य प्रदेश शासन थाना खटखरी का बोर्ड लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर भाजपा विधायक बोले-जब तक अतिक्रमण नहीं हटता, अन्न नहीं खाऊंगा रीवा में दो दिन तक नजरबंद रहे मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार रात को पुलिस से झड़प कर भाग गए। वे समर्थकों के साथ सीधे देवरा गांव के महादेवन मंदिर पहुंच गए। जहां पुलिस ने उन्हें दोबारा हिरासत में ले लिया। गुरुवार रात को हुए इस घटनाक्रम से पहले दैनिक भास्कर ने विधायक पटेल से बात की। उन्होंने कहा कि जब तक मौके पर जाकर अतिक्रमण को गिरा नहीं देता, तब तक अन्न का एक दाना ग्रहण नहीं करूंगा। मैं यहां से छूटते ही अतिक्रमण हटाने हथौड़ा लेकर जाऊंगा। पढ़ें पूरी खबर अतिक्रमण विवाद में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल नजरबंद रीवा के मऊगंज में मंदिर से लगी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बवाल हो गया। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार शाम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंच गए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष की ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

धर्मशाला में अवैध खनन में लगी मशीनें जब्त:पुलिस ने टिप्पर और पोकलेन किया बरामद, चालकों के खिलाफ कार्रवाई 24 Nov 2024, 1:37 pm

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नूरपुर उप मंडल में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिमाचल में हो रहे अवैध खनन को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुका है। पुलिस जिला नुरपूर ने रविवार को पुलिस स्टेशन नूरपुर के अंतर्गत चक्की खड्ड में अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन और एक टिप्पर पकड़ने में सफलता हासिल की है। अवैध खनन अधिनियम के अधीन चालान करके जब्त किया गया है । इस संबंध में पुलिस स्टेशन नूरपुर में वाहनों के ड्राइवर प्रदीप कुमार निवासी खन्नी और सुरेश पठानिया निवासी मैरा, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस स्टेशन फतेहपुर के रैतपुर मण्ड़ में अवैध खनन में शामिल एक पोकलेन को जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन फतेहपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जिला पुलिस नुरपूर ने साल 2024 मे अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज दिन तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वसूला जा चुका 87,64,800 रुपए जुर्माना इन मामलों में 60 वाहन पुलिस द्बारा जब्त किए गए हैं। इसके अलावा साल 2024 में अभी तक अवैध खनन अधिनियम के तहत 734 चालान किए गए हैं। अवैध खनन मे शामिल 36 वाहनों को जब्त किया गया जा चुका है और आरोपियों से कुल 87,64,800 रुपए जुर्माना वसूला गया है।

(image/jpeg)

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी:पुलिस ने पर्यटकों को जारी की एडवाइजरी, आपातकालीन सामग्री रखें साथ, फंसने पर 112 पर करें कॉल 24 Nov 2024, 1:27 pm

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होने के साथ ही हिमाचल पुलिस भी सतर्क हो गई है। हिमाचल पुलिस ने पहली बर्फबारी के बाद ही सर्दियों के मौसम में हिमाचल का रुख करने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। पुलिस ने आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश के के जनजातीय, बर्फबारी वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों की यात्रा की योजना बनाते समय अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। आगामी सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक सुरक्षित और आनंददायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जो सलाह दी है। उसका पालन करें। पर्यटक आपातकालीन उपकरण रखे साथ डीजीपी कार्यालय से जारी एडवाइजरी मे पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वाहन का रखरखाव और सुरक्षा की दृष्टि से अपने वाहन को सर्दी के लिए तैयार करें। पर्यटक गाड़ी में एंटी-स्किड टायर, स्नो चेन और ठीक से काम कर रहे ब्रेक लगवाए। वहीं बैटरी की स्थिति, ईंधन स्तर और कूलेंट सिस्टम की जांच करें। ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में खराबी से बचा जा सकें। अतिरिक्त टायर, जैक और आपातकालीन उपकरण अपने साथ रखें। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में हर साल पर्यटक फंस जाते है। ऐसे में पुलिस ने इस बार पहले ही एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों सहित लोगों को पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करनी होगी। पर्यटक आपातकालीन सामग्री रखें साथ पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों से अपील कि पर्यटक व अन्य लोग गर्म कपड़े, कंबल, भोजन,पीने का पानी, और प्राथमिक चिकित्सा किट साथ लेकर चलें। अतिरिक्त बैटरियों के साथ टॉर्च और पूरी तरह चार्ज मोबाइल फोन तथा पावर बैंक अपने पास रखें। हिमाचल में बर्फबारी के बीच पर्यटकों के फंसने के पीछले बार भी कई मामले सामने आ चुके है। मौसम और सड़क की जानकारी ले पुलिस ने पर्यटकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पर्यटक सहित अन्य लोग नियमित रूप से सरकारी या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर मौसम पूर्वानुमान और सड़क की स्थिति की जांच करें। पर्यटक भारी बर्फबारी या प्रतिकूल मौसम में यात्रा करने से बचें। ड्राइविंग के दौरान बरतें यह सावधानियां वाहन को बर्फीली या बर्फ से ढकी सड़कों पर धीरे और सावधानी पूर्वक चलाएं। अन्य वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और अचानक ब्रेक या तेज गति न करें। ढलान पर गाड़ी चलाते समय लो गियर का उपयोग करें ताकि स्किडिंग से बचा जा सके। पुलिस ने लोगों ने अपील की है कि सुनिश्चित करें कि प्रतिबंधित या जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवश्यक परमिट आपके पास हैं। वैध पहचान पत्र और वाहन के दस्तावेज़ (रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र) साथ रखें। स्थानीय अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। आवश्यकता पड़ने पर प्रमाणित गाइड या ऐसे ड्राइवर को साथ लें जो इलाके से परिचित हो। बंद या प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं। क्योंकि वे खतरनाक हो सकते हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस थानों या पर्यटन कार्यालयों में पंजीकरण करवाएं। सुरक्षित रहें और हिमाचल की खूबसूरती का आनंद लें। जिम्मेदारी से यात्रा करें, हिमाचल को साफ और हरा-भरा रखें, कचरा फैलाने से बचें, स्थानीय रीति-रिवाजों और पर्यावरण का सम्मान करें। यातायात और सुरक्षा नियमों का पालन करें। अगर आपको कोई परेशानी है तो 112 पर करें कॉल वहीं पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी अगर आपको कोई भी परेशानी आती है, तो आपातकालीन संपर्क नंबर 112 पर कॉल करें। आपातकालीन संपर्क नंबर 112 हमेशा अपने पास रखें। विशेष रूप से सीमित आवास विकल्प वाले क्षेत्रों में अंतिम समय की असुविधा से बचने के लिए पहले से बुकिंग की पुष्टि कर लें। पर्यावरण का सम्मान करें और कचरा न फैलाएं। हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पर्यटन के सिद्धांतों का पालन करें। ASP बोले- लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार है पुलिस ASP नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि पर्यटकों सहित अन्य लोगों के लिए बर्फबारी से संबंधित एडवाइजरी जारी की है। इसकी सभी को पालना करनी होगी। पर्यटकों से यह भी अनुरोध है कि वे हिमाचल प्रदेश पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ सहयोग करें। ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुखद हो सके। बर्फबारी के अगर कही पर भी कोई परेशानी आती है तो आपातकालीन नंबर जरूर याद रखें। पुलिस पर्यटकों सहित सभी लोगों की सुरक्षा के लिए एकदम तैयार है।

(image/gif)

चाकूबाजी में युवक घायल, अस्पताल में भर्ती:बजरी भरने के मामले में हुई कहासुनी के बाद मारा चाकू 24 Nov 2024, 1:26 pm

मेहंदवास थाना क्षेत्र में बनास नदी के चूली रपट पर रविवार दोपहर को दो पक्षों में बजरी को लेकर हुई कहासुनी में चाकूबाजी हो गई। इसमें एक जना घायल हो गया। परिजनों ने उसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल ने इस मामले में 10-12 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दिए बयान में उसने आरोपियों पर चाकू, सरिए व लकड़ियों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। सआदत अस्पताल में भर्ती मेहंदीबाग क्षेत्र के रहने वाले मोहसिन (24) पुत्र इकराम ने बताया कि वहीं के 10 से 12 जनों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। दूसरी और मेहंदवास थाना प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि चूली के पास स्थित एक खेत से बजरी भरने के बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई बताई। इसमें एक पक्ष बजरी भरने वाला तो दूसरा पक्ष स्थानीय खेत वालों का शामिल है। दोनों पक्षों में हुई कहासुनी व झगड़े में एक जना घायल हो गया। उन्होंने बताया कि खेत के हो रही तारबंदी के तारों से युवक जख्मी होने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जिस तरह तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

हिमाचल में सहकारिता में महिलाओं को मिलेगा आरक्षण:मंडी पहुंचे डिप्टी सीएम, मुकेश अग्निहोत्री बोले- कंप्यूटरीकृत होंगी सहकारी सभाएं 24 Nov 2024, 1:16 pm

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ के सौजन्य से कनैड के समीप तरोट गांव में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सहकारिता का जनक रहा है। यहां से की गई पहल के बाद ही यह देशभर में एक आंदोलन के रूप में उभरा। वर्तमान प्रदेश सरकार सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ करने और इसमें महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत अनेक ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं को आरक्षण प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है और इस बारे में वे विभाग के माध्यम से मामला प्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष लाया जाएगा। पादर्शिता के साथ काम करें सहकारी समितियां मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र का कम्प्यूटरीकरण कर इसमें बदलाव लाया जा रहा है। प्रदेश में सभी प्राथमिक सहकारी सभाएं कंप्यूटरीकृत होंगी, जिससे इनके कार्यों में और तेजी तथा पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटरीकरण के इस कार्य पर लगभग 80 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इसमें से 40 करोड़ रुपए की राशि कम्प्यूटर इत्यादि की स्थापना पर व्यय होगी। उन्होंने कहा कि आज हर चौथा व्यक्ति सहकारिता से जुड़ा हुआ है और ऐसे में सहकारी सभाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करें, ताकि लोगों का भरोसा इन पर बना रहे। उन्होंने अनैतिक कार्यों में संलग्न लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश विभाग को दिए। सहकारी बैंकों में पूंजी निवेश 55 हजार करोड़ उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में सहकारी बैंकों के पूंजी निवेश लगभग 55 हजार करोड़ रुपए हैं। यह लोगों का इन सहकारी बैंकों पर भरोसे का भी प्रतीक है। प्रदेश के सर्वोच्च राज्य सहकारी बैंक ही लगभग 26 हजार करोड़ रुपए का है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सहकारिता के क्षेत्र में तैयार उत्पादों की मांग वैश्विक स्तर पर है। यहां की टोपी में हिमाचलियत नज़र आती है, वहीं शॉल सहित अन्य उत्पाद भी लोकप्रिय हैं। रोडवेज कर्मियों को समय पर दिया वेतन-पेंशन मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्षी दलों ने हिमाचल के हितों के साथ सदैव खिलवाड़ किया है और जब जनता ने उनके नेतृत्व को नकार दिया तो वे हिमाचल प्रदेश को बदनाम करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार दिल्ली स्थित हिमाचल भवन सहित प्रदेश की संपदा की रक्षा के लिए दृढ़-संकल्प है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को पेंशन व वेतन समय पर प्रदान किया गया है। कर्मचारियों को भड़काना बंद करे विपक्ष- मुकेश कहा कि, विपक्षी दल कर्मचारियों को भड़काना बंद करें। निगम कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लगभग 9 करोड़ रुपए के बिल क्लीयर किए गए हैं जबकि चालक-परिचालकों को ओवरटाइम के भुगतान पर आगामी मार्च माह तक लगभग 100 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम हर रोज लगभग पांच लाख लोगों को दूरदराज क्षेत्रों तक परिवहन सुविधा उपलब्ध करवा रहा है और इसके आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव की जीत पर सहकारिता जगत की ओर से बधाई भी दी। उन्होंने कर्मचारी यूनियन, हिमकोफैड तथा सहकारी सभाओं से संबंधित अन्य मांगों पर पंजीयक सहकारी सभाएं के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

(image/jpeg)

वसुंधरा बोलीं-सांप से कितना ही प्रेम कर लो,जहर उगलेगा ही:लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं; सिर कटा लो,लेकिन दुश्मन के सामने मत झुकाओ 24 Nov 2024, 1:16 pm

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- महाराणा प्रताप का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सिर कटा लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सिर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए, तब तक जागते रहो। वसुंधरा राजे झालरापाटन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रही थीं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया। राजे ने कहा- बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं। सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं। महाराणा प्रताप के जीवन से यह सीखना चाहिए है कि पीठ पीछे वार नहीं करें, लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं। महलों में सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है राजे ने कहा- महाराणा प्रताप कभी ऐसा नहीं करते थे। निहत्थे पर वार करने की बजाय अपने साथ दो तलवारें रखते थे। एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए। महाराणा प्रताप के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समझना चाहिए कि समय का चक्र पहिए सा घूमता है। महलों में मखमल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है। महाराणा का जीवन दर्शन हमें यही सिखाता है। 7 में से 5 सीटें जीतना साधारण बात नहीं उन्होंने कहा- महाराणा का सिद्धांत था अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्हीं की होती है। जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता। इसके साथ वसुंधरा राजे ने कहा कि उपचुनाव में 7 में से 5 सीटें जीतना कोई साधारण बात नहीं है। यह खबर भी पढ़ें... बीजेपी ऑफिस पहुंचीं वसुंधरा राजे 16 मिनट बाद वापस लौटीं:बोलीं- मुझे मीटिंग के लिए 2 बजे की सूचना थी, प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी का इंतजार कर रही थी करीब साढ़े तीन महीने बाद आज वसुंधरा राजे पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंची। 16 मिनट रुकने के बाद राजे वहां से रवाना हो गई। बैठक में अपने संबोधन में राजे ने कहा- मुझे मीटिंग के लिए 2 बजे की सूचना थी। मैं प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के आने का इंतजार कर रही थी। मेरी 4:50 बजे की फ्लाइट है। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/jpeg)

हिमाचल पुलिस का सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष चेकिंग अभियान:6 दिन में 5,215 गाड़ियों की जांच, 570 के काटे चालान, 2 दिसंबर तक चलेगा 24 Nov 2024, 1:15 pm

हिमाचल प्रदेश में 6 दिन में 5,215 गाड़ियों की औचक निरीक्षण और नाकाबंदी के दौरान जांच की गई है। पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देने और ट्रैफिक उल्लंघनों को रोकने के उद्देश्य से एक 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है। पुलिस अभियान के 6 दिन बीतने पर आंकड़े जारी किए। पुलिस ने अभी तक 6 दिनों में कुल 570 नियमों के उल्लंघन मामलों में चालान जारी किए गए। इस दौरान बिना परमिट के 38 मामले और बिना बीमा के 34 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जांच के दौरान वाणिज्यिक वाहनों में ओवरलोडिंग के 52 मामले, असुरक्षित माल परिवहन के 45 मामले, सार्वजनिक वाहनों में अतिरिक्त यात्री लोडिंग के 365 मामले और माल वाहनों में यात्री लोडिंग के 26 मामले सामने आए है। वहीं कार्यान्वयन और निगरानी के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों और रेलवे पुलिस को यह निर्देश दिए गए है कि अभियान के लिए ठोस रणनीति तैयार करना, नियम उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना और अभियान की दैनिक समीक्षा करना है। यह अभियान 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा। अभियान 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक DGP ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर ओवरलोडिंग, असुरक्षित माल परिवहन और माल वाहनों में अवैध यात्री परिवहन जैसी समस्याओं को नियंत्रित करना है। अभियान के प्रमुख उद्देश्य सड़क सुरक्षा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना,सड़क संरचना की रक्षा,ओवरलोडिंग से सड़कों को होने वाले नुकसान को रोकना, दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन कर जान-माल के नुकसान को रोकना है। वहीं लक्षित उल्लंघन वाणिज्यिक वाहनों में ओवरलोडिंग, निर्धारित सीमा से अधिक माल का परिवहन, सार्वजनिक परिवहन में अतिरिक्त यात्री लोडिंग और माल वाहनों में अवैध यात्री परिवहन है। ASP ट्रैफिक, टूरिज्म और रेलवे नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस नागरिकों और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करती है। यह अभियान सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह अभियान 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा।

(image/jpeg)

पंचकूला में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद; रेलवे फाटक के पास खड़ा था; 3 दिन के पुलिस रिमांड पर 24 Nov 2024, 1:01 pm

पंचकूला में पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 31.44 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी को आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक चंडी मंदिर और सूरजपुर क्षेत्र में हेरोइन की सप्लाई करता है। सूचना के आधार पर 23 नवंबर को एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी उप निरीक्षक भीम सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेलवे फाटक के पास चंडी माता मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर आरोपी को काबू कर लिया। मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपी की पहचान राहुल निवासी गांव बीड घग्गर, थाना चंडीमंदिर, जिला पंचकूला के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी हेरोइन रखने का कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में मामला दर्ज किया। जांच शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में शादी से लौट रहे परिवार से लूट:स्कूटी के आगे कार लगाकर रोका, सोने की अंगूठी और मोबाइल छीनकर हुए फरार 24 Nov 2024, 1:00 pm

चंडीगढ़ शहर में देर रात कार सवार लुटेरों ने एक परिवार को अपना निशाना बनाया। कार सवार बदमाश बुजुर्ग महिला, युवती और उसके भाई से मोबाइल और सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए। आईटीपार्क थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर जांच शुरू कर दी है। इंद्रा कॉलोनी निवासी बृज मोहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन और दादी शनिवार की रात एक शादी समारोह के चलते शिवालिक गार्डन के पास कंप्यूनिंटी सेंटर गए थे। रात करीब साढ़े तीन बजे स्कूटी पर बृज मोहन अपनी बहन और दादी को लेने गया था। वापस घर आते समय जब वह इंद्रा कॉलोनी के स्कूल के पास पहुंचे तो कार सवारों तीन युवकों ने स्कूटी के आगे कार आगे लगाकर रोक लिया। इसके बाद लुटेरे पीछे बैठी युवती और बुजुर्ग से सोने की अंगूठी और मोबाइल झपटकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद बृज मोहन ने घटना की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद तुरंत क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने कार नंबर का पता लगा लिया है। हालांकि अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

(image/jpeg)

हिमाचल में HPTDC के 9 होटल में लगेंगे ताले:हाईकोर्ट ने जारी किए थे आदेश, अभी भी हो रही एडवांस बुकिंग, असमंजस में स्टाफ 24 Nov 2024, 12:59 pm

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 होटल को 25 नवंबर से बंद करने के हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश दे रखे है। जिसके चलते इन होटल का स्टाफ रविवार शाम को असमंजस की स्थिति में नजर आया। धर्मशाला के होटल कुणाल और कश्मीर हाउस में रविवार को सन्नाटा पसरा हुआ था। वीकेंड पर कभी यहां टूरिस्ट का जमावड़ा लग रहता था। एचपीटीडीसी के धर्मशाला डिवीजन के अंतर्गत आने वाले होटल कुणाल और होटल कश्मीर हाउस के मैनेजर को मैनेजमेंट की तरफ से इन होटलों को खुला या बंद करने के संबंध में कोई ऑर्डर नहीं मिले हैं। एडवांस बुकिंग को लेकर असमंजस में कर्मचारी इन होटल्स का स्टाफ भी परेशान नज़र आया। जिसका कारण कि एचपीटीडीसी के आधिकारिक ऑनलाइन वेब पोर्टल पर बंद किए जाने वाले एचपीटीडीसी के होटल्स की बुकिंग ओपन है। होटल कुणाल में रविवार को तो कोई कमरा बुक नहीं हुआ है। लेकिन 29 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक रूम बुक हैं। जबकि कश्मीर हाउस में 26 नवंबर से रूम बुक हैं। ऐसे में होटल में तैनात स्टाफ अभी असमंजस की स्थिति में है कि इन एडवांस में हुई बुकिंग का क्या करें। हेड ऑफिस से नहीं मिला कोई इनपुट वहीं एचपीटीडीसी के धर्मशाला डिवीजन के एरिया जनरल मैनेजर कैलाश ठाकुर ने बताया कि अभी तक हेड ऑफिस से इन यूनिट को बंद या खुला रखने के संबंध में कोई ऑर्डर नहीं मिले हैं। प्रदेश हाई कोर्ट के निर्णय का मैसेज भी वॉट्सऐप से ही मिला है। जब तक हेड आफिस से कोई ऑर्डर नहीं मिलते, तब तक यूनिट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सकता। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को इन होटलों को बंद करने संबंधी आदेशों की अनुपालना को सुनिश्चित करने को कहा है। कोर्ट ने यह आदेश निगम से रिटायर कर्मचारियों को वित्तीय लाभ न देने से जुड़े मामले पर सुनवाई के पश्चात दिए है। 25 नवंबर से होटल होंगे बंद हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि ऐसा इसलिए करना जरूरी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटन निगम द्वारा इन सफेद हाथियों के रखरखाव में सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी न हो। वहीं वकील ओपी गोयल ने बताया कि हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार 25 नवंबर दोपहर 12 बजे के बाद कोई नई बुकिंग या पर्यटक को कमरा किराए पर नहीं दिया जा सकता है। प्रदेश हाईकोर्ट ने एचपीटीडीसी के 9 होटलों को 25 नवंबर से इन होटलों को बंद करने का आदेश दिया है। होटल कुणाल और होटल कश्मीर हाउस शामिल हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के कुल 18 घाटे में चल रहे होटलों में से 9 को अगले साल 31 मार्च तक अपना संचालन जारी रखने की अनुमति दे दी। पहले के आदेश में संशोधन के लिए एचपीटीडीसी के आवेदन पर विचार करते हुए न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि इन नौ एचपीटीडीसी होटलों से संबंधित 19 नवंबर के आदेश को जारी रखने की। समीक्षा उनके प्रदर्शन के आधार पर अगले साल 31 मार्च के बाद की जाएगी। न्यायमूर्ति गोयल ने पहले एचपीटीडीसी को पिछले कुछ वर्षों में 40% से कम अधिभोग वाले 18 होटलों को 25 नवंबर से बंद करने का निर्देश दिया था। जिसमें होटल कुणाल और होटल कश्मीर हाउस शामिल हैं।

(image/gif)

चंडीगढ़ में कर्ज से परेशान युवक ने किया सुसाइड:रात को खुली पत्नी की आंख, फंदे से लटका मिला, तीन साल की बेटी का पिता 24 Nov 2024, 12:53 pm

चंडीगढ़ में कर्ज से परेशान होकर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की तीन साल की बेटी है। मनिमाजरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान माड़ी वाला टाऊन के रहने वाले जसवीर सिंह के रूप में हुई है। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक जसवीर ड्राइवर का काम करता था। वह अपना काम निपटाकर अपने परिवार के साथ सो गया था। रात को जब उसकी पत्नी की आंख खुली तो देखा पति पंखे से लटक रहे हैं। जिस पर उसने शोर मचाया और परिवार को उठाया। जिसके बाद परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पुलिस को। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मनीमाजरा एसएचओ राम दयाल ने बताया कि मृतक प्राइवेट ड्राइवर का काम करता था। उसने किसी से कर्जा ले रखा था। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था।

(image/jpeg)

पांवटा में नेशनल हाईवे पर हुआ भूस्खलन:कई घंटे तक बंद रही सड़क, JCB से हटाया गया मलबा; वाहनों की लगी लंबी कतार 24 Nov 2024, 12:50 pm

सिरमौर जिला में आज नेशनल हाईवे पांवटा-शिलाई-गुम्मा एक बार फिर भारी भू-स्खलन होने के चलते बंद हो गया। हैवना के नजदीक पहाड़ी से आए भारी मलबे के बाद से हाईवे वाहनों की आवाजाही बंद रही। जिसके बाद दोनों तरफ कई घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। लगातार हाईवे पर हो रहे भू स्खलन के चलते मार्ग से गुजरने वाले लोग भी परेशान हैं। वहीं मलबा गिरने की सूचना मिलने के बाद संबंधित हाईवे निर्माण कर रही कंपनी व प्रशासन ने हाईवे को खोलने के लिए कार्य शुरू कर दिया। लेकिन फिर भी ये मार्ग कई घंटे बंद रहा।यहां नेशनल हाईवे बंद होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लम्बी कतारें लगी थी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने बताया कि मलबा गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया था लेकिन JCB मशीन लगाकर रास्ते को पुनः खोल दिया गया।

(image/jpeg)

थार की छत पर बैठकर दूल्हे ने फायरिंग की, VIDEO:पुलिस ने दुल्हन के परिजन को थाने बुलाया; बंदूक को लेकर जांच शुरू 24 Nov 2024, 12:50 pm

भरतपुर में थार गाड़ी की छत पर बैठकर दूल्हे ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस हरकत में आई। वधू (दुल्हन) पक्ष को थाने बुलाया और पूछताछ की। मामला चिकसाना थाना इलाके के लौधा नगला गांव का है। पुलिस ने एक टीम डीग जिले में दूल्हे के घर भी भेजी है। चिकसाना थाना के सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया- हवाई फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। मामले की जांच की गई तो पता चला कि वीडियो 22 नवंबर का लौधा नगला गांव का है। वीडियो में एक दूल्हा थार की छत पर बैठकर बंदूक से फायरिंग कर रहा है। दूल्हे के घर भी भेजी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया- लड़की पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला है कि फायरिंग करने वाले दूल्हे का नाम गौरव कुमार (26) है। वह डीग जिले में डीग सदर थाना इलाके के खेरिया पुरोहित गांव का रहने वाला है। दुल्हन पक्ष का कहना है कि जिस बंदूक से फायरिंग की गई है, वह लाइसेंसी है। इसकी जांच करने के लिए एक टीम को दूल्हे के गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। अगर हथियार अवैध निकला तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(image/gif)

बच्ची को बचाने में खुद डूबे डॉक्टर, मौत:13 साल की लड़की लापता; सिंगरौली में पिकनिक मनाने गई थीं पांच फैमिली 24 Nov 2024, 12:43 pm

सिंगरौली में नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के डॉक्टर की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह नदी में डूब रही 13 साल की बच्ची को बचाने उतरे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। डॉक्टर का शव बरामद कर लिया है। एसडीईआरएफ ने टीम ने रात में बच्ची की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अब सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। घटना रविवार दोपहर में लंघाडोल थाना क्षेत्र में गोपद नदी की है। डॉ. हरीश सिंह (37) केंद्र सरकार की कंपनी एनसीएल में स्थित जयंत अस्पताल में डॉक्टर हैं। वह रविवार को परिवार समेत दो डॉक्टर और दो विजिलेंस अफसरों की फैमिली के साथ देउरदह घाट मंदिर पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इनकी फैमिली पिकनिक मनाने आई थी 1. डॉ. प्रवीण मुंडा 2. ⁠डॉ. हरीश सिंह पिता योगेन्द्र सिंह 3. ⁠डॉ. डीजे बोरा पिता दिलीप बोरा 4. ⁠सुनील कुमार पिता सुभाष कुमार (विजिलेंस ऑफिसर) 5. ⁠पीके भंडारी उर्फ प्रवीण कुमार (विजिलेंस ऑफिसर) बच्ची को बचाने उतरे, खुद डूबने लगे नदी में पांच से सात बच्चे नहाने उतरे थे। इसी दौरान प्रेरणा मुंडा (13) पिता रिटायर्ड डॉ. प्रवीण मुंडा (63) लापता हो गई। बच्चों ने यह बात परिजनों को बताई। इसके बाद डॉ. प्रवीण मुंडा, ⁠डॉ. हरीश सिंह, ⁠डॉ. डीजे बोरा, ⁠सुनील कुमार और पीके भंडारी पानी में कूद गए। पानी का बहाव तेज होने के कारण पांचों डूबने लगे। डॉ. हरीश सिंह गहरे पानी में चले गए, जबकि चारों लोग जैसे-तैसे खुद ही बाहर आ गए। गोताखोरों की मदद से डॉ. हरीश को निकाला गया। उन्हें सरई उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। इस दौरान सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात में ही रेस्क्यू अभियान चला रही एसडीईआरएफ बैढ़न से 14 सदस्यीय एसडीईआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है। टीम ने तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पहले रात में ही हाइड्रोजन लगवाकर बच्ची को तलाश करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर जेपी पावर प्लांट का स्टॉप डैम को जाली लगाकर रोकने का प्रयास किया जाएगा, जिससे शव बह न सके। लांघाडोल थाना प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे ने बताया कि NCL के नेहरू अस्पताल में पदस्थ तीन डॉक्टरों का परिवार दोपहर में पिकनिक मनाने आया था। लगभग ढाई बजे दोपहर यह हादसा हो गया। डॉक्टर हरीश सिंह की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। डॉ. मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा लापता है। यह खबर भी पढ़ें सागर में नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत सागर के केसली थाना क्षेत्र में स्थित सुनार नदी पर बने राजघाट बांध के घाट पर आज (रविवार) नहाते समय डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। तैयब पिता अब्दुल सैयद (22) निवासी बीना अपने छोटे भाई अल्ताफ के साथ रिश्तेदार गुड्‌डू खान के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

आकाश शर्मा को घर के ही वार्ड में बढ़त नहीं:ढेबर के वार्ड में कांग्रेस को लीड; मीनल के वार्ड में बीजेपी एकतरफा आगे 24 Nov 2024, 12:42 pm

रायपुर दक्षिण के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हराया है। जिस वार्ड में आकाश शर्मा रहते हैं, वहां भी उन्हें लीड नहीं मिल पाई। सुंदर लाल शर्मा वार्ड में आकाश शर्मा का घर है। यहां बीजेपी के पार्षद मृत्युंजय दुबे हैं। वहीं मेयर एजाज ढेबर अपने वार्ड से कांग्रेस को बढ़त दिलाने में फिर भी कामयाब रहे। हालांकि यह बढ़त भी महज 242 वोट की ही थी। इसके अलावा निगम में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी की मीनल चौबे के वार्ड में बीजेपी के सुनील सोनी को एकतरफा लीड मिली। उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे पार्षदों का भविष्य गौरतलब है कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 19 वार्ड हैं, जिनमें से 11 वार्ड में कांग्रेस और 8 वार्ड में भाजपा के पार्षद हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपचुनाव के परिणाम पार्षद का भविष्य तय करेंगे। जिन पार्षद के वार्ड में भाजपा और कांग्रेस को कम मिले उन्हें निकाय चुनाव में टिकट मिलने दिक्कत हो सकती है। मुस्लिम वोटर्स की संख्या जहां ज्यादा वहां मिली आकाश को बढ़त​​​​​​ दक्षिण क्षेत्र के 19 वार्डों में से आकाश शर्मा को सिर्फ 2 वार्डों में ही लीड मिली। जिन वार्डों में मुस्लिम वोटर्स की संख्या ज्यादा थी उसी क्षेत्र से वे कुल 643 वोटों से आगे रहे हैं। मेयर एजाज ढेबर के वार्ड से 242 वोट और MIC सदस्य समीर अख्तर के वार्ड से 401 वोटों से सुनील सोनी पीछे रहे। मीनल और सरीता के वार्ड में जीत का मार्जिन अच्छा रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के वार्ड चंगोरा भाठा क्षेत्र से भी भाजपा बड़ी बढ़त मिली है। यहां के 14 के 14 बूथ पर भाजपा की जीत हुई है। सुनील सोनी को 3104 वोटों से लीड मिली है। वहीं ब्राह्मणपारा वार्ड, जहां सबसे ज्यादा ब्राह्मण समाज के वोटरों की संख्या अधिक है। वहां से भी सुनील सोनी को 3017 वोट से आकाश शर्मा से आगे रहे। अब जानिए अलग-अलग वार्ड में किस पार्टी को कितनी लीड मिली- डॉ.खूबचंद बघेल वार्ड, पार्षद- मीनल चौबे (भाजपा) बूथ की संख्या- 14 भाजपा वोट- 5285 कांग्रेस वोट-2242 लीड (बीजेपी)- 3104 मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड, पार्षद- एजाज ढेबर (कांग्रेस) बूथ की संख्या- 13 कांग्रेस वोट-3015 भाजपा वोट-2773 लीड (कांग्रेस)-242 शहीद राजीव पांडे वार्ड, पार्षद- समीर अख्तर (कांग्रेस) बूथ की संख्या- 12 कांग्रेस वोट-3093 भाजपा वोट- 2692 लीड (कांग्रेस)- 401 पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड, पार्षद- प्रमोद दुबे (कांग्रेस) सभापति बूथ की संख्या- 14 भाजपा वोट-3666 कांग्रेस वोट-1930 लीड (बीजेपी)-1736 ब्राह्मण पारा वार्ड पार्षद -सरिता आकाश दुबे (भाजपा) बूथ संख्या- 15 भाजपा-4863 कांग्रेस वोट-1846 लीड (बीजेपी)-3017 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, पार्षद- सतनाम सिंह पनाग (कांग्रेस) बूथ संख्या- 16 भाजपा- 6427 कांग्रेस वोट-2218 लीड (बीजेपी)-4209 भक्त कर्मा माता वार्ड पार्षद - उत्तम साहू (कांग्रेस ) बूथ की संख्या- 11 भाजपा वोट-4781 कांग्रेस वोट-1849 लीड (बीजेपी)-2932 महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड पार्षद -जितेंद्र अग्रवाल (कांग्रेस) बूथ की संख्या - 16 भाजपा-5228 कांग्रेस वोट-2000 लीड (बीजेपी)-3228 (बूथ नंबर 157 के वोट नहीं जुड़े हैं) महामाया मंदिर वार्ड पार्षद- सरिता वर्मा (भाजपा) बूथ की संख्या-16 भाजपा वोट-5881 कांग्रेस वोट-2671 लीड (बीजेपी)-3210 शहीद पंकज विक्रम वार्ड पार्षद - निशा देवेंद्र यादव (कांग्रेस) बूथ की संख्या- 15 भाजपा वोट-3739 कांग्रेस वोट-2042 लीड (बीजेपी)-1697 चंद्रशेखर आजाद वार्ड पार्षद - सावित्री जगमोहन साहू (भाजपा) बूथ की संख्या- 11 भाजपा वोट-4877 कांग्रेस वोट-2400 लीड (बीजेपी)-2477

(image/gif)

हिमाचल में तिलक लगाने को लेकर विवाद:जय श्रीराम बोलने से रोका, टीचर को छुट्‌टी पर भेजा, जांच के लिए कमेटी गठित 24 Nov 2024, 12:30 pm

हिमाचल प्रदेश में जय श्री राम का नारा लगाने और माथे पर तिलक लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। विवाद भी उस विश्वविद्यालय से शुरू हुआ, जहां रोजाना संस्कृत के श्लोक गूंजते हैं। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर में शिक्षक और छात्रों के बीच तिलक लगाने और जय श्री राम के नारे को लेकर विवाद गहरा गया है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक शिक्षक ने उन्हें माथे पर तिलक लगाने और जय श्री राम बोलने से मना किया था। लड़का और लड़की में भी भेदभाव किया जा रहा है। जिसके बाद छात्रों ने इस संबंध में एक लिखित शिकायत परिसर निदेशक सत्यम कुमारी को सौंपी। शिकायत मिलते ही परिसर गेट के बाहर छात्र एकत्रित हो गए। निदेशक ने छात्रों को शांत कराते हुए अनुशासन समिति गठित करने की बात कही और छात्रों को वहां से हटा दिया। बताया जाता है कि, विश्विद्यालय प्रबंधन इस मामले को दबाने में लगा है। उधर, शिकायत मिलने के बाद विश्विद्यालय प्रबंधन ने संबंधित शिक्षक को अगले आदेशों तक अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। यहां देखें शिकायती पत्र की कॉपी ... मुस्लिम छात्र भी कर चुके यहां शिक्षा ग्रहण जानकारी के अनुसार, 1000 विद्यार्थी केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर में पढ़ते हैं। यहां 75 फीसदी संख्या लड़कियों की है। इनमें 6 विद्यार्थी मुस्लिम समुदाय से हैं, जो शास्त्री और आचार्य की पढ़ाई कर रहे हैं। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर में साल 2019 में 11, 2020 में 10, 2021 में 6, 2022 में 8, 2023 में 9 मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। जबकि 2024 में 6 मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कुल 50 मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। विहिप ने की कार्रवाई की मांग विश्व हिंदू परिषद हिंदू के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जय श्री राम के उदघोष किए और श्रीराम स्तुति भी शुरू कर दी। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद के लोग परिसर निदेशक के पास पहुंचे। जहां इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। मंच के सदस्यों ने शिक्षक और छात्रों से बातचीत की और इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया। उधर, शिक्षक ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी छात्रों को तिलक लगाने या जय श्री राम बोलने से मना नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह खुद तिलक लगाकर कॉलेज आते हैं और अपने धर्म का पालन करते हैं। जांच के लिए कमेटी का गठन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर परिसर निदेशक सत्यम कुमारी ने बताया कि छात्रों की शिकायत मिलने पर एक अनुशासन समिति का गठन किया गया है। यह समिति पूरे मामले की जांच करेगी और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिस शिक्षक के खिलाफ शिकायत आई है उसे अगले आदेशों तक अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है।

(image/jpeg)

साबरमती रिवरफ्रंट पर 30वां अंतरराष्ट्रीय बुक फेस्टिवल:10 दिवसीय महोत्सव में देश-विदेश से 1,000 से अधिक प्रकाशक आएंगे 24 Nov 2024, 12:21 pm

साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के 1000 से ज्यादा प्रकाशक और 300 से ज्यादा बुकस्टोर होंगे। इस पुस्तक मेले में फिल्म निर्माता सुभाष घई, गीतकार अमिताभ वर्मा समेत देश-विदेश से कई वक्ता हिस्सा लेने वाले हैं। पुस्तक महोत्सव में गुजराती, अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों के स्टॉल होंगे। मनपा ने नेशनल बुक ट्रस्ट के साथ मिलकर इसका आयोजन किया है। 10 देशों के वक्ता और प्रकाशक शामिल होंगे इस वर्ष इसकी संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो गई है। जबकि इस साल स्पेन, श्रीलंका, पोलैंड समेत 10 देशों के वक्ता और प्रकाशक हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं इस अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव में देश के सभी राज्यों के प्रकाशक भाग लेंगे। मनोरंजन समिति अध्यक्ष जयेश त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष स्नेहाबा परमार ने बताया कि मनपा द्वारा नेशनल बुक ट्रस्ट के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पुस्तक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस पुस्तक उत्सव में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम और सत्र आयोजित किए जाएंगे। 10 देशों के वक्ता और प्रकाशक हिस्सा लेने इसमें एक गेमिंग जोन भी है। यूनेस्को द्वारा इसे विश्व पुस्तक राजधानी का खिताब दिया गया है, इसकी तैयारियों के तहत एक अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है। पुस्तक महोत्सव में प्रवेश नि:शुल्क होगा। इसमें रघुवीर चौधरी सुभाष घई, फिल्म निर्माता, अमिताभ वर्मा, गीतकार, पद्मश्री रघुवीर चौधरी, लेखक मनीष सैनी, फिल्म निर्माता ग्लोउरेमो रोड्रिग्ज मार्टिन मोनिका हेलेन सहित अनेक दिग्गज हिस्स लेंगे। अहमदाबाद में अब तक नौ पुस्तक महोत्सव आयोजित किए जा चुके हैं।

(image/jpeg)

जेल का ताला टूटेगा, आलम साहब छूटेगा:आलमगीर आलम के घर उमड़ी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़, निशात आलम को दी बधाई 24 Nov 2024, 12:14 pm

झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराने वाली पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इसके लिए रविवार को उनके घर के बाहर जनसैलाब उमड़ पड़ा। आलमगीर आलम के बेटे तनवीर आलम ने इस दौरा नारा लगवाया-जेल का ताला टूटेगा, आलम साहब छूटेगा। कांग्रेस के टिकट से निशांत आलम ने पाकुड़ विधानसभा सीट से आजसू के अजहर इस्लाम को 86,029 वोट से हराया। वोट का यह अंतर 81 विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा है। रिजल्ट आने के बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता निशांत आलम के आवास के बाहर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। वहीं, निशांत आलम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही इतनी बड़ी जीत मिली है। आलमगीर आलम फिलहाल जेल में हैं। उनकी गैरहाजिरी में पार्टी ने उनकी पत्नी निशात आलम को पाकुड़ से टिकट दिया। आलमगीर आलम के बेटे तनवीर आलम ने चुनाव का मोर्चा संभाल रखा था। आलमगीर के जेल जाने से सहानुभूति भी मिली क्षेत्र में आलमगीर आलम की साफ छवि है। उनके जेल जाने के बाद निशात आलम को सहानुभूति वोट भी मिला है। जनतो को लगता है कि वह ज्यादा दिनों तक जेल में रहने वाले नहीं हैं। वहीं, अजहर इस्लाम ने जनता के बीच जाकर केवल आलमगीर आलम की आलोचना की और अंधाधुंध वायदे किए। जबकि कांग्रेस-झामुमो यह समझाने में सफल रही कि भाजपा-आजसू की सरकार आई तो एनआरसी लागू होगा।

(image/jpeg)

ख्याति कांड जांच की आंच बड़े हॉस्पिटल तक पहुंची:अर्थम, हेल्थ वन, संजीवनी और भाग्योदय अस्पताल के खिलाफ भी जांच शुरू 24 Nov 2024, 12:13 pm

अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में 19 मरीजों की एंजियोग्राफी और 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई थी। जिनमें से 2 मरीजों की मौत हो जाने के बाद इसकी जांच शुरू की गई है। अस्पताल के डॉक्टर और निदेशक समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 19 लोगों की जान खिलवाड़ करने वाले डॉ. प्रशांत वजीरानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि पीएम आयुष्मान भारत योजना के पैसे ऐंठने के लिए ये पूरा षड़यंत्र रचा गया था। दूसरे बड़े अस्पतालों तक पहुंची जांच अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल का घोटाले की जांच अब दूसरे अस्पतालों तक पहुंच गई है। क्राइम ब्रांच ने शहर के संजीवनी, अर्थम, हेल्थ वन और आरना और कड़ी के भाग्योदय अस्पताल के खिलाफ भी जांच शुरू की है। डॉ. प्रशांत वजीराणी ने इन अस्पतालों में एंजियोप्लास्टी-एंजियोग्राफी की थी। अस्पतालों की ओर से आरोपी डॉ. वजीराणी को कितने रुपए दिए गए इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने ख्याति के कैथलेट विभाग में रागेला सर्वर-कंप्यूटर से एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी का पूरा डेटा जब्त कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपियों के घरों की तलाशी ली क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया से वापस नहीं लौटे ख्याति हॉस्पिटल के मालिक कार्तिक पटेल के फार्म हाउस की तलाशी ली गई है, जबकि अन्य आरोपियों के ठिकानों की तलाशी ली गई है। डॉ. प्रशांत वजीराणी के अलावा अन्य आरोपी भी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने सभी फरार आरोपियों के घरों की तलाशी ली और कुछ दस्तावेज और फाइलें जब्त कीं हैं। एंजियोप्लास्टी के बाद दो मरीजों की मौत हो गई थी वाधरोड़ा के सुरेश ठाकोर द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, 85 वर्षीय दादा फताजी ठाकोर, जिनकी 10 अक्टूबर को ख्याति के चिकित्सा शिविर में जांच हुई थी, उनकी एंजियोप्लास्टी हुई, लेकिन उनकी मौत हो गई। खावड़ के जितेंद्र चावड़ा द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, उनके पिता को जरूरत नहीं होने के बावजूद स्टेंट डाला गया था और मार्च में उनकी मौत हो गई। वहीं विनायकपुर की लक्ष्मीबेन नाई की शिकायत के अनुसार उनके 75 वर्षीय पति की ख्याति अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी। आगे की जटिलताओं के बाद, 25 दिनों के उपचार के बाद उनकी मौत हो गई थी। ख्याति के खिलाफ वस्त्रापुर पुलिस में 3 और शिकायतें दर्ज एंजियोप्लास्टी कराने वाले दो मरीजों की मौत के बाद वस्त्रापुर पुलिस थाने में ख्याति अस्पताल के खिलाफ 3 और शिकायतें दर्ज की गई हैं। कडी तालुका के वाधरोडा, खावड और विनायकपुरा में एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था और उन पर प्रक्रिया किए जाने के बाद कुछ रोगियों की मौत हो गई थी। इस मामले में तीन अलग-अलग शिकायतें वस्त्रापुर थाने में दर्ज की गई हैं।

(image/gif)

पीएम मोदी ने की भोपाल के युवक की तारीफ:'मन की बात' में बोले- महेश ने बुजुर्गों को डिजिटल पेमेंट सिखाया 24 Nov 2024, 12:06 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में भोपाल के रहने वाले महेश नाम के युवक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि महेश ने कई बुजुर्गों को मोबाइल से पेमेंट करना सिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा - ​​​​​कई शहरों में युवा, बुजुर्गों को डिजिटल क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन तो था, लेकिन इसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था। प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर कहा- बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट के खतरे से बचाने के लिए भी युवा आगे आए हैं। इस तरह के अपराध के सबसे ज्यादा शिकार बुजुर्ग ही बनते हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम उन्हें जागरूक बनाएं और साइबर फ्रॉड से बचने में मदद करें। हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि डिजिटल अरेस्ट नाम का सरकार में कोई भी प्रावधान नहीं है, ये सरासर झूठ, लोगों को फंसाने का षड्यंत्र है। पीएम मोदी ने मन की बात में इन मुद्दों पर बात की नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी): 2024 तक एनसीसी से 20 लाख से ज्यादा युवा जुड़े हैं। पहले की तुलना में 5 हजार नए स्कूलों और कॉलेजों में एनसीसी का प्रावधान किया गया है। पहले एनसीसी में लड़कियों की संख्या सिर्फ 25% थी। अब यह बढ़कर 40% हो गई है, जो एक बड़ा बदलाव है। पीएम ने एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) डे पर कहा- जब हम एनसीसी का नाम सुनते हैं, हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद एनसीसी कैडेट रह चुका हूं, इसलिए मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि इससे मिले अनुभव मेरे लिए अमूल्य हैं। स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस: 2025 स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के रूप में मनाया जाएगा। 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होगा। इसका नाम 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' रखा गया है। देश में 1 लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे। युवाओं का सोशल वर्क: कुछ युवाओं ने समूह बनाकर विभिन्न मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया है। लखनऊ के वीरेंद्र ने बुजुर्गों की डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद की। इससे चीजें बहुत आसान हो गईं। युवा तकनीकी अपराधों से बचाने के लिए बुजुर्गों की मदद करें, उन्हें सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने में हेल्प करें। देश में चल रहे लाइब्रेरी इनीशिएटिव: चेन्नई में 'प्रकृति अरिवगम' के नाम से बच्चों के लिए एक ऐसी लाइब्रेरी बनाई गई है, जो रचनात्मकता और सीखने का केंद्र बन गई है। फूड फॉर थॉट फाउंडेशन ने हैदराबाद में कई लाइब्रेरी बनाई हैं। बिहार में गोपालगंज में भी प्रयोग लाइब्रेरी की चर्चा हो रही है। इससे 12 गांव के युवा को मदद मिल रही है। पीएम की गुयाना यात्रा: भारत से हजारों किलोमीटर दूर गुयाना में भी एक 'मिनी इंडिया' बसता है। लगभग 180 साल पहले भारत से लोगों को गुयाना में खेती और अन्य कामों के लिए ले जाया गया था। आज गुयाना में भारतीय मूल के लोग राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति जैसे हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहे हैं। इंडियन डाइसपोरा स्टोरीज: गुयाना की तरह दुनिया के दर्जनों देशों में लाखों भारतीय रहते हैं। उनके पूर्वजों की कई दशकों, यहां तक कि 200-300 साल पुरानी कहानियां हैं। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि भारतीय प्रवासियों ने कई देशों में अपनी पहचान कैसे बनाई। भारतीय प्रवासियों की ऐसी ही कहानियों को खोजें और मेरे साथ साझा कर सकते हैं। कचरे से कंचन इनीशिएटिव: हमारे देश में 'वेस्ट टू वेल्थ' की धारणा बहुत पुरानी है। आज देश के कई हिस्सों में युवा बेकार समझी जाने वाली चीजों को अलग-अलग तरीकों से संपदा में बदल रहे हैं। वे न केवल बेकार वस्तुओं को उपयोगी बना रहे हैं, बल्कि इससे पैसे भी कमा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि युवा इस दिशा में और ज्यादा प्रयास करें और पर्यावरण संरक्षण के साथ आर्थिक लाभ के इस मॉडल को आगे बढ़ाएं।

(image/gif)

डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार:वडोदरा पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर को 32 लाख रुपए भी लौटा दिए 24 Nov 2024, 12:01 pm

पिछले कुछ दिनों में गुजरात समेत देश भर में डिजिटल अरेस्ट और पैसे जब्ती के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। वडोदरा शहर के एक प्रमुख डॉक्टर को मुंबई साइबर क्राइम के नाम पर डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर 32 लाख की कीमती रकम लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को वडोदरा साइबर क्राइम ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर को 32 लाख रुपए भी लौटाए अहम बात यह है कि वडोदरा पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर को 32 लाख रुपए भी लौटा दिए हैं। जिस बैंक अकाउंट में डिजिटल अरेस्ट के जरिए डॉक्टर को पैसे ट्रांसफर किए गए, उसके खिलाफ 130 शिकायतें दर्ज की गई हैं। पिछले कुछ समय से जब लोग डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं तो वडोदरा पुलिस कमिश्नर ने इससे बचने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी दिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में इब्नुसियाद पी अब्दुल सलीम (30, नवी मुंबई), अशरफ अल्वी (36, नवी मुंबई), धीरजलाल लिंबाभाई चौथानी (63, अहमदाबाद) और प्रिंस महेंद्रभाई रविपारा (20, सूरत) शामिल हैं। कॉल में कहा गया था- कूरियर में अवैध वस्तु है वडोदरा शहर निवासी डॉक्टर को हाल ही में एक कूरियर से कॉल आया था, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके नाम से एक कूरियर एक अवैध सामान लेकर बैंकॉक जा रहा है। हम इस मामले की जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच को दे रहे हैं। कुछ ही मिनटों में शिकायतकर्ता को मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम से एक और कॉल आई थी। इसके बाद डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था। पूरा मामला सैटल करने के एवज में उनसे 32 लाख रूपए लूट लिए थे। ये खबरें भी पढ़ें... कंबोडिया सायबर माफिया के जाल में फंसे गुजराती की आपबीती थाईलैंड और वियतनाम के बीच स्थित कंबोडिया में पाकिस्तान और चीन के एजेंट्स भी भारत विरोधी काम करने में सक्रिय हैं। ये एजेंट भारतीयों को नौकरी का झांसा देकर फंसाते हैं और भारत के लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की साजिश रचते हैं। पूरी खबर पढ़ें... गुजरात में डिजिटल अरेस्ट करने वाला रैकेट बेनकाब​​​​​​​ देश भर में ‘डिजिटल अरेस्ट’ रैकेट चलाने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश कर अहमदाबाद पुलिस ने सोमवार को 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। गैंग ने ठगी के 5 हजार करोड़ रु. चीन व ताइवान भेजे हैं। आरोपियों में 4 ताइवानी नागरिक हैं, बाकी 13 अहमदाबाद-वडोदरा सहित गुजरात के हैं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में परमिट दिलवाने के नाम पर 3 लाख ठगे:पीड़ित बेटे और बहू को भेजना चाहता था कनाडा, रुपए लेने के फोन बंद किया 24 Nov 2024, 12:01 pm

चंडीगढ़ में कनाडा का परमिट दिलवाने के नाम पर 3.12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मदन कुमार की शिकायत पर पुलिस स्टेशन 34 में फ्लाईवे कंसल्टेंसी और इसके मालिक गुरविंदर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस इमीग्रेशन कंपनी ने उनके बेटे और पत्नी को कनाडा का परमिट दिलवाने के नाम पर 3.12 लाख रुपए की ठगी की। मदन कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे और पत्नी को कनाडा भेजने के लिए फ्लाईवे कंसल्टेंसी से संपर्क किया था, जहां कर्मचारियों ने उन्हें वीजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने कुल 20 लाख रुपए की रकम मांगी और पहले 3.12 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा। मदन कुमार ने बताया कि पैसे जमा करने के बाद जब इमीग्रेशन कंपनी से उन्होंने वीजा प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली, तो कंपनी ने उन्हें बार-बार और पैसे जमा करने के लिए कहा। जब उन्होंने कनाडा परमिट की स्थिति का प्रमाण मांगा, तो कंपनी द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो कंपनी ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में निवेश के नाम पर 57 लाख ठगे:ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी में रुपए लगाने को कहा, मुनाफे का लालच दिया 24 Nov 2024, 11:50 am

चंडीगढ़ में निवेश के नाम पर 57 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। ​​​​माधवजीत सिंह ग्रेवाल की शिकायत पर चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें निवेश के नाम पर 57 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने मई में एक प्रशिक्षण वर्ग के लिए साइन अप किया था। इस दौरान उन्हें एक मंच पर निवेश करने के लिए राजी किया गया, जिसे अपस्टॉक्स की अंतरराष्ट्रीय शाखा के रूप में प्रस्तुत किया गया था। यह मंच पूरी तरह से धोखाधड़ी निकला। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस योजना का नेतृत्व कथित तौर पर रजत चोपड़ा नामक व्यक्ति कर रहा था, जिसने ग्लोबल ट्रेडिंग चैंपियनशिप (जीटीसी) में प्रतिस्पर्धा करने का दावा किया था। रजत चोपड़ा ने पीड़ित को पर्याप्त रिटर्न का वादा कर उन्हें बड़े पैमाने पर निवेश के लिए प्रेरित किया। शिकायतकर्ता ने भरोसा कर 57 लाख रुपए का निवेश किया, लेकिन इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस धोखाधड़ी में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने पीड़ित से संबंधित सभी दस्तावेज और बैंक लेन-देन की जानकारी मांगी है। मामले की जांच जारी है।

(image/jpeg)

हमीरपुर में राधा-स्वामी सत्संग अस्पताल को राहत देगी सूक्खू सरकार:सीएम बोले-विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डिनेंस लाने पर विचार, कानूनी पहलुओं का रखा जाएगा ध्यान 24 Nov 2024, 11:44 am

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सुक्खू सरकार राधा स्वामी सत्संग अस्पताल भोटा की भूमि हस्तांतरित करने के लिए विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डिनेंस लाने जा रही है। यह बात सीएम सुक्खू ने रविवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राधा स्वामी सत्संग हॉस्पिटल भोटा की भूमि को हस्तांतरित करने के लिए प्रदेश सरकार विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डनेंस लाएगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि यह एक चैरिटेबल संस्था है। हमीरपुर के लोगों का यह मुफ्त और कम दरों पर इलाज करती है। लेकिन संस्था को अस्पताल अपग्रेड करने पर नए उपकरणों को खरीदने के लिए भारी GST भरना पड़ रहा है । इसलिए संस्था ने अस्पताल की भूमि को सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन के नाम पर हस्तांतरित करने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में सरकार उनको चैरिटेबल संस्था होने के नाते उन्हें राहत देने पर विचार कर रही है। ऑर्डिनेंस लाएगी सरकार- सीएम सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग अस्पताल भोटा के प्रबंधन को भूमि सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन को हस्तांतरित करने में 1972 का लैंड सीलिंग एक्ट के तहत दिक्कत आ रही है। सरकार उनको छूट देने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रख कर विधानसभा सत्र से पहले ऑर्डिनेंस लाएगी। क्या है पूरा मामला बता दें कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल हमीरपुर के भोटा में अस्पताल चला रहा है। लेकिन प्रबधंन को हस्पताल अपग्रेड करना चाहता है । इसको अपग्रेड करने के लिए नए उपकरण खरीदने है, लेकिन उपकरण को खरीदने के लिए भारी भरकम GST चुकाना पड़ रहा है। जिससे बचने के लिए संस्था अपनी भूमि को अपने सिस्टर महाराज जगजीत सिंह रिलीफ सोसाइटी के नाम हस्तांतरित करना चाहती है । लेकिन उसमें कुछ हिमाचल के कानूनी अड़चने आड़े आ रही थी। सत्संग ने इसको दूर करने के लिए सरकार के समक्ष इच्छा जाहिर की थी। रविवार को सीएम सुक्खू ने प्रबंधन को रियायत देने के संकेत दे दिए है।

(image/gif)

गाजियाबाद में नरसिंहानंद बोले- कत्ल कर सकते हैं...डरा नहीं सकते:कहा- तौकीर रजा-ओवैसी के बाप-दादा अपने हिस्से से पाकिस्तान बनवा चुके 24 Nov 2024, 11:39 am

'तौकीर रजा, मदनी और ओवैसी जैसे लोगों ने हमारी सज्जनता को हमारी कमजोरी समझ लिया। अब वो अच्छी तरह समझ लें कि वो हमारा कत्ल तो कर सकते हैं, लेकिन हमें डरा नहीं सकते। अगर वो हमें डराने के लिए भीड़ इकट्ठा कर सकते हैं, तो हम भी उनके सामने अपना सर कटाने के लिए उनकी आंखों में आंखें डालकर खड़े हो सकते हैं।' यह बात रविवार को गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम मंदिर (डासना देवी) के महंत और श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कही। यति नरसिंहानंद गिरी और उनके साथियों को आज पुलिस ने शिवशक्ति धाम में नजरबंद किया है। इसके बाद भी यति और उनके समर्थकों ने मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने 24 नवंबर (आज) को दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन करने का ऐलान किया था। हालांकि परमिशन नहीं मिल पाने के बाद उनका आंदोलन भी कैंसिल हो गया। वहीं, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने मौलाना के विरोध में रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। नरसिंहानंद बोले- कोई तौकीर-ओवैसी हमारे देश पर कब्मा नहीं कर सकता अब कोई तौकीर रजा, कोई मदनी या कोई ओवैसी ये नहीं सोचे कि वो ऐसे भी हमारे देश पर कब्जा कर सकते हैं। इनको अच्छी तरह समझना चाहिए कि इनके बाप-दादा अपने हिस्से की जमीन लेकर पाकिस्तान बनवा चुके हैं। अब जो ये वक्फ के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं, वो इनकी असली औकात दुनिया के सामने ला रहा है। सबसे बड़ा उदाहरण तो मक्का की मस्जिद है नरसिंहानंद ने मुरादाबाद के संभल में मुसलमानों के किए पथराव को उनका डर बताया। कहा- अपनी सच्चाई के दुनिया के सामने खुलने के डर से ये लोग उग्र हो रहे हैं। ये अच्छी तरह जानते है कि दुनियाभर में मस्जिद दूसरे धर्म के धर्मस्थलों को तोड़कर बनाई जाती थी। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो मक्का की मस्जिद ही है, जिसे सनातन धर्म के देवी-देवताओं के मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। अब इस्लाम की यह काली सच्चाई जब दुनिया के सामने आ रही है, तो ये लोग बिलबिला रहे हैं। लेकिन, चाहे कुछ भी हो जाए, हम इस्लाम की सच्चाई दुनिया के सामने लाकर रहेंगे। यति नरसिंहानंद ने कहा- संभल हिंसा के लिए जियाउर्रहमान बर्क दोषी यति नरसिंहानंद ने कहा- संभल में आज जो हुआ, बहुत निराश करने वाला है। जो हिंसा हुई, उसके लिए वहां का सांसद जियाउर्रहमान बर्क जिम्मेदार है। अभी तक कश्मीर में फौज और पुलिस पर पत्थर चलते थे। योगी जैसे काबिल यूपी के सीएम हैं। पुलिस की गलती आखिर क्या है? कोर्ट का एक निर्णय आया। जो पहले हरिहर मंदिर था, उसे जामा मस्जिद बताते हैं। सर्वे से क्यों डरते हैं, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका होता है। उन्होंने कहा- दुनिया की सारी प्राचीन मस्जिदें किसी न किसी मंदिर को तोड़कर बनाई गईं हैं। ये जिहादी लुटेरे जिस देश में गए, उसकी दुर्गति कर दी। वहां के सारे मठ-मंदिरों क साथ यही किया। ये अपने घिनौने इतिहास को दुनिया के सामने नहीं आने देना चाहते। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की भूमिका की जांच होनी चाहिए। उसे उचित दंड मिलना चाहिए। इस हिंसा की पूरी जांच हो। इसमें शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। तौकीर रजा ने नरसिंहानंद गिरी और लारेंस बिश्नोई को बीजेपी का गुंडा कहा IMC के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक चैनल से बातचीत के दौरान यति नरसिंहानंद गिरी और लारेंस बिश्नोई को भाजपा का गुंडा बताया है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा- इन्हें बीजेपी ने पाल के रखा है, हमारे जैसे लोगों की हत्या कराने के लिए। बीजेपी ने कुछ लोगों को भगवा पहनाकर तैयार रखा है। ऐसा इसलिए, ताकि वो नफरती बयान देकर माहौल बिगाड़ सकें। मौलाना तौकीर रजा ने खुद के हाउस अरेस्ट पर कहा- हम अन्य मजहबों के धर्मगुरुओं के साथ रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम करने जा रहे थे, जिससे अमन का पैगाम जाता। इसकी परमिशन भी हमारे पास थी, लेकिन परमिशन कैंसिल कर दी गई। मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जो लोकतंत्र और कानून के खिलाफ है। वहीं, संभल की हिंसा को लेकर उन्होंने कहा- मैं आगजनी और पथराव की निंदा करता हूं। लेकिन साथ में यह भी कहता हूं कि इस बात की भी तहकीकात होनी चाहिए की आखिर ये हिंसा क्यों हुई? क्योंकि कानून ने अपना काम नहीं किया। बिना इजाजत किसी के घर में घुसेंगे, तो वो विरोध तो करेगा ही। क्यों शुरू हुआ विवाद, जानिए वजह 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिन्दी भवन में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि भी पहुंचे। उन्होंने पैगंबर मुहम्मद को लेकर एक बयान दिया। 3 अक्टूबर को थाना सिहानी गेट पुलिस ने यति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। 4 अक्टूबर को यति की गिरफ्तारी के लिए देश के कई राज्यों में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किए। तब से लगातार प्रदर्शन जारी हैं। 4 अक्टूबर की रात ही डासना देवी मंदिर पर सैकड़ों मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। इस मामले में मंदिर समिति की तरफ से आरोप लगाया गया कि मुस्लिमों ने मंदिर पर हमले का प्रयास किया। गाजियाबाद पुलिस इस पूरे विवाद में अब तक करीब 20 FIR दर्ज कर चुकी है और तकरीबन 25 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। -------------------------- ये खबर भी पढ़ेंः- संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पथराव-आगजनी, उग्र भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया; भीड़ ने गाड़ी फूंकी संभल जामा मस्जिद में रविवार सुबह सर्वे के दौरान पथराव हो गया। इतना बवाल हुआ कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। हालात अभी बेकाबू है। आसपास के थानों से फोर्स को बुलाया गया है। डीएम और एसपी मौके पर हैं। दरअसल, सुबह 6 बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। सुबह-सुबह टीम को देखकर आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने कहा कि छुट्‌टी के दिन इतनी-इतनी सुबह-सुबह सर्वे क्यों किया जा रहा है। कुछ ही देर में करीब एक हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अड़ गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। पढ़ें पूरी खबर....

(image/gif)

विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले गया युवक:घर से लाखों रुपए के जेवरात रुपए भी चोरी, पुलिस जुटी जांच में 24 Nov 2024, 11:22 am

सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस में नामजद युवक के खिलाफ शिकायत दी है। आरोप है कि घर से लाखों रुपए के जेवरात और पैसे भी लेकर गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्नी को नितिन नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इतना ही नहीं दोनों ने घर से लाखों रुपए के जेवरात और पैसे भी चुरा लिए। नितिन शिकायतकर्ता की पत्नी को 22 नवंबर की दोपहर बाद अपने साथ बहला-फुसलाकर लेकर गया। महिला के पति ने अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। फिलहाल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।

(image/jpeg)

इंदौर में नकली पुलिस का एडिशनल डीसीपी को वीडियो कॉल:ठग ने कहा- 2 घंटे में बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा; वर्दी देखी तो फोन काटा 24 Nov 2024, 11:20 am

इंदौर में साइबर अपराधियों ने ठगी करने की नीयत से वीडियो कॉल किया। जब कॉल अटैंड हुआ तो मोबाइल स्क्रीन पर सामने वाले शख्स को देखकर बदमाशों के होश उड़ गए। सामने खाकी वर्दी में एक पुलिस अधिकारी बैठा था, जिसके बाद कॉल फौरन डिस्कनेक्ट कर दिया। दरअसल, इंदौर में पदस्थ एडिशनल डीसीपी को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की गई। वे रविवार दोपहर करीब 2 बजे अपने दफ्तर में बैठे थे। तभी उन्हें एक कॉल आया। ये वॉइस कॉल था। कॉलर ने फोन पर कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से गलत तरीके से एक लाख 11 हजार रुपए 930 रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। इसकी एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारी समझ गए थे कि ये फ्रॉड का कॉल है। वे उनसे बात करते रहे। थोड़ी देर बाद स्टेटमेंट लेने के लिए अफसर को वीडियो कॉल किया गया। जिसमें सामने वर्दीधारी अफसर को देख कॉलर ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। पुलिस अफसर से कहा- 2 घंटे में थाने आना पड़ेगा एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुझे एक ऑटोमैटेड कॉल आया। जिसमें बताया गया कि आपके क्रेडिट कार्ड का मिस यूज हुआ है। 2 घंटे के अंदर आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। मुझे लगा कि यह डिजिटल अरेस्ट का मामला है। मैं उनसे बात करता रहा। एडिशनल डीसीपी ने कहा- मैं उनसे पूछता रहा कि मुझे क्या करना होगा। उन्होंने बताया कि हम आपकी इतनी मदद कर सकते हैं कि आपको थाने में कनेक्ट करा देंगे। इसके बाद उन्होंने मुझे थाने में कनेक्ट करा दिया। वहां एक ठग ने पुलिस कर्मी बनकर बात की। बताया कि आपके आधार कार्ड का मिस यूज हुआ है। आपके खिलाफ अंधेरी वेस्ट में एफआईआर हुई है। आप मुंबई कब आए थे, मैंने जवाब दिया कि मैं तो 10 साल से मुबंई आया ही नहीं हूं। फिर उन्होंने कहा कि 2 घंटे में आपको थाने आना पड़ेगा। मैंने कहा- मैं इंदौर में रहता हूं। 2 घंटे में आना संभव नहीं है। उनका जवाब था कि हम आपकी हमारे अफसर से बात कराते हैं। वह अंदर गया, वहां जय हिंद कहा और बताया कि एक डिजिटल का मामला है। स्टेटमेंट ले सकते हैं क्या, परमिशन है। इसके बाद मुझे वर्दी में देखकर उन्होंने कहा कि आपके साथ कौन है, तो मैंने कहा कि मैं ही हूं। मैं एक पुलिस अफसर हूं। इसके बाद उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया मैं उस वक्त मीडिया को रूटीन ब्रीफ करने जा रहा था। तभी यह कॉल आया। मैं समझ गया था कि डिजिटल अरेस्ट करने वाला फ्रॉड का है। सोचा इसे रिकॉर्ड कर लोगों को अवेयर किया जा सकता है। यह खबर भी पढ़ें- PM ने फिर किया डिजिटल अरेस्ट का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात रेडियो शो के 116वें एपिसोड में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती, NCC दिवस, गयाना यात्रा, लाइब्रेरी जैसे मुद्दे पर बात की। पिछली बार की तरह पीएम मोदी ने कहा- हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह एक खुला झूठ और लोगों को फंसाने की साजिश है। पूरी खबर यहां पढ़ें- रतलाम के टीचर को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश रतलाम में एक युवक को फर्जी पुलिस अधिकारी बन डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया गया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके खाते में 80 लाख का इलीगल फंड आया है। आपके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। युवक पहले तो डरा, लेकिन बाद में अपने भाई को घटनाक्रम बताते हुए साइबर सेल तक पहुंच गया। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख ठगे:रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद फोन बंद किया, वीजा भी नहीं दिया 24 Nov 2024, 11:20 am

चंडीगढ़ में विदेश जाने की इच्छा रखने वाले हरदीप सिंह ने सेक्टर 34 स्थित यूरो कैन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमनदीप सिंह पर वीजा दिलाने के नाम पर 5.95 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस स्टेशन 34 में हरदीप की शिकायत पर अमनदीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हरदीप ने पुलिस को बताया कि उसने माल्टा जाने के लिए अमनदीप सिंह की कंपनी से संपर्क किया था। कंपनी ने उससे वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए 6 लाख रुपए की मांग की। हरदीप ने 25,000 रुपए की पहली किस्त जमा करवा दी और कुछ दिनों बाद शेष 5,70,000 रुपए भी कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पैसे जमा कराने के बाद भी कंपनी की ओर से उसे वीजा नहीं दिया गया। जब वह कंपनी के कार्यालय गया तो उसे बार-बार आश्वासन देकर टालमटोल किया गया। काफी दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने के बाद हरदीप ने अपने पैसे वापस मांगने के लिए कंपनी से संपर्क किया, लेकिन कंपनी ने न तो वीजा दिलवाया और न ही पैसे लौटाए। हरदीप ने बताया कि कंपनी ने बाद में उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। उसने कुल 5.95 लाख रुपए कंपनी को जमा कराए थे, लेकिन ठगी का शिकार होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

(image/jpeg)

किन्नौर में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो:युवक की मौत- दो गंभीर रुप से घायल, सामान लेकर जा रहे थे 24 Nov 2024, 11:18 am

हिमाचल में किन्नौर के निचार खंड के चौरा घरशु मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों केा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बोलेरो कैंपर आज दोपहर करीब एक बजे चौरा से घरशु की ओर सामान लेकर जा रही थी। जब वह छोटा कंबा पहुंची तो गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव घरशु की मौत हो गई है। जबकि हादसे में अभिषेक निवासी गांव नाथपा जिला किन्नौर और रमेश निवासी कुल्लू गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल हायर सेंटर रेफर हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और उपचार के लिए कुल्ले के खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें शिमला के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

कुल्लू में नशा तस्कर गिरफ्तार:वोल्वो बस में ले जा रहा था, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा 24 Nov 2024, 11:06 am

कुल्लू की मणिकर्ण पुलिस थाना टीम ने वॉल्वो बस में सवार एक 25 वर्षीय युवक को 284 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मणिकर्ण की टीम ने जै नाला में नाकाबंदी के दौरान एक वॉल्वो बस नं. HR 38 W 6397 को चेकिंग के लिए रोका, तो तलाशी के दौरान एक युवक के कब्जे से 284 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मणिकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है। युवक की पहचान सनंजय (25) निवासी गांव नागल रामदासपूर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है ।

(image/jpeg)

निर्मल महतो बोले- सुदेश के लिए छोड़ दूंगा सीट:आजसू प्रमुख की हार पर मांडू से जीते एकमात्र MLA ने इस्तीफा की पेशकश की 24 Nov 2024, 10:52 am

रामगढ़ के मांडू विधानसभा सीट से आजसू विधायक निर्मल महतो ने अपने बयान से सियासत में हलचल मचा दी है। उनका कहना है कि वो मांडू सीट से इस्तीफा देंगे। ताकि इस सीट से सुदेश महतो फिर से चुनाव लड़ सके। उनसे मिलकर वो जल्द इस सीट से इस्तीफा देंगे। निर्मल महतो आजसू के एक मात्र विधायक हैं। आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, पर जीत केवल मांडू में मिल सकी। आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। पर उन्हें झामुमो के अमित महतो ने हरा दिया। वहीं, मांडू विधानसभा सीट पर निर्मल महतो ने कांग्रेस के जयप्रकाश पटेल को मात्र 231 वोट से हराया है। कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी करें- निर्मल महतो निर्मल महतो ने कहा- यह जीत मैं सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी, बीजेपी-आजसू के तमाम नेता और मांडू विधानसभा के एक-एक लोगों को देता हूं। लेकिन मैं स्वेच्छा से मांडू विधानसभा सीट सुदेश महतो के लिए छोड़ने के लिए तैयार हूं। मैं जल्द सुदेश महतो से मिलकर रिजाइन करुंगा और मेरा आग्रह है तमाम कार्यकर्ताओं से कि वो चुनाव की तैयारी करें। हम लोग सुदेश महतो को मांडू से विधायक बनकर विधानसभा भेजेंगे। 'सुदेश महतो से बड़ा नेता झारखंड में पैदा नहीं हुआ' उन्होंने कहा- आप लोगों को मालूम है कि सुदेश महतो विधानसभा में जो बात उठाते हैं, गरीबों की बात उठाते हैं, वैसा कोई नेता नहीं करता है। हारना-जीतना अलग बात है। लेकिन सही बात को उठाने वाला नेता चाहिए। हमारे नेता सुदेश महतो है और जीवन भर रहेंगे। सुदेश महतो से बड़ा नेता झारखंड में पैदा नहीं हुआ है। ना जीवन में पैदा होगा।

(image/gif)

किन्नौर में पर्यावरण फिल्म फेस्टिवल:वनों के संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरुक, उपायुक्त बोले- सभी को करनी होगी पहल 24 Nov 2024, 10:34 am

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग हिमाचल प्रदेश, जिला प्रशासन किन्नौर व जेडटेल्स संस्था द्वारा रिकांगपिओ के बचत भवन में पर्यावरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस दौरान वृत्तचित्र व फिल्मों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के बचाव बारे जानकारी प्रदान की गई। किन्नौर के उपायुक्त डा. अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण में जो बदलाव आ रहा है, उसे ठीक करने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि सर्वप्रथम लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए। जिसमें इस प्रकार के फिल्म फेस्ट अहम भूमिका निभाते हैं। डा. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि पेड़ों का अत्याधिक कटान, विभिन्न स्तर पर होने वाला प्रदूषण, वनों में आगजनी की घटनाएं, लोगों का शहरों की ओर पलायन, केमिकल फर्टिलाइजर्स का उपयोग आदि ऐसी वजह है जिससे पर्यावरण बदलाव होता है। इसे रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा व अपने अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना पड़ेगा। प्रदूषण को रोकने के प्रयास किए जाए : उपायुक्त उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने स्तर पर प्रदूषण को रोकने का प्रयास करें और अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें। उन्होंने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण पर लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों व पेंटिंग्स का अवलोकन भी किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण पर उनके विचारों को भी सुना गया तथा लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के विशेषज्ञों से ऑनलाइन संवाद स्थापित किया। पेड़ों के महत्व पर दी जानकारी इस अवसर पर वन विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके माध्यम से लोगों को वनों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया और पेड़ों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त ओ.पी यादव व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(image/jpeg)

मोहनलाल को मिली पूर्व सैनिक लीग सोलन इकाई की कमान:दूसरी बार निर्विरोध चुने गए इकाई अध्यक्ष, अलग-अलग यूनिटों से 62 सदस्यों ने लिया हिस्सा 24 Nov 2024, 10:29 am

चौधरी कॉम्प्लेक्स कुनिहार में भारतीय पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश जिला सोलन इकाई के चुनाव विधिवत रूप से लीग नियमावली अनुसार सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने की। चुनाव भारतीय पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश धर्मशाला द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के रूप में आए कैप्टन परमजीत सिंह सब मेजर प्रेम सिंह, राइजिंग मेजर रामा नन्द के मार्ग दर्शन में संपन्न हुए। चुनाव में समस्त लीग की अलग- अलग यूनिटों से लगभग 62 सदस्यों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे लेकिन किसी भी सदस्य ने अपना नाम नहीं दिया। सूबेदार दुनिचंद ने सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया जिसका अनुमोदन नेकराम ने किया तथा सब ने इसका समर्थन किया। इस तरह सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा को निर्विरोध लीग की जिला सोलन इकाई का अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह कैप्टन राकेश कुमार को उपाध्यक्ष व सूबेदार मेजर मस्तराम वर्मा को निर्विरोध इकाई सचिव बनाया गया। नव नियुक्त इकाई अध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा ने कहा कि मुझे दूसरी बार इकाई की जिम्मेवारी देने पर मैं सबका धन्यवाद करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सबके साथ एकजुट होकर इकाई के कार्य को निरंतर साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे और वीर सैनिकों, वीर नारियों व उनके परिवारों के साथ इकाई हर समय खड़ी रहेगी।

(image/jpeg)

विधायक रविंद्र भाटी ने JEN को फटकारा:बोले-तुझे सरकार किस बात का पैसा देती है; शिकायत पर लोगों का फोन उठाना पड़ेगा और आना पड़ेगा 24 Nov 2024, 10:09 am

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों की बिजली से संबंधित शिकायतों को लेकर जूनियर इंजीनियर (JEN) को खूब फटकारा। उन्हाेंने ग्रामीणों के बीच जेईएन से कहा- तुझे सरकार किस बात का पैसा देती है। लोग तुझे बुलाते हैं, तू फोन नहीं उठाता, आता नहीं। जेईएन ने सफाई दी- मैं रोज आता हूं। इस पर विधायक ने उसे लताड़ दिया- चुप कर, तुझे आना भी पड़ेगा और फोन भी उठाना पड़ेगा। मामला बाड़मेर जिले के गडरा रोड सर्किल के बालेबा के ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का है। विधायक रविंद्र सिंह भाटी रविवार दोपहर बालेबा जीएसएस पहुंचे थे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। ग्रामीणों ने लाइट कटौती और जोधपुर डिस्कॉम अधिकारियों व फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (FRT) के कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत की। डिस्कॉम अधिकारियों से बातचीत के दौरान भाटी ने जेईएन रामकेश मीणा को लताड़ लगाई। भाटी ने जीएसएस में रखे रजिस्टर को भी चेक किया। इधर, जेईएन ने कुछ लोगों पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि विधायक के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने उसके साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की। विधायक और जेईएन के बीच बातचीत... भाटी- यहां पर कब आया? जेईएन- रेगुलर आता हूं। भाटी- चुप रह.. यह सब झूठ बोल रहे हैं? सरकार पैसे किस बात के देती है? आइंदा यहां पर रेगुलर आएगा। जो कोई भी फोन करे, सबके फोन उठाएगा। जेईएन- लगभग रोज आता हूं, सबके फोन उठाता हूं। ग्रामीण- क्यूं झूठ बोल रहे हो? भाटी- यहां आना भी है और फोन भी उठाना है। भाटी- एफआरटी टीम कहां पर है। कितने लोग हैं इसमें? जेईएन- एक ही लगाया था। भाटी- कुल कितने हैं? जेईएन- 15 का स्टाफ है। भाटी- कहां हैं, उसकी लिस्ट बताओ। इसके बाद जीएसएस लाइट कटौती का रजिस्टर मंगवाया गया। तब विधायक ने पूछा कि यह रजिस्टर कब का है। दो-तीन पहले का है क्या। एक-एक चीज नोटिंग करके रखो। कब-कब कटौती हो रही है या नहीं हो रही है। एक-एक चीज का डेटा रखोगे। मैं फोन करके मंगवाऊंगा। बिजली की लाइनें बदलने के दिए निर्देश विधायक ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव की लाइट प्रॉपर आ रही है या नहीं। तब ग्रामीणों ने कहा कि नहीं आ रही है। इस पर विधायक ने डिस्कॉम के अधिकारियों से बात की। विधायक ने कहा कि आप भी उच्चाधिकारियों को लाइनें बदलने के लिए चिट्‌ठी लिखो, मैं भी लिखता हूं। कोशिश करेंगे कि जल्द लाइनें नई लग जाएं। दरअसल, बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और लाइट की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में लोग विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिए हैं। बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। मीटिंग के बाद जूनियर इंजीनियर से बदसलूकी, मामला दर्ज गिराब थाना अधिकारी देवीसिंह ने बताया- जूनियर इंजीनियर रामकेश मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें चार नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जूनियर इंजीनियर का मेडिकल भी करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने जेईएन को घेर कर बदसलूकी और धक्का-मुक्की की, जिसमें वह घायल हो गया।

(image/gif)

चंडीगढ़ में कांगड़ा वैली एसोसिएशन का वार्षिक समारोह:संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास, पहाड़ी गीतों-रंगारंग कार्यक्रम ने मोहा मन 24 Nov 2024, 10:06 am

चंडीगढ़ में कांगड़ा वैली वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को सेक्टर 35-बी स्थित एक हॉल में वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कांगड़ा की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के रंगारंग प्रस्तुतियों और पारंपरिक पहाड़ी गीतों से हुई। जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों को हिमाचली परंपरा और संस्कृति के महत्व को समझाते हुए इसे बनाए रखने का संदेश दिया गया। कांगड़ी धाम बनी आकर्षण का केंद्र समारोह का मुख्य आकर्षण कांगड़ी धाम रही। जो हिमाचली पारंपरिक शैली में तैयार की गई थी। यह विशेष भोजन कांगड़ा से लाए गए पारंपरिक बोटियों द्वारा तैयार किया गया। हिमाचली धाम ने न केवल कांगड़ा के लोगों को उनकी संस्कृति और जड़ों से जोड़ा गया, बल्कि चंडीगढ़ में रहने वाले अन्य लोगों को भी हिमाचली खानपान का स्वाद चखने का अवसर दिया। कांगड़ा की परंपरा से जुड़े रहने का मंच कांगड़ा वैली वेलफेयर एसोसिएशन हर साल नवंबर में इस वार्षिक दिवस का आयोजन करती है। इसका उद्देश्य कांगड़ा से जुड़े लोगों को एक मंच प्रदान करना है। जहां वे अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रह सकें। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांगड़ा से लोग जुड़े। जो चंडीगढ़ और आसपास रहते हैं। कार्यकारी सदस्यों का विशेष योगदान एसोसिएशन के महासचिव अनुज कुमार महाजन ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकारी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे नए परिवारों को भी एसोसिएशन से जोड़ें। ताकि यह परंपरा और मजबूत हो सके। इस वार्षिक आयोजन ने एक बार फिर कांगड़ा की समृद्ध संस्कृति को चंडीगढ़ के लोगों के बीच जीवंत कर दिया और समाज में एकता और परंपराओं को बनाए रखने का संदेश दिया।

(image/gif)

चंडीगढ़ में कांगड़ा वैली एसोसिएशन का वार्षिक समारोह:संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास, पहाड़ी गीतों-रंगारंग कार्यक्रम ने मोहा मन 24 Nov 2024, 10:06 am

चंडीगढ़ में कांगड़ा वैली वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को सेक्टर 35-बी स्थित एक हॉल में वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कांगड़ा की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के रंगारंग प्रस्तुतियों और पारंपरिक पहाड़ी गीतों से हुई। जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों को हिमाचली परंपरा और संस्कृति के महत्व को समझाते हुए इसे बनाए रखने का संदेश दिया गया। कांगड़ी धाम बनी आकर्षण का केंद्र समारोह का मुख्य आकर्षण कांगड़ी धाम रही। जो हिमाचली पारंपरिक शैली में तैयार की गई थी। यह विशेष भोजन कांगड़ा से लाए गए पारंपरिक बोटियों द्वारा तैयार किया गया। हिमाचली धाम ने न केवल कांगड़ा के लोगों को उनकी संस्कृति और जड़ों से जोड़ा गया, बल्कि चंडीगढ़ में रहने वाले अन्य लोगों को भी हिमाचली खानपान का स्वाद चखने का अवसर दिया। कांगड़ा की परंपरा से जुड़े रहने का मंच कांगड़ा वैली वेलफेयर एसोसिएशन हर साल नवंबर में इस वार्षिक दिवस का आयोजन करती है। इसका उद्देश्य कांगड़ा से जुड़े लोगों को एक मंच प्रदान करना है। जहां वे अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रह सकें। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांगड़ा से लोग जुड़े। जो चंडीगढ़ और आसपास रहते हैं। कार्यकारी सदस्यों का विशेष योगदान एसोसिएशन के महासचिव अनुज कुमार महाजन ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकारी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे नए परिवारों को भी एसोसिएशन से जोड़ें। ताकि यह परंपरा और मजबूत हो सके। इस वार्षिक आयोजन ने एक बार फिर कांगड़ा की समृद्ध संस्कृति को चंडीगढ़ के लोगों के बीच जीवंत कर दिया और समाज में एकता और परंपराओं को बनाए रखने का संदेश दिया।

(image/gif)

महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर बोली कंगना:"अजेय नेता हैं पीएम मोदी, ब्रांड में जनता का विश्वास; क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई कांग्रेस" 24 Nov 2024, 9:57 am

बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनोट ने महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर बड़ा बयान दिया है। कंगना रनोट ने कुल्लू में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मिली जीत बहुत बड़ी कामयाबी है। पीएम मोदी आज विश्व के सबसे बड़े राजनेता है और भारत की जनता अब ब्रांड में विश्वास करती है। कंगना ने आगे कहा कि आजादी के बिल्कुल बाद का एक समय था जब देश के लिए कांग्रेस एक ब्रांड थी, लेकिन कांग्रेस व उसके साथी क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गए हैं। जनता को को उन पर विश्वास नही रहा है। जनता आज स्थायी सरकार चाहती है और यही वजह है कि भाजपा को महाराष्ट्र में प्रचंड जीत मिली है। अजेय है पीएम मोदी, भारत के उद्धार के लिए हुआ उनका जन्म कंगना रनोट ने कहा कि लग रहा है कि पीएम मोदी अजेय नेता हैं और भारत की जनता ने उन्हें अजेय बनाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरा जीवन एक तपस्या के रूप में जिया है और आज भी वह एक तपस्वी के रूप में कार्य कर रहे है। कंगना रनोट ने कहा कि वह एक धार्मिक व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें लगता है कि पीएम मोदी का जन्म ही इस देश का उद्धार करने के लिए हुआ है। आज की तारीख में पीएम मोदी की तरह आदर्शवादी इंसान मिलना संभव नही है।

(image/gif)

पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सम्मेलन:तीन एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र पर दिया जोर 24 Nov 2024, 9:56 am

चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय (PU) परिसर में आयोजित प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (TOT) सम्मेलन आज संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान तीन महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह सम्मेलन पंजाब विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी सक्षम केंद्र (टीईसी) द्वारा पंजाब राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (पीएससीएसटी) के सहयोग से आयोजित किया गया। टीईसी-पीयू और पीएससीएसटी ने दो पेटेंट प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के लिए हर्बस्पार्क न्यूट्रास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया। इनमें ऑस्टियोपोरोसिस के लिए सिसस क्वाड्रैंगुलरिस लिपिडिक नैनो फॉर्मूलेशन और नैनो-इमल्शन पेय शामिल हैं, जो हड्डियों की मजबूती बढ़ाने में सहायक होंगे। इसके अलावा, टीआरएल 7/8 गतिविधि को संशोधित करने और वैक्सीन प्रदर्शन बढ़ाने के लिए एनपेरिस बायो प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त अनुसंधान और विकास के लिए समझौता हुआ। वहीं, डेरा बस्सी लघु उद्योग संघ (डीबीएसएसआईए) के साथ उद्योग-विशिष्ट समस्याओं के समाधान हेतु सहयोग के लिए एक अन्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन सम्मेलन में भारत के 32 संस्थानों के 60 वैज्ञानिकों ने उद्योग प्रतिनिधियों के सामने अपने नवाचार प्रस्तुत किए। कुल 67 प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें चिकित्सा उपकरण, फार्मास्यूटिकल्स, पर्यावरण और ऊर्जा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों पर जोर दिया गया। सम्मेलन की कार्रवाई जारी टीईसी के अध्यक्ष प्रोफेसर सीआर सूरी और पीएससीएसटी की संयुक्त निदेशक डॉ. दपिंदर कौर बख्शी ने सम्मेलन की कार्यवाही जारी की। टीईसी समन्वयक प्रोफेसर मनु शर्मा ने उद्योग प्रतिनिधियों को इन प्रौद्योगिकियों की खोज और सहयोग के लिए आमंत्रित किया। सम्मेलन को मिला व्यापक समर्थन यह सम्मेलन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार, पंजाब राज्य शिक्षा परिषद और वर्धमान केमटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया। टीईसी पहल का उद्देश्य स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को व्यावसायिक उपयोग के लिए बढ़ावा देना है। इस आयोजन में डॉ. अजय शर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक, टीईसी) और डॉ. मनप्रीत सिंह (वैज्ञानिक, पीएससीएसटी) ने अहम भूमिका निभाई और प्रस्तुत प्रौद्योगिकियों पर उद्योग के सवालों के जवाब दिए।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में प्लास्टिक उत्पादन पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका:2 स्कूली छात्रों ने दाखिल की, कोर्ट ने केंद्र, पंजाब, हरियाणा सहित 65 को भेजा नोटिस 24 Nov 2024, 9:50 am

प्लास्टिक और इससे बने उत्पादों, खासकर सिंगल यूज प्लास्टिक और कैरी बैग के उत्पादन और इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बावजूद देशभर में इसका खुलेआम इस्तेमाल और बिक्री जारी है। इससे पर्यावरण पर खतरनाक असर पड़ रहा है और मानव स्वास्थ्य के साथ पशुओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस मामले को लेकर दो स्कूली छात्रों भव्यम राज और तेजस्विन राज ने एडवोकेट हिमांशु राज के जरिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस अनिल खेत्रपाल की खंडपीठ ने केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार के मुख्य सचिवों, चंडीगढ़ के गृह सचिव, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के निदेशक, पुलिस प्रमुख, नगर निगम कमिश्नर और प्लास्टिक उत्पादन और व्यापार से जुड़ी कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को 17 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन कंपनियों पर भी लगे आरोप याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फ्लिपकार्ट, अमेजन, मीशो, मिंत्रा और स्विगी जैसी प्रमुख ऑनलाइन कंपनियां सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल का इस्तेमाल कर रही हैं। यह प्लास्टिक कचरा पशुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। कई बार पशु इन प्लास्टिक उत्पादों को निगल लेते हैं, जिससे उनके पेट में प्लास्टिक जमा हो जाता है और उनकी मौत हो जाती है। बाजारों में खुलेआम बिक रही प्लास्टिक सामग्री याचिका में कहा गया है कि बाजारों में प्लास्टिक उत्पाद धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं और हर दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जो प्रतिबंध के आदेशों की अवमानना है। याचिकाकर्ताओं की मांग याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से अपील की है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री के उत्पादन, बिक्री और उपयोग को पूरी तरह रोका जाए। साथ ही, संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं कि प्लास्टिक पर लागू प्रतिबंध का सख्ती से पालन हो।

(image/jpeg)

सिरफिरे आशिक ने लड़की के बॉयफ्रेंड का किया मर्डर:छत्तीसगढ़ में बात करने से मना करने पर चाकू से किए वार; गांव में बवाल 24 Nov 2024, 9:47 am

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शनिवार की रात युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। यह ⁠पूरा मामला एकतरफा प्यार का है। आरोपी एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। इसे लेकर उसका युवती के बॉयफ्रेंड से विवाद हुआ था। मामला साल्हेवारा थाना क्षेत्र के खादी गांव का है। जानकारी के मुताबिक मृतक धीरज यादव (20 साल) ने आरोपी सीताराम पटेल (19 साल) को मिलने बुलाया था। इस दौरान धीरज ने सीताराम को कहा कि, मेरी प्रेमिका को परेशान ना करे और बीच ना आए। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी सीताराम पटेल ने धीरज पर चाकू से हमला कर दिया। चेहरे और गले पर 10 से ज्यादा बार वार आरोपी ने युवक के शरीर पर 10 से ज्यादा बार वार किया। चेहरे और गले को बुरी तरह गोदा। लहूलुहान युवक ने मौके पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर आ गए और पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने रात भर किया प्रदर्शन घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की, लेकिन इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरी रात बवाल किया। ग्रामीणों ने मृतक के शव को घटनास्थल पर ही रखकर रातभर प्रदर्शन किया। बकरकट्टा-गंडई थाने से बुलाया गया पुलिस बल गांव वाले इतने आक्रोशित थे कि, वे खुद आरोपी को सजा देने की बात करने लगे। ग्रामीण पुलिस से आरोपी को सौंपने की मांग कर रहे थे। बिगड़ते माहौल को देखते हुए साल्हेवारा पुलिस ने बकरकट्टा और गंडई थाने से पुलिस बल बुलाया और मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के बवाल के बीच शव का पंचनामा किया। गांव में भी स्थिति सामान्य- थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया गया। ⁠फिलहाल पुलिस ने आरोपी सीताराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साल्हेवारा थाना प्रभारी धमेंद्र वैष्णव ने कहा कि गांव में भी स्थिति सामान्य है। ---------------- छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़िए... दोस्त को चाकू गोदकर मार डाला, LIVE VIDEO: राजनांदगांव में अपने जन्मदिन के दिन ही किया मर्डर; शराब के नशे में हुआ था विवाद छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मर्डर का लाइव वीडियो सामने आया है। आरोपी ने अपने दोस्त की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अपने जन्मदिन के दिन ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या की वजह नशे में हुआ मामूली विवाद था। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

अंबा की गाड़ी का शीशा टूटा, विधायक पर लगाया आरोप:पूर्व विधायक ने कहा- क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर 24 Nov 2024, 9:46 am

बड़कागांव से पूर्व विधायक अंबा प्रसाद की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। इसका आरोप उन्होंने नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी के समर्थकों पर लगाया है। अंबा प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर गाड़ी का फोटो डालकर लिखा कि क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर? अंबा प्रसाद ने X अकाउंट पर लिखा- अभी कल ही चुनाव के नतीजे आए और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया। आख़िर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे? जनता ने आपको सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए। दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे का नहीं, बल्कि टूटते भरोसे और बिगड़ती सियासत का है। हम प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हैं। क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर? रोशनलाल को 31393 वोटों से जीत भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी‎ ने अंबा प्रसाद को 31,393 ‎वोट से हराया है। बड़कागांव सीट पर चौथी बार में‎ रोशनलाल चौधरी को जीत की‎ सफलता मिली। उन्होंने भाजपा से‎ प्रत्याशी बनकर तीन बार से काबिज‎ कांग्रेस को हराया। पिछले 15 वर्षों में‎ तीन बार के विधानसभा चुनाव में‎ रोशनलाल चौधरी हारे और इस बार‎ आजसू छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।‎ भाजपा ने रोशनलाल चौधरी को ‎प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा‎ और उन्होंने जीत का पताका लहराया।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ PGI में सुरक्षा उपकरण अपग्रेड:फायर सैफ्टी कमेटी की सिफारिशों के बाद हुआ काम, नए कदम उठाए गए 24 Nov 2024, 9:43 am

चंडीगढ़ पीजीआई में फायर सैफ्टी ऑडिट के बाद अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। नेहरू अस्पताल में पिछले साल हुए आगजनी के हादसे के बाद से संस्थान में फायर सैफ्टी सिस्टम को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत नए उपकरण खरीदे गए हैं और मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जा रहा है। नए उपकरणों की खरीद पीजीआई प्रशासन ने हाल ही में अग्नि सुरक्षा के लिए कई उन्नत उपकरण खरीदे हैं, जिनमें 13 वॉटर मिस्ट ट्रॉली, 1700 फायर एक्सटिंग्विशर, 5 स्मोक एग्जॉस्ट बॉयलर, 10 सर्च लाइट और 6 सेल्फ-कंटेन्ड ब्रीदिंग अपैरेटस शामिल है। इन उपकरणों का उद्देश्य आग लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। बिल्डिंग में सुधार और नई पहल पीजीआई ने मौजूदा बिल्डिंग्स में फायर सैफ्टी से संबंधित सुधारों के लिए आर्किटेक्ट कंसल्टेंट नियुक्त करने का फैसला किया है। डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय के अनुसार, फायर सैफ्टी को लेकर बनाई गई कमेटी हर हफ्ते समीक्षा बैठक करती है और आवश्यक बदलावों की सिफारिश करती है। आईआईटी रुड़की द्वारा ऑडिट के बाद मिली सिफारिशें फायर अलार्मिंग सिस्टम की कमी। भीड़भाड़ वाले रास्तों और कॉरिडोर को साफ करना। सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाना। धुआं निकालने के लिए प्रभावी सिस्टम लगाना। इन सिफारिशों के आधार पर काम शुरू हो चुका है। बैटरियों की शिफ्टिंग पर काम जारी नेहरू अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की जांच रिपोर्ट के बाद यूपीएस रूम में रखी बैटरियों को बाहर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। फिलहाल, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में बैटरियों को बाहर निकालने का काम पूरा हो चुका है, जबकि अन्य सेंटर्स में यह प्रक्रिया जारी है। फायर सैफ्टी कोड 2016 के मानकों पर काम नए भवनों का निर्माण नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के तहत किया जा रहा है, जबकि पुराने भवनों को भी इसी कोड के अनुरूप अपग्रेड किया जा रहा है। पीजीआई प्रशासन ने यह भी माना कि पुरानी इमारतों में बदलाव एक चुनौती है, जिसे विशेषज्ञों की मदद से पूरा किया जाएगा।

(image/jpeg)

लाहौल स्पीति में हुई सीजन की पहली बर्फबारी:घाटी ने ओढ़ी सफेद चादर, सेब के पौधों के लिए संजीवनी; पर्यटन व्यवसाय बढ़ने की आस 24 Nov 2024, 9:40 am

हिमाचल में जिला लाहौल स्पीति में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद शीत मरुस्थल ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। हालांकि शनिवार रात बर्फ पड़ने का सिलसिला ज्यादा देर नहीं चल पाया मगर तब तक 2 से 3 इंच बर्फबारी हो चुकी थी। फिलहाल अभी घाटी में मौसम साफ हो गया है। सेब के फायदेमंद साबित होगा बर्फबारी बर्फबारी होने के बाद घाटी के बागवान व किसानों ने भी राहत की सांस ली है। जिला लाहौल स्पीति में अमूमन अक्टूबर माह से ही बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाता था। पिछले साल और इस साल बागवानों को नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक इंतजार करना पड़ा। बर्फबारी सेब के पौधों के लिए भी संजीवनी बनकर आई है। गत वर्ष भी बर्फ के लिए करना पड़ा था इतना इंतजार गत वर्ष भी बर्फबारी देर से हुई थी मगर उस समय जिला लाहौल स्पीति के आराध्य देवता राजा घेपन अपने हारियानों सहित घाटी की परिक्रमा के लिए निकले थे। माना जाता है कि जब तक देवता राजा घेपन परिक्रमा में रहते हैं, तब तक क्षेत्र में बारिश बर्फबारी नहीं होती। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को बंधी आस रोहतांग टनल बनने के बाद लाहौल स्पीति में पर्यटन व्यवसाय की भी संभावनाएं बढ़ी हैं। सिस्सु व खोकसर में बर्फ के दीदार के लिए सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। अधिक बर्फबारी होने के कारण रोहतांग पास दो से तीन महीने के लिए बंद हो जाता है। उस दौरान अटल टनल के माध्यम से पर्यटक सिस्सु व खोकसर में बर्फ के दीदार के लिए पहुंचते हैं।

(image/gif)

धनबाद में इलेक्शन ड्यूटी में आए जवान की मौत:हार्ट अटैक से गई जान, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में दी गई सलामी 24 Nov 2024, 9:26 am

धनबाद में चुनाव ड्यूटी में आए त्रिपुरा बटालियन के जवान का रविवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, डीवाई एसपी लॉ एंड आर्डर, धनबाद थाना प्रभारी, सरायढेला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। गुमला के रहने वाले फ्रांसिस जेवियर कुजूर की ड्यूटी त्रिपुरा में थी। त्रिपुरा बटालियन को धनबाद के छह विधानसभा में प्रतिनियुक्त किया गया था। वहीं, मृतक फ्रांसिस जेवियर कुजूर की तैनाती हीरापुर स्थित अभय सिंदरी कॉलेज के मतदान केंद्र 258 में थी। इनकी देर रात तबियत बिगड़ जाने से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी रविवार की अहले सुबह मौत हो गई। इसके बाद सरायढेला पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, त्रिपुरा बटालियन के जवान काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाद सीधे शव को धनबाद पुलिस लाइन लाया गया। यहां उन्हें सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव भेज दिया गया। मृतक के बेटे सुनील कुजूर ने बताया कि उनकी पिता के मौत की जानकारी उनको त्रिपुरा बटालियन के सीनियर कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य द्वारा रविवार की सुबह दी गई। इसके बाद आनन-फानन में सुनील कुजूर परिवार सहित धनबाद पहुंचे।

(image/jpeg)

चंबा में सरकारी क्वार्टर में लगी आग:चपेट में आने से 3 सिलेंडर फटे, लाखों की संपत्ति जलकर राख 24 Nov 2024, 9:19 am

हिमाचल के जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले सुरंगाणी में भीषण आग लग गई। बीते शनिवार की रात एनएचपीसी के सुरंगानी में मौजूद बेरा-स्यूल पावर स्टेशन की कॉलोनी में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 3 गैस सिलेंडर फट गए। बताया गया कि शनिवार रात करीब 10 बजे यह भीषण आग उस वक्त लगी जब NHPC के 10 क्वार्टर में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ अपने क्वार्टर में मौजूद थे। जैसे ही आग लगी तो क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने शोर मचाया जिस वजह से समय रहते इन क्वार्टर में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग इतनी तेजी के साथ फैली की एक के बाद एक सभी 10 क्वार्टर आग की चपेट में आ गए। धमाकों की आवाज से सहमे आस-पास के लोग आग लगने की घटना से सभी 10 क्वार्टर जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि इन क्वार्टरों में मौजूद 3 गैस सिलेंडर आग की चपेट में आने से एक-एक करके फटे, जिस वजह से आग और तेजी के साथ फैली। गैस सिलेंडर के फटने की वजह से धमाकों की आवाजें सुने कर सुरगानी व आसपास के क्षेत्रों के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उधर इस घटना के बारे में जब एनएचपीसी के अधिकारियों को पता चला तो वे भी मौके पर पहुंचे। साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। कड़ी मशक्कत से दमकल विभाग ने बुझाई आग सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और घंटों प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई। प्रथम दृष्टि में आग लगने की वजह बिजली शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन जांच पड़ताल के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की इस घटना में इन सरकारी क्वार्टर में रहने वालों को कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन आग में उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल प्रभावितों को NHPC फील्ड हॉस्टल में ठहराया गया है।

(image/gif)

चंडीगढ़ में 3 दिसंबर को आएंगे प्रधानमंत्री:दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां, हेलीपैड को लेकर संशय जारी 24 Nov 2024, 9:12 am

चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। यूटी प्रशासन और पुलिस लगातार बैठकों के जरिए कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने में जुटे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। पहले प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए राजिंदरा पार्क में बने हेलीपैड का इस्तेमाल करने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे असुरक्षित बताते हुए अस्वीकार कर दिया। एजेंसियों का कहना है कि हेलीपैड कार्यक्रम स्थल से 200-250 मीटर के भीतर होना चाहिए, जबकि राजिंदरा पार्क की दूरी 500 मीटर से अधिक है। इसे देखते हुए अब वैकल्पिक स्थानों पर विचार किया जा रहा है। राजिंदरा पार्क और पेक परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पेक में कार्यक्रम स्थल पर बड़े टेंट लगने का काम तेजी से हो रहा है। दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां चंडीगढ़ में तैनात हैं और अपने तरीके से सुरक्षा समीक्षा कर रही हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। तीन नए कानून और रिटर्न गिफ्ट प्रधानमंत्री का यह दौरा चंडीगढ़ में तीन नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के बाद हो रहा है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ का दौरा कर इस प्रक्रिया की समीक्षा की थी और 100 प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। प्रधानमंत्री इस उपलब्धि पर चंडीगढ़ को 'रिटर्न गिफ्ट' देने के लिए यहां आ रहे हैं। पेक में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न रहे। प्रधानमंत्री का यह दौरा चंडीगढ़ के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और इसके जरिए शहर को नई सौगातें मिलने की उम्मीद है।

(image/jpeg)

लॉ छात्रा को घर में घुसकर पीटा, कपड़े फाड़े:अलीगढ़ में छात्रा से की थी छेड़छाड़, शिकायत की तो पूरे परिवार ने की मारपीट 24 Nov 2024, 9:03 am

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक लॉ की छात्रा के साथ घर में घुसकर मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दो दिन पहले छेड़छाड़ की थी। उस समय उसने आरोपी से कुछ नहीं कहा था और फिर अगले दिन उसके घर जाकर शिकायत की थी। जिसके बाद उसके परिवार के लोगों ने आरोपी को समझाने के बजाय उसका ही साथ दिया। फिर उन्होंने पीड़िता के घर आकर मारपीट की। बीच सड़क पर रोककर पकड़ा था हाथ पीड़िता ने बताया कि वह बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल इलाके के एक मुहल्ले में रहती है। 21 नवंबर को उसका जन्मदिन था और वह पार्लर जा रही थी। इसी दौरान इलाके में रहने वाले अभिषेक पुत्र ब्रजेश ने उसकी स्कूटी रोक ली और उससे छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी ने बीच सड़क पर उसका हाथ पकड़ लिया और जमकर अश्लील कमेंट भी किए। पीड़िता ने जैसे-तैसे करके खुद को छुड़ाया और वहां से भाग गई। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां से सारी बात बताई और 22 नवंबर को आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची थी। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी के परिजनों ने भी की मारपीट पीड़िता ने बताया कि आरोपी अभिषेक के साथ उसकी मां शीला, बहन नंदिनी और उसके परिवार के दो तीन अन्य लोगों ने उसके बाल पकड़कर खींचा और जमकर मारपीट की। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। जब उसकी मां बीच बचाव कराने आई तो आरोपियों ने उन्हें भी जमकर मारा और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

हिमंत बोले- झारखंड वालों आपका दोस्त असम में है:भाजपा की हार के बाद सरमा ने जारी किया वीडियो, मरांडी बोले- हार की समीक्षा होगी 24 Nov 2024, 9:02 am

झारखंड में भाजपा की करारी हार के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार सुबह वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा- हमने पूरी मेहनत की है। जो भी कारण हो, हम अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। झारखंड के लोग हमेशा याद आएंगे। लोग याद रखें, आपका दोस्त असम में है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा- घुसपैठ का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, ये एक समस्या है। इसको हम लगातार उठाते रहेंगे। हार की समीक्षा करेंगे, कहां हमसे चूक हुई। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों का 23 नवंबर को आए चुनावी नतीजों INDIA ब्लॉक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) 34, कांग्रेस 16, राजद 4 और भाकपा माले 2 सीटों पर जीता है। जबकि, भाजपा 21 सीटों पर सिमट गई है। जो पिछली बार यानी 2019 से 4 सीट कम है। यह राज्य गठन के बाद भाजपा का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। हम अपने मकसद में सफल नहीं हो सके असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- हमने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया। पर हम अपने मकसद में सफल नहीं हो सके। जो भी कारण हो पर इसका मतलब ये नहीं कि हमें अपनी संस्था छोड़ देनी चाहिए। हिमंत ने कहा- कोई काम में हम असफल होते हैं तो वही आने वाले दिन के लिए सफलता की बुनियाद बन जाता है। मैं झारखंड के भाजपा कार्यकर्ता को करीब से देखने का सौभाग्य हुआ। झारखंड की जनता से खूब मिला। झारखंड सरकार घुसपैठियों को बाहर करे उन्होंने कहा- मैं आज भी समझता हूं की घुसपैठ की जो समस्या है, वह आने वाला दिन में झारखंड को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। मैं झारखंड की सरकार को निवेदन करूंगा कि आपकी सरकार है। लेकिन घुसपैठियों को झारखंड से निकालना या कम से कम उनकी शिनाख्त करना हमारे संविधान प्रदत्त जिम्मेदारी होती है। मेरा विश्वास है झारखंड की सरकार यह जिम्मेदारी को निभाएगी। भाजपा जनता पार्टी विधानसभा में विपक्ष की भूमिका पालन करते हुए हम हमेशा इस इशू को विधानसभा में उठाते रहेंगे। इसके लिए हमारे चुने हुए विधायकों को निवेदन करूंगा। आप लोगों का प्यार हमेशा याद रहेगा हिमंत ने कहा- मैंने झारखंड में खूब सारा समय बिताया। हम एक मिशन में गए थे, सफल नहीं हुए। लेकिन आप लोगों का प्यार और मोहब्बत हमेशा मुझे याद रहेगा। असम में आप लोग जब भी आते हो, तब हमेशा आप लोग याद कीजिए कि आपका कोई दोस्त असम में है। मैं फिर से एक बार आप लोगों को धन्यवाद देता हूं हार पर सामूहिक रूप से समीक्षा बैठक करेंगे: बाबूलाल इधर, बाबूलाल मरांडी ने कहा- सबसे पहले तो हेमंत सोरेन को जीत की बधाई देता हूं। साथ ही झारखंड की जनता के जनादेश को हम स्वीकार करते हैं। अपनी कमियों को हम सभी ढूंढेंगे कि कहां चूक हुई है, कहां गड़बड़ी हुई है। हम काफी सीट हारे हैं। चुनाव में जो मुद्दे थे वो तो रहेंगे। ये देशव्यापी समस्या है। आदिवासियों की संख्या में कमी आई है। एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ी है। सरकार ने घुसपैठियों के राशन कार्ड बनाए हैं, उनके आधार कार्ड-वोटर कार्ड बनाए हैं। ये जांच का विषय है। हम अपनी हार पर सामूहिक रूप से समीक्षा बैठक करेंगे। ------------------------------- ये भी पढ़िए घुसपैठ वाले संथाल में भाजपा 1 पर सिमटी:CNT एक्ट से छिटके आदिवासी वापस नहीं लौटे, 15 साल बाद BJP को मिली सबसे कम सीटें भाजपा का झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा फुस्स हो गया है। 23 नवंबर को आए 81 विधानसभा सीटों के रिजल्ट में भाजपा 21 सीटों पर सिमट गई है। जो 2019 के मुकाबले 4 सीट कम है। भाजपा की सबसे बड़ी हार एक बार फिर आदिवासी सीटों पर हुई है। 28 आदिवासी रिजर्व सीटों में से पार्टी सिर्फ एक सीट सरायकेला ही जीत पाई है। 2019 में भी पार्टी 2 सीट पर ही जीत पाई थी। हालांकि, तब NDA में ना आजसू थी और ना बाबूलाल मरांडी। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

बिलासपुर में सड़ी-गली हालत में मिली महिला की लाश:कई दिनों से पुलिया में फंसी, शरीर में लग चुके थे कीड़े; नहीं हो सकी पहचान 24 Nov 2024, 8:14 am

बिलासपुर में सड़क किनारे एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शनिवार के दिन पुराने नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर कैंचीमोड़ में सड़क किनारे बनी एक पुलिया में महिला की लाश पड़ी थी। शव से काफी दुर्गंध आ रही थी, माना जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है। शव पर कीड़े भी लगने शुरू हो गए थे। कबाड़ इकट्ठा कर रहे एक शख्स ने पुलिया में अज्ञात महिला की लाश को देखा और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस थाना स्वारघाट में दी। गल चुकी थी चेहरा और शरीर की चमड़ी सूचना पाकर थाना स्वारघाट की पुलिस टीम और नैना देवी से डीएसपी विक्रांत बोंसला सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर साक्ष्य जुटाए गए जिसके बाद देर शाम महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया। महिला की मौत के क्या कारण रहे होंगे यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला पाएगा। अज्ञात महिला के शव से बहुत तेज दुर्गन्ध आ रही थी, जिससे प्रतीत हो रहा था कि लाश कई दिनों से पुलिया में पड़ी हुई थी। वहीं महिला का चेहरा व शरीर के अन्य हिस्सों की चमड़ी गल चुकी थी और शव को कीड़े भी पड़ गए थे, जिसके चलते महिला की पहचान नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद एक कबाड़िया कबाड़ इकट्ठा करता हुआ जा रहा था। पुराने नेशनल हाईवे पर कैंचीमोड़ से थोड़ा ऊपर स्वारघाट की तरफ उसे सड़क किनारे बनी एक पुलिया से तेज दुर्गन्ध आई, तब उसने देखा कि कोई लाश पुलिया में फंसी हुई है। उसने स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान बहादुर सिंह व उप प्रधान जगत राम ठाकुर को इसकी सूचना दी। उन्होंने मामले की सूचना थाना स्वारघाट में पहुंचाई। पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पुलिया से बाहर सुरक्षित निकाला। क्योंकि पुलिया के बीचों बीच पानी की कई पाइपलाइन गुजर रही थी। वहीं फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया।

(image/jpeg)

रोडवेज बस ने महिलाओं को रौंदा, दो की मौत:अलीगढ़ के हरदुआगंज में हुआ हादसा, हाथरस से लौट रही थी दोनों 24 Nov 2024, 8:01 am

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बरौठा नहर के पास शनिवार देर शाम एक रोडवेज बस ने दो महिलाओं को रौंद दिया। बस के नीचे आने के कारण महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया था, जिसके बाद रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं पुलिस ने हादसा करने वाली आरोपी रोडवेज बस को भी कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। मायके में गमी से लौट रही थी महिलाएं गोधा थाना क्षेत्र के गांव अहरौली निवासी 65 वर्षीय प्रेमवती देवी शनिवार को हाथरस गई थी। उनके मायके में गमी हो गई थी, जिसमें शामिल होकर वह शाम को वापस अलीगढ़ लौटी थी। बुजुर्ग होने के कारण वह अपनी देवरानी विमलेश (55) और भतीजे रामबाबू को साथ ले गई थी। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर हाथरस गए थे और वापस अलीगढ़ आए थे। हरदुआगंज के पास बरौठा नहर पर जाम लगा होने के कारण तीनों सड़क किनारे खड़े होकर जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे। रामबाबू किसी काम से दूसरी तरफ गया था।प तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने महिलाओं को जोरदार टक्कर मारी और रौंद दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। कंडक्टर गिरफ्तार, चालक हुआ फरार हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कंडक्टर और टक्कर मारने वाली बस को आपने साथ ले आई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। हरदुआगंज थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

2 बच्चों को अकेला छोड़ कर गई विवाहिता:घर से डेढ़ लाख रुपए और जेवरात भी ले गई, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी 24 Nov 2024, 7:53 am

सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में 45 साल की महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। महिला अपने दो बच्चों को घर पर छोड़कर कहीं चली गई। पति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस में शिकायत देकर महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 22 नवंबर शाम 5 बजे किसी अनजान व्यक्ति के साथ घर से लापता हो गई। जो अपने साथ खुद का मोबाइल लेकर चली गई। महिला अपने साथ डेढ़ लाख रुपए और घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात मंगलसूत्र, सोने की कान की बाली सहित अन्य जेवरात लेकर चली गई। महिला अपने दोनों बच्चों को भी घर पर छोड़ कर गई है। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में गाड़ी लूटने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार:कैबिनेट मंत्री के सुरक्षाकर्मी की कार से गए थे घूमने, ओवरटेक करने पर व्यक्ति की गाड़ी छीनी 24 Nov 2024, 7:36 am

​​​​​चंडीगढ़ में सेक्टर 15/16 लाइट पॉइंट पर गाड़ी लूटने पुलिस वाले दूसरे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने जगाधरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जगाधरी निवासी भानू रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने अनुसार भानू कौन जगाधरी से गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अशोक कुमार टीम के साथ जगाधरी गए थे। दो दिन तक जगाधरी में छापेमारी करने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लेकर आई। आरोपियों ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री की गाड़ी उसके बेटे से लेकर घूमने निकले थे। रास्ते में ओवर टेक को लेकर दूसरे कार चालक से उनकी बहस हो गई। इस दौरान उन्होंने रेड लाइट पर गाड़ी रुकने के बाद व्यक्ति से उसकी गाड़ी छीन ली थी। मामले में ऑपरेशन सेल ने आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर सेक्टर 11 थाने को सौंपा दिया था। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मी की एक्सयूवी गाड़ी में वारदात को अंजाम दिया था। सुरक्षा कर्मी सेक्टर 44 में रहते हैं और आरोपी उनके बेटे से घूमने के लिए गाड़ी लेकर आए थे। पुलिस ने कार्तिक को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड की मांग की थी। जहां से दो दिन का रिमांड हासिल हुआ। पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कार्तिक की निशानदेही पर गाड़ी बरामद की थी। ओवरटेक करने को लेकर हुई थी बहस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात से पहले आरोपियों ने बर्थडे पार्टी की थी। इसके बाद वह एक्सयूवी लेकर शहर में घूमने निकले। सेक्टर 15 की मार्केट में आते समय गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर उनकी जिमनी गाड़ी चालक कुलदीप से बहस हुई थी। ड्राइवर कुलदीप सिंह ने बताया कि वह 20 नवंबर को जिमनी गाड़ी को डिलीवर करने के लिए मनाली जा रहा था। सेक्टर 15/16 लाइट पॉइंट पर रेड लाइट होने के कारण वह रुक गया। तभी पास में लाल रंग की एक्सयूवी कार आकर रुकी। जिसमें चार युवक सवार थे। कार में से एक युवक बाहर निकला और उसे शीशा नीचे करने का इशारा किया। जैसे ही कुलदीप ने गाड़ी का शीश नीचे किया तभी आरोपियों ने खिड़की से हाथ डालकर गाड़ी की चाबी निकाल ली और मारपीट कर गाड़ी लेकर फरार हो गए

(image/jpeg)

झरिया विधानसभा क्षेत्र में फिर सिंह मेंशन:52 साल बाद कांग्रेस को जेठानी ने दिलाई थी जीत, 5 साल बाद ही देवरानी ने वापस ले ली 24 Nov 2024, 7:33 am

इस बार देवरानी ने जेठानी को शिकस्त दे दी। पिछले चुनाव में जेठानी कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह से 12054 वोटों से पराजित होने वाली भाजपा की रागिनी सिंह ने उन्हें इस मर्तबा 14511 मतों से हरा दिया। सूबे की हॉट सीटों में शुमार झरिया में इन्हीं दोनों के बीच मुख्य मुकाबले के आसार सही साबित हुए। तनातनी के बीच चले चुनाव प्रचार और फिर मतदान के बाद जब ईवीएम से जनादेश निकला, तो झरिया एक बार फिर सिंह मेंशन की झोली में गिर चुकी थी। एक ही परिवार के दो सदस्यों के बीच तीन चुनावी मुकाबले की गवाह रही झरिया में इस बार भी परंपरा कायम रही। 1967 में राजा शिव प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर झरिया में जीत दर्ज की थी। उसके बाद कांग्रेस के इस सीट पर सूखे को 2019 में पूर्णिमा नीरज सिंह ने खत्म किया था। हालांकि पांच साल बाद ही रागिनी सिंह ने यह सीट वापस ले ली। इससे पूर्व इस सीट से उनके ससुर सूर्यदेव सिंह, सास कुंती सिंह और पति संजीव सिंह भी जीत चुके हैं।

(image/gif)

चंडीगढ़ फ्लैट धोखाधड़ी मामले में आरोपी की बेटी पर चार्जशीट:गवर्नर की करीबी बताकर लिए रुपए, एक साल तक चली ED की जांच 24 Nov 2024, 7:24 am

चंडीगढ़ में गवर्नर और अन्य बड़े अधिकारियों का करीबी बताकर लोगों से फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली मंजीत कौर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्जशीट दाखिल की है। मुख्य आरोपी मंजीत कौर की मौत के बाद उसकी बेटी प्रदीप कौर को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में करीब एक साल तक चली जांच के बाद ईडी ने चार्जशीट तैयार की और जिला अदालत में दाखिल की है। आरोप है कि मंजीत कौर ने गवर्नर और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के नाम का इस्तेमाल कर दर्जनभर से अधिक लोगों को फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। उसने लोगों को यह भरोसा दिलाया कि उसे प्रशासन ने मकानों के कोटे बेचने और अलॉटमेंट करने वाली कमेटी में शामिल किया है। इस झांसे में आकर कई लोगों ने उसे मोटी रकम दी। हालांकि, बाद में न तो किसी को फ्लैट मिले और न ही उनकी रकम वापस हुई। बेटी के खातों में ट्रांसफर होते थे पैसे जांच के दौरान ईडी ने मंजीत और उसकी बेटी प्रदीप कौर के बैंक खातों की छानबीन की। इसमें सामने आया कि मंजीत के खातों में आने वाली रकम को प्रदीप कौर के खातों में ट्रांसफर किया जाता था। मंजीत के खिलाफ दर्ज मामलों में बेटी प्रदीप का नाम भी सामने आया, जिसके बाद ईडी ने उसे जांच के दायरे में लिया और अब आरोप पत्र में आरोपी बनाया है। सेक्टर-51 की निवासी मंजीत कौर के खिलाफ दर्जनों धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे। इनमें से कुछ मामलों में उसने अदालत के बाहर समझौता कर लिया था। अदालत ने ऐसे मामलों में उसे बरी कर दिया था। हालांकि, मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ों रुपए के लेन-देन के गंभीर मामलों में ईडी ने अब बेटी प्रदीप कौर के खिलाफ भी केस चलाने की तैयारी कर ली है। ईडी की ओर से चार्जशीट दाखिल करने के बाद अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में चलेगा। इस केस की सुनवाई में प्रदीप कौर को कोर्ट में पेश होना होगा।

(image/jpeg)

सोलन पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर को हरियाणा से पकड़ा:खरीदने वाले 3 तस्कर पहले हो चुके गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ आरोपी का खुलासा 24 Nov 2024, 7:21 am

सोलन जिला पुलिस ने एक और अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के सप्लायर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने इसी सप्लायर से चिट्टा खरीद कर ला रहे तीन सोलन निवासी युवकों को गिरफ्तार किया था। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया 10 नवंबर को विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) सोलन की टीम गश्त पर पुलिस थाना परवाणू के क्षेत्र में मौजूद थी। टीम को गुप्तचरों से सूचना मिली कि एक ब्लैनो गाड़ी ​​​​​चंडीगढ की तरफ से परवाणू—धर्मपुर की ओर आ रही है। इस वाहन में सवार धीरेन ठाकुर, हर्ष ठाकुर व महेश ठाकुर नाम के तीन युवक चिट्टे की खेप लेकर धर्मपुर में सप्लाई देने जा रहे हैं। 11 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए थे युवक सूचना पर एसआईयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दत्यार के पास नाका लगा कर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में बैठे 3 युवकों कुमारहट्टी के बाड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय महेश ठाकुर कसौली के मांडोघार निवासी 22 वर्षीय हर्ष ठाकुर व बोहली गांव निवासी 22 वर्षीय धीरेन ठाकुर को करीब 11 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। पड़ताल में पता चला कि महेश के खिलाफ चिट्टा तस्करी का एक मुकदमा पहले ही धर्मपुर पुलिस थाने में दर्ज है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान तीनों युवकों के हवाले से बरामद गाड़ी को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। युवकों ने बताया कि वे बरामद चिट्टे को सप्लायर हेमन्त उर्फ रमण से खरीद कर लाए थे। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस जिस पर पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा आरोपी हरियाणा के हिसार जिले के उलकाना तहसील के मंडी के रहने वाले 28 वर्षीय हेमन्त उर्फ रमण कल हरियाणा के रामगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से से 8.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि हेमंत स्वयं चिट्टे का सेवन नहीं करता था, बल्कि अन्य लोगों को चिट्टे सप्लाई करता है। पुलिस आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल कर रही है।

(image/jpeg)

गिद्दड़बाहा उपचुनाव पर मनप्रीत की डिंपी ढिल्लों को नसीहत:बोले- जीत को इनाम मत समझ लेना, लोगों ने राजा वडिंग का अहंकार तोड़ा 24 Nov 2024, 7:17 am

गिद्दड़बाहा उपचुनाव में मनप्रीत बादल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो डाली है। तकरीबन साढ़े तीन मिनट की वीडियो में उन्होंने गिद्दड़बाहा के लोगों का उन्हें वोट देने के लिए धन्यवाद किया। इतना ही नहीं, उन्होंने डिंपी ढिल्लों को जीत की शुभकामनाएं भी दी हैं। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को अहंकारी बताते हुए तंज भी कसे हैं। वीडियो के माध्यम से मनप्रीत ने कहा कि दो महीने का समय गिद्दड़बाहा के चुनावी मैदान में उन्हें पुराने संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए पर्याप्त नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद गिद्दड़बाहा की जनता से जीवनभर जुड़ा रहना है और 2027 में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। मनप्रीत ने इस चुनावी मुकाबले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों से कड़ी टक्कर का सामना किया। उन्होंने कांग्रेस की अमृता वड़िंग और AAP के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को भी बधाई दी और उम्मीद जताई कि डिंपी अपने क्षेत्र के लोगों से किए वादों को पूरा करेंगे। राजा वड़िंग पर साधा निशाना मनप्रीत ने विशेष रूप से राजा वड़िंग पर निशाना साधा, जो गिद्दड़बाहा के विधायक रहे थे और उनकी पत्नी अमृता इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार थीं। मनप्रीत का आरोप था कि वड़िंग ने बयानों के जरिए अपनी राजनीति चमकाई, लेकिन गिद्दड़बाहा के लोगों के लिए कुछ ठोस काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि वड़िंग ने केवल अपनी संपत्ति बनाई और कोई वास्तविक योगदान नहीं दिया। पढ़ें मनप्रीत बादल के बोल- मनप्रीत बादल बोले- जिन्होंने मेरा साथ दिया, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। नतीजे हमारे सोच के अनुसार नहीं थे। जीत हार मर्द के गहने होते हैं। परमात्मा ने जब भी जीत या इज्जत दी है, तो सिर झुकता गया है। जब भी हार हुई है, तो मैं सिर ऊंचा करता हूं और अपनी कमियों की तलाश करता हूं। मैं अगले दो महीनों में मनप्रीत की कमियों नाकाबियों को दूर करूंगा। मेरे सबसे पहले बोल डिंपी ढिल्लों के लिए हैं और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। 70 हजार व्यक्तियों का फैसला गलत नहीं हो सकता। मैं अपने छोटे भाई को नसीहत देना चाहूंगा कि इस जीत को इनाम मत समझ लेना। इसे परीक्षा समझे और परमात्मा आपको इस परीक्षा में पास करें। जो वादे गिद्दड़बाहा के साथ किए हैं, ढाई साल में 28 साल का रिकॉर्ड तोड़ना है। वड़िंग जितनी दौलत हर गरीब के पास हो- मनप्रीत मनप्रीत बादल ने कहा कि राजावड़िंग की दौलत उसे हार से नहीं बचा सकी। जब से राजा वड़िंग एमएलए बने, उनके दो ही बयान हलके में गूंज रहे हैं। एक मैं गरीब परिवार से हूं और दूसरा मैं यतीम हूं। काश जितनी दौलत राजावड़िंग के पास है, वे पंजाब के हर गरीब के पास हो। उन्होंने हमेशा बादल परिवार की सियासत की निंदा की है। लेकिन जब अपनी टिकट की बारी आई तो अपने ही घर में रखनी मुनासिब समझी। दूसरे की विरासत हमेशा गलत लगती है, जबकि अपनी विरासत सही लगती है। लोगों ने उन्हें कहा था कि इस बार वे उन्हें वोट नहीं डाल सकते, लेकिन 2027 में उन्हें ही वोट डालेंगे क्योंकि हमने राजावड़िंग के अहंकार को तोड़ना है, और उनके गर्दन के किल्ले को तोड़ना है। मैंने चुनावों के दौरान भी कहा था और अब भी कहता हूं कि मनप्रीत बादल की जितनी भी बकाया उम्र है, वे गिद्दड़बाहा के हलके की सेवा में प्रयोग करूंगा। जिन्होंने उन्हें वोट नहीं डाली, वे भी उनके दफ्तर में आएं, उन्हें कोई भी काम हैं कहें। उनके बजुर्गों ने ही उन्हें पहले भी जताया है। ये सोच कर उनके ऑफिस में आना बंद ना करना कि इस बार मनप्रीत को वोट नहीं डाली। राजा वड़िंग अकाली दल पर निकाल चुके गुस्सा वहीं, बीते दिन अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपनी पत्नी अमृता वड़िंग की हार का गुस्सा अकाली दल के चुनाव ना लड़ने पर निकाला था। उन्होंने कहा था कि शिअद के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का समर्थन किया था। हालांकि कांग्रेस का वोट बैंक पक्का है। 2022 में गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक में कांग्रेस को जितने वोट पड़े थे वो अब भी कायम हैं। शिअद के समर्थकों के कारण आप को जीत मिली है।

(image/gif)

जमशेदपुर में हॉफ मैराथन का भव्य आयोजन:टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी लिया हिस्सा, कहा- समाज को एकजुट करने का एक बेहतरीन प्रयास 24 Nov 2024, 6:57 am

जमशेदपुर में रविवार को हॉफ मैराथन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहर के हर वर्ग और उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। हॉफ मैराथन का शुभारंभ सुबह 6 बजे हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने 21.1 किमी की दूरी तय की। इसके अलावा 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की दौड़ भी शामिल थी। इसमें न केवल पेशेवर धावक बल्कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस आयोजन को टाटा स्टील का प्रमुख सहयोग प्राप्त था। टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी इस मैराथन में हिस्सा लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा, यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि यह समाज को एकजुट करने का भी एक बेहतरीन प्रयास है। उनके साथ टाटा स्टील के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की भागीदारी खासतौर पर उल्लेखनीय रही। जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और खेल संस्थानों से जुड़े प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ दौड़ पूरी की। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के लिए ठंडा पानी, फर्स्ट एड और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की थी। मैराथन के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में शामिल होने की इच्छा जताई।

(image/jpeg)

लातेहार में हाईवा पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग:अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटी; चालक घायल, घटनास्थल से 8 खोखा बरामद 24 Nov 2024, 6:09 am

लातेहार में अपराधियों ने तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर रही हाइवा पर अंधाधुंध फायरिंग की है। इससे अनियंत्रित होकर हाईवा पलट गई। घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के जानी जंगल के पास रविवार सुबह हुई। इस हादसे में चालक विकास कुमार घायल हो गया है। उसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया है। घटनास्थल से 8 खोखा भी मिला है। घटना के बाद कई हाईवा वाहनों की लंबी कतार लग गई। दुर्घटनाग्रस्त हाईवा बालूमाथ के नगड़ा निवासी रिंकू यादव की है। इधर, इसकी सूचना मिलते ही हेरहंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। उन्होंने मौके से खोखा भी बरामद किया है। हाईवा पर किसने गोली चलाई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, इस घटना के बाद हाईवा चालक, ट्रांसपोर्टर व वाहन मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि 20 नवंबर को जेपीसी नामक उग्रवादियों ने लेवी को लेकर पांच हाईवा को आग लगा दिया था। इसके कारण 40 घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग बंद रही थी। -------------------- ये भी पढ़िए... लातेहार में पांच हाईवा को उग्रवादियों ने जलाया:कॉल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रहे चालकों के साथ की मारपीट, फायरिंग लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास मंगलवार की रात उग्रवादियों ने पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया। ये हाईवा डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रहे थे। घटना में सभी हाईवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। उग्रवादियों ने चालकों के साथ मारपीट भी की और फायरिंग भी किया। पढ़िए पूरी खबर...

(image/jpeg)

कुल्लू में 4 मकानों में लगी आग:3 गायें और 10 भेड़ें जलीं, 18 लोग हो गए बेघर, 1 घर से निकली चिंगारी, 80 लाख का नुकसान 24 Nov 2024, 6:02 am

जिला कुल्लू की लगघाटी में आग लगने से चार मकान जल कर राख हो गए हैं। घाटी के तियुन गांव में आग इतनी तीव्रता से फैली कि देखते ही देखते चार मकानों को अपनी आगोश में ले लिया। आग में 3 गायें और 10 भेड़ें भी जल गईं। एक परिवार का मुखिया लुहारी राम घायल हो गया। उसके चेहरे और हाथ पर चोटें आईं। मानगढ़ पंचायत के उप प्रधान ख्याल चंद ने बताया कि प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और प्रभावित परिवारों को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर साथ लगे मकानों में आग को फैलने से रोका। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार आग गांव के एक मकान में लगी। जब तक कोई समझ पाता आग तेजी से फैल गई और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। एकाएक फैली आग के कारण गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया । आग से लाखों का नुकसान जानकारी के अनुसार आगजनी में 70 से 80 लाख तक का नुकसान आंका जा रहा है। सभी मकान काठकुणी शैली के बने हुए थे। जिनकी कीमत लाखों में थी । स्थानीय निवासी कैप्टन तारा चंद ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। सड़क सुविधा से महरूम है गांव मानगढ़ पंचायत का अंतिम गांव तियुन अभी तक सड़क सुविधा से महरूम है। ग्रामंग तक सड़क सुविधा है मगर उससे आगे करीब 12 किलोमीटर का सफर तय करके तियुन गांव तक जाना पड़ता है। जिस कारण फायर बिग्रेड का वाहन यहां नहीं पहुंच सकता था। ग्रामीणों ने दिखाई मुस्तैदी बचाए अन्य मकान ग्रामीणों ने आसपास के मकानों में आग फैलने से रोकने के लिए आग जिस स्थान से आगे फैल सकती थी उसी स्थान पर बाल्टियों से पानी फेंक कर आग को आगे फैलने से रोका। अन्यथा हादसा बहुत भयानक हो सकता था। 4 परिवारों के 18 सदस्य हुए बेघर आगजनी में 4 परिवारों के 18 सदस्य बेघर हो गए हैं । जिनमें छोटे छोटे बच्चे भी हैं । आग इतनी भयंकर लगी थी कि घर मालिक अपना कुछ भी नहीं बचा पाए। आगजनी में सोना चांदी, बर्तन, कपड़े सहित नगदी भी जल कर राख हो गई । स्थानीय निवासी कैप्टन तारा चंद ने बताया कि आगजनी में शिवी राम, पार्वती देवी, फूली राम व लुहारू राम ने अपने आशियाने खो दिए हैं । प्रशासन तियून गांव हुआ रवाना आग शनिवार शाम 4.30 बजे के करीब लगी जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी तियुन गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

(image/jpeg)

झारखंड में अबकी बार ज्यादा पढ़ी-लिखी सरकार:81 में से 64 विधायक करोड़पति; हर दूसरे MLA पर क्रिमिनल केस 24 Nov 2024, 5:59 am

अबकी बार झारखंड में ज्यादा पढ़ी लिखी सरकार बनने जा रही है। छठी विधानसभा के लिए जीतकर आने वाले ​विधायकों में 66 प्रतिशत स्नातक व उच्च योग्यताधारी है। 81 विजेताओं में पांच डॉक्टरेट है। इनमें झामुमो की उम्मीदवार जामा से लुईस मरांडी, नाला से रबिंद्र नाथ महतो, भाजपा के पांकी से कुशवाहा शशि भूषण मेहता, कोडरमा से नीरा यादव और लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव शामिल हैं। जीतने वाले 81 प्रत्याशियों में से 79 प्रतिशत करोड़पति हैं। 39 ​विधायकों पर कई आरोपों में केस चल रहे हैं। झारखंड के ​इतिहास में पहली बार 12 महिलाएं जीतकर विधानसभा पहुंचीं। इस बार 25 से 50 साल के 23 युवा ​प्रत्याशी भी विधायक चुने गए हैं। भाजपा के 13 विधायक ग्रेजुएट भाजपा के कुल प्रत्याशियों में से 42 प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक थी। इनमें से 13 ने जीत हासिल की है। वहीं, जेएमएम के कुल प्रत्याशियों में से 19 प्रत्याशी स्नातक थे। उनमें से 16 ने इस बार जीत हासिल की है। कांग्रेस के कुल प्रत्याशियों में से 18 प्रत्याशी स्नातक उतीर्ण थे। इनमें से 13 ने जीत हासिल की है। राजद के विजयी उम्मीदवारों में एक भी स्नातक नहीं है। वहीं, जदयू के विजेता प्रत्याशी सरयू राय व जेएलकेएम के जयराम महतो स्नातक हैं। झामुमो के सबसे ज्यादा करोड़पति जीते इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक झामुमो के करोड़पति प्रत्याशी विधायक बने हैं। कुल प्रत्याशियों में से 30 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें से 24 ने जीत हासिल की है। वहीं, भाजपा के 46 करोड़पति प्रत्याशियों में से मात्र 18 ही जीत पाए हैं। कांग्रेस के इस बार 25 करोड़पति प्रत्याशियों में से 15 ने जीत हासिल की है। राजद का एक भी करोड़ प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया है। वहीं, अन्य में एक को सफलता मिली है। कांग्रेस की 7 में से 4 महिलाएं जीतीं पांचवें विधानसभा चुनाव में पहली बार सबसे अधिक महिला विधायक बनीं हैं। इनमें कांग्रेस की 7 विधायक शामिल हैं। इस बार चुनाव में कुल 128 महिला प्रत्याशी मैदान में थीं। पहले चरण में 73 और दूसरे चरण में कुल 55 महिला प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाया। लेकिन, सिर्फ 12 ने ही जीत हासिल की। जीतने वालों में चार भाजपा और तीन झामुमो की महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। अन्य किसी दल की प्रत्याशी को यह अवसर नहीं मिला। कांग्रेस के सबसे युवा विधायक इस बार के चुनाव में 30 से 50 साल के जीतने वाले युवा विधायकों में 43 प्रतिशत कांग्रेस के हैं। वहीं, 23 फीसदी युवा भाजपा के और 26 प्रतिशत युवा झामुमो के हैं। ओवर ऑल 81 विजेता प्रत्याशियों में देखा जाए तो 30 से 50 साल के युवा प्रत्याशी इस बार कुल 23 हैं। इनसे विधानसभा में युवाओं को काफी उम्मीदें रहेंगी। ये भी पढ़िए... घुसपैठ वाले संथाल में भाजपा 1 पर सिमटी:CNT एक्ट से छिटके आदिवासी वापस नहीं लौटे, 15 साल बाद BJP को मिली सबसे कम सीटें भाजपा का झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा फुस्स हो गया है। शनिवार को आए 81 विधानसभा सीटों के रिजल्ट में भाजपा 21 सीटों पर सिमट गई है। जो 2019 के मुकाबले 4 सीट कम है। भाजपा की सबसे बड़ी हार एक बार फिर आदिवासी सीटों पर हुई है। 28 आदिवासी रिजर्व सीटों में से पार्टी सिर्फ एक सीट सरायकेला ही जीत पाई है। 2019 में भी पार्टी 2 सीट पर ही जीत पाई थी। हालांकि, तब NDA में ना आजसू थी और ना बाबूलाल मरांडी। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

Maharashtra New Govt: '26 नवंबर से पहले सरकार गठन संवैधानिक रूप से अनिवार्य नहीं'; सूत्रों ने किया बड़ा दावा 24 Nov 2024, 5:57 am

Maharashtra New Govt: '26 नवंबर से पहले सरकार गठन संवैधानिक रूप से अनिवार्य नहीं'; सूत्रों ने किया बड़ा दावा

गलत रास्ते पर ले गया गूगल मैप...नदी में गिरी कार:बरेली में सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत; बाढ़ में बह गया था पुल 24 Nov 2024, 5:37 am

उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की वजह से कार आधे-अधूरे पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार 2 भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई। रविवार को तीनों गूगल मैप के सहारे कार से फर्रुखाबाद जा रहे थे। लोकेशन के हिसाब से चल रहे युवक पुल पर पहुंच गए। कोहरे के कारण पुल समझ में नहीं आया और कार रामगंगा नदी में गिर गई। गांववालों ने नदी में कार गिरी देखकर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। कार में शव फंसे थे। पुलिस का कहना है कि कार में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी। शायद मैप गलत डायरेक्शन में ले गया। तीनों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। 2 तस्वीरें देखिए... तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण बरेली में ये हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर इलाके में हुआ। कार रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पड़े पुल से गाड़ी नीचे जा गिरी। गाड़ी में मैनपुरी निवासी कौशल और फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित सवार थे। गाड़ी दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी। कार जब राम गंगा में गिरी तो तेज आवाज हुई। वहां खेतों में मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को फोन किया। मौके पर पुलिस क्रेन के साथ पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। जब तक पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कार सवारों के पास से मिले आईडी कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। मरने वालों में विवेक और अमित दो सगे भाई हैं, जो फर्रुखाबाद के गांव इमादपुर के रहने वाले हैं। यह लोग वैगनआर कार में थे। तीनों युवक ​​​​​​शादी में शामिल होने जा रहे थे। आईडी कार्ड से पता चला कि यह लोग सिक्योरिटी एजेंसी के लिए काम करते थे। अमित गुरुग्राम में सिक्योरिटी कंपनी चलाते थे। इसी कंपनी में अजीत फील्ड ऑफिसर थे। वहीं, नितिन ओला में गाड़ी चलाते थे। गाड़ी उनकी खुद की थी। ये लोग गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर आ रहे थे। सेतु निगम की लापरवाही बनी वजह लोगों का कहना है कि सेतु निगम की लापरवाही से तीनों युवकों की मौत हुई है। जब पुल निर्माणाधीन था तो वहां पर बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई? अगर वहां पर बैरिकेडिंग की जाती तो इस हादसे को होने से रोका जा सकता था। ऐसे में सेतु निगम और जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही ने आज तीन युवकों की जान ले ली है। भाई बोले- गूगल मैप लगाकर आ रहे थे शादी में विवेक के भाई राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार मेरी बेटी की शादी में आ रहे थे। इन लोगों ने गूगल मैप लगाया। गूगल ने रास्ता सही नहीं बताया। कार 50 फीट नीचे गिर गई। कार में मेरे दो चचेरे भाई थे और उनका दोस्त था। उनके नाम अजीत, नितिन और अमित हैं। बाढ़ में बह गया था आधा पुल बताया जा रहा है ये हादसा जीपीएस नेविगेशन के चलते हुआ है। बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था। उसी का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल अधूरा था, यहां वाहन ने गुजरें इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। बताया जाता है कि वहां कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था। न ही वहां बैरिकेड किया गया था। गूगल मैप के सहारे चलिए तो सतर्क रहिए... .................................. ये खबर भी पढ़ें संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पथराव-आगजनी, पुलिस की गाड़ियां फूंकीं, एसपी घायल; अखिलेश बोले- एक युवक की जान गई संभल जामा मस्जिद में रविवार सुबह सर्वे के दौरान पथराव हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। हालात कई घंटे से बेकाबू है। गलियों में जगह-जगह पथराव हो रहा है। उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। पथराव में एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। डिप्टी कलेक्टर भी चोटिल हुए हैं। एक पुलिसवाले को भी गोली लगी है। (पढ़ें पूरी खबर)

(image/gif)

यूपी के खिलाड़ियों का ऑक्शन...ऋषभ को 27 करोड़ में खरीदा:लखनऊ ने IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई, मोहम्मद शमी हैदराबाद से खेलेंगे 24 Nov 2024, 5:23 am

सऊदी अरब के जेद्दाह में IPL मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो गया। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा है। वह IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं। लखनऊ टीम उन्हें कैप्टन बना सकती है। वहीं, डेविड मिलर को लखनऊ ने 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। LSG के कैप्टन रहे केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा है। ऋषभ पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ था, जबकि डेविड मिलर का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था। मेरठ के ऑलराउंडर क्रिकेटर समीर रिजवी DC के लिए खेलेंगे। उन्हें 95 लाख में खरीदा गया है। दूसरी मार्की लिस्ट से कैप्ड प्लेयर मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। यानी अपने बेस प्राइस से 5 गुना कीमत पर शमी खरीदे गए। पिछले सीजन में इंडियन पेसर शमी इंजरी की वजह से नहीं खेले थे। इससे पहले 2023 में गुजरात के लिए खेला था। ऑक्शन लिस्ट में 577 खिलाड़ियों के नाम हैं। इनमें यूपी के 13 खिलाड़ी हैं। आठ खिलाड़ी मेरठ के हैं। दूसरे दिन मेरठ के भुवनेश्वर कुमार पर फ्रैंचाइजी बड़ा दांव लगा सकती है। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 8.4 करोड़ रुपए में खरीदे गए। मेरठ से तीन नए उभरते हुए खिलाड़ियों का नाम सूची में पहली बार शामिल हुआ। उनका नंबर सोमवार को आने की उम्मीद है। पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

(image/gif)

हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी:प्रदेश में बढ़ी ठंड, मैदानी इलाकों में बारिश के लिए तरसे लोग, आज से 5 दिन तक मौसम साफ 24 Nov 2024, 4:36 am

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अटल टनल रोहतांग और उसके आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। कुल्लू-मनाली के रोहतांग, गुलाबा और स्पीति के ऊंचे इलाकों में घूमने आए पर्यटक शाम को बर्फ गिरते ही रोमांचित हो गए। बर्फबारी पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। बता दें कि कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर यह सीजन की पहली बर्फबारी है, जबकि किन्नौर जिले में 12 सितंबर को हल्की बर्फबारी हो चुकी है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी। लेकिन आज से एक बार फिर अगले 4 से 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में जरूर बर्फबारी हो रही है। लेकिन प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। बारिश और बर्फबारी से पहले ही प्रदेश के 4 शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। ऐसे में बर्फबारी से तापमान में और गिरावट आएगी। इन शहरों का पारा माइनस में लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 8.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया है। समदो का माइनस 1.3 डिग्री, कुकुमसैरी का 4.1 डिग्री और कल्पा में तापमान शून्य तक पहुंच गया है , केलांग का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री तक गिर चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 24 और 25 नवम्बर को मौसम के ड्राई रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं 26 तारीख से प्रदेश के मंडी और बिलासपुर जिला के कुछ स्थानों पर धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है। किसानों पर सूखे की सबसे ज्यादा मार हिमाचल प्रदेश में भले ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है। मगर अन्य क्षेत्रों में ड्राइ स्पेल नहीं टूट रहा। प्रदेशवासी 53 दिन से बारिश के इंतजार में है। इसकी सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है। सूखे के कारण 63 फीसदी जमीन पर किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पाए हैं। प्रदेश में इसकी बुवाई का उचित समय एक सप्ताह पहले निकल चुका है।अब नदी नालों में भी जल स्तर गिरने लगा है। इससे पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर भी पानी कम होने लगा है। नदी नालों में पानी कम होने से बिजली का उत्पादन पर भी असर पड़ा है।

(image/jpeg)

दरोगा का बेटा निकला हथियारों का तस्कर:मेरठ में 17 बंदूकों के साथ STF ने पकड़ा; AK-47 भी कर चुका है सप्लाई 24 Nov 2024, 4:27 am

मेरठ में यूपी पुलिस के दरोगा का बेटा हथियार तस्कर निकला। STF ने आरोपी रोहन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 17 बंदूकें और 700 कारतूस मिले हैं। रोहन हथियार सप्लाई का एक गैंग चला रहा था। यह गैंग AK-47 तक की सप्लाई कर चुका है। गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में STF की टीम जुटी हुई है। STF की टीम रोहन से पूछताछ कर रही है कि वह अब तक कहां-कहां हथियारों की सप्लाई कर चुका है। रोहन के पिता राकेश सिंह यूपी पुलिस में दरोगा हैं। इन दिनों उनकी तैनाती मथुरा में है। रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उसने दरोगा परीक्षा की भी तैयारी की, लेकिन पास नहीं कर पाया। इसके बाद वह ठेकेदारी करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात हथियार तस्कर अनिल बालियान से हुई। ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह हथियारों की तस्करी का काम करने लगा। रोहन ग्राहकों को खोजता था, उनका नेटवर्क तैयार करता था। सौदा तय होने के बाद वह हथियार सप्लाई कर देता था। अब पढ़िए हथियार तस्करी की पूरी कहानी पंजाब से लाते थे हथियार, गन हाउस मालिक देता था फर्जी रसीद मथुरा पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात राकेश सिंह मूल रूप से बागपत के बड़ौत के रहने वाले हैं। उनका बेटा रोहन सिंह ठेकेदारी के साथ ही हथियार तस्करी का भी काम करता था। STF के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया- हमारी टीम को इनपुट मिला कि एक हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर वेस्ट यूपी में सप्लाई करता है। इस पर टीम ने शनिवार आधी रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी की और हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके 4 साथी फरार हो गए। उसके पास से स्कॉर्पियो में हथियार बरामद हुए। इनमें 5 सिंगल बैरल, 12 डबल बैरल बंदूकें और 700 कारतूस शामिल हैं। रोहन ने STF को बताया कि इन हथियारों को वह और उसके साथी पंजाब से लाते थे। फिर इन्हें यूपी, दिल्ली और बिहार में सप्लाई करते थे। काफी समय से यह काम कर रहा था। उसके पास से जो हथियार मिले हैं, ये सभी बंदूकें पंजाब में गन हाउस से खरीदी गई थीं। गन हाउस का मालिक इन बंदूकों की फर्जी रसीद काटकर देता था। इस गैंग के सदस्यों का नेक्सस कई राज्यों में फैला है। 50 हजार में खरीदकर एक लाख में बेचते थे बंदूक SP बृजेश कुमार सिंह का कहना है, रोहन ने बताया कि वह और उसके साथी बंदूक 40 से 50 हजार और कारतूस (315 बोर) 100 रुपए के हिसाब से खरीदते थे। इसके बाद वे लोग इन बंदूकों को 80 हजार से 1 लाख में और कारतूस 200 से 250 रुपए में बेच देते थे। इससे उनकी लागत से दोगुना कमाई होती थी। मराठा गन हाउस का मालिक इन्हें बंदूक और कारतूस की किसी अन्य व्यक्ति के नाम से फर्जी रसीद काटकर देता था। फर्जी रसीदें अनिल बालियान अपने पास रख लेता था। गैंग का लीडर है अनिल बालियान, बरामद हुई थी एके-47 अनिल बालियान काफी समय से हथियारों की तस्करी के काम में लगा है। शामली पुलिस ने कुछ दिन पहले अनिल से एके-47 राइफल भी बरामद की थी। अनिल बालियान और रोहन मेरठ के शारिक और रिजवान गैंग से 30 बोर के पिस्टल 1 लाख रुपए में लेते थे। इसके बाद ये लोग उसे डेढ़ लाख रुपए में बागपत के रमाला में रहने वाले दीपक भूरा, बड़ौत के वाजिदपुर में रहने वाले विपिन और बागपत के बिनौली ​​​​​​​में रहने वाले ​​​​​​​पिंटू दाढ़ी को बेचते थे। STF के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया- शनिवार रात भी रोहन और ‌उसके साथी बंदूकें और कारतूस किसी व्यक्ति को देने के लिए यहां आए थे। इस अंतरराज्यीय गैंग का मुख्य सरगना अनिल बालियान उर्फ अनिल बजी है। यह गैंग पंजाब से अवैध हथियार की तस्करी कर पश्चिमी यूपी और दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य जिलों में सप्लाई करते हैं। --------------------- यह खबर भी पढ़ें ​​​​​​​SP बोले- नेताओं के चक्कर में भविष्य बर्बाद मत करो, गन लेकर भीड़ को खदेड़ा; संभल में उपद्रव, आगजनी और पथराव की 25 तस्वीरें संभल में सुबह-सुबह जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम को देखकर मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए। उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। करीब तीन घंटे तक लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। SP ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए कहा- नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो। लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

हादसे में कृपालु महाराज की बेटी की मौत:2 बेटियों की हालत गंभीर; नोएडा में 2 कारों को कैंटर ने मारी टक्कर 24 Nov 2024, 3:26 am

नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कैंटर ने आगे चल रही दो कारों टक्कर मार दी। हादसे में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। दो बेटियों डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी के अलावा 5 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पहले ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। ये टोयोटा कैमरी कार से दिल्ली जा रही थीं। 75 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी वृंदावन के प्रेम मंदिर और प्रतापगढ़ के मनगढ़ भक्ति धाम की अध्यक्ष थीं। जगद्गुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश जारी किया गया है। जिसमें लिखा- दुख के साथ घोषणा कर रहे हैं कि एक हादसे में हमारे जगद्गुरु कृपालु परिषत (भक्ति धाम) की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हो गया है। इनका अंतिम संस्कार वृंदावन में किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर दनकौर में हादसा हुआ तीनों बहन मथुरा से दिल्ली जा रही थीं। दिल्ली एयरपोर्ट से सिंगापुर की फ्लाइट पकड़नी थी। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार कैंटर वाहन ने आगे चल रही दो कारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 6 महिलाएं और 2 ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। हॉस्पिटल में घायल डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने की इलाज के दौरान मौत हो गई। कृपालु जी महाराज के निधन के बाद विशाखा ने पूरी जिम्मेदारी संभाली जगद्गुरु कृपालु महाराज की सबसे बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी जगद्गुरु कृपालु परिषत की सभी गतिविधियों का मुख्य रूप से संचालन करती थीं। कृपालु महाराज ने प्रतापगढ़ के कुंडा में मनगढ़ मंदिर बनाया, लेकिन उन्होंने अपने जीवन का ज्यादा समय वृंदावन में ही बिताया। जगद्गुरु कृपालु महाराज के निधन के बाद जिम्मेदारी सबसे बड़ी बेटी विशाखा के साथ कृष्णा और श्यामा को दी गई। वृंदावन में प्रेम मंदिर आज श्रद्धालुओं का सबसे पसंदीदा मंदिर है। इसके अलावा बरसाना में बनाया गया कीर्ति मंदिर भी तीनों बेटियां ही संभालती थीं। वृंदावन में यमुना किनारे होगा अंतिम संस्कार डॉ. विशाखा का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम तक वृंदावन पहुंचेगा। इसके बाद अंतिम दर्शनों के लिए प्रेम मंदिर परिसर में पार्थिव शरीर रखा जाएगा। सोमवार सुबह यमुना तट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। टक्कर मारकर कैंटर चालक गाड़ी छोड़कर फरार कैंटर में एक कंपनी का कॉर्टन लदा था। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों कार में सवार हंसा, कश्मीरा, जानूका, संजय, दीपक, श्यामा और कृष्णा घायल हैं। जेवर कोतवाल प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। -------- ये पढ़ें : UP से USA तक JKP ट्रस्ट....तीन बेटियां संभाल रहीं: कृपालु महाराज ने मनगढ़ मंदिर की जिम्मेदारी विशाखा, प्रेम मंदिर ललिता और कीर्ति मंदिर श्यामा को सौंपा नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा में जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। दो बेटियां डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी के अलावा 5 लोग घायल हो गए। डॉ. विशाखा त्रिपाठी कृपालु महाराज की तीन बेटियों में सबसे बड़ी थीं। कृपालु महाराज के गोलोक गमन के बाद वह प्रतापगढ़ के मनगढ़ मंदिर काम कामकाज संभाल रही थीं। इसके अलावा बेटियों की शिक्षा और लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को देखती थीं। वह जगद्गुरु कृपालु परिषद की चेयरमैन भी थीं। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे:विधायक दल के नेता चुने गए; झारखंड में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले पहले नेता 24 Nov 2024, 3:24 am

झारखंड में INDIA ब्लॉक की दोबारा सरकार बनेगी। रविवार को इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक CM आवास में हुई। इसमें हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुन लिए गए। इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दिया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्य गठन के बाद पहली बार है जब सरकार रिपीट हुई है। अब तक हर चुनाव में सरकार बदल जाती थी। राजभवन के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा- राज्यपाल संतोष गंगवार ने कार्यवाहक सीएम नियुक्त किया है। शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा। समारोह सुबह 11.30 बजे होगा। सूत्रों के अनुसार, गठबंधन 5 विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला तय कर सकता है। इसमें JMM को 6, कांग्रेस को 1 और राजद को 1 मंत्री पद मिल सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हो सकते हैं। मंत्री के लिए इनके नामों की चर्चा सूत्रों के अनुसार, नई सरकार में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा और घाटशिला से जीते रामदास सोरेन का दोबारा मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इसके अलावा महतो वोट बैंक को साधने के लिए मथुरा महतो को शामिल किया जा सकता है। JMM अल्पसंख्यक कोटे से हफीजुल हसन और एमटी राजा में से किसी को मंत्री बना सकती है। हफीजुल पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। पार्टी क्षेत्रीय संतुलन को साधन के लिए संथाल परगना और उत्तरी छोटानागपुर से किसी को मंत्री बना सकती है। वहीं, कांग्रेस में अल्पसंख्यक कोटे से एकमात्र विधायक इरफान अंसारी जीते हैं। उनकी दोबारा लॉटरी लग सकती है। दूसरा नाम रामेश्वर उरांव को हो सकता है। उरांव पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे। वह हेमंत कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री भी थे। कांग्रेस प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह में से किसी एक को मंत्री बना सकती है। जबकि, राजद की तरफ से संजय प्रसाद यादव और संजय कुमार यादव में से किसी एक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।

(image/gif)

रायगढ़ में चोरी-अपराधों पर रोक लगाने की मांग:स्थानीय लोगों ने थाने में की शिकायत, मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी 24 Nov 2024, 3:05 am

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र में लगातार चोरी और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। जिसे बाद स्थानीय लोगों ने शनिवार को अपनी पांच सूत्रीय मांग लेकर थाने पहुंचे। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पिछले एक साल में चोरी का ग्राफ बढ़ा है। इस तरह के क्राइम पर लगाम कसने थानेदार को ज्ञापन सौंपा गया है। हालात नहीं सुधरने पर रहवासियों ने अनिश्चित-कालीन धरना देने की चेतावनी भी दी है। लोगों का कहना है कि घरघोड़ा पुलिस चोरी, अवैध शराब और नशीली दवाओं की बिक्री पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे घरघोड़ा क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। आपराधिक घटनाओं के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। यही स्थिति जारी रही तो 4 दिसंबर से घरघोड़ा क्षेत्र के रहवासी जयस्तंभ चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। आवेदन में अपराधों का किया जिक्र स्थानीय निवासियों ने अपने आवेदनों में 8 अपराधों का जिक्र किया है। जिसमें कार्रवाई नहीं हो सकी है। उसमें बताया कि, घरघोड़ा निवासी रिकूं गुप्ता के यहां से दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली गई। पम्मी गृहस्थी स्टोर के दुकान में चोरी, रंजीत पटेल बैहामुड़ा के घर से 12 नग बकरी की चोरी, 10 सितंबर 24 को गौठान बैहामुड़ा 3 लाख चोरी हुई है। इसके अलावा, लिलाम्बर पटेल बैहामुड़ा के यहां बकरी की चोरी, विकास गुप्ता के हार्डवेयर दुकान में चोरी, तमनार रोड पर किराए पर रह रहे दो कर्मचारियों की बाइक चोरी हो गई। अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई इस मामले में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि, करीब एक महीने पहले ही मैंने ज्वाइन किया है। कुछ लोगों ने आवेदन दिया है। अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

(image/jpeg)

झारखंड में सुबह-शाम ठंड का बढ़ा प्रभाव:सुबह में छाया रहा कोहरा, पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तामपान गढ़वा में रहा 24 Nov 2024, 2:15 am

झारखंड में ठंड का प्रभाव अब तेज हो रहा है। सुबह-शाम लोग अच्छी खासी ठंड महसूस कर रहे हैं। रविवार सुबह भी हल्का कोहरा रहा। जैसे-जैसे दिन हुआ, मौसम साफ हो गया। हालांकि कई जगहों पर सुबह लोग अलाव तापते भी नजर आए। दिन में धूप निकलने के बाद भी चल रही हवा लोगों को ठंड महसूस करा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तामपान गढ़वा में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ेगी। पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सिय और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया। सोमवार को ऐसा ही रह सकता है मौसम मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा। साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहने की संभावना है।

(image/gif)

सियासत: दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ गठबंधन को महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का मिला लाभ, आधी आबादी बनी गेम चेंजर 24 Nov 2024, 1:23 am

सियासत: दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ गठबंधन को महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का मिला लाभ, आधी आबादी बनी गेम चेंजर, The ruling coalition in Maharashtra-Jharkhand benefited from schemes related to women, women became a game changer

घुसपैठ वाले संथाल में भाजपा 1 पर सिमटी:CNT एक्ट से छिटके आदिवासी वापस नहीं लौटे, 15 साल बाद BJP को मिली सबसे कम सीटें 24 Nov 2024, 1:14 am

भाजपा का झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा फुस्स हो गया है। शनिवार को आए 81 विधानसभा सीटों के रिजल्ट में भाजपा 21 सीटों पर सिमट गई है। जो 2019 के मुकाबले 4 सीट कम है। भाजपा की सबसे बड़ी हार एक बार फिर आदिवासी सीटों पर हुई है। 28 आदिवासी रिजर्व सीटों में से पार्टी सिर्फ एक सीट सरायकेला ही जीत पाई है। 2019 में भी पार्टी 2 सीट पर ही जीत पाई थी। हालांकि, तब NDA में ना आजसू थी और ना बाबूलाल मरांडी। चुनावी आंकड़े बताते हैं कि आदिवासियों का भरोसा भाजपा पर अभी तक नहीं लौट पाया है। वह अब भी रघुवर दास के CNT एक्ट में बदलाव की कोशिशों को नहीं भूल पाए हैं। यह घाव चंपाई सोरेन के भाजपा में आने से भी नहीं भरा है। आगे विस्तार से जानिए, भाजपा की हार की 5 बड़ी वजहें… 1. CNT एक्ट का घाव नहीं भूले आदिवासी भाजपा की आदिवासी रिजर्व सीटों पर करारी हार हई है। इसका मतलब है कि रघुवर दास के CNT एक्ट (छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम) में बदलाव की कोशिशें आदिवासियों को आज भी याद है। इसकी भरपाई चंपाई सोरेन भी नहीं कर पाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि 2014 के पहले तक भाजपा आदिवासी रिजर्व सीटों पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करती थी, लेकिन 2014 में किए गए प्रयोग से पार्टी को बड़ा धक्का लगा है। 2009 में भाजपा 28 आदिवासी रिजर्व सीटों में से 9, 2014 में 11 सीटें जीती थी। यह आंकड़ा 2019 में घटकर दो पर आ गया। और इस बार यानी 2024 में एक पर है। दरअसल, नवंबर 2016 में तात्कालीन सीएम रघुवर दास ने सीएनटी एक्ट की धारा 46 में बदलाव का प्रस्ताव पास किया था। इस बदलाव के तहत आदिवासियों की जमीन के नेचर को बदला जा सकता था। उन्होंने राज्य में उद्योग लगाने को लेकर ऐसा किया था। हालांकि, आदिवासियों के बीच मैसेज गया कि एक्ट में बिजनेसमैन को फायदा पहुंचाने के लिए संशोधन हो रहा है। इस बदलाव से बिजनेसमैन जब चाहे सरकार से सीधे जमीन ले लेगा। इसका भारी विरोध हुआ। तब रघुवर सरकार को संशोधन का प्रस्ताव वापस लेना पड़ा था। एक इंटरव्यू में रघुवर दास ने कहा था, ‘झामुमो, कांग्रेस आदिवासियों का विकास नहीं चाहते हैं। सीएनटी एक्ट में संशोधन सरकारी योजनाओं को लेकर जमीन के लिए किया जा रहा था। संशोधन में यह बात पूरी तरह से स्पष्ट भी थी। इस संशोधन से किसी भी निजी संस्था या संस्थान को लाभ नहीं होने वाला था।’ हेमंत-कल्पना का काट नहीं खोज पाई भाजपा भाजपा चुनाव प्रचार में आक्रामक तो रही, लेकिन आदिवासी चेहरे की कमी खली। बाबूलाल मरांडी को छोड़कर ऐसा कोई आदिवासी नेता नहीं रहा, जो पूरे प्रदेश में प्रचार के दौरान घूमा हो। मरांडी को फ्री हैंड तो दिया गया, लेकिन वे चुनाव लड़ने आदिवासी सीट को छोड़कर जनरल सीट पर चले गए। इसका वोटरों में गलत मैसेज गया। आदिवासी भाजपा से जुड़ाव नहीं महसूस कर पाए। भाजपा से दूसरी गलती ये हुई कि बाहरी नेता हेमंत सोरेन पर ज्यादा आक्रामक रहे। हेमंत को जेल भेजना भी आदिवासी वोटरों को नाराज कर गया। चुनाव के बीच में सेंट्रल एजेंसियों की रेड से लोगों के बीच मैसेज गया कि भाजपा जानबूझकर ऐसा कर रही है। इस चुनाव प्रचार में भाजपा को महिला नेता की कमी भी खली। कल्पना के वोटरों से सीधा जुड़ाव का काट भाजपा के पास नहीं था। घुसपैठ पर आक्रामक प्रचार घातक साबित हुआ भाजपा ने संथाल परगना के घुसपैठ के मुद्दे को पूरे राज्य का बड़ा मुद्दा बना दिया। आक्रामक तरीके से प्रचार करती रही। जहां घुसपैठ नहीं है वहां भी इसे मजबूती से उठाया गया, जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ा। हिमंत बिस्व सरमा ने पूरे प्रचार को असम की तरह बना दिया। एक इलाके के घुसपैठ के मुद्दे को पूरे प्रदेश का बनाया। जबकि, सच्चाई ये है कि झारखंड के किसी इलाके का सीधा कनेक्शन विदेशी धरती (बांग्लादेश) से नहीं है। इसका रिएक्शन ये हुआ कि घुसपैठ वाले इलाके में भी भाजपा की करारी हार हुई। पार्टी ने तीन बार से जीत रही राजमहल सीट को भी गंवा दिया। पार्टी संथाल परगना में एक सीट पर सिमट गई, जबकि 2019 में 4 सीटें जीती थी। लोकल से ज्यादा बाहरी नेताओं की फौज से काडर कंफ्यूज झारखंड विधानसभा चुनाव में अबकी बार भाजपा ने नया प्रयोग किया। लोकल नेताओं को किनारे लगाकर पूरी कमान सेंट्रल लीडरशीप ने ले ली। टिकट वितरण से लेकर प्रचार की कमान तक हिमंत बिस्व सरमा और शिवराज सिंह चौहान ने संभाल रखी थी। लोकल नेता अपने एरिया तक सिमटे रहे। यहां तक की पड़ोसी राज्य बिहार के नेताओं तक को प्रचार में नहीं बुलाया गया। इससे काडर कंफ्यूज हो गए कि हमें क्या करना है? उनको हर चीज के लिए दूसरे नेताओं से पूछना पड़ रहा था। 2100 पर 2500 भारी, लोगों का हेमंत पर बढ़ा भरोसा भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया। इसमें कमोबेश वैसे ही वादे किए गए थे, जैसा INDIA ने किया था। इस पर हेमंत सोरेन को सत्ता में रहने का लाभ मिला। लोगों ने उनके वादे पर ज्यादा भरोसा जताया। खासकर महिलाओं ने हेमंत की मंईयां सम्मान योजना को पसंद किया और जमकर वोटिंग की। इसमें भी पहले चरण की वोटिंग से पहले आधी रात को महिलाओं के खाते में पैसा आ गया। जो गेम चेंजर साबित हुआ। तीन वादे INDIA की तरह, यहीं मात खा गई 1. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए हर महीने देने का वादा किया है। इसके बदले INDIA ने 2500 रुपए देने का वादा किया है। खास बात है कि हेमंत सरकार अभी 18 से 50 साल की महिलाओं को 1000 रुपए दे रही है। हालांकि, आचार संहिता लगने से पहले इसे बढ़ाकर 2500 रुपए कर चुकी है। इसी योजना का ऐलान अपने घोषणा पत्र में भी किया है। 2. भाजपा ने स्नातक और स्नातकोत्तर बेरोजगारों को दो साल तक प्रति माह 2 हजार रुपए भत्ता। पहले साल में डेढ़ लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति। 5 साल में 2.87 लाख पदों पर नियुक्ति करने का वादा किया है। पांच साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जबकि, INDIA गठबंधन ने युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 3. भाजपा ने सभी परिवारों 500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा किया है। साथ ही दीवाली और रक्षाबंधन पर एक-एक फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है। वहीं, INDIA ब्लॉक ने गरीब परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।

(image/gif)

Maharashtra: सभी पांच क्षेत्रों में एमवीए को करारा झटका, मुंबई में राहत; महागठबंधन ने विधानसभा में पलटा पासा 24 Nov 2024, 12:49 am

Maharashtra: सभी पांच क्षेत्रों में एमवीए को करारा झटका, मुंबई में राहत; महागठबंधन ने विधानसभा में पलटा पासा Maharashtra Mahavikas Aghadi has suffered major setback in all five constituencies in elections

Maharashtra: मराठा-ओबीसी या फिर फडणवीस, महाराष्ट्र में भाजपा के लिए आसान नहीं सरकार का चेहरा तय करना 24 Nov 2024, 12:34 am

Maharashtra: मराठा-ओबीसी या फिर फडणवीस, महाराष्ट्र में भाजपा के लिए आसान नहीं सरकार का चेहरा तय करना Maharashtra Mahayuti CM selection not esay Maratha OBC or Devendra Fadnavis Eknath Shinde Ajit Pawar

सियासत: विरासत की जंग में शिंदे से बहुत पीछे छूटे उद्धव ठाकरे, असली-नकली कौन...जनता ने सुना दिया अपना फैसला 24 Nov 2024, 12:29 am

सियासत: विरासत की जंग में शिंदे से बहुत पीछे छूटे उद्धव ठाकरे, असली-नकली कौन...जनता ने सुना दिया अपना फैसला, Maharashtra Results 2024 mandate to Uddhav vs Eknath Shinde Shiv Sena NCP Sharad Pawar vs Ajit pawar

सिद्धू के नीम-हल्दी से कैंसर के इलाज का दावा खारिज:टाटा कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर बोले-सबूत नहीं; पूर्व क्रिकेटर ने कहा था-पत्नी ठीक हुई 24 Nov 2024, 12:00 am

पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू के पत्नी को कैंसर से ठीक करने वाले इलाज के दावे पर विवाद हो गया है। सिद्धू ने कहा था कि उन्होंने आयुर्वेदिक तरीके से पत्नी का इलाज किया। कैंसर सेल्स को बढ़ाने वाली मीठी चीजों को बंद किया। जिसके बाद पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू कैंसर फ्री हो गईं। सिद्धू ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की अगुआई में 262 ऑन्कोलॉजिस्ट ने इस दावे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सिद्धू की बताई कुछ चीजों पर रिसर्च जरूर चल रही है, लेकिन इनसे ठीक हो जाने का दावा सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्धू के दावे के पर्याप्त सबूत नहीं हैं। ऐसे में लोगों को कैंसर जैसे लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में जांच करानी चाहिए। सबसे पहले पढ़िए, सिद्धू ने पत्नी के इलाज के बारे में क्या कहा... जेल से लौटा तो पत्नी का ऑपरेशन हो चुका था पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (नोनी) अब कैंसर फ्री हो चुकी हैं। मुझ पर जब यह आपदा आई तब मैं जेल में था। जब में जेल से छूट कर आया तब नोनी का ऑपरेशन हो चुका था। नोनी की कीमोथैरपी हुई, लंबे अरसे तक इसका इलाज चला। पूरा परिवार साथ खड़ा रहा। एक वक्त आया कि नोनी को लगा कि शायद मैं न बचूं तो बेटे की शादी करवा दो। तब नोनी अस्पताल में थी। बेटे की शादी के दौरान नोनी ने कुछ हफ्तों के लिए अपना इलाज मिस कर दिया। कुछ दिन बाद पता चला, कैंसर फिर हो गया नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा- इलाज मिस किया तो कुछ दिनों बाद पता चला कि कैंसर फिर से हो गया है। इसमें सबसे बड़ी ये बात थी कि ये सारा इलाज भारत में हुआ। 40 प्रतिशत इलाज पटियाला राजिंदरा अस्पताल में हुआ और बाकी का इलाज यमुनानगर में हुआ। डॉक्टरों ने कहा कि सिर्फ 5 प्रतिशत चांस हैं। कैंसर स्किन में मिल गया है। मेरे एक दोस्त का बेटा अमेरिका से डॉक्टरी पढ़कर आया, उसने कहा कि कोई चांस नहीं है। मैंने घंटों पढ़कर बीमारी के बारे में रिसर्च की सिद्धू बोले कि जब मुझे पता चला तो मैं घंटों पढ़ा, बीमारी के बारे में रिसर्च शुरू की। मैंने कुछ भी नहीं छोड़ा, फिर चाहे अमेरिकी डॉक्टर हों या आयुर्वेद हो। दिन में चार से पांच घंटे तक मैं रोज पढ़ता था कि कहीं कोई इलाज मिल सके। मैं जब डॉक्टरों से पूछा करूं तो डाइटिंग करवाने से सीधा मना कर देते। जब ये हुआ कि कोई चांस नहीं है तो फिर मैंने जो पढ़ा था, वही करना शुरू किया। मैंने अपनी बेटी के साथ मिलकर नोनी के लिए डाइट शुरू करवाई। सिद्धू बोले- जैसी डाइट से नोनी का इलाज हुआ, उसे हर कोई खा सकता सिद्धू ने आगे कहा- कई लोगों ने मुझे कहा कि आपके पास तो करोड़ों हैं, आप तो ठीक हो ही जाओगे। मगर एक आम इंसान कैसे ठीक होगा। मैंने कहा कि जैसी डाइट से नोनी का इलाज हुआ, इसे एक आम आदमी भी खा सकता है और अपने आपको बचा सकता है। सिद्धू ने आगे कहा- स्टेज-4 का कैंसर होने के बाद भी नोनी 40 दिनों के अंदर वापस आई है। लोग कहते हैं कि करोड़ों रुपए लगते हैं, मगर मैं कहना चाहता हूं कि नीम के पत्तों के क्या पैसे लगते हैं। कैंसर एक इंफ्लामेशन है, जोकि दूध, कार्बोहाइड्रेट्स (गेहूं), रिफाइंड शुगर (जैसे कि जलेबी) और मैदा जैसी चीजों से होता है। इसलिए इनको बंद कर दिया। सिद्धू ने कहा- फिर हमने नोनी की डाइट में वो चीजें एड की, जिसकी उसे जरूरत थी। नोनी को सुबह 10 बजे नींबू पानी दिया जाता था। जिसमें गर्म पानी, कच्ची हल्दी, एक लहसुन और सेब का सिरका होता था। इसके आधा घंटे बाद 10 से 12 नीम के पत्ते और तुलसी देते थे। चाय पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। सुबह चाय की जगह नोनी को दाल चीनी, लौंग और छोटी इलायची इसमें नाम मात्र गुड़ मिलकर काढ़ा दिया जाता था। सिद्धू बोले- नोनी को डाइट में बेरीज और ड्राय फ्रूट्स दिए सिद्धू ने आगे बताया कि नोनी की डाइट में नट्स एड किए गए थे। साथ ही सफेद पेठे का जूस दिया जाता था। इसके एक डेढ़ घंटे बाद ब्लू बेरीज देते थे। अगर कोई ब्लू बेरी नहीं अफोर्ड कर सकता तो उसकी जगह पर अनार दिया जा सकता है। अगर कोई अनार भी नहीं इस्तेमाल कर सकता तो आंवला सबसे अच्छा। ब्लैक बेरी (शहतूत) खाने से कैंसर को मात देने में बहुत मदद मिलती है। बेरीज के साथ एक गिलास चुकंदर, गाजर और आंवला का जूस और ड्राई फ्रूट दिए जाते थे। इसके बाद नोनी को कुछ नहीं दिया जाता था। देर शाम करीब साढ़े सात बजे नोनी को आखिरी में उबला हुआ किनोवा (बथुआ) दिया जाता था। अगर किनोवा नहीं तो बादाम के आटे की रोटी, दो सब्जियां और सलाद दिया जाता था। इस रूटीन में करीब 40 दिन गुजारे गए। जिसके बाद मोहाली में टेस्ट करवाया गया। फिर मोहाली में ऑपरेशन करवाया गया। ऑपरेशन के करीब 50 दिनों बाद, कैंसर का एक भी अंश नहीं रह गया था। सिद्धू बोले- दूध की जगह पर नारियल का दूध दिया सिद्धू ने कहा- मैं कहना चाहता हूं कि कैंसर को भी हराया जा सकता है। अगर आप अपने लाइफस्टाइल को चेंज करेंगे तो आप कैंसर को भी हरा सकते हैं। इसी डाइट से मैंने भी करीब 25 किलो भार कम किया। कैंसर का सबसे बड़ा कारण फैटी लिवर है। सिद्धू ने आगे कहा- नारियल एक ऐसी चीज है, जोकि इंसान की जिंदगी में चमत्कार कर सकती है। नारियल का तेल इस्तेमाल किया जाता था। दूध की जगह पर नारियल का दूध इस्तेमाल किया जाता था। बादाम मिल्क का इस्तेमाल किया जाता था। नोनी को आयुर्वेद के हिसाब से चार बीज भी दिए जाते थे। जिसमें तिल, अलसी के बीज, सूरजमुखी के बीज दिए गए। इससे नोनी की सेहत में काफी फर्क आया। यमुनानगर जब नोनी को दिखाने के लिए गए तो डॉक्टर हैरान थे कि इतना सुधार कैसे आ गया। सिद्धू बोले- नोनी के इलाज में सिर्फ 10-12 लाख खर्च हुए सिद्धू ने आगे कहा- आज नोनी की इस जंग को करीब डेढ़ साल हो गए हैं। जिससे पूरा परिवार आज खुश है। मेरे बच्चे 24 घंटे नोनी के साथ रहते थे। आज मैं गर्व से कहता हूं कि जिंदगी में चार से पांच चीजें व्यक्ति सुधार ले, हम कैंसर को हरा सकते हैं। आप सिर्फ अपनी विचार धारा को बदल लें, सब कुछ सही होगा। नोनी कभी भी इलाज के दौरान कमजोर नहीं पड़ी। पॉजिटिव ख्यालों ने हमारी मदद की। हमारे राजिंदरा अस्पताल में वह मशीनें हैं, जोकि अमेरिका के सबसे से बड़े अस्पतालों में पड़ी हैं। सारा इलाज हमने भारत से करवाया। 10 से 12 लाख रुपए से ज्यादा हमारा खर्च नहीं आया। सिद्धू ने कहा- नोनी का ऑपरेशन हुआ तो उसके जख्म भर नहीं रहे थे। मगर इस डाइट से नोनी ने 40 दिन में अपने आप को रिकवर कर लिया। जब कुछ नहीं था तो सिर्फ आयुर्वेद था। सिद्धू बोले- एल्कलाइन पानी कैंसर में रामबाण सिद्धू ने कहा- पानी की क्वालिटी भी मैटर करती है कि आप कितना साफ पानी पी रहे हैं। पानी का पीएच लेवल 7 होना चाहिए, उसी पानी को पीना चाहिए। गंदा पानी पीने से भी कैंसर पनपता है। पानी में खीरा और नींबू डालकर ही पीना चाहिए। वर्जिश करना भी कैंसर से लड़ने का एक बड़ा हिस्सा है। जिसके शरीर में ऐसिड बनता है, उसके शरीर में कैंसर पनप रहा होता है। अगर आपको कोई दाल या फिर छोले बनाने हैं तो आप उसे एक रात पहले भिगो दो। इससे वह एसिडिक से एल्कलाइन हो जाता है। सिद्धू ने नोनी का एक किस्सा सुनाते हुए कहा- एक दिन नोनी मुझसे छिपाकर चिप्स का पैकेट ले आई। मुझे पता चला तो मैंने बैग चेक किया। बैग देखा तो तीन से चार पैकेट चिप्स के गिरे। मुझे नोनी ने कहा कि ये तो किनोवा के चिप्स हैं। जब मैंने उसकी कैलोरी चेक कि तो 800 लिखा हुआ था। मैंने तुरंत उसे निकलवा लिया। सिद्धू ने कहा- पेशेंट बाज नहीं आएगा, मगर आपको उसके खिलाफ थोड़ा कड़ा होना पड़ेगा। नोनी बोलीं- पिछले साल 25% बढ़े कैंसर के केस वहीं, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा- मैंने कई जगह पर छापा मारा था, जिसमें मैंने ऐसे केस देखे कि अंडे में प्लास्टिक मिलाया जा रहा था। मार्केट में मछली को कई-कई दिन रखते हैं। उस पर वो फ्लूड लगाते थे, जोकि मुर्दे पर लगाया जाता था। ऐसा खाना खाकर हम कैसे बच सकते हैं? पिछले साल कैंसर की बीमारी में करीब 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। डॉक्टर रुपिंदर बोले- तीसरे स्टेज का कैंसर इलाज छोड़ने के चलते चौथे पर पहुंचा यमुनानगर के डॉक्टर रुपिंदर सिंह ने कहा- डॉ. नवजोत कौर को तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था। तब उनके पति जेल में थे। कुछ दिनों तक तो नवजोत कौर सिद्धू चिंतित थीं। हमने पहले उनका ऑपरेशन किया, फिर उनकी कीमोथैरेपी की। तब तक सब ठीक चल रहा था। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे की शादी भी की तो कुछ इलाज स्किप कर दिया। इसके चलते उन्हें दोबारा कैंसर हो गया और कैंसर स्टेज तीन से चार तक पहुंच गया था। मगर उनमें लड़ने की ताकत थी। इसके बाद हमने ऑन्कोलॉजिस्ट कीमो और कुछ थैरेपीज शुरू की। उससे कैंसर में काफी फर्क आया। फिर हमने इस बीच चार घंटे का एक बड़ा ऑपरेशन किया। उसमें नवजोत कौर की पूरी चेस्ट वॉल बाहर निकाल दी गई। ये सर्जरी काफी कॉम्पलिकेटिड थी, क्योंकि घाव बहुत बड़ा था। ये बहुत यूनिक ऑपरेशन था, ऐसे ऑपरेशन दुनिया में कोई एक-दो होते हैं। उस सर्जरी के बाद रेडिएशन्स कराई गईं, जोकि पटियाला में हुई। तब से अब तक वह नॉर्मल हैं। जो रिकवरी उन्होंने की, वो एक करिश्मा था। इस वक्त नवजोत कौर बिल्कुल कैंसर मुक्त हैं। डॉक्टर रुपिंदर सिंह ने कहा- मैं पहले भी नवजोत कौर का इलाज कर चुका हूं, वह पहले भी इसी तरह अपने इलाज में लड़ी थीं। उन्हें मुझ पर बहुत यकीन था। कुछ मुश्किलें आईं जरूर, मगर हमने उस पर मेहनत की और हमें कामयाबी मिली। कैंसर के डॉक्टरों ने सिद्धू के दावों को नकारा इस बारे में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर परमेश सीएस ने सोशल मीडिया (X) पर एक लेटर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि यह लेटर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के 262 मौजूदा और पूर्व कैंसर के डॉक्टरों के साइन वाला है। जनहित में लेटर जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू का पत्नी के कैंसर के इलाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि डेयरी प्रोडक्ट और शुगर न खाने से कैंसर खत्म हो जाता है। हल्दी और नीम से लाइलाज कैंसर को ठीक किया जा सकता है। इन बयानों से जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ प्रोडक्ट पर रिसर्च चल रही है लेकिन उन्हें एंटी कैंसर एजेंट्स के तौर पर इस्तेमाल की सिफारिश के कोई क्लिनिकल एविडेंस मौजूद नहीं हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह की विधियों के चक्कर में कैंसर के इलाज में देरी न करें। उन्होंने कहा कि अगर इसे समय पर डिटेक्ट कर लिया जाए तो सर्जरी, रेडिएशन थैरेपी और कीमोथैरेपी से कैंसर का इलाज किया जा सकता है। डॉक्टरों का जारी किया लेटर पढ़ें... ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नवजोत सिद्धू से संबंधित यह खबर भी पढ़ें... कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में दिखेंगे सिद्धू:वीडियो शेयर कर लिखा-द होम रन, सिद्धू जी इज बैक, पॉलिटिक्स से दूरी बना चुके क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगे। करीब 22 साल के राजनीतिक सफर के बाद नवजोत सिद्धू 2022 से राजनीति से दूर हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत के साथ ही उन्होंने क्रिकेट कमेंट्री के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी। अब उन्होंने फिर से लाफ्टर शो में वापसी के संकेत दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

कांग्रेस की विफलता: लोकसभा चुनाव की बढ़त गंवाई...महाराष्ट्र में सफाया, झारखंड में भी संतोषजनक प्रदर्शन नहीं 23 Nov 2024, 11:59 pm

कांग्रेस की विफलता: लोकसभा चुनाव की बढ़त गंवाई...महाराष्ट्र में सफाया, झारखंड में भी संतोषजनक प्रदर्शन नहीं, Maharashtra and Jharkhand Results no effect of Congress Narrative Indian Constitution in Danger Caste Census

नतीजों के निहितार्थ: महिला केंद्रित योजनाओं, संघ से समन्वय और स्थानीय मुद्दों को तरजीह से चमत्कार 23 Nov 2024, 11:31 pm

नतीजों के निहितार्थ: महिला केंद्रित योजनाओं, संघ से समन्वय और स्थानीय मुद्दों को तरजीह से चमत्कार Maharashtra and Jharkhand Assembly Election Results Implication Message Role of RSS know in hindi

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:महाराष्ट्र में BJP, झारखंड में हेमंत सरकार; उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 25 सीटें जीतीं; प्रियंका पहली बार सांसद बनीं 23 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी नतीजों की रही। इसके अलावा 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे भी घोषित हुए। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार, 230 सीटें जीतीं, शिंदे बोले- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। महायुति ने 288 सीटों में से 230 पर जीत दर्ज की। अकेले BJP ने 132 सीटें जीती हैं। शिवसेना शिंदे को 57 और NCP अजित पवार को 41 सीटें मिली। CM शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। वहीं कांग्रेस, शिवसेना उद्धव और NCP (शरद) की महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गई। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई। आज तय हो जाएगा CM चेहरा: BJP महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, 'हमें 26 नवंबर तक सरकार बनानी है, क्योंकि इसी दिन विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। आज रात या कल तक हम CM को लेकर फैसला कर लेंगे।' पढ़ें पूरी खबर... 2. झारखंड में फिर से हेमंत सरकार, I.N.D.I.A. ने 56 सीटें जीतीं, ये बहुमत से 15 ज्यादा झारखंड में हेमंत सोरेन की झामुमो (JMM) फिर सत्ता में आ रही है। I.N.D.I.A ने 81 में से 56 सीटों पर जीत हासिल की है। JMM ने 34, कांग्रेस ने 16 और राजद ने एक सीट जीती है। BJP गठबंधन सिर्फ 24 सीटें ही जीत सकी। इनमें 21 सीटें BJP और आजसू-जेडीयू-अन्य सहयोगी ने एक-एक सीट जीती। हेमंत सोरेन झारखंड के पहले नेता होंगे जो लगातार दूसरा चुनाव जीतकर CM की कुर्सी संभालेंगे। हेमंत चौथी बार CM पद की शपथ लेंगे: हेमंत जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक पहली बार CM बने थे। 2019 में JMM, कांग्रेस और राजद ने मिलकर 47 सीटें हासिल कीं और हेमंत CM बने। 31 जनवरी 2024 को जमीन घोटाले में गिरफ्तारी हुए। उनकी जगह 2 फरवरी को JMM के चंपाई सोरेन को CM बनाया गया। 5 महीने बाद हेमंत को जमानत मिली। 3 जुलाई को चंपाई ने इस्तीफा दिया। 4 जुलाई को हेमंत ने तीसरी बार CM पद की शपथ ली। 28 अगस्त को चंपाई ने हेमंत सरकार पर उनकी जासूसी का आरोप लगाते हुए JMM से इस्तीफा दिया। 30 अगस्त को चंपाई BJP में शामिल हो गए। अब हेमंत चौथी बार शपथ लेने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे, वायनाड में प्रियंका 4 लाख वोटों से जीतीं प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर 4 लाख 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले। प्रियंका पहली बार सांसद चुनी गई हैं। उधर, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रवीन्द्र वसंत राव चव्हाण ने भाजपा के संतुक हंबार्डे को 1457 वोट से हराया। 15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 25 सीटें जीतीं। इनमें यूपी की 9 में से 7 और राजस्थान की 7 में से 5 सीटें शामिल हैं। चुनाव से पहले इन 46 सीटों में से 27 पर विपक्ष का कब्जा था। मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए वन मंत्री रामनिवास रावत हार गए। पढ़ें पूरी खबर... 4. PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं PM मोदी महाराष्ट्र विधानसभा और उपचुनावों में हुई BJP की जीत के बाद BJP के दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचे। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है, एक है तो सेफ है। इसके भाव ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वालों को सजा दी है। यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है।' महाराष्ट्र ने लगातार 3 बार BJP सरकार बनाई: मोदी ने कहा, 'महाराष्ट्र देश का 6वां राज्य है जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दिया है। गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और MP में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में भी NDA को तीन बार लगातार जनादेश मिला है।' पढ़ें पूरी खबर... 5. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत 218 रन से आगे, ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर सिमटा भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। पर्थ में भारत ने बगैर नुकसान के 172 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट के स्कोर से खेलना शुरू किया था। टीम 104 रन बनाकर ऑल आउट हुई। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। यशस्वी ने एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाए: यशस्वी जायसवाल पारी में 2 छक्के लगा चुके हैं, उनके 2024 में 34 छक्के हो गए। वह टेस्ट क्रिकेट के एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे में रोहित शर्मा ने 67 और टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने एक साल में 68 छक्के लगाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। एशिया के बाहर बुमराह का यह नौवां पांच विकेट हॉल रहा। उन्होंने इस मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली। पढ़ें पूरी खबर... 6. अमेरिकी SEC ने गौतम और सागर अडाणी को समन भेजा, 21 दिन में जवाब मांगा अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन यानी SEC ने समन भेजा है। अडाणी समेत 8 लोगों पर भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप है। SEC ने गौतम और सागर अडाणी को 21 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। मामला भारत का तो अमेरिका में केस क्यों: अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए उन्होंने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि प्रोजेक्ट में अमेरिका के इन्वेस्टर्स का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है। पढ़ें पूरी खबर... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स वाले एक्टर को 155 वोट मिले बिग बॉस सीजन 7 फेम एक्टर एजाज खान ने महाराष्ट्र की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्हें 155 वोट मिले, जबकि 1298 लोगों ने NOTA का बटन दबाया। एजाज को इंस्टाग्राम पर 56 लाख और फेसबुक पर 41 लाख फॉलोअर्स हैं। पढ़ें पूरी खबर... भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... वृष राशि वालों को नौकरी और बिजनेस की चुनौतियों से राहत मिल सकती है। मिथुन और कर्क राशि वालों के लिए अच्छा दिन है, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Maharashtra: पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में कोई नेता विपक्ष नहीं होगा; महायुति ने 80% सीटें जीत रचा इतिहास 23 Nov 2024, 10:41 pm

Maharashtra: पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में कोई नेता विपक्ष नहीं होगा; महायुति ने 80% सीटें जीत रचा इतिहास Maharashtra Election Results 2024 Message in Mahayuti Victory first time no leader of opposition in Assembly

झारखंड में दोबारा हेमंत सोरेन सरकार:I.N.D.I.A. गठबंधन ने 56 सीटें जीतीं; रांची में लगे पोस्टर- शेर दिल सोरेन फिर आ गया 23 Nov 2024, 10:35 pm

झारखंड चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं। 23 नवंबर को आए नतीजों में झामुमो गठबंधन यानी I.N.D.I.A. ब्लॉक ने 81 विधानसभा सीटों में से 56 सीटें हासिल कीं। I.N.D.I.A. ब्लॉक ने बहुमत से 15 सीटें ज्यादा जीतीं। अकेले झामुमो के खाते में 34 सीटें गईं। भाजपा गठबंधन सिर्फ 24 सीटें जीत सका। यानी बहुमत 13 सीटें पीछे रह गया। हालांकि, झामुमो का वोट शेयर 23.47% है, जबकि भाजपा का वोट शेयर लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा 33.20% है। रिजल्ट के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि चुनाव में I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। उधर, रांची की सड़कों पर पोस्टर लग रहे हैं कि शेरदिल सोरेन फिर आ गया। 2019 विधानसभा चुनाव में JMM 30, कांग्रेस 16 और राजद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। तीनों पार्टियों का गठबंधन था। तब मुख्यमंत्री JMM नेता हेमंत सोरेन बने थे। BJP को 25 सीटें मिली थीं। हेमंत ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार हेमंत सोरेन ED केस में रिहाई के बाद चंपाई को हटाकर मुख्यमंत्री बने। अपनी गिरफ्तारी को आदिवासी नेता के अपमान के तौर पर प्रोजेक्ट किया। पार्टी के बड़े आदिवासी नेता चंपाई भाजपा में गए, लेकिन नतीजे बताते हैं कि जिस नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा था, वो झामुमो को हुआ नहीं। सोरेन की पार्टी 34 सीटें जीतकर गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है। मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी सोरेन थे। उनका अगला मुख्यमंत्री बनना तय है। ऐसे में सोरेन ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो बैक-टु-बैक चुनाव जीतकर सीएम बनने जा रहे हैं। जीत के 3 कारण... 1. मंईयां योजना की रकम बढ़ाई हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 14 अक्टूबर को मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने का प्रस्ताव पास किया था। यह दांव गेमचेंजर साबित हुआ। भाजपा ने इसके जवाब में गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए देने का वादा किया था। 2. किसानों का 400 करोड़ का कर्ज माफ सीएम हेमंत सोरेन ने सितंबर में राज्य के किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया। इससे झारखंड के 1 लाख 76 हजार 977 किसानों को फायदा होगा। इसके लिए 400.66 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही हेमंत सरकार ने राज्य के हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खपत करने पर कोई बिजली बिल नहीं लेने का फैसला किया। इसके अलावा अगस्त 2024 तक की बकाया बिल की राशि भी माफ कर दी है। बिजली बिल और किसान की कर्ज माफी के ऐलान से सोरेन को फायदा हुआ। 3. BJP की घुसपैठ का मुद्दा नहीं चला भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर ज्यादा फोकस किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में कहा था- 'एक-एक घुसपैठी को चुनकर बाहर करेंगे। झारखंड में घुसपैठ करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।' असम सीएम हेमंता बिस्वा शर्मा और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रचार के दौरान बांग्लादेशी घुसैपठिए को बाहर करने के मुद्दे को उठाते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी जनसभाओं में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को जोर शोर से उठाया था। हालांकि, जनता के बीच यह मुद्दा नहीं चला। 128 महिलाएं चुनाव में उतरीं, 12 जीतीं इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव में 128 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं। इनमें से सिर्फ 12 महिलाएं जीती हैं। 69 सीटों पर पुरुष कैंडिडेट जीते हैं। 27 दलबदलुओं में 19 हार गए, 8 ही जीते झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर 27 दलबदलू प्रत्याशियों को टिकट दिया था। इनमें से 19 को हार का मुंह देखना पड़ा। सिर्फ 8 प्रत्याशी जीत पाए। झामुमो में शामिल होने वाले 7 उम्मीदवारों में 3 को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा में शामिल होने वाले 8 दलबदलुओं को टिकट दिया था। इनमें से 5 हार गए। आजसू, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा। इसी तरह कांग्रेस ने दलबदल करने वाले 2 लोगों को टिकट दिया था। इनमें से एक प्रत्याशी की हार हुई। एग्जिट पोल- 50% एग्जिट पोल गलत साबित हुए चुनाव नतीजे आने के बाद 50% एग्जिट पोल गलत साबित हुए। विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद झारखंड में 8 एग्जिट पोल आए। इनमें से 4 में भाजपा गठबंधन, जबकि 2 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया। बाकी 2 एग्जिट पोल्स ने हंग असेंबली के आसार जताए थे। 2019 में झामुमो को 30, BJP को 25 सीटें मिली थीं साल 2019 विधानसभा चुनाव में JMM 30, कांग्रेस 16 और राजद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। तीनों पार्टियों का गठबंधन था। तब मुख्यमंत्री JMM नेता हेमंत सोरेन बने थे। BJP को 25 सीटें मिली थीं। ----------------------------------------- झारखंड चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें ... झारखंड में सेंधमारी पर फोकस, बीजेपी का घर लुटा: 11 नई सीटें जीती, 15 मौजूदा हार गई; न चंपाई चले, न बंटेंगे-कटेंगे झारखंड में बीजेपी का दांव उल्टा पड़ गया है। बीजेपी ने नई सीट जीतने पर फोकस किया और 11 नई सीटें जीतीं, लेकिन 15 ऐसी सीटें गंवा दीं, जहां 2019 में जीत मिली थी। दूसरी तरफ हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 में से 26 सीटें रिटेन की हैं। इसके अलावा 8 नई सीटें भी जीतीं। कांग्रेस ने 16 में से 11 सीटें बरकरार रखी हैं और 5 नई सीटें भी जीतीं। झारखंड के नतीजों में ये एक डिसाइडिंग फैक्टर रहा। पूरी खबर पढ़ें ... कल्पना-मंईयां से हारी भाजपा: हेमंत का जेल जाना सत्ता के लिए बना रामबाण, JMM की जीत की 5 बड़ी वजहें झारखंड में हेमंत सोरेन की लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी हो गई है। शनिवार को आए चुनावी नतीजों में INDIA ब्लॉक ने 81 सीटों में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो बहुमत के आंकड़े 41 से 15 सीट अधिक है। INDIA ब्लॉक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) 34 , कांग्रेस 16, राजद 4 और भाकपा माले 2 सीटों पर जीता है। INDIA अपने गढ़ संथाल और कोल्हान को बचाने में कामयाब रहा है। दोनों इलाके में भाजपा ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। पूरी खबर पढ़ें ...

(image/gif)

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार जीशान का साथी गिरफ्तार:2021 दोनों ने साथियों सग मिलकर मांगी थी 30 लाख फिरौती, नकोदर से दबोचा 23 Nov 2024, 11:26 am

जालंधर में देहात पुलिस द्वारा 30 लाख रुपए की फिरोती मांगने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक साथी को गिरफ्तार किया है। इस वारदात को आरोपी ने साल 2021 में अंजाम दिया था, जिसके बाद से आरोपी की तलाश जारी थी। आरोपी महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार चल रहे जीशान अख्तर का साथी है। जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने इस बारे में जानकारी साझा की। खख ने कहा- आरोपी को नकोदर पुलिस ने गहन जांच के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पिछले काफी समय से देहात पुलिस नजर बनाए हुई थी। एसएसपी खख ने कहा कि, सितंबर 2021 आरोपी ने रानो पत्नी दर्शन लाल को वॉह्टएप कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए 30 लाख रुपए की मांग की थी। पैसे न देने पर आरोपी ने उसके बेटे शेर कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। मगर मुख्य आरोपी विशाल सभरवाल उर्फ ​​भरथू निवासी मोहल्ला ऋषि नगर, नकोदर की गिरफ्तारी बाकी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद यासीन अख्तर का साथी है आरोपी एसएसपी खख ने कहा- इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकुश उर्फ ​​भैया, मुहम्मद यासीन अख्तर उर्फ ​​जेसी, गगनदीप सिंह उर्फ ​​बब्बू, रोहित और करनैल सिंह उर्फ ​​बॉबी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की देखरेख एसपी (ई) जसरूप कौर बाठ द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि, आरोपी का गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है और आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड लेने के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा। विशाल पर हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, एक्सटॉर्शन सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं।

(image/gif)

गुजरात की वाव सीट पर बीजेपी की जीत:स्वरूपजी ठाकोर ने कांग्रेस के गुलाब सिंह को 2436 वोटों से हराया, आखिरी 3 राउंड में पलटी बाजी 23 Nov 2024, 10:53 am

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही गुजरात में भी बीजेपी को एक बड़ी जीत मिली है। यहां पार्टी के प्रत्याशी स्वरूप ठाकोर ने एक करीबी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाबसिंह राजपूत को हरा दिया है। स्वरूपजी पहले कई राउंड में पीछे थे, लेकिन आखिरी के तीन राउंड में बाजी पलट गई और और ठाकोर ने जीत दर्ज की। बता दें कि गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटों पर अपना परचम लहराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन वाव विधानसभा सीट हार गई थी। इस सीट से कांग्रेस की एकमात्र महिला कैंडिडेट गेनीबेन ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में ठाकोर की यह जीत बीजेपी के लिए बेहद खास है। वाव विधानसभा उपचुनाव में वाव, सुइगाम और भाभर तालुका के 179 गांवों के 321 बूथों पर 70.54% मतदान दर्ज किया गया। 3 लाख 10 हजार 681 मतदाताओं में से 2 लाख 19 हजार 266 मतदाताओं ने वोट डाले थे। इनमें 1 लाख 20 हजार 619 पुरुष और 98 हजार 647 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था। पालनपुर के जगाणा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 321 बूथों पर 23 राउंड में वोटों की गिनती की गई। दो टर्म से कांग्रेस के पास थी वाव सीट भाजपा उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर ने 2022 में वाव सीट से गनीबेन ठाकोर के खिलाफ चुनाव लड़ा और 15,601 वोटों से हार गए। ठाकोर सेना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रह चुके स्वरूपजी ठाकोर वाव तालुका के बीओक गांव के निवासी हैं। उन्होंने 2019 में बनासकांठा सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था। हांलांकि, वे चुनाव हार गए थे। उस दौरान उन्हें 48,634 वोट मिले थे। गेनीबेन ठाकोर ने 2017 और 2022 में इस विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में गेनीबेन ने बनासकांठा लोकसभा सीट से अपना पहला चुनाव लड़ रही भाजपा उम्मीदवार रेखाबेन चौधरी को 30 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। गेनीबेन के सांसद बनने से वाव विधानसभा सीट खाली हुई थी। एक और सीट खाली, लेकिन मामला हाईकोर्ट में गुजरात के जूनागढ़ जिले की विसावदर विधानसभा सीट भी खाली है क्योंकि AAP के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले विधायक भूपेंद्र उर्फ ​​भूपत भयानी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम चुके हैं। चूंकि पेंद्र उर्फ ​​भूपत भयानी के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिकाएं अभी भी गुजरात हाईकोर्ट में लंबित हैं, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास अब 162 विधायक हैं। कांग्रेस के विधायकों की संख्या 12 है। AAP के चार, सपा का एक और दो निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट खाली है।

(image/gif)

फेक न्यूज एक्सपोज:क्या नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता की कार में EVM पकड़ाई ? कुछ और है वायरल वीडियो का सच 23 Nov 2024, 10:19 am

महाराष्ट्र में महायुति फिर से सरकार बनाने जा रही है। महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस से जुड़े एक्स यूजर महावीर लिखते हैं- BIG BREAKING -खेल शुरू, झंडा चौक नागपुर में EVM ले जा रहे बीजेपी वालों को कांग्रेस वालों ने पकड़ा। अब भी चुनाव आयोग यही कहेगा कि EVM सुरक्षित हैं। ये देखकर यही कह सकते हैं कि कल महाराष्ट्र और झारखंड का रिजल्ट तैयार है। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: एक्स यूजर प्रियंवदा ने ट्वीट किया- ब्रेकिंग !! नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ता ईवीएम चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। प्रियंवदा ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा- चुनाव आयोग क्या अब आप कार्रवाई करेंगे ? (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता की कार से EVM पकड़ाए जाने का ऐसा ही दावा तन्मय नामक एक्स यूजर ने किया। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: वहीं, शहनाज नामक एक्स यूजर ने लिखा- BIG BREAKING झंडा चौक नागपुर में EVM लेजा रहे बीजेपी वालों को कांग्रेस वालों ने पकड़ा। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? क्या नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता की कार से EVM पकड़ाई है ? इस सवाल को कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने गूगल पर ओपन सर्च किया। पड़ताल के दौरान हमें 21 नवंबर को आज तक में प्रकाशित एक खबर का लिंक मिला। खबर की हेडलाइन थी- महाराष्ट्र: नागपुर में जोनल ऑफिसर के साथ लोगों की झड़प, EVM व्हीकल पर पथराव देखें स्क्रीनशॉट: खबर में बताया गया था - ‘नागपुर के मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में गलतफहमी की वजह से कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसके पीछे की वजह यह थी कि वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद जोनल ऑफिसर अपनी गाड़ी से कुछ जेरॉक्स करने के लिए बाहर निकल गए थे। तभी कुछ लोगों की नजर उस व्हीकल पर गई, जिसमें ईवीएम रखे हुए थे। इसके बाद तुरंत राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को रोका और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान व्हीकल पर पथराव किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। मौके पर तनाव को देखते हुए जोनल ऑफिसर गाड़ी लेकर तुरंत वहां से निकल पड़े। इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत की। यह मामला होने के बाद थोड़ी देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन जब ईवीएम मशीन की जांच की गई तो ईवीएम मशीन बूथ पर ही थे। जिस व्हीकल में स्पेयर मशीन रखी थी, जोनल ऑफिसर उसी गाड़ी से बाहर गए थे, इसको देखते हुए लोगों को शक हुआ था कि यह ओरिजिनल ईवीएम मशीन है।’ (खबर का अर्काइव लिंक) पड़ताल के दौरान हमें NDTV का एक ट्वीट मिला इसमें बताया गया था- नागपुर में कुछ लोगों ने एक जोनल अधिकारी की कार पर पथराव कर दिया। जिससे जोनल अधिकारी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल उनकी कार में एक EVM मशीन थी और लोगों ने गलत समझा कि ये वही EVM है, जिसका इस्तेमाल चुनाव के लिए मतदान में किया गया था, जबकि उनकी कार में एक अतिरिक्त EVM थी। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @[email protected] और वॉट्सएप करें- 9201776050 -------------------------------------- फेक न्यूज एक्सपोज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… फेक न्यूज एक्सपोज:क्या महाराष्ट्र चुनाव के बाद बढ़ गए दूध के दाम? 5 महीने पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 1 मिनट के इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में चुनाव खत्म होते ही दूध के दाम और टोल टेक्स आदि बढ़ा दिए गए हैं।पढ़ें पूरी खबर…

(image/gif)

फेक न्यूज एक्सपोज:क्या महाराष्ट्र चुनाव के बाद बढ़ गए दूध के दाम? 5 महीने पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल 23 Nov 2024, 7:19 am

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब साफ हो गया है कि राज्य में महायुति की सरकार बनेगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 1 मिनट के इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में चुनाव खत्म होते ही दूध के दाम और टोल टेक्स आदि बढ़ा दिए गए हैं। सतेंद्र नामक वेरिफाइड एक्स यूजर लिखते हैं- चुनाव खत्म होते ही वसूली शुरू हो गई, जो हजारों करोड़ महाराष्ट्र में बांटे गए थे अब ऐसे वसूले जाएंगे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, सीमा बुध नामक एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- चुनाव खत्म वसूली शुरू 'जो हजारों करोड़ महाराष्ट्र में बांटे गए हैं अब ऐसे पूरे होंगे 😉। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक सीमा बुध के ट्वीट पर 2600 लाइक्स थे। वहीं इसे 1000 से अधिक लोग रीपोस्ट कर चुके थे। कुछ ऐसा ही ट्वीट नेत्राम मीणा नामक वेरिफाइड एक्स यूजर ने किया था। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? दावे में कितनी सच्चाई है, ये पता लगाने के लिए हमने इससे जुड़ी खबरों को गूगल पर ओपन सर्च किया। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें पुष्टि होती हो कि महाराष्ट्र चुनावों के बाद दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। देखें स्क्रीनशॉट: दावे की पड़ताल के दौरान हमें न्यूज एजेंसी ANI का एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 02 जून 2024 को किया गया था। इस ट्वीट में गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) का एक प्रेस नोट था जिसमें लिखा था - अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की बढ़ी कीमतें 03 जून 2024 से लागू होंगी। देखें ट्वीट: स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 4 जून 2024 का है। इसे 3 जून 2024 को अमूल दूध के दामों में हुई 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद बनाया गया था। वीडियो का हालिया महाराष्ट्र चुनावों से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत और भ्रामक है। -------------------------------------- फेक न्यूज एक्सपोज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... फेक न्यूज एक्सपोज:गौतम अडाणी का AI जनरेटेड FAKE फोटो वायरल अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर गौतम अडाणी की एक फोटो वायरल हो रही है। पढ़ें पूरी खबर... फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @[email protected] और वॉट्सएप करें- 9201776050

(image/gif)

Maharashtra Election Results 2024 : उद्धव ठाकरे को झटका लगने के पीछे है ये बड़ा कारण! 23 Nov 2024, 7:01 am

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है।

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में महायुति की जीत के 5 बड़े कारण 23 Nov 2024, 6:11 am

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को बढ़त मिल रही है। तो ऐसे में आइए हम आपको बताते है, महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बड़े कारण कौन से है?

Maharashtra: शरद-उद्धव ने उम्मीदवारों को दिए मंत्र, CM पद को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन से एमवीए में अधिक खींचतान 23 Nov 2024, 1:08 am

Maharashtra: शरद-उद्धव ने उम्मीदवारों को दिए मंत्र, CM पद को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन से एमवीए में अधिक खींचतान, Maharashtra Assembly Election 2024: Sharad and Uddhav gave mantras to the candidates

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल-खड़गे को ₹100 करोड़ का मानहानि नोटिस; मणिपुर में मंत्री ने घर को कंटीले तारों से घेरा; छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर 22 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस मिलने से जुड़ी रही। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कैश कांड मामले में उन्हें नोटिस भेजा है। दूसरी बड़ी खबर छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने को लेकर रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों को ढेर, एनकाउंटर के बाद हथियारों के साथ नाचे जवान छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें 3 महिला और 7 पुरुष हैं। सभी के शव और 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर के बाद जवान जश्न मनाते भी दिखे। जवानों ने जंगल में हथियारों के साथ डांस किया। भेज्जी के दंतेसपुरम, कोराजुगुड़ा, नागाराम के जंगल में यह मुठभेड़ हुई। इस साल 1 जनवरी से 22 नवंबर तक 207 नक्सली मारे गए हैं। ओडिशा के रास्ते घुसे थे नक्सली: सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि भेज्जी के जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसके बाद जवानों को रवाना किया गया, जहां नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। एक दिन पहले ही भारी संख्या में नक्सली ओडिशा के रास्ते CG बॉर्डर में घुसे थे। इस दौरान ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी। इसमें एक नक्सली मारा गया था, वहीं एक जवान घायल हुआ था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल-खड़गे को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस, विनोद तावड़े बोले- ₹5 करोड़ बांटने का झूठा आरोप लगाया महाराष्ट्र चुनाव से पहले हुए कैश कांड पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा। तावड़े ने कहा कि भाजपा और मुझे बदनाम करने के लिए इन नेताओं ने झूठे आरोप लगाए। कहा कि मैंने 5 करोड़ रुपए जनता में बांटे। तावड़े ने कहा कि ये लोग जनता के बीच मुझसे माफी मांगें या कोर्ट कार्रवाई का सामना करें। राहुल-खड़गे ने क्या कहा था: कैश कांड पर राहुल गांधी ने PM मोदी से सवाल किया था। उन्होंने कहा था कि मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा? वहीं, खड़गे ने कहा था कि एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप: महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले 19 नवंबर को बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने तावड़े पर 5 करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े और नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ 2 FIR दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, पहली FIR चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में की गई। दूसरी FIR में मतदाताओं को नकदी और शराब की पेशकश कर उन्हें लुभाने का आरोप है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. प्रदूषण पर राहुल बोले- ये नेशनल इमरजेंसी, SC ने कहा- दिल्ली सरकार की कोशिशों से संतुष्ट नहीं राहुल गांधी ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है। राहुल ने कहा, 'उत्तर भारत में एयर पॉल्यूशन नेशनल इमरजेंसी है। ये पब्लिक हेल्थ क्राइसिस है, जो हमारे बच्चों का भविष्य छीन रहा है और बुजुर्गों का दम घोंट रहा है। एक पर्यावरणीय और आर्थिक आपदा जो अनगिनत लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है।' सुप्रीम कोर्ट की AAP सरकार को फटकार: कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार की कोशिशों से हम संतुष्ट नहीं हैं। सरकार ने ट्रकों की एंट्री रोकने के लिए भी कुछ नहीं किया है। अदालत ने आगे कहा, '113 एंट्री पॉइंट पर सिर्फ 13 CCTV क्यों हैं। केंद्र इन सभी एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस तैनात करे। एक लीगल टीम बनाई जाए जो यह देखे कि क्या वाकई में वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है या नहीं। इसके लिए हम बार एसोसिएशन के युवा वकीलों को तैनात करेंगे।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. मणिपुर हिंसा- मंत्री ने घर कंटीले तारों से घेरा, बोले- संपत्ति की रक्षा संवैधानिक हक मणिपुर में हिंसा को देखते हुए राज्य के मंत्री एल सुसींद्रो ने अपने घर को कंटीले तारों और लोहे के जाल से कवर किया है। उन्होंने कहा- संपत्ति की रक्षा करना हमारा संवैधानिक हक है। अगर भीड़ ने फिर हमला किया तो इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मई से तीन बार मेरी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। 16 नवंबर को करीब 3 हजार लोग घर के बाहर जुट गए। उन्होंने घर को नुकसान पहुंचाया और फायरिंग की। 11 हजार सुरक्षाबल और भेजे गए: मणिपुर में करीब 11 हजार और सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। राज्य के चीफ सिक्योरिटी एडवाइजर कुलदीप सिंह ने बताया कि आर्म्ड फोर्सेस की 90 कंपनियों की तैनाती होगी। कंपनियों को अलग-अलग जगह भेजा जा रहा है। जल्द ही पूरे एरिया को कवर कर लेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. सिद्दिकी मर्डर केस में मजदूर का हॉटस्पॉट इस्तेमाल हुआ, आरोपी आकाशदीप ने इसके जरिए मास्टरमाइंड से बातचीत की NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दिकी मर्डर केस में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पंजाब से गिरफ्तार आकाशदीप गिल ने मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई से बात करने के लिए एक मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया था। क्राइम ब्रांच आकाशदीप के मोबाइल की तलाश कर रही है। 12 अक्टूबर की रात बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. केजरीवाल का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान, बोले- दिल्ली में 65 हजार मीटिंग करेंगे, पूछेंगे- उन्हें मुफ्त की 'रेवड़ियां' चाहिए या नहीं दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने AAP के 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में बहुत काम किया है। दिल्ली के लोगों को 6 मुफ्त सुविधाएं 'रेवाड़ियां' दी हैं। हम दिल्ली के लोगों से पूछना चाहते हैं कि उन्हें ये 'रेवाड़ियां' चाहिए या नहीं चाहिए। इसके लिए दिल्ली में 65 हजार मीटिंग की जाएंगी। 2025 में सरकार का कार्यकाल खत्म होगा: दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें AAP ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... हैरी पॉटर नॉवेल सीरीज की 2 किताबें नीलाम होंगी, ₹1 करोड़ से ज्यादा कीमत हो सकती है ब्रिटिश लेखिका जेके रोलिंग ने हैरी पॉटर सीरीज की 7 किताबें लिखी हैं। इनमें से 2 किताबों की नीलामी 27 नवंबर को होने वाली है। इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। जेके रोलिंग की इस किताब को 60 से ज्यादा भाषाओ में ट्रांसलेट किया गया है। इसकी 400 मिलियन से ज्यादा कॉपियां, 200 से ज्यादा देशों में बिक चुकी हैं। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... तुला राशि के लोगों को बिजनेस में किस्मत का साथ मिलेगा। वृश्चिक राशि वालों के नए कॉन्टैक्ट बनेंगे, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत पर PM ने महायुति को दी बधाई, CM शिंदे को किया फोन 22 Nov 2024, 10:50 pm

Maharashtra Election Result Live: जीत का सेहरा किस गठबंधन के सिर बंधेगा? आज फैसला, मतगणना आठ बजे शुरू होगी

Maharashtra Election Results: एकनाथ शिंदे नहीं देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम? 22 Nov 2024, 9:34 pm

Maharashtra Election Results: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है। इससे साफ है कि सीएम पद को लेकर महायुति में खूब माथापच्ची होगी।

Maharashtra Elections Result: महाराष्ट्र में लाडकी बहीण योजना ने बदला खेल? 22 Nov 2024, 8:14 pm

Maharashtra Elections Result: चुनाव से पहले महायुति सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री - माझी लाडकी बहीण योजना को 'गेमचेंजर' बताया था और इसे पूरे प्रचार में एक अहम मुद्दा बनाया था।

कंबोडिया सायबर माफिया के जाल में फंसे गुजराती की आपबीती:कॉल सेंटर में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करने पहुंचा, पाकिस्तानी-चीनी एजेंट ले गए थे 22 Nov 2024, 11:10 am

ऑनलाइन फ्रॉड का जाल दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। फ्राड के रैकेट्स दुनिया भर से ऑपरेट हो रहे हैं। अकेले कंबोडिया जैसे छोटे से देश में ही करीब पांच हजार कॉल सेंटर्स चल रहे हैं। इन कॉल सेंटर्स में जॉब के लिए पहले जाल बिछाया जाता है और फिर संबंधित देश के व्यक्ति से ही उसके देश में धोखाधड़ी कराई जाती है। थाईलैंड और वियतनाम के बीच स्थित कंबोडिया में पाकिस्तान और चीन के एजेंट्स भी भारत विरोधी काम करने में सक्रिय हैं। ये एजेंट भारतीयों को नौकरी का झांसा देकर फंसाते हैं और भारत के लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की साजिश रचते हैं। अगर कोई काम करने से मना करता है तो उसे हिरासत में ले लिया जाता है और उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया जाता है। वहां वह व्यक्ति खाने-पीने तक के लिए मोहताज हो जाता है। ताजा मामला अहमदाबाद में रहने वाले गोविंद मेलका का है, जो माफिया के जाल में फंसकर नौकरी के लालच में कंबोडिया पहुंचा। इनका भी पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। लेकिन वह किसी तरह कंबोडिया से निकलने में कामयाब रहे। गोविंद ने कंबोडियो के एक कॉल सेंटर का स्टिंग कर वहां की फोटो और वीडियो बना ली थी, जो भारत आकर पुलिस को सौंप दी। इसी मामले में दैनिक भास्कर ने उनसे बात की। आगे पढ़िए, भास्कर की इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट... अगस्त-2023 में अहमदाबाद के निकोल इलाके में रहने वाले 25 साल के गोविंद मेलका की सुरेंद्र साल्वी से मुलाकात हुई थी। गोविंद ने साल्वी से जॉब के सिलसिले में बात की तो साल्वी ने उन्हें विक्रम सिंह रावत नाम के एक व्यक्ति का नंबर दिया। विक्रम ने उन्हें बताया कि कंबोडिया में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट है, सैलरी भी अच्छी है। यह सुनते ही गोविंद कंबोडिया जाने के लिए तैयार हो गए। विक्रम सिंह रावत ने उन्हें विजय सिंह नाम के शख्स का नंबर दिया। विजय सिंह ने उन्हें मनीष राठौड़ नाम का नंबर दिया। मनीष ने गोविंद को वडोदरा स्थित अपने ऑफिस बुलाया। मनीष ने उनसे कहा कि पूरे खर्च के लिए उन्हें 1 लाख 70 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। डील तय होने के बाद गोविंद को कोलकाता से वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी एयरपोर्ट का टिकट मिला। टिकट के साथ 21 सितंबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक का वीजा भेजा गया था। टिकट और वीजा आने के बाद गोविंद ने दो किस्तों में वडोदरा के मनीष सिंह राठौड़ को पेटीएम के जरिए पैसे पहुंचाए। गोविंद कोलकाता से कंबोडिया पहुंचे 25 सितंबर 2023 को गोविंद ट्रेन से अहमदाबाद से निकले। कोलकाता में एक रात रुकना था तो एक गुरुद्वारा में रुके। अगले दिन वह एपीबी फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड पहुंचे, जहां उन्हें करेंसी एक्सचेंज करनी थी। यहां गोविंद ने 57,040/- रुपए अमेरिकी डॉलर में बदलवाए। इस रकम के बदले उन्हें 650 डॉलर मिले। इसके बाद गोविंद 27 सितंबर को कोलकाता से वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी हवाई अड्डे पर उतरे। एयरपोर्ट पर एक टैक्सी ड्राइवर आया। उसने टैक्सी में बैठने का इशारा किया। टैक्सी ड्राइवर उसे वियतनाम-कंबोडिया सीमा पर स्थित इमिग्रेशन ऑफिस ले गया। यहां इमिग्रेशन के किसी अधिकारी ने 150 डॉलर लेकर पासपोर्ट में 30 दिनों के कंबोडिया पर्यटन वीजा की मुहर लगा दी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद टैक्सी ड्राइवर उन्हें कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह के उस घर तक ले गया, जहां राजूभाई नाम का युवक रहता था। दरअसल कंबोडिया में राजू ही गोविंद को कंपनी तक पहुंचाने वाला था। कंबोडिया पहुंचते ही वीजा जब्त कर लिया गोविंद दो दिनों तक राजू के घर पर ही रुका। तीसरे दिन मेडीभाई नाम का एक आदमी राजूभाई के घर आया। वह मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला था। राजूभाई ने गोविंद से कहा, यह मेडीभाई आप लोगों को सेहोनोक शहर ले जाएगा। इसके बाद मेडीभाई उन्हें सेहोनोक की बैशा हुनांगल इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट सिटी-बैशा ग्रुप नाम की कंपनी में ले गया। इंटरव्यू के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब दे दी गई। कंपनी ने रहने के लिए एक बड़ा कमरा उपलब्ध कराया था, जिसमें सात लोग रहते थे। यहां मेडीभाई नें गोविंद का पासपोर्ट यह कहकर ले लिया कि वीजा केवल एक महीने के लिए है। इसे बढ़ाने के लिए आगे की प्रोसेस करनी है। कॉल सेंटर में कहा गयाा- सायबर फ्रॉड का काम करना गोविंद का कॉल सेंटर में काम का पहला दिन था। यहां बहुत से लोग हाईटेक कम्प्यूटर्स पर काम कर रहे थे। इनमें से अधिकतर भारतीय थे। गोविंद जैसे ही सीट पर बैठे तो उनसे कहा गया कि अब आपको कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं, बल्कि सायबर फ्रॉड का काम करना है। यह सुनकर पहले तो गोविंद चौंक गए। ऑफिस में मौजूद शख्स ने कहा, हम आपको स्क्रिप्ट देंगे। इसके अनुसार आपको टेलीग्राम एप्लिकेशन के जरिए भारतीय अज्ञात नंबर पर संपर्क करना होगा। आपको उसे पैसे कमाने का लालच देकर उसके बैंक खाते से पैसे निकालने हैं। चूंकि आप गुजरात से हैं तो हम आपको गुजरातियों का डेटा देंगे। कुछ देर सोचने के बाद गोविंद ने ऑफिस में कहा, मैं ऐसी नौकरी नहीं करूंगा। सामने वाले व्यक्ति ने गोविंद को धमकी दी कि उसे यह काम करना पड़ेगा। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको खाना-पानी और पासपोर्ट भी नहीं मिलेगा। इसके बाद भी जब गोविंद काम करने तैयार नहीं हुए तो उन्हें दोबारा सोचने का कहकर वापस कमरे में भेज दिया गया। गोविंद रूम पर आए। यह तो साफ था कि अब वे माफियों के चंगुल में फंस गए थे। उन लोगों ने उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया था। कमरे से बाहर निकलना मना था। गोविंद दस दिन तक रूम में रहे, लेकिन कॉल सेंटर में काम नहीं किया। बाद में गोविंद को जानकारी मिली की भारतीयों को चूना लगाने वाली कंपनी का सरगना असल में चीनी था। वह गोविंद को कहीं बाहर नहीं जाने देता था। इसके बाद गोविंद मेलका ने अपने मामा धर्मीचंदभाई को फोन कर उन्हें पूरी बात बताई। भारतीय दूतावास ने की मदद गोविंद मेलका के मामा ने कंबोडिया स्थित भारतीय दूतावास को सूचना दी कि उनका बेटा फंस गया है। गोविंद ने भी कंबोडिया स्थित भारतीय दूतावास को फोन किया। दूतावास से जवाब मिला कि आपके दूतावास आने के बाद भी हम आपकी कोई मदद कर पाएंगे। गोविंद मौके की तलाश में रहने लगा। एक रात सभी लोग कमरे में सोए हुए थे। इन पर नजर रखने वाला चीनी व्यक्ति भी सो रहा था। मौके का फायदा उठाकर गोविंद आधी रात को अपना सामान लेकर कमरे से भाग निकले। वह नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस की मदद से भारतीय दूतावास पहुंचे। गोविंद ने अधिकारी को अपनी कहानी बताई। भारतीय दूतावास में उनसे ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर कहा कि आप पासपोर्ट गुम होने की एक शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दो। इसके बाद आपको दूसरा पासपोर्ट मिल जाएगा। गोविंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और उसका लेटर लेकर दोबारा दूतावास पहुंचे। दूतावास ने उनके लिए लकी गेस्ट हाउस नामक स्थान पर रहने की व्यवस्था की। गोविंद यहां चार दिन रुके। फिर वह एक होटल में शिफ्ट हो गए। वहां 11 दिन रुके। इस तरह 15 दिनों के इंतजार के बाद उन्हें भारत का आपातकालीन पासपोर्ट और वीजा मिल गया। एक महीने की प्रताड़ना के बाद गोविंद मेल्का कंबोडिया से सकुशल अपने घर लौट आए। वडोदरा ऑफिस का स्टाफ गायब अब गोविंद मेल्का को वडोदरा के उन एजेंटेस से पैसे वसूलना थे, जिन्होंने उन्हें कंबोडिया भेजा था। गोविंद ने पहले विजय सिंह उर्फ ​​मनीष सिंह राठौड़ को फोन लगाया। उसने अपने ऑफिस बुलाया, लेकिन जब गोविंद ऑफिस पहुंचे तो वहां का पूरा स्टाफ गायब था। गोविंद ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को फोन किया। एजेंट्स ने उन्हें पैसे वापस करने का दिलासा तो दिया, लेकिन आज तक पैसे नहीं मिल सके हैं। गोविंद ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवाई है और आरोपियों की तलाश जारी है। कंबोडिया में 5000 कॉल सेंटर हैं सीआईडी ​​क्राइम एसपी संजय खरात ने इस मामले पर दिव्य भास्कर से बात करते हुए कहा कि यह विदेश में बैठे भारतीयों को ठगने का काला कारोबार है। तुर्की, कंबोडिया, म्यांमार, थाईलैंड ऐसे देश हैं, जहां भारतीय और फिलिपींस के नागरिक नौकरी की तलाश में कॉल सेंटर से जुड़ते हैं और फिर पछताते हैं। कंबोडिया के खमेर न्यूज अखबार की एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि एक कॉल सेंटर इंडस्ट्री उभरी है, जो कंबोडिया की अर्थव्यवस्था बदल सकती है। यहां गली-गली में कॉल सेंटर्स खुल चुके हैं। कंबोडिया में 5 हजार से ज्यादा कॉल सेंटर हैं। पता चला है कि इस कॉल सेंटर में मणिपुर, ओडिशा, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना जैसे राज्यों के युवक ज्यादा हैं और ज्यादातर वहां फंसे हुए हैं। गोविंद जैसा ही कोई होगा, जो बेधड़क नौकरी ठुकराकर पाकिस्तानी-चीनी एजेंट्स के चंगुल से बच निकला होगा। ये खबर भी पढ़ें... गुजरात में डिजिटल अरेस्ट करने वाला रैकेट बेनकाब देश भर में ‘डिजिटल अरेस्ट’ रैकेट चलाने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश कर अहमदाबाद पुलिस ने सोमवार को 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। गैंग ने ठगी के 5 हजार करोड़ रु. चीन व ताइवान भेजे हैं। आरोपियों में 4 ताइवानी नागरिक हैं, बाकी 13 अहमदाबाद-वडोदरा सहित गुजरात के हैं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

सूरत में धर्मांतरण के शक में क्रिश्चियन कार्यक्रम में हंगामा:विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम बंद करा गंगाजल से हॉल शुद्ध किया 22 Nov 2024, 7:52 am

गुजरात के सूरत में भाठा स्थित ग्रीन सिटी अपार्टमेंट-13 के हॉल में ईसाई धर्म का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें धर्मांतरण की आशंका से स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के लोगों ने इस कार्यक्रम को बंद करा दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने चार धाम से लाए गए गंगाजल से हॉल का शुद्धिकरण किया। मिशनरी सत्संग कार्यक्रम था हालांकि, पुलिस की जांच में धर्मांतरण जैसी कोई गतिविधि नहीं पाई गई, फिर भी लगभग 40 लोगों को पाल थाने में ले जाकर उनके बयान दर्ज किए गए। इस कार्यक्रम में वडोदरा से ईसाई धर्म के धार्मिक नेता आए थे। कार्यक्रम के लिए ग्रीन सिटी हॉल के प्रमुख से मंजूरी ली गई थी। बुधवार शाम 6 बजे हुए मिशनरी सत्संग कार्यक्रम में लग्जरी बसों से 50 से अधिक लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं को भी बुलाया गया था। मिशनरी कार्यक्रम शुरू होते ही स्थानीय लोग जुट गए और आयोजक योगेश पटेल से कार्यक्रम को बंद करने को कहा। उसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे और कार्यक्रम बंद करा दिया पाल थाने में डीसीपी राकेश बारोट ने उन 40 लोगों से बयान लिया, जो शहर के बाहर से आए थे। विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के लोगों ने कार्यक्रम को रोक दिया गया और हॉल के अंदर “जय श्री राम” के नारे लगाए। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और 40 लोगों को वहां से ले गए, साथ ही आयोजकों से पूछताछ की। स्थानीय लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि यहां धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम चल रहा था, इसलिए हमने यहां शुद्धिकरण के लिए चार धाम से लाए गए गंगाजल का छिड़काव किया। जानकारी मिली थी कि भजन और सत्संग हो रहा है। ऐसा लगा कि यह हिंदू धर्म का कार्यक्रम होगा। वहां पहुंचने पर पता चला कि इसाई धर्म का कार्यक्रम है। हमने कार्यक्रम को रोक कर पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिली है कि धर्म प्रचार के लिए वडोदरा से लोग आए थे। -निलेश अकबरी, शहर मंत्री, विश्व हिंदू परिषद स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल किया था, लेकिन शिकायत दर्ज कराने को कोई तैयार नहीं हुअा। फिलहाल यह कार्यक्रम सामान्य सत्संग कार्यक्रम जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन अगर कोई शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार होता है, तो पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। -राकेश बारोट, डीसीपी

(image/jpeg)

Maharashtra Election Results 2024: महायुति जीती तो अजित पवार बनेंगे सीएम? पोस्टर से गरमाई सियासत 22 Nov 2024, 12:24 am

Maharashtra Election Results 2024: महायुति सत्ता में आई तो कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री? अगर महायुति जीती तो क्या अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM? आखिर चुनाव नतीजों से पहले अजित पवार को क्यों बताया गया CM?

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले किसने बुक किए हेलिकॉप्टर और होटल? 21 Nov 2024, 11:58 pm

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया सीएम? क्या चुनाव नतीजों के बीच महाराष्ट्र में होगा कोई बड़ा खेल? आखिर चुनाव नतीजों से पहले किसने बुक किए हेलिकॉप्टर और होटल?

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- अडाणी पर ₹2100 करोड़ रिश्‍वत का आरोप:राहुल बोले- मोदी उन्हें बचा रहे; दिल्ली विधानसभा चुनाव- AAP की पहली लिस्ट जारी 21 Nov 2024, 11:13 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर गौतम अडाणी पर लगे आरोपों से जुड़ी रही। उन पर 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत ऑफर करने का आरोप लगा है। मामले में राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचा रहे हैं। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रही। आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी का आरोप, दावा- ₹2200 करोड़ की रिश्वत ऑफर की, राहुल बोले- मोदी उन्हें बचा रहे अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी या देने की प्लानिंग कर रहे थे। अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से मामला जुड़ा हुआ है। 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में यह केस दर्ज हुआ था। बुधवार को इसकी सुनवाई में अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। सागर अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी हैं। केन्या ने अडाणी के साथ डील रद्द की: मामला सामने आने के बाद केन्या सरकार ने अडाणी ग्रुप के साथ किए सभी डील रद्द करने की घोषणा की है। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे। दोनों डील 21,422 करोड़ रुपए की थीं। राहुल बोले- अडाणी को अरेस्ट किया जाना चाहिए: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा कि अडाणी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम किया है। लेकिन उन्हें ना तो अरेस्ट किया जाएगा और ना ही कोई जांच की जाएगी। क्योंकि प्रधानमंत्री उनके साथ जुड़े हुए हैं। राहुल ने कहा ;- अडाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि PM मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है। BJP का जवाब- PM की इमेज खराब कर रहे हैं राहुल : भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में राफेल मुद्दा उठाया था, लेकिन बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिल्ली विधानसभा चुनाव- AAP की पहली लिस्ट जारी, ‌BJP-कांग्रेस से आए 6 नेताओं को टिकट आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 11 नाम हैं। इनमें से छह नेता ऐसे हैं, जो BJP या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा ने हाल ही में BJP छोड़ी थी। वहीं, जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से AAP में आए हैं। 2025 में सरकार का कार्यकाल खत्म होगा: दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें AAP ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. पाकिस्तान में पैसेंजर वैन पर हमला, 50 की मौत, 20 घायल; दो दिन में दूसरा हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में एक पैसेंजर वैन पर फायरिंग की गई। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी 20 लोग घायल हैं। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर वैन जैसे ही कुर्रम घाटी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। इससे पहले मंगलवार रात को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में सेना की एक पोस्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। वहीं 6 आतंकी मारे गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. यूक्रेन बोला- रूस ने इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल से हमला किया, ये परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने उसके निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से हमला किया। ये हमले अस्त्राखान इलाके से किए गए। हालांकि, रूस ने ICBM मिसाइल से हमले की पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी न्यूज चैनल ABC न्यूज ने पश्चिमी देशों के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि यूक्रेन हमले को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है। ये हमला रूस ने किसी सामान्य क्रूज या बैलिस्टिक मिसाइल से किया है। यूक्रेन ने पहली बार अमेरिकी मिसाइल दागी: रूस ने 19 नवंबर को दावा किया था कि यूक्रेन ने पहली बार अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें उसके इलाके में दागीं। इसके अगले दिन कीव में अमेरिकी एम्बेसी को बंद कर दिया गया था। बाद में अमेरिका ने इसे खोलने की बात कही। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, पहले मुकाबले से ब्रेक लिया; दूसरे टेस्ट से टीम की कप्तानी करेंगे टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे टेस्ट मैच से टीम की कप्तानी संभालेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने इस बारे में BCCI को इन्फॉर्म कर दिया है। उनकी की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होंगे। वहीं केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज: रोहित के अलावा बाकी भारतीय टीम 10-11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी। रोहित ने BCCI और सिलेक्शन कमेटी को पहले ही बता दिया था कि वे पर्थ टेस्ट को मिस कर सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा, जो डे-नाइट मैच है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. इंटरनेशनल कोर्ट में नेतन्याहू पर वॉर क्राइम का आरोप तय, अरेस्ट वारंट जारी इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने अरेस्ट वारंट जारी किया। कोर्ट ने नेतन्याहू को गाजा में वॉर क्राइम और मानवता के खिलाफ अपराध के लिए आरोप तय किए। ICC ने माना कि हमास को मिटाने की आड़ में इजरायली सेना निर्दोषों का कत्ल कर रही है और उन्हें मरने के लिए छोड़ रही है। गाजा में 44 हजार मौतें: गाजा में इजरायली हमले में अब तक 44 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास के पूर्व कमांडर मोहम्मद दाइफ के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. गुयाना की संसद में मोदी का संबोधन, बोले- 24 साल पहले गुयाना आया था, यहां की चटनी आज भी याद है प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना दौरे के आखिरी दिन वहां की संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत का गुयाना के साथ मिट्टी, पसीने और परिश्रम का गहरा रिश्ता है। दोनों देशों का इतिहास समान रहा है। पिछले 200 से 250 सालों में भारत और गुयाना ने साथ-साथ गुलामी और आजादी की लड़ाई का दौर देखा है। PM ने कहा कि उन्हें 24 साल पहले गुयाना आने का मौका मिला था। तब उन्होंने यहां की चटनी खाई थी, जिसका स्वाद आज भी याद है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 8. दिल्ली में अभी भी हवा जहरीली, AQI 379 दर्ज; पुलिस ने कंपनियों से कहा- ऑनलाइन पटाखे बेचना तुरंत बंद करें दिल्ली में पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति है। पांच दिन बाद गुरुवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के नीचे आया। यह 379 रिकॉर्ड किया गया। 300-500 के बीच AQI गंभीर स्थिति में माना जाता है।दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनियों से कहा है कि राजधानी में ऑनलाइन पटाखे बेचना तुरंत बंद करें। इसके लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को मेल किया है। MP समेत 4 राज्यों में घना कोहरा: राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत देश के 4 राज्यों के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। MP के भोपाल-इंदौर समेत 28 शहरों में टेम्प्रेचर सामान्य से नीचे आ गया। उधर, पहाड़ों में बर्फबारी नहीं होने के बावजूद श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। शोपियां देश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... सर्जरी के दौरान बुजुर्ग ने गाया गाना, मुस्कुराते रहे सर्जन छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में ऑपरेशन के दौरान एक बुजुर्ग मरीज गंगा राम यादव गाना गाते दिखे। गाना सुनकर सर्जन भी मुस्कुराते नजर आए। सर्जनों ने भी बुजुर्ग व्यक्ति का हौसला बढ़ाया। सफल ऑपरेशन के बाद गंगा राम यादव को ICU में रखा गया है। पूरी खबर पढ़ें ... भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... तुला राशि के लोगों को बिजनेस में किस्मत का साथ मिलेगा। वृश्चिक राशि वालों के नए कॉन्टैक्ट बनेंगे, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

55.48 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स का मामला:सूरत क्राइम ब्रांच ने मुंबई से नाइजीरियन ड्रग्स माफिया समेत दो को गिरफ्तार किया 21 Nov 2024, 1:13 pm

सूरत क्राइम ब्रांच ने चार दिन पहले कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखी गई 55.48 लाख रुपए की MD ड्रग्स के साथ 3 ड्रग्स माफियाओं को पकड़ा था। इनसे की गई पूछताछ से पुलिस मुंबई तक पहुंची। इस दौरान क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने MD ड्रग्स सप्लाई करने वाले नाइजीरियाई नागरिक सहित दो ड्रग्स माफियाओं को मुंबई से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद तौसीफ उर्फ तौसीफ, जो MD ड्रग्स मुंबई के नालासोपारा से अजय के पास लाता था, की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच ने पहले अजय गुल्ला ठाकुर (निवासी पोरचर चली, कादिवली, मुंबई, मूल निवासी, मेरोल गांव, यूपी) को गिरफ्तार किया। उसकी पूछताछ में सामने आया कि MD ड्रग्स नाइजीरियाई डेविड प्रिंस उचे देता था। इसके बाद डीसीबी के स्टाफ ने मुंबई पुलिस की मदद से अजय को लेकर नाइजीरियाई डेविड तक पहुंचने में सफलता पाई। डेविड प्रिंस उचे (46) निवासी प्रियंका अपार्टमेंट, नालासोपारा, पालघर, मुंबई, मूल निवासी, ओमारे, नाइजीरिया) को गिरफ्तार कर लिया।

(image/png)

दिवाली-छठ के बाद अब ट्रेनों में शादी की भीड़:सूरत-उधना से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में 15 दिसंबर तक लंबी वेटिंग 21 Nov 2024, 11:18 am

दिवाली और छठ के त्योहार बाद फिर से सूरत और उधना स्टेशन से यूपी, बिहार और अन्य उत्तरी भारतीय राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। इसके प्रमुख कारण इन राज्यों में शादियों के सीजन का शुरू होना है। ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ और लंबी वेटिंग चल रही है। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, उधना-दानापुर एक्सप्रेस, और उधना-वाराणसी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों में 15 दिसंबर तक वेटिंग है। उत्तर भारत में विवाहों के सीजन की शुरुआत के साथ ही सूरत और उधना से आने-जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग को लेकर समस्या बढ़ गई है। इन राज्यों में दिवाली और छठ के दौरान लाखों लोग सूरत और आसपास के शहरों में पहुंचे थे और अब उनका वापस अपने घरों को लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का मुख्य कारण उत्तर भारत में हो रही शादियां हैं। इनमें शामिल होने लोग जा रहे हैं। हर साल नवंबर और दिसंबर में विवाहों का सीजन शुरू होता है और इस बार भी ट्रेनों में सीटों की भारी कमी देखने को मिल रही है। इसी बीच, यात्रियों को टिकट की कंफर्म बुकिंग न मिल पाने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। सूरत और उधना से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को आगामी दिनों में ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

(image/jpeg)

सोमनाथ में गुजरात सरकार का 10वां चिंतन शिविर:सीएम भूपेंद्र पटेल के कार्यकाल का पहला शिविर, पीएम मोदी ने की थी शुरुआत 21 Nov 2024, 9:37 am

प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में आज से गुजरात सरकार के 10वें चिंतन शिविर की शुरुआत हो गई। शिविर में समूह चर्चा और चिंतन-मंथन के लिए जिन विषयों का चयन किया गया है, उनमें राज्य में रोजगार के अवसर, ग्रामीण स्तर पर आय में वृद्धि, सरकारी योजनाओं में सेचुरेशन एप्रोच, पर्यटन विकास में जिलों और स्थानीय निकायों का योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषय और आगामी लक्ष्य शामिल हैं। पंचायत के बाद निगम चुनाव होने हैं गौरतलब है कि राज्य में इस साल के अंत में पंचायत चुनाव होने की उम्मीद है। इसके बाद अगले साल राज्य में पांच बड़े शहरों में नगर निगम के चुनाव होंगे। ऐसे में सरकार के इस चिंतन शिविर को काफी अहम माना जा रहा है। राज्य में सरकार की कमान भूपेंद्र पटेल के हाथों में है। राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हैं। संगठन की कमान केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल के पास है। ऐसी भी चर्चा है कि इस चिंतन शिविर के बाद कुछ बड़े बदलाव भी ब्यूरोक्रेसी, सरकार और संगठन में दिख सकते हैं। पीएम मोदी ने की थी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम के तौर पर चिंतन शिविर की परंपरा शुरू की थी। पिछले साल भूपेंद्र पटेल सरकार ने केवडिया में 10वां चिंतन शिविर आयोजित किया था। पहला चिंतन शिविर राज्य में 2003 में हुआ था। पीएम मोदी के अलावा आनंदीबेन और विजय रुपाणी ने भी अपने कार्यकाल में इस मुहिम बढ़ाया और चिंतन शिविर आयोजित किए थे। गुजरात सरकार ने का नौवां आखिरी चिंतन शिविर 2018 में आयोजित किया था। वडोदरा में हुए चिंतन शिविर के वक्त राज्य के मुख्यमंत्री की कमान विजय रुपाणी के हाथों में थी। कोरोना काल के बाद हो रहे भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने थे। उनकी अगुवाई में 10वां चिंतन शिविर 19 से 21 मई तक केवडिया में हुआ था। तीन दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा.... 21 नवंबर, पहला दिन शिविर के पहले दिन आज दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री सहित सरकार के सभी मंत्री, सचिवों सहित 197 शिविरार्थी हवाई मार्ग से केशोद और वहां से वॉल्वो बस से सोमनाथ पहुंचे। दोपहर 2:30 बजे से शिविर की विधिवत शुरुआत हुई। इसमें उद्घाटन सत्र, दीप प्रज्ज्वलन, मानव गौरव गीत और मुख्य सचिव का स्वागत भाषण हुआ। बाद में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार हसमुख अधिया द्वारा योग-परम आनंद और हाईवे टू गुड गवर्नेंस विषय पर भाषण दिया जाएगा। शाम 4:30 बजे से 05:15 बजे तक खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के विषय पर समूह चर्चा होगी. जिसमें राज्य के खेल एवं युवा सेवा विभाग के मंत्री हर्ष संघवी, शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग के प्रमुख सचिव अश्विनी कुमार भाग लेंगे. फिर 5:30 से 7:30 तक सभी शिविरार्थी सभी प्रतिभागियों के साथ सोमनाथ मंदिर में ग्रुप फोटोग्राफ, दर्शन, जलाभिषेक, संध्या आरती, लाइट साउंड शो देखेंगे। 22 नवंबर, दूसरा दिन शिविर के दूसरे दिन सुबह 7 से 8 बजे तक एक घंटे योगा, बीच वॉकवे पर सैर और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके बाद प्रातः 09ः00 बजे से प्रातः 09ः45 बजे तक ग्रुप-3 के साथ मुख्यमंत्री जी का नाश्ता एवं अन्य सभी प्रतिभागियों का नाश्ता होगा। बाद में सुबह 10 बजे से 10:45 बजे तक जिगर हलानी (निदेशक एसई एशिया, एनवीडिया) द्वारा सरकारी सेवाओं में सुधार के लिए डीप-टेक का उपयोग - एएल और डेटा एनालिटिक्स पर एक व्याख्यान होगा। बाद में 10:50 से 01:30 बजे तक समूहवार चर्चा और सिफारिशों के समेकन के लिए विषय पर चार अलग-अलग समूहों द्वारा 2 घंटे का सत्र होगा। ग्रुप-1 में गुजरात में रोजगार के अवसर पैदा करने के विषय पर चर्चा होगी. जिसमें उद्योग एवं खान विभाग के प्रधान सचिव भाग लेंगे। ग्रुप-2 में ग्रामीण क्षेत्रों में आय बढ़ाने के विषय पर चर्चा होगी। जिसमें कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भाग लेंगे। ग्रुप-3 में सरकारी योजनाओं में संतृप्तता विषय पर चर्चा होगी। जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, उच्च एवं तकनीकी भाग लेंगे। ग्रुप-4 में पर्यटन के विकास में जिला एवं स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के योगदान पर चर्चा करेगा। जिसमें नगर विकास एवं शहरी आवास विभाग के प्रधान सचिव भाग लेंगे। 23 नवंबर, तीसरा दिन ध्यान शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों को प्रातः 07 से 08 बजे तक एक घंटे तक योग, वॉकवे की सैर एवं अन्य गतिविधियां होंगी। बाद में 09:45 से 10:30 बजे तक राज्य/जिला स्तर पर मीडिया सहभागिता विषय पर प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीतकुमार सहगल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक शोभेन्द्र बहादुर द्वारा 45 मिनट का भाषण होगा। दोपहर 12:30 बजे से 01:00 बजे तक जिला कलेक्टरों एवं जिला विकास अधिकारियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा विदाई भाषण होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा। उसके बाद समूह-7 के साथ मुख्यमंत्री का दोपहर का भोजन और अन्य सभी प्रतिभागियों के लिए दोपहर का भोजन होगा। दोपहर 2:30 बजे शिविर का विधिवत समापन होगा।

(image/gif)

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के नकली टिकटों का खेल शुरू:सोशल मीडिया के जरिए 31 हजार में खरीदे गए 6 टिकट निकले फर्जी 21 Nov 2024, 7:44 am

अहमदाबाद में 25 जनवरी को दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होने वाला है। शो के टिकट 16 नवंबर, 2024 को BookMyShow पर लाइव हो गए हैं और अब टिकटों के फर्जावाड़े का खेल भी शुरू हो गया है। साइबर ठग सोशल मीडिया के जरिए सस्ते टिकट का लालच लेकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। अहमदाबाद में एक स्टूडेंट ने सोशल मीडिया के जरिए शो के 6 टिकट 31 हजार रुपये में खरीदे, जो अब नकली निकले हैं। स्टूडेंट ने सायबर सेल में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। इसे लेकर सायबर सेल ने भी लोगों से सावधान रहने की अपील की है। ठगों ने 3500 का टिकट 5200 में देने की पेशकश की साइबर एक्सपर्ट मयूर भुसावलकर ने बताया कि फर्जीवाड़े का शिकार हुआ अहमदाबाद का यह स्टूडेंट सोशल मीडिया के जरिए सायबर ठगों के संपर्क में आया था। ठगों ने उसे 3500 का टिकट 5200 में देने की पेशकश की। स्टूडेंट उनके बहकावे में आ गया और एक साथ 6 टिकट बुक कर 31 हजार रुपए का पेमेंट कर दिया। बाद में जांच करने पर टिकटों के फर्जी होने की जानकारी मिली। जबकि, इस कॉन्सर्ट के लिए एक यूजर सिर्फ चार टिकट ही बुक कर सकता है। मुझे दोस्तों के साथ शो में जाना था: स्टूडेंट भास्कर से फोन पर हुई बातचीत में फर्जीवाड़े का शिकार हुए स्टूडेंट ने कहा- मुझे अपने दोस्तों के साथ कोल्डप्ले शो में जाना था, लेकिन इसकी सारी टिकटें पहले ही दिन बिक चुकी हैं। अब लोग ब्लैक में टिकट खरीद रहे हैं। मैंने भी इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा था, जिसके जरिए हमने टिकट खरीदे थे। जब टिकट वेरिफिकेशन किया तो हमें टिकट के नकली होने की जानकारी मिली। कोल्डप्ले के तीन कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई में होने वाले हैं। इस शो के टिकटों को लेकर भी फर्जीवाड़े का खेल हुआ था। इस मामले में दैनिक भास्कर ने 3500 का टिकट 70 हजार में बेचने का खुलासा किया था। इसके बाद बुक माय शो ने FIR दर्ज कराई थी। पढ़ें, ये पूरी रिपोर्ट... एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट खरीद सकता है कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट टिकट खरीदने के कुछ नियम हैं। एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट खरीद सकता है। यह कॉन्सर्ट 4 घंटे तक चलेगा। कॉन्सर्ट में प्रवेश से पहले बांहों पर एलईडी बैंड बांधा जाएगा, जिसे बाहर निकलने पर वापस करना होगा। कॉन्सर्ट में दो मुख्य प्रकार के टिकट होंगे। बैठकर और खड़े होकर देखने के लिए अलग-अलग टिकट होंगे। लेकिन शो के दौरान कोई दूसरी कैटेगरी में नहीं जा सकता। भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है। ये खबर भी पढ़ें... कोल्डप्ले-बैंड के डेढ़ लाख टिकट के लिए 1.3 करोड़ लॉगिन, सर्वर हुआ ठप मुंबई के डीवाय स्टेडियम में 19 और 20 जनवरी को होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट रविवार दोपहर 12 बजे बिकने शुरू हुए थे। ₹3,500 से ₹35,000 तक की कीमत के करीब डेढ़ लाख टिकट थे, जिन्हें खरीदने के लिए 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया। इससे सर्वर ही ठप हो गया। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

सूरत में फर्जी अस्पताल के तीनों डॉक्टर भी फर्जी:दो नकली सर्टिफिकेट से प्रैक्टिस करते गिरफ्तार हुए हैं, एक अवैध शराब बेचते पकड़ा गया है 21 Nov 2024, 6:47 am

गुजरात में सूरत शहर के पांडेसरा इलाके में चल रहे फर्जी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल मामले में चौंकाने वाले कई खुलासे हुए हैं। दरअसल, बिना किसी परमिशन के एक खंडहर थिएटर में चल रहे इस अस्पताल के तीनों डॉक्टर भी फर्जी निकले हैं। तीनों के ही पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है। इतना ही नहीं, इनमें से एक डॉक्टर तो सूरत और नवसारी में अवैध शराब बेचने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। दो डॉ. फर्जी सर्टिफिकेट से प्रैक्टिस करते हो चुके हैं अरेस्ट मामला तब और गंभीर हो गया, जब पता चला कि इस अस्पताल में पिछले काफी समय से बिना मेडिकल डिग्री के दो डॉक्टर बाकायदा मरीजों का इलाज कर रहे थे। ये दोनों वही शख्स हैं, जिन्हें पांडेसरा इलाके की पुलिस करीब 5 साल पहले फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए मेडिकल प्रैक्टिस करने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। हॉस्पिटल संचालक पर भी रिश्वत लेने का मामला दर्ज भास्कर की जांच-पड़ताल में पता चला कि प्रमोद तिवारी के खिलाफ 26 अप्रैल 2015 को सूरत एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज किया था। आरोप है कि उसने मोबाइल शॉप में काम करने वाले एक कर्मचारी को धमकाकर पहले मोबाइल फोन की मांग की और फिर अपने साथी अखिलेश मिश्रा के साथ मिलकर उससे 40,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में प्रमोद रंगे हाथों पकड़ा गया था। गिरफ्तारी भी हुई थी और मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है। उस समय तिवारी रेलवे के वडोदरा डिवीजन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। भास्कर ने पूरे मामले पर प्रमोद तिवारी से रिश्वत लेने के मामले में पकड़े जाने पर सवाल पूछा गया, तो उसने कहा- इसका जवाब सरकार और कोर्ट ही दे सकती है। मैं बुजुर्ग हो गया हूं, मुझे ज्यादा याद नहीं। इतना कहकर उसने फोन काट दिया। भास्कर से कहा- मैं संचालक नहीं वहीं, दैनिक भास्कर से फोन पर हुई बातचीत में प्रमोद तिवारी ने अब दावा किया है कि वह अस्पताल का संचालक नहीं है। अस्पताल के संचालक डॉ. सज्जन कुमार मीना और डॉ. प्रत्यूष गोयल हैं। प्रमोद ने यह भी कहा कि उसके बेटे की मेडिकल शॉप अस्पताल के नीचे है। इसी के चलते वह हॉस्पिटल के डॉक्टरों से संपर्क में रहता था। जबकि, प्रमोद तिवारी ने पहले मीडिया के सामने खुद को जनसेवा मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का संचालक और निवेशक बताया था। हालांकि जब उसे लगा कि मामला गंभीर हो गया है और पुलिस ने सख्ती से जांच शुरू कर दी है, तो भास्कर से कहा कि वह अस्पताल का संचालक नहीं है। श्रमिक इलाके में चल रहा था हॉस्पिटल प्रमोद तिवारी ने सूरत के पांडेसरा क्षेत्र में श्रमिक बहुल इलाके में दो मंजिला अस्पताल शुरू कर दिया था, जिसके लिए उसने न स्वास्थ्य विभाग से कोई अनुमति ली और न ही पंजीकरण कराया था। बीते रविवार को जनसेवा मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का सार्वजनिक उद्घाटन किया गया, तब जाकर हॉस्पिटल की बात प्रशासन को मालूम हुई। उद्घाटन के 18 घंटे के भीतर फायर विभाग ने हॉस्पिटल को सील कर दिया, क्योंकि यह स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और फायर विभाग की अनुमति के बिना ही शुरू किया गया था। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की लापरवाही उजागर रविवार को जनसेवा अस्पताल का उद्घाटन हुआ था, लेकिन सोमवार को मामला सामने आने के बावजूद, तीन दिन बीतने पर भी स्वास्थ्य विभाग ने अब तक अस्पताल का दौरा नहीं किया है। इतना ही नहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक नोटिस भेजने की कार्रवाई भी शुरू नहीं की गई है। वहीं, पुलिस भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रही है। अधिकारी बोले- अस्पताल जाने का समय नहीं मिला पिछले तीन दिनों से व्यस्तता के कारण अस्पताल जाने का समय नहीं मिल सका। जल्द ही अस्पताल जाकर वहां की सुविधाओं और काम करने वाले डॉक्टरों की जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और एक-दो दिनों में अस्पताल के संचालकों को नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। -अनिल पटेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी हमने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे इस मामले की जांच कर रिपोर्ट दें। हम उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -एचएम गढ़वी, पुलिस इंस्पेक्टर

(image/gif)

MP-राजस्थान सहित 4 राज्यों में घना कोहरा:जयपुर में दिन में भी धुंध, दो दिन स्कूल बंद; कश्मीर के शोपियां में तापमान माइनस 3.9° 21 Nov 2024, 2:51 am

राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत देश के 4 राज्यों के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। जयपुर में दिन में भी धुंध नजर आई। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 नवंबर तक छुट्‌टी कर दी गई है। मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत 28 शहरों में टेम्प्रेचर सामान्य से नीचे आ गया। उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में प्रदूषण बढ़ गया है। पंजाब के 5 जिले ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर सामान्य से 4 गुना ज्यादा है। दिल्ली और हरियाणा के कई स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है। उधर पहाड़ों में बर्फबारी नहीं होने के बावजूद श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। शोपियां देश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं अनंतनाग में माइनस 3.5 डिग्री, पुलवामा में माइनस 3.4 डिग्री पहुंचा। दक्षिण भारत के राज्यों में ठंड का असर उत्तर भारत के राज्यों से कम है। मौसम विभाग ने यहां बारिश का अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल के अलावा गुरुवार को असम और मेघालय में बारिश का अनुमान है। देशभर में मौसम की 2 तस्वीरें... राज्यों की मौसम की खबरें... राजस्थान में दिन में भी धुंध, जहरीली हुई हवा: जयपुर सहित 4 शहर रेड जोन में, AQI लेवल 300 के पार राजस्थान में उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने से तेज हुई सर्दी के साथ धुंध (कुहासा) बढ़ गई है। दिल्ली-NCR और उत्तरी राजस्थान शहरों में धुंध बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खराब स्थिति में पहुंच गया। जयपुर, भिवाड़ी, सीकर, गंगानगर रेड जोन में आ गए हैं। कल (20 नवंबर) यहां का AQI लेवल 300 के पार दर्ज हुआ। पढ़ें पूरी खबर... MP के ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में कोहरा: भोपाल-इंदौर समेत 28 शहरों में सामान्य से नीचे टेम्प्रेचर उत्तरी हवाओं के असर से मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 15 डिग्री के नीचे आ गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 28 शहरों में पारा सामान्य से नीचे है। ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन और बना रहेगा। गुरुवार सुबह ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के कई जिलों में कोहरा रहा। पढ़ें पूरी खबर... बिहार में अगले हफ्ते और बढ़ेगी ठंड: हाजीपुर देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर; रोहतास का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस बिहार में सुबह और शाम ठंड महसूस होने लगी है। कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। बुधवार को रोहतास का न्यूनतम तापमान सबसे कम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज यानी गुरुवार को बिहार के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। हालांकि, दिनभर मौसम शुष्क बना रहेगा। पढ़ें पूरी खबर... पंजाब-चंडीगढ़ में प्रदूषण सामान्य से 4 गुना ज्यादा: स्मॉग अलर्ट नहीं, धूप खिलेगी; पराली जलाने के मामले 10 हजार के पार चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब के 5 जिले ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर अभी भी सामान्य से 4 गुना ज्यादा है। दिल्ली और हरियाणा के कई स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है, लेकिन पंजाब में अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं, पंजाब में आज स्मॉग का कोई अलर्ट नहीं है और तापमान सामान्य स्थिति में पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर... हरियाणा में तापमान 10.0 डिग्री से नीचे गिरा: 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट; कई जिलों में विजिबिलिटी कम हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ रही है। 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। हिसार में सीजन की सबसे ठंडी रात रही। यहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। 22 और 23 नवंबर को कुछ स्थानों पर कोहरा छाने के आसार हैं। 23 नवंबर को पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

अलीगढ़ में बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत:15 घायल, घने कोहरे में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी 21 Nov 2024, 2:13 am

अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की जान चली गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा था ये बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। वहीं ट्रक के आगरा जाने की बात बताई जा रही है। बुधवार देर रात टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। घना कोहरे को इस हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। वहीं पुलिस के अनुसार बस के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने आगे सूचना दी और हादसे में घायल लोगों को बस से बाहर निकलवाया। दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी बस थाना प्रभारी टप्पल ने बताया कि वोल्वो बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी, इसी दौरान टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को अलीगढ़ मोर्चरी भिजवाया थाना प्रभारी ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ मोर्चरी भिजवाया गया है। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों को अलीगढ़ के अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना इस हादसे की मुख्य वजह बस का ट्रक को ओवरटेक करना और कोहरा है। इस घटना के बाद जाम भी लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने काफी प्रयास करके यातायात सामान्य करवाया। देखिए हादसे के बाद कुछ तस्वीरें... कंडक्टर का पहला दिन था घायल बस कंडक्टर आकाश यादव ने बताया- मैं आजमगढ़ का रहने वाला हूं। आज मेरा पहला दिन था। बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से बुधवार रात 9.30 बजे निकली थी। बस को श्यामू चला रहा था। ड्राइवर कहां का रहने वाला है, उसके बारे में पता नहीं। बस मालिक सोनू सिंह हैं, जो यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इस हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में आरोह पुत्र प्रमोद 5 माह निवासी शकूरपुर थाना केशवपुर, पारुल गिरी पत्नी प्रमोद 25 साल निवासी शकूरपुर थाना केशवपुर और हसमुख सरोज निवासी प्रतापगढ़ शामिल हैं। वहीं दो के बारें में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलों के नाम आशी शकूरपुर करावल नगर, रानी गिरी निवासी करावल नगर, पिंकी निवासी विनय नगर फरीदाबाद, रुद्र निवासी विनय नगर अगवानपुर फरीदाबाद, आकाश यादव निवासी कारीबाथ आजमगढ़, अभिषेक निवासी गगन विहार भोपुरा गौतमबुद्ध नगर, सुरेंद्र पुत्र कांता प्रसाद निवासी डरानी की सराय हसनपुर आजमगढ़, बलदेव राज निवासी गाजियाबाद, जयनारायण निवासी फैजाबाद, छोटेलाल निवासी गौसपुर थाना गाजीपुर, खुशबू, अमन गोस्वामी निवासी मिराडी रतन विहार नई दिल्ली, अभिनव निवासी शकूरपुर थाना केशवपुरम नई दिल्ली और अदिती गिरी निवासी शकूरपुर नई दिल्ली हैं।

(image/gif)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- 65.11% वोटिंग, पिछली बार से 4% ज्यादा:झारखंड के दूसरे फेज में 68.45% मतदान; UP विधानसभा उपचुनावों में हिंसा 20 Nov 2024, 11:30 pm

महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों समेत 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव की बुधवार को वोटिंग हुई। महाराष्ट्र में 65.11% वोटिंग हुई। यह पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 4% ज्यादा है। 2019 के चुनाव में यहां 61.4% वोटिंग हुई थी। झारखंड में दूसरे फेज में 68.45% वोट डाले गए। पहले फेज में यहां 66.65% वोटिंग हुई। 2019 के चुनाव में झारखंड में 67.04% वोटिंग हुई थी। यूपी में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हिंसा हुई। मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। AAP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, अकाली दल उपाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी पंजाब के डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की AAP सरकार गुंडागर्दी कर रही है। इसके साथ यहां दूल्हा 7 फेरे लेने से पहले वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा। वहीं वोटिंग के बीच पूर्व मंत्री और अकाली दल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल जोशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे में पार्टी की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए। पूरी खबर पढ़ें... UP के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या उत्तर प्रदेश में करहल, मीरापुर,, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरनगर में पुलिस से झड़पें हुईं। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला। चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया। कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए। कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा- मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रहा है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया। पूरी खबर पढ़ें... झारखंड में JMM विधायक और भाजपा समर्थकों में धक्का-मुक्की गिरिडीह के हनी होली विद्यालय स्थित बूथ नंबर 15, 16 और 17 में झामुमो और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा। बताया जा रहा है कि धर्म विशेष के लोग एक पक्ष में बोगस वोटिंग कर रहे थे। इसका भाजपा समर्थकों ने विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। हंगामे की सूचना पर झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे तो उनसे भी झड़प हुई। बाद में मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पूरी खबर पढ़ें... महाराष्ट्र में शिवसेना कैंडिडेट ने निर्दलीय को दी जान से मारने की धमकी नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल और शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी और विधायक सुहास कांडे आमने-सामने आ गए। इस दौरान सुहास कांडे ने समीर को धमकी दी कि आज तुम्हारी हत्या तय है। पुलिस ने फिर मामला शांत करवाया। दरअसल, समीर ने आरोप लगाया कि सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रखा था। सूचना थी कि वे पैसे बांट रहे थे। पूरी खबर पढ़ें... महाराष्ट्र और झारखंड का एग्जिट पोल महाराष्ट्र विधानसभा की मौजूदा स्थिति चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इनमें से 2201 उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक करीब 29 फीसदी यानी 629 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 412 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 50 उम्मीदवार महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपी हैं। उपचुनाव: 15 सीटों में से भाजपा, कांग्रेस और सपा के पास 4-4 सीटें विधानसभा उपचुनाव वाली 15 में से 13 सीटों पर विधायकों के सांसद बनने, 1 के निधन और 1 के जेल जाने से सीटें खाली हुई हैं। इनमें 2 सीटें SC के लिए आरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 9 सीटों पर वोटिंग हुई। 15 सीटों में से भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के पास 4-4 और आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और निषाद पार्टी के पास 1-1 सीट थी। महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन से खाली हुई है। लोकसभा चुनाव के सिर्फ दो महीने बाद ही अगस्त, 2024 में उनका देहांत हो गया था। पार्टी ने उनके बेटे रविन्द्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने डॉ. संतुक हंबार्डे को उतारा है। पहले 3 राज्यों की 14 सीटों पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होनी थी, लेकिन गुरुनानकदेव जी के प्रकाश पर्व और कलपाथि रास्थोलसेवम त्योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया था। उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल, अवध और वेस्ट UP की 9 सीटों पर 2027 का लिटमस टेस्ट पंजाब: वंशवाद और दलबदलुओं पर भरोसा, भाजपा के चारों प्रत्याशी दूसरे दलों से उत्तराखंड: कांग्रेस-भाजपा को पूर्व विधायकों पर भरोसा केरल: कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला, कांग्रेस बागी ने उपचुनाव रोचक बनाया महाराष्ट्र: नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव, पूर्व CM अशोक चव्हाण की साख दांव पर

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:एग्जिट पोल- महाराष्ट्र-झारखंड में BJP गठबंधन की सरकार; CBSE 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी; जयपुर-देहरादून फ्लाइट का इंजन हवा में फेल 20 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल्स ने अपने-अपने अनुमान जारी किए। एक खबर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की रही, जिसने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. महाराष्ट्र के 6 एग्जिट पोल में BJP गठबंधन की सरकार, झारखंड के 4 एग्जिट पोल में भी BJP को बहुमत महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इससे पहले महाराष्ट्र के लिए 11 एग्जिट पोल आए। 6 में BJP गठबंधन यानी महायुति की सरकार, जबकि 4 में कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी को बहुमत का अनुमान है। झारखंड के लिए 8 एग्जिट पोल आए। 4 में BJP गठबंधन, जबकि 2 में इंडिया ब्लॉक को बहुमत के आसार जताए गए हैं। बाकी 2 एग्जिट पोल्स ने हंग असेंबली के आसार जताए हैं। नतीजे 23 नवंबर को: झारखंड की 81 सीटों पर 2 फेज में वोटिंग हुई। पहले फेज में 13 नवंबर को 43 और दूसरे फेज में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग हुई। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को ही वोटिंग हुई। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र में 65% और झारखंड में 68% वोटिंग, बीड में निर्दलीय कैंडिडेट की मौत महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 65.11%, जबकि झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर 68.45% वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान महाराष्ट्र की बीड सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की बूथ पर हार्टअटैक से मौत हो गई। वहीं झारखंड में BJP ने गांडेय विधानसभा में दो बूथ के पोलिंग एजेंटों पर JMM के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप लगाया। इस सीट से CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मैदान में हैं। UP में उपचुनाव के दौरान हिंसा: बुधवार को 4 राज्यों की 15 विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी हुआ। UP के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा, 'यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।' समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने इंस्पेक्टर का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें सस्पेंड करने की मांग की। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की, परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होंगी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी। इस सेशन में 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। पूरी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 4. जयपुर-देहरादून फ्लाइट का इंजन 18 हजार फीट ऊंचाई पर फेल, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग जयपुर से देहरादून जा रही इंडिगो फ्लाइट का एक इंजन फेल हो गया। इस दौरान विमान 18 हजार फीट की ऊंचाई पर था। इसमें 70 पैसेंजर सवार थे। खराब इंजन के साथ प्लेन हवा में करीब 30 मिनट रहा। इसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। घटना 19 नवंबर की है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. इजराइल-हमास जंग के बीच नेतन्याहू गाजा पहुंचे, कहा- इजराइली बंधकों को खोजकर रहेंगे इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अचानक गाजा पहुंच गए। उन्होंने इजराइली बंधकों को सौंपने वाले को 5 मिलियन डॉलर देने की भी पेशकश की। नेतन्याहू ने कहा, 'हम हमास की कैद में रखे इजराइली बंधकों को खोजकर रहेंगे, जो भी इन्हें नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा, वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा। ' इजराइल-हमास जंग को 13 महीने हुए, 90% गाजा बर्बाद: इजराइल-हमास जंग 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी। अब तक गाजा में 44 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये गाजा की आबादी का करीब 2% है। इजराइली सेना के मुताबिक, इनमें 17 से 18 हजार हमास के लड़ाके थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. PM मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बातचीत; गुयाना-बारबाडोस मोदी को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर कैरेबियाई देश गुयाना में हैं। गुयाना के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। PM मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। गुयाना में PM मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया जाएगा। बारबाडोस भी उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजेगा। 56 साल बाद भारतीय PM का गुयाना दौरा: PM ने कहा कि वो लगभग 24 साल के बाद गुयाना की यात्रा पर आए हैं। इससे पहले वह निजी यात्रा पर गुयाना आए थे। किसी भारतीय PM का यह 56 साल बाद गुयाना दौरा है। इंदिरा गांधी ने 1968 में यहां गई थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. दिल्ली में पॉल्यूशन- 5वें दिन भी AQI 400 पार: 79 फ्लाइट्स लेट, 6 डायवर्ट; 50% सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिल्ली में बुधवार को भी हवा जहरीली थी। लगातार 5वें दिन AQI 400 के पार दर्ज किया गया। प्रदूषण के कारण छाई धुंध से पालम समेत कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई। इस कारण 79 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी और 6 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। दिल्ली सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। MP-राजस्थान समेत 8 राज्यों में घना कोहरा: MP-राजस्थान समेत 8 राज्यों के कई जिलों में घने कोहरा छाया रहा। कोहरे का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में दिखा। कानपुर में विजिबिलिटी घटकर जीरो और लखनऊ में 50 मीटर रह गई। बिहार के पूर्णिया, पंजाब के बठिंडा, हरियाणा के सिरसा और MP के ग्वालियर में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई। पूरी खबर यहां पढ़ें... 8. दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट का छठा टेस्ट, लॉन्चपैड पर उतरने में दिक्कत दिखी तो पानी पर लैंड कराया दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का छठा टेस्ट हुआ। इसे टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। बूस्टर को लॉन्च करने के बाद वापस लॉन्चपैड पर लैंड कराना था, लेकिन सभी पैरामीटर ठीक नहीं होने के कारण इसे पानी में लैंड कराया गया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी टेस्ट देखने पहुंचे थे। पूरी तरह से रीयूजेबल है स्टारशिप सिस्टम: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने इस रॉकेट को बनाया है। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी बूस्टर को कलेक्टिवली 'स्टारशिप' कहा जाता है। इस व्हीकल की ऊंचाई 397 फीट है। ये पूरी तरह से रीयूजेबल है और 150 मीट्रिक टन भार ले जाने में सक्षम है। स्टारशिप सिस्टम 100 लोगों को एक साथ मंगल ग्रह पर ले जा सकेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... ₹105 करोड़ में बिकी टिफनी की बनाई खिड़की टिफनी स्टूडियो की बनाई 16 फीट ऊंची रंगीन कांच की खिड़की 105 करोड़ रुपए में नीलाम हुई। खिड़की में हरे-भरे फलदार पेड़, पहाड़ और नदी का डिजाइन बना है। ये पहले अरबपति एलन गेरी के पास थी। इसे किसने खरीदा, इसकी जानकारी नहीं है। ग्लास आर्किटेक्ट बनाने वाली टिफनी एंड कंपनी की स्थापना 1837 में हुई थी। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... तुला राशि के लोगों को बिजनेस में किस्मत का साथ मिलेगा। वृश्चिक राशि वालों के नए कॉन्टैक्ट बनेंगे, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

महाराष्ट्र-11 में से 6 एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन सरकार:झारखंड के 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा को बहुमत 20 Nov 2024, 7:00 pm

महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग बुधवार को पूरी हो गई। नतीजे तो 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स। महाराष्ट्र में 11 एग्जिट पोल में से 6 में भाजपा गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। बाकी 4 एग्जिट पोल्स में कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने की बात कही गई है। एक में हंग एसेंबली है। झारखंड में 8 एग्जिट पोल आए। इनमें से 4 में भाजपा गठबंधन, जबकि 2 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। बाकी 2 एग्जिट पोल्स ने हंग असेंबली के आसार जताए हैं। नीचे टेबल में देखें एग्जिट पोल जारी करने वाली एजेंसियां और उनके द्वारा जारी आंकड़े महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान 15 अक्टूबर को हुआ था। झारखंड की 81 सीटों पर 2 फेज में वोटिंग हुई। पहले फेज में 13 नवंबर को 43 और दूसरे फेज में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग हुई। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को ही वोटिंग हुई। चुनाव से पहले दो ओपिनियन पोल आए थे एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में फर्क ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल चुनावी सर्वे हैं। ओपिनियन पोल को चुनाव से पहले किया जाता है। इसके नतीजे भी चुनाव से पहले जारी होते हैं। इसमें सभी लोगों को शामिल किया जाता है। मतलब जरूरी नहीं कि सर्वे के सवालों का जवाब देने वाला मतदाता ही हो। इस सर्वे में अलग-अलग मुद्दों के आधार पर जनता के मूड का अनुमान लगाया जाता है। एग्जिट पोल चुनाव के दौरान किया जाता है। इसके नतीजे सभी फेज के मतदान खत्म होने के बाद जारी किए जाते हैं। एग्जिट पोल एजेंसियों के अधिकारी वोटिंग के दिन मतदान केंद्रों पर मौजूद होते हैं। वे मतदान करने के बाद वोटर्स से चुनाव से जुड़े सवाल पूछते हैं। वोटर्स के जवाब के आधार पर रिपोर्ट बनाई जाती है। रिपोर्ट का आकलन किया जाता है, जिससे पता चले कि वोटर्स का रुझान किस तरफ ज्यादा है। इसके बाद नतीजों का अनुमान लगाया जाता है। एग्जिट पोल को लेकर भास्कर कार्टूनिस्ट संदीप पाल के 2 कार्टून... महाराष्ट्र का सियासी समीकरण महाराष्ट्र में पिछले 3 विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल... 2019 में महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना (अविभाजित) गठबंधन को बहुमत मिला। 2014 के मुकाबले गठबंधन की सीटें और वोट शेयर दोनों गिरा था। गठबंधन को 161 सीटें मिली थीं और वोट शेयर 42% था। 2014 में इसी गठबंधन को 185 सीटें मिली थीं, जिसमें भाजपा की 122 और शिवसेना को 63 सीटें थीं। वोट शेयर 47.6% था। शिवसेना-बीजेपी में दरार, शिंदे-अजित की बगावत, 5 साल में बदला महाराष्ट्र का राजनीतिक समीकरण 2019: नतीजों के बाद पाला बदलकर CM बने उद्धव ठाकरे शिवसेना और बीजेपी 1984 में करीब आईं। 2014 में कुछ समय के लिए इस गठबंधन में दरार आई। हालांकि 2019 विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियों ने मिलकर लड़ा और जीता। इसके बाद दोनों पार्टियों में मतभेद हुए। 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर उद्धव ठाकरे सीएम बने। उद्धव सरकार ने कई उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए ढाई साल पूरे किए। 2022: एकनाथ शिंदे की बगावत और 2 टुकड़ों में बंटी शिवसेना 2019 में उद्धव ने राज्य सरकार में नगर विकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता बनाया था। मई 2022 में शिंदे ने 39 विधायकों के साथ बगावत की। पॉलिटिकल ड्रामे के बाद उद्धव ने इस्तीफा दिया। 24 घंटे के अंदर शिंदे ने सीएम और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। 2023: अजित पवार ने बगावत की, NCP टूट गई NCP के 25वें स्थापना दिवस पर 10 जून 2023 को शरद पवार ने पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले के नाम की घोषणा की। NCP में साइडलाइन होने के संकेत मिलने पर 2 जुलाई 2023 को अजित पवार ने 41 विधायकों के साथ महायुति जॉइन कर लिया और शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बन गए। 2024 लोकसभा चुनाव में MVA को फायदा, महायुति को नुकसान लोकसभा चुनाव के आधार पर विधानसभा में MVA को बहुमत, कांग्रेस को बढ़त महायुति जीती तो शिंदे-फडणवीस CM फेस, MVA में तीन नाम आगे झारखंड का सियासी समीकरण झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का एग्जिट पोल, 3 में से 2 सही हेमंत ने 5 साल में दो बार सीएम पद की शपथ ली, चंपाई बीजेपी में शामिल 2019 में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर 47 सीटें हासिल कीं और सरकार बनाई। 31 जनवरी में जमीन घोटाले में हेमंत की गिरफ्तारी हुई। उनकी जगह 2 फरवरी को JMM के चंपाई सोरेन को सीएम बनाया गया था। गठबंधन की सरकार कहीं गिर न जाए, इसके चलते JMM-कांग्रेस के 37 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया था। 5 महीने जेल में रहने के बाद हेमंत को जमानत मिली। 3 जुलाई को चंपाई ने इस्तीफा दिया। 4 जुलाई को हेमंत ने तीसरी बार झारखंड सीएम पद की शपथ ली थी। 28 मई को चंपाई ने हेमंत सरकार पर उनकी जासूसी का आरोप लगाते हुए JMM से इस्तीफा दिया। 30 मई को चंपाई बीजेपी में शामिल हो गए।

(image/jpeg)

गुजरात में भी टैक्स-फ्री हो सकती है 'द साबरमती रिपोर्ट':सीएम भूपेंद्र पटेल आज देखेंगे मूवी, पीएम मोदी और शाह कर चुके हैं तारीफ 20 Nov 2024, 11:45 am

15 नवंबर को रिलीज हुई एकता कपूर द्वारा निर्मित और विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अभिनीत फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इस समय चर्चा में है। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है, जो भारतीय राजनीति के सबसे विवादास्पद मुद्दों में से एक है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज अहमदाबाद के आश्रम रोड स्थित सिटीगोल्ड सिनेमा में यह फिल्म देखेंगे और फिल्म निर्माता एकता कपूर और दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र से भी मुलाकात करेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फिल्म को गुजरात में भी टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। PM मोदी भी कर चुके तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर रीट्वीट करके लिखा- "यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।"फिल्म साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी सराहना की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फिल्म की तारीफ की है। गृह मंत्री ने एक सोशल मीडिया यूजर का पोस्ट शेयर किया, जिसमें विक्रांत की फिल्म देखने के कई कारण बताए गए। अमित शाह ने लिखा, 'कोई भी शक्तिशाली इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले, सच्चाई कभी छुपती नहीं है। फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' इस पारिस्थितिकी तंत्र को साहसपूर्वक खारिज करती है और भविष्य को प्रभावित करने वाली इस घटना की सच्चाई को सामने लाती है। पीएम ने 'द कश्मीर फाइल्स' की भी की तारीफ पीएम मोदी ने इससे पहले फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'आर्टिकल 370' की भी तारीफ की थी। 12 मार्च 2022 को कश्मीर फाइल्स के निर्माताओं ने पीएम से मुलाकात की। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह मुलाकात तब और खास हो गई जब उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की। हमें इस फिल्म का निर्माण करने पर गर्व है। गोधराकांड क्या है? 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन के पास भीड़ ने साबरमती एक्सप्रेस एस6 कोच में आग लगा दी थी। इस घटना में 58 कारसेवकों की जलकर मौत हो गई थी। इसके बाद 2002 में पूरे गुजरात में दंगे हुए थे। लगभग 9 साल बाद गोधरा कांड में 31 लोगों को दोषी ठहराया गया था। 2011 में एसआईटी कोर्ट ने 11 दोषियों को मौत और 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बाद में अक्टूबर 2017 में गुजरात हाई कोर्ट ने 11 दोषियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था।

(image/gif)

गुजरात में रैगिंग, MBBS स्टूडेंट की मौत:परिजन बोले- ऐसी मानसिकता वाले कैसे डॉक्टर बन सकते हैं? इन्हें उम्रकैद हो 20 Nov 2024, 9:07 am

गुजरात में पाटण जिले में रैगिंग से एक स्टूडेंट की मौत के मामले में धारपुर मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी को कॉलेज से भी सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 1 दिन की रिमांड मंजूर की है। पुलिस आज फिर आरोपी छात्रों को कोर्ट में पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी। परिवार ने की उम्रकैद की मांग अनिल मेथानिया धारपुर मेडिकल कॉलेज का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। शनिवार की रात अनिल समेत 11 जूनियर स्टूडेंट की रैगिंग हुई थी। घंटों तक खड़े रहने के बाद अनिल गिर गया और बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने खुद ही पुलिस को बताया था कि उसे तीन घंटे तक खड़ा रखा गया था। अनिल के चचेरे भाई गौरव ने कहा- जिन स्टूडेंट्स की मानसिकता दूसरों को दुख देने की है, वे डॉक्टरी जैसे सेवा क्षेत्र में कैसे काम कर सकते हैं।ये किस तरह के डॉक्टर बनेंगे? ऐसे आपराधिक मानसिकता वाले लोगों की पढ़ाई बंद कर उम्रकैद की सजा दी जानी चाहिए। अनिल एक इंटेलिजेंट स्टूडेंट था। हमारे परिवार में एमबीबीएस कर रहा पहला बेटा था। वह भविष्य में डॉक्टर बनता। हमारे पहुंचने से पहले अनिल की मौत हो गई थी: गौरव गौरव ने कहा, "हमें रात में फोन आया और बताया गया कि अनिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें जल्द से जल्द अस्पताल जाने के लिए कहा गया।" हमारा परिवार मेडिकल कॉलेज से 150 किमी दूर गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रहता है। हम चार लोग सुबह 4 बजे के आसपास अस्पताल पहुंचे और हमें पता चला कि मेरे भाई की मौत हो गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहां कॉलेज के डीन और पुलिस मौजूद थे, हमें पता चला कि रैगिंग हुई थी। सीनियर्स से पूछताछ की जा रही है। 11 फ्रेशर्स की हुई थी रैगिंग कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने 26 छात्रों के बयान दर्ज किए और पाया कि 15 सीनियर्स ने 11 फ्रेशर्स की रैगिंग की थी। एफआईआर के मुताबिक, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को घंटों तक खड़ा रखा गया और गाने, नाचने और अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया गया था। UGC ने स्कूल कॉलेजों में हर रूप में रैगिंग पर बैन लगाया है। रैगिंग लेने वालों या रैगिंग को बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इसके बावजूद कॉलेजों से रैगिंग की खबरें आ रही हैं। ------------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... सभी 15 स्टूडेंट्स कॉलेज से सस्पेंड, आरोपियों के वकील ने रैगिंग को मस्ती-मजाक बताया गुजरात में पाटण जिले में रैगिंग से एक स्टूडेंट की मौत के मामले में धारपुर मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी 15 छात्रों को कॉलेज से भी सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें... सीनियर्स ने तीन घंटे खड़ा रखा, बेहोश हुआ; 15 पर FIR, कॉलेज से सस्पेंड गुजरात में पाटन जिले के GMERS मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के MBBS छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र समेत अन्य जूनियर छात्रों की सीनियर्स ने रैगिंग की थी। इस दौरान सीनियर स्टूडेंट्स ने छात्र को 3 घंटे तक खड़ा रखा था। अनिल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

पाटण रैगिंग कांड के सीनियर्स 1 दिन की रिमांड पर:सभी 15 स्टूडेंट्स कॉलेज से सस्पेंड, आरोपियों के वकील ने रैगिंग को मस्ती-मजाक बताया 20 Nov 2024, 6:59 am

गुजरात में पाटण जिले में रैगिंग से एक स्टूडेंट की मौत के मामले में धारपुर मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी 15 छात्रों को कॉलेज से भी सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार की शाम को पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल चेकअप करवाया। इसके बाद शाम को सभी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 3 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने सभी 15 छात्रों की 1 दिन की रिमांड मंजूर की है। पुलिस आज फिर आरोपी छात्रों को कोर्ट में पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी। आरोपियों के वकील ने रैगिंग को मस्ती बताया कोर्ट में आरोपियों को पेश करने के दौरान उनके वकील ने कहा कि यह रैगिंग केवल एक मासूम मौज-मस्ती थी। वहीं एंटी रैगिंग कमेटी में सिर्फ 9 सदस्य ही हैं। आमतौर पर एक मेडिकल कॉलेज में 20 सदस्यीय एंटी-रैगिंग समिति होती है, जिसमें प्रोफेसर, पत्रकार, पुलिस और छात्र प्रतिनिधि शामिल होते हैं, लेकिन यहां केवल 9 सदस्यीय समिति थी। जिसमें न तो कोई पत्रकार था और न ही कोई छात्र प्रतिनिधि। रेगिंग कांड की एक और चैट वहीं, रैगिंग कांड की और एक चैट सामने आई है। धारपुर मेडिकल कॉलेज के एफवाई ऑफिसियल बॉयस 2024 नामक वाट्सअप ग्रुप में कुल 6 जगह जूनियर छात्रों की रेगिंग की गई थी, ऐसा स्क्रीन शॉट वायरल हुआ है। घटना के दिन दोपहर 2 से रात 8 बजे तक अलग-अलग विभाग में जाने के लिए जूनियर छात्रों को आदेश दिया गया था। वहीं कॉलेज कैंपस में शराब और बीयर की बोतलें मिलने की सूचना पुलिस को देने से डीन संतुष्ट हैं। पुलिस हॉस्टल गार्ड समेत कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ कर रही है। पाटण के धारपुर मेडिकल कॉलेज में 16 नवंबर की रात रेगिंग में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट अनिल मेथाणिया अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई थी। छात्र की आकस्मिक मौत के बाद खुलासा हुआ कि मृत छात्र समेत अन्य जूनियर छात्रों की सीनियर्स ने रैगिंग की थी। डीन ऑफिस के पास शराब की बोतलें मिलीं डीन ऑफिस के पास भी जांच में महज 100 मीटर दूर शराब और बीयर की खाली बोतलें मिलीं। इसके अलावा गांजा पीने के लिए इस्तेमाल होने वाले गोगोस और सिगरेट के कई पैकेट मिले। इससे साफ होता है कि कॉलेज हॉस्टल में सीनियर्स जमकर नशाखोरी भी करते थे। आरोपी स्टूडेंट्स के नाम... 1. अवधेश पटेल 2. हिरेन प्रजापति 3. तुषार गोहलेकर 4. प्रकाश देसाई 5. जयमीन चौधरी 6. प्रवीण चौधरी 7. विवेक रबारी 8. ऋत्विक लिंबाडिया 9. मेहुल ढेढातर 10. सूरजल बदलदाणिया 11. हरेश चावड़ा 12. वैभवकुमार रावल 13. पराग कलसरिया 14. उत्पल वसावा 15. विशाल चौधरी

(image/jpeg)

बहादुरगढ़ में गली सड़ी हालत में मिला शव:युवक दिल्ली से 10 दिन पहले हुआ था लापता; परिजन बोले- हत्या हुई 20 Nov 2024, 6:19 am

दिल्ली के कैर गांव से 10 दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का शव हरियाणा के बहादुरगढ़ के गांव सिद्दीपुर में स्थित उसी के प्लाट में बने एक कमरे में फंदे पर लटका मिला। शव पूरी तरह गली-सड़ी अवस्था में मिला है। सूचना पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। यहां से उसे पीजीआईएमएस भेजा गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक की पहचान विजयपाल (40) निवासी कैर के रूप में हुई है। वह दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (डीटीसी) के मुंडैला स्थित डिपो में सफाई का काम करता था। 10 नवंबर को वह घर से लापता हो गया था। मृतक विजयपाल के छोटे भाई राजकुमार की पत्नी शर्मिला सिद्दीपुर गांव में स्थित अपने प्लाट में पानी की टंकी रखने आई तो उसने कमरे के अंदर फंदे से शव लटका देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कमरे में देखा तो विजयपाल का शव फंदे से लटका था और उस पर एसिड डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। एक नजर में शव पहचान में नहीं आ रहा था। दिल्ली के कैर गांव और सिद्दीपुर गांव के बीच की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर है। राजकुमार ने बताया कि विजयपाल प्लाट पर आता-जाता था। परिजनों ने विजयपाल की हत्या करके शव को लटकाने और उसकी पहचान मिटाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है l

(image/jpeg)

राजकोट में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग:रात भर से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, 3 जिलों से बुलाई गईं टीमें 20 Nov 2024, 5:36 am

राजकोट के पडधरी इलाके में मंगलवार की रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि पिछले 7 घंटों से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। राजकोट, गोंडल, जामनगर और मोरबी से फायर ब्रिगेड की टीमें भी बुलाई गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी रात की कोशिशों के बाद 70 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। भारी मात्रा में रखा था कैमिकल और प्लास्टिक सहारा यूनिट नामक प्लास्टिक फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक और कैमिकल रखा हुआ था। किसी कारण से फैक्ट्री में लगी आग देखते ही देखते गोदाम तक पहुंच गई और आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही राजकोट से फायर ब्रिगेड की 6 गाड़यां मौके पर पहुंच गई थी। देर रात तक गोंडल, जामनगर और मोरबी से भी फायर की टीमें बुलाई गईं। पूरा तैयार माल भी हुआ खाक फैक्ट्री के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में कच्चे माल के अलावा भारी मात्रा में तैयार माल भी रखा था, जो पूरा खाक हो गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही नुकसान का सही आंकड़ा पता चलेगा। अब तक आग लगने का सही कारण भी नहीं पता चल सका है।

(image/gif)

Maharashtra Election Exit Poll 2024: महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर! किसकी बनेगी सरकार? 20 Nov 2024, 2:23 am

Maharashtra Election Exit Poll 2024: महाराष्ट्र की सियासत किस करवट बैठेगी, इस चुनाव में कौन सा फैक्टर काम करेगा...किन जातीय समीकरणों का गणित चलेगा...मराठवाड़ा में क्या होगा...क्या कांग्रेस विदर्भ में फिर कमाल करेगी...मुंबई की जंग कौन जीतेगा?

मायानगरी की सियासत: कभी खटकते थे उत्तर भारतीय, अब आंखों के तारे, जानिए मुंबई में पार्टियों की रणनीति कैसी 20 Nov 2024, 12:52 am

मायानगरी की सियासत: कभी खटकते थे उत्तर भारतीय, अब आंखों के तारे, जानिए मुंबई में पार्टियों की रणनीति कैसी Maharashtra Elections 2024 Mumbai Political Equations know strategies of parties

Maharashtra Polls: नांदेड़ में पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के कद की परीक्षा, कांग्रेस भी गढ़ बचाने में लगा रही जोर 20 Nov 2024, 12:41 am

Maharashtra Polls: नांदेड़ में पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के कद की परीक्षा, कांग्रेस भी गढ़ बचाने में लगा रही जोर Maharashtra Assembly Elections 2024 Nanded politics Litmus test for Ex CM Ashok Chavan Congress vs BJP

मराठवाड़ा की राजनीति: अजीत व शरद गुट में जोरदार लड़ाई, मुंडे परिवार एकजुट होकर मैदान में 20 Nov 2024, 12:25 am

मराठवाड़ा की राजनीति: अजीत व शरद गुट में जोरदार लड़ाई, मुंडे परिवार एकजुट होकर मैदान में Maharashtra Assembly Elections 2024 Beed Marathwada politics Sharad and Ajit Pawar Faction Munde family

झारखंड विधानसभा चुनाव: बरकरार रहेगी रवायत या नई पटकथा लिखेंगे मतदाता, पूर्ण जनादेश अब तक रही है टेढ़ी खीर 20 Nov 2024, 12:25 am

झारखंड विधानसभा चुनाव: बरकरार रहेगी रवायत या नई पटकथा लिखेंगे मतदाता, पूर्ण जनादेश अब तक रही है टेढ़ी खीर

महाराष्ट्र का महाभारत: कौन बनेगा सियासत का बाजीगर? इन मुद्दों पर खिंची हैं तलवारें 20 Nov 2024, 12:11 am

महाराष्ट्र का महाभारत: कौन बनेगा सियासत का बाजीगर? इन मुद्दों पर खिंची हैं तलवारें Maharashtra Assembly Elections 2024 Political Equations BJP Shiv Sena BJP Congress NCP Sharad and Ajit Pawar

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:महाराष्ट्र चुनाव- BJP पर पैसे बांटने का आरोप; जयपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट छोड़ गए पायलट; MP में 5 साल में ढाई लाख नौकरियां मिलेंगी 19 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही, BJP पर मुंबई में वोटों के लिए पैसे बांटने का आरोप लगा। एक खबर मध्य प्रदेश सरकार के ऐलान की रही, यहां अगले 5 साल में ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती होगी। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. BJP महासचिव पर महाराष्ट्र में पैसे बांटने का आरोप, दावा- ₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से ₹9 लाख मिले BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर मुंबई में पैसे बांटने का आरोप लगा है। चुनाव आयोग ने एक होटल में तावड़े के कमरे से 9 लाख रुपए और कागजात बरामद किए। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के विधायकों का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे। तावड़े और नालासोपारा से BJP प्रत्याशी राजन नाइक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। तावड़े बोले- मैं कार्यकर्ताओं की मीटिंग में गया था: विनोद तावड़े ने कहा- नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। चुनाव के दिन की आचार संहिता की 12 बातें बताने के लिए मैं वहां पहुंचा था। हमारी सामने वाली पार्टियों को लगा कि मैं वहां पैसे बांटने पहुंचा हूं। इन आरोप की चुनाव आयोग और पुलिस जांच करें। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिल्ली में AQI-500 तक पहुंचा, सीजन का सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, कृत्रिम बारिश की मांग दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर दर्ज किया गया। मंगलवार को सीजन का सबसे ज्यादा पॉल्यूशन था। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर कृत्रिम बारिश कराने की मांग की है। राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को सांस की बीमारियों के पेशेंट्स के इलाज के लिए स्पेशल टीम बनाने को कहा है। थरूर बोले- क्या इसे देश की राजधानी बने रहना चाहिए: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने X पर लिखा, दिल्ली नवंबर से जनवरी तक रहने लायक नहीं है। बाकी के साल में बमुश्किल रहने लायक है। क्या इसे देश की राजधानी भी बना रहना चाहिए? दिल्ली आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है। यहां का पॉल्यूशन लेवल खतरनाक स्तर से 4 गुना ज्यादा है। दिल्ली विश्व के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से लगभग 5 गुना ज्यादा प्रदूषित है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. MP में 5 साल में ढाई लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी, हर साल एग्जाम कैलेंडर जारी होगा मध्यप्रदेश सरकार अगले 5 साल में ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती करेगी। इसके लिए हर साल एग्जाम कैलेंडर जारी किया जाएगा। अगर 33% से कम पद खाली हैं तो उन्हें एक बार में भरा जाएगा। अगर 33% से ज्यादा और 66% से कम पद खाली हैं तो 8% पदों को 2024-25 में और अगले दो साल 46-46% पदों को भरा जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर में छोड़कर चले गए पायलट, 180 पैसेंजर 9 घंटे तक परेशान होते रहे पेरिस से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। इससे 180 से ज्यादा पैसेंजर्स 9 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। पायलट्स का कहना था कि उनके ड्यूटी आवर्स पूरे हो चुके हैं। फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से जयपुर डायवर्ट किया गया था। पैसेंजर्स को बाय रोड दिल्ली भेजा गया। पायलट्स कितने घंटे डयूटी करते हैं: इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने पायलट्स के वर्किंग ऑवर्स तय किए हैं। इनके मुताबिक, पायलट 24 घंटे में अधिकतम 8 घंटे और एक हफ्ते में अधिकतम 30 घंटे उड़ान भर सकते हैं। ड्यूटी टाइम पूरा होने के बाद भी विशेष परिस्थिति में पायलट को 4 घंटे और विमान उड़ाने की छूट दी जा सकती है। अगली उड़ान से पहले पायलट को कम से कम 10 घंटे का रेस्ट जरूरी होता है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोले- तीसरे वर्ल्ड वॉर की शुरुआत हुई; यूक्रेन ने पहली बार रूस पर अमेरिकी मिसाइलें दागीं रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा, ‘अमेरिका ने यूक्रेन को रूस में मिसाइल हमला करने की अनुमति देकर तीसरे वर्ल्ड वॉर की शुरुआत कर दी है।’ रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने पहली बार अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें उनके इलाके में दागी हैं। यूक्रेन ने ब्रियांस्क इलाके में 6 आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) मिसाइलें दागीं, इनमें से 5 को मार गिराया गया। पुतिन ने परमाणु हथियार से जुड़ा नियम बदला: रूस-यूक्रेन जंग के 1000 दिन पूरे होने पर पुतिन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के नियम बदल दिए हैं। अब कोई नॉन न्यूक्लियर देश, न्यूक्लियर पावर वाले देश के सपोर्ट से हमला करता है तो रूस उस पर परमाणु हमला कर सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. G20 समिट में PM मोदी से मिले ब्राजील के राष्ट्रपति, कहा- हमने भारत से बहुत सीखा ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में G20 समिट के तीसरे सेशन का समापन हुआ। इसमें 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट और ऊर्जा के बेहतर विकल्प' विषय पर दुनियाभर के नेताओं ने चर्चा की। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने कहा, 'G20 समिट में ब्राजील ने जो कदम उठाए हैं, वे भारत के पिछले साल G20 में लिए गए फैसलों से प्रेरित हैं।' तीसरे सेशन के समापन के बाद मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. थाईलैंड में एअर इंडिया के 100 पैसेंजर 80 घंटे फंसे, तकनीकी खराबी से 3 बार उड़ान टली ​​​​​​एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से 100 से ज्यादा यात्री थाईलैंड के फुकेत में 3 दिन तक फंसे रहे। इनमें से 70 पैसेंजर्स को 80 घंटे बाद यानी 19 नवंबर को दूसरे विमान से भारत भेजा गया। अभी भी 30 यात्री फुकेत में हैं। एअर इंडिया की फ्लाइट AI377 को 16 नवंबर को उड़ान भरना था। 16 नवंबर की रात तकनीकी खराबी का हवाला देकर उड़ान 6 घंटे के लिए टाल दी गई। घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को बोर्डिंग के लिए कहा गया, लेकिन एक घंटे बाद ही फ्लाइट को कैंसिल कर दिया। फ्लाइट ने एक बार उड़ान भी भरी, लेकिन ढाई घंटे बाद फुकेत एयरपोर्ट पर लौट आई। इस तरह उड़ान 3 बार टली। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... अमेरिकी कंपनी ने बॉस को डांटने की सर्विस शुरू की एक अमेरिकी कंपनी ने बॉस को डांट लगाने की सर्विस शुरू की है। ये कंपनी स्टैंड-अप कॉमेडियन कैलिमर व्हाइट ने बनाई है। कोई भी एम्प्लॉई पैसे देकर ये सर्विस ले सकता है। उनकी पहचान उजागर किए बिना ही बॉस को फटकार लगाई जाती है। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कन्या राशि के लोगों को नौकरी में पदौन्नति मिल सकती है। तुला राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

पूर्व IPS बोले-डीलर ने सुले-पटोले का बिटकॉइन घोटाला बताया:महाराष्ट्र चुनाव की फंडिंग में इस्तेमाल किया; मामले में ED की छत्तीसगढ़ में छापेमारी 19 Nov 2024, 9:06 pm

NCP (शरद गुट) की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर बिटकॉइन घोटाले का आरोप लगा है। पुणे के पूर्व IPS अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल का दावा है कि दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन घोटाल का पैसा इस्तेमाल किया है। रवींद्र ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- बिटकॉइन डीलर ने ही उन्हें बताया है कि इसमें बारामती सांसद और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं। वे पहले ही 150 करोड़ रुपए के बिटकॉइन बेच चुके हैं। उनके पास कई सौ करोड़ और हैं। पाटिल ने बुधवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में जांच की मांग की। उन्होंने PTI से बातचीत में कहा- मेरे पास सुले और पटोले की बातचीत के वॉइस नोट हैं। जिसमें वे चुनाव के लिए फंड जुटाने के लिए बिटकॉइन कैश कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अलग-अलग लोगों की 10 ऑडियो क्लिप मिली हैं। इनमें सुप्रिया सुले, नाना पटोले, IPS अमिताभ गुप्ता, IPS भाग्यश्री नवटेक और गौरव मेहता की ऑडियो शामिल हैं। उधर, ED ने बिटकॉइन घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेड की। यहां गौरव मेहता (सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म के कर्मचारी) के ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं, पाटिल के आरोपों पर 19 नवंबर की रात BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले, नाना पटोले की बातचीत का ऑडियो शेयर किए। उन्होंने पूछा- डीलर जिनकी बात कर रहा है, वे बड़े लोग कौन हैं? BJP ने जो वॉइस नोट शेयर किए, उनमें क्या है... पहला ऑडियो : इसमें सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता का पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को भेजा गया वॉइस नोट है। ​​​​​​गौरव अंग्रेजी में कह रहा है- हमने पाटिल और घोडे (पाटिल के सहयोगी) के नाम से 4 क्रिप्टो वॉलेट बनाए थे। इन वॉलेट से लेन-देन हुए थे। अगर कोई जांच होती है, तो इसमें वही दो लोग (पाटिल और घोडे) फंसेंगे। मेरा यकीन करें, कोई भी हम तक नहीं पहुंच सकता दूसरा ऑडियो : इसमें गौरव मेहता को भेजे गए सुप्रिया सुले के 3 वॉइस नोट हैं। सुप्रिया अंग्रेजी में कह रही हैं- गौरव आप हमें जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। हमें कैश पहले चाहिए। दूसरे नोट में सुप्रिया कहती हैं- आपका कोई भी आदमी जवाब नहीं दे रहा है। हमसे गेम मत खेलो। पैसों का क्या हुआ। गुप्ता ने कहा था- सारे पैसे आपके पास हैं। तुरंत फोन करें। चुनाव चल रहे हैं और हमें पैसों की जरूरत है। तीसरे नोट में सुप्रिया कह रही हैं- बॉस आप क्यों सारे बिटकॉइन कैश में कन्वर्ट नहीं करवा रहे हैं। उनकी कीमत भी फेवरेबल है। हमें फंड की जरूरत है। आप इन्क्वायरी की चिंता मत करो। जब हम सत्ता में आएंगे तो संभाल लेंगे। आप इसे करो बस। तीसरा ऑडियो: इसमें पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को भेजा गया नाना पटोले का वॉइस नोट है। नाना, अमिताभ पर दबाव बनाते हुए पूछ रहे हैं- अमिताभ, पैसे का क्या हुआ। कल पूछा था न? ऐसी मजा-मस्ती मत करो। चौथा ऑडियो : इसमें पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के गौरव मेहता को भेजे गए 4 वॉइस नोट हैं। पहले नोट में अमिताभ कह रहे हैं- गौरव आप मेरे और भाग्यश्री के साथ हुई सारी चैट, बिटकॉइन, BHR से जुड़ा डेटा डिलीट करें। दूसरे नोट में अमिताभ कह रहे हैं- अगले हफ्ते 100 करोड़ की जरूरत है। तैयार रखें। विनोद भी आपको 25 करोड़ देगा, कुछ बड़ा होने वाला है। आपकी तरफ से गड़बड़ नहीं होनी चाहिए। तीसरे नोट में अमिताभ बोल रहे हैं- गौरव, हमें अगले हफ्ते तक 50 करोड़ चाहिए। इसे दुबई में किसी को डिलीवर करना होगा। कृपया अपने दोस्त से कहें कि वह नकदी तैयार रखे। चौथे नोट में अमिताभ कहते हैं- हमें अगले हफ्ते कुछ और बिटकॉइन चाहिए, अपने खरीदार से कहें तैयार रहें। सुप्रिया बोलीं- आरोप झूठे, EC-साइबर क्राइम से शिकायत की पूर्व IAS के आरोप के बाद सुप्रिया ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और साइबर क्राइम से की। सुप्रिया ने X पर पोस्ट में लिखा- वोटिंग से एक रात पहले, मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबर फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा पूरी तरह से साफ है। यह निंदनीय है कि भारत के संविधान के तहत बने लोकतंत्र में ऐसी चीजें हो रही हैं। सुप्रिया ने लिखा- मैं सुधांशु त्रिवेदी के सभी आरोपों का खंडन करती हूं। ये सब अटकलें और झूठ हैं। मैं भाजपा के किसी भी नेता के साथ सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं, समय और तारीख भी वही चुनें। बारामती सांसद ने यह भी लिखा- यह भयावह है कि सुधांशु त्रिवेदी ने इस तरह के निराधार आरोप लगाए हैं, फिर भी इसमें हैरानी नहीं है, क्योंकि साफतौर पर यह चुनाव से एक रात पहले झूठ फैलाने का मामला है। नाना पटोले ने कहा- रवींद्र पाटिल आईपीएस अधिकारी भी नहीं बिटकॉइन के आरोप पर नाना पटोले ने कहा- सब लोग मेरी आवाज अच्छे से समझते हैं। बीजेपी हार के डर ओछि राजनीति कर रही है। विनोद तावड़े पैसे बांटते पकड़े गए, देवेंद्र फणडवीस के पीए के गोदाम में शराब मिली। ये लोग महाराष्ट्र में वोट जिहाद और शराब जिहाद लाना चाहते हैं। इसे छिपाने के लिए कल (19 नवंबर) की रात तथाकथित IPS अधिकारी रवींद्र पाटिल जो कभी आईपीएस नहीं रहा, वो खुद जेल में था। उसको सामने करके हम लोगों पर आरोप लगाए गए। हमने कल ही उनको मानहानि का नोटिस जारी किया है। FIR भी दर्ज कराई है। हम पूरी एंक्वायरी करवाएंगे। सरकार हमारी आ रही है। बीजेपी को सबक सिखाएंगे। आशीष शेलार बोले- ये चोर बच नहीं पाएंगे मुंबई भाजपा अध्यक्ष और बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी आशीष शेलार ने कहा- ये चोर (सुले-पटोले) बच नहीं पाएंगे। वे (पूर्व IPS रवींद्रनाथ पाटिल) अपने बयान में साफ कह रहे हैं कि गौरव मेहता ने उनसे क्या कहा, उन्होंने क्या वॉइस रिकॉर्डिंग दीं। जिन लोगों के नाम साने आ रहे हैं, मुझे लगता है कि यह बहुत जटिल मामला है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। अजीत पवार बोले- ऑडियो क्लिप में मेरी बहन की आवाज सुप्रिया सुले के चचेरे भाई और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार कहा- ऑडियो क्लिप में जो टोन है, उससे मैं आवाजों की पहचान कर सकता हूं। उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरी वो है जिसके साथ मैंने काफी काम किया है। ऑडियो में आवाज उनकी है। बोलने का लहजा और आवाज बिल्कुल उनकी ही है। जांच की जाएगी और सच्चाई सामने आएगी। सुप्रिया-नाना पर आरोप लगाने वाले रवींद्रनाथ पाटिल कौन रवींद्रनाथ पाटिल 2004 बैच के पूर्व IPS अधिकारी हैं। 2010 से वे कॉर्पोरेट सेक्टर में साइबर एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे थे। 2018 के बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान उन्हें फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए नियुक्त किया गया था। चार साल बाद, 2022 में उन्हें 5 करोड़ रुपए की बिटकॉइन की हेराफेरी के लिए आरोपी बनाया गया था। लगभग 14 महीने येरवडा सेंट्रल जेल में अंडर ट्रायल कैदी के रूप में बिताए। फिलहाल वे बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। युगेंद्र पवार बोले- मुझे नहीं लगता ताई ऐसा कुछ करेंगी चाचा अजीत पवार के खिलाफ बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे युगेंद्र पवार ने कहा- ऑडियो क्लिप वाली आवाज सुप्रिया सुले की नहीं है। हालांकि, मैंने ऑडियो क्लिप नहीं सुनी है। मैं बहुत व्यस्त हूं क्योंकि यह मेरा पहला चुनाव है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ताई सुप्रिया ऐसा कुछ करेंगी। रवींद्रनाथ के बयान की बड़ी बातें... -------------------------------- महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... भाजपा महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप, 2 FIR, दावा- ₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से ₹9 लाख मिले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे और यहां वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे। इस आरोप पर चुनाव आयोग ने तावड़े और नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ 2 FIR दर्ज कराई हैं। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

Maharashtra Elections 2024: बिटकॉइन विवाद पर सुप्रिया सुले ने सुधांशु त्रिवेदी को भेजा मानहानि का नोटिस 19 Nov 2024, 7:33 pm

Maharashtra Elections 2024: बिटकॉइन विवाद को लेकर अपने उपर लगे आरोपों पर सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने सुधांशु त्रिवेदी के सभी सवालों का जवाब दिया है। ये झूठ कोई फैला रहा है। मैंने साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की है।

पूर्व IPS का आरोप-महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा:सुप्रिया सुले-नाना पटोले शामिल; BJP ने पूछा- डीलर के बताए बड़े लोग कौन; सुले बोलीं- यह गंदी राजनीति 19 Nov 2024, 6:08 pm

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। लेकिन इससे महज 12 घंटे पहले पुणे के पूर्व IPS अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा इस्तेमाल हो रहा है। रवींद्र ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- बिटकॉइन डीलर ने ही उन्हें बताया है कि इसमें बारामती सांसद और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं। वे पहले ही 150 करोड़ रुपए के बिटकॉइन बेच चुके हैं। उनके पास कई सौ करोड़ और हैं। इन आरोपों के बाद BJP ने मंगलवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले, नाना पटोले की बातचीत का ऑडियो शेयर किया। उन्होंने पूछा- डीलर जिनकी बात कर रहा है, वे बड़े लोग कौन हैं? इधर, बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने रवींद्र नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। साथ ही X पर एक पोस्ट में लिखा- BJP गंदी राजनीति कर रही है। सुले ने सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ मानहानि का केस करने की चेतावनी भी दी है। BJP ने जो वॉइस नोट शेयर किए, उनमें क्या है... सुप्रिया बोलीं- आरोप झूठे, EC-साइबर क्राइम से शिकायत की पूर्व IAS के आरोप के बाद सुप्रिया ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और साइबर क्राइम से की है। सुप्रिया ने X पर पोस्ट में लिखा- वोटिंग से एक रात पहले, मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबर फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा पूरी तरह से साफ है। यह निंदनीय है कि भारत के संविधान के तहत बने लोकतंत्र में ऐसी चीजें हो रही हैं। सुप्रिया ने लिखा- मैं सुधांशु त्रिवेदी के सभी आरोपों का खंडन करती हूं। ये सब अटकलें और झूठ हैं। मैं भाजपा के किसी भी नेता के साथ सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं, समय और तारीख भी वही चुने। बारामती सांसद ने यह भी लिखा- यह भयावह है कि सुधांशु त्रिवेदी ने इस तरह के निराधार आरोप लगाए गए हैं, फिर भी इसमें हैरानी नहीं है क्योंकि साफ तौर पर यह चुनाव से एक रात पहले झूठ फैलाने का मामला है। सुप्रिया-नाना पर आरोप लगाने वाले रवींद्रनाथ पाटिल कौन रवींद्रनाथ पाटिल 2004 बैच के पूर्व IPS अधिकारी हैं। 2010 से वे कॉर्पोरेट सेक्टर में साइबर एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे थे। 2018 के बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान उन्हें फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए नियुक्त किया गया था। चार साल बाद, 2022 में उन्हें 5 करोड़ रुपए की बिटकॉइन की हेराफेरी के लिए आरोपी बनाया गया था। लगभग 14 महीने यरवदा सेंट्रल जेल में अंडर ट्रायल कैदी के रूप में बिताए। फिलहाल वे बॉम्बे हाई कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। रवींद्रनाथ के बयान की बड़ी बातें... -------------------------------- महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... भाजपा महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप, 2 FIR, दावा- ₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से ₹9 लाख मिले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे और यहां वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे। होटल में भाजपा और BVA कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। विपक्ष के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े और नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ 2 FIR दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

सूरत में फर्जी डॉक्टरों का अस्पताल, चौबीस घंटे में सील:रजिस्ट्रेशन भी नहीं, इनॉगरेशन में सूरत क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पहुंचे थे 19 Nov 2024, 10:26 am

गुजरात के सूरत में फर्जी डॉक्टरों ने अस्पताल खोल लिया। ये डॉक्टर्स शराब के साथ पकड़े गए थे। इस अस्पताल के उद्घाटन में सूरत क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र वत्स पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद डॉक्टर के केबिन में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठे राघवेंद्र वत्स की तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो हैं। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का न तो रजिस्ट्रेशन है न यहां अग्नि सुरक्षा उपकरण थे। उद्घाटन पर लंच हुआ। इसके अगले दिन राज्य सरकार ने अस्पताल सील कर दिया। अभी अस्पताल सील करने का कारण यहां फायर सेफ्टी के लिए कोई सिस्टम नहीं होना बताया गया है। अस्पताल का नाम जनसेवा मल्टी स्पेश्यलिटी अस्पताल है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल के पांच को फाउंडर्स में से दो डॉक्टरों की डिग्रियां फर्जी हैं। बाकी तीन की डिग्रियों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। डॉक्टर्स के खिलाफ केस अस्पताल सूरत के पांडेसरा इलाके में खोला गया था और इसका उद्घाटन 17 नवंबर को हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय सिंह गुर्जर ने कहा, ‘बीआर शुक्ला, जिन्हें उद्घाटन कार्यक्रम के पैम्पलेट में आयुर्वेदिक चिकित्सा की डिग्री के साथ डॉक्टर बताया गया है, उनके खिलाफ गुजरात मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वे एक फर्जी डॉक्टर हैं।’ गुर्जर ने कहा कि एक डॉक्टर आरके दुबे, जो अपनी डिग्री इलेक्ट्रो-होम्योपैथी में होने का दावा करते हैं, उन पर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट के तहत मामला चल रहा है। इन दोनों के पास फर्जी डिग्रियां हैं। एक और डॉक्टर जीपी मिश्रा, पर तीन केस चल रहे हैं। उनकी डिग्री की अभी पुष्टि नहीं हुई है। हम बाकी दो को फाउंडर्स की डिग्रियों की भी जांच कर रहे हैं। इसके अलावा खुद को बीएचएमएस डॉक्टर बताने वाले गंगा प्रसाद मिश्रा के खिलाफ नवसारी और पांडेसरा पुलिस में केस दर्ज हैं। निमंत्रण पत्र में कमिश्नर, जाइंट कमिश्नर के नाम अस्पताल के इनॉगरेशन इन्वीटेशन कार्ड में सूरत नगर निगम कमिश्नर शालिनी अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत और जाइंट पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र वत्स के नाम हैं। इनमें से राघवेंद्र वत्स उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। बाकी दोनों प्रोग्राम में नहीं पहुंचे। थिएटर की जगह पर अस्पताल खोला जिस जगह पर अस्पताल खोला गया पहले वहां एक जर्जर थिएटर था।उसे 15 दिन में तोड़कर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया। अस्पताल में कोई फायर कंट्रोल सिस्टम भी नहीं लगाया गया। जो फायर सिस्टम था वह भी बंद था। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं अस्पताल शुरू करने से पहले जिला मेडिकल ऑफिसर को भी लिखित रूप से सूचित नहीं किया गया और न ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया। लेकिन यहां मरीजों को भर्ती भी कर लिया गया। अब नियमानुसार एक टीम अस्पताल का दौरा करेगी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नियमानुसार और ट्रेंड स्टाफ नहीं होने पर FIR भी की जाएगी। खुद को इस अस्पताल का मालिक बताने रहे प्रमोद तिवारी ने खुद को रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर बताया है। पुलिस इस बात की जांच कर रहे है कि तिवारी कब रिटायर हुए। उनके बेटे धवल की मेडिकल दुकान है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है। दो मंजिला ​​​अस्पताल के अंदर दवाइयां भी रखी हैं। उद्घाटन के साथ ही मरीज भी इलाज के लिए आए हैं। अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराने की सुविधा है। यहां एक ऑपरेशन थियेटर भी है। गुजरात सरकार का प्रमाण पत्र होने का दावा अस्पताल के प्रबंधक डॉ सज्जन कुमार ने कहा कि हमारे पास गुजरात सरकार का प्रमाण पत्र है और हमने उसी के अनुसार अस्पताल शुरू किया है। बब्लू शुक्ला, राजाराम दुबे और डॉ. मिश्रा यहां एमडी डॉक्टरों की देखरेख में आरएमओ के रूप में काम करते हैं। जब मीडिया द्वारा यह सवाल पूछा गया कि अस्पताल में डॉक्टर के रूप में कौन काम कर रहा है, तो अस्पताल के मैनेजर ने कहा कि मैं यहां का मालिक हूं। ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के रूप में प्रत्यूष गोहिल और एमडी डॉक्टर के रूप में सज्जन कुमार मीना हैं। --------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान राशि की लालच में 17 मरीजों की एंजियोग्राफी:दो की मौत, 5 ICU में; अस्पताल के डायरेक्टर-चेयरमैन फरार, गुजरात का मामला अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ने 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी। हैरानी की बात यह है कि इसके लिए मरीजों की परमिशन भी नहीं ली गई। एंजियोप्लास्टी के बाद 2 मरीजों की मौत हो गई। 5 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। मरीजों के परिजन का आरोप है कि ये सभी ऑपरेशन ख्याति हॉस्पिटल के डॉ. प्रशांत वजीरानी ने किए। हॉस्पिटल ने 10 नवंबर को महेसाणा के बोरीसणा गांव में हेल्थ कैम्प लगाया था। जहां से 19 मरीजों को इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

Maharashtra Elections 2024: नाना पटोले की सीट पर फंसी बीजेपी! बागी निर्दलीय उम्मीदवार ने बिगाड़ा खेल 19 Nov 2024, 5:58 am

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की भंडारा जिले की सबसे चर्चित साकोली विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए सिरदर्द बनती हुई नजर आ रही है।

झटका: दहानू विधानसभा सीट से BVA उम्मीदवार सुरेश पडवी ने थामा भाजपा का दामन; मतदान से एक दिन पहले बिगड़ा समीकरण 19 Nov 2024, 2:59 am

झटका: दहानू विधानसभा सीट से BVA उम्मीदवार सुरेश पडवी ने थामा भाजपा का दामन; मतदान से एक दिन पहले बिगड़ा समीकरण, Maharashtra Assembly Election 2024 BVA candidate from Dahanu assembly seat Suresh Padvi joined BJP;

विनोद तावड़े पर नोट बांटने का आरोप: जिलाधिकारी ने बताया, पालघर के होटल से उन्हें क्या-क्या मिला? 19 Nov 2024, 1:55 am

विनोद तावड़े पर नोट बांटने का आरोप: जिलाधिकारी ने बताया, पालघर के होटल से उन्हें क्या-क्या मिला?, Maharashtra Assembly Election 2024: Cash for votes: Rs 9.93 lakh, incriminating documents recovered from Palghar hotel

Maharashtra Election 2024: पैसे बांटने के आरोप में फंसे विनोद तावड़े? चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन 19 Nov 2024, 1:35 am

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बहुजन विकास अघाड़ी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। दावा किया गया कि नालासोपारा में उन्होंने लोगों को प्रलोभन देने के लिए पैसे बांटे।

Maharashtra: विनोद तावड़े के बचाव में उतरी भाजपा, बोली- हवा में आरोप लगा रही महाविकास अघाड़ी 19 Nov 2024, 12:42 am

Maharashtra: विनोद तावड़े के बचाव में उतरी भाजपा, बोली- हवा में आरोप लगा रही महाविकास अघाड़ी, Maharashtra Assembly Election 2024: BJP accused Vinod Tawde, said- Mahavikas Aghadi remained in the air

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:दिल्ली की हवा जहरीली, SC बोला- स्कूल बंद करो; लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार; कैलाश गहलोत BJP में शामिल 18 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली-NCR की रही, यहां कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। एक खबर गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल की गिरफ्तारी की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. दिल्ली में प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट बोला- स्कूल बंद करो, स्टेज 4 के प्रतिबंध हमसे पूछे बिना मत हटाना दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ज्यादा दर्ज किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में स्कूल बंद करने को कहा। साथ ही केंद्र सरकार को हिदायत दी कि हमारी इजाजत के बगैर स्टेज 4 के प्रतिबंध नहीं हटेंगे। भले ही AQI 300 से नीचे ही क्यों ना आ जाए। दिल्ली-NCR में 12वीं तक सभी क्लास ऑनलाइन: सोमवार शाम दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि 19 नवंबर से 12वीं तक की सभी क्लास ऑनलाइन चलेंगी। अब तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेस ऑनलाइन चल रही थीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी, में 23 नवंबर और JNU में 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। आतिशी ने कहा- ये मेडिकल इमरजेंसी: दिल्ली CM आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को मेडिकल इमरजेंसी बताया। उन्होंने कहा, 'BJP शासित राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है। इसके चलते बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है, बच्चों को सांस लेने के लिए इनहेलर्स की जरूरत पड़ रही है।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, मूसेवाला-बाबा सिद्दीकी मर्डर में भी आ चुका नाम गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को कैलिफोर्निया में अरेस्ट किया गया है। पिछले महीने मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। गिरफ्तारी किस मामले में हुई है, इसकी जानकारी नहीं है। अनमोल ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया है। NIA ने रखा 10 लाख का इनाम: भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा है। वह मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। एजेंसी ने अनमोल को 2022 में 2 मामलों में आरोपी बनाया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. कैलाश गहलोत BJP में शामिल, कहा- ED-CBI के दबाव में AAP नहीं छोड़ी आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे बाद कैलाश गहलोत ने भाजपा जॉइन कर ली। गहलोत ने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि ED, CBI के दबाव में मैंने ऐसा कर दिया, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने जीवन में कभी दबाव में कोई काम नहीं किया है।' दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने गहलोत के पार्टी छोड़ने पर कहा, 'वे अपना फैसला लेने के लिए आजाद हैं। जहां जाना हो जाएं।' शराब घोटाले में ED कर चुकी पूछताछ: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली के शराब घोटाले में कैलाश गहलोत का भी नाम आया था। ED उनसे भी पूछताछ कर चुकी है। टैक्स चोरी के एक मामले में उनसे जुड़े ठिकानों की तलाशी भी ली गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पत्थर से हमला, कांग्रेस बोली- प्रदेश में गुंडाराज, BJP ने चुनावी स्टंट बताया महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ। अनजान लोगों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके। कांग्रेस ने नेता बाला साहब थोराट ने कहा, राज्य में कानून का राज है या गुंडों का?' वहीं भाजपा ने कहा कि ये एक चुनावी 'स्टंट' है। देशमुख ने अपने ही कार्यकर्ताओं से पथराव कराया है। बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे अनिल: अनिल देशमुख के बेटे सलिल काटोल विधानसभा क्षेत्र से NCP (शरद) के उम्मीदवार हैं। देशमुख ने शाम को नरखेड में बैठक की। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ कार से काटोल के लिए निकले थे। इसी दौरान बेला फाटा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. मणिपुर में CAPF की 50 और कंपनियां जाएंगी, शाह ने लगातार दूसरे दिन मीटिंग की केंद्र सरकार ने मणिपुर हिंसा पर काबू पाने के लिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की 50 और कंपनियां (5 हजार जवान) भेजने का फैसला लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। 7 जिलों में अगले दो दिन इंटरनेट बैन: मणिपुर के 9 में से 7 जिलों में 16 नवंबर से हिंसा जारी है। इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग, कांगपोकपी, थौबल और चुराचांदपुर में इंटरनेट-मोबाइल सर्विस पर लगा बैन 20 नवंबर बढ़ा दिया गया है। इन जिलों में स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. राहुल ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर दिखाया, कहा- मोदी-अडाणी और शाह एक हैं, ये सेफ हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मुंबई के धारावी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की। राहुल ने कहा, 'देश के शिपिंग पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ अडाणी को सौंपा जा रहा है। एक हैं तो सेफ हैं का मतलब एक- मोदी जी, अडाणी जी और शाह सेफ हैं।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. गुजरात के मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र की रैगिंग, मौत, सीनियर्स ने 3 घंटे खड़ा रखा था गुजरात में पाटन जिले के GMERS मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के MBBS छात्र की मौत हो गई। सीनियर्स ने उसकी रैगिंग ली थी। इस दौरान छात्र को 3 घंटे तक खड़ा रखा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना 16 नवंबर की है। 15 छात्रों पर FIR, कॉलेज से सस्पेंड: मामले में कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के बाद कॉलेज की एंटी रैंगिंग कमेटी ने 26 स्टूडेंट्स (11 फर्स्ट ईयर और 15 सेकेंड ईयर) के बयान दर्ज किए। कमेटी ने बताया कि सेकेंड ईयर के 15 छात्रों ने फर्स्ट ईयर के 11 छात्रों की रैगिंग की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 8. G20 समिट में मोदी-बाइडेन की मुलाकात, PM बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर खुशी होती है PM मोदी ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में चल रही 19वीं G20 समिट में शामिल हुए। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने उनका स्वागत किया। मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस से भी मिले। PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बाइडेन से मिलकर हमेशा खुशी होती है। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... मॉर्निंग मीटिंग अटेंड न करने पर 99 कर्मचारियों को निकाला म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बेचने वाली अमेरिकी कंपनी ने मॉर्निंग मीटिंग अटेंड न करने पर 99 कर्मचारियों निकाल दिया। कंपनी में पहले 110 इम्प्लॉइज काम करते थे। CEO ने 99 कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने कंपनी से जो कुछ भी लिया है उसे वापस कर दें। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... वृष राशि वालों को सुखद समाचार मिलने के योग हैं। सिंह राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने की संभावना है, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

कंगना रनोट जिसका प्रचार करने गई, उसी को नहीं पहचाना:महिला कार्यकर्ता से पूछा- ये शख्स कौन, उम्मीदवार बोला- जिसका आप प्रचार करने आई हैं 18 Nov 2024, 8:34 am

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनोट चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंची थीं। कंगना यहां जिस भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थीं, उन्होंने उसी को नहीं पहचाना। यह मामला 16 नवंबर का है लेकिन इसका वीडियो हिमाचल प्रदेश अब में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना रनोट नागपुर की कामठी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थीं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना के इस वीडियो को सोशल मीडिया (X) पोस्ट करते हुए लिखा कि कंगना जी भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही थीं। बीच प्रचार में पूछा यह कौन शख्स है, जवाब था मैं वही उम्मीदवार हूं, जिसके लिए आप प्रचार कर रही हैं। शख्स मौजूदा विधायक भी है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की X पर पोस्ट... वायरल वीडियो में क्या... कंगना ने पूछा- यह शख्स कौन हैं वायरल वीडियो के अनुसार कंगना रनोट अपने बगल में खड़ी एक महिला कार्यकर्ता से पूछ लेती है कि यह शख्स कौन है। जिस पर भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि यह चंद्रशेखर बावनकुले हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं इस सीट के उम्मीदवार हैं। इस बीच चंद्रशेखर बावनकुले भी कहते नजर आ रहे हैं कि मैं वही भाजपा उम्मीदवार हूं, जिसका आप प्रचार कर रही हैं। लोग कंगना के इस वीडियो पर चुटकी ली रहे हैं। विपक्षी दलों के नेता इसके बहाने उन पर तंज कस रहे हैं। कुछ दिन पहले कृषि कानूनों पर बयान से सुर्खियों में रहीं सांसद अभी हाल ही में BJP सांसद कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान से सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर वीडियो जारी कर रद्द किए गए 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की मांग की थी। जिस पर उनका विरोध हुआ। यही नहीं बीजेपी ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया था। इसके बाद कंगना रनोट ने माफी मांग ली थी। कंगना बोलीं- मेरी इस बात से बहुत लोग निराश हैं, मुझे दुख है जानिए क्या है पूरा मामला... 23 सितंबर: कंगना रनोट ने कहा- किसानों के हितकारी कानून वापस आने चाहिए 2 दिन पहले ही हिमाचल में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कंगना ने 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने को कहा था। कंगना ने कहा कि किसानों के जो लॉ हैं, जो रोक दिए गए, वे वापस लाने चाहिए। किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए। हमारे किसानों की समृद्धि में ब्रेक न लगे। हमारे किसान पिलर ऑफ स्ट्रेंथ (मजबूती के स्तंभ) हैं। वे खुद अपील करें कि हमारे तीनों कानूनों को लागू किया जाए। हमारे कुछ राज्यों ने इन कानूनों को लेकर आपत्ति जताई थी, उनसे हाथ जोड़ विनती करती हूं कि इन्हें वापस लाएं। बता दें कि नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने 14 महीने के किसान आंदोलन के बाद ये कानून वापस लिए थे। कंगना के बयान पर 4 रिएक्शन... 1. भाजपा का बयान से किनारा, बोली- हम बयान का खंडन करते हैं भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कंगना के बयान पर कहा, 'सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद कंगना रनोट का 3 कृषि कानूनों का लेकर दिया बयान चल रहा है। ये कानून पहले ही वापस लिए जा चुके हैं। मैं बिल्कुल स्पष्ट कहना चाहता हूं कि यह बयान कंगना रनोट का व्यक्तिगत है। BJP की ओर से कंगना ऐसा कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं, और न ही उनका बयान पार्टी की सोच है। इसलिए, उस बयान का हम खंडन करते हैं।' 2. जेडीयू बोली- ऐसे बयानों से BJP और NDA की छवि खराब होती है बीजेपी के सहयोगी दल भी कंगना के बयान से नाराज दिख रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता केसी त्यागी ने कहा कि कंगना आखिर किसकी मदद कर रही हैं। आज हरियाणा में कई जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। वह हमेशा लाइमलाइट में रहने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे बयानों से BJP और NDA की छवि खराब होती है। 3. कांग्रेस की चुनौती, 3 काले कानूनों को वापस लाने की ताकत किसी में नहीं हरियाणा कांग्रेस ने कहा कि भाजपा फिर से 3 कृषि कानून वापस लाने का प्लान बना रही है। कांग्रेस किसानों के साथ है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना भी जोर लगा लें, ये कानून लागू नहीं होने दिए जाएंगे। इसके अलावा एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंच से कंगना को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, 'BJP की सांसद कंगना रनोट का कहना है कि 3 कृषि कानून को लागू करने का समय आ गया है। हरियाणा में BJP की सरकार बनी तो ये 3 काले कानून लागू करेंगे। मैं चुनौती देता हूं, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कोई ताकत नहीं है जो 3 काले कानूनों को फिर से लागू करवा सके।' 4. अकाली दल के नेता बोले- भाजपा कंगना को पार्टी से बाहर निकाले पंजाब से अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर ने तो भाजपा से कंगना को पार्टी से निकालने और उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाने की मांग की थी। वहीं, पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि भाजपा अपने किसान विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कंगना का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल स्पष्टीकरण देने की मांग रखी थी। किसानों को लेकर 2 बार पहले भी बयान दे चुकीं कंगना... पहला बयान- महिला किसान पर टिप्पणी किसान आंदोलन के बीच कंगना रनोट ने 27 नवंबर 2020 को रात 10 बजे फोटो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई महिला वही मशहूर बिलकिस दादी है, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में थी। जो 100 रुपए लेकर उपलब्ध है। हालांकि, बाद में कंगना ने पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को खूब शेयर किया था। इससे एक्ट्रेस विवादों में घिर गई थी। दूसरा बयान- किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए अगस्त में भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। ....................................... कंगना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- गांधी जयंती पर कंगना रनोट की पोस्ट पर विवाद:लिखा- देश के पिता नहीं लाल होते हैं, नीचे लाल बहादुर शास्त्री की फोटो लगाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हिमाचल की मंडी से सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनोट की सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद छिड़ गया है। इसे महात्मा गांधी के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है।कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ''देश के पिता नहीं देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं, भारत मां के ये लाल।'' इसके नीचे कंगना ने लाल बहादुर शास्त्री की फोटो लगाई हुई है। पूरी खबर पढ़ें

(image/gif)

गुजरात के मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र की रैगिंग, मौत:सीनियर्स ने तीन घंटे खड़ा रखा, बेहोश हुआ; 15 पर FIR, कॉलेज से सस्पेंड 18 Nov 2024, 7:59 am

गुजरात में पाटन जिले के GMERS मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के MBBS छात्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृत छात्र समेत अन्य जूनियर छात्रों की सीनियर्स ने रैगिंग की थी। इस दौरान सीनियर स्टूडेंट्स ने छात्र को 3 घंटे तक खड़ा रखा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना 16 नवंबर की है। इस मामले में कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद कॉलेज में तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें जूनियर छात्रों के बयान लिए गए, जिसमें रैगिंग का खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छात्र को अस्पताल ले गई। बयान देने के बाद छात्र ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल के डॉ. जयेश पांचाल ने आशंका जताई कि छात्र की मौत का कारण अंदरूनी चोटें हो सकती हैं। सीनियर्स ने इंट्रोडक्शन लिया पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम अनिल मेथानिया था। इसी साल उसने GMERS मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। वह फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। हॉस्टल में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने उसे इंट्रोडक्शन के लिए तीन घंटे तक खड़ा रखा। गाना गाने और डांस करने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद अनिल बेहोश हो गया। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। अनिल ने सारी बात पुलिस को बताई। बयान देने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने न्याय की मांग की अनिल के चचेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उनका परिवार गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में रहता है। एक महीने पहले ही अनिल ने धारपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। कल कॉलेज से फोन आया और कहा गया कि अनिल बेहोश हो गया है, उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। धर्मेंद्र ने कहा- जब हम पहुंचे, तो डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद ही हकीकत का पता चलेगा। सरकार और कॉलेज से हमें न्याय चाहिए। डीन बोले- सख्त कार्रवाई की जाएगी धारपुर मेडिकल कॉलेज के डीन हार्दिक शाह ने कहा, "अनिल मेथानिया नाम का एक स्टूडेंट कल रात हॉस्टल में बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया। उसे तीन घंटे तक खड़ा रखा गया। हमने परिवार और पुलिस को सूचित कर दिया है। यदि जांच में रैगिंग की बात सामने आती है तो हमारी कमेटी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगी। DSP केके पंड्या ने कहा, वीडियोग्राफी और मृत छात्र का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रैगिंग को लेकर कॉलेज से जानकारी मांगी गई है। धारपुर हॉस्पिटल से भी रिपोर्ट मांगी गई है। मृत छात्र के पिता की रिपोर्ट पर 15 सीनियर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। गुजरात में 2022 में रैगिंग की 8 घटनाएं -------------- रैगिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें … रैगिंग के कारण मेडिकल स्टूडेंट को छोड़नी पड़ी पीजी सीट:इंदौर के कॉलेज ने बॉन्ड के 30 लाख मांगे; हाईकोर्ट ने कहा-डॉक्यूमेंट्स तुरंत लौटाएं​​​​​​ इंदौर में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कर रहे एक स्टूडेंट ने रैगिंग से परेशान होकर सीट छोड़ दी थी। जब अपने ओरिजनल दस्तावेज मांगे तो कॉलेज प्रबंधन ने कहा था, 'एडमिशन लेने पर बॉन्ड भरा गया था। ऐसे में सीट छोड़ने पर 30 लाख रुपए जमा कराने होंगे। मामला हाईकोर्ट पहुंचा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद बेंच ने निर्देश दिए कि 18 नवंबर तक स्टूडेंट को ओरिजनल मार्कशीट्स लौटाएं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

हरियाणा में दिल्ली के डॉक्टर की पिटाई:बीमार दादी को देखने आए थे; होटल मालिक बोला- 6 बोतल शराब पी, रोका तो मारपीट की 18 Nov 2024, 4:17 am

हरियाणा के हिसार में एक होटल में दिल्ली से आए मेदांता हॉस्पिटल के पूर्व डॉक्टर सर्वोत्तम और उनके दोस्त की पिटाई की गई। वह बीमार दादी को देखने के लिए आए हुए थे। उनका कहना है कि रात 1 बजे वह दादी के पास जाना चाहते थे लेकिन होटल के कर्मचारियों ने गेट नहीं खोला। विरोध करने पर उनसे मारपीट की। वहीं होटल मालिक नवीन कहा कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने मारपीट की। यहां तक कि उनके एक कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटा गया। नवीन ने पुलिस को डॉक्टर के कमरे से बरामद बीयर की 5 और एक अंग्रेजी शराब की खाली बोतल भी दिखाई। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर के बयान पर होटल मालिक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज भी खंगाली जा रही है। सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला जानिए... डॉक्टर के हिसार पुलिस को दिए बयान की 3 अहम बातें 1. दादी एडमिट थी तो रात को संभालने जाने लगे डॉ. सर्वोत्तम चौहान ने बताया कि वह दिल्ली में फीजियोथैरेपिस्ट है। उनकी दादी सुखदा अस्पताल हिसार में दाखिल है। जिससे मिलने वह 16 नवंबर को दिल्ली से हिसार आए थे। शाम को देर होने के कारण हिसार में ही ठहरने की सोची और सुखदा अस्पताल से थोड़ी दूर ही होटल ऑलवेज वेलकम में रात में रुकने के लिए एक कमरा नंबर 205 को 1200 रुपए में बुक कर लिया था। उनके साथ दोस्त मोहित भी था। जो जींद के नरवाना का रहने वाला है। खाना वगैराह खाकर रात के करीब 1 बजे हम दादी को संभालने अस्पताल जाने लगे, तो होटल वालों ने होटल का मेन गेट बंद कर रखा था और होटल के 2 कर्मचारी गेट के पास बने कमरे में शराब पी रहे थे। 2. होटल से बाहर जाने को कहा, तो मना कर दिया डॉक्टर ने बताया कि, मैंने और मेरे दोस्त ने होटल का मेन गेट खोलने के लिए कहा तो उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर हमारी होटल के कर्मचारी सुनील और आनंद के साथ बहस हो गई। शराब के नशे में होने के कारण सुनील और आनंद हमारे साथ हाथापाई करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने होटल के मालिक नवीन कुमार को फोन कर दिया। कुछ ही देर में नवीन भी मौके पर आ गया। फिर होटल मालिक नवीन, सुनील और आनंद व अन्य 2 से 3 लड़कों ने उन पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। हम किसी तरह इनसे छूटकर भागने लगे तो इन सभी ने हमारा रास्ता रोककर हमारे साथ फिर से मारपीट की तथा हमे गंदी-गंदी गालियां देते रहे। 3. डायल 112 को फोन कर बुलाया और अस्पताल ले गए डॉक्टर ने बताया कि झगड़े में इन्होंने मेरी सोने की चैन भी तोड़ दी। चेन उनके पास ही है लेकिन उसका करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया। वह किसी तरह से बच-बचाकर होटल से नीचे आए तो इन्होंने कहा कि आज तो तुम बच गए, अगर दोबारा दिखे तो तुम्हें जान से मार देंगे। नीचे आकर मेरे दोस्त मोहित ने डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर आ गई। पुलिस की गाड़ी हमें नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया, यहां मेरा इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि होटल के मालिक नवीन, सुनील,आनंद और अन्य 2 से 3 लोगों ने बिना किसी वजह से हमें बंधक बनाकर रखा। हमे गालियां दी, मारपीट करके चोटें पहुंचाई, सोने की चेन तोड़कर संपत्ति का नुकसान किया, रास्ता रोका और जान मारने की धमकी दी है। पुलिस ने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सर्वोत्तम चौहान की शिकायत पर होटल मालिक नवीन कुमार और उसके दो कर्मचारियों सुनील और आनंद के खिलाफ धारा 15, 126, 190, 19(2),324(3),351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। होटल मालिक के बयान की 3 अहम बातें... 1. 6 बोतल बीयर-शराब पी, ओवरड्रिंक होकर बाहर जा रहे थे होटल मालिक ने दावा किया कि इन दो लोगों ने 6 बोतल बीयर-शराब शराब पी थी। दोनों ने ओवरड्रिंक कर होटल में हंगामा किया। दोनों रात को एक बजे मेन गेट की चाबी मांगने लगे, जब उनसे कहा गया कि आप ओवर ड्रिंक हो, आपके साथ कुछ अनहोनी हो गई तो होटल इसका जिम्मेदार माना जाएगा। 2. रोकने पर डॉक्टर और उनके दोस्त भड़के, मारपीट की इस पर डॉक्टर और उसका दोस्त भड़क गए और कमरे में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। बाकायदा पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है। होटल मालिक ने कहा कि वह कई सालों से होटल चला रहा है, आज तक उसकी एक भी शिकायत नहीं आई है। वह कस्टमर से मारपीट करने की कभी सोच नहीं सकता। मगर डॉक्टर और उसके दोस्त ने कर्मचारियों से खुद पहले मारपीट की। अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस को सभी वीडियो और फुटेज मुहैया करवा दिए गए हैं। 3. अस्पताल में भर्ती 2 होटल कर्मचारी वहीं इस मारपीट में घायल हुए 2 होटल कर्मचारी सिविल अस्पताल में दाखिल है। होटल मालिक नवीन ने बताया कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने हमारे कर्मचारी को इतना मारा की उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। वह दो दिन से नागरिक अस्पताल में दाखिल है। हमने भी पुलिस को बयान दिए हुए हैं। मगर डॉक्टर के प्रभाव में आकर पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। जबकि हमारे साथ ही घटना घटी, हम पीड़ित हैं और हमारे खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया गया। होटल मालिक ने बताया कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी लगाकर यह किराए पर बिल्डिंग लेकर होटल चला रहे हैं।

(image/gif)

Maharashtra Elections: राहुल गांधी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का उड़ाया मजाक तो बीजेपी ने किया पलटवार 18 Nov 2024, 1:00 am

Maharashtra Elections 2024: राहुल गांधी की तरफ से 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का मखौल उड़ाए जाने पर बीजेपी ने गुस्सा जताया और कहा कि एक हैं तो सेफ हैं का मतलब यह है कि अगर एकता है, तो हम सुरक्षित रहते हैं।"

Maharashtra Assembly election: सोने के पालने में आरक्षण की आंच पर जातियों की लड़ाई, मनोज जरांगे फैक्टर अहम 18 Nov 2024, 12:38 am

Maharashtra Assembly election: सोने के पालने में आरक्षण की आंच पर जातियों की लड़ाई, मनोज जरांगे फैक्टर अहम Maharashtra election 2024 Manoj Jarange Factor and maratha reservation issue

Maharashtra Elections: साकोली सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई में नाना पटोले; बागी सोमदत्त निर्दलीय, BJP की चुनौती बढ़ी 18 Nov 2024, 12:29 am

Maharashtra Elections: साकोली सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई में नाना पटोले; बागी सोमदत्त निर्दलीय, BJP की चुनौती बढ़ी, maharashtra-election-2024 Nana Patole in a triangular fight on Sakoli seat; BJP's challenge increases

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले अजित पवार ने बताई शरद का साथ छोड़ने की वजह 18 Nov 2024, 12:14 am

Maharashtra Election 2024: अजित पवार ने कहा कि उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक और अपने चाचा शरद पवार से इसलिए अलग होना पड़ा क्योंकि पार्टी के सभी विधायक रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए सरकार में शामिल होना चाहते थे।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:दिल्ली के परिवहन मंत्री ने AAP छोड़ी; मणिपुर सरकार बोली- केंद्र AFSPA हटाए; केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं 17 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली से रही, राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पद और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया। एक खबर मणिपुर की रही, यहां राज्य सरकार ने केंद्र से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) वापस लेने को कहा है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मणिपुर हिंसा- राज्य सरकार ने AFSPA हटाने को कहा; अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था पर मीटिंग की मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य सरकार ने केंद्र से AFSPA वापस लेने को कहा है। केंद्र ने 14 नवंबर को 5 जिलों के 6 इलाकों में AFSPA लगाया था। इसके तहत सुरक्षाबल अशांति फैलाने वाले किसी भी शख्स पर गोली चला सकते हैं। उधर, गृह मंत्री अमित शाह नागपुर की 4 रैलियां रद्द कर दिल्ली पहुंचे। उन्होंने मणिपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर मीटिंग की। NPP ने BJP से समर्थन वापस लिया: मणिपुर की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने BJP से समर्थन वापस ले लिया है। 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में NPP के 7 सदस्य हैं। BJP के पास 32 सदस्य हैं। बहुमत का आंकड़ा 31 है, ऐसे में सरकार को फिलहाल खतरा नहीं है। उधर, कुछ मंत्रियों सहित BJP के 19 विधायकों ने CM बीरेन सिंह को हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र लिखा है। सूत्रों के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन में हालात और बिगड़े तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिल्ली के परिवहन मंत्री गहलोत ने AAP छोड़ी, केजरीवाल को लिखा- पार्टी ने वादे पूरे नहीं किए दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा, जिसमें यमुना की सफाई के मुद्दे पर AAP की आलोचना की। गहलोत ने कहा कि पार्टी ने केंद्र से लड़ाई करने में बहुत वक्त बर्बाद किया। जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। वहीं दिल्ली की CM आतिशी ने इसे BJP का षड्यंत्र बताया। CM पद की रेस में थे कैलाश गहलोत: जेल से छूटने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नए CM की रेस में कैलाश गहलोत का भी नाम था। हालांकि पार्टी ने आतिशी को मुख्यमंत्री चुना। कैलाश गहलोत ने 2015 में AAP जॉइन की थी। वे 2017 में कैबिनेट मंत्री बने। दिल्ली शराब घोटाले में कैलाश गहलोत का भी नाम आया था। ED उनसे पूछताछ कर चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं; चोटिल गिल पहले टेस्ट से बाहर, रोहित भी नहीं खेलेंगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया हाल ही में पिता बने हैं, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं। चोटिल होने के 2 दिन बाद राहुल ने वाका में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वहीं उंगली में चोट की वजह से शुभमन गिल पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. महाराष्ट्र में वोटिंग से 2 दिन पहले शिंदे बोले- मैं CM की रेस में नहीं, अगला मुख्यमंत्री महायुति का ही होगा महाराष्ट्र में वोटिंग से 2 दिन पहले CM एकनाथ शिंदे ने कहा,' मैं CM पद की रेस में नहीं हैं, लेकिन यह तय है कि CM महायुति का ही होगा।' 15 नवंबर को महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने भी खुद को लेकर ऐसी ही बात कही थी। शिंदे ने कहा, 'बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि मैं अपनी पार्टी को कभी भी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा, लेकिन उद्धव खुद के स्वार्थ और मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ चले गए।' 20 नवंबर को वोटिंग: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। महायुति में शामिल BJP 148, शिवसेना (शिंदे) 80 और NCP अजित 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च सम्मान मिला, बोले- ये दोनों देशों के बीच मित्रता को समर्पित नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' से नवाजा। मोदी ने कहा, 'मैं इस सम्मान को विनम्रता और आदर भाव से स्वीकार करता हूं। इसे 140 करोड़ भारतीयों और भारत-नाइजीरिया की गहरी मित्रता को समर्पित करता हूं।' मोदी ने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के साथ द्विपक्षीय बैठक की। 17 साल बाद कोई भारतीय PM नाइजीरिया पहुंचा है। मोदी से पहले एलिजाबेथ को ये सम्मान मिला था: PM मोदी नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी शख्स हैं। उनसे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को 1969 में यह सम्मान दिया गया था। यह PM मोदी को मिलने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. झांसी में एक और नवजात की मौत, अब तक 11 जानें गईं, DM बोले- बीमार था, जला नहीं था झांसी अग्निकांड में एक और नवजात की मौत हो गई है। उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) से रेस्क्यू किया गया था। अब तक मरने वाले बच्चों की संख्या 11 हो गई है। DM अविनाश कुमार ने कहा, 'नवजात की मौत बीमारी की वजह से हुई है। वह जला नहीं था।' सरकार ने जांच कमेटी बदली: सरकार ने हादसे की जांच के बीच कमेटी बदल दी है। पहले जांच की जिम्मेदारी झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे को दी गई थी। अब मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर किंजल सिंह की निगरानी में जांच होगी। हालांकि कमेटी क्यों बदली गई, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. इजराइली PM नेतन्याहू के घर पर हमला, एक महीने के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया गया इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला हुआ। उनके घर की तरफ 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे। हमला किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। इससे पहले 19 अक्टूबर को हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर ड्रोन अटैक किया था। ये हमला रोक न पाने की वजह: सिक्‍योरिटी एक्‍सपर्ट का मानना है क‍ि इजराइल लंबी दूरी की मिसाइल मार गिराता है, लेकिन कम दूरी के रॉकेट या ड्रोन को पकड़ने में सुरक्षा सिस्टम नाकाम साबित हो रहा है। पिछली बार जब नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला हुआ था, तब सिर्फ एक ड्रोन को मार ग‍िराने के लिए इजराइल को 4 लड़ाकू विमान और एक मिसाइल छोड़ने पड़े थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... अपनी ही शोकसभा में पहुंचा शख्स, परिवार ने कुछ दिन पहले अंतिम संस्कार किया था गुजरात के मेहसाणा में एक शख्स अपनी ही शोकसभा में पहुंचा। 43 साल के बृजेश 27 अक्टूबर से लापता थे। परिजन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस बीच साबरमती ब्रिज के पास एक शव मिला। पुलिस शिनाख्त में परिवार ने माना कि डिकम्पोज हो चुका शव बृजेश का है। अंतिम संस्कार के बाद 14 नवंबर को शोक सभा रखी गई थी, जिसमें बृजेश पहुंच गए। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… मेष राशि वालों को बिजनेस में फायदा होने की संभावना है। सिंह राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन है, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Poll Politics: जलगांव में निर्दलीय प्रत्याशी के घर पर गोलीबारी; प्रियंका के रोडशो में लहराए गए भाजपा के झंडे 17 Nov 2024, 10:34 pm

Election Updates: बोले पवन कल्याण- सनातन का अनादर करने वालों को देंगे जवाब; चुनाव आयोग का भाजपा को निर्देश, maharashtra jharkhand assembly election bypolls update News Today MVA Mahayuti JMM Congress updates in hindi

विकास कार्य ने पकड़ा जोर:तिगांव विधानसभा क्षेत्र में दो दिन में 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्य शुरू 17 Nov 2024, 1:28 pm

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में दो दिन में 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर ने शुरू किए। रविवार को तिलपत, भूपानी और भतौला में लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्य शुरू किए। जबकि शनिवार को नीमका गांव में 7 करोड़ के विकास कार्य शुरू किए थे। राज्यमंत्री ने रविवार को तिलपत, भूपानी और भतौला गांव में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस राशि से तिलवल, भूपानी और भतौला में विभिन्न विकास कार्य होंगे। भूपानी में बारात घर को पूरा करने और सौंदर्यीकरण कार्य, विभिन्न सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने, तालाब की सफाई, होली चौक से मेहरचंद सरपंच के घर तक और बारात घर से सरकारी स्कूल तक नाली के निर्माण के साथ ही 2 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। जबकि नीमका में 7 करोड़ से होने वाले कामों में चौपाल का जीर्णोद्धार, तालाब की सफाई, श्मशानघाट के पास नाली निर्माण के साथ ही इंटरलॉकिंग टाइलें और 2 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिन भी सड़कों को बनाने व मरम्मत कराने से संबंधित प्रस्ताव मिलेंगे, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। गांवों में सड़कों और नाली निर्माण की सबसे अधिक जरूरत है। प्राथमिकता के आधार पर इनका निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आवागमन और पानी निकासी की व्यवस्था बेहतर हो सके। इस मौके पर पार्षद रवि भड़ाना, प्रह्लाद शर्मा, शशि अधाना, मुकेश झा, कुलदीप गुप्ता, ओमदेव शर्मा, अजय चंदीला, लोकेश बैंसला, सुमंत चंदेल, वासुदेव भारद्वाज, ओम दत्त शर्मा, प्रवेश शर्मा, बब्बल बैंसला, महेश कुमार, सरपंच संजय भाटी, फिरे चंदीला, सुरेंद्र बिधूड़ी, सुभाष चंदीला आदि मौजूद थे।

(image/jpeg)

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत:हेलमेट नहीं पहने थे, सिर में लगी चोट; गुजरात के रहने वाले थे 2 युवक 17 Nov 2024, 10:33 am

सांचौर में बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। तीनों युवक बाइक से उछल कर सड़क पर सिर के बल गिर गए। दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा रविवार दोपहर 1:30 बजे सांचौर शहर से 10 किमी दूर नेशनल हाईवे-68ए पर गुजरात बॉर्डर के गांव पलादर के पास हुआ। सांचौर थानाधिकारी हुकमा राम ने बताया- हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान भीमाराम (19) पुत्र चनाराम भील, दिनेश (32) पुत्र माधाराम भील और गणेशाराम (30) पुत्र दानाराम देवासी के रूप में हुई है। भीमाराम और दिनेश गुजरात के बनासकांठा जिले के धानेरा कस्बे के रहने वाले थे। गणेशाराम बाड़मेर के लकड़ासर गांव का निवासी था। हेलमेट नहीं था, सिर में चोट लगने से मौत हादसे में दिनेश और गणेशाराम के सिर में गहरी चोट लगी थी। ज्यादा खून बहने से उनकी मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, भीमाराम गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से सांचौर शहर के सरस्वती हॉस्पिटल (प्राइवेट) में भर्ती कराया, लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार- तीनों दोस्त थे और खेती-मजदूरी करते थे। तीनों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस को तलाशी में तीनों के पास कोई आईडी कार्ड या दस्तावेज नहीं मिला था। तीनों के मोबाइल फोन भी डैमेज हालत में मौके पर मिले थे। उनके मोबाइल में मिले सिम कार्ड को दूसरे फोन में डालकर युवकों के परिजनों से संपर्क किया गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके सांचौर पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

(image/gif)

Maharashtra Polls: 'संविधान के मूल भाव की रक्षा जरूरी', गडकरी बोले- हम किसी को इसे बदलने की इजाजत नहीं देंगे 17 Nov 2024, 6:24 am

Maharashtra Polls: 'संविधान के मूल भाव की रक्षा जरूरी', गडकरी बोले- हम किसी को इसे बदलने की इजाजत नहीं देंगे Maharashtra election 2024 Nitin Gadkari says Essence of Constitution must be protected

Updates: ठाणे में उद्धव की रैली में मंच हिला; फडणवीस ने इस्लामिक विद्वान का वीडियो दिखाया, वोट जिहाद का जिक्र 17 Nov 2024, 4:23 am

Updates: ठाणे में उद्धव की रैली का मंच हिला; फडणवीस ने इस्लामिक विद्वान का वीडियो दिखाया, वोट जिहाद का जिक्र Maharashtra Jharkhand Assembly Election Bypolls Updates MVA Mahayuti JMM BJP Congress political news in Hindi

Maharashtra Elections: क्या कुनबी के कुनबे में फंसे फडणवीस? नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट पर कांग्रेस की कड़ी टक्कर 16 Nov 2024, 11:46 pm

Maharashtra Election 2024: Is Fadnavis trapped in Kunbi's clan? tough competition in Nagpur South-West seat, Maharashtra Elections: क्या कुनबी के कुनबे में फंसे फडणवीस? नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट पर कांग्रेस की कड़ी टक्कर

Maharashtra Polls: 'सब मराठे अब रजवाड़े नहीं रहे', आरक्षण पर बोले मनोज जरांगे- गरीबों को हक मिलना चाहिए 16 Nov 2024, 11:20 pm

Maharashtra Polls: 'सब मराठे अब रजवाड़े नहीं रहे', आरक्षण पर बोले मनोज जरांगे- गरीबों को हक मिलना चाहिए Maharashtra election 2024 Manoj Jarange says All Marathas are no longer princely states poor get their rights

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की चिनगारी से 10 नवजात जिंदा जले; राहुल बोले- मोदी को भूलने की बीमारी; दिल्ली के स्कूलों में मास्क जरूरी 16 Nov 2024, 8:58 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर झांसी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात की मौत से जुड़ी रही। एक खबर राहुल गांधी के चुनावी बयान की रही। वहीं दिल्ली के स्कूलों में सभी स्टूडेंट्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में चिनगारी से 10 नवजात जिंदा जले, प्रशासन ने इनके फोटो जारी किए झांसी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी थी। शुक्रवार रात हादसे 10 बच्चों की मौत हुई थी, 39 को बचाया गया। लेकिन 8 बच्चों की जानकारी नहीं है। वार्ड बॉय ने आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर चलाया, लेकिन ये 4 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था। शनिवार को IB की टीम जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची। 10 में से 7 बच्चों की शिनाख्त हुई: 10 में से 7 शवों की पहचान कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। 3 की शिनाख्त की जा रही है। 16 बच्चों को मेडिकल कॉलेज की अलग यूनिट में भर्ती किया गया है। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। 7 बच्चे निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 8 बच्चों का पता नहीं चल पा रहा है। परिजन ने कहा कि ये भी SNCU में भर्ती थे। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन कोई जानकारी नहीं दे रहा है। 10 मौतों की वजह: बच्चों को SNCU में रखा गया था। इसके दो पार्ट थे, अंदर की तरफ क्रिटिकल केयर यूनिट थी। यहीं पर सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। क्योंकि एंट्री और एग्जिट का एक ही रास्ता था, जिसमें धुआं भर गया था। हॉस्पिटल का फायर अलार्म नहीं नहीं बजा। परिजन का आरोप है कि बच्चों को पैरामेडिकल स्टाफ ने बचाया ही नहीं, वह भाग गए। मेडिकल स्टाफ इस हादसे में जले नहीं, सभी सुरक्षित हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल बोले- मोदी को बाइडेन की तरह भूलने की बीमारी, भाषण देते वक्त भूल जाते हैं कि क्या कहना है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की। राहुल ने कहा, 'आजकल मोदी जी अपने भाषणों में वही बातें बोल रहे हैं, जो हम बोल रहे हैं। शायद मोदी जी को मेमोरी लॉस हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी भाषण देते वक्त भूल जाते थे। बोलना कुछ होता था और बोल कुछ और देते थे। फिर पीछे से उन्हें बताया जाता था कि ये नहीं बोलना है।’ महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। कांग्रेस महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। MVA में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव और NCP शरद शामिल है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. ICC ने चैंपियंस-ट्रॉफी टूर से PoK के 3 शहर हटाए, 15-26 जनवरी तक भारत में रहेगी ट्रॉफी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का शेड्यूल जारी किया है। इसमें PoK के शहरों के नाम नहीं हैं। पाकिस्तान के 7 शहरों के अलावा ट्रॉफी 7 देशों में जाएगी। यह ट्रॉफी 15 से 26 जनवरी तक भारत में रहेगी। टूर्नामेंट फरवरी 2025 से पाकिस्तान में खेला जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. इंफाल में विधायकों के घर तोड़फोड़-आगजनी; 7 जिलों में इंटरनेट बैन, 5 में कर्फ्यू मणिपुर में 15 नवंबर को एक महिला और दो बच्चों के शव जिरी नदी में मिले थे। इसके बाद कई जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मैतेई समुदाय के लोगों ने इंफाल में 6 विधायकों के घर पर पथराव और आगजनी की। मणिपुर के 7 जिलों में इंटरनेट बैन और 5 जिलों में कर्फ्यू है। 11 नवंबर को 6 लोग अगवा हुए थे: 11 नवंबर को वर्दी पहने हथियारबंद उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के बोरोब्रेका पुलिस स्टेशन और CRPF चौकी पर हमला किया था। इसमें 10 उग्रवादी मारे गए। इस दौरान पुलिस स्टेशन स्थित राहत शिविर से 6 लोगों को अगवा कर लिया गया गया। 15 नवंबर को मिले तीनों शव इन लापता हुए लोगों के बताए जा रहे हैं। उधर, जिरीबाम में 10 उग्रवादियों के परिजन उनके शवों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. दिल्ली में AQI-440 पार: स्कूलों में मास्क पहनना जरूरी, सरकारी ऑफिस की टाइमिंग बदली दिल्ली में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में आ चुका है, 39 से ज्यादा जगहों पर एयक क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400+ दर्ज किया गया। छठी से 12वीं तक के स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। 5वीं क्लास तक के स्कूल पहले से ही ऑनलाइन मोड में चल रहे हैं। लोग निजी वाहन न चलाएं, इसके लिए बस-मेट्रो के फेरे बढ़ाए गए हैं। ₹5.85 करोड़ का जुर्माना लगाया: ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे फेज के तहत शनिवार को ₹5.85 करोड़ का जुर्माना लगाया गया। दिल्ली में निर्माण, खनन और तोड़फोड़ पर रोक है। राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए GRAP को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। इसके तहत, अलग-अलग कदम उठाए जाते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. टायसन के मैच से नेटफ्लिक्स 6 घंटे ठप, 19 साल बाद रिंग में उतरे, 31 साल छोटे खिलाड़ी से हारे दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन ने 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से मुकाबला किया। टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे थे। जैक ने टायसन को 78-74 से हरा दिया। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हुई, लेकिन इतने ज्यादा यूजर्स स्ट्रीमिंग से जुड़े कि सर्विस 6 घंटे ठप हो गई। अमेरिका और भारत में 1 लाख से ज्यादा यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत हुई। जैक को ₹338, टायसन को ₹169 करोड़ मिले: मैच की टोटल प्राइज मनी 60 मिलियन डॉलर यानी 506 करोड़ रुपए थी। मुकाबला जीतने वाले जैक पॉल को 40 मिलियन यानी करीब 338 करोड़ रुपए और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 169 करोड़ रुपए मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिका को मैसेज भेजा, कहा- ट्रम्प की हत्या का कोई इरादा नहीं ईरान ने अमेरिका को एक मैसेज भेजकर साफ कर किया है कि उसका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का कोई इरादा नहीं है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अक्टूबर में थर्ड पार्टी के जरिए अमेरिका को यह मैसेज भेजा था। यह मैसेज ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का है। क्यों ट्रम्प को मारना चाहता था ईरान: रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अमेरिका से मिली चेतावनी देने के बाद यह मैसेज भेजा। दरअसल, बाइडेन प्रशासन ने सितंबर में चेतावनी दी थी कि अगर ट्रम्प की हत्या की कोशिश होती है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। ईरान, ट्रम्प की हत्या करके 2020 के ड्रोन हमले का बदला लेना चाहता है। दरअसल, 2020 में अमेरिका ने सीरिया में ड्रोन हमले के जरिए ईरान के सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। यह हमला ट्रम्प के निर्देश पर हुआ था। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... 13 साल के वैभव IPL ऑक्शन में, सचिन से भी कम उम्र में रणजी में किया था डेब्यू बिहार के समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी इस बार IPL ऑक्शन में शामिल होंगे। वैभव रणजी, हेमन और कूच बिहार ट्रॉफी खेल चुके हैं। वैभव ने बिहार और मुंबई के बीच रणजी में डेब्यू किया था, तब उनकी उम्र 12 साल 9 महीने थी। सचिन तेंदुलकर ने 15 साल, 7 महीने की उम्र में रणजी में डेब्यू किया था। पढ़ें पूरी खबर... भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण अधिकार मिल सकते हैं। धनु राशि के लोगों को अचानक रुका पैसा मिल सकता है, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

फाजिल्का से पकड़ा गया बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का वांटेड:ट्रांजिट रिमांड पर ले गई महाराष्ट्र पुलिस, डीजीपी बोले- लॉरेंस बिश्नाई का सहयोगी 16 Nov 2024, 10:24 am

महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में वांटेड आरोपी को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब और महाराष्ट्र पुलिस संयुक्त ऑपरेशन के बाद फाजिल्का से गिरफ्तार किया है l जिसे गिरफ्तार करने के बाद उसे सरकारी अस्पताल लाया गया l जहां पर पुलिस सुरक्षा के बीच उसका मेडिकल करवाया गया और अदालत में पेशकर ट्रांजिक्ट रिमांड लिया गया l फाजिल्का के डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस टीम फाजिल्का आई l महाराष्ट्र पुलिस टीम द्वारा बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में वांटेड युवक आकाश गिल को फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव से काबू किया गया l पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश गिल के रूप में हुई है, जो फाजिल्का के भारत पाक सरहद से सटे गांव पक्का चिश्ती का रहने वाला है l प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सहयोगी है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को साजो-सामान सहायता प्रदान कर रहा था। जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस सुरक्षा के बीच सरकारी उसे अस्पताल लाया गया l जहां मेडिकल करवा उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिक्ट रिमांड पर लिया गया है l उन्होंने कहा कि आरोपी का इस मामले में क्या रोल है उसे क्यों पकड़ा गया इस बाबत महाराष्ट्र पुलिस ही बता पाएगी l आपको बता दें कि 66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की महाराष्ट्र के बांद्रा में 12 अक्टूबर को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास मौजूद थे। पंजाब डीजीपी ने किया ट्वीट पंजाब के डीजीपी ने गौरव यादव ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब ​​ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में फाजिल्का निवासी आकाश गिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सहयोगी है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को रसद सहायता प्रदान कर रहा था। आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। निर्बाध सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट होकर, पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह सार्वजनिक सुरक्षा और न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राज्य की सीमाओं के पार सुरक्षा को मजबूत करता है।

(image/jpeg)

राहुल बोले-मोदी बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं:धारावी की जमीन अडाणी को देना चाहते थे, इसलिए महाराष्ट्र की सरकार चुराई 16 Nov 2024, 7:44 am

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा- नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं। जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडाणी, अमित शाह और BJP के लोग बैठे थे, तब क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे। आज पूरा महाराष्ट्र जानता है कि वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई, क्योंकि BJP-नरेंद्र मोदी धारावी की जमीन अपने मित्र अडाणी को देना चाहते थे। दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 2019 में भाजपा-NCP के बीच सरकार बनाने के लिए जो डील हुई थी उसके लिए कई बैठकें हुईं। इन बैठकों में उद्योगपति गौतम अडाणी भी शामिल थे। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। कांग्रेस महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राहुल बोले- भाजपा-RSS समझती है संविधान की किताब खोखली है​ संविधान की किताब देश का DNA है। इसमें शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और अंबेडकर की सोच है, लेकिन भाजपा और RSS के लोग यह बात नहीं समझते हैं। उनके लिए यह खोखली किताब है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 4 दिन पहले प्रचार के लिए अमरावती पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- संविधान की किताब हमारे लिए सिर्फ एक किताब नहीं है। इस किताब में जो लिखा है, उसके लिए हजारों साल से हिंदुस्तान में लोग लड़ रहे हैं और मर रहे हैं। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई जाने वाली लाल किताब को शहरी नक्सलवाद से जोड़ने की कोशिश की थी। पीएम मोदी ने भी 9 नवंबर को तंज किया था कि राहुल गांधी संविधान की जो किताब लेकर घूम रहे हैं, उसके पन्ने खाली हैं। महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के लिए राहुल की पिछली रैलियां... 14 नवंबर: राहुल बोले- मोदी ने कभी संविधान नहीं पढ़ा राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी संविधान पढ़ा नहीं है, इसलिए उन्हें लगता है कि संविधान की लाल किताब खाली है। संविधान की प्रति दिखाते हुए उन्होंने कहा- भाजपा को किताब का लाल रंग पसंद नहीं, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं कि रंग लाल है या नीला। पूरी खबर पढ़ें... 9 नवंबर- मोदी अंबानी के घर जाते हैं, गरीब के यहां शादी में नहीं जाते राहुल गांधी ने झारखंड के बाघमारा और जमशेदपुर में कहा- मोदी जी अंबानी की शादी में जाते हैं, लेकिन किसी गरीब के यहां शादी में नहीं जाते। एक बार मैंने देखा कि वे तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझककर मिले रहे थे। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। 8 नवंबर- PM को मेरी बातें देश तोड़ने वाली लगतीं, हम संविधान के रक्षक तो वे खत्म करने वाले राहुल गांधी ने झारखंड के ईसाई बहुल सिमडेगा से विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा- हम आदिवासियों, दलितों और पिछड़े की हक की बात करते हैं। इस पर मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी देश तोड़ने वाली बात करते हैं। इस समय देश में दो विचारधाराएं हैं। -------------------------------------------- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... मोदी बोले- एक तरफ संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त, दूसरी तरफ उनके कातिल को मसीहा मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्रपति संभाजीनगर में कहा- महाराष्ट्र का ये चुनाव सिर्फ नई सरकार चुनने का ही चुनाव नहीं है। इस चुनाव में एक तरफ संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त हैं और दूसरी ओर औरंगजेब के गुणगान करने वाले लोग हैं। कुछ लोगों को छत्रपति संभाजी के कातिलों में मसीहा नजर आता है। पूरी खबर पढ़ें... EC ने उद्धव और खड़गे के बैग की जांच की, अब तक शिंदे-अजित समेत 8 नेताओं की जांच हो चुकी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग (EC) की सख्ती जारी है। अफसरों ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, गोवा के CM प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और एक बार फिर उद्धव ठाकरे के सामानों की चेकिंग हुई। इस तरह चुनाव के बीच देश के 8 बड़े नेताओं की जांच हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

Maharashtra Elections 2024: 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर साथ आए शरद और अजित पवार! 16 Nov 2024, 1:12 am

Maharashtra Elections 2024: तो क्या महाराष्ट्र चुनाव के बाद एक साथ आ जाएंगे शरद और अजित पवार? क्या विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र NDA में होगी फूट? आखिर क्यों 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर एक जैसे होने लगे चाचा-भतीजे के सुर?

Maharashtra Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी के '15 मिनट' वाले बयान पर भड़के भाजपा नेता कपिल मिश्रा 16 Nov 2024, 12:41 am

Maharashtra Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी ने सोलापुर की एक चुनावी रैली में '15 मिनट' का जिक्र किया था। जिसपर अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राजस्थान थप्पड़कांड- मीणा 14 दिन की कस्टडी में; PoK में चैंपियंस ट्रॉफी टूर कैंसिल; अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे 15 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी रही। एक खबर UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार के बयान की रही, उन्होंने कहा है कि अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन डिग्री दो से ढाई साल में पूरी की जा सकेगी। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. झारखंड में मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी, ढाई घंटे विमान में रहे; राहुल गोड्‌डा में डेढ़ घंटे फंसे रहे झारखंड के देवघर में PM मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। मोदी ढाई घंटे विमान में ही रहे। इसके बाद दिल्ली से आए स्पेशल प्लेन से रवाना हुए। उधर, झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) की क्लियरेंस नहीं मिली। उन्हें डेढ़ घंटे तक हेलिपैड पर इंतजार करना पड़ा। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की: कांग्रेस ने राहुल के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिलने पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। सूत्रों के मुताबिक, PM मोदी बिहार के जमुई से सभा कर देवघर एयरपोर्ट जा रहे थे। इस कारण राहुल के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। झारखंड में दूसरे फेज में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। पहले फेज में 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राजस्थान थप्पड़कांड: नरेश मीणा 14 दिन की कस्टडी में; वकील बोले- SDM ने थाने में मीणा को पीटा राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले उम्मीदवार नरेश मीणा को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। इधर, नरेश के वकील ने आरोप लगाया है कि जिस SDM को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा था, उसने थाने में पहुंचकर नरेश मीणा से मारपीट की है। किस बात पर हुआ बवाल: समरावता गांव के लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया था। मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की तो SDM अमित चौधरी ने उन्हें रोका। इस पर मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में नहीं होगा, BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने PCB को मना किया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में कराने से मना कर दिया है। टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसे कई शहरों से होते हुए PoK के स्कर्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जाना था। इस पर BCCI ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा, जिसमें शामिल होने से भारत इनकार कर चुका है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. बॉम्बे हाईकोर्ट बोला- नाबालिग पत्नी से संबंध बनाना रेप, भले ही इसमें पत्नी की सहमति हो बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने कहा, '18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध को रेप माना जाएगा। भले ही पत्नी की सहमति हो या न हो।’ अदालत ने नाबालिग पत्नी से रेप के आरोपी की 10 साल की सजा बरकरार रखी है। आरोपी को 2019 में ट्रायल कोर्ट ने POCSO एक्ट के तहत दोषी ठहराया था। क्या है पूरा मामला: अपीलकर्ता को नाबालिग लड़की की शिकायत के बाद 25 मई 2019 को गिरफ्तार किया गया था। उस समय लड़की 31 हफ्ते की गर्भवती थी। पीड़ित का कहना था कि दोनों के बीच अफेयर था और अपीलकर्ता ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झूठा वादा कर इसे जारी रखा। युवक ने एक घर किराए पर लिया और पड़ोसियों की मौजूदगी में नकली शादी की और विश्वास दिलाया कि वह उसकी पत्नी है। इसके बाद युवक पीड़ित पर अबॉर्शन के लिए दबाव बनाने लगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. फडणवीस बोले- अजित पवार दशकों तक हिंदू विरोधियों के साथ रहे, 'बंटेंगे तो कटेंगे' में कुछ भी गलत नहीं, उन्हें समझने में थोड़ा वक्त लगेगा महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे' नारे में कुछ भी गलत नहीं है। फडणवीस ने कहा, 'मुझे योगी जी के नारे में कुछ भी गलत नहीं लगता। मुझे लगता है कि दशकों अजित दादा ऐसे विचारों में रहे हैं जो हिंदू विरोधी है। उन्हें जनता का मूड समझने में थोड़ा वक्त लगेगा।' अजित ने नारे का विरोध किया था: महाराष्ट्र के डिप्टी CM और महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार ने 10 नंबर को कहा था, 'बंटेंगे तो कटेंगे का नारा UP और झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। हमारा नारा है- सबका साथ सबका विकास।' दरअसल, UP के CM योगी आदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र की रैलियों में 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' का नारा दे रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें.. 6. अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे, UGC अगले साल ला सकता है नई पॉलिसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन का ड्यूरेशन घटा या बढ़ा सकेंगे। UGC इसके लिए फ्लेक्सिबल अप्रोच पर काम कर रही है। इसके तहत ग्रेजुएशन डिग्री दो से ढाई साल में पूरी की जा सकेगी। वहीं, पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट्स इसे 5 साल में भी पूरा कर सकते हैं। किन स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा: ये नियम लागू होने के बाद किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा। UGC ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा है कि टैलेंटेड स्टूडेंट्स अगर 2 साल में क्रेडिट स्कोर पूरा कर लेते हैं, तो उन्हें डिग्री के लिए 3 या 5 साल इंतजार नहीं करना होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. भारत ने 135 रन से जीता चौथा टी-20: साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार, अर्शदीप को 3 विकेट; तिलक-सैमसन ने सेंचुरी लगाई भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए। तिलक ने नाबाद 120 और सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए। 284 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 10 ही रन पर 4 विकेट गंवा दिए। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 135 रन की हार टी-20 में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 8. ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी के भतीजे को हेल्थ मिनिस्टर बनाया, वैक्सीन के विरोधी रहे हैं रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को हेल्थ मिनिस्टर नियुक्त किया है। रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर, अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं। रॉबर्ट ने कोविड-19 के दौरान अमेरिका और दुनियाभर में हो रहे वैक्सीनेशन का विरोध किया था। इस बार प्रेसिडेंट इलेक्शन भी लड़ा: कैनेडी ने भी पिछले साल डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दावेदारी की थी। उन्होंने इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ा था। हालांकि बाद में चुनाव में ट्रम्प का समर्थन किया। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... वर्दी पहने स्कैमर ने केरल पुलिस को फोन लगाया, अफसर बोला- ये काम छोड़ दो भाई केरल की त्रिशूर पुलिस को एक स्कैमर ने वीडियो कॉल किया। खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए स्कैमर ने कहा, 'आप कहां हैं दिख नहीं रहे हैं।' जवाब में पुलिस अफसर कहता है, सर फोन का कैमरा काम नहीं कर रहा है। पुलिस अफसर जैसे ही अपना कैमरा चालू करता है, स्कैमर डर जाता है। पुलिस अफसर कहता है, 'छोड़ दो भाई, यह काम छोड़ दो भाई, मेरे पास लोकेशन, एड्रेस और नंबर है।' भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... आज मेष राशि के लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे। सिंह राशि के नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा दिन है, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

स्कॉर्पियो से पुलिस वैन को टक्कर मारने वाला बुटलेगर अरेस्ट:पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी देने वाला बैठने की मिन्न्त करता रहा 15 Nov 2024, 2:23 pm

सूरत के भेस्तान इलाके में ट्रैफिक कांस्टेबल को अपनी स्कॉर्पियो कार से कुचलने की कोशिश करने वाला बुटलेगर (अवैध शराब बेचने वाला) यूसुफ उर्फ ​​टेनी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी ठीक से चल भी नहीं पा रहा था और बार-बार पुलिस से गुहार लगा रहा था कि उसे बैठने दिया जाए। कांस्टेबल को टक्कर मार पुलिस वैन को मारी थी टक्कर खुद को इलाके का दादा बताने वाले कुख्यात शराब तस्कर यूसुफ टेनी ने गुरुवार को अपनी स्कॉर्पियो कार से एक ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस की पीसीआर बोलेरो को टक्कर मारकर भाग निकला था। पुलिस ने उसे आज भेस्तान रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा। कोर्ट ने आरोपी को रिमांड पर देने से इनकार कर दिया यूनुस के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि, सूरत कोर्ट ने रिमांड खारिज कर दी है। आरोपी के वकील जफर बेलावाला ने रिमांड का विरोध करते हुए दलील पेश की, जिसे कोर्ट से स्वीकार कर लिया। पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी गुरुवार की रात करीब 11 बजे पुलिस चांडाल चौक के पास दुकानें बंद कराने पहुंची थी। इसी दौरान यूसुफ टेनी ने पहले पुलिस कांस्टेबलों के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद अपनी स्कॉर्पियो से ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस की वैन भी मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी वैन को टक्कर मारकर भाग निकला था। आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं इस मामले में एसीपी नीरव गोहिल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सूरत शहर समेत अन्य जिलों में अवैध शराब बेचने, मारपीट, जुआ समेत अन्य धाराओं में कई केस दर्ज हैं। आरोपी पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद सिलवासा भाग निकला था। सिलवासा से उसकी स्कार्पियो कार भी जब्त कर ली गई है। इसके बाद आरोपी यूसुफ को भेस्तान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

(image/jpeg)

सूरत में सायबर फ्रॉड का चीनी जाल:मिलन दुबई में रुपए निकालता था, 114 में से 74 करोड़ क्रिप्टो करेंसी में चीनी गैंग को दिए 15 Nov 2024, 2:06 pm

सूरत क्राइम ब्रांच ने सायबर फ्रॉड गिरोह के अरेस्ट किए चार आरोपियों के पास मिले 648 बैंक अकाउंट में से अब तक 624 अकाउंट की जांच कर ली है। इन 624 अकाउंट से 114 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। अभी 24 बैंक अकाउंट की जांच होनी बाकी है। पुलिस का मानना है कि यह फ्रॉड 114 करोड से अधिक का हो सकता है। चीनी गिरोह से मिलकर काम करने वाले इस गिरोह का नेटवर्क भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों तक फैला है। इस मामले में अब तक फरार चल रहा मिलन दर्जी भारत में फैले सायबर फ्रॉड गिरोह का मुख्य सूत्रधार है। सायबर ठगों का यह नेटवर्क कैसे काम करता था, भास्कर ने इसकी पड़ताल में पता चला कि ठग किसी भी अकाउंट में ज्यादा बड़ी रकम नहीं रखते थे। अकाउंट में ठगी का रुपया आने के बाद उसे तुरंत दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे। इसके बाद पीओएस मशीन या डेबिट कार्ड से कैश निकाल लेते थे। उसके बाद रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदल कर चीनी गैंग को ट्रांसफर कर देते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्तों ने 114 करोड़ में से 74 करोड़ रुपए क्रिप्टोकरेंसी में बदल कर चीनी गैंग को दिए। ऐसे काम करता है ठगी का यह चीनी जाल मिलन दर्जी पकड़ में आएगा, तब पता चलेगा फ्रॉड का सही आंकड़ा सूरत निवासी मिलन दर्जी सायबर ठगी और चीनी गिरोह के बीच की अहम कड़ी है। यह भारत में चल रहे फ्रॉड गिरोह का मुख्य सूत्रधार है। कभी सूरत में पान का गल्ला चलाने वाला मिलन अब दुबई में रहता है। यह किसी पर भी विश्वास नहीं करता है। हीरेन दुबई जाकर बैंक अकाउंट किट मिलन का सौंपता था। मिलन ही ठगी के रुपयों और क​मिशन का हिसाब रखता था। वह भारत में बैठे अपने एजेंट का दिशा-निर्देश देता था और उन्हें बताता था कि किस प्रकार ठगी की जाए। मिलन ने ही सूरत निवासी अजय इटालिया को दुबई बुलाया था और ठगी की ट्रेनिंग दी। फिर उसे सूरत का इंचार्ज बना दिया। ठगी के बाद अकाउंट में आए रुपयों को मिलन की टीम एटीएम और पीओएस मशीनों के जरिए दुबई में कैश निकालती थी। फिर इसे USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे। क्रिप्टोकरेंसी की कीमत लगभग 90 रुपये प्रति यूनिट है। मिलन दर्जी कमीशन के तौर पर 10-15% तक की राशि रखता है।

(image/gif)

गुजरात के कपड़ा बाजार में वंदे भारत, तेजस, शताब्दी!:सूरत में अब ट्रेनों के नाम वाली साड़ियों का ट्रेंड; शादी के सीजन में वंदे भारत साड़ी छाई 15 Nov 2024, 11:31 am

गुजरात के सूरत में बनी साड़ियों की तारीफ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी होती है। इसी के चलते सूरत को डायमंड सिटी के साथ-साथ सिल्क सिटी के नाम से भी जाना जाता है। सूरत में बनने वाली साड़ियां अपनी कीमत और डिजाइन के कारण तो हमेशा चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है। यहां ट्रेनों के नाम वाली साड़ियों चर्चा के केंद्र में हैं। वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, अगस्त क्रांति जैसी मशहूर ट्रेनों के नाम के ब्रांड की साड़ियां डिमांड में हैं। वंदे भारत जबर्दस्त डिमांड में सूरत के रिंग रोड और सरोली इलाके में 216 कपड़ा मार्केट हैं। इन बाजारों में करीब 70 हजार व्यापारी 1.24 लाख से ज्यादा दुकानों में कारोबार करते हैं। सूरत के कपड़ा व्यापारी लगातार व्यापारियों को आकर्षित करने और अपने उत्पादों को दूसरों से अलग दिखाने की कोशिश करत रहते हैं। इसी कड़ी में व्यापारी अब देश की जानी-मानी ट्रेनों के नाम से साड़ियों का व्यापार कर रहे हैं। साड़ियों के ब्रांड देश की फेमस ट्रेनों के नाम पर हैं, जिसमें वंदे भारत जबर्दस्त डिमांड में है। इन साड़ियों के नाम के साथ-साथ इनके डिजाइन और रंग भी बेहतरीन हैं। ट्रेनों के ब्रांड नाम वाली सिल्क, शिफॉन, क्रेप, ऑर्गेंजा जैसे फैब्रिक पर बनी जरी, टिकी वर्क साड़ियों की काफी डिमांड है। इसके अलावा व्यापारी हल्दी-चंदन, आमपाली, पीहर, स्वीट हार्ट, ऐश्वर्या जैसे अलग-अलग नामों से भी साड़ियां बेच रहे हैं। 300 से लेकर 1,000 तक की कीमत इंडियन रेलवे की ट्रेनों के ब्रांड नाम की इन साड़ियों की कीमत 300 से लेकर 1000 रुपए तक है। ज्यादातर साड़ियों में लेस, सी वोस्की और वर्क के साथ प्रिंट का चलन ज्यादा है। पिछले कुछ समय से खासतौर पर उत्तर भारत में इन साड़ियों की मांग बढ़ी है। इसे ध्यान में रखते हुए व्यापारी उत्तर भारत के लोगों के टेस्ट के अनुसार साड़ियां भी तैयार की जा रही हैं। लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश एक अन्य कपड़ा व्यापारी दिनेश पटेल ने कहा कि हम सालों से साड़ियों का कारोबार करते आ रहे हैं और इस बार हमने अलग तरीके से कोशिश की है, ताकि लोगों का ध्यान आकर्षित हो और साड़ियों की मांग बढ़े। अब तक हम साड़ियों के नाम मशहूर हस्तियों या सीरियल के नाम पर रखते थे। लेकिन अब शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी ट्रेनें हमारे देश की जान बन गई हैं। देश तरक्की कर रहा है और जिस तरह से रेलवे विभाग में भी नई-नई सुपर फास्ट ट्रेनें आ रही हैं उससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। इसलिए हम लोगों ने सोचा कि साड़ियों के नाम ट्रेनों के नाम पर रखे जाएं। अब यह बाजार में खूब चर्चा में है और ऑर्डर भी मिलने लगे हैं। मिठाइयों के नाम पर भी रखे जाते थे साड़ियों के नाम एक कपड़ा व्यापारी राजीव उमर ने कहा- कुछ ब्रांड ऐसे होते हैं, जिनकी ग्राहक सालों बाद भी मांग करते हैं। साड़ियों का नाम रखने के पीछे उनकी पहचान भी होती है। अब तक साड़ियों के नाम सीरियल्स, सेलिब्रिटीज, मिठाइयों के नाम पर रखे जाते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है और साड़ियों के नाम ट्रेनों के नाम पर रखे जा रहे हैं। लोग इन्हें खासा पसंद भी कर रहे हैं।

(image/gif)

एक गोली खाओ और 4 महीने में दुबले हो जाओ:वजन घटाने के लिए गुजरात में बैलून कैप्सूल का क्रेज, जानिए क्या है स्लिमिंग मेडिसिन? 15 Nov 2024, 10:01 am

वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। बहुत से लोग जिम जाते हैं और तरह-तरह की एक्सरसाइज भी करते हैं। कुछ कम आहार पर रहते हैं, तो कुछ बेरिएट्रिक सर्जरी कराते हैं। दूसरी ओर, ऐसे लोग भी हैं जो आसानी से वजन कम करने के मेडिकल तरीके ढूंढते हैं, तो ऐसे लोगों के लिए अब बलून कैप्सूल आ गया है। बैलून एक ऐसा कैप्सूल है, जो पेट में जाने के बाद फूल जाता है। इससे पेट में जगह कम हो जाती है और खाना कम खाना पड़ता है। जैसे-जैसे खाना कम होता जाता है, वजन भी अपने आप कम होने लगता है। बैलून कैप्सूल ट्रीटमेंट क्या है? यह कैसे होता है? इसकी कीमत कितनी क्या है? क्या इससे कोई दुष्प्रभाव हो सकता है? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए हमने अहमदाबाद में 20 साल से अधिक समय से बेरिएट्रिक सर्जरी कर रहे डॉक्टर अपूर्व व्यास से बातचीत की। पढ़िए उनसे हुई बातचीत के अंश... बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलते कैप्सूल सबसे पहले यह जान लें कि ये बलून कैप्सूल किसी भी व्यक्ति के लिए सीधे तौर पर उपलब्ध नहीं हैं। इसे डॉक्टर से ही लेना होगा। ये कैप्सूल केवल तभी मिल सकते हैं, जब मोटापे का इलाज करने वाले एंडोस्कोपिस्ट या बेरिएट्रिक सर्जन द्वारा तय किए गए हो। बलून कैप्सूल ट्रीटमेंट के 2 तरीके हैं बैलून कैप्सूल! जैसा कि आप नाम से ही समझ गए होंगे यह एक तरह का गुब्बारा है। इन गुब्बारों को दो तरीकों से पेट में इंस्टॉल किया जाता है। एक तरीका है एंडोस्कोपी और दूसरा तरीका है स्वैलो पिल। स्वैलो पिल में कैप्सूल को किसी दवा की तरह निगलना होता है। जिसके बाद यह पेट के अंदर जाकर गुब्बारा बन जाता है। इससे पेट में जगह कम हो जाती है और भूख कम हो जाती है। भूख कम लगने से खाना कम खाया जाता है और धीरे-धीरे वजन कम होने लगता है। 700 मिलीलीटर तक भरा जा सकता है पानी इन दोनों तरीकों के बारे में बताते हुए डॉ. अपूर्व व्यास का कहना है कि एंडोस्कोपी के जरिए जो बैलून कैप्सूल डाला जाता है, उसमें मरीज को एनेस्थीसिया देकर बेहोश करना होता है। इसके बाद एंडोस्कोपी की मदद से गुब्बारे को पेट में रखा जाता है। इसके बाद इसे फुलाया जाता है। जिसके बाद असेंबली को बाहर निकाला जाता है और मरीज को तीन घंटे के लिए एडमिट कर छुट्टी दे दी जाती है। इस तरीके से गुब्बारे में 700 एमएल तक पानी भरा जासकता है। एंडोस्कोपी बैलून के दो फायदे हैं। इस गुब्बारे को जरूरत से ज्यादा फुलाया सकता है, जिससे पेट की क्षमता को कम करके अधिक वजन घटाया जा सकता है। अगर इसे एक साल तक बरकरार रखा जाए तो मरीज का अतिरिक्त वजन 15 से 20 प्रतिशत तक कम हो जाता है। डॉक्टर को एंडोस्कोपी द्वारा लगाए गए गुब्बारे को निकालना पड़ता है। डॉक्टर इसे सुखाकर हटा देता है। स्वैलो पिल मेथड इस ट्रीटमेंट के लिए हाल ही में स्वैलो पिल्स का नया मेथड आया है, जो बहुत आसान है। इसमें कैप्सूल को पानी के साथ निगल लिया जाता है। कैप्सूल पेट में पहुंचता है। हालांकि, कैप्सूल पेट तक ठीक से पहुंचा है या नहीं। इसकी पुष्टि के लिए एक्स-रे किया जाता है। फिर इसमें लगी एक ट्यूब के जरिए बाहर से 300 से 350 एमएल पानी पंप करके इसे फुलाया जाता है। इसके बाद ट्यूब को खींच लिया जाता है। इस प्रोसेस के बाद गुब्बारा पेट में ही रह जाता है। 4 महीने बाद कैप्सूल डिफलेक्ट हो जाता है स्वैलो पिल का फायदा यह है कि इसमें टाइम स्यूल्स लगा होता है। इस वजह से 4 महीने के बाद गुब्बारे का वाल्व खुल जाता है और उसमें मौजूद पानी पेट से बाहर निकल जाता है। जिसके बाद बलून कैप्सूल डिफलेक्ट हो जाता है और मल के जरिए बाहर आ जाता है। इस बलून कैप्सूल का काम चार महीने तक काफी है। यानी कि 3-4 महीने के बाद इसका असर खत्म हो जाता है। हालांकि, यह मरीज पर दोबारा डिपेंड करता है कि वह कम हुए वजन को किस तरह से आगे भी मैंटेन करके रख पाता है। सीने में सूजन या उल्टी हो सकती स्वैलो पिल के निगेटिव पॉइंट के बारे में डॉक्टर अपूर्व व्यास का कहना है कि जब एंडोस्कोपी के जरिए बलून पेट में डाला जाता है तो हम पहले एंडोस्कोपी करते हैं। हम जांच करते हैं कि इसमें बलून रखा जा सकता है या नहीं। जबकि स्वैलो पिल में हम बलून को बिना एंडोस्कोपी के सीधे इंस्टॉल कर देते हैं। ऐसे में अगर मरीज की भोजन नली के बीच का वाल्व ढीला है तो बलून लगाने पर पता चल जाएगा। रोगी को रिफ्लेक्सिस, उल्टी की समस्या भी हो सकती है। इसीलिए हम मरीजों को समझाते हैं कि यदि आपको रिफ्लेक्सिस की समस्या है, तो आपको सीने में जलन या उल्टी का अनुभव भी हो सकता है। बेरिएट्रिक सर्जरी और बैलून कैप्सूल बेरिएट्रिक सर्जरी तेजी से वजन घटाने वाली सर्जरी है, जो 3 प्रकार से होती है... 1 लैप बैंड सर्जरी। इसके बाद खाने की कैपेसिटी कम हो जाती है। 2 स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी सर्जरी। इसके बाद हर हफ्ते 1.5 से 2 किलो वजन कम हो जाता है। 3 गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी। जिसमें आंत को काटकर उसे बॉल के आकार का बना दिया जाता है। बलून कैप्सूल ट्रीटमेंट बेरिएट्रिक सर्जरी से बहुत अलग है। इसमें किसी ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती। बॉडी मास इंडेक्स के आधार पर डॉ. अपूर्व व्यास के मुताबिक, इसे बिना किसी सर्जरी के इंस्टॉल किया जाता है। बलून के लिए एक स्पेसिफिक इंडिकेशन है, जिसमें बॉडी मास इंडेक्स देखा जाता है। अब समझिए बॉडी मास इंडेक्स क्या है? किसी व्यक्ति के वजन को उसकी ऊंचाई के वर्ग से विभाजित किया जाता है। इसमें जो संख्या मिलती है उसे BMI कहा जाता है। जब बॉडी मास इंडेक्स 28 से 32 के बीच आ जाता है और अधिक वजन के कारण होने वाले साइड इफेक्ट्स जैसे घुटनों में दर्द या सांस लेने में तकलीफ के साथ वजन कम करना मुश्किल हो जाता है, तो यह बलून कैप्सूल वजन घटाने के काम आता है। किसी भी उम्र में ले सकते हैं ट्रीटमेंट बलून कैप्सूल का ट्रीटमेंट किस उम्र में लिया जा सकता है? इसके जवाब में डॉ. व्यास का कहना है- जो मरीज एंडोस्कोपी कराने के लिए तैयार नहीं हैं या उन्हें एनेस्थीसिया लेने में कोई समस्या है, तो हम स्वैलो पिल का उपयोग करके बॉडी में कैप्सूल इंस्टॉल करते हैं। इसमें उम्र की दिक्कत नहीं है। बस, जिन मरीजों का बीएमआई 28 से 32 के बीच है, वे यह ट्रीटमेंट ले सकते हैं। इस प्रोसेस के परिणामस्वरूप 8 से 12 प्रतिशत वजन कम हो सकता है। उदाहरण देते हुए वह कहते हैं कि अगर किसी का वजन 30 किलो ज्यादा है तो 4 महीने में उसका वजन 5 से 7 किलो कम हो जाएगा। जब किसी की बॉडी का मास इंडेक्स 35 से ऊपर होता है और डायबिटीज टाइप-2 या बॉडी मास इंडेक्स 40 से ऊपर होता है, तो वजन घटाने में स्वैलो पिल की भूमिका ज्यादा नहीं रह जाती। हां, जिन मामलों में बॉडी मास इंडेक्स 60 या इससे ऊपर है। वहां सर्जरी और एनेस्थीसिया के के जरिए बलून इंस्टॉल कर वजन 15 से 20 किलो तक कम किया जा सकता है। मरीज को एक डाइट प्लान फॉलो करना होगा डॉ. व्यास ने कहा कि बैलून कैप्सूल मरीज के शरीर में प्रवेश करने के बाद, मरीज को तुरंत छुट्टी दे दी जाती है लेकिन उन्हें उचित आहार योजना का पालन करना होता है। आपको बेरिएट्रिक सर्जरी जैसे सख्त आहार योजना का पालन करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हम शुरुआती दिनों में तरल आहार, कुछ दिनों के बाद गाढ़ा तरल आहार, नरम आहार जैसे 10 से 15 दिनों का कार्यक्रम देते हैं। जिससे खाना पेट में कम जाता है और शरीर में गुब्बारे जैसा हो जाता है। एक्सरसाइज, साइक्लिंग और स्वीमिंग की सलाह डॉ. व्यास के मुताबिक, यदि कोई मरीज डाइट प्लान के साथ-साथ प्रभावी ढंग से अपना वजन कम करना चाहता है, तो उसे कुछ भारी व्यायाम करना चाहिए। जैसे कि साइक्लिंग, स्वीमिंग, रनिंग आदि। अगर कोई वृद्ध व्यक्ति है तो उसे पैदल चलना चाहिए। इस बैलून कैप्सूल को इंस्टॉल करने से व्यक्ति की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आता है। ट्रीटमेंट के बाद मरीज पहले जैसा ही नॉर्मल जीवन जीता है। जीवनशैली में किसी भी बदलाव के लिए आपके खाने का तरीका बहुत महत्वपूर्ण रहता है। गुजरात में अब तक करीब 700 लोगों ने लिया ट्रीटमेंट डॉ. व्यास बताते हैं कि गुजरात में अब तक लगभग 500 से 600 मरीजों का एंडोस्कोपी और 75 से 90 को स्वैलो पिल ट्रीटमेंट दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 वर्षों से गुजरात में बैलून कैप्सूल ट्रीटमेंट चलन में है। हालांकि, मैं इसे एंडोस्कोपी के जरिए से इंस्टॉल करना ज्यादा अच्छा समझता हूं। क्योंकि, इसमें 700 मिलीलीटर तक पानी भरा जा सकता है। इससे गुब्बारा ज्यादा फुलाया जा सकता है। गुब्बारे को अधिक फुलाने से भोजन का सेवन कम होता है, जिससे वजन अधिक घटता है। इस कैप्सूल का प्रचलन यूरोप में शुरू हुआ था। करीब आठ साल पहले 1-2 यूरोपीय देशों ने मिलकर ये ट्रीटमेंट शुरू किया था। टमेंट के खर्च के बारे में डॉ. व्यास ने बताया कि एक साल के लिए एंडोस्कोपी के जरिए रखे गए बलून की लागत लगभग 2.50 से 3 लाख रुपए के बीच है। जबकि स्वेलो पिल की कीमत लगभग 3.50 से 4 लाख रुपए के बीच है। स्वैलो पिल के साथ सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाते हैं। इन सहायक उपकरणों का उपयोग स्वास्थ्य की गतिविधि का पता लगाने के लिए किया जाता है। तला या मसालेदार खाने वालों के लिए नहीं है कैप्सूल बैलून कैप्सूल किसे नहीं दिया जाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में डॉ. व्यास ने कहा- बलून कैप्सूल से पेट फूल जाता है। यह रिफ्लेक्सिस का कारण बनता है। सरल शब्दों में कहें तो ज्यादा तला, मसालेदार खाने वाले व्यक्ति को सीने में जलन और गैस जैसी समस्या होती है। इसके चलते ऐसे लोगों को यह कैप्सूल नहीं दिया जाता है। 2 मरीजों के फोड़ने पड़े थे बलून बैलून कैप्सूल के अब तक के अनुभव के बारे में बात करते हुए डॉ. व्यास ने कहा कि इससे मरीज को कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन, इसमें रिफ्लेक्सिस और उल्टी होना बहुत आम बात है। बलून कैप्सूल में वजन घटाना भी बहुत सीमित है। मैं कुद एक बेरिएट्रिक सर्जन हूं। इसलिए मैं केवल भारी बॉडी मास इंडेक्स वाले लोगों को ही देखता हूं। लेकिन, अगर कम बॉडी मास इंडेक्स वाले लोग आते हैं तो हम पहले उनका मार्गदर्शन करते हैं। मेरे पास आने वाले लगभग 2 से 5 प्रतिशत रोगियों को स्वैलो पिल बलून की आवश्यकता होती है। मेरे पास 2 ऐसे मरीज भी आए थे कि हमें अर्जेंट में एंडोस्कोपी करके बैलून फोड़ना पड़ा था, क्योंकि रिफ्लेक्स बहुत ज्यादा हो गया था। हर 6 महीने में इस बैलून कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं डॉ. व्यास कहते हैं कि यदि मरीज का शरीर बलून को एक्सेप्ट कर लेता है, तो वह हर 6 महीने में इस कैप्सूल का उपयोग कर सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि एक बार इस कैप्सूल से शरीर को हटा देने के बाद शरीर का वजन आवश्यकतानुसार कम हो जाता है। उसके बाद शरीर का नुकसान उतना नहीं होता। बेरिएट्रिक सर्जरी के बारे में भी यही सच है। पहली सर्जरी में जितना वजन कम हुआ था, दूसरी सर्जरी में उतना वजन कम नहीं होता है। इसलिए बार-बार बलून लगाना उचित नहीं है। उन्होंने लोगों से डॉक्टर को निर्णय लेने देने की अपील करते हुए बलून कैप्सूल के ट्रीटमेंट के बारे में डॉ. व्यास कहते हैं कि आपको इस ट्रीटमेंट से पहले इसकी पूरी प्रोसेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आप डॉक्टर के पास जाएं और अपने बॉडी मास इंडेक्स की जांच कराएं, ब्लड रिपोर्ट की जांच कराएं, पारिवारिक इतिहास बताएं। अपने खानपान की सही जानकारी दें। इसके बाद भी डॉक्टर को ही यह निर्णय लेने दें कि आपकी बॉडी के लिए कौन सा ट्रीटमेंट सही है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन के खिलाफ चेतावनी उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि लोग सोशल मीडिया पर विज्ञापन दे रहे हैं कि आप बिना सर्जरी के गुब्बारा लगा सकते हैं और अपना वजन कम कर सकते हैं। तो इस तरह के विज्ञापनों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। डॉक्टर से ही जांच कराएं और फिर तय करें कि बलून ट्रीटमेंट आपके लिए फिट है या नहीं। क्योंकि अगर बलून आहार नली में जाकर फूल जाए तो उससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

(image/gif)

गुजरात के पोरबंदर से 500 KG ड्रग्स जब्त:इसकी कीमत 700 करोड़ रुपए से ज्यादा, दिल्ली एनसीबी और नेवी की टीम का ऑपरेशन 15 Nov 2024, 8:10 am

इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने शुक्रवार को गुजरात के पोरबंदर तट से 500 किलो ड्रग्स जब्त की है। इसकी कीमत 700 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। फिलहाल बोट को पोरबंदर लाया जा रहा है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी। एनसीबी दिल्ली को मिली थी खुफिया जानकारी जांच एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीबी को इस ड्रग्स की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद दिल्ली एनसीबी ने गुजरात एनसीबी, कोस्टगार्ड और नेवी की मदद से ड्रग्स भरी बोट पकड़ी। बोट को गुजरात के तट पर लाया जा रहा है। इसके बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी।

(image/jpeg)

पाली में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन की कार का एक्सीडेंट:पत्नी-बच्चों सहित 4 की मौत, दोस्त की कार से जोधपुर घूमने गए थे 15 Nov 2024, 3:04 am

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के बिजनेसमैन की कार का पाली में देर रात एक्सीडेंट हो गया। हादसे में बिजनेसमैन के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मवेशी को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे के किनारे पलट गई। एक्सीडेंट गुरुवार रात 9.30 बजे पाली के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा गांव के पास हुआ। कोल्हापुर के कलगंडी निवासी बाबूराव (47), पत्नी सारिका (38), बेटी साक्षी (19), बेटे संस्कार (17) व दो अन्य रिश्तेदारों चिन्मय (19) और प्रमोद जैन (40) के साथ राजस्थान घूमने आए थे। गुरुवार सुबह शिवगंज (सिरोही) से अपने परिचित की कार से जोधपुर घूमने गए थे। रात को शिवगंज लौटने के दौरान एक्सीडेंट हो गया। हादसे में चिन्मय और प्रमोद जैन गंभीर घायल हैं। आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस और पुलिस जानकारी के अनुसार बाबूराव परिवार के साथ शिवगंज लौट रहे थे। कार उनका भतीजा चिन्मय ड्राइव कर रहा था। इस दौरान बिरामी टोल के पास एक मवेशी सामने आ गया और ड्राइवर ने कार हाईवे के नीचे उतार दी। रफ्तार अधिक होने के कारण कार पलट गई और पेड़ से टकरा गई। अंधेरा होने के कारण घायलों को काफी देर तक मदद नहीं मिल सकी। एक्सीडेंट में बाबूराव, सारिका, संस्कार व साक्षी की मौके ही मौत हो गई। इनके शव सांडेराव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए है। वहीं घायल प्रमोद का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। ज्वेलरी बिजनेस से जुडा था परिवार सांडेराव थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ वो शिवगंज के ज्वेलरी बिजनेसमैन किशोर कुमार की है। किशोर और बाबूराव का भतीजा चिन्मय दोस्त हैं। इसलिए किशोर कुमार की कार से ही परिवार जोधपुर घूमने गया था। बाबूराव का परिवार भी कोल्हापुर में चांदी की ज्वेलरी बनाने के बिजनेस से जुड़ा है। वे बुधवार को ही राजस्थान आए थे। यह खबर भी पढ़ें... स्कॉर्पियो की टक्कर से 2 भाइयों की मौत:एक की 6 महीने पहले ही हुई थी शादी; पुष्कर मेले में जाते समय हादसा

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राजस्थान थप्पड़कांड का आरोपी उम्मीदवार गिरफ्तार; 15 दिन में सोना ₹5,942 और चांदी ₹10,937 सस्ती; UPPSC एग्जाम अब एक शिफ्ट में होगा 14 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर UP के प्रयागराज से रही, 4 दिन तक चले छात्रों के प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपना फैसला वापस ले लिया। एक खबर राजस्थान के टोंक की रही, यहां वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार को एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. दो शिफ्ट में UPPSC एग्जाम का फैसला वापस, अब PCS और RO-ARO की नई तारीखें आएंगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने दो शिफ्ट में PCS प्री और RO/ARO प्री एग्जाम कराने का फैसला वापस ले लिया है। अब दोनों एग्जाम्स के लिए नई तारीखें घोषित की जाएंगी। अलग-अलग शिफ्ट में एग्जाम कराने के आदेश के खिलाफ प्रयागराज में 20 हजार छात्र 4 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने कहा, 'PCS परीक्षा पुराने पैटर्न पर एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। RO/ARO एग्जाम एक दिन में कराने के लिए कमेटी बनाई गई है।' क्यों प्रदर्शन कर रहे थे छात्र: आयोग ने PCS की प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में रखी थी। वहीं RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को 3 शिफ्ट में रखी थी, दो शिफ्ट 22 दिसंबर को और 1 शिफ्ट 23 दिसंबर को। आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की थी। छात्रों की मांग थी कि एक दिन-एक शिफ्ट में एग्जाम हो और नॉर्मलाइजेशन निरस्त किया जाए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राजस्थान थप्पड़कांड का आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, पकड़ने के लिए पुलिस के 500 जवान लगाने पड़े राजस्थान के देवली-उनियारा (टोंक) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने बुधवार को SDM को थप्पड़ जड़ा था। इसके बाद मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन समर्थकों ने उसे छुड़ा लिया। इस दौरान उसके समर्थकों ने जमकर पथराव किया और 50-60 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। अगले दिन 500 से ज्यादा पुलिस और STF के जवान तैनात कर मीणा को पकड़ा गया। उसके समर्थकों ने फिर उपद्रव किया। 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसवाले घायल हुए हैं। आखिर क्यों हुआ बवाल: नरेश मीणा का आरोप है कि जबरन वोट डलवाने की जानकारी मिली तो वह बूथ पर पहुंचा। वहां मौजूद कर्मचारी ने बदतमीजी की तो थप्पड़ मारा। मीणा की गिरफ्तारी के लिए अगले दिन RAS एसोसिएशन के अफसर सचिवालय में धरने पर बैठ गए। हिंसा में शामिल 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नरेश मीणा पर पहले ही मारपीट, राजकार्य में बाधा, हाईवे जाम समेत 23 केस दर्ज हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. 15 दिन में सोना ₹5,942 और चांदी ₹10,937 सस्ती हुई, 10 ग्राम सोना ₹73,944 में बिक रहा बीते 15 दिन में 10 ग्राम सोना ₹5,942 सस्ता हो चुका है। 30 अक्टूबर को सोना ₹79,681 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर था, जो अब ₹73,944 पर आ गया है। चांदी भी 15 दिन में ₹10,937 सस्ती हो चुकी है। 30 अक्टूबर को एक किलो चांदी की कीमत ₹98,040 थी। यह अब ₹87,103 प्रति किलो बिक रही है। सोने की कीमत में गिरावट की वजह: सोने में 3 महीने की तेजी के बाद मुनाफा वसूली से मांग घटी है। डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद से अब तक डॉलर इंडेक्स 2.36% चढ़ा है। अमेरिकी बॉन्ड की कीमत बढ़ी है। फेडरल रिजर्व ने उम्मीदों से कम 0.25% रेट कट किया। इन फैक्टर्स की वजह से भी सोने की डिमांड कम हुई। इसलिए कीमत में गिरावट हो रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. रिलायंस-डिज्नी का मर्जर, 75 करोड़ दर्शकों के साख देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बना रिलायंस की वायाकॉम-18 और डिज्नी इंडिया का मर्जर हो चुका है। अब ये भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बन गई है। इनके पास 2 OTT और 120 चैनल हैं। कंपनी के पास पूरे भारत में 75 करोड़ दर्शक होंगे। कंपनी में रिलायंस की 63.16% और डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी होगी। नीता अंबानी चेयरपर्सन होंगी। रिलायंस ने जॉइंट वेंचर के लिए 11,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे का महाराष्ट्र BJP में विरोध, पूर्व CM अशोक चव्हाण बोले- जनता ऐसे नारे पसंद नहीं करेगी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर भाजपा नेताओं में ही मतभेद दिख रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व CM और लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में आए सांसद अशोक चव्हाण ने कहा, 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा महाराष्ट्र की जनता पसंद नहीं करेगी।’ भाजपा MLC पंकजा मुंडे और डिप्टी CM अजित पवार भी नारे का समर्थन करने से इनकार कर चुके हैं। फडणवीस बोले- सहयोगी इस नारे को समझ नहीं पाए: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह नारा महाविकास अघाड़ी (MVA) के चुनावी कैंपेन का जवाब है। हमारे सहयोगी इस नारे का असल मतलब नहीं समझ पाएं हैं। 'बंटेंगे तो कटेंगे' का असली मतलब है कि हमें साथ रहना है। PM मोदी ने संक्षेप में कहा है- 'एक हैं तो सेफ हैं।' इसका मतलब यह नहीं है कि हम मुसलमानों के खिलाफ हैं।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. दिल्ली में एयर क्वालिटी 'गंभीर', 5वीं तक स्कूल ऑनलाइन लगेंगे, निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक इस सीजन में दिल्ली में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 424 दर्ज किया गया। यहां हवा में सांस लेना और मुश्किल हो गया है। दिल्ली सरकार ने 5वीं क्लास तक के स्कूलों को ऑनलाइन चलाने के निर्देश दिए हैं। NCR यानी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाली बसों पर रोक लगाई गई है। ये सभी प्रतिबंध 15 नवंबर सुबह 8 बजे से लागू होंगे। दिल्ली में निर्माण, खनन और तोड़फोड़ पर रोक रहेगी। क्या होता है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP): ऊपर बताए गए सभी प्रतिबंध ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे फेज के तहत लागू किए गए हैं। राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए GRAP को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। इसके तहत, अलग-अलग कदम उठाए जाते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. ट्रम्प ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की इच्छा जताई, इसके लिए अमेरिकी संविधान बदलना होगा अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीसरी बार भी राष्ट्रपति बनने की इच्छा जताई है। ट्रम्प दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं। अमेरिका में दो बार राष्ट्रपति बनने का प्रावधान है। ट्रम्प को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा। इसके लिए अमेरिकी संसद और राज्यों से समर्थन की जरूरत होगी। 73 साल पहले 2 बार राष्ट्रपति बनने का नियम बना: अमेरिका में सिर्फ 2 बार राष्ट्रपति बनने को लेकर कोई प्रावधान नहीं था। 1951 में संविधान संशोधन हुआ। नियम बना कि कोई शख्स सिर्फ 2 बार ही राष्ट्रपति बन सकता है। दरअसल, अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने 2 टर्म के बाद रिटायरमेंट ले लिया था, उनके बाद यह प्रथा बन गई। 31 अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से किसी ने भी यह प्रथा नहीं तोड़ी, लेकिन फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट के दौर में यह नियम टूटा। वे 1933 से 1945 तक 4 बार राष्ट्रपति चुने गए। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... फ्लैट में गांजे की खेती करने वाला अरेस्ट, 2 किलो गांजा भी मिला नोएडा के एक 3 BHK फ्लैट में गांजे की खेती करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने गमलों में गांजे के 80 पौधे लगा रखे थे। वह क्लब और बार में गांजा सप्लाई करता था। पुलिस ने फ्लैट से 60 से 70 लाख कीमत का 2 किलो गांजा बरामद किया। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... मिथुन राशि वालों की नौकरी में रुका काम पूरा होगा, सिंह राशि वालों को कारोबार में अच्छे मौके मिलेंगे, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही:स्टूडेंट्स से बोले राज्यमंत्री, आप लोग बड़े खुशकिस्मत हो, हमें तो यहां तक पहुंचने में 30 साल लग गए 14 Nov 2024, 1:33 pm

आप लोग बड़े खुशकिस्मत हो कि अभी स्कूली समय में ही विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे हो। हमें यहां तक पहुंचने में 30 साल कोशिश करनी पड़ी। कौन जानता है कि आने वाले समय में आप में कौन सा बच्चा यहां सदन का संचालन करेगा या मंत्री बनकर प्रदेश की व्यवस्था को देखेगा। यह बात हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से कही। ये बच्चे नागर के सहयोग से चंडीगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन सदन की कार्रवाई देखने पहुंचे थे। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मंत्री राजेश नागर की विधानसभा तिगांव क्षेत्र में आता है। सदन की कार्रवाई देखने पहुंचे बच्चों का परिचय बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने मौजूद सभी मंत्री-विधायकों एवं अधिकारियों के साथ ताली बजाकर स्वागत किया। मंत्री नागर ने बताया कि आज का समय तेजी से बदल रहा है। बच्चों को हमें अधिक से अधिक जानकारियां प्रदान करनी चाहिए। जीवन में कौन सी जानकारी कब काम आ जाए। आज यह पहले से कहना संभव नहीं है। इसलिए हमें स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य जानकारियां भी बच्चों को स्कूली समय में ही देनी चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को विधानसभा सत्र की कार्यवाही दिखाने की इच्छा को भी दूरगामी सोच बताया और कहा कि इस स्कूल के बच्चे वास्तव में बड़े होनहार हैं। इस अवसर पर मौजूद स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि उन्हें आज विधानसभा सदन में प्राप्त हुए सम्मान पर गर्व महसूस हो रहा है। इसके लिए वह अपने मंत्री राजेश नागर के प्रति कृतज्ञ हैं।

(image/jpeg)

दुबई में अंग्रेजी बोलने वालों को रखते थे नौकरी पर:भारत में फ्रॉड करते और रुपए क्रिप्टो में कन्वर्ट कर चीनी गैंग को भेज देते थे 14 Nov 2024, 12:39 pm

सूरत पुलिस ने साइबर क्राइम रैकेट को पकड़ा है। जो मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दुबई में चीनी गैंग को देता था। जिसके आधार पर इस गैंग ने पिछले कुछ महीनों में देश के 29 राज्यों में साइबर फ्रॉड किए हैं। पुलिस ने 111 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का खुलासा किया है। गैंग में दुबई, चीनी और भारतीय एजेंट शामिल हैं। चीनी गैंग भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे देशों से दुबई आए लोगों को नौकरी पर रखता है। अंग्रेजी बोलने वाले लोगों को 1-2 लाख रुपए तक का वेतन दिया जाता है। इन लोगों से कॉल सेंटर में काम करवाया जाता है। कॉल के दौरान गैंग के सदस्य उनकी बातचीत सुनते हैं और ग्राहकों को अधिक रकम के लालच में फंसाने का दबाव डालते हैं। सूरत के तीनों गैंग के सदस्य मिलन वाघेला, जगदीश अजुडिया और हीरेन भरवड़िया चीनी गिरोह के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे। ये लोग रकम को ट्रांसफर करवाते और उसे क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर चीनी गिरोह को सौंप देते थे। इसके बदले एजेंट कमीशन के रूप में बड़ा हिस्सा कमाते थे। साइबर सेल की जांच में पता चला है कि देशभर में गैंग के खिलाफ 200 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। कैसे काम करता था चीनी गैंग? 1 जाल: ठग पहले ग्राहकों को बचत खाते की जानकारी देकर उसमें पैसे जमा करवाते हैं। शुरुआती दिनों में देते। विश्वास में लेकर लाखों रुपए निवेश करवा लेते थे। निवेश के लिए करंट अकाउंट की डिटेल दी जाती है। 2 भारतीय एजेंट: भारत में एजेंट पीड़ितों से ठगे गए पैसे को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे। इसके बाद यह रकम चार स्तरों में ट्रांसफर होती थी और अंत में इसे क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर चीनी गैंग को सौंप दी जाती थी। 3 कमीशन: चीनी गैंग इस रकम में से 30-40% कमीशन भारतीय एजेंटों को देता था। मुख्य आरोपी और गिरफ्तारियां सूरत के मिलन वाघेला को इस गैंग का मुख्य एजेंट माना जा रहा है, जो सीधे चीनी गैंग के संपर्क में था। बैंक के बाहर खड़े होकर अकाउंट खुलवाते थे बैंक के बाहर खड़े रहकर अकाउंट खुलवाने आने वाले को 10 से 12 हजार की लालच देकर उनके एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक, मोबाइल नंबर समेत के डॉक्युमेंट्स ले लेते थे। यह गैंग जरूरतमंद, श्रमिक, और नशेड़ी लोगों से उनके दस्तावेज लेकर उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाते थे। सूरत साइबर क्राइम ब्रांच ने देशभर में साइबर फ्रॉड के 111 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल इस सिंडिकेट के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी में होता था पुलिस की जांच में सामने आया कि इन बैंक खातों का इस्तेमाल देशभर में साइबर धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को इधर-उधर ट्रांसफर करने में किया जाता था। साइबर सेल की जांच में पता चला है कि रैकेट अकाउंट और सिम कार्ड दुबई भेजता था, जहां से इनका संचालन किया जाता था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दुबई में प्रक्रिया जारी सूरत साइबर क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है। मिलन वाघेला और जगदीश अजुडिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दुबई में कानूनी प्रक्रिया का इंतजार कर रही है। इस बड़े साइबर रैकेट के खुलासे ने देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते खतरे को उजागर कर दिया है। खातों और डेबिट कार्ड से ठगी की रकम ट्रांसफर ठगे रुपए करंट अकाउंट में जमा करवाए जाते हैं। इसके बाद दुबई में मिलन दरजी से संपर्क किया जाता था। मिलन 10 अलग-अलग बैंक खातों की डिटेल्स गैंग को देता है। इन खातों के जरिए पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। फिर मिलन डेबिट कार्ड के जरिए पैसे निकाल लेता और USDT में बदलकर गैंग को वापस भेजते हैं।

(image/gif)

गिरनार परिक्रमा में हार्ट अटैक से 9 की मौत:कलेक्टर बोले- एक दिन में ही 36 किमी की परिक्रमा खत्म करने पर जोर न दें 14 Nov 2024, 11:35 am

जूनागढ़ में गरवा गिरनार की लीली परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ मंगलवार को रात 12 बजे हुआ। इस साल भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु तड़के ही यहां पहुंच गए। सोमवार की सुबह ही जिला प्रशासन और वन विभाग ने परिक्रमा करने के लिए ईंटवा गेट खोल दिया था। इसके बाद जय गिरनारी के नाद के साथ भक्तों ने लीली परिक्रमा शुरू की। इस दौरान 11 और 12 नवंबर के 2 दिनों में परिक्रमा के अलग-अलग रूट पर 9 अधेड़ उम्र के लोगों की हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी मिली है। 9 मृतक अधेड़ उम्र के पुरुष सीने में असहनीय दर्द इन तीर्थयात्रियों के लिए जानलेवा साबित हुआ है। मरने वाले 9 तीर्थयात्री अधेड़ उम्र के पुरुष थे। महज 2 दिनों में 9 तीर्थयात्रियों की मौत की घटना संभवत: पहली बार चर्चा में है। 9 में से 8 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जूनागढ़ सिविल और 1 को भेंसाण सिविल ले जाया गया है। इस मामले में सिविल अधिक्षक कृतार्थ ब्रह्मभट्‌ट ने बताया कि गिरनार परिक्रमा करने के दौरान 11 और 12 नवंबर के 2 दिनों में परिक्रमा के अलग-अलग रूट पर कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल सभी मृतकों के शवों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई चल रही है। कलेक्टर बोले- एक दिन में परिक्रमा खत्म करने पर जोर न दें परिक्रमार्थियों से अपील करते हुए जूनागढ़ जिला कलेक्टर अनिल राणावसिया ने कहा है कि गिरनार की लीली परिक्रमा में लोग एक ही दिन में परिक्रमा पूरी करने पर जोर देकर एकसाथ चलने की कोशिश करते हैं, जिससे हार्ट-अटैक, चक्कर आने जैसी घटनाएं सामने आती हैं। इसलिए लोगों को धीरे-धीरे आराम करके चलने तथा इस दौरान शरीर को ऐसा कुछ अहसास होने लगे तो तुरंत स्वास्थ्य टीम से संपर्क करना चाहिए। स्वास्थ्यकर्मियों को भी इस संदर्भ में जागरूकता लाने की सूचना दी है। तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष जूनागढ़ में गिरनार ग्रीन सर्किट में लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसमें नलपानी घोड़ी, जटाशंकर-गिरनार पुरानी सीढ़ियों और इंटवा घोड़ी चढ़ाई और वन क्षेत्र में भी तीर्थयात्रियों को रोशनी की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। परिक्रमा मार्ग पर रात्रि के समय निरंतर विद्युत आपूर्ति रखी गई है। हार्ट अटैक से 9 की मौत 1. मूलजी रूडा लोखिल (उम्र 66, निवासी भारतीनगर, राजकोट) 2. पुरूषोत्तम जगदीश भोजानी (उम्र 50, निवासी नवागाम, जसदण) 3. हमीर सोडाभाई लमका (उम्र 65, निवासी अमरसर) 4. रसिक भवानभाई भारद्वाज (उम्र 60, निवासी देवला) 5. मनसुख मोहनभाई (उम्र 70, निवासी राजकोट) 6. अाला गोविदभाई चावड़ा (उम्र 50, निवासी गांधीधाम) 7. अरविंद डाया सिंधव (उम्र 54, निवासी सोराठियावाड़ी, राजकोट) 8. अरुण हिम्मतलाल टेलर (उम्र 55, निवासी मुंबई) 9. पटेल नटवरलाल देवचंद (उम्र 70, निवासी अहमदाबाद)

(image/gif)

ख्याति अस्पताल का डॉ. प्रशांत वजीरानी अरेस्ट:‘आयुष्मान योजना’ से पैसे ऐंठने के लिए 17 मरीजों की एंजियोग्राफी की थी, दो की मौत 14 Nov 2024, 8:22 am

अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में 19 मरीजों की एंजियोग्राफी और 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई थी। जिनमें से 2 मरीजों की मौत हो जाने के बाद इसकी जांच शुरू की गई है। अस्पताल के डॉक्टर और निदेशक समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 19 लोगों की जान खिलवाड़ करने वाले डॉ. प्रशांत वजीरानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीएम आयुष्मान भारत योजना के पैसे ऐंठने के था प्लान वहीं, अस्पताल के निदेशक संजय पटोलिया के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। पता चला है कि पीएम आयुष्मान भारत योजना के पैसे ऐंठने के यह प्लान संजय पटोलिया का ही था। उसके राजकोट और सूरत में भी एक-एक अस्पताल हैं। तीनों हॉस्पिटल के अलग-अलग नाम हैं। फिलहाल अहमदाबाद में स्थित तीसरे ख्याति अस्पताल की ही चर्चा हो रही है। ख्याति हॉस्पिटल स्कैंडल पर हंगामे के बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। 15 मरीजों को यूएन महेता हार्ट अस्पताल शिफ्ट किया गया कडी के बालीसणा गांव के जिन मरिजों को ख्याति अस्पताल में इलाज कराया गया था, उनमें से 2 मरीजों की मौत हो गई थी। मरीजों की मौत के बाद हंगामा होने पर उनके साथ जो अन्य मरीजों का इलाज किया गया था। उन सभी 15 मरीजों को यूएन महेता हार्ट अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। यूएन महेता हार्ट हॉस्पीटल में सभी मरीजों की दोबारा स्वास्थ्य जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा संभव है। इन पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई डॉ. प्रशांत वज़ीरानी डॉ. कार्तिक पटेल डॉ. संजय पटोलिया राजश्री कोठारी चिराग राजपूत, सीईओ 10 नवंबर को गांव में कैंप लगाया था दरअसल, ख्याति हॉस्पिटल ने 10 नवंबर को महेसाणा जिले में कादी के बोरिसाना गांव में हेल्थ कैम्प लगाया था। वहां से 19 मरीजों को इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया। 17 मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। इनमें से 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई। बाद में केस बिगड़ने के बाद महेश गिरधरभाई बारोट, नागर सेनमा की मौत हो गई। एक मृतक की बहू बोली, मेरे ससुर को क्यों मारा, उन्हें कभी बुखार तक नहीं आया। जानकारी मिलने पर गांव वालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। अस्पताल प्रबंधन के सभी बड़े अफसर फिलहाल फरार हैं। आरोप है कि ख्याति अस्पताल सरकारी योजना (PMJAY) का फायदा उठाने के लिए इस तरह लाकर लोगों का इलाज करता है। 2022 में भी कैंप लगाया था ख्याति हॉस्पिटल सरकारी योजनाओं के नाम पर घोटाला करने के लिए बदनाम है। इससे पहले भी 2022 में साणंद के तेलाव गांव में कैंप लगाकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था और तीन मरीजों को स्टेंट लगाया गया था इनमें से एक मरीज की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। एक बार फिर ख्याति हॉस्पिटल ने PMJAY के नाम पर घोटाला किया है।

(image/gif)

रेप में बिजनेसमैन को जेल भिजवाया..5 करोड़ की डिमांड रखी:गाजियाबाद पुलिस ने भी 32 लाख वसूले; कारोबारी के ट्रैप की पूरी कहानी 14 Nov 2024, 12:10 am

गाजियाबाद की लॉजिस्टिक कंपनी में 18 हजार की नौकरी करने वाली 22 साल की युवती ने बॉस को फंसाने के लिए साजिश रची। रेप का आरोप लगाकर 5 करोड़ रुपए मांगे। पुलिस ने भी मामला सेटल करने के लिए 50 लाख की डिमांड की। कारोबारी को जेल हुई, तो उसकी पत्नी से साढ़े 32 लाख वसूल भी लिए। केस की दोबारा जांच हुई, तो हकीकत सामने आ गई। रेप जैसा संगीन आरोप लगाने के पीछे वजह बेहद चौंकाने वाली थी। पहली- युवती 22 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी। अबॉर्शन उसी स्थिति में संभव था, जब वो रेप पीड़िता हो। दूसरी- युवती पर बिजनेसमैन बॉस के फ्लैट में स्पाई कैमरा लगाने और फाइनेंशियल फ्रॉड करने के आरोप थे। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दोबारा इन्वेस्टिगेशन हुई। इसमें पता चला कि रेप केस झूठा था। इस पूरे केस में दो इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। अब तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीड़ित बिजनेसमैन कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। सबसे पहले समझिए पूरा मामला क्या है? दिल्ली के थाना बुराड़ी में 4 फरवरी, 2023 को गाजियाबाद के बिजनेसमैन के खिलाफ रेप और धमकाने के आरोप में जीरो FIR दर्ज हुई। युवती ने इस FIR में कुल 4 घटनाक्रम बताए- दिल्ली पुलिस ने ये चारों आरोप एक ही FIR में मर्ज किए और युवती का मेडिकल कराया। 161 के बयान दर्ज किए और फिर पूरा मामला गाजियाबाद पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। दिल्ली पुलिस की 78 पेज की ये रिपोर्ट 23 फरवरी, 2023 को गाजियाबाद पुलिस के पास आई। 11 मार्च की शाम 5.27 बजे ये चिट्ठी गाजियाबाद में थाना कौशांबी पर पोस्टल डाक से पहुंची। केवल 33 मिनट में ही कौशांबी पुलिस ने 78 पेज पढ़कर FIR दर्ज कर ली। दिल्ली पुलिस ने जीरो FIR में IPC सेक्शन-376, 506 लगाए थे। गाजियाबाद पुलिस ने FIR में इनके अलावा कई और धाराएं बढ़ा दीं। केस की जांच सब-इंस्पेक्टर रीगल देशवाल को ट्रांसफर हुई। 19 मार्च, 2023 को कौशांबी थाना पुलिस ने आरोपी बिजनेसमैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, 21 जून, 2023 को बिजनेसमैन को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बेल मिल गई। स्पाई कैमरा लगाने और फाइनेंशियल फ्रॉड में फंसी थी युवती 95 दिन बाद डासना जेल से छूटकर बिजनेसमैन ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र से मुलाकात की। उन्हें पूरा मामला बताया। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर तत्कालीन ACP सिद्धार्थ गौतम ने गोपनीय जांच की। 25 अक्टूबर, 2023 को उन्होंने जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी। इसमें माना कि रेप की FIR कराने वाली युवती पहले बिजनेसमैन के गाजियाबाद स्थित ऑफिस में काम करती थी। एक बार वह बिजनेसमैन के फ्लैट में स्पाई कैमरा लगाते हुए पकड़ी गई। दूसरी बार उसने इस कंपनी में फाइनेंशियल फ्रॉड किया। युवती 22 सप्ताह की प्रेग्नेंट थी। वो गर्भ गिराना चाहती थी। इसलिए रेप विक्टिम बनकर बिजनेसमैन पर रेप की FIR करा दी। ऐसा करने से उसका दूसरा मकसद भी सिद्ध हुआ। वो ये कि स्पाई कैमरा और फाइनेंशियल फ्रॉड केस में वो बचना चाहती थी। बचने का तरीका यही था कि बिजनेसमैन को उल्टा फंसा दिया जाए, ताकि वह उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत ही न कर पाए। ACP की शुरुआती जांच रिपोर्ट में बिजनेसमैन पर लगे आरोप गलत पाए गए। पुलिस कमिश्नर ने इस केस की विस्तृत जांच के लिए एक SIT बनाई। 19 फरवरी, 2024 को SIT ने बिजनेसमैन को क्लीन-चिट देते हुए मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इसी रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने बिजनेसमैन को बरी कर दिया। 57 पेज की रिपोर्ट में तीन पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध 4 अक्टूबर, 2024 को पीड़ित बिजनेसमैन ने जन सूचना अधिकार (RTI) के तहत गाजियाबाद पुलिस के DCP ट्रांस हिंडन से अपने केस स्टेटस की डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी। DCP ने RTI का जवाब 3 नवंबर, 2024 को 57 पेज की रिपोर्ट भेजकर दिया। इस रिपोर्ट में तीन पुलिसकर्मियों इंस्पेक्टर प्रभात कुमार दीक्षित, इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रीगल देशवाल और इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव को दोषी माना गया है। रिपोर्ट में लिखा है कि तीनों पुलिसकर्मियों ने इस केस की जांच ठीक से नहीं की। बिजनेसमैन को जेल भेजने में जल्दबाजी दिखाई। इंस्पेक्टर प्रभात दीक्षित इस वक्त आगरा और बाकी दोनों पुलिसकर्मी गाजियाबाद में पोस्टेड हैं। इन पर अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है। बिजनेसमैन बोला- घटना वाले दिन थाईलैंड में था, पुलिसवालों ने पत्नी से वसूले 32.50 लाख बिजनेसमैन ने दैनिक भास्कर को बताया- 11 मार्च, 2023 को मेरे खिलाफ गाजियाबाद के थाना कौशांबी में रेप की FIR दर्ज हुई। 13 मार्च को मुझे तत्कालीन SHO प्रभात दीक्षित ने फोन करके बुलाया। मैं उसी दिन थाने पहुंचा। मैंने SHO को बताया कि चारों घटनाक्रमों में किसी भी दिन मैं घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। एक घटना की तारीख को मेरी मौजूदगी थाईलैंड में थी। मैंने पुलिस को अपनी बेगुनाही के सारे सबूत दिए। इसके बावजूद पुलिस ने उनको दरकिनार कर मुझे जेल भेजा और फिर चार्जशीट भी लगा दी। बिजनेसमैन ने बताया- 18 मार्च को इस केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रीगल देशवाल ने मुझे यूपी गेट पुलिस चौकी पर बुलाया। सेटलमेंट के नाम पर 50 लाख रुपए मांगे। मैंने कह दिया कि मैं 5 रुपए नहीं दूंगा। 19 मार्च, 2023 को मुझे फिर सेटलमेंट के बहाने थाना कौशांबी बुलाया। वहां अचानक मेरी अरेस्टिंग कर ली गई। जेल चले जाने के बाद पुलिसवालों ने मेरे परिवार से वसूली का खेल शुरू किया। अलग-अलग तारीखों में मेरी पत्नी, ऑफिस फ्रेंड से कुल साढ़े 32 लाख रुपए वसूले गए। गिरफ्तारी से पहले युवती की तरफ से भी मुझसे 5 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी। एडवोकेट बोले- पुलिसकर्मियों पर कोर्ट केस करेंगे बिजनेसमैन के अधिवक्ता विपुल पंवार ने बताया- हम इन पुलिसकर्मियों पर लीगल एक्शन के लिए जल्द ही कोर्ट में केस दायर करने जा रहे हैं। हमारे पास सारी कॉल डिटेल्स मौजूद हैं। जिसमें ये पुलिसकर्मी कथित रेप विक्टिम युवती के परिवार से महीनों पहले से बातचीत कर रहे थे। रेप की FIR ट्रांसफर होकर गाजियाबाद पुलिस के पास मार्च, 2023 में आई। जबकि ये पुलिसकर्मी उस फैमिली के टच में जनवरी, 2023 से थे। इससे गाजियाबाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। SIT जांच में जब बिजनेसमैन पर लगे रेप के आरोप झूठे पाए गए तो गाजियाबाद पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में युवती, उसकी मां, पिता और भाई को 10 मई, 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने माना कि युवती सेक्सटॉर्शन गैंग चलाती है। इसमें उसके परिवार की भी भूमिका थी। युवती पर थाना कौशांबी में एक मुकदमा ब्लैकमेल कर बिजनेसमैन को फंसाने, दूसरा बिजनेसमैन के फ्लैट में स्पाई कैमरा लगाने और तीसरा मुकदमा बिजनेसमैन की कंपनी में फाइनेंशियल फ्रॉड करने का दर्ज हुआ है। तीनों मुकदमों की जांच चल रही है। दिल्ली में हुआ अबॉर्शन, लैब पहुंचने से पहले ही DNA सैंपल खराब अब बात आती है, युवती के गर्भ में पल रहे 22 सप्ताह के भ्रूण की। उसका क्या हुआ? दो डॉक्टरों की अनुमति पर 9 फरवरी, 2023 को दिल्ली के लोक नारायण जयप्रकाश हॉस्पिटल (LNJP) में युवती का अबॉर्शन हुआ। उसी दिन दिल्ली की बुराड़ी थाना पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर भ्रूण का DNA सैंपल कलेक्ट किया। नियम है, इस तरह के सैंपल 24 से 48 घंटे के भीतर जांच के लिए फोरेंसिक लैब चले जाने चाहिए। लेकिन, ये सैंपल 40 दिन तक बुराड़ी थाने के मालखाने में रखा रहा। 23 मार्च, 2023 को थाने से DNA सैंपल फोरेंसिक लैब में जांच को भेजा गया। 20 जनवरी, 2024 को फोरेंसिक लैब रिपोर्ट ने जवाब दिया कि सैंपल खराब हो चुका था। बिजनेसमैन का कहना है, ये DNA मैच होता ही नहीं। पुलिस को भी ये बात पता थी। इसीलिए पुलिस ने जान बूझकर 40 दिन देर से सैंपल लैब को भेजा, ताकि वो खराब हो जाए। अबॉर्शन का कानूनी पहलू क्या है? गर्भपात या अबॉर्शन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें अनचाहा गर्भ हटाया जाता है। भारत में यह एक वैध प्रक्रिया है, जिसमें वैवाहिक और गैर-वैवाहिक दोनों ही महिलाएं इस प्रक्रिया को करवा सकती हैं। लेकिन, गर्भावस्था को 20 सप्ताह से अधिक का समय नहीं होना चाहिए। कुछ विशेष मामले में यह समय अवधि 24 सप्ताह तक बढ़ सकती है। जैसे- महिला के साथ यौन शोषण, महिला को किसी भी प्रकार शारीरिक समस्या होना या फिर महिला की उम्र 18 साल से कम होना। जो भी महिलाएं यौन शोषण का सामना करती हैं, वे सभी महिलाएं सुरक्षित गर्भपात करवा सकती हैं। इस प्रक्रिया को करने के लिए कम से कम 2 डॉक्टर की अनुमति चाहिए होती है। इस केस में भी LNJP के दो डॉक्टरों की अनुमति से कथित रेप पीड़िता का अबॉर्शन हुआ। NGO फाउंडर बोलीं- पुलिस ऐसे काम करेगी तो इंसान किससे न्याय मांगेगा? इस तरह के मुद्दों पर लंबे वक्त से काम कर रहीं NGO फाउंडर दीपिका नारायण भारद्वाज कहती हैं- इस समय देश में हर जगह लोगों को झूठे रेप केस में फंसाया जा रहा है। अफसोस की बात ये है कि ऐसे मामलों में पुलिस की भी मिलीभगत होती है। पिछले साल हमने गुरुग्राम में ऐसे ही रैकेट को बस्ट कराया था। इसमें मुनेश देवी नाम की पुलिस ऑफिसर भी इस गैंग से मिली हुई थी। मुंबई में भी अभी दो पुलिस ऑफिसरों को एंटी करप्शन ब्यूरो ने अरेस्ट किया है, जिन्होंने रेप केस में FR लगाने के नाम पर युवक से साढ़े 4 लाख रुपए मांगे थे। उम्मीद है कि इस केस में भी संलिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। ऐसे में हमने गाजियाबाद पुलिस के एक सीनियर पुलिस अधिकारी से बात की। उन्होंने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों की सर्विस बुक में बैड एंट्री दी गई है। इससे इंक्रीमेंट और प्रमोशन पर फर्क पड़ेगा। ऐसे पुलिसकर्मियों को आसानी से कोई महत्वपूर्ण चार्ज भी नहीं मिल पाएगा। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर साढ़े 32 लाख रुपए लेने के आरोप जांच रिपोर्ट में पुष्ट नहीं हो पाए थे। न ही पीड़ित बिजनेसमैन रुपए के लेन-देन से संबंधित कोई रिकॉर्ड लिखित रूप में साबित कर सका। ------------------ ये भी पढ़ें... यूपी में प्रदूषण से 8 साल उम्र घटी, 30 साल में हवा 1000% खराब हुई; दुनिया के सबसे खराब हवा वाले शहरों में गाजियाबाद-नोएडा दिवाली के बाद से यूपी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी यूपी के शहरों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। दिल्ली के पास के गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ जैसे जिलों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही, हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। नवंबर के पहले हफ्ते से ही इन शहरों का AQI 300 से ऊपर दर्ज हो रहा है। AQI से ही हवा की गुणवत्ता मापी जाती है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

दिल्ली में एयर क्वालिटी 'गंभीर', 5वीं तक स्कूल ऑनलाइन लगेंगे:निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक, NCR से आने वाली बसों की एंट्री बैन 13 Nov 2024, 11:44 pm

दिल्ली की एयर क्वालिटी गुरुवार को 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई। इसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों (यानी पांचवीं क्लास तक) को अगले आदेश तक ऑनलाइन चलाने के निर्देश दिए। गुरुवार को सीजन में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 424 दर्ज किया गया। ये 13 नवंबर के मुकाबले छह अंक ज्यादा है। दिल्ली के 39 पल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशंस में से 27 ने एयर क्वालिटी को गंभीर बताया। इससे हवा में सांस लेना और मुश्किल हो गया। इसके बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने NCR यानी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाली बसों पर रोक लगा दी। हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल, CNG वाहनों और BS-4 डीजल बसों को इससे छूट मिलेगी। दिल्ली-NCR में निर्माण, तोड़फोड़ पर रोक राज्य सरकार ने कहा था- हम प्रतिबंध नहीं लगाएंगे दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार सुबह ही कहा था, 'GRAP-3 के प्रतिबंध लागू नहीं किए जाएंगे।' दिल्ली में सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 567 जहांगीरपुरी में दर्ज किया गया। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी सरकार की निष्क्रियता के कारण प्रदूषण की स्थिति दिल्ली के आसपास के इलाकों से भी बदतर हो गई है। राजपथ जैसे इलाकों में भी AQI 450 से ज्यादा है। उन्होंने कहा- दिल्ली को लोग चाहते हैं कि गोपाल राय अपना पद छोड़ दें। वहीं, गोपाल राय ने दावा किया कि दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी में 35% योगदान भाजपाशासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश के NCR में आने वाले जिलों का है। क्या होता है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए GRAP को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। इसके तहत, अलग-अलग कदम उठाए जाते हैं। आगे क्या: इन राज्यों में छाएगा बहुत घना कोहरा यूपी और पंजाब में 15 नवंबर तक, हिमाचल में 18 नवंबर तक रात सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाएगा। हरियाणा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में 16 नवंबर तक धुंध छाने की संभावना है। दावा- दिल्ली में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित NDTV के मुताबिक, प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल के सर्वे में दावा किया गया कि दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। 1 नवंबर को जारी की गई इस रिपोर्ट में 21 हजार लोगों के जवाब थे। इसमें सामने आया कि दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है। वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है। पूरी खबर पढ़ें... दिल्ली में 14 अक्टूबर को ग्रैप-1 लागू किया गया था दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 200 पार होने के बाद 14 अक्टूबर को दिल्ली NCR में ग्रैप-1 लागू कर दिया गया था। इसके तहत होटलों और रेस्तरां में कोयला और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर बैन है। कमीशन ऑफ एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने एजेंसियों को पुराने पेट्रोल और डीजल गाड़ियों (BS -III पेट्रोल और BS-IV डीजल) के संचालन पर सख्त निगरानी के आदेश दिए हैं। आयोग ने एजेंसियों से सड़क बनाने, रेनोवेशन प्रोजेक्ट और मेन्टेनेन्स एक्टिविटीज में एंटी-स्मॉग गन, पानी का छिड़काव और डस्ट रिपेलेंट तकनीकों के उपयोग को बढ़ाने के लिए भी कहा है। ​​​​​​AQI क्या है और इसका हाई लेवल खतरा क्यों AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा। और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे तो 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन अभी हालात ये हैं कि राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये 300 के ऊपर जा चुका है। ये बढ़ता AQI सिर्फ एक नंबर नहीं है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। क्या होता है PM, कैसे नापा जाता है PM का अर्थ होता है पर्टिकुलेट मैटर। हवा में जो बेहद छोटे कण यानी पर्टिकुलेट मैटर की पहचान उनके आकार से होती है। 2.5 उसी पर्टिकुलेट मैटर का साइज है, जिसे माइक्रोन में मापा जाता है। इसका मुख्य कारण धुआं है, जहां भी कुछ जलाया जा रहा है तो समझ लीजिए कि वहां से PM2.5 का प्रोडक्शन हो रहा है। इंसान के सिर के बाल की अगले सिरे की साइज 50 से 60 माइक्रोन के बीच होता है। ये उससे भी छोटे 2.5 के होते हैं। मतलब साफ है कि इन्हें खुली आंखों से भी नहीं देखा जा सकता। एयर क्वालिटी अच्छी है या नहीं, ये मापने के लिए PM2.5 और PM10 का लेवल देखा जाता है। हवा में PM2.5 की संख्या 60 और PM10 की संख्या 100 से कम है, मतलब एयर क्वालिटी ठीक है। गैसोलीन, ऑयल, डीजल और लकड़ी जलाने से सबसे ज्यादा PM2.5 पैदा होते हैं। --------------------------- प्रदूषण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की हरियाणा-पंजाब सरकार को चेतावनी, कहा- सख्त आदेश देने को मजबूर न करें दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी कोर्ट में पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर पंजाब सरकार को फटकार लगाई। हरियाणा सरकार की कार्रवाई से भी सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नजर नहीं आया। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:SC बोला- बुलडोजर चलाया तो भरपाई अफसर करेगा; कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन का दावा नहीं कर सकेंगे; नीतीश ने मोदी के पैर छुए 13 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही। एक खबर कोचिंग संस्थानों के झूठे और गुमराह करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसले की रही, सरकार ने इन पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. बुलडोजर एक्शन: सुप्रीम कोर्ट बोला-अफसर जज नहीं बन सकते, प्रॉपर्टी तोड़ने से पहले 15 दिन का नोटिस, वीडियोग्राफी जरूरी सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर पूरे देश के लिए 15 गाइडलाइन जारी कीं। अदालत ने कहा कि अगर घर गिराने का फैसला ले लिया गया है तो 15 दिन का समय दिया जाए। घर गिराने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी है। अगर कोई अफसर गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो वो अपने खर्च पर दोबारा प्रॉपर्टी का निर्माण कराएगा और मुआवजा भी देगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अपना घर हो, अपना आंगन हो, इस ख्वाब में हर कोई जीता है। इंसान के दिल की ये चाहत है कि एक घर का सपना कभी न छूटे। पूरी खबर यहां पढ़ें.. 2. भ्रामक विज्ञापन दिया, तो कोचिंग सेंटर्स जुर्माना भरेंगे, केंद्र ने नई गाडलाइन जारी की केंद्र सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के विज्ञापनों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन और नौकरी का वादा नहीं कर सकेंगे। भ्रामक और गुमराह करने वाले विज्ञापन देने पर कोचिंग सेंटर्स पर जुर्माना लगेगा। ये गाइडलाइंस सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने जारी की हैं। CCPA ने शिकायतें मिलने के बाद अब तक 18 कोचिंग सेंटर्स पर 54 लाख 60 रुपए का जुर्माना लगाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. झारखंड में पहले फेज में 43 सीटों पर वोटिंग; राजस्थान उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ मारा झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज में 43 सीटों पर 64.86% वोटिंग हुई। ये आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैं। रांची के आरहंगा में आजादी के बाद पहली बार पोलिंग बूथ बना था। झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हुई। राजस्थान के देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। झारखंड में दो फेज में चुनाव: झारखंड में दूसरे फेज में 38 सीटों 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे। फर्स्ट फेज की 43 में से 14 सीटें कोल्हान, 13 सीटें दक्षिणी छोटानागपुर, 9 सीटें पलामू और 7 सीटें उत्तरी छोटानागपुर डिवीजन की है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. नीतीश कुमार ने PM मोदी के पैर छुए, भाषण के बाद प्रणाम किया, PM कुर्सी तक ले गए बिहार के CM नीतीश कुमार ने 5 महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। मोदी दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। नीतीश ने अपना भाषण पूरा किया फिर कुर्सी पर बैठने से पहले PM के पैर छूए और प्रणाम किया। इसके बाद मोदी, नीतीश को उनकी कुर्सी तक ले गए। इससे पहले 7 जून को दिल्ली में NDA की बैठक में भी नीतीश ने मोदी के पैर छुए थे। PM ने 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए: PM मोदी ने ₹1261 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा AIIMS की नींव रखी। 750 बेड वाला यह एम्स राज्य का दूसरा एम्स होगा। इससे 8 करोड़ लोगों को फायदा होगा। मोदी ने इसके अलावा काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. IND vs SA तीसरा टी-20: भारत 11 रन से जीता, तिलक ने सेंचुरी लगाई भारत ने 4 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। मैच के हाईलाइट्स: भारत से तिलक वर्मा ने 107 और अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट लिए। मार्को यानसन ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगाई। वहीं हेनरिक क्लासन 41 और ऐडन मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत से अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. ट्रम्प सरकार में शामिल होंगे मस्क और रामास्वामी, सरकार को सलाह देने वाला नया डिपार्टमेंट संभालेंगे बिजनेसमैन इलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी अमेरिकी सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) संभालेंगे। यह एक नया विभाग है, जो फिजूलखर्ची में कटौती और गैरजरूरी नियमों को खत्म करने के लिए सरकार को सलाह देगा। ट्रम्प ने अपनी कैबिनेट में फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री बनाया है। वहीं क्रिस्टी नियोम होमलैंड सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभालेंगी। मस्क-रामास्वामी को क्यों मिली ये जिम्मेदारी: दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने ट्रम्प के कैंपेन में बड़ा रोल निभाया था। उन्होंने खुलकर ट्रम्प के पक्ष में प्रचार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने ट्रम्प के प्रचार में करीब 900 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। वहीं विवेक रामास्वामी दवा कंपनी के फाउंडर हैं। ट्रम्प के खिलाफ वह पार्टी के प्राइमरी चुनाव में उतरे थे। बाद में उन्होंने नामांकन वापस ले लिया और ट्रम्प को समर्थन दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. 10 साल में भारतीय-परिवारों की संपत्ति ₹717 लाख करोड़ बढ़ी, इसमें 11% कमाई शेयर बाजार से अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, भारतीय निवेशकों ने प्रॉपर्टी और गोल्ड से रिटर्न के मुकाबले इक्विटी में निवेश कर ज्यादा कमाई की है। बीते एक दशक में भारतीय परिवारों की संपत्ति में करीब ₹717 लाख करोड़ का इजाफा हुआ। इसमें से 11% की हिस्सेदारी इक्विटी से हुए इनकम का है। पिछले 25 साल के बीच किसी भी 5 साल की अवधि में इक्विटी में निवेश ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... 14 साल पुराने DSP दोस्त से मिला सब्जी व्यापारी, अफसर ने गले लगाया भोपाल में एक सब्जी व्यापारी की मुलाकात अचानक 14 साल पुराने DSP दोस्त से हुई। DSP संतोष पटेल ने दोस्त सलमान से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। संतोष 14 साल पहले भोपाल में पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया, 'जब कभी खाने के लिए पैसे नहीं होते थे, तब इनसे भटा (बैंगन) और टमाटर ले जाया करते थे। जब दुकान बंद करता था, तो मेरे हिस्से का भटा और टमाटर जरूर निकालता था।' पढ़ें पूरी खबर... भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... वृष राशि के लोगों को नौकरी और बिजनेस में नए मौके मिल सकते हैं, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

अहमदाबाद में यूपी के स्टूडेंट की हत्या:पुलिस कॉन्स्टेबल ही निकला हत्यारा, तेज कार चलाने की बात पर हुआ था विवाद 13 Nov 2024, 12:08 pm

अहमदाबाद के बोपल इलाके में बीते रविवार की रात मामुली सी बात पर एक स्टूडेंट की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी वीरेंद्र सिंह पढियार अहमदाबाद के सरखेज पुलिस थाने में कॉन्सटेबल है। हत्या के बाद आरोपी पंजाब भाग निकला था। यूपी के मेरठ का रहने वाला था स्टूडेंट बोपल पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक 23 वर्षीय प्रियांशु जैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। वह एमआईसीए कॉलेज के फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। प्रियांशु रविवार की रात अपने एक दोस्त के साथ बुलेट पर कपड़े सिलवाने जा रहा था। तेज कार चलाने की बात पर हुई थी वारदात इसी दौरान फायर स्टेशन के पास आरोपी वीरेंद्र सिंह रॉन्ग साइड से कार तेज स्पीड में लेकर आ रहा था। वीरेंद्र ने उससे यही कहा था कि रॉन्ग साइड में इतनी तेज कार क्यों चला रहे हो? इसी बात पर वीरेंद्र ने कार में रखा चाकू निकालकर वीरेंद्र के सीने में मार दिया था। वारदात के बाद कार लेकर फरार हो गया था।​​​​​​​ वारदात के बाद प्रियांशु का दोस्त मदद तलाशने चला गया था। प्रियांशु को एक महिला राहगीर ने गंभीर हालत में अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के चलते प्रियांशु की जान नहीं बच सकी। इसके बाद पुलिस ने प्रियांशु के दोस्त की मदद से आरोपी का स्केच तैयार करवाया था।

(image/gif)

सुप्रीम कोर्ट बोला- NCP अजित अपने पैरों पर खड़ी हो:आपकी अलग पहचान, उस पर चुनाव लड़ें; प्रचार में शरद पवार के फोटो-वीडियो इस्तेमाल न करें 13 Nov 2024, 9:41 am

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के चुनाव चिह्न घड़ी के विवाद पर सुनवाई की। कोर्ट ने NCP अजित पवार गुट से कहा कि आपकी अपनी अलग पहचान है, आप उस पर महाराष्ट्र का चुनाव लड़िए। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुयन की बेंच ने केस पर सुनवाई की। NCP शरद पवार की ओर से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया पोस्ट, पोस्टर्स के फोटो दिखाए और बेंच से कहा कि NCP अजित पवार ने ये सभी चीजें कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर पब्लिश की हैं। कोर्ट रूम में शरद गुट और अजित गुट की दलीलें पिछली सुनवाई में कहा था- वक्त बर्बाद न करें, चुनाव हैं, जाकर वोटरों को लुभाएं सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में अजित और शरद पवार की NCP को नसीहत दी थी कि वे कोर्ट में अपना समय बर्बाद न करें, बल्कि चुनाव में जाकर वोटरों को लुभाएं। कोर्ट ने अजित गुट से कहा था कि अखबारों में 36 घंटे के भीतर डिस्क्लेमर छपवाएं कि घड़ी चुनाव चिह्न का मामला कोर्ट में है। शरद पवार गुट ने याचिका लगाई है चुनाव चिह्न विवाद पर शरद पवार गुट ने याचिका लगाई है। इसमें कहा गया कि अजित गुट अदालत का आदेश नहीं मान रहा, इसलिए उसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में घड़ी चिह्न के इस्तेमाल से रोका जाए। साथ ही अजित गुट को नए चिह्न के लिए आवेदन करने का निर्देश दें। सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को अजित पवार गुट को राहत दी थी। अदालत ने कहा था कि NCP (अजित गुट) आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में घड़ी चिह्न का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन उसे चुनावी बैनर और पोस्टर्स में यह लिखना होगा कि यह विवाद का विषय है और कोर्ट में विचाराधीन है।​​​​​ ​​​​जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच ने अजित पवार के वकील को निर्देश दिया था कि अजित गुट नया हलफनामा भी दाखिल करे। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो कोर्ट खुद ही अवमानना ​​का केस शुरू करेगा। जस्टिस सूर्यकांत ने अजीत पवार के वकील बलवीर सिंह से कहा था- एक बार जब हमने निर्देश जारी कर दिया तो उसका पालन करना होगा। आप जवाब दाखिल करें और एक नया हलफनामा दें कि अतीत में भी आपने उल्लंघन नहीं किया है और भविष्य में भी आप उल्लंघन नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष हमारे निर्देशों का पालन करेंगे। अपने लिए शर्मनाक स्थिति न बनाएं। NCP के चुनाव चिह्न से जुड़ी पिछली 5 सुनवाई... महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को मतगणना चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। राज्य में 20 नवंबर को सिंगल फेज में सभी 288 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। पूरा मामला क्या है... 6 फरवरी: चुनाव आयोग ने अजीत गुट को असली NCP माना, शरद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 6 फरवरी को चुनाव आयोग के फैसले के बाद मुंबई में NCP कार्यालय में अजित पवार के समर्थकों ने जश्न मनाया। चुनाव आयोग ने इसी साल 6 फरवरी को अजित पवार गुट को ही असली NCP माना था। साथ ही आयोग ने शरद पवार को नए राजनीतिक दल के लिए 7 फरवरी की शाम 4 बजे तक तीन नाम देने को कहा था। चुनाव आयोग ने 6 महीने तक चली 10 सुनवाई के बाद यह फैसला दिया था। आयोग ने कहा कि विधायकों की संख्या के बहुमत ने अजित गुट को NCP का नाम और चुनाव चिह्न हासिल करने में मदद की। जिसके खिलाफ पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने शरद पवार की इस याचिका को अर्जेंट सुनवाई के लिए स्वीकार किया था। पूरी खबर पढ़े... 15 फरवरी: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने अजित गुट को असली NCP बताया महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को सुप्रीम कोर्ट ने NCP विधायकों की अयोग्यता पर 15 फरवरी तक फैसला सुनाने का आदेश दिया था। नार्वेकर ने 15 फरवरी को अजीत पवार गुट को असली NCP की मान्यता दी थी। उन्होंने अजीत गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग भी खारिज कर दी थी। स्पीकर ने कहा था कि संविधान की दसवीं अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून का उपयोग आंतरिक असंतोष को दबाने के लिए नहीं किया जा सकता। जब जुलाई 2023 में NCP विभाजित हुई थी तब अजीत पवार गुट के पास 53 में से 41 विधायकों का "भारी विधायी बहुमत" था। पूरी खबर पढ़ें... अजित ने 5 जुलाई को कहा था- अब मैं NCP चीफ 29 जुलाई की सुनवाई में कोर्ट ने अजित गुट से जवाब मांगा था शरद गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर द्वारा अजित गुट को असली NCP घोषित करने के खिलाफ याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने की। कोर्ट ने अजित पवार और उनके गुट के 40 विधायकों से मामले में जवाब मांगा था। शरद गुट की ओर से पेश वरिष्ठ एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो जाने का तर्क देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की। इस पर बेंच ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दायर इसी तरह की याचिका पर सुनवाई के बाद शरद गुट की इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी। CJI ने कहा कि हम नोटिस जारी करेंगे और अंत में सभी आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। इसमें अन्य रिस्पॉन्डेंट्स को भी दस्ती (नोटिस देने का एक तरीका) देने की स्वतंत्रता है। दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट को असली शिवसेना घोषित करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। NCP केवल 2 राज्यों में सीमित 2000 के तत्कालीन चुनाव परिणामों के आधार पर NCP का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा 10 अप्रैल 2023 को छिन गया था। अब यह केवल महाराष्ट्र और नगालैंड में क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता रखती है।

(image/jpeg)

अहमदाबाद में 25 जनवरी को होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस शो के टिकट 16 नवंबर, 2024 को लाइव होंगे 13 Nov 2024, 9:13 am

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) ने अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के रूप में गुजरात के अहमदाबाद में अपने चौथे कॉन्सर्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है। शो 25 जनवरी, 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके टिकट 16 नवंबर, 2024 को BookMyShow पर लाइव होंगे। शो में फेमस सिंगर क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन परफॉर्मेंस देंगे। मुंबई के बाद अहमदाबाद में कॉन्सर्ट कोल्डप्ले के तीन कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई में होने वाले हैं। इसमें अब अहमदाबाद का नाम भी जुड़ गया है। जैसे ही मुंबई में कॉन्सर्ट की घोषणा हुई, भारी भीड़ के कारण कई लोगों को टिकट नहीं मिल सके। ऑनलाइन बुकिंग में लाखों लोगों की वेटिंग लिस्ट थी। कई प्रशंसक टिकट न मिलने से निराश हुए। अहमदाबाद में संगीत प्रेमियों की भीड़ उमड़ेगी मुंबई में इसके तीन शो होने हैं। इसके टिकट ब्लैक में लाखों में बिक रहे हैं। इसी तरह अब अहमदाबाद में कॉन्सर्ट की घोषणा से शहर के होटल हाउसफुल हो सकते हैं। इस शो को देखने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग आएंगे। चूंकि मोदी स्टेडियम की क्षमता 1.25 लाख है, इसलिए शहर में संगीत प्रेमियों की बाढ़ आने की संभावना है। एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट खरीद सकता है कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट टिकट खरीदने के कुछ नियम हैं। एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट खरीद सकता है। यह कॉन्सर्ट 4 घंटे तक चलेगा। कॉन्सर्ट में प्रवेश से पहले बांहों पर एलईडी बैंड बांधा जाएगा, जिसे बाहर निकलने पर वापस करना होगा। कॉन्सर्ट में दो मुख्य प्रकार के टिकट होंगे। बैठकर और खड़े होकर देखने के लिए अलग-अलग टिकट होंगे। लेकिन शो के दौरान कोई दूसरी कैटेगरी में नहीं जा सकता। भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।

(image/gif)

आयुष्मान राशि की लालच में 17 मरीजों की एंजियोग्राफी:दो की मौत, 5 ICU में; अस्पताल के डायरेक्टर-चेयरमैन फरार, गुजरात का मामला 13 Nov 2024, 8:57 am

अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ने 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी। हैरानी की बात यह है कि इसके लिए मरीजों की परमिशन भी नहीं ली गई। एंजियोप्लास्टी के बाद 2 मरीजों की मौत हो गई। 5 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। मरीजों के परिजन का आरोप है कि ये सभी ऑपरेशन ख्याति हॉस्पिटल के डॉ. प्रशांत वजीरानी ने किए। हॉस्पिटल ने 10 नवंबर को महेसाणा के बोरीसणा गांव में हेल्थ कैम्प लगाया था। जहां से 19 मरीजों को इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया। 17 मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। इनमें से 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई। 2 मरीजों (महेश गिरधरभाई बारोट और नागर सेनमा) को स्टेंट लगाए गए थे। इलाज के दौरान ही इनकी मौत हो गई। मरीजों के परिजन का कहना है कि दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ थे। जानकारी मिलने पर गांव वालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। अस्पताल के डायरेक्टर और चेयरमैन समेत सभी बड़े अफसर फिलहाल फरार हैं। आरोप है कि ख्याति अस्पताल सरकारी योजना (PMJAY) का फायदा उठाने के लिए इस तरह लाकर लोगों का इलाज करता है। इस मामले में दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि मुफ्त कैंप लगाने के नाम पर इस पूरे मामले को अंजाम दिया गया। नीचे पढ़ें, किस तरह हॉस्पिटल ने गांव में मुफ्त कैंप लगाकर 19 लोगों को अपना शिकार बनाया.... गांव के 19 लोगों को बस से अहमदाबाद लाया गया था अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर राजपथ क्लब के सामने स्थित ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बोरीसणा गांव में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया था। सभी मरीजों का ब्लड टेस्ट फ्री में कराने की बात कहकर 19 लोगों को बस से अहमदाबाद लाया गया था। मेडिकल कैंप के नाम पर इन सभी लोगों से आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड की डिटेल ले ली गई थी। इतना ही नहीं, मरीजों के इलाज को लेकर उनके परिजनों को भी अंधेरे में रखा गया था। उनसे यही कहा गया था कि इन लोगों के ब्लड टेस्ट के साथ और भी कई महंगी जांच मुफ्त में होगी। इसी दौरान सभी लोगों से आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की डिटेल ले ली गई थी। दूसरे दिन बस भेजी और 19 लोगों को ले गए भास्कर की पड़ताल में पता चला 10 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे हॉस्पिटल की टीम बोरीसणा गांव पहुंची थी। यहां महादेव मंदिर में ही कैंप लगाया गया था। जांच में गांव के करीब 100 लोग शामिल हुए थे। इनमें से 21 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और उनसे कहा गया कि कल हम आपका ब्लड टेस्ट और दूसरी बड़ी जांच करेंगे। इसके लिए आपको हम कल सुबह हॉस्पिटल ले जाएंगे। ये सभी टेस्ट मुफ्त होंगे। गांव के कम पढ़े-लिखे बुजुर्ग टीम के झांसे में आ गए। अगले दिन यानी की 11 नवंबर की सुबह हॉस्पिटल की बस आई और उन सभी 19 लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया। इन 19 मरीजों में से केवल तीन लोगों के पास ही आयुष्मान कार्ड नहीं थे। मरीजों से ही फॉर्म पर हस्ताक्षर/अंगूठा ले लिया एक मरीज के परिवार वालों ने बताया कि हॉस्पिटल में किसी भी तरह के टेस्ट से पहले ही सभी लोगों का आधार कार्ड और राशन कार्ड ले लिए गए थे। इसके बाद उनकी सारी जानकारी अस्पताल ने अपने डेटाबेस में दर्ज की। हॉस्पिटल पहुंचने के करीब दो घंटे बाद सभी मरीजों का ब्लड टेस्ट कराया गया। ब्लड रिपोर्ट आने के बाद, आयुष्मान कार्ड वाले 17 मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। इनमें से 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई। इनमें से दो मरीजों (महेश गिरधरभाई बारोट और नागर सेनमा) को स्टेंट लगाए गए थे, जिनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। मरीजों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। उनके सिर्फ यही कहा गया कि आपका इलाज करना पड़ेगा और फॉर्म पर उनके हस्ताक्षर/अंगूठे ले लिए गए। इतना ही नहीं, इलाज के लिए मरीजों के परिवार वालों को भी सूचित नहीं किया गया। मरीजों की मौत के बाद उनके परिवार को सूचना दी मरीजों की मौत के बाद उनके परिवार वालों को फोन पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गांव वाले भारी संख्या में ख्याति अस्पताल पहुंचे। जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो बड़ी संख्या में लोग एसजी हाईवे स्थित अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के डॉक्टरों और प्रबंधन से जवाब मांगा। जवाब नहीं मिलने पर तोड़फोड़ कर दी। अस्पताल के डायरेक्टर और चेयरमैन फरार अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. भाविन सोलंकी, स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष देवांग दानी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए ख्याति अस्पताल पहुंचे। 11 नवंबर की शाम से कोई भी जिम्मेदार डॉक्टर मौजूद अस्पताल में मौजूद नहीं है। अस्पताल के डायरेक्टर और चेयरमैन फरार हैं। अस्पताल के आईसीयू में फिलहाल एक ही डॉक्टर मौजूद है। 2022 में भी कैंप लगाया था ख्याति हॉस्पिटल सरकारी योजनाओं के नाम पर घोटाला करने के लिए बदनाम है। इससे पहले भी 2022 में साणंद के तेलाव गांव में कैंप लगाकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था और तीन मरीजों को स्टेंट लगाया गया था। इनमें से एक मरीज की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। एक बार फिर ख्याति हॉस्पिटल ने PMJAY के नाम पर घोटाला किया है। राज्य सरकार की जांच में हो सकता है और भी खुलासा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अब इस बात की विस्तृत जांच शुरू कर दी है कि इस अस्पताल ने पीएमजेएवाई के तहत कैसे घोटाला किया, कितनी जगहों पर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया और शिविर के बाद कितने लोगों को अस्पताल लाया गया। आयुष्मान कार्ड के तहत हुए इलाज को लेकर गहन जांच होगी। ख्याति अस्पताल को पीएमजेएवाई की सूची से ब्लॉक कर दिया गया है भारत सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना के नाम पर लोगों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी करके करोड़ों रुपये कमाने वाले ख्याति हॉस्पिटल को आयुष्मान कार्ड (पीएमजेएवाई) की सूची से ब्लॉक कर दिया गया है। ) अस्पतालों को इस सूची से पूरी तरह से हटा दिया जाएगा, ताकि अस्पताल अब PMJAY के तहत इलाज नहीं किया जा सके। सरकारी स्वास्थ्य विभाग के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. यूएन मेहता और गांधीनगर स्वास्थ्य विभाग के 8 से 10 डॉक्टरों की एक टीम ख्याति अस्पताल पहुंच गई है। वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 5 और अन्य वार्डों में भर्ती 10 मरीजों का इलाज और जांच कर रहे हैं। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से बात की है। ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर कार्तिक पटेल, डॉ. संजय पटोलिया, राजश्री कोठारी, चिराग राजपूत हैं। एंजियोप्लास्टी: इस मेडिकल प्रोसेस के जरिए धमनियों को चौड़ा किया जाता है। एंजियोग्राफी के दौरान अगर किसी धमनी में सिकुड़न (स्टेनोसिस) दिखाई देता है, तो एंजियोप्लास्टी के जरिए उस धमनी को फैलाया जाता है। एंजियोग्राफी और एंजीयोप्लास्टी एंजियोग्राफी: इस मेडिकल प्रोसेस के जरिए एक्स-रे की मदद से रक्त वाहिकाओं की जांच की जाती है। इस प्रक्रिया से रक्त वाहिकाओं में रुकावट या अन्य असामान्यताएं पता चलती हैं। ये खबर भी पढ़ें.... गांव से 19 मरीजों को लाए; नाराज गांववालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ने 7 मरीजों की बिना अनुमति के एंजियोप्लास्टी कर दी। इनमें से 2 की मौत हो गई। 5 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। यह मामला ख्याति हॉस्पिटल से जुड़ा है। आरोप है कि ये सभी ऑपरेशन अस्पताल के डॉ. प्रशांत वजीरानी ने किए। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:उद्धव के हेलिकॉप्टर की फिर तलाशी; सोना ₹1940 गिरकर ₹74,900 पर आया; ट्रम्प की जीत के बाद अबॉर्शन पिल की ब्रिकी बढ़ी 12 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही, चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की फिर तलाशी ली। एक खबर सोने की कीमत की रही, जिसमें बीते दिन 1940 रुपए की गिरावट हुई। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. उद्धव के हेलिकॉप्टर की 2 बार तलाशी, बोले- मोदी का बैग चेक करो, वहां पूंछ मत झुकाना चुनाव आयोग ने शिवसेना (UBT) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की 24 घंटे में 2 बार तलाशी ली। सोमवार को यवतमाल और मंगलवार को उस्मानाबाद में चेकिंग हुई। नाराज उद्धव ने कार्रवाई का वीडियो बनाया। उन्होंने पूछा, 'क्या आपने शिंदे, फडणवीस, मोदी या शाह की तलाशी ली है? मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना।' EC बोला- शाह-नड्‌डा की भी जांच हुई थी: ​​​​​​चुनाव आयोग ने उद्धव आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। 24 अप्रैल 2024 को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के भागलपुर जिले में और 21 अप्रैल 2024 को गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के कटिहार जिले में हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. PCB ने ICC को लिखा- पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता भारत; चैंपियंस ट्रॉफी 2 महीने बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर ICC से जवाब मांगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूछा, 'अगर सुरक्षा मामलों की वजह से भारत, पाकिस्तान नहीं आ रहा है तो पिछले दिनों न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है। फिर टीम इंडिया को क्यों परेशानी हो रही है।' चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान में शुरू होगी। PAK से छिन सकती है मेजबानी: पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। ऐसा होने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलने से भी इनकार कर सकता है। ऐसे में साउथ अफ्रीका और UAE को मेजबानी दी जा सकती है। BCCI ने PCB को लिखे लेटर में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है और अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है। 16 साल से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया: टीम इंडिया ने 2007 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। हालांकि, पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. सोना ₹1940 गिरकर ₹74,900 पर आया, चांदी ₹2,607 सस्ती होकर ₹88,252 प्रति किलो बिक रही 10 ग्राम सोने की कीमत 1940 रुपए घटकर 74,900 रुपए हो गई है। इससे पहले सोने की कीमत 76,840 रुपए प्रति दस ग्राम थी। चांदी भी 2607 रुपए सस्ती होकर 88,252 रुपए प्रति किलो हो गई है। 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. प्रयागराज में 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन, लोकसेवा आयोग के गेट पर लिखा- लूट सेवा आयोग प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने 20 हजार छात्रों ने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। छात्रों ने आयोग के मेन गेट पर कालिख से 'लूट सेवा आयोग' लिख दिया। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा भी निकाली। छात्रों के प्रदर्शन की वजह: आयोग ने PCS की प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में रखी है। RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को 3 शिफ्ट में होगी, दो शिफ्ट 22 दिसंबर को और 1 शिफ्ट 23 दिसंबर को। आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की है। छात्रों की मांग है कि एक दिन-एक शिफ्ट में एग्जाम हो और नॉर्मलाइजेशन निरस्त किया जाए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. झारखंड चुनाव: अमित शाह बोले- झरिया में कमल का बटन दबाएं, करंट इटली में लगे गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के झरिया और बाघमारा में जनसभा की। शाह ने कहा, 'कमल के निशान पर बटन इतनी जोर दबाना कि बटन तो झरिया-धनबाद में दबे इसका करंट इटली में जा कर लगे।' शाह के बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. स्टारलिंक की भारत में एंट्री लगभग तय, सिंधिया बोले- डेटा सिक्योरिटी रूल्स मानो तो लाइसेंस मिलेगा इलॉन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करना शुरू कर सकती है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'स्टारलिंक हो या कोई अन्य कंपनी सभी को हमारे सिक्योरिटी नियमों को मानने के लिए तैयार रहना होगा। अगर आप नियमों का पालन करेंगे तो लाइसेंस मिलेगा।' स्टारलिंक ने अक्टूबर 2022 में इस लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। कंपनी को पूरा डेटा देश में रखना अनिवार्य: सिक्योरिटी से जुड़े नियमों के मुताबिक, देश में काम कर रही सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी को पूरा डेटा देश के भीतर रखना अनिवार्य है। स्टारलिंक को भी यह बताने की जरूरत पड़ सकती है कि अगर इंटेलिजेंस एजेंसियों को जरूरत पड़ी तो उन्हें डेटा कैसे मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. ट्रम्प की जीत के बाद अमेरिका में अबॉर्शन पिल की ब्रिकी बढ़ी, कानून सख्त होने की आशंका अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद अबॉर्शन और बर्थ कंट्रोल पिल की ब्रिकी बढ़ी है। अमेरिका में अबॉर्शन पिल के सबसे बड़े सप्लायर एड एक्सेस के मुताबिक, ट्रम्प की जीत के 24 घंटे के अंदर 10 हजार महिलाओं के मेडिकेशन रिक्वेस्ट आए, आमतौर यह संख्या 600 के करीब रहती है। दरअसल, ट्रम्प के पहले कार्यकाल में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में अबॉर्शन राइट्स खत्म कर दिया था। ट्रम्प की जीत के बाद कई महिलाएं इस डर में है कि अबॉर्शन से जुड़े कानून और सख्त कर दिए जाएंगे। अमेरिका में अबॉर्शन कानूनी या नहीं: अमेरिका में 1880 तक अबॉर्शन करवाना आसान और कानूनी था। हालांकि 1873 में अमेरिकी कांग्रेस में कॉमस्टॉक लॉ पास करके अबॉर्शन की दवाओं पर बैन लगा दिया गया था। 1900 तक लगभग सभी राज्यों में अबॉर्शन बैन कर दिया गया था। यह तभी किया जा सकता था, जब प्रेग्नेंसी से मां की जान को खतरा हो। 1973 में सुप्रीम कोर्ट ने अबॉर्शन को लीगल कर दिया। लेकिन जून 2022 को इस फैसले को पलट दिया गया। आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... सबसे ज्यादा एनर्जी ड्रिंक कैन जमा करने का रिकॉर्ड ब्रिटेन के टिवरटन शहर में रहने वाले जोएल स्पीयर्स ने सबसे ज्यादा एनर्जी ड्रिंक कैन जमा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। पेशे से यूट्यूबर जोएल रोजाना दो एनर्जी ड्रिंक पीते और इसका रिव्यू करते हैं। उन्होंने अब तक 1019 कैन्स जमा किए हैं। लोग उन्हें कैफीन मैन के नाम से भी जानते हैं। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... सिंह राशि वालों को उपलब्धियां मिल सकती हैं। कन्या राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

गुजरात के अस्पताल ने बिना बताए एंजियोप्लास्टी की, 2 मौतें:गांव से 19 मरीजों को लाए; नाराज गांववालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की 12 Nov 2024, 9:31 am

अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ने 7 मरीजों की बिना अनुमति के एंजियोप्लास्टी कर दी। इनमें से 2 की मौत हो गई। 5 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। यह मामला ख्याति हॉस्पिटल से जुड़ा है। आरोप है कि ये सभी ऑपरेशन अस्पताल के डॉ. प्रशांत वजीरानी ने किए। दरअसल, ख्याति हॉस्पिटल ने 10 नवंबर को महेसाणा जिले में कादी के बोरिसाना गांव में हेल्थ कैम्प लगाया था। वहां से 19 मरीजों को इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया। 17 मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। इनमें से 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई। बाद में केस बिगड़ने के बाद महेश गिरधरभाई बारोट, नागर सेनमा की मौत हो गई। एक मृतक की बहू बोली, मेरे ससुर को क्यों मारा, उन्हें कभी बुखार तक नहीं आया। जानकारी मिलने पर गांव वालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। अस्पताल प्रबंधन के सभी बड़े अफसर फिलहाल फरार हैं। आरोप है कि ख्याति अस्पताल सरकारी योजना (PMJAY) का फायदा उठाने के लिए इस तरह लाकर लोगों का इलाज करता है। अस्पताल के डायरेक्टर और चेयरमैन फरार अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ.भाविन सोलंकी, स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष देवांग दानी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए ख्याति अस्पताल पहुंचे। 11 नवंबर की शाम से कोई भी जिम्मेदार डॉक्टर मौजूद अस्पताल में मौजूद नहीं है। अस्पताल के डायरेक्टर और चेयरमैन फरार हैं। अस्पताल के आईसीयू में फिलहाल एक ही डॉक्टर मौजूद हैं। सरकारी स्वास्थ्य विभाग के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. यूएन मेहता और गांधीनगर स्वास्थ्य विभाग के 8 से 10 डॉक्टरों की एक टीम ख्याति अस्पताल पहुंच गई है।वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 5 और अन्य वार्डों में भर्ती 10 मरीजों का इलाज और जांच कर रहे हैं। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से बात की है। ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर कार्तिक पटेल, डॉ. संजय पटोलिया,राजश्री कोठारी,चिराग राजपूत हैं। 2022 में भी कैंप लगाया था ख्याति हॉस्पिटल सरकारी योजनाओं के नाम पर घोटाला करने के लिए बदनाम है। इससे पहले भी 2022 में साणंद के तेलाव गांव में कैंप लगाकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था और तीन मरीजों को स्टेंट लगाया गया था इनमें से एक मरीज की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। एक बार फिर ख्याति हॉस्पिटल ने PMJAY के नाम पर घोटाला किया है। मृतक के परिजन बोले- उन्हें कभी बुखार तक नहीं आया गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो बड़ी संख्या में लोग एसजी हाईवे स्थित अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के डॉक्टरों और प्रबंधन से जवाब मांगा। जवाब नहीं मिलने पर तोड़फोड़ कर दी। ख्याति अस्पताल के सीईओ चिराग राजपूत ने कहा, '20 मरीजों को 11 नवंबर को अस्पताल आने के लिए कहा गया क्योंकि उन्हें आगे इलाज की जरूरत थी। वे स्वेच्छा से अहमदाबाद में हमारे अस्पताल आए, जहां सभी की एंजियोग्राफी हुई। 7 की एंजियोप्लास्टी हुई। दो मरीजों की मौत हो गई। इनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। पुलिस जांच कर रही। हम सभी पुलिस जांच में सहयोग करेंगे। बोरिसाना गांव से लाए गए 19 मरीजों के नाम एंजियोग्राफी और एंजीयोप्लास्टी एंजियोग्राफी: इस मेडिकल प्रोसेस के जरिए एक्स-रे की मदद से रक्त वाहिकाओं की जांच की जाती है। इस प्रक्रिया से रक्त वाहिकाओं में रुकावट या अन्य असामान्यताएं पता चलती हैं। एंजियोप्लास्टी: इस मेडिकल प्रोसेस के जरिए धमनियों को चौड़ा किया जाता है। एंजियोग्राफी के दौरान अगर किसी धमनी में सिकुड़न (स्टेनोसिस) दिखाई देता है, तो एंजियोप्लास्टी के जरिए उस धमनी को फैलाया जाता है। ----------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें: गुजरात में मध्य प्रदेश के 4 बच्चों की मौत:एक ही परिवार के थे; खेलते वक्त कार का गेट लॉक हुआ, दम घुटने से जान गई गुजरात में अमरेली तालुका के रंधिया गांव में कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे कार में खेल रहे थे। इसी दौरान कार का गेट लॉक हो गया। गेट नहीं खुलने के चलते दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई।परिवार मध्य प्रदेश के धार जिले का रहने वाला है और अमरेली में मजदूरी करता है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:आतंकी पन्नू की राम मंदिर उड़ाने की धमकी; CRPF पर हमला करने वाले 10 कुकी ढेर; प्रयागराज में 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन 11 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी की रही। एक खबर मणिपुर की थी, जहां CRPF चौकी पर हमला करने पहुंचे 10 कुकी उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. आतंकी पन्नू की राम मंदिर उड़ाने की धमकी, कहा- हिंदुत्ववादी विचारधारा की नींव हिला देंगे खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने कहा, 'हम अयोध्या की नींव हिला देंगे, यह हिंसक हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली है। सिख फॉर जस्टिस 16 और 17 नवंबर को मंदिर पर हमला करेगा।' पिछले महीने भी दी थी धमकी: 21 अक्टूबर को पन्नू ने एअर इंडिया की फ्लाइट्स में बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। 4 नवंबर 2023 को भी पन्नू ने एअर इंडिया के विमानों में बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। इसके 15 दिन बाद 19 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट को बंद करने की धमकी दी। 19 नवंबर को अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया, CRPF चौकी पर हमला करने पहुंचे थे मणिपुर के जिरिबाम जिले में कुकी उग्रवादियों ने एक पुलिस स्टेशन और CRPF चौकी पर हमला किया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया। इन्होंने सैनिकों जैसी वर्दी पहनी थी। एनकाउंटर में CRPF का जवान भी घायल हुआ है। सुरक्षाबलों ने सभी उग्रवादियों के शवों को बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन में रखवाया। पुलिस स्टेशन के करीब राहत शिविर में रह रहे लोग कुकी उग्रवादियों के निशाने पर हैं। 5 स्थानीय लापता: पुलिस स्टेशन पर हमला करने के बाद उग्रवादी वहां से एक किलोमीटर दूर एक बस्ती की ओर भागे और घरों में आग लगानी शुरू कर दी। इस दौरान वे सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाते रहे। 5 लोगों के लापता होने की खबर है। दावा है कि उग्रवादियों ने इन्हें अगवा कर लिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. प्रयागराज में 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज; एक दिन-एक शिफ्ट में एग्जाम कराने की मांग एक दिन-एक शिफ्ट में एग्जाम कराने की मांग को लेकर 10 हजार छात्रों ने प्रयागराज में प्रदर्शन किया। छात्रों को लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) तक न पहुंचने से रोकने बैरिकेडिंग लगाई गई थी, जिसे छात्रों ने तोड़ दिया। लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए। आयोग ने PCS की प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में रखी है। RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को 3 शिफ्ट में होगी, दो शिफ्ट 22 दिसंबर को और 1 शिफ्ट 23 दिसंबर को। इसी का छात्र विरोध कर रहे हैं। कई शिफ्ट में एग्जाम होने से नॉर्मलाइजेशन भी लागू होगा: आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की है। हर पेपर के डिफिकल्टी लेवल में थोड़ा अंतर हो सकता है। सरल पेपर के ही शिफ्ट के छात्रों को ही फायदा न हो, इसलिए नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस अपनाया जाता है। इसके तहत कठिन पेपर वाली शिफ्ट के सभी अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाते हैं। आयोग ने क्या तर्क दिए हैं: तारीखों की घोषणा करते वक्त आयोग के बताया- एक साथ परीक्षा करवाने के लिए 1758 सेंटर की जरूरत है, लेकिन 41 जिलों में 978 ही योग्य मिले। इसमें एक साथ 4 लाख 35 हजार 74 अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। इसलिए परीक्षा 2 दिन में करवाने का फैसला किया गया है। वहीं कैंडिडेट्स का कहना है कि 41 जिलों में ही परीक्षा क्यों करवाई जा रही, क्या बाकी 34 जिलों में सेंटर नहीं मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी, बोला- बकवास पर माफी मांगो वर्ना पछताना पड़ेगा दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी ने कोलकाता से BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर शहजाद ने कहा, 'मिथुन 10 से 15 दिन में माफी मांग लें, वर्ना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है।' मिथुन ने क्या बयान दिया था: मिथुन 27 अक्टूबर को कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में एक रैली में बोले थे- 'एक नेता ने कहा था कि यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर गंभीर बोले- मैं दबाव में नहीं, पोंटिंग ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स के बारे में सोचें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने किसी तरह के दबाव से इनकार किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बयान पर गौतम ने कहा, 'इंडियन क्रिकेट के लिए वह क्यों चिंतित हैं। पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स के बारे में सोचना चाहिए।' बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 22 नवंबर से शुरू होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज कब से खेली जा रही है: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1947-48 से खेली जा रही है। सीरीज में एक बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है, तो अगली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आती है। भारत ने पहली बार 1979 में 6 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। इससे पहले खेली गई 7 सीरीज में से 6 सीरीज कंगारुओं ने जीती थीं। एक ड्रॉ रही। ओवरऑल रिजल्ट पर नजर डालें तो भारत ने 11 बार यह सीरीज जीती है और ऑस्ट्रेलिया के नाम 12 सीरीज जीत हैं। जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रहीं। 1996 में पहली बार इस सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम मिला। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बने, छह महीने का कार्यकाल होगा जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बन गए हैं। उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। 2005 में जस्टिस खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के जज बने। जहां 13 साल तक पद संभाला। 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने। आर्टिकल-370, इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे जस्टिस खन्ना के बड़े फैसले: सुप्रीम कोर्ट में अपने 6 साल के करियर में जस्टिस खन्ना 450 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 115 फैसले लिखे। इसी साल जुलाई में जस्टिस खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी। 8 नवंबर को AMU से जुड़े फैसले में जस्टिस खन्ना ने यूनिवर्सिटी को माइनॉरिटी स्टेटस दिए जाने का समर्थन किया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. अमेरिकी मीडिया में दावा- डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन से बात की थी, रूस बोला- कोई बातचीत नहीं हुई वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 7 नवंबर को बात की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने जीत पर बधाई दी और कहा कि रूस, अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है। ट्रम्प ने पुतिन को यूक्रेन जंग को और न बढ़ाने की सलाह दी थी। हालांकि रूस ने दोनों नेताओं की बातचीत से इनकार किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, 'अमेरिकी मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स गलत हैं। दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई।' 70 देशों के नेताओं से बातचीत कर चुके हैं ट्रम्प: ट्रम्प ने 7 नवंबर को कहा था कि चुनाव में जीत मिलने के बाद से वे 70 देशों के नेताओं से बात कर चुके हैं। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी शामिल हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 10 नवंबर को कहा कि ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद से वे उनसे 3 बार बातचीत कर चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... सेना ने ट्रैकर्स को बचाने के लिए फायरिंग रोकी, ट्रैकर्स ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच 10 नवंबर को हुए एनकाउंटर के दौरान 2 ट्रैकर्स जंगल में फंस गए थे। ट्रैकर्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिर सेना ने गोलीबारी रोककर उन्हें बचाया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि जंगलों और पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए जाने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना जरूर दें। पढ़ें पूरी खबर... भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... वृष राशि वालों को बिजनेस में अच्छे मौके मिलने की संभावना है। कर्क राशि वालों के खास काम पूरे हो सकते हैं, जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

सियासी संग्राम में 9 दिन बाकी:नए मुद्दों की कमी से विधानसभा चुनाव में प्रचार की धार कमजोर; झारखंड में पहले चरण का प्रचार थमा, वोटिंग 13 को 11 Nov 2024, 10:30 pm

झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में नौ दिन बाकी बचे हैं। हालांकि नए मुद्दों की कमी से प्रचार की धार जोर नहीं पकड़ पाई। चुनाव भले विधानसभा के हों, लेकिन मुद्दे लोकसभा चुनाव के ही चर्चा में हैं। दोनों राज्यों में सीधी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधनों में है। नेताओं के भाषण भी अवैध घुसपैठ, तुष्टीकरण, धर्मांतरण, भ्रष्टाचार, महंगाई, संविधान खतरे में है- जैसे मुद्दों के आसपास घूम रहे हैं। इस बीच, झारखंड के पहले चरण की 43 सीटों के लिए प्रचार सोमवार को थम गया। यहां बुधवार को मतदान है। लोकसभा चुनाव के 6 महीने बाद इन चुनावों में कुछ नया है तो बस नारे हैं। आम चुनाव में झटके बाद भाजपा ने अपने वोटरों को एकजुट करने के लिए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ जैसे नारे दिए हैं। वहीं, कांग्रेस और विपक्ष ‘लड़ेंगे तो जीतेंगे’ और ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों से इनका जवाब दे रहा है। इन सबके बीच दोनों राज्यों में महिला सबके फोकस में हैं। लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार मंईंया सम्मान योजना में महिलाओं को हर महीने 1000 रु. दे रही है। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार लाडकी बहिन योजना में 1500 रु. महीने दे रही है। दोनों राज्यों में दोनों पक्षों ने इसे बढ़ाने का भी वादा किया है। झारखंड... इंडिया बनाम एनडीए, स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दे दोनों झारखंड में मुख्य लड़ाई झामुमो की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन और भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए में है। चुनाव में स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों मुद्दे हावी हैं। दूसरे चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान। इंडिया: हेमंत सरकार की योजनाओं और आदिवासी अस्मिता पर मैदान में इंडिया ने हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं, आदिवासी अस्मिता व संस्कृति संरक्षण, जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा, गांव-गरीब-किसानों की खुशहाली, नौकरी में स्थानीय को प्राथमिकता और 1932 की खतियान नीति बनाने को मुद्दा बनाया है। महिलाओं को मईंया योजना में 1000 रु. दे रहे हैं। इसे 2500 करने का वादा है। एनडीए: घुसपैठ, धर्मांतरण, भ्रष्टाचार, रोटी–बेटी और माटी को बनाया मुद्दा एनडीए ने सोरेन सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ने, भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, खनन घोटाला, माटी-बेटी और रोटी की सुरक्षा, आदिवासियों की आबादी घटने, घुसपैठियों द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने और पेपर लीक को मुद्दा बनाया है। महिलाओं को हर महीने 2100 रु. देने का वादा किया है। महाराष्ट्र... सबसे ज्यादा दल-बागी और सबसे कठिन लड़ाई लड़ाई भाजपा की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ महायुति और कांग्रेस की अगुवाई वाले एमवीए के बीच। सबसे ज्यादा पार्टी, प्रत्याशी और बागी होने से लड़ाई रोचक। सभी 288 सीटों पर मतदान एक चरण में 20 नवंबर को होगा। एमवीए: ​महाराष्ट्र से सौतेले व्यवहार... संविधान, आरक्षण पर मांग रहे समर्थन कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव, एनसीपी-शरद ने संविधान बचाने, महंगाई, महिला अत्याचार, महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात ले जाने, अदाणी को धरावी प्रोजेक्ट देने, शिवसेना-एनसीपी बगावत, किसानों-युवाओं की बदहाली, जाति जनगणना और ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग को मुद्दे बनाया है। महिलाओं को 3 हजार रु. देने का वादा। मराठा आंदोलन ने फायदे की उम्मीद। महायुति: हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और मोदी सरकार के विकास पर लड़ रहे चुनाव भाजपा-शिंदे सेना-एनसीपी अजित पवार (महायुति) उद्धव सरकार में तुष्टीकरण, मेट्रो-बुलेट ट्रेन जैसी योजना अटकाने, वोट जिहाद, संविधान से धोखाधड़ी, अर्बन नक्सलवाद पर आक्रामक है। मोदी सरकार के विकास पर जोर। लाडकी बहिन योजना से महिलाओं को 1500 रु. दिए। मराठा आंदोलन के नुकसान से बचने के लिए हिंदू एकता पर फोकस किया।

(image/jpeg)

सूरत में लापता लड़की का शव तापी नदी से मिला:अचानक घर से गुम हो गई थी, अनहोनी की आशंका जताकर अर्थी लेकर थाने पहुंचे लोग 11 Nov 2024, 1:25 pm

सूरत के कापोद्रा इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती शुक्रवार की रात को घर से रहस्यमय तरीके से बाहर गई और वापस नहीं लौटी। परिवार ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन अगली सुबह ताप्ती नदी से उसका शव बरामद हुआ। युवती के परिवार का आरोप है कि उनके साथ कोई अनहोनी हुई है और न्याय की मांग को लेकर उसकी अर्थी लेकर कापोद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। अचानक घर से लापता हो गई थी कापोद्रा क्षेत्र की दीनदयाल सोसाइटी में रहने वाले सफाईकर्मी अरविंद आलोदरा की 20 वर्षीय बेटी अचानक घर से लापता हो गई थी। देर रात तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार को सुबह सिद्धकुटीर के पास ताप्ती नदी में तैरता हुआ शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही कापोद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सूरत स्मीमेर अस्पताल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पैनल पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत डूबने से हुई बताई गई है। पुलिस के आश्वासन के बाद अंत्येष्टि के लिए रवाना हुए वाल्मीकि समाज के नेता हिम्मतभाई ने बताया कि यह युवती सिर्फ उनके परिवार की बेटी नहीं, बल्कि पूरे समाज की बेटी थी। उनके अनुसार, युवती के साथ कोई अनहोनी घटना हुई है, इसलिए इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। समाज और परिवार पुलिस से यह जानना चाहते हैं कि आखिर मौत की असल वजह क्या है। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शव लेकर अंत्येष्टि के लिए रवाना हो गए। फिलहाल, युवती की मौत का असली कारण पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

(image/gif)

वडोदरा की IOCL रिफाइनरी में ब्लास्ट से लगी आग:दो की मौत, 1 घायल; धमाके की आवाज से डरकर घरों से बाहर निकले लोग 11 Nov 2024, 12:13 pm

वडोदरा के कोयली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी में सोमवार की दोपहक बड़ा धमाका हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। विस्फोट की आवाज से डर गए लोग प्लांट में हुआ धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया और धमाके की आवाज से आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। फायर और पुलिस की टीमों के साथ दो एंबुलेंस भी कंपनी पहुंच गई हैं। जनहानि की अधिकारिक पुष्टि नहीं दो घंटे से ज्यादा समय के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं दूसरी ओर कंपनी में एंबुलेंस भी तैनात देखी जा रही हैं। प्रशासन के आला अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। हालांकि, घटना में कितने लोग घायल हुए हैं या कोई जनहानि हुई है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

(image/gif)

एक वकील ऐसे भी::वकालत की कमाई से हर माह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को देते हैं राशन, मेडिकल बीमा भी कराया है 11 Nov 2024, 12:04 pm

जिले में एक वकील ऐसे हैं जो लंबे समय से बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हर माह की 15 तारीख को राशन अपने पास से बांटते हैं। यही नहीं इन्होंने हर कर्मचारी का सात लाख रुपए तक की मेडिकल बीमा पालिसी भी करा रखी है। ये हैं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ एडवोकेट एलएन पाराशर। हर माह की तरह इन्होंने इस माह भी इन कर्मचारियों को राशन वितरित किया। ये सभी को मुफ्त में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो दाल,सरसों का तेल, चीनी और नमक देते हैं। पाराशर ने सभी 80 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आने-जाने के लिए साइकिल भी मुहैया करा रखी है। वकील पाराशर का कहना है कि हम वकालत से जो कमाते हैं उसमें से कुछ हिस्सा इन कर्मचारियों पर खर्च कर देते हैं। उनका कहना है कि जरूरतमंदों की इस मदद से उन्हें मन को बहुत सुकून मिलता है। पाराशर ने कहाकि उन्होंने हर कर्मचारी की मेडिकल बीमा पॉलिसी 7 लाख रुपए तक की कराई है। वे इस पॉलिसी को हर साल रिन्यू भी कराते हैं। यही नहीं पाराशर सेक्टर-12 कोर्ट के युवा वकीलों को कानून की किताबें भी बांटते रहते हैं। वे ऐसा कई साल से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कई युवा वकील ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण किताबें नहीं खरीद सकते। इसलिए वे समय-समय पर नए कानून की आने वाली पुस्तकें युवा वकीलों को बांटते रहते हैं। इस दौरान पाराशर ने कहाकि वे जब तक वकालत करेंगे, तब तक इन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मदद इसी तरह करते रहेंगे। सोमवार को राशन पाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं बार एसोसिएशन के कर्मचारी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा वरिष्ठ वकील पाराशर कई वर्षों से उनकी मदद करते आ रहे हैं। इस अवसर जिला बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और वकील मौजूद थे।

(image/jpeg)

अहमदाबाद में यूपी के स्टूडेंट की हत्या:तेज गाड़ी चलाने की बात पर हुआ विवाद, कार चालक चाकू मारकर हुआ फरार 11 Nov 2024, 11:17 am

अहमदाबाद के बोपल इलाके में मामुली सी बात पर हत्या की वारदात सामने आई है। बोपल फायर स्टेशन के पास एमआईसीए कॉलेज के एक स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। स्टूडेंट एक बाइक पर सवार था। इसी दौरान इनकी बाइक एक कार से टकरा गई। इसी बात पर कार चालक और दोनों दोस्तो की बहस हो गई और इसी दौरान कार चालक प्रियांशु जैन को चाकू मारकर फरार हो गया। वारदात के दौरान प्रियांशु का दोस्त मौके से भाग निकला था। प्रियांशु को एक महिला राहगीर ने गंभीर हालत में अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के चलते प्रियांशु की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यूपी के मेरठ का रहने वाला छात्र बोपल पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक 23 वर्षीय प्रियांशु जैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। वह एमआईसीए कॉलेज के फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। प्रियांशु रविवार की रात अपने एक दोस्त के साथ बुलेट पर कपड़े सिलवाने जा रहा था। इसी दौरान फायर स्टेशन के पास एक कार चालक से इनकी बहस हो गई थी। तेज रफ्तार से निकली थी कार अहमदाबाद ग्रामीण मुख्यालय की एसपी मेघा तेवर ने बताया कि घटना रात 10.30 बजे की है। काले रंग की लग्जरी कार से ड्राइवर और छात्र के बीच विवाद हो गया था। जांच में पता चला कि उसकी हत्या एक ही वार से की गई थी। कार चालक रॉन्ग साइड से फुल स्पीड में आ रहा था। इसी बात पर दोनों दोस्तों की उससे बहस हो गई थी। कार चालक प्रियांशु को चाकू मारकर भाग निकला। प्रियांशु का दोस्त पृथ्वीराज भी मदद की तलाश में निकला था। इसी दौरान मीनाक्षीबेन पंड्या नाम की महिला ने प्रियांशु को खून से लथपथ हालत में देखा तो उसे अपनी कार से अस्पताल तक लेकर आई। सुनसान इलाके में हुई वारदात एसपी मेघा तेवर ने बताया कि बोपाल इलाके में फायर स्टेशन के पास यह वारदात जहां हुई, वह सुनसान इलाका है। यहां आसपास कुछ निर्माण न होने के चलते सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे। इसी के चलते अब तक कार चालक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रियांशु के दोस्त की मदद से कार चालक का स्केच तैयार करवाया जा रहा है।

(image/gif)

विकास कार्य::राज्यमंत्री बोले, केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों का चहुंमुखी एवं सर्वागीण विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध 10 Nov 2024, 1:54 pm

हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। आमजन की मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने रविवार को 77.33 लाख की लागत से तिलपत विनय नगर और सेहतपुर भट्‌ठा कॉलोनी में सड़कों के निर्माण कार्य का बुजुर्ग के हाथों से उद्घाटन कराया। इस दौरान उन्होंने कहाकि भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ -सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की लंबित मांग के पूरा हो जाने से आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की यातायात की सुविधा सुगम होगी। उन्होंने कहा मजबूत सरंचनात्मक ढांचा हमारे विकास की अहम कड़ी होता है। नागर ने कहा वे अपने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कार्यों को कराने के लिए प्रयासरत हैं। इस मौके पर मणिकांत मिश्रा, लाल मिश्रा, शीशराम अवाना, मनोहर लाल, ओरेम मौर्य, श्रवण लाल, एएसवी लाइव कुश, अजीत ठाकुर, मिथलेश झा, रमेश प्रधान, जीतेन्द्र झा, बासुदेव भारद्वाज, प्रवेश शर्मा, ओमदत्त, भूपिंदर शर्मा, शीशराम अवाना मौजूद मौजूद थे।

(image/jpeg)

सदस्यता अभियान::कैबिनेट मंत्री गोयल बोले, भाजपा की सदस्यता बढ़ने से पार्टी की शक्ति व जनाधार में इजाफा होगा 10 Nov 2024, 1:02 pm

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भाजपा कार्यकर्ताओं और हरियाणा के लोगों से आह्वान किया कि वे दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा से जुड़ें और राष्ट्र निर्माण के इस अभियान को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भाजपा, जिसका नारा राष्ट्र प्रथम है और जो एकात्म मानववाद के सिद्धांत को लेकर चलती है, भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है। इस दल का सदस्य बनना हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। कैबिनेट मंत्री ने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत रविवार को अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा हरियाणा में भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे जोश के साथ चल रहा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि दस वर्षों से भाजपा के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारों ने जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं, उन्हीं के आधार पर हरियाणा में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सदस्यता बढ़ने से पार्टी की शक्ति और जनाधार में इजाफा होगा, जो विकास का आधार बनेगा। जैसे-जैसे पार्टी मजबूत होगी, जनकल्याणकारी योजनाओं और जमीनी विकास को भी उतना ही बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान फरीदाबाद में रिकॉर्ड सदस्यता संख्या प्राप्त करने का संकल्प लिया गया। फरीदाबाद में 2.5 लाख सदस्यता का लक्ष्य जल्द पूरा करने के लिए चर्चा की गई। भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे देशभर में जारी है। अभी तक 10 करोड़ से अधिक लोग पार्टी के सदस्य बन चुके हैं। इस अवसर पर प्रदेश सदस्यता अभियान के सहसंयोजक गोपाल शर्मा, जिला संयोजक हुकमसिंह भाटी, सहसंयोजक अनीता शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, आईटी संयोजक समीर टंडन समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(image/jpeg)

महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र, 5 गारंटी:महिलाओं को 3 हजार रु. महीना, बेरोजगारों को 4 हजार; 25 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा 10 Nov 2024, 7:40 am

महा विकास अघाड़ी ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। MVA ने इसे 'महाराष्ट्रनामा' नाम दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए हमारे 5 स्तंभ हैं। महाराष्ट्र का विकास और प्रगति खेती, ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और जन कल्याण पर आधारित होगा। खड़गे ने कहा- हम 5 गारंटी दे रहे हैं और यह पूरे महाराष्ट्र के कल्याण के लिए होंगी। हम हर परिवार को सालाना 3 लाख रुपए की मदद करेंगे। महालक्ष्मी स्कीम महिलाओं को 3 हजार रुपए महीना देगी। महिलाओं के लिए बस सर्विस फ्री रहेगी। हम उन किसानों को 50 हजार रुपए देंगे, जिन्होंने अपना कर्ज वक्त पर चुकाया है। खड़गे बोले- लाल किताब केवल संदर्भ, संविधान नहीं, पीएम को स्कूल में एडमिशन दिलाना जरूरी मेनिफेस्टो जारी करने के बाद खड़गे ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने लाल किताब का इस्तेमाल केवल संदर्भ के लिए किया है। यह संपूर्ण संविधान नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मोदी ने 26 जुलाई, 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भी ऐसी ही एक प्रति दी थी। उन्होंने दोनों नेताओं की तस्वीर दिखाई। खड़गे ने लाल किताब दिखाते हुए कहा कि जैसा मोदी और भाजपा बता रही है, यह कोरी नहीं है। पीएम मोदी को फिर से प्राइमरी स्कूल में दाखिला दिलाना जरूरी है। पीएम खुद ही लाल रंग का संविधान राष्ट्रपति को देते हैं और हमें अर्बन-नक्सल बोलते हैं। महायुति सरकार पर तंज- डबल इंजन सरकार पटरी से उतरी मेनिफेस्टो जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर महाराष्ट्र की मौजूदा महायुति सरकार पर निशाना साधा। खड़गे बोले- डबल इंजन सरकार पटरी से उतर गई है। महाराष्ट्र के लिए यह जरूरी है कि वह महायुति सरकार को हराए और सुशासन के लिए एमवीए को सपोर्ट करे। खड़गे ने कहा- MVA के घोषणापत्र में ग्रामीण और शहरी विकास तथा कृषि के विकास पर जोर दिया गया है। जाति जनगणना लोगों को बांटने नहीं बल्कि यह समझने के लिए है कि अलग समुदायों को किस तरह रखा गया है ताकि उन्हें ज्यादा लाभ मिल सके। 2019 की तुलना में कांग्रेस कम सीटों पर लड़ रही 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस इस बार कम सीटों पर लड़ रही है। कांग्रेस ने पिछली बार 147 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इस बार 44 उम्मीदवार कम उतारे हैं। MVA से कांग्रेस ने 103, उद्धव गुट ने 89, शरद गुट ने 87 उम्मीदवार उतारे हैं। ------------------------------------------------ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों की कर्जमाफी; शाह बोले- चुनाव बाद CM पर फैसला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया। गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र को सार्वजनिक किया। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने 25 लाख नौकरियां देने, महाराष्ट्र के पूर्ण विकास, किसानों के लिए भावांतर योजना, कर्जमाफी, स्किल सेंटर्स और महिलाओं को 2100 रुपए देने का संकल्प लिया है। पढ़ें पूरी खबर... खड़गे बोले- योगी के मुंह में राम बगल में छुरी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 9 नवंबर को नागपुर में भाजपा के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का जवाब दिया। उन्होंने कहा- योगी के मुंह में राम है और बगल में छुरी है। योगी साधु की कपड़े में आते हैं और फिर बोलते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। बांटने वाले भी वो ही हैं और काटने वाले भी वो ही हैं। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

करनाल की महिला ने पति को दूसरी लड़की संग पकड़ा:बोलीं- उसे धोखा देकर की दूसरी शादी; मोबाइल फोन छीने, मारपीट की 10 Nov 2024, 4:34 am

हरियाणा के करनाल में एक महिला ने अपने ही पति पर दूसरी शादी करने के गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने पति पर अवैध संबंध बनाने और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के भी इल्जाम लगाए है। महिला को छोड़कर गायब हुआ irf दिल्ली में अपनी पहली पत्नी व बच्चे के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 15 मई 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से करनाल के राजीव पुरम स्थित जय ज्वाला मां मंदिर में हुई थी। अंकुश ने खुद को अविवाहित बताकर उसे और उसके परिवार को भरोसा दिलाया कि वह अपनी गृहस्थी बसाना चाहता है। उसने वादा किया कि वे दोनों विवाह के बाद दिल्ली में किराये पर रहेंगे और परिवार से कोई संपर्क नहीं रखेंगे। शादी की रस्में निभाकर उन्होंने नई जिंदगी की शुरुआत की और आरोपी ने पीड़िता के साथ सुरक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन की रिट भी फाइल कराई थी। शादी के बाद गए दिल्ली शादी के बाद महिला और अंकुश दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक किराए के मकान में साथ रहने लगे। दोनों एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते थे और घर चलाने के खर्चे मिल-जुल कर उठाते थे। शादी के शुरुआती कुछ महीनों में सब ठीक चल रहा था। इस दौरान, अंकुश ने महिला की गाड़ी किराए पर लगाने का प्रपोजल रखा, ताकि उससे आने वाली आमदनी से खर्च चलाया जा सके। कार को 16 हजार रुपए मासिक किराये पर एक व्यक्ति को दे दिया गया। पति के व्यवहार में आया बदलाव जनवरी 2024 के बाद, पीड़िता ने अंकुश के व्यवहार में अचानक बदलाव महसूस किया। वह बहाने बनाकर कई-कई दिन तक घर से गायब रहने लगा और फोन भी नहीं उठाता था। पीड़िता ने इसकी जांच की तो पता चला कि आरोपी कंपनी में भी गायब रहता है। जब महिला ने उससे इस बात की सफाई मांगी, तो उसने उल्टा उस पर ही झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए और गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। उसने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसका रवैया और क्रूर होता चला गया। लड़की के साथ पकड़ा, परिवार को बुलाया दिल्ली विवाहिता ने बताया कि मार्च 2024 में उसका पति बिना बताए 10 दिनों तक गायब रहा। उसकी नेट बैंकिंग से पता चला कि वह दिल्ली के सुंदर नर्सरी पार्क में था। उसने वहां जाकर देखा तो अंकुश एक लड़की के साथ मोटर साइकिल पर हाथ पकड़कर घूमता पाया गया। जब उसने उसे रोककर पूछताछ की, तो उसने लड़की को अनजान बताकर बहाना बनाया और फिर भीड़ को देखकर वहां से भाग गया। पुरानी पत्नी और बच्चे की सच्चाई का खुलासा- पीड़िता ने इस घटना के बाद आरोपी के वकील से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि अंकुश पहले से शादीशुदा है और उसने तलाक के लिए फरवरी 2023 में कोर्ट में याचिका डाली है, लेकिन तलाक हुआ नहीं है। इसके अलावा, आरोपी पर पहले भी एक महिला से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसने शादी कर केस समाप्त करवाया था। उस शादी से आरोपी का एक बच्चा भी है। यह जानकारी मिलते ही पीड़िता के साथ हुए धोखे का खुलासा हो गया और वह हैरान रह गई। फोन छीनने और जान से मारने की धमकी महिला ने पुलिस को बताया कि बीते अप्रैल माह में पति ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसने 61 हजार रुपए का आईफोन और एक सैमसंग फोन भी अपने कब्जे में ले लिया। जब उसने उससे अपने फोन वापस मांगने की कोशिश की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पति ने कहा कि उसने अपनी मर्जी का काम कर लिया है और अब जो हो सकता है वह कर ले। उसने इसके बाद पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सविता ने बताया कि एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी के आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:जोमैटो-स्विगी जांच के दायरे में; महाराष्ट्र में मुस्लिमों को 10% आरक्षण की मांग; ट्रूडो ने माना- कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद 9 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जोमैटो और स्विगी पर नियम तोड़ने के आरोपों की रही। एक खबर कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के बयान की रही, उन्होंने पहली बार स्वीकारा कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. जोमैटो और स्विगी जांच के दायरे में, अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस में शामिल होने का आरोप ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन को लेकर जांच के दायरे में हैं। कॉम्पटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जांच में पाया कि दोनों कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद बड़े रेस्टोरेंट चेन्स को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया। दोनों अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिसेज में शामिल पाए गए। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जोमैटो और स्विगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनियों पर जुर्माना भी लग सकता है: कॉम्पिटिशन कमीशन ने अप्रैल 2022 में जोमैटो और स्विगी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट इस साल की शुरुआत में CCI को सौंप दी गई थी। कमीशन कंपनियों पर जुर्माना भी लगा सकता है। इस मामले पर जोमैटो या स्विगी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। जोमैटो के पास 1.84 करोड़, जबकि स्विगी के पास 1.24 करोड़ MTU (मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स) हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र में मुस्लिमों को 10% आरक्षण की मांग, उलेमा बोर्ड ने MVA के सामने समर्थन की 17 शर्तें रखीं ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (AIUB) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने के लिए 17 शर्तें रखी हैं। इनमें मुस्लिमों को 10% आरक्षण, पुलिस भर्ती में वरीयता और RSS पर बैन जैसी बातें शामिल हैं। साथ ही मुस्लिम विरोधी बयान देने वाले BJP नेताओं पर कार्रवाई की भी मांग की गई है। महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर्स अहम क्यों: महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी करीब 1.3 करोड़ है। जो कि प्रदेश की कुल 11.24 करोड़ आबादी का 11.56% है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 38 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी करीब 20% हैं। इनमें 9 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में MVA को बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट मिले थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. ट्रूडो बोले- कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद, लेकिन वे पूरे सिख समुदाय को रिप्रेजेंट नहीं करते कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार कनाडा में खालिस्तानियों की मौजूदगी की बात स्वीकारी है। ट्रूडो ने पार्लियामेंट हिल में हुए दिवाली समारोह में कहा, ‘कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं। हालांकि ये पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। कनाडा में रहने वाले कई हिंदू PM मोदी के समर्थक भी हैं, लेकिन वे पूरे कनाडाई हिंदू समाज को रिप्रेजेंट नहीं करते।’ ट्रूडो का बयान अहम क्यों: दरअसल, भारत का आरोप है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों को शरण देता है। जिसे कनाडा अब तक खारिज करता आया है। भारत और कनाडा के संबंधों में बीते एक साल से तनाव है। इसकी शुरुआत हुई जून 2023 से, जब कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई। कनाडा ने भारतीय एजेंसियों पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के डिप्लोमैट्स निकाल दिए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. पाकिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड अटैक, धमाके में 26 लोगों की मौत, इनमें 14 सैनिक पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए बम ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 आर्मी जवान शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। फिदायीन हमले का निशाना पाकिस्तानी आर्मी के सैनिक थे, जो जाफर एक्सप्रेस से पेशावर जाने वाले थे। क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी: बलूच लिबरेशन आर्मी का गठन 1970 के दशक में हुआ था। पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका इसे आतंकी संगठन मानते हैं। बलूचिस्तान के नागरिक 1947 से ही पाकिस्तान का हिस्सा बनकर नहीं रहना चाहते। BLA अलग मुल्क की मांग पर पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले करता रहता है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. सीतारमण बोलीं- पितृसत्ता लेफ्ट का बनाया कॉन्सेप्ट, अगर ये महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता, तो इंदिरा गांधी PM कैसे बनतीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पितृसत्ता को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘हम ये कहते हुए बचते हैं कि पितृसत्ता हमें आगे बढ़ने से रोक रही है। सवाल ही नहीं उठता। इंदिरा गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनने से किसने रोका? पितृसत्ता का कॉन्सेप्ट लेफ्ट पार्टियों ने बनाया है।' महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद न होने की बात मानी: सीतारमण ने महिलाओं को सलाह दी कि वे आकर्षक जटिल शब्दों के जाल में न उलझें। हालांकि उन्होंने यह माना कि महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद नहीं हैं और इसमें बदलाव की जरूरत है। सीतारमण लगातार 7 बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बार बजट पेश किए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. कानपुर में NEET छात्रा से रेप के आरोपी 2 शिक्षक अरेस्ट, बंधक बनाकर दरिंदगी की यूपी के कानपुर में NEET छात्रा से रेप के आरोपी दो टीचर्स को गिरफ्तार किया गया है। दोनों टीचर काकादेव कोचिंग मंडी में NEET की कोचिंग चलाते थे। दोनों ने स्टूडेंट को बंधक बनाकर 6 महीने तक रेप किया। आरोपियों में से एक टीचर पर पहले भी एक छात्रा से अश्लीलता का आरोप लग चुका है। दैनिक भास्कर ने पीड़ित से बात की: छात्रा ने कहा- साहिल सिद्दीकी बहुत गंदा आदमी है। वो टीचर नहीं है। उसने मुझसे कहा था कि मेरे फ्लैट में न्यू ईयर पार्टी है। आना जरूर। जब मैं वहां पहुंची, तो उसने मेरा रेप किया। जबरदस्ती मुझे शराब-गांजा और सिगरेट पिलाई। मेरे गंदे वीडियो बनाए। इसे वायरल करने की धमकी दी। कहता था- किसी को बताया, तो खैर नहीं। साहिल सिद्दीकी ने मेरा कई बार रेप किया। उसने मुझे धमकी देकर केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल से भी रेप करवाया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. ट्रम्प की हत्या की तीसरी कोशिश का खुलासा, ईरानी नागरिक पर हत्या की साजिश रचने का आरोप डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की एक और साजिश का खुलासा हुआ है। फरहाद शकेरी नाम के ईरानी नागरिक पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। FBI के मुताबिक, फरहाद ईरानी आर्मी का मेंबर है। उसे 7 अक्टूबर को ईरान की सरकार ने ट्रम्प की हत्या का प्लान बनाने का काम सौंपा था। ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के आरोपों को खारिज किया है। ट्रम्प पर जानलेवा हमला हो चुका: 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में एक रैली के दौरान ट्रम्प पर गोली चली थी, गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी। इसके 3 दिन बाद 16 जुलाई को अमेरिका के मिलवॉकी शहर में उनकी रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के बाहर पुलिस ने 21 साल के एक युवक को AK-47 के साथ गिरफ्तार किया था। 15 सितंबर को भी फ्लोरिडा में एक शख्स को AK-47 जैसी राइफल के साथ अरेस्ट किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... यूट्यूब से सीखकर नकली नोट छापे, गिरफ्तार यूपी के सोनभद्र में 10 रुपए के स्टांप पर ₹500 का नकली नोट छापने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने नोट छापने की तरकीब यूट्यूब से सीखी। आरोपियों के पास से 500 रुपए के 20 नकली नोट और प्रिंटर भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि असली नोट के लिए इस्तेमाल होने वाला पेपर आसानी से नहीं मिलता, इसलिए वे स्टांप पेपर का इस्तेमाल करते थे। ये नकली नोट रात में पकड़ में नहीं आते थे। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढने के लिए यहां क्लिक करें... वृश्चिक राशि वालों को खुशखबरी और मेष राशि के लोगों को अच्छे मौके मिल मिल सकते हैं, जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

खड़गे बोले- योगी के मुंह में राम बगल में छुरी:PM मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा 9 Nov 2024, 9:57 pm

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नागपुर पहुंचे। उन्होंने भाजपा के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का जवाब देते हुए कहा- योगी के मुंह में राम है और बगल में छुरी है। योगी साधु की कपड़े में आते हैं और फिर बोलते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। बांटने वाले भी वो ही हैं और काटने वाले भी वो ही हैं। खड़गे ने कहा- इन्होंने हजारों साल पहले मनुस्मृति में बांटा और तब से काटते आ रहे हैं। मनुस्मृति में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और अतिशूद्र में बांटा। PM नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। अगर मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा। खड़गे की स्पीच की 3 बड़ी बातें 1. कांग्रेस ने एक होकर काम किया 2. जनगणना देश के लिए जरूरी 3. मोदी हमेशा बांटने की बात करते हैं 2019 की तुलना में कांग्रेस कम सीटों पर लड़ रही 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस इस बार कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने पिछली बार 147 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इस बार 44 उम्मीदवार कम उतारे हैं। MVA से कांग्रेस ने 103, उद्धव गुट ने 89, शरद पवार गुट ने 87 उम्मीदवार उतारे हैं। महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरण पर एक नजर... ...................................................... महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... 5 साल में 3 सरकारों का रिपोर्ट कार्ड; 3 बड़े प्रोजेक्ट गंवाए, 7.83 लाख करोड़ रुपए का कर्ज 5 साल, 3 मुख्यमंत्री और 3 अलग-अलग सरकारें। महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद 5 साल सियासी उठापठक चलती रही। अब फिर से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव से पहले दैनिक भास्कर की टीम महाराष्ट्र पहुंची और पिछले 5 साल का लेखा-जोखा जाना। इसमें तीन बातें समझ आईं, पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

गोपाष्टमी:हरियाणा के राज्यमंत्री नागर बोले, सेवा से जनसेवा का मार्ग प्रशस्त होता है 9 Nov 2024, 2:15 pm

श्री सिद्धदाता आश्रम की श्री नारायण गौशाला में गोपाष्टमी पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर बतौर अतिथि पहुंचे। उन्होंने गौ पूजन। इसके बाद गोग्रास देकर सभी को गौसेवा करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज भी मौजूद थे। राज्यमंत्री नागर ने कहा कि वह वर्षों से श्री सिद्धदाता आश्रम आते हैं और यहां की उत्तम व्यवस्थाओं से चकित हैं कि किस प्रकार कार सेवा के सहारे इतना बड़ा आश्रम संचालित होता है। आश्रम द्वारा बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंदों का भोजन, भजन कीर्तन के साथ-साथ इतनी विशाल गौशाला का भी संचालन किया जाता है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमर्शियल गतिविधि नजर नहीं आती। आश्रम के संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज ने वचन दिया था कि इस स्थान पर जो जिस भाव से आएगा उसे उसे भाव से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होगी। जो सच भी साबित हो रहा है। वहीं वर्तमान स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज का संपूर्ण जीवन भक्तों की भलाई में खर्च हो रहा है। वह सदा आश्रम की व्यवस्थाओं और भक्तों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं। मैं जब भी यहां आता हूं तो मुझे परम आनंद की प्राप्ति होती है और गौशाला में आकर तो जो सुख प्राप्त होता है वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। नागर ने भक्तों से कहा कि आप लोग अपने जीवन का कुछ न कुछ समय गौशाला में अवश्य लगाएं। आप यहां गौसेवा करने के लिए आ सकते हैं। गौ ग्रास के लिए दान करने आ सकते हैं। इसके बाद आपके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार भी गौ सेवा के लिए अनेक प्रकार के प्रकल्प चला रही है जिससे गौ सेवा को मजबूती प्राप्त हो रही है। हमने इसके लिए बाकायदा गौ सेवा आयोग की स्थापना की है। नागर ने गौओं को हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ सेवा की।

(image/jpeg)

फ्रेशर्स पार्टी:स्टूडेंट्स ने गीत-संगीत और नृत्य से मचाया धमाल 9 Nov 2024, 11:21 am

सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी में शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस दौरान छात्रों ने गायन, नृत्य और बैंड परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। नए छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य पर एक नाटक का मंचन किया। मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर 2024 प्रतियोगिता रही। इसमें छात्रों ने रैंप वॉक कर अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह अवसर नए छात्रों के लिए यादगार रहा। जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल राजीव गुप्ता ने छात्रों का स्वागत करते हुए प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने वर्तमान समय में सफलता के लिए तकनीकी कौशल के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ. शैलेन्द्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

(image/jpeg)

कांग्रेसी नेता बोले- BJP यानी भारतीय झूठ पार्टी:मुंबई पहुंचे तेलंगाना-हिमाचल के CM, कर्नाटक के डिप्टी CM; वादे पूरे न करने के आरोपों का खंडन किया 9 Nov 2024, 12:40 am

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस शासित तेलंगाना-हिमाचल के मुख्यमंत्री और कर्नाटक के डिप्टी CM ने BJP के आरोपों का जवाब देने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि BJP नेताओं का आभार कि उन्होंने हमे देश के लोगों के सामने भारतीय जनता पार्टी का झूठ सामने लाने का मौका दिया। कांग्रेस ने यह भी कहा कि BJP का झूठ हर जगह बड़े-बड़े विज्ञापनों में देखने मिल रहा है। उसे भारतीय झूठ पार्टी कहना गलत नहीं होगा। एक ऐसी पार्टी जो पिछले 10 सालों से अपनी लकीर नहीं बढ़ा पाई, वह हमारी लकीरों को छोटी करती है। मुंबई में शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेलंगाना CM रेवंत रेड्‌डी, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सुक्खू, कर्नाटक डिप्टी CM डीके शिवकुमार और पवन खेड़ा भी मौजूद रहे। जहां सभी ने PM मोदी के 1 नवंबर को लगाए आरोपों का जवाब दिया। दरअसल एक पोस्ट में पीएम ने कहा था- कांग्रेस को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में विकास और वित्तीय सेहत बद से बदतर होती जा रही है। कांग्रेस महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल हैं। MVA का मैनिफेस्टो जारी करते हुए राहुल ने महाराष्ट्र की महिलाओं को 3 हजार रुपए और युवाओं को 4 हजार रुपए देने का वादा किया था। तीनों प्रमुख नेताओं ने क्या-क्या कहा... चुनावी वादों को लेकर PM के कांग्रेस पर 5 आरोप चुनावी वादे पर राजनीति की शुरुआत खड़गे ने की... 3 पॉइंट में समझिए जानिए क्या है फ्रीबीज मुद्दा, SC भी नोटिस भेज चुका राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव से पहले मुफ्त की योजनाओं के वादों पर 14 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। CJI डीवाई चंद्रचुड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था। कर्नाटक के शशांक जे श्रीधर ने याचिका में चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा किए गए मुफ्त योजनाओं के वादे को रिश्वत घोषित करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट से यह भी मांग की गई है कि चुनाव आयोग ऐसी योजनाओं पर फौरन रोक लगाए। कोर्ट ने पुरानी याचिकाओं के साथ आज की याचिका को सुनवाई के लिए मर्ज कर लिया। याचिकाकर्ता ने कहा कि, 'राजनीतिक दल ऐसी योजनाओं को कैसे पूरा करेंगे, यह नहीं बताते। इससे सरकारी खजाने पर बेहिसाब बोझ पड़ता है। यह वोटर्स और संविधान के साथ धोखाधड़ी है। इसलिए इस पर रोक के लिए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।' सुप्रीम कोर्ट में 2 मुख्य याचिकाएं... अक्टूबर 2024 : याचिकाकर्ता शशांक जे श्रीधर बोले- फ्रीबीज को रिश्वत माना जाए याचिकाकर्ता शशांक जे श्रीधर के वकील बालाजी श्रीनिवासन ने सोमवार (14 अक्टूबर) को CJI डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने इस मामले को उठाया था। उन्होंने कहा कि विधानसभा या आम चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों का फ्री योजनाओं का वादा करना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत रिश्वत या वोट के लिए प्रलोभन माना जाए। जनवरी 2022 : BJP नेता अश्विनी उपाध्याय ने एक जनहित याचिका दाखिल की BJP नेता अश्विनी उपाध्याय फ्रीबीज के खिलाफ एक जनहित याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। अपनी याचिका में उपाध्याय ने चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियों के वोटर्स से फ्रीबीज या मुफ्त उपहार के वादों पर रोक लगाने की अपील की। इसमें मांग की गई है कि चुनाव आयोग को ऐसी पार्टियां की मान्यता रद्द करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में अब तक क्या-क्या हुआ? फ्रीबीज मामले की सुनवाई पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना की अगुआई में तीन सदस्यीय बेंच ने अगस्त 2022 में शुरू की थी। इस बेंच में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस हिमा कोहली भी थे। बाद में तत्कालीन चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सुनवाई की और अब CJI डीवाई चंद्रचूड़ मामले की सुनवाई कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने कहा था- फ्री स्कीम्स की परिभाषा आप ही तय करें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान 11 अगस्त को चुनाव आयोग ने कहा था कि फ्रीबीज पर पार्टियां क्या पॉलिसी अपनाती हैं, उसे रेगुलेट करना चुनाव आयोग के अधिकार में नहीं है। चुनावों से पहले फ्रीबीज का वादा करना या चुनाव के बाद उसे देना राजनीतिक पार्टियों का नीतिगत फैसला होता है। इस बारे में नियम बनाए बिना कोई कार्रवाई करना चुनाव आयोग की शक्तियों का दुरुपयोग करना होगा। कोर्ट ही तय करे कि फ्री स्कीम्स क्या हैं और क्या नहीं। इसके बाद हम इसे लागू करेंगे। फ्रीबीज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... पूर्व RBI गवर्नर बोले- फ्रीबीज पर श्वेत पत्र लाए सरकार:इसके फायदे और नुकसान लोगों को बताए पॉलिटिकल पार्टिज की ओर से ऑफर की जाने वाली फ्रीबीज यानी मुफ्त के उपहारों पर सरकार को श्वेत पत्र लाने की जरूरत है। यह बात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने करीब छह महीने पहले कही थी। पीटीआई-भाषा के साथ एक इंटरव्यू में पूर्व गवर्नर ने कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को इन मुफ्त उपहारों के फायदे और नुकसान के बारे में जागरूक करे। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

मेरठ में गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़:दो दिन पहले खेतों में किया था गो वध, एक के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार 8 Nov 2024, 3:08 am

मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस की गौकशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गौकश के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया और पकड़ा गया। उसके दो अन्य साथी भी पुलिस ने कांबिंग के बाद अरेस्ट किए हैं। इनके नाम आकाश, गोपाल और आलोक हैं। तीनों ही आरोपी दिल्ली पहाड़गंज के रहने वाले हैं। मेरठ और आसपास के इलाकों में जाकर बैलों को काटते थे। हाल में 5 नवंबर को तीनों ने तिगरी गांव मवाना में खेतों में बैलों का कटान किया था। पुलिस चेकिंग के दौरान भागने पर हुई मुठभेड़ गुरुवार देर रात पुलिस तिगरी गांव अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक जाती दिखी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। पुलिस ने चेकिंग के लिए बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। वे रुके नहीं बल्कि बाइक मुबारकपुर गांव की तरफ दौड़ा दी। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया। तब पुलिस की तरफ से बचाव हुई फायरिंग में गोली बाइक सवार एक युवक के पैर में लग गई। वो वहीं गिर पड़ा उसके अन्य दोनों साथी भाग गए। रहने का कोई परमानेंट ठिकाना नहीं बाद में पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान बदमाश आकाश निवासी पहाड़गंज दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में उसने अपने दोनों साथी आलोक और गोपाल का नाम बताया। पुलिस ने उन्हें भी घेरकर अरेस्ट कर लिया। इन तीनों लोगों ने बताया कि हम बंजारे हैं। हमारा कोई परमानेंट ठिकाना नहीं है। हम जगह बदलकर रहते हैं। 2 दिन पहले की थी गोकशी पूछताछ में पता चला कि आकाश, गोपाल और आलोक तीनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन तीनों ने 5 नवंबर 2024 को तिगरी गांव के खेतों में 3 बैलों को काटकर गौ हत्या की थी। इस मामले में मवाना थाने में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। 3 अन्य साथियों की भी तलाश जारी एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि आकाश पर दो, आलोक पर दो और गोपाल पर भी दो मुकदमे मवाना थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा भी पुलिस इनके अन्य क्राइम रिकार्ड को खंगाल रही है। इनके पास तमंचा, कारतूस, खोखा और बाइक बरामद की है। इनके दूसरे साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इन तीनों ने मेरठ के अपने तीन साथियों के भी नाम बताए हैं जो गोकशी में इनका साथ देते थे। पुलिस उनकी तलाश में भी जुटी है।

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:JK विधानसभा में 370 पर विधायकों के बीच मारपीट; शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी; सोना ₹1,356 सस्ता 7 Nov 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों के बीच मारपीट की रही। एक खबर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी की रही, 2 दिन में बॉलीवुड एक्टर्स को धमकी से जुड़ा यह दूसरा मामला है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर विधायकों के बीच मारपीट, 3 भाजपा विधायक घायल जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और भाजपा विधायकों के बीच मारपीट हुई। विधायकों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़ी और धक्कामुक्की की। दरअसल, अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 बहाली का बैनर लहराया, जिसका भाजपा विधायकों ने विरोध किया। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा विधायकों के बीच भी हाथापाई हुई। इसमें 3 भाजपा विधायक घायल हुए। इंजीनियर राशिद के भाई हैं खुर्शीद: बैनर लहराने वाले विधायक खुर्शीद अहमद शेख बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं। राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था। खुर्शीद लेंगेट सीट से विधायक हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. अब पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना देना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ₹30 हजार तक हुआ जुर्माना सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना दोगुना कर दिया है। अब 2 एकड़ से कम जमीन पर 5000 रुपए, दो से पांच एकड़ तक 10,000 रुपए और पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वालों से 30,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। ये फैसला UP, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में लागू होगा। पराली जलाने के मामले कम हुए, लेकिन प्रदूषण नहीं: भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक, पराली जलाने के मामले 2020 में 71,829 से घटकर 2024 में 16 सितंबर से 6 नवंबर तक 12,514 रह गए। इस अवधि में खराब से लेकर गंभीर स्तर तक के प्रदूषित दिनों की संख्या 87 से बढ़कर 110 हो गई है। 200 से ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' और 401 से अधिक 'गंभीर' माना जाता है। दिल्ली में पराली से कितना प्रदूषण: सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (CSE) की ओर से 6 नवंबर को पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का 30.34% प्रदूषण स्थानीय कारणों से है, जिसमें 50.1% हिस्सा ट्रांसपोर्ट का है। इसके अलावा, 34.97% प्रदूषण NCR के आसपास के जिलों से आता है और 27.94% अन्य क्षेत्रों से। दिल्ली के कुल प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान सिर्फ 8.19% है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, रायपुर से धमकी भरा फोन आया, मुंबई पुलिस पहुंची शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मामला 5 नवंबर का है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। धमकी देने वाले शख्स ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल किया था। उसने 50 लाख रुपए फिरौती भी मांगी थी। धमकी के बाद शाहरुख के घर मन्नत की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। चोरी के फोन से धमकी दी गई: रायपुर पुलिस ने बताया कि धमकी भरा कॉल मोहम्मद फैजान खान के फोन से किया गया था। पेशे से वकील फैजान ने 2 नवंबर को फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले 5 नवंबर को सलमान खान को धमकी मिली थी। मुंबई कंट्रोल रूम में आए मैसेज में कहा गया कि अगर सलमान खान काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी नहीं मांगते या 5 करोड़ रुपए नहीं चुकाते तो उनकी जान जा सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. सोना ₹1,356 गिरकर ₹76,780 पर आया, चांदी ₹2,532 सस्ती होकर ₹90,369 प्रति किलो बिक रही 10 ग्राम सोने की कीमत 1,356 रुपए गिरकर 76,780 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत 2,532 रुपए कम होकर 90,369 रुपए प्रति किलो हो गई है। 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. भारत बोला- हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश, चटगांव में हिंदुओं पर हमले की निंदा की भारत ने बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘बांग्लादेश सरकार चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’ दरअसल, चटगांव में ISKCON मंदिर और सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ हिंदुओं ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान आर्मी ने लाठीचार्ज कर दिया। बांग्लादेश में 1.3 करोड़ हिंदू: बांग्‍लादेश में लगभग 1 करोड़ 30 लाख हिंदू रहते हैं। पूर्वी बंगाल (पूर्वी पाकिस्तान) के लिए 1951 में हुई जनगणना के अनुसार, यहां 22% आबादी हिंदू थी, जो 1991 में घटकर 15% रह गई। 2011 में यह संख्या सिर्फ 8.5% रह गई। वहीं, 1951 में मुस्लिम आबादी 76% थी, जो अब बढ़कर 91% हो गई है। इसके बावजूद बांग्लादेश में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय हिंदू है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज की सभी संपत्तियां बेचने का आदेश दिया, 2019 से बंद है एयरलाइन सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज को लिक्विडेट करने का आदेश दे दिया। यानी इस एयरलाइन की सभी संपत्तियां जब्त कर बेची जाएंगी। इससे मिली रकम का इस्तेमाल उसके कर्ज और देनदारियों को चुकाने में होगा। आर्थिक संकट की वजह से जेट एयरवेज का ऑपरेशन 2019 से बंद है। उस वक्त एयरवेज पर कई बैंकों का ₹4783 करोड़ का कर्ज था। सबसे ज्यादा लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया था। नरेश गोयल ने की थी जेट एयरवेज की शुरुआत: 1990 के दशक की शुरुआत में टिकटिंग एजेंट से एंटरप्रेन्योर बने नरेश गोयल ने जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड की शुरुआत की थी। एक वक्त जेट के पास कुल 120 प्लेन थे और वो लीडिंग एयरलाइन में से एक हुआ करती थी। यह कंपनी रोजाना 650 फ्लाइट्स का ऑपरेशन करती थी। जब कंपनी बंद हुई तो उसके पास सिर्फ 16 प्लेन रह गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. हुरून परोपकारी लिस्ट, शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर, अंबानी दूसरे, बजाज तीसरे नंबर पर HCL के को-फाउंडर शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर हैं। शिव और उनके परिवार ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2,153 करोड़ रुपए का दान दिया था, यानी रोजाना 5.90 करोड़ रुपए। यह जानकारी एडेलगिव हुरून इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2024 में दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने AI लॉयर से बात की CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में नेशनल ज्यूडिशियल म्यूजियम का उद्घाटन किया। इस दौरान AI लॉयर से बात की। चंद्रचूड़ ने पूछा, ’क्या देश में मौत की सजा देना संवैधानिक है।’ इस पर AI लॉयर ने जवाब दिया, ‘हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है। हालांकि, ये फैसला दुर्लभ और जघन्य अपराधों में दिया जाता है।’ भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

महाराष्ट्र भाजपा का कांग्रेस पर आरोप:राहुल के प्रोग्राम में संविधान की खाली प्रतियां बांटी गईं; फडणवीस बोले- राहुल अर्बन नक्सलियों की मदद चाहते हैं 7 Nov 2024, 1:16 pm

महाराष्ट्र भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने गुरुवार सुबह 8:30 बजे अपने X हैंडल पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- पहले तो राहुल ने नागपुर में संविधान की खाली कॉपी दिखाई, फिर बाबा साहेब की मूर्ति पर माला नहीं चढ़ाई। डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी नागपुर में एक चुनावी कार्यक्रम में 'लाल किताब' लेकर 'शहरी नक्सलियों और अराजकतावादियों' से वोट मांग रहे थे। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार बाबासाहेब के संविधान को दिखाना और जाति जनगणना के लिए आवाज उठाना नक्सली विचार है! भाजपा की ये सोच डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान है। वीडियो में दिखा- राहुल ने अंबेडकर की मूर्ति के सामने माला रख दी महाराष्ट्र भाजपा ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के मंच पर शिवाजी की मूर्ति के अलावा तीन तस्वीरें रखी हुई थीं। इसमें बाबा साहब अंबेडकर की भी तस्वीर शामिल है। राहुल ने अंबेडकर की तस्वीर पर माला नहीं चढ़ाई और उसे बगल में रख दिया। भाजपा ने इसे बाबा साहब का अपमान बताया। फडणवीस का बयान देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "राहुल गांधी की भारत के संविधान के प्रति निष्ठा कल देखी गई। मैंने जो आरोप लगाया था, वह सच निकला। वह लाल किताब के साथ संविधान का महिमामंडन नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अपने साथ मौजूद अर्बन नक्सलियों और अराजकतावादियों को चेतावनी देने और उनसे मदद मांगने के लिए यह नाटक किया। वह हर दिन संविधान का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर का अपमान किया और संविधान का अपमान किया। अब कोई भी उनकी चालों को नहीं भूलेगा।" जयराम रमेश का जवाब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने फडणवीस की बातों का जवाब देते हुए कहा कि देवेन्द्र फडणवीस हताश हो रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तथाकथित "शहरी नक्सलियों" से समर्थन लेने के लिए "लाल किताब" दिखाने का आरोप लगाया है। फडणवीस जिस पुस्तक को लेकर आपत्ति जता रहे हैं वह भारत का संविधान है, जिसके मुख्य शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर थे। यह भारत का वही संविधान है जिसे मनुस्मृति से प्रेरित न बताकर RSS ने नवंबर 1949 में हमला किया था। यह भारत का वही संविधान है जिसे नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री बदलना चाहते हैं। जहां तक "लाल किताब" का सवाल है तो फडणवीस को पता होना चाहिए कि इसमें भारत में कानून के क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में से एक, K.K. वेणुगोपाल की प्रस्तावना है, जो 2017-2022 के दौरान भारत के अटॉर्नी जनरल थे। इससे पहले, नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और स्वयंभू चाणक्य को भी यह लाल किताब दिया गया है। जहां तक "शहरी नक्सली" का सवाल है तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 9 फरवरी 2022 और 11 मार्च 2020 को संसद को बताया है कि भारत सरकार इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करती है! फडणवीस को पहले सोचना चाहिए और फिर बोलना चाहिए। ---------------------------------------- महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... राहुल ने महाराष्ट्र में दलित के घर खाना बनाया:बैंगन की सब्जी, दाल और भाजी पकाई; कहा- वे क्या खाते हैं, कम लोग जानते हैं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर खाना पकाया। खाना बनाने का वीडियो उन्होंने X पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुझे अजय तुकाराम सनदे ने अपने घर बुलाकर किचन में हाथ बंटाने का मौका दिया। हमने मिलकर हरभऱ्याची भाजी बनाई। इसे चने के साग की सब्जी भी कहा जाता है। साथ ही बैंगन की सब्जी और तुअर दाल बनाई। पूरी खबर यहां पढ़ें... राहुल ने महाविकास अघाड़ी की 5 गारंटी दीं:महिलाओं को हर महीने ₹3 हजार, युवाओं को ₹4 हजार; जातिगत जनगणना का वादा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (6 नवंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया। उन्होंने मुंबई में संविधान सम्मान सभा में महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटी बताईं। इसमें महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए, युवाओं के लिए हर महीने 4 हजार रुपए की मदद, किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करना शामिल है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे; हायर एजुकेशन के लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी मिलेगी; MP के 54 जिलों में प्रॉपर्टी महंगी 6 Nov 2024, 11:14 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की रही, रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर राष्ट्रपति चुने गए हैं। एक खबर हायर एजुकेशन के लोन को लेकर मोदी कैबिनेट के फैसले की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. ट्रम्प फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे, मोदी ने ट्रम्प को फोन पर बधाई दी, ट्रम्प बोले- मोदी सच्चे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने 538 में से 277 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से 7 ज्यादा हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस को 224 सीटें ही मिलीं। ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे और 2020 में जो बाइडेन से हार गए थे। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के साथ संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं। PM मोदी ने ट्रम्प को फोन कर जीत की बधाई दी। ट्रम्प ने PM मोदी से कहा, 'मैं मोदी और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानता हूं।' सीनेट में ट्रम्प की पार्टी को बहुमत: सीनेट अमेरिकी संसद का ऊपरी सदन है। इसकी 100 सीटों में हर राज्य के लिए 2 सीटों की हिस्सेदारी है। इसकी एक तिहाई सीटों पर हर 2 साल में चुनाव होते हैं। इस बार सीनेट की 34 सीटों पर चुनाव हुए। रिपब्लिकन पार्टी ने अब 52 सीटें हासिल कर ली हैं। निचले सदन में भी बहुमत के करीब ट्रम्प की पार्टी: हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन 198 और डेमोक्रेटिक पार्टी 178 सीटें हासिल कर चुकी हैं। सीनेटर 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जबकि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में मेंबर सिर्फ दो साल के लिए चुने जाते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. JK विधानसभा में 370 बहाली का प्रस्ताव पास, BJP विधायकों का हंगामा, दस्तावेज की कॉपियां फाड़ीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य का स्पेशल स्टेटस (अनुच्छेद 370) बहाल करने का प्रस्ताव पास हुआ। BJP विधायकों ने इसका विरोध करते हुए नारेबाजी की और प्रस्ताव की कॉपियां फाड़ दीं। BJP ने कहा, 'नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है। कोई भी विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35A वापस नहीं ला सकती।' नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मेनिफेस्टो में किया था वादा: सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव से पहले आर्टिकल 370 बहाली का वादा किया था। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को राज्य का स्पेशल स्टेटस खत्म कर इसे दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. PM विद्यालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी, हायर एजुकेशन के लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी मिलेगी मोदी कैबिनेट ने ₹3600 करोड़ की PM विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत हायर एजुकेशन के लिए ₹7.5 लाख तक के लोन पर केंद्र सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी। स्कीम से देश के 860 हायर एजुकेशन सेंटर्स में पढ़ने वाले 22 लाख स्टूडेंट्स को फायदा होगा। विदेश में पढ़ाई के लिए ₹15 लाख तक का लोन मिलेगा। कैसे अप्लाय करें: विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति और एजुकेशन लोन से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट vidyalakshmi.co.in/Students/ पर मिलेंगी। आप यहां लोन के लिए भी अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन और फिर ऐप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। योजना से 13 बैंक जुड़े हैं जो 22 तरह के एजुकेशन लोन मुहैया कराते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. MP के 54 जिलों में 3500 लोकेशंस पर प्रॉपर्टी महंगी हुई, भोपाल में फिलहाल रोक मध्य प्रदेश सरकार ने 54 जिलों में 3500 लोकेशंस पर प्रॉपर्टी के रेट बढ़ा दिए हैं। इन जिलों के कलेक्टर्स ने प्रॉपर्टी पर स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। इंदौर और ग्वालियर में कई लोकेशंस पर प्रॉपर्टी की कीमतें 3% और ग्वालियर की कुछ जगहों पर 2% बढ़ी हैं। भोपाल में फिलहाल कीमतें होल्ड पर हैं। भोपाल में फैसला लागू न होने की वजह: भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ाने का विरोध किया था और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात की थी। इसके बाद भोपाल क्रेडाई (कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने भी इसका विरोध किया था। पहले भोपाल कलेक्टर क्रेडाई का पक्ष सुनेंगे और फिर प्रॉपर्टी की कीमतों को लेकर फैसला होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. कोहली 10 साल बाद टॉप-20 टेस्ट रैंकिंग से बाहर, रोहित 26वें नंबर पर पहुंचे, पंत-यशस्वी टॉप-10 में ICC टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में भारत के विराट कोहली टॉप-20 और रोहित शर्मा टॉप-25 से बाहर हो गए हैं। लेटेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत और शुभमन गिल को फायदा हुआ। वहीं बॉलर्स रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए। विराट 10 साल बाद टॉप-20 टेस्ट रैंकिंग से बाहर हुए, आखिरी बार 2014 में वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब परफॉर्मेंस के कारण टॉप-20 से बाहर हुए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. बुलडोजर एक्शन, SC बोला- रातों-रात घर नहीं गिरा सकते, UP सरकार को फटकार लगाई सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर UP सरकार को फटकार लगाई। अदालत ने कहा, 'यह मनमानी है। आप बुलडोजर लेकर रातों-रात घर नहीं तोड़ सकते हैं। बिना नोटिस के किसी के घर में घुसकर उसे गिराना अराजकता है।' कोर्ट ने यूपी सरकार को आदेश दिया कि वह पीड़ित को 25 लाख रुपए का मुआवजा दे। क्या है पूरा मामला: 2019 में UP के महाराजगंज जिले में प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर चलाया था। याचिकाकर्ता के मुताबिक, NHAI और जिला प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के उनके घर की 3.7 मीटर की जमीन को हाईवे की बताते हुए पीली लाइन खींच दी। याचिकाकर्ता ने उतना हिस्सा खुद ही तुड़वा दिया, लेकिन डेढ़ घंटे के अंदर प्रशासन ने अपनी निगरानी में बुलडोजर से पूरा घर ध्वस्त करवा दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा नहीं होगी, हाईकोर्ट ने इसकी अनुमति देने से इनकार किया दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना तट पर छठ पूजा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि प्रदूषित पानी की वजह से लोगों की सेहत बिगड़ सकती है। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि कहा कि दिल्ली में 1000 जगहों पर छठ मनाने के इंतजाम किए गए हैं, लोग वहां जा सकते हैं। यमुना किनारे छठ पूजा पर बैन कब लगा: छठ पूजा की अनुमति की मांग वाली याचिका पूर्वांचल नव निर्माण संस्थान ने दाखिल की थी। दिल्ली सरकार ने कोविड के दौरान यमुना में स्नान पर बैन लगाया था। 29 अक्टूबर 2021 को जारी नोटिफिकेशन के तहत यमुना किनारे पूजा करने पर बैन लगा दिया गया। इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... फिलीपींस में मुर्गे के आकार की इमारत, बनाने में 6 महीने लगे फिलीपींस के कैम्पुएस्टोहान शहर में विशाल मुर्गे के आकार की इमारत का बनाई गई है। यह करीब 35 मीटर ऊंची, 12.12 मीटर चौड़ी और 28.17 मीटर लंबी है। 15 कमरों वाली इस इमारत को तैयार करने में 6 महीने लगे हैं। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

महाराष्ट्र चुनाव- राहुल ने महाविकास अघाड़ी की 5 गारंटी दीं:महिलाओं को हर महीने ₹3 हजार, युवाओं को ₹4 हजार; जातिगत जनगणना का वादा 6 Nov 2024, 10:22 am

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (6 नवंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया। उन्होंने मुंबई में संविधान सम्मान सभा में महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटी बताईं। इसमें महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए, युवाओं के लिए हर महीने 4 हजार रुपए की मदद, किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करना शामिल है। इससे पहले उन्होंने नागपुर में कहा कि देश में जाति जनगणना होगी और इससे दलितों, ओबीसी और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी को पता चल जाएगा कि उनके पास कितनी शक्ति है और हमारी भूमिका क्या है। हम 50% (आरक्षण सीमा) की दीवार भी तोड़ देंगे। कांग्रेस महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। उसने 103 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। नागपुर में राहुल के बयान की बड़ी बातें... राहुल का आरोप- RSS-BJP संविधान पर छिपकर हमला करते हैं राहुल गांधी ने कहा- डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, वह केवल एक किताब नहीं है, बल्कि जीवन जीने का तरीका है। RSS और भाजपा के लोग जब संविधान पर हमला करते हैं, तब वे देश की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि RSS संविधान पर सीधा हमला नहीं कर सकता। अगर वो इसके खिलाफ आगे आकर लड़े, तो 5 मिनट में हार जाएगा। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि RSS और BJP विकास, प्रगति और अर्थव्यवस्था, जैसे शब्दों के पीछे छिपकर हमला करने आते हैं। -------------------------------------------- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें... महायुति ने किसानों का लोन माफ, 25 लाख नौकरियां, छात्रों को 10 हजार रुपए महीने का वादा किया 5 नवंबर को महाराष्ट्र सीएम ने महायुति गठबंधन के घोषणा पत्र के 10 प्रमुख वादों का ऐलान किया था। प्रमुख वादों में लाड़ली बहन योजना की राशि 1500 से बढ़ाकर 2100 करना, बिजली बिलों में 30% तक की कमी, वृद्धावस्था पेंशन की राशि 1500 से 2100 रुपए करना, 25 लाख नौकरियां देने का वादा शामिल है। पूरी खबर यहां पढ़ें... चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की DGP का ट्रांसफर किया:विपक्ष की शिकायत पर एक्शन, कांग्रेस ने कहा था- रश्मि निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दे रहीं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 16 दिन पहले चुनाव आयोग ने DGP रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया है। रश्मि शुक्ला के खिलाफ महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस ने कहा था कि रश्मि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से नहीं होने दे रही हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/gif)

महाराष्ट्र में आमने-सामने यूपी के 2 दिग्गज:दोनों दोस्त रहे, महाराष्ट्र में सपा को खड़ा किया; स्वरा भास्कर के पति की वजह से हुई दुश्मनी 2 Nov 2024, 12:17 am

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो दिग्गज एक ही सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों मौजूदा समय में विधायक हैं, लेकिन इस बार एक की हार तय है। एक समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं अबू आसिम आजमी और दूसरे एनसीपी अजीत गुट के कद्दावर नेता नवाब मलिक हैं। अबू आसिम आजमी यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं, जबकि नवाब मलिक यूपी के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। दोनों ने राजनीति में एक साथ कदम रखा था और महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी को पहचान दिलाने में इन दोनों ही नेताओं की भूमिका अहम थी। दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। अब दोनों ही महाराष्ट्र की मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि इस सीट पर महाविकास अघाड़ी ने अबू आसिम आजमी के सामने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। जबकि एनडीए की तरफ एनसीपी अजीत गुट और शिवसेना शिंदे गुट ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जानिए दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हो गए, सपा की क्या है रणनीति… सबसे पहले नवाब मलिक की कहानी जानिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के गांव धुंसवा के रहने वाले हैं। इनका जन्म 1959 में हुआ था। 1970 में मुंबई चले गए और वहीं बस गए। सियासत में आने से पहले नवाब मलिक ने अपने करियर की शुरुआत एक कबाड़ी के तौर पर शुरू की थी। कुछ सालों तक उन्होंने यह काम किया। इतना ही नहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने खुद कहा था कि मैं कबाड़ीवाला हूं। मेरे पिता मुंबई में कबाड़ का कारोबार करते थे। विधायक बनने तक मैंने भी कबाड़ का कारोबार किया। मुझे इस पर गर्व है। नवाब मलिक ने वहां जनता दल के जरिए अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। 1995 में वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी ने उन्हें नेहरूनगर से अपना उम्मीदवार बनाया, लेकिन वह शिवसेना के प्रत्याशी से चुनाव हार गए। 1999 में वह फिर इसी सीट से चुनाव लड़े और इस बार उन्होंने शिवसेना के प्रत्याशी को 18 हजार से अधिक के मार्जिन से हरा दिया। उनकी किस्मत ऐसी खुली की विलास राव देशमुख की सरकार बनी और नवाब मलिक मंत्री बन गए। 1999 में कांग्रेस में सोनिया गांधी की ताजपोशी के विरोध में शरद पवार कांग्रेस से अलग हो गए और उन्होंने नेशनल कांग्रेस पार्टी बना ली। मौके की नजाकत को देखते हुए नवाब मलिक ने भी एनसीपी का दामन थाम लिया और वह शरद पवार के नजदीकी हो गए। एनसीपी में आने के बाद अणुशक्तिनगर सीट को नवाब मलिक ने अपनी कर्म भूमि बना लिया और वह इसी सीट का प्रतिनिधित्व करने लगे। 2022 में महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल शुरू हुई तो नवाब मलिक को मनी लांड्रिंग के एक मामले में फरवरी 2022 में ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल से छूटे तो एनसीपी दो टुकड़ों में बंट चुकी थी। उन्होंने अजीत गुट के साथ जाने का फैसला किया। अब अबू आसिम आजमी को जानिए… उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर के रहने वाले अबू आसिम आजमी 1973 में मुंबई पहुंचे। अबू आसिम आजमी जमींदार परिवार से संबंध रखते थे। जब जमींदारी का दौर खत्म हुआ तो उनके पिता सिंगापुर चले गए। अबू आसिम का कपड़े का कारोबार था, जिसे वे गल्फ कंट्री में सप्लाई करते थे। बाद में उन्होंने ट्रेवेल एजेंट के रूप में भी काम किया और लोगों को बाहर भेजने के लिए उन्हें टिकट मुहैया कराने लगे। 1993 में जब मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए तो उसमें अबू आसिम आजमी को भी आरोपी बना दिया गया। अबू आसिम पर आरोप था कि उन्होंने 11 आतंकियों को दुबई भेजने के लिए फंडिंग की जिन्होंने बाद में पाकिस्तान में जाकर ट्रेनिंग ली। अबू आसिम इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। 1995 के चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव की मुंबई में एक सभा थी, जिसमें श्रोता बनकर अबू आसिम भी पहुंचे। मुलायम सिंह के भाषण से प्रभावित होकर उन्होंने मुलायम सिंह से मिलने की ठानी। और फिर यहीं से उनकी राजनीति की शुरुआत हो गई। धीरे-धीरे अबू आसिम आजमी मुलायम सिंह के इतने करीबी हो गए कि मुलायम सिंह ने पूरे महाराष्ट्र की बागडोर अबू आसिम आजमी के हवाले कर दी। अबू आसिम मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट का प्रतिनिधित्व करने लगे। दोनों के बीच लड़ाई की वजह ये है सपा की राजनीति करते हुए अबू आसिम आजमी और नवाब मलिक अच्छे दोस्त हो गए। लेकिन जब नवाब मलिक जेल गए तो अबू आसिम आजमी ने उनकी सीट पर अपने भरोसेमंद फहद मलिक जो स्वरा भास्कर के पति हैं, उनके लिए जमीन तैयार करनी शुरू कर दी। अणुशक्तिनगर सीट पर उन्होंने फहद को प्रत्याशी बनाने की ठान ली। सपा का समझौता नहीं हो सका तो उन्हें एनसीपी शरद पवार गुट से टिकट दिला दिया। नवाब मलिक को यह बात नागवार गुजरी। यहां से नवाब मलिक अपनी बेटी सना मलिक को चुनाव लड़ा रहे हैं। फहाद के मैदान में आने के बाद नवाब मलिक ने टक्कर देने के लिए अबू आसिम के सामने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। पहले नवाब मलिक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया और बाद में उन्हें एनसीपी अजीत गुट का सिंबल मिल गया। अबू आसिम की सीट पर कितने प्रत्याशी मैदान में मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर कुल 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 15 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। समाजवादी पार्टी, एनसीपी और शिवसेना के अलावा बाकी दूसरे छोटे दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं। मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर 13 मुस्लिम प्रत्याशी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर कौन कामयाबी हासिल करता है। किस-किस को मायूसी हाथ लगती है। सपा से महाविकास अघाड़ी को होगा नुकसान महाराष्ट्र के चुनाव को कवर कर रहे यूपी के वरिष्ठ पत्रकार जैगम मुर्तजा का कहना है कि समाजवादी पार्टी कुछ मुस्लिम बाहुल्य सीटों को अपने लिए मजबूत मानती है, इसी लिए उसने यहां 9 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। सपा या महाविकास अघाड़ी को इस बात का नुकसान उठाना पड़ सकता है कि गठबंधन के लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। हालांकि दो से तीन सीटों पर सपा की स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही है। जिस तरह महाविकास अघाड़ी के दल आपस में लड़ रहे हैं उसी तरह एनडीए के दल भी कुछ एक सीटों पर आपस में लड़ रहे हैं। मसलन अबू आसिम आजमी वाली ही सीट पर शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजीत पवार गुट आमने सामने हैं, जबकि दोनों एक ही घटक के दल हैं। चुनाव में एक चीज और देखने को मिल रही है कि सपा के मुताबिक सीट शेयरिंग यहां भले न हो पाई हाे। सपा खुद को अघाड़ी का हिस्सा बता रही है और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी फिलहाल नहीं हो रही है। सपा के प्रवक्ता मनोज यादव कहते हैं कि मौजूदा परिस्थितियां जो बनी हैं उसमें सपा ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी के एक समय महाराष्ट्र में चार विधायक थे। मौजूदा समय में दो विधायक हैं। दो सीटों पर हम रनर थे। हमारी मांग पांच सीटों की थी। सीट शेयरिंग पर बात भले ही न बनी हो, हम सबका लक्ष्य एक ही है। भाजपा को हराना। सपा चाहती है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बने। भाजपा को दूर किया जाए। कई बार पार्टी को इस तरह का निर्णय लेना पड़ता है, क्योंकि कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात होती है और संगठन की बात रखनी होती है। थोड़े बहुत विरोधाभास भले ही हों हम सब का एक और अंतिम लक्ष्य भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है। ये भी पढ़ें: सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा:मौलाना ने कहा- तौबा कर दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए; कानपुर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया था कानपुर में सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी हो गया है। फतवा ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जारी किया। उन्होंने कहा- महिला को तौबा करना चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए...(पढ़ें पूरी खबर)

(image/gif)

इंपैक्ट फीचर:एक्सपर्ट पीयूष जैन बोले- आईसीआईसीएल प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड ने 22 वर्ष से लगातार रिटर्न देने की क्षमता साबित की 31 Oct 2024, 9:49 am

मल्टी-एसेट फंड, जैसे आईसीआईसीएल प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड, विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में विविधता लाकर एक संतुलित निवेश समाधान प्रदान करते हैं। यह कम जोखिम, बेहतर विविधीकरण और मध्यम से दीर्घकालिक निवेश क्षितिज की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए एक आदर्श विकल्प है। इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए उपर वीडियो पर क्लिक करें...

(image/jpeg)

Find here malayalam news papers, denik bhaskar news paper today, sambad news paper, denik bhaskar news paper, malayala manorama newspaper, divya bhaskar news paper, tamil news papers, today tamil news paper, divya bhaskar gujarati news paper, kannada prabha news paper, sakshi news paper today ap, etemaad daily, kolkata news paper, udayavani news paper, prajavani chinakurali paper, mathrubhumi news paper today in malayalam, karavali munjavu newspaper today, udayavani news paper today, the siasat daily, denik bhaskar news paper today jaipur, maharashtra times newspaper today, daily all news paper and deshabhimani e paper update news through Rashtra News RSS Reader.