बाइक से गिरकर युवक की मौत 3 May 2025, 11:05 pm

भरनो | भरनो-चट्टी मुख्य मार्ग पर अमलिया जंगल के पास बीते शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक से गिरकर अमलिया बांधटोली निवासी इलियस बेक 18 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इस क्रम में अमलिया जंगल के पास अनियंत्रित होकर गिर गए। बाइक का रफ्तार काफी तेज होने और हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इलियस बेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी की इलाज अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में रातभर शव को रखा गया। शनिवार की सुबह भरनो पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सादर अस्पताल गुमला भेज दिया।

अवैध क्रशर को बंद कराने की मांग 3 May 2025, 11:05 pm

गुमला| असनी पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें असनी पंचायत अंतर्गत बरिसा टोंगरी में संचालित अवैध क्रश को बंद कराने की मांग किया है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि वहां लगे सभी क्रेशर कालीकरण पक्की सड़क के किनारे अवस्थित हैं। जिससे सभी ग्रामीण जनता काफी परेशान है। हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देने में मुख्य रूप से बंधना उरांव, दिनेश उरांव, अजय उरांव, सावना उरांव, सुकरू उरांव, माना उरांव समेत एक दर्जन ग्रामीणों का नाम सम्मिलित है। पालकोट | पुलिस ने अवैध रूप से पशुओं का तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने तस्करों के पास से बरामद तीन गाय व पशु तस्करी में इस्तेमाल की जा रही ऑटो टेंपो को जब्त कर लिया है। जेल जाने वालों में मुस्लिम खान सरवर बॉक्स दोनों ग्राम फोरी टोटो गुमला व ऑटो चालक जनकू नायक बघिमा शामिल हैं।जानकारी के अनुसार इन लोगों को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने सेमरा जंगल के पास पकड़ा था। इनसे पशु परिवहन से संबंधित कागजात मांगने पर तस्कर कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद पालकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों पशु तस्करों, तीन गाय व ऑटो को जब्त कर पालकोट लाया व बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त तीनों को जेल भेज दिया गया। गुमला | रायडीह प्रखंड के बरगीडांड़ निवासी 15 वर्षीय किशोर दिलजान अली सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी का मुताबिक शनिवार दिन के 2 बजे एक ऑटो में सवार होकर 10 से 12 लोग लोदाम जा रहे थे तभी सड़क के किनारे ब्रेकडाउन खड़े ट्रक को टेंपो चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में दिलजान अली का एक पैर टूट गया वहीं शरीर के कई हिस्से में उसे काफी चोट लगी। जबकि आने लोगों को आंशिक चोट लगी जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया। वहीं घायल दिलजान को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर सीएफटीयूआई के प्रदेश सचिव जुम्मन खान सदर अस्पताल पहुंचे और घायल का इलाज में सहयोग किया।

किजपा के दो और नेता धराए अब तक 16 की हुई गिरफ्तारी 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज | गिरिडीह तिसरी प्रखंड परिसर में सोमवार को हुए लाठीचार्ज और झड़प मामले में किसान जनता पार्टी के दो और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार शाम गिरिडीह मुफ्फसिल क्षेत्र के केंद्रीय कारा मोहनपुर के पास से दासो मुर्मू और विजय सिंह को पुलिस ने पकड़ा। तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी रविवार को दी जाएगी। पुलिस ने दोनों को उस समय पकड़ा जब वे किजपा नेता अवधेश सिंह से मिलने पहुंचे थे। अवधेश सिंह को धनबाद के अस्पताल से गिरिडीह लाया गया था। जैसे ही दासो मुर्मू और विजय सिंह पुलिस वाहन के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और तिसरी थाना ले गई। हालांकि तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 में दोनों नामजद नहीं हैं। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें किजपा नेता अवधेश सिंह समेत कई आदिवासी महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने 250 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया है। अवधेश सिंह को गंभीर चोट लगी थी। उनका इलाज धनबाद के असर्फी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार को उन्हें गिरिडीह केंद्रीय कारा भेजा गया।

मृतक के भाई ने मंत्री से की जांच की मांग 3 May 2025, 11:03 pm

गिरिडीह| अरगाघाट रोड पांडेयडीह निवासी संतोष शर्मा की मौत को तीन महीने हो चुके हैं। पर परिजन अब भी न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहे हैं। मृतक के भाई प्रदोष कुमार ने 1 मई को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को संतोष को पथरी के ऑपरेशन के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां 22 फरवरी की रात डॉक्टर की लापरवाही से अस्पताल में ही संतोष की मौत हो गई। परिजनों ने डॉ. नीरज के खिलाफ नगर थाना में केस नंबर 46/25 दर्ज कराया। इसके बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रवासी मजदूर का शव लेकर आई ए‌ंबुलेंस को मुआवजा नहीं मिलने पर बनाया बंधक 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज| बगोदर बगोदर प्रखंड अंतर्गत कुसमर्जा पंचायत के प्रतापपुर गांव में बेनी महतो का शव लेकर शनिवार शाम पहुंची एंबुलेंस को ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर बंधक बना लिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कंपनी मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं देती, तब तक शव को एंबुलेंस से नहीं उतारने देंगे। एंबुलेंस को भी गांव से वापस नहीं जाने देंगे। बतौर मुआवज़ा 10 लाख रूपए की मांग की गई है। बताया जाता है िक 60 वर्षीय बेनी महतो मुंबई में खैरिन कंपनी में मजदूरी करते थे। 1 मई को मजदूर दिवस के दिन दरिया में बालू उठाने के दौरान उनका पैर फिसल गया। जहां से हालत गंभीर होने पर अस्पताल ले जाया गया, पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कंपनी के अधिकारी के बुलावे पर तीन माह माह पूर्व बेनी महतो मुंबई गए थे। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मुंबई पहुंचे। कंपनी ने एंबुलेंस से शव को गांव भेज दिया, लेकिन मुआवजा नहीं दिया। शाम करीब 4 बजे एंबुलेंस प्रतापपुर पहुंची। जहां शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर सभी का बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे-बेटी को छोड़ गए हैं। मुखिया झरी महतो ने बताया कि बेनी महतो खैरिन कंपनी में मजदूर थे। कंपनी की लापरवाही से उनकी जान गई। एंबुलेंस में दो चालक शव लेकर पहुंचे हैं। दोनों चालक और एंबुलेंस अब ग्रामीणों की निगरानी में हैं।

वन रक्षियों ने अपनी मांगों लेकर सरकार के विरोध में लगाए नारे 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज | गिरिडीह झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक पूर्वी वन प्रमंडल परिसर में हुई। इसमें 250 से अधिक वन रक्षियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संदीप मिश्रा ने की। मंच संचालन जिला मंत्री संजय महतो ने किया। बैठक में वन रक्षियों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा हुई। पर्यावरण सुरक्षा और विकास कार्यों के दौरान कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार, बिना सुविधा के ओवरलोड काम, मानसिक प्रताड़ना जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया। सभी ने इन समस्याओं के समाधान की मांग की। जिला मंत्री संजय महतो ने कहा कि संघ ने कई बार बनपाल पद पर प्रोन्नति को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। विभाग को पत्र भी भेजे गए। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार और विभाग ने प्रोन्नति के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। महतो ने सरकार विरोधी नारे लगाए। कहा कि यदि कार्यरत वन रक्षियों को फॉरेस्टर पद पर प्रोन्नति नहीं दी गई, तो संघ मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करेगा। बैठक के बाद वनरक्षियों ने पूर्वी प्रमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। झारखंड बनने के बाद से ही वन विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी है। वनरक्षी लगातार बनपाल पद पर प्रोन्नति और नई नियुक्तियों की मांग कर रहे हैं। बैठक में संघ के राज्य उपाध्यक्ष सिकंदर पासवान, जोनल मंत्री कुमार मंगलम, मनीष कुमार राय, सुमित कुमार सिंह, सागर विश्वकर्मा, अभिनीत राज, रोहित पनौरी सहित 250 से अधिक वनरक्षी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

सरिया में बिजली की बदहाली पर विधायक ने अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज | बड़की सरिया शनिवार को सरिया हाई स्कूल में बिजली की खराब व्यवस्था को लेकर बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसी सकील आलम, एई गौतम मृणाल, एसडीओ राकेश कुमार महतो समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। विधायक नागेन्द्र महतो ने बिरनी, सरिया और बगोदर की बिजली समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही बाजार और अन्य इलाकों में जर्जर तारों को बदलने और हाई टेंशन तारों के नीचे जाली लगाने की बात कही। लोगों ने बताया कि कई गांवों में तालाब और पोखर के नीचे से 11 हजार वोल्ट की तारें गुजरी हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। कई जगह मवेशी इन तारों की चपेट में आकर मर चुके हैं। साथ ही पूरे विधानसभा में 7 पवार सब स्टेशन है और 1 पॉवर ग्रिड भी है। इसके बावजूद लोगों को 20 घंटे भी बिजली नहीं मिलती है। सरिया रेलवे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर अब तक बिजली के पोल नहीं हटाए गए हैं। इससे निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। विधायक ने अधिकारियों को दो महीने के भीतर सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में अलग फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू करने को भी कहा। लोगों ने बताया कि ठेकेदार के लगाए गए केबल की गुणवत्ता बेहद खराब है। अधिक लोड पड़ने पर केबल जल रहा है। बाजार में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई जगह अब भी लकड़ी के सहारे तार लटक रहे हैं। इसे तुरंत दुरुस्त करने की मांग की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तीनों प्रखण्ड में 30 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, जो नहीं मिल पा रही है। इसपर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा के नकुल मंडल, देवनाथ राणा, अजय यादव, संजय मोदी,बबलू मंडल, हरि मंडल, फागु पंडित,छोटू मंडल, संजय साव, बिनोद ठाकुर, राजदेव साव समेत कई लोग मौजूद थे।

(image/jpeg)

गिरिडीह शहर में पसरी गंदगी से परेशान हुए लोग, बारिश के बाद फैल र​ही दुर्गंध 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज | गिरिडीह गिरिडीह शहर में बीते कई दिनों से गली- मुहल्लों में गंदगी पसर गई है। जिस स्थानों पर डस्टबीन लगाया गया है। वहां पर कचरा चारों ओर पसरा हुआ है। हालत ऐसी है कि लोगों का उस रास्ते से चलना मुश्किल हो गया है। शहर के मकतपुर में बैंक के पास सड़क पर ही कचरा पसर है। वहीं बीच-बीच में हो रही ब​ारिश के बाद कचरों से दुर्गंध आने लगी है। खास कर बैंक के पास जब ऐसी स्थिति है, तो अन्य स्थानों में पसरे हुए गंदगी का अंदाजा खुद ही लगाय जा सकता है। साथ ही बक्शीडीह रोड, बीबीसी रोड में भी कई जगह गंदगी पसरी हुई है। बताया जा रहा है 30 अप्रैल के बाद इलाके में किसी तरह की सफाई नहीं हुई है। इस बीच शादी-विवाह के बाद काफी कचरे मुहल्लों के घरों के गलियों में जमा हो गए हैं। नगर निगम भी कुछ स्थानों मंे सफाई करता है, लेकिन जिन स्थानों पर अधिक गंदगी जम गई है। वहां की सफाई पर ध्यान नहीं है। वहीं शहर में सड़क के किनारे बाजार जिन स्थानों पर लगती है। वहां की ही सफाई नियमित होती है। जबकि मुहल्लों मंे सप्ताह मंे एक बार ही सफाई होती है। जिस वजह से जगह-जगह गंदगी जमा होने लगी है।

(image/jpeg)

अगस्त में माले करेगी जिला मुख्यालय में सभा 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज | गिरिडीह. गिरिडीह और गांडेय विधानसभा क्षेत्र के साथ जिला कमेटी की मदद से अगस्त में माले समर्थित आमसभा और रैली होगी। यह आयोजन गिरिडीह मुख्यालय में होगा। यह जानकारी माले नेता पुरन महतो, राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने संयुक्त बयान में दी। राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने कहा कि गिरिडीह की जनता को फिर से चतुरानन मिश्रा और ओमिलाल आजाद के समय का लाल झंडा दिखाई देगा। आम लोगों को गोलबंद किया जाएगा। भाकपा-माले की प्रखंड कमेटी की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक पार्टी जिला कार्यालय, पपरवाटांड़ में हुई। बैठक का पर्यवेक्षण पुरण महतो ने किया। इसमें सदर प्रखंड, गिरिडीह, बेंगाबाद, डुमरी, गांडेय, नगर कमेटी गिरिडीह के प्रखंड सचिवों और पीरटांड़ के पार्टी नेताओं ने भाग लिया। राज्य सम्मेलन में लिए गए फैसलों को लागू करने और 20 मई की देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक में गिरिडीह प्रखंड सचिव मसूदन कोल्ह, बेंगाबाद प्रखंड सचिव रामलाल मुर्मू, गिरिडीह नगर कमेटी के सचिव राजेश सिन्हा, गांडेय प्रखंड कमेटी सदस्य सलामत अंसारी, जिला कमेटी सदस्य प्रीति भास्कर और शंकर पांडेय शामिल हुए।

(image/jpeg)

किजपा ने की मुकदमा वापसी की मांग, एसपी सौंपा ज्ञापन 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज |गिरिडीह किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक आवास पहुंचे। जहां एसपी को ज्ञापन सौंप कर तिसरी अंचल में धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे को तत्काल वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है िक वे 10 अप्रैल से तिसरी अंचल कार्यालय में रजिस्टर टू की प्रमाणित प्रति की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। इसके बावजूद 28 अप्रैल को एक षड्यंत्र के तहत अंचलाधिकारी ने निजी गुंडों से हमला करवाया और बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर माहौल को भयावह बना दिया। साथ ही तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया, जो पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस मामले में नाम दर्ज न होने के बावजूद पुलिस का रात में घरों में जाकर दरवाजा पीटना, गाली-गलौज करना और परिवार के सदस्यों को डराना-धमकाना जारी है। इससे महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे मानसिक तनाव में हैं। किसान जनता पार्टी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा तुरंत वापस लिया जाए और इस पूरे षड्यंत्र की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में अन्ना मुर्मू, बड़की किस्कु, दहनी देवी, विजय सिंह, मुकेश राय, जोसिल मरांडी एवं अन्य लोग शामिल थे |

(image/jpeg)

दावत -ए- इस्लामी इंडिया ने हज यात्रियों को दिया प्रशिक्षण 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज |गिरिडीह शहर के व्हीटी बाजार के गौसिया मस्जिद में शनिवार को दावत -ए-इस्लामिया इंडिया ने हज पर जाने वाले सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । शिविर में ओडिशा के मौलाना शब्बीर हलिमी ने जिले के सभी हज पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया । मौलाना शब्बीर हलिमी ने बताया कि मक्का शरीफ में किस तरह से हज के सारे अरकान पूरे किए जाते हैं। मदीना में हज के दौरान किस तरह से अरकान पूरा करना उसके संबंध में नियम और टिप्स दिए। सभी हज यात्रियों ने हर नियमों और निर्देशों को सुना अंत में हिंदुस्तान में अमन शांति और हज यात्रियों के सफर और हज पूरा होने की दुआएं मांगी गई। यह जानकारी नौशाद अहमद चांद में दी।

(image/jpeg)

बलीडीह में 14 करोड़ से बन रहे नगर भवन का िवधायक ने िलया जायजा 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज | बड़की सरिया सरिया नगर पंचायत के बलीडीह गांव में 14 करोड़ की लागत से नगर भवन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। यह भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा। इसमें एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। भवन में 9 कमरे, रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हॉल, पार्क और जिम जैसी सुविधाएं रहेंगी। इसका उपयोग शादी, बैठक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। नगर विकास विभाग से बनवाया जा रहा यह भवन हजारीबाग रोड स्टेशन से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर है। मुख्य मार्ग के पास होने से लोगों को पहुंचने में आसानी होगी। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शनिवार को बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता जरूरी है। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशि का सही उपयोग हो और भवन मजबूत व टिकाऊ बने, यह सुनिश्चित किया जाए।

(image/jpeg)

विहिप, बजरंग दल ने किया दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शुरू 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज | गिरिडीह. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शनिवार को खंडोली एकल ग्रामोथान फाउंडेशन, मधवाडीह में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शुरू किया। वर्ग में संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हुई। जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में खाली पदों पर पदस्थापन और 351 पंचायतों के 1800 गांवों में समिति गठन को लेकर योजना बनाई गई। मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि मंठ मंदिर प्रमुख प्रात मनोज पाण्डेय थे। विभाग मंत्री अनुप यादव, जिलाध्यक्ष रामकिशोर शरण, जिला मंत्री भरत साव, विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री शिवपूजन कुमार, बजरंग दल जिला सह संयोजक नागेश्वर विश्वकर्मा, जिला सुरक्षा प्रमुख शंकर मंडल, जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र स्वर्णकार, सत्संग प्रमुख दीपक कुमार, प्रयोजन प्रमुख जय प्रकाश सिंह, नगर उपाध्यक्ष ज्योति शाह, प्रकाश मंडल, पवन कंधवे, सुभाष पाण्डेय, मनीष, रामचंद्र विश्वकर्मा, अवधेश राण, संदीप वर्मा, गोपाल वर्मा, विकास पाठक, जगन्नाथ मंडल और अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन ने डीएसओ को सौंपा ज्ञापन 3 May 2025, 11:03 pm

भास्कर न्यूज | गिरिडीह आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन की जिला इकाई ने शनिवार को डीएसओ को एक ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष राजेश कुमार बंसल के नेतृत्व में यह ज्ञापन डीएसडी की मनमानी पर रोक लगाने और जन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने की मांग को लेकर दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि जिले के 1945 जन वितरण विक्रेताओं को हर माह के अंत से 10 दिन पहले अनाज पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। राजेश कुमार बंसल ने बताया कि अप्रैल माह में अधिकतर विक्रेताओं को महीने के अंत में ही खाद्यान्न मिला। कई विक्रेताओं को तो अनाज मिला ही नहीं। इसके बावजूद डीएसओ के संवेदक ने ऑनलाइन डिस्पैच दिखा दिया। उन्होंने कहा कि वन मंथ वन साइकल के तहत हर माह के भीतर ही अनाज वितरण का प्रावधान है। लेकिन मौजूदा व्यवस्था में यह संभव नहीं हो पा रहा है। मौके पर अमित कुमार, राजेश कुमार राम, अजय कुमार पांडेय, भुनेश्वर नारायण यादव, ललामुनि साहू, मो एजामुल, धीरज कुमार सिंह, अशोक सिंह, दिगंबर प्रसाद, राजकुमार चंद्रवंशी सहित कई विक्रेता मौजूद थे।

(image/jpeg)

दो पंचायतों में होगा छठ घाट का िनर्माण 3 May 2025, 11:03 pm

बगोदर|जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव की पहल पर बगोदर प्रखंड की दो पंचायतों में छठ घाट बनाए जाएंगे। दोंदलो पंचायत के मुखियाखेरी और बगोदर पश्चिमी पंचायत के अम्बाडीह में स्नान घाट का निर्माण होगा। इन दोनों घाटों पर करीब 11 लाख रुपए खर्च होंगे। शनिवार को छोटेलाल यादव ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह निर्माण 15वें वित्त आयोग योजना मद से कराया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों में उत्साह दिखा। छोटेलाल यादव ने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र के हर पंचायत में विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद बना रहा तो विकास की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

कृष्ण लीला का वर्णन सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु 3 May 2025, 11:03 pm

डुमरी | टेंगराखुर्द गांव में चल रहे 11 दिवसीय मां पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए सुबह से ही लोग पहुंचने लगते हैं। परिक्रमा का सिलसिला देर रात तक चलता है। श्रद्धालु संकल्प लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं। महायज्ञ से टेंगराखुर्द और आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय हो गया है। लोग अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं। सांध्यकाल में भजन-कीर्तन हो रहे हैं। रात में प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। चित्रकूट से आए महंत स्वामी सीतारामशरण जी महाराज यज्ञ का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यज्ञ एक पवित्र अनुष्ठान है। इसमें अग्नि में आहुति देकर देवताओं को प्रसन्न किया जाता है। इससे आत्मा और मन की शुद्धि होती है। उन्होंने बताया कि यज्ञ की अग्नि नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है। सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है। हवन सामग्री और अग्नि से वातावरण शुद्ध होता है। यज्ञ से निकलने वाला धुआं औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो सकता है। कहा कि यज्ञ मंडप की परिक्रमा से मन को शांति और संतुष्टि मिलती है। इससे मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। भास्कर न्यूज | गिरिडीह सिहोडीह के आम बागान स्थित स्तुति बैंक्वेट हॉल में इस्कॉन के कथा वाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु ने सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन कृष्ण लीला का वर्णन िकया। उन्होंने कहा कि कृष्ण नटखट बालक थे। वे बांसुरी बजाते थे और सुंदर नृत्य करते हैं। वे दुश्मनों के लिए भयंकर योद्धा हैं। हर घर में प्रेम रूप में विराजमान हैं। वे चतुर राजनेता और महायोगी हैं। सज्जन पुरुष हैं। जीवन के हर रंग को अपने भीतर समेटे हुए हैं। प्रभु ने बताया कि वृंदावन में श्रीकृष्ण और राधा यमुना घाट पर युगल स्नान करते थे। राधा से पहली मुलाकात गोकुल के पास संकेत तीर्थ पर हुई थी। वृंदावन में श्रीकृष्ण गोपियों संग खेलते थे। वहीं रासलीला का आयोजन होता था। राधा रानी भागवत की भक्ति में लीन रहती थीं। कृष्ण की शरारतों के कारण उन्हें बांके बिहारी कहा जाता है। वृंदावन में बांके बिहारीजी का प्रसिद्ध मंदिर है। यमुना के हर घाट से कृष्ण की कथा जुड़ी है। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे। भाजपा नेता विनय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कथा का श्रवण किया। कहा कि ऐसे आयोजन समाज में अच्छे संस्कार और सुविचार लाते हैं। आयोजक अजय बगेड़िया ने कहा कि सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में सभी भक्तजन भक्ति भाव से शामिल हों। संगीता बगेड़िया ने कहा कि कथा श्रवण से दुखों का नाश होता है। मन को शांति मिलती है। भजन-कीर्तन से जीवन आशीर्वादमयी बनता है। कथा स्थल पर सोनल बगड़िया, वरुण कुमार मिश्रा, अनिल तिवारी, अनिल प्रसाद कुशवाहा, चुनुकांत, आलोक कुमार मिश्रा, शशि पाठक, पंकज गुच्छइत, अमित कुमार, वंदना चौरसिया, सोनी कुमारी सहित कई भक्तजन मौजूद रहे। सभी ने श्रीमद भागवत कथा का भक्तिरस में डूबकर आनंद लिया।

(image/jpeg)

उपायुक्त ने जारी की 339 चौकीदारों की नियुक्ति सूची 3 May 2025, 10:59 pm

भास्कर न्यूज| गिरिडीह शहर के नगर भवन में 6 मई को 339 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उपायुक्त ने इनकी नियुक्ति सूची 2 मई की देर रात वेबसाइट पर जारी कर दी। यह जानकारी सदर एसडीओ श्रीकांत विस्पुते ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 389 चौकीदार पद खाली थी। वर्ष 2023 में चौकीदार बहाली के लिए उपायुक्त कार्यालय से विज्ञापन निकाला गया था। इस पर 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। स्क्रूटनी के बाद 6 हजार अभ्यर्थियों के फॉर्म सही पाए गए। इसके बाद परीक्षा ली गई। परीक्षा में करीब 3 हजार अभ्यर्थी सफल हुए। शारीरिक जांच में 394 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई। चौकीदार नियुक्ति कमेटी ने 339 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा उपायुक्त को सौंपी। उपायुक्त ने इसे मंजूरी देते हुए सूची जारी कर दी। जिले के 50 चौकीदार अभ्यर्थियों की नियुक्ति अभी लंबित है। इस पर प्रशासी पदाधिकारी अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि इनकी बहाली उपायुक्त ने जांच के चलते रोकी है। जांच पूरी होने के बाद सूची जारी की जाएगी। नियुक्ति सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है। बधाई देने में जुटे हैं।

बरवाडीह रेलवे पुलिया के ढहने की आशंका गिरिडीह से धनबाद का टूट सकता है संपर्क 3 May 2025, 10:59 pm

भास्कर न्यूज|गिरिडीह शादी के 5 घंटे बाद ही अधेड़ दूल्हे को स्टेशन पर छोड़कर 26 साल की दुल्हन भाग गई। सदर प्रखंड के दुखिया महादेव मंदिर में 2 मई को फुलची गांव की एक आदिवासी लड़की की शादी राजस्थान के अधेड़ युवक सुरेश झंझभार से कराई गई। शादी के बदले लड़की के परिजनों ने सुरेश से दो लाख रुपए से अधिक की रकम ली। शादी के बाद सुरेश अपनी पत्नी को दोस्तों के साथ राजस्थान ले जाने के लिए उसी दिन शाम 8 बजे पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचा। पर स्टेशन पहुंचते ही लड़की ने खाना खाने का बहाना बनाया और सुरेश का मोबाइल लेकर गायब हो गई। एक घंटे तक इंतजार के बाद जब वह नहीं लौटी। तो सुरेश और उसके दोस्त रातभर स्टेशन पर खोजबीन करते रहे। लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन शनिवार को सुरेश ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर लड़की के परिजनों पर धोखा देने का आरोप लगाया। सुरेश ने बताया कि वह राजस्थान के ​िसकर जिले के घोर गांव का रहने वाला है। उसके साथ काम करने वाले मुकेश पासवान, जो बिहार के चकाई का निवासी है और गिरिडीह के रिंकू पासवान ने उससे कहा था कि वे उसकी शादी गिरिडीह में करवा देंगे। इसके लिए उन्होंने दो लाख रुपए की मांग की। सुरेश ने यह रकम फोन पे से भेज दी। शादी के बाद सुरेश अपनी पत्नी को लेकर कार से पारसनाथ स्टेशन पहुंचा। वहां लड़की ने खाना खाने का बहाना बनाया और मोबाइल लेकर चली गई। एक घंटे बाद भी नहीं लौटी। तो सुरेश ने खोजबीन शुरू की। पूरी रात तलाशने के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चला। सुरेश ने कहा कि मुकेश, रिंकू और उनके साथियों ने उसके साथ धोखा किया है। जिले में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो पैसों के लालच में भोली-भाली आदिवासी लड़कियों की शादी अंतरराज्यीय युवकों से करवा रहे हैं। पिछले साल भी पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी गांव की एक लड़की की शादी राजस्थान के युवक से मोटी रकम लेकर कराई गई थी। इस मामले में पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। लेकिन गिरोह तक पुलिस नहीं पहंुच सकी। जिसके बाद यह दूसरी घटना को गिरोह ने अंजाम दे दिया । भास्कर न्यूज|गिरिडीह गिरिडीह से धनबाद जाने वाली सड़क पर स्थित बरवाडीह रेलवे पुलिया टूटने के कगार पर है। पर 150 वर्ष पुरानी इस रेलवे पुलिया की मरम्मत का न तो रेलवे का ध्यान है और न ही राज्य सरकार का पथ निर्माण विभाग ही गंभीर दिख रहा है। दरअसल इस पुलिया पर हाल के वर्षों मंे 40 टन से अधिक क्षमता वाले भारी वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है। जिससे पुलिया लगातार जर्जर होती ही जा रही है। ऐसे मंे पुलिया के कभी भी ध्वस्त होने का डर बना हुआ है। यदि ऐसा होता है तो गिरिडीह और धनबाद का संपर्क भी कट सकता है। क्य‌ोंकि पुलिया के अंदर लगा रेलवे की लाइन भी जर्जर हो गई है। वहीं दोनों की दीवारों मंे लगी पुरानी ईंट भी टूटकर गिरने लगी है। हालांिक पुलिया के रेलिंग की मरम्मत बीते वर्ष पथ निर्माण विभाग की ओर से कराई गई थी, ताकि पुलिया से अनियंत्रित होकर कोई नीचे नहीं गिर सके। रेलिंग मरम्मत से पुलिया ऊपर से देखने मंे ठीक लग रही है, लेकिन पुलिया के नीचे की हालत काफी खराब है। जबकि पुलिया के नीचे बिछी रेलवे लाइन गिरिडीह रेलवे स्टेशन से सीसीएल के रेलवे साइडिंग सेंट्रल पीट तक जाती है। इस रेलवे लाइन में हर दिन कोयले का परिवहन होता है। ऐसे में अगर कहीं पुलिया ध्वस्त होती है, तो रेलवे को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं गिरिडीह शहर के लोगों की भी परेशान बढ़ जाएगी। इसी जर्जर पुलिया से आवागमन करते हैं लोग। आरटीआई कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल से एनएचएआई को जर्जर पुलिया को लेकर पत्र लिखा था। एनएचएआई ने उसे संज्ञान में लेकर रेलवे मंत्रालय और पथ निर्माण विभाग रांची को पत्राचार किया है। सुनील खंडेलवाल ने बताया कि रेलवे और राज्य सरकार के बीच मामला फंसा हुआ है। जिस वजह से न तो रेलवे ही पुल बना रहा है और न राज्य सरकार का ध्यान है। ऐसे में मामले को लेकर जिले के डीसी से मिलेंगे। ताकि उनके स्तर से त्वरित पहल हो और सकरी और जर्जर पुलिया के स्थान पर नया पुल बन सके। जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके।

(image/jpeg)

तीन सेंटरों पर 1309 परीक्षार्थी आज देंगे नीट परीक्षा 3 May 2025, 10:59 pm

भास्कर न्यूज | गिरिडीह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। इसके लिए गिरिडीह जिला मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 1309 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा की तैयारी और व्यवस्था को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता हुई। जिसमें उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी दी। मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार भी मौजूद थे। जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। िजनमें डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई पचंबा, सर जेसी बोस सीएम एसओई गर्ल्स और गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय शामिल है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर और बायोमेट्रिक उपस्थिति यंत्र लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, सफाई, व्हीलचेयर और पर्याप्त बेंच-डेस्क की व्यवस्था की गई है। हर केंद्र पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर पुलिस बल और एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कुल 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 3 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और 3 वरीय पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर एक नोडल और एक सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं। परीक्षा के दिन मीडिया को भी केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला टीम और पुरुष परीक्षार्थियों की जांच पुरुष टीम करेगी। कोई भी गैर व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। परीक्षा के दिन मीडिया को भी केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

गर्मी में पेयजल समस्या के समाधान में जुटा प्रशासन, अधिकारियों को निर्देश 3 May 2025, 10:59 pm

भास्कर न्यूज | गिरिडीह गर्मी में पेयजल संकट को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें पेयजल आपूर्ति विभाग की योजनाओं, संभावित समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि पेयजल जीवन से जुड़ा अहम विषय है। गर्मी में इसकी व्यवस्था हर हाल में सुचारू रहनी चाहिए। बैठक में उपायुक्त ने खराब चापाकलों, नलकूपों और जलमीनारों की स्थिति की जानकारी ली। सभी को जल्द दुरुस्त कर जलापूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल खराब हैं, उनकी मरम्मत कराएं और जहां चापाकल नहीं हैं, वहां जल्द नया चापानल लगाया जाए। उपायुक्त ने जल संरक्षण, भूजल प्रबंधन और वैकल्पिक पेयजल स्रोतों के उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में चापाकलों और जलमीनारों की स्थिति की निगरानी करने को कहा। नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए उप नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता में रखने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 और 2, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, धनवार नगर पंचायत और बड़की सरिया नगर पंचायत के अधिकारी मौजूद थे।

(image/jpeg)

50 हजार बुजुर्गों को यात्रा कराएगी सरकार:तमिलनाडु का वेलंकन्नी चर्च तीर्थ यात्रा सूची से बाहर, गोवा घूमने जाएंगे बुजुर्ग 3 May 2025, 10:58 pm

राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में तीर्थ स्थलों की सूची में बड़े बदलाव किए हैं। इसमें तमिलनाडु की वेलंकन्नी चर्च का नाम हटाकर गोवा का नाम जोड़ दिया है। नागेश्वर, आगरा, कोलकाता,बनारस, गुवाहाटी, सारनाथ, घृष्णेश्वर, एलोरा, पदमावती एवं कोणार्क को भी शामिल किया गया हैं। बिहार शरीफ के लिए भी पिछले साल यात्री नहीं आए, लेकिन उसे तीर्थ यात्रा की सूची में यथावत रखा गया है। हालांकि, तीर्थ स्थलों की सूची में आवश्यकतानुसार और भी बदलाव संभव है। योजना में सरकार इस साल 50 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने जा रही है, जाे एसी ट्रेनों में हाेगी। वहीं, छह हजार बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी, जिसमें सिर्फ पशुपतिनाथ-नेपाल शामिल है। इसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रुटों की संख्या 15 से घटाकर 13 कर दी गई। देवस्थान विभाग के सचिव के के पाठक के अनुसार तमिलनाडु के वेलंकन्नी चर्च जाने में यात्री दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। पिछले साल में एक भी ट्रेन नहीं गई। ऐसे में अब गोवा के चर्च शामिल किया गया है। एक ही रूट पर आने वाले बड़े तीर्थ स्थानों को भी जोड़ा गया है। पेडिंग पड़े 7200 तीर्थ यात्रियों को प्राथमिकता देवस्थान विभाग का कहना है कि पिछले बजट में 30 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करवाने का टारगेट रखा गया था, लेकिन इसमें से 72 सौ लोग पेंडिंग रह गए हैं। इस साल इनको प्राथमिकता दी जाएगी। अब रूट इस प्रकार होंगे

(image/jpeg)

श्रमिकों को पंखों के उपहार बांटे 3 May 2025, 10:57 pm

लुधियाना| मिशन स्माइल एनजीओ ने बीसीएम वर्ल्ड स्कूल में श्रमिक दिवस पर खास कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी, माली, चपरासी और रसोई कर्मचारी शामिल हुए। गर्मी को देखते हुए मिशन स्माइल ने सभी श्रमिकों को पंखों के उपहार दिए। उनके लिए खेलों का आयोजन भी हुआ। मिशन स्माइल परिवार ने उनके लिए खाने और उपहारों की खास व्यवस्था की। संस्था की प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा और वाइस प्रेसिडेंट मंजू सेठी ने कहा कि हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए, जो हर दिन हमारे पीछे खड़े रहते हैं। बीसीएम वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल शिप्रा और उनकी टीम का विशेष धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ।

(image/jpeg)

सब्जी मंडी में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे : चेयरमैन 3 May 2025, 10:57 pm

भास्कर न्यूज |लुधियाना सब्ज़ी मंडी में करोड़ों रुपये के घोटाले का खेल चल रहा है। गेट नंबर-2 का कंडा 7 महीनों से खराब पड़ा है, जिसमें से छोटे-बड़े करीब 500 वाहन रोज़ाना मंडी में बिना तोले ही आ रहे हैं। इन वाहनों पर कोई सरकारी निगरानी नहीं है, ठेकेदारों के आदमी अपनी मर्जी से सीधे पर्ची काट रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि इस पूरे सिस्टम में मार्केट कमेटी के सुपरवाइज़र तक शामिल हैं, जो या तो मौके पर होते नहीं या आंखें मूंदे बैठे हैं। जिसमें जो पिछले 10 सालों से सुपरवाइजर का काम कर रहे हैं। इसमें एक सुपरवाइजर को विजिलेंस द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इसके बावजूद वह आज भी मंडी में सुपरवाइजर का काम कर रहे हैं। जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों के नुकसान हो रहा है। 8 सितंबर 2024 को इंदर ट्रेडिंग कंपनी को कंडे का ठेका मिला था। दो साल का ये ठेका 71.67 लाख में दिया था, लेकिन अब तक कंडा चालू ही नहीं हुआ। इससे करोड़ों रुपए का नुकसान सरकारी खजाने को हो रहा है। वहीं, इस पूरे गोरख धंधे का फायदा आढ़तियों और ठेकेदारों को मिल रहा है। इस मामले पर जब मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरमेज सिंह गिल से बात की गई तो उन्होंने माना कि मंडी में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ठेकेदार को नोटिस भेजकर जल्द जवाब मांगा है। कई मुलाजिम इसमें शामिल हैं जो आढ़तियों से मिलकर सरकार को चूना लगा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इससे पहले जुगनू इंजीनियरिंग कंपनी को 16 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2023 तक कंडे का ठेका दिया था जोकि लगभग 65 लाख का था। इस दौरान एक साल तक कंपनी ने मार्किट कमेटी को एक भी किश्त नहीं दी। इसके बाद इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। इसके बाद कमेटी ने खुद कंडा चलाया और अब फिर नए ठेकेदार को सौंप दिया लेकिन हाल वही का वही है। सब्ज़ी और फ्रूट से भरे ट्राले मंडी में बिना किसी तौल के एंट्री कर रहे हैं। नियम के मुताबिक, हर ट्रॉले पर माल के कुल मूल्य की 1% मार्किट फीस लगती है। यानी 10 लाख के माल पर 10 हजार की पर्ची बनती है। लेकिन यहां न तो तौल हो रहा है, न ही मार्किट कमेटी का सुपरवाइज़र मौजूद है। सीधे ठेकेदार के कारिंदे पर्ची काट रहे हैं और पैसे की सीधी डील हो रही है।

(image/jpeg)

फाइल मूवमेंट में सुस्ती:लाल फीते में फंसी हैं 50 हजार फाइलें, इनमें 12 हजार से ज्यादा केस पेंशन के 3 May 2025, 10:56 pm

लालफीताशाही के चलते मप्र के तमाम सरकारी विभागों में 50 हजार से ज्यादा मामले 6 महीने से लेकर सालभर से फाइलों में कैद हैं। बड़े विभागों में सबसे ज्यादा 12 हजार मामले हर साल पेंशन प्रकरणों के होते हैं। इसके बाद नंबर आता है राजस्व प्रकरणों का, जिनकी संख्या करीब 10 हजार है। स्कूल शिक्षा, लोक निर्माण, स्वास्थ्य और जल संसाधन जैसे विभागों में 12 हजार से ज्यादा मामले लंबित हैं। अन्य विभागों में यह संख्या 16 हजार के करीब है। खुद सरकार की समीक्षा में यह बात सामने आई है। प्रदेश में हर महीने करीब दो हजार कर्मचारी रिटायर होते हैं। इनमें से एक हजार के पेंशन पीपीओ इसलिए जारी नहीं होते क्योंकि विभाग एनओसी ही जारी नहीं करते हैं। यह स्थिति तब है जब पेंशन संचालनालय द्वारा विभागाध्यक्ष और कलेक्टरों को और वित्त विभाग के द्वारा विभागों को बार-बार रिमाइंडर जारी किए जा रहे हैं कि वे रिटायरमेंट के दिन ही कर्मचारी के प्रकरण का निपटारा कर वित्त को भेजें ताकि 10 दिन के भीतर पीपीओ जारी किए जा सकें। वेतनमान नहीं मिला... आस लिए रिटायर भी हो गए एमएसएमई विभाग में एमएस मेवाड़ को 35 साल सेवा के बाद चौथा समयमान-वेतनमान मिलना था। फाइल मूवमेंट शुरू हुआ 8 नवंबर 2024 को। उप सचिव ने 22 जनवरी 2025 को फाइल सचिव को भेजी। सचिव ने 31 जनवरी 2025 को फाइल प्रमुख सचिव को भेज दी। तब से फाइल वहीं है। जबकि इस पर अनुमोदन ई-फाइल के माध्यम से एक क्लिक में होना है। मेवाड़ रिटायर हो गए। अब कोर्ट की शरण में जाने के लिए मजबूर हैं। इसी तरह अपर संचालक पद से रिटायर हुए सीएस ध्रुवे, संयुक्त संचालक निरंजन श्रीवास्तव और उप संचालक दीप सिंह का पेंशन का प्रकरण लंबित है। कलेक्टर- कमिश्नर कोर्ट में चल रहे राजस्व मामले राजस्व के मामलों की पेंडेंसी 6 महीने से साल भर तक की है। ये प्रकरण नामांतरण, जमीनों के खसरे समेत अन्य हैं। इनमें फैसला तहसीलदार के बाद एसडीएम के कोर्ट में नहीं हो पाया। अपील में ये मामले कलेक्टर और कमिश्नर के कोर्ट में चल रहे हैं। इंदौर में तो पेंडेंसी पर कमिश्नर को दो अधिकारियों को सस्पेंड करना पड़ा। एक मामला ऐसा भी, जो 20 साल से चल रहा दतिया जिले में सोन नदी के किनारे गुट्टीलाल यादव का खेत है। बरसात में नदी की रेत खेत में आ गई। अब यह रेत वे नहीं हटा सकते। जब तक रेत नहीं हटेगी, फसल की बुवाई नहीं हो सकेगी। पिछले 20 सालों से रेत हटवाने का प्रकरण कलेक्टर, कमिश्नर के यहां से शासन स्तर पर आ गया है। बस तारीख लग रही है। एनओसी न आने से पेंशन में देरी दस दिन में पीपीओ जारी कर दिया जाता है, ताकि कर्मचारियों को परेशान न होना पड़े। हर महीने जो रिटायरमेंट होते हैं, उनमें 50% मामलों में विभागों से एनओसी नहीं आती है। इसलिए देरी होती है। जेके शर्मा, संचालक, पेंशन

(image/jpeg)

आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन खाली कराने पहुंचे सीओ, ग्रामीणों ने रोका 3 May 2025, 10:56 pm

भास्कर न्यूज | धालभूमगढ़ नूतनगढ़ पंचायत के गोगलो गांव में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए चिन्हित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अंचल अधिकारी समीर कच्छप को ग्रामीणों के विरोध के कारण लौटना पड़ा। अधिकारी पुलिस बल और महिला पुलिस के साथ पहुंचे थे। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि सिर्फ एक जगह नहीं, पूरे गांव की सरकारी जमीन की पहचान कर सभी अतिक्रमण हटाए जाएं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जिस जगह को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चुना गया है, वह गांव के एक सिरे पर है। बच्चों को वहां पहुंचने में परेशानी होगी। उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी केंद्र गांव के बीचोंबीच बनाया जाए। अंचल अधिकारी समीर कच्छप ने बताया कि गोगलो मौजा के खाता नंबर 101, प्लॉट संख्या 175 में कुल एक एकड़ छह डिसमिल सरकारी जमीन है। इसमें से चार डिसमिल जमीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चिन्हित की गई है। इस पर अतिक्रमण है। इसे खाली कराना है। उन्होंने कहा कि सभी अतिक्रम कारियों को नोटिस भेजा जाएगा। नहीं मानने पर बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। मौके पर पूर्वी जिला परिषद सदस्य आरती सामाद, मुखिया पायो हेब्रम, श्रवण सिंह, नरेन सोरेन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

(image/jpeg)

धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण के लिए अहम बैठक आज 3 May 2025, 10:56 pm

भास्कर न्यूज | धालभूमगढ़ धालभूमगढ़ में लंबे समय से प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण को लेकर रविवार की सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक कालापत्थर पूजा स्थल के पास होगी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और स्थानीय ग्रामीण शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य देवशोल और रुआशोल गांव के लोगों से प्रस्तावित एयरपोर्ट परियोजना पर चर्चा करना है। यह बैठक अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 29 अप्रैल को जारी पत्रांक 314 के तहत बुलाई गई है। इसमें घाटशिला के भूमि उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला परिषद सदस्य हेमंत मुंडा, प्रखंड प्रमुख देवला हांसदा, उप प्रमुख सुकरा मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार राय, मुखिया चित्त रंजन सिंह, उप मुखिया अनीता नामाता, वार्ड सदस्य दाखिन हांसदा, लखन हेम्ब्रम समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है। बैठक की तारीख बदली गई थी इससे पहले यह बैठक 30 अप्रैल को निर्धारित थी, लेकिन देवशोल गांव के ग्राम प्रधान द्वारा उपस्थित न होने की सूचना और ज्ञापन के माध्यम से बैठक स्थगित करने की मांग के बाद, प्रशासन ने बैठक की नई तारीख 4 मई तय की। उल्लेखनीय है कि धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर देवशोल गांव में पूर्व में कई बार ग्राम सभा की बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें स्थानीय ग्रामीणों ने एयरपोर्ट निर्माण का विरोध किया है। पर्यावरण, जमीन अधिग्रहण और विस्थापन को लेकर लोगों में चिंता है। 24 जनवरी 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भूमि पूजन किया गया था। लेकिन भूमि पूजन को छह वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक एयरपोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। अब देखना यह होगा कि आज की बैठक में ग्रामीणों की सहमति मिलती है या नहीं। प्रशासन की ओर से यह एक अहम कड़ी मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद ही परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ और प्रक्रियाएं तय की जाएंगी।

(image/jpeg)

चलती स्कूटी में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान 3 May 2025, 10:56 pm

भास्कर न्यूज | खड़गपुर पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन थाना क्षेत्र के आंगुवां के मालपाड़ा इलाके में सोमवार को एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी खड़गपुर-बालासोर मुख्य सड़क पर चल रही थी। आग लगते ही युवक स्कूटी छोड़कर भागा और अपनी जान बचाई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग और वाहन चालक घबरा गए। कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित हुआ। जानकारी के अनुसार, युवक बेलदा से दांतन की ओर जा रहा था। रास्ते में स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया। उसने एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया। कुछ दूर जाने के बाद उसे जलने की गंध आई। तभी स्कूटी में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

(image/jpeg)

अभिभावकों ने डांटा, छात्रा ने लगाई फांसी 3 May 2025, 10:56 pm

मुसाबनी | शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि शांति नगर स्थित एक दुकान में चोरी की कोशिश हुई। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। दुकान के मालिक अजीत कुमार शशि ने मुसाबनी थाना में शिकायत दर्ज कराई। अजीत वेरायटी स्टोर चलाते हैं। वह टूटा हुआ ताला और लोहे का दो गोला लेकर थाना पहुंचे। अजीत ने बताया कि दुकान के पास पुलिस ने दुर्घटना रोकने के लिए स्लाइडर लगाया था। उसी में लगे भारी लोहे के गोले से चोरों ने दुकान का एक ताला तोड़ दिया। दूसरा ताला सुरक्षित रहा। इसी कारण चोर दुकान में घुस नहीं सके। थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। खड़गपुर | पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा थाना के गुड़दला इलाके में एक माध्यमिक परीक्षार्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत छात्रा का नाम पूजा सीट (16 वर्ष )है। वह बेलदा के बड़मोहनपुर स्थित सितांग्शु बालिका विद्यापीठ की छात्रा थी। माध्यमिक परीक्षा में उसे 310 नंबर प्राप्त हुए थे। कम नंबर प्राप्त होने के कारण उसे उसके अभिभावकों ने डांटा था। अभिभावकों के डांट से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली। अभिभावकों ने सर्वप्रथम उसे कमरे में फंदे से झूलता हुआ देखा था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का लिया हालचाल 3 May 2025, 10:56 pm

धालभूमगढ़| वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फकीर चंद्र अग्रवाल हैदराबाद से इलाज कराकर लौटे। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। जानकारी मिलते ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव और 20 सूत्री सदस्य सनत चक्रवर्ती उनके नरसिंहगढ़ स्थित आवास पहुंचे। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी था। सभी ने अग्रवाल से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सनत चक्रवर्ती ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान शाहनवाज हुसैन, कृष्ण पातर, रविंद्र सिंह, दिलीप दे, मानस दास, सपन घोष और कुंडल दत्ता भी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

जाहेरथान की जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग 3 May 2025, 10:56 pm

भास्कर न्यूज | धालभूमगढ़ शनिवार को नुवाग्राम के ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अंचलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। मांग की कि गांव के जाहेर थान की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि मौजा नुवाग्राम में खाता संख्या 41, प्लॉट संख्या 273, थाना संख्या 136 की 0.15 एकड़ जमीन पर वर्षों से पूजा होती आ रही है। यह जमीन पूर्वजों के समय से जाहेर स्थान के रूप में उपयोग में है। आज भी यहां सामूहिक पूजा होती है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे इस जमीन की घेराबंदी के लिए जिला कार्यालय गए तो पता चला कि यह जमीन रूपचांद सोरेन के नाम दर्ज है। ग्रामीणों को यह समझ नहीं आ रहा कि यह जमीन उनके नाम कैसे और कब दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि यह जमीन सार्वजनिक पूजा स्थल है। वर्षों से यहां गांव के लोग पूजा करते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस जमीन को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। ज्ञापन में रमेश मांडी, बोधेन हांसदा, ठाकुर मांडी, गुमदी सोरेन, हरिचांद सोरेन और मंगल सोरेन सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

पंचमुखी हनुमान मंदिर में धूमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा 3 May 2025, 10:56 pm

भास्कर न्यूज | जादूगोड़ा माटीगोड़ा की मुख्य सड़क पर बने पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हुआ। तीन दिन तक चले इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर कमेटी ने भक्तों को महाभोग प्रसाद में खीर, पूरी, सब्जी, बुंदिया और लड्डू वितरित किया। समारोह के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। मंदिर का उद्घाटन जादूगोड़ा के समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल ने पूजा-अर्चना कर की। मंदिर निर्माण में जयनारायण गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, अरुण साहू, जलेसर वर्मा, प्रमोद साहू, सुनील साहू, संतोष वर्मा, किशन पोद्दार, रामवदन पंडित, आदर्श गुप्ता, रमेश राय, डॉक्टर गोपाल पाणिग्रही और आसपास के लोगों का सहयोग रहा। आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। मंदिर कमेटी के सदस्य अरुण साहू ने बताया कि 2 मई को प्रत्येक वर्ष में मंदिर का स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में अहम योगदान के लिए दो युवा सदस्यों को भी मंदिर कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से शामिल है किशन पोद्दार एवं आदर्श गुप्ता कमेटी के सदस्यों के द्वारा इन्हें अंग वस्त्र देकर और बाबा का आशीर्वाद दिलाकर सम्मानित किया गया। इन दोनों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सदस्यों को काफी प्रभावित भी किया। धालभूमगढ़| धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी और मंदिर परिसर में प्रतिबंधित सामान फेंकने की घटनाओं को लेकर श्री हनुमान वाटिका मंदिर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई। दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया कि धालभूमगढ़ के काली मंदिर, थाना के पास स्थित काली मंदिर और नरसिंहगढ़ के हनुमान वाटिका मंदिर में कई बार चोरी हो चुकी है। 17 फरवरी 2024 को हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में प्रतिबंधित सामान फेंका गया। 7 अप्रैल को रामनवमी के दिन सड़क किनारे गाड़े गए झंडे के पास भी प्रतिबंधित सामान रखा गया। इन मामलों में अब तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। इससे सनातनी समाज में आक्रोश है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुलिस अब तक किसी भी घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई है। सभी मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन, पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती सामाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा, विप्लव साव, श्रवण सिंह, विमल मुंडा, तूफान मिश्रा मौजूद थे।

(image/jpeg)

30 स्कूलों के छात्रों ने वैदिक संस्कृति पर विचार रखे, आदित्य तिवारी प्रथम 3 May 2025, 10:56 pm

लुधियाना| वेद प्रचार मंडल पंजाब की ओर से भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना में अन्तः विद्यालय वैदिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 30 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वैदिक संस्कृति के साथ-साथ समसामयिक विषयों पर भी छात्रों ने प्रभावशाली विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल डॉ. उपासना मोदगिल के मार्गदर्शन में व मंडल के प्रांतीय महासचिव रोशन लाल आर्य के सान्निध्य में हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता डॉ. विजय लक्ष्मी, प्रिंसिपल डी.डी. जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने की, जबकि सुनीता जैन (निदेशक, श्रमण जैन स्वीट्स) मुख्य अतिथि रहीं। दीप प्रज्वलन मनोज अरोड़ा, आभा सीकरी व संजीव गुप्ता ने किया। मंच संचालन कमलेश गुप्ता ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो. उषा अवस्थी, प्रो. वीके भारद्वाज व प्रो. हरसिमरन कौर शामिल रहीं। प्रतियोगिता में आदित्य तिवारी (आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुरानी सब्जी मंडी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गौरी बिनलवाण (चिल्ड्रन वैली पब्लिक स्कूल) द्वितीय और गगनदीप सिंह (दयानंद पब्लिक स्कूल, दीपक सिनेमा रोड) तृतीय स्थान पर रहे। प्रशंसनीय पुरस्कार खुशी (दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल) और साधना सिंह (ऋषि दयानंद स्कूल, जमालपुर कॉलोनी) को मिले। अतिथियों का स्वागत अरुण भारद्वाज, बॉबी मल्होत्रा, राकेश चांदना, मोनिका छाबड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। रोशन लाल आर्य और डॉ. उपासना मोदगिल ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को सत्यार्थ प्रकाश भेंटकर सम्मानित किया।

(image/jpeg)

गढ़वा में जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वितरण किया गया 3 May 2025, 10:52 pm

बिशुनपुरा | बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत स्तर पर मुखिया के द्वारा सभी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की आहुत किया गया। यह बैठक उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में बैठक करने का निर्देश दिया गया था। इस बैठक में पिपरीकला व पतिहारी पंचायत के सभी कर्मी उपस्थित होकर अपने अपने विभाग के सभी योजना संबंधित स्टॉल लगाकर बैठे हुए थे। इस दौरान उपायुक्त शेखर जमुआर ने दोनों पंचायत पिपरीकला एव पतिहारी पंचायत का दौरा किया। पंचायत में आहुत किए गए बैठक का निरीक्षण किया। गढ़वा |अग्रवाल परिवार के द्वारा हर सप्ताह की तरह इस शनिवार को भी अग्रवाल परिवार गढ़वा ने अपनी सेवा यात्रा को जारी रखते हुए 71वां सप्ताह पूर्ण किया। इस दौरान अग्रवाल परिवार ने संकट मोचन मंदिर, रंका मोड़ गढ़वा के सामने कई जरूरतमंदों के बीच प्रसाद रूपी खिचड़ी का वितरण किया। इस अवसर पर धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार, सबसे पहले भगवान श्री हनुमान जी को भोग अर्पित किया गया। उसके पश्चात श्रद्धा और सेवा भाव से खिचड़ी का वितरण किया गया। यह पुनीत कार्य न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत का माध्यम बना, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना। अग्रवाल परिवार द्वारा चलाई जा रही यह सेवा 71 सप्ताहों से बिना रुके लगातार जारी है। जो समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है। मौके पर हर्ष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, तेजस अग्रवाल , चंद्रप्रकाश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल,अमित कश्यप और विनय कश्यप सहित अग्रवाल परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने तन-मन-धन से इस सेवा कार्य में योगदान दिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। गढ़वा के स्थानीय लोगों ने अग्रवाल परिवार की इस पहल की सराहना की और इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया। लगातार 71 सप्ताहों से चल रही यह सेवा यह सिद्ध करती है कि जब समाज में सहयोग की भावना जागती है, तब बदलाव संभव होता है।

(image/jpeg)

पंचायतों में समीक्षा बैठक का आयोजन किया 3 May 2025, 10:52 pm

डंडई | गढ़वा उपायुक्त व डंडई प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवन सचिवालय परिसर में मुखिया के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पंचायत के सभी पंचायत कर्मी मौजूद रहे। इधर रारो पंचायत सचिवालय के सभागार में मुखिया सुनीता देवी के अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में मनरेगा, आवास योजना, जन वितरण प्रणाली राशन कार्ड का ई केवाईसी, पेंशन योजना,15 वे वीत से संचालित योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पेयजल एव स्वच्छता (चपानल मरम्मती कचरा प्रबंधन), आंगनबाड़ी का संचालन (पोषाहारवितरण) कल्याणविभाग, जेएसएलपीएस सहित कई विभाग का समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में पंचायत सचिव दीपक कुमार पांडे, रोज़गार सेवक बृजमोहन राम, सभी वार्ड सदस्य, राशन डीलर, सभी सहिया, सेविका, प्रज्ञा केंद्र संचालक, पंचायत सहायक व कृषि मित्र उपस्थित रहे।

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को भेजा जेल 3 May 2025, 10:52 pm

गढ़वा | मेराल थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। उसी गांव का एक युवक ने बुधवार की रात में नाबालिग लड़की को उसके घर में घुस कर हवस का शिकार बनाया, जब पीड़िता के माता-पिता रिश्तेदार के घर गए थे। इस मामले में पीड़िता के पिता ने गढ़वा महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित विजय चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की के माता-पिता रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में गए थे। जबकि उसके माता-पिता ने पड़ोस की एक महिला को रात में पीड़िता के साथ घर में आकर रहने को कहा था। बताया गया कि पीड़िता व पड़ोस की महिला रात में सो रहे थे। तब उसी गांव का विजय चौधरी ने रात में घर में घुस गया और लड़की को हवस का शिकार बनाया। बताया गया कि इस घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के माता-पिता घर लौट आए और पंचायत बुलाई गई। लेकिन आरोपित युवक विजय चौधरी पंचायती में नहीं आया। तब पीड़िता के पिता ने गढ़वा महिला थाना में पहुंच कर मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

बच्चों को अनुशासन में शिक्षा प्राप्त करना चाहिए 3 May 2025, 10:52 pm

भास्कर न्यूज | गढ़वा सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय झालसा रांची के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार व सचिव निभा रंजना लकड़ा के आदेशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की ओर से जी एन कॉन्वेंट टेन प्लस टू विद्यालय गढ़वा में लीगल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य बसंत ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पीएलवी रमाशंकर चौबे के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना से किया गया। मौके पर रमाशंकर चौबे ने बच्चों को अनुशासन में रहकर विद्या अध्ययन करने के लिए बात बताई। उन्होंने शिक्षा अधिकार अधिनियम व बाल संरक्षण अधिनियम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।मौके पर अनाथ बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी विद्यालय के बच्चों को दिया। साथ ही विद्यालय के बच्चों को अपने से बड़ों को सम्मान करने व नशा नहीं करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका नीरा शर्मा, वीरेंद्र शाह तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में रंक के पीएलबी केंद्र दुबे ने भारत में समानता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार के बारे में बच्चों को जानकारियां प्रदान की। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका नीरा शर्मा ने किया।

(image/jpeg)

टेरेसा हाउस को प्रथम और खुराना हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया 3 May 2025, 10:52 pm

भास्कर न्यूज | गढ़वा शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय अंतर सदन सीनियर व जूनियर वर्ग शतरंज प्रतियोगिता रोमांचकारी मुकाबला के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता की शुरुआत लीग राउंड से हुई। जिसमें सभी हाउस इंचार्ज के द्वारा नामांकित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे चक्र के क्वार्टर फाइनल में लीग राउंड से चयनित खिलाड़ियों को अपनी प्रतिस्पर्धा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ी को अंतिम चक्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विशेष अवसर मिला। अंतिम चक्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ियों में ( सीनियर बालक वर्ग) सत्यानंद तिवारी (टेरेसा हाउस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि हरिओम गुप्ता (खुराना हाउस ) द्वितीय स्थान एवं अनीश (रमन हाउस)तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि सीनियर बालिका वर्ग में अध्या रंजन (खुराना हाउस) ने प्रथम स्थान, परिधि केशरी (टेरेसा हाउस) द्वितीय स्थान एवं प्रगति कुमारी(रमन हाउस) ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बालक वर्ग की ओर से प्रतीक कुमार (टैगोर हाउस) ने प्रथम स्थान, प्रियांशु मेहता (टेरेसा हाउस) द्वितीय स्थान एवं पीयूष कुमार (खुराना हाउस ) तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में जूनियर बालिका वर्ग से रागिनी पांडेय (रमन हाउस) ने प्रथम स्थान, योगिता कुमारी (टैगोर हाउस) ने द्वितीय स्थान एवं वर्षा कुमारी (टेरेसा हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त की। वहीं प्रतियोगिता का समापन आज शनिवार को किया गया। इसके साथ ही साथ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक के द्वारा अंक तालिका के आधार पर अंतर सदन के अंतिम परिणाम को भी जारी किया गया। अंक तालिका के सर्वोच्च क्रम के साथ टेरेसा हाउस को प्रथम स्थान, खुराना हाउस को द्वितीय स्थान व रमन हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया। शतरंज से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है : प्रधानाचार्य प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी व निदेशक उमाकांत तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से सभी विजित प्रतिभागियों के साथ-साथ अन्य सभी प्रतिभागी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश अभिव्यक्त करते हुए, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि शतरंज खेलने से विद्यार्थियों में याददाश्त, तार्किक सोच, रचनात्मक सोच, के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। जो विद्यार्थी जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है। सभी विजय प्रतिभागियों को विशेष प्रार्थना के अवसर पर मेडल और प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

नीट परीक्षा को लेकर एसडीएम ने जारी किया निषेधाज्ञा आदेश 3 May 2025, 10:52 pm

गढ़वा | नीट परीक्षा को लेकर गढ़वा में भी दो केंद्र बनाए गए हैं। गढ़वा में आयोजित होने जा रही इस अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा को लेकर गढ़वा सदर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि गढ़वा शहर में दो परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा रविवार को आयोजित हो रही है। विधि व्यवस्था संधारण एवं एहतियात के रूप में अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने गोविंद उच्च विद्यालय तथा नामधारी कॉलेज के 200 मीटर की परिधि में विभिन्न निर्देशों के साथ में निषेधाज्ञा आदेश लागू किया है। उक्त निषेधाज्ञा रविवार (4 मई) को सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लागू रहेगी। इस अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनाधिकृत एवं अनावश्यक जमावड़ा, हथियार, ध्वनि विस्तारक आदि पर रोक के साथ-साथ एनटीए द्वारा प्रतिबंधित गैजेट्स एवं सामग्री को प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी दुकानों पर प्रश्न पत्र एवं ऐसी ही संवेदनशील परीक्षा सामग्री की फोटोकॉपी करने पर निषेध लगाया गया है। भास्कर न्यूज | गढ़वा बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपने फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग अंतर्गत आयोजित इंजीनियरिंग, बीसीए व डिप्लोमा कोर्सों के परीक्षा परिणाम घोषित की। यह विश्वविद्यालय की पहली तकनीकी परीक्षा थी, जिसमें शत-प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए। यह परीक्षा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा फरवरी-मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। बीसीए (सत्र 2024-27) में सोनू कुमार पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8.50 एसजीपीए के साथ टॉप किया है। वहीं डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (सत्र 2024-27) में अनुराग ठाकुर ने 9.84 एसजीपीए प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। बीटेक कोर्स (सत्र 2024-27) में सुजय कुमार ने भी 9.84 एसजीपीए लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन तीनों छात्रों की सफलता ने विश्वविद्यालय की तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता की मिसाल पेश की है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने संकायाध्यक्ष पंकज कुमार सहित विभाग के सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने छात्रों की मेहनत और विभाग की प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) एमके सिंह ने भी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विश्वविद्यालय के बेहतर शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। उन्होंने सभी छात्रों से भविष्य में और अधिक परिश्रम करने की अपील की ताकि वे राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। विश्वविद्यालय के इस शानदार परीक्षा परिणाम से न केवल छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक साख को भी मजबूती प्रदान करता है। भास्कर न्यूज | बंशीधर नगर बंशीधर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जासा गांव से गायब एक नाबालिग बच्चे को कानपुर से बरामद कर सीडब्लूसी के माध्यम से परिजन को सौंपा। इससे पंद्रह दिन पूर्व बंशीधर नगर थाना पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चे को कानपुर से बरामद कर सीडब्लूसी के माध्यम से परिजनों को सौंपा था। इस मामले में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि बच्चे के लापता होने कि सूचना पिता के द्वारा 28 अप्रैल को थाने में दर्ज कराया गया था। पुलिस प्रशासन के द्वारा खोजबीन चालू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बरामद किए गए बच्चे ने बताया कि 28 अप्रैल को रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बनारस जाने वाली ट्रेन पर बैठ गया। कानपुर में टिकट निरीक्षक के द्वारा बच्चे को जीआरपी‌ व आरपीएफ को दे दिया गया।जीआरपी‌ व आरपीएफ ने बच्चे को सीडब्ल्यूसी को दे दिया‌ गया। बच्चे की जानकारी मिलने के बाद थाने के एसआई‌ यूके सिंह को कानपुर भेजा गया। कानपुर सीडब्ल्यूसी से बच्चे को लेकर गढ़वा रोड जंक्शन के सीडब्ल्यूसी को बच्चे को दे दिया गया इसके बाद सीडब्ल्यूसी से बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया। गढ़वा | गढ़वा रंका मार्ग पर गुरुवार की रात्रि कमांडर व मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी मनदीप राम का पुत्र सचिन कुमार 20 वर्ष उसका भाई राहुल कुमार राम 18 वर्ष व कैलाश राम का पुत्र आशीष कुमार राम 21 वर्ष के नाम शामिल है। सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उक्त तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेराल थाना क्षेत्र के परसही गांव अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में महुलिया मोड़ के पास कमांडर तथा मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पाटन| पाटन थाना अंतर्गत सतहे में 22 वर्षीय नव विवाहिता रेणु देवी पति पिंटू राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पाटन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। हालांकि मृतक के मायके वालों ने इसे हत्या बताते हुए पाटन थाना में पति पिंटू राम, भसुर पंकज राम, पिता विनोद राम, सास कांति देवी, ससुर विनोद राम पिता यमुना राम, ननद छोटी कुमारी व गोतनी पुष्पा देवी पति पंकज राम पर एफआईआर दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि नौ महीने पूर्व ही पिंटू राम व रेणु देवी दोनों आपस में लव मैरिज किया था। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी आपस में बराबर झगड़ा करते रहते थे। बच्चे की जुबानी सकुशल बरामद होने के बाद बच्चा ने बताया कि स्कूल में पढ़ने जाता था। मेरे घर वालों ने मदरसे में पढ़ने के लिए मेरा नाम‌ लिखवा दिया। मैं मदरसे में पढ़ने के लिए गया तो वहां का माहौल मुझे अच्छा नहीं लगा। मदरसे के बच्चों ने हमें नया समझकर हड़काने और बोले कि मेरे हिसाब से चलो। लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगा। यह बात मैं अपने घर वालों को बताया लेकिन उन्होंने मुझे फिर से मदरसे में भेज दिया।मुझे अच्छा नहीं लगा।मुझे मदरसे में पढ़ने नहीं जाना इसलिए घर वालों या परिवार वालों को बिना बताए निकल गया और ट्रेन से दिल्ली पहुंच गया। फिर मैंने सोचा कि यह मैंने गलत किया है तो मैं वापस दिल्ली से पुनः अपने घर झारखंड जा रहा था।

(image/jpeg)

डॉ. के कस्तूरीरंगन का जीवन राष्ट्र को समर्पित था: अलखनाथ पांडेय 3 May 2025, 10:52 pm

भास्कर न्यूज | गढ़वा आर के पब्लिक स्कूल में शनिवार को विशेष असेंबली आयोजित करभारत के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, इसरो के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एन ई पी 2020) की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल परिवार के द्वारा डॉ के कस्तूरीरंगन के चित्र पर पुष्प अर्पितकर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि डॉ कस्तूरीरंगन का जीवन राष्ट्र को समर्पित था। डॉ के कस्तूरीरंगन का जीवन हमें याद दिलाता है कि सच्ची महानता दूसरों को ज्ञान के माध्यम से उपर उठाने में निहित है। उनका मानना था कि शिक्षा ही सच्चे समाजिक परिवर्तन की आधारशिला है। अंतरिक्ष विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को देश सदैव याद रखेगा। पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण से सम्मानित डॉ के कस्तूरीरंगन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। स्कूल के छात्र -छात्राओं ने भी उनके जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं पेंटिंग- पोस्टर बना कर उनको याद किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं नेदिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

(image/jpeg)

पीएम श्री कस्तूरबा स्कूल का जायजा 3 May 2025, 10:52 pm

पाटन | पलामू डीएसई संदीप कुमार ने पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दुल्ही का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चियों से संवाद किया और उनका हालचाल जाना। कंप्यूटर कक्ष, किचन सेड, छात्राओं का हॉस्टल का निरीक्षण किया। इसके बाद वार्डन को विद्यालय संचालन से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। मौके पर विद्यालय की वार्डन सुषमा कुमारी व छात्राओं ने विद्यालय में पानी की समस्या से अवगत कराया। बच्चों ने पानी की समस्या दूर करने का आग्रह किया। डीएसई ने पानी की समस्या दूर करने का भरोसा दिया। टीम में बीपीआरओ विनय श्रीवास्तव, जिला परिषद स्वास्थ्य व शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, पाटन प्रमुख शोभा देवी, पड़वा प्रमुख गीता देवी व जिप सदस्य संग्राम सिंह मौजूद थे।

भवनाथपुर के कैलान रोड पर टेंपो पलटने से 6 स्कूली बच्चे घायल 3 May 2025, 10:52 pm

भास्कर न्यूज | भवनाथपुर थाना क्षेत्र के टाउनशिप कैलान रोड स्थित छुरछुरिया झरना के समीप गुरुवार को एक टेंपो के पलटने से आधा दर्जन स्कूली छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को समाजसेवी ओम प्रसुन और दिलीप बैठा द्वारा तत्परता दिखाते हुए टाउनशिप सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सेल चिकित्सा विजय राम द्वारा इलाज किया गया। घायलों में हिमांशु कुमार, प्रिंस कुमार, अमित यादव, अभिजीत कुमार यादव और प्रीति कुमारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र हैं, जबकि माया कुमारी और अंजली कुमारी पीएम श्री घाघरा स्कूल की छात्राएं हैं। घटना के संबंध में छात्रा माया कुमारी ने बताया कि टेंपो चालक द्वारा टेंपो को एक बच्चा को गाड़ी चलाने सिखाने लगा जिससे मोड के पास बच्चा गाड़ी को नहीं संभाल सका और टेंपो पलट गई। जिससे सभी बच्चे घायल हो गए। इस हादसे ने स्कूली वाहनों की सुरक्षा और ड्राइवरों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। गढ़वा | भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बत्तो गांव निवासी स्व. अशरफी साव की पत्नी गीता कुंवर 45 वर्ष मोटरसाइकिल की चपेट में आने से शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि गीता कुंवर अपने घर के पास सड़क के उस पार जा रही थी। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद उसके परिजनों ने उसेगढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

गढ़वा : टेंपो से गिरकर युवक गंभीर 3 May 2025, 10:52 pm

गढ़वा | कांडी थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी स्व. विलास यादव का पुत्र धनेश्वर यादव 25 वर्ष मारपीट की घटना में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि धनेश्वर यादव अपने आम के पेड़ के पास बैठा हुआ था। इसी क्रम में गांव के दशरथ प्रजापति के पुत्र उसका आम तोड़ लिया। इस बात को लेकर धनेश्वर यादव ने दशरथ प्रजापति के पुत्र को अपने पास बैठा दिया। इसके बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। इसके बाद दशरथ प्रजापति मुकेश प्रजापति सुनीता देवी आदि वहां पहुंचकर धनेश्वर यादव के साथ नोक झोक करना शुरू कर दिया। इसके बाद उक्त लोगों ने आक्रोशित होकर धनेश्वर यादव को मारपीट कर घायल कर दिया। गढ़वा | बंशीधर नगर मार्ग पर शुक्रवार को मेराल के पास टेंपो से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव निवासी जगन्नाथ राम का पुत्र राजदेव चंद्रवंशी 23 वर्ष बताया गया। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजदेव चंद्रवंशी अपने घर से डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव अपने ससुराल जा रहा था। इसी क्रम में मेराल के पास टेंपो से गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। गढ़वा | पलामू जिले के लहर बंजारी गांव निवासी संजय कुमार राम की पत्नी उर्मिला देवी गुरुवार को छत से गिरकर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आंधी आने के बाद उर्मिला देवी अपने घर के छत पर कपड़ा उतारने के लिए गई हुई थी। इसी क्रम मे आंधी तेज होने के कारण वह छत से गिरकर घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

विवाहिता ने घरेलू विवाद में खाया जहर, मौत 3 May 2025, 10:52 pm

गढ़वा |कोरवाडीह गांव में शनिवार को एक विवाहिता ने घरेलू विवाद से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान 22 वर्षीय रीमा देवी के रूप में हुई है, जो हीरा लाल चौधरी की पत्नी थी। जानकारी के अनुसार रीमा देवी अपने पति के पेशे को लेकर लंबे समय से मानसिक तनाव में थी। हीरा लाल एक ऑर्केस्ट्रा टीम में काम करता था, जिसे लेकर रीमा बार-बार आपत्ति जताती थी और चाहती थी कि वह यह काम छोड़ दे। पड़ोसियों और परिजनों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विवाद बढ़ने के बाद गुस्से और निराशा में आकर रीमा ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे देख परिजनों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान हुई मौत।

युवक की मौत, परिजन कराते रहे झाड़-फूंक 3 May 2025, 10:52 pm

गढ़वा | गढ़वा के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत परसुखाड़ गांव निवासी गोपाल कोरवा के पुत्र सुरेंद्र कोरवा (30 वर्ष) की शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र हाल ही में अपने ससुराल छत्तीसगढ़ राज्य के कोरगी गांव गया हुआ था। वहां रहने के दौरान उसे किसी अज्ञात जहरीले जीव-जंतु ने काट लिया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्वास्थ्य में गिरावट के बावजूद सुरेंद्र बिना इलाज कराए ही घर लौटने लगा। जब वह रास्ते में चिनिया थाना क्षेत्र के खुरी गांव के पास पहुंचा तो उसकी हालत गंभीर हो गई। उसके साथ मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाने के बजाय उसे अस्पताल ले जाने की जगह पास के ही एक झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए। वहां काफी देर तक टोटका किया गया, लेकिन सुरेंद्र की हालत और भी बिगड़ती चली गई। स्थिति बिगड़ने के बाद आस-पास के कुछ ग्रामीणों ने मदद की और उसे तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई।

दो बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल 3 May 2025, 10:52 pm

गढ़वा | गढ़वा रंका मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम वीरबंधा गांव के पास दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के बुलका गांव निवासी सोमनाथ सिंह उसकी पत्नी शीला कुमारी 30 वर्ष पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरकट गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री संध्या कुमारी 28 वर्ष तथा दूसरे मोटरसाइकिल सवार गढ़वा थाना क्षेत्र के अचला गांव निवासी अनिल साव का पुत्र चंदन कुमार 25 वर्ष एवं तिवारी मरहठीया गांव के खड़िया टोला निवासी रमेश उरांव का पुत्र चुनमुन उरांव 25 वर्ष के नाम शामिल है। सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में संध्या कुमारी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर अपनी बहन जीजा के साथ गढ़वा से अपने घर करकट जा रही थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार से उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाजरत बच्चें।

(image/jpeg)

केंद्र का सीएस को पत्र-:कटनी एसपी पर धमकी देने के आरोप में सरकार ने क्या किया, बताएं 3 May 2025, 10:47 pm

कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर लगे धमकाने के आरोप का मामला गरमा गया है। अब केंद्र सरकार के स्तर से भी इस मामले में जानकारी मांगी जा रही है। इस मामले में केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। केंद्र सरकार के अवर सचिव चंदन कुमार ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है। उससे आवेदक को अवगत कराएं। अवर सचिव की ओर से यह पत्र 9 अप्रैल को भेजा गया था, जो अब सामने आया है। इस संबंध में आवेदक देवेंद्र शर्मा ने एक पत्र गृह सचिव को भेजा था। गौरतलब है कि कटनी एसपी के खिलाफ मार्च में मुख्य सचिव और डीजीपी से दो अलग-अलग शिकायतें हुई थीं। तहसीलदार और एडवोकेट ने की थी शिकायत पहली शिकायत दमोह में पदस्थ तहसीलदार डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा की ओर से की गई थी। इसमें डॉ. शैलेंद्र ने एसपी पर उनके पारिवारिक विखंडन और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। दूसरी शिकायत 7 मार्च को मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के एडवोकेट देवेंद्र शर्मा की ओर से हुई थी। डीजीपी को भेजे गए आवेदन में कई गंभीर आरोप एसपी कटनी पर लगाए गए थे। आवेदन में बताया गया था कि एसपी कटनी मेरे भतीजे डॉ. शैलेंद्र पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के साथ धमका रहे हैं।

बाइक से गिर दो लोग घायल 3 May 2025, 10:47 pm

सिसवन| ग्यासपुर गांव के पास माझी-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार दोपहर बाइक से गिरने से महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायल महिला की पहचान मटियार गांव निवासी विश्राम महतो की पत्नी लीलावती देवी के रूप में हुई। दूसरे घायल का नाम गंगपुर निवासी अशोक महतो है। दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जनता दरबार में भूमि संबंधी विवादों का किया गया निपटारा 3 May 2025, 10:47 pm

सिसवन| सिसवन व चैनपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित शनिवारीय जनता दरबार में भूमि संबंधी विवादों पर सुनवाई की गई। प्रखंड के विभिन्न पंचायत से करीब आधा दर्जन से ऊपर फरियादी पहुंचे । अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने दोनों पक्षों को बारी-बारी से विवादों को सुना व दस्तावेजों की जांच की। तत्पश्चात विवादों का निपटारा किया। चैनपुर में जमीन विवाद में उलझे लोगों को न्यायालय जाने की सलाह दी। तब तक स्पॉट पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए ।मामला उमाशंकर राम व प्रभु नाथ भारती के बीच का है। वही सिसवा कला, रामपुर ,भागर आदि विभिन्न गांवों से आये मामले का निष्पादन करते हुए लोगों को शांति बनाए रखने की बात कही।स्पॉट जांच के बाद भूमि मापी के पश्चात ही मामले का निपटारा किया जाएगा। महानगर में गैर मजरूवा आम भूमि में बसे गणपत राम के पड़ोसियों द्वारा जबरन दरवाजे तक जमीन को कब्जा कर लिया।

शुक्रवार को बच्चों को मिलेगा मध्यान भोजन में अंडा 3 May 2025, 10:47 pm

सीवान| जिले के प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना में प्रत्येक शुक्रवार को फिर से बच्चों को अंडा मिलेगा। इस संदर्भ में मध्याह्न भोजन योजना के निर्देशक विनायक मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है। मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ के पास भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पूर्व में केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में निदेशालय पत्रांक- 581 दिनांक 11 मार्च के द्वारा राज्य में बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण तत्काल प्रभाव से शुक्रवार के मेनू से अण्डा हटाकर उसके स्थान पर मैसमी फल सेव या केला दिये जाने का निर्देश दिया गया था। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा यह परामर्श प्राप्त हुआ है कि अण्डा को अच्छी तरह से साफ कर पूरी तरह से पका कर खाना पूर्णतः सुरक्षित है। साथ ही यह बताया गया है ।

सीवान के नागेश्वर को 'इंडियन लाफिंग बुद्धा' की दी उपाधि 3 May 2025, 10:46 pm

भास्कर न्यूज | सीवान जब कोई व्यक्ति अपनी हंसी से पूरी दुनिया में एक नई पहचान बना लेता है, तो वह सिर्फ एक नाम नहीं रहता – वह एक विचार, एक मिशन और एक जनआंदोलन बन जाता है। बिहार के सिवान ज़िले के लाल, नागेश्वर दास ने वही कर दिखाया है जो करोड़ों में कोई एक कर पाता है। लगभग 8 अरब की वैश्विक आबादी में "दूसरे लाफिंग बुद्धा के रूप में अपनी जगह बनाना और लगभग 150 करोड़ भारतीयों में "भारत का लाफिंग बुद्धा" कहलाना, उनके संघर्ष, सेवा और समर्पण का सजीव प्रमाण है। हंसी कोई शौक नहीं, यह आत्मा की भाषा है, जो हर दर्द को सुने बिना उसे शांत कर सकती है।यदि आज गूगल पर सर्च करें विश्व का दूसरा लाफिंग बुद्धा कौन है? तो जो नाम सामने आता है, वह है – नागेश्वर दास। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि वर्षों से समाज में हंसी और सकारात्मकता फैलाने के उनके सतत प्रयासों का परिणाम है।उनका कार्य सिर्फ मंचों या सभाओं तक सीमित नहीं है। वे जेलों में जाकर कैदियों के जीवन में बदलाव लाते हैं। स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्रों और शिक्षकों के मन में ऊर्जा और उमंग भरते हैं। गांव की चौपालों से लेकर शहर के चौराहों तक वे हंसी और मुस्कान का दीप जलाते हैं। यही सोच उन्हें सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना का प्रतीक बनाती है।आज जब दुनिया तनाव और अवसाद के दौर से गुजर रही है, तब नागेश्वर दास एक ऐसे दीपक की तरह सामने आए हैं जो अपनी हँसी से अंधेरे चेहरों को रौशन कर रहे हैं।विश्व लाफ्टर डे के इस विशेष अवसर पर यह खबर एक प्रेरणा है कि सीवान जैसे छोटे जिले से भी कोई ऐसा खड़ा हो सकता है।जो पूरे विश्व को हँसी की ताकत समझा दे।

(image/jpeg)

जातीय जनगणना से होगा समाज का वास्तविक विकास 3 May 2025, 10:46 pm

भास्कर न्यूज | सीवान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सीवान द्वारा जिले के सीवान परिषदन के मीटिंग हॉल में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय जातीय जनगणना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया गया प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से जदयू के पूर्व सांसद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सांसद विजयलक्ष्मी देवी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशित नाथ तिवारी , जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी रणजीत प्रसाद , लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, रालोम से स्मृति कुमुद, रिजवान अहमद शामिल होते हुए बताया कि इस जातीय जनगणना से समाज को वास्तविक लाभ मिलेगा बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल से बिहार में पिछले दिनों जो जातीय गणना हुआ उनके पहल से आज देश में जागृति मिली और आज देश में जातीय जनगणना करने की घोषणा की गई है यही कांग्रेस 2011 में जातीय सर्वे के कराने के लिए 4894 करोड़ की बजट का घोटाला किया जिससे देश की जनता को कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ आज जो जातीय जनगणना की हुई घोषणा की उसका श्रेय लेने की जो होड़ लगी है वो लोग कभी इसकी चर्चा भी किया है कभी मौके पर पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह, अजय कुमार सिंह , जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार, हरेंद्र कुशवाहा , मोहन प्रसाद राजभर , संजय कुमार सिंह, डॉ.प्रकाश कुशवाहा , संतोष कुंवर,शिबू शम्स, आदि मौजूद थे।

(image/jpeg)

जदयू कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय 3 May 2025, 10:46 pm

भास्कर न्यूज | सीवान जनता दल यूनाइटेड सीवान की कोर कमिटी की बैठक महादेवा स्थित सांसद के आवास पर जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने बताया कि शनिवार को पार्टी के कोर कमिटी की बैठक किया जा रहा जिसमे पार्टी द्वारा आगे की रणनीति तय किया जा रहा है इस विधानसभा चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होना है इसलिए हमारी जिम्मेवारी अधिक हो जाती है हमे अब पार्टी को मजबूत करने के लिए आगे अब लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी रूप रेखा भी जल्द बना लिया जाएगा अब लगातार इस कर कमिटी की बैठक होती रहेगी हम सभी स्तर की समीक्षा कर आगे की तैयारी करेंगे हमारे नेता ने महिलाओं अति पिछड़ा अनुसूचित जनजाति सहित सबके हित में जो कार्य किया है उसकी चर्चा पंचायत तक करेंगे हमें इतना सजग रहना है कि किसी परिस्थिति से निपटने के लिए मजबूत रहना है सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने पार्टी और अपने नेता के लिए हमेशा मजबूती से साथ देने का भरोसा दिलाया जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने महीना के तीसो दिन पार्टी के लिए सिवान रहने की बात कही बैठक में सांसद विजयलक्ष्मी देवी, जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा व अन्य रहे ।

दैनिक भास्कर पाठकों की पहली पसंद 3 May 2025, 10:46 pm

भास्कर न्यूज |सीवान दैनिक भास्कर पाठकों के लिए एक बेहतर विकल्प है। दैनिक भास्कर ने प्रिंट मीडिया में एक नई क्रांति को जन्म दिया है। अखबार के साथ साथ दैनिक भास्कर द्वारा पाठकों को उपहार भी दिया जाता है। यह बातें शनिवार को उपहार वितरण के लिए भास्कर कार्यलय सीवान में लगाये काउंटर पर पहुंचे पाठकों ने कही। काउंटर पर वर्ष 2025-26 के लिए बुक कराये ग्राहकों को पहला उपहार दिया गया व जिन्होंने पहला अखबार नही लिया था उन्हें भी पहला उपहार दिया गया। दैनिक भास्कर के पहले उपहार को पाकर पाठकों ने खुशी जताई व दैनिक भास्कर को धन्यवाद दिया।उपहार पाने वाले अनुभव अथर्व, मदन प्रसाद, प्रदुमन विश्वकर्मा, सुजीत साहू, गोपाल पाठकों ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता कर अखबार आम जन के समक्ष निष्पक्ष खबर रखता है। अखबार इस मामले में भी बेहतर है कि किसी भी खबर में खबर से सम्बंधित सारी जानकारी समाहित होती है। अन्य माध्यम से खबर की जानकारी लेने की जरूरत ही नही पड़ती है। अखबार इस मामले में भी बेहतर है कि हम सभी को वर्ष में दो बार उपहार पाने, कम कीमत पर अखबार लेने, बीमा व विज्ञापन प्रकाशित करवाने का मौका देता है। दैनिक भास्कर को पसंद करने वाले कई पाठकों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अखबार पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। पाठकों ने कहा कि यह अखबार ग्राहकों की हर कसौटी पर खरा उतरता है। इस अखबार में स्थानीय खबरें के साथ -साथ देश विदेश की खबर बेहतर रहती है। इस अखबार में जो तस्वीर छपती है उसका कोई जबाब नहीं रहता।जीते 14 करोड़ इनाम राशि के तहत पाठकों को एक प्रतियोगिता फॉर्मेट प्रकाशित किया गया था जिसमें 3 महीना के कूपन को चिपक कर फॉर्मेट को जमा करना था इसके बाद से पाठकों को निश्चित गिफ्ट के तौर पर डिटर्जेंट पाउडर दिया गया साथ पाठकों को लौकी ड्रा के तहत इनाम भी दी जाएगी। साथ ही वार्षिक बुकिंग कराए गए पाठकों को बाल्टी का वितरण किया गया।अखबार में नौजवान, रोजगार, पाठक से लेकर बुजुर्ग पाठकों के हर तरह के खबर पढ़ने को मिलती है। इस दौरान ब्यूरो चीफ मिथिलेश कुमार सिंह, कार्यलय संवाददाता आर्यन सिंह,अमन राज तथा सर्कुलेशन से पुनीत कुमार मौजूद थे।

(image/jpeg)

कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू 3 May 2025, 10:46 pm

नुआंव|स्थानीय प्रखंड के भटवलिया गांव के मां काली मंदिर परिसर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। गाजे-बाजे के साथ काली मंदिर से निकली कलश यात्रा जल भरने गांव के पूरब स्थित गोरिया नदी पहुंची।नदी से जल भरने के बाद यात्रा पुनः मंदिर के लिए रवाना हुई।यात्रा में शामिल भगवा रंग के परिधानों से सुसज्जित थे। सिर पर कलश लिए यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को देखने के लिए लोग सड़क किनारे और छतों पर खड़े रहे।इस दौरान श्रद्धालु मां काली की जय,हर हर महादेव, जय-जय सिया राम का जयघोष कर यात्रा में आगे बढ़ते रहे।शनिवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार तक चलने वाली आठ दिवसीय इस यज्ञ की पूर्णाहुति भंडारे के साथ सम्पन्न होगी।इस दौरान निकुंजमंजरी चंचला जी द्वारा भागवत कथा का प्रवचन होगा।

रिटायर्ड आईएएस का वाट्सएप अकाउंट बना मांगता था रकम, दानापुर से दोनों पकड़े गए 3 May 2025, 10:46 pm

भास्कर न्यूज | पटना केस मैनेज करने के नाम पर सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो सहोदर भाइयों को ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया। राजेश कुमार और उसके भाई रंजीत कुमार को दानापुर के सुल्तानपुर से पकड़ा। दोनों भाइयों ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कारू सिंह के नाम से वाट्सएप अकाउंट बना रखा था। उन्हीं के नाम का हवाला देकर डॉक्टरों और कारोबारियों को फोन कर कहता था-बहुत कमा लिये हो। ईडी में केस चलेगा। ईडी में केस मैनेज करवा देंगे, पर इसके लिए 2 लाख से 5 लाख रुपए देने होंगे। दोनों जालसाज भाइयों ने कई लोगों से इसी तरीके से करोड़ों की वसूली की है। कारू सिंह को दोनों भाई चाचा कहते हैं। साइबर क्राइम के डीआईजी संजय सिंह ने बताया कि दोनों के मोबाइल से कई सुराग मिले हैं। ईओयू की टीम मोबाइल की सीडीआर खंगालने में जुटी है। एक भाई बनता था रिटायर्ड कमिश्नर, दूसरा उनका पीए, कारू सिंह बनकर फोन करता था डीआईजी ने बताया कि राजेश लोगों को कारू सिंह बनकर कॉल करता था। थोड़ी देर बात करने के बाद वह फोन रंजीत कुमार को दे देता था। रंजीत कारू सिंह का पीए बन जाता था। वही डील करता था। 2 मई को ईओयू के साइबर सेल में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दानापुर से दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों भाई खुद को एक पत्रिका यूथ एजेंडा का संपादक कहते हैं। ईओयू ने दोनों भाइयों को मीडिया के सामने लाया। राजेश कहने लगा कि बेटी के ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए इस तरह का काम कर रहे थे। अब ऐसा काम नहीं करेंगे। दोनों भाइयों ने कहा कि कारू सिंह चाचा लगते हैं। छोटी-मोटी रकम की ठगी की है।

सीयूएसबी : पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ आंबेडकर जयंती पखवारा 3 May 2025, 10:46 pm

सिटी रिपोर्टर| टिकारी दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 15 दिवसीय विशेष पखवाड़ा आयोजित किया गया। कार्यक्रम कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में हुआ। स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के डीन प्रो. अशोक कुमार और कार्यक्रम निदेशक डॉ. पी. के. दास के मार्गदर्शन में समन्वयक डॉ. पूनम कुमारी ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाली। अन्य प्राध्यापकों और छात्रों ने सहयोग किया। पखवारे के दौरान निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताएं हुईं। बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। साथ ही कई ऑनलाइन व्याख्यान, कार्यशालाएं और पैनल चर्चाएं भी आयोजित की गईं। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत डीन प्रो. अशोक कुमार के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सुधारों में योगदान को याद किया। डॉ. पूनम कुमारी ने दो सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी दी। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का संविधान निर्माण और सामाजिक बदलाव में योगदान अद्वितीय है। उन्होंने नागरिकों से बाबासाहेब के विचारों को अपनाने की अपील की। कहा कि ऐसा समाज बनाना होगा जो भेदभाव से मुक्त हो।

(image/jpeg)

वजीरगंज : सात दिवसीय प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा 3 May 2025, 10:46 pm

वजीरगंज|अखण्ड ज्योति पुस्तकालय, वजीरगंज देवी स्थान के नव निर्माण के बाद श्री शतचंडी महायज्ञ सह शिव परिवार, मां भगवती, पंचमुखी हनुमान और वेदमाता गायत्री की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा से हुआ। यज्ञ वेदी स्थल से करीब 500 श्रद्धालुओं ने कलश उठाया। मुक्ता हाट शिवाला के पास स्थित कुएं से जल भरकर संकल्प लिया। इसके बाद कलशों को यज्ञ वेदी स्थल पर स्थापित किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए। सभी ने पीले वस्त्र पहन रखे थे। हाथों में धर्मध्वज लेकर भगवान के जयकारे लगाए। गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा। रविवार को वेदी प्रतिष्ठा और पूजन होगा। सोमवार को अग्नि मंथन, पाठ आरंभ और जलाधिवास की प्रक्रिया होगी। मंगलवार को पूजन, हवन, अन्नाधिवास और संध्या आरती होगी। बुधवार को ध्रताधिवास, पुष्प-चंदन, मिष्ठान और दुधाधिवास होगा। गुरुवार को पूजा और हवन के बाद महास्नान, स्थापन, जेत्रावरण और नगर भ्रमण होगा। शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ पूर्णाहुति, महाआरती, महाप्रसाद वितरण और भंडारे के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। स्वयंसेवक यज्ञ की सफलता के लिए लगातार जुटे हुए हैं।

(image/jpeg)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत 3 May 2025, 10:46 pm

गया|पटना से गया तक संविधान बचाओ पैदल यात्रा के तहत शनिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेश कुमार का बेलागंज के महाबोधि कॉलेज के पास भव्य स्वागत हुआ। उन्हें बापू, भीम और संविधान की तस्वीरें भेंट की गईं। फूलों की माला और बुके देकर सम्मानित किया गया। स्वागत करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कांग्रेस महासचिव ललन कुमार दास, बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष राम विनय शर्मा, जिला महासचिव धर्मेंद्र सिंह, प्रो अरविंद कुमार सिंह, प्रो वैदेही शरण, प्रो विनोद कुमार टुन्ना, प्रो मदन कुमार और प्रो संजय पांडेय शामिल रहे। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से वित्त रहित अनुदानित डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियमित वेतनमान दिलाने की लड़ाई लड़ रही थी। अब माननीय उच्च न्यायालय ने यूजीसी और अंगीभूत कॉलेजों के तर्ज पर नियमित वेतनमान और पेंशन देने का फैसला सुनाया है। इस फैसले का स्वागत करते हुए नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से इसे लागू करने की मांग की।

धूमधाम से मनाया गया इंटक का 78वां स्थापना दिवस 3 May 2025, 10:46 pm

गया|इंटक के 78वें स्थापना दिवस पर श्रमिक केंद्र, राजेन्द्र आश्रम में झंडोत्तोलन हुआ। गया जिला इंटक अध्यक्ष कृष्ण सिंह ने झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि इंटक की स्थापना 3 मई 1947 को हुई थी। यह भारत की आजादी से तीन महीने पहले की बात है। उस समय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष जेवी कृपलानी थे। उन्होंने ही इंटक के पहले सम्मेलन का उद्घाटन किया था। श्री सिंह ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस यानी इंटक की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य मजदूरों को न्याय दिलाना और उनके हक की लड़ाई लड़ना था। मौके पर अजय कुमार सिंह, साधु शरण शर्मा, अरविंद सिंह, भोला पासवान, अरुण पासवान, मनीषा सिंह, प्रभात चौधरी, शकील अहमद, मीना देवी, अनिल कुमार, अनिल, कुमार दागी, संतोष पासवान, शिवनाथ प्रसाद, संजय पासवान, दिनेश पासवान और उमेश माझी सहित कई लोग मौजूद रहे।

(image/jpeg)

मगध प्रा. आईटीआई में कैंपस सलेक्शन कल 3 May 2025, 10:46 pm

गया| मगध प्रा. आईटीआई माड़नपुर, खटकाचक गया में सोमवार को सुजुकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात के द्वारा कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई पास आउट और जिनकी उम्र 18-26 वर्ष है वो इस कैंपस सलेक्शन में भाग ले सकते है। इसके लिए छात्र अपने साथ मैट्रिक व आईटीआई की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक सभी का छायाप्रति और रिज्यूम लेकर आएंगे। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज शत्रुघ्न प्रसाद ने ये जानकारी दी है। बताया गया कि लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद छात्रों का चयन किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप और जॉब दोनों के लिए रिक्तियां हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति कंपनी के प्लांट हंसलपर गुजरात में होगी। सोमवार की सुबह 10:00 बजे आकर कैंपस सलेक्शन में भाग ले सकते हैं।

रटने की प्रवृति की जगह समझने का करें प्रयास 3 May 2025, 10:46 pm

एजुकेशन रिपोर्टर| गया शिक्षाशास्त्र विभाग गया कॉलेज गया के बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा चलाए जा रहे इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बच्चों के बीच क्विज का आयोजन गया कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र के दिशा निर्देश पर किया गया। शहीद आरक्षी मिडिल स्कूल, पुलिस लाइन में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए क्विज का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय इतिहास, भूगोल सम सामाजिक चर्चा, पुस्तक उनके लेखक, राज्य राजधानी, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य आदि विषयों पर आधारित कई राउंड प्रश्न पूछे गए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। विभागाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र विभाग डॉ. धनंजय धीरज ने कहा कि वर्तमान परिवेश में नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच रटने की प्रवृत्ति हावी हो रही है, जो ठीक नहीं है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी विद्यार्थियों में स्पष्ट रूप से रटने की प्रवृत्ति को कम करने की बात करती है। गया कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षण शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अभिषेक कुमार ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी समेत प्रथम वर्ष के बीएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

इनरव्हील क्लब ने खोला पनशाला 3 May 2025, 10:46 pm

गया| शहर के टावर चौक शिव मंदिर के पास शनिवार को इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी के बैनर तले राहगीरों के लिए पनशाला खोला गया। इस संदर्भ में क्लब के एडिटर प्रीति कुमारी ने बताया कि यह पनशाला अगले तीन महीने तक चलेगा। पहले दिन क्लब द्वारा राहगीरों के बीच खीरा, फ्रूटी, पानी की बोतल और छाता वितरित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मुक्ता अग्रवाल, पीपी प्रभा देवी, पीपी आशा मित्तल, पीपी गुंजन अग्रवाल, अनिता अग्रवाल और स्मिता नीलेश आदि मौजूद थीं।

महिला त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट में गोपालगंज ने पटना को हराया 3 May 2025, 10:46 pm

भास्कर न्यूज | हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द पंचायत के चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शनिवार को महिला त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला गया। यह मैच गोपालगंज बनाम पटना के बीच खेला गया। जहां गोपालगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 7 विकेट खोकर 185 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी पटना की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 166 रनों पर सिमट गई। इस तरह गोपालगंज की टीम ने 19 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोपालगंज टीम के खिलाड़ी प्रतिभा कुमारी को दिया गया। हालांकि इसके पूर्व आगत अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस करवा कर मैच का शुभारंभ किया। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार भी दिया गया। इस मैच के अंपायर प्रिंस यादव व बिट्टू यादव, स्कोरर रोहित कुमार व सत्यम कुमार, कमेंटेटर उपेंद्र पांडेय के अलावे संचालक हीरालाल यादव, सहयोगियों में मनीष कुमार यादव, रविन्द्र व अन्य रहे ।

रेलवे ट्रेंड यूनियन की नई कमेटी बनी 3 May 2025, 10:46 pm

सीवान| ट्रेड यूनियनों के मान्यता चुनाव में पूर्वोत्तर रेलवे मेन्स कांग्रेस कमेटी का चुनाव हुआ है। जिन्होंने संगठन के प्रति विश्वास जताया।एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस के शाखा मण्डल, पूर्वोतर रेलवे के पदाधिकारियों की सूची जारी किये जारी किया गया है। जारी सूची में सदर्भित पत्र द्वारा केन्द्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री, एनई रेलवे मेन्य कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप में हस्ताक्षरित सीवान शाखा, बाराणसी मण्डल, पूर्वोत्तर रेलवे के पदाधिकारियों की सूची प्रचारित करने हेतु प्रदान की गई है।जिसमें शाखा अध्यक्ष दीपक यादव, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, बब्लू कुमार, अनिल कुमार, हरिशंकर यादव, उपेन्द्र सिंह, शाखा मंत्री यमुना प्रसाद वर्मा, शाखा मंत्री यमुना प्रसाद वर्मा सहायक मंत्री हरिवंश यादव,सहायक मंत्री संतोष यादव, सहायक मंत्री राजेश श्रीवास्तव, सहायक मंत्री संजेश पाण्डेय,संयुक्त मंत्री बृज मोहन,संयुक्त मंत्री तुफैल खान ,संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार,कोषाध्यक्ष रमैया मित्रा,संगठन मंत्री राजेश कुमार,कार्यालय मंत्री कृष्णा यादव,प्रचार मंत्री प्रवीण पाण्डेय, सदस्य विकास कुमार,सदस्य खुर्शीद आलम,सदस्य मनीष कुमार,सदस्य बैजनाथ मंडल,सदस्य आनन्द पाठक मनोनीत किया गया है।

महायज्ञ में श्रदालु हो रहें हैं भाव विभोर 3 May 2025, 10:46 pm

सीवान/पचरुखी | प्रखंड के नैनपुरा गांव स्थित श्री वैष्णों माता के मंदिर के प्रागंण में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पांचवे दिन प्रवचन किया गया। मंगलवार को शुरू हुआ यह महायज्ञ 7 मई तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह मंडप पूजन तथा शाम 3 बजे से आचार्यों द्वारा स्वाहकार किया जाएगा। यज्ञाचार्य पंडित ऋतुरंजन त्रिपाठी उर्फ छोटू बाबा ने कहा कि इस गांव में पिछले आठ वर्षों से चलता आ रहा है, जो यज्ञ का आयोजन जगत कल्याण के लिए होता है। ऐसे यज्ञों का बहुत बड़ा महत्व होता है। इस विशाल आयोजन में वृंदावन से पधारी कथावाचिका अर्चना मनी पाराशर जी प्रतिदिन शाम 6 बजे से 10 बजे तक कथा का वाचन करेंगी। ऐसी मान्यता है कि माता वैष्णो देवी के मंदिर में जो भक्त अपने अर्जी लेकर आते हैं उनकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है। महायज्ञ में खेल तमाशों के साधन बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। प्रवचनकर्ता के प्रवचन को लेकर श्रद्धालु भक्तों में काफी उत्साह है।यज्ञ के मुख्य यजमान वेद प्रकाश मिश्रा तथा उपेंद्र सिंह है, वहीं सक्रिय सदस्यों में सुशील बाबा, अभय बाबा, शत्रुघ्न सिंह, कामदेव सिंह, सुपौली पैक्स अध्ययन नीपू कुमार, शैलेन्द्र कुमार राय व। मिथलेश मिश्रा समेत गांव के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे

जातीय जनगणना को ले रालोमो ने निकाला आभार यात्रा 3 May 2025, 10:46 pm

सीवान | राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराई जाने की घोषणा पर आभार यात्रा निकाला। यह आभार यात्रा शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित अंबेडकर पार्क से निकलकर जेपी चौक तक पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद एवं आभार यात्रा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो ने बाल्मीकि नगर में बीते दिनों राजनीतिक मंथन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 14 सूत्री प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था।जिसमें जातीय जनगणना पूरे देश में करने की मांग को अपने एजेंट में शामिल किया था। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने संज्ञान में लेकर जाति जनगणना की घोषणा की जो एक ऐतिहासिक कदम है।

महावीरी विजयहाता में स्नेह - मिलन कार्यक्रम आयोजित 3 May 2025, 10:46 pm

सीवान| शहर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में शनिवार को स्नेह-मिलन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त आचार्य शंभु नाथ तिवारी तथा महावीरी विजयहाता से सीतामढ़ी तथा महराजगंज के लिए स्थानांतरित दो कार्यालय-कर्मियों जीतेन्द्र कुमार तथा शशि कुमार के सम्मान में स्नेह-मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें तीनों, मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मानार्थ महावीरी विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक एवं विख्यात अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल, पूर्व बैंक महाप्रबंधक एवं विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे , सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, महावीरी सरस्वती बालिका की प्रधानाचार्या सिम्मी कुमारी तथा महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य करते हुए महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी ने भी इन कार्यकर्ताओं के समर्पण और कौशल को याद किया।

नियोजन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण 3 May 2025, 10:46 pm

सिसवन | प्रखंड के नयागांव पंचायत अंतर्गत बावनडीह गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को जिला नियोजन पदाधिकारी ने निरीक्षण किया ।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कॉलेज की शैक्षणिक, प्रशासनिक तथा नियोजन संबंधी गतिविधियों का अवलोकन व मूल्यांकन किया।निरीक्षण के दौरन विभिन्न विभागों, कार्यशालाओं, कक्षाओं तथा प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया सभी विभागों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों, उपस्थिति पंजी, प्रशिक्षण अभिलेख, तथा अन्य रिपोर्ट्स को विधिवत जांच की।कॉलेज के प्रभारी ने निरीक्षण दल का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों, चल रहे पाठ्यक्रमों तथा विद्यार्थियों की प्लेसमेंट स्थिति पर संक्षिप्त रुप से जानकारी दी।

(image/jpeg)

ईमानदारी व अनुशासन जीवन का हैं मूल मंत्र: कृष्ण शास्त्री 3 May 2025, 10:46 pm

भास्कर न्यूज | सिसवन प्रखण्ड के मधवापुर गांव स्थित हर्षितेश्वर शिव शक्ति मन्दिर परिसर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार की शाम गंगा आरती की तर्ज पर शिव आरती का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। आरती में भारी संख्या में लोग जुटे। लोगों में गजब का उत्साह था। बड़े, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं हर वर्ग और उम्र के लोग आरती में शामिल हुए। आरती के पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन व आरती में मधवापुर, कठतल ,बखरी,उबधि ,धुमनगर, रजनपुरा आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अंत अंत तक श्रद्धालु कार्यक्रम में जमे रहे।आरती के पूर्व युवतियों व महिलाओं ने मन्दिर परिसर में रंगोली बना कर दीप जलाये।तब बनारस से आये कलाकारों ने पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र के मंत्रोच्चार के बाद भगवान भोलेनाथ की आरती की। इस दौरान हर हर महादेव व जय शिव शंकर के नारे गूंज उठे व पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।इस मौके पर जदयू नेता अजय सिंह, आराधना अनुपम,रितेश सिंह, मंजेश ठाकुर,लालू चौरसिया, वीरेंद्र तिवारी ,विश्वजीत पटेल आदि उपस्थित रहे।मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव को ले यंहा पांच दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ चल रहा है। पूर्णाहुति के बाद भंडारे का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महायज्ञ के चौथे दिन कथा वाचक कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ईमानदारी, अनुशासन, सच्चरित्रता जीवन का मूल मंत्र है।इन दिव्य गुणों को अपना कर मानव अपने जीवन को धन्य कर सकता है।धोखेबाजी से जीवन कष्टों से भर जाता है।हम दूसरे के लिये दुःख का कारण बन स्वयं सुखी नही बन सकते।मानव को मानव की मदद करनी चाहिये।उन्होंने सभी से आपसी सद्भाव के साथ रहने व धर्म मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धर्म मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की सदैव विजयी होती है व वह सभी सम्मान को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि अधर्मी व्यक्ति सदैव दुख का भागी बनता है।दुखों को दूर करने के लिए धर्म मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने ध्रुव की कथा सुनाई। श्रद्धालुओं को सीख लेने की प्रेरणा दी। जो मनुष्य गलत मार्ग पर चल रहा है, उसके सामने दुखों का पहाड़ आ जाता है। यदि उनको अपने दुखों से छुटकारा पाना है तो उनको धर्म के मार्ग पर चलना होगा। कथा में मौजूद श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का गायन कर वातावरण भक्तिमयी बना दिया।

(image/jpeg)

सत्र शुरू होते ही स्कूलों में किताबों का वितरण शुरू 3 May 2025, 10:46 pm

भास्कर न्यूज | सिसवन प्रखंड के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में ही किताबें मिलने से बच्चों में उत्साह देखा गया। शुक्रवार को सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय चैनपुर सहित कई प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा के अनुसार किताबें बांटी गईं। हिंदी, गणित, पर्यावरण विज्ञान और अंग्रेजी की किताबों के साथ एक-एक कार्य पुस्तिका भी दी गई।पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कई बच्चों ने किताब मिलते ही पढ़ना शुरू कर दिया। शिक्षकों ने बच्चों को किताबों को संभालकर रखने और उनसे सीखने की सलाह दी। इस दौरान शैक्षणिक कीट भी वितरित किया गया।कार्यक्रम में एचएम सुदामा प्रसाद, जिप सदस्य ब्रजेश सिंह और बीईओ चन्द्रभान सिंह मौजूद रहे। इन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और किताबों की महत्ता बताई। कहा कि यह सामग्री बच्चों के पठन-पाठन और शैक्षणिक विकास में सहायक होगी। सभी अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की गई। मौके पर राजेश यादव, डॉ विजयेंद्र प्रसाद, विजय तिवारी और संजय सिंह भी मौजूद रहे।

विवि परिसर में छात्र का अनशन दूसरे दिन भी 3 May 2025, 10:46 pm

मुजफ्फरपुर| बीआरएबीयू परिसर में बीएड कॉलेज की मनमानी के खिलाफ छात्र ओमप्रकाश का अनशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्र का कहना है कि कॉलेज में हो रही अनियमितता का शिकायत करने पर उन्हें महाविद्यालय द्वारा झूठा शपथ पत्र देकर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। छात्र ने शपथ पत्र देने से मना किया तो उसे प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिया गया। महाविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया गया। पिछले वर्ष अगस्त के माह में छात्रों ने भूख हड़ताल की थी, लेकिन 15 दिनों में जांच कमेटी की रिपोर्ट देने और अगले सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरवाने का आश्वासन देकर विश्वविद्यालय पदाधिकारी ने भूख हड़ताल समाप्त करवा दी थी। इसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे छात्र ओम प्रकाश को महाविद्यालय से तीन वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया। अब भूख हड़ताल के आठ माह बाद भी जांच कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी है।

20 हजार नौकरियां मिलेंगी, 450 एकड़ जमीन दी:मोहासा एनर्जी पार्क में आया 17000 करोड़ रु. का निवेश 3 May 2025, 10:45 pm

नर्मदापुरम के मोहासा में विकसित हो रहे सोलर एनर्जी पार्क में बीते कुछ महीनों में लगभग 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। नौ कंपनियों को 450 एकड़ जमीन दी गई है। इन प्रोजेक्ट्स के शुरू होने पर लगभग 20 हजार नौकरियां मिलेंगी। पार्क में सोलर एनर्जी से जुड़े फोटोवोल्टिक सेल, फोटोवोल्टिक मॉड्यूल और सिलिकॉन वेफर भी बनेंगे। साल 2023 में केंद्र ने पावर-रिन्यूएबल एनर्जी पार्क को मंजूरी दी थी। सोलर पैनल, विंड टनल और बैटरी आदि की मैन्युफैक्चरिंग के लिए निवेश आकर्षित करने हेतु यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। लगातार निवेश प्रस्ताव मिलने से अब इस पार्क की पूरी जमीन अलॉट हो चुकी है। सोलर उपकरण के अलावा पार्क में केंद्र सोलर पीवी मॉड्यूल टेस्टिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी, विंड टनल कैलिब्रेशन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विंड एनर्जी और बैटरी टेक्नोलॉजी टेस्टिंग के लिए सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट की मदद से तीन सेंटर बनाएगा। 9 कंपनियों ने किया निवेश ग्रु एनर्जी, लैंडस्मिल ग्रीन इंडस्ट्री, इंसुलेशन ग्रीन एनर्जी, प्रीमियर एनर्जी ग्लोबल एनवायरनमेंट, सात्विक सोलर, सनकाइंड फोटोवोल्टिक, रेज ग्रीन एनर्जी, शक्ति एनर्जी और अल्पेक्स सोलर लिमिटेड ने पार्क में प्रोजेक्ट के लिए निवेश किया है। रेज ग्रीन एनर्जी, ग्रु एनर्जी के अलावा कुछ और यूनिट्स ने प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है।

(image/jpeg)

10 मई तक होगी टीडीसी पार्ट टू की स्पेशल प्रायोगिक परीक्षा 3 May 2025, 10:43 pm

एजुकेशन रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में टीडीसी पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 10 मई तक संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा करा लेनी है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए 5 जिलों में 7 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर विषयवार एक्सटर्नल एग्जामिनर की नियुक्ति परीक्षा विभाग की ओर से की गई है। मुजफ्फरपुर और वैशाली में 2-2 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि सीतामढ़ी, मोतिहारी व बेतिया में 1-1 केंद्र पर परीक्षा ली जाएगी। पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा में 4 सत्र के प्रमोटेड करीब 15 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। मुजफ्फरपुर में प्रायोगिक परीक्षा के लिए डॉ. आरएमएलएस कॉलेज और नीतीश्वर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, साइकोलॉजी व जियोग्राफी की परीक्षा ली जाएगी। नीतीश्वर कॉलेज में म्युजिक का भी केंद्र बनाया गया है। साथ ही दो एक्सटर्नल नियुक्त किए गए हैं। वैशाली में जेएल कॉलेज हाजीपुर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, साइकोलॉजी व जियोग्राफी की प्रायोगिक परीक्षा होगी। वहीं, वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुर में गृह विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा सीतामढ़ी में उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज, मोतिहारी में पीयूपी कॉलेज और बेतिया में आरएलएसवाई कॉलेज में सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र निर्धारित करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त किए गए हैं।विश्वविद्यालय की ओर से पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 16 से 20 मई तक ऑनर्स पेपर की परीक्षा होगी। वहीं, 21 से 29 मई तक जनरल व सब्सिडियरी कोर्स की परीक्षा ली जाएगी।

स्मार्ट क्लास में एक्सेसरीज नहीं लगाने पर जताई चिंता 3 May 2025, 10:43 pm

मुजफ्फरपुर| बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता सचिन कुमार ने शनिवार को प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय के साथ एलएस कॉलेज में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग का निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण के निर्देशित मानकों का संपूर्ण अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए। प्राचार्य ने बीएसईआईडीसी द्वारा बनाए जा रहे 5 स्मार्ट क्लास रूम में एक्सेसरीज नहीं लगाने पर अपनी चिंता से अधीक्षण अभियंता को अवगत कराते हुए कहा कि बिना सहयोगी सामग्रियों के स्मार्ट क्लास रूम का उपयोग संभव नहीं है। प्राचार्य ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल कॉलेज की भौतिक संरचना में सुधार होगा, बल्कि छात्रों की शिक्षा और सहूलियतों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और सुरक्षा मानकों के विषय में भी चर्चा की। प्रो. राय ने कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों, जैसे- ऑडिटोरियम, गर्ल्स कॉमन रूम, स्मार्ट क्लास आदि परियोजना से जुड़ी एजेंसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि काम निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा किया जाए। मौके पर प्रो. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. इम्तियाज, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, श्याम पासवान, रमाशंकर कुमार, सकलदेव मिस्त्री आदि मौजूद रहे।

भगवान बुद्ध का पवित्र अस्थि अवशेष है आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत 3 May 2025, 10:43 pm

भास्कर न्यूज| बोधगया भारत और वियतनाम के बीच साझा बौद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत है। यह विरासत भगवान बुद्ध द्वारा मानवता को दिए गए शांति, करुणा और एकता के स्थायी संदेश को पुष्ट करता है। इसी के तहत महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (एमबीएसआई) के संरक्षण में सारनाथ में मूलगंधकुटी विहार में स्थापित भगवान बुद्ध के पवित्र पवित्र अवशेष को वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में भेजा है। महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया के महासचिव पी सीवली थेरो उक्त जानकारी दी व कहा, इस पवित्र अवशेषों को भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान में बड़ी पवित्रता के साथ ले जाया गया। पवित्र अवशेषों के साथ भारत सरकार के संसदीय मामलों के मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है। प्रतिनिधिमंडल में महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव पी. सीवली थेरो, एमबीएसआई के उपाध्यक्ष डॉ. सौरेंद्र महापात्रा और सोसाइटी के अन्य वरिष्ठ भिक्षु और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हैं। पवित्र अवशेषों को 2 मई से 21 मई, 2025 तक वेसाक 2025 संयुक्त राष्ट्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में पूजा और आराधना के लिए औपचारिक रूप से स्थापित और खुला रखा जाएगा। सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी लगेगी इस वर्ष के आयोजन में 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम इस थीम पर केंद्रित है: मानव गरिमा के लिए एकता और समावेशिता के लिए बौद्ध दृष्टिकोण: विश्व शांति और सतत विकास के लिए बौद्ध अंतर्दृष्टि। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ नई दिल्ली, बुद्ध धम्म की समृद्ध विरासत और भारत से वियतनाम तक की सांस्कृतिक यात्रा को प्रदर्शित करने वाली तीन विशेष प्रदर्शनियों की मेजबानी भी करेगा।

(image/jpeg)

छात्र-छात्राओं ने गांवों में पर्यावरण जागरुकता को लेकर किया सर्वे 3 May 2025, 10:43 pm

सिटी रिपोर्टर| टिकारी दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने गांवों में पर्यावरण जागरुकता और सामुदायिक विकास को लेकर सर्वे किया। यह भ्रमण विभागाध्यक्ष प्रो. प्रधान पार्थ सारथी के मार्गदर्शन और सहायक प्राध्यापिका डॉ. एनएल देवी के नेतृत्व में हुआ। छात्रों ने फतेहपुर, कोसमा, दरियापुर, जमुने, नेपा और धर्मशाला गांवों का दौरा किया। छात्रों ने ग्रामीणों से तालाब में साबुन और डिटर्जेंट के अत्यधिक उपयोग, प्लास्टिक कचरे के निपटान, जल निकासी की समस्या, अपशिष्ट प्रबंधन, गर्मियों में पानी की कमी, खुले में शौच और स्कूलों में शौचालय की स्थिति पर बातचीत की। डॉ. एनएल देवी ने बताया कि गांवों में जल निकासी के लिए घरों के पास गड्ढे और लीच पिट बनाना जरूरी है। नेपा गांव में ढंकी हुई नालियों की फिर से स्थापना की जरूरत है। गांवों में कचरा प्रबंधन के लिए लोगों को शिक्षित करना होगा। बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे के लिए अलग कूड़ेदान लगाने होंगे। घरेलू कचरे के सही निपटान को बढ़ावा देना होगा। कोसमा जैसे गांवों में नियमित पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम जरूरी हैं। दरियापुर के लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक करना होगा। कोसमा तालाब को बेहतर तरीके से प्रबंधित करना होगा ताकि इसका उपयोग कई उद्देश्यों के लिए हो सके। जमुने और दरियापुर में तालाबों की नियमित सफाई जरूरी है। छात्रों ने बताया कि कोसमा तालाब प्रदूषित नहीं है। इसका उपयोग पीने के अलावा अन्य कार्यों में किया जा सकता है। प्रो. प्रधान पार्थ सारथी ने कहा कि विभाग छात्रों को ऐसे भ्रमण के लिए समय-समय पर सहायता देता रहेगा। प्रो. राम कुमार, डॉ. राजेश कुमार रंजन, डॉ. प्रशांत और डॉ. सोमा गिरी ने छात्रों की सराहना की। भ्रमण में ग्रामीणों और कोसमा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और बच्चों का अच्छा सहयोग मिला।

(image/jpeg)

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद खिलाड़ियों ने बनाई जगह, ट्रायल के आधार पर चयन कर दिया प्रशिक्षण 3 May 2025, 10:43 pm

एजुकेशन रिपोर्टर|बेतिया खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में पश्चिम चंपारण के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर बिहार टीम में जगह बनाई है। यह पहली बार है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों को अवसर मिला है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का यह सातवां संस्करण है। बीते छह संस्करणों में यहां के खिलाड़ियों को अवसर नहीं मिल सका है। लेकिन इस बार जिले के 23 खिलाड़ियों को विभिन्न खेल विधाओं में नेशनल खेलने का मौका मिला है। यह प्रतियोगिता 4 से 15 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, राजगीर, गया, भागलपुर व बेगूसराय में आयोजित होगी। इसमें अंडर-18 व 21 आयु वर्ग के 28 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पटना में एथलेटिक्स,रग्बी,वॉली बॉल,बास्केटबॉल व बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। जबकि राजगीर में तलवारबाजी, कबड्डी,भारोत्तोलन,हॉ की व टेबल टेनिस,गया में मलखम,योगासन, गतका व खो-खो,भागलपुर में तीरंदाजी व बैडमिंटन तथा बेगूसराय में फुटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 36 राज्यों के 8500 प्रतिभागी लेंगे भाग खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 देश के 36 राज्यों के करीब 8500 खिलाड़ी और 1500 प्रशिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे। ओपनिंग सेरेमनी 4 मई को शाम 6 बजे पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मौजूद रहने की संभावना है।

वार्षिक बुकिंग पर पाठकों को उपहार 3 May 2025, 10:43 pm

सिटी रिपोर्टर|बेतिया दैनिक भास्कर अखबार की वर्ष 2024-025 के लिए वार्षिक बुकिंग कराने वाले पाठकों के बीच ब्यूरो कार्यालय में शनिवार से उपहार वितरण शुरु कर दिया गया। उपहार वितरण ब्यूरो कार्यालय के अलावे जिले के अन्य स्थानों पर कैंप लगाकर 9 मई तक चलेगा। पहले दिन ब्यूरोचीफ कृष्णकांत मिश्र ने पाठक को एक 13 लीटर की बाल्टी एवं जीतो 14 करोड़ के कूपन जमा करने वालों को निश्चित उपहार के रुप में वाशिंग पाउडर दिया। पाठकों को अखबार के स्कीम की जानकारी जिला प्रसार प्रभारी रंजीत गिरी ने दी। उपहार पाने वालों में शहर के गुरुद्वारा मोहल्ले के वीरेंद्र कुमार, वसीम अंसारी, लाल बाजार के रंजीत महतो, बानुछापर महेंद्र कॉलोनी के मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

(image/jpeg)

मिड डे मील योजना से अलग होंगे एचएम 3 May 2025, 10:43 pm

एजुकेशन रिपोर्टर|बेतिया गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आ रहे व्यवधान को देखते हुए अब विद्यालय प्रधान पीएम पोषण योजना की जिम्मेदारी से अलग किए जाएंगे। प्रधानाध्यापकों को मिड डे मील योजना से मुक्त किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में चल रही इस योजना में शिक्षा विभाग ने नया प्रयोग शुरू किया है। जिसे बिहार के दस जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा। इसमें पश्चिम चंपारण भी शामिल है। डीपीओ पीएम पोषण योजना कुणाल गौरव ने बताया कि जिले के एक प्रखंड में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्देश मिला है। इसके लिए योगापट्टी प्रखंड का चयन किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए आदेश मांगा गया है। अब एचएम की जगह विद्यालय के दूसरे वरीय शिक्षक देखेंगे एमडीएम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। एसीएस ने कहा है कि स्कूली के निरीक्षण में यह पाया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में अधिक व्यस्त रहते हैं। इससे पठन-पाठन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इसे देखते हुए विद्यालय प्रधानों को पीएम पोषण योजना से मुक्त करने की पहल की जा रही है। अब प्रधानाध्यापक की जगह विद्यालय के दूसरे वरीय शिक्षक या शिक्षिका को इस योजना का प्रभारी बनाया जाएगा।विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव और द्वितीय वरीय शिक्षक योजना के बैंक खाते का संचालन करेंगे। वे संपूर्ण अभिलेख तैयार कर विभाग को नियमित रिपोर्ट भेजेंगे।

(image/jpeg)

कार्यशाला में शिक्षकों को नई शैक्षणिक योजनाओं की दी गई जानकारी 3 May 2025, 10:43 pm

भास्कर न्यूज | सिकटा जनता प्लस टू विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में कार्यशाला हुई। इसमें सरकार की नई शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। बीईओ संजय कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। संचालन बृजकिशोर शर्मा ने किया। डीईओ कार्यालय से समग्र शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा के पदाधिकारी शामिल हुए। एआरपी विकास जयसवाल, अरुण कुमार अकेला, लेखा सहायक राजीव कुमार, कम्प्यूटर सहायक मुकुल कुमार, जिला समन्वयक रामबाबू कुमार ने योजनाओं की जानकारी दी। बताया गया कि समय के साथ बदलाव जरूरी है। घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सीखना होगा। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में गलती न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कार्यशाला में एचएम प्रेम कुमार पाठक, शाह आलम, सुभाष सिंह, अमिताभ कुमार, विजय प्रसाद, मीरा कुमारी आदि मौजूद रहीं।

आईसीएसई बोर्ड में टॉप किया शिवांश, बधाइयां 3 May 2025, 10:43 pm

हरनाटांड़ | हरनाटांड़ के छात्र शिवांश गिरी ने विकास भारती गोरखपुर विद्यालय से आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच दिया। बगहा-2 प्रखंड के पंचायत राज हरनाटांड़ थरुहट बहुल और पिछड़ा इलाका माना जाता है। शिवांश की इस सफलता से पश्चिमी चंपारण का नाम रोशन हुआ है। शिवांश, हरनाटांड़ के चिकित्सक डॉ. एस एन गिरी के पौत्र और डॉ. प्रदीप गिरी के पुत्र हैं। शिवांश अपनी सफलता का श्रेय माँ, दादी, पापा, दादा और शिक्षक मुकुंद मुरारी राम को दिया। मुकुंद मुरारी उनके मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत रहे हैं। शिवांश ने कहा कि उनका लक्ष्य मेडिकल की पढ़ाई करना है। साथ ही यूपीएससी जैसी सर्वोच्च परीक्षा पास करने का भी इरादा है। डॉ. एस एन गिरी ने बताया कि शिवांश शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। हर कक्षा में उसने अप्रत्याशित सफलता पाई है।

(image/jpeg)

परशुराम जयंती पर दहेज मुक्त विवाह का संकल्प 3 May 2025, 10:43 pm

भास्कर न्यूज| नौतन शिवराजपुर में शनिवार को ब्राह्मण संस्कार मंच ने भगवान परशुराम की जयंती और पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें भाजपा नेता बबुआ जी दुबे, बन्धु द्ववेदी, मधुकर मिश्रा, राजेंद्र चौबे, मंच अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, सतेंद्र पांडेय, प्रेमचंद पांडेय, विनय तिवारी, रामाकांत मिश्रा, अनिल दुबे, वेद प्रकाश तिवारी, सुमंत तिवारी, मदन दुवे, बलिराम दुबे, मनु पांडेय, संतोष दुबे, आदित्य मधुकर, नवल किशोर पांडेय, नीरज पांडेय, प्रदीप मिश्रा, संजय दुवे, आनंद कुमार मिश्रा, विकास तिवारी और नवल किशोर पाठक शामिल हुए। ब्राह्मण समाज के बुद्धिजीवियों ने कहा कि भगवान परशुराम ने अधर्म के खिलाफ धर्म की स्थापना की। अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाया। उनके आदर्शों को आत्मसात कर सत्य, साहस और स्वाभिमान के मार्ग पर चलना चाहिए।

दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों का मार्गदर्शन 3 May 2025, 10:42 pm

एजुकेशन रिपोर्टर|बेतिया एमजेके कॉलेज के हिन्दी विभाग की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ‘दीक्षारंभ- छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम’ किया गया। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो आरके चौधरी ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का कॉलेज परिवार में स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को नियमित कक्षा लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित अध्ययन से ही विद्यार्थियों बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। प्राचार्य ने इस दौरान हिन्दी विभाग को साहित्यिक क्लब बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रही हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अंशिता शुक्ला ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए नए छात्रों को संस्थान की संस्कृति, विरासत,वातावरण और नीतियों से परिचित कराया।

(image/jpeg)

प्रफुल्ल चंद्र चाकी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया 3 May 2025, 10:42 pm

बेगूसराय| अभिभावक-शिक्षक संघ बेगूसराय के जत्थे ने मंझौल से मोकामा स्थित प्रफुल्ल धाम पहुंचकर महान क्रांतिकारी प्रफुल्ल चंद्र चाकी और खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जत्थे का नेतृत्व सेवानिवृत्त शिक्षक संतोष कुमार ईश्वर ने किया। उन्होंने कहा कि 1857 के विद्रोह को अंग्रेजों ने दबा दिया था। उस राख से आजादी की चिंगारी इन दोनों योद्धाओं ने अपनी जान देकर फिर से जलाई। हिन्दी भाषी क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया। अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दीं। इसी कारण अंग्रेजों को राजधानी कलकत्ता से दिल्ली ले जानी पड़ी।

रानी बनवारीपुर और नीलम हंडालपुर विद्यालय शिक्षा समिति की बनीं सचिव 3 May 2025, 10:42 pm

भगवानपुर |चंदौर पंचायत के प्राइमरी स्कूल बनवारीपुर व मेहदौली पंचायत के प्राइमरी स्कूल हंडालपुर में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बनवारीपुर में अनीषा देवी व हंडालपुर में आशा देवी ने की। पर्यवेक्षक के रूप में अशोक कुमार सिंह व रईस उद्दीन मौजूद थे।इस अवसर पर सर्व सम्मति से बनवारीपुर में रानी देवी व हंडालपुर में नीलम कुमारी को सचिव चुना गया।मौके पर एचएम गणेश कुमार पासवान व सुमन कुमार,वरीय शिक्षक गीति गुंजिका व राधा कुमारी,चयनित सदस्य पिंकी देवी,कृष्णा देवी,बबिता देवी,सीता देवी,लक्ष्मी कुमारी,कविता देवी,विभा देवी,मीना कुमारी आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे। नावकोठी| एपीएस मिडिल स्कूल नावकोठी में बाल संसद का गठन शनिवार को किया गया। इसकी अध्यक्षता हेडमास्टर राजेश कुमार ने की। सर्व सम्मति से सावित्री कुमारी का चयन प्रधानमंत्री के पद पर किया गया। वहीं उपप्रधानमंत्री लक्ष्य राज चुने गये।हिमांशु कुमार शिक्षा मंत्री चुने गये वहीं उप-शिक्षा मंत्री के पद पर अवनी चौधरी का चयन किया गया।संनु कुमारी खेल मंत्री बने वहीं उप खेल मंत्री के पद पर उत्सव राज बनाये गये। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री के पद पर आशुतोष कुमार का चयन किया गया तथा उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री के पद पर मीनाक्षी जायसवाल का चयन किया गया। पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री के पद पर पलक कुमारी तथा उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री नीरज कुमार का चयन किया गया। खोदावन्दपुर |युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव निवासी भूवन कुमार प्रियरंजन के श्राद्ध कर्म पर उनके स्मृति में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक राज बंसी महतो के अलावे अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में राजद नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, राजद जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जिया उर्रहमान उर्फ शैफी, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, रमेश यादव, सुरेन्द्र राम, राजेश कुमार रजक, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, प्रो. ब्रज नंदन यादव, माले नेता अवधेश कुमार, राम प्रीत यादव आदि मौजूद थे। बेगूसराय |जदयू बिहार प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति का गठन मंगलवार को किया गया। इसकी घोषणा जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की। बेगूसराय के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। वे जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव और पूर्व खगड़िया जिला संगठन प्रभारी रह चुके हैं। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से केवल डॉ. प्रवीण कुमार को यह जिम्मेदारी मिली है। मनोनयन के बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। डॉ. कुमार को चेरिया बरियारपुर विधानसभा, बेगूसराय जिला वप्रदेश के जदयू कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

महेशवाड़ा ने सिकरहुला को हराया 3 May 2025, 10:42 pm

सिटी रिपोर्टर | नावकोठी महेशवाड़ा में आयोजित शहीद चंदन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सिउरी तथा सैदपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सिउरी क्रिकेट टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैदपुर की टीम 14 ओवर के खेल में बारहवें ओवर में सभी विकेट गंवाकर महज 97 रन बना पायी । निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिउरी की टीम ने लक्ष्य को महज 5 विकेट गंवाकर आसानी हासिल कर लिया, और फाइनल में स्थान पक्का किया।इस प्रकार सिउरी क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच में महेशवड़ा तथा सिकरहुला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर महेशवाड़ा के कप्तान सिंटू ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशवाड़ा ने कप्तान सिंटू के शानदार अर्धशतक व ओपनर बैट्समैन राजा के ताबड़तोड़ 40 रनों के बदौलत निर्धारित 14 ओवर में 230 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य सिकरहुला के सामने रखा। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए सिकरहुला की टीम महज 90 रनों पर ऑल आउट हो गयी । जिसमें महेशवडा की तरफ से सर्वाधिक विकेट ललित ने 4 व नीतीश सिंह,बिट्टू ने दो दो सफलता हासिल किया ।

(image/jpeg)

केन्द्र सरकार का घोषित गन्नामूल्य विश्वासघात 3 May 2025, 10:42 pm

भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना का उचित और लाभकारी मूल्य 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 355 रुपये तय किया गया है। यह मूल्य 10.25% रिकवरी पर लागू होगा। रिकवरी इससे कम होने पर किसानों को कम मूल्य मिलेगा। इस फैसले का संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा ने विरोध किया है। उत्तर बिहार के संयोजक डॉ. आनंद किशोर और जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी ने इसे किसानों के साथ विश्वासघात बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की। उनका कहना है कि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लागत पर डेढ़ गुना मूल्य देने का वादा किया था। अब घोषित मूल्य तो लागत से भी आधा है। यह निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने लिया। बैठक के बाद सरकार ने बताया कि यह मूल्य कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिश पर तय किया गया है। आयोग के अनुसार गन्ने की उत्पादन लागत 173 रुपये प्रति क्विंटल है। किसान नेताओं ने इस आंकड़े को गलत बताया। उनका कहना है कि असल लागत करीब 800 रुपये प्रति क्विंटल आती है। किसानों ने सवाल उठाया कि सरकार बताए 173 रुपये लागत कैसे तय हुई। उन्होंने इसे उद्योगपतियों के लिए किसानों की मेहनत की लूट बताया।

जबलपुर में कांग्रेस का अधिवेशन, राहुल आएंगे:9-10 अगस्त को होगा दो दिन का प्रांतीय अधिवेशन 3 May 2025, 10:42 pm

मप्र कांग्रेस कमेटी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 9 और 10 अगस्त को महाकौशल के जबलपुर में होगा। इसमें राहुल गांधी शामिल होंगे। इस अधिवेशन में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और मप्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। इस अधिवेशन से दो महीने पहले, यानी 16 और 17 मई को पचमढ़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। यहां समस्त प्रांत पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। 5 मई से प्रत्येक जिले में सम्मेलन शुरू किए जा रहे हैं। पटवारी मालवा के उज्जैन, नीमच, मंदसौर समेत 8 जिलों में जाएंगे। इन सम्मेलनों को 'संविधान बचाओ रैली' नाम दिया गया है, जो 10 मई तक चलेगी। 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय 'संविधान बचाओ रैलियां होंगी और 20 मई से 30 मई तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

(image/jpeg)

10वीं की छात्रा से छेड़खानी:मां को भेजे बेटी के आपत्तिजनक फोटो 3 May 2025, 10:39 pm

ऐशबाग इलाके में कक्षा 10वीं की छात्रा से सरेराह छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। युवक ने छात्रा के व्यक्तिगत फोटो उसकी मां को भेजे, तब पूरा मामला खुला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जान-पहचान का फायदा उठाकर छात्रा को एक मोबाइल दिया था। इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता था। दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती थी। युवक ने किस मंशा से छात्रा को मोबाइल दिया था। उसकी योजना को वह समझ नहीं पाई। कुछ दिन बाद युवक ने छात्रा से पर्सनल फोटो भेजने को कहा। छात्रा ने जब मना किया तो उसने धमकी दी कि मैं तु हारे घर वालों को बता दूंगा कि तुम उसके द्वारा दिए गए मोबाइल फोन से चोरी छिपे बात करती है। इसके बाद छात्रा ने उसे आपत्तिजनक फोटो भेजा था। बाद में युवक से बातचीत की जानकारी परिजनों को मिल गई। उनकी नाराजगी के बाद छात्रा ने युवक से बात करना बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने आरोपी को फटकार लगाई थी। करीब तीन दिन पहले आरोपी ने छात्रा का रास्ता रोक लिया। सरेराह उससे छेड़खानी कर मारपीट की। घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को इसके बारे में बताया। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, मारपीट सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं।

(image/jpeg)

अंकुर कक्षा के नन्हे छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया 3 May 2025, 10:36 pm

लुधियाना| इंटरनेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर बलजिंदर सिंह, अकादमिक डायरेक्टर हरमन सिंह, स्कूल प्रिंसिपल शीतल नथैनिएल की अध्यक्षता में अंकुर कक्षा के नन्हे छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के नन्हे छात्रों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक, डांस, कविता भी सुनाई। विजयी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल नन्हे छात्रों की सराहना करते हुए आगामी समय के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।

(image/jpeg)

चाइना सस्ती और एडवांस साइकिल बना रहा, हमें भी वैसा सहयोग चाहिए 3 May 2025, 10:36 pm

लुधियाना| यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) का 40 सदस्यों वाला प्रतिनिधिमंडल ‘टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन चाइना शो 2025’ में भाग लेने चाइना पहुंच चुका है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूसीपीएमए अध्यक्ष हरसिमरजीत सिंह लक्की ने किया। रवाना होने से पहले सभी सदस्यों को झंडी दिखाकर विदा किया गया। चाइना में भारतीय उद्यमियों ने नई हाइड्रोलिक तकनीक से बनी आधुनिक साइकिलें देखीं। लक्की ने बताया कि चाइना की साइकिलें सिर्फ तकनीकी रूप से एडवांस नहीं, बल्कि भारतीय बाजार की तुलना में काफी सस्ती भी हैं। उन्होंने कहा कि चाइना सरकार उद्योगों को तकनीक, बिजली-पानी, सब्सिडी और हर सुविधा में सहयोग देती है, इसलिए वहां के कारोबारी कम कीमत में बेहतर गुणवत्ता वाली साइकिल बना रहे हैं। लक्की ने कहा कि अगर भारत सरकार केंद्र और राज्य स्तर पर इसी तरह की सुविधाएं दे, तो हम उनसे कहीं बेहतर साइकिल बना सकते हैं। इस मौके पर महासचिव राजीव जैन और वरिष्ठ सदस्य सतनाम सिंह मक्कड़ ने कहा िक पंजाबी दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं, बस सही दिशा और सहयोग की जरूरत है।

(image/jpeg)

सुरभि, सिमरनदीप मिस व मिस्टर फेयरवेल बने 3 May 2025, 10:35 pm

लुधियाना| पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में फेयरवेल पार्टी का आयोजन संस्थान के डायरेक्टर प्रो. अमन अमृत चीमा के मार्गदर्शन में हुआ। जूनियर छात्रों ने रैंप वॉक, नृत्य और उपहारों के जरिए सीनियर्स को भावुक विदाई दी। रैंप वॉक में आत्मविश्वास के साथ भाग लेने वाले बीए एलएलबी पांचवें वर्ष की छात्रा सुरभि को मिस फेयरवेल और सिमरनदीप सिंह को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। सीनियर्स ने मंच पर अपने अनुभव साझा किए और यूनिवर्सिटी में बिताए पलों को याद किया। आयोजन की संचालन टीम में डॉ. वैशाली ठाकुर, डॉ. मीरा नागपाल और डॉ. पूजा सिक्का शामिल रहीं। छात्र संयोजकों जीसस गोयल, मानव बराड़, हर्ष कुमार और दिव्यांश यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीनियर छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

(image/jpeg)

हेड गर्ल जपमन और हेड बॉय विवेक को बनाया 3 May 2025, 10:35 pm

लुधियाना| दर्शन अकादमी में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए छात्र परिषद का अलंकरण समारोह गरिमामयी माहौल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जोनल इंचार्ज व स्कूल प्रबंधक एचडी सामा, क्षेत्रीय प्रभारी भूपिंदर सिंह और प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। हेड गर्ल जपमन कौर और हेड बॉय विवेक शर्मा के नेतृत्व में छात्र परिषद ने शपथ ली। नवनिर्वाचित सदस्यों को सैश और बैच प्रदान कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। परिषद ने अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने और स्कूल अनुशासन का पालन करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में अभिभावकों की सहभागिता और उनके प्रेरणादायक शब्द विशेष आकर्षण रहे। प्रिंसिपल राजदीप कौर औलाख ने छात्र नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

(image/jpeg)

पहला वाल्मीकि क्रिकेट कप आज होगा 3 May 2025, 10:34 pm

लुधियाना| वाल्मीकि भाईचारे की ओर से पहला क्रिकेट कप आज रविवार को दरेसी मैदान में होगा। इस दौरान सुबह 7 बजे से मैच शुरू होंगे। इस मौके आयोजन में अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। गौतम लौहट और विक्की सोता ने बताया कि इस आयोजन का मकसद दलित समाज के नौजवानों को नशे से दूर रखना है। उन्हें खेलों की तरफ बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि युवा सेहतमंद रहकर समाज और देश के लिए अच्छा काम कर सकें। कप को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस मौके पर डॉ. अंबेडकर यूथ सेना के प्रांतीय प्रधान राजकुमार हैप्पी, महासचिव विजय सहजल, प्रिंस लोहट और अन्य लोग मौजूद रहे।

(image/jpeg)

शिवानी महिला विंग की जिला अध्यक्ष बनीं:लेक्चरर कैडर यूनियन पंजाब की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई 3 May 2025, 10:34 pm

भास्कर न्यूज | लुधियाना लेक्चरर कैडर यूनियन पंजाब की जिला स्तरीय बैठक में यूनियन के राज्य वित्त सचिव एवं जिला लुधियाना अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ढिल्लों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से अपील की कि स्कूलों में जल्द प्रिंसिपल नियुक्त किए जाएं, लेक्चररों को समय पर पदोन्नति मिले, मास्टर कैडर से लेक्चरर में तुरंत प्रमोशन किया जाए, ग्रामीण भत्ता दिया जाए और पुरानी पेंशन बहाल की जाए। ढिल्लों ने कहा कि यूनियन कैडर के हक की हर लड़ाई मजबूती से लड़ेगी और सरकार को मांगें मानने के लिए बाध्य करेगी। बैठक में संगठनात्मक विस्तार भी किया गया। अमरजीत सिंह घुडानी को सलाहकार, मनदीप सिंह सेखों और हरप्रीत सिंह को जिला प्रेस सचिव, गुरप्रीत सिंह मुंडियां, हरजिंदर सिंह खख, बलराज सिंह ग्रेवाल और संजीव कथूरिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनप्रीत सिंह दोराहा और सरबजीत सिंह मंगली नीची को जिला समिति सदस्य बनाया गया। वहीं महिला विंग का गठन करते हुए शिवानी को अध्यक्ष, हेमलता को उपाध्यक्ष, प्रिया शर्मा को महासचिव, रेखा बहल और नीरजा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गीतिका को उपाध्यक्ष, कुलजीत कौर को मीडिया प्रभारी और कई अन्य को समिति सदस्य नियुक्त किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

ट्रांसफर:1 मई से खुलने थे, कैबिनेट में निर्णय के 4 दिन बाद पॉलिसी 3 May 2025, 10:33 pm

कलेक्टरों के हक बरकरार, अनुमोदन नहीं- सिर्फ मंत्री की ‘सहमति’ जरूरी कैबिनेट से मंजूरी के चार दिन बाद, शनिवार देर शाम मोहन सरकार ने प्रदेश की नई ट्रांसफर नीति जारी कर दी। इसमें जिलों के अंदर होने वाले तबादलों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब कलेक्टरों को प्रभारी मंत्रियों से अनुमोदन नहीं लेना होगा। सिर्फ सहमति लेना ही पर्याप्त होगा। यानी तबादले की जानकारी देकर सहमति ली जा सकेगी। इससे कलेक्टरों के अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे और प्रक्रिया सरल होगी। दरअसल, ट्रांसफर पालिसी का प्रारूप 29 अप्रैल को कैबिनेट में रखा गया था। उसमें प्रस्ताव था कि जिलों के अंदर सभी तबादले प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से ही किए जाएं। इससे कलेक्टरों के अधिकार सीमित हो जाते। लेकिन उच्च स्तर पर मंथन के बाद सरकार ने यह शर्त बदल दी। अब अंतिम नीति में अनुमोदन की जगह सहमति का प्रावधान किया गया है। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब जब नीति जारी हो चुकी है, तब प्रदेश में ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। नई ट्रांसफर पॉलिसी की प्रमुख बातें

(image/jpeg)

यूनियन ने सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा, बच्चों ने विश्व हास्य दिवस मनाया 3 May 2025, 10:33 pm

लुधियाना| एचवीएम स्कूल सेक्टर 32 में 5 मई को विश्व हास्य दिवस बेहद उल्लास और ऊर्जा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हंसी योग अभ्यास से हुई, जिसमें स्टाफ और छात्रों ने मिलकर पूरे परिसर को ठहाकों से गूंजा दिया। प्रिंसिपल प्रगति कपूर ने हंसी के मानसिक और शारीरिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को मुस्कान को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 1 से 4 के विद्यार्थियों ने स्माइली क्राफ्ट तैयार किए, वहीं कक्षा 5 से 7 के छात्रों ने खुश रहने के 5 लाभ विषय पर लेखन गतिविधि की। किंडरगार्टन के बच्चों ने हँसी के व्यायामों के माध्यम से स्कूल को आनंदमय माहौल से भर दिया। अध्यक्ष डीपी शर्मा, अध्यक्षा मीना शर्मा और निर्देशक राधिका जैन ने कहा कि हँसी आत्मिक जुड़ाव और सकारात्मक वातावरण का आधार है। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि हंसी जीवन की वह भाषा है जो सभी को जोड़ती है और मानसिक संतुलन बनाए रखती है। रायकोट| आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की रायकोट इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष गुरमीत कौर वड़िंग के नेतृत्व में सीडीपीओ रायकोट से मिला तथा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष गुरमीत कौर ने बताया कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में आंगनबाड़ी कर्मचारी वर्कर्स यूनियन पंजाब सीटू के आह्वान पर 20 मई को एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है। इस संबंध में आज संगठन की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीडीपीओ मैडम निकिता को दिया गया है। लुधियाना| फोर्टिस हॉस्पिटल ने लुधियाना ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी (LOGS) के सहयोग से एंडोमेट्रियोसिस पर एक लाइव सर्जरी कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र भर के 100 से अधिक प्रमुख स्त्रीरोग विशेषज्ञों और चिकित्सा पेशेवरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कॉन्फ्रेंस की विशेष झलक थी। अहमदाबाद, गुजरात के प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जागरुत जोशी द्वारा की गई लाइव सर्जरी डेमोंस्ट्रेशन। सर्जरी सत्र में एंडोमेट्रियोसिस के सर्जिकल प्रबंधन में नवीनतम प्रगति की जानकारी दी गई, जिससे उपस्थित डॉक्टरों को अत्यंत लाभ हुआ। इस सत्र के बाद एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर का आयोजन भी किया गया, जिसमें खुलकर चर्चा और सीखने का अवसर मिला। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन डॉ. विश्वदीप गोयल, ज़ोनल डायरेक्टर एवं एसबीयू हेड, फोर्टिस अमृतसर एवं लुधियाना द्वारा किया गया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “ऐसे प्रयास चिकित्सा समुदाय में निरंतर सीखने और ज्ञान साझा करने को बढ़ावा देते हैं, जिससे मरीजों की देखभाल में सुधार होता है। मैं सभी प्रतिभागियों और आयोजन टीम को इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बधाई देता हूँ।

(image/jpeg)

निगम स्कैम से परेशान, हर काम थर्ड पार्टी चेक करेगी 3 May 2025, 10:31 pm

थर्ड पार्टी से जांच कराने के बाद ही कॉन्ट्रैक्टरों को भुगतान हो पाएगा शहर में होने वाले विकास के हर छोटे-बड़े कामों की कंप्लीट चेकिंग अब थर्ड पार्टी करेगी। इसकी पुष्टि करते हुए निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने बताया कि ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि एमसी फंड से होने वाले कामों की जांच थर्ड पार्टी करेगी। वहीं, इस जांच पर खर्च होने वाला पैसा भी कॉन्ट्रैक्टर ही करेंगे। क्योंकि, नए टेंडरों और वर्क ऑर्डर में ये शर्तें जोड़ दी गई हैं। पिछले दिनों कमीशन के खेल में हुई गिरफ्तारियों के बाद ये फैसला लिया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि अन्य नगर निगमों में भी ऐसी ही शर्तें जोड़ी जा रही हैं। नगर निगम ने हाल ही में 200 करोड़ रुपए के विकास के कामों के टेंडर लगाए हैं। इनमें से कुछ कामों के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं। सबसे अधिक विकास कार्य वेस्ट हलके में होने हैं। दूसरे नंबर पर नॉर्थ हलका है, जहां सबसे ज्यादा काम होने हैं। इनमें लुक वाली रोड, सीमेंट रोड, सीवरेज लाइन, वॉटर सप्लाई लाइन डालने आदि के काम प्रमुख हैं। इसके अलावा शहर में कई जगह इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के काम जल्दी शुरू होने वाले हैं। 200 करोड़ के कार्यों के टेंडर जारी 30 करोड़ के काम वेस्ट हल्के में शुरू हुए कॉन्ट्रैक्टर जो भी काम कर रहा होगा, उसकी जांच के लिए नियम तय कर दिए गए हैं। थर्ड पार्टी काम की शुरुआत में ही इंस्पेक्शन करेगी। फिर 25 प्रतिशत काम होने पर चेकिंग करके रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद 50 प्रतिशत काम होने पर दोबारा फिर से जांच करेगी। आखिरी जांच काम पूरा होने के बाद ही होगी। थर्ड पार्टी की काम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही नगर निगम कॉन्ट्रैक्टर को पैसा जारी करेगा। अगर विकास के काम में कोई भी गड़बड़ी सामने आएगी तो कॉन्ट्रैक्टर का पैसा काटा जाएगा। साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि कोई कॉन्ट्रैक्टर गलत काम नहीं कर पाए। इसलिए लिया गया है ये फैसला: निगम में आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर काफी फजीहत हो चुकी है। दरअसल, कई कॉन्ट्रैक्टर टेंडर हासिल करने के लिए 30 से 40% कम कीमत डालते हैं, ताकि ठेका मिल सके। इन कामों में सबसे ज्यादा लुक वाली सड़कें बनाने, सीमेंट वाली सड़कें बनाने का काम शामिल हैं। ऐसे ज्यादा मामले जोन-सी और जोन-बी में सामने आ रहे हैं। जोन-ए और जोन-डी में भी कई काम 25% कम रेट पर अलॉट हुए हैं। इससे एक तरफ तो सरकारी पैसा बचा है, लेकिन क्वॉलिटी से समझौता होने की आशंका बढ़ गई है। इसलिए हर काम की चेकिंग थर्ड पार्टी के जिम्मे होगी। इससे उम्मीद ये भी है कि निगम के अफसर ठेकेदार से मिलीभगत नहीं कर पाएंगे। थर्ड पार्टी 3 बार क्वॉलिटी चेक करेगी हाल ही में वेस्ट हलका के अलग-अलग पार्कों में जिम और उन्हें चिल्ड्रन फ्रेंडली बनाने के लिए इंक्यूपमेंट लगाने के काम शुरू हुए हैं। इसके अलावा लुक वाली सड़कें बनाने, सीमेंट वाली सड़कें बनाने, कई जगह बेंच लगाने के काम होने हैं। इसी हलके के वार्ड नंबर-60 की सरगोधा कॉलोनी में 1.46 करोड़ से नई सड़क का होना है। वार्ड नंबर-72 मॉडल ग्राम में 2.25 करोड़ की लागत से नई सड़कों का निर्माण होना है। गुरदेव नगर की गलियों पक्की करने में 2.50 करोड़ खर्च किए जाने हैं। गुरदेव नगर समेत साथ में पक्खोवाल रोड से फिरोजपुर रोड तक सड़क 1.49 करोड़ में बनेगी। मॉल एन्क्लेव में 1.90 करोड़ से सड़क बनेगी। वार्ड-81 रणजोध पार्क इलाके की सड़कें 1 करोड़ से बनेंगी। 1.81 करोड़ से मॉल रोड से पवेलियन मॉल तक सड़क पर काम होगा। इसी तरह अन्य इलाकों में सड़कों के निर्माण के काम अलॉट किए हैं, जिनकी थर्ड पार्टी द्वारा जांच की जाएगी।

(image/jpeg)

भोपाल में मई की सामान्य बारिश 14.2 मिमी:इस बार मई में 106% पड़ सकती हैं प्री मानसून बौछारें, पिछले 11 सालों में 6 बार सामान्य या उससे ज्यादा बारिश का रहा ट्रेंड 3 May 2025, 10:30 pm

मई के तीन दिन बीत चुके हैं। प्री-मानसून गतिविधि भी शुरू हो चुकी है। शहर में शनिवार को तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बार मई में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। भोपाल में मई की सामान्य बारिश 14.2 मिमी है। इस बार 106 प्रतिशत यानी 15.05 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भोपाल में मई में प्री-मानसून बारिश का ट्रेंड भी बेहतर है। पिछले 11 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जब बौछारें नहीं पड़ी हों। इन 11 वर्षों में 6 बार मई की सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हुई। मौसम केंद्र की फोरकास्ट ऑफिसर डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि भोपाल सहित प्रदेश भर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। आंधी या तेज हवा चलने की संभावना भी है। भोपाल में 2014 से लेकर 2024 तक 11 साल में मई में दो साल पहले सबसे ज्यादा बारिश हुई थी। तब महीने भर में 58.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का भी रिकॉर्ड है। यह बारिश मानसून के कोटे में नहीं गिनी जाती। 25 साल पहले मई में 8 गुना ज्यादा बरसा था पानी... 25 साल पहले 2000 में भोपाल में मई के पूरे महीने में 112.2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। यह भोपाल में मई में सबसे ज्यादा बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। 11 साल में मई में दर्ज बारिश

(image/jpeg)

पोषण ट्रैकर पर आंगनबा​ड़ियों के खुलने की रियल टाइम रिपोर्टिंग हो 3 May 2025, 10:30 pm

अब पोषण ट्रैकर पर आंगनबाड़ियों के खुलने की रियल टाइम ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेंद्र सोनी ने पोषण ट्रैकर की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए। शासन सचिव ने दो दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दूसरे दिन गुरुवार को आईसीडीएस विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर एक लाइव और रियल टाइम सॉफ्टवेयर है। इस पर आपके जिले से संबंधित डेटा तत्काल प्रभाव से अपडेट करें। उन्होंने कहा कि डेटा एंट्री पूर्ण गंभीरता से सटीक एवं तथ्य आधारित होनी चाहिए। इस दौरान निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) ओपी बुनकर और जिलों के उपनिदेशक उपस्थित रहे। जबकि, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी भी वेबैक्स लिंक के माध्यम से जुड़े। जिलेवार मातृ वंदना योजना की मॉनिटरिंग शासन सचिव ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा हम लोग इस साल टीम के रूप में कार्य करके राजस्थान को इस योजना में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी स्थिति में ले आए हैं। इसके साथ ही पुराने लंबित प्रकरणों के निस्तारण में देश में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि राजस्थान टीम के कठिन परिश्रम से हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े में राज्य ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निदेशक आईसीडीएस ने कहा िक अल्प वेतन भोगी मानदेय कार्मिकों को समय पर मानदेय दिया जाना जरूरी है।

अपना घर आश्रम में 250 वृद्ध जनों का किया स्वास्थ्य परीक्षण 3 May 2025, 10:30 pm

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग की ओर से शनिवार को जामडोली स्थित अपना घर आश्रम में वृद्धजनों के लिए एक दिवसीय निशुल्क शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 250 वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, डॉ. मोहर पाल मीणा, डॉ. रितेश रमानी, डॉ. सुभाष यादव एवं विभाग के डॉक्टर एवं विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं दी। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अमिताभ कौशिक ने बताया कि आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों की निशुल्क सेवाएं देने पर फायदा मिलेगा। आगे भी इसी तरह के शिविरों के आयोजन करने के साथ भरतपुर केन्द्र पर भी निशुल्क शिविर आयोजित करने की बात कही। इस मौके पर अपना घर आश्रम में उपस्थित सभी लोगों ने वृद्धजनों की सेवा में कार्य कर सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में चिकित्सा शिविर आयोजित

(image/jpeg)

राजस्थान विवि का होम साइंस विभाग अब ‘कम्यूनिटी एंड एप्लाइड साइंसेज’ के नाम से जाना जाएगा, डिग्री भी इसी नाम से मिलेगी 3 May 2025, 10:30 pm

आरयू के होम साइंस विभाग अब कम्यूनिटी एंड एप्लाइड साइंसेज के नाम से जाना जाएगा। तीन अलग-अलग विषय डवलपमेंट कम्यूनिकेशन एंड एक्सटेंशन, खाद्य एवं पोषण तथा ह्यूमन मन डेवलपमेंट के नाम से मिलने वाली डिग्री भी अब कम्यूनिटी एंड एप्लाइड साइंसेज की मिलेगी। तीनों विषय में सीटों की संख्या 15-15 हैं। विशेषज्ञ का कहना है कि आधुनिक युग और लोगों की सोच के चलते नाम बदला गया है। पहले सिर्फ महिलाएं ही प्रवेश लेती थीं, लेकिन अब नए नियमों के तहत इस कोर्स में पुरुष भी प्रवेश ले सकेंगे। URATPG-2025 : पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन 7 मई से : राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2025-26 में पीजी प्रवेश परीक्षा ( यूआरएटीपीजी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मई से प्रारंभ होगी। जिसकी अंतिम तिथि 24 मई है। एक विद्यार्थी किसी भी तीन विषय में प्रवेश परीक्षा दे सकता है। संयोजक प्रो. राम अवतार शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण के आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी को विभाग या केन्द्र में जमा नहीं कराए। परीक्षा परिणाम के बाद में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिसमें किसी भी विषय में दी गई प्रवेश परीक्षा से संबंधित पांंच अलग-अलग विषयों में आवेदन कर सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर देख सकते हैं। गोल्ड मेडल में कितने पुरुष व महिला समारोह पुरुष महिला 32वां 27 90 33वां 23 98 34वां 27 97 ( आरयू का दीक्षांत समारोह) फैकल्टीडिग्रियां आर्टस70035 साइंस24582 एसएस14115 कॉमर्स15189 मैनेजमेंट127 एफए445 विधि1381 शिक्षा24399 सीसीटी14 डिग्रियों का ग्रेस पास राजस्थान विश्वविद्यालय में 15 मई को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर शनिवार को सीनेट की कुलपति सचिवालय में मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें 9 संकाय के 1 लाख 50 हजार 287 डिग्रियों का अनुग्रह (ग्रेस) पास किया। इसके अलावा पीएचडी की उपाधि मिलने वाले 309 विद्यार्थियों और 124 गोल्ड मेडल वालों को सीनेट सदस्यों ने अनुमति दे दी है। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने में इस बार भी बेटिया आगे हैं।

(image/jpeg)

वैशाख शुक्ल षष्ठी पर भगवान चारभुजानाथ का शृंगार किया 3 May 2025, 10:30 pm

आलीराजपुर | खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे पर स्थित शनि बड़े हनुमान मंदिर राजराजेश्वर महादेव मंदिर में विराजित चारभुजानाथ मंदिर में वैशाख शुक्ल षष्ठी पर भगवान चारभुजानाथ का मनमोहक शृंगार पं. श्याम देव प्रधान ने किया। मंदिर के भक्त प्रहलाद नंदकिशोर उपाध्याय ने बताया कि शृंगार के मनोरथी गुप्त भक्त थे। शृंगार के पश्चात आरती की गई। आरती में सुपड़िया राठौड़, मदनलाल सोमानी, कन्हैयालाल राठौड़, राघव सराफ, कांतिलाल राठौड़, गोपाल नवाल, रामचंद्र बाहेती, जगदीश गुप्ता, उमा गुप्ता, निर्मला काबरा, रिंकु गुप्ता, नैना सोमानी, प्रियंका राठौड़, चेतन गुप्ता, मयूर माहेश्वरी, श्यामसुंदर सोमानी, निलेश आर. सराफ, कैलाशचंद्र गुप्ता, बसंतीलाल गोराना, सतीशचंद्र परमार, जितेंद्र राठौड़, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रकाश शर्मा, आशीष गुप्ता सहित अन्य भक्त शामिल थे।

(image/jpeg)

शिव पुराण सुनने से जीवन में चुनौतियों से लड़ने की शक्ति मिलती है : जया देवी 3 May 2025, 10:30 pm

बैतूल | विनोबा शिव शक्ति ग्रुप और युवा साहू समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण महोत्सव का समापन हुआ। सातवें दिन सुश्री जया देवी ने कहा कि शिव महापुराण को श्रद्धा और भक्ति से सुनना चाहिए। इससे व्यक्ति को आध्यात्मिक और अलौकिक लाभ मिलते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। संतानहीन को संतान की प्राप्ति होती है। वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती है। पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। सुश्री जया देवी ने कहा कि शिव पुराण सुनने से जीवन में चुनौतियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। रोग और संकट दूर होते हैं। द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा का श्रवण करने से सभी कष्टों का निवारण होता है। उन्होंने कहा कि महादेव के अलावा कोई भी कर्मों के बंधन से मुक्त नहीं कर सकता। उन्होंने सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, केदारनाथ, ओंकारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वनाथ, बैद्यनाथ, त्रंबकेश्वर, नागेश्वर, रामेश्वर और धृष्णेश्वर महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पूजन महत्व और अनुष्ठान विस्तार से समझाया। इस अवसर पर मुख्य यजमान चंद्रकला साहू, रिंकू किलेदार, सरोज सुनील साहू रहे।

(image/jpeg)

सांसद ट्रॉफी का शुभारंभ : पहले मैच में छोटा उदयपुर ने दाहोद को हराया 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | आलीराजपुर फतेह क्लब मैदान पर रात्रिकालीन लेदर बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल, मंडल अध्यक्ष गिरीराज मोदी और संतोष थेपड़िया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। पहला मैच छोटा उदयपुर और दाहोद की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर छोटा उदयपुर ने दाहोद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दाहोद की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी शानदार रही। टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छोटा उदयपुर की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। बल्लेबाजों ने मात्र 13 और में 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ छोटा उदयपुर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

(image/jpeg)

टीम ने वार्ड 8 व 9 में नालियों की सफाई की 3 May 2025, 10:30 pm

राजगढ़ | नगर में वर्ष 2025 के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम का दौरा हो चुका है। आगे फिर से टीम का दौरा हो सकता है। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से सफाई को लेकर कोई खास प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं। परिषद ने पहले दावा किया था कि नगर के आठ स्थानों से कचरे के ढेर हटा दिए हैं। लेकिन इनमें से कई जगहों पर अब भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं। शुक्रवार और शनिवार को नगर परिषद की स्वैच्छिक टीम ने वार्ड 8 और 9 की नालियों की सफाई की। लाल दरवाजा क्षेत्र के नाले की भी सफाई की गई। टीम में दीपक, अमन, बचुलाल, राकेश और दीपक शामिल थे। इन लोगों ने नालियों से गाद निकाली। नगर के कई नालों में अब भी भारी मात्रा में गाद और कचरा जमा है। बारिश से पहले इन सभी की सफाई जरूरी है। नहीं तो नाले बंद हो जाएंगे और गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगेगा। इससे आम लोगों को परेशानी होगी।

बालाघाट की घटना:फसल की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ का हमला, मौत 3 May 2025, 10:30 pm

बालाघाट जिले के कुड़वा गांव में शनिवार तड़के बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया। किसान खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। हमले में उसकी मौत हो गई। प्रकाश तुकाराम पाने (58) रात में खेत पर थे। सुबह बाघ ने उन पर हमला किया। देर तक घर नहीं लौटे तो बेटा उन्हें देखने गया। इस दौरान बाघ को शव खाते देखा। बेटे ने शोर मचाया। गांव वाले पहुंचे और बाघ को भगाया। गुस्साए ग्रामीणों ने गोरेघाट वनचौकी का घेराव कर दिया। हालात बिगड़ने पर 6 थानों और पुलिस लाइन से फोर्स बुलाना पड़ा। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की मदद दी है। सोमवार को 8 लाख रुपए खाते में डालने की बात कही गई है।

(image/jpeg)

लापरवाही: दिन में भी जल रही स्ट्रीट लाइट 3 May 2025, 10:30 pm

राजगढ़ | नगर परिषद की लापरवाही से नगर की स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जलती रहती है। परिषद हर माह लाखों रुपए का बिल चुका रही है। स्ट्रीट लाइट समय पर बंद कर दी जाएं, तो बिजली बिल में कमी हो सकती है। लेकिन परिषद की उदासीनता से हर महीने दो से चार बार यह स्थिति बनती है। शनिवार को भी लक्ष्मीबाई मार्ग सहित अन्य मार्गों पर दोपहर 3.30 बजे तक लाइटें बंद नहीं की गई थीं। दो दिन पहले रात में इसी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट बंद थी। दिन में लाइट जलना और रात में बंद रहना नप की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

प्री-मानसून : तेज गर्मी के बीच मई में आंधी-बारिश की संभावना 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | भैरूंदा मई के शुरुआती 10 दिन के दौरान प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय रहेंगी। इस दौरान में आंधी-बारिश होने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में बिजली की लाइनों में फॉल्ट आने के मामले बढ़ेंगे। यही वजह है कि बिजली कंपनी के एमडी ने मैदानी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वे 24 घंटे अपना मोबाइल चालू रखें। मई माह के दौरान 2024 में लगातार भीषण गर्मी पड़ी थी और तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया था। इस बार तेज गर्मी के बीच राहत के दौर आते रहने की संभावना है। क्षेत्र में भी मौसम के उतार-चढ़ाव का असर लगातार बना हुआ है। बीते तीन दिनों से बादलों की काली छाया किसानों को परेशान कर रही थी। हालांकि शनिवार को मौसम खुला रहा और तापमान 41 डिग्री तक जा पहुंचा। उपभोक्ता ऐसे करें बिजली से जुड़ी शिकायत दर्ज बिजली उपभोक्ताओं को कहीं फाल्ट व कटौती होने पर वह अपनी शिकायतों को विभाग के कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912, वाट्स ऐप नंबर 0755-2551222, मोबाइल ऐप उपाय या कंपनी की बेवसाइट पर कर सकते हैं। वाट्स ऐप नंबर 07552551222 को सेव कर मैसेज हाय लिखकर भेजें और आगामी संदेशों का पालन करें। कल से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में कल यानी सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। इस दौरान क्षेत्र में कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है। इस विक्षोभ का असर पहाड़ी क्षेत्रों से ज्यादा मैदानी इलाकों में अधिक होने की संभावना है। इसके साथ तीन चक्रवाती हवा के घेरे भी बने हुए हैं, इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने लगी है। नमी व गर्मी के मेल से गरज-चमक वाले बादल बनेंगे। साथ ही मौसम में तेज और अचानक परिवर्तन होगा। 24 घंटे सेवा में तैनात बिजली अमला प्री-मानसून को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा अपनी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेंटनेंस का कार्य भी लगातार जारी हैं। हवा आंधी के दौरान विद्युत पोल टूटने व फॉल्ट आने जैसी समस्याएं आती हैं, जिससे निपटने के लिए विभाग का अमला मुस्तैद है।

सीहोर बाइज ने सीहोर ब्लू को 4-0 से हराया 3 May 2025, 10:30 pm

सीहोर| शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में खेले गए एक तरफा मुकाबले में सीहोर बाइज ने सीहोर ब्लू को 4-0 से हराया। शनिवार को खेले गए इस मैच में बाइज की तरफ से अराफत ने दो गोल, युवराज आदित्य ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा एक अन्य मैच सीहोर गर्ल्स और सीहोर क्लब के बीच हुआ। इसमें सीहोर क्लब ने 3-1 से जीत दर्ज की। इसमें सीहोर क्लब की तरफ से ध्रुव ने दो-आयुष्मान ने एक गोल किया। वहीं सीहोर गर्ल्स की तरफ से सोनाक्षी ने एक गोल किया था। अब रविवार को सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर क्लब के बीच खेला जाएगा।

कॉलोनियों में रामधुन कर लगाई फेरी 3 May 2025, 10:30 pm

दतिया| हर शनिवार की तरह इस बार भी शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा कॉलोनियों में रामधुन करते हुए फेरी लगाई। स्वयं सेवक, श्रीराम जय राम जय जयराम...श्रीराम जयराम गाते हुए निकले। हाथ में मजीरा और दोनों हाथों से तालियां बजाते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी शनिवार को सुबह पांच बजे प्रारंभ हुई। सामाजिक समरसता और जागरण के उद्देश्य से निकाली गई रामधुन फेरी बुंदेला कॉलोनी से प्रारंभ हुई और पीतांबरा पुरी, रामनगर कॉलोनी और आसपास की बस्तियों की गलियों से घूमते हुए संपन्न हुई। अंत में सभी स्वयं सेवकों ने शाखा लगाकर प्रार्थना की। इस दौरान जिला संघ चालक केदार सिंह गुर्जर, मुरारीलाल वर्मा, रवि श्रीवास्तव, महेश पाठक, धर्मेंद्र चौहान, विवेक त्रिवेदी, गिरिजा शंकर विश्वकर्मा, बृजेश वर्मा, विवेक द्विवेदी, हरिकिशन श्रीवास्तव, स्वतंत्र कुमार योगी, विनोद सोनी, कमल किशोर शर्मा, योगेश काले, सतीश मिश्रा, रामनाथ प्रजापति, प्रवीन लिटौरिया, शिव कुमार सोनी, श्याम सुंदर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

मौत का कारण जानने छात्राओं व वार्डन के बयान लेगी पुलिस 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | सीहोर गुरुवार की रात को शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। इसके बाद परिजनों ने प्रबंधन पर आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस यहां रह रही छात्राओं व वार्डन सहित कॉलेज के कर्मचारियों के बयान दर्ज करेगी। कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा रक्षा नायक ने कॉलेज के हॉस्टल स्थित अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। इस मामले में परिजनों का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें फांसी लगाने की जानकारी नहीं दी थी। प्रबंधन ने बीमार होने व अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही थी। परिजनों का कहना था कि जब वह गुरूवार की रात अस्पताल पहुंचे तो वहां कॉलेज का कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं था। जब परिजन वस्तुस्थिति का पता करने हॉस्टल पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं आने दिया। इसके बाद वह एसआई किरण राजपूत के साथ हॉस्टल पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि छात्रा अकेली थी और छात्रावास की वार्डन भी उस समय छात्रावास में मौजूद नहीं थी, जिन्हें वहां मौजूद रहना था। जब किसी का फोन आया और छात्रा को बुलाने के लिए एक अन्य छात्रा रूम में गई तब पता चला कि उसने फांसी लगा ली है।

(image/jpeg)

लड़की की शादी की विदाई में टिपारा देने की परंपरा आज भी है प्रचलन में 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता| दतिया हिंदी रीति रिवाज से होने वाली शादियों में बेटी को घर से विदा करने के दौरान टिपारा देने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। जिसमें बांस से बने बर्तन का उपयोग होता है। इस बर्तन को आम भाषा में बांस की टोपी भी कहा जा सकता है। इस टोपी को रंग बिरंगे कागज से मढ़ा जाता है और इसमें पकवान भरकर विदा के दौरान ससुरा पक्ष के लोगों को सौंपी जाती है। इतिहासकार विनोद मिश्र बताते है कि जब बेटी विदा होती है तो उसकी मां द्वारा कई प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं। यह पकवान सूखे होते हैं जिनमें मैदा, बेसन का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि वह कई दिनों तक चल सकें। इसके अलावा पापड़, बरी, गुजिया, पूड़ी सहित कई अन्य खाने पीने की सामग्री भी इन बांस के बर्तनों में भेजी जाती है। इन पकवानों में पांच, 10 रुपए के सिक्के भी लगाए जाते हैं। आज से 10 वर्ष पहले टिपारा में चार से पांच बांस के बर्तन शामिल किए जाते थे। जिनमें खाने पीने की सामग्री भरकर बेटी को विदा के दौरान दी जाती थी। इसके लिए परिवार की महिलाएं एक सप्ताह पहले से ही तैयारी में लग जाती थीं। लेकिन अब आधुनिक युग में लड़की को पिटारा देने की परंपरा तो चल रही है लेकिन शहरों में होने वाली अधिकतर शादियों में महिलाएं घर से टिपारा न बनाते हुए बाजार से टिपारा बनवाने का ऑर्डर देती हैं। वहीं गांव में आज भी यह परंपरा पहले जैसे ही चल रही है। इतिहासकार मिश्रा बताते हैं कि पहले घर पर ही महिलाओं के माध्यम से टिपारा तैयार कराया जाता था। लेकिन अब महिलाएं इससे बचती हैं और मिष्ठान दुकानों से बुकिंग कर देती हैं। बाजार में 5100 रुपए से लेकर 21 हजार रुपए तक के टिपारे मिल जाते हैं। लेकिन इसके लिए पहले से ऑर्डर देना होते हैं।

खरपतवारनाशक का ज्यादा न करें उपयोग 3 May 2025, 10:30 pm

सीहोर | ग्रीष्मकालीन मूंग में खरपतवार नाशकों का अधिक उपयोग करने के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि जनता में कई गंभीर बीमारियां होने की संभावना रहती है। इसलिए किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग में खरपतवार नाशकों का उपयोग कम करना चाहिए।

युवा कांग्रेस चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 6 मई तक होंगे नामांकन 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता| दतिया मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को दतिया में जिला एनएसयूआई कार्यालय, किला परिसर में बैठक हुई। इसमें दतिया जिले के लिए नियुक्त जेडआरओ नटवर सिंह ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने ऑन लाइन पंजीयन और निर्वाचन से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताईं। चुनाव के लिए नामांकन 27 अप्रैल से शुरू हो चुका है। यह प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी। इस दौरान चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी ऑन लाइन नामांकन दर्ज कर सकेंगे। 7 मई को नामांकनों की स्कूटनी होगी। प्रत्याशियों को प्रचार के लिए 28 दिन का समय मिलेगा। चुनाव जिन पदों के लिए होंगे, उनमें युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हैं। बैठक में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ राजा गुर्जर, युवा कांग्रेस नेता नोमी सिंह कमरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रामू गुर्जर, नवनीत महंत, सुभाष जाटव और राघवेंद्र सिंह बुंदेला मौजूद रहे।

(image/jpeg)

गांवों में पानी नहीं, गुस्साए लोगों ने टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन, बजाए खाली बर्तन 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | सीहोर इन दिनों गांवों में पानी का संकट हो रहा है। लोग एक-एक कुप्पी पानी के लिए परेशान हैं। कई गांवों में महिलाओं को एक से दो किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। वहीं, कुछ गांवों में हैंडपंपों में पानी है, लेकिन उससे काम नहीं चल पा रहा है। शनिवार को पानी की समस्या को लेकर दो गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया। लसूड़लिया खास गांव में पानी नहीं है। सभी जल स्रोत सूख गए हैं। शनिवार को यहां के कई बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे। इसी तरह, नांदनी गांव की महिलाएं दूर-दराज से पानी लाने को विवश हैं। उन्हें दो किलोमीटर दूर खेतों में लगे ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ रहा है। गांव के सरपंच ज्ञान सिंह मेवाड़ा ने बताया कि गांव में जल संकट है। लोग परेशान हैं। पानी की मांग करने वालों में दौलत सिंह, मांगीलाल, कमल सिंह, और मेहताब सिंह पानी की टंकी पर चढ़कर सरकार से जल संकट दूर करने की मांग कर रहे थे।

(image/jpeg)

हथियार लेकर घूम रहा बदमाश पकड़ा 3 May 2025, 10:30 pm

दतिया । दुरसड़ा थाना पुलिस ने दतिया भांडेर रोड पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार दुरसड़ा थाना प्रभारी सविता शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को रात 10 बजे सूचना मिली कि दतिया भांडेर रोड पर एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक अंकित पुत्र अशोक पाल निवासी इमलिया पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर ही आरोपी अंकित पाल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा व एक राउंड जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

6 और 7 मई को बारिश की संभावना 3 May 2025, 10:30 pm

आलीराजपुर | मई का महीना भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है। इसलिए इन दिनों तपन से लोग परेशान हैं। हालांकि दो दिन बाद मौसम बदलने वाला है। अगर मौसम विभाग का अनुमान सही साबित और तो 6 और 7 मई को जिले में कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किमी की गति से हवा चलेगी। वर्तमान में अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर बना हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पर टिका हुआ है। शनिवार को भी लोग गर्मी से हलाकान नजर आए। दोपहर में गर्म हवाओं ने लू के थपेड़ों का अहसास कराया। शाम 7.30 बजे तक गर्म हवाओं का अहसास हुआ। दूसरी ओर 6 मई से मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिले में कहीं-कहीं 6 और 7 मई को आंधी चलेगी। 6 मई को 7.1 और 7 मई को 4.7 मिमी बारिश होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके त्रिपाठी ने बताया कि मौसम में होने वाला यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। अब तक पूर्वी मप्र में इसका असर देखा जा रहा था जो अब बढ़कर पश्चिमी मप्र की ओर आ रहा है।

मकरो नाला के पास पलटी बस दो यात्री फंसे, बड़ा हादसा टला 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बलरामपुर राजपुर से वाड्रफनगर जा रही बस शनिवार को मकरो नाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। हादसे में दो यात्री बस के नीचे दब गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और रनहत पुलिस चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दोनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी यात्री खतरे से बाहर हैं।जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा बस चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। हालांकि, पूरे मामले की जांच अब भी जारी है। स्थानीय प्रशासन ने बस के तकनीकी परीक्षण और चालक के रिकॉर्ड की भी जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि हादसे के समय सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, जिससे अधिक नुकसान नहीं हुआ। यात्रियों और ग्रामीणों की सजगता से एक बड़ा संकट टल गया।

(image/jpeg)

सुशासन तिहार में अब तक 1.08 लाख आवेदन, 55 शिविर लगेंगे 3 May 2025, 10:30 pm

बलरामपुर| कलेक्टर सभा कक्ष में सोमवार को सुशासन तिहार को लेकर पत्रकार वार्ता हुई। इसमें कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ नयन सिंह तोमर और अपर कलेक्टर आर. लाल मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक नगर पालिका और ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन लिए गए। इस दौरान कुल 1,08,229 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 25,292 आवेदनों का निराकरण किया गया। अधिकतर शिकायतें मांग से जुड़ी थीं। जिला स्तर की शिकायतों का समाधान किया गया। राज्य स्तर की शिकायतें राज्य को भेजी गईं। दूसरा चरण 11 अप्रैल से 4 मई तक चला। इसमें निराकरण की प्रक्रिया जारी रही। आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर संबंधित लोगों को बुलाकर जानकारी दी गई। अधिकतर शिकायतें पीएम आवास योजना की किस्त, वन भूमि पट्टा, महतारी वंदन योजना, सीमांकन और बंटवारे से जुड़ी थीं। तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा। इसमें कुल 55 समाधान शिविर लगाए जाएंगे।

दंतेवाड़ा-बचेली सड़क बनने से लोगों को राहत पर धूल से हो रही है परेशानी 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से बचेली-बैलाडीला सड़क बन जाने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, पर अब ठेकेदार के द्वारा सड़क के सोल्डर में मिट्टी डाल देने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि विभाग की अनुमति के बाद ही मिट्टी डाली जा रही है, पर इससे सड़क पर बाइक सवार और सड़क के किनारे रहने वाले परिवारों की मुसीबत बढ़ गई है। सड़क से उड़ रही धूल घरों के अंदर तक पहुंच रही है। इस सड़क का निर्माण 3 साल से किया जा रहा है अब लगभग सड़क बनकर तैयार हो गई है, पुल-पुलियों का काम अभी अधूरा है। सड़क बन जाने से लोग काफी खुश थे, पर अब एक नई मुसीबत ठेकेदार के द्वारा खड़ी कर दी गई है, गांवों से लाल मिट्टी खोदकर सड़क पर डाल दी जा रही है, सड़क के दोनों तरफ सोल्डर में यह मिट्टी डाली जा रही है। ट्रक और दूसरे वाहन गुजरने के बाद सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। बारिश में यह मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो जाएगी और बह भी जाएगी, पर पीडब्ल्यूडी विभाग इन सब चीजों को जानकर भी मिट्टी डलवा रहा है।

(image/jpeg)

दैनिक भास्कर व निर्मल इंडस्ट्रीज की ओर से हरियाली के लिए चल रही मुहिम 3 May 2025, 10:30 pm

अलवर| दैनिक भास्कर व निर्मल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मानस ब्रांड सरसों तेल के निर्माता की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम करीब 2 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य शहर को हरा-भरा व स्वच्छ बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों व निजी परिसरों में बड़े पेड़ों के पौधे लगाए गए हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड्स लगाए गए हैं और नियमित रूप से पानी और रखरखाव किया जा रहा है। साल 2020 में पहले चरण में 2500 पौधे लगाए गए, जिसमें से करीब 75 फीसदी पौधे विकसित हुए हैं। प्रत्येक पौधे को जियो-टैग किया गया है। साल 2023 में दैनिक भास्कर अलवर शाखा के बैनर तले करीब 15000 और पौधे लगाए गए। इनमें से करीब 3000 पौधों को ट्री गार्ड्स के साथ लगाया गया। इसमें से करीब 70-75 फीसदी पौधे विकसित हुए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ट्री गार्ड्स की चोरी व पौधों को नुकसान पहुंचाया। लेकिन दूसरी ओर समुदाय की भागीदारी व समर्थन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की। अब उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पौधों की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नेचर शील्ड अवार्ड के लिए 21 लोगों का चयन होगा, जिन्होंने पौधों की देखभाल में उत्कृष्ट काम किया है। यदि आपने निर्मल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और दैनिक भास्कर के साथ पौधारोपण किया है और आपका पौधा अच्छी तरह से विकसित हुआ है, तो आप फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ संपर्क नंबर 7410887777 और 7240342167 पर स्वयं को नेचर शील्ड अवार्ड के लिए नामांकित कर सकते हैं। आयोजक का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।

(image/jpeg)

सुशासन तिहार: लाटाबोड़ में 5 मई को समाधान शिविर लगेगा 3 May 2025, 10:30 pm

बालोद| सुशासन तिहार के तहत बालोद ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल मैदान लाटाबोड़ में 5 मई को समाधान शिविर लगेगा। जिसमें टेकापार, नेवारीकला, देवीनवागांव, अरौद, भोईनापार, खपरी, लोण्डी, बेलमाण्ड, पड़कीभाट, उमरादाह, हीरापुर, झलमला, सिवनी और बोरी गांव के हितग्राही शामिल हो सकेंगे। शिविर के संचालन के लिए वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी केआर पिस्दा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9669814668 है।

गर्मी में हाल बेहाल . बिलकिसगंज की आंगनबाड़ियों में न बिजली, न पानी की सुविधा 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | बिलकिसगंज तापमान 43 डिग्री पार गया है। ऐसे में बिलकिसगंज की आंगनबाड़ियों में न बिजली है, न पानी। जिससे कम ही बच्चे आंगनबाड़ी पहुंच रहे हैं। पहले इन आंगनबाड़ियों में पड़ोस से बिजली और पानी लेकर काम चल जाता था, लेकिन अब बिल ज्यादा आने और जल स्तर नीचे गिरने से वह भी नहीं मिल रहा। इससे बच्चों को परेशानी हो रही है। भास्कर ने शनिवार को तीन आंगनबाड़ियों को देखा। सबसे पहले गल्ला मंडी के पास स्थित आंगनबाड़ी का हाल देखा गया। यहां न तो बिजली कनेक्शन है, न पानी की व्यवस्था। यहां 46 बच्चे दर्ज हैं, जिनमें से वर्तमान में 25 ही आ रहे हैं। जब बच्चों से पूछा गया कि पानी मिलता है या नहीं, तो उन्होंने हाथ उठाकर कहा- थोड़ा-थोड़ा मिलता है। इस दौरान सहायिका बाहर से पानी लाती दिखी। सहायिका आसपास से पानी भरकर ला रही: पंचायत के पास की आंगनबाड़ी में भी यही हाल है। यहां पंचायत भवन से बिजली ली गई है। यहां भी पानी के लिए सहायिका आसपास से भरकर ला रही है। इसके अलावा राम मंदिर के पास की आंगनबाड़ी में 30 से 40 बच्चे हैं। यहां भी बिजली कनेक्शन नहीं है। हालांकि पास के घर से बिजली ली गई है। पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण यहां माता-पिता बच्चों को भेज नहीं रहे। शनिवार को यहां एक भी बच्चा नहीं था। प्रशासनिक स्तर पर स्थायी या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से इन आंगनबाड़ियों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम हो गई है। गर्मी में बच्चे ज्यादा देर बैठ नहीं रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सफिया खान ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक केंद्र खुला रहता है। बच्चों को नाश्ता और मध्याह्न भोजन देना होता है। इसके लिए पानी जरूरी है। पहले पड़ोस से पानी मिल जाता था, लेकिन अब जल स्तर गिरने से वहां से भी पानी नहीं मिल रहा। वहीं बिजली कनेक्शन नहीं होने से पंखे नहीं चल पा रहे और गर्मी में बच्चे ज्यादा देर बैठ नहीं रहे। पहले पड़ोस से बिजली ली थी, लेकिन गर्मी में बिल ज्यादा आने के डर से पड़ोसी ने कनेक्शन बंद कर दिया।

(image/jpeg)

शिक्षक-पालक सम्मेलन का हुआ आयोजन, परीक्षा परिणाम ​घोषित 3 May 2025, 10:30 pm

लोहंडीगुड़ा| पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय लोहंडीगुड़ा का स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया। परिणाम के साथ शिक्षक पालक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय में एसएमडीसी अध्यक्ष बसंत कश्यप, उपाध्यक्ष केके पाणिग्रही के द्वारा किया गया। विद्यालय में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर पर परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। पालकों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों की मेहनत को खूब सरहा और इसी तरह आगे बढ़ते रहने की सलाह दी। स्कूल प्रबंधन की तरफ़ से सभी कक्षा के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस पालक बालक शिक्षक सम्मेलन में प्राचार्य अशोक खापर्डे, एसएमडीसी के सदस्य सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

पीईटी और प्रीपीएचटी 8 मई को होगा, एडमिट कार्ड जारी 3 May 2025, 10:30 pm

जांजगीर| छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 8 मई को प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री फार्मेसी टेस्ट की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए गुरुवार को व्यापमं की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov .in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के मोबाइल पर भी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा गया है। जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा।

चलित वाहन से नेशनल लोक अदालत का प्रचार 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बेनूर जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव किरण चतुर्वेदी के आदेशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गायत्री साय, अपर सत्र न्यायाधीश हरेंद्रसिंह नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन में एवं रिटेनर अधिवक्ता प्रबंधन कार्यालय चंद्रप्रकाश कश्यप के नेतृत्व में अधिकार मित्र घासीराम नेताम के सहयोग से 10 मई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में ग्राम पंचायत बड़े जम्हरी, बकुलवाही, बेलगांव, कुकड़ाझोर, माहका, बिंजली, सुपगांव, गरांजी, दुग्गाबेंगाल, गुरीया, शांति नगर, और नारायणपुर शहर वासियों को जानकारी दी गई तथा नेशनल लोक अदालत के संबंध में चलित वाहन के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। नगर के विभिन्न वार्ड में प्रचार-प्रसार मुनादी एवं पाम्पलेट वितरण कर लोगों को बताया गया कि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जाता है।

(image/jpeg)

पीईटी व पीपीएचटी 8 को, प्रवेश पत्र जारी 3 May 2025, 10:30 pm

कवर्धा| व्यापमं 8 मई दो प्रवेश परीक्षा लेने जा रहा है। इसमें पीईटी परीक्षा व पीपीएचटी शामिल है। इन दोनों प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र व्यापमं की नई वेबसाइट vyapamcg. cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

प्रेम जब भक्ति में ढलता है, तो राधा-रानी कहलाता है 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | लुधियाना बीआरएस नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में शनिवार रात आयोजित महा संकीर्तन में भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला। मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भजन प्रवक्ता बाबा चित्र विचित्र ने जब अपने भजनों की अमृतवाणी से साधकों को श्रीराधा-कृष्ण की दिव्य लीलाओं का स्मरण कराया, तो पूरा मंदिर परिसर राधे राधे और जय श्री कृष्णा के जयघोष से गूंज उठा। रात 8 बजे शुरू हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा माहौल कृष्णमय हो गया। बाबा चित्र विचित्र ने गुरु वंदना और बरसाने वाली राधा रानी की जय के उद्घोष के साथ संकीर्तन की शुरुआत की। सतगुरु तेरे पे बलिहारी जाऊं, करुणामयी कृपामयी मेरी दयामयी राधे, लिख दी ये जिंदगी तेरे नाम, नाम मेरी राधा रानी का जिस-जिस ने गाया है, ओ बांके बिहारी जैसे एक से बढ़कर एक भजनों से उन्होंने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। बाबा चित्र विचित्र ने कहा कि वृंदावन ब्रज का हृदय है, जहां श्रीराधा-कृष्ण ने अपनी लीलाएं कीं। यहां बांसुरी की धुनों और प्रेम की दिव्यता ने हर कण को पवित्र किया है। उन्होंने यह भी बताया कि राधा रानी केवल प्रेम की प्रतिमूर्ति नहीं, बल्कि भक्ति की पराकाष्ठा हैं। उनका नाम लेने से ही मन शांत हो जाता है। कमेटी के प्रमुख हरकेश गुप्ता ने बताया महा संकीर्तन के आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागृति लाना है। बाबा चित्र विचित्र जैसे संतों का आना इस शहर के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रहलाद जी, प्रिंस वालिया, बलविंदर अग्रवाल, परमजीत नरूला, जगदीश कथूरिया, मोदगिल, नीरज जैन, संजीव सचदेवा शेरू, जगदीश कल्हण, रविंद्र कौशिक समेत कई प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए मंदिर कमेटी द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और जल की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजकों ने बताया कि आगामी महीनों में भी ऐसे धार्मिक आयोजन किए जाते रहेंगे।

(image/jpeg)

नाव पलटी थी, वहां से 100 मी. दूर मछुआरे का शव 36 घंटे बाद मिला 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बालोद गुरुवार को शाम 5 लापता हुए ग्राम बोरिद निवासी मछुआरा सोमन निषाद का शव शनिवार को तांदुला बांध के डुबान में मिला। शव को एसडीआरएफ, पुलिस, स्थानीय मछुआरा टीम ने बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह बोरिद किनारा से 2 किमी दूर शव पानी में मिला। जहां शव मिला वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर नाव पलटी थी।

(image/jpeg)

200 किमी.तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले पहाड़ी पर सो रहे चार बदमाशों को चित्तौड़गढ़ से पकड़ा 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बाड़मेर बाड़मेर के रामसर और हरसाणी गांव के घरों में रात के समय नकदी व सोने चांदी के गहनों की बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बैंगू क्षेत्र से रतन गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 25 मार्च को चोरों ने रामसर कस्बे में प्रेमसिंह के मकान से 40 तोला सोने के आभूषण, 3 अप्रैल को रात में ​हरसाणी में महेंद्रसिंह के मकान में 7-8 तोला सोने के आभूषण तथा 6 लाख रुपए नकद चोरी हुए थे। पुलिसने 10 दिनों तक अरावली की पहाड़ियों में चोरों की तलाश करते हुए रतन गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने चोरी की कई वारदातों के खुलासे किए हैं। मेघनिवास गांव का रहने वाला रतन आदतन नकबजन है। रतन गैंग के सदस्यों ने पश्चिम राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों को विशेषकर निशाना बनाया जाता है। नाकाबंदी के दौरान ट्रकों की जांच नहीं होने के कारण रतन ने एक छह चक्का ट्रक खरीदा। इसका प्रयोग स्थानीय मालवाहक के रूप में ना करके अपनी गैंग के साथ मारवाड़ जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए करता था। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस आने पर ट्रक को जंगल में छिपा देते थे। रतन गैंग के सदस्यों के घर अरावली के पहाड़ की तलहटी पर हैं। वारदात के बाद सभी आरोपी घरों में नहीं रहकर पहाड़ों पर रहते हैं। पुलिस के आने पर अरावली के घने जंगलों में भाग जाते थे। जंगली जानवर होने व घना जंगल होने के कारण पुलिस उनका पीछा नहीं कर पाती थी। पुलिस ने चोरों के ठिकाने वाले पहाड़ से 3 किलोमीटर दूर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया। चार रातों तक ड्रोन कैमरा तथा नाइट विजन दूरबीन की सहायता से पहाड़ी पर इन चोरों के ठिकानों को चिह्नित किया। रात में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया।आरोपियों द्वारा पहाड़ी के नीचे एक आदमी तैनात किया जाता जो प​हाड़ी पर किसी भी तरह से वाहन के मूवमेंट होने पर पहाड़ी पर सो रहे आरोपियों के तुरंत सूचना देता था। इससे आरोपी सचेत होकर तत्काल जंगलों में भाग जाते थे। इस बात को ध्यान रखते हुए पुलिस ने रात को 2 बजे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पैदल रवाना होकर ड्रोन व नाइट विजन दूरबीन से निगरानी करते हुए पहाड़ी के पीछे की तरफ तीखी ढलान से चढ़ना शुरू किया। टीम ने पहाड़ी की चोटी पर पहुंच कर सो रहे आरोपियों को घेरा, लेकिन एक आरोपी की नींद खुलने से टीम का पता चल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर एक साथ धावा बोल दिया। शातिर आरोपी रतन बिना जूते पहने पहाड़ी से उतरने लगा। इससे उसके पैरों में मामूली चोटें आई। पुलिस ने रतनलाल पुत्र नरसी निवासी मेघनिवास पुलिस थाना बैंगू, राजेन्द्र लाल पुत्र किशनलाल निवासी मेघनिवास पुलिस थाना बैंगू, शैतान पुत्र पीवलाल निवासी मेघनिवास पुलिस थाना बैंगू, कालूलाल पुत्र सुरेश निवासी लाडपुरा पुलिस थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाड़ा को पकड़ा। इनके द्वारा रामसर व हरसाणी में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। रतनलाल के खिलाफ 17, राजेंद्र लाल पर 14 व कालूलाल के खिलाफ 2 मामले दर्ज है। रतन गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटनास्थल पर आने व जाने वाले सभी संभावित रास्तों का एक रूटमैप तैयार किया। 200 किलोमीटर परिधि के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पूर्व में हुई सभी घटनाओं की जांच करने पर सभी चोरी का एक ही पैटर्न पाया गया।

(image/jpeg)

जेल में बैरक के अंदर कैदी ने फांसी लगाई 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| सेंट्रल जेल की बैरक नंबर-5 में शनिवार सुबह हवालाती जतिंदर सिंह ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अन्य कैदियों ने उसे लटकता देख जेल प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने शव सिविल अस्पताल पहुंचाया। इंचार्ज भूपिंदर सिंह के अनुसार परिजनों को सूचित कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं, पोस्टमार्टम रविवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। घटना ने जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नीट यूजी परीक्षा आज: दौसा में 11 केंद्रों पर 3 हजार 816 अभ्यर्थी बैठेंगे 3 May 2025, 10:30 pm

दौसा| दौसा में नीट यूजी-2025 परीक्षा रविवार को होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर 11 सेंटर बनाए गए हैं। जिन पर तीन हजार 816 छात्र एग्जाम देगें। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। केंद्रों पर प्रवेश सुबह 11 बजे से शुरू होगा तथा 1:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। जिला समन्वयक के.एल. मीणा ने बताया कि नीट यूजी परीक्षा के लिए दौसा में 11 सेंटर बनाए हैं, जिनमें पीजी कॉलेज में 2, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राउमावि रेलवे स्टेशन, रामकरण जोशी राउमावि, राजकीय संस्कृत कॉलेज व स्कूल, महिला कालेज, आनंद शर्मा राबाउमावि एवं स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल में सेंटर बनाए हैं। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। फोटो वाले आईडी कार्ड सहित दस्तावेज लाने होंगे परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें अभ्यर्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आईडी साथ लानी है। फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे। हाफ शर्ट व टी-शर्ट पहन सकेंगे परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा ड्रेस कोर्ड निर्धारित किया गया है। इसमें परीक्षार्थी कोई भी हल्के रंग की ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट, टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लैगिंग, पैंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं, जिन पर मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। हाई हील की सैंडल, जूते नहीं पहन सकेंगी। नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते ही पहन कर आना होगा। ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जा सकेंगे। केलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो के लिए निर्धारित प्रोफार्मा तथा ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जाया जा सकेगा।

संविधान बचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाएं : पूर्व मंत्री शकुंतला 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | दौसा संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ की अध्यक्षता में भांकरी रोड पर दौसा प्रभारी पूर्व मंत्री शकुंतला रावत की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस दौरान प्रभारी पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की संविधान बचाने में अपनी भूमिका बनाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ कर रही है। इसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान में जो आमजन, गरीब व वंचितों को जो हक किया है, उन हक को उनसे छीनना चाहती है। सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि दौसा में कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूत है। वह हर स्थिति में जनता के हक के लिए लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए हम सबको मिलकर संविधान बचाना है। भाजपा सरकार लोगों को आपस में कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर लोगों को लड़ा रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि उनके बहकावे में नहीं आएं। दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा ने कहा कि दौसा में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। कार्यकर्ताओं को भाजपा की नकारा नीतियों को उजागर कर जनता के सामने लाना है। पूर्व विधायक बांदीकुई जी.आर. खटाणा, महवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष रामजी लाल ओढ़ ने कहा कि संविधान बचाओ महासभा दौसा मुख्यालय पर 17 मई को पंडित नवल किशोर सामुदायिक भवन गुप्तेश्वर दौसा पर सुबह 10 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने जिले से अधिक से अधिक संख्या में संविधान बचाओ महारैली में अपनी भागीदारी के लिए अपील की गई। इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष रुक्मणी गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष दौसा हेमराज निमाड़ी, सिकराय खेमराज मीणा, बांदीकुई खेमराज बैरवा, भांडारेज लटूरमल सैनी, रामचरण रावत, ओबीसी जिलाध्यक्ष खैराती लाल सैनी, विक्रम सांथा, बनवारी लाल, नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा भांडारेज, प्रधान दौसा प्रहलाद मीणा, प्रधान नांगल दिनेश मीणा, लवाण प्रधान बीना बैरवा, रतन पटेल, बांदीकुई वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा, मोतीलाल राहुवास, जिला उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सीताराम मीणा, शरद नगर, प्रवक्ता महेश डोलिका, राकेश नकवाल गिरिराज प्रसाद सैनी मौजूद थे।

(image/jpeg)

घरेलू कामकाजी महिलाओं का सम्मान 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी और मातृ-शक्ति की महिलाओं ने गुरुवार को मजदूर दिवस पर ओजरिया गांव में घरेलू कामकाजी महिलाओं का सम्मान किया। यह महिलाएं सफाई, बर्तन, सब्जी बेचने और मजदूरी जैसे काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं। कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका साक्षी दक, मातृ-शक्ति जिला संयोजिका जयश्री सोनी, नगर सह संयोजिका गायत्री दवे, प्रतिमा पांडे, हिना जोशी, दीप्ति त्रिवेदी, रोशनी सुथार, मीना नाई, तृप्ति पंड्या, रीना भावसार, कौशल्या पांडे, दीपिका उपाध्याय, मुक्ता भट्ट, रेखा चौबीसा, अनीता राठौर, संतोष जोशी, राजू जोशी, दामिनी जोशी, वर्षा जोशी, चंद्रिका दवे, राखी दवे, पूनम सिंधी, सीमा शुक्ला, उर्मिला शर्मा, वंदना झा, कृष्ण लालवानी, रेखा शर्मा, कामिनी पंड्या, सुनीता वैष्णव, स्वीटी गोस्वामी, रीना पंवार, हिना पंड्या, मोनिका यादव और सुनीला शर्मा मौजूद थी।

शिव मंदिर का स्थापना दिवस मनाया 3 May 2025, 10:30 pm

अलवर| मालाखेड़ा बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर का शनिवार को स्थापना दिवस मनाया गया। सुबह रामचरित मानस के समापन के बाद आरती हुई। कन्या पूजन कर भण्डारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नितिन गुप्ता, आयुषी गुप्ता, गोपाल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, लीलू शर्मा, नरेंद्र मिश्रा, जगमोहन शर्मा, कांतादेवी का सहयोग रहा। यह जानकारी मन्दिर के महन्त गोपाल शर्मा ने दी।

ट्रेलर में पीछे से घुसी बाइक, एक की मौत 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बाड़मेर शहर के रीको थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर को नेशनल हाइवे पर आगे चल रहे ट्रेलर में बाइक घुस गई। इससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। नेशनल हाइवे 68 पर शनिवार की दोपहर को यदुराज होटल के पास ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके कारण बाइक सवार मूल गिरी (62) निवासी मूढों की ढाणी घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित ​कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कर जांच शुरू की। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि होटल के पास सड़क पर आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे से बाइक टकरा गई।

पहलगाम में दिवंगतों को परशुराम सैनिकों ने रक्त से दी श्रद्धांजलि 3 May 2025, 10:30 pm

बैतूल| जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि स्वरूप मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विगत दिनों हुई सामाजिक बैठक में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को सादगी पूर्ण मनाते हुए शोभायात्रा नही निकालने का निर्णय लिया था। जिसके तहत श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर आयोजित किया। सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम का पूजन कर दो मिनट का मौन रखा गया। सादगी से भरे इस कार्यक्रम में 28 परशुराम सैनिकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के बाद जिला अस्पताल स्थित भोजन शाला में परशुराम सेना, ब्राह्मण समाज द्वारा भोजन वितरण कर सेवा की गई। जिला रक्त कोषालय में विगत 45 वर्षों के कार्यरत वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर विजया पोटफोडे के सेवा निवृति पर परशुराम सेना ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। डॉ. अंकिता सीते ने सिस्टर फोटफोड़े के कार्यकाल पर प्रकाश डाला गया।

शिव शक्ति गातरोड़ धाम में निकली गंगा कलश यात्रा 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा| शहर की खांदू कॉलोनी स्थित शिव-शक्ति गातरोड़ धाम पर हिमाद्री दशाविधि स्नान और गंगा कलश यात्रा का आयोजन हुआ। 2 मई को भजन संध्या के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शनिवार को सुबह 9 बजे गणेश पूजन के बाद गंगा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु, मातृ-शक्ति और संत-महात्माओं ने भाग लिया। खांदू कॉलोनी चौराहे से शुरू होकर कलश यात्रा शिव-शक्ति गातरोड़ धाम तक पहुंची। यात्रा का नेतृत्व गादीपति देवनाथ महाराज ने किया। यात्रा मार्ग में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष सूरज थमीर के नेतृत्व में वागड़ वाल्मीकि समाज व खांदू कॉलोनी के लोगों ने साधु-संतों का पुष्प वर्षा और माला अर्पण कर स्वागत किया। शाम को महाप्रसादी और भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

(image/jpeg)

गोली चलाने वाले आरोपी को दबोचा 3 May 2025, 10:30 pm

सीहोर | पैसों के लेन-देन को लेकर शुक्रवार को युवक पर कट्टे से फायर करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को स्थानीय पुराना बस स्टैंड के समीप मुकेरी मोहल्ले में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो भाइयों, अमन और बाबू, ने रिसालत नामक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया था। घटना के बाद घायल युवक के परिजनों ने आरोपियों के पिता पप्पू रूमाली के सराय स्थित होटल में जमकर तोड़फोड़ कर दी थी। बताया जाता है कि मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी अमन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी योगेंद्र यादव का कहना है कि पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों ने फैमिली पिक बनाकर दिखाई कला, सीनियर्स ने कहानी से दी प्रेरणा 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा। शहर के दाहोद रोड स्थित गुरुकुल विद्या भवन माध्यमिक विद्यालय, आम्रकुंज ठिकरिया में बालकों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से फैमिली पिक बनाओ प्रतियोगिता और शॉर्ट स्टोरी बोलो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। जूनियर वर्ग की फैमिली पिक ड्राइंग प्रतियोगिता में बालकों ने अपनी कला से भावनाओं को रंगों में ढाला। प्रतियोगिता में रूहानी (कक्षा 4) ने प्रथम, श्रद्धा (कक्षा 3) ने द्वितीय, हनिराज (कक्षा 4) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की शॉर्ट स्टोरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में प्रेरणादायक कहानियां प्रस्तुत कीं। इसमें अनिरुद्ध त्रिवेदी (कक्षा 8) प्रथम, धैर्य रख (कक्षा 8) द्वितीय, जय त्रिवेदी (कक्षा 6) तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय निदेशक लोकेंद्रसिंह शक्तावत ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुतिकरण के कौशल विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतिभाओं को और निखारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्रुति सिसोदिया एवं खुशी गोस्वामी ने किया।

(image/jpeg)

श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में साप्ताहिक कीर्तन समागम करवाया 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | लुधियाना बीआरएस नगर श्री सिंह सभा गुरुद्वारासाहिब में साप्ताहिक कीर्तन समागम करवाया गया। इस अवसर पर श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। भाई सतिंदरबीर सिंह ने सबसे पहले संगत को वाहेगुरु सिमरन करवाया। इसके उपरांत जपियों जिन अर्जुन देव गुरु, मात पिता सुत साथ न माइआ, साधसंगि सब दुख मिटाइआ, हम भीखक भेखारी तेरे तू निज पत है दाता जैसे शबद गायन कर संगतों को गुरबाणी के साथ जोड़ा गया। भाई सतिंदरबीर सिंह ने शबद का अर्थ बताया कि ईश्वर एक है, जिसे सतगुरु की कृपा से पाया जा सकता है। हे ईश्वर! मैं तेरे दरबार पर भिक्षा मांगने वाला भिखारी हूं और तू खुद ही अपना स्वामी है और सबको देने वाला है। हे सर्वेश्वर! मुझ पर दयालु हो जाओ। मुझ भिक्षुक को अपना नाम प्रदान कीजिए ताकि मैं सदैव ही तेरे प्रेम-रंग में मग्न रहूँ॥१॥हे सच्चे परमेश्वर! मैं तेरे नाम पर कुर्बान जाता हूँ। एक तू ही इस जगत, माया एवं सब जीवों को पैदा करने वाला है। तेरे सिवाय दूसरा कोई सर्वशक्तिमान नहीं है॥१॥ रहाउ॥ हे परमपिता ! मुझ कृपण को जन्म-मरण के बहुत चक्र पड़ चुके हैं, अब मुझ पर कुछ कृपा करो। मुझ पर दयालु हो जाओ। मुझे अपने दर्शन दीजिए, मुझ पर केवल ऐसी मेहर प्रदान करो। अंत में गुरुदुवाराकमेटी के सदस्यों ने मिलकर रागी जत्थों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान सत्यपाल सिंह, गुलबहार सिंह, गुरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह किवी, प्रभजोत सिंह भी शामिल थे।

(image/jpeg)

सिंधु समर कैंप 1 जून से, बैनर का विमोचन 3 May 2025, 10:30 pm

जोधपुर | छत्ती देवी व लेखूमल पारवानी की स्मृति में सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी की ओर से 14वां सिंधु समर कैंप 1 जून से प्रारंभ होकर 15 जून तक चलेगा। चौहाबो स्थित सिंधु महल में लगने वाले शिविर में अध्यक्ष कन्हैया लाल टेवानी व उपाध्यक्ष दिनेश भंबानी ने बताया कि समर कैंप के लिए बैनर का भी विमोचन किया गया। समर कैंप में स्केटिंग, योगा, एक्युप्रेशर, कराटे, सेल्फ डिफेंस, इंग्लिश स्पोकन, एरोबिक्स जुंबा सिंधी भाषा, सिंधी नृत्य व व्यंजन, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्नैक्स डेजर्ट, वेस्टर्न डांस, ब्यूटीशियन, एंकरिंग, मेहंदी, सिलाई, लीगल नॉलेज कोर्स आदि का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

धुरली में मनाया गया मजदूर दिवस 3 May 2025, 10:30 pm

भांसी| ग्राम पंचायत धुरली में मजदूर दिवस मनाया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच बुधराम तेलाम, भीमा तेलाम, जागेश्वर प्रसाद, नारायण मंडल, रवि मिश्रा, भीमा कुंजाम ने झंडा फहराया। इसके बाद हिंगा कुंजाम सहित अन्य को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बहिलोचन श्रीवास्तव, लखन मेश्राम, राजू कुंजाम, विजय कुंजाम, राजेश तेलाम, लच्छू तेलाम सहित अन्य मौजूद थे।

(image/jpeg)

वन मंत्री संजय शर्मा के वार्ड में 15 दिन से बोरिंग की मोटर खराब 3 May 2025, 10:30 pm

अलवर| वन मंत्री संजय शर्मा के वार्ड 49 में बोरिंग की मोटर खराब होने से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मामला केशव नगर का है। यहां 15 दिन से बोरिंग की मोटर खराब है। पूर्व पार्षद निरंजन सैनी ने बताया कि केशव नगर के पार्क में लगी बोरिंग की मोटर एक महीने में दो तीन बार खराब हो चुकी है। जलदाय विभाग को कई बार शिकायत कर चुके। लेकिन, मोटर नहीं बदली गई। एक बार मोटर खराब होने के बाद 15-20 दिन ठीक होने में लगते हैं। 10 दिन बाद फिर बोरिंग की मोटर खराब हो जाती है। इस विषय में जलदाय विभाग के एक्सईएन संजय सिंह से बोरिंग में नई मोटर डालने के कहा, लेकिन अभी तक नहीं डाली गई। वन मंत्री से संजय शर्मा को अवगत कराया तो उन्होंने भी केवल आश्वासन दिया।

विद्यार्थियों में परीक्षा परिणाम जानने को लेकर दिखा उत्साह 3 May 2025, 10:30 pm

चिल्फी घाटी| संकुल बोक्करखार के सभी स्कूलों में शनिवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। सभी कक्षाओं की परीक्षाएं तय समय पर, केंद्रीकृत और अनुशासित ढंग से हुईं। इसी कारण बच्चों और पालकों में परिणाम जानने को लेकर उत्साह दिखा। बच्चे अप्रैल के अंतिम दिन स्कूल पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संकुल प्राचार्य विजय धुर्वे और जीएसटी संकुल समन्वयक बोक्करखार ने सभी शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विकास खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप चन्द्राकार, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण नायक, शेखर राजपूत, साहू और समग्र शिक्षा खंड श्रोत समन्वयक सोनी का मार्गदर्शन रहा। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, पंच, सरपंच और पालक मौजूद थे।

(image/jpeg)

पुलिस ने छात्रा के कोचिंग सेंटर के सीसीटीवी चैक किए 3 May 2025, 10:30 pm

अलवर| नीट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग जा रही छात्रा को रास्ते में अगवा कर गैंगरेप करने वाले टैम्पो चालक सहित 4 बदमाशों का रिपोर्ट दर्ज होने के पांचवें दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस अभी तक पीड़िता की मेडिकल जांच व बयान भी दर्ज नहीं कर सकी हैं। ऐसे में मामले की गुत्थी और उलझती नजर आ रही है। वहीं मामले की जांच को लेकर गठित पुलिस टीमों ने शनिवार को छात्रा को अगवा करने वाले बदमाशों को चिन्हित करने के लिए विभिन्न के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके अलावा जिस कोचिंग से छात्रा नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है। उस कोचिंग के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन, पुलिस को गैंगरेप के आरोपियों व टैम्पो का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस टीम घटना के समय छात्रा को अगवा करने वाले रास्ते पर सक्रिय मोबाइलों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) व बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) एकत्र कर संदिग्ध मोबाइलों की छंटनी करने में जुटी है।

पवन एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने 3 May 2025, 10:30 pm

कवर्धा| अशोका पब्लिक स्कूल के संचालक पवन देवांगन को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक भी हैं। यह नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव मोती जैन और कार्यकारिणी की संयुक्त अनुशंसा पर हुई है। पवन देवांगन ने बताया कि जिले और प्रदेश के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य किया है। निष्ठा, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति समर्पण को देखते हुए संगठन ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि वे निजी स्कूलों के हितों की रक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में पूरी मेहनत से काम करेंगे।

40 हजार रुपए प्रतिमाह सैलेरी पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 5.80 लाख रुपए ठगी की, मामला दर्ज 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|अलवर विजय मंदिर थाना पुलिस में एक व्यक्ति ने तीन जनों के खिलाफ उसके दो बेटों की 40-40 हजार रुपए प्रतिमाह के पैकेज पर प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5.80 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि बने सिंह पुत्र चुन्नाराम गुर्जर निवासी ढाणी डड़ीकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही दिनेश पुत्र श्रीचंद गुर्जर व उसके भाई सुरेंद्र गुर्जर सहित गुलशन पुत्र नरेंद्र उर्फ बंटी निवासी भोजराजका थाना कोटकासिम ने कहा कि वे उसके बेटे सुंदर व कृष्ण को कंपनी में नौकरी लगवा देंगे और उन्हें 40-40 हजार रुपए प्रतिमाह सैलेरी मिलेगी। नौकरी लगवाने के लिए करीब 6 लाख रुपए देने होंगे। आरोपियों की बात पर विश्वास करते हुए 7 मार्च से 15 अगस्त 2024 तक 5.80 लाख रुपए नकदी व ऑनलाइन दोनों आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दी। आरोपियों ने बेटों की नौकरी नहीं लगाई। आरोपी दिनेश गुर्जर से रकम वापस मांगी। इस बात पर आरोपी दिनेश गुर्जर व उसके भाई सुरेंद्र, राकेश व नंदराम ने 5.80 लाख रुपए वापस करने से मना कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 5.80 लाख रुपए धोखाधड़ी से ठगी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

परीक्षा में बालिकाओं ने मारी बाजी, 99% तक अंक लाए 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | डौंडी विवेकानंद हाई स्कूल में स्थानीय मूल्यांकन परिणाम घोषित किए गए। संस्था प्रमुख एसआर यादव, जेएल ठाकुर और अनिता मिश्रा ने जो छात्र पिछड़ गए, उन्हें मेहनत जारी रखने की सलाह दी। पालकों से अपील की गई कि वे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और घर पर पढ़ाई व संस्कार पर ध्यान दें। केजी वन में हेमान्या ने 94.66% अंक लाकर पहला स्थान पाया। पार्थ सिन्हा को 92% के साथ दूसरा स्थान मिला। केजी टू में खिलेंद्र यादव ने 99.33% अंक हासिल किए। यामिनी और समीर ने 98.67% अंक लाकर दूसरा स्थान साझा किया। कक्षा पहली में सुप्रिया ने 98.8% अंक लाकर पहला स्थान पाया। किरण को 98% अंक मिले। दूसरी कक्षा में डॉली यादव और रितु सोरी ने 98% अंक लाकर पहला स्थान साझा किया। अनन्या को 97.6% अंक मिले। तीसरी कक्षा में वंदिता ने 98% अंक पाए। माही और विनय को 97.6% अंक मिले। चौथी कक्षा में बिंदिया ने 95.2% अंक लाकर पहला स्थान पाया। प्रियांशु को 94% अंक मिले। छठवीं कक्षा में चहक रावटे और केहान निर्मलकर ने 93.6% अंक लाकर पहला स्थान साझा किया। लवली जोशी और खुशी रावटे को 92.3% अंक मिले। सातवीं कक्षा में जानवी निर्मलकर ने 99% अंक लाकर पहला स्थान पाया। प्रियंका कोठारी को 91.66% अंक मिले। नौवीं कक्षा में गायत्री ने 90.5% अंक लाकर पहला स्थान पाया। गीतांजली को 79.5% अंक मिले। कार्यक्रम में कृष्णा रावटे, सीमा यादव, सत्यवती निर्मलकर, जेएल ठाकुर, चित्ररेखा मौजूद थे।

नाले गंदगी से अटे, 12 फीट तक गहरे सिर्फ 2 फीट ही कीचड़ हटाई 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|अलवर मानसून आने में डेढ़ महीने का समय है। नगर निगम के पास नालों की सफाई के लिए तैयारी नहीं हैं। नालों की सफाई के नाम पर एक बार फिर से खानापूर्ति की जा रही है। क्योंकि सफाई के लिए फरवरी और मार्च में होने वाला ठेके की प्रक्रिया पूरी ही नहीं हो पाई। इसके बाद निगम पूर्व की तरह तीनों जोनों की सफाई ठेके कंपनियों के माध्यम से ही करा रहा है। नाले इतने भरे हुए की बारिश का पानी आने पर बारिश का पानी गंदगी के साथ सड़कों पर बहता है। शहर में 15 जून से मानसून सक्रिय माना होना माना जाता है। इससे पहले फरवरी में ही निगम की ओर से शहर के नालों के लिए अलग से ठेका देने की बात नगर निगम आयुक्त ने कही। इस प्रक्रिया को तैयार किया गया। प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। इस प्रक्रिया के अधूरी रहने से नालों की सफाई की व्यवस्था के लिए नगर निगम अगली कार्रवाई नहीं कर पाई। इसके बाद निगम ने वही प्रक्रिया अपनाई जिसके कारण शहर में पिछली बार नालों की गंदगी निकलकर सड़कों पर आई। शहर के नाले रुके होने के कारण लोगों को बार-बार परेशानी हुई। यह हाल तो तब हुआ जब कि शहर में पिछली बार नालों की सफाई के लिए एक कंपनी को को एक करोड़ 30 लाख का ठेका दिया गया था। अब नाले की सफाई का काम जोन का ठेका लेने वाली कंपनियों के जिम्मे किया गया है। वे नालों की सफाई का काम कर रही हैं। - शहर में स्वर्ग रोड और आसपास के नाले की सफाई के नाम पर सिर्फ ऊपरी भाग की परत हटाई। करीब 12 फीट गहरे नाले में जमा गंदगी सिर्फ एक दो फीट ही निकाली गई है। इस रोड पर सीवर का काम होने से यहां पर नालों की सफाई में फिलहाल रुकावट। - एनईबी प्रीत विहार के नालों में अब भी मिट्टी व गंदगी जमा है, जो रुकावट का कारण बनेगी। - ट्रांसपोर्ट नगर में नाले की सफाई हुई पर पूरी तरह से कचरा नहीं निकाला गया। - काली मोरी नाले की सफाई के नाम पर खानापूर्ति ही की गई है। - गायवाला मोहल्ले में नाले की सफाई पूरी तरह से नहीं होने पर कचरा भरा हुआ है। - गायत्री मंदिर रोड पर भी नाला रुका हुआ है। - मनु मार्ग स्थित नाले की सफाई के नाम पर दिखावा किया गया है। - शिवाजी पार्क में नाले की सफाई पूरी तरह नहीं हुई। - नाले जहां भी सड़कों क्रॉस कर रहे हैं, उन भागों में रुकावट है। ^शहर में नालों की सफाई के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। क्योंकि कोई ठेका लेने नहीं आया। जिसके कारण से नालों की सफाई का काम जोन में सफाई का कार्य कर रही ठेका कंपनियों से कराया जा रहा है। उनको शिड्यूल तैयार करके दिया गया है। हमारा प्रयास रहेगा की नालों में पानी रुके नहीं। जिससे सड़कों पर गंदगी नहीं आए। -जितेंद्र सिंह नरूका, आयुक्त नगर निगम।

(image/jpeg)

जहर पीकर पहुंचा घर इलाज के दौरान मौत 3 May 2025, 10:30 pm

बालोद| कीटनाशक पीने से ग्राम देउरतराई निवासी 39 वर्षीय पुनाराम देवांगन की मौत हो गई। मृतक टेलर का काम करता था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे पुनाराम कीटनाशक पीकर घर पहुंचा और बेहोश हो गया। परिजन ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से रात 12 बजे गंभीर हालत में निजी अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान शनिवार दोपहर 12.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजन को सौंपा जाएगा।

जैन समाज का दल आज मथुरा जाएगा 3 May 2025, 10:30 pm

अलवर| जैन समाज के लोगों का एक दल रविवार सुबह 7 बजे स्कीम नंबर दस स्थित जैन भवन से मथुरा जाएगा। दिगंबर जैन अग्रवाल पंचायती मंदिर के मंत्री कैलाश चंद्र जैन ने बताया कि जैन समाज के लोग मथुरा में आर्यिका पूर्णमति से मिलेंगे। अलवर में चातुर्मास करने के लिए उन्हें श्रीफल भेंट किया जाएगा।

कार्टून में रख शराब बेचते युवक पकड़ा 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता । दतिया अवैध शराब को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अभियान चल रहा है। पुलिस विभाग लगातार अवैध शराब पकड़ रहा है। शुक्रवार को बसई थाना पुलिस ने भी मौजा बसई से एक युवक को गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब जब्त की। शराब की कीमत 20 हजार 485 रुपए बताई गई। बसई थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम सूचना मिलने मौजा बसई में शराब बेच रहे राघव उर्फ बंटू पुत्र कैलाश राय के घर पर दबिश दी गई। आरोपी घर के चबूतरे पर शराब से भरी पेटियां रखे था। खोलकर देखा तो कार्टूनों में अंग्रेजी शराब के क्वार्टर भरे थे। पुलिस ने 20 हजार 485 रुपए कीमत के क्वार्टर जब्त किए। साथ ही आरोपी राघव उर्फ बंटू राय को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बड़ौनी पुलिस ने गोविंदपुर तिराहे पर दबिश देकर यहां से सोनिया पत्नी राहुल कंजर को गिरफ्तार कर पांच लीटर अवैध शराब जब्त की। यह कार्रवाई ग्रामीण इलाकों के थाना क्षेत्रों में हो रही है। जबकि दतिया पवित्र नगरी है और पवित्र नगरी में मप्र सरकार ने शराब बंदी लागू की है। एक अप्रैल से नगरीय सीमा में शराब बंदी लागू हो गई थी। लेकिन शराब बंदी लागू नहीं हुई। पवित्र नगरी की हर गली मोहल्ले में अवैध शराब बिक रही है।

75 परिंडे लगाकर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | अलवर अलवर जिला सैनी महासभा व अलवर जिला सैनी युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 75वें जन्मदिन पर छात्रावास में पौधारोपण तथा परिंडा लगाकर जन्मदिन कार्यक्रमों की शुरुआत की। 75 परिंडे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए। महासभा अध्यक्ष डॉ. संदीप सैनी ने बताया कि भवानी तोप सर्किल गौशाला में गोसवामणी की। भूरासिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर अलवर जिला सैनी महासभा अध्यक्ष अनिल सैनी गब्बर ने पूजा अर्चना कर गहलोत के दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में भौंरेलाल सैनी, अध्यक्ष बाबूलाल झरिया, रामप्रसाद सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा अध्यक्ष कमल सैनी, ऑल इंडिया सैनी समाज अध्यक्ष हुकमाराम सैनी, झम्मनलाल, लवनीश, महेंद्र, सुनील, प्रीतम सैनी, प्यारे सैनी, पंकज, लोकेश सैनी सहित अन्य मौजूद थे। अलवर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील सैनी के नेतृत्व में अलवर स्थित मंडी गौशाला में गहलोत के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला में गायों को चारा और गुड खिलाया गया। इस दौरान प्रदीप सैनी, केशव सेठी, शौक़ीन ख़ान, पारस सैनी व अन्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

सरकारी स्कूलों में ड्राप आउट बच्चों की संख्या 84 हजार, अब गांव-गांव जाकर ढूंढेंगे शिक्षक 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | सीहोर शासकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होती जा रही है। अभी कक्षा 1 से 12वीं तक ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या 84 हजार हो चुकी है। हालांकि इनमें वे बच्चे भी शामिल हैं जिनकी अभी तक प्रोफाइल अपडेशन नहीं हो सकी है। हकीकत यह भी है कि कई स्कूलों में बच्चों की संख्या बेहद कम हो चुकी है। इसके लिए अब प्लान तैयार किया जा रहा है। स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे और शिक्षकों को ड्राप आउट बच्चों के नामों की सूची दे दी जाएगी। इसके बाद उन्हें गांव में जाकर उनके परिजन से मिलकर जानना है कि बच्चा अभी कहां पर पढ़ाई कर रहा है। यदि शासकीय स्कूल उसने छोड़ दिया है तो आखिर किन कारणों से बच्चा दूसरे प्राइवेट स्कूल में चला गया। पिछले साल की बात करें तो जिलेभर में कक्षा 1 से 12वीं तक के शासकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या 2 लाख 67 हजार 736 थी, जबकि इस बार 1 लाख 83 हजार 500 दिखाई दे रही है। यानि 84153 बच्चे कम दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अधिक संख्या होने के पीछे दूसरे भी कई कारण हैं। 1. शिक्षकों को अब स्कूल पहुंचना होगा और जो बच्चे कम दिखाई दे रहे हैं उनके लिए एक कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप के जरिये इन बच्चों को खोजकर एडमिशन दिया जाएगा। 2. यदि बच्चा स्कूल छोड़ गया है तो शिक्षक को इसका कारण बताना होगा कि बच्चे ने स्कूल क्यों छोड़ा। अभी कहां-कितने बच्चे दर्ज जिले में सत्र 2025-26 में कक्षा 1 से 12वीं तक कुल 182837 छात्रों का नामांकन हुआ है। इसमें आष्टा विकासखंड में 49476, बुधनी विकासखंड में 20854, इछावर विकासखंड में 22551, भैरूंदा विकासखंड में 32086 तथा सीहोर विकासखंड में 57870 छात्रों का नामांकन किया गया है। तैयार किया जा रहा है प्लान ^ड्रॉप आउट बच्चों के लिए एक प्लान तैयार किया है। शिक्षकों को अभी से स्कूल जाना है और उन्हें उनके स्कूल की ड्रॉप आउट बच्चों की सूची दे दी जाएगी। इसके बाद यह संबंधित क्षेत्रों में जाकर सर्वे करेंगे। इसके लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। आरआर उईके, डीपीसी एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल में 731, एक्सीलेंस हायर सेकंडरी आष्टा में 1408, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल आष्टा में 584 बच्चे कम हैं। इसी तरह कई प्राइवेट स्कूल हैं उनमें भी बच्चों की संख्या कम हुई है। 3. ड्रॅाप आउट बच्चों की सूची तैयार की जा रही है। इस सूची को संबंधित स्कूलों में दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षक को बच्चों के अभिभावकों से मिलना होगा और पता करना होगा कि आखिरकार बच्चे ने कहां एडमिशन लिया।

(image/jpeg)

बैंकिंग प्रणाली व डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी दी 3 May 2025, 10:30 pm

अलवर| बैंकों द्वारा सशक्त नारी- समृद्ध गांव के तहत वित्तीय साक्षरता व विशेष डिजिटल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब नैशनल बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र सलाहकार संजय वशिष्ठ ने बताया कि वित्तीय साक्षरता केंद्रों द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों व उद्यमियों के लिए वित्तीय साक्षरता व विशेष डिजिटल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में सदस्यों को बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन बुकिंग, खाता प्रणाली, निवेश, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व साइबर क्राइम की जानकारी दी जा रही है।

आज 9 केंद्रों पर 3311 विद्यार्थी देंगे नीट परीक्षा 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | बड़वानी जिला मुख्यालय पर रविवार को नीट की परीक्षा होगी। इसमें जिला मुख्यालय पर बनाए 9 केंद्रों पर 3311 विद्यार्थी शामिल होंगे। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को अफसरों ने केंद्र का निरीक्षण किया। प्रभारी कलेक्टर व जिपं सीईओ काजल जावला व एसपी जगदीश डावर की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में नीट परीक्षा के संबंध में बैठक ली गई। रविवार को होने वाली नीट परीक्षा जिले के 9 केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रभारी कलेक्टर ने बैठक में परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके दायित्व सौंपते हुए कढ़ाई से इनका पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी व शासन प्रशासन इस परीक्षा को लेकर गंभीर है। अतः किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरते। प्रभारी कलेक्टर व एसपी ने जिले में बनाए गए कुल 9 केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर की गई तैयारियों अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा- सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो। ग्रीष्मकाल के तहत हर केंद्र पर 1 स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए। जिनके पास मेडिकल कीट हो। इसमें हीट स्ट्रोक से संबंधित व अन्य दवाइयां उपलब्ध हो। सभी कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विलचेयर की व्यवस्था हो। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से परीक्षा केंद्रों के अंदर परीक्षार्थियों को किसी भी स्टेशनरी आइटम, ज्योमेट्री, पेन, पेंसिल, बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूय, इयरफोन, हेल्थ बैंड, वॉलेट, गॉगल, हैंडबैग, बेल्ट, कैंप, घड़ी, किसी तरह के रिस्ट बेल्ट, ब्रेसलेट, कैमरा, कोई भी ज्वेलरी पर प्रतिबंधित किया है। साथ ही किसी भी तरह के ओपन व पैक्ड फूड आइटम भी प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी केवल एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी, एडमिट कार्ड के दिए गए हिस्से में चिपका हुआ पोस्टकार्ड साइज का फोटोग्राफ, ओरीजिनल, वैलिड और नॉन एक्सिपायर्ड अधिकृत फोटो आईडी तथा फोटो युक्त आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पानी की पारदर्शी बॉटल ले जा सकते हैं। प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की दो बार चैकिंग की जाएगी।

(image/jpeg)

शुद्ध आहार अभियान: बस स्टैंड क्षेत्र के ढाबों और रेस्टोरेंट्स से पनीर-दही के सैंपल लिए 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| अलवर ‘शुद्ध आहार - मिलावट पर वार’ अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अलवर बस स्टैंड क्षेत्र के ढाबों व रेस्टोरेंट्स पनीर व दही के कुल आठ नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कार्रवाई के दौरान बस स्टैंड स्थित न्यू महावीर ढाबा व श्री महावीर ढाबा से एक-एक पनीर और दही का सैंपल लिया गया। अग्रवाल ढाबा से पनीर का नमूना व बाबा दा पराठा से दही का नमूना लिया गया। वहीं कूल होम रेस्टोरेंट व टेस्ट मिनिस्टर रेस्टोरेंट विजय मंदिर रोड अंबेडकर सर्किल के पास से एक-एक पनीर का सैंपल लिया गया। कार्रवाई के दौरान टीम ने संचालकों को साफ-सफाई बनाए रखने, खाद्य सामग्री को ढककर रखने और अखबार में खाद्य सामग्री न परोसने की सख्त हिदायत दी। साथ ही लाइसेंस, स्टॉक व गुणवत्ता की भी जांच की गई। इस पूरी कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल, जय सिंह यादव, विश्वबंधु गुप्ता एवं अशोक लखेरा शामिल रहे।

सेहत का डर बन रहा बीमारी, लोग छोटी तकलीफ को जानलेवा समझ रहे, डॉक्टर बोले- सोशल मीडिया पर भरोसा न करें 3 May 2025, 10:30 pm

सिटी एंकर हर महीने 50 से 60 लोग मामूली थकान, सिरदर्द, गैस या पेट दर्द को गंभीर बीमारी मानकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार यह मानसिक स्थिति हाइपोकॉन्ड्रियासिस कहलाती है, जिसमें व्यक्ति छोटी तकलीफ को जानलेवा मान लेता है। मनोचिकित्सक डॉ. संदीप गोयल कहते हैं कि मरीज को सिरदर्द हो तो वह ब्रेन ट्यूमर, सीने में दर्द हो तो हार्ट अटैक का डर पाल लेता है। इस डर के चलते लोग न केवल बेवजह जांचें करवा रहे हैं, बल्कि मानसिक शांति और नींद भी खो रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा कि सोशल मीडिया पर भरोसा न करें तभी सही रहेगा। यह स्थिति इलाज योग्य है, जरूरत है सही काउंसलिंग व मार्गदर्शन की। सेहत का ध्यान रखें, लेकिन डर को बीमारी न बनने दें। रिपोर्ट नॉर्मल तब भी लोगों को जानलेवा बीमारियों का डर सता रहा केस 1 : सिर दर्द को ब्रेन ट्यूमन मान बैठी युवती: 26 साल की एक ग्राफिक डिजाइनर को काम का प्रेशर था, जिस वजह से सिरदर्द और थकान आम हो गया था। इसके लिए वह इंटरनेट खंगालती रहती थी और इस आधार पर खुद को ब्रेन ट्यूमर का मरीज मान बैठी और बीमारी से नहीं, बीमारी के डर से जूझने लगी। इतनी चिंता बढ़ गई कि नींद तक उड़ गई। जब वह डॉक्टर के पास पहुंचीं, तो सभी रिपोर्ट्स बिल्कुल ठीक थीं, लेकिन मन बीमार था। अब इलाज और काउंसलिंग से वह धीरे-धीरे खुद को बेहतर महसूस कर रही हैं। केस 2 : महिला सीने के दर्द को हार्ट की बीमारी समझी : एक 35 साल की महिला को बार-बार सीने में दर्द महसूस होता था। वह मान बैठी थी कि उसे हार्ट की कोई गंभीर बीमारी है। कई बार ईसीजी और अन्य टेस्ट करवाए गए, पर हर बार रिपोर्ट नॉर्मल आई। उसे नींद नहीं आती, धड़कन तेज हो जाती और पसीना आता। बाद में काउंसलिंग में पता चला कि यह सब उसकी चिंता और डर की वजह से हो रहा था, असल में उसे कोई हार्ट प्रॉब्लम नहीं थी। केस 3 : छोटी रसौली को महिला ने कैंसर समझा: 36 साल की एक टीचर का स्वास्थ्य संबंधी इश्यू होने पर अल्ट्रासाउंड कराया तो चेकअप के दौरान डॉक्टर ने पेट में छोटी रसौली देखी और बताया कि यह सामान्य है, लेकिन उसने उसे खुद ही कैंसर मान लिया। इसके बाद कई अलग-अलग डॉक्टरों से सलाह ली और फिर से अल्ट्रासाउंड करवाया, लेकिन सभी का एक ही कहना था कि घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद उसे लगने लगा कि डॉक्टर कुछ छिपा रहे हैं। इस डर में स्वास्थ्य बिगड़ गया।

हेरंब गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 28 से, प्रतिमा की शोभायात्रा निकलेगी, शिखर व ध्वज दंड की स्थापना होगी 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा। शहर के खांदू कॉलोनी स्थित श्री हेरंब गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्री चारणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शनिवार को वैष्णव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की रूपरेखा तय की गई। समिति प्रवक्ता राजेश भावसार ने बताया कि 28 से 31 मई तक चार दिवसीय हेरंब गणेश महायज्ञ व त्रिगणेश मूर्ति, विग्रह एवं शिखर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजन का भूमि पूजन 10 मई को अभिजीत मुहूर्त में होगा। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यों का जिम्मा सौंपा गया। सभी भक्तों ने समर्पण भाव से जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लिया। बैठक में हीरालाल पांचाल, मोतीलाल पवार, नटवरलाल पवार, रमेश पवार, अंबालाल पांचाल, पन्नालाल सुथार, कांतिलाल कलाल, अरविंद पांचाल, मांगीलाल पुरोहित, वीरेंद्र जोशी, कल्पेश सेवक, शक्ति स्वरूप पंड्या, कमल पांचाल, कल्याण सिंह गेलावत, सुरेश व्यास, पंकज चौहान, महेंद्र पंड्या, निलेश आचार्य सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। पहला दिन (28 मई): दोपहर 3 से 6 बजे तक हिमाद्रि श्रवण, शुद्धिकरण व पूजन आरती। दूसरा दिन (29 मई): प्रातः 10 बजे से मंडप प्रवेश, देव पूजन, त्रिगणेश मूर्ति की शोभायात्रा (प्रारंभ हनुमान मंदिर से) व पूजन आरती। तीसरा दिन (30 मई): प्रातः 8:30 बजे से कुंड पूजन, अग्नि स्थापन, गृह पूजन, रुद्र पूजन, गणेश यज्ञ। चौथा दिन (31 मई): प्रातः 8 बजे से गणेश पूजन, विशाल कलश यात्रा, मूर्ति, विग्रह व शिखर स्थापना, ध्वज दंड स्थापना, पूर्णाहुति और महाप्रसाद।

(image/jpeg)

मन्ना सिंह नगर में एक्टिवा सवार होजरी कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने 15 लाख रु. लूटे 3 May 2025, 10:30 pm

शहर में लूटपाट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं। शनिवार को लगातार तीसरे दिन लूट की बड़ी वारदात हुई। यह वारदात दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने मन्ना सिंह नगर में एक्टिवा पर जा रहे होजरी कर्मी से दिनदहाड़े 15 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया। बैग छीनने के दौरान एक्टिवा अनियंत्रित हो गई और कर्मी सड़क पर गिर गया। इससे वह घायल हो गया। उसे सिर और हाथ में चोटें आईं। लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस बोली- पीड़ित बार-बार बयान बदल रहा है पुलिस के अनुसार, पीड़ित कर्मी बार-बार बैग में रखी रकम को लेकर बयान बदल रहा है, जिससे मामला संदिग्ध माना जा रहा है। घटना शनिवार दोपहर मन्ना सिंह नगर में पर हुई। होजरी फैक्ट्री में कलेक्शन का काम करने वाला राजपाल नामक कर्मी फील्डगंज से 15 लाख रुपए लेकर एक्टिवा से बहादुर के रोड से जा रहा था। जैसे ही वह एलिवेटेड रोड के साथ भाई मन्ना सिंह नगर के सामने पहुंचा, पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने चलती एक्टिवा से बैग छीन लिया। बैलेंस बिगड़ने से राजपाल सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया। लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए। राहगीरों ने उसे उठाकर थाना डिवीजन नंबर 4 पहुंचाया, जहां से उसका इलाज करवाया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखे। थाना प्रभारी हरप्रीत ने बताया कि अज्ञात दोनों लुटेरों पर केस दर्ज कर लिया। अभी रकम की पुष्टि नहीं हो पा रही।

(image/jpeg)

आबकारी विभाग के मर्जर से ऑपरेटरों की नौकरी पर संकट, ज्ञापन दिया 3 May 2025, 10:30 pm

अलवर| आबकारी विभाग में कार्यरत संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों की नौकरी पर मर्जर के चलते संकट मंडरा रहा है। इसे लेकर कांट्रेक्चुअल कम्प्युटर एम्प्लोई राजस्थान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीषराज प्रजापति ने आबकारी आयुक्त व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ई-मेल व डाक के जरिए भेजा है। प्रजापति ने बताया कि विभागीय विलय के चलते लंबे समय से कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की पोस्ट समाप्त होने की आशंका है। ऑपरेटर पिछले 10 से 15 वर्षों से पूरी निष्ठा से सेवाएं दे रहे हैं। यदि इनकी पोस्ट खत्म हुई तो सरकार द्वारा गठित किए जा रहे सरकारी बोर्ड में इन्हें शामिल कर पाना भी संभव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2025-26 में घोषणा की थी कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे ठेका कार्मिकों को सीधे ही राजकीय बोर्ड बनाकर नियुक्ति दी जाएगी, लेकिन यह प्रक्रियाधीन है। संघ ने मांग की है कि जिन कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर मय मशीन की वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं हुई है, उन्हें शीघ्र जारी किया जाए और मर्जर की स्थिति में विभाग में कार्यरत सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या यथावत रखी जाए, ताकि इनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

उरगा-चांपा फोरलेन सड़क का 95% काम पूरा, जल्द शुरू होगा टोल प्लाजा 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| जांजगीर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बहुप्रतीक्षित उरगा-चांपा फोरलेन सड़क परियोजना का 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। कुल 38.200 किलोमीटर लंबाई की इस फोरलेन सड़क के निर्माण में कई वर्षों की देरी और विभिन्न अड़चनों के बाद अब यह मार्ग पूरी तरह आकार लेता नजर आ रहा है। परियोजना की कुल लागत लगभग 630 करोड़ रुपए है। बरपाली, कोथारी और मड़वारानी में स्थित अंडरपास का निर्माण कार्य अब पूर्ण कर लिया गया है। इन स्थानों से अब बिना किसी बाधा के वाहन चालकों की आवाजाही सुगम हो गई है। पहले इन अंडरपास के अधूरे निर्माण की वजह से लोगों को कई जगह रुकना पड़ता था, लेकिन अब उरगा से चांपा तक निर्बाध सफर संभव हो गया है। फोरलेन मार्ग का 12 किलोमीटर लंबा चांपा बायपास उच्चभिट्ठी होते हुए बालपुर और फिर कमरीद तक जाता है। कमरीद के पास रेलवे लाइन पर बने ओवरब्रिज का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिससे अब रायगढ़ हाईवे तक सीधा और बिना अवरोध पहुंचा जा सकता है। चूंकि यह क्षेत्र खेती योग्य भूमि वाला है, इसलिए सड़क का निर्माण पहले ही करा लिया गया था। फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए दो चरणों में कुल 65.709 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके तहत 16 गांवों के 1176 ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहीत की गई, जिसके एवज में 300 करोड़ रुपये से अधिक के मुआवजा प्रकरण तैयार किए गए। मुआवजा वितरण का कार्य एसडीएम कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। हालांकि, कई ग्रामीणों द्वारा नामांतरण, बंटवारा या आपसी विवाद के चलते मुआवजा अब तक नहीं लिया गया है। उरगा के पास लगभग 200 मीटर का सड़क हिस्सा अभी भी अधूरा है। इसका मुख्य कारण भूमि अधिग्रहण में आ रही बाधा है। कुछ भूखंडों पर कानूनी विवाद और डायवर्सन के मुद्दों के चलते निर्माण कार्य अभी रुका हुआ है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी पार्लावार ने जानकारी दी कि अधिकांश हिस्सों में अंडरपास और मुख्य सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और जहां कार्य अधूरा है, वहां भी तेजी से काम किया जा रहा है। उरगा-कटघोरा फोरलेन परियोजना के लिए भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। पहले किए गए सर्वे में लोगों ने अधिक मुआवजा पाने की मंशा से अपनी जमीन का बटांकन करा लिया था, जिससे अनुमानित मुआवजा राशि 500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके बाद प्रशासन ने नए सिरे से सर्वे कराने का निर्णय लिया है। अब इस फोरलेन मार्ग पर जमनीपाली के पास टोल प्लाजा को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। जैसे ही शेष कार्य पूर्ण होगा और टोल प्लाजा तैयार होगा, यहां से गुजरने वाले वाहनों से शुल्क लिया जाने लगेगा। इससे सड़क की रखरखाव और संचालन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। डायवर्सन विवाद बना अधिग्रहण में रुकावट सड़क किनारे जमीन के डायवर्सन को लेकर भी विवाद सामने आए हैं। नियमों के अनुसार सड़क से 40 फीट आगे की भूमि का ही डायवर्सन किया जा सकता है, लेकिन कई लोगों ने सड़क से लगी भूमि का डायवर्सन कर लिया और उसी आधार पर मुआवजा की मांग करने लगे। यही कारण है कि उरगा और सरगबुंदिया क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया अधूरी रह गई है।

(image/jpeg)

नीट परीक्षा में जूनियर को पर्यवेक्षक लगाने का विरोध 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बाड़मेर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा राजस्थान की बाड़मेर इकाई ने 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा में मुख्यालय के दोनों महाविद्यालय में वरिष्ठता का उल्लंघन कर पर्यवेक्षक लगाने का विरोध किया। एबीआरएसएम के विभाग सह संयोजक मांगीलाल जैन ने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर दोनों महाविद्यालय में स्कूल शिक्षा के उप प्रधानाचार्य और व्याख्याताओं को नीट परीक्षा में पर्यवेक्षक लगाया गया कि जबकि वरिष्ठता, पद और वेतनमान में उनसे ऊपर सह व सहायक आचार्य उप केन्द्राधीक्षक है अथवा वीक्षक ड्यूटी कर रहे हैं, जिससे वरिष्ठता का उल्लंघन किया गया है। एबीआरएसएम के जिलाध्यक्ष डायालाल सांखला ने कहा कि नीट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की बड़ी परीक्षा है, जिसमें वरिष्ठता के क्रम का ध्यान रखा जाना चाहिए। संगठन ने अपनी मांग से सिटी कोऑर्डिनेटर प्रधानाचार्य केवी जालीपा और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है‌। जूनियर पर्ववेक्षक हटाने की मांग की है।

परिवार के साथ पिकनिक मनाने गया युवक शिवनाथ नदी में डूबा, हुई मौत 3 May 2025, 10:30 pm

राजनांदगांव| शहर के ऑक्सीजोन में फिर एक हादसा हुआ। 22 वर्षीय युवक की शिवनाथ में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने ऑक्सीजोन गया था। घटना शनिवार दोपहर की है। जानकारी के मुताबिक गौरी नगर निवासी जयंत देवांगन अपने परिवार के सदस्यों और जगदलपुर से आए जीजा हरिश देवांगन के साथ ऑक्सीजोन पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान सभी नहाने के लिए शिवनाथ नदी में उतरे। नहाने के दौरान जयंत गहराई वाले हिस्से में चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने उसके जीजा हरिश भी गहराई में चले गए। दोनों डूबने लगे, जिसे देख परिवार के सदस्यों ने आवाज लगाई। तभी पास मौजूद मछुआरों ने दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

जिला व सत्र न्यायाधीश हुकम सिंह ने कार्यभार संभाला 3 May 2025, 10:30 pm

दौसा| जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुकम सिंह राजपुरोहित ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला अभिभाषक संघ दौसा के महासचिव विजेंद्र सिंह चेची, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह बैंसला, उपाध्यक्ष श्रीराम मीणा, संयुक्त सचिव अंकित शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोहर मुद्गल, पुस्तकालय अध्यक्ष निखिल मोहन शर्मा उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

आंधी से शेड उड़े, घर उजड़ा सड़कों पर पेड़​ गिरे, खंभे टूटे 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बालोद द्रोणिका व पश्चिमी विक्षोभ के असर व खाड़ी से नमीयुक्त हवा आने की वजह से शनिवार को शाम 4.35 से 6 बजे तक गरज-चमक के साथ अंधड़ चला। इस दौरान जिले में 2.9 मिमी औसत बारिश हुई। पेड़ गिरने की वजह से स्टेट हाईवे 7 पैरी-सिकोसा और कोहंगाटोला-अर्जुंदा मार्ग पर लगभग 3 घंटे तक आवाजाही बंद रही। सड़क के बीच में ही पेड़ गिरने की वजह से यह स्थिति बनी। जिससे लोगों को परेशानी हुई। आंधी की वजह से नेवारीकला में तालाब किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कुरदी में होमन साहू के घर का पूरा टीन शेड ही उड़ गया। पूर्व सरपंच संजय साहू ने बताया कि शाम 4.30 से 5 बजे के बीच कुरदी में आंधी आने की वजह से पंचायत कॉम्प्लेक्स, देवांगन ऑटो पार्ट्स सहित घरों मंे लगे टीन के शेड उड़ गए। राजस्व विभाग के पटवारी को सूचना दे दिए हैं। चार पोल के तार टूटने की वजह से बिजली बंद हो गई है। शाम 6 बजे तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई थी। शनिवार को शाम 4.30 से 5.30 बजे के बीच 30 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। पेड़ गिरने, पोल टूटने और सुरक्षा के लिहाज से बालोद शहर सहित 50 से ज्यादा गांवों में लगभग 2 घंटे तक बिजली बंद रही। बालोद शहर के 20 वार्डों में अलग-अलग समय में बिजली बंद होती रही। कुरदी सहित आसपास गांवों में देर रात तक बिजली व्यवस्था बहाल होने का अनुमान है। सीएसईबी के ईई एसके बण्ड ने बताया कि आंधी तूफान चलने से सुरक्षा के लिहाज से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बंद थी। शाम 5.30 बजे के बाद अधिकांश स्थानों मंे व्यवस्था बहाल हो चुकी थी। मई के तीन दिन में 13 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। एक मई को जिले में 10.1 मिमी औसत बारिश हो हुई थी। तब बालोद तहसील में 18.5 मिमी, गुरूर में 3, गुंडरदेही में 4.9, डौंडी में 11.5, डौंडीलोहारा में 6.4, अर्जुन्दा मंे 15.5, मार्रीबंगला देवरी में 11 मिमी पानी गिरा था। जिले के 7 तहसील में ओवरऑल 70.8 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार द्रोणिका व पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। रविवार को धूप-बादल के आसार है।

(image/jpeg)

पूर्व सीएम गहलोत के जन्मदिन पर गायों को खिलाया हरा चारा 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बाड़मेर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को बाड़मेर शहर में गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने किया। जिसमें कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंतर्गत नंदी गोशाला में गौवंश को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान प्रकट करना था, बल्कि समाज में पशु कल्याण और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि गौसेवा हमारी सांस्कृतिक परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सेवा भावना को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर उपप्रधान छोटूसिंह पंवार, प्रवीण सेठिया, पुरूषोत्तम खत्री, हरीश माली, थानवीर माली, महेंद्र माली, धर्मेंद्र माली , मुकेश धारीवाल, प्रकाश जैन सहित युवा साथी उपस्थित रहे। कांग्रेस सेवादल बाड़मेर की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 74वां जन्मदिन सुमेर गौशाला बाड़मेर में गायों को हरा चारा एवं गुड़ डालकर मनाया गया। अस्पताल में जन्म दिवस पर फल वितरण किए। इस अवसर पर सेवादल से उपाध्यक्ष पुरखाराम परिहार , गजेन्द्र बोहरा, मानाराम जांगू चीबी, डूंगराराम, लुंबाराम भील, प्रतापाराम वर्मा गुड़ामालानी, प्रहलादराम कोड़ेचा भीमड़ा, गिरधारीलाल, कानाराम डऊकिया, ठाकराराम, हड़वताराम राणीगांव, राकेश परिहार, फूसाराम, छोटु ,मूलाराम पूनड़ उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

युक्तियुक्तकरण नीति से शिक्षक नाखुश बदलाव न होने पर फिर करेंगे आंदोलन 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| जांजगीर छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण नीति एक बार फिर शिक्षकों के विरोध का कारण बन गई है। अगस्त 2024 में जारी इस नीति को बिना किसी संशोधन के दोबारा लागू कर दिया गया है, जिससे प्रदेशभर के शिक्षकों में असंतोष की लहर दौड़ गई है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने इसे पूरी तरह से दोषपूर्ण और अव्यवहारिक बताया है और तत्काल इस पर पुनर्विचार की मांग की है। टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि अतिशेष शिक्षकों के समायोजन की मंशा तो सही है, लेकिन जिन शालाओं में निर्धारित पदों से अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग की गई, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हांकित कर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों की कोई गलती नहीं है क्योंकि उनकी नियुक्ति और पदस्थापना विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई है। अतिथि शिक्षक को मुक्त रखे जाने से नाखुश जिस शाला में अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं, उन्हें अतिशेष से मुक्त रखा जाना आपत्तिजनक है। स्कूल शिक्षा विभाग भविष्य में भी शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मामलों में एकतरफा आदेश निर्देश जारी करने से पहले कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर सर्वसम्मत व प्रभावी कदम उठाए। तमाम विसंगति को देखते हुए तत्काल जारी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर रोक की मांग की गई है। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। {एक ही परिसर में शालाओं के एकीकरण से शैक्षणिक व्यवस्थाएं बाधित होंगी और नियंत्रण कमजोर होगा। इससे शिक्षण गुणवत्ता में गिरावट आने की पूरी आशंका है। {प्रधान पाठक के पद को समाप्त किए जाने से शिक्षकों की पदोन्नति की संभावनाएं 50% तक कम हो जाएंगी, जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के भी विरुद्ध है। {पदों में कटौती से आने वाले वर्षों में शिक्षकों की भर्ती रुकेगी, जिससे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अवसर सीमित होंगे। {जहां नियमित शिक्षक अतिशेष माने जा रहे हैं, वहीं अतिथि शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण से बाहर रखा गया है, जिससे असंतुलन हो रहा है। एसोसिएशन ने सुझाव दिया है कि 2008 के सेटअप को पुनः लागू किया जाए जिसमें प्राथमिक शालाओं में न्यूनतम एक प्रधान पाठक और दो सहायक शिक्षक, वहीं मिडिल स्कूलों में एक प्रधान पाठक और चार शिक्षक का प्रावधान था। यह संरचना व्यावहारिक और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक मानी जाती है। टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सहित कई ब्लॉक अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस नीति पर तत्काल रोक लगाई जाए।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज से 4 दिन आंधी व बारिश का अलर्ट 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा| राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है। जयपुर और अजमेर में शनिवार सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो चुकी है। बांसवाड़ा में भी दोपहर बाद मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए और हवा तेज हो चलीं। मौसम विभाग ने यहां भी आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 मई तक पूरे प्रदेश में आंधी, बिजली और बारिश का दौर जारी रहेगा। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित दक्षिण राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने 5 से 7 मई के बीच हालात और खराब होने की चेतावनी दी है।

ओरछा ब्लॉक के 36 ग्राम पंचायतों में लगी चौपाल, मांग-समस्याओं के आवेदन आए 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | नारायणपुर ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से जिले के सभी 112 ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को ओरछा ब्लाक के 36 ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जनचौपाल में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। सभी नोडल अधिकारियों ने निर्धारित ग्राम पंचायतों के जनचौपाल में उपस्थित होकर ग्रामीणों से मांगों, समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदनों को लिया और त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया। जनचौपाल कार्यक्रम क्लस्टर कोहकामेटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पांगुड, आदनार, मुरनार, गारपा, घमण्डी, कोहकामेटा, कंदाडी, झारावाही, कच्चापाल, कुंदला, कोंगे, मेटानार, गोमे एवं क्लस्टर कोडोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेड़नार, पदमकोट, कुतुल, कलमानार, कोडोली एवं कस्तुरमेटा, धुरबेड़़ा तथा क्लस्टर ओरछा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोमागाल, ओरछा, गुदाड़ी, मुरूमवाड़ा, लंका, पिड़ियाकोट, डूंगा, आदेर, कोडोली, थुलथुली, पोचावाड़ा, हान्दावाड़ा, मंडाली, जाटलूर, हिकुल, ढोडरबेड़ा एवं रेकावाया में आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, बोर खनन्, पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी मांगों और समस्याओं को जनचौपाल में उपस्थित अधिकारियों को प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ममगाईं द्वारा जनचौपाल की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद व ग्राम पंचायत स्तरीय ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों को जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के जनचौपाल में प्राप्त हुए आवेदनों की जनकारी जिला पंचायत के उपसंचालक, पंचायत शाखा में अनिवार्य रूप से एक दिन पश्चात प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों द्वारा अपने-अपने निर्धारित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं का अवलोकन किया गया। जनचौपाल में प्राप्त जनसुनवाई से संबंधित मुद्दों को शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन के इस पहल से ग्रामीणों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिला एवं सरकार के प्रति लोगांे में विश्वास बढ़ी है। ब्लाक ओरछा के तहत सभी 36 ग्राम पंचायत में जनचौपाल के आयोजन से लोगांे में अपनी समस्या को आसानी से बताने की सुविधा मिली जिससे लोगांे में उत्साह देखने को मिला। ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के अवसर पर सरपंच, सचिव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

आंधी-बादल से गर्मी में राहत तापमान एक डिग्री गिरा 3 May 2025, 10:30 pm

दौसा| जिले में शनिवार दोपहर बाद तेज आंधी चली। आसमान में बादल छाए रहे। शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री था। रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहा। 5 मई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया था। 6 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है। 7 मई को भी अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रह सकता है। 10 मई से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।

निजीकरण की चर्चा, किसानों में नाराजगी 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | कवर्धा पंडरिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकार शक्कर कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों का 40 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। कारखाने के पास किसानों को देने के लिए पैसे नहीं हैं। स्थिति ये है कि स्टॉक में 22 करोड़ रुपए का 64,370 क्विंटल शक्कर रखा हुआ है। वहीं अब मंडी बोर्ड से 20 करोड़ रुपए कर्ज लेने की प्रक्रिया चल रही है। इस बात की पुष्टि कारखाने के एमडी यूके कौशिक ने की है। बताया जा रहा है कि यह कारखाना घाटे में चल रहा है। जनवरी 2017 में कारखाने की स्थापना हुई थी। कारखाने खोलने के लिए नेशनल कॉपरेटिव डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनसीडीसी) से 81 करोड़ रुपए लोन लिए थे। हाल ही में लोन का पैसा चुकाए हैं। लोन तो चुकता हो गया, पर पेराई सीजन 2024-25 में जिन किसानों से गन्ना खरीदे गए, उन्हें देने के लिए पैसे कम पड़ गए हैं। इसके चलते अब कारखाने को मंडी बोर्ड से 20 करोड़ रुपए कर्ज लेना पड़ रहा है। निजीकरण का विरोध, 8 मई को सौंपेंगे ज्ञापन: पंडरिया के शक्कर कारखाने के निजीकरण के विरोध में भारतीय किसान संघ 8 मई को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। किसान संघ के डोमन चंद्रवंशी ने बताया कि तय कार्यक्रम अनुसार 8 मई की शाम 4 बजे कलेक्टर परिसर कवर्धा में किसान एकजुट होंगे। भुगतान की स्थिति पर एक नजर पंडरिया में संचालित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में पेराई सत्र 2024-25 के दौरान 24 नवंबर से 19 फरवरी तक क्षेत्र के 7659 पंजीकृत किसानों से कुल 15,01534.19 क्विंटल गन्ना खरीदे गए हैं। इसकी कुल कीमत 47,3133818 रुपए बनती है। इन किसानों से खरीदे गए 2,76917.85 क्विंटल गन्ने के बदले सिर्फ 7,8542461 रुपए ही दिए गए हैं। अब भी 39,4591357 रुपए का भुगतान पेंडिंग है। पंडरिया कारखाने के एमडी यूके कौशिक का कहना है कि शक्कर कारखाने के निजीकरण को लेकर शासन से अभी तक कोई लिखित निर्देश नहीं आया है। ये बातें हवा-हवाई हैं और कुछ नहीं। किसानों को गन्ने का 40 करोड़ रुपए भुगतान किया जाना है। कौशिक ने बताया मंडी बोर्ड से 20 करोड़ रुपए लोन ले रहे हैं।

मौसम विभाग:पारे का मिजाज ठंडा; 20 शहरों में आंधी बारिश-ओले, 10 डिग्री तक गिरा तापमान 3 May 2025, 10:30 pm

एकाएक बदले माैसम ने गर्मी का मिजाज ठंड कर दिया है। आंधी बारिश का दाैर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। राजधानी जयपुर सहित करीब 20 शहराें में दाेपहर बाद अचानक माैसम बदला और 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चला। इसके बाद रुक-रुक देर रात तक बारिश हाेती रही। नागौर और सीकर सहित कई शहरों में ओले भी गिरे। माैसम विभाग का कहना कि आंधी-बारिश के कारण तापमान में 2 से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इससे भीषण गर्मी से राहत मिली और 20 से अधिक शहराें में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। माउंट आबू में 30.0, कराैली में 35.6, जयपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया। इधर, माैसम विभाग ने एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ज्यादातर शहराें में मेघगर्जन, तेज आंधी के साथ आकाशीय बिजली के गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दाैरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। अंधड़ की रफ्तार 40-50 किमी प्रतिघंटा रहेगी। जोधपुर में पेड़ गिरने से एक सिपाही की मौत हो गई और सीकर में करंट लगने से युवक की जान चली गई। एक हफ्ते लू से राहत: माैसम विभाग के अनुसार 7 मई तक प्रदेश में आंधी, बारिश का दाैर चलेगा। ज्यादातर शहराें का तापमान लुढ़केगा। राजस्थान में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ ने बदले मौसम के तेवर माैसम विभाग के अनुसार पहला पश्चिमी विक्षाेभ 2 मई काे सक्रिय हुआ। इससे पश्चिमी और पूर्वी जिलाें में आंधी अंधड़ का दाैर चला। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी (40-50 किमी/घंटा) के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है। गौरतलब है कि राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी के तेवर तीखे रहे। बीच में बारिश-आंधी से कुछ राहत मिली, लेकिन अंत तक गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 30 अप्रैल को यहां अधिकतम पारा 46.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो जैसलमेर में अप्रैल माह का सर्वाधिक तापमान था। नागाैर | शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। बादलों की गड़गड़ाहट हुई और बारिश के साथ ओले गिरे। इस दौरान किले की ढाल से लिया गया कड़कती बिजली का नजारा। फोटो : योगेंद्र बोहरा

(image/jpeg)

परमात्मा भी ज्योति बिंदु और निराकार है, उनका नाम शिव है: सरिता 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बालोद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आत्मज्ञान भवन आमापारा बालोद में समर कैंप चल रहा है। तीसरे दिन राजयोगिनी बीके सरिता दीदी ने बच्चों को परमात्मा का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जैसे आत्मा ज्योति बिंदु और निराकार होती है, वैसे ही परमात्मा भी ज्योति बिंदु और निराकार है। उनका नाम शिव है। बीके रेनू दीदी ने बच्चों को पॉजिटिव थिंकिंग सिखाई। उन्होंने बताया कि बच्चों को हर सुबह उठते ही और रात को सोने से पहले कहना चाहिए- आई एम इंपॉर्टेंट, आई एम ब्यूटीफुल, आई एम स्ट्रांग, आई एम पावरफुल। इससे आत्मबल बढ़ता है। शिविर में दीया डेकोरेशन कंपीटीशन और क्विज कॉम्पिटिशन भी हुआ। बच्चों ने म्यूजिकल एक्सरसाइज की। उन्हें प्राणायाम और ब्रेन जिम भी कराया गया।

(image/jpeg)

गंगाजल कलश यात्रा निकाली समाज के भामाशाहों का सम्मान 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| परतापुर सेमलिया गांव में प्रजापत समाज ने दो दिवसीय गंगोद्यापन और सम्मान समारोह किया। शनिवार सुबह 9 बजे गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई। मुख्य यजमान मणि देवी पत्नी कोदरलाल प्रजापत और उनका परिवार रहा। पूजा विधि पंडित सूर्य प्रकाश और विनोद भट्ट के निर्देशन में हुई। मीडिया प्रभारी विकेश प्रजापति नाटावाड़ा ने बताया, कार्यक्रम में सात चौखरों से समाजजन पहुंचे। कोदर प्रजापत के परिवार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कोदर प्रजापत ने छात्रावास निर्माण के लिए समाज को 11 हजार रुपए दिए। मुख्य वक्ताओं ने युवाओं को शिक्षा में आगे बढ़ने की सलाह दी। समाज को संगठित रहने और एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया। शिवराजपुर सागवाड़ा गांव की नेहा प्रजापत की हत्या का अब तक खुलासा नहीं होने पर समाज में आक्रोश है। समाज जल्द धरना प्रदर्शन करेगा। कार्यक्रम का संचालन थावरचंद आंजना ने किया। आभार रमेश बोरी ने जताया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शंकर लाल सुरपुर, परतापुर चौखरा अध्यक्ष कौशल झड़स, थावरचंद आंजना, विकेश नाटावाड़ा, मुकेश बोरी, शंकर लाल दिवड़ा, संभागीय अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापत सराड़ा, कपिल नाटवाड़ा, रमेश बोरी, भूरालाल आमजा, कैलाश भूरालाल डडूका, जीवाजी कुशलकोट, रमेश खेड़ा, विकास खेड़ा, राकेश डडूका सहित कई समाजजन और महिलाएं मौजूद रहीं। बांसवाड़ा| नेमा समाज द्वारा वनेश्वर महादेव के निकट विकसित किए जा रहे नेमा सेवा धाम का भूमि पूजन रविवार को विधिपूर्वक होगा। यह सेवा धाम महज एक निर्माण स्थल नहीं, बल्कि समाज की सेवा, साधना और संस्कृति के समर्पण का प्रतीक बनेगा। समाज इसे धर्म और मानवीय मूल्यों के समन्वय का दिव्य केंद्र मान रहा है। समाज अध्यक्ष निमेष मेहता ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज सुबह 7 बजे भूमि पूजन से होगा। 8 बजे यज्ञ और हवन, 9 बजे श्री सुंदरकांड पाठ तथा दोपहर 12 बजे महाप्रसाद का आयोजन होगा। जिसमें नेमा समाज के सभी सदस्य सपरिवार भाग लेंगे। नेमा सेवा धाम को एक बहुआयामी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां गौशाला के माध्यम से गौसेवा, ध्यान व योग केंद्र के जरिए आध्यात्मिक साधना, सेवा प्रकल्पों के जरिए मानवीय कल्याण और पर्यटन स्थली के रूप में इसका प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को आकर्षित करेगा। सचिव सुबोध मालोत ने बताया कि धाम में नियमित धार्मिक आयोजन, सेवा उपक्रम, योग-ध्यान केंद्र, सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित होंगी। इसका उद्देश्य बांसवाड़ा की धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करना है। परियोजना की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित नेमा बोर्ड बैठक में कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष चंकी शाह, सह सचिव शैलेंद्र शाह, नीरज मेहता, मनोज चंचावत, मयूर मेहता, निश्चल मालोत, पियूष शाह, हेमेश दोसी, उमेश नीमा, भरत शाह, विभा चंचावत, हरीश सागवाडिया, नूपुर शाह, अवधेश शाह, गगन मेहता, राजेश मेहता सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी समाज प्रवक्ता जिम्मी सराफ ने साझा की।

(image/jpeg)

युवा क्षणिक सुख के कारण ही गलत राह पर जा रहे: विधायक 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बालोद जगन्नाथपुर में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का 55वां महाधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ। पहले दिन विधायक कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने समाज की एकजुटता पर जोर दिया। कहा, आज के युवा क्षणिक सुख के कारण गलत राह पर जा रहे हैं। ऐसे आयोजनों से उन्हें सही दिशा मिलती है। कार्यक्रम की शुरुआत कलश शोभायात्रा से हुई। सर्किल अध्यक्ष छगन देशमुख ने स्वागत भाषण दिया। तीन जोड़ों का आदर्श और पुनर्विवाह कराया गया। विवाह स्थल पर पारिवारिक माहौल रहा। सभी ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। विधायक ने उपहार राशि भेंट की।आदर्श विवाह में गजेंद्र देशमुख (बोरी फुंडा) और संगीता देशमुख (सुंदरा) का विवाह हुआ। पुनर्विवाह में चित्रेश देशमुख (सलौनी) और पुष्पलता देशमुख (कोरगुडा), ताम्रध्वज देशमुख (सुंदरा) और प्रीति देशमुख (सरेखा) का विवाह संपन्न हुआ। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हरमुख ने की। विशिष्ट अतिथि मिथिलेश देशमुख, जिला पंचायत सदस्य पूजा साहू, जनपद सदस्य दमयंती हरदेल, सरपंच देव कुंवर कोसमा, भोलाराम देशमुख, सर्व कुर्मी समाज अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, केंद्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर कुमार देशमुख, सरपंच लता चुरेंद्र, उपसरपंच मनोज सुकतेल मौजूद रहे। समापन समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे: 4 मई को समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र हरमुख करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, विधायक संगीता सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जगदीश देशमुख रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में हेलीपैड निर्माण शुरू हो गया है।

(image/jpeg)

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट:न्यायिक व्यवस्था में राजस्थान 14वें नंबर पर; कैसे मिले न्याय; गांवों में 1.14 लाख पर 1 थाना 3 May 2025, 10:30 pm

प्रदेश में न्यायपालिका ने तो अपने कामकाज को तेजी दी है, लेकिन पुलिस और जेल न्याय की गति में अड़चन डाल रहे हैं। यही कारण है कि न्यायपालिका की पुरजोर कोशिश के बावजूद न्यायिक व्यवस्था के मामले में राजस्थान देश में वर्ष 2022 के मुकाबले सिर्फ एक पायदान का सुधार कर 15वें से 14वें नंबर पर आ पाया है। इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025 में यह स्थिति सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की न्यायपालिका 17वें स्थान से सीधे 6वें नंबर पर पहुंची है। इस सुधार का मुख्य कारण है कि हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के खाली पदों को भरने और निचली अदालतों में मुकदमों के निपटारे में तेजी आई है। 2022 में जहां हाईकोर्ट के 48% न्यायाधीशों के पद खाली थे, वहीं 2025 में यह संख्या घटकर 34% रह गई है। न्यायिक व्यवस्था पर आधारित इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रदेश में कानूनी सहायता को लेकर हालत गंभीर हैं। बता दें कि रिपोर्ट में पुलिसिंग, न्यायपालिका, जेलों और कानूनी सहायता में क्षमता के आधार पर राज्यों को रैंक दी जाती है। पुलिस : अफसरों के 51.8 प्रतिशत पद खाली राज्य में एक पुलिसकर्मी पर 978 रुपए खर्च हो रहे हैं। 2019 में यह खर्च महज 595 रुपए था। अफसरों के खाली पदों का आंकड़ा 2019 में 30.3% था, जो अब बढ़कर 51.8% हो गया है। शहरी इलाके में 60235 लोगों और ग्रामीण इलाकों में 114568 की आबादी पर महज एक थाना है। जबकि, केरल में 23 हजार की आबादी पर एक थाना है। राज्य की फोरेंसिक लैब में एडमिन स्टाफ के 35% और साइंटिफिक स्टाफ के 52.4% पद खाली हैं। जेल : 119 कैदियों पर एक अधिकारी तैनात है राज्य में 2021-22 में प्रति कैदी खर्च 17735 रुपए था, जिसे 2024-25 में बढ़ाकर 23772 किया गया है। जबकि, अरुणाचल प्रदेश में एक कैदी पर करीब 2.5 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं, 1 से 3 वर्ष तक हिरासत में लिए गए विचाराधीन बंदियों की संख्या 25.9% है। राज्य के केवल 63% जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई की सुविधा है। इस मामले में राजस्थान की स्थिति देश में सबसे खराब है। रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी पर 119 और एक चिकित्सा अधिकारी पर 747 कैदियों का जिम्मा है।

(image/jpeg)

गुड टच-बैड टच पर ​सेमिनार में बच्चों को सुरक्षा की जानकारी दी 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| जांजगीर आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों की सुरक्षा एक गंभीर विषय बन चुका है। सामाजिक अपराध और यौन शोषण की घटनाओं में बढ़ोतरी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों को आत्म-सुरक्षा की जानकारी देना बेहद जरूरी हो गया है। इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता काजल कसेर के नेतृत्व में जय भारत स्कूल परिसर में 'गुड टच-बैड टच' विषय पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में स्कूल के नन्हे बच्चों को सरल भाषा में यह बताया गया कि कौन सा स्पर्श 'गुड टच' यानी अच्छा स्पर्श है और कौन सा 'बैड टच' यानी बुरा या असहज स्पर्श हो सकता है। काजल कसेर ने कहा कि आज के समय में बच्चों को इस तरह की जानकारी देना समय की मांग है। उन्होंने कहा, "हमारे समाज में बच्चों के साथ होने वाले शोषण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बच्चे अक्सर डर या शर्म के कारण अपनी बात कह नहीं पाते। यदि उन्हें शुरुआत से ही अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान कराई जाए, तो वे समय रहते खतरे को पहचानकर अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं।" सेमिनार के दौरान बच्चों को उदाहरणों के माध्यम से अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर समझाया गया। बच्चों को यह भी सिखाया गया कि यदि कोई उन्हें गलत तरीके से छुए, तो वे न केवल "नहीं" कहें, बल्कि उस स्थिति से दूर भागें और अपने माता-पिता, शिक्षक या किसी भरोसेमंद व्यक्ति को तुरंत बताएं। बच्चों को कुछ व्यवहारिक अभ्यास भी कराए गए। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका शालिनी सिंह ने बताया कि बच्चों को केवल पाठ्य पुस्तकों से शिक्षा देना पर्याप्त नहीं है। उन्हें जीवन से जुड़े मूल्यों और सुरक्षा के बारे में भी जागरूक करना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक-अभिभावक जैसे अमन नामदेव, अंजू यादव, कृष्णा और ममता भी मौजूद रहे। बच्चों को उदाहरण देकर समझाएं {उदाहरण देकर: वास्तविक जीवन के उदाहरणों से उन्हें समझाएं। { अभ्यास कराएं: उन्हें यह अभ्यास कराएं कि अगर कोई गलत व्यवहार करे तो क्या करना चाहिए। { खुली बातचीत: बच्चों को हमेशा यह प्रोत्साहन दें कि वे किसी भी असहज अनुभव को आपसे साझा करें।

(image/jpeg)

नर्सिंग कर्मियों व लैब टेक्नीशियनों ने कृषि मंत्री को दिया मांगों का ज्ञापन 3 May 2025, 10:30 pm

दौसा| राजमेश के नर्सिंग ऑफिसर और लैब टेक्नीशियनों ने शनिवार को मांगों को लेकर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। राकेश सैनी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में प्लेसमेंट एजेंसियों ठेका प्रथा के माध्यम से कार्मिकों को संविदा पर नियोजित किए जाने की व्यवस्था को चरणबद रूप से समाप्त कर कार्मिक विभाग के अधीन राजकीय संस्था के गठन की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया की प्लेसमेंट एजेंसियों में कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। उन्होंने राजमेश के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर और लैब टेक्नीशियन की जो भर्ती हो चुकी और होने वाली है, उनको भी बजट 2025-26 की जो घोषणा की गई थी इसमें शामिल किया जाए। जिससे किसान, गरीब मजदूर के बच्चों का शोषण नहीं हो। उनको भी समान अधिकार और सम्मानजनक वेतन मिले। ज्ञापन देने वालों में राकेश सैनी बनियाना, अरबाज खान, विजय मीणा गुढ़लिया, बाबू सरिया, जगमोहन मीणा, अभिषेक मिश्रा, अमरेश मीणा व सुरेन्द्र गुर्जर सहित अनेक युवा शामिल थे।

(image/jpeg)

तालाब गहरीकरण के लिए भूमिपूजन, मिलेगा रोजगार 3 May 2025, 10:30 pm

डौंडी| गुरुवार को ग्राम पंचायत भरीटोला 36 में तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। श्रमिक दिवस के अवसर पर ग्राम के श्रमिक साथियों और अतिथियों का श्रीफल, तिलक और चंदन लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत डौंडी के अध्यक्ष मुकेश कोड़ों, जिला पंचायत सदस्य मिथलेश निरोटी और जनपद सदस्य रत्ना हिरवानी, ग्राम पंचायत की सरपंच रेवा रावटे, उपसरपंच अग्रेश्वर कृपाल, भुवन साहू, धनेश भूआर्य, शंकर नेताम, दावेन्द्र मेरीया, सरस्वती गावर, माधुरी राणा, चैती बाई, अनुपा विश्वकर्मा, तामेश्वरी साहू, पंचायत सचिव धनवा राम नागवंशी और रोजगार सहायक विजय बघेल उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

ये सत्र पूरा होने से 10 दिन पहले 15 हजार शिक्षक होंगे इधर-उधर 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा| शिक्षा विभाग में पदोन्नत हुए 15 हजार शिक्षकों के नई स्कूल में कार्य ग्रहण की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित है। इसमें अब सिर्फ तीन दिन का समय शेष बचा है लेकिन 9वीं व 11वीं कक्षा सहित स्कूली स्तर की वार्षिक परीक्षाएं वर्तमान में होने और 16 मई तक परीक्षा परिणाम तैयार करने के कारण अनेक पदोन्नत प्रधानाचार्य व लेक्चरर ने नए स्कूलों में अब तक कार्य ग्रहण नहीं किया है। वार्षिक परीक्षाएं 10 मई तक चलेंगी। उधर, 17 मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएंगे। दरअसल, शिक्षा विभाग में पदोन्नत हुए 4200 प्रिंसिपल और 10515 लेक्चरर को पूर्व में 30 अप्रैल तक नई स्कूल में कार्य ग्रहण करना था लेकिन शिक्षा निदेशक ने अंतिम तारीख में 5 मई तक की बढ़ोतरी की है।

261 बच्चों को कराया स्वर्ण प्राशन 3 May 2025, 10:30 pm

बैतूल | पुष्य नक्षत्र पर तीन मई को जिला आयुष विभाग द्वारा स्वर्ण प्राशन का सफल आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर योगेश चौकीकर के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय टिकारी एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय गर्ग कॉलोनी में 261 बच्चों को स्वर्ण प्राशन किया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश चौकीकर ने बताया कि स्वर्ण प्राशन बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, जिससे बदलते मौसम में बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाया जा सकता है।

11 कुंडीय यज्ञ में यजमानों ने दी आहुतियां 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा| कस्बे में नवनिर्मित महाकाली माता मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन उज्जैन के पंडित ओमप्रकाश शर्मा के आचार्यत्व में 11 कुंडीय यज्ञ में यजमानों ने आहुितयां दी। साथा ही देवता पूजन, स्नपन िवधि से महाभिषेक किया। शाम को मां भगवती की शोभायात्रा निकाली। रात को भजन संध्या हुई। इस दौरान मंदिर परिसर में मेला भरा। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों ने लुत्फ उठाया। इस अनुष्ठान में दानपुर सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। रविवार को कलश यात्रा और अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।

(image/jpeg)

विद्युत हित रक्षक संघ की बैठक निरस्त 3 May 2025, 10:30 pm

बैतूल| विद्युत हित रक्षक संघ द्वारा प्रत्येक माह की 5 तारीख को आयोजित की जाने वाली मासिक बैठक निरस्त कर दी गई है। जिला अध्यक्ष आरआर. वराठे ने बताया बैठक को निरस्त करने का निर्णय जिले में चल रहे विवाह समारोह, पारिवारिक कारणों और तीव्र गर्मी को देखते हुए लिया गया है। आरआर. वराठे ने बताया कि आगामी बैठक की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।

लल्ला बिहारी 4 दिन से छिपा था झेर मोटी गांव में, गुजरात मजदूर भी ले जाता था 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| बांसवाड़ा/ परतापुर अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के सामने आने बाद बांसवाड़ा में भी पुलिस एक्शन मोड में है। संदिग्धों की आशंका को देखते हुए बीते 3 दिन से पुलिस और सीआईडी सर्च ऑपरेशन चला रही है। कलिंजरा, कुशलगढ़, आनंदपुरी, गढ़ी और बांसवाड़ा थाना क्षेत्रों में 300 से ज्यादा संदिग्धों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अवैध मिलने पर डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा। फिलहाल सल्लोपाट और कलिंजरा में एक-एक संदिग्ध मिले हैं, लेकिन दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। परतापुर गढ़ी नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यहां जिला मुख्यालय से दो वाहनों में एमबीसी जाब्ता भेजा गया। थानाधिकारी सीआई रोहित कुमार ने बताया कि टीमें गणेश मंदिर से सदर बाजार होते हुए पुलिस चौकी और पुलिस चौकी से पोस्ट आफिस होते हुए डूंगरी मोहल्ला पहुंची। डूंगरी मोहल्ला, लखारा मस्जिद के पास वाले मोहल्ले में कई घरों में आधार कार्ड, सदस्यों की संख्या सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की और मुखिया के मोबाइल नंबर लिए। बांसवाड़ा. अहमदाबाद के चंडोला झील किनारे बस्ती में अवैध रूप से आए बांग्लादेशियों को बसाने वाले आरोपी लल्ला बिहारी उर्फ महमूद पठान को बॉर्डर पर जिले झेर मोटी गांव से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। आरोपी लल्ला 4 दिन से यहां छिपा था। लल्ला बिहारी ठेकेदारी का काम करता है। वह स्थानीय परिचितों की मदद से बॉर्डर के इलाकों से मजदूर ले जाता था। उसके साथ अहमदाबाद में रहने वाले एक ठेकेदार की शादी थी। इस पर वह झेर गांव में आया था। इसी दौरान अहमदाबाद में कार्रवाई हुई। वहां लल्ला बिहारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया तो वह बांसवाड़ा में ही अपने परिचित के घर ठहर गया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच उसे गिरफ्तार कर ले गई। इसके बाद बांसवाड़ा पुलिस भी हरकत में आई और सल्लोपाट पुलिस ने भी जगह-जगह दबिशें दी। पुलिस को अहमदाबाद से लल्ला बिहारी के साथ आए एक व्यक्ति पर संदेह है। उसके दस्तावेज जांच के लिए जब्त किए हैं। कुछ ने खुद को पश्चिम बंगाल के 24 परगना और नादिया जिले के रहने वाले बताया। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी और गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले के कुछ इलाकों में अवैध रूप से बांग्लादेशियों और अन्य विदेशी नागरिकों के रहने की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। आरोपी लल्ला

(image/jpeg)

2 दिन से िजला अस्पताल में रखा शव नहीं पहुंचे परिजन 3 May 2025, 10:30 pm

राजगढ़ | गुरुवार रात पचोर अस्पताल से रेफर होकर जिला अस्पताल लाए गए एक युवक की उपचार के दौरान शुक्रवार अल सुबह मौत हो गई थी। युवक को गुरुवार रात पचोर के समीप दामडिय़ा पुल के पास बाइक से जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। उसे अज्ञात िस्थति में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां मृतक की पहचान संतोष पिता सेवाराम नायक (30) निवासी नरसिंहगढ़ के रूप में होने की बात सामने आई थी। लेकिन उसके किसी परिजन की कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने युवक के परिजनों का तलाशने का प्रयास किया लेकिन किसी के नहीं मिलने पर शव को बीना पीएम कराए जिला अस्पताल के शवदाह गृह में रखवा दिया गया था। लेकिन शनिवार को भी मृतक के शव को ले जाने के लिए कोई नहीं आया, नाहि किसी परिजन की जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि नियमानुसार तीन दिन तक शव को सुरक्षित रख परिजनों की प्रतीक्षा की जाएगी। इसके बाद यानि आज नगरपालिका कर्मचारियों के सहयोग से स्थानीय मुक्तिधाम में शव के कफन-दफन की कार्रवाई की जाएगी।

धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए जन जागरण का प्रयास करें : रामस्वरूपजी 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा| श्री राधा कृष्ण शंख मंदिर के सत्संग भवन में अमरदीप नगर व शास्त्री नगर क्षेत्र के सभी मंदिरों की समितियों के पदाधिकारियों की बैठक रामस्वरूप महाराज की अध्यक्षता में हुई। रामस्वरूप महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सभी जातियों में धर्म जागरण का प्रयास करना चाहिए। स्व. मोहन लाल देवारा सेवा संस्थान के शास्त्री नवनीत पंडया ने बताया कि धर्म सभा में श्री राधा कृष्ण शंख मंदिर व्यवस्था एवं विकास समिति, शास्त्रेश्वर महादेव मंदिर समिति, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति, पशुपतिनाथ मंदिर समिति, चमत्कारिक बालाजी हनुमानजी मंदिर समिति, अमरदीप बंग्लोज के निवासी, शंख मंदिर के अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, नागेन्द्र सिंह राठौड़, कीर्ति व्यास, तरुण व्यास, अखिल व्यास, कुणाल, शरद शर्मा, बसंत सुथार, जितेंद्र पानेरी, किशोर पंचाल, जयराज सिंह, रजनीश जोशी, शक्ति सिंह, हुकुम सिंह, रमेश चौधरी, राजेंद्र सिंह मौजूद थे। संचालन नवनीत पाठक ​ने किया।

(image/jpeg)

नेपाल में अंतरराष्ट्रीय कराते में सीहोर के 13 खिलाड़ी उतरेंगे 3 May 2025, 10:30 pm

सीहोर| सीहोर के निन्जा फ्यूजन मार्शल आर्ट अकादमी के 13 खिलाड़ी नेपाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ये सभी खिलाड़ी अपने कोच दीपांशु देसावरी के साथ नेपाल रवाना होंगे। प्रतियोगिता में जिनिशा भारती, राजश्री, इशिका, रिषिका, वैष्णवी, भूमि, वंश, यश, युवराज, प्रियंका, रूद्र और नवीश चंदेल भाग लेंगे। इस दौरान खिलाड़ी पूरी मेहनत और ताकत के साथ सीहोर का नाम रोशन करने के इरादे से उतरेंगे। कोच दीपांशु देसावरी ने बताया कि सभी खिलाड़ी लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं।

आरएफसी की नीतियों के सरलीकरण की जानकारी दी 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | दौसा राजस्थान वित्त निगम (आरएफसी) दौसा के तत्वावधान में शुक्रवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान आरएफसी की नीतियों के सरलीकरण सहित युवाओं को मिलने वाले ऋण के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान निगम के प्रबंध निदेशक हरि मोहन मीणा कहा कि उद्यमियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से निगम की नीतियों में बदलाव करते हुए सरलीकरण किया गया है, जिसकी जानकारी उद्यमियों, औद्योगिक एसोसिएशन संध के पदाधिकारी एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को साझा की गई। शाखा प्रबंधक सुरेश चन्द ने बताया कि निगम प्रशासन ने युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण सीमा 1.50 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ तक की है, जिस पर ब्याज अनुदान के पश्चात ब्याज दर 5.5 प्रतिशत देय होगी। इसी प्रकार निगम की गुडबोरोवर्स योजना में ऋण के पुन की समयावधि को 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष कि गई है। उन्होंने बताया कि प्रोसेसिंग शुल्क, स्वीकृत ऋण राशि का 0.50 प्रतिशत से घटाकर 0.25 प्रतिशत किया गया है। इसी प्रकार आवेदन शुल्क 10 करोड से अधिक के आवेदन पर भी अधिकतम 1 लाख किया गया है। उन्होंने बताया कि निगम की फ्लेक्सी योजना में ब्याज दर 10.75 प्रतिशत से घटाकर 10.25 प्रतिशत की गई है तथा निगम से डिलिंग/ऑपरेट की अवधि 4 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष की गई है। इसी प्रकार सरल स्कीम के तहत पूर्व में ऋण की पात्रता इकाई की भूमि एवं भवन का बाजार मूल्य का 60 प्रतिशत की दर से थी, जिसे बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया है। टॉप-अप ऋण योजना के तहत नीतियों में आवश्यक सुधार कर, निगम के उद्यमियों को राहत प्रदान की है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि निगम प्रशासन ने एमएसएमई टैक्नोलॉजी अपग्रेड नई स्कीम चालू की गई है, जिसमें उद्यमी नवीनतम तकनीक/ग्रीन एनर्जी के औद्योगिक इकाई स्थापना करता है, तो निगम 20 करोड तक का ऋण 9.50 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध कराता है। शिविर के दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मेघराम मीना ने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उपप्रबंधक राजेश धवन, दौसा औद्योगिक एवं होटल संध के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, डॉ. सी.एल. मीणा, कोलाना रीको औद्योगिक संगठन के सचिव श्रीकांत गुप्ता, सहायक सचिव नंद किशोर बैरवा मौजूद रहे। दौसा। जागरूकता शिविर में आरएफसी की नीतियों की जानकारी देते अधिकारी।

(image/jpeg)

बड़ा बाजार का मुख्य मार्ग रहा बंद 3 May 2025, 10:30 pm

सीहोर | पाइप लाइन सुधारने के लिए शनिवार को मरम्मत का काम किया जाना था। बड़ा बाजार के पास मेन रोड पर लीकेज की समस्या हो रही थी। इस कारण नगर पालिका के अमले ने यहां पर खुदाई का काम शुरू किया। इस कारण से दिनभर मुख्य मार्ग बंद रहा। इससे वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानी हुई।

(image/jpeg)

श्री कृष्ण मंदिर में 72वां मासिक सुंदरकांड पाठ हुआ 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| श्री कृष्ण मंदिर, फील्डगंज 10 कूचा में शनिवार रात 72वां मासिक सुंदरकांड पाठ श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ के बाद भजन-कीर्तन करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस आयोजकों ने बताया कि यह मासिक पाठ निरंतर पिछले 6 वर्षों से प्रत्येक महीने आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।

एक सप्ताह से बिजली बंद की समस्या आ रही 3 May 2025, 10:30 pm

राजगढ़ | नगर के कई वार्डों में पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या बनी हुई है। कहीं बिजली बंद हो रही है, तो कहीं वॉल्टेज कम हो रहा है। उपभोक्ताओं को शिकायत करने के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं मिला। वितरण कंपनी के कार्यालय में फोन की सुविधा भी महीनों से बंद है। शनिवार को डायमंड कॉलोनी में वॉल्टेज की समस्या पर सुधार कार्य किया। इसके अलावा जवाहर मार्ग, पुराना बस स्टैंड और अन्य इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली जाने से पेयजल व्यवस्था पर भी असर पड़ा। नागरिकों ने बताया रात में समस्या ज्यादा होती है। कंपनी के कार्यालय में रात को कोई मौजूद नहीं रहता। ऐसे में शिकायत करना मुश्किल हो जाता है। लोग परेशान है। सुनवाई नहीं हो रही है।

छात्रों और शिक्षकों ने हास्य दिवस मनाया 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| बीवीएम किचलू नगर में विश्व हास्य दिवस को उत्साह के साथ मनाया। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने हास्य के आनंदमय उत्सव में बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में लाफ्टर योग, स्माइलिंग फेस मास्क, स्टैंड-अप कॉमेडी, कॉमेडी स्किट और लाफ-ए-थॉन शामिल थे। इस विभिन्न गतिविधियों ने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी। यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा, जिसमें हास्य और सौहार्द की शक्ति का प्रदर्शन किया गया। प्रिंसिपल रंजू मंगल ने कहा कि हंसी एक शक्तिशाली स्रोत है जो हमारी ऊर्जा को ऊपर उठाती है और नकारात्मकता को दूर करती है, जिससे समग्र कल्याण होता है।

स्पा सेंटर में काम करने वाली थाईलैंड की लड़की अस्पताल में लाचार पड़ी है 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| महानगर में चल रहे लगभग 300 स्पा सेंटरों में से कई में खुलेआम अश्लील गतिविधियों का धंधा चल रहा है, जिसमें करीब 35 विदेशी लड़कियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। ये लड़कियां पहले वर्क परमिट या टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन अब वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद लुधियाना के पॉश इलाकों जैसे साउथ सिटी रोड, सराभा नगर मार्केट, मल्हार रोड, मॉडल टाउन और दुगरी रोड में स्थित स्पा सेंटरों और होटलों में काम कर रही हैं। रात के समय इन विदेशी लड़कियों से होटलों में डांस परफॉर्मेंस भी करवाई जाती है, जिसके लिए दलाल 10 से 20 हजार रुपए तक चार्ज करते हैं। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क सुनियोजित तरीके से चल रहा है। थाईलैंड से एक साल के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हना का वीजा तो एक साल पहले ही खत्म हो गया, लेकिन वह यहीं रहकर दिल्ली, चंडीगढ़ और लुधियाना के अलग-अलग स्पा सेंटरों में अवैध रूप से काम करती रही। अब वह बीते डेढ़ महीने से लुधियाना सिविल अस्पताल में लाचार हालत में भर्ती है। रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट के कारण वह न तो उठ सकती है, न बैठ सकती है। उसके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं, मोबाइल और जरूरी सामान भी चोरी हो चुका है। 21 मार्च को किसी वाहन की टक्कर में घायल हुई थी, जिसके बाद एंबुलेंस ने अस्पताल पहुंचाया। जिन एजेंसियों और स्पा मालिकों के लिए वह काम करती थी, वे उसे देखने भी नहीं आए। हना सिर्फ अंग्रेजी और थाई भाषा बोल पाती है। अब अस्पताल में काम करने वाली महिला महिंदो उसकी मां बनकर सेवा कर रही है। खाना खिलाने से लेकर उसकी सफाई तक खुद करती है। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन न थाना शिमलापुरी पहुंचा, न कोई अधिकारी। हना ने बताया कि वह 2 साल पहले एक एजेंसी के जरिए भारत आई और दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना आई थी। शिमलापुरी इलाके में किराए पर रहती थी। उसने किसी भी स्पा सेंटर का नाम बताने से इनकार कर दिया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, एनजीओ के लोग कभी-कभार खाना देकर चले जाते हैं। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. हरप्रीत ने कहा कि युवती की रीढ़ में चोट है, बाकी हालत पर सोमवार को विशेषज्ञों से राय के बाद स्थिति साफ होगी।

(image/jpeg)

डिजिटल खेती की ओर बढ़ा पंजाब एग्रीकल्चरल यूनविर्सटी, एआई व रोबोटिक्स से बदलेगी किसानी 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| लुधियाना पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) अब हरित क्रांति के बाद डिजिटल एवरग्रीन क्रांति की राह पर है। यूनिवर्सिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, ओमिक्स साइंस और जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी के जरिए खेती को टिकाऊ और स्मार्ट बना रही है। हाल ही में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पीएयू का दौरा किया। उन्होंने एग्रो प्रोसेसिंग और बायोटेक्नोलॉजी की नई सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने उन्हें यूनिवर्सिटी की तकनीकी योजनाओं की जानकारी दी। पीएयू का लक्ष्य एक ऐसा स्मार्ट एग्रीकल्चर इकोसिस्टम बनाना है, जहां फैसले नहीं, डेटा खेती की दिशा तय करेगा। यूनिवर्सिटी खेती के हर हिस्से में एआई, ड्रोन, आईओटी सेंसर, रोबोटिक्स, स्पेक्ट्रोस्कोपी और जीआईएस जैसी तकनीकों को शामिल कर रही है। इससे फसल की निगरानी, सटीक खाद-पानी प्रबंधन और कीट नियंत्रण आसान होगा। सैटेलाइट इमेजरी और स्पेक्ट्रोस्कोपी से किसान उपज का पूर्वानुमान लगा सकेंगे। मिट्टी की सेहत जांच सकेंगे। पोषक तत्वों की कमी और मौसम के बदलाव का समय रहते जवाब दे सकेंगे। मॉलिक्यूलर स्तर पर पीएयू जीनोमिक्स, ट्रांसक्रिप्टोमिक्स, मेटाबोलोमिक्स और फीनोमिक्स को एआई से जोड़ रहा है। इससे जलवायु के अनुकूल और अधिक उपज देने वाली किस्में तैयार होंगी। यह किसानों की आय बढ़ाने, रसायनों के अत्यधिक उपयोग और कीट प्रकोप जैसी समस्याओं का हल देगा। डॉ. गोसल ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने स्मार्ट एग्रीकल्चर के लिए डिजिटल इनोवेशन स्कूल (एस-डिसा) शुरू किया है। इसके लिए 5 करोड़ रुपए का फंड मिला है। इसमें से आधा पंजाब सरकार ने दिया है। जुलाई से दो नए कोर्स शुरू होंगे मेकाट्रॉनिक्स में पीजी डिप्लोमा और एआई व डेटा साइंस इन एग्रीकल्चर में एमटेक। इसके लिए आईआईटी, बिट्स पिलानी और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से साझेदारी की गई है। ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए पीएयू ने कृषि मंत्रालय से मान्यता प्राप्त रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (आरपीटीओ) शुरू किया है। यहां ग्रामीण युवाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। 2012 में पीआरएससी के साथ शुरू किया गया मास्टर्स प्रोग्राम अब भी रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के जरिए खेती में मदद कर रहा है। यूनिवर्सिटी के ड्रोन स्प्रे के लिए बनाए गए एसओपी अब इस्तेमाल में हैं। केंद्र सरकार यूएवी से रोग और कीट की पहचान कर रही है। फसल की नस्ल सुधार में भी पीएयू आगे है। 2024 में शुरू हुआ एक्सेल ब्रीड स्पीड ब्रीडिंग सेंटर, हाई थ्रूपुट जीनोटाइपिंग लैब और 1500 जंगली गेहूं व 1200 जंगली धान की किस्मों का संग्रह इसमें मदद कर रहा है। एआई, सेंसर, ड्रोन और जीनोमिक्स से आने वाले डेटा को संभालने के लिए यूनिवर्सिटी हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। जीएस खुश इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक्स, प्लांट ब्रीडिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. परवीन छूनेजा ने इस पर प्रेजेंटेशन दी। इससे फसल की उपज और रोगों का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा। फीनोटाइप, जीनोटाइप और पर्यावरणीय डेटा का एक साथ विश्लेषण होगा। इससे खेती में सटीक और टिकाऊ फैसले लिए जा सकेंगे।

(image/jpeg)

लुधियाना में सुखना जैसी लेक... रोज पहुंच रहे 400 लोग 3 May 2025, 10:30 pm

कंवलदीप डंग| लुधियाना| साउथ सिटी रोड पर गांव इसोवाल में बनी लेक को चंडीगढ़ की सुखना लेक की तर्ज पर डेवलप किया जा चुका है। हालांकि, अभी यहां लोगों का आना-जाना बहुत कम है। यहां सिक्योरिटी टीम भी लगाई गई है। सिक्योरिटी रजिस्टर के अनुसार, अभी यहां रोज करीब 400 लोग आने लगे हैं। पिछले साल ये आंकड़ा 100 से भी कम था। लेक में पानी गंदा न हो, इसके लिए फिल्टर लगाए गए हैं। लेक में कई तरह की मछलियां और बतखें हैं। यह लेक 8 एकड़ में बनी हुई है।

(image/jpeg)

नशा तस्करी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज |लुधियाना जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नशीली गोलियां, हेरोइन और अन्य नशे का सामान बरामद किया गया है। थाना सदर पुलिस ने ललतों चौक से अमित कुमार पुत्र मदन, निवासी देव रिके कॉलोनी को 4 नशीली गोलियों सहित दबोचा। वहीं, बेगोआना मोहल्ला से गुरप्रीत सिंह निवासी सुखदेव नगर को 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना मॉडल टाउन पुलिस ने आत्म पार्क के पास से नशा सेवन करते हुए बाबू शेख और वीर (दोनों निवासी मंजीत नगर) को पकड़ा। वहीं, थाना टिब्बा पुलिस ने प्रेम विहार पार्क के पास से राजेश कुमार और जसमीत सिंह को सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते हुए काबू किया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पीएयू में 14 को दीक्षांत और पुरस्कार वितरण समारोह 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, (पीएयू) लुधियाना के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में स्नातक कार्यक्रमों का दीक्षांत और पुरस्कार वितरण समारोह 14 मई 2025 को डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बी.एससी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बी.टेक. (बायोटेक्नोलॉजी) और बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी) के 2019 से 2022 तक के उत्तीर्ण छात्रों को डिग्रियां, मेरिट सर्टिफिकेट, गोल्ड मेडल और अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह में छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित कर उनके भविष्य को प्रोत्साहित किया जाएगा।

जनता कॉलोनी में 3 पक्षों के बीच खूनी झड़प, 6 लोग घायल 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज |लुधियाना गिल रोड स्थित जनता कॉलोनी में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। घायलों की पहचान जनता कॉलोनी निवासी ताजिया (30) और उसकी बहन शबनम (35) के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान ताजिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति के पड़ोस की एक महिला से अवैध संबंध हैं। वह लंबे समय से इसका विरोध कर रही थी। शनिवार रात जब वह अपनी बहन शबनम के साथ घर लौट रही थी, तो रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन लोगों ने, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, उस पर और उसकी बहन पर हमला कर दिया। दूसरी ओर, मोहम्मद कासिम निवासी जनता नगर, गिल रोड ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि ताजिया का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है और उसका पति पिछले कुछ दिनों से उनके यहां आ रहा था क्योंकि वह उनका कर्मचारी है। शुक्रवार को भी वह उनके घर पर खाना खा रहा था, इसी दौरान ताजिया वहां पहुंच गई और उनकी पत्नी पर गलत आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगी। कासिम का कहना है कि शनिवार रात करीब 8 बजे ताजिया अपनी चार बहनों के साथ उनके घर पहुंची और उनके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में अरशान 13, जियान 17, अक्सा 15 और सफ़िता 40 घायल हुए हैं। इसके बाद उन्होंने मराडो पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई और सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।

शनि मंदिर के निर्माण के लिए नींव पत्थर रखा 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| साईं धाम ललतों कला पक्खोवाल रोड में आज शनि मंदिर के लिए एमपी राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने मंदिर के निर्माण के लिए नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर मंदिर के सेवक अविनाश माटा, विजय पुरी, वरुण जैन, परमजीत कन्नौजिया, राजेंद्र गोयल, दीपक सिंगल, अनीष ढंड, मनु जैरथ, समीर तांगडी, गिरीश गुप्ता ने पुष्प भेंट कर संदीप अरोड़ा का स्वागत किया। संजीव अरोड़ा ने साईं राम के दर्शन, साईं राम की गुफा के दर्शन करने के पश्चात विधिवत पूजन कर शनि मंदिर के नींव पत्थर को रखा और मंदिर समिति के सदस्यों को मंदिर के निर्माण करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर पिछले कई महीनों से मंदिर को जाने वाली सड़क की खराब दशा के लिए परेशान साईं सेवकों को उस समय राहत मिली जब संजीव अरोड़ा ने उन्हे आश्वासन दिया कि जल्द ही मंदिर को जाने वाली सड़क को सही करवाया जाएगा। मंदिर में शिंगनापुर की तरह ही शनि देव के शिला रूप में दर्शन होंगे। मंदिर को शिंगनापुर की तरह ही सब तरफ से खुला रखा जाएगा मंदिर की दीवारें नहीं होगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में लंगर की व्यवस्था की गई। दोपहर 12:30 बजे मंदिर में संकीर्तन कर साईं राम का गुणगान किया गया। इस अवसर पर उमेश बग्गा व दिनेश गोयल भी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

2 दोस्तों पर हमला, दोनों गंभीर घायल 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| साहनेवाल के अधीन गांव पम्मे में शुक्रवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया। घायलों की पहचान गांव पम्मे निवासी गौरव कुमार 17 और सर्वेश कुमार 17 के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान घायल सर्वेश ने बताया कि वह अपने दोस्त गौरव के साथ गांव की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए करीब एक दर्जन युवकों ने उन्हें घेर लिया और रंजिशन तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा| विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा की ओर से संचालित विद्या निकेतन विद्यालयों का वार्षिकोत्सव स्पंदन-2025 हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को बालकों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। मुख्य वक्ता विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के मंत्री प्रो. सुरेंद्र कुमार अरोड़ा ने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति, हिंदुत्वनिष्ठ मूल्यों और नैतिक शिक्षा से युक्त पूर्ण विकसित युवा पीढ़ी का निर्माण है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती के 30,000 से अधिक विद्यालय पूरे भारत में संचालित हैं, जो सामाजिक समरसता और संस्कारयुक्त शिक्षा का उदाहरण हैं। ​ विशिष्ट अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक विकासराज, विद्या भारती संस्थान के जिलाध्यक्ष रमेश बृजवासी, विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत सचिव मानेंग पटेल, सीएमएचओ डॉ. खुशपालसिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम में चिंतन के विविध आयाम पुस्तक का विमोचन, क्षेत्रीय संस्कृतियों पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं, आत्मरक्षा प्रदर्शन, श्रीराम-कृष्ण व अहिल्याबाई जैसे पात्रों पर नाटकों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश महाराज ने विद्या भारती की संस्कारशील शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की छात्राएं कृति वैष्णव व भूमिका खलोटिया ने किया। आभार प्रधानाचार्या ममता अधिकारी ने जताया। यह जानकारी प्रचार प्रमुख दिव्यराज सिंह ने दी। विद्या भारती की जिला व विद्यालय समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का प्रतिवेदन मंदारेश्वर संकुल प्रमुख और प्रधानाचार्य गोविंद सिंह राव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्या भारती क्षेत्रीय सह मंत्री राकेश डामोर, प्रांत उपाध्यक्षा दीपिका राव, विद्या भारती बांसवाड़ा के संरक्षक अंबालाल, कोषाध्यक्ष भूदेव भट्ट, जिला सचिव ललित दवे, अध्यक्ष भुवनेश, अनंत जोशी, बालिका विद्यालय समिति संरक्षक पार्वती वर्मा, सचिव मृदुला त्रिवेदी, जनजाति समिति सचिव नारायणलाल गमेती, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल, हरिकृष्ण आचार्य, संस्कार भारती के सतीश आचार्य, राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत शारीरिक प्रमुख दीपमाला पंड्या, विभाग कार्यवाहिका निशा जोशी और नगर से विद्या निकेतन रातीतलाई विद्यालय से प्रधानाचार्य शिवगिरी उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

8 दिन बाद पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया पर्चा 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज |लुधियाना खाना खाने गए एक व्यक्ति की ई-रिक्शा महज 30 मिनट के अंदर चोरी हो गई। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस ने घटना के पूरे 8 दिन बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। वारदात ढोलेवाल चौक के पास स्थित प्रेम ढाबे के बाहर 24 अप्रैल की दोपहर को हुई है। मामले में मोहल्ला पीरू बंदा निवासी देव कुमार ने थाना डिवीजन-6 में घटना की शाम को ही शिकायत दी। इसमें बताया कि वह 24 अप्रैल को सवारियों को उतारने के बाद प्रेम ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका था। उसने कुछ दूरी पर अपनी ई-रिक्शा पार्क की थी, लेकिन जब वह खाना खाकर लौटा, तो वहां से उसका वाहन गायब था। काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो देव कुमार ने थाने में शिकायत दी। पीड़ित का आरोप है कि उसने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी थी, लेकिन कार्रवाई में टालमटोल की गई। अब 8 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिविर में 90 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई 3 May 2025, 10:30 pm

दामापुर| पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माकरी में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें भावना दीदी द्वारा संचालित मोबाइल हेल्थ पैथा लैब से 90 से ज्यादा ग्रामीणों ने मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। यह लैब पंडरिया विधानसभा सहित जिले के आसपास के गांवों में भी पहुंच रही है। ग्रामीण इसका लाभ ले रहे हैं। हेल्थ लैब में 20 से ज्यादा तरह के सामान्य और गंभीर रोगों की जांच की सुविधा है।

(image/jpeg)

हथियार की रिकवरी को गई पुलिस पर गैंगस्टर ने बरसाईं गोलियां, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर में शनिवार सुबह पुलिस और गैंगस्टर के बीच एक बार फिर आमना-सामना हो गया। कुख्यात सूरज उर्फ सेक्सी ने पुलिस पार्टी पर उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जब उसे अवैध हथियार की रिकवरी के लिए थाना डिवीजन नंबर 7 की टीम बग्गा कलां गांव लेकर गई थी। सूरज ने गड्ढे में दबाया पिस्टल जैसे ही निकाला, उसने फौरन तीन गोलियां चलाईं। पहली गोली पुलिस कॉन्स्टेबल एकजोत सिंह की पगड़ी को छूती हुई निकल गई, दूसरी गोली मिस हो गई जबकि तीसरी गोली चेंबर में ही फंस गई। इसी बीच पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में फायरिंग की और सूरज के पैर में गोली मार दी। उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान कुल 5 से 7 राउंड फायर हुए। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सूरज का गैंग अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए मध्य प्रदेश पर निर्भर था। गिरोह के सदस्य वहीं से हथियार लाकर लुधियाना में बेचते थे। अब तक पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि चार से पांच अभी भी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूरज के ठीक होते ही उसे दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा ताकि बाकी फरार सदस्यों और हथियार सप्लायर्स के बारे में जानकारी मिल सके। मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। {गोली पुलिसकर्मी की पगड़ी को छूती हुई निकली - सूरज के खिलाफ दर्ज केस में बताया गया है कि 26 नवंबर 2024 को उसने टिब्बा रोड स्थित एक बर्थडे पार्टी में युवकों पर हमला कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर टीम पर भी सूरज ने हमला कर दिया। इस दौरान गोली एक पुलिसकर्मी की पगड़ी को छूती हुई निकल गई। आरोप है कि उसने एक पुलिसकर्मी को दांतों से काट लिया था। इसी केस के सिलसिले में वह फरार था और पुलिस उसे लंबे समय से ढूंढ रही थी। हाल ही में पुलिस ने उसे देहरादून से उसके चार साथियों मनीष, दीपक, शिवम और बबलू के साथ गिरफ्तार किया। अब तक इस गिरोह से पुलिस तीन पिस्टल, एक रिवॉल्वर और 29 जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है।

(image/jpeg)

बाल पुरस्कार: 31 जुलाई तक नामांकन 3 May 2025, 10:30 pm

कवर्धा| भारत सरकार ने पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2025 के लिए नामांकन मंगाए गए हैं। यह देश भर के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है। नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। सभी नामांकन आधिकारिक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल awards.gov.in के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नामांकन 5 से 18 वर्ष (31 जुलाई 2025 तक) की उम्र के बच्चों के लिए खुला है। अधिक जानकारी के लिए awards.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

जपलीन कौर ने दिल्ली में रोड रेस में जीते 3 गोल्ड 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीआरएस नगर की छात्रा जपलीन कौर ने दिल्ली में 30 अप्रैल से 3 मई तक हुए 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 500 मीटर, 1000 मीटर और 3000 मीटर रोड रेस में 3 स्वर्ण पदक जीते। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कोमल खत्री पुरस्कार से भी नवाजा गया। जपलीन 2016 से कोच जेएस धालीवाल की देखरेख में स्केटिंग कर रही हैं और 2018 से लगातार पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। दिसंबर 2024 में मैसूर में हुई सीनियर रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 2 कांस्य पदक, चेन्नई में जूनियर नेशनल में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज, और अप्रैल 2024 में सतना (मध्य प्रदेश) में हुए स्कूल गेम्स में 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता। अब वह दक्षिण कोरिया में होने वाली 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए संभावित भारतीय स्केटर्स में शामिल हैं।

(image/jpeg)

घर से 2.71 लाख रुपए के गहने चोरी 3 May 2025, 10:30 pm

कवर्धा| सीएचसी पंडरिया में पदस्थ स्टाफ नर्स दुर्गेश्वरी मेरावी के किराए के मकान में चोरी हो गई। घटना 30 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 1 मई की सुबह 5 बजे के बीच की है। पीड़ित दुर्गेश्वरी मेरावी ग्राम अगरी तहसील बोड़ला की रहने वाली हैं। वर्तमान में पाढ़ी रोड अलीपुर (पंडरिया) में किराए के मकान में रहती हैं। 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे वह निजी काम से कवर्धा आई थीं। रात 8 बजे लौटने के बाद सीधा सीएचसी पंडरिया में ड्यूटी पर चली गईं। 1 मई की सुबह 5 बजे जब वह घर पहुंचीं तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कपड़े बिखरे थे। आलमारी का लाकर टूटा हुआ था। लाकर से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। चोरी हुए गहनों में 43,200 रुपए के झुमके, 105441 रुपए का रानी हार, 7580 रुपए की डारला बिछिया और नथनी, 95265 रुपए का हार और रिंग, 20460 रुपए का करधन शामिल है। कुल गहनों की कीमत 2,71946 रुपए है। पीड़िता ने पंडरिया थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करियाना स्टोर के मालिक से 2 लाख लूटने का मामला 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | लुधियाना जस्सियां रोड पर करियाना स्टोर में घुसकर दुकानदार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उन लोगों से पुलिस ने वारदात में इस्‍तेमाल 2 बाइक, एक दात व खिलौना पिस्तौल बरामद की है। आरोपियों की पहचान लक्की मॉडल स्कूल के निकट, शेरपुर के रहने वाले अंकित कुमार, शेरपुर निवासी हरजीत कुमार व कृष्णा के रूप में हुई है। तीनों आरोपी मूल रूप से यूपी और बिहार के रहने वाले हैं। जबकि आरोपियों के 2 साथियों सूरज और गौतम की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दे कि 1 मई की रात को जोगिंदर सिंह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी पांच लोग दुकान में घुस आए। जिनमें चार के हाथ में पिस्तौल थीं और एक के हाथ में तेजधार हथियार था। जोगिंदर सिंह का कहना है कि इनमें से एक बदमाश ने उस पर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली। तभी दूसरे ने उसके हाथ पर तेजधार हथियार से वार कर घायल कर दिया। वह लोग उससे 2 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। उसने शोर मचाया, जिस पर मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। एडी सीपी समीर वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद थाना सलेम टाबरी के इंचार्ज अमृतपाल सिंह व एल्डिको पुलिस चौकी के प्रभारी जिंदर कुमार ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की और फिर 2 आरोपियों को काबू किया। एडी सीपी वर्मा का कहना है कि आरोपी अंकित कुमार पर पहले भी थाना मोती नगर में छीनाझपटी का मामला दर्ज है। जबकि बाकी दोनों आरोपियों के भी रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। एडी सीपी के मुताबिक बाकी 2 आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(image/jpeg)

पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता में प्रधान पाठक को दी विदाई 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| गोधना शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कामता में प्रधान पाठक मोजी राम साहू के सेवानिवृत्ति पर एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजनों ने उन्हें ससम्मान विदाई दी। समारोह में मोजी राम साहू को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया और पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। विदाई समारोह में अपने उद्बोधन में मोजी राम साहू ने कहा कि "शिक्षा एक ऐसा सशक्त हथियार है जिससे दुनिया बदली जा सकती है। बच्चों का सर्वांगीण विकास ही एक शिक्षक का सर्वोच्च कर्तव्य है। उन्होंने अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि शिक्षक केवल ज्ञान नहीं बांटता, बल्कि समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक भी तैयार करता है। गांव के सरपंच हेमलाल कश्यप ने उन्हें सरल, अनुशासित और आदर्श व्यक्तित्व का धनी बताया और कहा कि "साहू की सेवानिवृत्ति से विद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। ग्रामीण महेंद्र कश्यप, देवर्षि पटेल, जितेंद्र कश्यप आदि ने भी पुष्पहार अर्पित कर अपने भाव व्यक्त किए।

(image/jpeg)

आंखों में धूल पड़ने से दो बाइकें टकराईं, 3 की मौत 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना | पंजाब में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलती दिख रही है। अधिकांश हिस्सों में पारा 32 से 33 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 5 डिग्री तक कम है। 4 मई से लेकर 8 तक हल्की बारिश की संभावना है। कई इलाकों में तेज हवाएं व आंधी चलने के आसार हैं। सोमवार को बारिश का अलर्ट है। गुरसेवक के पिता की डेढ़ महीने पहले हो चुकी मौत तीनों मृतकों की परिजनों के बयान पर 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की। मृतकों के परिजनों ने बताया मृतक गुरसेवक सिंह के पिता जोधा सिंह की लगभग डेढ़ महीना पहले बीमार होने के चलते दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जबकि 3 साल पहले उसकी माता गुरमीत कौर की टीवी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिवार में एक बहन व एक छोटा भाई बचा है। मोगा के गांव नथूवाला गरबी में वीरवार रात तेज आंधी के चलते दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हवलदार हरजीत सिंह ने बताया फरीदकोट निवासी अमरजीत कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा 1 म‌ई को वीरवार होने के चलते उसका बेटा राज (17) दोस्तों गुरसेवक सिंह (15) , अजय (17) के साथ मोटरसाइकिल पर फरीदकोट से मोगा के गांव लंगेयाना पुराना में पीर बाबा की दरगाह पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे, जबकि दूसरी ओर से ही फरीदकोट निवासी अर्शदीप सिंह(17) एक अन्य साथी के साथ बाइक से पीर बाबा की दरगाह पर माथा टेककर वापस अर्शदीप सिंह साथी के साथ घर जा रहा था।

शिवाजी महाराज ने धारण किया द्वादश ग्रंथि दंड, विश्व शांति के लिए अनुष्ठान 3 May 2025, 10:30 pm

बांसवाड़ा| ओगड़ धाम सुंदनी के शिवाजी महाराज ने शुक्रवार को वैशाख शुक्ल पंचमी के शुभ अवसर पर श्रीनाथ टेकरी बांसवाड़ा में द्वादश ग्रंथि दंड धारण किया। यह अनुष्ठान श्रीरामचंद्र भगवान अयोध्या वंशी चित्तौड़, उदयपुर व बांसवाड़ा के पूर्व राजवंशज जगमाल सिंह द्वारा संपन्न कराया गया। उन्होंने शिवाजी महाराज को दंड धारण कराकर उन्हें जोशीमठ, उत्तराखंड के लिए प्रस्थान कराया। इससे पूर्व गत 6 अप्रैल को श्रीराम नवमी के दिन, बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज द्वारा ओगड़ धाम में उन्हें दीक्षा व शिक्षा प्रदान की गई थी। इस अवसर पर शिवाजी महाराज के सान्निध्य में विश्व शांति के लिए विशेष अनुष्ठान भी आयोजित किया गया। अनुष्ठान में आचार्य राकेश, कुलगुरु नरेंद्र व्यास, पं. उमेश द्विवेदी, पं. हिमांशु पण्ड्या, पं. सतीश, पं. खुश व्यास जैसे विद्वान आचार्यों ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ संपन्न कराया। यजमान के रूप में बद्री प्रसाद उपस्थित रहे। अनुष्ठान के दौरान गलियाकोट से पधारे भक्त शांतिलाल व धूलजी नाथजी ने शिवाजी महाराज को चंदन की पादुकाएं पहनाईं। इस अवसर पर समाज के कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिनमें जय गिरिराज सिंह, इंदौर से रिटायर्ड नेवी कमांडर सी. सुनील कपासिया, प्रतापगढ़ से महेंद्र कुमावत, गोपाल सोनी, मोहित पाठक, हिंद किशोर जोशी, राहुल गमोट समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

डाइंग इंडस्ट्री में रेडिएशन आधारित ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा, पानी पारदर्शी और रीसायकल योग्य होगा 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | लुधियाना लुधियाना की डाइंग इंडस्ट्री में ट्रीट किए गए पानी को और अधिक पारदर्शी, सटीक व रीसायकल योग्य बनाने के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की प्रमुख अनुसंधान इकाई ने पंजाब डायर एसोसिएशन (पीडीए) को रेडिएशन आधारित विशेष तकनीक अपनाने का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत ट्रायल बेस पर 100 केएलडी (किलो लीटर प्रतिदिन) क्षमता वाला ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। यह तकनीक डाइंग इंडस्ट्री के रंगीन पानी को पारदर्शी बनाएगी और पानी में टीडीएस के सटीक परिणाम देने में सक्षम होगी। टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट विभाग के प्रमुख डॉ. वरिंदर कुमार के नेतृत्व में डॉ. वाई.के. भारद्वाज (एसोसिएट डायरेक्टर, रेडियोकेमिस्ट्री और आइसोटोप ग्रुप), डॉ. नीलांजल मिश्रा (सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर) और सीनियर टेक्नीशियन अनिल खैरे ने एसोसिएशन के साथ यह प्रस्ताव साझा किया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि यह तकनीक राजस्थान के जोधपुर में सफलतापूर्वक स्थापित की जा चुकी है, जिसे वहां के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से फील्ड ट्रायल्स के आधार पर अनुमति मिल चुकी है। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर मोड के माध्यम से यह तकनीक चार प्राइवेट लाइसेंसधारकों को सौंपी जा चुकी है और अब जोधपुर व आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में इसका उपयोग हो रहा है। हाल ही में इस तकनीक को लेकर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें इसके लाभों पर चर्चा की गई। लुधियाना में इस तकनीक को सीईटीपी (कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) में लागू करने के लिए पीडीए के नेताओं के साथ विशेष बैठक हुई। इसके बाद पीडीए ने तकनीक को ट्रायल के रूप में लागू करने पर सहमति दी। बैठक में पीडीए निदेशक कमल चौहान, बॉबी जिंदल, अंकित सिंगला, राजेश बांसल, अरविंद कालड़ा, कुलदीप सहगल, संचित खन्ना, बिट्टू नवकार, रजनीश गुप्ता, सुनील मेगालाइन, राहुल वर्मा, विमल नरनांग, अवतार सिंह, विशाल जैन व गुरप्रीत सिंह जीपी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

रील के लिए स्टंट, तांदुला बांध पार में युवक ने चढ़ा दी बाइक, वीडियो वायरल 3 May 2025, 10:30 pm

बालोद| सीढ़ी के बगल से 50 फीट ऊपर तांदुला बांध पार में एक युवक ने बाइक चढ़ा दी। यह वीडियो शनिवार को दिनभर वायरल होता रहा। रील बनाने की सनक में युवक ने अपनी बाइक को 50 फीट ऊंचे तांदुला जलाशय पार पर चढ़ा दिया। सीढ़ी के बगल पर बने संकरे रास्ते से बाइक चढ़ाकर खतरनाक स्टंट कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस प्रशासन युवक की तलाश कर रही है।

मजदूर दिवस के महत्व पर पोस्टर बनाए 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना। एसडीपी कॉलेज फॉर वुमेन में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम कॉलेज के सामाजिक विज्ञान और हिंदी विभाग ने एसडीपी कॉलेजिएट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सहयोग से आयोजित किया। आयोजन की प्रेरणा कॉलेज के सभाध्यक्ष बलराज कुमार भसीन से मिली। कार्यक्रम में पोस्टर बनाने की गतिविधि रखी गई। छात्राओं ने मजदूर दिवस के महत्व पर पोस्टर बनाए।

(image/jpeg)

करंट से मजदूर की हुई मौत मकान मालिक पर अपराध दर्ज 3 May 2025, 10:30 pm

बालोद| ग्राम गोरकापार मंे निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान ग्राम मोंहदीपाट निवासी छबिल साहू (50 वर्ष) की मौत हो गई। इस मामले में अर्जुन्दा थाने में अजीत राम ठाकुर के खिलाफ धारा 304-ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार घटना बुधवार को हुई थी। मजदूर बिरबल कुमार ठाकुर, मनोज कुमार यादव, रोमलाल साहू, खिलेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार ठाकुर, विद्युत विभाग जेई का बयान लिया गया है। जिसमें यह तथ्य सामने आया कि अजित ने छबिल को मौखिक रूप से मकान निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। निर्माण स्थल के ऊपर 11 केव्ही का हाईटेंशन तार गुजरा था। मकान मालिक ने एनओसी नहीं ली थी।

अंडर-23 टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना|अंडर-23 टीम ने अंतर-जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। यह टूर्नामेंट पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया है। टीम की इस सफलता के पीछे खिलाड़ियों और कोचों की मेहनत और समर्पण है। लुधियाना टीम को बधाई दी गई है। साथ ही सनी खोसला की अध्यक्षता वाली उप-समिति को भी सराहा गया है, जिन्होंने शहर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए हैं।

पसौद में 3 घर, कोठार, बाड़ी में आग लगी, सामान जल गए 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बालोद शनिवार को ग्राम पसौद में अंधड़ के बीच घर, कोठार, बाड़ी में आग लग गई। प्रभावित लोगों के अनुसार सामान जलने से लगभग लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीण तोरण साहू के मकान में शाम 4 बजे अचानक आग लगी। घटना के समय कोई नहीं था। तेज आंधी तूफान भी चल रहा था। आग कैसे लगी इसका स्पष्ट खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन आशंका है कि घर के चूल्हे में आग थी। जो अंधड़ के कारण भभक गई और देखते-देखते आग की लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास करते रहे लेकिन सफल नहीं हो पाया। सामान जलकर खाक हो गया। तोरण साहू और उनकी पत्नी धान काटने खेत गए थे। सुशीला करीब 4:15 बजे मवेशियों को बांधने के लिए घर आई तब घटना की जानकारी हुई। तोरण साहू के मकान के अलावा उत्तम साहू के कोठार और लाल दास का बाड़ी भी चपेट में आ गया। आग जिस मकान में लगी, वहां आसपास 15 से ज्यादा मकान थे। धान, एक फ्रीज, कूलर, तीन पंखा, अलमारी, कपड़े, दीवान,सोफा, सोने चांदी के आभूषण, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऋण पुस्तिका आदि सब आग की चपेट में आ गए। गेहूं, चना, पांच कट्टा चावल भी कुछ नहीं बचा, सब जलकर खाक हो गया। हल्दी चौकी प्रभारी नंदकुमार साहू और उनकी टीम ेमौके पर पहुंची।

(image/jpeg)

धन कमाने के लिए गलत रास्ता कभी नहीं अपनाना चाहिए : शून्य 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| शनिगांव में शनिवार को शनिदेव की आरती हुई। गुरु शून्य ने अपने प्रवचनों में कहा कि एक व्यक्ति रोज संत के पास उपदेश लेने आता था। एक दिन संत ने उसे कहा कि कल आना। अगले दिन वह फिर पहुंच गया। संत उसे श्मशान ले गए। वहां अमीर और गरीब दोनों की चिता की राख उठाई और कहा कि देखो अमीर और गरीब में कोई फर्क नहीं है। इसलिए धन कमाने के लिए गलत रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। मृत्यु के बाद कुछ साथ नहीं जाता। व्यक्ति ने कहा, यह बात मैं जीवनभर याद रखूंगा।

एक देश एक चुनाव से होगा विकास बचेंगे हजारों करोड़ रुपए: अभिषेक 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | बालोद शनिवार को राष्ट्रीय विचार मंच के तत्वावधान में सिटी मॉल बालोद के प्राची सिनेमा हॉल में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार गोष्ठी हुई। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी, डॉक्टर, वकील, व्यवसायी, शिक्षक, पेंशनर, सेवा निवृत्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। मुख्य वक्ता पूर्व सांसद अभिषेक सिंह रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जीआर चुरेन्द्र ने की। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रदीप जैन, समाजसेवी चेमन देशमुख, राकेश द्विवेदी रहे। अभिषेक सिंह ने कहा कि वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए एक देश एक चुनाव जरूरी है। यह कोई नया विचार नहीं है। 1952 से 1967 तक सभी चुनाव एक साथ हुए। 1960 में युद्ध और अकाल के कारण हालात बदले। 1967 के बाद राज्यों में गठबंधन सरकारें बनीं। कई बार मध्यावधि चुनाव हुए। 1991 से 2025 तक कई बार केंद्र और राज्यों के चुनाव एक साथ हुए। जनता ने केंद्र में भाजपा और राज्यों में कांग्रेस की सरकारें एक साथ चुनीं। उन्होंने कहा कि देश का सालाना बजट करीब 50 लाख करोड़ है। सभी चुनाव एक साथ होने से 4.5 से 8 लाख करोड़ की बचत हो सकती है। यह कुल बजट का 10 से 15% है। इससे देशभर में छोटे-बड़े विकास कार्य हो सकते हैं। बार-बार चुनाव से आचार संहिता लगती है। इससे आम जनता के जरूरी काम जैसे नामांतरण, बिजली, पानी रुक जाते हैं। एक साथ चुनाव से इस पर भी रोक लगेगी। बार-बार चुनाव से अस्थिरता आती है जीआर चुरेन्द्र ने कहा कि बार-बार चुनाव से राजनीतिक अस्थिरता आती है। मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए यह प्रस्ताव रखा था। 2024 के लोकसभा चुनाव में खर्च 1.35 लाख करोड़ हुआ। यह 2019 से दोगुना है। यह राशि देश के विकास में लगनी चाहिए। यह देश की जीडीपी का 1.5% है। समाजसेवी चेमन देशमुख ने कहा कि इससे सरकारी संसाधनों की बर्बादी रुकेगी। सुरक्षा बलों पर दबाव कम होगा। नागरिक एक साथ मतदान करेंगे। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। डॉक्टर प्रदीप जैन ने कहा कि यह जन-जन की आवाज है। देश का हर व्यक्ति इस बिल के साथ है। चिकित्सा जगत और बालोद की जनता इसका समर्थन करती है। डॉक्टर चावड़ा ने कहा कि पेंशनर समाज इसका समर्थन करता है। हम मतदाताओं तक इसके लाभ पहुंचाएंगे। चुनाव से खर्च का बोझ बढ़ता है व्यवसायी मोहन नाहटा ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी का समय बहुमूल्य होता है। चुनाव में वाहनों के अधिग्रहण से ट्रांसपोर्ट और आम जनता को परेशानी होती है। इससे बचा जा सकता है। शिक्षक जितेंद्र सोनी ने कहा कि मोदी जी की संकल्पना राष्ट्रहित में है। हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते हैं। इससे खर्च और संसाधनों पर बोझ बढ़ता है। एक साथ चुनाव से यह बचत देश के विकास में लग सकती है। मानस परिवार की प्रतिमा यादव ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रहित में परिवर्तनकारी कदम है। युवा आशुतोष कौशिक ने कहा कि इससे आर्थिक बचत होगी।

(image/jpeg)

साईं धाम में विद्या पीठ और ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण शुरू 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| ओम श्री साईं सेवा ट्रस्ट, साईं धाम, हंबड़ां रोड की ओर से इंटरनेशनल गीता गुरुकुल फाउंडेशन (आईजीजीएफ) के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों के लिए साईं विद्या पीठ और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। चेयरमैन अदीश धवन और प्रधान संजय सूद ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन जैसे कोर्स सिखाए जाएंगे। पिछले 5 सालों से ट्रस्ट शहर के कई स्कूलों को गोद लेकर गूंगे-बहरे और दृष्टिहीन बच्चों तक मदद पहुंचा रहा है। जरूरतमंद स्कूलों को राशन, वाटर कूलर भी उपलब्ध करवाता है।

सॉफ्ट स्किल कोर्स के किट और सर्टिफिकेट बांटे गए 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | देवरीबंगला संकल्प जन सेवा समिति देवरी में बॉश सीएसआर के तहत रोजगारोन्मुख निशुल्क कोर्स चल रही है। इनमें ब्रिज प्रोग्राम, ऑटोमोटिव, केयरगिवर (हेल्थ केयर) और सॉफ्ट स्किल कोर्स शामिल हैं। यहां सॉफ्ट स्किल के नए 11वें बैच को किट और 10वें बैच को सर्टिफिकेट बांटे गए। कार्यक्रम में बॉश सीएसआर छत्तीसगढ़ स्टेट हेड सीएस पांडेय ने बताया कि बॉश ब्रिज प्रोग्राम का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को तीन माह के कोर्स के जरिए रोजगार के लिए तैयार करना है। कोर्स के बाद रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी के अवसर दिए जाते हैं। युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रेरित किया जाता है। खेरथा कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विवेक वैष्णव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं इस संस्था से प्रशिक्षण लेकर रोजगार पा रहे हैं। वे भविष्य की सफलता के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के संचालक भरत देवांगन, सरपंच डोमेंद्र मंडावी, दिनेश वैष्णव, महेश यादव, सिद्धार्थ, खिलेश ठाकुर और बॉश प्रोग्राम के सभी स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

(image/jpeg)

शहीदी दिवस पर जप तप समागम करवाया 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| गुरुद्वारा श्री सिंह सभा खुड्ड मोहल्ला में स्त्री सत्संग सभा की ओर से पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित जप तप समागम करवाया गया। इस अवसर पर स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने मिलकर श्री जपजी साहिब, श्री चौपाई साहिब, श्री सुखमणि साहिब का पाठ संगती रूप में किया गया। इस अवसर पर स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने मिलकर धन धन गुरु अर्जुन देव जी साहिब का जाप किया और संगत को गुरबाणी के साथ जोड़ा। इस मौके पर बीबी बलजीत कौर, बीबी मंजीत कौर, बीबी दलजीत कौर ने भी कीर्तन की हाज़री लगाई। अंत में गुरुद्वारा प्रधान बलजीत सिंह बिंद्रा ने सभी इस्त्री सत्संग की महिलाओं को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया। वहीं गुरु का अटूट लंगर भी बांटा गया। इस अवसर पर बलजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि पाठों की लड़ी गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस तक रोजाना चलाई जाएगी।

(image/jpeg)

नेशनल लोक अदालत 10 को, वकीलों की बैठक में तैयारी पर चर्चा 3 May 2025, 10:30 pm

बालोद| नेशनल लोक अदालत 10 मई को लगेगी| यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर किया जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद भारती कुलदीप ने दल्लीराजहरा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कर लोक अदालत को सफल बनाएं।

समर सीजन में यात्रियों को मिलीं 2 स्पेशल ट्रेनें 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| गर्मी में ट्रेनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 7 मई से 13 जुलाई तक फिरोजपुर कैंट-पटना और अमृतसर-दरभंगा रूट पर दो समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन 04602 हर बुधवार और शनिवार फिरोजपुर से दोपहर 3:10 बजे चलेगी, जबकि वापसी में 04601 पटना से गुरुवार और रविवार रात 8:50 बजे रवाना होगी। इसी तरह, अमृतसर-दरभंगा के बीच ट्रेन 04608 हर शुक्रवार और वापसी में 04607 हर रविवार चलेगी। ये ट्रेनें सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी।

सफाई मित्रों को श्रमिक दिवस पर पीपीई किट मिली 3 May 2025, 10:30 pm

डौंडी| नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को श्रमिक दिवस पर सफाई मित्रों को पीपीई किट दी गई। यह किट बहुआयामी संस्था दल्लीराजहरा की ओर से दी गई। वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष मोहनतींन चौरका ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष संजीव मानकर, पार्षद यदुनंदन देवहारी, रेखा चौहान, धनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष देवांगन, सफाई दरोगा प्रदीप यादव और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

बीसीए फाइनल ईयर के छात्र ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की 3 May 2025, 10:30 pm

लुधियाना| चंडीगढ़ में बीसीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा 24 वर्षीय छात्र दिलबाग सिंह शनिवार को लुधियाना के ग्यासपुरा स्थित अपने घर में संदिग्ध हालातों में फंदे से लटका मिला। वह शुक्रवार दोपहर कॉलेज से घर लौटा था और अपने कमरे में चला गया। देर रात जब उसके पिता बलवीर सिंह काम से लौटे तो कमरे में दाखिल होकर बेटे को फंदे से लटका देख हैरान रह गए। सूचना मिलते ही ग्यासपुरा चौकी इंचार्ज चांद हीर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक दिलबाग सिंह गुरु तेग बहादुर नगर का रहने वाला था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयान दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। परिजन भी किसी तरह की आशंका जाहिर नहीं कर सके हैं।

महिला कमांडो को अब पूरी मदद करेगी पुलिस 3 May 2025, 10:30 pm

बालोद| पद्मश्री शमशाद बेगम ने कलेक्टर दिव्या मिश्रा और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल से मुलाकात की। उन्होंने महिला कमांडो द्वारा नशामुक्ति, स्वच्छता, बाल विवाह रोकथाम, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण और पर्यावरण जैसे विषयों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि महिला कमांडो को जो भी मदद चाहिए होगी, प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि महिला कमांडो अपना कार्य तेजी से करें, पुलिस पहले की तरह पूरी मदद देगी। उन्होंने कहा कि जो बिल्ला महिला कमांडो अपने कैंप में लगाती हैं, वह जल्द दिया जाएगा। इस अवसर पर भीमेश्वरी शांडिल्य और रफीक विशेष रूप से मौजूद रहीं।

(image/jpeg)

अपराध का अनोखा संयोग; 23 जगह चोरी, 23 जगह लूट और वाहन भी 23 ही चोरी हुए 3 May 2025, 10:30 pm

शहर के 28 थानों में अप्रैल महीने के दौरान कुल 462 केस दर्ज किए गए। हालांकि, यह आंकड़ा मार्च के मुकाबले कम है। अपराध में इस गिरावट का मुख्य कारण नए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में शहरभर में गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाना है। उन्होंने विशेष रूप से रात्रि गश्त को बढ़ाया, जिससे कई इलाकों में अपराधियों पर अंकुश लगा है। अप्रैल में लूट, चोरी और सड़क हादसों की ज्यादा घटनाएं शहर के ग्रामीण इलाकों से सामने आईं, जहां रात 8 बजे के बाद रास्ते सुनसान हो जाते हैं। थाना डिवीजन-5 के अधीन सराभा नगर और गुरदेव नगर में बंद घरों व बाहर खड़ी गाड़ियों से चोरी की 7 वारदात हुईं। वहीं, थाना डिवीजन-8 के अधीन घुमार मंडी, पवेलियन मॉल और सिविल सर्जन दफ्तर के पास से एक कार और चार बाइक समेत कुल पांच वाहन चोरी हुए। इसके अलावा थाना डेहलों के अधीन डेहलों रोड, आलमगीर और कैनाल पुली के पास लूट की 4 घटनाएं हुईं। पुलिस के अनुसार इन इलाकों में रात को आवाजाही कम होने से अपराधी वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। भास्कर टीम ने स्नेचिंग, वाहन चोरी और चोरी के मामलों का एनालिसिस कर शहर में निकाले अपराध के हॉट स्पॉट... उपरोक्त आंकड़े शहर के 28 थानों में दर्ज केसों से लिए गए है। | नोट: ये आंकड़े 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के है। बाहर खड़ी गाड़ियों से चोरी की 7 वारदात हुईं। वहीं, थाना डिवीजन-8 के अधीन घुमार मंडी, पवेलियन मॉल और सिविल सर्जन दफ्तर के पास से एक कार और चार बाइक समेत कुल पांच वाहन चोरी हुए। इसके अलावा थाना डेहलों के अधीन डेहलों रोड, आलमगीर और कैनाल पुली के पास लूट की 4 घटनाएं हुईं। पुलिस के अनुसार इन इलाकों में रात को आवाजाही कम होने से अपराधी वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। भास्कर टीम ने स्नेचिंग, वाहन चोरी और चोरी के मामलों का एनालिसिस कर शहर में निकाले अपराध के हॉट स्पॉट... सड़क हादसे: गांव कुमकलां हाईवे पर सड़क हादसों में 4 मौतें थाना कूमकलां 04 थाना मोती नगर 03 बस्ती जोधेवाल 02 कुल 21 धोखाधड़ी: थाना साहनेवाल के गांव में करोड़ों का जमीनी घोटाला थाना साहनेवाल 02 थाना पी.ए.यू 02 थाना सदर 01 कुल 11 चोरी: थाना डिवीजन-5 के अधीन घरों में चोरियां थाना डिवीजन-5 07 थाना दुगरी 02 थाना हैबोवाल 02 कुल 23 वाहन चोरी: थाना डिवीजन-8 के अधीन बाइक चोरी थाना डिवीजन-8 05 फोकल पॉइंट 03 थाना डिवीजन-5 02 कुल 23 लूट: थाना डेहलों के अधीन इलाकों में 4 लूटें हुईं थाना डेहलों 04 थाना हैबोवाल 02 थाना मॉडल टाउन 02 कुल 23

सेवानिवृत्त व्याख्याता यदु को सम्मानित कर दी गई विदाई 3 May 2025, 10:30 pm

जेवरतला रोड| शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेन्दरीबन नवागांव में सेवानिवृत्त व्याख्याता जीआर यदु को विदाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीआर यदु रहे। अध्यक्षता नवागांव की प्राचार्य निमिषा भूआर्य ने की। विशेष अतिथि ईश्वर ठाकुर सरपंच, एचएल हिरवानी, आरएल ध्रुव, धनसिंह वासनिक, बालाराम करसेल, वासनिक, ढालसिंह हिरवानी, रैनूराम साहू, तेजराम साहू, मिनहाज खान, डिलेश मार्गिया और ईश्वाना पटेल रहे। शिक्षक चेतन साहू ने यदु का अभिनंदन पत्र पढ़ा। अतिथियों ने उनके कार्यों की सराहना की।

(image/jpeg)

जमीन पर कब्जे की कोशिश, दंपती को सोशल मीडिया पर ड्रग पैडलर बताकर बदनाम किया 3 May 2025, 10:30 pm

मुल्लांपुर में खरीदी गई जमीन पर कब्जे की कोशिश और पति-पत्नी की सोशल मीडिया पर छवि खराब करने के आरोप में थाना पीएयू की पुलिस ने क्यू जन गार्डन, साउथ सिटी निवासी नवनीत अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत टैगोर नगर, सिविल लाइंस की रहने वाली एक महिला ने दी थी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति ने पत्नी के नाम पर मुल्लांपुर में जमीन खरीदी थी शिकायतकर्ता महिला के पति के अनुसार, आरोपी की बेटी ने उनकी पत्नी के नाम पर मुल्लांपुर में एक जमीन खरीदी थी। आरोप है कि इसके बाद नवनीत अग्रवाल ने खुद ही उस जमीन की निशानदेही तोड़ी और उस पर कब्जा करने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। मामला यहीं नहीं रुका। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी ने उनकी और उनकी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर उन्हें ड्रग पैडलर बताकर वायरल कर दिया, जिससे उन्हें सामाजिक रूप से काफी बदनामी झेलनी पड़ी। पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर जांच के बाद अब आईपीएसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | रघुनाथपुर नेशनल हाईवे 43 में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की वजह से सड़क पर पैदल चलकर घर जा रहे युवक की जान चली गई। शुक्रवार देर शाम को रघुनाथपुर चौकी के सामने पैदल चल रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बटवाही निवासी 35 वर्षीय शंकर नागेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शंकर नागेश रघुनाथपुर बाजार आया हुआ था और बाजार से लौटने के बाद चौकी के पास स्थित किसी जान-पहचान वाले के घर गया था। वहां से वापस अपने गांव लौटने के लिए जैसे ही वह सड़क पार करने लगा, तभी तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 2470 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जिस बोलेरो से हादसा हुआ, वह सीतापुर थाना क्षेत्र के ललितपुर निवासी सेना के जवान तरसुश खलखो की थी, जो इलाज के लिए अंबिकापुर आए थे और अपने वाहन चालक जुबेल तिर्की के साथ घर लौट रहे थे। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर भेजवाया। अंधेरे के कारण बार-बार हो रहीं दुर्घटनाएं स्थानीय नागरिकों ने इस दुर्घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। बताया गया है कि नेशनल हाईवे 43 के इस हिस्से में महीनों से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। अंधेरे की वजह से यह क्षेत्र पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। सुशासन तिहार के दौरान ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत भी की थी। उन्होंने आग्रह किया था कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल चालू किया जाए ताकि रात के समय सड़क पर चलना सुरक्षित हो सके। लेकिन शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और नतीजा यह हुआ कि एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी।

किसानों ने छठे दिन आश्वासन पर स्थगित किया धरना प्रदर्शन 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | बड़वानी भारतीय किसान संघ अफसरों के साथ बैठक करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर 6 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहा था। धरना प्रदर्शन में शनिवार को अफसरों ने किसानों के साथ चर्चा कर जल्द ही बैठक करने का आश्वासन दिया। जिस पर किसानों ने धरना स्थगित किया। साथ ही चेतावनी भी दी कि जल्द बैठक नहीं हुई तो दोबारा धरना प्रदर्शन शुरू कर विरोध किया जाएगा। शनिवार दोपहर को धरना स्थल पर प्रभारी कलेक्टर के कहने पर एसडीएम भूपेंद्र रावत व कृषि उपसंचालक आरएल जमरे पहुंचे। उन्होंने जिला अध्यक्ष भगवान पटेल को सूचना दी कि प्रभारी कलेक्टर से मिलकर चर्चा कर लीजिए। चर्चा के दौरान किसान संघ ने अपनी बात रखते हुए कहा- विभागों के साथ बैठक होनी चाहिए। उस पर प्रभारी कलेक्टर काजल जावला व एसपी जगदीश डावर ने आश्वासन देते हुए कहा- अभी कलेक्टर गुंचा सनोबर छुट्टी पर है। आप धरना स्थगित कर दीजिए। जब वह आएगी आपकी बात कराएंगे। आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी दयाराम पाटीदार, जिला मंत्री कमल तोमर, जिला सहमंत्री अंकित मालवीया सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

(image/jpeg)

3 दिन बाद भी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हुई 3 May 2025, 10:30 pm

परपोड़ी| नगर पंचायत परपोड़ी और आसपास के गांवों में 1 मई को आए तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान बिजली व्यवस्था को हुआ। कई जगह खंभे टूट गए। तार गिर गए। इससे तीसरे दिन भी नगर में बिजली पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी है। बिजली कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं। फिर भी हालात नहीं सुधरे। बिजली नहीं रहने से सबसे बड़ी समस्या पानी की हो गई है। हैंडपंप और पानी की टंकी लगा है, लेकिन बिजली बंद होने से ये सब बेकार साबित हो रहे हैं। एक समय था जब लोग कुएं से मीठा और ठंडा पानी पीते थे। ऐसे में ग्रामीण गांव के कुएं के भरोसे हैं। पेयजल के लिए इसी के पानी का उपयोग कर रहे हैं।

(image/jpeg)

शहर में दोपहर के बाद बादल छाए, तपन में भी आई गिरावट 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | बड़वानी शनिवार दोपहर बाद मौसम में बदलाव दिखाई दिया। तेज धूप के बदले बादल छाए रहे। धूप-छांव का सिलसिला शाम तक जारी रहा। इसके कारण तापमान में भी कमी देखने को मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 3 मई से 7 मई तक हल्के बादल रहने की संभावना है। हवा में सापेक्ष आर्द्रता सुबह के समय 41 से 63 प्रतिशत तथा दोपहर के समय 19 से 35 प्रतिशत रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री रहकर 10 से 12 किमी प्रति घंटे से पश्चिमी दिशा की हवा चलने की संभावना जताई गई है। वहीं 5 और 6 मई को हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

(image/jpeg)

58 पुरुष और 3 महिला बंदियों का इलाज किया 3 May 2025, 10:30 pm

आलीराजपुर | जिला जेल में विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया। जिला चिकित्सालय की टीम ने 296 पुरुष और 8 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें से 58 पुरुष और 3 महिला बंदियों को इलाज दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र सुनहरे ने बताया कि यह कैंप जिला चिकित्सालय की टीम ने लगाया। कैंप में जेल अधीक्षक एसबी शरण ने सहयोग दिया। जिला अस्पताल से डॉ. संजय सोलंकी, डॉ. संतोष सोलंकी, डॉ. अमरसिंह चौहान, डॉ. अमित अजनार, डॉ. योगिता अजनार, डॉ. रीना कुमावत, नर्सिंग ऑफिसर अनिल निमामा, पीपीएम जीवन सिसोदिया और मेल नर्स संदीप नाकू ने सेवाएं दीं।

(image/jpeg)

पाटी में 50 किराएदारों का पुलिस ने किया सत्यापन 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर संवाददाता | बड़वानी एसपी जगदीश डावर के निर्देश पर जिले में किराएदारों, घरेलू सहायकों और बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान शुरू हुआ है। पाटी थाना पुलिस ने मोबाइल पीए सिस्टम से कस्बे में मुनादी कर लोगों को जागरूक किया। थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया गुजरात, उप्र, महाराष्ट्र और राजस्थान से व्यापार के लिए आए व्यापारियों को निर्धारित प्रोफार्मा भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ तीन दिन में थाने में जमा करना होगा। अब तक 50 किराएदारों का सत्यापन किया गया है। पुलिस ने साफ कहा है कि तय समय में जानकारी नहीं देने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। यह अभियान जिले की सुरक्षा मजबूत करने और अपराध रोकने के लिए चलाया जा रहा है। इस दौरान एएसआई राजेंद्र अठोड़े, आरक्षक मोहन सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

(image/jpeg)

शॉर्ट-सर्किट से रिंगनी के मकान में लगी आग 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | रिंगनी खरौद खरौद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रिंगनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक ग्रामीण का मकान जलकर खाक हो गया। घटना मंगलवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे की है। ग्राम निवासी किशान जागड़े के मकान में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले चुकी थी। बताया गया है कि हादसे के वक्त किशान गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वे दौड़कर घर पहुंचे, और पीछे के दरवाजे को तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग पूरे मकान को अपनी चपेट में ले चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से टुल्लू पंप के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग बुझने में लगभग दो से तीन घंटे का समय लगा, तब तक पूरा मकान जल चुका था। घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच हेमंत जागड़े और कोटवार दिलीप चौहान को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। किशान जागड़े ने बताया कि घर में रखा सोफा, अलमारी, कूलर, टीवी, होमथिएटर, स्टेपलाइट, दीवान, जरूरी दस्तावेज, बच्चों की अंकसूचियां और बैंक संबंधित कागजात पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा घर में रखे 9000 रुपए नगद भी आग की भेंट चढ़ गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि और राहत मुहैया कराई जाए, ताकि वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।

(image/jpeg)

पांसे को कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी बनाया 3 May 2025, 10:30 pm

बैतूल|कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संगठन प्रभारी बनाया है। इससे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के उच्च नेतृत्व का आभार व्यक्त कर पांसे को बधाई दी।

वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में 22 खिलाड़ी दिखाएंगे दम 3 May 2025, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | राहौद जिले के 22 खिलाड़ी 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वुशु मार्शल आर्ट महिला-पुरुष चैंपियनशिप में भाग लेने डोंगरगढ़ रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 4 से 8 मई तक संत विंसेंट पालोटी इंटरनेशनल स्कूल में होगी। चयनित खिलाड़ियों में अयांस जांगड़े, लक्ष्य लदेर, अयान साहू, देवांश बनर्जी, लौकिक लदेर, आतिश साहू, कबीर साहू, मानदा आनिया, दिव्य शिखा पाल, अनन्या केडिया, प्रज्ञा श्रीवास, हिमांशु टंडन, अनुष्का साहू, अंश कंवर, कात्या केडिया, कविता खूंटे, निधि रात्रे, दिव्यांश, सिम्मी, कंचन, चंचल पटेल और चंचल यादव शामिल हैं। टीम को रवाना करते समय भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर जांजगीर-चांपा मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक वरुण पांडेय ने खिलाड़ियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। टीम को कोच सेंसेई रुक्मिणी रानू और कोच गीता बरेठ मार्गदर्शन दे रही हैं।

(image/jpeg)

फीस निर्धारण के लिए 15 तक करें आवेदन 3 May 2025, 10:30 pm

जांजगीर | एडमिशन एंड फीस रेगुलेटरी कमेटी (एएफआरसी) ने प्राइवेट सेक्टर के गैर-अनुदान प्राप्त संस्थाओं द्वारा संचालित चिकित्सा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस निर्धारण की आवेदन तिथि बढ़ाकर 15 मई कर दी है। इसके तहत सत्र 2025-26, 2026-27 और 2027-28 के शुल्क निर्धारण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। एएफआरसी ने आवेदन का पोर्टल बंद कर दिया था। इसके बाद कई मेडिकल कॉलेजों ने फिर से पोर्टल खोलने की मांग की थी। इसकी मुख्य वजह यह थी कि वे समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे। अब एक बार फिर बढ़ी हुई तारीख तक आवेदन करने का अवसर दिया गया है। तय समय के बाद किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

मेरठ में 20 केंद्रों पर नीट एग्जाम आज:11 बजे से शुरू होगी एंट्री, 1.30 बजे बंद हो जाएगा गेट 3 May 2025, 9:30 pm

मेरठ में रविवार 4 मई को 20 सेंटर्स पर नीट एग्जाम होगा। जिले में 9600 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। नीट को लेकर शनिवार को दिनभर तैयारियों की समीक्षा होती रही। सभी केंद्रों को एग्जाम की गाइडलाइंस भी भेज दी गई है। सुबह 11 बजे से सेंटर्स पर एंट्री शुरू होगी और 1.30 बजे गेट बंद हो जाएंगे। वहीं एग्जाम सीसीटीवी निगरानी में होगा पूरी नजर रखी जाएगी। ये है एग्जाम की टाइमिंग एग्जाम सेंटर का दरवाजा बंद होने का समय दोपहर 1:30 बजे, परीक्षा कक्ष में प्रवेश का अंतिम समय दोपहर 1:40 बजे होगा। इसके अलावा प्रश्न पुस्तिका दोपहर 1:50 बजे वितरित की जाएगी, उत्तर पुस्तिका दोपहर 1:55 बजे दी जाएगी। परीक्षा समाप्ति का समय 5:00 बजे, दिव्यांग उम्मीदवारों को 6:00 बजे तक का समय मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में होगा पेपर नीट एग्जाम के लिए पहली बार माध्यमिक शिक्षा के सरकारी स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। बेहतर क्वालिटी के कैमरे की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा सख्त चेकिंग तैयारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दस्ते बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए भी प्रवेश के प्रवेश पत्र के लिए और क्या जरुरी होगा, उस संबंध में भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी 2 फोटो भी लाएं परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ ही केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी स्वयं के लिए प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने पास रख सकते हैं। परीक्षार्थी को पासपोर्ट आकार के दो फोटो भी साथ लाने होंगे। एक फोटो प्रवेश पत्र पर चिपकाने के लिए और एक परीक्षा भवन में उपस्थिति पत्रक में चिपकाने के लिए और परीक्षार्थी द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय उसके पास उपलब्ध विहित प्रपत्र में पासपोर्ट साइज का फोटो हो। सेंटर पर मिलेगा ब्लैक पेन एनटीए विवरण लिखने व ओएमआर उत्तर पत्रक में उत्तर चिन्हित करने के लिए काले रंग का बॉल प्वाइंट पेन उपलब्ध कराएंगे। साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को ओएमआर उत्तर पत्रक रिक्त छोड़ने की अनुमति नही है। यदि कोई ओएमआर उत्तर पत्रक रिक्त पाया जाता है, इसे तत्काल परीक्षार्थी के सामने ही निरस्त लिखकर क्रॉस किया जाएगा। साथ ही यदि कोई परीक्षार्थी काफी लंबे समय तक उत्तर नही लिख रहा हो और निष्क्रिय व शिथिल बैठा हुआ है, तो उसकी विशेष निगरानी की जाए। इनका भी रखना होगा ध्यान - वैध प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं। - प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटआउट ले जाएं जिसमें फोटो स्पष्ट हो। - एक वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट आदि)। - पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, और प्रवेश पत्र व फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य कुछ भी न ले जाएं। - मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि वर्जित हैं। - ड्रेस कोड का पालन करें (हल्के रंग के कपड़े, बिना मोटी सिले हुए जेब या बैज के)। - इसके अलावा ओएमआर शीट में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न एमसीक्यू के उत्तर अंकित किए जाएंगे और गलत विकल्प अंकित करने पर एक (-1) अंक की कटौती की जाएगी।

(image/jpeg)

अब डीज़ल नहीं, पानी से दौड़ेगी ट्रेन:बरेली के छात्र गोपाल ने किया कमाल, साथ में तीन छात्राओं का भी अहम योगदान 3 May 2025, 9:16 pm

बरेली से एक चौंका देने वाली और प्रेरणादायक खबर सामने आई है। गोपाल नाम के छात्र ने इंडियन वाटर ट्रेन का मॉडल तैयार करने में सफलता हासिल की है। गोपाल UPSC की तैयारी कर रहा है। गोपाल को इस तरह के इन्वेंशन करने का शौक है। जिस वजह से उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि उसने वो कर दिखाया जो पूरी दुनिया में कोई न कर सका। वही उसके इस प्रोजेक्ट में 3 छात्राओं का भी बड़ा योगदान रहा है। नीट की तैयारी कर रही 3 छात्राएं भी इस प्रोजेक्ट में गोपाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली। UPSC की तैयारी कर रहे गोपाल ने इस मॉडल को बनाने में पांच साल का लंबा वक्त लगा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार सफलता हासिल की। क्या है वॉटर ट्रेन? इस मिनी ट्रेन की खासियत ये है कि यह सिर्फ 250 मिलीलीटर पानी से करीब 50 मीटर तक चल सकती है। जैसे ही पानी इंजन में डाला जाता है, उससे लाइट बनती है जो सबसे पहले लाइट जनरेट करती है और फिर उसी ऊर्जा से ट्रेन दौड़ने लगती है। इसमें डीज़ल या बिजली की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ती। इसका मतलब यह हुआ कि अगर इस तकनीक को बड़े स्तर पर विकसित किया जाए, तो यह पर्यावरण के लिए एक बड़ा तोहफा बन सकती है और रेलवे के संचालन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। तीन छात्राओं का साथ इस प्रोजेक्ट में गोपाल के साथ तीन छात्राओं का भी बड़ा योगदान रहा है। यासमीन अंसारी, क़सीफ़ा और लायबा ये तीनों छात्राएं NEET की तैयारी कर रही हैं और उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट में गोपाल का भरपूर साथ दिया। इन छात्राओं ने टेक्निकल प्लानिंग और डिजाइनिंग जैसे हिस्सों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पेटेंट की ओर कदम गोपाल ने बताया कि उन्होंने इस मॉडल का पेटेंट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उनकी उम्मीद है कि सरकार और वैज्ञानिक संस्थान इस इनोवेशन पर ध्यान देंगे और इसे बड़े स्तर पर लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। उनका कहना है कि यदि सरकार इस तकनीक को अपनाती है, तो यह रेलवे की लागत को काफी हद तक कम कर सकती है। पिता के साथ कैंटीन में काम करते हैं गोपाल गोपाल की पारिवारिक स्थिति भी बेहद साधारण है। उनके पिता इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में कैंटीन चलाते हैं। गोपाल जब प्रोजेक्ट में व्यस्त नहीं होते, तब अपने पिता का कामकाज संभालते हैं। दिनभर कॉलेज कैंटीन में काम और फिर रात में अपने इनोवेशन पर काम करना यही उनकी दिनचर्या थी। संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। पांच साल और पांच लाख रुपये की मेहनत गोपाल ने इस ट्रेन को तैयार करने में पांच साल लगाए हैं और लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए हैं। इस दौरान उन्हें कई बार नाकामी का सामना करना पड़ा। कई बार मॉडल फेल हुआ, इंजन ने काम करना बंद कर दिया, लेकिन उन्होंने हर बार नई ऊर्जा से काम शुरू किया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने भी इस सफर में छात्रों का पूरा साथ दिया और उनका मनोबल बढ़ाया।

(image/jpeg)

रील बनाने की शौकीन महिला प्रेमी संग फरार:अलीगढ़ में पूरे परिवार को दी नींद की दवा, 2 बच्चों संग पति लगा रहा थाने के चक्कर 3 May 2025, 8:33 pm

अलीगढ़ के सास-दामाद प्रकरण के बाद अब एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। रील बनाने की शौकीन एक महिला घर में पति, सास और बच्चों को बेहोश करके घर से प्रेमी संग फरार हो गई। महिला घर पर रहते हुए रील बनाती थी और एक युवक के संपर्क में आ गई थी। युवक से महिला की बात शुरू हो गई थी और वह पूरे-पूरे दिन बात करती रहती थी। इसी बीच महिला घर से फरार हो गई। महिला के गायब होने के बाद अब उसका पति और परिवार के लोग लगातार उसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। जिसके बाद पीड़ितों ने थाने पहुंचकर गुहार लगाई है। 12 साल पहले हुई थी शादी गांधीपार्क थाना क्षेत्र के दुबे पड़ाव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी शादी 13 मई 2013 को मेरठ की चौधरी कालोनी निवासी महिला के साथ हुई थी। दोनों का वैवाहिक जीवन काफी बेहतर चल रहा था और उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी को रील बनाने का शौक चढ़ गया। महिला पूरे-पूरे दिन रील बनाती रहती थी। इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच काफी विवाद भी होता रहता था। पत्नी की रील पर एक लड़का कमेंट किया करता था और फिर दोनों की बात शुरू हो गई। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को युवक से बात करते हुए भी पकड़ लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था। पूरे घर को बेहोश करके हुई है फरार पति ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी को काफी समझाता था, लेकिन वह नहीं मानी। 30 अप्रैल 2025 को उसने पूरे घर को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर खिला दी। जब सभी लोग बेहोशी की हालत में सो गए, तब देर रात 3 बजे महिला घर से निकली और फरार हो गई। पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में उसकी पत्नी किसी युवक के साथ जाती हुई नजर आ रही है। घर से जाते समय वह अपने साथ सारा सामान भी ले गई है। जब वह लोग सुबह उठे तो उन्हें महिला के फरार होने की जानकारी मिली। पीड़ित ने बताया कि महिला के जाने के बाद उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस, तहरीर का इंतजार गांधीपार्क थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। लेकिन इस मामले में अभी कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। परिवार से लिखित शिकायत लेकर मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला की खोजबीन भी की जा रही है और जल्दी ही पुलिस उसे बरामद कर लेगी।

(image/jpeg)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा एएमयू का जमीन प्रकरण:नगर निगम ने 1.26 अरब की जमीन पर किया था कब्जा, 80 साल जमीन पर था राइडिंग क्लब 3 May 2025, 8:18 pm

नगर निगम की कार्रवाई के बाद एएमयू अब अपने राइडिंग क्लब की जमीन वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर चुका है। यह मामला हाईकोर्ट में जाने के बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच के सामने पेश किया जाएगा। इसके लिए एएमयू लॉ सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष ने तैयारी कर ली है। एएमयू ने 30 अप्रैल को प्रशासन के साथ मिलकर 41050 वर्ग मीटर जमीर को कब्जा मुक्त कराया था। नगर निगम का मानना था है कि यह जमीन निगम की है और इस जमीन पर एएमयू पिछले कई दशकों से नाजायज तरीके से अपना कब्जा किए हुए है। जिसके बाद नगर आयुक्त विनोद कुमान ने टीम को कार्रवाई के आदेश दिए थे और जमीन पर निगम के बोर्ड लगा दिए थे। जमीन पर था एएमयू का राइडिंग क्लब नगर निगम ने जिस जमीन को अपना बताकर कब्जा किया है, उस जमीन पर एएमयू का राइडिंग क्लब पिछले लगभग 80 सालों से चल रहा है। लेकिन अचानक से नगर निगम ने इस पर अपना अधिकार कर लिया, जिसके बाद लगातार छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एएमयू भी इस जमीन से जुड़े दस्तावेज तलाशने में जुटा हुआ है। इसी बीच एएमयू लॉ सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अली अंसारी इस लड़ाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उनका मानना है कि संविधान में जो अधिकार विवि को दिए गए हैं। उनपर हमला किया जा रहा है। सोमवार को कोर्ट में पेश होगा मामला एएमयू लॉ सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष की ओर से रिट तैयार कर ली गई है, जो सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच के सामने पेश की जाएगी। एएमयू कोर्ट के सामने अपने सारे दस्तावेज पेश करेगा। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल से भी सलाह ली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी के सामने रखा जाएगा मामला एएमयू के पूर्व वीसी, वर्तमान एमएलसी व भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष प्रो. तारिक मंसूर ने पीएम मोदी तक इस समस्या को पहुंचाने का आश्वासन दिया है।एड. अली अंसारी ने बताया कि उनकी इस विषय में पूर्व वीसी से बात हुई है। जिस पर उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर सारा मामला बताने की बात कही है। इसके अलावा सीएम योगी तक भी यह मामला पहुंचाया जाएगा। राजस्व विभाग की जांच में खुला था मामला एएमयू भमोला माफी के नगला पटवारी की जमीन को सालों से इस्तेमाल कर रहा है। यहां पर एएमयू का राइडिंग क्लब चलता है और यहां एएमयू के हॉर्स राइडर प्रैक्टिस करते हैं। यहां पर सरकार ने फ्लाई ओवर का निर्माण कराया था। फ्लाई ओवर बनने के बाद एएमयू ने मुआवजे के लिए प्रशासन के सामने मांग रखी थी। जिसके बाद प्रशासन जमीन की जांच कर रहा था, जिससे कि एएमयू को मुआवजा दिया जा सके। लेकिन राजस्व विभाग की जांच में सामने आया कि यह जमीन पहले ग्राम समाज की थी, जो नगर निगम के विस्तार के बाद निगम की हो गई है। जिसके बाद नगर निगम ने यह कार्रवाई की है।

(image/jpeg)

आजमगढ़ में बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति ने दी जान:बीमा कंपनी में किया था लाखों का निवेश नहीं मिला भुगतान भाई ने दर्ज कराया मुकदमा 3 May 2025, 8:04 pm

आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी के साथ ही स्वयं और पत्नी की बीमारी के कारण किसान ने अपने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। मामले की जानकारी पर जिलों को उसे समय हुई जब परिजन घर का शटर खोलने गए तो देखा कि डेड बॉडी पंखे से लटकी हुई है। इसके बाद परिजनों ने शोर मचाया और मामले की जानकारी मृतक के बड़े भाई रमेश चौबे को दी गई। रमेश ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। बीमा कंपनी में पैसे का किया था निवेश आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी कलवरिया गांव निवासी मृतक संतोष चौबे (47) पुत्र उदयभान चौबे तीन भाईयों में तीसरे नंबर पर थे। मृतक एक पुत्र एक पुत्री के पिता थे। मृतक के बड़े भाई रमेश चौबे ने बताया कि मृतक संतोष चौबे सालों से अवसाद ग्रस्त चल रहें थे दवा भी चल रही थी। साथ में इनकी पत्नी रीता देवी बीते एक साल से गंभीर रूप से बीमार चल रहीं है। शरीर का एक साईड में लकवाग्रस्त हो गया है। ईलाज में काफी पैसा खर्च हो गया था। मृतक संतोष चौबे ने एक बीमा कंपनी में लाखों रुपए का निवेश किया था लेकिन पैसा नहीं मिलने से काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। बीमा कंपनी के पैसे न मिलने से काफी तनाव में चल रहे थे संभवतः यही कारण रहा कि ऐसा क़दम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस मामले में मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे भाई ने बीमा के पैसे ना मिलने से दुखी होकर जान दी है। ऐसे में कंपनी के प्रतिनिधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

(image/jpeg)

वाराणसी में दरोगा ने BJP जिला उपाध्यक्ष को धमकाया:राजातालाब में कार चेंकिंग के दौरान विवाद, CP से मिले जिलाध्यक्ष-MLC 3 May 2025, 7:54 pm

वाराणसी में शनिवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल सरेराह भिड़ गए। वाहन चेंकिंग के दौरान दरोगा की टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया और दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। सत्तादल के नेता ने दरोगा की शिकायत करने की चेतावनी दी तो दरोगा ने भी देख लेने की धमकी दे डाली। आरोप है कि दरोगा ने कार पर जिला उपाध्यक्ष लिखे होने पर व्यंग्य किया और सत्तादल के लिए टिप्पणी भी की। विरोध करने पर अरविंद पटेल के साथ राजातालाब चौकी इंचार्ज ने जमकर अभद्रता की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजातालाब में फ्लाईओवर के नीचे एकजुट होकर जाम लगा दिया और हंगामा भी काटा। सूचना पाकर पहुंचे जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं की बात सुनी और इंस्पेक्टर राजातालाब से दरोगा की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। इसके बाद जिलाध्यक्ष और एमएलसी पुलिस कमिश्नर के आवास पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए चौकी इंचार्ज को हटाने की बात कही। सीपी के आश्वासन पर कार्रवाई का इंतजार है। शनिवार की शाम भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल अपनी कार से राजातालाब होकर जा रहे थे। फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग चल रही थी तो पुलिस को देखकर चालक ने कार रोक दी। पुलिस ने भाजपा नेता से वाहन के कागज मांगे और जांच के बाद उन्हें जाने के लिए कहा दिया। कार में सवार होते ही अरविंद ने देखा कि दरोगा ने उनके जिला उपाध्यक्ष पदनाम को लेकर टिप्पणी की तो फिर कार से उतर गए। इसके बावजूद राजातालाब चौकी प्रभारी ने गाड़ी पर जिला उपाध्यक्ष लिखा देखकर व्यंग्य किया तो दोनों में कहासुनी हो गई। चौकी प्रभारी ने देख लेने की धमकी दी। सार्वजनिक स्थल पर वाद विवाद होने लगा तो भीड़ भी जुट गई। हालांकि लोगों ने समझाकर मामला शांत कराया। जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने अपशब्द कहे और धमकी दे डाली, जबकि वह लगातार चुप थे और आगे जाना चाह रहे थे। उधर, मामले की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी ओवरब्रिज के नीचे पहुंच गए। देखते ही देखते मामले में तूल पकड़ लिया और अरविंद पटेल ने जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह को मामले की जानकारी दी। दोनों मौके पर पहुंचे और मामले में संवाद के बाद माहौल शांत कराया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलकर चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आश्वस्त कराया की मामले की जांच करके कार्रवाई की बात कही।

(image/jpeg)

माथुर में युवती पर हमले का मामला:मां ने ही बेटी पर किए थे कुल्हाड़ी से बार,पिता ने कराई FIR 3 May 2025, 7:49 pm

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात घर में घुसकर युवती पर हमला करने के मामले में नया मोड आ गया है। युवती के पिता ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी पर किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने कुल्हाड़ी से हमला किया। जिसकी बजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवती की मां को हिरासत में ले लिया है। यह था मामला शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना जैंत क्षेत्र के धौरेरा गांव में 23 वर्षीय युवती पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां बताया गया कि युवती पर किसी अज्ञात युवक द्वारा हमला किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी थी। पिता ने बताया मां ने किया हमला हमले में घायल हुई युवती एकता मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा कथावाचक हैं वह उत्तराखंड में कथा करने गए हुए थे। शुक्रवार को जब वह वापस लौट रहे थे उसी दौरान उनकी पत्नी नीलम मिश्रा ने फोन कर बताया कि एकता पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है। इसके बाद शनिवार को जब राजेश लौटे और बेटी की हालत देखी तो वह समझ गए कि यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने किया है। राजेश ने दर्ज कराई एफआईआर बेटी की हालत देखने के बाद राजेश ने पत्नी के खिलाफ थाना जैंत में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने BNS की धारा 109 में मुकद्दमा दर्ज कर किया और युवती की मां को हिरासत में ले लिया। तहरीर में राजेश ने लिखा वह कथा के सिलसिले में बाहर रहते हैं बेटा पुणे में नौकरी करता है। उनकी पत्नी नीलम उनके ,बेटे और बेटी के साथ अक्सर मारपीट करती थी। परिवार के कारण शांत रहे लेकिन अब मामला सहन करने लायक नहीं रहा। सनकी बताई गई राजेश की पत्नी बताया गया राजेश की पत्नी सनकी है और बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। इसी तरह का स्वभाव राजेश की बेटी का भी होता जा रहा था। दोनों मां बेटी का इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा शुक्रवार शाम को जब एकता ने दवाई खाने की मना किया तो नीलम आपा खो बैठी और उसने बेटी पर घर में रखी कुल्हाड़ी से बार करना शुरू कर दिया। गर्दन और सर पर किए गए हमले की वजह से एकता के गंभीर चोट आई। एकता को फिलहाल हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है। जांच में संदिग्ध लग रहा था पुलिस को मामला पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में कई पेच नजर आए। पुलिस यह नहीं समझ पा रही थी कि जब हमलावर ने युवती पर हमला किया उस समय मां ने विरोध क्यों नहीं किया। मां के अलावा किसी ने भी घर से किसी के निकलने या भागने की बात नहीं बताई। पुलिस को बताया गया कि हमलावर ने कुल्हाड़ी घर से ही ली थी। जबकि पुलिस का मानना था कि अगर किसी को हमला करना है तो वह हथियार साथ लाएगा। यही वह सवाल थे जिसको लेकर पुलिस को भी मां पर शक था लेकिन कोइ कारण न होने की वजह से वह नीलम को गिरफ्तार नहीं कर रही थी। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना को करना स्वीकार कर लिया।

(image/jpeg)

रायपुर में अवैध शराब के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार:ढाबे से पकड़ी गई मध्यप्रदेश की शराब, आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज 3 May 2025, 7:41 pm

रायपुर जिले के छछानपैरी इलाके में एक ढाबा संचालक को मध्यप्रदेश की शराब के अवैध भंडारण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ढाबा संचालक के पास से देशी मदिरा मसाला के साथ गोवा व्हिस्की विदेशी शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला मुजगहन थाना के छछानपैरी वार्ड क्रमांक 6 का है। यहां आबकारी विभाग को सूचना मिली है कि इस वार्ड में ढाबा संचालक रोशन बघेल के पास अवैध शराब है। ढाबे की तलाशी में मिली शराब इस सूचना पर 2 मई 2025 को आरके ढाबा की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ढाबा संचालक रोशन बघेल के पास से 56 नग देशी मदिरा मसाला और 104 नग गोवा व्हिस्की विदेशी शराब जब्त की गई। बताया गया कि यह शराब राज्य में बिक्री के लिए बनाई गई थी। जब्त शराब की कुल मात्रा 28.80 बल्क लीटर बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आबकारी विभाग ने बताया है कि रायपुर जिले में अवैध शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

(image/jpeg)

NEET में आज शामिल होंगे 9926 अभ्यर्थी:अलीगढ़ के 20 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच होगी परीक्षा; मंगलसूत्र, घड़ी जैसी चीजें पहनना मना 3 May 2025, 7:39 pm

अलीगढ़ के 20 केंद्रों पर NEET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजकीय मेडिकल कालेज, आयुर्वेदिक कालेज, होम्योपैथिक कालेज, नर्सिंग कालेजों में प्रवेश के लिए परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे और अपनी पात्रता को सिद्ध करेंगे। सघन निगरानी के बीच परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी, लेकिन 1:30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए सभी परीक्षार्थियों को हिदायत दी गई है कि वह समय से अपने केंद्र पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया को पूरा करने के बाद परीक्षा कक्ष में जाए। कक्ष में जाने से पहले परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक जांच भी की जाएगी। केंद्र के अंदर पेन ले जाना भी है मना नोडल अधिकारी व केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल खुशीराम ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी केवल पारदर्शी पानी की बोतल ही ले जा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें पेन ले जाने की भी अनुमति नहीं है। रफ वर्क के लिए उन्हें परीक्षा कक्ष में ही पेन और कागज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र, ओरिजनल पहचान पत्र, दो फोटो (जिसमें से एक प्रोफार्मा पर चस्पा होगी) ही ले जा सकते हैं। वहीं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, कैल्कुलेटर, पर्स, बैग या इस जैसी हर चीज पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा अलीगढ़ में परीक्षा के लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पीएम श्रीकेंद्रीय विद्यालय, अग्रसेन इंटर कॉलेज, श्रीटीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या महाविद्यालय, एसएमबी इंटर कॉलेज, डीएस इंटर कॉलेज, एचबी इंटर कॉलेज, श्रीवार्ष्णेय कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, रतनप्रेम डीएवी कन्या इंटर कॉलेज, चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, गोपी राम, माहेश्वर, रघुवीर सहाय, चिरंजीलाल इंटर कॉलेज, श्रीमाहेश्वर कन्या इंटर कॉलेज, बाबूलाल जैन, और जनता इंटर कॉलेज शामिल हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रहेगी फोर्स परीक्षा को देखते हुए सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गर्इ है। वहीं इस परीक्षा में अलीगढ़ के आसपास के जिलों से भी परीक्षार्थी शामिल होंगे। जो रेलवे और रोडवेज के माध्यम से अलीगढ़ आएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। जिससे परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

(image/jpeg)

प्रयागराज में GST अफसरों के यहां सीबीआई छापा:दो अधिकारियों के यहां पहुंची टीम, पूछताछ के बाद तलाशी, दस्तावेज जब्त किए 3 May 2025, 7:30 pm

प्रयागराज में जीएसटी के दो अफसर सीबीआई जांच के दायरे में आए हैं। शनिवार रात सीबीआई दो अफसरों के घर छापेमारी की। सीबीआई की जांच में एक अफसर तो बयान देने के लिए मौजूद मिले जबकि दूसरे अफसर को सीबीआई तलाश ही करती रही। यह दोनों अफसर सीजीएसटी यानि स्टेट जीएसटी विंग में तैनात हैं। सीबीआई टीम ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर फोर्स मांगने के बाद इन अफसरों के यहां छापेमारी की। सीबीआई के 14 अधिकारियों की टीम लखनऊ से प्रयागराज पहुंची थी। सबसे पहले सिविल लाइंस स्थित सीजीएसटी के एक अधिकारी के घर छापेमारी की गई। सीबीआई ने पूरे घर को घेरे में लेने के बाद तलाशी शुरू की। घर से बैंक एकाउंट और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए। खास सिविल लाइंस में छापेमारी के साथ ही सीबीआई अफसरों ने सिविल लाइंस की पंचशील कालोनी में छापेमारी। हालांकि यहां ताला लगा हुआ था। पूछताछ के बाद सीबीआई अधिकारी इस अफसर के दूसरे घर यानि तुल्सियानी अपार्टमेंट पहुंचे। यहां सीबीआई ने पूरे घर की तलाशी। हालांकि जिस अफसर के घर छापेमारी की गई वह नहीं मिले। परिवार के लोगों ने सीबीआई के सवालों के जवाब दिए। दोनों अफसरों के यहां से टीम ने दस्तावेज जब्त किए हैं। कुछ और बरामदगी हुई है लेकिन कोई भी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है। सीबीआई की छापेमारी के दौरान सिविल लाइंस पुलिस सहयोग में रही। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनसे महज फोर्स मांगी गई थी।

(image/jpeg)

आज और कल बंद रहेगा पुराना रोडवेज बस स्टैंड:स्टूडेंट्स को NEET एग्जाम सेंटर पर समय पर पहुचना रहेगा मुश्किलों भरा, 2 घन्टे पहले पहुचने की अपील 3 May 2025, 7:24 pm

बरेली में उर्स की वजह से स्टूडेंट्स को उनके एग्जाम सेंटर तक पहुचना काफी मुश्किलों भरा हो सकता है। इसलिए प्रसाशन ने छात्रो से अपील की है कि वे समय से दो घंटे पहले ही पहुच जाये। बरेली में 4 और 5 मई को होने वाले उर्स-ए-ताजुश्शरिया को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस उर्स में देश ही नहीं कई मुस्लिम कंट्री के लोग भी आएंगे। जिसको लेकर बरेली का पुराना रोडवेज बस स्टैंड आज और कल बंद रहेगा। लोगों को सेटेलाइट बस स्टैंड से रोडवेज की बसे मिलेगी। इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। 2 घंटे पहले पहुंचे स्टूडेंट्स आज ही NEET का एग्जाम भी हैं, जिसमें बरेली ही नहीं अन्य जिलों से भी स्टूडेंट एग्जाम देने आएंगे। इसलिए आज उनको अपने एग्जाम सेंटर तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि उर्स में आने वाले जायरीनों की वजह से बरेली के भीडभाड़ वाले इलाकों में ई रिक्शा और ऑटो भी नहीं चलेंगे। इसलिए प्रशासन ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे 2 घंटे पहले ही सेंटर पर पहुंच जाए। 23 सेंटरों पर होगा एग्जाम बरेली में 23 परीक्षा केंद्रों पर NEET का आयोजन होगा। सभी सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही हर केंद्र पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। शनिवार को एग्जाम को लेकर डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों और सभी पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग की। इन सेंटरों पर होगा एग्जाम एफ.आर. इस्लामिया इंटर कॉलेज (कोतवाली के पास), जीजीआईसी (निकट सिटी रेलवे स्टेशन), जीआईसी (कोतवाली के पास), साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज (बांसमंडी), एसबी इंटर कॉलेज (अनाथालय रोड), इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज (थाना कोतवाली), एमबी इंटर कॉलेज (नैनीताल रोड), गुलाबराय इंटर कॉलेज (नैनीताल रोड), केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 (कैंट), केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 (निकट नटराज टाकीज), बरेली कॉलेज (ब्लॉक A, B, C, D, E - निकट नगर निगम), एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (ब्लॉक A और B), मौलाना आजाद इंटर कॉलेज (श्यामगंज चौराहा), पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (निकट रोड नंबर 7), कुंवर रणजीत सिंह इंटर कॉलेज (नागरिया परीक्षित), पीसी आजाद इंटर कॉलेज (निकट मंडी समिति, इज्जतनगर), तिलक इंटर कॉलेज (निकट अलखनाथ), सीबीगंज इंटर कॉलेज। एग्जाम सेंटरों के आसपास बंद रहेंगी फोटो स्टेट की दुकानें NEET परीक्षा के दौरान सेंटरों के आसपास की सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा के दिन सेंटरों के आस-पास पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या पेपर लीक की आशंका न हो। 1:30 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की जांच के लिए पुरुष और महिला स्टाफ तैनात रहेगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी, और 1:30 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। पुलिस स्टाफ की ड्यूटी सुबह से शुरू कर दी जाएगी।

(image/jpeg)

5 करोड़ दहेज मांगा, फिर तोड़ी शादी:GST अधिकारी 'जज की बेटी' से करेंगे शादी; पहली वधू के पिता ने लखनऊ में दर्ज कराई FIR 3 May 2025, 7:23 pm

लखनऊ में एक GST अधिकारी पर 5 करोड़ रुपए दहेज मांगने और तयशुदा शादी तोड़कर दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि वाणिज्य कर अधिकारी (GST) सचिन सिंह, जो वर्तमान में गाजियाबाद में तैनात हैं, ने पहले शिखा सिंह नामक युवती से सगाई की थी। युवती के पिता संजय सिंह, निवासी तरवा, आजमगढ़ (वर्तमान पता: दयाल फार्म, लखनऊ) ने पुलिस आयुक्त लखनऊ को शिकायत पत्र देकर बताया कि उन्होंने 51 लाख रुपये नकद और एक क्रेटा कार दहेज में देने की सहमति पर शादी तय की थी। संजय सिंह का आरोप है कि उन्होंने 30 लाख रुपये नगद सचिन के चाचा विनीत सिंह (एडीएम, गोरखपुर) के घर पर सचिन, उसके पिता विनोद सिंह, और विनीत सिंह के समक्ष दिए थे। इसके बाद 20 अप्रैल 2024 को आजमगढ़ के एक होटल में तिलक व गोदभराई का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। शादी की तारीख 23 नवंबर 2024 तय की गई थी और इसके लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में 2.52 लाख रुपये देकर बुकिंग भी की गई। लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपियों ने 50 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए धमकी दी कि उन्हें एक अन्य रिश्ते में 1 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। जज की बेटी से शादी करने जा रहा है GST अधिकारी! संजय सिंह ने अपने शिकायती पत्र में सनसनीखेज खुलासा किया है कि अब सचिन सिंह, अपर जिला जज विजयकृष्ण सिंह की बेटी अपर्णा से 8 मई 2025 को अमारा फार्म एंड रिसॉर्ट, अर्जुनगंज, लखनऊ में शादी करने जा रहे हैं। इसका निमंत्रण कार्ड भी शिकायत के साथ संलग्न किया गया है। संजय सिंह का कहना है कि इस कदम से उनकी बेटी मानसिक रूप से आहत हुई है, परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और लाखों की आर्थिक हानि हुई है। कार्रवाई की मांग, शादी रोकने की अपील शिकायतकर्ता ने पुलिस आयुक्त लखनऊ और थानाध्यक्ष चिनहट से मांग की है कि 8 मई को होने वाली शादी को तत्काल रोका जाए। सचिन सिंह, विनोद सिंह, विनीत सिंह समेत पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

(image/jpeg)

एमपी में मंजूरी के 4 दिन बाद तबादला नीति जारी:आधी रात के बाद आदेश जारी; जिनकी परफॉर्मेंस खराब उनके पहले बदलेंगे 3 May 2025, 7:16 pm

मध्यप्रदेश में कैबिनेट की मंजूरी के चार दिन बाद आधी रात को सरकार ने तबादला नीति जारी कर दी है। एक अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2025 के बीच जिन अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया है, उनका ट्रांसफर मुख्यमंत्री की अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा। मंगलवार 29 अप्रैल को मोहन कैबिनेट ने तबादला नीति को मंजूरी दे दी थी, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी नहीं किए थे। शनिवार और रविवार की रात 12.05 बजे राज्य सरकार ने तबादला नीति जारी कर दी है। इसमें राज्य एवं जिला स्तर पर तबादले के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नीति जारी की गई है जिसका पालन सभी विभागों को करना होगा। प्रदेश में 6 लाख 6 हजार नियमित कर्मचारी हैं। नई तबादला नीति में 10% का तबादला होना तय माना जा रहा है। ऐसे में 30 मई तक 60 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले हो सकते हैं। तबादला नीति की 3 बड़ी बातें... पुलिस तबादला बोर्ड के फैसले पर जिलों में पोस्टिंग तबादला नीति में कहा गया है कि गृह विभाग के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक से नीचे के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले गृह विभाग द्वारा गठित पुलिस स्थापना बोर्ड ‌के आधार पर होंगे। तबादला बोर्ड द्वारा जिले में पदस्थापना का निर्णय लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ‌द्वारा प्रभारी मंत्री के परामर्श के बाद पदस्थापना की जाएगी। उप पुलिस अधीक्षक और उससे वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण पुलिस स्थापना बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभागीय मंत्री के अनुमोदन बाद सीएम समन्वय में मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर किए जाएंगे। कमजोर परफार्मेंस वालों को पहले हटाएंगे तबादला नीति में प्रावधान किया है कि प्रशासनिक आधार पर किए जाने वाले तबादलों में उन शासकीय सेवकों को पहले बदला जा सकेगा, जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया है। यानी उनका परफार्मेंस कमजोर रहा हो। यह अनिवार्य नहीं है कि 3 साल पूर्ण होने पर ही तबादला किया जाए। खुद के खर्च पर ऐसे होंगे ट्रांसफर जो कर्मचारी-अधिकारी खुद के खर्च पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं या परस्पर ट्रांसफर चाहते हैं, उनके आवेदन ऑनलाइन या कार्यालय प्रमुख ‌द्वारा सत्यापित आवेदन के रूप में पेश किए जाएंगे। स्वयं के व्यय पर रिक्त परस्पर किए गए स्थानांतरण तथा प्रशासनिक कारणों से किए गए स्थानांतरण संबंधी आदेश अलग-अलग जारी किए जाएंगे। स्वेच्छा से स्थानांतरण संबंधी आवेदन में उन शासकीय सेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किया गया हो। तबादला नीति में ये प्रावधान भी खास हैं... सभी तरह के अटैचमेंट खत्म होंगे ट्रांसफर पॉलिसी में कहा है कि सभी प्रकार के अटैचमेंट खत्म किए जाना है। साथ ही तबादले से रिक्त होने वाले पद की भरपाई उसी पद या समकक्ष अधिकारी की पदस्थापना से की जाएगी। नियमित अधिकारी या कर्मचारी का तबादला कर उस पद का चार्ज जूनियर अधिकारी कर्मचारी को नहीं दिया जाएगा। जितने भी तबादले होंगे उसकी जानकारी विभाग प्रमुखों को जीएडी को देना अनिवार्य होगी। जिसका तबादला हो जाएगा, उस शासकीय सेवक का अवकाश नई पदस्थापना वाले कार्यालय में जॉइन करने के बाद ही स्वीकृत किया जाएगा। सभी तबादला आदेश ऑनलाइन अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष के ई-ऑफिस माड्यूल से ही किए जाएंगे। 30 मई के बाद की गई एंट्री को शून्य माना जाएगा। ऐसे आदेशों का पालन नहीं होगा। कर्मचारी संगठन पदाधिकारियों को इस आधार पर मिलेगी छूट शासन से पत्राचार करने की मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की प्रदेश, संभाग, जिला, तहसील, विकासखंड शाखा के पदाधिकारियों जैसे अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को पद पर नियुक्ति के बाद स्थानांतरण से दो पदावधि के लिए यानी 4 साल तक के लिए छूट रहेगी। यह सुविधा उसके पूरे सेवाकाल में दो पदावधि के लिए मिलेगी। चार साल से अधिक समय होने पर प्रशासकीय आवश्यकता के आधार पर ऐसे पदाधिकारियों को भी स्थानांतरित किया जा सकेगा। संगठन के पदों में नियुक्ति की पूर्व सूचना के संबंध में सक्षम अधिकारी से संतुष्टि का आधार लिया जाएगा। काॅलेज से अतिशेष शिक्षकों को हटाएंगे तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास, उच्च शिक्षा विभाग के जिन संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों में विषयवार तय संख्या से अधिक शिक्षक काम कर रहे हैं, वहां से अतिशेष शिक्षकों को दूसरी जगह पदस्थ किया जाएगा। ऐसा करने से जूनियर टीचर को अतिशेष कर्मचारी होने की स्थिति में सबसे पहले स्थानांतरित किया जाएगा। मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग शिक्षकों और जिनका रिटायरमेंट एक साल के कम है, उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। स्कूल शिक्षा में 6 से 16 मई तक लेंगे आवेदन उधर, स्कूल शिक्षा विभाग की तबादलों के लिए जारी गाइडलाइन में कहा है कि स्वैच्छिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मई से 16 मई तक किए जा सकेंगे। इस पर आदेश जनरेट करने का काम 20 मई तक होगा। ऐसे अतिशेष शिक्षक जिन्होंने स्वैच्छिक स्थानांतरण का विकल्प नहीं चुना है या जिन्हें विकल्प नहीं मिल सका है उनके तबादले प्रशासकीय आधार पर 30 मई तक होंगे। एक जून तक तबादला वाले शिक्षकों को जॉइन करना होगा। ये खबर भी पढ़ें... मध्यप्रदेश में नई तबादला नीति: कैसे करें आवेदन मध्यप्रदेश में चार साल बाद तबादलों से रोक हटाई गई है। डॉ. मोहन यादव कैबिनेट ने बैठक में मंगलवार को तबादला नीति-2025 को मंजूरी दी। इसमें मंत्रियों को भी तबादले के अधिकार दिए गए हैं। इससे पहले 2022 में जून 2021 की नीति के आधार पर तबादले हुए थे। प्रदेश में 6 लाख 6 हजार नियमित कर्मचारी हैं। 1 से 30 मई तक 60 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

(image/jpeg)

15 मई को होगा RU का 34वां दीक्षांत समारोह:राज्यपाल हरीभाऊ करेंगे अध्यक्षता, डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को बाटी जाएंगी डिग्रियां 3 May 2025, 7:13 pm

राजस्थान यूनिवर्सिटी का 34वां दीक्षांत समारोह 15 मई को आयोजित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में शनिवार को कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में सीनेट की विशेष बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में साल 2023 की परीक्षाओं में पास कुल 1 लाख 50 हजार 596 स्टूडेंट्स को डिग्रियां देने के प्रस्ताव का अनुमोदन दिया गया। इस दौरान साल 2024 में 1 मार्च से 28 फरवरी 2025 तक की अवधि में यूनिवर्सिटी द्वारा 309 पीएच.डी. उपाधियों को स्वीकृति दी गई। जिनमें 159 छात्र और 150 छात्राएं शामिल हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा पीएच.डी. उपाधियां सामाजिक विज्ञान संकाय में दी जाएंगी। सीनेट की बैठक में 185 विद्यार्थियों को एम.फिल. डिग्री, 89 स्नातक और 77 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 32 हजार 675 परीक्षार्थियों को पी.जी. (सेमेस्टर) डिग्रियों का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही 24 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े 377 परीक्षार्थियों और 502 पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों को डिग्रियां मंजूर की गई। यूनिवर्सिटी के 34वें दीक्षांत समारोह में अलग - अलग पाठ्यक्रमों में सबसे ज्यादा नंबर लेन वाले 117 विद्यार्थियों को पदक दिए जाएंगे। इन पदक विजेताओं में 90 छात्राएं शामिल हैं। पहला दीक्षांत समारोह 4 दिसंबर 1948 को हुआ राजस्थान यूनिवर्सिटी के इतिहास को खंगाले तो 4 दिसम्बर 1948 को इस यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था। 1970 तक लगातार दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। हालांकि, बीच के वर्षों में यहां दीक्षांत समारोह पर ब्रेक लगा, लेकिन साल 2015 से हर साल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, अब यूनिवर्सिटी का 34वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ किशन राव बागड़े करेंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा समेत रजिस्ट्रार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

(image/jpeg)

वाराणसी में थाने के पास गांजा-शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार:तस्कर से इनपुट के बाद सर्विलांस-ड्रोन से तलाशा घर, सगे भाई चलाते हैं नशा सप्लाई का गैंग 3 May 2025, 7:11 pm

वाराणसी में थानों के पास एक पांच मंजिला मकान में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को दूसरे जोन के पुलिस अफसरों की टीम ने पकड़ा। मकान में रहने वाले तस्करों के कब्जे से पुलिस ने हरियाणा निर्मित शराब की 25 बोतल, सवा किलो गांजा, तमंचा, दो कारतूस, कोकीन पैक करने की पन्नी, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, पैकिंग मशीन, आधा दर्जन रजिस्टर और एमडीएमए क्रिस्टल बरामद हुआ। काशी जोन की पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन देर रात तक दोनों के ठिकानों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी रहा। थाने से चंद कदम की दूरी चलने वाले मादक पदार्थ की तस्करी में थाना पुलिस की मिलीभगत भी चर्चा में है। मंडुवाडीह थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सरकारीपुरा स्थित पांच मंजिला मकान में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री का अवैध धंधे की धरपकड़ से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को एसीपी गौरव कुमार ने जिस तस्कर अनिकेत को गांजा के साथ दबोचा था उसने मंडुवाडीह में सप्लाई दिए जाने का इनपुट दिया। अनिकेत से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया तो पता लगा कि वह किसी के लिए मादक पदार्थों की सप्लाई का काम करता है। इसका खुलासा तब हुआ। इसके बाद शनिवार को पुलिस अफसरों ने सर्विलांस से लोकेशन खंगाली और ड्रोन से जांच कराई तो ड्रोन में संदिग्ध तस्वीरें कैद हुई। इसमें शराब, चरस, गांजा समेत कई तरह के नशीले पदार्थों की तस्करी की बात सामने आई। इसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी और एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने छापा मारा। ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया तो दो भाई गिरफ्त में आ गए। दोनों के पास से बड़ी संख्या में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। सर्विलांस की मदद से संकरी गली में पहुंची पुलिस पुलिस सर्विलांस की मदद से सरकारीपुरा स्थित संकरी गली में पहुंची। वहां लगभग 800 वर्गफीट में बने पांच मंजिला मकान के अंदर मौजूद लोगों ने सीसी कैमरे से बाहर का नजारा देख कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इस पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद रात भर घर की पहरेदारी की। मकान में रहने वाले लोगों ने अपनी जान-पहचान के वकीलों को बुला लिया। शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी जोन ने कहा कि अगर मकान के अंदर के लोग बाहर नहीं आएंगे तो पुलिस को दूसरा तरीका अपनाना होगा। ड्रोन में शराब और गांजा नष्ट करते दिखे संदिग्ध पुलिस ने ड्रोन उड़ा कर मकान की पांचवीं मंजिल को देखा तो सामने आया कि भवन स्वामी कुछ सामग्री नष्ट करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही, अपने मोबाइल फोन को भी वह छत से नीचे फेंकता हुआ दिखा। कड़ी मशक्कत के बाद जब पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर से देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा निकले। दोनों ने खुद को चौक क्षेत्र निवासी सगा भाई बताया। हालांकि पुलिस को दोनों भाइयों द्वारा बताए गए पते पर संदेह है। शुक्रवार को पकड़ा गया था तस्कर तब खुला राज शुक्रवार को एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने लकड़मंडी चौराहे पर चंदौली के एकौनी निवासी अनिकेत चौहान को पकड़ा। अनिकेत के पास से 12 पुड़िया गांजा, 10 पुड़िया हेरोइन, दो पुड़िया कोकीन, दो आईफोन और केटीएम बाइक बरामद हुई। एसीपी अनिकेत को गांजा के साथ दबोचा था उसने मंडुवाडीह में सप्लाई दिए जाने का इनपुट दिया था। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए चेतगंज थाने ले जाया गया है। फिलहाल यह सामने आया है कि दोनों वर्ष 2018 से मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। उनके खिलाफ वाराणसी के अलावा लखनऊ, सुल्तानपुर सहित अन्य जिलों में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।

(image/jpeg)

मुरादाबाद में पुलिस चौकी निर्माण पर मांगा जवाब:हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव आवास और शहरी नियोजन से कहा हलफनामा दें 3 May 2025, 7:07 pm

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से मुरादाबाद में सड़क पर बनाई जा रही पुलिस चौकी के निर्माण के संदर्भ शपथपत्र दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने उनसे हलफनामे में यह जानकारी मांगी है कि मुंढा पांडेय थानाक्षेत्र में कौन सी एजेंसी सार्वजनिक सड़क पर पुलिस चौकी का निर्माण कर रही है और किस अधिकार के तहत। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता एवं न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने सिराज मुस्तफा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। गत दो अप्रैल को सरकारी वकील द्वारा उपलब्ध कराए गए इंस्ट्रक्शंस में मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि पुलिस चौकी का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जा रहा है जबकि सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी योजना (नगर आयुक्त) के व्यक्तिगत शपथपत्र में कहा गया है कि पुलिस चौकी का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नहीं किया जा रहा है और इसका उनसे कोई सरोकार नहीं है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण इस मामले में पहले ही किसी भी प्रकार की जानकारी या स्वीकृति से इनकार कर चुका है इसलिए कोर्ट ने सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग इसकी जांच कर शपथपत्र दाखिल करने को कहा है कि सार्वजनिक सड़क पर पुलिस चौकी का निर्माण कौन सी एजेंसी कर रही है और किस अधिकार के तहत।

(image/jpeg)

ज्वैलरी-शॉप से गहनों से भरे 2 बैग लेकर भागे चोर:मुनीम को पीटा, फायरिंग की; पुलिस के पीछा करने पर बैग छोड़कर फरार 3 May 2025, 7:07 pm

धार जिले के मनावर नगर के समीप सिंघाना में जगन्नाथ ज्वैलर्स पर शनिवार रात करीब 9 बजे लूट का प्रयास किया गया। चार बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। दुकान के मुनीम शाहजी विष्णु दुकान बंद कर रहे थे। बदमाशों ने दुकान की शटर बंद कर मुनीम के साथ मारपीट की। उन्होंने सोने-चांदी के आभूषण बैग में भरे और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सिंघाना पुलिस को सूचना दी। जेवर से भरे 2 बैग छोड़कर भागे चोर पुलिस ने पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों का पीछा किया। पीपली रोड पर गोशाला के पास बदमाशों ने चार बार फायरिंग की। वे सोने-चांदी से भरे बैग छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों बैग जब्त कर लिए हैं। दुकान के मुनीम के सिर में लगी चोट मारपीट में घायल मुनीम को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनके सर में चार टांके लगे हैं। दुकान में करीब 1 किलो सोना, 80 किलो चांदी और 1.50 लाख रुपये नगद थे। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही सिंघाना चौकी के व्यापारी प्रकाश सरोदे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। दुकान के मालिक मदनलाल वाघमारे कुक्षी के निवासी हैं।

(image/gif)

पालिसी के बाद दावा खारिज नहीं कर सकती बीमा कंपनी:हाईकोर्ट ने बीमा कंपनी व बीमा लोकपाल के आदेश रद्द किया, कानपुर का मामला 3 May 2025, 7:03 pm

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि कोई बीमा कंपनी प्रीमियम वसूल करने के बाद इस आधार पर दावा खारिज नहीं कर सकती कि पॉलिसी लेते समय जरूरी तथ्य नहीं बताए गए थे। तथ्यों को छिपाने अथवा नहीं बताने के आधार पर अनुबंध को अस्वीकार नहीं किया जा सकता। बीमा कंपनी पूरी जांच के बाद बीमा करती है। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ और न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित की खंडपीठ ने कानपुर निवासी संतोष कुमार की याचिका निस्तारित करते हुए दिया है और एलआइसी को निर्देश दिया कि वह बीमित राशि का भुगतान करे। कोर्ट ने कहा, यदि किसी कॉलम को छोड़े जाने के बावजूद बीमा कंपनी प्रीमियम स्वीकार करती है और उसके बाद पॉलिसी बांड जारी करती है तो वह बाद के चरण में बीमाधारक के दावे को अस्वीकार नहीं कर सकती। बीमाकर्ता का यह कर्तव्य है कि पॉलिसी के विवरणों को सत्यापित करे। याची की पत्नी मीरा देवी ने भारतीय जीवन बीमा निगम से 15 लाख रुपये का बीमा 16 अगस्त 2018 को एजेंट के माध्यम से कराया था। इसके लिए 1,15,416 रुपये का प्रीमियम भरा गया। पॉलिसी में याची नामांकित (नामिनी) था। आठ जुलाई 2019 को पालिसीधारक की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। याची ने देय बीमा राशि के लिए आवेदन किया, इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि बीमाधारक ने पॉलिसी के लिए आवेदन करते समय अपनी पिछली पॉलिसी के बारे में कुछ जानकारी छिपाई थी। एलआइसी कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक तथा सहायक सचिव/उप सचिव/सचिव, बीमा लोकपाल, लखनऊ से भी याची को निराशा हाथ लगी। दावा यह कहते हुए खारिज कर दिया कि शिकायत बीमा लोकपाल नियम, 2017 के नियम के अनुरूप नहीं थी। याची ने इसके बाद हाई कोर्ट की शरण ली। कहा कि एजेंट के अनुसार पिछली पॉलिसियों के बारे में एलआईसी को पता था और उसे प्रकट करने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिवादियों की तरफ से कहा गया कि फॉर्म में कुछ कॉलम थे, जिन्हें पिछली पॉलिसी के विवरण के साथ भरना आवश्यक था और मीरादेवी ने उन्हें खाली छोड़ दिया था। कहा गया कि पॉलिसी की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, इसलिए यह अस्वीकृत की गई। खंडपीठ ने कहा, एलआईसी ने उन खाली कॉलम के बारे में कोई स्पष्टीकरण मांगे बिना प्रीमियम स्वीकार कर लिया, जहां पिछली पॉलिसियों का खुलासा किया जाना था। यह देखते हुए कि याची की पत्नी की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, ना कि अन्य बीमारियों के कारण, कोर्ट ने एलआईसी की कार्रवाई मनमानी बताते हुए विवादित आदेशों को खारिज कर दिया।

(image/jpeg)

झांसी में टावर पर चढ़ा युवक:शराब के नशे में दो घंटे तक किया हलकान, पुलिस ने दुलारा तब उतरा 3 May 2025, 7:01 pm

झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के बड़ौरा में एक युवक देर शाम मोबाइल नेटवर्क टावर पर चढ़ गया। आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वहां चीख-पुकार मच गई। लोग उसे उतारने का प्रयास करने लगे तो युवक कूदने की धमकी देने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने युवक को खूब दुलारा तब वह टावर से नीचे आया। ग्राम बड़ौरा का रहने वाला बलवीर शराब का आदी है। शनिवार की शाम को वह गांव में ही लगे मोबाइल नेटवर्क टावर पर चढ़ गया। लगभग 60 फीट ऊपर जाने के बाद वह टावर पर लगे तख्ते पर रुका और पूरे गांव को चीख-चीख कर ललकारने लगा। लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोग टावर की तरफ दौड़ पड़े। गांव के लोगों ने उसे समझाकर उतारने की कोशिश की लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ, उल्टा लोगों को ही धमकाने लगा कि अगर कोई ऊपर चढ़ने की कोशिश करेगा तो वह यहां से कूद जाएगा। इसके बाद बबीना थाने की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने युवक को उसकी हां में हां मिलाते हुए टावर से उतरने पर राजी कर लिया। इसके बाद वह खुद ही टावर से नीचे आ गया। अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी है, इसीलिए वह टावर पर चढ़ा था, उसका आत्महत्या करने का कोई इरादा नहीं था। हालांकि उसने लगभग ढाई घंटे लोगों को परेशान कर रखा।

(image/jpeg)

करनाल में स्टेपनी बदलते समय ड्राइवर की मौत:तेज रफ्तारा कार ने मारी टक्कर,दोनों गाड़ियों के बीच फंसकर हुई मौत 3 May 2025, 7:00 pm

हरियाणा के करनाल में शामगढ़ के पास एक टायर ने पिकअप ड्राइवर को टक्कर मार दी। ड्राइवर पिकअप गाड़ी की स्टेपनी बदल रहा था। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर दोनों गाड़ियों के बीच कुचला गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। नारायणगढ़ के पजलासा का रहने वाला था मृतक संदीप घटना में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान नारायणगढ़ के पजलासा गांव निवासी 40 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। वह शनिवार को अपने भतीजे के साथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर किसी काम से निकला था। रास्ते में गाड़ी का टायर खराब हो गया। संदीप ने गाड़ी को डिवाइडर के पास साइड में खड़ा किया और स्टेपनी बदलने लगा। तभी पीछे से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आई और पिकअप को टक्कर मार दी। संदीप पिकअप और कार के बीच बुरी तरह फंस गया और वहीं दम तोड़ दिया। भतीजा किसी काम से दूर गया था, इसलिए बच गई जान हादसे के वक्त संदीप का भतीजा भी उसके साथ था, लेकिन वह किसी जरूरी काम के लिए कुछ दूरी पर गया हुआ था। संदीप के भतीजे ने बताया कि वह जैसे ही मौके पर लौटा, तो वह मंजर देख सन्न रह गया। उसने बताया कि चाचा संदीप के दो बच्चे हैं और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में स्विफ्ट कार का ड्राइवर भी हुआ घायल ​​​​​​​इस हादसे में स्विफ्ट कार का चालक भी घायल हो गया है। हादसे के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा मोर्चरी ​​​​​​​मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एसआई जसविंद्र ने बताया कि पिकअप का टायर पंचर हो गया था। ड्राइवर संदीप डिवाइडर के पास गाड़ी को खड़ा कर स्टेपनी बदल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पीछे से टक्कर मार दी। संदीप पिकअप और स्विफ्ट के बीच बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम को ही शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया था है। आज होगा पोस्टमार्टम, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई ​​​​​​​पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतक संदीप के शव का पोस्टमॉर्टम करा आज शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

(image/gif)

माफिया की पत्नी जैनब की याचिका पर सुनवाई 12 को:अतीक के भाई अशरफ की बीवह जैनब ने वारंट व कुर्की आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है 3 May 2025, 6:58 pm

आईएस-227 गैंग के सरगना रहे माफिया अतीक अहमद छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई। अब जैनब की याचिका पर सुनवाई 12 मई को होगी। जैनब ने निचली अदालत के उस आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है, जिसमें उमेश पाल हत्याकांड में गैर हाजिर रहने पर गैर जमानती वारंट और संपत्ति कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और तीन अन्य के खिलाफ प्रयागराज के विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) ने उक्त मामले में अदालत में गैर हाजिर रहने पर कुर्की का आदेश पारित किया है। सीआरपीसी की धारा 82 के तहत अदालत किसी व्यक्ति को उसके समक्ष पेश होने के लिए उद्घोषणा जारी कर सकती है, अगर उसके पास यह मानने के कारण हों कि अभियुक्त फरार है या अदालत से बचने के लिए खुद को छिपा रहा है। धारा 83 न्यायालय को व्यक्ति की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति देती है। हालांकि यह मामला न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध था, लेकिन शुक्रवार को इस पर सुनवाई नहीं हुई। अहमद बंधुओं को अप्रैल 2023 में यहां पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय लाइव टेलीविजन पर तीन लोगों ने गोली मार दी थी।

(image/jpeg)

उत्तर रेलवे के जीएम ने किया कई स्टेशनों का निरीक्षण:ट्रेन में चेक की केटरिंग; चंडीगढ़ स्टेशन का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश 3 May 2025, 6:49 pm

भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा ने यात्रियों की सुरक्षा और निर्माण के चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उनके साथ डीआरएम विनोद भाटिया भी मौजूद थे। उन्होंने चंडीगढ़ स्टेशन पर हो रहे कामों में तेजी लाने के साथ उसको तय अवधि में पूरे करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, उत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार इस समय यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की ओर ध्यान दे रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने शनिवार शाम कई जगह निरीक्षण किए। जिनमें ट्रेन की केटरिंग, चंडीगढ़ स्टेशन का निर्माण कार्य, कालका शिमला रूट का निरीक्षण किया है। उन्होंने इस दौरान जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। पश्चिम एक्स्प्रेस में देखी केटरिंग व्यवस्था जीएम अशोक कुमार वर्मा ने नई दिल्ली-चंडीगढ़ जं. के मध्य गाड़ी संख्या 12925 मुंबई - अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस का विंडो ट्रेलिङ्ग के माध्यम से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, कैटरिंग व सुरक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान कमी मिलने पर केटरिंग स्टाफ को फटकार भी लगाई। इसके साथ ही अन्य कमियों को सुधारने और यात्री सुविधा को लेकर उन्होंने ट्रेन स्टाफ और अधिकारियों को निर्देशित किया है। चंडीगढ़ स्टेशन का किया निरीक्षण उत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा ने चंडीगढ़ जं. रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से पुनर्विकसित हो रहे स्टेशन की आरएलडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यप्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने कार्ययोजना के प्रस्तावित समय-सीमा अक्टूबर 2025 तक काम को पूरा करने के निर्देश दिए। कालका स्टेशन का भी किया निरीक्षण जीएम ने अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित हो रहे कालका रेलवे स्टेशन व कालका नैरोगेज वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी किया, साथ ही आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, कैटरिंग स्टॉलों, विश्राम कक्षों, साफ- सफाई, रनिंग रूम, टॉइलेटों, सुरक्षा प्रबंधों एवं पार्किंग एरिया की भी जांच की। विस्टाडोम कोच देखे, रेल मोटर कार को संचालित करने के निर्देश जीएम ने कालका-शिमला रेलखंड में चलने वाले नए विस्टाडोम कोचों का निरीक्षण किया, साथ ही रेल मोटर कार के संचालन को दोबारा शुरू करने को कहा गया। जीएम ने कालका-शिमला रेलखंड के बीच ट्रेनों की संख्या को और अधिक किए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो। उन्होंने स्टेशनों पर उपस्थित रेलवे कर्मचारियों की काउंसलिंग भी की।

(image/jpeg)

पीएम मोदी को धमकी भरा वीडियो फेसबुक पर किया शेयर:मोहम्मद इरशाद बोला – मोदी इस गलतफहमी में मत रहना, पाकिस्तान पर एक्शन लिया तो... 3 May 2025, 6:40 pm

'लगता है आपने दुनिया की तारीख पढ़ी नहीं। याद रखना, हम तुम्हारा मुकाबला करेंगे, तुम्हें मुकाबला करके दिखाएंगे। यहां कोई भी मौत से नहीं डरता है। तो अगर आपने यह गलतफहमी पाल ली है कि मैं पाकिस्तान के ऊपर कोई एक्शन लेकर अपने हिंदू बेस को ऊपर उठाऊंगा, तो मोदी इस गलतफहमी में मत रहना।'पाकिस्तान के प्रेम में यह कहना है बरेली के कट्टरपंथी मोहम्मद इरशाद का.... अब सबसे पहले जानते हैं कि आज क्या हुआ मोहम्मद इरशाद नाम के व्यक्ति ने 35 सेकंड का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर कर, अपना पाकिस्तान प्रेम दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को ही धमकी दे डाली। वीडियो शेयर होते ही वह तेजी से वायरल हो गया। जिस पर हिन्दूवादी संगठनों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस से शिकायत की। हिमांशु पटेल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव, डीजीपी, यूपी पुलिस, एडीजी ज़ोन बरेली, आईजी रेंज बरेली और बरेली पुलिस को टैग कर शिकायत की है। हिमांशु पटेल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'बरेली में पाकिस्तानी समर्थक ने फेसबुक पर धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया है। आरोपी युवक मोहम्मद इरशाद भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बरेठा वार्ड नंबर 4, नगर पंचायत धौंराटांडा का निवासी है। इस देशद्रोही को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।'वहीं पुलिस ने हिमांशु पटेल की पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहलगांव में हुए हिंदुओं के नरसंहार के बाद मोदी को चेतावनी गौरतलब है कि पहलगांव में हुए हिंदुओं के नरसंहार के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव है। पूरे देश में आक्रोश है। हर कोई पाकिस्तान से बदला लेने की सरकार से मांग कर रहा है। लेकिन ऐसे में कुछ पाकिस्तानी प्रेमी हिंदुस्तान में हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि ‘मोदी, पाकिस्तान पर हमले के बारे में मत सोचना, इस गलतफहमी में मत रहना, वरना हम झुकने वाले नहीं हैं।’

(image/jpeg)

6 मई से होने वाली परीक्षाओं के 15 केंद्र बदले:सीसीएसयू ने वेबसाइट पर जारी की बदले केंद्रों की सूची 3 May 2025, 6:35 pm

सीसीएसयू में छह मई से शुरू होने वाली प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाओं के केंद्रों में बदलाव किया गया है। सीसीएसयू प्रशासन की तरफ से 15 केंद्रों में बदलाव किया गया है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बदले गए केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में आजकल विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चल रही हैं। छह मई से प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए केंद्र पहले निर्धारित किए गए थे। शनिवार को सीसीएसयू प्रशासन ने 15 केंद्रों में बदलाव किया है। इन केंद्रों पर मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और सहारनपुर के कॉलेजों की परीक्षाएं होनी हैं। कई केंद्रों पर एक से अधिक कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और केंद्र समन्वयकों को सूचना जारी कर दी गई है। कॉलेज अपने स्तर से छात्र-छात्राओं को बदल केंद्रों की जानकारी दे दें। छात्र-छात्राएं सीसीएसयू की वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर केंद्रों के बदलाव की सूची देख सकते हैं।

(image/jpeg)

लखनऊ में अच्छे लाल वाल्मीकि को दी गई श्रधांजलि:सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच की मांग किया, ब्रजेश पाठक बोले- सफाई कर्मचारियों का समाज में अहम योगदान 3 May 2025, 6:31 pm

लखनऊ में प्रदेश के सफाई कामगारों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की मांग ने जोर पकड़ा है। परिवर्तन चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में यह मांग प्रमुखता से उठी। राज्यसभा पूर्व सदस्य अच्छे लाल वाल्मीकि की 11वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद दिवेदी, पार्षद रंजीत सिंह, पूर्व पार्षद अचल मेहरोत्रा मौजूद रहे। मांगपत्र में सफाई कामगारों के स्वास्थ्य परीक्षण को शासन स्तर से लागू करने की मांग की गई है। सामाजिक सरोकार फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ एवं सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने कहा कि सफाई कर्मी दिन-रात गंदगी में काम करते है। जिससे वे विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इनमें से अधिकांश आर्थिक तंगी के चलते इलाज भी नहीं करा पाते, जिससे असमय मौत का शिकार हो जाते हैं। सफाई कर्मचारियों की प्रमुख मांगे सभी सफाई कामगारों का तिमाही स्वास्थ्य प्रशिक्षण हो । विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन (टीबी, बीपी, शुगर, नेत्र, स्त्री रोग आदि की जांच) हो। सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज मिले। आयुष्मान कार्ड को प्राथमिकता दिया जाए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से इस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्र निर्णय लेने की मांग किया । सफाई कर्मचारी समाज का अहम हिस्सा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सभी लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं इस महीने का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे घर और समाज को स्वच्छ बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हमेशा सफाई कर्मचारियों को सबसे अधिक सम्मान दिया गया है । सफाई कर्मचारियों की उनके स्वास्थ्य से जुड़े ही जो मांगे हैं उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

(image/jpeg)

लखनऊ में कार और बुलेट की टक्कर:कार नहर में गिरी, बुलेट सवार घायल; चालक हिरासत में 3 May 2025, 6:26 pm

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक दुर्घटना सामने आई है। वृंदावन योजना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कार और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में कार नहर में जा गिरी। बुलेट सवार इस हादसे में घायल हो गया। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बुलेट सवार को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। उसे कोतवाली ले जाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घायल बुलेट सवार की पहचान नहीं हो पाई है।

(image/jpeg)

नाती की तलाश में ललितपुर आए बुजुर्ग:छत से गिरकर मौत, 13 साल का नाती 1 मई से लापता 3 May 2025, 6:12 pm

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से अपने लापता नाती की खोज में ललितपुर पहुंचे 65 वर्षीय सोवरन सिंह की छत से गिरकर मौत हो गई। सोवरन सिंह मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमखेरा के रहने वाले थे। वह शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के लेडियापुरा में अपने दामाद शैलेन्द्र बुन्देला के घर आए थे। रात को छत पर सो रहे सोवरन सिंह अचानक उठे और बिना जाल वाली छत से नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार, सोवरन सिंह के 13 वर्षीय नाती युवराज उर्फ देवराज 1 मई को शाम 4 बजे कोचिंग जाने के लिए निकला था। कक्षा 9 का छात्र युवराज रोज की तरह कोचिंग जाता था, लेकिन उस दिन से लापता है। नाती की तलाश में नाना ललितपुर आए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई।

(image/jpeg)

विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर रायपुर में कार्टून प्रतियोगिता:आतंकवाद से डरने की बजाय कार्टूनिस्टों ने साहस से लड़ने का दिया संदेश, दो दिन लगेगी प्रदर्शनी 3 May 2025, 6:11 pm

विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर कार्टून पत्रिका की ओर से रायपुर में अखिल भारतीय स्तर पर कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश भर के कार्टूनिस्टों ने भाग लिया। इस वर्ष का विषय - आतंकवाद से नहीं डरेगा पर्यटक रखा गया था। कार्टून पत्रिका के संपादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि इतना जटिल विषय होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से रोचक और प्रेरक कार्टून प्राप्त हुए हैं। इन कार्टूनों की प्रदर्शनी 5 मई 2025 को सिविल लाइंस के रायपुर इंडियन कॉपी हाउस के सभागार में शाम 5 बजे से लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी दो दिनों तक चलेगी। शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई। इसमें प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (10,000 रुपए) कर्नाटक के उदय विट्टल और बेंगलुरू के बिबेक सेनगुप्ता के बीच साझा किया गया। द्वितीय पुरस्कार (7,000 रुपए) पुणे के कपिल घोलाप और हैदराबाद के वल्लूरी कृष्णा को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। वहीं तृतीय पुरस्कार (5,000 रुपए) भुवनेश्वर के देबाशीष और केरल के मनोज के बीच साझा की गई। विजेताओं को मिले पुरस्कार इसके अतिरिक्त, 20 विशेष पुरस्कार (1,000 रुपए प्रत्येक) विभिन्न कार्टूनिस्टों को प्रदान किए गए। इनमें ओडिशा के अश्विनी अबनी, विशाखापटनम से बी हरी, तेलंगाना से भूपति टुनुकी, रायपुर से दीपक शर्मा, महाराष्ट्र से दिनेश धंगवाल, के.जी. कदम और रविंद्र बालापुरे, नई दिल्ली से किशोर मीणा, हैदराबाद से मृत्युंजय, मोहन कुमार और एसवीआर अरुण, आंध्र प्रदेश से एन हरि और एनवीआर नागिशेट्टी, बेंगलुरू से नाजुन्दा स्वामी और नागनाथ, मध्यप्रदेश से नीलशेखर हाण्डा और दिलीप शर्मा, केरल से मधुसूदनन और डोंगरगढ़ से वासुदेव हरदहा शामिल हैं। 5 मई को दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी कार्टून पत्रिका के त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि इस आयोजन की कई विशेषताएं हैं जो इसे विशेष बनाती हैं। 5 मई 2025 को रायपुर के इंडियन कॉफी हाउस, सिविल लाइंस के सभागार में संध्या 5 बजे से दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन पुणे से आए प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट राजेश नाइक ऑन-द-स्पॉट कार्टून बनाकर अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। साथ ही एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय होगा "क्या डाइंग आर्ट कही जाने वाली कला सचमुच समाप्त हो जाएगी?" 6 मई को होगी कैरीकेचर बनाने की कार्यशाला इसके अलावा, 6 मई को संध्या 4 से 6 बजे तक कैरीकेचर बनाने की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए गूगल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और केवल 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रतिभागी ही इसमें हिस्सा ले सकेंगे।

(image/jpeg)

उन्नाव में लूट की वारदात का खुलासा:मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, पैर में लगे गोली; 4 गिरफ्तार 3 May 2025, 6:09 pm

उन्नाव में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से चार लुटेरों को पकड़ा है। गुरुवार रात को उमरायखेड़ा गांव के धीरज और उसका चचेरा भाई सूरज शादी से लौट रहे थे। सारंग हार गांव के पास कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक और 2 हजार रुपये लूट लिए। इसी रात मोहम्मदपुर बसोखा के राकेश और उसके साथी विभम से भी लुटेरों ने वारदात की। उन्होंने डंडे से मारकर 3 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया की टीम ने शनिवार रात कुल्हा अटौरा मोड़ पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ा। शुभम और चंदन के पैरों में गोली लगी। इनकी निशानदेही पर अतुल और तनवीर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है। आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

(image/jpeg)

हर्षित सोनी जिला समन्वयक नियुक्त:सलूंबर में बाल विवाह जन जागरूकता अभियान में करेंगे सहयोग 3 May 2025, 6:00 pm

बाल अधिकारिता विभाग सलूम्बर द्वारा बाल विवाह को लेकर जन जागरूकता के लिए चलाये जा रहे अभियान में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट के उदयपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित सोनी को अभियान का समन्वयक नियुक्त किया है। बाल अधिकारिता विभाग सलूम्बर के सहायक निदेशक हेमंत खटीक ने सोनी को समन्वयक नियुक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की टीम के सहयोग से प्रशासन के साथ मिलकर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान में पूरा सहयोग करेंगे।

(image/jpeg)

गोरखपुर में होमगार्ड ने बेटे-बहू को मारी गोली:बेटी की मौत-बहू की हालत नाजुक, शराब के नशे में लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली 3 May 2025, 5:58 pm

गोरखपुर में शनिवार रात घरेलू विवाद के दौरान नशे में धुत एक पिता ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से बेटे और बहू को गोली मार दी। वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बड़हलगंज कोतवाली इलाके के चौतीसा गांव की है। परिजन दोनों को इलाज के लिए सीएचसी बड़हलगंज लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बंदूक समेत हिरासत में ले लिया है। घर पहुंचते ही विवाद, फिर निकाली बंदूक घटना शनिवार देर रात करीब 9 बजे की है। चौतीसा गांव निवासी हरि यादव, जो कि होमगार्ड से रिटायर हो चुका है, शराब के नशे में घर पहुंचा था। परिजनों ने जब उसे रोज-रोज की शराब और झगड़े से परहेज करने को कहा तो वह गुस्से में आ गया। बात इतनी बढ़ गई कि हरि यादव ने घर में रखी अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक निकाल ली और बेटे अनूप यादव (38) तथा बहू सुप्रिया यादव (30) पर फायर कर दिया। गोली अनूप के सीने में सीधी लगी, जबकि सुप्रिया को गोली हाथ और पेट में लगी। दोनों जमीन पर गिर पड़े। परिवार के अन्य सदस्य शोर मचाते हुए दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बहू को भी नहीं बख्शा गोली से घायल सुप्रिया के पति जीतनरायन यादव घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद पिता ने बहू को भी निशाना बनाया। डॉक्टरों के अनुसार सुप्रिया की हालत स्थिर है, लेकिन अनूप की हालत नाजुक बनी हुई है। शराब की लत, पहले भी करता था विवाद स्थानीय लोगों ने बताया कि हरि यादव को लंबे समय से शराब पीने की आदत है। वह आए दिन नशे की हालत में घर लौटकर झगड़ा करता था। कई बार परिवार के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। शनिवार को बात हाथापाई तक पहुंच गई और नतीजा गोली चलने तक आ गया। पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक जब्त घटना की सूचना मिलते ही बड़हलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरि यादव को बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और बंदूक को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

(image/gif)

लखनऊ में बिजली कर्मचारीयों ने निकाली बाइक रैली:निजीकरण के विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन, पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन पर उत्पीड़न का लगाया आरोप 3 May 2025, 5:56 pm

लखनऊ में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में शक्ति भवन मुख्यालय पर बिजली कर्मियों का क्रमिक अनशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान निजीकरण के खिलाफ जमकर नारीबाजी किया। नाराज कर्मचारियों ने विशाल बाइक रैली निकाली गई। बिजली कर्मी अनशन पर बैठे शनिवार को अनशन के समर्थन में 200 से अधिक बिजली कर्मचारी शक्ति भवन पर डटे रहे। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के महासचिव विकास कुमार शुक्ला, वेस्टर्न इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित कई इंजीनियर भी समर्थन में लखनऊ पहुंचे। कानपुर और लखनऊ नगर के बिजली कर्मी भी आंदोलन में शामिल रहे। संघर्ष समिति ने निकाली बाइक रैली संघर्ष समिति ने यूपी पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। समिती ने कहा प्रबंधन अलोकतांत्रिक और दमनकारी रवैये अपना रहा है। जिसकी कड़ी आलोचना करते हैं। इससे प्रदेश भर के बिजली कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है। देर शाम राणा प्रताप मार्ग से शुरू हुई बाइक रैली सुभाष चौक, कैसरबाग, लालबाग, जीपीओ, हजरतगंज होते हुए अशोक मार्ग स्थित शक्ति भवन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। बिजली-पानी काटे जाने की शिकायत संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने अनशन कर रहे कर्मचारियों की बिजली-पानी काट दी है, शौचालय की सुविधा बंद कर दी गई है। साथ ही वीडियोग्राफी कराकर कर्मचारियों को डराने-धमकाने की कोशिश हो रही है। संविदा कर्मियों को बाहर करने वेतन रोकने जैसे उत्पीड़न पहले से ही चल रहे हैं।संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि बिजली कर्मी इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं । जब तक निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

(image/jpeg)

नल-जल योजनाओं की धीमी रफ्तार पर भड़के कलेक्टर:ठेकेदारों को दी चेतावनी, कहा- लापरवाही पर होगी कार्रवाई 3 May 2025, 5:55 pm

रायसेन में शनिवार शाम को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर ने जिले में चल रही एकल और समूह नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने ठेकेदारों से बिल भुगतान में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। ठेकेदारों ने कोई समस्या न होने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि नल जल योजना शासन की प्राथमिकता है। कोई लापरवाही या निम्न गुणवत्ता स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान गर्मी का मौसम काम करने के लिए उपयुक्त है। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि वे कार्य में तेजी लाएं और समय-सीमा से पहले गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करें। जल निगम की समूह नलजल योजनाओं की समीक्षा में कलेक्टर ने काम में तेजी लाने के लिए अधिक श्रमशक्ति लगाने के निर्देश दिए। नर्मदा नदी समूह जलप्रदाय योजना का काम संतोषजनक नहीं होने पर जांच टीम गठित करने को कहा। लापरवाही पर अनुबंध समाप्त होगा कलेक्टर ने चेतावनी दी कि जो ठेकेदार काम में लापरवाही कर रहे हैं, उनका अनुबंध समाप्त कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। उन्होंने विकासखंड और ग्राम पंचायतवार सभी योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली।

(image/jpeg)

वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा का निधन:3 दिन से BHU में एडमिट थे; योग साधना ऐसी कि पीएम मोदी भी मुरीद थे 3 May 2025, 5:52 pm

वाराणसी में 128 साल के योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का शनिवार रात 8.45 बजे निधन हो गया। वह पिछले तीन दिनों से BHU में एडमिट थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। पार्षद अक्षयवर सिंह ने बताया- बाबा शिवानंद के अनुयायी विदेश में भी हैं। सभी को सूचना दे दी गई है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए दुर्गाकुंड स्थित उनके आश्रम में रखा गया है। सोमवार को अंतिम संस्कार किया जा सकता है। शिवानंद बाबा की योग साधना के मुरीद खुद पीएम मोदी भी थे। तीन साल पहले उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। प्रयागराज महाकुंभ में शिवानंद बाबा का कैंप लगा था। उन्होंने कुंभ में पहुंचकर स्नान भी किया था। शिवानंद बाबा के आधार कार्ड पर जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है। उनका जन्म बंगाल के श्रीहट्टी जिले में हुआ था। भूख की वजह से उनके माता-पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से बाबा आधा पेट भोजन ही करते थे। अब बाबा शिवानंद की कहानी को शुरुआत से जानते हैं... 6 साल के थे, तब भूख से मां-बाप और बहन की मौत हुई थी 8 अगस्त 1896... श्रीहट्ट जिले (अब बांग्लादेश में) के ग्राम हरिपुर में ब्राह्मण परिवार में एक लड़के का जन्म हुआ। नाम रखा शिवानंद। शिवानंद के परिवार में चार लोग थे। वो, उनके माता-पिता और एक बड़ी बहन। उनके माता-पिता भिक्षा मांगकर ही पूरे परिवार का गुजारा करते थे। कुछ वक्त तो जैसे-तैसे पूरे परिवार का गुजारा होता गया, लेकिन अब मुश्किलें बढ़ने लगीं थीं। घर में खाने तक के पैसे नहीं थे, इसलिए मां-बाप को शिवानंद की चिंता सताने लगी। जब वो 4 साल के हुए तो उन्हें बाबा श्री ओंकारनंद गोस्वामी को समर्पित कर दिया गया, ताकि वहां उनकी देखभाल हो सके। बचपन से ही शिवानंद ने गुरु के पास रहकर शिक्षा लेना शुरू कर दिया था। करीब दो साल बीते… एक दिन शिवानंद के माता-पिता और बहन भिक्षा मांगने निकले। वो जगह-जगह भटके, लेकिन खाने को कुछ नहीं मिला। थक हारकर वो घर वापस आए। कुछ दिन यही सिलसिला चलता रहा। वो भिक्षा मांगने जाते पर खाली हाथ वापस लौट आते। पूरे परिवार की तबीयत खराब रहने लगी। आखिरकार एक दिन भूख की वजह से शिवानंद के माता-पिता और बहन की मौत हो गई। गुरुजी के पास थे, तब पहली बार गरम चावल देखा शिवानंद के माता-पिता की मौत के बाद उनकी पूरी जिम्मेदारी बाबा श्री ओंकारनंद ने अपने ऊपर ले ली। अब शिवानंद का पूरा भरण पोषण गुरु के आश्रम में होता था। शिवानंद कभी स्कूल नहीं गए। गुरु के पास ही रहकर उन्होंने व्यावहारिक ज्ञान और शिक्षा ली। बाबा का परिवार भिक्षा मांगकर ही गुजर-बसर करता था। भिक्षा में सिर्फ उबले चावल का मांड ही मिल पाता था, इसलिए जन्म से लेकर गुरु के पास आने तक उन्होंने सिर्फ चावल का माड़ ही पिया था। यहां आए तब उन्हें भोजन का महत्त्व समझ आया। यहीं पहली बार उन्हें पता चला कि गरम चावल किसे कहते हैं। उन्होंने माता-पिता की मौत के बाद आज तक भरपेट खाना नहीं खाया। जब उनके माता-पिता का देहांत हो गया, तब उन्होंने तय किया कि उन्हें पैसों के पीछे नहीं भागना है, बल्कि ज्ञान के साथ रहना है और लोगों की सेवा करनी है। बाबा बचपन में अक्सर कई दिन तक खाली पेट रहते थे, क्योंकि कुछ खाने को नहीं होता था। उन्होंने तय किया था कि वो आधा पेट ही भोजन करेंगे। 6 साल की उम्र से ही बाबा आधा पेट भोजन करते और बाकी आधा अन्न गरीबों को दे देते थे। उनका मानना था कि जैसे उनके घरवाले उन्हें छोड़कर चले गए वैसे किसी और की मौत भूख से नहीं होनी चाहिए। इसलिए उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में लगा दिया था। दुनिया घूम ली पर वाराणसी में आकर शांति मिली बाबा ने गुरु के साथ रहकर योग सीखा और 6 साल की उम्र से ही योग करना शुरू कर दिया। उनके गुरु ने उन्हें विश्व भ्रमण का आदेश दिया, इसलिए वह करीब 34 साल तक अलग-अलग देशों में गए। आजादी के समय देश के बाहर रहकर विदेशी नागरिकों को योग सिखाकर अपना भरण-पोषण करने लगे। महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस को भी उन्होंने काफी करीब से देखा था। वो विदेश में तो रहते, लेकिन उनका मन भारत में था। इसलिए साल 1977 में वो वृंदावन गए। यहां आकर उन्होंने पूरे भारत का भ्रमण किया। जगह-जगह जाकर लोगों को योग सिखाया। आखिर में उन्हें वाराणसी में वो माहौल मिला, जिसे वो देशभर में तलाश रहे थे। बस तभी से बाबा वाराणसी आ गए और अभी भी यहीं रहने लगे थे। बाबा शिवानंद कहते थे कि उनको बड़ी इमारतों में खुशी नहीं मिलती। उन्हें लगता था कि काशी में जो शांति, वो कहीं नहीं। ये थी बाबा शिवानंद की शुरुआती जिंदगी के कुछ किस्से, अब बात उनकी दिनचर्या कैसी थी... सुबह 3 बजे उठते, ठंडे पानी से नहाकर 1 घंटा योग करते थे बाबा शिवानंद की दिनचर्या को ही उनके स्वस्थ रहने का राज माना जाता था। वो हर सुबह 3 बजे उठ जाते थे। फिर चाहे गर्मी हो या ठंडी, ठंडे पानी से स्नान करते थे। इसके बाद वो 1 घंटे तक योग करते। साथ ही दिन में तीन बार 3 मिनट के लिए सर्वांगासन भी करते। इसके ठीक बाद एक मिनट का शवासन, पवन मुक्तासन समेत और कई आसान हर दिन करते। वह रोजाना शाम को 8 बजे नहाकर ही भोजन करते। उनके शिष्य बताते हैं कि वो अपने सारे काम खुद करते थे। अपने बर्तन और कपड़े भी खुद ही धोते थे। वह अपने कमरे की सफाई भी खुद करना पसंद करते थे। बाबा हर मौसम में सिर्फ एक धोती पहनते। नीम की पत्तियां और उबला हुआ खाना खाते बाबा लजीज व्यंजन समेत तमाम सुख-सुविधाओं से दूर रहते हुए जीवन को जीना पसंद करते थे। शिवानंद बाबा के शिष्य का कहना है कि वो फल या दूध तक नहीं खाते थे। शिवानंद बाबा केवल उबला हुआ भोजन करते, जिसमें नमक की मात्रा काफी कम रहती। रात के भोजन में जौ से बना दलिया, आलू का चोखा और उबली सब्जी खाकर 9 बजे तक सो जाते। बालकनी में चटाई बिछाकर सोते, लकड़ी की स्लैब की तकिया बनाते बाबा रोजाना तीस सीढ़ियां दो-बार उतरते चढ़ते। वो एक पुरानी बिल्डिंग के छोटे से फ्लैट में शिष्यों के साथ दिन बिताते थे। वहीं रात को बालकनी में सो जाते। बाबा के शिष्य बताते हैं कि जहां हम सब गर्मी से परेशान हो जाते, वहां बाबा प्रचंड गर्मी में भी AC का इस्तेमाल नहीं करते थे और न ही ठंड में ब्लोअर का। वहीं, सोने के लिए वो चटाई का इस्तेमाल करते थे और लकड़ी की स्लैब से तकिया बनाते थे। यही वजह है कि सर्दी, खांसी और बुखार जैसी सीजनल बीमारी भी उनसे दूर रहती। उन्होंने विवाह भी नहीं किया था। कलियुग में इतने सालों तक कोई नहीं जी सका “क्या हम भी आपकी तरह इतनी लंबी उम्र तक जी सकते हैं?” स्वामी शिवानंद से छह साल पहले एक डॉक्यूमेंट्री शूट के वक्त ये पूछा गया था। उन्होंने सपाट जवाब दिया, “नहीं, कभी नहीं” और कहा था, “यह कलियुग है… सभी लालची हैं।” बाबा मानते थे कि अगर कोई ज्यादा उम्र तक जीना चाहता है तो उसके लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता होना चाहिए। भले ही आज कई प्रकार के फिटनेस फॉर्म उपलब्ध हैं, लेकिन योग से ज्यादा नेचुरल और फायदेमंद कुछ भी नहीं। योग सभी उम्र के लोगों के लिए सबसे बढ़िया चीज है। इसे पांच साल की उम्र से दिनचर्या का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसका आपके स्वास्थ्य पर 360-डिग्री प्रभाव पड़ता है, चाहे वह शारीरिक हो, मानसिक हो या आध्यात्मिक। पद्मश्री से सम्मानित हुए थे, पीएम मोदी ने झुककर किया था प्रणाम दिन था 21 मार्च 2022... राष्ट्रपति भवन का दरबार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। नाम पुकारा गया… स्वामी शिवानंद। तभी सफेद धोती-कुर्ता पहने तब 125 साल के शिवानंद आते हैं और पीएम मोदी को प्रणाम करते हैं। पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से खड़े होकर बाबा शिवानंद को हाथ जोड़कर झुककर प्रणाम करते हैं। इसके बाद बाबा शिवानंद ने उस वक्त के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगे झुककर नमस्कार किया। राष्ट्रपति कोविंद ने उन्हें अपने हाथों से उठाया। उसके बाद पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। ------------------- ये खबर भी पढ़िए- फांसी पर लटके बुजुर्ग को पुलिस ने बचाया, कानपुर में सवा दो मिनट में पुलिस पहुंची; दीवार तोड़कर कमरे की कुंडी खोली कानपुर की गुजैनी पुलिस ने फांसी लगाने वाले बुजुर्ग की जान बचा ली। इसका लाइव वीडियो सामने आया है। सूचना के महज 2 मिनट 15 सेकेंड में पुलिस मौके पर पहुंच गई। दीवार तोड़कर कमरे में दाखिल हुई और बुजुर्ग को फंदे से उतार लिया। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े की वजह से बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की थी। पुलिस ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा। उसकी हालत में सुधार है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

धमतरी में तेज बारिश और आंधी:शिव मंदिर के पास पेड़ गिरा, बिजली के खंभे को नुकसान, बाल-बाल बचे लोग 3 May 2025, 5:48 pm

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शाम के समय मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान शिव मंदिर के पास स्थित एक बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से बिजली का खंभा भी प्रभावित हुआ। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पहले ही इस पेड़ को काटने की शिकायत की थी। आंधी के कारण कई स्थानों पर टीन शेड और छप्पर भी क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और लोग बाल-बाल बच गए। मौसम का मिजाज अचानक बदला शाम होते ही धमतरी में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कई जगहों पर टीन शेड और छप्पर उड़ गए या पूरी डैमेज हो गए। शहरवासी हवाओं से बचने के लिए दुकानों और टीन शेड के नीचे खड़े हो गए। लगातार हो रही बूंदाबांदी से एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर किसानों की चिंता बढ़ गई है। रोड पर विशाल पेड़ के गिरने से ट्रैफिक जाम गौरवपथ रोड पर इंडोर स्टेडियम के पास शिव मंदिर के सामने अचानक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे दोनों तरफ की सड़क पूरी तरह से जाम हो गया। हादसे के बाद राहगीरों को वैकल्पिक रास्ते से गुजरना पड़ा। पूर्व में दी गई थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई स्थानीय वार्डवासियों ने बताया कि पेड़ पहले से कमजोर था और कई बार आंधी में झुकता दिखाई दिया था। इसे हटाने के लिए कलेक्ट्रेट और नगर निगम में शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को तेज आंधी के चलते वही पेड़ आखिरकार टूट गया। पेड़ गिरने से आसपास लगे किराना ठेले और एक हाईटेंशन लाइन वाला बिजली पोल भी टेढ़ा हो गया। नगर निगम की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद ने नगर निगम की टीम को मौके पर बुलाया। जेसीबी मशीन की मदद से रोड से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हो सका।

(image/jpeg)

चारामा में बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट:आधे घंटे तक धमाके होते रहे, एक घंटे तक नहीं पहुंचा बिजली विभाग का स्टाफ 3 May 2025, 5:43 pm

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा नगर पंचायत में बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई है। बुढ़ादेव कॉलोनी में शाम 6:30 बजे तेज हवा और हल्की बारिश के दौरान यह घटना हुई। शॉर्ट सर्किट के बाद बिजली के खंभे से लगातार धमाके की आवाजें आती रहीं। ये धमाके पटाखों की आवाज जैसे थे। खंभे के नीचे जमीन पर भी आग लग गई। धमाके करीब आधे घंटे तक होते रहे। घंटेभर बाद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी स्थानीय निवासियों ने तुरंत बिजली विभाग की शिकायत हेल्पलाइन पर सूचना दी। विभाग ने बुढ़ादेव कॉलोनी की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। हालांकि, सूचना के एक घंटे बाद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। घटना के समय आसपास के घरों में बिजली आपूर्ति जारी थी। बाद में बिजली आपूर्ति बंद की गई। कुछ समय पश्चात बिजली आपूर्ति फिर शुरू हुई, लेकिन बिजली की आपूर्ति अभी भी अनियमित बनी हुई है।

(image/jpeg)

वाराणसी में तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या:परिवारिक कलह से थी परेशान,पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस से की शिकायत 3 May 2025, 5:41 pm

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र स्थित मोहनसराय गांव में 37 वर्षीय सुनीता नामक महिला ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया गोविंदपुर निवासी गणेश गुप्ता की लड़की सुनीता गुप्ता की शादी 16 वर्ष पूर्व मोहनसराय निवासी राम नारायण गुप्ता के लड़के रमेश चंद गुप्ता से हुई थी जिनसे दो लड़की व एक लड़का है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पति रमेश चंद गुप्ता का मोहनसराय में ही कबाड़ी का दुकान है उसने बताया कि आज सुबह सबकुछ ठीक था सुबह नाश्ता बनाकर बच्चों के साथ मुझे भी दिया बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद मैं दुकान चला गया। पति ने कहा घर में क्या हुआ कोई जानकारी नहीं है। मृतिका के पति ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी जिसे उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है। मृतिका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दी तहरीर लड़की के पिता गणेश गुप्ता का आरोप है कि लड़की को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने ऐसा कदम उठाया वही लड़की के पिता ने लड़की के ससुर राम नारायण सांस चंपा देवी पति रमेश चंद देवर महेश गुप्ता के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

(image/gif)

लखनऊ कमिश्नरेट में ट्रांसफर:तीन ACP और चार SHO इधर से उधर; चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक लाइन भेजे गए 3 May 2025, 5:39 pm

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए। जारी आदेश के अनुसार आगे पढ़िए ट्रांसफर। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर पर तबादले निरीक्षक/उपनिरीक्षक स्तर पर तबादले

(image/jpeg)

धमतरी में अवैध रेत खनन का विरोध:खदान पर पहुंचे ग्रामीण, महिलाओं ने हाइवा रोके, प्रशासन पर साठगांठ का आरोप 3 May 2025, 5:39 pm

छत्तीसगढ़ के धमतरी में अवैध रेत खनन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं की अगुवाई में ग्रामीणों ने खदान स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चैन माउंटेन हाइवा के सामने खड़े होकर रेत ले जा रहे वाहनों को रोक दिया। उन्होंने अवैध खनन को तत्काल बंद करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय सरपंच, अधिकारी और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने अवैध खनन रोकने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। खनन स्थल पर ग्रामीणों का विरोध धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र के गिरौद गांव में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन से तंग आकर महिलाओं और पुरुषों ने रविवार को खदान पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया। चैन माउंटेन मशीनों और हाईवा ट्रकों के सामने खड़े होकर उन्होंने खनन रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन, पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से यह रेत चोरी जारी है। पुलिस और सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप ग्रामीणों ने सरपंच पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि वे विरोध करने पर ग्रामीणों को पुलिस कार्रवाई की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पहले कई बार कलेक्टर और संबंधित विभागों में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने जताई नाराजगी प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि शासन “महतारी वंदन” योजना की बात करता है, लेकिन गांव में अवैध रेत खनन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगी, जब तक गिरौद में अवैध रेत परिवहन पूरी तरह बंद नहीं होता।

(image/jpeg)

मुकेश सहनी ने चिराग को जातीय जनगणना पर दी ​​​​​​​नसीहत:बोले-NDA में आने से पहले घर से हो चुके बेघर,ओवैसी के दौरे को बताया महत्वहीन 3 May 2025, 5:37 pm

मोतिहारी के बापू सभागार में वीआईपी पार्टी के जोन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने चिराग पासवान के जातीय जनगणना संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया दी। सहनी ने कहा कि चिराग ने एक इंटरव्यू में जातीय जनगणना को सार्वजनिक न करने की बात कही थी। उन्होंने चिराग को याद दिलाया कि उनके पिता राम विलास पासवान आरक्षण की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ते रहे। सहनी ने चिराग को आगाह किया कि बीजेपी के साथ जाने से पहले वे एक बार घर से बेघर हो चुके हैं। ओवैसी के बिहार दौरे को बताया महत्वहीन पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सहनी ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि मासूम लोगों की जान जाना गृह मंत्रालय की विफलता है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर सहनी ने कहा कि उनका आना-जाना महत्वहीन है। बिहार की जनता उनके मकसद को समझ चुकी है। कार्यक्रम में खाने की व्यवस्था में अव्यवस्था देखी गई। मछली-चावल के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग पत्तल लेकर दौड़ते दिखे।

(image/jpeg)

पसगवां में बच्चे की हत्या:खेल में विवाद के बाद अस्पताल की बिल्डिंग में लटका मिला शव, शिकायत दर्ज 3 May 2025, 5:36 pm

पसगवां क्षेत्र के कोटा मुगल गांव में शनिवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। महमदपुर ताजपुर चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को इसाक्त बेग का 14 वर्षीय बेटा कैश बकरी चराने गया था। जब वह देर तक घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कैश का शव गांव के बाहर निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्चों के बीच खेल में विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी और उसकी पत्नी ने कैश को जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक की मां नरगीस का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार को जब कैश का शव गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। मां बेटे को याद करते हुए कई बार बेहोश हो गईं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

(image/jpeg)

राजस्थान में बॉर्डर से पाक रेंजर को पकड़ा:बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेगी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम 3 May 2025, 5:35 pm

भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार शनिवार को बीएसएफ ने भारतीय सीमा से पाक रेंजर को हिरासत में लिया है। वहीं अब पाक रेंजर से बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेगी। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को 23 अप्रैल को पंजाब में इसी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजरों ने पकड़ा था और बीएसएफ के कड़ा विरोध दर्ज कराने के बावजूद वे उन्हें वापस करने से इनकार कर रहे हैं।

(image/png)

धमतरी में युवक-युवती की लाश की पहचान:युवक काम पर जाने निकला था, युवती शादी समारोह से हुई थी गायब, सुसाइड की आशंका 3 May 2025, 5:35 pm

छत्तीसगढ़ के धमतरी में 1 मई को जंगल में मिले प्रेमी जोड़े की लाश की पहचान दो दिन बाद हो गई है। जंगल में एक ही पेड़ की डाल पर दोनों की लाश मिली थी। लाश की हालत काफी खराब थी। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक काम पर जाने के लिए घर से निकला था। वहीं युवती एक शादी समारोह में गई थी, जहां से वह गायब हो गई थी। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है। जानिए क्या है पूरा मामला यह घटना सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम टांगा पानी के जंगल की है, जहां 1 मई को एक पेड़ की डाल पर युवक-युवती के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले थे। शव बुरी तरह सड़ चुके थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने पहचान के लिए आसपास के गांवों के सरपंचों से संपर्क किया और जिले के अन्य थानों में भी जानकारी भेजी गई। दो दिन की खोजबीन के बाद आखिरकार दोनों की शिनाख्त हो गई। मृतक युवक की पहचान परमेश्वर नेताम (29 वर्ष), निवासी ग्राम रावण सेमरा, थाना सिहावा के रूप में हुई है। वहीं युवती का नाम राजेश्वरी ओटी (22 वर्ष) है, जो लिलांज गांव, थाना मेचका की रहने वाली थी। युवक काम पर निकला था, युवती शादी समारोह में गई थी पूछताछ में पता चला कि परमेश्वर नेताम 14 अप्रैल को कांकेर में मजदूरी करने निकला था और तभी से लापता था। दूसरी ओर, राजेश्वरी धमतरी में अपनी बुआ के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी, जहां से वह अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। युवती के गांव में युवक आना जाना था बताया जा रहा है कि लिलांज गांव मृतक युवक परमेश्वर का मामा गांव है, जहां उसका आना-जाना लगा रहता था। पुलिस को आशंका है कि वहीं दोनों के बीच अफेयर हुआ होगा। हालांकि, इस संबंध में सिहावा और मेचका थानों में किसी प्रकार की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। सिहावा थाना प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

(image/jpeg)

लेखक राजीव प्रकाश साहिर की पुस्तक 'आत्माओं का सराब'का विमोचन:लखनऊ अदबी संस्थान और एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने किया आयोजन 3 May 2025, 5:32 pm

लखनऊ में शनिवार को यूपी प्रेस क्लब में एक विशेष साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखनऊ अदबी संस्थान और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लेखक राजीव प्रकाश साहिर की नई पुस्तक 'आत्माओं का सराब'का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव सुहैल काकोरवी के स्वागत भाषण से हुई। संस्थान के अध्यक्ष तरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने साहित्य के महत्व पर प्रकाश डाला। एएमयू के पत्रकारिता विभाग के पूर्व प्रमुख प्रो. शाफे किदवई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने पुस्तक में बदलते लखनऊ के चित्रण की सराहना की। वरिष्ठ लेखक अमीर मेहंदी ने उपन्यास की समीक्षा प्रस्तुत की परवेज मलिकज़ादा के संचालन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक अमीर मेहंदी ने उपन्यास की समीक्षा प्रस्तुत की। राजीव प्रकाश साहिर की प्रमुख रचनाओं में 'एक भीगे लम्हे की लंबी सड़क', 'झरोखा अफसानों का', 'प्यासी सबीलें', 'ताअक्कुब जर्द मौसम का' और 'प्रीत ऋतु की वेदना' शामिल हैं। कार्यक्रम में डा. परवीन शुजाअत, प्रो. रेशमा परवीन, प्रो. सगीर अफरहीम अलीग और किमसाल मसूद ने भी अपने विचार साझा किए। एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन लखनऊ इकाई के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद शुएब, सचिव शहला हक और अनवर हबीब अलवी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया।

(image/jpeg)

लखनऊ में तीन नाटकों का मंचन:केदारनाथ त्रासदी, स्त्री संघर्ष और पारिवारिक रिश्तों पर आधारित प्रस्तुतियां 3 May 2025, 5:31 pm

लखनऊ के गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में तीन विशिष्ट नाटकों का मंचन किया गया। पहला नाटक 'त्रासदी' केदारनाथ की प्राकृतिक आपदा पर आधारित था। अम्बरीश बॉबी के निर्देशन में इस नाटक ने भागीरथी नदी के उफान और हजारों लोगों की विपदा को मंच पर जीवंत किया। दूसरा नाटक 'अप टू डेट पति' स्वरूप कुमारी बस्ती की रचना पर आधारित था। अभिषेक सिंह, मिन्त्री दीक्षित और काव्या मिश्रा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। नाटक में मिनी नामक लड़की और उसके आधुनिक पति के बीच के रिश्ते को दर्शाया गया। कहानी में पति की बॉस की बेटी के प्रति आकर्षण और बाद में उसके पश्चाताप को प्रस्तुत किया गया। पर्वतीय महिलाओं की व्यथा को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया तीसरा नाटक 'परूली की इजा' निवेदिता बुढलाकोटी द्वारा लिखित था। संगम बहुगुणा और विकास श्रीवास्तव ने इसका निर्देशन किया। अर्चना शुक्ला और मीता पंत ने पर्वतीय महिलाओं की व्यथा को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। नाटक में कम्मो बूबू और पहली की इजा जैसे पात्रों के माध्यम से घरेलू महिलाओं की पीड़ा और एकाकीपन को दर्शाया गया। कार्यक्रम का समापन अम्बरीश बॉबी द्वारा रचित गीत से हुआ।

(image/jpeg)

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव और सदस्य सम्मानित ​​​​​​​:राष्ट्रीय नागरिक अधिकार परिषद के अध्यक्ष बोले, वकीलों की जिम्मेदारी न्याय प्रणाली को मानवता से जोड़ने की 3 May 2025, 5:30 pm

गया स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में शनिवार को राष्ट्रीय नागरिक अधिकार परिषद की ओर से गया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माला और अंगवस्त्र से वकीलों का स्वागत हुआ। गया बार एसोसियेशन के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि नव निर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया। खुद वकीलों ने ही इस बात की पुष्टि मंच से की। यह केवल सम्मान नहीं, बल्कि समाज की उम्मीदों का प्रतीक है कार्यक्रम के सूत्रधार रहे राष्ट्रीय नागरिक अधिकार परिषद के अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने न सिर्फ मंच संचालन में भूमिका निभाई, बल्कि अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभी का ध्यान खींचा। इकबाल हुसैन ने कहा, यह पहला मौका है जब गया में अधिवक्ताओं के लिए इस तरह का सार्वजनिक सम्मान समारोह हुआ है। यह केवल सम्मान नहीं, बल्कि समाज की उम्मीदों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वकील वर्ग पढ़े-लिखे समाज का प्रतिनिधित्व करता है और उनकी भूमिका अब केवल अदालत तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। निर्दोषों को न्याय दिलाने, पीड़ितों की पहचान कर उन्हें सहयोग देने और न्याय प्रणाली को मानवता से जोड़ने की जिम्मेदारी वकीलों की है। साथ ही समाज को सही दिशा देना भी अहम है। विश्वास है कि अधिवक्ता वर्ग न्याय को जन-जन तक पहुंचाने की लड़ाई में सबसे अहम किरदार निभाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष कैसर सैफुद्दीन, सेक्रेटरी रविंद्र प्रसाद सिंह सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

मुरादाबाद में ट्रेनों की लेटलतीफी:ट्रेनें 25-25 घंटे लेट, समर स्पेशल ट्रेनें भी लेटलतीफी की शिकार; इंतजार में गुजर रहा पूरा-पूरा दिन 3 May 2025, 5:29 pm

मुरादाबाद में ट्रेनों की लेट लतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को 10 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई यात्रियों ने बताया कि वे अपने गंतव्य स्थान पर समय पर पहुंचने के लिए परेशान हैं। ट्रेनों की देरी के कारण उन्हें काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। देरी से पहुंचे वाली ट्रेनें 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस: 25 घंटे 21 मिनट देरी से 05578 आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल: 10 घंटे 15 मिनट देरी से 22551 जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रस: 5 घंटे 56 मिनट देरी से 04503 चंडीगढ़ समर स्पेशल: 6 घंटे 50 मिनट देरी से 12211 आनंद विहार गरीबरथ: 12 घंटे 18 मिनट देरी से 12391 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 1 घंटा 2 मिनट देरी से 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस: 1 घंटा 5 मिनट देरी से 19269 मुजफ्फपुर एक्सप्रेस: 1 घंटा 11 मिनट देरी से 14316 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस: 1 घंटा 47 मिनट देरी से 13430 मालदा टाउन साप्ताहिक: 1 घंटा 11 मिनट देरी से 12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस: 3 घंटे 58 मिनट देरी से 03224 राजगिरी समर स्पेशल: 10 घंटे 50 मिनट देरी से 04210 लखनऊ समर स्पेशल: 3 घंटे 36 मिनट देरी से इन ट्रेनों की देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ज्यादा समय बिताना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाने वाली समर स्पेशल ट्रेनें अब परेशानी का सबब बन गई हैं।

(image/gif)

लखनऊ में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड महोत्सव का दूसरा दिन:90 कलाकारों ने गायन, वादन और नृत्य से जीता दर्शकों का दिल 3 May 2025, 5:29 pm

लखनऊ में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के मुक्तकाशी मंच पर मुनाल संस्था द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड महोत्सव का दूसरा दिन लोक संस्कृति से सराबोर रहा। इस सांस्कृतिक महोत्सव में करीब 90 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, कैंसर संस्थान के अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला और वरिष्ठ IAS अधिकारी रामकुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुनाल के दिवंगत सलाहकार विभूति राम मानस की स्मृति में विशेष सम्मान दिए गए। डॉ. देवेंद्र चौहान और यश भारती से सम्मानित ऋचा जोशी को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मंच पर विभिन्न राज्यों की लोकनृत्य प्रस्तुतियां दी गईं कार्यक्रम की शुरुआत मंदाकिनी बहुगुणा, विभा नौटियाल और शैलजा श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रभु श्रीराम की स्तुति से हुई। मंच पर गढ़वाली, कुमाऊनी, ब्रज, अवध, महाराष्ट्र और पंजाब की लोकनृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। यश भारती ऋचा जोशी के निर्देशन में कलाकारों ने अवधी, भोजपुरी और राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुतियां दीं। संगत में संजय श्रीवास्तव और डॉ. आशुतोष नौटियाल ने योगदान दिया। मोहन सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। महोत्सव का समापन रविवार, 4 मई को भोजपुरी लोकगायक बालेश्वर सम्मान के साथ होगा। महोत्सव में विभिन्न जिलों के लोक उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां परंपरागत हस्तशिल्प और खाद्य सामग्रियां उपलब्ध हैं।

(image/jpeg)

सासाराम में माले कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च:वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग, रविवार को होगी सुनवाई 3 May 2025, 5:29 pm

सासाराम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में मार्च निकाला। प्रदर्शन में काराकाट के माले विधायक अरुण कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। विरोध मार्च सासाराम के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश इस समय आतंक, युद्ध और नफरत के दौर से गुजर रहा है। विधेयक को रद्द करने की अपील प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से विधेयक को रद्द करने की अपील की। कल सुप्रीम कोर्ट में इस विधेयक के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई होनी है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। विपक्ष के विरोध के बीच सरकार ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है।

(image/jpeg)

लखनऊ में बिल्लियों की लड़ाई में छत से गिरी ईंट:नीचे सो रहे मजदूर का सिर फटा, इलाज के दौरान मौत 3 May 2025, 5:28 pm

गोसाईंगंज के चुरहिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक मजदूर की मौत छत से गिरी ईंट लगने से हो गई। मृतक की पहचान विश्राम (47) के रूप में हुई है। घटना 28 अप्रैल की रात की है। विश्राम अपने घर के आंगन में सो रहे थे। इसी दौरान छत पर दो बिल्लियां आपस में लड़ने लगीं। लड़ाई के दौरान बिल्लियां छत पर रखीं ईंटों से टकरा गईं। इस टक्कर से ईंट नीचे गिर गई। ईंट विश्राम के सिर पर लगी। उनका सिर फट गया। उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी जानकी और चार बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी दी है।

(image/jpeg)

सहरसा में बदमाश बाइक की डिक्की से पैसे निकालकर फरार:10 सेकेंड में 5 लाख रुपए की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात 3 May 2025, 5:26 pm

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक मक्का व्यवसायी की बाइक की डिक्की मे रखे पांच लाख रुपये की चोरी हो गई। हटियागाछी वार्ड संख्या 28 निवासी मनीष कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि उन्होंने स्टेशन चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पांच लाख रुपए निकाले थे। उन्होंने रुपए एक बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रखा और बाजार होते हुए बड़ी दुर्गा स्थान गली पहुंचे,जहां एक मेडिकल दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दवा खरीदने लगे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात उच्चके वहां पहुंचे। जिसमे एक युवक बाइक से उतरकर डिक्की खोलकर रुपए से भरा बैग चुरा कर फरार हो गया। जब मनीष कुमार घर पहुंचे और डिक्की खोली तो पैसे गायब थे। जिसके बाद उसने सभी जगह ढूंढना शुरू कर दिया। जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को दी गई। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। मेडिकल स्टोर मे लगे ज़ब सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा गया कि दो युवक पहले से व्यवसायी का पीछा कर रहे थे और मौका पाकर चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उच्चकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि बैंक से मोटी रकम निकालने के बाद पुलिस को सूचना दें ताकि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

(image/gif)

गुप्त वृंदावन धाम में अगम अग्रवाल ने गाए भजन:कृष्ण भजनों से भक्त हुए सराबोर, 5100 आमों से हुआ भगवान का श्रृंगार 3 May 2025, 5:26 pm

गुप्त वृंदावन धाम में चल रहे 13वें पाटोत्सव महोत्सव का चौथा दिन भक्तिमय रहा। प्रसिद्ध भजन गायक अगम अग्रवाल ने शनिवार को दिव्य भजन संध्या में कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी। उनकी मधुर आवाज में गाए गए भजनों ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। अगम अग्रवाल ने 'वृंदावन मेरा वृंदावन', 'कृष्ण गोविंद हरे मुरारी' और 'श्याम तेरी बंसी' जैसे भजन प्रस्तुत किए। उनके भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कृष्ण बलराम का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान का अलंकार 5100 आमों से सजाया गया। कार्यक्रम का समापन कृष्ण बलराम की महा आरती के साथ हुआ। भक्तों ने भगवान के इस मनमोहक रूप के दर्शन किए।

(image/jpeg)

सुलतानपुर में दलित की पीट-पीटकर हत्या:दो नकाबपोश बदमाश ने हमला किया, खेत की रखवाली करने गए थे 3 May 2025, 5:26 pm

सुल्तानपुर में दलित किसान की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था। रात 9:00 बजे दो नकाबपोश बदमाश आए और पीट कर चले गए। शोर सुनकर आस-पास के और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। देखा वह खेत में बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। तुरंत उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राम खिलाड़ी (55) के रूप में हुई है। पूरा मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी मोती लाल ने बताया कि राम खिलाड़ी मेरे दोस्त थे। वह सब्जी की खेती करते थे। आज रात को वह अपने खेत के रखवाली करने गए थे। दोस्ती के नाते मैं भी उनके साथ चला गया। हम दोनों खेत के किनारे बैठे हुए थे। दो बाइक सवार उधर से गुजरते हैं और थोड़ी दूर जाकर बाइक खड़ी कर देते हैं। इतने में राम खिलाड़ी मुझसे बोले चलो यहां से चलते हैं। हमें डर लग रहा है। कहीं कोई आकर मार ने दे। तो मैं उनसे कहा डरने की क्या बात है इस समय कौन मार देगा। तभी दो युवक गमछे से चेहरा ढक कर आए। हम लोग के पास आ गए और राम खिलाड़ी पर हमला कर दिया उनके सिर और पीठ में डंडे से मारते रहे। मैं छुड़ाने गया तो मुझे भी उन लोगों ने मार दिया राम खिलाड़ी खेत में ही गिर पड़े। वह खून से लथपथ हो गए। मैंने शोर मचाया तब घर वाले और गांव वाले मौके पर पहुंचे। उठाकर अस्पताल लेकर भागे। लेकिन उनकी मौत हो गई। राम खिलाड़ी के तीन बेटे सचिन (25), अतुल (18), और अर्पित (11) हैं। दो बेटियां भी हैं। बड़ी बेटी सुंदरी (21), जिसकी शादी हो चुकी है। छोटी बेटी जबिता (13) है। मृतक के बेटे मोहन लाल ने बताया कि मेरे पापा दोपहर में चौराहे पर गए थे। वहां से लौटते समय लोगों ने धक्का दे दिया था।बगल के गांव सुरहुरपुर के रहने वाले राम सजीवन से पापा का विवाह चल रहा था। पेड़ को काटने को लेकर हमारे पिता से उसका झगड़ा हुआ था। तब से वह लोग हमारे पिता के पीछे पड़े थे। कई बार मारने की की धमकी दे चुके थे। उन लोगों ने ही हमारे पिता की हत्या की है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद का मामला सामने आया है। परिवार की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

(image/gif)

ललितपुर में आंधी-तूफान से तबाही:4 लोग घायल, कई जगह पेड़ गिरे; बिजली गुल 3 May 2025, 5:25 pm

ललितपुर में शनिवार दोपहर तीन बजे आए तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नेहरूनगर में पड़ोसी की दीवार गिरने से 23 वर्षीय अभिषेक यादव और 15 वर्षीय रक्षा घायल हुए। ग्राम खड़ेरा में आम के पेड़ की डाल गिरने से 7 वर्षीय अत्तू का सिर फट गया। ग्राम चकौरा में 40 वर्षीय सुरेश अहिरवार टपरा गिरने से घायल हुए। मड़ावरा के ग्राम लिधौरा में दीवार गिरने से 30 वर्षीय रामसखी को चोटें आईं। तूफान से कई पेड़ जड़ से उखड़ गए। घरों की चादरें उड़ गईं। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। ग्राम पीड़ार में खेत की आग गांव तक पहुंच गई। हल्काई लोधी, गनेश लोधी, महादेव लोधी और लल्ली पाल के टपरों में लगी आग से भूसा और कंडे जल गए। थाना बार के ग्राम भलौनी लोध में संतोष लोधी के घर की छत से टीन शैड उड़ गए। स्टेशन रोड़ पर कॉफी हाऊस के पास पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गई। डीएम आवास मार्ग, पुलिस लाइन और सदनशाह मार्ग पर पेड़ गिरने से विद्युत तार टूटे। एक पेड़ महिला थानाध्यक्ष के आवास पर गिरा। ग्राम झरकौन के मजरा हसरा और ग्राम खिरिया में भूसे में आग लगी। कस्बा बिरधा में विश्वकर्मा राधा मंदिर के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। बारिश से अनाज और घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचा।

(image/jpeg)

गोरखपुर की मछली मंडी में खाद्य विभाग का छापा:8 ट्रक मछलियों से लिया गया नमूना; हानिकारक प्रिजर्वेटिव मिलाने का संदेह 3 May 2025, 5:25 pm

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मत्स्य विभाग के सहयोग से शुक्रवार की देर रात 2 बजे महेवा स्थित मछली मंडी में छापा मारा। यहां आंध्र प्रदेश से मंगाई गईं 8 ट्रक मछलियों की बिक्री रोक दी गई। मछली के नमूने लिए गए हैं। जांच के लिए उसे प्रयोगशाला भेजा गया है। फर्मलीन व अन्य प्रिजर्वेटिव की जांच की जाएगी। शाम तक मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। शाम को हाइजीन का ख्याल रखते हुए मछली बेचने की हिदायत दी गई। विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि बाहर से आ रही मछलियों को अधिक दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए हानिकारक प्रिजर्वेटिव मिलाए जा रहे हैं। इसी आधार पर मंडी में छापा मारा गया। वहां मछली व्यापारियों के यहां जांच की गई। मंडी के दोनों गेट बंद कर दिए गए थे ताकि कोई बाहर न जा सके। ट्रकों पर थी 90 टन मछली, कीमत 54 लाख रुपये जिन ट्रकों की मछली बिक्री से रोकी गई थी, उनपर 90 टन मछली लोड थी। उसकी कीमत लगभग 54 लाख रुपये है। प्रिजर्वेटिव मिलाने की आशंका में मछलियों की बिक्री रोक दी गई थी। शाम को मछली के बिक्री की अनुमति तो दी गई लेकिन इस बात का स्पष्ट निर्देश दिया गया कि हर हाल में हाईजीन का पालन करना जरूरी है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग के छापे से मचा हड़कंप खाद्य विभाग के छापे से मछली मंडी में हड़कंप मच गया था। आंध्र प्रदेश से आए ट्रकों के चालकों की भाषा टीम नहीं समझ पा रही थी। व्यापारियों को जब बुलाया जाने लगा तो कोई आगे आने को तैयार नहीं था। काफी प्रयास करने के बाद 11 व्यापारी सामने आए। मंडी के करीब 40 व्यापारियों के माध्यम से ये मछलियां बिक्री के लिए आसपास के जिलों में भेजी जाती हैं। टीम ने एकत्र किए 11 नमूने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से 11 नमूने एकत्र किए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आंध्र प्रदेश की मछलियों में मिले थे कालरा के वैक्टीरिया कुछ महीने पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों की जांच कराई गई थी। उनमें कालरा के वैक्टीरिया (ई कोली बैक्टीरिया) मिले थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद हड़कंप मच गया था। एक बार फिर विभाग को रिपोर्ट का इंतजार है। 29 अप्रैल को आंध्र से चले थे ट्रक जिन ट्रकों को रोका गया है, वह 29 अप्रैल को आंध्र प्रदेश से चले थे। अधिकारियों का कहना है कि यदि ट्रक 29 अप्रैल से चले हैं तो दो से तीन दिन पहले मछलियों को ट्रकों में रखा गया होगा। गोरखपुर में यह मछलियां 6 दिन बाद आई हैं। बिक्री होने में 4 से 5 दिन और लगेंगे। स्थानीय मछलियां गंदगी के बीच आ रहीं जिस समय मंडी में छापा पड़ा था उस समय छोटी गाड़ियों से स्थानीय मछलियां लेकर व्यापारी पहुंचे थे। अधिकारियों ने जांच की तो इन मछलियों में प्रिजर्वेटिव मिलाने की पुष्टि नहीं हुई लेकिन गंदगी बहुत ज्यादा मिली। यह मछलियां रायबरेली, अमेठी, कानपुर, प्रयागराज आदि से आई थीं। यह है प्रिजर्वेटिव प्रिजर्वेटिव को परिरक्षक भी कहा जाता है। इसे खाद्य पदार्थों, औषधियों, सौंदर्य प्रसाधनों और अन्य उत्पादों में मिलाया जाता है। इसकी सहायता से सूक्ष्मजीवों (जैसे बैक्टीरिया, फफूंदी) और रासायनिक परिवर्तनों के कारण खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाया जा सकता है लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। अब जानिए विभाग के अधिकारियों का क्या कहना है आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों में प्रिजर्वेटिव मिलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज तड़के मछली मंडी में जांच की गई है। वहां से नमूने लेकर फर्मलिन एवं अन्य प्रिजर्वेटिव की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। व्यापारियों से कहा गया है कि वे मछली बेचते समय हाईजिन का ख्याल रखें। वहां किसी के पास फूड लाइसेंस नहीं मिला है। सभी को नोटिस देकर निर्देश दिया गया है कि फूड लाइसेंस जरूर बनवा लें। ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी।

(image/jpeg)

जदयू महासचिव ने संगठन मजबूती पर की चर्चा:विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का कार्यकर्ताओं से किया आह्वान, कहा- पार्टी विकास पर कर रही काम 3 May 2025, 5:22 pm

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा 3 मई को तीन दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे। नवगछिया में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वर्मा ने नवगछिया में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन मजबूती पर चर्चा की। मनीष वर्मा ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जदयू प्रदेश में विकास और सामाजिक न्याय के एजेंडे पर काम कर रही है। इसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। 3 से 5 मई के दौरे में वर्मा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी नेताओं से मिलेंगे। जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे भागलपुर में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति और बूथ स्तर पर संगठन मजबूती पर चर्चा होगी। मनीष वर्मा छात्रों और युवाओं से संवाद करेंगे। वे पार्टी की नीतियों पर युवाओं से सुझाव लेंगे। इससे युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने में मदद मिलेगी। यह दौरा विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने और पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करने का प्रयास है।

(image/jpeg)

आदिवासी बाहुल्य गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव:किशनगंज में सड़क, बिजली, पानी से वंचित लोग, सरकार और प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे 3 May 2025, 5:19 pm

किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। वार्ड संख्या 5 के इस आदिवासी बाहुल्य गांव में पक्की सड़क नहीं है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी नदारद हैं। स्थानीय निवासी ललित मुर्मू ने बताया कि बरसात में कीचड़ भरे रास्ते से आवागमन मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण महिला सविता सोरेन ने बताया कि उनके घर तक शौचालय योजना नहीं पहुंची है। बच्चों को शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है। सरकार से नियुक्त विकास मित्र न तो नियमित संपर्क करते हैं और न ही सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं। इस कारण यहां के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। सरकार महादलित और आदिवासी समुदायों के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। शिविर लगाकर जनसमस्याएं सुनी जाती हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। शौचालय और उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग ग्रामीणों ने शनिवार को सरकार और प्रशासन से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है। मुकेश हेम्ब्रम, मुन्नी मृर्मा, सोम मुर्मू सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से स्कूल, सड़क, आंगनवाड़ी केंद्र, शौचालय और उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की है। साथ ही, विकास मित्र की जवाबदेही तय करने और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने की मांग की है।

(image/jpeg)

परशुराम जयंती पर जयपुर में विशेष आयोजन:विप्र समाज ने किया शस्त्र-शास्त्र पूजन, कल होगा ब्राह्मण रत्न सम्मान समारोह 3 May 2025, 5:17 pm

जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर शनिवार को विद्याधर नगर में शस्त्र और शास्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोगों ने भाग लिया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा की उपस्थिति में यह पूजन संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञाता थे। वे न केवल ब्राह्मणों के आराध्य हैं, बल्कि आतंक के विरुद्ध फरसा उठाने वाले पहले व्यक्ति भी थे। कार्यक्रम में पंडित मिश्रा ने उपस्थित लोगों को 'सर्वजन सुखाय' और 'सर्वजन हिताय' की भावना से काम करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में ब्राह्मण समाज का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री अजीत मण्डन, आचार्य राजेश्वर, योग गुरु ढाकाराम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कल सुबह साढ़े नौ बजे कांस्टीट्यूशन क्लब में ब्राह्मण रत्न समारोह का आयोजन होगा। इस समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विधायक बालमुकुंदाचार्य, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक प्रशांत शर्मा और पूर्व विधायक रामलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

(image/jpeg)

नशीला पदार्थ का धंधा करने वाले ने युवकों को पिटवाया:सुलेशन बेचने में परेशान हुई तो 20 बदमाशों को बुलाया, धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी 3 May 2025, 5:17 pm

भागलपुर जिले के नवगछिया के जमुनिया गांव में शनिवार को सुलेशन बेचने वाले अमित कुमार ने युवकों पर हमला करवाया। दरअसल, गांव के कुछ युवक खेल रहे थे। उनकी गतिविधियों से सुलेशन की बिक्री में बाधा आ रही थी। इससे नाराज होकर अमित कुमार ने करीब 20 गुर्गों को बुलाकर युवकों की पिटाई करवा दी। घटना की सूचना मिलते ही खरिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामला दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जाएगी। ग्रामीणों ने धंधे पर रोक लगाने की मांग की स्थानीय युवक रामचंद्र के अनुसार, जमुनिया और आसपास के क्षेत्रों में सुलेशन का धंधा बढ़ता जा रहा है। इससे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत से नशे का यह धंधा फल-फूल रहा है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। नवगछिया अनुमंडल स्थित जमुनिया गांव में सुलेशन बेचने को लेकर स्थानीय थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दोषियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

(image/jpeg)

जल संरक्षण को लेकर कलेक्टर का बड़ा कदम:बलौदाबाजार में सीमेंट संयंत्रों के जल स्रोतों की होगी जियो टैगिंग, पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान 3 May 2025, 5:16 pm

बलौदाबाजार में मोर गांव, मोर पानी महाभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी ने सीमेंट संयंत्रों की जल व्यवस्था की समीक्षा की। संपर्क केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने सभी सीमेंट संयंत्रों के जल स्रोतों की जियो टैगिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीमेंट संयंत्रों की टाउनशिप में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता गड्ढों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित ग्राम पंचायतों में पेयजल और निस्तारी के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। ग्रामीणों को जल आपूर्ति की जा रही सीमेंट संयंत्रों के यूनिट हेड्स ने बताया कि टैंकरों से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। माइनिंग पिट में उपलब्ध पानी से ग्राम पंचायतों के तालाबों में वाटर रिचार्ज का कार्य किया जा रहा है। साथ ही नहरों में पाइप लाइन लगाकर ग्रामीणों को जल आपूर्ति की जा रही है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, सभी एसडीएम, खनिज, उद्योग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी और जिले के सभी 8 सीमेंट संयंत्रों के यूनिट हेड उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित जल उपयोगिता समिति के निर्देशानुसार कार्य किया जाए।

(image/jpeg)

राजनांदगांव में सुशासन तिहार को मिला जनता का साथ:1.27 लाख आवेदनों में से 84 हजार का निराकरण, शिकायत और मांगों पर कार्रवाई जारी 3 May 2025, 5:14 pm

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुशासन तिहार-2025 के तहत जनता की समस्याओं के समाधान की पहल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने शनिवार को कलेक्टोरेट में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। जिले में कुल 1 लाख 27 हजार 659 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 1 लाख 24 हजार 202 मांग संबंधी और 3 हजार 357 शिकायतें शामिल हैं। अब तक 84 हजार 129 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में हो रहा है। पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक चला। इस दौरान समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिए गए। जिला और विकासखंड मुख्यालयों के साथ हाट बाजारों में भी समाधान पेटी रखी गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप चल रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान है। साथ ही शासकीय योजनाओं की समीक्षा, विकास कार्यों में तेजी और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जा रहा है। इन्हें संबंधित विभाग, जनपद और नगरीय निकाय के अधिकारियों को भेजा जा रहा है। मांग संबंधी आवेदनों का निराकरण बजट की उपलब्धता के आधार पर किया जा रहा है। 5 मई से शुरू होगा सुशासन तिहार का तीसरा चरण छत्तीसगढ़ में "सुशासन तिहार" के तीसरे और अंतिम चरण की शुरुआत 5 मई से होने जा रही है, जो 30 मई तक चलेगा। इस चरण के तहत जिले भर में 68 समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों को शामिल किया गया है। ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में लगेंगे शिविर प्रत्येक शिविर में 8 से 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा, वहीं नगरीय निकायों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में न केवल पुराने आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी, बल्कि नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। जिन मामलों का निराकरण मौके पर संभव होगा, उन्हें वहीं हल किया जाएगा। योजनाओं की जानकारी और आवेदन पत्र भी उपलब्ध होंगे विभागीय अधिकारी समाधान शिविरों में सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और योजनाओं के आवेदन पत्र एवं आवश्यक प्रपत्र भी नागरिकों को उपलब्ध कराएंगे। इन शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी तथा जिला स्तर के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे शामिल कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि सुशासन तिहार के इस चरण में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कई शिविरों में स्वयं शामिल होकर आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री न केवल योजनाओं का औचक निरीक्षण करेंगे, बल्कि लोगों से जमीनी फीडबैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति, योजनाओं की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

(image/jpeg)

गहलोत के जन्मदिन पर 75 जगहों पर रक्तदान शिविर:जयपुर में 71 यूनिट रक्त एकत्र, पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था 3 May 2025, 5:13 pm

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा ने प्रदेश भर में विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए। जयपुर में महासभा की शहर इकाई के अध्यक्ष सीताराम सैनी के नेतृत्व में दादी के फाटक स्थित एक मैरिज गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महासभा के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। महासभा की आमेर इकाई ने पशुओं के लिए पानी की टंकियां स्थापित कीं। सांगानेर तहसील अध्यक्ष हनुमान लाड़का ने पार्कों में पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए। सोडाला क्षेत्र में राकेश माली ने फल वितरण किया। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा ने प्रदेश के सभी जिलों में कुल 75 स्थानों पर रक्तदान शिविर और विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया।

(image/jpeg)

आंधी-तूफान से फैली आग, महिला जिंदा जली:छतरपुर में चार बच्चे और दो महिलाएं भी झुलसी; करीब 12 घर जले 3 May 2025, 5:13 pm

छतरपुर के एक गांव में आग लगने से करीब 12 घर जल गए। एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि चार बच्चे और दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना जिले की घुवारा तहसील के चिरोला गांव में शनिवार शाम की है। जहां तेज आंधी-तूफान के बीच आग लग गई। जो हवा के कारण फैल गई। आग ने गांव के करीब एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के कारण फैली आग ग्रामीणों ने बताया- शाम के वक्त मौसम अचानक बदला। तेज आंधी चलने लगी। इसी दौरान गांव के एक हिस्से में आग भड़क गई, जो तेज हवाओं के कारण तेजी से फैलती चली गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 10 से 12 घरों तक आग पहुंच गई। बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौके पर ही मौत आग से महिला गुलाब रानी यादव (उम्र 65 वर्ष) झुलस गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ​​​​​वहीं, घायल बच्चों और महिलाओं को तत्काल बड़ामलहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मृतक महिला का पोस्टमॉर्टम रविवार को बड़ामलहरा में किया जाएगा। तहसीलदार मौके पर पहुंचे, मदद का भरोसा दिया घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार कपिल शर्मा ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इसे प्राकृतिक आपदा करार देते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को शासन की ओर से नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी। नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। ये खबर भी पढ़ें- पन्ना के 20 घरों को आग ने चपेट में लिया: गढ़ीकरहिया के रामनगर में कचरे से फैली आग पन्ना जिले के सुनवानी थाना क्षेत्र की गढ़ीकरहिया पंचायत के मजरा रामनगर में शनिवार शाम को आग लगने की घटना हुई। गांव के पास स्थित घूरे में लगी आग तेज हवाओं के कारण गांव तक पहुंच गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(image/gif)

मुंगेली में अनाधिकृत जगह बस रोकने पर कार्रवाई:11 बस संचालकों से वसूला 8,700 रुपये का जुर्माना, चार नए बस स्टॉपेज होंगे 3 May 2025, 5:12 pm

मुंगेली में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। निर्धारित बस स्टॉपेज की जगह दूसरी जगहों पर बस रोकने वाले 11 बस संचालकों पर चालान की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कुल 8,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन अधिकारी को बस स्टॉपेज चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत शहर में चार नए बस स्टॉपेज प्रस्तावित किए गए हैं। ये स्टॉपेज मुंगेली-बिलासपुर मार्ग पर दाऊपारा चौक, मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर पड़ाव चौक, लोरमी तिराहा और लोरमी-बिलासपुर मार्ग पर पड़ाव चौक पर बनाए जाएंगे। बस संचालकों को दी गई चेतावनी जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बस संचालक नियमों के विरुद्ध अनाधिकृत स्थानों पर बसें रोक रहे थे। इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। सभी बस संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे भविष्य में केवल चिन्हित स्थानों पर ही बसें रोकें और यातायात नियमों का पालन करें।

(image/jpeg)

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग:पहलगाम अटैक के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि 3 May 2025, 5:09 pm

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में पूर्णिया शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च महागठबंधन, युवा राजद और पूर्णिया के बुद्धिजीवियों की ओर से निकाला गया। इसमें विभिन्न समुदायों के लोग हाथों में कैंडल लिए सड़क पर उतरे। कैंडल मार्च शहर के अलग-अलग हिस्सों से निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आरएन साह चौक पहुंची। हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग महागठबंधन की ओर से निकाली गई कैंडल मार्च की शुरुआत राजेंद्र बाल उद्यान से शुरू हुआ। कैंडल मार्च में कांग्रेस, राजद, वाम दल, वीआईपी समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पूर्व मंत्री अफाक आलम और पूर्व मंत्री बीमा भारती समेत घटक दलों के जिलाध्यक्ष इसमें शामिल हुए। मार्च विभिन्न रास्तों से होते हुए आरएन साव चौक आकर संपन्न हुआ। वे हाथों में कैंडल लिए सड़क पर उतरे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। मार्च का मकसद पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देना और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता कायम करना है। युवा राजद ने भी शहर में कैंडल मार्च निकाल प्रदर्शन किया। कश्मीर में हुआ हमला हमारी राष्ट्रीय आत्मा पर हमला है पूर्व मंत्री बीमा भारती ने कहा कि आज का कैंडल मार्च हमारे दिलों में उठती संवेदना मृतकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। कश्मीर में हुआ हमला हमारी राष्ट्रीय आत्मा पर हमला है। हमारी संस्कृति, सभ्यता और भाईचारे की भावना को जिस तरह ललकारा गया है, उसके खिलाफ पूरे देश को एकजुट होना होगा। हम ऐसी कायराना हरकतों के सामने कभी नहीं झुकेंगे। कांग्रेस नेता नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि यह सिर्फ श्रद्धांजलि कार्यक्रम नहीं बल्कि हमारी मानवीय संवेदनाओं की आवाज है। वहीं, पूर्व मंत्री आफाक आलम ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होकर एक साथ खड़ा होना होगा।

(image/png)

स्कूली बच्चों ने सीखी नो फायर कुकिंग:जयपुर के आचार्य भिक्षु स्कूल में कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन 3 May 2025, 5:08 pm

जयपुर के जौहरी बाजार स्थित आचार्य भिक्षु पब्लिक स्कूल में नो फायर कुकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने बिना गैस के उपयोग से सैंडविच, भेलपुरी, सेवपुरी, पानीपुरी, कॉर्न चाट और फ्रूट सलाद जैसे व्यंजन तैयार किए। सभी बच्चे घर से बनाई गई मास्टरशेफ कैप पहनकर आए थे। विद्यार्थियों ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए अपने व्यंजन तैयार किए। उन्होंने खाने को आकर्षक तरीके से सजाया और अपने साथियों के साथ साझा किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मिश्रा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता की प्रशंसा की। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता, टीमवर्क और स्वच्छता की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।

(image/jpeg)

बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 ​​​​​​​आयोजित:पश्चिम चंपारण से 20 खिलाड़ी चयनित, पटना समेत 5 जिलों में 28 खेलों का आयोजन 3 May 2025, 5:07 pm

बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 15 मई 2025 तक होगा। इस प्रतियोगिता में अंडर-18 आयु वर्ग के 28 खेलों का आयोजन पांच जिलों में किया जाएगा। पटना में एथलेटिक्स, रग्बी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और बॉक्सिंग होंगे। राजगीर में तलवारबाजी, कबड्डी, भारोत्तोलन, हॉकी और टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे। गया में मलखंब, योगासन, गतका और खो-खो खेले जाएंगे। भागलपुर में तीरंदाजी और बैडमिंटन, जबकि बेगूसराय में फुटबॉल प्रतियोगिताएं होंगी। उद्घाटन समारोह 4 मई को शाम 6 बजे पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 8500 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा प्रतियोगिता में 36 राज्यों के 8500 खिलाड़ी और 1500 प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे।मपश्चिम चंपारण से 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। फुटबॉल में प्रियंका, रानी, गीता और रागिनी कुमारी शामिल हैं। एथलेटिक्स में प्रीति, बिंदिया और दीपिका कुमारी चयनित हुई हैं। तलवारबाजी में जूही कुमारी, खो-खो में प्रियांशु, गोलू, आनंद और धीरज कुमार का चयन हुआ है। खो-खो बालिका वर्ग में आशा, संजना, गुंजन और कविता कुमारी शामिल हैं। योगासन में सारांश कुमार, अभिषेक कुमार और अनन्या कुमारी तथा फुटबॉल बालक वर्ग में अजीत, अनिल, रितेश और सुधीर कुमार टीम में जगह बनाई है। खिलाड़ियों को 5 लाख रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिवर्ष चयनित 1000 श्रेष्ठ खिलाड़ियों को 8 साल तक 5 लाख रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर से ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार करना है।

(image/jpeg)

पत्नी कहती है...मेरठ की तरह ड्रम में पैक करा दूंगी:मुरादाबाद में पुलिस के पास पहुंचा युवक बोला-प्रेमी के साथ मेरे मर्डर के फिराक में बीवी 3 May 2025, 5:07 pm

मुरादाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से शिकायत की है। युवक का कहना है कि उसकी बीवी का दूसरे संप्रदाय के युवक से अफेयर चल रहा है। कहती है- तूने टोकाटाकी की तो मेरठ की तरह तुझे मरवाकर नीले ड्रम में पैक करा दूंगी। फरियाद लेकर शनिवार को पुलिस के पास पहुंचे युवक ने कहा, मेरी पत्नी मुझे जान से मरवा देगी। मुझे जान का खतरा है। मोहल्ले के लोग भी ये कहते हैं कि तू अपनी बीवी के हाथ का खाना मत खाना, वो खाने में जहर मिला देगी। मेरी पत्नी का करन नाम के लड़के से अफेयर है। उसने कुछ दिन पहले उसे घर पर बुलाकर मेरी टांग तुड़वा दी थी। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में कांशीराम नगर निवासी नदीम ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से खुद को जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा एवं कार्रवाई की गुहार लगाई है। नदीम का कहना है कि उसकी शादी 18 साल पहले सुमायला के साथ हुई थी। उसके चार बेटियां भी हैं। नदीम ने कहा, पिछले कुछ वक्त से उसकी पत्नी का अफेयर पड़ोस में रहने वाले करन के साथ है। इसका खुलासा हुआ तो पत्नी ने नदीम को धमकाना शुरू कर दिया। नदीम का आरोप है कि, पत्नी ने धमकी दी है कि अगर ज्यादा परेशान किया तो "मेरठ में मुस्कान की तरह प्रेमी के साथ मिलकर तेरी हत्या कर नीले ड्रम में पैक करा दूंगी। तेरा हश्र मेरठ से भी बुरा करूंगी। नदीम के मुताबिक, 30 अप्रैल को पत्नी का प्रेमी ऑटो चालक करन अपने तीन-चार साथियों के साथ घर में घुस आया और उसने मारपीट करके टांग तोड़ दी। इसके बाद उसकी पत्नी को साथ ले गया। कई बार नदीम अपनी पत्नी को करन के साथ रंगे हाथ पकड़ चुका है।

(image/gif)

बाथरूम जाने के बहाने हथकड़ी खोलकर भागा बदमाश:पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, कर्मियों से धक्का-मुक्की भी की 3 May 2025, 5:06 pm

मधुबनी के नगर थाना परिसर में एक मोस्ट वांटेड अपराधी ने बाथरूम जाने के बहाने हथकड़ी तोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे थाना के पीछे उत्पाद कार्यालय के पास से पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान माधव झा के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को मारपीट के एक मामले में पूछताछ के लिए थाना लाया था। पूछताछ के दौरान उसने डायल 112 पर तैनात एसआई उपेंद्र कुमार सिंह से मारपीट की। गाली-गलौज और पटका-पटकी से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने उसे हाजत में बंद कर दिया। आज आरोपी ने बाथरूम जाने की इच्छा जताई। चौकीदार घनश्याम पासवान के साथ जाते समय उसने हथकड़ी खोलकर भागने का प्रयास किया। भागते समय उसने कई पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। न्यायिक हिरासत में भेजा नगर थाना के अधिकारियों के अनुसार माधव झा पर हत्या, लूट और चोरी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। अब उस पर पुलिस से मारपीट और हथकड़ी तोड़कर भागने की कोशिश का नया मामला दर्ज किया गया है। एसआई उपेंद्र कुमार सिंह की प्राथमिकी पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(image/jpeg)

गिरिराज सिंह की बातों को कांग्रेस तवज्जो नहीं देती:गया में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- आने वाले दिनों में महागठबंधन की सरकार होगी 3 May 2025, 5:04 pm

गया में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का शनिवार को आगमन हुआ। पंचायती अखाड़ा मोहल्ला के पास जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेसी नेता पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव कर रहे थे। यह दौरा कांग्रेस की संविधान बचाओ पदयात्रा के तहत हुआ। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी प्रदेशभर में आम जनता को जागरूक कर रही है। मीडिया से बातचीत में राजेश राम ने कहा, गया की धरती पर आकर गर्व महसूस हो रहा है। जिस उत्साह से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, वह पार्टी की जड़ें मजबूत होने का संकेत है। आने वाले दिनों में प्रदेश में महागठबंधन की सरकार होगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, देश का संविधान खतरे में है। भाजपा सरकार लोकतंत्र की बुनियाद को मिटाने पर तुली है, लेकिन जब तक हम जैसे लोग जिंदा हैं, संविधान को हाथ नहीं लगाने देंगे। यही लड़ाई हम पूरे बिहार में लड़ रहे हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि गिरिराज सिंह कहते है कि कांग्रेस लालू यादव की जेब की पार्टी है तो उन्होंने कहा उनकी बातों को कांग्रेस तवज्जो नहीं देती है। आने वाला दिन कांग्रेस का है राजेश राम ने कहा कि पदयात्रा सिर्फ राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि एक चेतना है। यह लोगों को एकजुट करने का प्रयास है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समय आ गया है जब दिल्ली की सत्ता को संविधान विरोधी रवैये का जवाब दिया जाए। पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा यह तो अभी आगाज है। जिस तरीके से जनता का प्यार कांग्रेस को मिल रहा है उससे तय है कि आने वाला दिन कांग्रेस का है। महागठबंधन का है। इस दौरान सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आई। नारे, पोस्टर और तिरंगे झंडों के साथ पूरा माहौल देशभक्ति और लोकतंत्र की रक्षा के संदेश से भरा था।

(image/jpeg)

बालोद में आंधी का कहर,पेड़-टीन शेड गिरने से 7 घायल:4 की हालत नाजुक, जगन्नाथपुर में CM कार्यक्रम की तैयारी में लगा टेंट भी गिरा 3 May 2025, 5:02 pm

छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम चली तेज अंधड़ बालोद जिले में कहर बनकर टूटी। 60 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आई आंधी से जिलेभर में एक दर्जन से अधिक बिजली के पोल टूट गए और प्रमुख मार्गों पर 50 से अधिक पेड़ गिर गए। जिन्हें बाद में ग्रामीणों ने काटकर हटा दिया। पेड़ और टीन शेड गिरने की घटनाओं में सात से अधिक लोग घायल हो गए। इधर, गुंडरदेही ब्लॉक के दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं भी सामने आई। हालात को काबू में पाने और राहत पहुंचाने में प्रशासन और स्थानीय ग्रामीण जुटे रहे। 48 घंटे में आंधी-बारिश से जिले में दो लोगों की मौत बतादें कि पिछले 48 घंटे में बालोद जिले में दो बार तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई है। गुरुवार को आई पहली आंधी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए। पहली घटना तांदुला जलाशय की है। जहां बोरिद (गुजरा) निवासी 48 वर्षीय सोमन कुमार निषाद की डूबने से मौत हो गई। दूसरी घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम खेरथाबाजार की है। जहां 63 वर्षीय कीर्तन बाई प्रजापति पर पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गई। लगातार हो रही इन प्राकृतिक आपदाओं से ग्रामीण इलाकों में दहशत और चिंता का माहौल है। पेड़ और टीन शेड से घायल हुए ग्रामीण, चार की हालत गंभीर तेज आंधी से अलग-अलग जगहों पर पेड़ और टीन शेड गिरने की घटनाओं में सात से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहली घटना, बालोद ब्लॉक के ग्राम घुमका में हुई। जहां आंगन में बैठी अमरीका बाई (66) के ऊपर छज्जे पर रखा पुराना लकड़ी का दरवाजा गिर पड़ा। हादसे में उनका सिर फट गया और पैर की दो उंगलियां कट गई। दूसरी घटना, गुंडरदेही ब्लॉक के भाठागांव की है। जहां भारती धनकर (35) टीन शेड के नीचे दब गई और उन्हें सिर, आंख और शरीर में गंभीर चोटें आईं। तीसरी घटना बालोद ब्लॉक के ग्राम भोईनापार में हुई, जहां उतरा बाई टंडन (43) के ऊपर नीम का पेड़ टूट कर गिर गया। जिन्हें परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चौथी घटना डौंडी ब्लॉक के गुदुम (मरकाटोला) गांव की है। जहां राजेन्द्र कुमार (50) के ऊपर बाड़ी में लगा आम का पेड़ गिर गया। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बाकी घायलों का इलाज अन्य जगहों पर जारी है। हल्दी में चूल्हे की अंगार से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पसौद (हल्दी) में तेज हवा के कारण चूल्हे में सुलग रही अंगार भड़क उठी। जिससे तोरण साहू के घर में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त तोरण साहू और उनकी पत्नी खेत में रबी फसल की कटाई के लिए गए हुए थे। जब उनकी पत्नी सुशीला बाई घर लौटी, तब आग की जानकारी हुई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में घर में रखे 60 बोरी धान, फ्रिज, कूलर, पंखा, अलमारी, कपड़े, सोने-चांदी के जेवरात और जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए। आग फैलते हुए खेत-खलिहानों तक पहुंच गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार को अपने भाई के घर शरण लेनी पड़ी है। वहीं दूसरी ओर भाठागांव में 11 केवी करंट तार में तेज आंधी से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण पैरावट में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों ने मिलकर बुझा दिया। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले टूटा पंडाल इधर, जगन्नाथपुर में आयोजित दो दिवसीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन कार्यक्रम में तेज आंधी के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस अधिवेशन में रविवार को मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। कार्यक्रम को लेकर समाज और प्रशासन दोनों तैयारियों में जुटे थे। लेकिन अचानक आई तेज आंधी ने सारी व्यवस्था को बिगाड़ दिया। पंडाल और कुर्सियां पूरी तरह से तहस-नहस हो गईं। स्थिति बिगड़ते देख लोग जान बचाकर पास के भवन की ओर भागे। इस घटना के बाद समाज के पदाधिकारी चिंतित हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। बालोद-दुर्ग, अर्जुन्दा और लोहारा मार्ग पर गिरे पेड़, ग्रामीणों ने काटकर ले गए लकड़ी आंधी और बारिश के चलते प्रमुख सड़कों पर कई पेड़ गिर गए।जिससे यातायात घंटों प्रभावित रहा। बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर सिकोसा के पास, बालोद-अर्जुन्दा मार्ग पर कोहंगाटोला, और बालोद-लोहारा मार्ग पर जोगीभाट व चिल्हाटी के पास बड़े पेड़ सड़क पर गिर पड़े। इसके अलावा घोटिया मार्ग, सिंघनवाही और रेंगाड़बरी क्षेत्र में भी पेड़ों के गिरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। इस कारण राहगीरों को लंबा इंतजार और परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई ग्रामीण गिरे हुए पेड़ों को काटकर लकड़ी अपने घर ले जाते भी देखे गए।

(image/jpeg)

बरेली में 4 कॉलोनियों में चला बुलडोजर:3 दिन में 9 कॉलोनियां ध्वस्त, BDA की चेतावनी– नहीं बनने देंगे कोई भी अवैध बस्ती 3 May 2025, 5:00 pm

बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की कार्यवाही से अवैध कॉलोनी बना रहे बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है। बीडीए ने पिछले तीन दिनों में 9 कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्यवाही की है। शनिवार को भी BDA की प्रवर्तन टीम ने 4 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्यवाही की। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने गाँव करगैना बदायूं रोड और लाल फाटक रोड पर 32 बीघा में बन रही 4 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कर दीं। इन कॉलोनियों पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करगैना बदायूं रोड पर सतेंद्र कुमार लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल, भूखंडों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी का निर्माण करवा रहे थे। इसी तरह गौरी शंकर, ज़हीर हुसैन, आशीष बंसल और इनके अन्य साथी मिलकर बदायूं रोड पर लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में सड़क, बाउंड्रीवाल, भूखंडों का चिन्हांकन करवा रहे थे। डॉ. उमेश प्रजापति महेशपुरा ठाकुरान में लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में कॉलोनी का निर्माण करवा रहे थे। नत्थूलाल चौबारी लाल फाटक जुए की पुलिया के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। क्या बोले बीडीए वीसी बीडीए वीसी मणिकंदन ए. ने बताया कि ये सभी कॉलोनियां बीडीए से बिना नक्शा पास करवाए बनाई जा रही थीं, जिस पर बीडीए ने इन कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। बीडीए का बुलडोजर इसी तरह गरजता रहेगा।

(image/jpeg)

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों ने रखी चिंताएं:2014 से अब तक 28 पत्रकारों की हत्या, मीडिया पर राजनीतिक-आर्थिक दबाव बढ़ा 3 May 2025, 4:59 pm

जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अभिव्यक्ति की आजादी और चुनौतियों पर परिचर्चा हुई। इसमें वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोडा, नारायण बारेठ और महेश शर्मा ने विचार रखे। वक्ताओं ने लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया पर राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दबाव बढ़ रहे हैं। ये दबाव पत्रकारिता की निष्पक्षता को प्रभावित कर रहे हैं। राजेंद्र बोडा ने कहा कि मीडिया आम जनता से दूर हो गया है। सिस्टम के खिलाफ लिखने पर कार्रवाई की जाती है। नारायण बारेठ ने बताया कि 2014 से 2024 तक 28 पत्रकारों की हत्या हुई है। पत्रकारों को माफिया और आपराधिक तत्वों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज पर भी चिंता जताई। महेश शर्मा ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग संयम और विवेक से करना चाहिए। लोकतंत्र में सहमति-असहमति दोनों स्वीकार करनी चाहिए। समाज में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध लिखना पत्रकारों का मौलिक अधिकार है। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल एल शर्मा ने पत्रकारों की स्वास्थ्य योजना आरजेएचएस में आ रही समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। वरिष्ठ पत्रकार गिरिराज अग्रवाल ने लघु एवं मध्य समाचार पत्रों पर लागू विज्ञापन नीति में पत्रकारिता के मूल्य को जिंदा रखने के साथ डिजिटल मीडिया पर अपनी बात रखी । वरिष्ठ पत्रकार ललित शर्मा एवं प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा ने अभिव्यक्ति की आजादी, पत्रकार और प्रबंधन को लेकर विचार रखें।प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि क्लब प्रबंध कार्यकारिणी ने निर्णय किया है कि इस तरह की विचार गोष्ठी पूरे वर्षभर आयोजित करेंगे। वरिष्ठ पत्रकारों का अनुभव युवा पत्रकारों को मिले और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सार्थक कदम उठाए जाएंगे। क्लब महासचिव मुकेश चौधरी ने सभी को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, निखलेश शर्मा, विकास आर्य, पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष कानाराम कड़वा, वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण शर्मा, सुरेन्द्र जैन पारस, शशिमोहन शर्मा, सत्येन्द्र शुक्ला, बड़ी संख्या में पत्रकार, मीडिया प्रतिनिधि और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन में छापेमारी, घूस लेते इंजीनियर धराए ​​​​​​​:सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से ले रहे थे 50 हजार रुपए, मजदूर बनकर आई थी ACB की टीम 3 May 2025, 4:57 pm

दरभंगा में एसीबी (Anti Corruption Bureau) पटना की टीम ने शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन में छापेमारी की। इस दौरान मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के असिस्टेंट गेरिशन इंजीनियर कौशलेश कुमार को घूस लेते गिरफ्तार किया। वे ठेकेदार से 50 हजार रुपए घूस ले रहे थे। बताया जा रहा एयरफोर्स स्टेशन में एक सड़क बनी है। इंजीनियर पर आरोप है कि बिल प्रोसेसिंग के उन्होंने रिश्वत ली है। दोपहर करीब 12 बजे टीम मजदूर बनकर एयरफोर्स स्टेशन में घुसी। जैसे ही इंजीनियर ने रुपए लिए, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। चार महीने से सड़क का काम चल रहा था सूत्रों के अनुसार, इंजीनियर पिछले कई दिनों से एजेंसी के संवेदकों से वाउचर पेमेंट के बदले पैसे की मांग कर रहा था। एयरफोर्स स्टेशन के कैंपस में सड़क टर्मिनल के पास बनाई जा रही थी। जिसका निर्माण 4 महीने से चल रहा था। जिसका काम अब अंतिम चरण में था। बीच में तकनीकी कारणों से काम धीमा हो गया था। दोबारा काम शुरू होने पर इंजीनियर ने रिश्वत की मांग की। इसके बाद ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया। वहीं, कार्रवाई को लेकर जब दरभंगा एयरपोर्ट डायरेक्टर नावीद नाजिम से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया।

(image/jpeg)

आगरा....जुआ खेलकर लौट रहे युवकों से 5 लाख की लूट:बाइक सवार युवकों पर लगाया फायरिंग का आरोप, पुलिस कर रही जांच 3 May 2025, 4:54 pm

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के उजरई मलूपुर बंबा के पास बाइक से जा रहे युवकों को हथियार बंद युवकों ने लूट लिया। विरोध करने पर फायरिंग कर दी। दो गोली बाइक में लगी, जबकि एक गोली युवक के पैर में लगी। पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज पर ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर भी टीम के साथ पहुंच गए। बताया गया है कि खंदौली क्षेत्र में जुए की महफिल सजी थी। यहां पर एत्माद्दौला क्षेत्र के नरायच निवासी दीपक और सचिन भी आए थे। उन्होंने जुए में करीब पांच लाख रुपए जीते। जब वो वहां से जाने लगे तो उजरई मलूपुर बंवा के पास दो बाइक पर पांच बदमाश आए। सचिन का कहना है कि उसे बाइक रोकने के लिए कहा। बाइक नहीं रोकने पर दो फायर कर दिए। दोनों गोली उसकी बाइक मे लगी। इसके बाद दोनों से रुपए छीनने लगे। विरोध करने पर एक फायर और कर दिया । गोली सचिन के पैर को रगड़ते हुए निकल गई । इसके वाद बदमाशों ने दोनों के मोबाइल फोन और बाइक की चाबी निकाल कर बंबे में फेंक दिए। सचिन से पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत पहुंच गए। उन्होंने युवकों से पूछताछ की तो वो गोलमोल जवाब देते रहे। एसीपी का कहना है कि बलदेव थाना क्षेत्र में जुआ खेलकर आ रहे थे। वहां इनका कुछ विवाद हुआ। इसके बाद खंदौली क्षेत्र मे भी विवाद हुआ। 5 लाख लूट की बात कह रहे हैं। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अभी जांच की जा रही है।

(image/jpeg)

प्रधान के बेटे ने विधवा से की मारपीट:अलीगढ़ के गोंडा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, मामले की जांच में जुटी पुलिस 3 May 2025, 4:53 pm

अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में विधवा महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने प्रधान पुत्र और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रधान का बेटा उनके ऊपर एक महिला को अपने घर में रखने का दबाव बना रहा है। जब उसने महिला को अपने घर में रखने से मना किया तो दोनों आरोपियों ने घर में घुसकर महिला से मारपीट की। इसके साथ ही उसे गांव से भगाने की धमकी भी दी। महिला बोली, बेटे की थी गलत संगत पीड़ित महिला राजन देवी पत्नी स्व. दलवीर सिंह ने बताया कि उसके बेटे हरेंद्र की मौत हो चुकी है। नवंबर 2023 में उसकी मौत हो चुकी है। लेकिन मौत से पहले वह गलत संगत में था और घर छोड़कर चला गया था। वह एक नेहा नाम की लड़की के साथ था। उनका मृतक बेटा और नेहा दोनों गुरुग्राम में रहती थी। इसी दौरान उनके बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौते के बाद नेहा उनके गांव में लौट आई और गांव के प्रधान के बेटे जीतू के साथ रहने लगी है। इन्हीं दोनों ने मिलकर विधवा महिला के साथ मारपीट की है और उस लहुलूहान कर दिया। महिला के साथ 26 अप्रैल को हुई थी घटना पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी 26 अप्रैल की दोपहर को उसके घर के अंदर घुस आए थे। दोनों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और फिर मारपीट करने लगे। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। अब पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोंडा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

सीतापुर में बाइक से गिरकर महिला की मौत:भतीजे के अंतिम संस्कार में जा रही 32 साल की मुस्तरी को आया चक्कर, अस्पताल में मौत 3 May 2025, 4:52 pm

सीतापुर के बिसवां में एक महिला की मोटरसाइकिल से गिरने के बाद मौत हो गई। मृतका की पहचान 32 वर्षीय मुस्तरी के रूप में हुई है। वह बिसवां खुर्द की रहने वाली थी। शनिवार की देर शाम मुस्तरी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर लखनऊ जा रही थी। वह अपने भतीजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकली थी। भोलगंज के पास पहुंचते ही उन्हें चक्कर आ गया। इस दौरान वह चलती बाइक से नीचे गिर पड़ीं। आसपास के लोगों ने तुरंत मुस्तरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक मुस्तरी पूरी तरह स्वस्थ थीं। बिसवां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता चिकित्सकीय रिपोर्ट से चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

बक्सर में आशा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन:मानदेय समेत कई मांगों को लेकर की नारेबाजी,  25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी 3 May 2025, 4:52 pm

बक्सर में बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के आह्वान पर शनिवार को सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जिला संयोजक सह राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, मीरा देवी और डेजी देवी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। अरुण कुमार ओझा ने कहा कि बिहार सरकार आशा कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि 20 मई को देश के 10 प्रमुख श्रम संगठनों की एक दिवसीय हड़ताल में बक्सर की सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना देंगी। मानवाधिकार आयोग ने की सराहना आशा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से राज्य में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जन्म और मृत्यु दर में सुधार हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर सेवा दी। इसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन, पटना उच्च न्यायालय, बिहार सरकार, भारत सरकार और मानवाधिकार आयोग ने की। 25 अगस्त से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल इसके बावजूद सरकार आशा कार्यकर्ताओं को तय ₹2500 मासिक मानदेय नहीं दे रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है, तो वे 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कार्यकर्ताओं ने अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।

(image/jpeg)

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ नागौर आए:बोले- खींवसर उपचुनाव जीत कार्यकर्त्ताओं का पार्टी को गिफ्ट, देश में जमजागरण करेंगे 3 May 2025, 4:48 pm

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ निजी दौरे पर नागौर आए। यहां भाजपा के जिला कार्यालय में पहुंचते ही प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का पार्टी पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उसके बाद राठौड़ ने भाजपा शहर मंडल समेत अन्य कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया व सभापति नीतू बोथरा के नेतृत्व में नागौर भाजपा जिला कार्यकारिणी और नागौर शहर मंडल के पदाधिकारियों ने माला, साफा, गुलदस्ते व भाजपा का दुपट्टा पहनाकर प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का स्वागत किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत यहां के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को गिफ्ट के रूप में दी है। वर्तमान में देश के अंदर जो कुछ चल रहा है उसके बारे में सभी को जानने की जरूरत है, साथ ही समाज के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है। कुछ बाहरी शक्तियां वर्तमान माहौल में देश में अस्थिरता पैदा करना चाहती हैं और केंद्र सरकार को भी हिलाने की कोशिश कर रही है। इस षड्यंत्र में कुछ राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आम जनता के साथ और आम जनता के लिए है, इसलिए देश विरोधी ताकतों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, पूर्व विधायक मोहन राम चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, भाजपा जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, पुष्पा बागड़िया, खींवसर सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश बिड़ियासर, मूंडवा पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष घनश्याम सदावत, पदम सारस्वत, नंदकिशोर जांगिड़, नवरत्न बोथरा, पार्षद मीकू राव समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

(image/gif)

नमाज पढ़कर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या:हाजीपुर में बदमाशों ने थाने से 20 मीटर दूर वारदात को दिया अंजाम; आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा 3 May 2025, 4:45 pm

हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुक्ति मोहल्ला निवासी सबीर आलम के रूप में हुई है। बता दें कि घटना शाम 7 बजे की है। जब सबीर थाने के पीछे स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी पीठ में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल सबीर को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित लोगों ने त्रिमूर्ति चौक पर सड़क जाम कर दिया। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, हेडक्वार्टर डीएसपी अबू जफर इमाम और एसडीएम रामबाबू बैठा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जांच में जुटी पुलिस एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

(image/jpeg)

बैतूल जिले के मुलताई में भूकंप के झटके:लोग घरों से बाहर निकले; कहा- फर्नीचर हिलने लगा, जमीन में कंपन महसूस किया 3 May 2025, 4:43 pm

बैतूल जिले के मुलताई में शनिवार रात 9.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी 2.8 तीव्रता थी। 5 किमी गहराई तक इसका प्रभाव देखा गया। लोगों ने पंखे और फर्नीचर को हिलते देखा। इसके बाद वे घबराकर घरों से बाहर निकलकर आ गए। अब तक किसी जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। लोग बोले- पूरा कमरा हिलता महसूस हुआ इंदिरा गांधी वार्ड के निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि पूरा कमरा हिलता महसूस हुआ। पटेल वार्ड में कुलदीप पहाड ने कहा कि पंखा अपने आप हिलने लगा। उन्होंने जमीन में भी कंपन महसूस किया। सुभाष वार्ड, राजीव गांधी वार्ड और विवेकानंद वार्ड से भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए हैं। देखिए तीन तस्वीरें भूकंप क्यों आता है? हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

(image/gif)

जयपुर में नगर भ्रमण पर निकले भगवान परशुराम:31 झांकियों के साथ 2100 महिलाएं शामिल, सीएम भजनलाल शर्मा ने की आरती 3 May 2025, 4:42 pm

राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर ने शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। यात्रा जलेबी चौक से शुरू हुई। इसमें भगवान परशुराम सहित 31 आकर्षक झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा में शाही अंदाज में हाथी, ऊंट और घोड़े शामिल थे। 2100 महिलाएं गुलाबी साड़ी पहनकर बैंड-बाजे के साथ चल रही थीं। झांकियों में भगवान परशुराम के अलावा भगवान गणेश, नरसिंह भगवान, कृष्ण-राधा और माता दुर्गा की झांकियां प्रमुख थीं। यात्रा का मार्ग जलैबी चौक से शुरू होकर हवा महल बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट चौराहा और त्रिपोलिया गेट होते हुए छोटी चौपड़ पर समाप्त हुआ। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोभायात्रा में पहुंचकर भगवान परशुराम की आरती की। शोभायात्रा में विधायक बालमुकुंद आचार्य, कालीचरण सराफ और मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा भी मौजूद रहे। यहां देखें फोटोज

(image/gif)

लखीसराय सदर अस्पताल में युवक से मारपीट:मरीज का वीडियो बनाने के आरोप में हमला, CCTV में वारदात कैद, पुलिस हिरासत में 2 आरोपी 3 May 2025, 4:41 pm

लखीसराय सदर अस्पताल में शनिवार की देर शाम युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई। कवैया थाना क्षेत्र के बड़ी कवैया निवासी शत्रुघ्न कुमार(21) जांच रिपोर्ट लेने अस्पताल आया था। कुछ लोगों ने उस पर मरीजों का वीडियो बनाने का आरोप लगाया और मारपीट शुरू कर दी। घटना का कारण बड़ी कवैया के कैलाश नगर में हुआ विवाद था। इस विवाद में प्रहलाद साव, उनके दो बेटे गौतम गंभीर , गौतम कुमार और बेटी सानिया कुमारी घायल हुए थे। ये सभी इलाज के लिए सदर अस्पताल में थे। घायल पक्ष के परिजनों ने ही शत्रुघ्न कुमार पर हमला किया। पुलिस हिरासत में 2 आरोपी अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कवैया थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। डीएस डॉ राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस की मांग पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल में सुरक्षा की लापरवाही को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। पुलिस अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

(image/gif)

MP में परमाणु परियोजनाओं के लिए बनी कमेटी:नीमच, देवास, सिवनी और शिवपुरी में लगेंगी परमाणु परियोजनाएं, मंडलोई बने कमेटी चेयरमैन 3 May 2025, 4:40 pm

मध्यप्रदेश में परमाणु परियोजनाओं की स्थापना के लिए नीमच, देवास, सिवनी एवं शिवपुरी जिलों में 4 स्थानों का चयन किया गया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने परमाणु परियोजनाओं की स्थापना में सहयोग के लिए अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई की अध्यक्षता में जॉइंट वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है। एनटीपीसी द्वारा परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी समय-समय पर समिति को दी जाएगी। जिसके आधार पर समिति द्वारा आवश्यक समन्वय किया जाएगा। समिति में यह रहेंगे शामिल समिति में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव जल संसाधन, पर्यावरण, राजस्व, वन और कलेक्टर नीमच, देवास, सिवनी, शिवपुरी, कार्यपालक निदेशक परमाणु एनटीपीसी मुम्बई और एपी सनल महाप्रबंधक परमाणु एनटीपीसी मुम्बई को सदस्य नियुक्त किया गया है। संदेश जायसवाल महाप्रबंधक परमाणु एनटीपीसी भोपाल समिति के संयोजक होंगे। यह काम करेगी समिति

(image/jpeg)

दुकान दिलाने के नाम पर 42.25 लाख की ठगी:नाम बदलकर करते थे फ्राड, पुलिस कर रही मामले की जांच 3 May 2025, 4:36 pm

बिल्डर ग्रुप के प्रोजेक्ट में दुकान दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 42 लाख 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा निवासी देवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी अनामिका और पत्नी छाया के नाम पर सेक्टर-133 स्थित भूटानी एवेन्यू में दो दुकानें बुक की थी। दोनों दुकान दिलवाने की बात प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा से हुई थी। आशीष का ऑफिस सेक्टर-132 में है। आशीष ने अपने यहां काम करने वाले अमन चौधरी और सुधीर चौहान को एक अप्रैल 2024 को शिकायतकर्ता के पास पैसे लेने के लिए भेजा और कहा कि ये लोग बिल्डर के यहां पैसे जमा करा देंगे। नाम बदलकर करते थे फ्राड दोनों ने एक दुकान के नाम पर देवा सिंह से 17.50 लाख रुपए ले लिए और स्लिप पर हस्ताक्षर करा कर दे दिए। इसके बाद 25 अप्रैल 2024 को दूसरी दुकान के लिए 24 लाख 75 हजार रुपए ले लिए। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने भूटानी बिल्डर के दफ्तर जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि पैसे जमा नहीं किए गए हैं। सोसाइटी में जाकर जब शिकायतकर्ता ने पैसे लेने वाले दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आशीष शर्मा का असली नाम आसिफ खान है। अमन चौधरी का असली नाम दानिश खान है। इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद जब शिकायतकर्ता ने कथित आशीष से अपने पैसे मांगे तो उसने रकम देने के इनकार कर दिया। बार-बार टोकने पर आशीष और उसके साथियों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। आशीष ने यह भी कहा कि वह बिल्डर ग्रुप से बीबीए नहीं मिलने देगा। इस मामले में पुलिस ने आशीष शर्मा उर्फ आसिफ खान, अमन चौधरी उर्फ दानिश खान और सुधीर चौहान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

(image/jpeg)

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा:जमुई में 20 हजार रुपए जुर्माना, घर के बाहर बुलाकर किया था मर्डर 3 May 2025, 4:28 pm

जमुई के जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ने हत्या मामले में आरोपी सुनील मरांडी को दोषी करार दिया है। चकाई थाना कांड संख्या-175/21 में न्यायालय ने सुनील मरांडी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं चुकाने की स्थिति में 6 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। घर के बाहर बुलाकर की थी हत्या एसपी मदन आनंद ने शनिवार को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जमुई पुलिस के प्रस्तुत साक्ष्य और चार्जशीट के आधार पर न्यायालय ने यह फैसला सुनाया है। मामले के अनुसार, सुनील मरांडी ने मृतक अर्जुन हेम्ब्रम को उसके घर से बाहर बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी।

(image/jpeg)

मेरठ में स्क्रैप कारोबारी से 40 हजार की लूट:तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर की वारदात, विरोध करने पर पीटा था 3 May 2025, 4:28 pm

मेरठ के लोहियानगर क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी से तीन बदमाशों ने लूटपाट की। आशियाना कॉलोनी में स्क्रैप का गोदाम चलाने वाले जहिदुल से शनिवार रात को वारदात को अंजाम दिया गया। जहिदुल असम का रहने वाला है और अपने जीजा हफीज के साथ स्क्रैप का काम करता है। घटना के समय हफीज असम में वोट डालने गया हुआ था। जहिदुल ने बताया कि उसने 40 हजार रुपए का स्क्रैप बेचा था। इसी दौरान तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर गोदाम पहुंचे। बदमाशों ने जहिदुल पर पिस्टल तान दी और 40 हजार रुपए छीन लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही सभी चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

(image/jpeg)

चेहरे पर ऑटो की लाइट चमकाने पर विवाद फिर मर्डर:नशे में ऑटो लेकर घूमने निकले थे आरोपी, डोंगरगढ़ में शादी समारोह में मारा चाकू 3 May 2025, 4:27 pm

डोंगरगढ़ में ऑटो की की लाइट चमकाने (अपर-डिपर) पर विवाद इतना बढ़ा की मर्डर हो गया। दरअसल 3 दोस्त ऑटो में घूमने निकले थे, तीनों नशे में थे और सामने एक शख्स के चेहरे पर ऑटो की लाइट अपर-डिपर करने लगे। शख्स के मना करने तीनों दोस्तों ने मिलकर उसे चाकू मार दिया। घटना 2 मई की रात की है, जब ग्राम अछोली में प्राथमिक स्कूल के पास एक शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान पंडाल के पीछे पुराने स्कूल भवन के बरामदे में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी। जांच में पता चला चाकू मारकर हुई हत्या घटना के समय शादी समारोह में लोग नाच-गाने में व्यस्त थे और किसी को विवाद की जानकारी नहीं थी। कुछ देर बाद किसी ने लाश देखकर इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान भीमलाल नेताम के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उसकी चाकू मारकर हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा डोंगरगढ़ पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि घटना वाले दिन भीमलाल के साथ तीन युवक गांव में देखे गए थे। इस आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों की तलाश शुरू की तो पता चला कि ग्राम कलकसा में आरोपी एक घर के पीछे छिपे हैं। पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया। इनमें मुख्य आरोपी का नाम राहुल वर्मा (24 साल) है। राहुल ने पूछताछ में कबूल किया कि, उसने अपने दोस्तों शिवम यादव (21 साल) और भास्कर वर्मा (31 साल) के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। शराब के नशे में की हत्या आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 2 मई की रात तीनों शराब पीने के बाद शिवम की ऑटो से घूमने निकले थे। जब वे स्कूल चौक अछोली के पास पहुंचे, तो ऑटो की लाइट भीमलाल नेताम के चेहरे पर पड़ गई। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात बढ़ गई। आरोपी राहुल ने अपने ऑटो में रखे चाकू से भीमलाल की छाती पर वार कर दिया। जबकि शिवम और भास्कर ने मृतक के हाथ पकड़े हुए थे। हमले के बाद तीनों मौके से फरार हो गए थे। मामले में ये सबूत जब्त किए गए पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और आरोपी के ऑटो (CG 04 KY 6742) को भी जब्त कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।

(image/gif)

सुपोषण के लिए शुरू होगी मुख्यमंत्री सुपोषण योजना:सभी 75 जनपदों में खुलेंगी टेक होम राशन की इकाइयां 3 May 2025, 4:26 pm

'सुपोषित उत्तर प्रदेश’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’ प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों में टेक होम राशन (टीएचआर) की इकाइयां स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं। शनिवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की और योजनाओं की प्रभावी कार्यान्वयन रणनीति पर बल दिया। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर तीव्र कुपोषण (सैम) की समस्या को लेकर अब तक 'संभव अभियान' के अंतर्गत जो प्रयास किए गए हैं, उनसे उल्लेखनीय सुधार अवश्य हुआ है, लेकिन अभी भी सतत पोषण सहायता की महती आवश्यकता बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए 03 से 06 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को प्रातःकाल पौष्टिक स्वल्पाहार उपलब्ध कराने की यह योजना प्रारम्भ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के डॉ. भीमराव आंबेडकर जीरो पॉवर्टी मिशन के अंतर्गत चिन्हित गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। इसके साथ ही, आकांक्षात्मक जनपदों और आकांक्षात्मक विकासखंडों में को भी इससे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसी भाव के साथ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना यथाशीघ्र तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने बच्चों में स्टंटिंग, अंडरवेट और वास्टिंग जैसे पोषण के मानकों की सतत मॉनीटरिंग पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से एकीकृत प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को प्रातः स्वल्पाहार के रूप में दूध, फल, पोषाहार आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जिन लाभार्थी परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें ‘मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना’ के अंतर्गत गाय उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि इससे परिवारों को एक ओर जहां गोसेवा का पुण्य प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर दूध की उपलब्धता से परिवार के पोषण स्तर में भी सुधार होगा। 'कुपोषण मुक्त उत्तर प्रदेश' की परिकल्पना के प्रति अपना संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, आंगनबाड़ी के बच्चों आदि को स्वादिष्ट, सुपाच्य और क्वालिटी खाद्य सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए। रेसिपी आधारित टेक होम राशन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उपलब्ध विशिष्ट फसलों, जैसे; प्रतापगढ़ का आंवला, श्रीअन्न, गुड़ आदि के भोज्य पदार्थों को स्थान दिया जाना उचित होगा। उन्होंने कहा कि रेसिपी आधारित टीएचआर के मेन्यू को विविधतापूर्ण बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण की चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए बहु-आयामी रणनीति के तहत पारदर्शिता, गुणवत्ता और सहभागिता को केंद्र में रखा गया है। इसके अंतर्गत वर्तमान में टेक होम राशन की वर्तमान 43 जनपदों में 204 इकाइयों से 288 परियोजनाओं को टेक-होम राशन की आपूर्ति की जा रही है। अब इन्हें सभी जनपदों तक विस्तार दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि टेक-होम राशन के निर्माण, पैकेजिंग और वितरण की पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और गुणवत्ता-संपन्न होनी चाहिए।

(image/gif)

हमीरपुर में किसान ने फांसी लगाई:बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं थे, 18 मई को आनी बारात; टूटे पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान 3 May 2025, 4:24 pm

हमीरपुर जिले के बिंबार थाना क्षेत्र में एक किसान ने बेटी की शादी के लिए पैसे न होने के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। घटना कस्बा बिवार के बांधुर रोड की है, जहां शनिवार सुबह खेतों के पास एक टूटे पेड़ पर 62 वर्षीय किसान रामखिलावन प्रजापति का शव लटका मिला। रामखिलावन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और अपने परिवार के साथ बांधुर रोड पर रहता था। उसके पास करीब छह बीघा जमीन थी, लेकिन इस बार फसल अच्छी न होने से आर्थिक संकट गहरा गया था। बताया गया कि रामखिलावन की बेटी रजनी की शादी 18 मई को तय थी, लेकिन शादी की तैयारियों के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इससे वह कई दिनों से मानसिक तनाव में था। परिजनों के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 5 बजे वह घर से निकले थे। कुछ घंटे बाद उनका शव एक किलोमीटर दूर जलालपुर मार्ग पर पेड़ से लटका मिला। उन्होंने अपने अंगोछे से पेड़ की डाल में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बेटी की जिद और सामजिक दबाव ने तोड़ दिया मौके पर पहुंचे मौदहा तहसीलदार शिखर मिश्रा ने बताया कि मृतक बेटी की शादी को लेकर दवाब में था। परिजनों से बातचीत में यह भी सामने आया कि रामखिलावन अपनी बेटी की शादी जिस युवक से तय हुई थी, उसकी उम्र ज्यादा होने से सहमत नहीं था। परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक बेटी की जिद और समाज का दबाव रामखिलावन को भीतर से तोड़ गया। शादी का खर्च और मानसिक तनाव उसके लिए असहनीय हो गया था। रामखिलावन अपने पीछे पत्नी, एक विवाहित और एक अविवाहित बेटी और एक बेटा छोड़ गया है। घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।

(image/jpeg)

पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाला गिरफ्तार:मेरठ में शिकायत के बाद पुलिस ने की थी जांच 3 May 2025, 4:22 pm

मेरठ के सिविल लाइन थाना पुलिस ने पुलिस आरक्षी भर्ती की मेडिकल परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपयों की मांग करने वाले राजेंद्र को अरेस्ट किया है। उक्त व्यक्ति आरक्षियों से मेडिकल एग्जाम में पास कराने के नाम पर ठगी कर रहा था। शिकायत पर पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। बताया कि राजेंद्र ने पुलिस आरक्षी भर्ती की मेडिकल परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपयों की मांग की थी। राजेंद्र कुमार पुत्र रुपचंद्र जो बलराम नगर विस्तार थाना लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है उसे अरेस्ट किया है। साथी ने बताया था नाम मेरठ के रिजर्व पुलिस लाइन में इन दिनों पुलिस आरक्षी के पद के लिए मेडिकल टेस्ट चल रहा है। 1 मई को पुलिस ने अरुण जो परीक्षितगढ़ का रहने वाला है उसकी तहरीर पर मुदकमा दर्ज किया था। तहरीर पर पुलिस ने सागर कुमार को अरेस्ट किया था। सागर पुत्र महेशचंद इंचौली का रहने वाला है। सागर से पूछताछ में राजेंद्र का नाम सामने आया था। इसके आधार पर पुलिस ने राजेंद्र कुमार को अरेस्ट किया है। उसे जेल भेज दिया है।

(image/gif)

ग्रामीण विकास मंत्री ने 21 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन:रक्सौल में 1.29 करोड़ रुपए की लागत मंजूर, 10.63 लाख स्वयं सहायता समूह सक्रिय 3 May 2025, 4:20 pm

रक्सौल प्रखंड के भेलाही पंचायत में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 21 विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं की कुल लागत 1.29 करोड़ रुपए है। नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए 10 लाख 63 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। मंत्री ने खेल सुविधाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने 6800 खेल मैदानों का निर्माण कराया है। इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे लगातार सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। विपक्ष के उनके स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें निराधार हैं। विधान पार्षद खालिद अनवर ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सुमन पटेल ने की। इस अवसर पर जदयू के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मंत्री का स्वागत चिकनी गांव में डॉ. सौरव राव के आवास पर किया गया।

(image/jpeg)

दानापुर में हत्या की प्लानिंग कर रहे 2 अपराधी गिरफ्तार:चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दबोचा, पहले से हत्या और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज 3 May 2025, 4:11 pm

दानापुर की शाहपुर पुलिस ने दियारा क्षेत्र के गंगहारा गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दुल्हिन थाना क्षेत्र निवासी अजीत कुमार और दियारा निवासी सूरज कुमार उर्फ राजा कुमार के रूप में हुई है। दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र में हत्या की साजिश रची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की अपाची बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों पर कई मामले दर्ज जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। सूरज कुमार उर्फ राजा पर नौबतपुर में आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। अजीत कुमार पर रानी तालाब थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया पुलिस को जांच के दौरान एक आरोपी का सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वीडियो भी मिला है। पुलिस वीडियो में दिख रहे हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(image/jpeg)

तीन यू-ट्यूबरों के खिलाफ पॉस्को एक्ट में FIR:नाबालिग छात्रा का रास्ता रोककर छेड़खानी की थी, गांव वालों ने पकड़कर पीटा था 3 May 2025, 4:08 pm

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव चिकावटी में नाबालिग छात्रा का रास्ता रोककर छेड़खानी करने वाले तीनों यू-ट्यूबरों के खिलाफ अब पॉस्को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि तीनों युवकों की ओर से उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। जिसके कारण पूरा परिवार डर की स्थिति में है। आरोपियों ने नाबालिग छात्रा का रास्ते से जाने के दौरान वीडियो बनाया था और हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश भी की थी। जिसके चलते तीनों पर पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था। तीनों आरोपियों की हुई थी पिटाई सारी घटना गांव चिकावटी की है। पीड़ित छात्रा एएमयू की छात्रा है। वह 26 अप्रैल को वह अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में तीनों आरोपी प्रदीप, राहुल और छविकांत ने छात्रा का वीडियो बनाने की कोशिश की थी और विरोध करने पर हाथ पकड़कर खींचा था और छेड़खानी की थी। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया था और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने तीनों की नग्न करके पिटाई की थी, जिसके बाद इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। पहले दिन पुलिस ने आरोपियों पर शांति भंग की कार्रवाई की थी, जिसके बाद छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था। एसएसपी कार्यालय पर हुआ था प्रदर्शन नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के तीनों आरोपियों की लोगों ने जमकर पिटाई की थी। इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने 28 अप्रैल को एसएसपी कार्यालय में धरना दिया था। परिवार के साथ दलित समाज के लोग भी मौजूद थे। वहीं उनके पक्ष में बसपा नेता सलमान शाहिद और सपा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर भी पहुंची थी। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने तीनों युवकों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और इसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी। अब आरोप है कि दलित परिवार के इन लोगों ने छात्रा के परिवार को धमकाया और मुकदमा वापस लेने की बात कही। जिसके बाद छात्रा के पिता ने एक तहरीर और दी है व मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों से मिलने आ रहे थे रामलीलाल सुमन छात्रा से छेड़खानी के तीनों आरोपी युवक दलित परिवार के हैं। इनकी पिटाई का वीडियो वायरल होने पर सपा के राज्यसभा सांसद उनसे मिलने के लिए अलीगढ़ आने वाले थे। 2 मई को उनका अलीगढ़ आने का कार्यक्रम जारी हुआ था। लेकिन पुलिस ने रामजीलाल सुमन को आगरा में ही रोक लिया था और अलीगढ़ नहीं आने दिया था। जिसके बाद इस मामले में राजनीति गरमाने लगी है। सीओ गभाना संजीव तोमर ने बताया पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

कोटपूतली-बहरोड़ की कलेक्टर ने खोहरी गांव का किया दौरा:पेयजल संकट समेत कई समस्याएं सुनी, जल्द समाधान के दिए निर्देश 3 May 2025, 3:58 pm

कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कलेक्टर कल्पना अग्रवाल शनिवार को ग्राम पंचायत खोहरी पहुंचीं। जहां उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव खोहरी में पेयजल संकट, गांव से लेकर हमिंदपुर तक अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने कराने, गांव निम्भोर में स्कूल और श्मशान भूमि के आवंटन करने, गांव खापरिया में बांध निर्माण और दिव्यांग स्कूटी योजना जैसी कई आवश्यकताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अग्रवाल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे रविवार को हर हाल में खोहरी गांव में बोरिंग का कार्य शुरू करें और इसकी सूचना उन्हें फोन पर दें। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए। गांव में अधूरी पड़ी सड़क को लेकर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। इस पर कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल और श्मशान के विकास के लिए भूमि आवंटन की मांग पर उन्होंने राजस्व विभाग को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। इसके अलावा, बांध निर्माण कार्य में हो रही देरी पर ग्रामीणों ने चिंता जताई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग से रिपोर्ट लेकर कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया। गांव के महिपाल यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कहा कि उसका 2007 में रोड़ एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद घूमने- फिरने में दिक्कत आती है। ऐसे में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत उसे स्कूटी दिलवाई जाए। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीर है और प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक पहुंचे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे सकारात्मक सहयोग करें और जनहित से जुड़ी समस्याओं की जानकारी समय रहते प्रशासन को दें। भारतीय किसान संघ के द्वारा किसनो की रबी और खरीफ फसल को खराब होने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने और पेस्टिसाइड बनाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान एसडीएम रामकिशोर मीणा, तहसीलदार अभिषेक यादव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

पाली में बरसात:दिनभर तेज धूप के बाद शाम को बदला मौसम, देर रात तक बरसात 3 May 2025, 3:54 pm

पाली में शनिवार को दिन भर की तपिश के बाद शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाएं चली और बूंदाबांदी हुई। तेज हवा चलने के साथ ही अचानक शाम करीब आठ बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। करीब पांच मिनट तक बूंदाबांदी हुई। जिससे मौसम में ठंडक हो गई। देर रात तक बिजलियां कड़कती रही और हल्की बरसात जारी रही। बता दे कि मौसम विभाग की ओर से शनिवार को यलो अलर्ट जारी किया गया था। जिसमें पाली में हल्की बूंदाबांदी और 30–40 km की स्पीड से तेज हवाएं चली। अचानक बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया। शहरवासियों को गर्मी से राहत महसूस की।

(image/jpeg)

लखनऊ पेंशनर्स कल्याण समिति की हुई बैठक:फाइनेंशियल एक्ट 2025 पर जताई चिंता, पीएम मोदी को लिखेंगे पत्र 3 May 2025, 3:49 pm

लखनऊ में संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य मुद्दा संसद में पारित फाइनेंशियल एक्ट-2025 रहा। इसमें पेंशन व्यवस्था से जुड़ी संभावित चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पदाधिकारी ने अपने विरोध को दर्ज करवाया। बैठक में शामिल अधिकतर पदाधिकारियों ने फाइनेंशियल एक्ट के प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त किया । कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पेंशनर्स की आशंकाओं और नाराजगी से अवगत कराया जाएगा। बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि आगामी आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव का संगठित विरोध किया जाएगा । सभी लोग एकजुट होकर किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे। बैठक में प्रदेश और मंडल स्तर के 17 घटक संघों के प्रतिनिधियों ने आवश्यकता पड़ने पर संघर्ष के लिए नेतृत्व के साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शिव गोपाल मिश्रा विशेष रूप से उपस्थिति रहे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स में फैले भ्रम को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है । इसके साथ ही आश्वासन दिया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो देशभर के पेंशनर्स संगठनों को एकजुट कर संघर्ष किया जाएगा। हमारा संगठन न्याय की लड़ाई लड़ने और संघर्ष करने के लिए जाना जाता है।

(image/jpeg)

जूली बोले- अफसरों ने कलेक्टर को गुमराह किया:जहरीली शराब कांड को लेकर कहा- प्रशासन ने लीपापोती की; हाई लेवल कमेटी जांच करे 3 May 2025, 3:45 pm

अलवर सिलीसेढ़ झील से सटे गांवों में जहरीली शराब कांड होने के 3 दिन बाद नेता प्रतिपक्ष पैतपुर, किशनपुर व बख्तपुरा गांव पहुंचे। 6 मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रशासन ने मामले में लीपापोती की। निचले अधिकारियों ने कलेक्टर को गुमराह किया। हम उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने की मांग करेंगे। परिजनों से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह साफ हो गया कि मृतकों ने पास में ही कहीं से शराब खरीद कर पी थी। शराब जहरीली होने के कारण पहले उनकी आंखों की रोशनी चली गई। उसके बाद दम तोडृ़ दिया। यही नहीं उल्टी भी हुई। तीन दिन में 6 जनों की मौत हो गई। जबकि एक ही दिन में तीन जनों की मौत हुई है। इतना होने के बावजूद प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए लीपापोती की है। सही जांच होती तो कइयों पर गाज गिर चुकी होती। गैर जिम्मेदारों को बचाने के लिए यह सब किया गया है। अब हम इस मामले को हाई लेवल पर उठाएंगे। उच्च स्तरीय समिति से जांच कराएंगे। ताकि जिम्म्ेदारों के खिलाफ कार्यवाही हो सके। जूली को मृतकों के परिजनों ने बताया कि पैतपुर गांव से शराब खरीदी थी, जिसके सेवन से अंधापन, मुंह से झाग आना जैसे लक्षण दिखाई दिए और अंततः मौत हो गई। टीकाराम जूली ने यह भी कहा कि जिला कलेक्टर को निचले अधिकारियों ने गुमराह किया है। कलेक्टर ने इस मामले को नेचुरल डेथ बताया। जो कि पूरी तरह गलत है। यहां आसपास अवैध रूप से शराब की ब्रांच है।

(image/jpeg)

रावतभाटा एनएफसी प्लांट में हादसा:हाई प्रेशर पाइप लाइन खुलने से 3 कर्मचारी घायल, अस्पताल में भर्ती 3 May 2025, 3:45 pm

रावतभाटा स्थित न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (एनएफसी) प्लांट में शनिवार शाम एक हादसा हुआ। हाई प्रेशर पाइप लाइन पर काम करते समय अचानक पाइप खुल गया। इस हादसे में तीन कर्मचारी घायल हो गए। घटना में परमानेंट कर्मचारी अजय, दिनेश और रोहित राम घायल हुए हैं। साथी कर्मचारियों के अनुसार, शाम के समय तीनों एयर प्रेशर लाइन पर काम कर रहे थे। पाइप के अचानक खुलने से तीनों कर्मचारी झटके से उछलकर दूर जा गिरे। घायल कर्मचारियों को तत्काल परमाणु बिजलीघर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में तीनों का उपचार जारी है। चिकित्सा विभाग और एनएफसी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इससे कार्य के दौरान सुरक्षा में हुई लापरवाही को छिपाने का प्रयास प्रतीत होता है।

(image/gif)

रेत का अवैध खनन करते हो, होगी कार्रवाई:गृह मंत्री का फर्जी पीए बनकर बलौदाबाजार के रेत ठेकेदार को धमकाया, बेमेतरा का युवक गिरफ्तार 3 May 2025, 3:37 pm

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा का निजी सहायक यानी पर्सनल असिस्टेंट बनकर रेत खदान के ठेकेदार को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रेत खदान के ठेकेदार को फोन कर अवैध रेत खनन का आरोप लगाया और कार्रवाई की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने कॉल ट्रेस कर आरोपी पकड़ लिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने व्यक्तिगत दुश्मनी या दबाव बनाकर अवैध वसूली को लेकर रेत खदान संचालक को फोनकर धमकी दी होगी। फिलहाल आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ जारी है। यह मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र का है। घटना 30 अप्रैल की सुबह 11:38 बजे की है, जब दतरेंगी रेत खदान के ठेकेदार इंद्रजीत मिरी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को "नमन कुमार", गृह मंत्री का पीए बताया और कहा कि वह एचएम हाउस, रायपुर से बात कर रहा है। उसने ठेकेदार से कहा, तुम हाईवे से रेत की अवैध ढुलाई और रात में खनन करते हो। बाद में आरोपी ने ठेकेदार को धमकाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही। ठेकेदार ने दर्ज कराई शिकायत इंद्रजीत मिरी ने बताया कि उनकी रेत खदान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही संचालित होती है, और किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं किया जा रहा है। आरोपी के आरोपों और धमकी से ठेकेदार डर गया। उसने तुरंत गिधपुरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। कॉल डिटेल्स से आरोपी का मिला सुराग गिधपुरी थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे ने टीम के साथ जांच शुरू की। टीम ने आरोपी की कॉल डिटेल्स की जांच की। जांच में पता चला कि बेमेतरा जिले के नवरंगपुर का रहने वाले अमन कुमार कोसले (20 वर्ष) ने मंत्री का पीएम बताकर ठेकेदार को कॉल किया था। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत ले लिया और पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिधपुरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार कोसले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की धमकियां दी हैं या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। एसपी भावना गुप्ता ने कहा, गृह मंत्रालय के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति ने यहां के रेत खदान के संचालक को फोन कर धमकाया था। मामले की जानकारी मिलते ही साइबर टीम ने जांच शुरू की तो पता चला आरोपी बेमेतरा का रहने वाला अमन कोसले है, जिसे के खिलाफ धारा 319 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में लेकर सात दिन तक न्यायिक रिमांड में रखा गया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने व्यक्तिगत दुश्मनी या दबाव बनाकर अवैध वसूली को लेकर रेत खदान संचालक को फोनकर धमकी दी होगी। ................................................. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें 'विधायक का भतीजा हूं, बस्तर ट्रांसफर करा दूंगा':सरगुजा में युवक ने धमकी देकर ट्रैफिक ASI से की गाली-गलौज, FIR दर्ज सरगुजा जिले में ट्रैफिक सहायक उप निरीक्षक हिजनुस कुजूर ने ड्यूटी के दौरान पिकअप को रोका तो पिकअप मालिक ने खुद को अंबिकापुर विधायक का भतीजा बताते हुए गाली-गलौज की। उसने कहा कि जानते नहीं मैं कौन हूं, अंबिकापुर विधायक का भतीजा हूं। मेरे गाड़ी का चालान मत काटना वरना तुम्हारा ट्रांसफर बस्तर करवा दूंगा। ASI की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग:जाम लगाकर किया धरना-प्रदर्शन; मांगें नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी 3 May 2025, 3:29 pm

श्रीगंगानगर में आज होमलैंड सिटी लोगों ने पानी की भारी किल्लत के चलते सूरतगढ़ रोड पर जमकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर धरना दे दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे दो साल से पेयजल संकट झेल रहे हैं। कई बार जलदाय विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं। अधिकारियों से मिलकर समस्या बताई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। होमलैंड सिटी प्रथम में पानी की नियमित आपूर्ति पूरी तरह बंद हो चुकी है, नाथ वाली 2 एमएल से होमलैंड सिटी तक की पाइपलाइन में कई अवैध कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। ड्रीम लैंड और अरावली होम्स जैसी कॉलोनियों में दो-दो इंच की पाइपलाइनें अवैध रूप से लगाई गई हैं। इससे होमलैंड सिटी में पानी पहुंचना बंद हो गया है। लोगों ने बलवीर मीह पर आरोप लगाया कि उसने चैंबर और वाल्व लगाकर सड़क के दूसरी ओर दो नई पाइपलाइनें निकाल दी हैं। इससे पानी का दबाव पूरी तरह खत्म हो गया है। पिछले एक साल में कई बार मुख्य पाइपलाइन से छेड़छाड़ की गई है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि अवैध कनेक्शन तुरंत हटाए जाएं और नियमित जल आपूर्ति शुरू की जाए। चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। पानी की सप्लाई बंद होने से लोग महंगे दामों में टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं। इससे आर्थिक बोझ बढ़ा है। कई बार टैंकर भी समय पर नहीं पहुंचते। महिलाओं और बुजुर्गों को खास परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला प्रशासन और जलदाय विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा था। कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और जलदाय विभाग का घेराव करेंगे। धरने में प्रेमचंद टाक, विजय कुमार, कुलदीप सोनी, सुभाष राम, हरविंदर, साहब राम, नरेंद्र कुमार शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

(image/jpeg)

सिरसा में जंगली घायल सूअर को पकड़ा:महिला पर किया था हमला, फसलों को नुकसान पहुंचाया 3 May 2025, 3:28 pm

सिरसा के खंड डबवाली क्षेत्र में एक जंगली सूअर को वन्य जीव रक्षक टीम ने पकड़ा है। लंबी गांव में पिछले कुछ दिनों से यह सूअर उत्पात मचा रहा था। इस सूअर ने एक महिला पर हमला भी किया था। इस घटना के बाद कई गांवों की पंचायतों और ग्रामीणों ने बैठक की। उन्होंने वन्य जीव रेस्क्यू टीम से जंगली सूअर को तुरंत पकड़ने की मांग की। टीम ने फार्म हाउस के पीछे जाल बिछाकर चोटिल सूअर को पकड़ लिया। रेस्क्यू टीम के अनुसार जंगली सूअर जब घायल होता है, तब वह लोगों पर हमला करता है। पकड़े गए सूअर के शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान थे। टीम उसे आपातकालीन एम्बुलेंस से ले गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जंगली सूअर अक्सर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन किसी ग्रामीण पर हमला करने का यह पहला मामला है। गंगा गांव के खेतों में इस तरह के जंगली सूअर अक्सर देखे जाते हैं। सूअर के पकड़े जाने की खबर से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

(image/jpeg)

शगुन देखकर निकलता था 40 हजार का इनामी, गिरफ्तार:उज्जैन में तांत्रिक से बनवाया था जादुई कड़ा; तस्कर के पिता सरकारी टीचर और भाई इंजीनियर 3 May 2025, 3:25 pm

जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर सेल ने मादक पदार्थ तस्करी के 40 हजार के इनामी आरोपी हनुमान राम पुत्र जावरा राम निवासी गिड़ा जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया है। उसके साथी आरोपी जुगताराम राम उर्फ जीतू पुत्र भंवरलाल निवासी पदमपुरा फलसूंड को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी शगुन देखकर घर से निकलता था, लेकिन पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगह पर फरारी काट रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए करीब 4 महीने से पुलिस टीम पीछे लगी थी। गिरफ्तार हनुमानराम सरकारी टीचर का बेटा है, जबकि उसका भाई मुंबई में एक कंपनी में इंजीनियर है। तांत्रिक से बनवाया जादुई कड़ा आईजी विकास कुमार ने बताया कि टीम की ओर से ऑपरेशन कपिल शर्मा चलकर सरगना हनुमान राम और उसके साथी जुगताराम को गिरफ्तार किया है। हनुमान राम शगुन देखकर ही घर से निकलता था। आरोपी ने करीब डेढ़ साल पहले एक बाबा से उज्जैन में कड़ा बनवाया था। जिसे तांत्रिक ने यह कह कर दिया कि इसे पहनने से उसे पुलिस पकड़ नहीं पाएगी। 1 साल पूरा होने पर आरोपी कड़े को सिद्ध करवाने के लिए 5 दिन पहले दोबारा उज्जैन बाबा के पास पहुंचा, लेकिन वहां उसे पता चला कि उस बाबा की मौत हो चुकी है। इस पर आरोपी ने उसके शिष्यों से बात की, तो शिष्यों ने बताया कि कुछ दिनों की पूजा के बाद कड़ा सिद्ध करके दिया जाएगा। ऐसे में आरोपी को डर लगने लगा कि अब पुलिस उसे पकड़ लेगी। इसलिए वह अपने एक साथी के साथ 2 दिन पहले कोटा की एक कोचिंग सेंटर में नीट की तैयारी कर रही बेटी से मिलने गया और उसके बाद जोधपुर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आ रहा था। इसकी भनक लगने पर साइक्लोनर सेल ने उसे जोधपुर सीमा कापरड़ा थाने के पास पास दबोच लिया। आरोपी ने कोरोना काल में 4 महीने में तस्करी कर 40 लाख रुपए कमाए। आरोपी राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में डोडा-पोस्त की सप्लाई करता था। इसके लिए जुगताराम के साथी के साथ तस्करी का काम करता था। आरोपी ने उज्जैन में एक बाबा से हाथ का कड़ा बनवाया था। जिसे एक साल की वैद्यता के साथ सिद्ध करवाया गया था। इसी कड़े को वापस बनवाने के लिए आरोपी उज्जैन गया था। जब आरोपी बेटी से मिलने कोटा गया तो पुलिस टीम को इसका पता चला। टीम कोटा पहुंची तो उसके जोधपुर की तरफ आने की सूचना मिली। इस पर दूसरी टीम ने बर के पास से पीछा करना शुरू कर दिया। यहां जोधपुर सीमा में पहुंचने पर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी का पिता सरकारी टीचर और भाई इंजीनियर है। ऐसे देखता था शगुन आरोपी जब घर से तस्करी के लिए निकलता तो रास्ते में कोई पानी से भरी मटकी मिल जाती तो आगे बढ़ता, कोई पक्षी की आवाज आती तो वह आगे बढ़ता था। यदि ऐसा कुछ नहीं होता तो वह वापस घर लौट जाता।

(image/gif)

पहलगाम आतंकी हमले से दुखी युवक ने अपनाया हिंदू धर्म:जबलपुर में आन मोहम्मद ने नाम रखा चंगू; मंदिर में हिंदू लड़की से की शादी 3 May 2025, 3:23 pm

जबलपुर में एक मुस्लिम युवक ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से दुखी होकर हिंदू धर्म अपना लिया। उसने अपना नाम आन मोहम्मद से बदलकर चंगू रख लिया। साथ ही उसने राम मंदिर में एक हिंदू लड़की से शादी भी कर ली। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। युवक का कहना है कि उसकी हिंदू धर्म में बहुत आस्था है। आतंकी हमले ने मुझे मजबूर कर दिया कि मैं मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लूं। बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राममंदिर में पूजा कर गंगाजल पीया आन मोहम्मद उर्फ चंगू रांझी का रहने वाला है। वह प्राइवेट जॉब करता है। उसकी सृष्टि से कुछ साल पहले मुलाकात हुई थी। छह माह पहले कोर्ट में दोनों ने मैरिज की थी। राम मंदिर में पूजा करने के बाद गंगाजल पीकर आन मोहम्मद ने अपना नाम अब संजू रख लिया है। शादी के बाद सृष्टि हलदार अभी उसके साथ रह रही हैं। शारदा नगर में रहने वाली सृष्टि की तीन साल पहले चंगू से मुलाकात हुई थी। लव मैरिज होने के कारण दोनों को ही परिवार और समाज की ओर से विरोध झेलना पड़ा। देखिए तीन तस्वीरें युवक बोला- हिंदू बनकर जीवन व्यतीत करूंगा चंगू ने अपने दोस्तों की मौजूदगी में राम मंदिर में सिंदूर भरकर जयमाला पहनाई। इसके बाद भगवान श्रीराम-जानकी से आशीर्वाद लिया। चंगू का कहना है कि मैं सृष्टि से बहुत प्यार करता हूं। अब मैं हिंदू धर्म अपनाकर जीवन व्यतीत करूंगा। शुरू में लड़की की मां ने इस विवाह का यह कहते हुए विरोध किया था कि जब तक लड़का कोर्ट के सामने खड़े होकर हिंदू धर्म नहीं अपनाता, तब तक वे इस विवाह को स्वीकार नहीं करेंगी। इस पर मैंने खुले तौर पर धर्म परिवर्तन कर विवाह को सामाजिक और धार्मिक स्वीकृति दी। लड़की बोली- घर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी चंगू से शादी करने वाली सृष्टि का कहना है कि 3 साल पहले मुलाकात हुई थी। इसके बाद प्यार हुआ। दोनों के प्रेम-संबंध की जानकारी परिवार वालों को भी है। परिवार की तरफ से इस रिश्ते का विरोध किया जा रहा था। घर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिसके चलते दोनों ने भागकर विवाह करने का फैसला लिया था। -------------- इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें पहलगाम हमले से दुखी होकर हिंदू धर्म अपनाया:इंदौर में कराई हनुमान चालीसा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इंदौर के एक मुस्लिम का हृदय परिवर्तन कर दिया। शहाबुद्दीन नाम के इस शख्स ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। उसने नाम बदलकर श्यामू रख लिया। श्यामू ने इस मौके पर दरगाह परिसर में ही हनुमान चालीसा पाठ और भंडारे का आयोजन भी किया। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

कुरुक्षेत्र में जोगी धर्मशाला सभा के प्रधान बने सूरजभान:प्रधान-सचिव पद पर चुनाव हुआ; एकतरफा जीत हासिल की; अन्य निविर्रोध चुने गए 3 May 2025, 3:16 pm

कुरुक्षेत्र में जोगी धर्मशाला सभा के चुनाव में प्रधान और सचिव पद पर एकतरफा जीत देखने को मिली। प्रधान पद पर सूरजभान ने समाज की कमान संभाली। वहीं, सचिव पद की जिम्मेदारी पवन कुमार को मिली, जबकि अन्य पद और मेंबरों के लिए चुनाव नहीं हुए। चुनाव में प्रधान पद के लिए 4 कैंडिडेट प्रवीन कुमार, सतपाल, संजीव कुमार और सूरजभान के बीच मुकाबला हुआ। कुल 176 वोट डाले गए, जिनमें से 2 वोट रद्द हो गए। गिनती के बाद सूरजभान को 152 वोट मिले, जबकि सतपाल को 11, प्रवीन कुमार को 8 और संजीव कुमार को 3 वोट ही मिले। सूरजभान ने सतपाल को 141 वोटों से करारी शिकस्त दी। सचिव पद पर भी एकतरफा जीत रिटर्निंग अधिकारी (RO) एमसी हालू ने बताया कि सचिव पद के लिए पवन कुमार, महेंद्र पाल और रामप्रसाद आमने-सामने थे। यहां भी 176 वोट पड़े, जिनमें से 5 वोट रद्द हुए। नतीजों में पवन कुमार ने बाजी मारी। उन्हें 150 वोट मिले, जबकि महेंद्र पाल को 9 और रामप्रसाद को 12 वोट मिले। सभा के अन्य पदों पर केवल एक-एक नामांकन आया, इसलिए इन पदों पर वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी। समाज के लिए करेंगे काम चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान सूरजभान ने कहा, समाज की उन्नति के लिए दिन-रात एक करेंगे। सरकार और समाज के बीच मजबूत कड़ी बनेंगे, ताकि सभी समस्याओं का हल जल्द निकले। सभा के पास जगह की कमी है। इसलिए सभा के पीछे की खाली जमीन सभा के नाम हो, इसके लिए सरकार से बातचीत करेंगे।

(image/gif)

गुस्साए ड्राइवर ने ट्रेलर से RTO-इंस्पेक्टर को कुचलकर मार डाला:कोटा में फ्लाइंग टीम ने चालान बनाया था; पहले चला गया, फिर आकर गाड़ी चढ़ा दी 3 May 2025, 3:10 pm

कोटा में चालान काटने से गुस्साए ड्राइवर ने ट्रेलर से आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया। ट्रेलर के टायर पेट के ऊपर से गुजरने के कारण आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवहन विभाग की बोलेरो का ड्राइवर घायल हो गया। घटना कोटा- झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर मंडाना इलाके के गोपालपुरा माताजी 8 लाइन टोल प्लाजा के पास शनिवार देर शाम 7 बजे हुई। डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि कुन्हाड़ी, कोटा निवासी आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल (38) की मौत हुई है। वहीं बोलेरो ड्राइवर देवेंद्र गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मौजूद गार्ड अरविंद प्रसाद ने बताया ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी को लहराता हुआ चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रहा था और झालावाड़ जा रहा था। फ्लाइंग दस्ते में मौजूद बोलेरो ड्राइवर ने ट्रेलर ड्राइवर का फोटो खींचा और आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल ने चालान बना दिया। कुछ देर बाद ड्राइवर वापस ट्रेलर लेकर आया। उस दौरान आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल सड़क पर खड़े हुए थे। ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर के ऊपर ट्रेलर चढ़ाने की कोशिश की। बोलेरो ड्राइवर ने गाड़ी को किसी तरह इधर-उधर किया। हालांकि ट्रेलर ड्राइवर ने इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ा दी। फिर बोलेरो को टक्कर मारता हुआ आगे निकल गया। हम लोग आरटीओ इंस्पेक्टर को संभालने में लग गए। ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। पहले देखिए हादसे से जुड़ी फोटोज... 6 महीने पहले कोटा हुई थी पोस्टिंग कोटा आरटीओ मनीष शर्मा ने बताया कि नरेश बरवाल की 6 महीने पहले ही कोटा पोस्टिंग हुई थी। उनके साथ फ्लाइंग दस्ते में एक ड्राइवर और दो गार्ड मौजूद थे। टीम NH 52 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जिस जगह हादसा हुआ, वो टोल प्लाजा से 200 मीटर दूरी पर है। हादसे की सूचना पर ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। छोटे भाई वीरेंद्र ने बताया कि बडे़ भाई नरेश के दो बेटियां (5) और (2) साल की है। पत्नी डोली खटीक सरकारी टीचर है।

(image/gif)

सिरसा में 20 फुट तक धंसी सड़क:एक ही जगह बने दो गहरे गड्‌ढे, वाहनों का आवागमन किया गया बंद, लोग परेशान 3 May 2025, 3:03 pm

सिरसा में अचानक से रानियां- पॉलिटेक्निक रोड पर सड़क धंसने से गहरा गड्‌ढा हो गया है। इस वजह से हादसे का अंदेशा बना है। इस रोड से हर समय लोग वाहन लेकर गुजरते रहते हैं। हालांकि, लोगों ने वहां से आवाजाही बंद कर दी है। मगर अभी तक प्रशासन ने सुध नहीं ली है। जानकारी के अनुसार, सिरसा में रानियां- पॉलिटेक्निक रोड पर सड़क पर सबसे पुरानी सीवरेज लाइन बिछी हुई है। यह लाइन कई जगह पर डैमेज हो चुकी है। इस वजह से लीकेज होने की संभावना रहती है। लाइन लीकेज के चलते पिछले कुछ दिनों से सड़क धंस गई थी। इस वजह से वहां पर बैरिकेडिंग भी की हुई है। मगर, अब शनिवार को सड़क और ज्यादा धंस गई और चारों ओर करीब 20 फुट चौड़ा और 20 से 30 फुट गहरा गड्‌ढा हो गया। इसके नजदीक ही एक और गड्‌ढा हो गया। यह सबसे व्यस्तम सड़क है। दोपहिया से लेकर फॉर व्हीलर वाहन एवं भारी भरकम वाहन भी इस रोड से गुजरते हैं। यह सड़क लगातार धंसती जा रही है। शनिवार को लोगों ने इस पर रोष भी जताया। स्थानीय लोगों ने यह बताया कि यह रोड बहुत पुराना है और रोड पर तारकोल लेयर भी खस्ता हालत में हैं। अगर सड़क ज्यादा धंस गई तो बड़ा हादसा होने की संभावना है। गड्‌ढा और ज्यादा गहरा होने की आशंका आलम है कि अभी तक जन स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद एवं प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस सड़क का लंबे समय से काम अधर में लटका पड़ा है। यह दोनों गड्‌ढे आपस में लगातार धंसते जा रहे हैं। ऐसे में गड्‌ढा और ज्यादा गहरा होने की आशंका है। नेता चुनाव में वोट लेने के लिए करते हैं वादे स्थानीय लोग बोले कि यह हाल पिछले कई दिन से ऐसा ही है। रोड का काम पूरा नहीं हुआ है और डेढ़ साल से काम बीच में पड़ा है। यहां से आने-जाने में दिक्कत होती है। चुनाव के समय नेता वोट लेने के लिए विकास के वादे करते हैं, लेकिन अब कोई नहीं आ रहा। चाहे वह सांसद, विधायक हो या नगर परिषद चेयरमैन। लोगों की मांग है कि सीवरेज लाइन को दुरुस्त करवाकर रोड ठीक किया जाए।

(image/gif)

फांसी पर लटके बुजुर्ग को पुलिस ने बचाया, VIDEO:कानपुर में सवा दो मिनट में पुलिस पहुंची; दीवार तोड़कर कमरे की कुंडी खोली 3 May 2025, 3:03 pm

कानपुर की गुजैनी पुलिस ने फांसी लगाने वाले बुजुर्ग की जान बचा ली। इसका लाइव वीडियो सामने आया है। सूचना के महज 2 मिनट 15 सेकेंड में पुलिस मौके पर पहुंच गई। दीवार तोड़कर कमरे में दाखिल हुई और बुजुर्ग को फंदे से उतार लिया। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े की वजह से बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की थी। पुलिस ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा। उसकी हालत में सुधार है। अब विस्तार से पढ़िए... शाम 4.43 बजे सूचना, 4.45 बजे पुलिस पहुंची दरोगा चौराहा के पास रहने वाले प्लम्बर यशपाल (50) ने शनिवार शाम फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। इसी दौरान यशपाल की पत्नी सुशीला देवी ने 4.43 बजे 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना वहां से सबसे निकट PRV 0710 को भेजी गई। इधर, सूचना मिलने के साथ ही गुजैनी SO विनय तिवारी ने थाने से SI सैय्यद जुबैर और SI मोहित सिंह को भी रवाना कर दिया। दो मिनट 15 सेकेंड के अंदर यानी 4.45 बजे पुलिस यशपाल के घर पहुंच गई। दीवार तोड़ी, हाथ अंदर डालकर कुंडी खोली SO विनय तिवारी ने बताया- पहले पुलिस कर्मियों ने गेट को खटखटाया। कुछ सेकेंड खटखटाने और आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला। पुलिस ने बिना समय गंवाए लोहे की छड़ मंगवाई। जहां कुंडी होती है, उसके पास दीवार को तोड़ना शुरू किया। कुछ ईंटें निकाल कर होल बनाया। फिर जो गैप बना, उसमें से दरोगा ने अपना हाथ अंदर डालकर अंदर से बंद गेट की कुंडी खोली। जल्दी से दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर दाखिल हुई। देखा तो यशपाल कमरे में कुंडी के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर लटका था। पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ा और फंदा खोल दिया। यशपाल की सांस चल रही थी। पुलिस उसे तुरंत करीब 5 किमी दूर हैलट अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत में सुधार है। पत्नी शराब पीने से मना करती तो झगड़ा होता था पत्नी सुशीला ने बताया, वह बहुत शराब पीते हैं, मैं शराब पीने से उन्हें मना करती थी। इसी विरोध करने के कारण शनिवार को दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद पति ने मुझसे कहा कि अब फांसी लगाकर मर जाऊंगा। थोड़ी ही देर में मुझे घर के बाहर कर दिया। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। मुझे शक हुआ तो पुलिस को फोन कर दिया। ------------------ ये खबर भी पढ़िए- NEET परीक्षा से 24 घंटे पहले छात्रा फंदे से लटकी: कानपुर में कमरे में बिखरी थीं किताबें; अंग्रेजी में लिखा नोट मिला नीट परीक्षा के 24 घंटे पहले कानपुर में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। हाईस्कूल में पढ़ने वाला छोटा भाई स्कूल से घर पहुंचा तो उसे बहन का शव पंखे से लटका मिला। भाई की चीख निकल पड़ी। छात्रा के पिता स्वास्थ्य विभाग में स्टेनो हैं और मां टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अटेंडेंट हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कमरे में छानबीन की। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

लुधियाना जेल में कैदी ने की आत्महत्या:मर्डर केस में था बंद, साथी कैदियों ने शव देखा, वीडियो सबूतों से डरा था 3 May 2025, 3:01 pm

लुधियाना सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में बंद एक विचाराधीन कैदी ने शनिवार को कथित तौर पर अपने परना (कपड़े का एक टुकड़ा) का उपयोग करके खिड़की की ग्रिल से लटक कर आत्महत्या कर ली। साथी कैदियों ने उसे बैरक के पीछे लटकते हुए देखा और जेल अधिकारियों को सूचित किया। मृतक जतिंदर सिंह ज्योति की उम्र 39 वर्ष है। ज्योति ने 3 नवंबर, 2024 को शिमलापुरी के सूरज नगर निवासी अपने चचेरे भाई निर्मल सिंह की रंजिश के चलते हत्या कर दी थी। घटना की पुष्टि करते हुए लुधियाना सेंट्रल जेल के अधीक्षक शिवराज सिंह नंदगढ़ ने मीडिया को बताया कि जतिंदर ने दरवाजे के ऊपर बनाई गई खिड़की की ग्रिल से खुद को लटका लिया। कैदियों ने शव देखा और सूचित किया वह दरवाजे पर चढ़ा और फिर परना का उपयोग करके ग्रिल से लटक गया। कुछ कैदियों ने उसका शव देखा और उन्हें सूचित किया। हमने उन साथी कैदियों से पूछताछ की, जिनके साथ जतिंदर समय बिताता था। उनके अनुसार, रात तक जतिंदर सामान्य था, अधीक्षक ने कहा। उन्होंने कहा कि जतिंदर केवल एक चीज से चिंतित था: कि उसे हत्या का दोषी ठहराया जाएगा क्योंकि उसके खिलाफ मामला दर्ज करने वाले पीड़ितों के पास हत्या के कुछ वीडियो सबूत हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले की न्यायिक जांच प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

(image/gif)

फरीदाबाद में पड़ोसी ने बदमाशों से करवाई दुकान में तोड़फोड़:महिला को लगाया करंट; डेढ़ लाख की लूट, बाइक में लगाई आग 3 May 2025, 2:48 pm

फरीदाबाद के शेरपुर ढांढर में पुरानी रंजिश के चलते एक पड़ोसी ने गुंडों से दुकान में तोड़फोड़ करवाई। पीड़िता पूनम ने बताया कि उनके पड़ोसी राधेश्याम और राकेश ने अपने घर पर गुंडों को बुलाया। उन्हें मीट खिलाया और शराब पिलाई जिसके बाद दुकान पर हमला करवा दिया। पूनम के मुताबिक कुछ दिन पहले राधेश्याम से उनका किसी बात को लेकर मामूली सा झगड़ा हुआ था इसी बात को लेकर राधेश्याम ने रंजिशन प्लानिंग के तहत की हमला कराया है। करीब एक दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडे और सरिये से हमला किया। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर ले गए। बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया। पूनम का आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें करंट लगाया और बिजली का मीटर भी तोड़ दिया। बचाने आए लोगों के साथ भी मारपीट हमलावरों ने बचाने आए लोगों के साथ भी मारपीट की। पूनम के मुताबिक बदमाश उनके घर से डेढ़ लाख रुपए भी लूटकर ले गए। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। बार-बार फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उन्होंने केवल थाने आने को कहा। शिकायत करने पर दोबारा हमले की धमकी घटना के एक दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। पूनम ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर दोबारा हमले की धमकी दी है। इस मामले में जब राधेश्याम से उसका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। पुलिस का बयान वही इस मामले में भुपानी थाना SHO संग्राम सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत प्राप्त होने के बाद ही इस मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद जिसका भी दोष पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

नवांशहर में व्यक्ति ने खुद को जिंदा जलाया:कार से उतरकर खुद पर पेट्रोल डाला, 40% जला; 4 साल पहले हुई थी लव मैरिज 3 May 2025, 2:41 pm

नवांशहर में एक व्यक्ति ने खुद को जिंदा जला दिया। घटना नवांशहर-रोपड़ मुख्य मार्ग पर कंगना पुल के पास की है। घटना आज सुबह की है, जब सुशील कुमार (26) अपनी पत्नी एडवोकेट निर्मल कौर के साथ पंचकूला से अमृतसर जा रहे थे। कार में उनकी माता, बहन और एक बच्चा भी मौजूद थे। कंगना पुल पर पहुंचते ही सुशील ने अचानक कार रोकी और बाहर निकलकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। निर्मल कौर ने बताया कि उनकी शादी 4 साल पहले लव मैरिज हुई थी। सुशील डिप्रेशन का मरीज है और पिछले कुछ समय से दोनों के बीच मतभेद चल रहे थे। घटना के समय कार में बैठे अन्य लोग सो रहे थे। सिटी थाना बलाचौर के एसएचओ सतनाम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल सुशील को पहले बलाचौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एक घंटे के उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुशील का करीब 40 प्रतिशत शरीर जल गया है। पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

देहरा में गाय का शव मिलने पर हंगामा:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राकृतिक मौत की पुष्टि, पहले से कटे थे कान 3 May 2025, 2:40 pm

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा के डाकघर के पीछे टियाले पर शनिवार सुबह एक मृत गाय मिली। गाय के कान कटे होने की वजह से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। दोषियों पर कार्रवाई की मांग जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों और डाकघर कर्मचारियों ने सबसे पहले मृत गाय को देखा। ब्राह्मण सभा देहरा के अध्यक्ष मनोज शर्मा समेत कई समाजसेवी मौके पर पहुंचे। मनोज शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीनियर वेटरनरी ऑफिसर डॉ. संदीप शर्मा ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि गाय की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी उन्होंने बताया कि गाय के कान पहले से ही कटे हुए थे। ताजा कटाव के कोई निशान नहीं मिले। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

बठिंडा में घर में घुसकर लड़की को मारी गोली:खुद पर भी चलाई, दोनों की मौत, राजस्थान से आया था युवक 3 May 2025, 2:33 pm

पंजाब के बठिंडा में परसराम नगर इलाके में एक युवक ने घर मे घुसकर नाबालिग लड़की को गोली मार दी। इसके बाद ही उसने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम की है। युवक राजस्थान के गंगानगर से आया। वह एक नाबालिग लड़की के घर में घुस गया। इसके बाद उसने लड़की को गली मार दी। युवक ने वहीं पर खुद को भी गोली मार ली। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो गोलियों की आवाज से पूरे मोहल्ले में दहशत दो गोलियों की आवाज से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। मृतक युवक की पहचान गंगानगर के रहने वाले हितेष के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी नरिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को सिविल अस्पताल भेजा। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

मंडी में तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को कुचला:पिकअप पलटी, युवक दबा, मेले से पैदल लौट रहा था 3 May 2025, 2:28 pm

मंडी में तेज रफ्तार पिकअप जीप ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में जीप पलट गई और युवक उसके नीचे दब गया। घटना शनिवार को थलौट बाजार में हुई। घायल की पहचान अनिल कुमार (38) के रूप में हुई है। वह गांव घराणा, डाकघर सकलना, तहसील धर्मपुर का रहने वाला है। अनिल शाहपुर में रोड सेफ्टी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। वह हाल ही में पंडोह में अपना नया घर बनाकर रह रहा था। घटना उस समय हुई जब अनिल थलौट बाजार के पास मेले में देव दर्शन के लिए पैदल जा रहा था। इसी दौरान कुल्लू से मंडी की ओर जा रही पिकअप जीप (HP 67 5990) ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मेहनत के बाद घायल को जीप के नीचे से निकाला। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाई ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना थलौट के एसएचओ करण सिंह ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 325A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

(image/gif)

संत सीचवाल ने किया फिलीपींस में रक्तदान कैंप का आयोजन:67 यूनिट रक्त एकत्र, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जरूरतों का जिक्र किया 3 May 2025, 2:21 pm

फिलीपींस की यात्रा के दौरान राज्यसभा सदस्य और पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह सीचवाल ने पनकी शहर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया। कैंप में 67 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संत सीचवाल ने कहा कि रक्त को किसी भी प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता। यह केवल मानव द्वारा ही दिया जा सकता है। उन्होंने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जरूरतों का जिक्र करते हुए रक्तदान को महादान बताया। यह कैंप रेड क्रॉस पनकी के सहयोग से आयोजित किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब के महत्व पर प्रकाश डाला निर्मल कुटिया पनकी में आयोजित धार्मिक दीवान में संत सीचवाल ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरु नानक देव के "किरत करना, नाम जापना और वंड के छकना" के संदेश को याद दिलाया। संत सीचवाल ने जुलाई में होने वाली काली वेईं की कार सेवा की 25वीं वर्षगांठ के समारोह में सेवादारों को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि बाबा नानक की पवित्र वेईं ने दुनिया को जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण का मार्ग दिखाया है। उन्होंने समाज सेवा में योगदान देने वाले सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया।

(image/jpeg)

फरीदाबाद में युवक से 4.55 लाख की ठगी:एटीएम कार्ड बदला, मोबाइल सिम की बंद, चालू होने पर आए मैसेज 3 May 2025, 2:19 pm

फरीदाबाद जिले के जवाहर कॉलोनी में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक युवक से 4.55 लाख रुपए की ठगी की गई है। पीड़ित परिवार ने थाना सारन में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहाने से ध्यान भटकाया जानकारी के अनुसार युगांक अपने पिता उपेंद्र सिंह का एटीएम कार्ड लेकर जवाहर कॉलोनी स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर गया था। वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद करने के बहाने युगांक का ध्यान भटकाया। इस दौरान उसने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया। उसी दिन उपेंद्र सिंह की मोबाइल सिम भी बंद हो गई। उन्हें खाते के लेन-देन की जानकारी नहीं मिल पाई। अगली रात सिम चालू करने पर कई मैसेज आए। इनमें खाते से पैसे निकालने की सूचनाएं थी। खाते से 4.55 लाख निकाले ये ट्रांजैक्शन 4 अप्रैल की सुबह तक जारी रहे। उपेंद्र सिंह के एचडीएफसी बैंक के खाते से कुल 4.55 लाख रुपए निकाले गए। खाता सेक्टर-29 शाखा फरीदाबाद में है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सारन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और एटीएम स्थान की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर लगे कैमरों से अपराधी की पहचान की जा सकती है। बैंक अधिकारियों के संपर्क में पुलिस साथ ही उस मोबाइल नंबर की भी छानबीन की जा रही है। जिससे सिम बंद कराने का अनुरोध किया गया था। पुलिस अब बैंक अधिकारियों से भी संपर्क में है, ताकि एटीएम मशीन में उपयोग किए गए कार्ड का विवरण, ट्रांजैक्शन का टाइम स्टाम्प और पैसे निकाले जाने की लोकेशन सहित अन्य तकनीकी विवरण प्राप्त किए जा सकें। इन जानकारियों से आरोपी तक पहुंचने में सहायता मिलेगी।

(image/jpeg)

रायपुर प्रेस क्लब में चित्रकला शिविर की शुरुआत:31 मई तक चलेगा शिविर, मीडिया परिवार के बच्चों को मिलेगा फ्री प्रशिक्षण 3 May 2025, 2:19 pm

रायपुर प्रेस क्लब और आर्ट होम संस्था की तरफ से ग्रीष्मकालीन में एक महीने तक महिला एवं बाल चित्रकला शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ 1 मई को प्रेस क्लब भवन मोतीबाग में किया गया। शिविर में मीडिया परिवार और निर्धन वर्ग के बच्चों को फ्री में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी सुबह 8 से 9:30 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आर्ट होम संस्था के संचालक नरेश वाढेर ने बताया कि शिविर में चित्रकला की बेसिक जानकारी के साथ-साथ कई तकनीकें सिखाई जाएंगी। शिविर के समापन पर बच्चों की पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को आर्ट होम की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। क्या सीखने मिलेगा यह भी जानिए यह कलाकार देंगे प्रशिक्षण

(image/jpeg)

सोनीपत में बृजेंद्र सिंह बोले-पहलगाम हमले पर सरकार को समर्थन:पंजाब-हरियाणा विवाद दो देशों जैसा, संगठन मजबूत करेंगे, EVM में गड़बड़ी संभव 3 May 2025, 2:15 pm

सोनीपत के गोहाना में पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह न्यायपथ यात्रा के तहत कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने तीन प्रमुख मुद्दों पर मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने गुजरात में हुए कांग्रेस अधिवेशन, पहलगांव में आतंकी हमले और पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकने जैसे विषयों पर पार्टी का पक्ष रखा। साथ ही उन्होंने संगठन, कांग्रेस की रणनीति और EVM को लेकर भी खुलकर बातें रखी। कांग्रेस के अधिवेशन और जातिगत जनगणना पर बात इस प्रेसवार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा, सभी देश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अभी गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। इसमें जनता तक कांग्रेस की नीतियों पहुंचना और जातिगत जनगणना को लेकर भी बात रखनी है। इस बार जातिगत गणना होगी जो कांग्रेस ने मुद्दा उठाया हुआ था। पहलगांव आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया उन्होंने कहा, दूसरा मुद्दा पहलगांव की घटना को आतंकियों द्वारा बड़ी निर्मम 28 लोगों की हत्या की। इसकी कांग्रेस निंदा करती है और कार्यवाही को लेकर सरकार के बिना किसी सवाल के समर्थन किया है। सवाल बहुत सारे हैं मगर अभी उन्हें एक तरफ कर सरकार को समर्थन है। ऐसी घटना को रोकी नहीं जा सकती मगर उसको रोकने के बड़े कदम उठाने चाहिए। ऐसी घटना करने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है, वह दुबारा कोई ऐसी घटना न कर पाए, उसको सबक सिखाना चाहिए। पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर बयान तीसरे मुद्दे पर उन्होंने कहा, पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकना है, ऐसा लग रहा कोई दो देशों के बीच विवाद चल रहा है। पंजाब के सीएम द्वारा अपने प्रदेश में नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं। कांग्रेस का स्टैंड दोनों राज्यों में अलग-अलग है के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि दो राज्यों के जब मुद्दे हो जाते हैं, राज्य के हिसाब से पार्टी के विषय अलग हो जाते हैं। कांग्रेस संगठन की स्थिति पर बृजेंद्र सिंह का कहना उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी का अब तक संगठन नहीं बना है के सवाल का जवाब देते हुए बृजेंद्र सिंह बोले, यह ठीक है, मगर अभी कांग्रेस का जो गुजरात में अधिवेशन हुआ उसमें यह बात रखी गई कि संगठन को मजबूत किया जाएगा। अभी जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन नहीं बना है, जिसका खामियाजा हम चुनाव में देख चुके हैं। जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी एक मुहिम से बनी पार्टी है। उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में एक मंच और पोस्टरों के एक साथ कांग्रेस के नेता नहीं दिखाई देते हैं। इस पर भी कहा कि कांग्रेस का संगठन नहीं होने से सभी नेताओं के पोस्टर में नहीं हो सकते हैं। कांग्रेस में सभी नेता अपने-अपने स्तर पर कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। 2014 में सभी नेता एक साथ थे जब मैंने कांग्रेस जॉइन की थी। EVM में गड़बड़ी को लेकर बयान EVM को लेकर उन्होंने कहा, EVM में गड़बड़ी को लेकर कहा कि हमारा यह एजेंडा बहुत लंबा है। यह EVM में गड़बड़ी हो सकती है, यहां तक अमेरिका के एलन मस्क ने भी कहा है ऐसी कोई मशीन नहीं जिसे हैक नहीं किया जा सकता है। वहीं अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक वोट की तरफ जाने पर भी उन्होंने साफ मना कर दिया है। उनका कहना है EVM को हैक किया जा सकता है।

(image/gif)

बरनाला में AAP सांसद के चचेरे भाई का विरोध:किसान बोले- विभाग काम छोड़कर पाइपलाइन बिछा रहा, चचेरे भाई के खेतों को फायदा होगा 3 May 2025, 2:14 pm

बरनाला में आम आदमी पार्टी के सांसद मीत हेयर के पैतृक कुरड़ गांव में विवाद खड़ा हो गया है। गांव के किसानों ने सांसद के चचेरे भाई के खेत तक जा रही नहरी पाइपलाइन का विरोध किया है। आप से जुड़े सरपंच की अगुआई में किसानों ने पाइप लाइन बिछाने के काम के सामने धरना दे दिया। मार्केट कमेटी महल कलां के चेयरमैन सुखविंदर दास बावा समेत कई किसानों ने बताया कि गांव में नहरी पानी के लिए तीन पाइपलाइन प्रोजेक्ट मंजूर हुए थे। एक पर काम भी शुरू हुआ था। लेकिन नहर विभाग ने वो काम बीच में छोड़कर सांसद के चचेरे भाई के खेतों तक पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि गांव की 50 साल पुरानी कच्ची नहर टूट चुकी है। पहले इस काम को पूरा किया जाए। इसके बाद ही एक परिवार के लिए पाइपलाइन बिछाने की अनुमति दी जाए। विरोध के बाद बठिंडा से नहर विभाग के डिवीजनल इंजीनियर पवन कुमार मंडल और एसडीओ हरप्रीत सिंह धालीवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पहले ग्रामीणों की जरूरतों का काम किया जाएगा। दूसरी तरफ, सांसद के चचेरे भाई गुरदीप सिंह का कहना है कि उन्होंने 5 से 6 महीने की मशक्कत के बाद यह पाइपलाइन मंजूर करवाई, जिन किसानों के खेतों से पाइप लाइन गुजरनी है, उनका कोई विरोध नहीं है। राजनीतिक रंजिश के कारण काम रोका जा रहा है।

(image/gif)

टोहाना में पानी के अवैध कनेक्शन काटे:20 घरों को नोटिस, सर्विस स्टेशनों को पानी का उपयोग रोकने के निर्देश 3 May 2025, 2:02 pm

फतेहाबाद के टोहाना में पानी की कमी से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं। विभाग अवैध कनेक्शन काट रहा है। साथ ही बिना टैप वाले नलों पर टैप लगवा रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता दलविंदर सिंह ने कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की है। सर्विस स्टेशन संचालकों को गाड़ी धोने की सेवा तुरंत बंद करने को कहा गया है। विभाग ने टीम बनाकर नियमों की अवहेलना करने वालों की पहचान शुरू कर दी है। वार्ड 3, वार्ड 5 और न्यू गुप्ता कॉलोनी में सब्जियों की सिंचाई के लिए लगाए गए कनेक्शन काटे गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों ने पीने के पानी का उपयोग सर्विस स्टेशन, हरा चारा और सब्जियों की सिंचाई के लिए कर रखा है। अवैध कनेक्शन वाले 20 घरों को नोटिस विभाग ग्राम पंचायतों के सहयोग से यह अभियान चला रहा है। पेयजल से जुड़ी समस्याओं को चिह्नित कर तुरंत समाधान किया जा रहा है। विभाग ने अवैध कनेक्शन वाले 20 घरों को नोटिस जारी किए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अवैध कनेक्शन की सूचना विभाग को दें। साथ ही पानी का सदुपयोग करें और इसे व्यर्थ न बहने दें। घरों में नलों पर बंद करने के लिए टेप लगवाई इसके साथ-साथ उप मंडल अभियंता ने बताया कि विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर उन घरों को भी चिह्नित करेंगे, जिन घरों में पीने के पानी के नलों पर बंद करने के लिए टेप नहीं लगाई है ताकि उन सभी घरों में टेप लगवाई जा सके जिससे पीछे के घरों में पीने का पानी पहुंच सके। गांव में जितनी भी लीकेज है उनको भी इस अभियान के दौरान चिह्नित करके ठीक करवाया जा रहा है। इस मौके पर खंड संयोजक अमित कुमार, विनोद कुमार, बलकार सिंह, अशोक सैनी, रवि कुमार, बलविंदर आदि कर्मचारी मौजूद रहे l

(image/jpeg)

जगराओं में तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई:2 लोग घायल, दो बार पलटी कार, एयरबैग खुलने से बची जान 3 May 2025, 2:00 pm

जगराओं में तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार दो बार पलटी खाकर उलट गई। हादसा शनिवार देर शाम लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर प्रीत ढाबे के पास हुआ। कार आई-20 थी। हादसे में कार ड्राइवर और ट्राली ड्राइवर घायल हो गए। सीमेंट टाइलों से भरी ट्राली लुधियाना की तरफ जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का मुंह विपरीत दिशा में हो गया। कार के सभी टायर हवा में थे। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार में एयरबैग खुलने से यात्रियों की जान बच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(image/gif)

झारखंड की बच्ची से रेप-हत्या मामले में दोषी को फांसी:100 दिन में गुजरात में कोर्ट ने पूरी की सुनवाई,23 दिसंबर को हुई थी पीड़िता की मौत 3 May 2025, 1:58 pm

गुजरात के भरूच जिले में झारखंड की 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में अंकलेश्वर सत्र न्यायालय ने विजय पासवान को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या मामले दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। न्यायालय ने मात्र 100 दिनों में सुनवाई पूरी की। दोषी पलामू निवासी विजय पासवान भरूच में पीड़िता के पड़ोस में रहता था। वह पीड़िता के पिता के साथ एक ही कारखाने में काम करता था। दोनों परिवारों की 10 वर्षों से जान-पहचान थी। घटना जांगिया जीआईडीसी इलाके में हुई थी। विजय ने घर के पास खेल रही बच्ची का अपहरण किया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और लोहे के रॉड से उसके शरीर पर 30 घाव किए। इलाज के 8वें दिन बच्ची ने दम तोड़ दिया था। रविवार को गुजरात पुलिस ने फोन कर पीड़िता के परिवार को फैसले की जानकारी दी। पीड़िता के परिवार और गांव के लोगों ने फैसले पर संतोष व्यक्त किया है। पूरा मामला जानिए 16 दिसंबर 2024 को लड़की अपने घर के पास खेल रही थी। उसी समय विजय वहां आया और उसे अगवा करके अपने साथ झाड़ियों में ले गया। बच्ची को उसने हवस का शिकार बनाया और लड़की की प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया। इससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई थी। उसे वड़ोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया था- बच्ची के पेट व मुंह पर गंभीर जख्म है। स्थिति नाजुक है। हम अपने करियर में ऐसा केस नहीं देखा था। पीड़ित बच्ची बार-बार कह रही थी कि पड़ोस में रहने वाले विजय ने पहले उसे पत्थर मारा, चाकू मारा, फिर गलत काम किया। पीड़िता के माता-पिता मजदूर करती हैं। वो लोग भी पलामू के पांकी के रहने वाले हैं। इधर, हैवानियत की घटना सामने आने के बाद CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भरूच पहुंची थी और पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की थी। झारखंड सरकार ने लड़की के परिवार को चार लाख की सहायता राशि दी थी। 3 घंटे में पीड़िता को दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ था बच्ची को 16 दिसंबर को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में रेफर किया गया था। इंटरनल पार्ट्स में गंभीर चोट लगी थी। उसकी तीन सर्जरी भी की गई थी। 23 दिसंबर को इलाज के दौरान 3 घंटे में पीड़िता को दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता ने कहा था- आरोपी से 10 साल से थी पहचान नाबालिग पीड़िता के पिता ने बताया था- बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले से 10 वर्षों से जान पहचान है। दोनों गुजरात में एक साथ सरिया सेटिंग का काम करते हैं। छह माह पहले ही उसने अपनी पत्नी और बेटी को गांव से गुजरात बुलाया था। यहां आने के बाद उसकी पत्नी भी मजदूरी करने लगी थी। घर पर बेटी अकेले थी। सोमवार देर शाम जब पत्नी लौटी तो बेटी को घर में नहीं पाया। खोजने पर बेटी झाड़ी में मिली। उसने बताया कि उसके साथ गलत काम किया गया है। विजय ने एक महीने पहले भी बच्ची के साथ रेप किया था। बच्ची विजय पासवान को डीवीडी बुड्ढा कह कर बुलाती थी। ----------------------------- ये भी खबर पढ़िए झारखंड की बेटी का पलामू लाया गया शव:गुजरात में रेप के बाद हुई थी मौत, महिलाएं बोलीं-आरोपी को चौराहे पर फांसी देना चाहिए झारखंड की बेटी का बुधवार की शाम शव पलामू लाया गया। गुजरात में रेप के बाद उसकी इलाज के दौरान 23 दिसंबर को मौत हो गई थी। पांकी की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ पलामू विश्रामपुर के रहने वाले युवक ने 16 दिसंबर को भरूच में रेप किया था। आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी थी। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

झारखंड की बच्ची से रेप-हत्या मामले में दोषी को फांसी:100 दिन में गुजरात में कोर्ट ने पूरी की सुनवाई,23 दिसंबर को हुई थी पीड़िता की मौत 3 May 2025, 1:58 pm

गुजरात के भरूच जिले में झारखंड की 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में अंकलेश्वर सत्र न्यायालय ने विजय पासवान को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या मामले दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। न्यायालय ने मात्र 100 दिनों में सुनवाई पूरी की। दोषी पलामू निवासी विजय पासवान भरूच में पीड़िता के पड़ोस में रहता था। वह पीड़िता के पिता के साथ एक ही कारखाने में काम करता था। दोनों परिवारों की 10 वर्षों से जान-पहचान थी। घटना जांगिया जीआईडीसी इलाके में हुई थी। विजय ने घर के पास खेल रही बच्ची का अपहरण किया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और लोहे के रॉड से उसके शरीर पर 30 घाव किए। इलाज के 8वें दिन बच्ची ने दम तोड़ दिया था। रविवार को गुजरात पुलिस ने फोन कर पीड़िता के परिवार को फैसले की जानकारी दी। पीड़िता के परिवार और गांव के लोगों ने फैसले पर संतोष व्यक्त किया है। पूरा मामला जानिए 16 दिसंबर 2024 को लड़की अपने घर के पास खेल रही थी। उसी समय विजय वहां आया और उसे अगवा करके अपने साथ झाड़ियों में ले गया। बच्ची को उसने हवस का शिकार बनाया और लड़की की प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया। इससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई थी। उसे वड़ोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया था- बच्ची के पेट व मुंह पर गंभीर जख्म है। स्थिति नाजुक है। हम अपने करियर में ऐसा केस नहीं देखा था। पीड़ित बच्ची बार-बार कह रही थी कि पड़ोस में रहने वाले विजय ने पहले उसे पत्थर मारा, चाकू मारा, फिर गलत काम किया। पीड़िता के माता-पिता मजदूर करती हैं। वो लोग भी पलामू के पांकी के रहने वाले हैं। इधर, हैवानियत की घटना सामने आने के बाद CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भरूच पहुंची थी और पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की थी। झारखंड सरकार ने लड़की के परिवार को चार लाख की सहायता राशि दी थी। 3 घंटे में पीड़िता को दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ था बच्ची को 16 दिसंबर को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में रेफर किया गया था। इंटरनल पार्ट्स में गंभीर चोट लगी थी। उसकी तीन सर्जरी भी की गई थी। 23 दिसंबर को इलाज के दौरान 3 घंटे में पीड़िता को दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता ने कहा था- आरोपी से 10 साल से थी पहचान नाबालिग पीड़िता के पिता ने बताया था- बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले से 10 वर्षों से जान पहचान है। दोनों गुजरात में एक साथ सरिया सेटिंग का काम करते हैं। छह माह पहले ही उसने अपनी पत्नी और बेटी को गांव से गुजरात बुलाया था। यहां आने के बाद उसकी पत्नी भी मजदूरी करने लगी थी। घर पर बेटी अकेले थी। सोमवार देर शाम जब पत्नी लौटी तो बेटी को घर में नहीं पाया। खोजने पर बेटी झाड़ी में मिली। उसने बताया कि उसके साथ गलत काम किया गया है। विजय ने एक महीने पहले भी बच्ची के साथ रेप किया था। बच्ची विजय पासवान को डीवीडी बुड्ढा कह कर बुलाती थी। ----------------------------- ये भी खबर पढ़िए झारखंड की बेटी का पलामू लाया गया शव:गुजरात में रेप के बाद हुई थी मौत, महिलाएं बोलीं-आरोपी को चौराहे पर फांसी देना चाहिए झारखंड की बेटी का बुधवार की शाम शव पलामू लाया गया। गुजरात में रेप के बाद उसकी इलाज के दौरान 23 दिसंबर को मौत हो गई थी। पांकी की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ पलामू विश्रामपुर के रहने वाले युवक ने 16 दिसंबर को भरूच में रेप किया था। आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी थी। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

झारखंड की बच्ची से रेप-हत्या मामले में दोषी को फांसी:100 दिन में गुजरात में कोर्ट ने पूरी की सुनवाई,23 दिसंबर को हुई थी पीड़िता की मौत 3 May 2025, 1:58 pm

गुजरात के भरूच जिले में झारखंड की 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में अंकलेश्वर सत्र न्यायालय ने विजय पासवान को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या मामले दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। न्यायालय ने मात्र 100 दिनों में सुनवाई पूरी की। दोषी पलामू निवासी विजय पासवान भरूच में पीड़िता के पड़ोस में रहता था। वह पीड़िता के पिता के साथ एक ही कारखाने में काम करता था। दोनों परिवारों की 10 वर्षों से जान-पहचान थी। घटना जांगिया जीआईडीसी इलाके में हुई थी। विजय ने घर के पास खेल रही बच्ची का अपहरण किया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और लोहे के रॉड से उसके शरीर पर 30 घाव किए। इलाज के 8वें दिन बच्ची ने दम तोड़ दिया था। रविवार को गुजरात पुलिस ने फोन कर पीड़िता के परिवार को फैसले की जानकारी दी। पीड़िता के परिवार और गांव के लोगों ने फैसले पर संतोष व्यक्त किया है। पूरा मामला जानिए 16 दिसंबर 2024 को लड़की अपने घर के पास खेल रही थी। उसी समय विजय वहां आया और उसे अगवा करके अपने साथ झाड़ियों में ले गया। बच्ची को उसने हवस का शिकार बनाया और लड़की की प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया। इससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई थी। उसे वड़ोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया था- बच्ची के पेट व मुंह पर गंभीर जख्म है। स्थिति नाजुक है। हम अपने करियर में ऐसा केस नहीं देखा था। पीड़ित बच्ची बार-बार कह रही थी कि पड़ोस में रहने वाले विजय ने पहले उसे पत्थर मारा, चाकू मारा, फिर गलत काम किया। पीड़िता के माता-पिता मजदूर करती हैं। वो लोग भी पलामू के पांकी के रहने वाले हैं। इधर, हैवानियत की घटना सामने आने के बाद CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भरूच पहुंची थी और पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की थी। झारखंड सरकार ने लड़की के परिवार को चार लाख की सहायता राशि दी थी। 3 घंटे में पीड़िता को दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ था बच्ची को 16 दिसंबर को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में रेफर किया गया था। इंटरनल पार्ट्स में गंभीर चोट लगी थी। उसकी तीन सर्जरी भी की गई थी। 23 दिसंबर को इलाज के दौरान 3 घंटे में पीड़िता को दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता ने कहा था- आरोपी से 10 साल से थी पहचान नाबालिग पीड़िता के पिता ने बताया था- बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले से 10 वर्षों से जान पहचान है। दोनों गुजरात में एक साथ सरिया सेटिंग का काम करते हैं। छह माह पहले ही उसने अपनी पत्नी और बेटी को गांव से गुजरात बुलाया था। यहां आने के बाद उसकी पत्नी भी मजदूरी करने लगी थी। घर पर बेटी अकेले थी। सोमवार देर शाम जब पत्नी लौटी तो बेटी को घर में नहीं पाया। खोजने पर बेटी झाड़ी में मिली। उसने बताया कि उसके साथ गलत काम किया गया है। विजय ने एक महीने पहले भी बच्ची के साथ रेप किया था। बच्ची विजय पासवान को डीवीडी बुड्ढा कह कर बुलाती थी। ----------------------------- ये भी खबर पढ़िए झारखंड की बेटी का पलामू लाया गया शव:गुजरात में रेप के बाद हुई थी मौत, महिलाएं बोलीं-आरोपी को चौराहे पर फांसी देना चाहिए झारखंड की बेटी का बुधवार की शाम शव पलामू लाया गया। गुजरात में रेप के बाद उसकी इलाज के दौरान 23 दिसंबर को मौत हो गई थी। पांकी की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ पलामू विश्रामपुर के रहने वाले युवक ने 16 दिसंबर को भरूच में रेप किया था। आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी थी। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

फतेहाबाद में खरीद एजेंसियों को दूसरा नोटिस भेजा:30 प्रतिशत गेहूं अभी भी खुले में, बारिश का अलर्ट, आढ़तियों को दिए निर्देश 3 May 2025, 1:49 pm

फतेहाबाद में टोहाना की अनाज मंडी में गेहूं उठान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग ने खरीद एजेंसियों को दूसरा नोटिस जारी किया है। सचिव संदीप गर्ग ने नोटिस में कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार, गेहूं खरीद के 48 घंटे के भीतर एजेंसियों द्वारा अनाज मंडी से उठान अनिवार्य है। टोहाना शहर में हरियाणा वेयर हाउस ने 1 लाख 99 हजार 21 क्विंटल गेहूं खरीदा। इसमें से 160589 क्विंटल का उठान हुआ है जबकि19 प्रतिशत उठान अभी बाकी है। हैफेड ने 273615 क्विंटल में से 212690 क्विंटल का उठान किया है। 22 प्रतिशत उठान शेष है। वेयर हाउस द्वारा 43 प्रतिशत उठान बाकी ठरवा केंद्र पर स्थिति और गंभीर है। यहां हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 43 प्रतिशत उठान बाकी है। नांगला में हैफेड का 33 प्रतिशत उठान शेष है। रेहनवाली में हरियाणा वेयर हाउस का 27 प्रतिशत और हिंदालवाला में 15 प्रतिशत उठान बाकी है। आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी सचिव ने कहा कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी दी है। एजेंसियां पर्याप्त गाड़ियां नहीं भेज रही हैं। मंडी में 25-30 प गेहूं अभी भी खुले में पड़ा है। सचिव ने स्पष्ट किया है कि यदि गेहूं खराब हुआ तो इसकी जिम्मेदारी खरीद एजेंसियों की होगी। उन्होंने अनाज मंडी के आढ़तियों को अनाज मंडी में गेहूं को बरसात से बचाने के लिए उचित इंतजाम करने की बात कही है ताकि नुकसान से बचाया जा सके।

(image/jpeg)

अंबाला में वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तान से मिली धमकी:बोले-आतंकी ने मैसेज कर लिखा- तेरे दिमाग में गोली मारेंगे; IG-SP को शिकायत भेजी 3 May 2025, 1:46 pm

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को आज पाकिस्तानी आतंकवादी ने धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरे दिमाग में गोली मारेंगे’। आतंकी ने पाकिस्तानी नंबर से धमकी के साथ गाली गलौच भी किया, जिसकी शिकायत वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के एडीजीपी सीआईडी, अंबाला के आईजी, अंबाला के एसपी सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों को लिखित में दी है। वीरेश शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगातार पाकिस्तानी आतंकी संगठन और खालिस्तानी मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं क्योंकि मैं पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ बोल रहा हूं, और पहलगांव घटना के बाद लगातार पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है, जिस कारण पाकिस्तानी आतंकवादी भी उन्हें मौत के घाट उतारना चाहते हैं। शांडिल्य बोले- स्लीपर सेल से मिलकर मेरी हत्या करवा सकते हैं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मेरी आवाज को दबाने के लिए और लोगों में दहशत डालने के लिए मेरे ऊपर पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में बैठे अपने स्लीपर सेल से मिलकर मेरी हत्या करवा सकते हैं। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नंबर से उनके मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया कि तेरे दिमाग में गोली मारेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 25 साल से पाकिस्तानी आतंकी संगठनों सहित खालिस्तानी मुहिम के साथ-साथ बब्बर खालसा जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कानूनी व जमीनी लड़ाई लड़ रहे हैं, और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के माध्यम से जन आंदोलन छेड़े हुए हैं। आतंकवाद के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी शांडिल्य ने कहा कि उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित खालिस्तानियों के खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज हैं जो अंबाला और पंजाब में दोनों जगहों पर है। उन्होंने कहा कि उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले कुछ खालिस्तानियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी।

(image/gif)

मंडी में इको टूरिज्म बढ़ाएगी सरकार:17 साइटों पर बनेंगे टेंट और शेड, 5 जून तक होगा ऑनलाइन आवेदन 3 May 2025, 1:46 pm

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी के सराज और नाचन क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। सरकार ने इस क्षेत्र में 17 पर्यटन स्थलों को मंजूरी दी है। सराज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी चेतराम ठाकुर ने बताया कि मंजूर की गई साइटों में शेटा धार, स्पीहनी धार, भाटकी धार, देव कांढा, तुंगा सिद्ध गढ़, रैन गलु, खौली, खोड़ा थाच, थाची, पंचाई, नौणा, भुलाह, थरोट धार, कांढा, बिजाई, स्टींबर जार और डुगाथर शामिल हैं। प्रत्येक साइट में साढ़े 12 बीघा जमीन आवंटित की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इन स्थलों पर केवल अस्थाई टेंट और शेड बनाए जा सकेंगे। इच्छुक लोग इको टूरिज्म की वेबसाइट पर 5 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत 10 साल का एग्रीमेंट किया जाएगा, जिसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है। प्रत्येक साइट के लिए 5 लाख रुपए का निवेश निर्धारित किया गया है। इस परियोजना पर अगस्त से काम शुरू होने की संभावना है। इस पहल से क्षेत्र में लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मंडी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह पहला कदम है।

(image/jpeg)

कपूरथला में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई, सप्लाई करने जा रहे थे 3 May 2025, 1:37 pm

कपूरथला पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन बरामद की है। थाना सुभानपुर में तैनात एएसआई राम कुमार की टीम ने हमीरा पुल के पास से एक युवक को पकड़ा। आरोपी की पहचान योद्धा सिंह के रूप में हुई, जो गांव हमीरा का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन मिली। दूसरी कार्रवाई में थाना सिटी के एएसआई मंगल सिंह की टीम ने मार्कफैड चौक से एक और तस्कर को पकड़ा। आरोपी प्यारा लाल मोहल्ला केसरी बाग का रहने वाला है। उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

(image/jpeg)

किन्नौर में नवजात शिशु देखभाल इकाई शुरू:राजस्व मंत्री नेगी ने किया लोकार्पण, जिला स्तरीय समस्याओं पर की चर्चा 3 May 2025, 1:37 pm

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का लोकार्पण किया। यह इकाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्थापित की गई है। नई सुविधा से अब जिला के लोगों को नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शिकायत निवारण समिति की बैठक वहीं मंत्री नेगी ने आईटीडीपी भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। बैठक में सड़कों की मरम्मत, बिजली, सिंचाई, पेयजल और नेटवर्क जैसी बुनियादी समस्याओं पर चर्चा हुई। राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन-कल्याणकारी नीतियों के माध्यम से लोगों की सुविधा के लिए कार्य कर रही है। सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। समिति के गैर-सरकारी सदस्यों से प्राप्त शिकायतों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनजातीय जिला किन्नौर के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की।

(image/jpeg)

रायपुर एसपी को अवमानना का नोटिस, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब:याचिकाकर्ता पर था गबन का आरोप,रिकवरी के लिए रिटायरमेंट बेनिफिट पर रोक,फैसले को दी चुनौती 3 May 2025, 1:35 pm

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना के आरोपों में रायपुर के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह को नोटिस मिला है। हाई कोर्ट ने अवमानना याचिका की सुनवाई के बाद रायपुर एसपी को अवमानना नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। एएसआई के रिटायरमेंट के बाद भी उसके खिलाफ रिकवरी आदेश जारी कर समस्त देयकों को रोक दिया गया। कोर्ट आदेश के बाद भी देयकों का भुगतान नहीं करने पर अब हाई कोर्ट ने रायपुर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जानिए क्या है पूरा मामला दरअसल, शौर्य पेट्रोल पंप (पुलिस पंप), रायपुर में तैनात सुरेश सिंह सहायक उपनिरीक्षक (मैकेनिक) पर अनियमितता बरतने और एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि के गबन का आरोप था। विभागीय जांच के दौरान एएसआई पर यह आरोप लगाया गया था। इस मामले में विभाग ने सात साल पहले करीब 10 लाख रुपए की वसूली का आदेश जारी किया था। एएसआई ने इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने वसूली पर रोक लगाते हुए विभाग के आदेश को रद कर दिया था। एएसआई के रिटायरमेंट बेनिफिट पर विभाग ने लगाई रोक हाई कोर्ट के फैसले के बाद 21 फरवरी 2024 को एएसआई रिटायर हो गया। इसके बाद विभाग ने पूर्व में रिकवरी आदेश का जिक्र करते हुए उसके समस्त सेवानिवृत्त लाभों का भुगतान रोक दी। विभाग की इस कार्रवाई को भी रिटायर्ड एएसआई ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने वसूली की कार्रवाई को निरस्त करते हुए याचिकाकर्ता को सेवानिवृति लाभ का भुगतान 45 दिनों के भीतर करने निर्देश दिया है। याचिकाकर्ता ने दायर की अवमानना याचिका हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी तय समय सीमा बीत जाने के बाद भुगतान नहीं किए जाने पर याचिकाकर्ता ने अपने वकील के माध्यम से रायपुर एसपी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की। याचिका की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। ................................................. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट 10 मई से बंद:ग्रीष्मकालीन अवकाश में बैठेंगे वेकेशन जज, सिर्फ जरूरी केस की होगी सुनवाई छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 10 मई से 8 जून तक समर वेकेशन घोषित किया गया है। अवकाश के दौरान केवल जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए वेकेशन जज की व्यवस्था की गई है। अलग-अलग दिनों में ये जय केस की सुनवाई करेंगे।हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ज्यूडिशियल ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

इंदौर में टीआई और भाजपा पार्षद में बहस का वीडियो:टीआई बोले-क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है? भाजपा विधायक की मौजूदगी में नोकझोंक 3 May 2025, 1:34 pm

इंदौर में सदर बाजार थाना के टीआई यशवंत यशवंत बडोले का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?' शनिवार को सामने आए इस वीडियो में टीआई की पार्षद सुरेश टाकलकर से बहस हो रही है। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला भी बैठे नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये वीडियो पिछले शुक्रवार को इंदौर में पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों वाला वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को भाजपा विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद सुरेश टाकलकर अपने समर्थकों के साथ बड़वाली चौकी में एफआईआर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। इस दौरान पार्षद की टीआई से बहस हो गई थी। वीडियो में टीआई बोले क्या वो मेरे रिश्तेदार हैं ? बुधवार को जब विधायक गोलू शुक्ला थाने पहुंचे, तब उनके सामने ही पार्षद सुरेश टाकलकर और टीआई के बीच तनातनी हो गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीआई पार्षद को पहचान ही नहीं सके। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि वह पार्षद हैं। वीडियो में पार्षद कह रहे हैं कि मैंने आपको कई बार फोन किया, लेकिन आपने फोन नहीं उठाया। टीआई कह रहे हैं कि आप जिस मुद्दे को लेकर यहां आए हैं, उस पर बात करें। फिर अचानक गुस्से में आकर कहा- क्या वो लोग मेरे रिश्तेदार लगते हैं या आप मेरे रिश्तेदार लगते हैं। टीआई ने अपना हाथ दिखाते हुए कहा कि क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है? कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने कराया था प्रदर्शन दरअसल, कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पिछले शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बड़वाली चौकी पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान जब पार्षद ने ‘पाकिस्तान’ कहा, तो कुछ समर्थकों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' की जगह 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा दिए। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर अनवर कादरी समेत दो लोगों की गिरफ्तारी भी की थी। इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. इंदौर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे लगाने का वीडियो:भाजपा विधायक ने दर्ज कराई FIR इंदौर में आतंकवाद के खिलाफ हुए प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे सुनाई दे रहे हैं। वीडियो शुक्रवार का शहर के वार्ड 58 स्थित बड़वाली चौकी का बताया जा रहा है। कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बड़वाली चौकी पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने लिखी राज्यपाल को चिट्ठी:तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में कार्रवाई की मांग, कहा - संग्राहक आदिवासियों को तुरंत लौटाएं बोनस 3 May 2025, 1:34 pm

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सुकमा वनमंडल में आदिवासी तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बोनस घोटाले को लेकर राज्यपाल रामेन डेका को पत्र लिखा है। उन्होंने इसे “गरीब आदिवासियों के हक पर डाका” बताते हुए गंभीर चिंता जताई और राज्य सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए। और बोनस की राशि आदिवासी संग्राहकों को जल्द भुगतान करने की बात कही। पत्र में उन्होंने बताया कि सुकमा वनमंडल में 67,732 आदिवासी संग्राहकों को वर्ष 2021-22 के लिए मिलने वाली ₹8.21 करोड़ की बोनस राशि का गबन कर लिया गया है, लेकिन अब तक सिर्फ एक अधिकारी को ही निलंबित कर कार्रवाई की खानापूर्ति की गई है। वन विभाग से जुड़े अफसरों ने मिलकर गबन किया महंत ने आरोप लगाया कि 25 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों, पोषक अधिकारियों और डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारियों ने मिलकर यह गबन किया। उन्होंने मांग की कि भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1980 के तहत सभी आरोपियों पर आपराधिक केस दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही, सभी दोषियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए। वन मंत्री ने विधानसभा में झूठी जानकारी दी उन्होंने कहा कि वन मंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में सदन के पटल पर शत-प्रतिशत बोनस वितरण की झूठी जानकारी दी, जबकि हकीकत में संग्राहकों को पैसा मिला ही नहीं। महंत ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतर्कता से ही यह घोटाला सामने आ पाया। छापों के बाद मामला उजागर हुआ, लेकिन सरकार अब भी लीपापोती में लगी है। महंत ने यह भी लिखा कि वर्ष 2023-24 में बोनस की यह राशि नगद रूप में संग्राहकों को दी जानी थी, जिसके लिए बजट भी जारी हुआ, लेकिन वितरित करने की बजाय उसे गबन कर लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह बोनस राज्य सरकार के खजाने से नहीं, बल्कि तेन्दूपत्ता विक्रय से प्राप्त लाभ का 80% होता है, जिसे संग्राहकों में बांटा जाता है। महंत ने राज्यपाल से की ये 8 प्रमुख मांगें: डॉ. महंत ने अंत में लिखा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के प्रदेश में आदिवासियों के साथ इतना बड़ा अन्याय चौंकाने वाला है और इस पर राज्यपाल को व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए।

(image/jpeg)

उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव:परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दो दिन पहले बरौली पुल पर मिली थी बाइक 3 May 2025, 1:34 pm

लखनऊ के पीजीआई इलाके में उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से उसकी पहचान की। मृतक का नाम अंकुश कनौजिया है। वह 24 वर्ष का था और जनपद बाराबंकी का रहने वाला था। मृतक अंकुश के चचेरे भाई दिलीप कुमार ने बताया कि अंकुश के पिता प्रेम कुमार कनौजिया वृंदावन योजना के सेक्टर 6 में रहते थे। अंकुश उनसे अलग सेक्टर 14 में स्थित बरौली गांव में किराए पर रहता था। वह कपड़े धोने और प्रेस करने का काम करता था। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंकुश की हत्या कर शव फेंका गया है। मृतक की बाइक दो दिनों पहले बरौली पुल के ऊपर खड़ी मिली थी। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

(image/jpeg)

शिमला में शराब ठेकों पर तैनाती का विरोध:मल्टी टास्क वर्करों ने हिमफेड कार्यालय में दी शिकायत, लोनिवि में वापसी की मांग 3 May 2025, 1:34 pm

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर के मल्टी टास्क वर्कर्स ने शराब ठेकों पर की गई तैनाती का विरोध किया है। शनिवार को वर्कर्स ने हिमफेड कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रदेश सरकार ने हाल ही में लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्कर्स को हिमफेड के शराब ठेकों में तैनात किया है। रामपुर और ननखड़ी तहसील के दस ठेकों में 20 वर्कर्स को लगाया गया है। वर्कर्स के सामने कई समस्याएं हैं। उन्हें बिना किसी अनुभव के शराब का लेनदेन और स्टॉक मैनेजमेंट करना पड़ रहा है। आठवीं पास वर्कर्स को कैश जमा करवाने और कागजी कार्रवाई में दिक्कतें आ रही हैं। 30 किलोमीटर दूर ड्यूटी पहले लोनिवि में उनका कार्य समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक था। अब उन्हें सुबह 10 से रात 11 बजे तक काम करना पड़ता है। भर्ती के समय 8-10 किलोमीटर के दायरे में काम का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब उन्हें 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। रहने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं वर्कर्स को रहने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं मिल रही है। आने-जाने और खाने का खर्च भी खुद वहन करना पड़ रहा है। मात्र 4500 रुपये मासिक वेतन में यह सब संभव नहीं है। वर्कर्स ने सरकार से पहले की तरह लोनिवि में ही सेवाएं देने की मांग की है। मल्टी टास्क वर्कर यूनियन रामपुर के उपाध्यक्ष सुशील कुमार, विशाल मेहता, अंकुश, राजेंद्र कुमार, प्रदीप ठाकुर, यशपाल, राजकुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य वर्करों ने सरकार और लोनिवि से उन्हें पूर्व की भांति लोक निर्माण विभाग में कार्य करवाने की मांग की है।

(image/jpeg)

नालागढ़ में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई 3 May 2025, 1:32 pm

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में नशे की ओवरडोज से एक और युवक की मौत हो गई। नालागढ़ के दत्तोवाल के सौरभ शर्मा को देर रात संदिग्ध हालत में अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने माना, उनसे खरीदता था नशा जानकारी के अनुसार मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने सतनाम सिंह उर्फ सत्ती और संजय खान उर्फ बादशाह को हिरासत में लिया है। मृतक के भाई का आरोप है कि दोनों आरोपी सौरभ को नशीला पदार्थ बेचते थे। सौरभ ने खुद भी माना था कि वह सतनाम से नशीला पदार्थ खरीदता था। परिजनों का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने मिलकर सौरभ को नशे की ओवरडोज दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। सतनाम सिंह पहले भी कई बार संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। थाना नालागढ़ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

(image/jpeg)

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे तैयार; फिर आंधी-तूफान; रेत माफिया ने पंच पर ट्रैक्टर चढ़ाया; रील के लिए स्टंटबाजी; VIDEO में 10 खबरें 3 May 2025, 1:29 pm

इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज छत्तीसगढ़ की दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

(image/gif)

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:500 साल बाद गाजी मियां के मेले पर रोक; शुभम की अस्थियां देख चीख पड़ीं ऐशन्या; ज्वेलर की हत्या का LIVE वीडियो 3 May 2025, 1:29 pm

नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर मुजफ्फरनगर से रही। किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महापंचायत भी हुई। दूसरी खबर बहराइच से है। यहां लगने वाले गाजी मियां के मेले पर रोक लगा दी गई है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा... सबसे पहले 5 बड़ी खबरें… 1- महापंचायत में टिकैत की तबीयत बिगड़ी, अखिलेश बोले- बांध लो पगड़ी सम्मान की मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ गई। उनका बीपी बढ़ गया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन पर जन आक्रोश रैली के दौरान हमला करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। अखिलेश ने कविता लिखकर सरकार पर निशाना साधा। बागपत से भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा, एक-एक को चुनकर मारेंगे। (पढ़ें पूरी खबर) 2- बहराइच में 500 साल बाद गाजी मियां मेला नहीं लगेगा, CO ने बताया क्यों नहीं दी अनुमति बहराइच में सैयद सालार गाजी (गाजी मियां) की दरगाह पर इस साल मेला नहीं लगेगा। SDM शालिनी प्रभाकर ने एलआईयू रिपोर्ट के आधार पर मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि 500 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब गाजी मियां का मेला नहीं लगेगा। बहराइच CO सिटी ने बताया कि पहलगाम हमले के विरोध में देश में आक्रोश हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 3- शुभम की फोटो सीने से लगाकर रोती रही पत्नी, प्रयागराज में कर्मकांड करा रहे पंडित हुए भावुक पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं। अस्थि विसर्जन के दौरान पत्नी ऐशन्या शुभम की फोटो को सीने से लगाए रहीं। बीच-बीच में वह रो पड़ती थीं। परिवार के लोग उन्हें संभालते दिखे। उनकी नम आंखों को देखकर कर्मकांड करा रहे पंडित भी भावुक हो गए। (पढ़ें पूरी खबर) 4- संभल CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर, हिंसा के 5 महीने बाद चंदौसी भेजे गए होली एक, जुमा-52 कहने वाले संभल CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर हो गया है। उन्हें चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी मिली है। उनकी जगह IPS आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया प्रभार दिया गया है। आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार को CO के ट्रांसफर किए। (पढ़ें पूरी खबर) 5- मथुरा में सड़क हादसे में 4 की मौत, पीछे से आ रहे डंपर ने सवारियों को रौंदा मथुरा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार थार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हुई। टेंपो में सवार लोग रोड पर गिरे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसा थाना क्षेत्र जैत में छटीकरा देवी आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास हुआ। (पढ़ें पूरी खबर) अब 8 अन्य अहम खबरें... 6- आगरा में ज्वेलर की सरेआम हत्या का वीडियो, 10 लाख के जेवर लूटकर भाग रहे बदमाशों ने मारी गोली आगरा में ज्वेलर की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 10 लाख की ज्वेलरी लेकर दो बदमाश शोरूम से निकल रहे हैं, तभी कारोबारी योगेंद्र चौधरी पहुंच जाते हैं। बदमाशों को रोकने का प्रयास करते हैं, तभी बदमाशों ने उनके पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही वे गिर पड़े और तड़पने लगे। वारदात के बाद बदमाश पैदल भाग गए। (देखें वीडियो) 7- राम मंदिर से मुस्लिम महिला को हिरासत में लिया, संदिग्ध एक्टिविटी पर सुरक्षाकर्मियों ने रोका अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन कर वापस लौट रही मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस और एजेंसियां महिला के नाम, पता के वेरिफिकेशन में जुट गई हैं। महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है। उसका नाम इरिम है। महिला शुक्रवार को दोपहर में राम जन्मभूमि परिसर में अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन करने गई थी। (पढ़ें पूरी खबर) 8- इटावा में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड, गांव में 12 थानों की फोर्स तैनात इटावा में छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मुस्लिम युवक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था। स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था, एक सप्ताह पहले छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।छात्रा की मौत के बाद गांव में तनाव हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 9- मायावती बोलीं- कांग्रेस-भाजपा की सियासत में दलित-ओबीसी समाज फिर बना ‘वोट बैंक बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा- देश में सन् 1931 के बाद पहली बार जातीय जनगणना कराए जाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया है। लेकिन इस फैसले का राजनीतिक क्रेडिट लेने की होड़ ने एक बार फिर दलित व ओबीसी समाज के संवैधानिक हकों को लेकर कांग्रेस व भाजपा की पुरानी पोल खोल दी है। (पढ़ें पूरी खबर) 10- आगरा में 5 साल के मासूम पर कुत्तों का जानलेवा अटैक, शरीर पर 12 जख्म आगरा में 5 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोचा। बच्चा अपने पिता के इंतजार में घर के सामने खड़ा था, तभी 5 आवारा कुत्ते वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। बच्चे ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने पैर पकड़कर उसे गिरा दिया। इसके बाद उसे घसीटा और करीब दो मिनट तक नोचते रहे। (पढ़ें पूरी खबर) 11- मुरादाबाद में टीचर ने प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का दिया, बच्चों से झाड़ू लगवाने पर हुआ विवाद मुरादाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर मारपीट हुई। फिर टीचर में प्रधानार्चाय कार्यालय में कुर्सी बैठी प्रिंसिपल को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान टीचर के साथ एक अन्य महिला भी थी। दोनों ने प्रिंसिपल को खूब खरी खोटी भी सुनाई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर) 12- गोरखपुर में ओटी टेक्नीशियन ने 14 महिलाओं के ऑपरेशन किए, 15वीं की मौत से खुला राज गोरखपुर में लैब टेक्नीशियन ने खुद को डॉक्टर बताकर 14 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी कर डाली। 15वें ऑपरेशन में महिला की मौत हो गई। इसका पता चलते ही टेक्नीशियन और अस्पताल संचालक पति-पत्नी फरार हो गए। गुस्साए घरवालों ने अस्पताल में हंगामा किया। शुरुआती जांच में पता चला कि अस्पताल संचालक पति-पत्नी नार्मल डिलीवरी को कंप्लीकेटेड बताकर पेशेंट को डराते थे। (पढ़ें पूरी खबर) 13- प्रयागराज में बदमाशों ने वकील को गोली मारी, 20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे प्रयागराज में बदमाशों ने दिन-दहाड़े वकील को गोली मार दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील को रोका। इसके बाद सीने में गोली मार दी। आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। वकील को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। गोली लगने के बाद वकील करीब 20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे। (पढ़ें पूरी खबर) खबर, जो सबसे हटकर है... 14- हेड कॉन्स्टेबल ने की 5 शादी, छठवीं की थी तैयारी मुजफ्फरनगर के हेड कॉन्स्टेबल ने पांच शादियां की। छठवीं शादी की तैयारी में था। लेकिन, 5वीं टीचर पत्नी को इसकी भनक लग गई। वह थाने पहुंच गई। अरोपी हरियाणा पुलिस में है और गुरुग्राम में तैनात है। जबकि पत्नी बरेली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। पत्नी की शिकायत पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल, मां व जेठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर) कल क्या रहेगा खास... 15- कल से 6 मई तक बारिश की संभावना 4 मई से 6 मई तक यूपी के मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 6 मई तक यूपी में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की रफ्तार से हवा चल सकती है। कल फिर होगी शाम सात बजे मुलाकात।

(image/gif)

भारत का पहला AI डाटा सेंटर नवा रायपुर में बनेगा:1 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट, 2000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार,CM ने किया भूमिपूजन 3 May 2025, 1:29 pm

भारत का पहला AI डेटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में बनेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को इसका भूमिपूजन किया। इस सेटर में 1 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट होगा। 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंटर पार्क की नींव नवा रायपुर के सेक्टर-22 में रख दी गई है। यह डेटा सेंटर पार्क 13.5 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। इसमें 2.7 हेक्टेयर हिस्सा विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के रूप में विकसित होगा। रैक बैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड इस सेंटर को डेवलप कर रहा है। पहले चरण में 5 मेगावाट क्षमता का सेंटर बनेगा। इसे 150 मेगावाट तक एक्सपेंड किया जाएगा। भविष्य में इस प्रोजेक्ट में लगभग 2000 करोड़ रुपS का अतिरिक्त निवेश आने की बात सरकार की ओर से कही गई है। क्या होगा इस सेंटर में ? इस सेंटर में स्टोरेज और प्रोसेसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), हेल्थटेक, डिफेंस, फिनटेक और डेटा एनालिटिक्स जैसे सेक्टर में सेवाएं भी दी जाएंगी। पार्क में GPU आधारित हाई-एंड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, रिकॉर्डिंग, लाइव डेटा स्ट्रीमिंग, और AI प्रॉसेसिंग जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी। इस प्रोजेक्ट में 500 लोगों को नौकरी मिलेगी। इनडायरेक्ट तौर पर 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां हाई-एंड कंप्यूटिंग, लाइव डेटा स्ट्रीमिंग, एआई प्रोसेसिंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसका असर हेल्थटेक, फिनटेक, स्मार्ट एग्रीकल्चर और रक्षा क्षेत्र में बड़े बदलावों के रूप में दिखाई देगा। छत्तीसगढ़ को क्या फायदा मिलेगा CM साय ने क्या कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि नई उद्योग नीति के कारण कम समय में ही देश विदेश से स्थापना के लिए उद्योग आ रहे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि इसी साल स्थापना दिवस पर डाटा सेंटर का लोकार्पण हो जाए। हम एक ऐसा छत्तीसगढ़ बना रहे हैं, जहां के युवा सेमीकंडक्टर भी तैयार करेंगे और एआई सेवाएं भी देंगे। एआई डेटा सेंटर से प्रदेश में एआई आधारित सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। उद्योग और व्यापार जगत के साथ इसका सीधा लाभ लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मिलेगा। डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के कैबिनेट में लिए गए निर्णय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले ही हमारी कैबिनेट ने डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में स्टेट ऑफ आर्ट नाइलिट (State of Art NIELIT) की स्थापना के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) को लगभग 10 एकड़ जमीन निःशुल्क आबंटित की है।

(image/jpeg)

रोहतक में किसान सभा बोले-टिकैत की पगड़ी फेंकना शर्मनाक:यूपी सरकार चुप क्यों, सांप्रदायिकता फैला रहे असामाजिक तत्व, आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश 3 May 2025, 1:28 pm

रोहतक में अखिल भारतीय किसान सभा ने संयुक्त किसान आंदोलन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की निंदा की। किसान सभा के नेताओं ने कहा कि राकेश टिकैत पर हमला किसान मजदूरों पर हमला है और यूपी सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से न लेना कई सवाल खड़े कर रहा है। किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित सिंह ने कहा कि पहलगाम के आतंकवादी हमले के खिलाफ कल मुजफ्फरनगर में एक रोष सभा के आयोजन में राकेश टिकैत भी आमंत्रित थे। उनके वहां पहुंचने पर योजनाबद्ध ढंग से सांप्रदायिक उन्मादी गिरोह ने हिंसक हमला किया और उनकी पगड़ी उतार कर फेंकने जैसी असभ्य और सामाजिक परंपराओं को लांघने का साहस किया। मोदी-मोदी के लगा रहे थे नारे सुमित सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। इस कायराना हमले की देश भर में व्यापक निंदा हो रही है। परंतु अभी तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा इस गंभीर हमले की निंदा न करना, अनेक सवाल खड़े कर रहा है। ओछी राजनीति करने पर उतारू असामाजिक तत्व सुमित सिंह ने कहा कि पहलगाम के बर्बरता पूर्ण आतंकी हमले के उपरांत कुछ कट्टरता वादी सांप्रदायिक तत्व इसे राजनीतिक रंग देकर देश के भीतर अल्पसंख्यकों, कश्मीर के लोगों, धर्मनिरपेक्ष संगठनों और राष्ट्रीय एकता व अखंडता में विश्वास रखने वाली ताकतों को निशाना बनाकर ओछी राजनीति करने पर उतारू हैं। आतंकवादियों के मंसूबे पूरे कर रहे असामाजिक तत्व सुमित सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक हरकतें करने वाले आतंकवादियों के मंसूबों को पूरा कर रहे हैं। राकेश टिकैत पर किया गया हमला एक व्यक्ति विशेष पर हमला नहीं, बल्कि समूचे किसान मजदूर आंदोलन पर हमला है जिसका अनुकूल जवाब देने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है। रोष सभा में राकेश टिकट की उछाली थी पगड़ी बता दें कि पहलगाम के आतंकवादी हमले के खिलाफ शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में एक रोष सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत को बुलाया गया था। रोष सभा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की की और उनकी पगड़ी को उतारकर फेंक दिया था। इसी मामले को लेकर किसानों में रोष बढ़ रहा है। साथ ही ऐसा काम करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई।

(image/jpeg)

पंजाब के युवकों ने HRTC के कंडक्टर को पीटा:वर्दी फाड़ी, तेजधार हथियार से हमला किया, नालागढ़ डिपो की थी बस 3 May 2025, 1:24 pm

हिमाचल में एचआरटीसी के कंडक्टर की पंजाब के युवकों ने पिटाई कर दी। पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को कंडक्टर पर हमला हुआ। यह घटना मढ़ावाला के पास हुई। पंजाब से आए कुछ युवाकों ने नालागढ़ डिपो की बस को रोका और हमलावरों ने कंडक्टर कुलदीप कुमार को बस से उतारा। इसके बाद उन्होंने कंडक्टर की वर्दी फाड़ दी और तेजधार हथियार से हमला किया। कंडक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि यह हमला एक पुराने विवाद का नतीजा है। बीते एक मई को नंगल बस अड्डे पर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों से पर्ची काटने को लेकर झगड़ा हुआ था। हमलावर उसी घटना का बदला लेने आए थे। पिंजौर थाना में FIR कुलदीप के मुताबिक, हमलावर कार में सवार होकर आए। उन्होंने हरियाणा से हिमाचल जा रही बस को रोका और हमला कर फरार हो गए। कंडक्टर ने इस मामले में पिंजौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए।

(image/gif)

पंजाब के युवकों ने HRTC के कंडक्टर को पीटा:वर्दी फाड़ी, तेजधार हथियार से हमला किया, नालागढ़ डिपो की थी बस 3 May 2025, 1:24 pm

हिमाचल में एचआरटीसी के कंडक्टर की पंजाब के युवकों ने पिटाई कर दी। पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को कंडक्टर पर हमला हुआ। यह घटना मढ़ावाला के पास हुई। पंजाब से आए कुछ युवाकों ने नालागढ़ डिपो की बस को रोका और हमलावरों ने कंडक्टर कुलदीप कुमार को बस से उतारा। इसके बाद उन्होंने कंडक्टर की वर्दी फाड़ दी और तेजधार हथियार से हमला किया। कंडक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि यह हमला एक पुराने विवाद का नतीजा है। बीते एक मई को नंगल बस अड्डे पर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों से पर्ची काटने को लेकर झगड़ा हुआ था। हमलावर उसी घटना का बदला लेने आए थे। पिंजौर थाना में FIR कुलदीप के मुताबिक, हमलावर कार में सवार होकर आए। उन्होंने हरियाणा से हिमाचल जा रही बस को रोका और हमला कर फरार हो गए। कंडक्टर ने इस मामले में पिंजौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए।

(image/gif)

निरमंड में दो दिवसीय रेड क्रॉस मेला 8,9 मई को:मिनी मैराथन, पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिताएं होंगी, मुफ्त चिकित्सा शिविर भी लगेगा 3 May 2025, 1:21 pm

कुल्लू जिले के निरमंड में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर 8 और 9 मई को दो दिवसीय रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन कुल्लू के उपायुक्त और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्षा करेंगी। पहले दिन नशा मुक्त समाज की थीम पर 15 से 35 वर्ष के युवाओं के लिए मिनी मैराथन होगी। वहीं 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए जागरूकता वॉक का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें पेंटिंग, भाषण और स्लोगन लेखन शामिल हैं। प्रतियोगिताओं की थीम जंगलों को आग से बचाना, आतंकवाद और प्राकृतिक आपदा पर केंद्रित होगी। मेले में स्वयं सहायता समूहों के स्थानीय उत्पादों के स्टॉल और विभागीय प्रदर्शनी लगेंगी। मुफ्त चिकित्सा परीक्षण, दिव्यांगता आंकलन और रक्तदान शिविर भी होंगे।

(image/jpeg)

फतेहाबाद पुलिस ने किया पैदल गश्त:सभी डीएसपी ने बाजारों में की पेट्रोलिंग, बोले, आम जन करें सुरक्षित महसूस 3 May 2025, 1:20 pm

फतेहाबाद जिले में एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर पुलिस पैदल गश्त पर रही। डीएसपी उमेद सिंह, जगदीश काजला व नर सिंह के नेतृत्व में सभी थानों व चौकियों की पुलिस टीम ने अपने एरिया में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने व सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की। एसपी के अनुसार, पैदल गश्त का उद्देश्य पुलिस की मौजूदगी दिखाना रहा। सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिस की मुस्तैदी नजर आई। पुलिस की मौजदूगी आमजन को सुरक्षित महसूस करवाएगी बाजार में गश्त के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी तय जगह में ही सामान रखने की हिदायत दी गई। डीएसपी नरसिंह ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करके अपराधियों के मन में भय का माहौल पैदा करना और उनको सलाखों के पीछे भेजने का इरादा है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर संबंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है। थानों से लेकर चौकी तक की पुलिस रही गश्त पर पुलिस प्रवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी थाना एवं चौकी प्रभारी ने कर्मचारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से पैदल गश्त की। इस अभियान में सभी थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल पैदल गश्त पर रहे। इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।

(image/gif)

नवांशहर में नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी सरकार:1 मई से घर-घर जाकर करेगी जागरूक, 5 जोन में बांटा राज्य 3 May 2025, 1:20 pm

पंजाब सरकार नशे के खिलाफ एक नया जन आंदोलन शुरू करने जा रही है। नवांशहर में हलका विधायक संतोष कटारिया ने बलाचौर में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जाएगा। विधायक ने कहा कि पिछले दो दशकों से नशे ने पंजाब के युवाओं को प्रभावित किया है। तीन साल की योजना बनाई सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए तीन साल की योजना बनाई है। नशा तस्करों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि वे या तो पंजाब छोड़ें या नशे का धंधा। पुलिस ने मादक पदार्थों की खुदरा बिक्री रोकने में सफलता पाई है। अब बड़े डीलरों पर कार्रवाई की जा रही है। 1 मई से एक नई पहल शुरू की जा रही है। राज्य को पांच जोन में बांटा गया है। टीमें गांवों, कस्बों और शहरों में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित वहीं 4 मई 2025 को नवांशहर में ग्राम रक्षा कमेटियों का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कटारिया ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह टीम लोगों के सहयोग से नशे के खिलाफ जंग जीतेगी और पंजाब को फिर से रंगीन बनाएगी।

(image/jpeg)

भोपाल में 59 रेस्टोरेंट-होटल बार सील:दस्तावेजों में खामियां मिलने पर लाइसेंस सस्पेंड; कलेक्टर के आदेश पर बड़ी कार्रवाई 3 May 2025, 1:16 pm

भोपाल में आबकारी विभाग ने 59 रेस्टोरेंट, होटल और क्लब बार के लाइसेंस सस्पेंड करने के बाद उन्हें सील कर दिया है। जांच में यहां खामियां मिली थीं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई। इस बार संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई। सहायक आयुक्त आबकारी वीरेंद्र कुमार धाकड़ ने बताया, वर्ष 2024-25 में संचालित रेस्टोरेंट, बार, होटल, सिविलियन क्लब लाइसेंस को 2025-26 के लिए रिन्यूवल करने के लिए पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन मांगे गए थे। लाइसेंसियों द्वारा ऑटो जनरेटेड बार लाइसेंस के ऑटो जेनरेशन के 30 दिन की समयावधि में ई-आबकारी पोर्टल पर अपलोड दस्तावेजों की जांच की गई। जिनमें खामियां थीं, उन्हें दूर करने को कहा गया था। इनमें से अधिकांश बार में बिजली सुरक्षा सर्टिफिकेट समेत कई दस्तावेज नहीं पाए गए थे। इसके चलते बार लाइसेंस को सस्पेंड कर उन्हें सील कर दिया गया है। इनके लाइसेंस सस्पेंड किए कार से 38 पेटी अवैध शराब जब्त आबकारी विभाग ने कार के साथ 38 पेटी शराब भी जब्त की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया ने बताया, 3 मई को आबकारी वृत्त 6अ बैरागढ़ प्रभारी अधिकारी स्वाति बघेल एवं टीम ने एक कार में देवास से भरकर लाई जा रही 381.0 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो आरोपी शाहरुख अली एवं शाकिर अली को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा 34(1)क व (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शराब 38 पेटी में रखी थी। जब्त शराब और कार की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।

(image/gif)

जगराओं में बाइक सवार बदमाशों ने महिला का पर्स छीना:लोगों ने पीछा कर दोनों को पकड़ा, पुलिस के हवाले किया 3 May 2025, 1:13 pm

लुधियाना जिले के जगराओं में एक महिला से पर्स छीनने की वारदात सामने आई है। स्थानीय लोगों की सतर्कता से दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस की टीम ने पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सिधवां बेट में काम से आई थी महिला जानकारी के अनुसार गांव गोरसियां मक्खन की रहने वाली कर्मजीत कौर अपने पिता के साथ सिधवां बेट में घरेलू काम से आई थी। काम खत्म करने के बाद जब वह गुरुद्वारा साहिब सिधवां बेट के पास से गुजर रही थी, तभी जगराओं की तरफ से आए दो बाइक सवारों ने उनका पर्स छीन लिया। पर्स में 8 हजार 780 रुपए नकद, बैंक पासबुक और आधार कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज थे। आरोपी किशनपुरा की तरफ भागने लगे। दोनों आरोपियों की हुई पहचान पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों लुटेरों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान सिकंदर खान और दविंदर सिंह उर्फ बिंदी के रूप में हुई है। दोनों गांव का-लेके, थाना धनौला, जिला बरनाला के रहने वाले हैं। जांच अधिकारी जसवंत सिंह के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

(image/jpeg)

कुल्लू में नदी में डूबे दो युवकों की मौत:नदी पार करते समय बहे, तीन दिन बाद मिला शव 3 May 2025, 1:13 pm

कुल्लू की मलाणा नदी में तीन दिन पहले डूबे दूसरे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। शव नदी में चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। बुधवार रात को मलाणा गांव के दो युवक नदी पार करते समय बह गए थे। नदी को पार करने के लिए लकड़ी की अस्थाई ढिफी का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान 19 वर्षीय इंद्रजीत और 21 वर्षीय दूसरा युवक नदी में बह गए। इंद्रजीत का शव गुरुवार को ही मिल गया था। रेस्क्यू टीम ने तीन दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। शव को आगे न जाने देने के लिए मलाणा डैम का पानी रोक दिया गया था। रेस्क्यू टीम के सदस्य छपु नेगी ने बताया कि नदी के तेज बहाव में दूसरे युवक का शव पहले नजर आया था। लेकिन वह फिर से ओझल हो गया। शनिवार को शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

(image/gif)

जींद में मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की रेड:MTP किट बेचते संचालक काबू, 800 रुपए में बेच रहा था, नहीं दिखा सका दस्तावेज 3 May 2025, 1:12 pm

जींद में एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल, डा. सुनील व डा. प्रीति की संयुक्त टीम ने रेड की। रेड के दौरान यहां MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट बरामद हुई। इसे बिना डॉक्टर की परमिशन के किसी को भी नहीं दिया जा सकता। सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायत मिली थी कि सफीदों में शर्मा मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित एमटीपी किट बेची जा रही हैं। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने टीम का गठन किया। इसमें डा. सुनील व डा. प्रीति को शामिल किया गया। फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा स्टोर पर टीम ने एक फर्जी ग्राहक को एमपीटी किट लेने के लिए शर्मा मेडिकल स्टोर पर भेजा। एमटीपी किट की कीमत स्टोर संचालक द्वारा 800 रुपए बताई गई। जैसे ही ग्राहक को स्टोर संचालक ने एमटीपी किट दी तो ग्राहक ने टीम की तरफ इशारा कर दिया। इस पर टीम ने एमटीपी किट तथा 800 रुपए बरामद कर लिए। टीम द्वारा शर्मा मेडिकल स्टोर संचालक बोधराज से एमटीपी किट के संबंध में डॉक्टरी पर्चा व उसका बिल मांगा तो वह दिखाने में नाकाम रहा। ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने बताया कि केमिस्ट के पास से एमटीपी किट बरामद हुई है। पुलिस बोधराज से एमपीटी किट लाने के बारे में पूछताछ की जा रही है।

(image/jpeg)

पलवल में बिजली गिरने से 8 भेड़-बकरियों की मौत:नीम के पेड़ के नीचे बंधे थे पशु, जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग 3 May 2025, 1:07 pm

पलवल जिले के होडल उपमंडल के भुलवाना गांव में शनिवार सुबह आसमानी बिजली गिरने से हादसा हो गया। बारिश से पहले बिजली गिरने से एक ग्वाले की 8 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। घटना के समय पशु नीम के पेड़ के नीचे बंधे हुए थे। जानकारी के अनुसार इनमें 6 भेड़ें और 2 बकरियां शामिल थीं। पीड़ित ग्वाला संजय ने बताया कि वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए करीब 30-35 भेड़-बकरियां पालता है। संजय रोजाना इन पशुओं को जंगल में चराने ले जाता है और शाम को घर के आंगन में पेड़ों के नीचे बांध देता है। परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे शनिवार सुबह मौसम खराब हुआ और हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे। अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ नीम के पेड़ पर बिजली गिरी और नीचे बंधे पशुओं की मौत हो गई। जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग संजय के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि पशुपालन ही उनकी आजीविका का एकमात्र जरिया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और आसमानी बिजली की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही है।

(image/jpeg)

हजारीबाग में स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को कुचला:एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ा; चालक फरार 3 May 2025, 1:07 pm

हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के पास शनिवार को एक स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में बोकारो जिला निवासी दिलचंद उर्फ करण चौहान और स्थानीय मजदूर राजेश चौहान की मौत हो गई। घटना सड़क किनारे चल रहे मजदूरों के साथ हुई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। दिलचंद की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। तापीन साउथ कोलियरी में काम करते थे दोनों मजदूर तापीन साउथ कोलियरी में काम करते थे। वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। चरही थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से स्कॉर्पियो वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है। क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

(image/jpeg)

कपूरथला में मंत्रियों समेत पार्षद-सरपंचों ने ली शपथ:​​​​​​​7 मई से नशामुक्ति यात्रा शुरू, रोजाना 3 गांवों में जाएगी टीम 3 May 2025, 1:05 pm

पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ बड़े जन आंदोलन की शुरुआत की है। कपूरथला में आयोजित कार्यक्रम में हजारों ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों, सरपंचों और पार्षदों ने नशे के खिलाफ लड़ने की शपथ ली। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि 7 मई से पूरे पंजाब में नशामुक्ति अभियान शुरू होगा। यह अभियान प्रतिदिन हर ब्लॉक के 3 गांवों में चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे की रोकथाम के लिए जागरूक करना है। तस्करों की सप्लाई चेन को तोड़ा मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर सप्लाई चेन को तोड़ा है। ड्रग तस्करों की अवैध कमाई से बने महलों को ध्वस्त किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि सरकार ने नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ 55 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए जनता की भागीदारी जरूरी है। राज्य से नशे के कलंक को मिटाएंगे कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत भी मौजूद थे। RCF-सुल्तानपुर रोड पर आयोजित इस समारोह में हजारों लोगों ने नशे के खिलाफ अभियान को हर गांव, कस्बे और गली तक ले जाने का संकल्प लिया। मोहिंदर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार जल्द ही लोगों के सहयोग से नशे के खिलाफ जंग मुहिम को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी ढंग से चलाकर राज्य से नशे के कलंक को मिटाएगी। पानी की एक बूंद नहीं देंगे उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि ‘पंजाब के पास न तो अतिरिक्त पानी है और न ही पंजाब के पानी की एक बूंद भी किसी को दी जाएगी।’ उन्होंने कहा कि 'पंजाब सरकार राज्य में पानी के बहुमूल्य संसाधन की रक्षा के लिए हर संभव प्रशासनिक, कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 'पंजाब के पानी की रक्षा के लिए अगर हमें जेलें भी भरनी पड़े, तो भी राज्य के पानी की एक बूंद भी किसी को नहीं दी जाएगी। केंद्रों में बिस्तर बढ़ाने की घोषणा नशा मुक्ति केन्द्रों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के संबंध में उन्होंने घोषणा की, कि जो कोई भी नशा छोड़ना चाहता है, उसे समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पंजाब भर में नशा मुक्ति केन्द्रों में 5 हजार बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई गई है। इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार पांचाल, SSP गौरव तुरा ने जिला प्रशासन द्वारा नशे की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। पटियाला की पार्टी ने दी नाटक प्रस्तुति उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा तथा नशा विरोधी जागरूकता अभियान को और मजबूत करेगा। इस अवसर पर पटियाला से आई तमाशा आर्ट टीम द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड के चेयरपर्सन ललित सकलानी, नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा, जल संसाधन विभाग के डायरेक्टर हरसिमरन सिंह घुम्मण, फगवाड़ा से AAP के प्रवक्ता हरनूर सिंह हरजी मान, नशा मुक्ति मोर्चा के जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप थिंद, ADC नवनीत कौर बल, ADC वरिंदरपाल सिंह बाजवा, SP गुरप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

(image/gif)

गुरदासपुर के स्टूडेंट ने बिहार में सुसाइड किया:हॉस्टल के कमरे में लगाया फंदा, दोस्त बोले- पढ़ाई के तनाव में था 3 May 2025, 1:05 pm

पंजाब के स्टूडेंट ने बिहार में सुसाइड कर लिया। घटना बिहार के किशनगंज स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज की है, जहां एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट सहजवीर सिंह ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा लिया। सहजवीर पंजाब के गुरदासपुर जिले के ​​​​​​​रनिया गांव का रहने वाला था। स्टूडेंट्स के मुताबिक, वह पढ़ाई को लेकर तनाव में था। जब स्टूडेंट्स को घटना की जानकारी मिली, तब वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सहजवीर को फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सहजवीर का परिवार मृतक के शव को लेने के लिए गुरदासपुर से बिहार के लिए रवाना हो चुका है। कल शव को गुरदासपुर लाया जाएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

(image/jpeg)

कुरुक्षेत्र में भाभी से परेशान देवर ने किया सुसाइड:परिजन बोले- केस झूठा निकला तो फिर दी शिकायत, मोबाइल कंपनी में करता था काम 3 May 2025, 1:05 pm

कुरुक्षेत्र में भाभी से परेशान होकर देवर ने जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने आरोपी भाभी और उसके मायका पक्ष पर झूठे केस दर्ज करवाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बयान पर महिला समेत उसके परिजनों पर केस दर्ज कर लिया। घटना 2 मई शाम करीब 4 बजे की है। युवक ने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दबखेड़ी के रहने वाले धर्मपाल के मुताबिक, उसका 24 वर्षीय बेटा सेवा सिंह एक मोबाइल कंपनी में काम करता था। उसके बडे़ बेटे चरण सिंह की पत्नी द्वारा सेवा सिंह को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज करवाया था, जो जांच में झूठा पाया गया। दोबारा शिकायत दी मामला निपटने के बाद उसकी बहू ने 2 दिन पहले दोबारा शाहाबाद थाने में झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी। इस वजह से उसका बेटा सेवा सिंह परेशान चल रहा था। भाभी और उसके माता-पिता से तंग आकर सेवा सिंह ने 2 मई को कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज किया थाना शाहबाद के SHO दिनेश राणा ने बताया कि पुलिस ने बयान के आधार पर युवक की भाभी समेत 3 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 108 और 3 (5) के तहत FIR दर्ज कर लिया है। आज पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

(image/jpeg)

नूंह में गाड़ी हटाने को लेकर विवाद:युवक के सिर पर फोड़ी कांच की बोतल, लाठी डंडों से मारा, अस्पताल में भर्ती 3 May 2025, 12:58 pm

नूंह जिले के पुन्हाना खंड की चांदडाका चौकी अंतर्गत ऐंचवाड़ी गांव में एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने तथा लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। विवाद धुलाई सेंटर पर गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था। इस झगड़े में एक युवक को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत के आधार पर 4 नामजद सहित 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही है। कार को थोड़ा पीछे करने के लिए कहा तो कर दिया झगड़ा पुलिस को दी शिकायत में ऐंचवाडी गांव निवासी अनीस ने बताया कि 1 मई को उसका भाई वसीम अपनी जेसीबी मशीन के रेडिवाटर को साफ करवाने के लिए मानोता गांव स्थित खुर्शीद के सर्विस स्टेशन पर लेकर गया था। वहीं पर मुजाहिद अपनी कार को धुलवा कर साइड में साफ कर रहा था। कार को थोड़ा पीछे करने की कहने पर आरोपी ने उसे गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। जब इसका उसके भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में पास की दुकान से एक कांच की बोतल लेकर उसके सिर पर मार दी। इसके साथ ही अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके जेब से 5650 रुपए लूट लिए। घायल अवस्था में अपने भाई को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने उसे नलहड के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जांच अधिकारी का कहना है कि शिकायत पर 4 नामजद लोगों सहित 12 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(image/gif)

मोगा में अवैध नशा मुक्ति केंद्र सील:12 युवकों को छुड़ाकर परिजनों को सौंपा, सिरसा का संचालक गिरफ्तार 3 May 2025, 12:57 pm

मोगा में आज पुलिस ने एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया है। कस्बा बाघा पुराना के गांव राजियाना आलम वाला रोड पर स्थित इस केंद्र को पुलिस ने सील कर दिया है। डीएसपी बाघा पुराना दलबीर सिंह के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। केंद्र का संचालन सिरसा निवासी रणधीर सिंह कर रहा था। उसका लाइसेंस पहले ही समाप्त हो चुका था। वह लोगों को गुमराह कर केंद्र में रख रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान केंद्र से 12 युवकों को मुक्त कराया। सभी युवकों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आरोपी संचालक रणधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

हांसी में MLA भयाना ने अधिकारियों संग की मीटिंग:बस अड्डे पर जल निकासी की समस्या, 3 दिन में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश 3 May 2025, 12:57 pm

हिसार के हांसी में बस स्टैंड में पानी भरने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। विधायक विनोद भयाना ने शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली। इसमें लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तथा हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। विनोद भयाना ने विकास कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है उन्हें निर्धारित समय अवधि के अंदर तेजी से पूरा करना सुनिश्चित करें और जो विकास कार्य पाइपलाइन में है उनकी टेंडर की प्रक्रिया पूरा करके निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश उन्होंने बस अड्डा परिसर में बरसाती पानी निकासी की धीमी गति पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में बस अड्डा परिसर में बरसाती पानी भराव नहीं होना चाहिए। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि वह तुरंत बस अड्डा परिसर का दौरा कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा ले। आगामी 3 दिन के अंदर बरसाती पानी निकासी के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाना सुनिश्चित करें।इस प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा जल्दी स्वीकृति प्रदान करवा कर इस परियोजना पर काम शुरू करवाया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

(image/jpeg)

मोगा में अवैध नशा मुक्ति केंद्र सील:12 युवकों को छुड़ाकर परिजनों को सौंपा, सिरसा का संचालक गिरफ्तार 3 May 2025, 12:57 pm

मोगा में आज पुलिस ने एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया है। कस्बा बाघा पुराना के गांव राजियाना आलम वाला रोड पर स्थित इस केंद्र को पुलिस ने सील कर दिया है। डीएसपी बाघा पुराना दलबीर सिंह के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। केंद्र का संचालन सिरसा निवासी रणधीर सिंह कर रहा था। उसका लाइसेंस पहले ही समाप्त हो चुका था। वह लोगों को गुमराह कर केंद्र में रख रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान केंद्र से 12 युवकों को मुक्त कराया। सभी युवकों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आरोपी संचालक रणधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

स्कूल में घुसे चार युवक, छात्रा से की बदसलूकी:शिक्षकों के विरोध करने पर उनसे भी उलझ गए; दो आरोपी पकड़े गए, दो फरार 3 May 2025, 12:50 pm

महेशपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खगड़ा में एक गंभीर घटना सामने आई। मध्यान्ह भोजन के समय चार युवक स्कूल में घुस आए। इनमें से दो युवक बाइक लेकर सीधे स्कूल परिसर में पहुंचे। शिक्षकों के विरोध करने पर युवक उनसे उलझ गए। प्रधान शिक्षक जितेंद्र मुर्मू के मुताबिक, शिक्षकों ने उन्हें डांटकर बाहर निकाला। स्कूल के बाहर खड़े दो अन्य युवकों समेत चारों ने एक छात्रा से बदसलूकी की। दो युवक बाइक पर फरार हो गए हंगामा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों से भी युवकों ने बदतमीजी की। दो युवक बाइक पर फरार हो गए। ग्रामीणों ने सीलमपुर गांव के राजा शेख और सफीकुल अंसारी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उनके साथ गांव के ही सुंदर अंसारी और राजू शेख भी थे। छात्रा ने आज उसे विद्यालय बुलाया था: आरोपी एसआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर महेशपुर थाने ले जाया गया। पकड़े गए युवकों ने बताया कि सुंदर अंसारी की छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी। छात्रा ने आज उसे विद्यालय बुलाया था। युवकों को नहीं पहचानती: छात्रा वहीं, छात्रा ने कहा कि वह इन युवकों को नहीं पहचानती। ग्रामीणों के अनुसार, युवकों के पास पेट्रोल था और वे छात्रा को अगवा करने और जलाने की धमकी दे रहे थे। थाना प्रभारी विक्रण कुमार ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

अबोहर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 8 बाइक की बरामद 3 May 2025, 12:49 pm

फाजिल्का जिले के अबोहर सिटी वन पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई 8 बाइक बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग और एक वयस्क शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 के तहत मामला दर्ज किया है। सरगना के रूप में हुई पहचान थाना प्रभारी मनिंदर सिंह और एएसआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बहावलवासी के पास गश्त के दौरान दो नाबालिग को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में गिरोह के सरगना की पहचान सरदारपुरा के पवन कुमार के रूप में हुई। पवन कुमार पुत्र मदन लाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शौक पूरा करने के लिए चोरी पवन कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने 7 और चोरी की बाइक बरामद की हैं। ये सभी बाइक अबोहर शहर से चोरी की गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। इनका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इससे और खुलासे होने की संभावना है।

(image/jpeg)

हिसार में किसानों ने 50 किमी पीछा कर पकड़े चोर:सोलर पैनल की केबल चुराकर भागे, दो आरोपी गिरफ्तार 3 May 2025, 12:49 pm

हिसार में आज किसानों ने दो चोरों को 50 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को अग्रोहा थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया है। घटना किरमारा गांव की है। किरमारा के किसान पवन और ओमप्रकाश कनोह-किरमारा रोड पर अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। अचानक ट्यूबवेल बंद हो गया। जांच करने पर पता चला कि केबल कटी हुई थी। उन्होंने एक युवक को भागते हुए देखा। जब उसे आवाज लगाई तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की तो दोनों भागने लगे। किसानों ने तुरंत 112 पर सूचना दी और आसपास के किसानों को भी बुला लिया। चोरों का पीछा करते हुए किसान कनोह से किरमारा रोड, सिंदोल और लांधड़ी होते हुए चिकनवास तक पहुंचे। वहां 112 पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। ट्रैक्टर ड्राइवर हिसार की स्वस्तिक कॉलोनी का रहने वाला है। खेतों से सोलर पैनल की केबल चोरी करते हुए ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके सहयोगी को काबू किया है। किसान ओमप्रकाश ने बताया कि उनके खेत से सोलर पैनल चोरी हो गए हैं। अब ट्यूबवेल नहीं चल पा रहा है और खेत बिना सिंचाई के खाली पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से अग्रोहा क्षेत्र में सोलर पैनल और केबल चोरी की कई वारदातें हो रही थीं, जिससे किसानों में रोष था।

(image/jpeg)

दो बहनों समेत एक ही परिवार के 4 की मौत:शिवपुरी में कार ने बाइक को टक्कर मारी; हादसे के बाद भागा कार ड्राइवर 3 May 2025, 12:44 pm

शिवपुरी में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो मासूम बच्चियों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर में जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेशखेड़ा गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में दो बच्चियों के अलावा एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल है। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार इको कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को तुरंत हटवाकर बदरवास के अस्पताल भिजवाया। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और खोराना गांव के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कार चालक की तलाश की जा रही है। इन लोगों की गई जान हादसे की तस्वीरें देखिए - जानकारी के अनुसार, सियाराम आदिवासी की अपनी पत्नी से अनबन हो गई थी। पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ घर छोड़कर मायके के लिए निकल गई थी। इसके बाद सियाराम और उसके पिता किशनलाल आदिवासी उन्हें लेने रन्नौद के बस स्टैंड पर गए थे। सियाराम की पत्नी वापस घर चलने को राजी नहीं हुई। इसके बाद सियाराम और उसके पिता किशनलाल दोनों बच्चियों को साथ लेकर वापस गांव लौट रहे थे। तभी बीच में हादसा हो गया। रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि परिजनों को थाने बुलाया जा रहा हैं, बयानों के बाद ही मामले की पुष्टि हो सकेगी। यह खबर भी पढ़ें MP के मंदसौर में वैन कुएं में गिरी,12 की मौत:बाइक से टकराई थी एमपी के मंदसौर में ईको वैन बाइक से टकराकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए। वैन सवार करीब 14 लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी वैन की एक बाइक से टक्कर हो गई। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

मंदिर के पैसे को लेकर दो पक्षों में विवाद:धनबाद में तलवार और रॉड से हमला, 4 लोग घायल; घर और बाइक में तोड़फोड़ 3 May 2025, 12:43 pm

धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाटाड़ में मंदिर के पैसों को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार और रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा करीब छह लोग हल्की चोटों से प्रभावित हुए। पीड़ित पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की सभी घायलों को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि वे पहले गोल्डन पहाड़ी में रहते थे, जहां बजरंग बली का मंदिर था। उन्होंने मंदिर के लिए पैसा दिया था, जिसे गौतम भुइया नाम के व्यक्ति ने ले लिया। जब पीड़ित पक्ष ने पैसे की मांग की, तो उन पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न केवल लोगों पर हमला किया, बल्कि उनके घर में तोड़फोड़ की और बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

जगराओं में नशा तस्करी का भंडाफोड़:घर से 52 किलो चूरा पोस्त बरामद, पत्नी गिरफ्तार, पति मौके से फरार 3 May 2025, 12:41 pm

पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं में सिधवां बेट पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गांव हजूरा में एक दंपती के घर से 52 किलो चूरापोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने महिला आरोपी राज कौर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका पति कुलवंत सिंह मौके से फरार हो गया। पकड़ी गई महिला से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड जानकारी के अनुसार गिद्दड़विड़ी चौकी के इंचार्ज सुखमंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार गांव हजूरा में एक दंपती लंबे समय से नशा तस्करी कर रहा था। दोनों ने चूरापोस्त को तूड़ी वाले कमरे में छिपा रखा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला को मौके पर ही पकड़ लिया। उसका पति पुलिस की आहट पाकर भाग निकला। तलाशी में पुलिस को तूड़ी वाले कमरे से 52 किलो चुरापोस्त मिला। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस थाना सिधवां बेट में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में चूरापोस्त कहां से लाए। पता लगाया जा रहा है कि वे किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई करते थे। जांच में और लोगों के नाम सामने आने पर उन्हें भी मामले में नामजद किया जाएगा।

(image/jpeg)

35 साल के कारोबारी की हार्ट-अटैक से मौत, LIVE VIDEO:अंबिकापुर में स्कूटी स्टार्ट करते समय नीचे गिरा; सड़क पर तड़पते रहा; मदद नहीं मिली 3 May 2025, 12:39 pm

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के युवा बस कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्कूटी में बैठते समय अचानक हार्ट में दर्द हुआ, फिर नीचे गिर गया। इसका लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान इंद्रजीत सिंह बाबरा उर्फ सन्नी (35 साल) के रूप में हुई है, जो कि ओल्ड बाबरा बस के संचालक थे। शुक्रवार की शाम संगम चौक के पास अपनी स्कूटी स्टार्ट करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया। CCTV में कैद हुई घटना हार्ट अटैक आने पर युवक के गिरने की घटना CCTV में कैद हो गई है। जिसमें दिख रहा है कि, इंद्रजीत सिंह स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे, तभी हार्ट अटैक आया और वे सड़क पर गिर पड़े। कुछ देर तक वो तड़पते रहे, फिर जान चली गई। उन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अब सदमे में परिवार हालांकि, उन्हें पहले से हार्ट की कोई प्रॉब्लम थी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। डॉक्टरों से जानकारी मिलने के बाद ही यह पता चल पाएगा। घटना के बाद से परिवार भी सदमे में हैं। वहीं, घटना सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गर्मी से 233% तक बढ़ सकता है हार्ट अटैक का जोखिम मेडिकल जर्नल सर्कुलेशन में पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक, अमेरिका में ज्यादा गर्मी की वजह से हार्ट अटैक से हुई मौतें इस सदी के बीच तक 162% तक बढ़ सकती है। अगर ग्रीनहाउस गैसों को कम करने के लिए बहुत कदम नहीं उठाए गए, तो एक अनुमान यह भी है कि 2036 से 2065 के बीच ज्यादा गर्मी की वजह से हार्ट अटैक से हो रही मौतों में 233% तक बढ़ोतरी हो सकती है। .................................................... इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए... रायपुर में महिला को कार से रौंदा, मौत LIVE VIDEO: टक्कर से उछलकर 20 फीट दूर गिरी, मॉर्निंग वॉक पर निकली थी 3 महिलाएं रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली 3 महिलाओं को रौंद दिया। इनमें एक महिला की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

गुरुग्राम पुलिस कटा सिर ढूंढने उत्तराखंड पहुंची:नहर में तलाश रहे; लिव इन पार्टनर मुश्ताक ने अजीत बनकर की थी हत्या 3 May 2025, 12:38 pm

हरियाणा के गुरुग्राम में लिव इन पार्टनर पूजा मर्डर केस में आरोपी मुश्ताक उर्फ अजीत पुलिस की 6 दिन की रिमांड पर है। गुरुग्राम पुलिस उसे लेकर उत्तराखंड पहुंच गई है, जहां नंदा नहर में पूजा के सिर की तलाश की जा रही है। उत्तराखंड की लोकल पुलिस से भी मदद ली जा रही है। इसी नहर के पास मुश्ताक ने अपनी लिव इन पार्टनर पूजा की गर्दन को धड़ से काट कर अलग कर दिया था। इसके बाद उसने गर्दन को प्लास्टिक के कट्‌टे में बांध कर नहर में बहा दिया। जबकि, धड़ को गठरी में बांधकर पुल के नीचे फेंक गया। गुरुग्राम पुलिस ने मुश्ताक को गिरफ्तार कर उसका धड़ तो बरामद कर लिया, लेकिन सिर नहीं मिला था। यहां सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें पूरा मामला... हिंदू नाम बताकर प्रेमजाल में फंसाया, लिव इन में रहे उत्तराखंड के सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी मुश्ताक अहमद और नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी पूजा की साल 2022 में पहली बार मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज बस में हुई। उसने अपना नाम अजीत बताकर पूजा को प्रेमजाल में फंसाया। उसकी बीमार मां को देखने के लिए कई बार अपनी टैक्सी से भी ले गया। इसके बाद दोनों गुरुग्राम में लिव इन में रहने लगे। यहां मुश्ताक ने दोनों के साथ रहने से किसी को दिक्कत ना हो तो दिखावे के लिए सितंबर 2024 में शादी भी कर ली। एक माह बाद ही पूजा को धोखा देकर दूसरी शादी की पूजा से शादी के एक माह के बाद ही मुश्ताक अक्टूबर 2024 में अपने घर सितारगंज चला गया और रिश्तेदारी में ही एक मुस्लिम लड़की से निकाह कर लिया। इसका राज न खुले, इसके लिए वह काम होने की बात कहकर कभी गुरुग्राम और कभी सितारगंज आता जाता रहता था। इसका पता पूजा को लगा तो वह मुश्ताक के घर आ गई और हंगामा किया। यहां पंचायत बुलाई गई, जिसमें परिवार ने दोनों को घर से जाने के लिए कह दिया। इसके बाद मुश्ताक ने पूजा की हत्या की प्लानिंग की। घुमाने के बहाने उत्तराखंड लाया और काट दी गर्दन पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया। यहां से 16 नवंबर को पूजा को घुमाने के लिए जिला उधम सिंह नगर में नंदा नहर के पास सुनसान जगह ले उसकी हत्या कर दी। पूजा ने जान की भीख मांगी, लेकिन मुश्ताक तब तक उसकी गर्दन पर वार करता रहा, जब तक वह धड़ से पूरी तरह अलग नहीं हो गई। इसके बाद मुश्ताक ने सिर को प्लास्टिक के थैले में बंद किया और पानी में बहा दिया। वह इस बात से निश्चित था कि यदि पुलिस को शव मिल भी जाए तो उसका सिर न होने की वजह से उसकी पहचान कभी नहीं होगी। बहन ने दर्ज कराई गुमशुदगी, मुश्ताक का नाम सामने आया पूजा के लापता होने के बाद उसकी बहन पूर्णिमा 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम पहुंची और सेक्टर-5 थाना पुलिस को उसकी लापता होने की शिकायत दी। पुलिस ने पूजा की कॉल डिटेल्स निकाली तो मुश्ताक का नंबर मिला, जिससे उसकी लगातार बात हो रही थी। टीम उत्तराखंड भेजकर मुश्ताक का पता किया तो मालूम चला की वह फरार है। पुलिस ने उसकी कुंडली खंगाली तो पता चला कि वह नाम बदलकर पूजा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा था। उसकी और पूजा की आखिरी लोकेशन एक ही थी। साढ़े 5 माह बाद पकड़ा गया, धड़ बरामद कराया गुरुग्राम पुलिस लगातार मुश्ताक की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की भी मदद ली। आखिर में साढ़े 5 महीने बाद मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मुश्ताक को उसके गौरीखेड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह पुलिस से बचने के लिए कभी कर्नाटक तो कभी नेपाल चला जाता था। 30 अप्रैल को उसने उत्तराखंड से पूजा की सिर कटी लाश बरामद करा दी। पूजा के भाई आशीष विश्वास ने दुपट्‌टे और कपड़ों से शव उसकी बहन का ही होने की पुष्टि की। पूजा का सिर इसलिए तलाश रही पुलिस गुरुग्राम थाना प्रभारी का कहना है कि पूजा का शव भी काफी गली सड़ी हालत में था। शव का डीएनए करवाया जाएगा, इसलिए शव को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आरोपी की 6 दिन की रिमांड मिली है। उसकी निशानदेही पर पुलिस पूजा का सिर तलाश करने का प्रयास कर रही है। एक टीम उत्तराखंड भेजी गई है। यह टीम पूजा का सिर को तलाशने के लिए गुरुग्राम पुलिस उत्तराखंड की पुलिस के साथ दोबारा सर्च अभियान चलाएगी। कहना है कि सिर तलाशना पुलिस के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि उससे महिला के शव की पहचान पुख्ता हो जाएगी, जो कोर्ट में आरोपी मुश्ताक अहमद को सजा दिलवाने में बड़ा सबूत बनेगा। वहीं, कोर्ट से पुलिस को आरोपी का 6 दिन का रिमांड मिल गया है। परिजन बोले- बेटी की कमाई पर ऐश करता था मुश्ताक, फांसी हो पूजा की बहन पूर्णिमा का आरोप है कि मुश्ताक ने उसकी बहन से शुरुआत से झूठ बोला। नाम बदलकर संबंध बनाए। लोगों को शक न हो, दिखावे के लिए शादी तक कर ली। इस शादी के एक बाद ही अपने गांव जाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। आरोप लगाया कि मुश्ताक उसकी बहन की कमाई से ऐश करता था। उसने जिंदगी भर साथ रहने का वादा कर सितारगंज में एक प्लाट और बाइक भी पूजा के पैसों से खरीदी थी। उसकी बहन निर्मम हत्या करने वाले को फांसी की सजा मिले।

(image/gif)

पानीपत में बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत:1 की हालत गंभीर; तेज रफ्तार कैंटर ने मारी टक्कर, आरोपी फरार, तीनों के नहीं हैं पिता 3 May 2025, 12:37 pm

पानीपत शहर में शनिवार दोपहर बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तीनों को मौके से तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के नाम नीरज और विजय हैं। घायल युवक सोनू फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीसरे घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मृतक नीरज की उम्र 21 साल और विजय 25 साल का था। जबकि घायल सोनू 22 वर्ष का है। तीनों दोस्त हैं, तीनों कश्यप कॉलोनी के रहने वाले हैं। वे पिछले करीब 6 महीने से गांव मढ़ाना स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। तीनों सुबह एक साथ जाते थे और शाम करीब 4:30 बजे तक घर वापस लौट आते थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर आते जाते थे। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे। जब वे गोहाना रोड से देशवाल चौक की ओर पहुंचे तो रास्ते में एक तेज रफ्तार सीएनजी डिलीवरी कैंटर आया, जिसने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। तीनों के नहीं है पिता जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि तीनों ही युवकों के पिता नहीं है। मृतक नीरज के घर पर 2 भाई व मां है। जबकि विजय का एक बड़ा भाई वह एक छोटी बहन है।

(image/gif)

बल्लभगढ़ में विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ मंजूर:सीवर लाइन और सड़कों का होगा निर्माण, विधायक मूलचंद रहे शामिल 3 May 2025, 12:34 pm

हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। इस राशि से सीवर लाइन, आरएमसी सड़कें, पार्क और नालियों का निर्माण किया जाएगा। बल्लभगढ़ के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने राशि की मंजूरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार को 20 करोड़ रुपए की मांग भेजी गई थी। सीएम का आभार किया व्यक्त सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है। मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। बल्लभगढ़ के विकास के लिए भी सरकार ने खजाना खोल दिया है। विधायक ने भाजपा पार्षदों और गणमान्य लोगों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। जल्द कार्य शुरू करेगा निगम उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ को हरियाणा में नंबर वन बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जल्द ही नगर निगम प्रशासन इस राशि से विकास कार्य शुरू करेगा। इस अवसर पर टीपर चंद शर्मा, रवि भगत, महेश गोयल, सोनू वैष्णव, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मास्टर जयप्रकाश, महावीर सैनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(image/jpeg)

फतेहाबाद में व्हीकल रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े में 3 गिरफ्तार:2 पूर्व SDM पर भी हुई थी FIR, अब तक पकड़े जा चुके 13 आरोपी 3 May 2025, 12:34 pm

फतेहाबाद शहर के बहुचर्चित वाहन पंजीकरण में फर्जीवाड़े के तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए तीनों आरोपियों में भिवानी जिले के गांव लोहानी निवासी चंद्रपाल, इसी जिले के गांव चांग निवासी पवन उर्फ पोनी और फतेहाबाद के क्रांति नगर निवासी विनोद कुमार उर्फ बंटी को पकड़ा है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस फर्जीवाड़े में तीन पूर्व एसडीएम, 2 रजिस्ट्री क्लर्क सहित 8 लोग फंसे थे। इन पर सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर अप्रैल 2021 में केस दर्ज हुआ था। यह था पूरा मामला गौरतलब है कि, इस मामले में शहर पुलिस ने सीएम फ्लाइंग के एसआई राजेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने दो पूर्व एसडीएम सतबीर जांगू व सुरजीत नैन, मौजूदा एचसीएस अधिकारी संजय बिश्नोई, दो क्लर्क ओमप्रकाश सिहाग व राजेश खटक और तीन अन्य शमशीर आलम, रमेश व भीम सिंह सहित 8 लोगों पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। आरोप था कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके फतेहाबाद में दूसरे राज्यों के वाहनों का पंजीकरण करवाया था। इन वाहनों की पासिंग रिपोर्ट भी नहीं लगाई गई थी। मामला पकड़ में आने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने पूरी जांच करने के बाद इन आरोपियों पर केस दर्ज करवाया था। अब तक यह हो चुके गिरफ्तार इस मामले में 10 मई 2021 को जसबीर सिंह, नरेश कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, राजेश, पराग कुमार व अर्जन सिंह, 17 फरवरी 2025 को रोहताश, 15 अप्रैल 2025 को अतुल सिंह सहित 10 लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब इन तीन आरोपियों को और पकड़ा गया है। इस तरह इस केस में कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।

(image/gif)

रायपुर में पुराना बदमाश चाकू के साथ पकड़ाया:पहले भी मारपीट और चोरी केस में जा चुका है जेल, 2 बदमाशों पर आर्म्स-एक्ट में एक्शन 3 May 2025, 12:33 pm

रायपुर में दो बदमाशों पर आर्म्स एक्ट में एक्शन हुआ है। इनमें से एक बदमाश पहले भी मारपीट और चोरी में जेल जा चुका है। आरोपी चाकू लेकर मोहल्ले में आम लोगों को डरा रहे थे। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 3 मई को थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि देवार डेरा बंजारी नगर रावांभाठा में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डरा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से आरोपी लाला देवार पिता गोवर्धन देवार (23) के कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। लाला पहले भी मारपीट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इसी प्रकार खमतराई पुलिस ने आरोपी प्रशांत डोमरे को भी चाकू लहराते गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी 1. लाला देवार पिता गोवर्धन देवार (23) निवासी आरटीओ कार्यालय के पीछे देवार डेरा बंजारी नगर रावाभांठा, थाना खमतराई जिला रायपुर। 2. प्रशांत डोमरे पिता इन्द्रकुमार डोमरे (24) निवासी चुलडी थाना किरोडा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) हाल पता खमतराई रायपुर।

(image/jpeg)

रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे की डिप्टी CM ने जांची क्वालिटी:अफसर से बोले साव-तय समय में हो काम; इसी प्रोजेक्ट के तहत घोटाले के भी जांच जारी 3 May 2025, 12:32 pm

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को अचानक भारतमाला प्रोजेक्ट में बन रहे एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। मंत्री ने अधिकारियों से प्रोजेक्ट और निर्माण की गुणवत्ता की जानकारी ली। इसी भारत माला प्रोजेक्ट के मुआवजा राशि में 43 करोड़ रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी उजागर हुई है। दरअसल, उप मुख्यमंत्री अरुण साव कांकेर दौरे पर निकले थे। इसी दौरान अचानक अभनपुर में साइट विजिट करने पहुंचे। इसके बाद वो ग्राम पंचायत भेलवाडीह के पास पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क निर्माण के संबंध में पूछताछ की। अफसरों ने कहा कि, सभी पैरामीटर्स के अनुसार ही काम हो रहा है। आपको बता दें कि, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक 464 किमी लंबा 6 लेन एक्सप्रेसवे बन रहा है। इस हाईवे के बनने के बाद विशाखापट्टनम जाने में लंबी दूरी तय करनी नहीं पड़ेगी। हालांकि इसी प्रोजेक्ट के तहत 43 करोड़ के घोटाले की भी जांच चल रही है। भारत सरकार की यह क्रांतिकारी परियोजना- साव अरुण साव ने निरीक्षण के बाद कहा कि, भारत सरकार की यह क्रांतिकारी परियोजना है। इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। साथ ही यह आर्थिक गलियारा के रूप में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए छत्तीसगढ़ से ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश पहुंच सकेंगे। यह रायपुर को धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट और सब्बावरम शहर से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे विशाखापट्टनम बंदरगाह तक बनाया जा रहा है। जानिए क्या है भारतमाला परियोजना? भारतमाला परियोजना एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना हैं, जो भारत सरकार की है। इसके तहत नए राजमार्ग के अलावा उन परियोजनाओं को भी पूरा किया जाएगा जो अब तक अधूरे हैं। इसी के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक करीब 463 किमी लंबी नई फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। 4 लोग गिरफ्तार, इनमें 3 जेल में भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला में EOW ने 4 आरोपी उमा देवी तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन और हरमीत खनूजा को पकड़ा है। खनूजा 9 मई तक EOW की कस्टोडियल रिमांड पर भेजा है। बाकी लोगों को जेल भेजा गया है। EOW की टीम तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक रोशन लाल वर्मा और पटवारियों की तलाश कर रही है। हरमीत खनूजा और भावना दोनों कंपनी के डायरेक्टर हैं। पूरे मामले में हरमीत की भूमिका सबसे मुख्य है। हरमीत ने ही अधिकांश किसानों से संपर्क कर। उन्हें मुआवजे से ज्यादा पैसा दिलाने का झांसा दिया और उसने जमीन खरीदी थी। बाकी के आरोपियों ने जमीन का मुआवजा ले लिया था। अधिकारियों के ठिकाने पर हुई थी छापेमारी बता दें कि, 25 अप्रैल को EOW ने छत्तीसगढ़ के 17 से 20 अधिकारियों के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की थी। इनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। इनके ठिकानों पर जांच कर दस्तावेजों को जब्त किया गया था। EOW ने रायपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर में रेड मारी थी। जिसमें निर्भय कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, दिनेश पटेल, योगेश कुमार देवांगन, शशिकांत कुर्रे, लेखराम देवांगन, लखेश्वर प्रसाद किरण, बसंती धृतलहरे, रोशन लाल वर्मा, हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, विजय जैन, दशमेश इन्ट्रावेंचर प्रा. लि., हृदय लाल गिलहरे और विनय कुमार गांधी के ठिकाने शामिल हैं। जानिए कैसे हुआ घोटाला ? भारत-माला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण मामले में 43 करोड़ का घोटाला हुआ है। जमीन को टुकड़ों में बांटकर NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया। SDM, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर घोटाले को अंजाम दिया। इस केस में दैनिक भास्कर डिजिटल में खबर छपने के बाद कोरबा डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को सस्पेंड किया गया था। इसके पहले जगदलपुर निगम कमिश्नर निर्भय साहू को सस्पेंड किया गया था। शशिकांत और निर्भय पर जांच रिपोर्ट तैयार होने के 6 महीने बाद कार्रवाई हुई थी। निर्भय कुमार साहू सहित 5 अधिकारी-कर्मचारियों पर 43 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक राशि की गड़बड़ी का आरोप है। जमीन को टुकड़ों में बांटा, 80 नए नाम चढ़ाए राजस्व विभाग के मुताबिक, मुआवजा करीब 29.5 करोड़ का होता है। अभनपुर के ग्राम नायकबांधा और उरला में भू-माफिया ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन को छोटे टुकड़ों में काटकर 159 खसरे में बांट दिया। मुआवजा के लिए 80 नए नाम रिकॉर्ड में चढ़ा दिए गए। इससे 559 मीटर जमीन की कीमत करीब 29.5 करोड़ से बढ़कर 78 करोड़ रुपए पहुंच गई। अभनपुर बेल्ट में 9.38 किलोमीटर के लिए 324 करोड़ मुआवजा राशि निर्धारित की गई। जिसमें से 246 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जा चुका है। वहीं 78 करोड़ रुपए का भुगतान अभी रोक दिया गया है। बैक डेट पर दस्तावेजों में गड़बड़ी करने की पुष्टि अवर सचिव के निर्देश पर बनी जांच रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है, कि अभनपुर इलाके में पदस्थ अधिकारियों ने बैक डेट में जाकर दस्तावेजों में गड़बड़ी की और जमीन मालिक को नुकसान पहुंचाया। इसका खुलासा इस बात से अफसरों ने किया, कि अभनपुर के ग्राम नायक बांधा और उरला में 4 एकड़ जमीन एक परिवार के पास थी। वही जमीन सर्वे होने के ठीक कुछ दिन पहले एक ही परिवार के 14 लोगों के नाम पर बांट दी गई। इसके बाद एक ही परिवार के सदस्यों को 70 करोड़ रुपए मुआवजा भुगतान कर दिया गया। जांच अधिकारियों ने तत्कालीन अफसरों की इस कार्यप्रणाली का सीधा जिक्र अपनी जांच रिपोर्ट में किया है। NHAI की टीम ने भी जताई थी आपत्ति रायपुर विशाखापट्नम इकोनॉमिक कॉरिडोर में हुई आर्थिक गड़बड़ी पर NHAI के अधिकारियों ने भी आपत्ति जताई थी। एनएचएआई की आपत्ति के बाद जांच रिपोर्ट को सचिव राजस्व विभाग को भेजा गया था और मुआवजा वितरण रोका गया था।

(image/gif)

सौरभ बनकर अरबाज ने किया दुष्कर्म:​​​​​​​दमोह में लड़की पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया; आरोपी गिरफ्तार 3 May 2025, 12:31 pm

दमोह में धर्म छिपाकर दुष्कर्म किए जाने का एक और मामला सामने आया है। यहां अरबाज नाम के युवक ने सौरभ नाम बताकर लड़की से दोस्ती की। उसे प्रेम जाल में फंसाकर इंदौर ले गया और होटल में रेप किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। शादी की बात की, तो धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। ऐसा नहीं करने पर जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती ने शुक्रवार को दमोह एसपी से शिकायत की। इसमें बताया कि 2019 में उसकी उम्र 16 साल थी, तब आरोपी अरबाज खान निवासी गढ़ी मोहल्ला से दोस्ती हुई। उस वक्त उसने अपना नाम सौरभ बताया था। शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। विश्वास दिलाने के लिए वह मंदिरों में भी ले गया। एक बार बीमार होने पर इंदौर ले जाकर एक कमरे में शारीरिक शोषण किया। शादी का कहने पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी ने धर्म परिवर्तन की शर्त रखी। उसने कहा कि शादी के लिए इस्लाम कबूल करना होगा। साथ ही बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने की बात कही। युवती के मना करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सीएसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अंजू खत्री ने इस घटना की तुलना द केरला स्टोरी से की है। एक दिन पहले सामने आया ऐसा ही मामला बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार को दमोह में पन्ना जिले के गुन्नौर निवासी एक युवक इसराइल खान को पकड़ा गया था, जो अपने किसी दोस्त शिवा शर्मा के नाम के आधार कार्ड पर युवती के साथ दमोह की एवरेस्ट लॉज में रुका हुआ था। हिंदू संगठन के लोगों को खबर मिली तो उन्होंने आरोपी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ भी धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि युवती की तरफ से कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और उसके रिमांड मांगी। वहीं दूसरी तरफ भोपाल एटीएस भी इसराइल खान से पूछताछ करने के लिए दमोह पहुंची। इसे भोपाल में हुए घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। अब यदि आवश्यकता होगी, तो भोपाल एटीएस आरोपी को रिमांड पर लेकर भोपाल ले जाएगी। वहां पूछताछ करेगी।

(image/jpeg)

फतेहाबाद में दो राइस मिलों पर सीएम फ्लाइंग की रेड:बिना मार्केट फीस के 1390 क्विंटल गेहूं मिला, 2 लाख से ज्यादा का जुर्माना 3 May 2025, 12:27 pm

फतेहाबाद के जाखल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार को दो राइस मिलों पर छापेमारी की। टीम को दोनों मिलों में बिना मार्केट फीस के रखा 1390 क्विंटल गेहूं मिला। एसआई सुनैना के नेतृत्व में टीम ने मार्केट कमेटी जाखल के सचिव बलवान सिंह के साथ कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार बलरा रोड स्थित सतगुरु राइस मिल में 750 क्विंटल गेहूं बिना अनुमति के मिला। इस पर मार्केट फीस और एचडीआरएफ फीस सहित 1 लाख 10 हजार 226 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी रोड पर स्थित जय गौतम फूड्स में भी 640 क्विंटल गेहूं अवैध रूप से स्टॉक किया गया था। 2 लाख से अधिक का जुर्माना टीम ने इस मिल पर 90 हजार 882 रुपए का जुर्माना लगाया। मार्केट कमेटी सचिव बलवान सिंह ने बताया कि दोनों राइस मिल संचालकों के पास गेहूं स्टॉक करने की कोई अनुमति नहीं थी। कुल मिलाकर दोनों मिलों पर 2 लाख 1 हजार 108 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

(image/jpeg)

झज्जर में लूटपाट करने वाला गिरफ्तार:​​​​​​​ट्रक ड्राइवरों को बनाता था निशाना, छीना गया मोबाइल और हथियार बरामद 3 May 2025, 12:25 pm

झज्जर में हथियारों के बल पर रुपए छीनने के मामले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध हथियार और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने काेर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ में एक अन्य चोरी की वारदात में भी शामिल हाेने का खुलासा हुआ है। बादली के क्षेत्र से मार्च 2025 में ट्रक ड्राइवरों से पैसे छीनने के मामले में थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के दौरान एक अन्य चोरी की वारदात का खुलासा हुआ, वहीं आरोपी की निशानदेही से अवैध हथियार और छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। बाइक सवारों हथियार दिखाकर लूटे थे रुपए थाना प्रबंधक निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सतीश निवासी बादशाहपुर पचगाई जिला बुलंदशहर यूपी ने शिकायत दी थी। शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके पास बाइस टायर ट्रक है और राकेश निवासी उत्तर प्रदेश व हबीब निवासी राजस्थान बतौर ड्राइवर कार्य करते हैं। हम तीनों मेरी ट्रक में आंध्र प्रदेश के करीमनगर से ग्रेनाइट पत्थर भरकर चंडीगढ के लिए चले थे। बादली के बुपनिया गांव के पास KMP पर पहुंचे तो हमारी गाड़ी खराब हो गई। दोनों ड्राइवरों को केबीन में सुला दिया और खुद गाड़ी के केबिन में ही बैठ गया। कनपटी पर पिस्तोल लगा छीनी नगदी व मोबाइल रात के करीब 1 बजे 3 नौजवान लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर रॉन्ग साइड से आए और केबिन की खिड़की खोलकर केबिन में घुस गए। जिनमें से दो लड़कों ने मेरे व राकेश की कनपटी पर पिस्तौल लगा दिया और गाड़ी मे रखे पचास हजार रुपए और तीनों के मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। अवैध हथियार और मोबाइल बरामद जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामले में अवतार सिंह निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करके कोर्ट के आदेश अनुसार आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान आरोपी के निशानदेही से एक अवैध हथियार और छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी के अन्य दो साथियों को पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश करके भेज दिया गया।

(image/jpeg)

कलानौर में डिवाइडर की टूटी रेलिंग से बढ़ा खतरा:सड़क पर पहुंच रहे बेसहारा पशु, बचाने के चक्कर में हो रहे हादसे 3 May 2025, 12:20 pm

रोहतक जिले के कलानौर शहर में मुख्य रोड पर डिवाइडर के ऊपर टूटी पड़ी रेलिंग व रैलिंग ग्रिल के बीचों बीच मौजूद रिक्त स्थान लगातार हादसों को न्योता दे रहे। जबकि संबंधित विभाग है कि इस ओर कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है। इन अवैध कटों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष व्याप्त है।‌ कई ड्राइवर हो चुके शिकार स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य रोड पर डिवाइडर के ऊपर लगी हुई इन रेलिंग के बीच कई स्थानों पर रेलिंग न लगा कर के पैदल आवागमन हेतु अवैध कट छोड़ दिए गए हैं। कई स्थान पर महिनों से डिवाइडर के ऊपर लगी रेलिंग टूटी पड़ी है। जिसमें से निकल कर अचानक से लोग‌ अथवा बेसहारा पशु सड़क पर आ जाते हैं, जिन्हें बचाने के चक्कर में कई दफा वाहन ड्राइवर हादसे का शिकार हो चुके हैं। वाहनों का आवागमन बाधित इतना ही नहीं इन रेलिंग के मध्य आवागमन हेतु छोड़े गए। इन अवैध कटों के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित होता है और अक्सर जाम की स्थित बन जाती है। जबकि संबंधित विभाग है कि इन टूटी हुई रेलिंग, रिक्त स्थान अथवा अवैध कटों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। रेलिंग के बीच अवैध रिक्त स्थान कलानौर में डिवाइडर के मध्य लगी हुई रेलिंग के बीच में मौजूद अवैध रिक्त स्थान अथवा खाली कटों की बात की जाए, तो भिवानी चुंगी, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, पुराना थाना, नगर पालिका, पेट्रोल पंप के नजदीक दर्जनों कट इन रेलिंग के मध्य मौजूद हैं। जिनसे निकल कर अचानक से लोग अथवा पशु मुख्य रोड पर आ जाते हैं। प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान इसके अलावा मुख्य रोड पर खैरड़ी मोड की ओर जाते समय भी एक पेट्रोल पंप व एक होटल के समक्ष डिवाइडर के टूटा होने के चलते अवैध कट बने हुए हैं, जो कि हादसों को न्योता दे रहे हैं। ऐसे अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक ध्यान देता है और कब इन अवैध कटों को हटाकर लोगों को राहत दिलाता है।

(image/jpeg)

रेवाड़ी पहुंचे पंचायत विभाग के निदेशक:विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच, बोले- हरियाणा राज्य दे रहा सबसे ज्यादा दिहाड़ी 3 May 2025, 12:18 pm

रेवाड़ी में शनिवार को विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक डा. जेके अभीर ने विभिन्न गांवों में मनरेगा योजना के तहत करवाए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गांवों में लोगों को मनरेगा स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार दिलवाया जाए। विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक डा. जेके अभीर ने शनिवार को रेवाड़ी जिले के गांव लाधुवास अहीर में डब्ल्यूबीएम रास्ते का निर्माण, खंड डहीना के गांव भोतवास अहीर में डब्ल्यूबीएम रास्ते का निर्माण, गांव धवाना के पार्क का विकास, गांव गुलाबपुरा में मिट्टी कार्य, गांव सीहा में किचन शेड, चारदीवारी और शौचालय का निर्माण, खंड खोल के गांव खोल में भूमि समतलीकरण, गांव जाड़रा और देहलावास में करवाए जा रहे सिंचाई कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विकास के काम करवाते समय सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान अवश्य रखा जाए। रेवाड़ी में हैं 8 हजार मनरेगा मजदूर पंचायत विभाग के निदेशक डा. जेके अभीर ने कहा कि हरियाणा राज्य मनरेगा श्रमिकों को भारत वर्ष में सबसे अधिक मेहनताना दे रहा है। यहां श्रमिक को 400 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिहाड़ी दी जाती है। रेवाड़ी जिला में अभी 8 हजार से अधिक मजदूर मनरेगा में काम कर रहे हैं। इनकी संख्या में और अधिक इजाफा होना चाहिए। मनरेगा योजना का सकारात्मक पक्ष यह है कि एक आदमी को उसके गांव में ही रोजगार मिल रहा है, उसे कहीं दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर जिला परिषद के परियोजना अधिकारी अर्जुन लाल गुप्ता, पीओ मनरेगा विपिन आर्य, जेई ज्ञानेश कुमार सहित गांवों के पंच, सरपंच व ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

करनाल में राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने का विरोध:भाकियू प्रदेश अध्यक्ष बोले- किसान समाज और 36 बिरादरी का अपमान, हरकत बर्दाश्त नहीं होगी 3 May 2025, 12:14 pm

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने किसान नेता राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने की घटना को लेकर कड़ा रोष जताया है। उन्होंने इसे एक बेहद निंदनीय और देश की एकता को तोड़ने की कोशिश बताया। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की हरकत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसान एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। पगड़ी उछालना शर्मनाक और साजिशपूर्ण हरकत करनाल में मीडिया से बातचीत करते हुए रतनमान ने शनिवार को इस घटना को ‘दुस्साहस’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पगड़ी किसी की भी हो, वह सम्मान का प्रतीक होती है और उसे उछालना सीधे तौर पर अपमान है। यह न केवल टिकैत का बल्कि पूरे किसान समाज और 36 बिरादरी का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हरकत कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर की, जिनका मकसद देश के भाईचारे को नुकसान पहुंचाना है। किसानों की एकता को कमजोर नहीं होने देंगे रतनमान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हर वर्ग के किसानों के लिए काम करती है और देश के लिए अन्न पैदा करने वाला किसान कभी किसी के खिलाफ नहीं हो सकता। लेकिन कुछ ताकतें किसानों की एकता से डरती हैं और इसलिए इस तरह की साजिशें रची जा रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसान यूनियन ऐसे किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी और इसके खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी। देश की एकता के लिए किसानों की चेतावनी घटना के बाद किसान नेताओं ने एक सुर में कहा कि यह सिर्फ टिकैत नहीं, बल्कि पूरे किसान समाज पर हमला है। अब यह सिर्फ एक संगठन का नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों का मुद्दा बन गया है। इस तरह की हिमाकत को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान महापंचायत में जो भी फैसला होगा, उस पर अमल किया जाएगा।

(image/jpeg)

दादरी में जिला परियोजना कार्यान्वयन इकाई की मीटिंग:कक्षा तत्परता कार्यक्रम पर चर्चा, फीडबैक लिया, रणनीति तैयार करने पर बल दिया 3 May 2025, 12:11 pm

चरखी दादरी में शिक्षा विभाग कार्यालय में शनिवार को जिला परियोजना कार्यान्वयन इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तत्परता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला व राज्य स्तर के समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी एवं डाइट बिरही कलां के डीएसटी सदस्य सहित बीआरपी और एबीआरसी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को दक्षताओं का लाभ मिले एफएलएन जिला को-ऑर्डिनेटर संदीप कुमार ने बताया कि जिले में निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए डीपीआईयू की बैठक का आयोजन किया जाता है। बैठक में उपस्थित मेंटर्स को बताया गया कि सीआरपी के अंतर्गत निर्धारित दक्षताओं का छात्रों को लाभ पहुंचे इसके लिए मेंटर्स द्वारा नियमित अवलोकन जरुरी है। छात्र संख्या को लेकर भी बैठक में चर्चा कि गई और कम छात्र संख्या वाले स्कूलों पर विशेष ध्यान देने पर जो दिया गया। चुनौतियों पर की चर्चा राज्य निपुण टीम से उपस्थित अभिषेक ने कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की गति भिन्न होती है, इसलिए शिक्षकों को इस विविधता को समझते हुए शिक्षण की रणनीति अपनानी चाहिए। छात्र संख्यानुसार की जाएं पुस्तकें वितरित मीटिंग के दौरान मेंटर्स को यह भी निर्देशित किया गया कि क्लस्टर स्तर पर पुस्तक वितरण कार्य को विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ही संपन्न किया जाए, ताकि संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके। बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों से फीडबैक लिया गया, जिसमें मैदानी स्तर पर आ रही व्यावहारिक समस्याओं, नवाचारों और सुधारात्मक सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगामी रणनीति तैयार करने पर बल दिया गया।

(image/gif)

बोकारो में नकली विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई:यूपी नंबर की ट्रक से 13 लाख की शराब जब्त, चालक फरार 3 May 2025, 12:11 pm

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। जेल मोड़ के पास कैलाश लाइन होटल के पीछे एक मैदान से नकली विदेशी शराब जब्त की गई। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। इस पर यूपी नंबर की जय मा दुर्गा ट्रांसपोर्ट की गाड़ी की तलाशी ली गई। वाहन से नकली विदेशी शराब मिली। जब्त शराब की कीमत करीब 13 लाख रुपए है। प्राथमिक जांच में पता चला कि शराब पर लगे लेबल और सील नकली हैं। इसे बाजार में बेचने की योजना थी। छापेमारी के दौरान ट्रक चालक और अन्य लोग मौके से भाग निकले। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। उत्पाद विभाग ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि अवैध शराब के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को बताएं।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में सीबीआई पूर्व इंस्पेक्टर को 5 साल की सजा:स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, एक लाख जुर्माना लगाया, कार हड़पने का मामला 3 May 2025, 12:08 pm

चंडीगढ़ सीबीआई की विशेष अदालत ने 9 साल पुराने केस में रिश्वत के तौर पर कंपनी की कार हड़पने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व इंस्पेक्टर रविंदर सिंगला को दोषी करार दिया और उसे 5 साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माना जमा करवाने की सजा सुनाई है। जबकि इस केस में दूसरे आरोपी परमजीत सिंह हैप्पी को कोर्ट ने बरी कर दिया। तीसरे आरोपी प्रमोद कुमार गौतम की मौत हो चुकी है। सीबीआई के इंस्पेक्टर रविंदर सिंगला की सजा पर शनिवार को फैसला सुनाया गया। अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद सीबीआई ने सिंगला को हिरासत में ले लिया। जांच एजेंसी ने सीबीआई के ही पूर्व इंस्पेक्टर रविंदर सिंगला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। दोषी सिंगला के अलावा केस में परमजीत सिंह हैप्पी को भी आरोपी बनाया गया था, जिसे अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। वहीं, लगभग 9 साल पुराने इस केस में तीसरे आरोपी दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार गौतम की मुकदमे के दौरान मौत हो गई थी। करीब 9 साल पहले, 2016 में चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित नैक्टर लाइफ साइंसेज लिमिटेड कंपनी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी। मैनेजर टीके शर्मा ने सीबीआई को दी शिकायत में बताया था कि पूर्व इंस्पेक्टर सिंगला ने होंडा सिटी कार ली थी। सिंगला ने किसी बैठक के लिए जाने के बहाने से कार ली थी और करीब एक साल तक कार अपने पास रखी। कंपनी ने जब कार वापस मांगी तो सिंगला ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। इसके बाद कंपनी ने मामले की शिकायत दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने इंस्पेक्टर सिंगला को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, सीबीआई ने दोषी इंस्पेक्टर के पास से कंपनी की ली गई कार भी बरामद की थी।

(image/gif)

शिमला में फर्जी दस्तावेजों से 56.83 लाख का लोन लिया:साइन भी नकली किए, दो बैंक अधिकारियों समेत आरोपी पर FIR 3 May 2025, 12:06 pm

शिमला में एक व्यक्ति ने चार लोगों के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर 56.83 लाख रुपए का लोन ले लिया। मामले में दो बैंक अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। घटना ठियोग उपमंडल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और दो पूर्व बैंक अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। चार पीड़ितों की शिकायत पर धारा 420 और 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। भलेच गांव का संजीव कुमार इस धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी है। उसने इंदर सिंह, अनिल वर्मा, जगदीश और हरीश चौहान की पहचान का दुरुपयोग किया। बैंक ऑफ इंडिया की सरोग शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और कैशियर की मदद से यह फर्जीवाड़ा किया गया। 2018 में संजीव ने इंदर सिंह के नाम पर 15 लाख रुपए की लोन लिमिट बनवाई। इसके अलावा इंदर सिंह की मां आशा देवी के नाम पर 9 लाख और पत्नी निशा देवी के नाम पर 9 लाख रुपए का लोन लिया। सभी राशि संजीव कुमार ने खुद निकाली। बैंक अधिकारियों ने फर्जी लोन आवेदनों को मंजूरी दी और संजीव ने खातों से पैसे निकाल लिए। नकली साइन कर रुपए निकाले 2019 में अनिल वर्मा के नाम से 8 लाख 50 हजार रुपए की सीमा बनाई गई और यह रकम भी संजीव कुमार द्वारा निकाली गई। इसी साल हरीश चौहान के नाम से 8 लाख रुपए की कर्ज राशि भी संजीव कुमार द्वारा निकाल ली गई। 2022 में संजीव कुमार ने जगदीश के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऑटो लोन लिया और उससे फॉर्च्यूनर कार (नंबर HP95-1767) खरीदी। सभी मामलों में संजीव कुमार ने जिन लोगों के नाम पर लोन लिया तो उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी और जब उनके पास बैंकों की नोटिस या कॉल्स आने लगीं, तब जाकर यह फर्जीवाड़ा सामने आया। शिकायत में बताया गया कि संजीव कुमार ने बैंकों से राशि निकलवाने के लिए खुद को संबंधित व्यक्ति दर्शाया और नकली हस्ताक्षर करवा कर या स्वयं करके बैंक से रकम निकाली। कैशियर ने दस्तावेजों की जांच नहीं की इस पूरी धोखाधड़ी में तत्कालीन शाखा प्रबंधक (अब सेवानिवृत्त) और कैशियर की सीधी संलिप्तता पाई गई है, जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर कर्ज स्वीकृत किए और दस्तावेजों की जांच नहीं की। शिकायतकर्ताओं के अनुसार यह धोखाधड़ी केवल आर्थिक फायदा के लिए की गई और सभी फर्जीवाड़ों के जरिए कुल 56 लाख 83 हजार रुपए अलग-अलग खातों और नामों से निकाले गए। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने शनिवार को बताया कि चार व्यक्तियों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुख्य आरोपी सहित दो तत्कालीन बैंक कर्मचारियों को भी नामजद किया गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(image/jpeg)

पलामू में सर्राफा व्यापारी का झोला चोरी:बाइक से उतरकर फल खरीदने गए तो 11.20 लाख रुपए ले उड़े चोर 3 May 2025, 12:06 pm

पलामू जिले में एक सर्राफा व्यापारी की लापरवाही उन्हें महंगी पड़ गई। सगालीम बाजार स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक संतोष सोनी शुक्रवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रास्ते में फल खरीदने के लिए रुके, जहां उनकी बाइक पर टंगा झोला चोर ले उड़े। झोले में करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 1.20 लाख रुपए नगद और दुकान की चाबियां थीं। घटना के समय दुकानदार का भतीजा भी वहीं मौजूद था। फल का पैसा चुकाकर लौटे संतोष को जब झोला नहीं दिखा, तो भतीजे ने बताया कि बाइक सवार चोर उसे लेकर भाग गए हैं। संतोष ने तुरंत चोरों का पीछा किया। झोले में रखे मोबाइल फोन की लोकेशन रजवाडीह में चियांकी की ओर जाने वाली सड़क पर मिली। शातिर चोरों ने मोबाइल को झाड़ियों में फेंक दिया था। सदर थाना पुलिस की मदद से तलाशी में केवल मोबाइल फोन बरामद हुआ। शनिवार को पांकी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

इसराना में जीटी रोड और सर्विस लेन पर जलभराव:तीन दिन से स्कूल में भरा गंदा पानी, लोगों का निकलना मुश्किल 3 May 2025, 12:06 pm

पानीपत जिले के इसराना में 1 मई की रात को आई आंधी और बारिश के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास और जीटी रोड सर्विस लाइन पर तीन दिन से गंदा पानी भरा हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है। वहीं स्कूल के पास पुरानी अनाज मंडी में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे स्टूडेंट को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल राहगीरों के लिए अधिक मुश्किल वहीं संत भवन इसराना साहिब गुरुद्वारे के सामने बने नाले में भी लगातार पानी भरा रहता है। इससे श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। जीटी रोड की सर्विस लाइन पर भी स्थिति खराब है। यहां पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम और बीडीपीओ को दी शिकायत समाजसेवी धर्मपाल जागलान ने बताया कि उन्होंने समस्या को लेकर एसडीएम आशीष वशिष्ठ और बीडीपीओ से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जलभराव से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे।

(image/jpeg)

पंजाब का BBMB की बैठक में जाने से इनकार:सरकार ने कहा- मीटिंग पूरी तरह असंवैधानिक, 5 मई को विशेष सत्र में होगा फैसला 3 May 2025, 12:03 pm

हरियाणा को 8500 क्यूसिक अतिरिक्त पानी देने के केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जल विवाद तेज़ हो गया है। इसी बीच पंजाब सरकार ने आज शनिवार BBMB की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। यह बैठक शाम 5 बजे BBMB मुख्यालय में बुलाई गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक केंद्र सरकार के गृह सचिव के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बुलाई गई थी, जिसमें हरियाणा को अतिरिक्त जल आवंटन पर अमल के लिए BBMB से निर्णय लेने को कहा गया था। बैठक से कुछ ही समय पहले पंजाब सरकार ने BBMB को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि बैठक को स्थगित किया जाए। पंजाब सरकार का तर्क है कि 5 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने संबंधी BBMB के संभावित निर्णय पर चर्चा की जाएगी। सत्र में व्यस्त है राज्य पंजाब सरकार ने कहा है कि इस अहम सत्र की तैयारी में पूरी राज्य मशीनरी व्यस्त है, इसलिए मौजूदा समय में BBMB की बैठक में भाग लेना संभव नहीं है। जब तक विधानसभा में इस पर विचार नहीं होता, तब तक किसी भी प्रकार का निर्णय लेना जल्दबाजी होगी और इससे राज्य के हितों को नुकसान हो सकता है। जल विवाद क्यों हुआ शुरू हरियाणा लंबे समय से अतिरिक्त पानी की मांग कर रहा है, जबकि पंजाब का कहना है कि राज्य के पास पहले ही जल संसाधनों की भारी कमी है और सतलुज-यमुना लिंक (SYL) विवाद पहले से न्यायिक प्रक्रिया में है। ऐसे में हरियाणा को और जल देना पंजाब के हितों के खिलाफ होगा। BBMB द्वारा लिए जाने वाले किसी भी फैसले का सीधा असर पंजाब के किसानों और पीने के पानी की आपूर्ति पर पड़ेगा। इसलिए पंजाब सरकार ने यह मामला विधानसभा में लाने का निर्णय लिया है ताकि सभी पक्षों की राय लेकर सामूहिक निर्णय लिया जा सके। सियासी तापमान चढ़ा इस पूरे घटनाक्रम से पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चल रहे जल विवाद में नई गरमाहट आ गई है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार जहां इसे राज्य के हितों से जुड़ा गंभीर मसला बता रही है, वहीं हरियाणा सरकार इसे केंद्र की सिफारिशों के अनुरूप न्यायोचित मांग कह रही है। अब सभी की निगाहें 5 मई को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि पंजाब सरकार इस पर क्या आधिकारिक रुख अपनाती है।

(image/gif)

पंजाब का BBMB की बैठक में जाने से इनकार:सरकार ने कहा- मीटिंग पूरी तरह असंवैधानिक, 5 मई को विशेष सत्र में होगा फैसला 3 May 2025, 12:03 pm

हरियाणा को 8500 क्यूसिक अतिरिक्त पानी देने के केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जल विवाद तेज़ हो गया है। इसी बीच पंजाब सरकार ने आज शनिवार BBMB की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। यह बैठक शाम 5 बजे BBMB मुख्यालय में बुलाई गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक केंद्र सरकार के गृह सचिव के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बुलाई गई थी, जिसमें हरियाणा को अतिरिक्त जल आवंटन पर अमल के लिए BBMB से निर्णय लेने को कहा गया था। बैठक से कुछ ही समय पहले पंजाब सरकार ने BBMB को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि बैठक को स्थगित किया जाए। पंजाब सरकार का तर्क है कि 5 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने संबंधी BBMB के संभावित निर्णय पर चर्चा की जाएगी। सत्र में व्यस्त है राज्य पंजाब सरकार ने कहा है कि इस अहम सत्र की तैयारी में पूरी राज्य मशीनरी व्यस्त है, इसलिए मौजूदा समय में BBMB की बैठक में भाग लेना संभव नहीं है। जब तक विधानसभा में इस पर विचार नहीं होता, तब तक किसी भी प्रकार का निर्णय लेना जल्दबाजी होगी और इससे राज्य के हितों को नुकसान हो सकता है। जल विवाद क्यों हुआ शुरू हरियाणा लंबे समय से अतिरिक्त पानी की मांग कर रहा है, जबकि पंजाब का कहना है कि राज्य के पास पहले ही जल संसाधनों की भारी कमी है और सतलुज-यमुना लिंक (SYL) विवाद पहले से न्यायिक प्रक्रिया में है। ऐसे में हरियाणा को और जल देना पंजाब के हितों के खिलाफ होगा। BBMB द्वारा लिए जाने वाले किसी भी फैसले का सीधा असर पंजाब के किसानों और पीने के पानी की आपूर्ति पर पड़ेगा। इसलिए पंजाब सरकार ने यह मामला विधानसभा में लाने का निर्णय लिया है ताकि सभी पक्षों की राय लेकर सामूहिक निर्णय लिया जा सके। सियासी तापमान चढ़ा इस पूरे घटनाक्रम से पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चल रहे जल विवाद में नई गरमाहट आ गई है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार जहां इसे राज्य के हितों से जुड़ा गंभीर मसला बता रही है, वहीं हरियाणा सरकार इसे केंद्र की सिफारिशों के अनुरूप न्यायोचित मांग कह रही है। अब सभी की निगाहें 5 मई को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि पंजाब सरकार इस पर क्या आधिकारिक रुख अपनाती है।

(image/gif)

कोडरमा में टेम्पो और सवारी गाड़ी की टक्कर:मसमोहना पुल के पास हादसा; टेम्पो चालक घायल, सवारी गाड़ी का ड्राइवर फरार 3 May 2025, 12:02 pm

कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ। मसमोहना-महेशपुर मार्ग पर मसमोहना पुल के पास दोपहर 4 बजे यह घटना हुई। टेम्पो और सवारी वाहन की आमने-सामने की टक्कर में टेम्पो चालक घायल हो गया। घायल चालक की पहचान मंढोति महुआ महेशपुर निवासी किशोर शर्मा के रूप में हुई है। टेम्पो डोमचांच से मसमोहना की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही सवारी गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोर शर्मा टेम्पो में ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद टेम्पो से चालक को बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। आधे घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपने वाहन से घायल को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज जारी है। सवारी गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को भी मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, सवारी गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। इस कारण घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डोमचांच पुलिस को दे दी है।

(image/jpeg)

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं विधायक राठौर:बोले- कोई इच्छा नहीं जताई, HPTDC दफ्तर धर्मशाला शिफ्ट करने के फैसले से नाराज 3 May 2025, 11:56 am

हिमाचल में कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की चर्चाएं तेज है। ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर अध्यक्ष के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। मगर, उन्होंने शनिवार को शिमला में मीडिया से बातचीत में साफ किया वह इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार नहीं है। कुलदीप राठौर ने कहा, प्रदेश अध्य‌क्ष वह पहले रह चुके हैं। तब संगठन को भी ऊंचाइयों तक ले गए। हिमाचल में जो सरकार बनी, उसमें भी उनका योगदान रहा है। उन्होंने कहा, बहुत सारे नेता चाहते हैं कि वह संगठन की जिम्मेदारी स्वीकार करें। दिल्ली के राष्ट्रीय नेताओं ने इसे लेकर उनसे बात भी की, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दे रखी है। वह उससे खुश हैं। उनकी कोई इच्छा नहीं कि आज की परिस्थिति में संगठन का नेतृत्व स्वीकार करुं। अध्यक्ष के लिए एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया: कुलदीप राठौर ने कहा, अध्यक्ष के लिए उन्होंने एक कदम भी नहीं आगे नहीं बढ़ाया और न ही किसी से बात की। उन्हें लगता है कि राजनीति में हर चीज की एक परिस्थिति होती है। फिलहाल अभी उनका प्रदेश का अध्यक्ष बनने का उनका कोई भी इरादा नहीं है। HPTDC दफ्तर शिफ्ट करने के फैसले से नाखुश: राठौर शिमला से धर्मशाला के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) दफ्तर को शिफ्ट करने के सवाल पर राठौर ने कहा, वह इस फैसले के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर वह खुद मुख्यमंत्री सुक्खू और पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली से बात करेंगे। यदि धर्मशाला में दफ्तर खोलना है तो यहां रीजनल ऑफिस खोला जा सकता है। पर्यटन निगम का मुख्यालय यहां से शिफ्ट करना सही नहीं है। बता दें कि, मुख्यमंत्री सुक्खू HPTDC दफ्तर को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने चाह रहे हैं। इसे लेकर पर्यटन विकास निगम की बीते सप्ताह संपन्न मीटिंग में फैसला लिया गया। अब कैबिनेट में चर्चा होनी है।

(image/gif)

पलवल में महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज का प्लान लॉन्च:मंत्री विपुल गोयल-गौरव गौतम रहे शामिल, बोले-घर के पास मिलेगी शिक्षा 3 May 2025, 11:56 am

पलवल जिले में न्यू सोहना रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महारानी पद्मावती महिला कॉलेज भवन के प्लान और प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया गया। मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में कहा कि यह कॉलेज ज्ञान का मंदिर बनेगा। यहां पढ़ने वाली स्टूडेंट देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती का जीवन बहन-बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। 5 एकड़ में बनकर होगा तैयार मंत्री राजेश नागर ने बताया कि महाराणा प्रताप भवन और श्री सीताराम समिति पलवल द्वारा यह कॉलेज लगभग 5 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है। इससे लड़कियों को दूर जाकर शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे घर के नजदीक ही अच्छी शिक्षा हासिल कर सकेगी। कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप भवन एवं श्री सीताराम समिति के अध्यक्ष हरेंद्रपाल राणा ने किया। मंत्री गोयल ने नई शिक्षा नीति की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह नीति भारतीय परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में सहायक होगी। युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी वहीं खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि महारानी पद्मावती के साहस और बलिदान की गौरव गाथा इतिहास में अमर है। पलवल में महारानी पद्मावती गल्र्स कॉलेज बनने से इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। इस कॉलेज के निर्माण से पलवल जिला की स्टूडेंट को शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 1977 में हुआ था समिति का गठन समारोह के संयोजक एवं महाराणा प्रताप भवन व सीताराम समिति अध्यक्ष हरेंद्रपाल राणा (पूर्व सदस्य एचपीएससी) बताया कि समिति का गठन 1977 में हुआ था, तब से यह समिति जनहित और सामाजिक कार्यों में सहयोग करती आ रही है। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल इस अवसर पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा, पूर्व मंत्री संजय सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीरा तोमर, सचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष दिनेश मंगला, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(image/jpeg)

जींद के गवर्नमेंट कॉलेज का दीक्षांत समारोह 6-7 को:750 पासआउट स्टूडेंट्स को दी जाएगी डिग्री, सीएम के OSD व डीसी पहुंचेंगे 3 May 2025, 11:56 am

जींद के राजकीय कॉलेज में 6 और 7 मई को 55वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी के OSD वीरेंद्र सिंह बडख़ालसा पहुचेंगे। समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसे लेकर शनिवार को राजकीय कॉलेज प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि 2023-24 के पास आउट विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। पहले दिन पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा शिरकत करेंगे। सीएम के OSD पहुंचेंगे दीक्षांत समारोह में दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र सिंह बडख़ालसा एवं सीआरएसयू परीक्षा नियंत्रक डा. नीरज सिंह शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 मई को पारितोषिक वितरण समारोह में सत्र 2023-24 के पासआउट स्टूडेंट्स को उनकी उपलब्धियों के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। 7 मई को 55वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में यूजी कक्षाओं के सत्र 2021-22, 2022-23, 2023-24 तथा पीजी कक्षाओं के सत्र 2021-22, 2022-23 पास आउट स्टूडेंट अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं सह पाठ्यक्रम उपलब्धियों को सम्मानित करना एवं उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना है। महाविद्यालय रजिस्ट्रार डा. विशाल रेढू, वाइस प्रिंसिपल मनीष कुमार ने कहा कि समारोह को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

(image/gif)

नरवाना में पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी:चौटाला के राज की तुलना सीएम सैनी से की, धर्मशाला के लिए 25 लाख की घोषणा 3 May 2025, 11:56 am

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने जींद के नरवाना शहर की सैनी धर्मशाला में आयोजित सैनी समाज के सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। मंत्री बेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के कार्यकाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चौटाला के राज में लोग रात में भी उनके नाम से डरकर जाग जाते थे। चौटाला कहा करते थे कि लोगों को पता होना चाहिए कि किसका राज है। बेदी ने वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सीएम सैनी को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। कैबिनेट मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाया कार्यक्रम में समाज ने कैबिनेट मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। बेदी ने धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। सम्मेलन में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं और युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ।

(image/jpeg)

देवघर में वाहन की टक्कर से युवक की मौत:आक्रोशित ग्रामीणों ने क्रशर प्लांट में लगाई आग, वाहन फूंके; 4 थानों की पुलिस पहुंची 3 May 2025, 11:56 am

देवघर के सारठ प्रखंड में सिरसिया पहाड़ी के पास एक दुर्घटना में महेशबथान गांव के 30 वर्षीय अजय मरांडी की मौत हो गई। शनिवार को बाइक से जा रहे अजय को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से नाराज करीब 400 ग्रामीणों ने सिरसिया क्रशर प्लांट को घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि क्रशर के वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने क्रशर प्लांट के स्टोर रूम में आग लगा दी। साथ ही वहां खड़े एक ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों को भी जला दिया। क्रशर वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग ग्रामीणों ने आबादी वाले क्षेत्र में क्रशर वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग की। उनका कहना है कि क्रशर वाहनों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग भी की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खागा, सारठ, चितरा और पालाजोरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया।

(image/gif)

पलवल में कंटेनर की बॉडी काटकर चोरी का प्रयास:चालक समेत 5 गिरफ्तार, गुरुग्राम ले जाया जा रहा था फ्लिपकार्ट का सामान 3 May 2025, 11:55 am

पलवल में सीआईए की टीम ने फ्लिपकार्ट के सामान से भरे कंटेनर की बॉडी काटकर चोरी करने के प्रयास में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर में कंपनी का करोड़ों का सामान भरा हुआ था। पकड़े गए आरोपियों में कंटेनर का चालक भी शामिल है। वारदात को अंजाम देने के लिए कटर मशीन और अन्य औजार ट्रक में ही रखे थे। सीआईए होडल प्रभारी जगमिंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि कंटेनर के चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सामान चोरी करने की योजना बनाई है। सूचना के आधार पर टीम ने डबचिक पर्यटक स्थल के निकट नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान कोसीकला यूपी की तरफ से कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो कंटेनर चालक ने बड़ी मुश्किल से राेका। पूछताछ के दौरान कंटेनर की चालक ने अपनी पहचान जिला नूंह के टाई गांव निवासी इमरान, परिचालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने जिला नूंह के टून्डलाका गांव निवासी मुद्दसर उर्फ मुस्शी, तीसरे व्यक्ति ने टाई गांव निवासी साहूकार, चौथे व्यक्ति ने जिला भिवाड़ी के कुलावट गांव निवासी साहरुख व पांचवें व्यक्ति ने जिला भिवाड़ी के चौपानकी गांव निवासी कासिम बताई। ​​​​​पुलिस ने जब कंटेनर को अंदर-बाहर से चेक किया तो केबिन में कटर मशीन व अन्य औजार मिले। गाड़ी की बाड़ी भी कटी हुई मिली। बताया गया कि फ्लिपकार्ट के सामान से भरा यह कंटेनर बैंगलोर से गुरुग्राम जा रहा था, जिसमें करोड़ों का सामान था। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को इस बारे सूचित कर दिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ होडल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ जारी है।

(image/jpeg)

बद्दी में नष्ट किया 98 किलो नशीला पदार्थ:पुलिस ने अफीम के पौधे, चूरा पोस्त बॉयलर में जलाए 3 May 2025, 11:52 am

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में पुलिस ने एनडीपीएस मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान की अगुआई में ड्रग डिस्पोज कमेटी ने यह कार्रवाई की। विभिन्न पुलिस स्टेशनों से जब्त किए गए नशीले पदार्थों को एक निजी उद्योग के बॉयलर में जलाकर नष्ट किया गया। नष्ट किए गए पदार्थों में 473 अफीम के पौधे, 24.245 ग्राम चिट्टा, 97 किलोग्राम चूरा पोस्त, 609 ग्राम गांजा और 740 ग्राम चरस शामिल हैं। समिति ने नशीले पदार्थों को नष्ट करने से पहले सभी केस फाइलों और न्यायालय के आदेशों की जांच की। यह भी सुनिश्चित किया गया कि इन मामलों में कोई अपील लंबित नहीं है। एसपी विनोद धीमान ने बताया कि नशीले पदार्थों को नियमों के अनुसार वैज्ञानिक और सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बद्दी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

(image/jpeg)

नारनौल में 8 साल की बच्ची बनी एसएचओ:थाना प्रभारी ने बैठाया कुर्सी पर, बोली- सभी बदमाशों को अंदर कर दूंगी 3 May 2025, 11:47 am

महेंद्रगढ़ के नारनौल में आज (शनिवार को) पुलिस थाना एसएचओ के रूप में राजकीय स्कूल कालबा की आठ साल छात्रा कुछ देर के लिए एसएचओ की कुर्सी पर बैठी। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वे एसएचओ बन गई हैं, क्या करेंगी, तब उन्होंने कहा कि सभी बदमाशों को जेल के अंदर कर देंगी। हुआ यूं कि कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालबा के छात्रों ने शिक्षक कृष्ण नंगली, जयवीर उप मुख्य अध्यापक, करण सिंह डीपीई व रतीराम केसीसी के निर्देशन में नांगल चौधरी शहर में स्थित पुलिस स्टेशन व डाकघर का भ्रमण किया। छात्रों को सर्वप्रथम पुलिस स्टेशन का भ्रमण करवाया गया। जहां थाना प्रभारी छत्रपाल ने मैत्रीपूर्ण ढंग से बच्चों का स्वागत किया और कुछ बच्चों की कक्षा एवं उनका नाम पूछा। इस दौरान थाना प्रभारी छत्रपाल ने कक्षा तीसरी की छात्रा अन्नू की बातों से प्रभावित होकर उसको एसएचओ की कुर्सी पर बैठाने के बारे में अपने उच्चाधिकारियों से पूछा। उच्चाधिकारियों की सहमति के बाद अन्नू को उन्होंने उसको एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया। थाना प्रभारी ने दी बच्चों को कई जानकारी थाना प्रभारी ने बच्चों को काउंटर, लॉकअप, कंप्यूटर रूम की विजिट करवाई और उनके कार्य प्रणाली के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाया। थाना प्रभारी छत्रपाल तथा हेड क्लर्क सम्मत देवी ने बच्चों को गुड टच और बेड टच के साथ-साथ आत्मरक्षा के तरीके भी बताएं। उन्होंने एफआईआर, ऑनलाइन रिपोर्ट 100 तथा 112 नंबर डायल करने के महत्व से अवगत करवाते हुए बताया कि यदि कोई महिला या पुरुष रात के समय ऐसी जगह खड़ा हो जहां गेटवे स्थान के लिए साधनों की व्यवस्था न हो तो वे 112 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों जहां भी आप अपराध होते हुए देखते हो या आपके साथ कुछ गलत होता है तो नि:संकोच आप 100/112 नंबर डायल करके अपनी समस्या हमें बता सकते हो। पुलिस 24 घंटे आपकी सहायता के लिए हाजिर रहती है और पुलिस आपकी मित्र एवं सहयोगी है। डाकघर में भी गए बच्चे इसके बाद बच्चों ने डाकघर का भ्रमण किया गया। जहां सब पोस्ट मास्टर अभिषेक ने भी बच्चों का स्वागत किया। छात्रों ने उत्सुकतावश कई सवाल जैसे अंतर्देशीय पत्र, डाक टिकट मनी ऑर्डर,रजिस्ट्री तथा पत्र पेटी के बारे में पूछा। पोस्टमास्टर ने बहुत ही सरल भाषा में छात्रों के सवालों का जवाब दिया और कुछ बचत योजनाओं जैसे सुकन्या आदि से भी शिक्षकों एवं छात्रों को अवगत कराया गया।

(image/jpeg)

पानीपत में कर्मचारी का हत्यारा गिरफ्तार:बोला-हिसाब नहीं करवा रहा था, शराब पार्टी के दौरान कहासुनी, पहले सिर फोड़ा, फिर बनियान से घोंटा गला 3 May 2025, 11:43 am

पानीपत शहर की गंगाराम कॉलोनी में 28 वर्षीय कपास बीनने वाले की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गिद्या रंगीन सहजनपुर यूपी निवासी अरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। वहीं, शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मनीष और वह 5 साल से काबड़ी रोड स्थित एक फैक्ट्री में साथ काम कर रहे थे। फैक्ट्री में मनीष को उसकी मजदूरी का पूरा हिसाब नहीं मिल रहा था। इसी बात को लेकर वह मनीष से रंजिश रखने लगा था। 30 अप्रैल की रात को वह मनीष के कमरे में गया, जहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। शराब पीते-पीते उसने मनीष से मजदूरी का हिसाब करवाने को कहा तो मनीष ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हो गई। आरोपी अरेंद्र ने पास में पड़ी ईंट उठाकर मनीष के माथे पर मार दी और अपनी बनियान से उसका गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया। यह है मामला पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में संजय निवासी सुहागपुर हरदोई यूपी हाल किराएदार कच्चा कैंप पानीपत ने बताया था कि उसका चचेरा भाई मनीष निवासी सुहागपुर हरदोई यूपी गंगाराम कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था1 एक मई को सुबह उसे मनीष की मौत होने की सूचना मिली तो वह कमरे पर गया। जहां उसे पता लगा की रात को कमरे पर मनीष के पास आरेंद्र निवासी गिडिया रगीन सहजानपुर यूपी हाल सैनी कॉलोनी आया था। मनीष व आरेंद्र ने एकसाथ बैठकर शराब पार्टी की। शराब पीते समय दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी में आरेंद्र ने भारी वस्तु से मनीष के सिर पर वार कर व गला दबाकर हत्या कर दी।

(image/gif)

भिवानी में उपेंद्र मुनि बोले-धर्म-संस्कृति खतरे में:पहलगाम हमले पर कहा-भारत युद्ध में विश्वास नहीं रखता, यूक्रेन-रूस, हमास-इजराइल को क्या मिला 3 May 2025, 11:39 am

भिवानी के पुराना हाउसिंग बोर्ड कोर्ट रोड स्थित एसएस जैन सभा में जैन मुनि महर्षि पंडित रत्न शास्त्री उपेन्द्र मुनि पहुंचे। इस दौरान उपेंद्र मुनि महाराज ने धर्म, संस्कृति और संस्कारों के गिरते स्तर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज धर्म, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। पहले राजनीति में धर्म का स्थान था, लेकिन आज राजनीति ने धर्म पर प्रभाव जमाया है। जिससे विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। उपेंद्र मुनि ने कहा कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। लेकिन वर्तमान में इंसानियत भी खतरे में है। धर्म और संस्कृति अब केवल मौखिक बनकर रह गए हैं। आचरण से दूर हो चुके हैं, जिसके कारण समाज में कुसंस्कार जन्म ले रहे हैं। पहलगाम हमले पर बोले- लंबे समय से कोई घटना नहीं हुई तो सुरक्षा नहीं हटानी चाहिए हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कई ऐसे स्थान हैं। जहां लंबे समय से कोई घटना नहीं हुई, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वहां से सुरक्षा हटा ली जाए। पहलगाम में सुरक्षा की कमी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। लाखों पर्यटक वहां आते हैं, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी। सुरक्षा को मजबूत बनाकर आतंकी घटनाओं को रोका जा सकता है जब उनसे पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाधान है या नहीं, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत युद्ध में विश्वास नहीं रखता और युद्ध कोई समाधान नहीं है। उन्होंने यूक्रेन-रूस और हमास-इजराइल युद्धों का उदाहरण देते हुए कहा कि युद्ध से केवल विनाश होता है, समाधान नहीं। भारत को युद्ध से बचना चाहिए और सुरक्षा को मजबूत बनाकर आतंकी घटनाओं को रोका जा सकता है।

(image/gif)

प्रदीप मिश्रा ने पहले कथा रोकी, फिर बोले-जारी रहेगी:जयपुर में दिन में कहा था हमें समर्थन नहीं मिला, शाम को प्रशासन से बनी सहमति 3 May 2025, 11:33 am

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही प्रदीप मिश्रा की कथा तीसरे दिन शनिवार को एक बार रोक दी गई थी। इसके बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा, कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के बीच 1 घंटे तक वार्ता चली। वार्ता के बाद प्रदीप मिश्रा ने वीडियो जारी कर बताया कि प्रशासन से सहमति बन गई है, कथा रविवार से फिर जारी रहेगी। वहीं रविवार से कथा के समय में भी बदलाव किया गया है। अब कथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। इससे पहले दिन में प्रदीप मिश्रा ने मंच से कथा रोकने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था- इससे बड़ी कथा हमने यूपी में की थी, वहां का प्रशासन पूरी तरह सहयोगी था, लेकिन जयपुर में हमें ऐसा समर्थन नहीं मिला। कथा 1 मई को शुरू हुई थी और 7 मई तक चलनी है। आयोजन समिति के सचिव अनिल संत ने बताया था कि- पुलिस ने आयोजन में सहयोग करने की बजाय लगातार अड़चनें खड़ी कीं। हमारी ओर से पूरी व्यवस्थाएं थीं, लेकिन पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद कर दिए थे। यहां तक कि पुलिस ने अपने लोगों को कथास्थल पर आगे की पंक्तियों में बैठा दिया। हमारे स्वयंसेवकों को अंदर नहीं जाने दिया। भक्त कथा पांडाल नहीं पहुंचे, घर बैठकर लाइव कथा सुने कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा- मैं जयपुर और आस-पास के इलाकों से आने वाले भक्तों से अपील करना चाहूंगा कि आप इस कथा को घर पर बैठकर ही लाइव सुने। कथा पांडाल की एक सीमा है। आप सभी का भगवान शिव के प्रति अपार स्नेह है। आयोजकों ने भी पूरी व्यवस्थाएं की है, लेकिन अपेक्षा से अधिक भक्त आ चुके हैं। ऐसे में सभी को सहयोग करना चाहिए। अभी आप सब से बड़ा सहयोग यही रहेगा कि आप घर पर ही बैठकर लाइव कथा सुने। कलेक्टर बोले थे- हमने कथा रद्द करने के आदेश नहीं दिए जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी का कहना है कि हमारी तरफ से कोई आदेश कथा को रद्द करने के नहीं दिए हैं। हमने तो प्रशासन की टीम लगाकर वहां की व्यवस्थाओं को संभालने का काम किया है। कथा के दो दिन प्रदीप मिश्रा ने क्या-क्या कहा... बाहर का पहनावा राजस्थान में न लाएं बेटियां कथा के पहले दिन 1 मई को प्रदीप मिश्रा ने कहा था- मैं आज राजस्थान की भूमि पर जयपुर से अपनी बेटियों को कहना चाहूंगा कि आप पहनावे का बहुत ध्यान रखें। आप कितने भी बड़े और विकासशील हो जाएं। आप बाहर की सभ्यता और बाहर का पहनावा राजस्थान में मत लेकर आना। पढ़ें पूरी खबर... लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, सुरक्षा बनी रहेगी कथा के दूसरे दिन प्रदीप मिश्रा ने कहा था- अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो वह पौधा मर जाता है। वैसे ही लड़कियों की नाभि भी शरीर की जड़ है। उसे वस्त्र (कपड़े) से ढककर रखना चाहिए। जितना ढका रहेगा, उतनी सुरक्षा बनी रहेगी। आज के समय में अपराध क्यों बढ़ रहे हैं? इसका कारण पहनावा है। दुनिया की कोई सरकार या प्रशासन क्राइम नहीं रोक सकता, उसे घर के संस्कार ही रोक सकते हैं। विद्याधर नगर स्टेडियम में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन प्रदीप मिश्रा ने ये बात कही। पढ़ें पूरी खबर... हाईटेक पांडाल बनाया था विद्याधर नगर स्टेडियम के पीछे 400×700 फीट के तीन और 60×600 फीट का एक पांडाल तैयार किए गए थे। इस पंडाल की कुल क्षमता 1.5 लाख लोगों की थी। पांडाल को स्पेशल जर्मन टेक्नोलॉजी के जैक सिस्टम से बनाया गया था, जो 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली आंधी और बारिश को भी झेल सकता था। ..................................... प्रदीप मिश्रा की कथा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जयपुर में प्रदीप मिश्रा की कथा,7 मंजिल के बराबर डोम बना:1.5 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम, जर्मन टेक्नोलॉजी दिलाएगा गर्मी से राहत प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा 1 से 7 मई 2025 तक जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। रोजाना दोपहर 1 बजे से होने वाली इस दिव्य कथा के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। कथा की शुरुआत से एक दिन पहले 30 अप्रैल को भवानी निकेतन से 21 हजार महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी। कलश यात्रा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

चंडीगढ़ सुखना सेंचुरी समेत 5 इलाकों में होगा सर्वे:अक्टूबर से शुरू होगी जनगणना, जानवरों और पक्षियों की संख्या जुटाई जाएगी, जंगलों में लगेंगे कैमरे 3 May 2025, 11:29 am

चंडीगढ़ शहर के जंगलों में रहने वाले जानवरों और पक्षियों की सही जानकारी जुटाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन इस साल अक्टूबर माह से वन्यजीव जनगणना शुरू करेगा। यह काम करीब 6 महीने में पूरा किया जाएगा। इससे पहले 2020-21 में एक सर्वे किया गया था, लेकिन अब पहली बार पूरी तरह से जनगणना होगी। चंडीगढ़ सुखना सेंचुरी सहित 5 इलाकों में प्रशासन द्वारा जनगणना शुरू की जाएगी। इसमें पता लगाया जाएगा कि कौन-से इलाके में कौन-से जानवर और पक्षी रहते हैं और उनकी संख्या कितनी है। यह जानकारी सुखना वाइल्डलाइफ सेंचुरी, सुखना चो रिजर्व फॉरेस्ट, पटियाला की राव, डड्डू माजरा और अन्य जंगलों से जुटाई जाएगी। हर जानवर की प्रजाति और वह कहां रहता है, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। इसके अलावा चंडीगढ़ के जंगलों में और ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि जानवरों की हरकतों पर नजर रखी जा सके। तेंदुआ कैमरे में आया था नजर पिछले साल लगाए गए कैमरों में एक तेंदुआ नजर आया था, तभी से प्रशासन ने जंगलों में और कैमरे लगाने का फैसला किया है। अब नेपाली और कांसल जैसे इलाकों में भी कैमरे लगाए जाएंगे। पक्षियों की भी गिनती होगी। इस जनगणना में पक्षियों की भी गिनती होगी, ताकि यह पता चल सके कि कौन-से पक्षी शहर के जंगलों में रहते हैं।

(image/gif)

पलवल में साइबर ठगी में दूसरा आरोपी गिरफ्तार:मोबाइल में मिले फ्रॉड करने के साक्ष्य, एक साथी पहले से जेल में 3 May 2025, 11:28 am

पलवल में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हथीन के गुराकसर गांव निवासी इरफान उर्फ ईफ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हथीन-पलवल मार्ग पर केएमपी जुल के पास से पकड़ा है। मोबाइल ऑनलाइन ठगी के मिले साक्ष्य पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करता है। पकड़े जाने पर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद हुआ। फोन में लगी सिम महेंद्रगढ़ निवासी मोहन सिंह के नाम पर थी। मोबाइल के तकनीकी डेटा से ऑनलाइन ठगी के साक्ष्य मिले हैं, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग की गई है। मामले से जुड़ा एक आरोपी पहले ही हो चुका गिरफ्तार साइबर क्राइम थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इसी मामले में 2 मई को मथुरा निवासी अमन को गिरफ्तार किया गया था। अमन क्रेडिट कार्ड धारक था और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा। लोगों से अपील की है कि वे अनजान कॉल या ऑनलाइन स्कीम से सावधान रहें।

(image/jpeg)

अखिलेश ने 78 सिलेक्टेड दलितों को नौकरी नहीं दी:सांसद चंद्रशेखर का दावा- इंतजार में कई मर गए; सीएम योगी को लिखा लेटर 3 May 2025, 11:25 am

भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने 2012 में ARO (सहायक समीक्षा अधिकारी) के लिए चयनित 78 SC/ST अभ्यर्थियों को जानबूझकर नौकरी से वंचित रखने का आरोप लगाया है। सांसद ने इसे सपा की दलित विरोधी मानसिकता का जीवंत उदाहरण बताया। चंद्रशेखर ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नियुक्ति देने की मांग की है। सपा ने दलितों के साथ किया अन्याय चंद्रशेखर ने कहा, 2012 में यूपी लोक सेवा आयोग ने ARO पदों के लिए 78 SC/ST अभ्यर्थियों का चयन किया था, लेकिन सपा सरकार ने जानबूझकर उन्हें नियुक्त नहीं किया। उन्होंने इसे संविधान और आरक्षण नीति का घोर उल्लंघन बताया। सत्ता की सनक में संवैधानिक नियमों की अनदेखी चंद्रशेखर के मुताबिक, नियुक्ति न देने के पीछे कोई तकनीकी या कानूनी अड़चन नहीं थी। सपा सरकार ने जानबूझकर संवैधानिक प्रावधानों को दरकिनार किया। दलितों के साथ सपा सरकार ने जो किया, वह न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि भारत के लोकतंत्र और आरक्षण व्यवस्था पर भी सीधा हमला है। कई अभ्यर्थी दम तोड़ चुके, कई बीमार चंद्रशेखर ने कहा, चयनित अभ्यर्थियों में कुछ ने लंबा इंतजार करते-करते दम तोड़ दिया, जबकि कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। चंद्रशेखर ने इसे दलित समाज के साथ किया गया ऐतिहासिक अन्याय करार दिया। चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल हस्तक्षेप करने और नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने सीएम को “दलितों की उम्मीद की अंतिम किरण” बताया। सपा की दलित विरोधी मानसिकता नई नहीं चंद्रशेखर ने याद दिलाया कि सपा की छात्र इकाई ‘लोहिया वाहिनी’ पहले भी बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर उस पर अखिलेश यादव का चेहरा चिपकाने जैसा कृत्य कर चुकी है। यह मामला उस समय एससी/एसटी आयोग तक पहुंचा था और एफआईआर भी दर्ज हुई थी। ---------------------- यह खबर भी पढ़िए... आगरा में ज्वेलर की सरेआम हत्या का LIVE VIDEO:10 लाख का जेवर लूटकर भाग रहे बदमाशों को रोका तो मारी गोली आगरा में ज्वेलर की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 10 लाख की ज्वेलरी लेकर दो बदमाश शोरूम से निकल रहे हैं, तभी कारोबारी योगेंद्र चौधरी पहुंच जाते हैं। बदमाशों को रोकने का प्रयास करते हैं, तभी बदमाशों ने उनके पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही वे गिर पड़े और तड़पने लगे। वारदात के बाद बदमाश पैदल भाग गए। घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। देखें पूरा VIDEO...

(image/gif)

नारनौल में सामाजिक संस्थाओं ने लगाया रक्तदान शिविर:200 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 80 लोगों ने स्वेच्छा से किया ब्लड-डोनेट 3 May 2025, 11:21 am

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में गौ रक्षा दल अटेली, युवा साथी ग्रुप हरियाणा, उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठौठा और शिव शक्ति जन सेवा फाउंडेशन की संयुक्त देखरेख में गढ़ी रुथल अटेली में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 80 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जबकि शिविर में रक्तदान के लिए 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। टीम को रक्त संग्रह सीमित करना पड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी पंकज चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विनोद टाइगर और विकास सुरहेती भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। सिविल हॉस्पिटल नारनौल की टीम ने चिकित्सा सेवाओं के साथ शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए 80 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक संग्रहित किया। हालांकि ब्लड बैंक में सीमित स्थान होने के कारण टीम को रक्त संग्रह सीमित करना पड़ा। फिर भी एकत्रित रक्त जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। शिविर में ये रहे शामिल शिविर में गांव फतनी के भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहे सौरभ ने अपने विवाह की वर्षगांठ पर रक्तदान किया। इस मौके पर बिट्टू लांबा, सवितराज, विक्रम शर्मा, पंकज, बलवान, योगेश, संजय, अमन, प्रतीक, हेमंत, मोनू, कुलदीप, सोनू बुहाना, टिंकू प्रधान, मोहित, ट्विंकल, नरेश, युवराज, दीपक, राजवीर और अभिषेक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(image/jpeg)

सोनीपत में पुलिस-व्यापारियों की संयुक्त बैठक:नशे, देह व्यापार, अतिक्रमण पर सख्ती, सीसीटीवी और वेरिफिकेशन अनिवार्य, ट्रैफिक सुधार पर भी जोर 3 May 2025, 11:20 am

पुलिस आयुक्त सोनीपत नाज़नीन भसीन IPS की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में पुलिस और जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, कानून व्यवस्था बनाए रखना और नशे, अनैतिक देह व्यापार व अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आपसी सहयोग पर चर्चा करना था। इसके अतिरिक्त, शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और वाहनों की पार्किंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में नाज़नीन भसीन IPS ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कैमरे पूरे परिसर को कवर करने वाले होने चाहिए और रात में भी स्पष्ट फुटेज प्रदान करने में सक्षम होने चाहिए। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज का बैकअप कम से कम तीन महीने का होना अनिवार्य है और डीवीआर को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए गए ताकि वह आपराधिक तत्वों की पहुंच से दूर रहे। अपराध नियंत्रण और व्यापारियों का सहयोग व्यापार मंडल ने शहर के चौराहों पर खराब सीसीटीवी कैमरों का मुद्दा उठाया, जिस पर पुलिस आयुक्त ने जिला उपायुक्त के साथ मिलकर जल्द ही उन्हें ठीक कराने का आश्वासन दिया। कुछ व्यापारियों ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों के व्यवहार की शिकायत की, जिस पर पुलिस आयुक्त ने उनके साथ पुलिस कर्मियों को तैनात करने और दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। नशा, अनैतिक गतिविधियां और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस उपायुक्त अपराध नरेन्द्र कादियान ने व्यापारियों से अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों और नशीले पदार्थों के विक्रेताओं की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए जहर है और पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जबकि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास ने सभी व्यापारियों से अपनी दुकानों के बाहर बड़े अक्षरों में "आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं" लिखवाने का सुझाव दिया ताकि अपराधियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके। पुलिस आयुक्त ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से अपने कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने और सभी कर्मचारियों के लिए वर्दी निर्धारित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने आपात स्थिति के लिए सायरन लगवाने और किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की भी अपील की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहर में शाम के समय सड़क किनारे अनैतिक गतिविधियों में लिप्त महिलाओं का मुद्दा उठाया, जिस पर पुलिस आयुक्त ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी पीसीआर और ई-आरवी को अनैतिक देह व्यापार और नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और व्यापारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की बात कही, जिसमें नगर निगम द्वारा सामान जब्त करने और जुर्माना लगाने जैसी कार्रवाई शामिल है। उन्होंने इस मुहिम में व्यापारियों से सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन श्री कुशल सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध श्री नरेन्द्र कादियान, पुलिस उपायुक्त गोहाना श्रीमती भारती डबास सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पैट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान प्रविंदर खत्री, कुंडली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान धीरज चौधरी आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

कैथल में गिफ्ट वाउचर के नाम पर 14 लाख ठगे:मोबाइल दुकानदार को बनाया निशाना, लिंक्डइन के जरिए संपर्क, यूपी के 2 युवक गिरफ्तार 3 May 2025, 11:19 am

कैथल में पुलिस ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति ने गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर 14.55 लाख रुपए ठगे थे। उसकी पहचान गांव मीरापुर दौलपत जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी सिद्धार्थ सहरावत के रूप में हुई है। मामले में पहले एक आरोपी गांव चुर जिला मेरठ यूपी निवासी सिकंदर तलियान को काबू करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उसी से पूछताछ में आरोपी के बारे में जानकारी मिल पाई है। अमरगढ़ गामड़ी निवासी निशांत की शिकायत अनुसार उसकी एमएस जेएमसी ट्रेडर्स नाम से देवीगढ़ रोड में मोबाइल की दुकान है। वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए गिफ्ट वाउचर का प्रयोग करता है। इस पर ऑनलाइन मोबाइल खरीदने पर छूट प्राप्त होती है। उसने 18 जनवरी 2024 को ऑनलाइन इंडिया मार्ट व लिंक्डइन पर गिफ्ट वाउचर बेचने वाले की सर्च की थी। फर्म का नाम रिवार्ड फ्यूचर बताया उसे सिकंदर नाम के व्यक्ति की एक प्रोफाइल मिली। उसमें सिकंदर का वेबसाइट पता चली। फिर उसने वॉट्सऐप पर चैट की तो उसने अपना नाम सिकंदर बतलाया व अपनी फर्म का नाम रिवार्ड फ्यूचर बतलाया। उसके बाद सिकंदर ने उससे उसकी फर्म के कागजात व केवाईसी मेल के माध्यम से मांगी। उसने अपनी ई-मेल आई डी से सिकंदर की ओर से दी गई मेल आईडी पर भेज दिए। उसके बाद गिफ्ट वाउचर खरीदने की बात पक्की हो गई और सिकंदर ने उसे कैंसिल चेक की एक फोटो प्रति भेज दी और कहा कि आप चेक में दिए खाते में रुपए जमा करवा दो। पांच लाख के वाउचर देने का झांसा वह चार लाख 85 हजार रुपए के बदले पांच लाख रुपए के गिफ्ट वाउचर देगा। इस प्रकार से उसके साथ 22 जनवरी 2024 से लेकर 17 मार्च 2024 तक ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर 14 लाख 55 हजार रुपए की ठगी हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी सिकंदर के कब्जे से 15 हजार रुपए बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त अन्य आरोपी सिद्धार्थ को काबू किया गया। दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

(image/jpeg)

भिवानी में डाककर्मी ने खुद करवाई 4.66 लाख की लूट:डेढ़ लाख का कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों संग रची साजिश, 3 गिरफ्तार 3 May 2025, 11:13 am

भिवानी के गांव जमालपुर में डाक कर्मी से 4 लाख 66 हजार रुपए की लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक शिकायतकर्ता भी शामिल है। पुलिस जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता ने 1.5 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए अपने गांव के ही दो दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा क्षेत्र में डाक विभाग के कर्मचारी से 4 लाख 66 हजार रुपए लूट लिए गए हैं। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सीआईए-1 टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता गांव बड़सी निवासी विकास था, जो गांव किरावड़ में जीडीएस सहायक के पद पर तैनात था। विकास ने 2 दोस्तों को किया शामिल पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि जो घटना थी, वह विकास द्वारा प्लानिंग के तहत करवाई गई थी। विकास ने अपने गांव के 2 साथियों अनिश व सुमित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इन्होंने 1 मई को अपनी प्लानिंग बनाई थी कि विकास के पास कैश रहता है। वारदात के दिन विकास के पास 4 लाख 66 हजार रुपए पिट्‌ठु बैग में थे। जैसे ही विकास जमालपुर के पास पहुंचा तो उसके दोनों साथी मोटरसाइकिल पर आए। जो आगे बैठा हुआ था, उसने मुंह कपड़े से ढका हुआ था और पीछे वाले ने हेलमेट लगाया हुआ था। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाई और पैसे छीनकर ले गए। डेढ़ लाख का कर्ज उतारने के लिए बनाई योजना डीएसपी ने बताया कि जांच में यह आया है कि तीनों मिले हुए थे। रिमांड के दौरान आरोपियों से कैश, मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किए जाएंगे। शिकायतकर्ता विकास भी इस वारदात में शामिल है। वहीं पूछताछ में सामने आया है कि विकास पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था। इसलिए लूट की योजना बनाई। तीनों आरोपी एक ही गांव के हैं और एक-दूसरे के दोस्त हैं। हालांकि तीनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। विकास ने रची थी वारदात की प्लानिंग उन्होंने बताया कि डाक विभाग में नौकरी लगे विकास की उम्र 21 वर्ष है। वहीं 24 वर्षीय अनिश कोई काम नहीं करता और 25 वर्षीय सुमित हांसी की एक फैक्ट्री में काम करता है। तीनों को गांव बड़सी से ही गिरफ्तार किया गया है। विकास ने ही इस वारदात की प्लानिंग रची है।

(image/gif)

किरोड़ी बोले- मुरारी के चक्कर में इस्तीफा देना पड़ा था:9 महीने का वनवास भी करा दिया; गहलोत सरकार में पेपर-पानी सब लीक हो गया था 3 May 2025, 11:13 am

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- सांसद मुरारीलाल मीणा के चक्कर में मुझे इस्तीफा देना पड़ा। अगले ने इस्तीफा भी दिलवा दिया और 9 महीने का वनवास भी करा दिया। 9 महीने तक तो मैं यूं ही घूमता रहा, उसे चाहे अवकाश ही मान लो। लेकिन अब मैं भरोसा देना चाहता हूं कि किसानों की योजनाओं में किसी प्रकार का लीकेज नहीं होगा और किसानों को फायदा मिलेगा। किरोड़ी ने कहा- पूर्व सीएम अशोक गहलोत की ईमानदारी पर किसी प्रकार का प्रश्नचिह्न नहीं लगाना चाहता, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तैयारी करने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। गहलोत सरकार में पेपर, परीक्षा, पानी सब लीक हो गया था। दरअसल, डॉ. किरोड़ी शनिवार को दौसा में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। डॉ. किरोड़ी के संबोधन के 7 पॉइंट्स 1. गड़बड़ी करने वाले 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर चुका कैबिनेट मंत्री ने कहा- मनरेगा में गड़बड़ी रोकने के लिए एक पोर्टल बनाया है, जिसके जरिए 1200 करोड़ रुपए बचा लिए, मतलब 1200 करोड़ का घोटाला होने से बचा लिया। योजनाओं को सही तरीके से लागू कर भ्रष्टाचार रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि योजनाओं में कहीं कोई कमी हो तो आवाज उठाओ। दौसा में किसी भी विभाग में कोई गड़बड़ घोटाला हो, जनता को योजनाओं का फायदा नहीं मिले, अधिकारी काम नहीं करें तो मेरी जानकारी में लाओ। अधिकारी को 48 डिग्री तापमान में दौड़ लगवाने की जिम्मेदारी मेरी है। गड़बड़ी करने वाले 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर चुका हूं। 2. एक समाज के बच्चे मुझे बहुत गालियां देते हैं दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा को बधाई देते हुए कहा- मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं, लेकिन कोई एक जाति के आधार पर आप राजनीति में लंबे नहीं चल सकते। सभी जाति-समाज को साथ लेकर चलना है। चुनाव जीतने के बाद सबके लिए काम करना चाहिए। नांगल राजावतान क्षेत्र के एक बच्चे का वीडियो बार-बार वायरल किया जाता है, जो पहले विधायक की गैंग में था। मैं भरोसा देना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति ऐसी भाषा बोलेगा, तो वह मेरा दुश्मन है। मैं तो ऐसी बातों पर कभी ध्यान ही नहीं देता, जबकि एक समाज के बच्चे मुझे बहुत गालियां देते हैं। 3. सांसद के भांजे की बहू को मलारना लगवाया उन्होंने कहा- राज बदलने के बाद अधिकारियों को बदलना जरूरी होता है। सांसद मुरारीलाल ने कहा कि मेरे भांजे की बहू को मलारना डूंगर लगवा दो तो मैंने उसे वहां लगवा दिया। फिर सांसद ने लालसोट विधायक को कहकर भांजे की बहू को लालसोट क्षेत्र में लगवा लिया। लेकिन पिछले शासन में भारी भेदभाव करने वाले अधिकारियों को तो नहीं छोड़ा जाएगा। चुनाव के दौरान लोगों ने भ्रम फैलाया कि किरोड़ी और मुरारीलाल मीणा तो एक हैं, जबकि सब नेता अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं। मैं कभी जाति की बात नहीं करता, क्योंकि मैं संघ की शाखा में खेला-कूदा हूं, जहां कभी जाति की बात ही नहीं होती। 4. सपने में नहीं सोचा था चंबल का पानी आएगा कैबिनेट मंत्री ने कहा- दौसा समेत पूरे प्रदेश में पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है। जहां भी जाते हैं, लोगों की पहली मांग पानी को लेकर ही होती है। ईआरसीपी-पीकेसी योजना से प्रदेश के 20 जिलों में पानी पहुंचेगा, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 67 हजार करोड़ की स्वीकृति दी है। चंबल यहां से बहुत दूर है और सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि चंबल का पानी दौसा आ जाएगा। साल 2009 में सांसद बनने के बाद 2010 में ईसरदा के पानी की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया था। इसके बाद क्रियान्विति हुई। 5. ईआरसीपी में नई सरकार ने सभी बांधों को जोड़ा किरोड़ी मीणा ने कहा- ईआरसीपी से जिलों के 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को पानी मिलेगा। ईआरसीपी में जिले का एक भी बांध नहीं जोड़ा गया था, लेकिन नई सरकार ने सभी बांधों को जोड़ दिया है। सांसद को कहूंगा कि चांदराना बांध में भरपूर पानी भरकर बाणगंगा में छोड़ दिया जाए तो भरतपुर तक नदी किनारे के गांवों का जल स्तर बढ़ेगा। यह केंद्र सरकार काम का है, इसके लिए सभी को जोर लगाना पड़ेगा। 6. आने वाले दिनों में दौसा बनेगा गुरुग्राम किरोड़ी ने कहा- कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि दिल्ली- मुंबई की कनेक्टिविटी हमारे जिले को मिलेगी। यह नरेंद्र मोदी सरकार में ही संभव हो सका है। जिस जगह मैं भाषण दे रहा हूं, यह आगामी वर्षों में गुरुग्राम की तरह हो जाएगा। बांदीकुई- जयपुर एक्सप्रेसवे को जोड़ने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। ईआरसीपी का पानी ईसरदा, बीसलपुर और जमवारामगढ़ बांध में डाला जाएगा। 7. कांग्रेस शासन में 18 में से 17 पेपर लीक हो गए थे किरोड़ी ने कहा- कांग्रेस शासन में 18 में 17 पेपर लीक हो गए थे,। भजनलाल सरकार के सवा साल के कार्यकाल में कई परीक्षाएं हो गई, लेकिन एक भी पेपर लीक करने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। हमने आरपीएससी और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा कि जयपुर- आगरा हाईवे पर कानोता, बस्सी, दौसा, मानपुर, बालाजी मोड पर फ्लाईओवर और पुलिस लाइन चौराहे पर अंडरपास बनने से सुविधा मिलेगी। ................. किरोड़ी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... किरोड़ी बोले-अब बड़े धमाके देखने को मिलेंगे:गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी, केंद्रीय नेतृत्व ने कहा-काम करिए, आगे नया रास्ता निकालेंगे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- बड़ी तेज गति से मेरे कार्यक्रम शुरू हो गए हैं, जो बीकानेर से चालू हुआ था। मुझे कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी दे रखी है, ऐसे में कुछ दिन बाद बड़े धमाके देखने को मिलेंगे कि काम किस तेजी से होते हैं। जिसने भी गड़बड़ी और लापरवाही की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पूरी खबर पढ़िए

(image/gif)

मंडी में पहलगाम हमले पर पूर्व सैनिकों का आक्रोश:बोले-सीमा पर जाने को तैयार, सभी ने पाक को कड़ा जवाब देने की मांग की 3 May 2025, 11:03 am

हिमाचल के जिले मंडी में पूर्व सैनिक लीग की बैठक शनिवार को पैलेस में आयोजित की गई। कारगिल हीरो और पूर्व ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पहलगाम हमले में शहीद हुए 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सैनिकों ने पहलगाम हमले को कायराना करार दिया। उन्होंने सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने की मांग की। सभी पूर्व सैनिकों ने कहा कि अगर युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो वे सीमा पर जाने को तैयार हैं। पहलगाम हमले से हर भारतीय आहत कारगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने कहा कि इस हमले से हर भारतीय आहत है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आज आर्थिक, राजनीतिक और कूटनीतिक रूप से विश्व में अलग-थलग पड़ गया है। यह स्थिति उसकी गलत नीतियों का परिणाम है। बैठक में पूर्व सैनिकों ने सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाए कि वह दोबारा ऐसी हरकत न कर सके।

(image/jpeg)

रामगढ़ में ग्रामीणों ने कोयले का उत्पादन किया ठप:न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में रोजगार और मुआवजे की डिमांड, घायल मजदूर के पुनर्वास की भी मांग 3 May 2025, 11:02 am

रामगढ़ जिले में सीसीएल बरका सयाल एरिया के न्यू बिरसा आउट सोर्सिंग परियोजना में कोयला उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। विस्थापित ग्रामीणों ने 75% रोजगार की मांग को लेकर यह कदम उठाया है। ग्रामीणों ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर सीसीएल प्रबंधन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना का काम रोक दिया गया है। कल प्रोजेक्ट में हुई ब्लास्टिंग के दौरान टेकलाल मांझी नामक व्यक्ति घायल हो गया था। उसके पुनर्वास की मांग को लेकर भी प्रोजेक्ट को बंद किया गया था। शनिवार को विस्थापित ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन करते हुए कोयले की ढुलाई को भी रोक दिया है। उनकी मुख्य मांग 75% नौकरी और उचित मुआवजा है।

(image/jpeg)

महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे:खरगोन में स्कूल में बाल पकड़कर खींचा, दीवार पर सिर पटका; कलेक्टर ने दोनों को हटाया 3 May 2025, 11:02 am

खरगोन में महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे, चोटी पकड़कर धक्का-मुक्की की। प्राचार्य ने लाइब्रेरियन का मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना शुक्रवार सुबह की है, जिसका वीडियो शनिवार दोपहर को सामने आया है। घटना खरगोन जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय एकलव्य स्कूल की है। यहां महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जांच के बाद दोनों को पद से हटाकर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या के कार्यालय में अटैच किया गया है। कलेक्टर ने रिपोर्ट दिल्ली भेजने के दिए आदेश घटना के समय स्कूल परिसर में मौजूद कुछ अन्य शिक्षकों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला कलेक्टर भव्या मित्तल तक पहुंचा। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। बता दें कि एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर दिल्ली से संचालित होता है। कलेक्टर के आदेश पर मामले की जांच कर रिपोर्ट दिल्ली भेजी जा रही है। घटना से जुड़ी 5 तस्वीरें प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनों थाने पहुंची मारपीट के घटनाक्रम बाद प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनों ही अलग-अलग समय पर मेनगांव थाने पहुंची। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आवेदन भी दिया है। मेडिकल के लिए दोनों जिला अस्पताल भेजा गया। यहां प्राचार्य दाहिया आईसीयू में भर्ती हो गई। और लाइब्रेरियन मधु रानी भी वार्ड में भर्ती हुई है। काम को लेकर विवाद की बातें आ रही सामने आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने कहा कि स्कूल की गरिमा बनाना जरूरी है। शुरुआत की जांच में दोनों के बीच आपस के काम को लेकर बातें आ रही है। हालांकि मामले की पूरी जांच कर रहे है। सख्त कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय दिल्ली को लिखा गया है।

(image/gif)

मथुरा में इंदौर के 3 भाइयों समेत 4 की मौत:थार-टेंपो की टक्कर, पीछे से आ रहे डंपर ने रौंदा; शव खुरच कर बटोरे 3 May 2025, 11:00 am

मथुरा में शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। वे यहां अपने एक रिश्तेदार की शादी में आए थे। उससे पहले वृंदावन घूमने निकले थे। हादसा थाना क्षेत्र जैत में छटीकरा देवी आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास हुआ। तेज रफ्तार थार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हुई। टेंपो में सवार 5 लोग छिटक कर रोड पर गिर गए। पीछे से आ रहे डंपर ने सवारियों को रौंद दिया। लोगों ने तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। 3 लाशों के टुकड़े रोड पर चिपक गए। पुलिस ने खुरच कर शवों को पॉलीथिन में भरा। एक घायल सड़क पर तड़प रहा था। उसे अस्पताल भेजा गया। पहले देखिए घटना की 3 तस्वीरें... इंदौर के 3 सगे भाइयों, मथुरा के ड्राइवर की मौत मृतकों में मथुरा के जयसिंहपुरा निवासी टेंपो चालक साबिर (25) शामिल है। वहीं, इंदौर के राजनगर निवासी 3 सगे भाई हुकुम चंद शर्मा (40), मुकेश शर्मा (45), प्यारे लाल शर्मा (60) की भी मौत हुई है। एक युवक शिवम शर्मा (20) घायल है, वह भी इंदौर के राजनगर का रहने वाला है। घायल शिवम जान गंवाने वालों का चचेरा भाई है। ये सभी इंदौर से रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने वृंदावन आए थे। इसी बीच ऑटो बुक कर मंदिर दर्शन के लिए निकल गए। लौटते समय हादसा हो गया। साबिर परिवार का इकलौता कमाने वाला था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। घर में मां-पिता और बहन हैं। बहन की शादी के खर्च का जिम्मा इसी के ऊपर था। डंपर की टक्कर के बार टेंपू पूरी तरह से पिचक गया। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 100 मीटर तक थार और टेंपो के पार्ट्स बिखर गए। हादसे के बाद रोड पर मृतकों की चप्पलें और सामान बिखरे पड़े रहे। पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से घंटेभर बाद गाड़ियों को हटाकर रोड चालू कराया गया। मोड़ पर आमने-सामने थार-टेंपो में भिड़ंत नेशनल हाईवे से सिंगल लिंक रोड छटीकरा से आटस को जाती है। कृष्णा कुटीर के पास रोड पर मोड़ है। यहीं पर आटस की ओर से तेज रफ्तार थार (UP 85 CE 0202) और छटीकरा की ओर से आ रहे टेंपो (UP 85 AT 2864) में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टेंपो पर सवार ड्राइवर और 4 अन्य लोग रोड पर गिर गए। इसी बीच पीछे से टेंपो में डंपर (RJ 11 GB 6429) ने टक्कर मारी और रोड पर पड़े लोगों को रौंद दिया। प्रेम मंदिर का दर्शन कर होटल आ रहे थे चारों सफीक अहमद ने बताया कि हादसे में हमारे दोस्त टेंपो ड्राइवर साबिर की मौत हुई। साबिर 4 सवारियों को लेकर प्रेम मंदिर गया था। मंदिर से वापस उन्हें होटल छोड़ने ला रहा था। मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को रखा गया है। परिवार वालों की हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी। - चंद्र प्रकाश सिंह, DM थार और डंपर के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागे CO सदर संदीप सिंह ने बताया- थार और डंपर के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उन्हें ट्रैस किया जा रहा है। ------------------------- ये भी पढ़ें: इटावा में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड:पिता की शिकायत पर एक्शन न लेने पर SO पर जांच; गांव में 12 थानों की फोर्स इटावा में छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मुस्लिम युवक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था। स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था, एक सप्ताह पहले छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। (पढ़ें पूरी खबर)

(image/gif)

मथुरा में इंदौर के 3 भाइयों समेत 4 की मौत:थार-टेंपो की टक्कर, पीछे से आ रहे डंपर ने रौंदा; शव खुरच कर बटोरे 3 May 2025, 11:00 am

मथुरा में शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। वे यहां अपने एक रिश्तेदार की शादी में आए थे। उससे पहले वृंदावन घूमने निकले थे। हादसा थाना क्षेत्र जैत में छटीकरा देवी आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास हुआ। तेज रफ्तार थार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हुई। टेंपो में सवार 5 लोग छिटक कर रोड पर गिर गए। पीछे से आ रहे डंपर ने सवारियों को रौंद दिया। लोगों ने तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। 3 लाशों के टुकड़े रोड पर चिपक गए। पुलिस ने खुरच कर शवों को पॉलीथिन में भरा। एक घायल सड़क पर तड़प रहा था। उसे अस्पताल भेजा गया। पहले देखिए घटना की 3 तस्वीरें... इंदौर के 3 सगे भाइयों, मथुरा के ड्राइवर की मौत मृतकों में मथुरा के जयसिंहपुरा निवासी टेंपो चालक साबिर (25) शामिल है। वहीं, इंदौर के राजनगर निवासी 3 सगे भाई हुकुम चंद शर्मा (40), मुकेश शर्मा (45), प्यारे लाल शर्मा (60) की भी मौत हुई है। एक युवक शिवम शर्मा (20) घायल है, वह भी इंदौर के राजनगर का रहने वाला है। घायल शिवम जान गंवाने वालों का चचेरा भाई है। ये सभी इंदौर से रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने वृंदावन आए थे। इसी बीच ऑटो बुक कर मंदिर दर्शन के लिए निकल गए। लौटते समय हादसा हो गया। साबिर परिवार का इकलौता कमाने वाला था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। घर में मां-पिता और बहन हैं। बहन की शादी के खर्च का जिम्मा इसी के ऊपर था। डंपर की टक्कर के बार टेंपू पूरी तरह से पिचक गया। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 100 मीटर तक थार और टेंपो के पार्ट्स बिखर गए। हादसे के बाद रोड पर मृतकों की चप्पलें और सामान बिखरे पड़े रहे। पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से घंटेभर बाद गाड़ियों को हटाकर रोड चालू कराया गया। मोड़ पर आमने-सामने थार-टेंपो में भिड़ंत नेशनल हाईवे से सिंगल लिंक रोड छटीकरा से आटस को जाती है। कृष्णा कुटीर के पास रोड पर मोड़ है। यहीं पर आटस की ओर से तेज रफ्तार थार (UP 85 CE 0202) और छटीकरा की ओर से आ रहे टेंपो (UP 85 AT 2864) में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टेंपो पर सवार ड्राइवर और 4 अन्य लोग रोड पर गिर गए। इसी बीच पीछे से टेंपो में डंपर (RJ 11 GB 6429) ने टक्कर मारी और रोड पर पड़े लोगों को रौंद दिया। प्रेम मंदिर का दर्शन कर होटल आ रहे थे चारों सफीक अहमद ने बताया कि हादसे में हमारे दोस्त टेंपो ड्राइवर साबिर की मौत हुई। साबिर 4 सवारियों को लेकर प्रेम मंदिर गया था। मंदिर से वापस उन्हें होटल छोड़ने ला रहा था। मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को रखा गया है। परिवार वालों की हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी। - चंद्र प्रकाश सिंह, DM थार और डंपर के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागे CO सदर संदीप सिंह ने बताया- थार और डंपर के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उन्हें ट्रैस किया जा रहा है। ------------------------- ये भी पढ़ें: इटावा में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड:पिता की शिकायत पर एक्शन न लेने पर SO पर जांच; गांव में 12 थानों की फोर्स इटावा में छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मुस्लिम युवक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था। स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था, एक सप्ताह पहले छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। (पढ़ें पूरी खबर)

(image/gif)

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 2 महिलाओं के पर्स चोरी:आईफोन और आईपैड ले गए चोर, गुजरात और कलकत्ता की रहने वाली 3 May 2025, 10:51 am

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रेलवे स्टेशन पर 2 महिला यात्रियों के पर्स चोरी हो गए। जिसमें आईफोन, आईपैड सहित कीमती सामान था। दोनों पीड़िता की शिकायत पर रेवाड़ी GRP थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। हावड़ा एक्सप्रैस से सफर कर रही थी जानकारी के अनुसार कलकत्ता की रहने वाली मानसी ने बताया कि वह हावड़ा एक्सप्रैस से सफर कर रही थी। वह राजस्थान के बालोतरा से ट्रेन में सवार हुई थी। जब रेवाड़ी स्टेशन पर उसकी आंख खुली, तो उसका पर्स चोरी हो चुका था। जिसमें उसका एक आईफोन, एक आईपैड, आधार कार्ड, एटीएम व 10 हजार रुपए कैश था। रेवाड़ी GRP थाना की जांच अधिकारी सुमनलता ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 4 मोबाइल व कीमती सामान चोरी गुजरात के गंगा ने GRP थाना को बताया कि वह गुजरात के आश्रम स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली के लिए सफर कर रहा थी। उसका पर्स रेवाड़ी जंक्शन पर चोरी हो गया। जिसमें चार मोबाइल फोन थे। जिनकी कीमत करीब सवा 2 लाख रुपए है। वहीं आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक कार्ड व 3500 रुपए कैश था। मामले के जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि घटना के CCTV फुटेज चैक किए जा रहे हैं।

(image/gif)

पानीपत में वकीलों से पार्किंग ठेकेदार ने मांगी माफी:धमकी देने का आरोपी नहीं पहुंचा पंचायत में, बार ने सोमवार तक फैसला टाला 3 May 2025, 10:47 am

पानीपत शहर में पार्किंग फीस के लिए वकीलों से मारपीट करने, अपहरण का प्रयास करने की कोशिश करने समेत जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी शनिवार को बार एसोसिएशन पहुंचे। यहां पार्किंग ठेकेदार के गांव नौल्था के मौजिज लोगों के साथ पहुंचे थे। ग्रामीणों ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी, साथ ही आरोपियों को भी माफी देने की मांग रखी। हालांकि एक आरोपी ठेकेदार सुरेंद्र जागलान ने माफी मांगी, जिस पर बार माफी देने को भी तैयार हो गया था। लेकिन गोली मारने की धमकी देने वाला आरोपी काफी देर इंतजार के बाद भी माफी मांगने नहीं पहुंचा। जिसके बाद इस माफीनामा को सोमवार के लिए पेडिंग रख लिया गया। सोमवार को 9 सदस्यीय कमेटी करेगा फैसला इस बारे में बार एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र दूहन ने बताया कि आज अचानक ही पंचायत आई थी। आपातकालीन मीटिंग में सभी वकील भी नहीं पहुंच पाए। वहीं, सभी आरोपी भी माफी मांगने नहीं आए थे। जिसके चलते बार किसी सिरे पर नहीं चढ़ी। अब इसमें 9 सदस्यीय वकीलों की कमेटी गठित कर दी गई है। सोमवार सुबह 10 बजे दोबारा से बार मीटिंग रखी गई है। जिसमें आगामी फैसला लिया जाएगा। कमेटी में केसी शर्मा, महेंद्र, शेर सिंह खर्ब, मुख्तार गुलिया, ओपी जागलान, सुरेंद्र भारद्वाज, सुरेश छौक्कर, वेदपाल कादयान और जेपीएस राठी शामिल हैं। यह है मामला वकील सन्नी राठी ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को अपने साथी वकील दीपक, राहुल त्यागी और गौरव चौहान के साथ इंसार बाजार में आया था। उसने बाजार के सामने एलिवेटेड हाईवे के नीचे पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर दी और 30 रुपए की पर्ची कटा ली। वे बाजार से आए तो पार्किंग कर्मचारी ने उससे 20 रुपए और मांगे। साथी वकीलों ने छुड़वाया उसने पर्ची भी दिखाई। वे गाड़ी लेकर कोर्ट की तरफ जाने लगे तो दो युवकों ने उनका बाइक पर पीछा किया। वे आर्य कॉलेज के सामने पहुंचे तो उक्त लोगों ने बाइक आगे लगा कर गाड़ी को रुकवा ली। वे उनसे बचकर कोर्ट पहुंच गए। स्कॉर्पियो गाड़ी सवार 4 युवक आए और उसके साथ कहासुनी करने लगे। उसने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसको गाड़ी में डाल लिया था। दूसरे वकीलों ने आकर उसको छुड़वाया। उन्होंने 4 लोगों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

(image/gif)

एमपी में लेडी सब इंस्पेक्टर लव जिहाद की शिकार बनी:इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर शादी की; रजिस्ट्री के डॉक्यूमेंट से खुला राज 3 May 2025, 10:44 am

भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में लव जिहाद के विरोध-प्रदर्शन के बीच रायसेन से नया मामला सामने आया है। भोपाल के एक कैफे संचालक ने अपनी पहचान छिपाकर महिला सब इंस्पेक्टर से शादी की। वह उसके साथ ही रहने लगा। 2020 में मकान की रजिस्ट्री कराने के दौरान ही महिला को पता चल गया था कि वह दूसरे धर्म का है। इसके बाद जब आरोपी ने 2025 में मारपीट और प्रताड़ित करना शुरू किया तब महिला 19 फरवरी को थाने पहुंची। उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में इसका भी जिक्र किया गया है कि पहले आरोपी ने गलत नाम बता कर शादी की थी। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को शुक्रवार को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। कैफे संचालक है आरोपी, 2019 में हुई थी शादी एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी इश्तिहाक अहमद भोपाल के जहांगीराबाद में कैफे चलाता है। 2019 में उसकी पीड़िता से मुलाकात हुई थी। तब पीड़िता सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आरोपी ने खुद को अमन बताकर मदद का भरोसा दिलाया और शादी कर ली। बच्चे के कारण आरोपी के साथ रह रही थी औबेदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराणा ने बताया कि आरोपी इश्तिहाक अहमद महिला एसआई के साथ रहता। वह पीड़िता के साथ मारपीट करता था। मकान की रजिस्ट्री के दौरान दस्तावेजों में आरोपी का वास्तविक नाम सामने आया। बच्चे के कारण महिला आरोपी के साथ रहती रही। लगातार प्रताड़ना के कारण उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। -------------------------- यह खबर भी पढ़ें धार में एसएएफ जवान पर रेप का आरोप, इंदौर में केस दर्ज धार जिले के साकलदा में रहने वाले विशेष सशस्त्र बल (SAF) के जवान पर युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान एक जवान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी के लिए कहा तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर इंदौर में केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर भोपाल में हिंदू छात्राओं से गैंगरेप के मुख्य आरोपी फरहान को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उसने सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस बीच छीनाझपटी में गोली चल गई, जो फरहान के पैर में लगी है।आरोपी फरहान को घायल हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

(image/jpeg)

प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में कराया हवन:कल होने वाले मैच से पहले मौसम खराब, बर्फबारी हुई 3 May 2025, 10:42 am

धर्मशाला में रविवार को होने वाले लखनऊ जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच पर मौसम का साया मंडरा रहा है। शनिवार को धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई। मैदान के आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। मैच की अनिश्चितता के बीच पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ हवन-यज्ञ किया। यह आयोजन HPCA स्टेडियम परिसर में किसी निजी स्थान पर हुआ। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान के अनुसार बारिश से पिच में नमी आ सकती है। इससे स्विंग गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि रविवार को दोपहर में दो घंटे मौसम साफ रहने पर मैच हो सकता है। धर्मशाला का HPCA स्टेडियम सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के साथ मौसम की अनिश्चितता के लिए भी जाना जाता है। प्रशंसक रविवार के मौसम पर नजर बनाए हुए हैं। सभी को उम्मीद है कि मौसम साथ देगा और एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

(image/gif)

MGM अस्पताल के मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरा:दो की मौत, मलबे से 4 मरीज सुरक्षित निकाले गए; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 3 May 2025, 10:35 am

जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (एमजीएम) में शनिवार को बड़ी घटना हो गई। यहां मेडिसिन वार्ड की छत अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। मलबे के नीचे से दो बॉडी रिकवर की गई है। साथ ही चार मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। घटनास्थल पर जिले के उपायुक्त और एसएसपी समेत तमाम सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैंl इसे लावारिस वार्ड भी कहा जाता है। एक घंटे की मशक्कत के बाद चारों मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इन्हें हल्की चोटें आईं हैं। वहीं, घटना के बाद हॉस्पिटल परिसर में अफरातफरी मच गई। छज्जा गिरते ही पूरे परिसर में मची भगदड़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वार्ड पिछले कई वर्षों से जर्जर स्थिति में था, लेकिन इसमें मरीजों को रखा जा रहा था। छज्जा गिरते ही पूरे परिसर में भगदड़ मच गई और मरीज जान बचाने के लिए वार्ड से बाहर निकलकर अस्पताल परिसर के मैदान में आकर बैठ गए। जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। कई बार भवन की मरम्मत की मांग हो चुकी है एमजीएम अस्पताल का पुराना भवन काफी जर्जर है। नया भवन बन रहा है, लेकिन अभी भी सैकड़ों मरीजों को पुराने भवन में रखा जा रहा है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि वे कई बार भवन की मरम्मत की मांग कर चुके हैं। प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। -------------- ये भी पढ़ें... मौत के दलदल में फंसीं जिंदगियां, 4 का पता चला:सुरंग में काम रहे थे, तभी एक हिस्सा गिर गया; जिंदा हैं या नहीं परिवार नहीं जानता तेलंगाना के नागरकुर्नूल में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में 8 जिंदगियां फंसी हैं। उसमें से 4 लोग झारखंड के गुमला के रहने वाले हैं। तेलंगाना के आबकारी मंत्री कृष्ण राव ने बताया कि रडार में चार लोगों का पता चल गया है। उम्मीद है कि रविवार शाम तक उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा, लेकिन उनके बचने की संभावना बहुत कम है। पूरी खबर पढ़िए

(image/gif)

करनाल पहुंचे DGP शत्रुजीत कपूर:SP, DSP और SHO की तीन राउंड में ली मीटिंग, अपराध रोकने के दिए सख्त निर्देश 3 May 2025, 10:32 am

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर शनिवार को करनाल पहुंचे और जिला सचिवालय में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में बढ़ते अपराध और उसे रोकने के उपायों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। डीजीपी ने करीब 3 घंटे तक सेक्टर 12 जिला सचिवालय में रहे। इस दौरान उन्होंने तीन चरणों में बैठक ली - पहले पुलिस अधीक्षकों के साथ, फिर डीएसपी और अंत में एसएचओ के साथ अलग-अलग बातचीत की। जिला सचिवालय पहुंचने पर एडीजीपी, करनाल एसपी गंगाराम पुनिया, आईएएस मोहित हांडा और डीसी उत्तम सिंह ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर का स्वागत किया। इसके बाद बैठक की शुरुआत हुई, जिसमें डीजीपी ने करनाल जिले में क्राइम के मौजूदा हालात और पुलिस की कार्यप्रणाली पर फीडबैक लिया। शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया पर हुई चर्चा डीजीपी ने एसपी से पूछा कि जिले में आने वाली शिकायतों का समाधान किस तरीके से किया जा रहा है और क्या इसमें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता की शिकायतों का समय पर और प्रभावी समाधान किया जाए। कानून व्यवस्था पर सख्त रहने के निर्देश मीटिंग के दौरान डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने स्पष्ट कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हर स्तर पर सतर्क रहना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि फील्ड में रहने वाले अधिकारियों को जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ काम करना चाहिए। हर शिकायत पर हो गंभीरता से कार्रवाई बैठक के अंत में डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें। हर शिकायत को गंभीरता से लें और उसका समाधान तय समय में करें ताकि जनता को न्याय मिल सके।

(image/gif)

किन्नौर में अवैध खनन पर भाजपा नेता का आरोप:पूर्व उपाध्यक्ष बोले-शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन, माफिया बेखौफ 3 May 2025, 10:31 am

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष हकीम नेगी ने जिले में व्यापक अवैध खनन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि भावा नगर से पूह तक के क्षेत्र में पिछले दो साल से खनन माफिया सक्रिय हैं। नेगी के अनुसार भारी मशीनों से अवैध खनन हो रहा है। आम नागरिक से वसूले जा रहे 10 हजार उन्होंने खनन अधिकारी, वन विभाग, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम को शिकायतें भेजी हैं, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। पूर्व उपाध्यक्ष ने एक विरोधाभास की ओर भी इशारा किया। एक तरफ आम नागरिक से घर के लिए रेत लाने पर 5 से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाता है। वहीं दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। मंत्री नेगी से कार्रवाई की मांग इस मुद्दे को लेकर नेगी ने प्रदेश सरकार और किन्नौर से कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मंत्री जगत सिंह नेगी मामले में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

(image/jpeg)

पुलिसकर्मी लापरवाही नहीं बरतते तो गोधराकांड रोका जा सकता था:हाईकोर्ट ने नौ रेलवे पुलिसकर्मियों को नौकरी से हटाने का फैसला बरकरार रखा 3 May 2025, 10:24 am

गुजरात में गोधरा त्रासदी के 23 साल बाद, गुजरात हाईकोर्ट ने साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में गश्त में लापरवाही के लिए नौ रेलवे पुलिस कर्मियों को नौकरी से हटाने का फैसले बरकरार रखा है। हाईकोर्ट की जस्टिस वैभवी नानावटी ने पुलिसकर्मियों की याचिका खारिज करते हुए कहा कि यदि याचिकाकर्ता पुलिसकर्मी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में अपनी ड्यूटी कर रहे होते तो गोधरा त्रासदी को रोका जा सकता था। आवेदकों ने अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति घोर लापरवाही बरती। याचिकाकर्ता उस समय रेलवे पुलिस में कार्यरत थे। इन्हें 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में गश्त की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन चूंकि वे ट्रेन चूक गए थे, इसलिए वे दूसरी ट्रेन से अहमदाबाद जल्दी पहुंच गए। इस दिन गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगा दी गई थी, जिससे अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों सहित 59 यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे और दो महीने तक जारी रहे। नवंबर 2005 में नौकरी से हटाया ड्यूटी में लापरवाही के कारण 9 पुलिस कर्मियों को 1 मार्च 2002 को सस्पेंड कर दिया गया था। सके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच की गई और नवंबर 2005 में उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। उन्होंने इसके खिलाफ अपील की, लेकिन लोकल कोर्ट ने अपील खारिज कर दी। इस पर इन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका लगाने वाले इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में थी- गुलाबसिंह झाला, खुमानसिंह राठौड़, नाथाभाई डाभी, विनोदभाई बिजलभाई, जबीरहुसैन शेख, रसिकभाई परमार, किशोरभाई परमार, किशोरभाई पाटनी और पुनाभाई बारिया। पुलिसकर्मियों की दलील-वैकल्पिक ट्रेनें लेना आम बात सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पुलिसकर्मियों की ओर से दलील दी गई कि उनकी ड्यूटी कालूपुर और दाहोद रेलवे स्टेशन के बीच गश्त करने की थी। वे राजकोट-भोपाल एक्सप्रेस से दाहोद पहुंचे थे और दाहोद से अहमदाबाद के लिए साबरमती एक्सप्रेस में सवार होने वाले थे। लेकिन साबरमती एक्सप्रेस के देरी से आने के कारण वे शांति एक्सप्रेस में सवार होकर अहमदाबाद पहुंच गए। अहमदाबाद पहुंचने पर उन्हें पता चला कि साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लग गई है। ड्यूटी के दौरान मोबाइल पुलिस के लिए वैकल्पिक ट्रेनें लेना आम बात है। हाईकोर्ट की जस्टिस वैभवी नानावटी ने 110 पेज के फैसले में याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता शांति एक्सप्रेस से अहमदाबाद आए थे और उन्होंने रजिस्टर में फर्जी एंट्री की थी। यदि वे साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में होते तो गोधरा की घटना को रोका जा सकता था। आवेदकों ने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही दिखाई है। उन पर आरोप सिद्ध हैं। उपरोक्त आरोपों के मद्देनजर उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का आदेश पारित किया गया है। ------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में गोधरा कांड पर सुनवाई 6-7 मई को:गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है; दोषियों को फांसी की मांग ​​​​​सुप्रीम कोर्ट में 6 और 7 मई को 2002 के गोधरा कांड मामले में गुजरात सरकार और दोषियों की याचिकाओं पर सुनवाई होगी। जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।बेंच ने बताया कि वह 6 और 7 मई को अंतिम सुनवाई शुरू करेगा। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

हिसार में मोबाइल दुकान में चोरी:30 फोन समेत CCTV चिप गायब, शटर तोड़कर घुसे चोर 3 May 2025, 10:19 am

हिसार के ऋषि नगर एरिया के पास धोबी घाट पर देर रात चोरी हो गई। चोर मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी करके फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर सिटी थाना पुलिस पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस आसपास से लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में असराव गांव के रहने वाले दीपक ने बताया कि ऋषि नगर में डोबी घाट रोड पर DC MOBILE नाम की दुकान है। 2 मई को रात 8.15 बजे बंद करके घर चला गया था आज 3 मई को सुबह 7.15 बजे दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और शट्टर खुला हुआ था। दुकान से 30 मोबाइल फोन चोरी हुए हैं :दुकानदार दुकानदार ने बताया कि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था और दुकान के अंदर से 15 पुराने फोन गायब मिले। यह फोन ग्राहक के रिपेयरिंग के लिए आए हुए थे। दुकान से कुल 30 फोन चोरी हुए मिले। सिटी थाना पुलिस ने बयान के आधार पर धारा 305,331(4) के तहत अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश से शुरू कर दी है। दुकान का शटर तोड़ा कर चोर अंदर घुसे दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा था। रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच में चोरी हुई है। दुकान में एक कैमरा भी लगा हुआ था। लेकिन चोर कमरे की चिप निकाल कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे कैमरे खंगालने से शुरू कर दिए हैं।

(image/jpeg)

देहरा में पेट्रोल पंप पर कार में लगी आग:चालक और कर्मचारियों ने हटाया, पेट्रोल भरवाने आया ड्राइवर, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू 3 May 2025, 10:14 am

देहरा में एनएच-503 स्थित परमार पेट्रोल पंप पर शनिवार की सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। सुबह 8:20 बजे कार में पेट्रोल भरते समय बोनट से धुआं निकलने लगा। कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें उठने लगी। चालक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए जलती कार को पंप से हटाकर पास के बसेरा होटल की खाली पार्किंग में पहुंचा दिया। एक राहगीर लक्की ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। परमार फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक मलकीयत सिंह परमार के अनुसार, कार चालक को पहले से गाड़ी में खराबी का अंदेशा था। जलने की गंध आ रही थी, फिर भी वह पेट्रोल भरवाने आ गया। फायर पोस्ट देहरा से दमकल वाहन सूचना मिलने के तीन मिनट में ही सुबह 8:23 बजे मौके पर पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को पेट्रोल टैंक तक फैलने से पहले ही काबू कर लिया। कार पूरी तरह जल गई, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

(image/gif)

पंजाब में अब तक का रिकॉर्ड GST कलेक्शन:अप्रैल में ₹2654 करोड़ की वसूली, सालाना ₹438 करोड़ और मासिक ₹627 की बढ़ोतरी 3 May 2025, 10:08 am

पंजाब सरकार ने राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मासिक वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन दर्ज किया है। अप्रैल 2025 में राज्य ने 2654 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह किया है, जो किसी भी एक महीने में रिकॉर्ड कलेक्शन है। आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान सरकार का यह ऐतिहासिक आंकड़ा राज्य की अर्थव्यवस्था और व्यावसायिक गतिविधियों में मजबूती को दर्शाता है। महीने-दर-महीने आया उछाल सरकार की सख्ती और पारदर्शिता का नतीजा पंजाब सरकार के अनुसार उनकी यह उपलब्धि ईमानदार नीति, पारदर्शी प्रशासन और कर प्रणाली में सुधार का प्रत्यक्ष परिणाम है। लगातार प्रयासों और कारोबारी माहौल में विश्वास की बहाली ने राज्य के राजस्व में यह जबरदस्त इजाफा संभव किया है। इस ऐतिहासिक कलेक्शन से सरकार को सामाजिक योजनाओं, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोजगार क्षेत्र में निवेश के लिए बेहतर वित्तीय आधार मिलेगा।

(image/jpeg)

बाइक की टक्कर में बच्ची गिरी नीचे, ट्रैक्टर ने कुचला:हादसे में मासूम ने तोड़ा दम, माता-पिता के साथ जा रही थी; चार लोग घायल 3 May 2025, 10:07 am

पलामू जिले में मेदिनीनगर-पांकी मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बसौरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 6 वर्षीय अंजनी कुमारी की मौत हो गई। पहली बाइक पर भलमंडा निवासी अमित कुमार (30) अपनी पत्नी सुनीता देवी (25) और बेटी अंजनी के साथ सवार थे। दूसरी बाइक पर जोगेन्द्र साव (35) और बबन साव (32) यात्रा कर रहे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई। माता-पिता भी हुए घायल टक्कर के बाद सड़क पर गिरी बच्ची उसी रास्ते से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची के माता-पिता समेत चार लोग घायल हुए। सभी घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अंजनी को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घायलों का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

भिवानी में DC ने किया नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन:ग्रामीणों से पानी की बचत की अपील, कहा-विकास में गांववालों की भागीदारी जरूरी 3 May 2025, 9:35 am

भिवानी डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि गांव के विकास में ग्रामीणों का अहम योगदान होता है। साधन संपन्न लोगों को गांव के विकास व सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। समाज सेवा से मन को शांति मिलती है। डीसी गांव धनाना में बाबा ब्रह्मचारी समिति व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गांव धनाना तृतीय स्थित बंगले में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेत्र जांच शिविर एक पुण्य का कार्य है। अगर हमारी आंखें हैं तो हम दुनिया देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंखों के साथ-साथ हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं और आजकल खानपान भी बदल गया है, ऐसे में जरूरी है कि हम समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवाते रहें ताकि किसी भी तरह की लाइलाज बीमारी का समय रहते इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों को नेत्र जांच के बाद ऑपरेशन करवाने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संभव सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। ग्रामीण करें पानी की बचत उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता आदि अनेक ऐसे कार्य होते हैं जो ग्रामीण पर ही निर्भर करते हैं। ग्रामीणों को चाहिए कि वे गांव की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। इसके साथ ही गांव में जो भी विकास कार्य होते हैं, उनकी निगरानी ग्रामीण करें। गांव के सार्वजनिक स्थलों और भवनों की देखभाल करें यह गांव की पहचान होते हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पानी की बचत करने का भी आह्वान किया। पानी की एक-एक बूंद कीमती है। मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव में ग्रामीणों को हर संभव मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इसके साथ ही गांव में जो भी सरकार द्वारा विकास कार्य मंजूर किए हुए हैं, उनको अमली जामा शीघ्र पहनाया जाएगा। उन्होंने बंगला स्थित लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया और यहां पर पढ़ाई की व्यवस्था को देखा। उन्होंने लाइब्रेरी में सुविधा मुहैया करवाने में भी आश्वासन दिया।

(image/jpeg)

मंडी में बोलेरो पिकअप से बीयर की 83 पेटियां जब्त:बोतलों पर लिखा था 'सेल इन पंजाब ऑन्ली', ड्राइवर गिरफ्तार 3 May 2025, 9:33 am

मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। थाना सदर की टीम ने बीती रात शिवावदार एसपीटी होटल कैंची मोड़ पर एक बोलेरो पिकअप को रोका। वाहन की तलाशी में बीयर की 83 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पेटी में 12 बोतलें (650 एमएल) थीं। बोतलों पर 'Sale in Punjab Only' लिखा हुआ था। वाहन नंबर HP65A 1088 का ड्राइवर अभिषेक पुत्र सुभाष चंद मिला। वह गांव नरेन, डाकघर तरनोह, तहसील कोटली, जिला मंडी का रहने वाला है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 39(1)(A) के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(image/jpeg)

फरीदाबाद में मंत्री गुर्जर का कांग्रेस-आप को घेरा:बोले- दोनों पार्टियों में लोकतंत्र नहीं बचा; पंजाब सरकार ने जबरदस्ती रोका पानी 3 May 2025, 9:32 am

फरीदाबाद मे केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पंजाब सरकार जबरदस्ती हरियाणा के हिस्से का पानी रोक रही है। लोकतंत्र में जबरदस्ती के लिए कोई स्थान नही है। मान सरकार केन्द्र सरकार के फैसले को नही मान रही है, जो बिल्कुल उचित नही है। आप- कांग्रेस दोनों ने पानी रोका गुर्जर ने कहा कि पंजाब में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर आम आदमी पार्टी की सरकार है। दोनों में से किसी ने भी हरियाणा के हित का ध्यान नही रखा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी पंजाब आज तक एसवाईएल के पानी को रोके हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप का ना लोकतंत्र में यकीन है ना देश की न्याय व्यवस्था पर इनको विश्वास है। भाखड़ा का पानी रोकना जबरदस्ती गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हरियाणा के हक में फैसला करते हुए कहा है कि पंजाब सरकार हरियाणा को 4500 क्यूसिक पानी दे। लेकिन उसके बाद भाखड़ा से हरियाणा के हिस्से का पानी रोका हुआ है। पंजाब की आप सरकार जबरदस्ती पानी को रोके हुए है और लोकतंत्र में जबरदस्ती के लिए कोई स्थान नही है। पंजाब सरकार जानबूझकर केन्द्र सरका की बात को नही मान रही है। पहलगाम हमले पर बोले गुर्जर गुर्जर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद आज सभी देश मोदी सरकार के साथ खड़े है। यह मोदी सरकार की कूटनीति का सबसे बड़ी जीत है। सरकार ने पाकिस्तान को लेकर जो फैसले लिए है वह पाकिस्तान को संकट में डाल रहे है। प्रधानमंत्री ने वादा किया है पाकिस्तान को ऐसा जबाव मिलेगा जो उसने आज तक ना सोचा होगा ना देखा होगा। वकीलों की लिफ्ट का शुभारंभ किया केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में बने वकीलों के चैंबर में लगाई गई लिफ्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आगे भी वकीलों को जो जरूरत होगी उनकी तरफ से मदद की जाएगी।

(image/gif)

झारखंड हाईकोर्ट ने कहा - पारसनाथ की पवित्रता बनाए रखें:PIL पर सुनवाई के बाद दिए आदेश, जांच कर स्टेटस रिपोर्ट दें, अवैध निर्माण या खनन तो नहीं हुआ 3 May 2025, 9:27 am

जैन धर्मावलंबियों के झारखंड में स्थित पवित्र स्थल पारसनाथ पहाड़ी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर पीआईएल पर चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति दीपक रोशन की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने अंतरित आदेश जारी करते हुए कहा कि पारसनाथ पवित्रता को बनाए रखें। इसे लेकर अदालत ने राज्य सरकार को 2019 की अधिसूचना और 2023 के कार्यालय ज्ञापन को लागू करने के लिए कहा है। 2023 के कार्यालय ज्ञापन में यह कहा गया था कि पारसनाथ पहाड़ी जैन समुदाय के लिए पवित्र स्थल है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। यहां पर्यटन, शराब और मांसाहार भोजन पर प्रतिबंध लगाया जाए। होमगार्ड की संख्या बढ़ाने का निर्देश सुनवाई के बाद दिए आदेश में हाई कोर्ट ने गिरिडीह एसपी को निर्देश दिया है कि वह पारसनाथ पहाड़ी पर होमगार्ड की संख्या बढ़ाए। खंडपीठ ने गिरिडीह के डालसा (DLSA) सचिव को प्रार्थी और प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने के बाद पारसनाथ पहाड़ी का दौरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान करने के पीछे का मकसद यह पता लगाना है कि पारसनाथ पहाड़ी पर स्कूल/आंगनबाड़ी मौजूद है या नहीं। क्या इस पर कोई खनन गतिविधि चल रही है। पारसनाथ पहाड़ी पर कितनी संरचनाएं बनाई गई हैं। क्या उचित निर्माण की अनुमति दिए जाने के बाद ऐसी संरचनाओं को कानूनी रूप से बनाया गया है। प्रतिवादियों को इस संबंध में डालसा सचिव को दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे ताकि उक्त अधिकारी मामले की पुष्टि कर सकें। अब इस मामले की सुनवाई 21 जुलाई को होगी। सुनवाई में इन्होंने रखा अपना-अपना पक्ष याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डेरियस खंबाटा, वरिष्ठ अधिवक्ता पर्सिवल बिलिमोरिया के साथ-साथ अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, भाविक लालन, खुशबू कटारुका, विधि शाह और शुभम कटारुका ने पक्ष रखा। वहीं राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन, पीयूष चित्रेश आदि ने पैरवी की। पर्यटन स्थल नहीं बल्कि धार्मिक तीर्थस्थल बनाना चाहते हैं सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि पारसनाथ पहाड़ी को एक वाणिज्यिक पर्यटन स्थल के रूप में वे विकसित नहीं करना चाहते, बल्कि वे झारखंड पर्यटन नीति, 2021 के अनुसार इसे धार्मिक तीर्थस्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं। राज्य ने आगे तर्क दिया कि उसका जैन समुदाय या किसी अन्य समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। होटल या रिसॉर्ट आदि जैसी व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर राजस्व बढ़ाने का भी उसका कोई इरादा नहीं है। वह पारसनाथ को एक व्यवसायिक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा नहीं देंगे या वहां पारंपरिक पर्यटन गतिविधियों की अनुमति नहीं देगा। अदालत ने स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा खंडपीठ ने सुनवाई के बाद डालसा सचिव और अन्य प्रतिवादियों को निर्देशों को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जैन संस्था ज्योत की ओर से पीआईएल दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि पारसनाथ पहाड़ जैन धर्मावलंबियों का पवित्र स्थल है। वहां कई सालों से शराब और मांस की बिक्री होती है। अतिक्रमण भी किया जा रहा है। राज्य सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है। केंद्र सरकार के वन पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की थी। मंत्रालय ने माना है कि पारसनाथ पहाड़ी पर जो भी कार्य किया जाए वह जैन धर्म और लोगों की भावना को ध्यान में रखकर किया जाए। ---------------------------- इस खबर को पढ़ें... सम्मेद शिखर विवाद भाजपा का हिडेन एजेंडा:झारखंड के CM बोले- जैन-आदिवासियों को लड़ाने की साजिश; मरांग बुरु हमारा था, हमारा रहेगा झारखंड के पारसनाथ पहाड़ पर स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर विवाद भाजपा का हिडेन एजेंडा है। वे जैन और आदिवासी समाज के लोगों को लड़ाने की साजिश रच रहे हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह आरोप लगाया है। सोरेन ने संताली भाषा में कहा कि मरांग बुरु हमारा था… हमारा है और हमारा रहेगा। आप लोग निश्चिंत रहें। सोरेन बुधवार को गिरिडीह में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में बोल रहे थे। बता दें कि सम्मेद शिखर भी गिरिडीह जिले में ही पड़ता है। जैन समाज के देशभर में प्रदर्शन के बाद 10 जनवरी को आदिवासी समाज के लोगों ने भी इस तीर्थ क्षेत्र पर अपना अधिकार जताते हुए प्रदर्शन किया था। इसका नेतृत्व सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/gif)

रोहतक का नायब तहसीलदार 6 महीने बाद गिरफ्तार:₹1.80 लाख रिश्वत मांगी थी, साथी पहले ही एक लाख लेते रंगेहाथ पकड़ा जा चुका 3 May 2025, 9:14 am

हरियाणा के रोहतक में दुकान की डीड करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले नायब तहसीलदार प्रवीन को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 6 महीने बाद गिरफ्तार किया है। ACB इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2024 में नायब तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था, जिसके बाद टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसी के साथी डीड राइटर साहिल को एक लाख रुपए रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा था। नायब तहसीलदार प्रवीन उसी दिन से फरार चल रहा था। उसने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई थी, जो खारिज हो गई। अब ACB टीम ने आरोपी को रोहतक ऑफिस से ही काबू किया है। टीम ने उसे कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर भी ले लिया है, जिसके बाद अब उससे इस रिश्वतकांड के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें पूरा मामला... दुकान की डीड करवाने के नाम पर 1.80 लाख मांगे शिकायतकर्ता आनंद ने ACB को 2024 में एक शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया था कि उसे एक दुकान की डीड करवानी थी, इस संबंध में जब उसने नायब तहसीलदार प्रवीन से बात की तो प्रवीन ने इस काम को करवान के एवज में 1 लाख 80 हजार रुपए कि मांग रखी। जबकि, वह पहले भी 10 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका था। डीड राइटर को देने थे एक लाख जब नायब तहसीलदार ने रिश्वत मांगी की तो आनंद ये रकम देने के लिए तैयार हो गया। नायब तहसीलदार ने ही आनंद को बताया की वो तय तारीख को 1 लाख रुपए डीड राइटर साहिल के पास जमा करवा दे। ACB को दी शिकायत फिर बनाया प्लान इसी दौरान आनंद ने ACB को शिकायत दी, टीम ने आनंद के साथ मिलकर इस रिश्वतकांड का पर्दाफाश करने के लिए पूरा प्लान तैयार किया। नायब तहसीलदार ने 9 अक्टूबर 2024 को एक लाख रुपए डीड राइटर साहिल को देने के लिए कहा था इसलिए टीम ने उसे पकड़ने के लिए यही दिन चुना। साथी पकड़ा गया, नायब तहसीलदार हुआ फरार जैसे ही आनंद ने साहिल को 1 लाख रुपए दिए वैसे ही टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया, वहीं जब इस पूरी घटना की सूचना नायब तहसीलदार को मिला तो वो ऑफिस छोड़ फरार हो गया। ACB की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन टीम को वो कहीं नहीं मिला। क्या होती है डीड, जानिए... डीड एक कानूनी डॉक्यूमेंट होती है, जो किसी संपत्ति के मालिकाना हक को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करने के लिए बनाई जाती है। आसान शब्दों में समझें तो, यह एक लिखित समझौता होता है, जिसमें यह दर्ज होता है कि एक व्यक्ति अपनी संपत्ति (जैसे जमीन, मकान) को किसी और को बेच रहा है, या ट्रांसफर कर रहा है। इसे आमतौर पर स्टांप पेपर पर लिखा जाता है और इसे सरकारी कार्यालय में रजिस्टर करना जरूरी होता है।

(image/gif)

निथर में 9 माह से नायब तहसीलदार का पद खाली:10 पंचायतों को परेशानी, 20 मई को किसान सभा करेगी प्रदर्शन 3 May 2025, 9:13 am

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में किसान सभा ने शनिवार को निथर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में निथर, देहरा, दुराह और गड़ेच पंचायत की गांव स्तरीय कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। निथर उप तहसील में पिछले 9 महीने से नायब तहसीलदार का पद रिक्त है। इससे 10 पंचायतों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्री और सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत जमीन की रजिस्ट्री और आवश्यक सर्टिफिकेट बनवाने में लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हैं। स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर का पद खाली होने से मरीजों को इलाज के लिए रामपुर जाना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। लोगों को सप्ताह में केवल एक या दो बार ही पानी मिल पा रहा है। समस्याओं के समाधान की मांग किसान सभा के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद, निरमंड ब्लॉक अध्यक्ष देवकी नंद और उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने इन समस्याओं के समाधान की मांग की है। संगठन ने 20 मई को प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसकी तैयारियों के लिए गांव-गांव में बैठकें की जाएंगी। बैठक में रणजीत, रमेश, पदम, निहाल चंद, अमी चंद, सुदर्शन, जोगिंदर समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। लूहरी प्रोजेक्ट से प्रभावित पंचायतों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

(image/jpeg)

कांगड़ा में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:चरस बरामद, कार से सप्लाई करने जा रहे थे, पंजाब का युवक शामिल 3 May 2025, 9:11 am

कांगड़ा में नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना जवाली की टीम ने नेशनल हाईवे-154 पर 32 मील के पास नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार को रोका। कार की तलाशी में 1 किलो 122 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी गुरप्रीत सिंह है, जो पंजाब के पठानकोट जिले की शाहपुरकांडी तहसील के गुलगढ़वाल का रहने वाला है। दूसरा आरोपी रोहित है, जो कांगड़ा जिले की नूरपुर तहसील के सुतलाड़ी का निवासी है। थाना जवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नूरपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।

(image/jpeg)

चंडीगढ़-साबरमती एक्सप्रेस से महिला यात्री का पर्स चोरी:चलती ट्रेन से कूदकर भागा युवक, 7 हजार रुपए- मोबाइल और सोने-चांदी के जेवर ले गया 3 May 2025, 9:08 am

हिमाचल के दौलतपुर चौक स्टेशन से चलकर जींद से होकर गुजरने वाली चंडीगढ़-साबरमती एक्सप्रेस में एक युवक महिला यात्री का पर्स चुराकर चलती गाड़ी से कूद गया। पर्स में 7 हजार रुपए , मोबाइल और सोने-चांदी के गहने थे। राजकीय रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 4 दिन पहले भी इसी ट्रेन से चोरों ने एक यात्री का लैपटॉप चुराया था। गुजरात के सुरेंद्र नगर की रहने वाली महिला हंसमुख राठौर ने राजकीय रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रेन नंबर 19411 चंडीगढ़-साबरमती एक्सप्रेस में 2 मई को साबरमती से चंडीगढ़ के लिए चढ़ी थी। नरवाना के पास सुबह करीब 3:00 बजे एक युवक उसका बैग उठाकर चलती हुई गाड़ी से कूद गया। बैग में गहने, नकदी और मोबाइल था बैग में सोने की चेन, मोबाइल, सोने की बालियां, चांदी की पाजेब और करीब 7000 रुपए के अलावा उसके कागजात थे। जीआरपी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। महिला का कहना है कि चोरी की इस वारदात दो लाख रुपए के करीब नुकसान हुआ है। इससे पहले 28 मार्च को भी इसी ट्रेन में जींद के पास एक युवक चलती गाड़ी से बैग लेकर कूद गया था। इसमें लैपटॉप व दूसरा जरूरी सामान था।

(image/gif)

नूंह में तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को कुचला:नशे में था ड्राइवर, पेड़ से टकराकर रुकी गाड़ी, 1 की मौत, 2 घायल 3 May 2025, 8:54 am

नूंह जिले के होड़ल–नगीना मार्ग पर एक तेज रफ्तार इको गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक अपने खेतों से घर जा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह करीब 20 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसकी टक्कर से काफी पुराना पेड़ भी टूट गया। बिछोर थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा कार का ड्राइवर नशे में था। उसकी गाड़ी में शराब की बोतल और नमकीन भी मिली है। ओवर स्पीड से हुआ हादसा ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे शाकिर(17) और सेनुल हक निवासी नीमका होडल नगीना रोड़ पर गांव नीमका के पास अपने खेतों से घर वापिस लौट रहे थे। उसी दौरान होडल की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार इको गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह करीब मीटर दूर जाकर एक पेड़ से टकराकर रुकी। स्पीड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि काफी पुराना पेड़ भी गाड़ी की टक्कर से उखड़ गया। वहीं गाड़ी का एयरबैग भी खुल गया। टक्कर में शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सेनुल हक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में कार के ड्राइवर को भी चोट आई है। गाड़ी में शराब की बोतल और नमकीन मिली हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और एक अन्य घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी। जब ग्रामीणों ने गाड़ी को देखा तो गाड़ी में आगे एक खाली बियर की बोतल और नमकीन रखी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में छुट्टी हुई है। वहीं घायल हुए सेनुल हक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

(image/gif)

बगीचे में घुसा भालू, लोगों की भीड़ ने घेरा:गुमला में भालू को देखने के लिए उमड़े लोग, वनविभाग ने पास नहीं जाने की दी सलाह 3 May 2025, 8:41 am

गुमला के भरनो प्रखंड में शनिवार को एक भालू ने लोगों के बीच दहशत फैला दिया। दक्षिणी भरनो पंचायत के पड़कीटोली में किसान दुचला के बगीचे में भालू के प्रवेश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सैकड़ों लोग भालू को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने बगीचे को चारों तरफ से घेर लिया है, जिससे भालू वहां से निकल नहीं पा रहा। लोग उसे पत्थर भी मार रहे हैं। 6 सदस्यीय क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची इधर, सूचना मिलते ही बसिया वन विभाग के वनपाल लिबनुस कुल्लू के नेतृत्व में 6 सदस्यीय क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लोगों को भालू के पास न जाने और उसे परेशान न करने की सलाह दी है। भालू उग्र होने पर पहुंचा सकता है नुकसान मारासिली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव ने ग्रामीणों से भालू की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भालू के उग्र होने पर यह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। भरनो क्षेत्र में जंगली भालू और हाथियों का आना आम बात है। साल में तीन-चार बार ये वन्यजीव यहां आते हैं। तीन लोगों को मार डाला था भालू ने तीन साल पहले भरनो प्रखंड में ही एक भालू ने आतंक मचा दिया था। एक ही दिन में अलग-अलग समय पर 2 बार हमला कर भालू ने 3 लोगों को मार डाला था। 3 लोग घायल हो गए थे। घटना करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेरा नागेसिया टोली गांव की थी। हाथी ने भी कर रखा है परेशान इधर, हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हैं। भरनो प्रखंड क्षेत्र में ही जंगली हाथी‎ का उत्पात थमने का नाम ही नहीं‎ ले रहा है। ‎‎प्रत्येक दिन हाथी किसी न किसी ‎‎ग्रामीणों के घरों और खेतों में‎ फसलों को बर्बाद कर रहा है।‎ क्षेत्र के लोग हाथियों के डर से ‎‎रतजगा करने को विवश हैं। गुरुवार को अहले सुबह से 3 ‎जंगली हाथियों का झुंड जिरहुल‎गांव के श्री पहाड़ के पास अपना ‎डेरा जमाए हुए है, जिससे‎ आसपास के ग्रामीण काफी ‎‎भयभीत हैं। इस दौरान हाथियों ने‎ कई किसानों के खेतों में लगे‎ फसलों को भी खाकर और रौंदकर‎ बर्बाद कर दिया।

(image/gif)

रेवाड़ी में बाइक चोरी केस में युवक अरेस्ट:2019 में घर से आगे से चुराई मोटरसाइकिल बरामद; 6 साल बाद आया हाथ 3 May 2025, 8:35 am

रेवाड़ी में पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला मुक्तिवाडा रेवाड़ी हाल आबाद गांव धामलाका निवासी करण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया की गांव भंवाड़ी निवासी रवि कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 20 जुलाई 2019 की रात को उसने अपनी बाइक को अपने घर के सामने खड़ी किया था। जिसे कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाउन रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त आरोपी मोहल्ला मुक्तिवाडा रेवाड़ी हाल आबाद गांव धामलाका निवासी करण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

(image/jpeg)

पानीपत में युवक की गर्दन के आर-पार हुआ सरिया, मौत:गड्‌ढे में बाइक उछली, डिवाइडर के बीच जा गिरा; 2 बहनों का इकलौता भाई था 3 May 2025, 8:21 am

हरियाणा के पानीपत में बाइक सवार युवक की बाइक गड्‌ढे में आकर उछल गई। इससे युवक उछल कर सड़क किनारे बनाए जा रहे स्ट्रीटलाइट के पोल के फाउंडेशन पर जा गिरा। फाउंडेशन से सरिए निकले हुए थे, जो युवक की गर्दन के आरपार हो गए। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शहर में सेक्टर 25 स्थित हरिद्वार बाइपास पर हुआ। युवक दो बहनों का इकलौता भाई था। फिलहाल, चांदनीबाग थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात बिजली निगम ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब जानिए कैसे हुआ हादसा... काम की तलाश में शहर आया था युवक गांव बुड़शाम निवासी जगबीर ने बताया कि अमन 3 साल से एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता था। अब उस फैक्ट्री के मास्टर ने दूसरी जगह काम देखने को कहा था। शुक्रवार की शाम वह दूसरी फैक्ट्री में काम की बात करने गया था। वहां बात फाइनल हो गई थी। आज शनिवार को सुबह से दूसरी फैक्ट्री में ही काम के लिए जाना था। वह बात फाइनल करके ही घर लौट रहा था। गड्‌ढे में टायर आने से उछली बाइक जगबीर ने बताया कि सूचना मिलने पर वह तुरंत श्याम गार्डन पहुंचा। उसे बताया गया कि अमन बाइक से जा रहा था। जैसे ही सेक्टर 25 में सोमाया गार्डन के पास पहुंचा तो उसकी बाइक सड़क में हुए गहरे गड्‌ढे से अनियंत्रित हो गई और सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। साथ ही अमन उछल कर स्ट्रीट लाइट के लिए तैयार किए गए फाउंडेशन पर गिर गया। फाउंडेशन से सरिए निकले थे, गर्दन के आरपार हुए स्ट्रीट लाइट के लिए फाउंडेशन से सरिए निकले हुए थे, जो उसकी गर्दन के आरपार हो गए। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि आसपास के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची चांदनी बाग थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दया। बिजली निगम ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया पिता जगबीर ने इस हादसे के लिए बिजली निगम के ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। कहना है कि यदि स्ट्रीटलाइट के पोल के फाउंडेशन से सरिए ना निकले होते तो उनके बेटे की जान बच जाती। यदि फाउंडेशन तैयार नहीं था तो वहां कोई चेतावनी बोर्ड लगाना चाहिए था, ताकि कोई हादसा ना हो। इस हादसे के लिए सड़क निर्माण करने वाला विभाग भी जिम्मेदार है, क्योंकि पूरी सड़क में गहरे गड्ढे है। यदि गड्‌ढे भर दिए गए होते तो यह हादसा नहीं नहीं हुआ होता। परिवार देख रहा था रिश्ता, 4 दिन पहले आए थे मेहमान पिता जगबीर ने बताया कि अमन के अलावा उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। अमन मंझला था, जिसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। 4 दिन पहले भी घर मेहमान आए थे। छोटी बेटी अभी पढ़ाई कर रही है। बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसका बेटा अमन (26) भी इसमें हाथ बंटाता था। बेटे की मौत से परिवार में गम का माहौल है।

(image/jpeg)

राम मंदिर से मुस्लिम महिला को हिरासत में लिया:दर्शन करके निकल रही थी बाहर, संदिग्ध एक्टिविटी पर सुरक्षाकर्मियों ने रोका 3 May 2025, 8:12 am

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन कर वापस लौट रही मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस और एजेंसियां महिला के नाम, पता के वेरिफिकेशन में जुट गई हैं। महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है। उसका नाम इरिम है। महिला शुक्रवार को दोपहर में राम जन्मभूमि परिसर में अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन करने गई थी। इस घटना के बाद राम मंदिर में मार्क ड्रिल किया गया। परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया गया। सुरक्षा बलों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। अब पूरा मामला पढ़िए शुक्रवार को महिला श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन करने के लिए आई थी। वह अन्य महिलाओं के साथ दर्शन करके लौट रही थी। जैसे ही वो मंदिर के एग्जिट पर पहुंची यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हावभाव देखकर उसे रोक लिया। महिला ने सिर और चेहरे पर नीले कपड़े से बांध रखा था। सूत्रों के अनुसार वहीं पर सुरक्षाकर्मियों को उलटा जवाब देने लगी। मामला संदिग्ध देख पूरे मामले की जानकार सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों को दी। इसके बाद महिला के वेरिफिकेशन के लिए राम जन्मभूमि थाने भेज दिया गया। थाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने महिला से कई राउंड पूछताछ की है। परिजन बोले- महिला घूमती रहती है सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया- महिला का वेरिफिकेशन हो गया है। वह महाराष्ट्र के वर्धा की रहने वाली है। अभी महिला को महिला थाने में रखा गया है। परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। परिजनों ने बताया- महिला थोड़ा मानसिक बीमार है और वो घूमती रहती है। 6 जनवरी को राम मंदिर में जासूसी वाले चश्मे से तस्वीरें खींचने वाले पकड़ा गया अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में 6 जनवरी को एक व्यक्ति जासूसी वाले चश्मे के साथ पकड़ा गया। वह चश्मे में लगे कैमरे से राम मंदिर में सिंहद्वार के पास तस्वीरें खींच रहा था। सुरक्षा में लगे जवान को शंका हुई। तभी वह पकड़ में आ गया। राम जन्मभूमि परिसर में कैमरा, मोबाइल ले जाना बैन है। वह मंदिर के सभी चेक प्वाइंट्स को पार कर गया था। आरोपी गुजरात का व्यापारी जानी जयकुमार है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। चश्मे की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। 14 अप्रैल को राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी गई थी धमकी; तमिलनाडु से ई-मेल आया अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 14 अप्रैल (सोमवार) की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को एक ई-मेल आया था। इसमें लिखा है- बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा। ट्रस्ट के अकाउंट अफसर महेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस की साइबर सेल में केस दर्ज कराया है। धमकी मिलने के बाद जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली को एक्टिव किया गया है। पुलिस ने मंदिर के पास सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा ई-मेल आया है। इसमें DM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये सभी मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं। 3 मार्च को अयोध्या के अब्दुल को बम के साथ पकड़ा गया था अयोध्या का रहने वाले अब्दुल रहमान को 3 मार्च को फरीदाबाद से पकड़ा गया था। वह राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने की साजिश कर रहा था। वह हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने के लिए अयोध्या से फरीदाबाद गया था। वह साजिश को अंजाम दे पाता, इससे पहले ही पकड़ा गया। सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ के बाद पता चला कि अब्दुल रहमान ISI के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था। जब अब्दुल रहमान को पकड़ा गया, तो उसके पास 2 हैंड ग्रेनेड भी थे। ये उसे ISI के हैंडलर ने दिए थे। गुजरात ATS ने बताया था- अब्दुल रहमान के सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की जानकारी सामने आई थी। मंदिर को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी हैं राम मंदिर के आसपास ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं राम मंदिर और आसपास ड्रोन प्रतिबंधित है। ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। यहां तक की राम मंदिर के ऊपर से विमान उड़ाने तक की अनुमति नहीं है। राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF यानी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हाथों में हैं। 200 जवान मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं। अयोध्या में NSG हब बनाने की तैयारी 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से हर दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मंदिर पर आतंकी हमले को लेकर धमकियां भी मिलती रहती हैं। ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए यहां NSG का हब बनाने की तैयारी है। NSG यूनिट विशेष हथियार (स्पेशलाइज्ड वेपन) और एंटी ड्रोन तकनीक से लैस होगी। मंदिर परिसर में 11 करोड़ की लागत से इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें पुलिस, CRPF, SSF और खुफिया संगठनों के बैठने की व्यवस्था होगी। ................. ये खबर भी पढ़ें... भास्कर इन्वेस्टिगेशन-यूपी में RTO ऑफिस पर दलालों का कब्जा:फीस से 5 गुना वसूली; दलालों से अफसर हर साल कमा रहे 3-4 करोड़ 24 मार्च, 2025 को झांसी में स्कूल बस पलट गई। हादसे में 15 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपी में बीते 3 महीने में स्कूल बसों के 6 बड़े हादसे हुए। इनमें 50 से ज्यादा बच्चे घायल हुए। इन हादसों में एक बात कॉमन थी कि ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चला रहा था, कंट्रोल नहीं कर पाया। कुछ बसें खटारा थीं। ऐसे ड्राइवरों को हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और खटारा बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे मिल जाता है? पढ़िए पूरी खबर

(image/gif)

जमशेदपुर में मजदूरों का विरोध:दैनिक मजदूरी बढ़ाने और स्थाई काम स्थल की मांग, काम का किया बहिष्कार 3 May 2025, 8:04 am

जमशेदपुर में दैनिक मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर काम का बहिष्कार कर दिया है। मजदूर पिछले दो दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगें हैं - स्थाई रोजगार स्थल और मजदूरी में वृद्धि। मानगो गोलचक्कर, चेपा पुल और रोड नंबर 15 पर रोजाना सैकड़ों मजदूर काम की तलाश में जुटते हैं। इनमें महिला मजदूर, पुरुष लेबर और राजमिस्त्री शामिल हैं। वर्तमान में महिला मजदूरों को 300-350 रुपए, पुरुष मजदूरों को 400 रुपए और राजमिस्त्री को 600-700 रुपए प्रतिदिन मिलते हैं। मजदूर बढ़ती महंगाई के मद्देनजर मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वे महिला मजदूरों के लिए 500 रुपए, पुरुष मजदूरों के लिए 600 रुपए और मिस्त्रियों के लिए 700 रुपए से अधिक की दैनिक मजदूरी चाहते हैं। ठेकेदार कम मजदूरी पर काम करने का दबाव बनाते हैं रोड नंबर 15 पर एक ठेकेदार द्वारा मजदूरों से मारपीट की शिकायत आजाद नगर थाना में दर्ज कराई गई है। मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार उन्हें स्वतंत्र रूप से काम खोजने से रोकते हैं और कम मजदूरी पर काम करने का दबाव बनाते हैं। मजदूरों को महीने में औसतन 20-22 दिन ही काम मिल पाता है। मजदूर संगठनों ने प्रशासन से सुरक्षित कार्यस्थल, उचित मजदूरी और ठेकेदारों के दबाव से सुरक्षा की मांग की है।

(image/jpeg)

बालू गिराकर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत:ट्रैक्टर सवार एक युवक फरार, ग्रामीणों ने बताया- अवैध खनन से जुड़ा मामला 3 May 2025, 7:58 am

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। डाली से पाटन जाने वाली सड़क पर शाही गांव के पास एक आइसर ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के सकलदीपा निवासी प्रवेशी भुइयां (28) के रूप में हुई है। तेज रफ्तार में वापस जा रहा था ड्राइवर घटना के समय ट्रैक्टर में एक और युवक मौजूद था। उसे हादसे के बाद मामूली चोटें आई और वो मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, चालक पाटन से बालू लेकर आया था। गांव में बालू गिराने के बाद वह तेज रफ्तार में वापस जा रहा था। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। ट्रैक्टर को सीधा कर शव को निकाला गया बाहर सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा किया गया और शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पाटन क्षेत्र से रोजाना कई ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का उठाव करते हैं। इसे डाली के आसपास के गांवों में बेचा जाता है। पुलिस से बचने के लिए चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं। इस वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कभी ग्रामीण तो कभी चालक इसकी चपेट में आ जाते हैं।

(image/jpeg)

मंडी में HRTC बस ड्राइवर को पीटा:बस स्टैंड पर निजी ऑपरेटरों ने वर्दी फाड़ी, पार्किंग को लेकर हुआ विवाद 3 May 2025, 7:52 am

मंडी में एक HRTC बस ड्राइवर को पिटने का मामला सामने आया है। गोहर बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को निजी बस ऑपरेटरों ने HRTC बस ड्राइवर के साथ मारपीट की। HRTC ड्राइवर मुरारी लाल और कंडक्टर पंकज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ड्राइवर मुरारी लाल के अनुसार, निजी बस ऑपरेटरों ने उन्हें बस स्टैंड में बस पार्क करने से मना किया। विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई की गई। आरोपियों ने उनकी वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। निजी ऑपरेटरों ने यह भी कहा कि अगर बस स्टैंड पर बस खड़ी की तो उसे आग के हवाले कर देंगे। मंडी के एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। HRTC ड्राइवर और कंडक्टर ने गोहर थाने में जाकर लिखित शिकायत दी है।

(image/jpeg)

नूंह में लेडी का वीडियो वायरल:बोली-''गुंडागर्दी छोड़ी है- हथियार चलाने नहीं, कितने काटकर दबा दिए, आज तक पता नहीं 3 May 2025, 7:45 am

नूंह जिले में इन दिनों सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों के लिए अब परिवार के साथ बैठकर फोन देखना या चलाना आसान नहीं है। कब किसी की पोस्ट पर अश्लील वीडियो आ जाए पता नहीं या फिर ऐसे वीडियो आ जाए जो लगातार लोगों को जान से मारने और हथियार चलाने जैसे धमकियां देकर डरा धमकाकर अपने आप को फेमस होने का काम कर रहे हैं। मेवात में ऐसी दर्जनभर महिलाएं सामने आ रही हैं जो सोशल मीडिया पर गंदे कमेंट करने के साथ-साथ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रही हैं। ऐसी ही एक लेडी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसकी पूरी मेवात में चर्चाएं हो रही है। महिला बोली-''गुंडागर्दी छोड़ी है हथियार चलाने नहीं छोड़े "गुंडागर्दी छोड़ी है, हथियार चलाने नहीं छोड़े, कितने मार दिए, काट दिए, दाब दिए आज तक भी पता नहीं चला" मेवात में एक युवक और महिला द्वारा बनाया गया यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो किसी कैफ नाम के युवक को खुलेआम सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर धमकी देते हुए वायरल हो रही है। ऐसे इस महिला का एक नहीं बल्कि कई वीडियो हैं, जिसमें वह खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो से यह साबित हो रहा है कि ऐसे लोगों को अब ना तो कानून का भय है और ना ही नूह जिले की पुलिस का डर है। जिससे सरेआम सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को वायरल कर रहे हैं। जिससे उनके फेमस होने के साथ-साथ समाज पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं इससे जहां लगातार अश्लीलता बढ़ रही है, वहीं समाज में भी इस सोशल मीडिया का गलत मैसेज जा रहा है। युवाओं ,लड़कियों और महिलाओं पर पड़ रहा गलत असर मेवात में एक्टिव ऐसे लोगों के वीडियो में इतने गंदे शब्द होते हैं, जिनको सुना भी नहीं जा सकता। इससे जहां मेवात की अन्य लड़कियों और महिलाओं पर गलत असर पड़ रहा है, वहीं मेवात के युवाओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है। किसी को भी खुलेआम सोशल मीडिया पर जाकर जान से मारने की धमकी देना कानूनी अपराध है। इतना ही नहीं उक्त वीडियो में तो महिला खुद कहती नजर आ रही है कि उन्होंने ऐसे कितनों को मार दिया और दबा दिया और आज तक भी उनका कोई अता-पता नहीं है। क्या कहते हैं जिले के समाजसेवी समाजसेवी उमर पाड़ला, जिला पार्षद तौफिक तथा तौसिफ बिसरू​​ का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी पोस्टर वायरल हो रही है जिनको देखना मुश्किल हो रहा है। अब घर और परिवार के साथ बैठकर फोन चलाना आसान नहीं है, पता नहीं कब कहां गंदी वीडियो सामने आ जाए और मेवात में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो गंदी-गंदी वीडियो बनाकर पोस्ट डालती हैं, और बहुत गंदे शब्दों का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने मेवात पुलिस कप्तान राजेश कुमार से अपील करते हुए कहा कि ऐसी वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर इस पर लगाम लगाई जाए। जिससे मेवात में फैल रही अश्लीलता पर लगाम लग सके

(image/gif)

क्रशर प्लांट में 80 लाख की पोकलेन मशीन जलाई:पलामू में 3 बदमाशों ने 5-6 दिन पहले दी थी धमकी; फायरिंग करते हुए फरार 3 May 2025, 7:43 am

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक क्रशर प्लांट की पोकलेन मशीन को अज्ञात बदमाशों ने जला दिया। दमदमी सोहेया पहाड़ के पास स्थित प्लांट में रात करीब 10:30 बजे यह घटना हुई। बाइक पर सवार तीन बदमाश प्लांट में घुसे। उन्होंने पोकलेन पर तेल डालकर आग लगा दी। लगभग 80 लाख रुपए की कीमत वाली यह मशीन आग की चपेट में आ गई। पांच दिन पहले क्रशर नहीं चलाने की दी थी धमकी प्लांट के गार्ड ने जब शोर मचाया तो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। प्लांट के मुंशी ने बताया कि पांच-छह दिन पहले भी बाइक पर दो लोग आए थे। वे पोकलेन की चाभी लेकर गए थे और क्रशर नहीं चलाने की धमकी दे गए थे। पुलिस मुंशी और गार्ड का बयान लेकर मामले की जांच कर रही क्रशर प्लांट के मालिक ने तुरंत हुसैनाबाद थाना पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के अनुसार, यह घटना पार्टनर के बीच विवाद से जुड़ी हो सकती है। पुलिस मुंशी और गार्ड का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है। ---------------------------------- ये भी खबर पढ़िए धनबाद में खड़ी कार में लगी आग:धनसार के कुम्हारपट्टी में पार्क की गई थी कार, जलकर हुई पूरी तरह खाक धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में देर रात में एक कार धू -धूकर जल गई। यह घटना बीते देर रात धनबाद के कुम्हारपट्टी की है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका हैं। यह इक्को स्पोर्ट कार कुम्हारपट्टी के सूरज नामक युवक की बताई जा रही हैं। पढ़िए पूरी खबर...

(image/gif)

फरीदकोट के सांसद ने CM मान से जताई नाराजगी:सर्वदलीय बैठक में ना बुलाए जाने से खफा, सरबजीत खालसा बोले-डैम सेफ्टी बिल रद्द करे राज्य सरकार 3 May 2025, 7:42 am

पंजाब के फरीदकोट संसदीय क्षेत्र से सांसद और राज्य की नवगठित राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के सीनियर नेता सरबजीत सिंह खालसा ने पंजाब के पानी के मुद्दे पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में ना बुलाए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से रोष जताया हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया, लेकिन वह और उनकी पार्टी, इस मुद्दे पर पंजाब सरकार के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को भी पंजाब के इस अहम मुद्दे पर विचार रखने के लिए सर्वदलीय बैठक में बुलाया जाना चाहिए था। वह भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि है और उनकी पार्टी में उनके समेत 2 लोकसभा सांसद है। पंजाब के पास पानी का पहले से बेहद अभाव है-सांसद खालसा सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि पंजाब के पास पानी का पहले से ही अभाव है। ऐसे हालात में पंजाब के पानी को हरियाणा या दिल्ली को नहीं दिया जा सकता। ऐसी किसी भी कार्रवाई का उनकी पार्टी द्वारा डटकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से डैम सेफ्टी बिल रद्द करने की भी मांग रखी और कहा कि यदि डैम सेफ्टी बिल रद्द किया जाता है तो वह उसका समर्थन करेंगे। इसके अलावा पंजाब का पानी की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले हर कदम में उनकी पार्टी राज्य सरकार के साथ खड़ी है। 2024 में चुने गए थे सांसद मालूम हो कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब के फरीदकोट संसदीय क्षेत्र से सरबजीत सिंह खालसा तथा श्री खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से एनएसए के चलते असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह खालसा बतौर निर्दलीय सांसद चुने गए थे और दोनों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हाल ही में शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे के नाम से नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया है।

(image/jpeg)

प्रयागराज में 7 बदमाशों ने वकील को गोली मारी:20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे, 4 पुलिसकर्मियों ने ब्लड देकर बचाई जान 3 May 2025, 7:40 am

प्रयागराज में बदमाशों ने दिनदहाड़े वकील को गोली मार दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील को रोका। इसके बाद सीने में दो गोलियां मार दीं। आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। वकील 20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे। लोगों ने उनसे पूछा कि किसने गोली मारी। इस पर वकील ने कहा- जमीन विवाद में पड़ोसी ने फायरिंग करवाई। इसके बाद वकील को अस्पताल पहुंचाया गया। वकील की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा गांव के पास की है। वकील मान सिंह मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव के रहने वाले हैं। भाई ने 7 नामजद पर FIR कराई है। हमलावर 3 बाइक से आए थे। सीने में फंसी गोली निकालने के लिए ढाई घंटे ऑपरेशन चला। तालाब की जमीन को लेकर 7 लोगों ने हमला बोला वकील मान सिंह यादव के छोटे भाई मुलायम सिंह यादव ने सोरांव थाने में 7 नामजद पर केस दर्ज कराया है। मुलायम ने कहा- भाई मान सिंह यादव बाइक से कचहरी जा रहे थे तो तीन बाइक पर सवार सात से ज्यादा हमलावरों ने रोक लिया। सभी भगवा कलर का गमछा बांधे थे। इन लोगों ने हमला किया। उनका कहना है कि अनिल यादव मेरे पड़ोसी हैं। दो दिन पहले तालाब की जमीन को लेकर विशाल धुरिया की पैरवी में विवाद हुआ था। तब अनिल यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनिल यादव, जगत नारायण, लालजी, राजू, राहुल, रवि, रंजीत पर नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शुरुआती जांच से साफ हुआ है कि तालाब की जमीन को लेकर रंजिश, मारपीट, धमकी के बाद यह वारदात अंजाम दी गई। पढ़िए... गोली लगने के बाद वकील ने लोगों से क्या बताया राहगीर: आपका क्या नाम है? वकील: मानसिंह यादव राहगीर: आपको किसने मारा? वकील: अनिल वकील ने गोली चलवाई। राहगीर: अनिल वकील कौन है? वकील: हमारे बगल में रहता है। राहगीर: आपके मोबाइल का पासवर्ड क्या है? वकील: 2025 है। मेरे घरवालों को फोन कर दो। राहगीर: आपके गांव का नाम क्या है? वकील: किंग्रिया का पूरा गांव। इतना बताते-बताते वकील मान सिंह बेहोश हो जाते हैं। कुछ देर में एंबुलेंस पहुंचती है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जाता है। बाइक पर बदमाश आए, ओवरटेक कर मारी गोली पुलिस के मुताबिक, वकील मान सिंह कहीं जा रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावर पीछे से आए। उन्होंने ओवरटेक कर वकील को रोका और दो गोलियां मारकर प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर डीसीपी गंगापार कुलदीप गुणावत क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद वकील को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीने में फंसी गोली निकालने में लगे ढाई घंटे स्वरूप रानी अस्पताल के डॉक्टर बद्री विशाल सिंह ने बताया- वकील के सीने में दो गन शॉट लगे हैं। एक गोली फंसी थी। उन्हें ऑपरेशन थिएटर में भेजा गया है। उनकी हालत नाजुक है। चार यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। बड़ी मुश्किल के बाद ढाई घंटे के ऑपरेशन में फंसी गोली निकाली गई। DCP बोले- वकील ने आरोपियों की पहचान की डीसीपी गंगापार कुलदीप गुणावत ने बताया- घायल ने आरोपियों की पहचान अपने ही गांव के संबंधी और परिजन के रूप में की है, जिनसे जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 4 पुलिसकर्मियों ने ब्लड डोनेट किया घायल वकील को जब स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया तो हालत गंभीर थी। ऑपरेशन कर गोली निकालना था। ज्यादा खून बह चुका था। ऐसे में खून की जरूरत थी। तब तक परिवार के लोग नहीं पहुंचे थे। ऐसे में एसीपी पुष्कर वर्मा के ड्राइवर हेड कॉन्स्टेबल राजेश मौर्य, हेड कॉन्स्टेबल सागर पोरवाल, कॉन्स्टेबल आलोक यादव, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने ब्लड डोनेट किया। तब जाकर जान बच सकी। एक तरफ वकील जमा थे। पुलिस कोशिश में थी कि हंगामा न हो। ऐसे में पुलिसकर्मी खून देने को तैयार हुए तो मामला शांत हो गया। ------------------- ये खबर भी पढ़िए- फांसी पर लटके बुजुर्ग को पुलिस ने बचाया, कानपुर में सवा दो मिनट में पुलिस पहुंची; दीवार तोड़कर कमरे की कुंडी खोली कानपुर की गुजैनी पुलिस ने फांसी लगाने वाले बुजुर्ग की जान बचा ली। इसका लाइव वीडियो सामने आया है। सूचना के महज 2 मिनट 15 सेकेंड में पुलिस मौके पर पहुंच गई। दीवार तोड़कर कमरे में दाखिल हुई और बुजुर्ग को फंदे से उतार लिया। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े की वजह से बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की थी। पुलिस ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा। उसकी हालत में सुधार है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

धनबाद में खड़ी कार में लगी आग:धनसार के कुम्हारपट्टी में पार्क की गई थी कार, जलकर हुई पूरी तरह खाक 3 May 2025, 7:35 am

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में देर रात में एक कार धू -धूकर जल गई। यह घटना बीते देर रात धनबाद के कुम्हारपट्टी की है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका हैं। यह इक्को स्पोर्ट कार कुम्हारपट्टी के सूरज नामक युवक की बताई जा रही हैं। उनकी कार उनके घर के बाहर ही पार्क की गई थी। कार मालिक सूरज के मित्र मनीष कुमार ने बताया कि वे जब सुबह उठे तो उन्हें कार में आग लगने की जानकारी मिली। पता करने पर उन्हें यह मालूम पड़ा की उनके मित्र सूरज की यह कार हैं, जो पूरी तरह जल चुकी थी। मनीष ने बताया कि कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। कार में किसी कारण से खुद से आग लगी है तो यह और बात हैं और अगर किसी शरारती तत्व ने कार में आग लगाई हैं तो यह बिल्कुल ही गलत हुआ हैं। वैसे तत्व पर निश्चित ही कार्रवाई होनी चाहिए। वाहन मालिक द्वारा आग लगने की लिखित शिकायत धनसार थाना में की गई है।

(image/gif)

नालागढ़ में 8 घंटे बिजली कटौती की घोषणा:60 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों की बत्ती रहेगी गुल, सहयोग की अपील 3 May 2025, 7:26 am

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने सोलन जिले के नालागढ़ में बिजली कटौती की घोषणा की है। विद्युत उपमण्डल नालागढ़-1 के सहायक अभियंता सीआर वर्मा के अनुसार 4 मई को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कई गांवों में भी बिजली रहेगी बाधित वहीं पहले चरण में रड्डीयाली, चौकीवाला, सलेवाल, मंगुवाल समेत कई गांवों में बिजली नहीं रहेगी। साथ ही दया इंडस्ट्री, एशियन प्रॉसेसर, आयरंवेदा, एलोफिक, ग्लेनमर्क जैसी औद्योगिक इकाइयों में भी बिजली कटौती होगी। वहीं दूसरे चरण में सैनी माजरा, बेरसेन, ढेरोवाल, बीड़ प्लासी सहित अन्य गांवों में बिजली नहीं रहेगी। संस्थान भी प्रभावित होंगे इसके अलावा आईसीसी., एल्फन ड्रग्स, एल.एस., न्यू टेक फिल्टर, बायो डील फार्मा जैसी औद्योगिक इकाइयां भी प्रभावित होगी। बिजली कटौती से हिमाचल फार्मेसी कॉलेज, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, एशियन सीमेंट और कई अन्य महत्वपूर्ण संस्थान भी प्रभावित होंगे। विद्युत विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

(image/jpeg)

हजारीबाग में बोलेरो-ऑटो की टक्कर:एक व्यक्ति का पैर कटा, कई सवारी हुए घायल, गुस्साए लोगों ने बोलेरो में लगाई आग 3 May 2025, 7:19 am

हजारीबाग जिले के टाटीझरिया के कर्मा जंगल के पास खैरा-बरकट्ठा सड़क पर बोलेरो और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में कई लोग घायल हो गए। दारू थाना क्षेत्र के चोरहेत गांव के रहने वाले कई लोग ऑटो में सवार थे। ये लोग गांव में होने वाले यज्ञ के लिए चंदा जमा कर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति का पैर कटा हादसे में सोनल सिंह नाम के एक व्यक्ति का पैर कट गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। इचाक थाना पुलिस ने सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेजा। इधर, बोलेरो सवार मौके से फरार हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो में आग लगा दी, जिससे वाहन जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस फरार बोलेरो सवारों की पहचान कर रही है। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

(image/gif)

बातल गांव की मुख्य सड़क जर्जर, हो रहे हादसे:सैकड़ों वाहनों की है आवाजाही; बारिश में हो जाता है जलभराव 3 May 2025, 7:10 am

अर्की उपमंडल के बातल गांव में सड़क की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। सड़क का खस्ताहाल होने के कारण यहां गिरकर लोग आए दिन चोटिल हो रहे है। करीब 3 हजार की आबादी वाले इस गांव की यह मुख्य सड़क है जिसपर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों काे काफी परेशानी हो रही है। बातलघाटी से बातल तक की इस सड़क पर रोजाना एक दर्जन से अधिक सरकारी और निजी स्कूल बसें चलती हैं। इसके अलावा गांव के लोगों के पास दर्जनों निजी वाहन भी हैं। सड़क की खराब स्थिति से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी भारतभूषण, निर्मला, बिमला, नरेंद्र शर्मा व विकास शर्मा समेत अन्य लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे बनी नालियां बंद हैं। इस कारण बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। कई बार लोक निर्माण विभाग को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बारे लोक निर्माण विभाग अर्की के सहायक अभियंता राजेश ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि बातल गांव की सड़क की मरम्मत जल्द की जाएगी।

(image/jpeg)

बिलासपुर में खून से लथपथ महिला का इलाज नहीं:बेटा बोला- 20 मिनट तक किसी ने संभाला नहीं; VIDEO वायरल, जांच बिठाई 3 May 2025, 7:08 am

हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के राजपुरा डिस्पेंसरी में एक घायल महिला को इलाज नहीं मिलने का मामला सामने आया है। महिला के चेहरे पर किसी चीज से चोट लगी थी और वह अपने बेटे के साथ उपचार को राजपुरा डिस्पेंसरी पहुंची थी। खून से लतपथ महिला के बेटे ने आरोप लगाया कि आज सुबह 20 मिनट से वह उपचार का इंतजार करते रहे। मगर उनकी मां को इलाज नहीं मिल पाया। उन्होंने डॉक्टर पर दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगाए। इसका महिला का बेटे ने वीडियो बना दिया जो अब मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेटा कह रहा है डिस्पेंसरी में मौजूद एक महिला कर्मी कह रही हैं कि डिस्पेंसरी 9.30 बजे खुलेगी। बेटा बोला- अस्पताल खुलने के बावजूद इलाज नहीं मिला बेटे ने कहा, अस्पताल में मौजूद होने के बावजूद उनकी मां का इलाज नहीं मिल पाया। इससे उन्होंने अपनी मां को बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले वह काफी देर तक डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे। स्वास्थ्य विभाग ने लिया संज्ञान, बिठाई जांच वीडियो वायरल होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच के BMO मार्कंड को सौंपी गई है। BMO को जल्दी जांच करके रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा, जिस तरह के वीडियो में आरोप लगाए गए हैं, यदि वह सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज इमरजेंसी में अस्पताल आता है तो उसे उपचार मिलना चाहिए। घायल महिला के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि घायल महिला का बिलासपुर में उपचार चल रहा है।

(image/gif)

ब्लड ऑन द क्राउन की दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग:भारत-माल्टा डिप्लोमेटिक रिलेशन के 60वीं एनिवर्सरी पर आयोजन; 1919 माल्टा विद्रोह पर बनी है मूवी 3 May 2025, 6:59 am

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में 1 मई को 'ब्लड ऑन द क्राउन' फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। भारत और माल्टा के डिप्लोमेटिक रिलेशन के 60 सालों पूरे होने पर इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड और माल्टा विद्रोह में जान गंवाने वालों सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी गई। इनेबल इंडिया फाउंडेशन और सोपान ऑर्गेनाइजेशन ने इवेंट का आयोजन किया। माल्टा के हाई कमिश्नर रूबेन गौसी ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, UPSC मेंबर लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला समेत सभी गेस्ट का स्वागत किया। इवेंट में आर्ट, कल्चर, सिनेमा फील्ड से जुड़े लोग शामिल हुए। इवेंट के दौरान सोपान की फाउंडर और पूर्व राजदूत मोनिका कपिल मोहता ने कहा- आज हम माल्टा और भारत डिप्लोमेटिक रिलेशन के 60वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं। हम भविष्य में हर क्षेत्र में और गहरे संबंधों की दिशा में बढ़ रहे हैं। हमने सोचा कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग करके इस दिशा में अपनी छोटी सी भूमिका निभा सकते हैं। 1919 के माल्टा विद्रोह पर बनी है ब्लड ऑन द क्राउन फिल्म फिल्म ब्लड ऑन द क्राउन जून 1919 में हुए माल्टा विद्रोह की घटना पर बनी है। यह जलियांवाला बाग हत्याकांड (अप्रैल 1919) के 2 महीने बाद की घटना है। इन विद्रोह के बाद ही दोनों देशों के स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा मिली थी। फिल्म में ब्रिटिश हुकूमत से माल्टा की आजादी की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी माल्टा में प्रथम विश्व युद्ध के बाद उभरे जन विद्रोह और ब्रिटिश सेना की कार्रवाई पर केंद्रित है। इसमें 100 से अधिक नागरिकों को विद्रोह के लिए दोषी ठहराकर जेल भेजा गया, जो बाद में स्वतंत्रता के प्रतीक बन गए। यह फिल्म आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नायकों की कहानी बताती है।

(image/gif)

गोड्डा में बाइक और हाइवा की सीधी टक्कर:हाईवा चालक वाहन छोड़ हुआ फरार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया 3 May 2025, 6:40 am

गोड्डा जिले के देवडांड़ थाना क्षेत्र के जीतपुर बंगाली टोला चौक के पास एक तेज रफ्तार हाईवा और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार उदेश्वर राय (44) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा तेज रफ्तार में था। टक्कर के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही देवडांड़ थाना प्रभारी राहुल कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। 5 घंटे सड़क रखा जाम मृतक के परिजनों ने गोड्डा-देवडाड़ मुख्य मार्ग पर करीब 5 घंटे तक जाम लगाया। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है। हाईवा को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ कर गया है। घटना को लेकर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि घटना के बाद फरार हाइवा चालक की तलाश की जा रही है। वहीं हाइवा को जब्त कर लिया गया है।

(image/gif)

शिमला में स्कूल से छात्रा हुई लापता:क्लास में टीचर से परमिशन लेकर टॉयलेट करने गईं, वापस नहीं लौटी नाबालिग, FIR दर्ज 3 May 2025, 6:31 am

हिमाचल की राजधानी शिमला में एक निजी स्कूल की नाबालिग छात्रा स्कूल परिसर से लापता हो गई है। स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस स्कूल व आसपास रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को एक छात्रा सुबह स्कूल आईं। क्लास के दौरान वह टीचर से परमिशन लेकर टॉयलेट करने गईं। टीचर ने काफी देर तक उसका इंतजार किया। मगर वह क्लास में नहीं लौटीं। प्रिंसिपल ने छात्रा की मां व पुलिस को दी सूचना इसके बाद क्लास टीचर ने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी। प्रशासन को जैसे ही पता चला कि छात्रा बिना किसी को बताए कहीं चली गई हैं तो प्रिंसिपल ने उसी वक्त इसकी सूचना छात्रा की मां और पुलिस को दी। यह घटना शिमला के उप नगर संजौली के एक प्राइवेट स्कूल की है। स्कूल से लापता छात्रा 17 साल की बताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल छात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । पुलिस ने टीम गठित कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। तलाश अभी तक जा रही है।

(image/jpeg)

फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज लेगी मोहन सरकार:एमपी पर पहले से 4.21 लाख करोड़ का कर्ज, 6 मई को दो किश्तों में नया लोन 3 May 2025, 6:20 am

वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हुए अभी एक माह ही बीता है और मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर कर्ज लेने की तैयारी कर ली है। अप्रैल महीने में सरकार ने कोई कर्ज नहीं लिया, लेकिन मई की शुरुआत में ही 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दो किश्तों में लिया जाएगा। यह कर्ज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लिया जा रहा है और इसकी प्रक्रिया 6 मई को पूरी होगी, जबकि भुगतान 7 मई को किया जाएगा। 12 और 14 साल की अवधि के होंगे दोनों ऋण वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दोनों कर्ज लंबे अवधि के होंगे। पहली किश्त 2,500 करोड़ रुपए की है, जिसे 12 साल की अवधि के लिए लिया जाएगा। इसका भुगतान 7 मई 2037 को किया जाएगा। वहीं, दूसरी किश्त भी 2,500 करोड़ रुपए की है, जो 14 साल की अवधि के लिए होगी और इसे 7 मई 2039 को चुकाया जाएगा। सरकार ने दावा किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य को 12,487.78 करोड़ रुपए का राजस्व अधिशेष (Revenue Surplus) प्राप्त हुआ। उस दौरान सरकार की कुल आय 2,34,026.05 करोड़ रुपए रही, जबकि व्यय 2,21,538.27 करोड़ रुपए रहा। वहीं, चालू वित्त वर्ष 2024-25 में संशोधित अनुमान के अनुसार राज्य की आमदनी 2,62,009.01 करोड़ और खर्च 2,60,983.10 करोड़ रुपए आंका गया है। यानी नए वित्त वर्ष में भी 1,025.91 करोड़ रुपए का राजस्व अधिशेष बताया गया है। मार्च में ही लिया 20,400 करोड़ का कर्ज बता दें कि बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने कुल 61,400 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। इसमें से अकेले मार्च महीने में ही 20,400 करोड़ रुपए का कर्ज उठाया गया था, जो किसी भी एक माह में लिया गया सर्वाधिक ऋण है।

(image/jpeg)

Bullet Train: बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 76% खुदाई का काम पूरा, वैष्णव ने बताया- कब शुरू होगी बुलेट ट्रेन 3 May 2025, 6:20 am

Mumbai-Ahmedabad bullet train: Nearly 76% excavation work completed on Bandra Kurla Complex- बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 76% खुदाई का काम पूरा, वैष्णव ने बताया- कब शुरू होगी बुलेट ट्रेन

जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट के दोनों इंजन थोड़ी देर के लिए फेल:पायलट ने सूझबूझ से प्लेन को सुरक्षित लैंड करवाया, DGCA ने दिए जांच के आदेश 3 May 2025, 6:19 am

जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7742 शुक्रवार को लैंडिंग से पहले ही अचानक खराब हो गई। चंडीगढ़ पहुंचने से महज कुछ देर पहले ही फ्लाइट के दोनों इंजन ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ऑटो इग्निशन सिस्टम ने दोनों इंजन को तुरंत चालू कर दिया और तब जाकर विमान की लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक इंजन में इंधन जलना (फ्लेम आउट) बंद हो गया था। दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7742 ने शुक्रवार सुबह 5.50 बजे अपने तय वक्त पर उड़ान भरी थी। इसे लगभग एक घंटे 10 मिनट बाद सुबह 7 बजे चंडीगढ़ पहुंचना था, लेकिन लैंडिंग से लगभग 15 मिनट पहले फ्लाइट के एक इंजन में अचानक फ्लेम आउट (इंजन जलना बंद) की समस्या हो गई। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एयरलाइन सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मौसम संबंधी कारणों से इंजन खराब हुआ, जिससे प्रोपेलर की गति (RPM) में कमी आई और इंजन जलना कुछ सेकेंड्स के लिए रुक गया। हालांकि, इंजन नियंत्रण प्रणाली ने समस्या का तुरंत पता लगाकर उसे ठीक कर दिया। यात्रियों को उड़ान के दौरान कोई असामान्य अनुभव नहीं हुआ। लैंडिंग के वक्त हो रही थी तेज बारिश सूत्रों के अनुसार जिस वक्त प्लेन चंडीगढ़ में लैंड हो रहा था। उस वक्त काफी तेज बारिश हो रही थी। इसे भी इंजन में खराबी का एक कारण माना जा रहा है। एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी को भी जांच के आदेश दिए इस घटनाक्रम के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इन बिंदुओं पर जांच होगी- इसके लिए डायरेक्टर ऑफ जनरल सिविल एविएशन ने न सिर्फ एयरलाइंस कंपनी बल्कि, एयरक्राफ्ट ATR-72 बनाने वाले कंपनी को भी इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाए। एक महीने पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट के टायर में आई थी खराबी इससे पहले 30 मार्च को जयपुर से चेन्नई गई स्पाइसजेट की फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। दरअसल, फ्लाइट SG-9046 ने 30 मार्च को देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर जयपुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी। ढाई घंटे बाद फ्लाइट के पायलट को पता चला की फ्लाइट की टायर में खराबी है। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर चेन्नई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। ---- ये भी पढ़ें... जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट में मिला सोना:एक्स-रे में दिखा 70 लाख का गोल्ड पेस्ट, मास्टरमाइंड को भी दबोचा, प्लेन में साथ था जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोल्ड तस्करी का मामला सामने आया है। करीब 70 लाख के गोल्ड पेस्ट को आरोपी यात्री के प्राइवेट पार्ट से रिकवर किया गया है। पूरी खबर पढ़िए...

(image/gif)

लॉरेंस को पाकिस्तानी डॉन की धमकी:बोला- मूसेवाला-सिद्दीकी मर्डर के राज खोल दूंगा; गैंगस्टर ने कहा था- पहलगाम हमले का बदला लूंगा 3 May 2025, 5:52 am

गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के राज खोल दूंगा। अब दोस्ती खत्म। देश पर बात आएगी तो चुप नहीं बैठेंगे।" पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने यह बात कही। उसने यह वीडियो कुछ दिन पहले लॉरेंस गैंग की धमकी देने के बाद जारी की है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉरेंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया था। लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तान को दी थी ये धमकी लॉरेंस ग्रुप की सोशल मीडिया पोस्ट.. अब पढ़िए वीडियो में भट्‌टी की 8 बड़ी बातें... 1. एक चिड़िया तक नहीं मार सकता वीडियो में भट्टी ने कहा- मेरा यह वीडियो लॉरेंस के लिए है, जिसने कहा है कि पाकिस्तान में घुसकर वह एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। पहले तो मैं बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तुम किसी भी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते हो। मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं और तू मुझे भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं? 2. ऑडियो-वीडियो मीडिया में देने पर सरकार सवाल-जवाब करेगी भट्टी ने आगे कहा- मुझे मजबूर न करो कि मैं वे तमाम ऑडियो और वीडियो मैसेज में मीडिया में दे दूं, जिसके बाद तुम्हारी सरकार तुमसे सवाल जवाब करे, जिसमें मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। तुम सब को पहले से ही पता है कि जीशान अख्तर पहले से ही बाबा सिद्दीकी हत्या केस में शामिल है और वह फरार चल रहा है। साथ ही वह किसके पास है, ये भी सभी को पता है। 3. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सभी सबूत मेरे पास उसने कहा- सभी सबूतों के साथ मैं ये सभी वीडियो और ऑडियो मीडिया के सामने रखूंगा। साथ ही किस राजनेता ने जीशान को बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पैसे दिए, इसके भी सारे प्रूफ मेरे पास हैं। हत्या के वक्त जीशान के साथ कॉल पर कौन मौजूद था, ये सभी प्रूफ मेरे पास पड़े हैं। किसकी शह पर ये हत्याकांड हुआ, मेरे पास सब के प्रूफ हैं। 4. मूसेवाला के मर्डर का भी सारा रिकॉर्ड मौजूद भट्टी ने कहा- सिद्धू मूसेवाला किसने मरवाया? किस व्यक्ति ने हथियारों के पैसे दिए? हथियार कहां से आए? किस व्यक्ति ने भारतीय रुपए दिए और क्या-क्या, कहां-कहां हुआ? सब रिकॉर्ड है मेरे पास। अगर दोबारा मेरे देश पर बात आई तो सब कुछ बाहर आ जाएगा। 5. कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन नहीं बना उसने कहा- जब मेरा तुम्हारे साथ संबंध था, तब भी मैं तुमसे बड़ा था और आज भी तुमसे बड़ा हूं। न मैं कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन बना हूं, न मैंने किसी फेमस व्यक्ति को टारगेट कर मशहूर होने की कोशिश की है। मैंने जो काम किया है, अपने हाथों से किया है। इसलिए तुम मेरे देश, देश के किसी संस्थान या फिर किसी मुस्लिम के लिए कोई बात बोलने से पहले सोच लेना। तुमने पिछली बार पोस्ट डाली कि तुम्हें शहजाद भट्टी मारना है, मैंने उसे एकदम इग्नोर किया। 6. देश पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा भट्टी ने कहा- तुम लोगों का सिस्टम अलग है। तुम्हारा मीडिया चीजों को उछालता है। मगर मैंने अपने हाथों से काम किया है। जब मेरे देश (पाकिस्तान) पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैं तुम्हें (लॉरेंस) सारी जिंदगी का समय देता हूं कि मेरा नुकसान करके दिखाना। जिसे भी आना होगा, सिर्फ बताकर आए, गीदड़ की तरह पीठ पर वार न करे। 7. जेल से बाहर आकर खुद मैदान में लड़ना भट्टी ने मूंछों पर ताव देते हुए कहा- मुझे जब मूंछ नहीं आई थी, तब से मैं गोलियों के आवाजें सुन रहा हूं। सबसे पहले मेरे लिए इस्लाम है और फिर मेरा देश पाकिस्तान, फिर हमारे सभी संस्थान और उसके बाद कुछ मेरे लिए जरूरी होगा। इसलिए, जब जेल से बाहर आओगे तो तुम्हें पता चलेगा कि जिनकी उंगलियों पर तुम नाच रहे हो, यही लोग तुम्हारा नुकसान करेंगे। मैदान में आकर खुद लड़ना, जब जेल से बाहर आओगे। याद रखना कि पाकिस्तान का एक शहजाद भट्टी जिंदा है। 8. अब से दोस्ती खत्म, कोई बात नहीं सुनूंगा उसने कहा- तुम मेरे देश को कुछ कहोगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। सब दोस्ती यारी खत्म है अब से। आगे से मैं तुम्हारे मुंह से ऐसी कोई बात न सुनूं। तुम लोग कौन से अच्छे काम करते हो? बाबा सिद्दीकी मुस्लिम था, उसे मुस्लिम के हाथों से ही मरवा दिया। सिद्धू मूसेवाला जो तुम सब ने मारा, उसके साथ तुम्हारा एक परसेंट भी विवाद नहीं था। मगर, तुमने सिर्फ पैसे लेकर उसे मार दिया। मुझे सब पता है कि सिद्धू के साथ किस सिंगर का मसला था और किसके कहने पर मारा गया। कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख खोखर पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान या फिर दुबई हो। कौन है लॉरेंस बिश्नोई, जिसने पाकिस्तान को धमकाया गैंगस्टर लॉरेंस पर करीब 84 FIR दर्ज हैं। 2016 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में ही बंद है। इस वक्त वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। करीब 9 साल से वह जेल से बाहर नहीं आया है। इसके बावजूद देश में हुए मर्डर केसों में उसका नाम आया है। जिनमें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान के करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का मर्डर भी शामिल है। इसके अलावा वह काले हिरण के शिकार के आरोपों से घिरे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भी पीछे पड़ा है। --------------- ये खबर भी पढ़ें... गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा:1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया है। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा- "तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।" पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

लॉरेंस को पाकिस्तानी डॉन की धमकी:बोला- मूसेवाला-सिद्दीकी मर्डर के राज खोल दूंगा; गैंगस्टर ने कहा था- पहलगाम हमले का बदला लूंगा 3 May 2025, 5:52 am

गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के राज खोल दूंगा। अब दोस्ती खत्म। देश पर बात आएगी तो चुप नहीं बैठेंगे।" पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने यह बात कही। उसने यह वीडियो कुछ दिन पहले लॉरेंस गैंग की धमकी देने के बाद जारी की है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉरेंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया था। लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तान को दी थी ये धमकी लॉरेंस ग्रुप की सोशल मीडिया पोस्ट.. अब पढ़िए वीडियो में भट्‌टी की 8 बड़ी बातें... 1. एक चिड़िया तक नहीं मार सकता वीडियो में भट्टी ने कहा- मेरा यह वीडियो लॉरेंस के लिए है, जिसने कहा है कि पाकिस्तान में घुसकर वह एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। पहले तो मैं बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तुम किसी भी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते हो। मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं और तू मुझे भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं? 2. ऑडियो-वीडियो मीडिया में देने पर सरकार सवाल-जवाब करेगी भट्टी ने आगे कहा- मुझे मजबूर न करो कि मैं वे तमाम ऑडियो और वीडियो मैसेज में मीडिया में दे दूं, जिसके बाद तुम्हारी सरकार तुमसे सवाल जवाब करे, जिसमें मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। तुम सब को पहले से ही पता है कि जीशान अख्तर पहले से ही बाबा सिद्दीकी हत्या केस में शामिल है और वह फरार चल रहा है। साथ ही वह किसके पास है, ये भी सभी को पता है। 3. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सभी सबूत मेरे पास उसने कहा- सभी सबूतों के साथ मैं ये सभी वीडियो और ऑडियो मीडिया के सामने रखूंगा। साथ ही किस राजनेता ने जीशान को बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पैसे दिए, इसके भी सारे प्रूफ मेरे पास हैं। हत्या के वक्त जीशान के साथ कॉल पर कौन मौजूद था, ये सभी प्रूफ मेरे पास पड़े हैं। किसकी शह पर ये हत्याकांड हुआ, मेरे पास सब के प्रूफ हैं। 4. मूसेवाला के मर्डर का भी सारा रिकॉर्ड मौजूद भट्टी ने कहा- सिद्धू मूसेवाला किसने मरवाया? किस व्यक्ति ने हथियारों के पैसे दिए? हथियार कहां से आए? किस व्यक्ति ने भारतीय रुपए दिए और क्या-क्या, कहां-कहां हुआ? सब रिकॉर्ड है मेरे पास। अगर दोबारा मेरे देश पर बात आई तो सब कुछ बाहर आ जाएगा। 5. कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन नहीं बना उसने कहा- जब मेरा तुम्हारे साथ संबंध था, तब भी मैं तुमसे बड़ा था और आज भी तुमसे बड़ा हूं। न मैं कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन बना हूं, न मैंने किसी फेमस व्यक्ति को टारगेट कर मशहूर होने की कोशिश की है। मैंने जो काम किया है, अपने हाथों से किया है। इसलिए तुम मेरे देश, देश के किसी संस्थान या फिर किसी मुस्लिम के लिए कोई बात बोलने से पहले सोच लेना। तुमने पिछली बार पोस्ट डाली कि तुम्हें शहजाद भट्टी मारना है, मैंने उसे एकदम इग्नोर किया। 6. देश पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा भट्टी ने कहा- तुम लोगों का सिस्टम अलग है। तुम्हारा मीडिया चीजों को उछालता है। मगर मैंने अपने हाथों से काम किया है। जब मेरे देश (पाकिस्तान) पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैं तुम्हें (लॉरेंस) सारी जिंदगी का समय देता हूं कि मेरा नुकसान करके दिखाना। जिसे भी आना होगा, सिर्फ बताकर आए, गीदड़ की तरह पीठ पर वार न करे। 7. जेल से बाहर आकर खुद मैदान में लड़ना भट्टी ने मूंछों पर ताव देते हुए कहा- मुझे जब मूंछ नहीं आई थी, तब से मैं गोलियों के आवाजें सुन रहा हूं। सबसे पहले मेरे लिए इस्लाम है और फिर मेरा देश पाकिस्तान, फिर हमारे सभी संस्थान और उसके बाद कुछ मेरे लिए जरूरी होगा। इसलिए, जब जेल से बाहर आओगे तो तुम्हें पता चलेगा कि जिनकी उंगलियों पर तुम नाच रहे हो, यही लोग तुम्हारा नुकसान करेंगे। मैदान में आकर खुद लड़ना, जब जेल से बाहर आओगे। याद रखना कि पाकिस्तान का एक शहजाद भट्टी जिंदा है। 8. अब से दोस्ती खत्म, कोई बात नहीं सुनूंगा उसने कहा- तुम मेरे देश को कुछ कहोगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। सब दोस्ती यारी खत्म है अब से। आगे से मैं तुम्हारे मुंह से ऐसी कोई बात न सुनूं। तुम लोग कौन से अच्छे काम करते हो? बाबा सिद्दीकी मुस्लिम था, उसे मुस्लिम के हाथों से ही मरवा दिया। सिद्धू मूसेवाला जो तुम सब ने मारा, उसके साथ तुम्हारा एक परसेंट भी विवाद नहीं था। मगर, तुमने सिर्फ पैसे लेकर उसे मार दिया। मुझे सब पता है कि सिद्धू के साथ किस सिंगर का मसला था और किसके कहने पर मारा गया। कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख खोखर पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान या फिर दुबई हो। कौन है लॉरेंस बिश्नोई, जिसने पाकिस्तान को धमकाया गैंगस्टर लॉरेंस पर करीब 84 FIR दर्ज हैं। 2016 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में ही बंद है। इस वक्त वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। करीब 9 साल से वह जेल से बाहर नहीं आया है। इसके बावजूद देश में हुए मर्डर केसों में उसका नाम आया है। जिनमें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान के करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का मर्डर भी शामिल है। इसके अलावा वह काले हिरण के शिकार के आरोपों से घिरे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भी पीछे पड़ा है। --------------- ये खबर भी पढ़ें... गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा:1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया है। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा- "तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।" पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

लॉरेंस को पाकिस्तानी डॉन की धमकी:बोला- मूसेवाला-सिद्दीकी मर्डर के राज खोल दूंगा; गैंगस्टर ने कहा था- पहलगाम हमले का बदला लूंगा 3 May 2025, 5:52 am

गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के राज खोल दूंगा। अब दोस्ती खत्म। देश पर बात आएगी तो चुप नहीं बैठेंगे।" पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने यह बात कही। उसने यह वीडियो कुछ दिन पहले लॉरेंस गैंग की धमकी देने के बाद जारी की है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉरेंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया था। लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तान को दी थी ये धमकी लॉरेंस ग्रुप की सोशल मीडिया पोस्ट.. अब पढ़िए वीडियो में भट्‌टी की 8 बड़ी बातें... 1. एक चिड़िया तक नहीं मार सकता वीडियो में भट्टी ने कहा- मेरा यह वीडियो लॉरेंस के लिए है, जिसने कहा है कि पाकिस्तान में घुसकर वह एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। पहले तो मैं बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तुम किसी भी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते हो। मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं और तू मुझे भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं? 2. ऑडियो-वीडियो मीडिया में देने पर सरकार सवाल-जवाब करेगी भट्टी ने आगे कहा- मुझे मजबूर न करो कि मैं वे तमाम ऑडियो और वीडियो मैसेज में मीडिया में दे दूं, जिसके बाद तुम्हारी सरकार तुमसे सवाल जवाब करे, जिसमें मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। तुम सब को पहले से ही पता है कि जीशान अख्तर पहले से ही बाबा सिद्दीकी हत्या केस में शामिल है और वह फरार चल रहा है। साथ ही वह किसके पास है, ये भी सभी को पता है। 3. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सभी सबूत मेरे पास उसने कहा- सभी सबूतों के साथ मैं ये सभी वीडियो और ऑडियो मीडिया के सामने रखूंगा। साथ ही किस राजनेता ने जीशान को बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पैसे दिए, इसके भी सारे प्रूफ मेरे पास हैं। हत्या के वक्त जीशान के साथ कॉल पर कौन मौजूद था, ये सभी प्रूफ मेरे पास पड़े हैं। किसकी शह पर ये हत्याकांड हुआ, मेरे पास सब के प्रूफ हैं। 4. मूसेवाला के मर्डर का भी सारा रिकॉर्ड मौजूद भट्टी ने कहा- सिद्धू मूसेवाला किसने मरवाया? किस व्यक्ति ने हथियारों के पैसे दिए? हथियार कहां से आए? किस व्यक्ति ने भारतीय रुपए दिए और क्या-क्या, कहां-कहां हुआ? सब रिकॉर्ड है मेरे पास। अगर दोबारा मेरे देश पर बात आई तो सब कुछ बाहर आ जाएगा। 5. कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन नहीं बना उसने कहा- जब मेरा तुम्हारे साथ संबंध था, तब भी मैं तुमसे बड़ा था और आज भी तुमसे बड़ा हूं। न मैं कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन बना हूं, न मैंने किसी फेमस व्यक्ति को टारगेट कर मशहूर होने की कोशिश की है। मैंने जो काम किया है, अपने हाथों से किया है। इसलिए तुम मेरे देश, देश के किसी संस्थान या फिर किसी मुस्लिम के लिए कोई बात बोलने से पहले सोच लेना। तुमने पिछली बार पोस्ट डाली कि तुम्हें शहजाद भट्टी मारना है, मैंने उसे एकदम इग्नोर किया। 6. देश पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा भट्टी ने कहा- तुम लोगों का सिस्टम अलग है। तुम्हारा मीडिया चीजों को उछालता है। मगर मैंने अपने हाथों से काम किया है। जब मेरे देश (पाकिस्तान) पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैं तुम्हें (लॉरेंस) सारी जिंदगी का समय देता हूं कि मेरा नुकसान करके दिखाना। जिसे भी आना होगा, सिर्फ बताकर आए, गीदड़ की तरह पीठ पर वार न करे। 7. जेल से बाहर आकर खुद मैदान में लड़ना भट्टी ने मूंछों पर ताव देते हुए कहा- मुझे जब मूंछ नहीं आई थी, तब से मैं गोलियों के आवाजें सुन रहा हूं। सबसे पहले मेरे लिए इस्लाम है और फिर मेरा देश पाकिस्तान, फिर हमारे सभी संस्थान और उसके बाद कुछ मेरे लिए जरूरी होगा। इसलिए, जब जेल से बाहर आओगे तो तुम्हें पता चलेगा कि जिनकी उंगलियों पर तुम नाच रहे हो, यही लोग तुम्हारा नुकसान करेंगे। मैदान में आकर खुद लड़ना, जब जेल से बाहर आओगे। याद रखना कि पाकिस्तान का एक शहजाद भट्टी जिंदा है। 8. अब से दोस्ती खत्म, कोई बात नहीं सुनूंगा उसने कहा- तुम मेरे देश को कुछ कहोगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। सब दोस्ती यारी खत्म है अब से। आगे से मैं तुम्हारे मुंह से ऐसी कोई बात न सुनूं। तुम लोग कौन से अच्छे काम करते हो? बाबा सिद्दीकी मुस्लिम था, उसे मुस्लिम के हाथों से ही मरवा दिया। सिद्धू मूसेवाला जो तुम सब ने मारा, उसके साथ तुम्हारा एक परसेंट भी विवाद नहीं था। मगर, तुमने सिर्फ पैसे लेकर उसे मार दिया। मुझे सब पता है कि सिद्धू के साथ किस सिंगर का मसला था और किसके कहने पर मारा गया। कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख खोखर पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान या फिर दुबई हो। कौन है लॉरेंस बिश्नोई, जिसने पाकिस्तान को धमकाया गैंगस्टर लॉरेंस पर करीब 84 FIR दर्ज हैं। 2016 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में ही बंद है। इस वक्त वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। करीब 9 साल से वह जेल से बाहर नहीं आया है। इसके बावजूद देश में हुए मर्डर केसों में उसका नाम आया है। जिनमें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान के करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का मर्डर भी शामिल है। इसके अलावा वह काले हिरण के शिकार के आरोपों से घिरे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भी पीछे पड़ा है। --------------- ये खबर भी पढ़ें... गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा:1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया है। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा- "तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।" पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

किसान को जबड़े में दबाकर ले गया बाघ:बालाघाट में ग्रामीणों के शोर मचाने पर भी नहीं छोड़ा; खेत में काम कर रहे थे 3 May 2025, 5:48 am

शनिवार सुबह बालाघाट में कटंगी रेंज के कुडवा कॉलोनी के पास खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बाघ शरीर का निचला हिस्सा खा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम लोग रोज की तरह सुबह पांच बजे खेत में काम करने पहुंच गए थे। करीब 6 बजे बाघ ने पीछे से प्रकाश पाने (45) पर हमला कर दिया। हम लोग चिल्लाते हुए वहां से भागे। थोड़ी दूर जाकर हमने पत्थर फेंककर बाघ को भगाने की कोशिश भी की। तब तक बाघ उसे अपना शिकार बना चुका था। हम लोगों ने देखा कि बाघ प्रकाश को जबड़े में दबाकर घसीटते हुए खेत में ले गया और बैठ गया। इस बीच वो दो बार दहाड़ा भी। घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने वन चौकी का घेराव कर दिया। ग्रामीण बोले- वन विभाग को आगाह किया था ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग एक हफ्ते पहले से वन विभाग के अफसरों को बता रहे थे कि हमारे खेतों में बाघ घूम रहा है। इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। वन विभाग की लापरवाही की वजह से हमारे साथी की मौत हो गई। बाघ के हमले से पहले भी मौतें हो चुकी हैं। घटना से जुड़ी 4 तस्वीरें देखिए... वन चौकी पहुंची पुलिस, समझाइश दी कटंगी थाना प्रभारी कौशल सूर्या ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। मृतक का शव बरामद कर लिया है। घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ ही एसडीएम, वन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। रेंजर बाबूलाल ने बताया कि तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा निवासी प्रकाश पाने के शरीर पर कई जगह गहरे निशान हैं। जांघ के पास का हिस्सा बाघ खा गया है। ग्रामीणों ने बीटगार्ड को घेरकर पीटा घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने बीटगार्ड गुलाब सिंह उईके को घेरकर मारपीट कर दी। बताया जा रहा दो-तीन दिन पहले बाघ ने बकरी का शिकार किया था। इसकी सूचना बीटगार्ड को दी गई थी। तब उसने कहा था कि बाघ ने किसी आदमी को तो नहीं मारा। दो दिन बाद आदमी का शिकार कर लिया। इसी बात को लेकर लोग आक्रोशित थे। बाघ को रेस्क्यू करने बुलाई गई टीम एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे ने बताया कि किसान को बाघ खेत से कुछ दूर खींचकर ले गया था। बुजुर्ग के निचले शरीर को खा गया है। पंचायत की ओर से परिवार को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। वनविभाग की ओर से मृतक को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगवाकर ट्रैंकुलाइज टीम को बुलाया जा रहा है। सीएम ने घटना पर जताया दुख बांधवगढ़ रिजर्व एरिया में 4 लोगों पर हो चुका बाघ का हमला इससे पहले उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ एक महीने के भीतर 4 लोगों पर हमला कर चुका है। तीन अलग-अलग घटनाओं में एक पुरुष, एक महिला और 12 साल के बच्चे की मौत हो चुकी है। एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। केस-1: महुआ बीनने गई महिला पर किया हमला धमोखर बफर एरिया में रविवार सुबह बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। सिमरिया निवासी रीता बैगा (38) पिपरिया के पास जंगल में महुआ बीनने गई थी। झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म हो गया था गया। केस-2: 12 अप्रैल को किया था बच्चे का शिकार 12 अप्रैल को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में ही बाघ ने 12 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे का शव एक नाले से बरामद किया गया था। मृतक विजय कोल पिपरिया का रहने वाला था। वह अपने दादा और चाचा के साथ धमोखर क्षेत्र में महुआ बीनने गया था। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ उसे जबड़े में दबाकर झाड़ियों में ले गया था। सरपंच बोले- बाघ की मौजूदगी से गांव में दहशत पिपरिया गांव के सरपंच राजू ने बताया कि जंगल में बाघ की जानकारी से गांव में दहशत का है। बच्चे की मौत हो गई है। परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व वालों को बाघिन को गांव के पास से दूर करना चाहिए। केस-3: दो अप्रैल को महिला पर किया था हमला इस सीजन में महुआ बीनने के दौरान बाघ के हमले में मौत की ये तीसरी घटना है। इससे पहले पनपथा बफर और पनपथा कोर एरिया में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले 2 अप्रैल को भी पनपथा कोर परिक्षेत्र के चंसूरा बीट में रानी सिंह (27) पर बाघ ने हमला किया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। केस-4: 23 मार्च को चरवाहे को बनाया शिकार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के उत्तर पलझा बीट में 23 मार्च को मवेशी चरा रहे 50 वर्षीय चरवाहे पर बाघिन ने हमला किया था। इससे उसकी मौत हो गई थी।

(image/gif)

पानी विवाद के बीच एक मंच पर दिखे हरियाणा-पंजाब CM:एक-दूसरे से नहीं की बात; सैनी बोले- मान हमारा रिश्तेदार, पानी समाज के लिए मांग रहे 3 May 2025, 5:41 am

भाखड़ा नहर पानी पर विवाद के बीच चंडीगढ़ में नशे के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के CM नायब सैनी और पंजाब के CM भगवंत मान पहुंचे। यहां दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंच साझा किया, लेकिन आपस में बात नहीं की। एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया। यह कार्यक्रम पंजाब के गर्वनर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने रखा था। कार्यक्रम से पहले पैदल यात्रा निकाली गई। पैदल यात्रा के दौरान नायब सैनी ने कहा कि पीने के पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ये जो भी हो रहा है, उसके पीछे पंजाब CM नहीं, कोई और ही है। हरियाणा के लोगों के लिए पानी मांग रहे हैं, लेकिन मान साहब इस पर राजनीति करेंगे, यह पता नहीं था। मंच पर नायब सैनी और भगवंत मान की 3 PHOTOS.... कार्यक्रम में CM सैनी ने कहीं 4 अहम बातें... 1. पानी पर राजनीति होगी, कभी सोचा नहीं था प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक पर सीएम सैनी ने कहा कि ऋषि मुनियों की परंपरा रही है कि कोई भी घर आ जाए तो सबसे पहले उसे पानी का गिलास दिया जाता है, लेकिन पानी पर राजनीति होगी, यह मैंने कभी सोचा नहीं था। पंजाब CM भगवंत मान के रिश्तेदार से नहर मांगने के बयान पर सैनी ने कहा हां हमने कहा है हमारा रिश्तेदार है, लेकिन ये नहर हम समाज के लिए मांग रहे हैं। हरियाणा में रहने वाले 2 करोड़ 80 लाख लोगों के लिए मांग रहे हैं। 2. सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला लिया जाएगा उन्होंने कहा- हरियाणा में पानी का संकट खड़ा हो गया है। ये जो भी हो रहा है, उसके पीछे पंजाब सीएम नहीं, कोई और ही है। प्रदेश में खड़े हुए जल संकट को देखते हुए सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दलों के साथ बातचीत कर कोई बड़ा फैसला किया जाएगा। विधानसभा में स्पेशल सेशन पर सीएम सैनी ने कहा, जरूरत पड़ने पर बुलाएंगे, अभी इसकी कोई जरूरत नहीं लग रही है। 3. 22% ज्यादा पानी ले गया पंजाब सीएम सैनी ने आगे कहा कि पंजाब के नेता जो राजनीति कर रहें है, उसे पंजाब के लोग समझ चुके हैं। पंजाब सरकार लोगों के लिए बेहतर नीति लाकर कार्य करे तो बेहतर होगा। हमारे पास आंकड़े हैं, हर एक पॉइंट है, कितना पानी आया है, हम अभी एट पार भी नहीं हैं। पंजाब का जो एलोकेशन है, पंजाब उससे 22% पानी ज्यादा ले गया है। अप्रैल, मई, जून में पानी की आवश्यकता बढ़ती है। यह हर वर्ष बढ़ने वाली खपत है, पंजाब को विकास पर ध्यान देना चाहिए। 4. BBMB में मेंबर पूरे करेंगे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के BBMB में सदस्य घट जाने के बयान पर सीएम सैनी ने कहा कि शेयर के मुताबिक सदस्य होंगे। यदि कोई कम हुआ है तो वह हम पूरा करेंगे। डैम पर पंजाब पुलिस की तैनाती पर सीएम ने कहा यह गलत है, मान साहब जो कह रहें हैं, जबरदस्ती की है, जबकि वे जबरदस्ती कर रहें हैं। यह प्रकृति का स्त्रोत है, ग्लेशियर पिघलता है तो जल स्तर बढ़ता है। आज भी 2019 और 2023 से भाखड़ा डैम का अधिक जलस्तर है। ---------------------- भाखड़ा जल विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... पानी विवाद पर हरियाणा में आज ऑल पार्टी मीटिंग:सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सरकार ड्राफ्ट बनवा रही; 9 जिलों में पानी का संकट पंजाब की तरफ से भाखड़ा नहर का पानी रोकने को लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए दिल्ली में अधिकारियों से ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है। उम्मीद है कि आज याचिका दायर की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/gif)

पानी विवाद के बीच एक मंच पर दिखे हरियाणा-पंजाब CM:एक-दूसरे से नहीं की बात; सैनी बोले- मान हमारा रिश्तेदार, पानी समाज के लिए मांग रहे 3 May 2025, 5:41 am

भाखड़ा नहर पानी पर विवाद के बीच चंडीगढ़ में नशे के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के CM नायब सैनी और पंजाब के CM भगवंत मान पहुंचे। यहां दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंच साझा किया, लेकिन आपस में बात नहीं की। एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया। यह कार्यक्रम पंजाब के गर्वनर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने रखा था। कार्यक्रम से पहले पैदल यात्रा निकाली गई। पैदल यात्रा के दौरान नायब सैनी ने कहा कि पीने के पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ये जो भी हो रहा है, उसके पीछे पंजाब CM नहीं, कोई और ही है। हरियाणा के लोगों के लिए पानी मांग रहे हैं, लेकिन मान साहब इस पर राजनीति करेंगे, यह पता नहीं था। मंच पर नायब सैनी और भगवंत मान की 3 PHOTOS.... कार्यक्रम में CM सैनी ने कहीं 4 अहम बातें... 1. पानी पर राजनीति होगी, कभी सोचा नहीं था प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक पर सीएम सैनी ने कहा कि ऋषि मुनियों की परंपरा रही है कि कोई भी घर आ जाए तो सबसे पहले उसे पानी का गिलास दिया जाता है, लेकिन पानी पर राजनीति होगी, यह मैंने कभी सोचा नहीं था। पंजाब CM भगवंत मान के रिश्तेदार से नहर मांगने के बयान पर सैनी ने कहा हां हमने कहा है हमारा रिश्तेदार है, लेकिन ये नहर हम समाज के लिए मांग रहे हैं। हरियाणा में रहने वाले 2 करोड़ 80 लाख लोगों के लिए मांग रहे हैं। 2. सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला लिया जाएगा उन्होंने कहा- हरियाणा में पानी का संकट खड़ा हो गया है। ये जो भी हो रहा है, उसके पीछे पंजाब सीएम नहीं, कोई और ही है। प्रदेश में खड़े हुए जल संकट को देखते हुए सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दलों के साथ बातचीत कर कोई बड़ा फैसला किया जाएगा। विधानसभा में स्पेशल सेशन पर सीएम सैनी ने कहा, जरूरत पड़ने पर बुलाएंगे, अभी इसकी कोई जरूरत नहीं लग रही है। 3. 22% ज्यादा पानी ले गया पंजाब सीएम सैनी ने आगे कहा कि पंजाब के नेता जो राजनीति कर रहें है, उसे पंजाब के लोग समझ चुके हैं। पंजाब सरकार लोगों के लिए बेहतर नीति लाकर कार्य करे तो बेहतर होगा। हमारे पास आंकड़े हैं, हर एक पॉइंट है, कितना पानी आया है, हम अभी एट पार भी नहीं हैं। पंजाब का जो एलोकेशन है, पंजाब उससे 22% पानी ज्यादा ले गया है। अप्रैल, मई, जून में पानी की आवश्यकता बढ़ती है। यह हर वर्ष बढ़ने वाली खपत है, पंजाब को विकास पर ध्यान देना चाहिए। 4. BBMB में मेंबर पूरे करेंगे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के BBMB में सदस्य घट जाने के बयान पर सीएम सैनी ने कहा कि शेयर के मुताबिक सदस्य होंगे। यदि कोई कम हुआ है तो वह हम पूरा करेंगे। डैम पर पंजाब पुलिस की तैनाती पर सीएम ने कहा यह गलत है, मान साहब जो कह रहें हैं, जबरदस्ती की है, जबकि वे जबरदस्ती कर रहें हैं। यह प्रकृति का स्त्रोत है, ग्लेशियर पिघलता है तो जल स्तर बढ़ता है। आज भी 2019 और 2023 से भाखड़ा डैम का अधिक जलस्तर है। ---------------------- भाखड़ा जल विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... पानी विवाद पर हरियाणा में आज ऑल पार्टी मीटिंग:सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सरकार ड्राफ्ट बनवा रही; 9 जिलों में पानी का संकट पंजाब की तरफ से भाखड़ा नहर का पानी रोकने को लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए दिल्ली में अधिकारियों से ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है। उम्मीद है कि आज याचिका दायर की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/gif)

मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को लेकर भागा:3 बच्चों का पिता है आरिफ, विहिप और बजरंग दल ने जताया विरोध 3 May 2025, 5:26 am

धनबाद के बारामुड़ी क्षेत्र से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने धनबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज करायी गई शिकायत में मां ने आरोप लगाया है कि पुटकी के रहने वाला 45 साल का आरिफ हुसैन उर्फ आरिफ खान उनकी 19 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। दर्ज कराई गई शिकायत में यह भी बताया गया है कि बहकावे में आ कर बेटी अपने साथ 50 हजार रुपए नकद और 2 लाख रुपए के गहने लेकर गई है। आरोपी आरिफ तीन बच्चों का पिता है, जिसमें बड़ी बेटी 18 साल की है। कोर्ट से आरोपी भाग निकला शुक्रवार को आरिफ के कोर्ट में एफिडेविट कराने पहुंचने की सूचना लोगों को मिली। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष द्वारिका तिवारी, महानगर उपाध्यक्ष पप्पू यादव, दिवाकर सिंह और बजरंग दल के गोविंद शुक्ला कोर्ट पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला। संगठनों ने आंदोलन की दी चेतावनी इसके बाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने युवती की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी ने युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है। सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि युवती की बरामदगी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद के द्वारिका प्रसाद तिवारी के मुताबिक आरिश नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता है। युवती के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर संपर्क में आया। इसके बाद बहला-फुसला कर इस तरह की हरकत उसने की है। ------------------------------------- इस खबर को पढ़ें... रांची में आतंकी संगठन HUT पर पहली FIR:झारखंड ATS के पास इनपुट, युवाओं को गुमराह कर बना रहे थे नेटवर्क; 2024 में हुआ बैन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी बीच शनिवार को धनबाद में झारखंड एटीएस ने छापेमारी की। एटीएस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी), अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) और आईएसआईएस से जुड़े लोग राज्य के युवाओं को गुमराह कर अपने नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस छापेमारी के दौरान टीम ने धनबाद के बैंक मोड़ के अलीनगर निवासी गुलफाम हसन, भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी निवासी आयान जावेद, उसकी पत्नी शबनम परवीन और शहजाद को अरेस्ट किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/gif)

हरियाणा में पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को पीटा,VIDEO:कॉलर पकड़कर खींचा, थप्पड़ मारे, जबरन थाने ले जाने लगे; दोनों सस्पेंड 3 May 2025, 5:25 am

हरियाणा के सोनीपत में सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रहे 2 पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को पीट दिया। पीड़ित का आरोप है कि बिना वर्दी पहने 2 लोगों ने उसे रुकवा लिया। उसे जबरदस्ती थाने ले जाने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो दोनों लोगों ने उसे कॉलर पकड़कर खींचा और थप्पड़ जड़ दिए। युवक का आरोप है कि पुलिसवाले सिविल ड्रेस में उसे धमकाकर वसूली करना चाहते थे। मारपीट की पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई। उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। दुकान के सामने मारपीट के 3 PHOTOS... पीड़ित ने शिकायत में ये 5 बातें बताईं... CCTV में कैद हुई मारपीट और बातें 3 पॉइंट्स में... दुकान मालिक ने मामला शांत कराया घटना के दौरान दुकान मालिक बाहर आ गया और पुलिसकर्मियों से कहा कि बबलू गलती नहीं करेगा। इस पर भी सुनील ने धमकाते हुए कहा- एक बार थाने लेकर जाएंगे। अगर कहोगे जबरदस्ती है तो जबरदस्ती लेकर जाएंगे। इसके बाद मामला शांत हो गया। ACP राहुल देव ने बताया- सस्पेंड हुए दोनों पुलिसकर्मी मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ACP राहुल देव ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान एसपीओ चांद और सुनील के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में जांच भी करवाई जाएगी।

(image/gif)

हिमाचल डिप्टी-CM का सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में:दिल्ली में सुक्खू-मुकेश और प्रतिभा की कांग्रेस प्रभारी से मुलाकात, संगठन का गठन अंतिम चरण में 3 May 2025, 4:27 am

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने प्रदेश में राजनीति को गरमा दिया है। दिल्ली में मौजूद मुकेश ने अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया, जिसमे उन्होंने लिखा 'साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते। सियासी गलियारों में इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। सियाली गलियारों में आज दिनभर इसकी चर्चाएं हो रही हैं। मुकेश के इस पोस्ट ने कांग्रेस भी टेंशन बढ़ा दी है। इसे कुछ लोग उनकी मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से नाराजगी से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव का इशारा बता रहे हैं। चर्चा यह भी है कि मुकेश अग्निहोत्री को विरोधी खेमे ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने का सुझाव हाईकमान को दिया है। ऐसा हुआ तो उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद त्यागना पड़ सकता है। इस पोस्ट के पीछे की हकीकत क्या है? यह मुकेश और कांग्रेस हाईकमान जानता है, लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के इस पोस्ट सियासी हलचल को तेज किया है। चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री से नाराजगी की वजह से मुकेश सचिवालय में बहुत कम नजर आते हैं। उन्हें अपने विभागों में दूसरे नेताओं की दखलअंदाजी रास नहीं आ रही। रजनी पाटिल से मिले मुकेश इस बीच मुकेश अग्निहोत्री ने आज दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि इस मुलाकात के दौरान मुकेश के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही। दोनों नेताओं ने पाटिल से जल्दी संगठन बनाने का मसला उठाया। अध्यक्ष पद को लेकर भी लंबी चर्चा हुई। प्रतिभा सिंह ने दो दिन पहले बिलासपुर कांग्रेस मीटिंग के घटनाक्रम की भी रजनी पाटिल को जानकारी दी है, जिसमे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने सरकार से लेकर संगठन को बुरी तरह लपेट लिया था। सीएम सुक्खू ने भी प्रदेश प्रभारी से मुलाकात की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शनिवार को दिल्ली में रजनी पाटिल से लंबी मुलाकात की। उन्होंने संगठन में अपने गुट के नेताओं की ताजपोशी करने का मसला उठाया। इस दौरान कैबिनेट विस्तार और बोर्ड-निगमों में तैनाती को लेकर भी चर्चा हुई है। CM सुक्खू कल शाम को वापस शिमला लौटेंगे। नया संगठन का गठन अंतिम चरण में सूत्र बताते हैं कि नया संगठन बनाने का काम अंतिम चरण में है। अब नए अध्यक्ष की वजह से पेंच फंसा हुआ है। हॉली लॉज विरोधी खेमा मौजूदा अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को हटाना चाह रहा है। प्रतिभा का तीन साल का कार्यकाल भी बीते 25 अप्रैल को पूरा हो गया है। ऐसे में हाईकमान नया अध्यक्ष बदल सकता है। नए अध्यक्ष के लिए ये नेता प्रबल दावेदार नए अध्यक्ष के लिए कुलदीप राठौर को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन वह इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है। राठौर के अलावा आशा कुमारी, विधायक संजय अवस्थी और सुरेश कुमार का नाम भी चर्चा में आया है। सूत्र बताते हैं कि सीएम सुक्खू पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को भी अध्यक्ष बनाने का हाईकमान को सुझाव दे चुके हैं। अब हाईकमान किस पर भरोसा जताता है यह देखना होगा, लेकिन इससे पहले प्रदेश में हलचल तेज है। 177 दिन से कांग्रेस का संगठन नहीं बता दें कि, प्रदेश में कांग्रेस हाईकमान 177 दिन से नया संगठन नहीं बना पाया। इससे पार्टी वर्कर से लेकर कांग्रेस के मंत्री तक हाईकमान को निशाने में ले चुके हैं। संगठन को पैरालाइज्ड तक बोला जा चुका है। अब कार्यकर्ता भी सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस हाईकमान और राज्य सरकार को भी निशाने पर ले रहे हैं। 2 दिन पहले बिलासपुर में अल्पसंख्यक नेता साबरदीन ने कांग्रेस सरकार और संगठन पर गंभीर आरोप लगाए है। इससे पहले कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने भी संगठन को पैरालाइज्ड तक बता दिया था। इसे देखते हुए हाईकमान पर संगठन बनाने को दबाव बना है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने भी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से हिमाचल में जल्दी संगठन बनाने को लेकर चर्चा कर दी है।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में नशे के खिलाफ दौड़े सैकड़ों छात्र:प्रशासक कटारिया, हरियाणा सीएम सैनी भी पहुंचे; शहर को ड्रग-फ्री बनाने का संकल्प 3 May 2025, 4:08 am

युवा पीढ़ी को नशे से बचाने और उन्हें खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए आज चंडीगढ़ में "नशा मुक्त चंडीगढ़" अभियान के तहत एक मेगा वॉक का आयोजन किया गया। इस मेगा वॉक में प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी पहुंचे। प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह वॉक युवाओं को नशे से दूर रखने और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। इस मेगा वॉक में लगभग 2,500 स्कूल छात्र और 1,500 कॉलेज छात्र शामिल हुए, जो चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से निकलकर सेक्टर 17 स्थित तिरंगा अर्बन पार्क में एकत्र हुए और यात्रा में भाग लिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशे के खिलाफ इस जंग में हम सभी को मिलकर लड़ना होगा। यदि किसी के पड़ोस में कोई नशा बेच रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। प्रशासक ने बताया कि इस वॉक में चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के अलावा खेल जगत के सम्मानित व्यक्ति, पूर्व सैनिक, आरडब्ल्यूए के सदस्य और चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी एक संकल्प लेंगे कि वे नशे से दूर रहेंगे और किसी को भी नशे का कारोबार नहीं करने देंगे। इसके अलावा, "जीवन का वृक्ष" नामक एक थीम आधारित गतिविधि शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत स्कूलों में नशे के खिलाफ प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। छात्रों को नशा मुक्ति के संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। "वाडा" (विक्ट्री अगेंस्ट ड्रग एब्यूज) नामक एक सप्ताह लंबा राज्यस्तरीय अभियान भी शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य नशे की लत से मुक्ति और एक स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ाना है। यह अभियान डीएसएसएस, धनास से शुरू हुआ, जिसमें छात्रों द्वारा नशे के खिलाफ पोस्टर और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।

(image/gif)

पीयू में आज सीनेट इलेक्शन का दूसरा दिन:नीरज चंद्रा को सीनेट सदस्य निर्वाचित किया गया, 517 में 430 मतदाताओं ने वोटिंग की 3 May 2025, 3:39 am

पटना यूनिवर्सिटी में आज सीनेट इलेक्शन का दूसरा दिन संपन्न हुआ। कर्मचारी प्रतिनिधि के लिए चुनाव हुआ। 517 मतदाताओं के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे, इसमें कुल 430 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सीनेट सदस्य के एक पद के निर्वाचन के लिए दो उम्मीदवार नीरज चंद्र और मिंटू कुमार मैदान में थे। मतगणना में नीरज चंद्रा को कुल 285 मत और मिंटू कुमार को 120 मत प्राप्त हुए। 25 मत पत्रों को अमान्य घोषित किया गया। प्राप्त मतों के आधार पर नीरज चंद्रा को सीनेट सदस्य निर्वाचित होने की घोषणा कुलसचिव प्रो. शालिनी ने किया। यूनिवर्सिटी में ही बूथ बनाए गए सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग हुई। फिर 3 बजे से यूनिवर्सिटी के जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में काउंटिंग हुई। इस चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी में ही बूथ बनाए गए हैं। इसमें वोटर्स अलग अलग केटेगरी के लिए अपने पसंदीदा कैंडिडेट को वोट करते हैं। वहां पर पीठासीन पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। 8 शिक्षक निर्विरोध चुने गए शुक्रवार को शिक्षक प्रतिनिधि के लिए चुनाव हुआ था। यह चुनाव कुल 15 सीटों के लिए था जिसमें 8 शिक्षक निर्विरोध चुने गए थे। यूनिट 1 में 132 शिक्षक मतदाताओं में से 115 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि यूनिट 2 में 210 शिक्षक मतदाताओं में से 178 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, यूनिट 2 के ग्रुप ए में कुल 50 शिक्षक मतदाताओं में से 47 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पिछले महीने हुआ था छात्र संघ का चुनाव वहीं, पिछले महीने ही छात्र संघ का चुनाव भी हुआ था। इस चुनाव में यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष बनी थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मैथिली मृणालिनी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मैथिली अपने प्रतिद्वंद्वी से 596 मतों से जीती थी। उन्हें कुल 3524 मत प्राप्त हुए थे। वहीं, महासचिव पद से निर्दलीय सलोनी राज जीती थी। उन्हें 4274 वोट मिले थे। एनएसयूआई के रोहन सिंह संयुक्त सचिव और एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में निगम मेयर चुनाव का बदलेगा पैटर्न:पार्षद हाथ खड़ा करके देंगे वोट; 2024 में पास प्रस्ताव प्रशासक को जाएगा 3 May 2025, 3:36 am

चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। साल 2026 से मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव गुप्त मतदान (सीक्रेट बैलेट) से नहीं, बल्कि पार्षदों द्वारा हाथ खड़े करके किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक बदलाव के लिए प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे अगले कुछ दिनों में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। प्रशासक की मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव पर जनता से सुझाव और आपत्तियां मांगी जाएंगी। फिर अंतिम अधिसूचना जारी कर इसे पंजाब नगर निगम अधिनियम में संशोधन के रूप में शामिल किया जाएगा। 2024 में मचा था बवाल साल 2024 के मेयर चुनाव में प्रिसाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह पर आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में पड़े आठ गुप्त वोटों को जानबूझकर रद्द करने का आरोप लगा था। यह पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसे जानबूझकर की गई वोट टेम्परिंग करार देते हुए कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया था। इसके बाद पूरे देश में भाजपा की किरकिरी हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए प्रस्ताव तैयार किया है। डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रस्ताव तैयार हो चुका है और जल्द प्रशासक को भेजा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा केस इस घटनाक्रम के बाद नगर निगम के सदन में अक्तूबर 2024 में पूर्व मेयर कुलदीप कुमार के कार्यकाल के दौरान हाथ खड़े कर चुनाव कराने का प्रस्ताव पास किया गया था। इस प्रस्ताव को चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी का भी समर्थन मिला था। जनवरी 2025 में कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में सीक्रेट बैलेट को खत्म करने की मांग वाली याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह फैसला प्रशासन को लेना होगा। बदलाव से क्रॉस वोटिंग रुकेगी हाथ उठाकर मतदान प्रणाली लागू होने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि क्रॉस वोटिंग पर लगाम लगेगी। पार्षद यदि पार्टी लाइन के खिलाफ वोट डालते हैं तो उनकी पहचान खुले तौर पर हो जाएगी और उस पर पार्टी कार्रवाई कर सकेगी। अब तक गुप्त मतदान के चलते कई बार पार्टी विरोधी वोटिंग के बावजूद किसी पार्षद पर कार्रवाई नहीं हो पाई। नई व्यवस्था में मेयर चुनाव भी नगर निगम हाउस की आम बैठकों की तरह खुले तौर पर हाथ उठाकर होंगे, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी। 29 साल बाद बदलेगा मतदान का तरीका निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने कहा चुनाव हाथ उठाकर ही होने चाहिए इससे क्रॉस वोटिंग नहीं होगी। नगर निगम चंडीगढ़ की स्थापना 1996 में हुई थी और तब से लेकर अब तक मेयर सहित तीनों पदों के चुनाव हमेशा गुप्त मतदान के जरिए होते रहे हैं। लेकिन अब 29 साल बाद 2026 से इस प्रक्रिया को पूरी तरह बदलने की तैयारी है।

(image/gif)

यूपी की बड़ी खबरें:सुलतानपुर में दलित की पीट-पीटकर हत्या; दो नकाबपोशों बदमाश ने हमला किया 3 May 2025, 3:02 am

सुल्तानपुर में दलित किसान की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था। रात 9:00 बजे दो नकाबपोश बदमाश आए और पीट कर चले गए। शोर सुनकर आस-पास के और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। देखा वह खेत में बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। तुरंत उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राम खिलाड़ी (55) के रूप में हुई है। पूरा मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर... हमीरपुर में 5 साल के बच्चे के गले पर चढ़ी बाइक, 5 मीटर तक घसीटा; इलाज जारी हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे 5 साल के मासूम वैभव को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। फिर बाइक उसकी गर्दन के ऊपर से गुजर गई। मासूम बाइक में फंस गया और कई मीटर तक घसीटता चला गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। बाइक चढ़ते ही वैभव की चीख सुनकर मोहल्ले वाले बाहर आए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के जुगियाना इलाके में ओढेरा रोड का है। हादसे के बाद बाइक चालक ने बाइक रोकी और घायल बच्चे को लेकर तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल वैभव का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर... अफसरों के सामने बुजुर्ग ने खुद पर डीजल डाला, पुलिस ने पकड़ा; खेत के लिए रास्ता नहीं मिलने से नाराज थे आगरा में शनिवार को तहसील दिवस था। कुर्सी पर बैठे अफसर शिकायतें सुन रहे थे। इसी दरम्यान सामने सीट पर बैठे एक बुजुर्ग तेजी से खड़े हुए और अपने ऊपर डीजल छिड़कने लगते हैं। वह खुद को आग लगाने के लिए जेब से माचिस निकालने का प्रयास करते हैं, मगर कॉन्स्टेबल ने उन्हें पकड़ लिया है। तेजी से माचिस छीन लेता है। फिर उन्हें बाहर ले जाकर उनके ऊपर पानी डाला जाता है। दरअसल, सदर तहसील में दहतोरा के शिवचरण शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि मेरे खेत पर जाने के लिए रास्ता नहीं है। गांव के ही कुछ दबंगों ने रास्ता रोक दिया है। पहले मेरे खेत पर जाने का रास्ता था, लेकिन चकबंदी के बाद रास्ता नहीं है। मुझे रास्ता दिया जाए, जिससे मैं आसानी से खेती कर सकूं। मगर इसकी सुनवाई थाने पर नहीं हुई। कई महीने से भागदौड़ कर रहा हूं। वो लोग मुझे बेइज्जत भी करते हैं। सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया। पढ़िए पूरी खबर... महिला जीजा के साथ भागी, बच्चों को साथ लेकर गई, पीड़ित ने ASP से की बच्चों को वापस दिलाने की मांग इटावा में एक महिला अपने जीजा के बड़े भाई के साथ भाग गई। महिला अपने तीनों बच्चों को भी साथ ले गयी। महिला का पति परिवार के साथ गांव में रहता है। पुष्पा देवी 22 अप्रैल को अपने जीजा के बड़े भाई वासुदेव के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति गोरेलाल ने पत्नी और बच्चों की तलाश के लिए पुलिस अधिकारियों से मांग की। पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह से मुलाकात कर बच्चों के वापस कराने की गुहार लगाई है। गोरखपुर में कार ने कई किमी युवक को घसीटा, पूरा शरीर छिलने से पहचान नहीं हो सकी; बाएं हाथ पर KS लिखा गोरखपुर में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव मिला। युवक की उम्र लगभग 22 साल है। घटना सहजनवा के चांदबारी गांव में शुक्रवार रात की है। उसके शरीर पर घिसटने के गहरे निशान हैं। कपड़ों की हालत और गंभीर चोटों को देखते हुए पुलिस इसे सड़क हादसे से जोड़कर जांच कर रही है। हालांकि, शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी वाहन में फंसकर कई किलोमीटर तक घिसटता चला आया। उसके शरीर पर दोनों घुटनों, पेट, सीने, हाथ, चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स में रगड़ से गंभीर चोटें हैं। कपड़े लगभग फटे हुए हैं और पूरा शरीर कीचड़ से सना है। युवक ने काली शर्ट और सफेद बनियान पहन रखी थी। बाएं हाथ पर ‘K.S.’ गोदा हुआ है, जिससे पहचान में कुछ मदद मिल सकती है। पढ़ें पूरी खबर... पंखे से लटकी मिली विवाहिता, दो महीने पहले हुई शादी: भाई बोला- दीदी ने साथ चलने को कहा था, अब लाश लेकर जा रहे; पति-सास फरार मथुरा में विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 2 महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे पिता बोले- मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे मारते-पीटते भी थे। दो महीने पहले ही हमने शादी की थी। घटना की जानकारी पर मिलने पर पहुंची इलाका पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल युवती का पति और सास मौके से फरार है। वहीं युवक के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पढ़ें पूरी खबर... राम मंदिर चेहरा ढककर पहुंची मुस्लिम महिला, पुलिस ने रोका तो उलझी, सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ अयोध्या के राम मंदिर से दर्शन कर लौट रही मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया। महिला ने सिर और चेहरे पर नीले कपड़े बांध रखे थे। उसका हावभाव देखकर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका, तो उल्टा सीधा जवाब देने लगी। मामला संदिग्ध देख सुरक्षाकर्मियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद महिला के वेरिफिकेशन के लिए राम जन्मभूमि थाने भेजा गया। थाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां महिला से पूछताछ कर रही हैं। महिला का नाम इरिम है और वह महाराष्ट्र की रहने वाली है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। (पढ़ें पूरी खबर) मायावती–बोलीं जातीय जनगणना पर क्रेडिट लेने की होड़; कांग्रेस-भाजपा की सियासत में दलित-ओबीसी समाज फिर बना ‘वोट बैंक बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा- देश में सन् 1931 के बाद पहली बार जातीय जनगणना कराए जाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया है। लेकिन इस फैसले का राजनीतिक क्रेडिट लेने की होड़ ने एक बार फिर दलित व ओबीसी समाज के संवैधानिक हकों को लेकर कांग्रेस व भाजपा की पुरानी पोल खोल दी है। मायावती ने कहा जातीय जनगणना पर कांग्रेस खुद को जनता की हितैषी बताने में जुटी है, लेकिन वह यह भूल गई कि आरक्षण व सामाजिक न्याय को कमजोर करने का सबसे पुराना रिकॉर्ड उसी के नाम है। आजादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद दलित और ओबीसी समाज को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर, असल अधिकारों से वंचित रखने का दोष कांग्रेस पर बराबर लगता रहा है। यही कारण था कि समय के साथ कांग्रेस का जनाधार खिसकता गया और दलित-ओबीसी वर्ग का भरोसा डगमगाया। पढ़िए पूरी खबर आगरा में जूस पीते समय युवक को गोली मारने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में मारी गोली आगरा में जूस पीने के दौरान युवक को गोली मारने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध तमंचा बरामद किया। एसीपी विनायक भोंसले ने बताया- शुक्रवार देर रात सिकंदरा के सुनारी इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन तभी दोनों ने फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों की पहचान अमन और अभिषेक उर्फ रौनी के रूप में हुई। दोनों आरोपियों ने 26 अप्रैल को मिलन नाम के युवक को जूस पीने दौरान दिनदहाड़े गोली मार दी थी। वाराणसी में CSC संचालक को तमंचा सटाकर 1.50 लाख लूटे; बाइक सवार 3 बदमाशों ने की वारदात वाराणसी में शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने सहज जन सेवा केंद्र संचालक को तमंचे के बल पर लूट लिया। बदमाशों ने घर लौट रहे युवक का पीछा किया फिर रास्ता रोककर उससे एक लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कुछ देर बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी और परिजनों को भी बताया। सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की, पीड़ित जनसेवा केंद्र संचालक से मुलाकात की। पुलिस लूट को संदिग्ध मानते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई। युवक ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ-दिल्ली एसी एक्सप्रेस में बोगी से टपका पानी; भीग गया सामान, यात्रियों ने जताई नाराजगी लखनऊ से दिल्ली जा रही वीआईपी ट्रेन एसी एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी बोगी में यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ा जब छत से अचानक पानी टपकने लगा। ट्रेन संख्या 12429 शुक्रवार रात चारबाग स्टेशन से दिल्ली रवाना हुई थी। यात्रियों ने बताया कि एच-1 कोच के शौचालय के पास की छत से लगातार पानी टपकता रहा, जिससे बोगी में पानी भरने लगा। कई यात्रियों का सामान भीग गया। परेशान यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर रेलवे को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। पढ़िए पूरी खबर

(image/gif)

सोशल मीडिया स्टार ने धमकाया, गंदी-गंदी गालियां दी:पीड़ित बोला- मुझसे 10 लाख रुपए लिए; मांगने पर कहा- सांसद बनकर तेरा घर गिरवा दूंगा 3 May 2025, 2:39 am

बघेली फिल्म इंडस्ट्री खड़ी करने का सपना देखने वाले अविनाश तिवारी इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। करोड़ों की धोखाधड़ी, चेक बाउंस, धमकी भरे ऑडियो और सोशल मीडिया पर गालियों से जुड़े विवादों के बीच वे पिछले एक सप्ताह से गायब हैं। मोबाइल स्विच ऑफ है, करीबी भी कुछ नहीं बता पा रहे। जिन मंचों पर कभी वे बघेली गौरव की बात करते थे, आज उन्हीं पर लोग उन्हें 'भावी सांसद' कहकर तंज कस रहे हैं। दैनिक भास्कर ने पीड़ितों से लेकर वायरल ऑडियो की पड़ताल की। साथ ही यूट्यूब चैनल पर 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले अविनाश के अब तक के करियर को भी जाना, जो सोशल मीडिया स्टार से अब कानूनी कार्रवाई के घेरे में आ चुका है। पढ़िए रिपोर्ट... आरोप- सांसद बनकर घर गिरवाने की धमकी दी गोपाल पांडेय नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि अविनाश ने उनसे बघेली फिल्म 'कुंवारापुर' के लिए 10 लाख रुपए लिए थे। बदले में एक चेक दिया गया, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। गोपाल पांडेय ने बताया, मैंने कई बार अविनाश से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने न फोन उठाया और न ही कोई जवाब दिया। मुझे मजबूर होकर कोर्ट जाना पड़ा। गोपाल ने आगे कहा, उसने छह महीने के भीतर पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब वह न केवल पैसे लौटाने से मुकर गया, बल्कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मरवाने की धमकी भी दे रहा है। एक ऑडियो में उसने कहा कि वह जेल तो जाएगा, लेकिन पांच साल बाद रीवा से सांसद बनकर मेरा घर जमींदोज करेगा। इन धमकियों से मेरा पूरा परिवार दहशत में है। गाली-गलौज वाला चैट खुद शेयर किया, हो रहे ट्रोल धमकी भरे ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम के बाद से अविनाश का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। दूसरी ओर, अविनाश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की, जिसमें दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। तनाव में आकर ऐसा व्यवहार किया। अविनाश ने वॉट्सऐप चैटिंग का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बदले में भद्दी गालियां लिखी हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही, ‘सांसद बनकर घर गिरवाने’ वाले वायरल ऑडियो के बाद लोग ‘भावी सांसद’ कहकर तंज कस रहे हैं। लिखा- जिंदा रहा तो छोड़ूंगा नहीं, तेरहवीं कर दूंगा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और धमकी भरे ऑडियो वायरल होने के बाद अविनाश ने एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपने बयान में लिखा कि कोई मेरे परिवार को या मुझे गाली देगा, या जान से मारने की धमकी देगा, तो मुझे भी हक है उसे जवाब देने का- चाहे वह गाली हो या उसकी तेरहवीं करने की बात। नहीं तो अगर मेरी हत्या हो जाती है, तो लोग सिर्फ श्रद्धांजलि देंगे कि 'अविनाश अच्छा आदमी था, उसने बघेली के लिए सब कुछ झोंक दिया। उन्होंने आगे लिखा कि आप भी जागरूक जनता हैं, पहले दोनों पक्षों को जानें, समझें, फिर प्रतिक्रिया दें। जहां तक मेरे काम की बात है, मैं मरते दम तक बघेली भाषा और संस्कृति के लिए ही काम करता रहूंगा। जिसे मुझे मारना है, वह कल ही गोली मार दे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता... लेकिन अगर मैं जिंदा रहा, तो छोड़ूंगा नहीं। पहले भी विवादों में रहे अविनाश यह पहला मौका नहीं है जब अविनाश विवादों में घिरे हों। इससे पहले साल 2021 में भी उनके खिलाफ छेड़खानी का एक मामला रीवा में दर्ज हो चुका है। उस समय उनकी साथी महिला कलाकार के साथ विवाद की खबरें सामने आई थीं। उसी दौरान युवती ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अविनाश तिवारी उस पर महिला कलाकार से मिलवाने के लिए मानसिक दबाव बना रहे थे और उनके साथ छेड़खानी भी की गई। इस मामले में भी एक गाली-गलौज और धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं, अविनाश की एक अन्य कलाकार ने भी उन पर बदतमीजी करने के आरोप लगाए थे। अब एक नजर अविनाश के करियर पर सीधी जिले के खजुरी गांव के रहने वाले अविनाश तिवारी मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पारंपरिक रामलीला मंचन से की थी, जहां वे जोकर की भूमिका निभाकर लोगों का मनोरंजन करते थे। वर्ष 2016-17 में अविनाश ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया। वह वीडियो रात में अपलोड करने के बाद वे सो गए, लेकिन अगली सुबह जब उन्होंने देखा तो वह वीडियो मिलियन में व्यूज पार कर चुका था। यह वीडियो नकल प्रकरण पर एक हल्के-फुल्के अंदाज में फिल्माया गया था। इसमें अविनाश खेत में अपने एक दोस्त से चर्चा करते हुए कहते हैं कि उन्होंने नकल कर टॉप कर लिया है, लेकिन अब मीडिया उनसे पेनिसिलिन की खोज किसने की जैसे सवाल पूछ रही है, जिससे वे छिपते फिर रहे हैं। इस वीडियो की लोकप्रियता ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया और इसके बाद उन्होंने यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा। अविनाश के चाचा प्रकाश तिवारी ने उनके लिए कॉमेडी वीडियो की शूटिंग शुरू करवाई। ये शॉर्ट कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होने लगे, जिससे वे विंध्य क्षेत्र और बघेली भाषी जिलों में तेजी से लोकप्रिय हो गए। ग्रामीण इलाकों में लोग उन्हें देखकर सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ते। कुछ समय बाद अविनाश ने ‘अविनाश तिवारी’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। इस पर वे पति-पत्नी के झगड़ों, ग्रामीण और शहरी जीवन और सामाजिक मुद्दों पर आधारित हास्य-व्यंग्य से भरपूर वीडियो बनाने लगे। उनके वीडियोज को 1 मिलियन से लेकर 25 मिलियन, यहां तक कि 50 मिलियन तक व्यूज मिलने लगे। अब तक दो बघेली फिल्में बना चुके अभिनेता अविनाश भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की तर्ज पर बघेली इंडस्ट्री बनाने का दावा करते हैं। वे अब तक दो फिल्में बना चुके हैं। उनकी पहली फिल्म 'बुधिया' है, जो नारी सशक्तिकरण पर आधारित, जबकि दूसरी फिल्म 9 अगस्त 2024 को 'कुंवारापुर' (कॉमेडी फिल्म) रिलीज हो चुकी है। 'कुंवारापुर' रिलीज से पहले ही तब सुर्खियों में आ गई जब 'शोले' फिल्म में काम कर चुके बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी को फिल्म में कास्ट किए जाने की खबर सामने आई। ‘कुंवारापुर’ में असरानी ने एक कॉमेडी स्टाइल में अंग्रेजों के जमाने के टीटी का किरदार निभाया है। सूत्रों के मुताबिक, इस किरदार के लिए असरानी ने मोटी फीस चार्ज की थी। इन दोनों फिल्मों के निर्माण से लेकर प्रचार-प्रसार तक अविनाश ने खासा खर्च किया। इन फिल्मों की स्क्रीनिंग सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, सिंगरौली, मैहर, मऊगंज सहित इंदौर और भोपाल के थियेटरों में भी हुई। फिल्म 'बुधिया' के बाद अविनाश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसे पूरा करने के लिए उन्हें अपनी पहली कार तक बेचनी पड़ी थी। उदित नारायण से बघेली गीत रिकॉर्ड करवाया हाल ही में 2025 में अविनाश तिवारी की फिल्म का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड गायक उदित नारायण के साथ "जब से दीखन ह रूप तोहार" नामक गीत गाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और अविनाश ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई पोस्ट साझा कीं, जिससे उन्हें जमकर सुर्खियां भी मिलीं। अविनाश तिवारी ने इस अवसर को विंध्य क्षेत्र और बघेली भाषा के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा था कि यह गर्व की बात है कि उदित नारायण ने पहली बार किसी बघेली फिल्म के लिए गाना गाया है- वह भी बघेली भाषा में। सूत्रों के अनुसार, इस गाने के लिए उदित नारायण ने भी अविनाश से मोटी फीस ली थी। नोट- दैनिक भास्कर संवाददाता ने अविनाश तिवारी का पक्ष जानने उनसे संपर्क करके की कोशिश की, लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ था। दैनिक भास्कर किसी भी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

(image/gif)

पहलगाम आतंकी हमला, चन्नी-सिरसा भिड़े:कांग्रेस MP बोले-पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, BJP नेता ने कहा- आप राहुल गांधी संग पाक जाएं 3 May 2025, 2:02 am

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पाकिस्तान में 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर विवाद को फिर से हवा दे दी। सांसद चन्नी ने सैन्य अभियानों की सत्यता पर सवाल उठाए। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- आज तक मैं यह नहीं जान पाया कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई, उस समय कहां लोग मारे गए और पाकिस्तान में यह कहां हुआ। क्या हमें यह पता नहीं चलेगा कि हमारे देश में बम गिराया गया है। वहीं कांग्रेस सांसद चन्नी के बयाना के बाद दिल्ली की मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पलटवार किया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने चन्नी को राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान जाने की नसीहत दे दी। कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी गई- चन्नी सांसद चन्नी ने कहा- उन्होंने (केंद्र सरकार) पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की। ऐसा कुछ नहीं हुआ। कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी गई। किसी को पता नहीं चला। मैंने हमेशा सबूत मांगे हैं। उरी आतंकी हमले के बाद हुए सैन्य अभियान पर सवाल उठाते हुए चन्नी ने कहा- हम उनसे (केंद्र सरकार) से मांग करते हैं कि वो कुछ करें। लोगों को बताएं कि वो (पहलगाम आतंकी हमले के अपराधी) कौन हैं और उन्हें सजा दें। ऐसा तब दावा किया गया, जब देश में चुनाव का माहौल था। सिरसा बोले- राहुल के साथ पाकिस्तान जाए चन्नी कांग्रेस सांसद चन्नी के बयान को लेकर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हमारी सेना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने फिर से आज कहा है कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत चाहिए। कांग्रेस और गांधी परिवार की मानसिकता कैसी है कि वह देश की सेना पर ही सवाल खड़ा कर देते हैं, उन्हें झूठा बताया जाता है। आगे सिरसा ने कहा- कांग्रेस बार बार कहती है कि पाकिस्तान सच बोल रहा है, हमारी सेना नहीं। जबकि पाकिस्तान ने तो दुहाई दे देकर बोला है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर हमारा नुकसान किया है। ऐसे में जब भारतीयों पर हमला हुआ हो, मगर कांग्रेस अपनी गंदी राजनीति से बाहर नहीं निकल पा रही है। मुझे बहुत शर्म आई, जब चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐसा बयान दिया। पहले भी विवादों में रहे चुके सांसद चन्नी महिला IAS अधिकारी को आपत्तिजनक मैसेज भेजा था साल 2018 में चरणजीत सिंह चन्नी ने एक महिला IAS अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। चन्नी ने इसे स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी थी। जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव में पोस्टर हुआ था वायरल जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव के दौरान सांसद चन्नी के कुछ पोस्टर फिल्लौर हलके में लगवा दिए गए थे। फिल्लौर हलके से विधायक बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने चन्नी के पोस्टर की फोटो शेयर की थी। जिसमें वह एक महिला की पीठ पर हाथ रखे हुए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि सावधान- होशियार, बचो बचो बचो। ये हैं चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार। बीबी जागीर कौर को छूने पर बढ़ा था विवाद चन्नी का अकाली दल की नेता बीबी जागीर कौर को छूने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चन्नी बीबी जागीर कौर के मुंह को छू रहे थे। फिर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दोनों अपने समर्थकों के साथ मिले थे। हालांकि चन्नी ने बयान दिया था कि बीबी जागीर कौर मेरी मां जैसी हैं। बच्चे अपनी मां के साथ ऐसे ही रहते हैं। इस पर बीबी जागीर कौर ने कहा था कि चन्नी मेरे भाई जैसे हैं। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया।

(image/gif)

मथुरा-हाथरस में जोरदार बारिश, झांसी में आंधी से पेड़ उखड़े:यूपी में 48 घंटे में 8 लोगों की मौत, कल 74 जिलों में बरसात का अलर्ट 3 May 2025, 1:44 am

यूपी में मौसम का उलटफेर जारी है। मथुरा-हाथरस में तेज हवाओं के साथ लगातार दूसरे दिन बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। मेरठ-नोएडा समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। हवाएं 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। झांसी में दोपहर में आंधी आई। कई पेड़ उखड़े, होर्डिंग उड़ गए। दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने बताया, रविवार को प्रदेश के 74 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा ही मौसम अगले पांच दिन तक बना रह सकता है। शुक्रवार सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर समेत 21 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई थी। बीते 48 घंटे में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हुई है। मौसम की तस्वीरें देखिए- अन्य शहरों का हाल जानिए अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम रविवार को 74 जिलों में अलर्ट क्यों बदला मौसम, जानिए लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- इस समय दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है, जो केरल तक जा रही है। इसके प्रभाव में पूरा उत्तर प्रदेश आ रहा है। इसके साथ ही एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाएं और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं आपस में टकरा रही हैं। इसी कारण मौसम में यह बदलाव आया है। मई-जून में कैसी रहेगी गर्मी? मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में मई महीने में अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस दौरान 8 से 12 दिन हीट वेव के रह सकते हैं। इस दौरान दिन और रात दोनों के तापमान सामान्य से अधिक रह सकते हैं। वहीं, जून में उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। इस दौरान हीट वेव 12 से 15 दिन रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, गर्मियों में उत्तर प्रदेश के लिए सामान्य अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं, सामान्य न्यूनतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच है। ------------------------- मौसम से जुड़ी हुई ये खबर भी पढ़ें- MP-UP सहित 19 राज्यों में आंधी-तूफान:राजस्थान में धूलभरी आंधी की चेतावनी; महाराष्ट्र का अकोला 44.9° के साथ देश का सबसे गर्म मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सहित 19 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट है। राजस्थान में धूलभरी आंधी चल सकती है। वहीं, ओडिशा, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

शुभम की फोटो सीने से लगाकर रोती रही पत्नी:प्रयागराज में कर्मकांड करा रहे पंडित हुए भावुक; अस्थियां संगम में विसर्जित 3 May 2025, 1:40 am

पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं। अस्थि विसर्जन के दौरान पत्नी ऐशन्या शुभम की फोटो को सीने से लगाए रहीं। बीच-बीच में वह रो पड़ती थीं। परिवार के लोग उन्हें संभालते दिखे। उनकी नम आंखों को देखकर कर्मकांड करा रहे पंडित भी भावुक हो गए। शनिवार सुबह परिवार के लोगों ने शुभम की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जैसे ही शुभम के चचेरे भाई ने अस्थि कलश उठाया, पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। उन्होंने दौड़कर अस्थि कलश पकड़ लिया। सुबह साढ़े 7 बजे कानपुर से अस्थियां लेकर परिवार संगम के लिए तीन गाड़ियों से निकला। ऐशन्या अस्थि कलश हाथ में लेकर गाड़ी में बैठीं। उसी गाड़ी में शुभम का एक बड़ा पोस्टर लगा था। रास्ते में 4-5 जगह शुभम को श्रद्धांजलि दी गई। साढ़े 12 बजे परिवार प्रयागराज पहुंचा। यहां संगम की रेती पर पंडित ने 30 मिनट तक कर्मकांड कराया। इसके बाद चचेरे भाई सौरभ ने अस्थियां संगम में विसर्जित कीं। 3 तस्वीरें देखिए... 22 अप्रैल को पत्नी के सामने आतंकियों ने शुभम को मारी थी गोली शुभम द्विवेदी (31) की पहलगाम हमले में मौत हो गई थी। उनकी दो महीने पहले ऐशन्या से शादी हुई थी। 17 अप्रैल को ऐशन्या और परिवार के 11 सदस्यों के साथ शुभम कश्मीर घूमने गए थे। उन्हें 23 अप्रैल को घर लौटना था, मगर 22 अप्रैल को दोपहर 2.45 बजे पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर दिया। शुभम को ऐशन्या के सामने ही गोली मार दी गई थी। शुभम की कलश यात्रा से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...

(image/gif)

शिमला में ओलावृष्टि से भारी तबाही:सेब-मटर व फूलगोभी की फसल नष्ट, चोटियों पर बर्फबारी, चंबा का पारा 18.1 डिग्री गिरा, 8 मई तक बारिश 3 May 2025, 1:06 am

हिमाचल प्रदेश में शनिवार दोपहर बाद शिमला जिला के ज्यादातर भागों में भारी ओलावृष्टि हुई। अपर शिमला के फागू, कुफरी, ठियोग, चियोग, कोटगढ़, कुमारसैन और नारकंडा के कई इलाकों में सेब के साथ-साथ फूलगोभी और मटर की फसल भी पूरी तरह तबाह हो गई। जमीन पर ओलों की मोटी चादर बिछ गई है। भारी ओलावृष्टि की वजह कई स्थानों पर सेब को ओलों से बचाने के लिए लगाए गए एंटी हेल नेट भी क्षतिग्रस्त हो गए है। ओलावृष्टि की वजह से सेब के पौधों के तन्ने, पत्तियां और छोटी-छोटी टहनियां तक क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर गई है। सेब के दानों पर ओलावृष्टि से मोटे निशान पड़ गए हैं। इससे किसानों-बागवानों को करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर, लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर आज ताजा बर्फबारी हुई है। प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज अच्छी बारिश हुई है। 8 मई तक बरसेंगे बादल मौसम विभाग (IMD) ने आज रात तक शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिला में ओलावृष्टि और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। IMD के अनुसार, कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान भी चल सकता है। चार से नौ मई तक बारिश, तूफान और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। चंबा का पारा नॉर्मल से 18.1 डिग्री कम हुआ बारिश के बाद पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तो ठंड लौट आई है। बारिश-ओलावृष्टि के बाद चंबा का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 18.1 डिग्री कम होने के बाद 18.3 डिग्री सेल्सियस रह गया है। मनाली का पारा नॉर्मल से 8.9 डिग्री नीचे गिरा मनाली का अधिकतम तापमान भी नॉर्मल से 8.9 डिग्री कम होने के बाद 15.0 डिग्री, डलहौजी का तापमान 8.5 डिग्री लुढ़कने के बाद 14.6 डिग्री, भुंतर का तापमान 7.8 डिग्री कम होने के बाद 22.1 डिग्री और धर्मशाला का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.8 डिग्री कम होने के बाद 24.0 डिग्री सेल्सियस रह गया है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान भी नॉर्मल से 5.9 डिग्री नीचे गिर गया है। यहां देखे ओलावृष्टि से तबाही की PHOTOS..

(image/gif)

NEET-2025: अभिभावकों को फंसा रहे बिचौलिए:गुजरात के 8 छात्रों पर शक; 75 लाख से 1 करोड़ में 650+ मार्क्स दिलाने का दावा 3 May 2025, 12:38 am

4 मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-यूजी में देशभर से 23 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बीच, परीक्षा से पहले छात्रों और अभिभावकों को ‘फंसाने’ के लिए माफिया और उनके ​बिचौलिये सक्रिय हो गए हैं। भास्कर पड़ताल में पता चला कि ऐसे ही एक बिचौलिए ने राजकोट और सौराष्ट्र के कुछ अभिभावकों से संपर्क किया है। बिचौलिये 75 लाख से 1 करोड़ रुपए में नीट में 720 में से 650 से अधिक नंबर दिलाने की गारंटी दे रहे हैं। इन बिचौलियों का जाल गुजरात ही नहीं, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित कुछ और राज्यों में फैला है। इस मामले में गुजरात के 8 विद्यार्थी संदेह के घेरे में हैं। आशंका है कि इन छात्रों के लिए अभिभावकों ने बिचौलियों से डील कर ली है। एक बिचौलिये के संपर्क में आए अभिभावक ने एनटीए, सीबीआई, शिक्षा मंत्रालय, गुजरात व कर्नाटक पुलिस सहित 11 जगहों पर शिकायत भेजी है। दूसरी ओर, इस बात की भी आशंका है कि कोई गैंग नीट में सफलता की गारंटी के नाम पर छात्रों और अभिभावकों को ठग सकता है। राजकोट के एक अभिभावक से बिचौलियों ने संपर्क किया और ‘डील’ के लिए अहमदाबाद बुलाया। अहमदाबाद के स्काईलैंड होटल में मुलाकात हुई। उसने बताया कि 2024 में गुजरात में हंगामा हो गया था इसलिए इस बार कर्नाटक के बेलगाम, हुबली और बेंगलुरु के सेंटर्स में जुगाड़ किया गया है। जिन छात्रों से डील हुई है, उनके आधार 4-5 महीने पहले ‘सहूलियत वाले’ राज्यों से बनवाए गए हैं। डील के बाद बदलवाया जाता है आधार में पता सूत्रों के अनुसार बिचौलिये और माफिया डील के बाद छात्रों का आधार उस राज्य का बनवाते हैं, जहां के सेंटर पर उनकी सेटिंग होती है। दरअसल, छात्र उसी स्टेट से फॉर्म भर सकते हैं, जहां का पता आधार में दर्ज होता है। राजकोट के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बीएस कैला कहते हैं कि ऐसे विद्यार्थी जिनके आधार कार्ड में पिछले छह महीने में बदलाव कराए गए हैं, अगर वे नीट में सफल होते हैं और फिर आधार में बदलाव करवाते हैं तो जांच करवानी चाहिए। कल 4 मई को NEET UG 2025 एग्जाम NEET UG 2025 का एग्जाम कल 4 मई को होना है। बुधवार 30 अप्रैल को इसके एडमिट कार्ड जारी हुए। करीब 23 लाख कैंडिडेट्स इस साल एग्जाम देने वाले हैं। एडमिट कार्ड के साथ NTA ने एग्जाम को लेकर कई गाइडलाइंस भी जारी की हैं। एग्जाम सेंटर पर ये लेकर जा सकते हैं… एग्जाम सेंटर पर ये बैन है…

(image/jpeg)

इनेलो महिला प्रकोष्ठ की 22 जिला संयोजक नियुक्त 3 May 2025, 12:36 am

चंडीगढ़ | इनेलो ने संगठन का विस्तार करते हुए महिला प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की नियुक्ति की। सुनैना चौटाला ने बताया कि सुभद्रा देवी को सिरसा, प्रियंका सिहाग को फतेहाबाद, ललिता टांक को हिसार, सरोज कुंडू को जींद, पूनम सुल्तानिया को कैथल तो रीटा केसरी को अम्बाला की संयोजक नियुक्त किया है। इनके अलावा सुरेश चौधरी को पंचकुला, रीटा मेहता को यमुनानगर, सुरेंद्र कलालमाजरा को कुरुक्षेत्र, कविता धनखड़ को करनाल, प्रवीण मलिक को पानीपत, मनजीत फोगाट को सोनीपत, सुमन कबलाना को झज्जर, शीला खरेंटी को रोहतक, सरोज श्योराण को भिवानी, इंदू फोगाट को दादरी, उर्मिला यादव को महेंद्रगढ़, कमला शर्मा को रेवाड़ी, दीक्षा डागर को गुरूग्राम, पूनम चौधरी को पलवल, जगजीत कौर पन्नू को फरीदाबाद और सरोज कोहली को मेवात का जिला संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा हिसार जोन के 29 हलका प्रधान की भी पार्टी ने नियुक्ति कर दी है।

सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए सरकार ने कांग्रेस से पूछा कमेटी प्रतिनिधि का नाम 3 May 2025, 12:35 am

भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सरकार ने नेता प्रतिपक्ष की जगह विपक्षी पार्टी के प्रतिनिधि के लिए सरकार ने कांग्रेस को पत्र लिखा है। लेकिन प्रतिनिधि कौन होगा, इसे लेकर कांग्रेस दो दिन में फैसला नहीं कर सकी है। सरकार द्वारा पत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान को भेजा गया। प्रदेशाध्यक्ष ने यह पत्र प्रभारी बीके हरिप्रसाद को फॉरवर्ड किया है। यानी प्रतिनिधि का फैसला भी हाई कमान तक लिया जाएगा। सरकार द्वारा इससे पहले विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष का नाम पूछा था। वहां से नेता प्रतिपक्ष न होने का जवाब आया तो फिर कानूनी सलाह ली गई। इसके बाद कांग्रेस को प्रतिनिधि का नाम बताने के लिए पत्र लिखा गया है। बता दें कि सात सूचना आयुक्त और एक मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति होनी है। लेकिन चयन सीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है। जिसमें एक सीएम की ओर से मनोनीत किया मंत्री और दूसरा नेता प्रतिपक्ष का होना अनिवार्य है। इन आठ पदों के लिए 345 आवेदन आए थे। इनमें 14 रिटायर्ड आईएएस भी शामिल है। सीएस की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने आठ पदों के लिए तीन गुना यानी 24 नाम बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री को भेज दिए हैं। अब कांग्रेस प्रतिनिधि का बताएगी, तभी उनकी नियुक्ति पूरी हो सकेगी।

विधानसभा की 2 कमेटियों का गठन, मनमोहन, लक्ष्मण को बनाया चेयरमैन 3 May 2025, 12:35 am

चंडीगढ़ | विस ने दो नई कमेटियों का गठन किया है। वेलफेयर ऑफ यूथ एंड यूथ अफेयर्स कमेटी युवाओं के लिए काम करेगी। कमेटी की बागडोर युवा विधायकों को सौंपी है। चेयरमैन मनमोहन भड़ाना को बनाया है। कमेटी में निखिल मदान, सतपाल जांबा, हरिंद्र सिंह, अर्जुन चौटाला, विनेश, गोकुल सेतिया, बलराम दांगी और देवेंद्र सिंह का कादियान को सदस्य बनाया गया है। दूसरी एनवायरमेंट एंड पॉल्यूशन कमेटी का चेयरमैन लक्ष्मण सिंह यादव को नियुक्त किया है। इस कमेटी में चंद्रमोहन, अकरम खान, सावित्री जिंदल, घनश्याम दास, रामकुमार कश्यप, प्रमोद कुमार विज, आदित्य देवीलाल व जस्सी पेटवाड़ को सदस्य बनाया है।

भोपाल में धूल भरी आंधी..टीकमगढ़ में दिन में छाया अंधेरा:एमपी के कई जिलों में आंधी-बारिश, ओले गिरे; शहडोल में बिजली गिरने से बच्ची की मौत 3 May 2025, 12:35 am

मध्यप्रदेश में शनिवार को फिर अचानक मौसम बदल गया। कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। भोपाल में शाम को धूल भरी आंधी चली। इसी के साथ शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। टीकमगढ़ में तो दिन में अंधेरा छा गया। यहां दोपहर करीब 3 बजे बाद अचानक तेज आंधी चली। इसके साथ ही बारिश होने लगी। इससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। विदिशा जिले के गंजबासौदा में करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक आंधी चली। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हुई। इटारसी में शाम को धूल भरी आंधी चली। जिसके बाद कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। पन्ना में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। यहां गेहूं खरीदी केंद्रों पर बाहर रखा गेहूं भीग गया। राजगढ़ जिले में भी कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। खिलचीपुर में करीब आधे घंटे तक पानी गिरा। छिंदवाड़ा और सिवनी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज पानी गिरा। नर्मदापुरम में सुबह बूंदाबांदी हुई। श्योपुर में तो बारिश के साथ करीब 15 मिनट तक ओले गिरे। अशोकनगर और शिवपुरी में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। बिजली गिरने से बच्ची की गई जान, लू लगने से शख्स की मौत शहडोल में सोहागपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में 12 साल की नंदिनी बैगा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। नंदिनी अपने नाना-नानी के घर रह रही थी। वह बारिश शुरू होने पर घर के बाहर सूख रहे कपड़े समेटने गई थी। तभी उस पर बिजली गिर गई। अशोकनगर के नईसराय थाना क्षेत्र के डुंगासरा गांव में बिजली गिरने से बरगद के पेड़ के नीचे बैठी 58 बकरियों की मौत हो गई। इधर, खंडवा में एक शख्स की लू लगने से मौत हो गई। अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। एमपी में शनिवार को हुई बारिश-ओले और आंधी की तस्वीरें... आंधी-बारिश के बीच गर्मी का असर भी, नरसिंहपुर सबसे गर्म शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और ओले गिरने के बीच गर्मी का असर भी देखा गया। नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रतलाम में 43.4 डिग्री, खरगोन में 42.6 डिग्री, शाजापुर में 42.4 डिग्री और खंडवा में पारा 42.1 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पारा 41.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 41.4 डिग्री और जबलपुर में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया। सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, टीकमगढ़, रायसेन और शिवपुरी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खंडवा में लू लगने से एक शख्स की मौत खंडवा में लू लगने से एक भिखारी की मौत हो गई है। हाईवे किनारे शव मिलने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया तो डॉक्टर ने लू लगने से मौत होने की पुष्टि की। इधर, शनिवार को दिन के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एमपी में कितना तापमान, ग्राफिक्स से जानिए... मई में पड़ेगी सबसे ज्यादा गर्मी मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मई के महीने में ही सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। पिछले 10 साल का ट्रेंड देखें तो कई शहरों में पारा 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। दिन में हीट वेव चलेगी तो रातें भी गर्म रहेंगी। मई में बारिश का भी ट्रेंड रहता है। इस बार मई की शुरुआत में ही मौसम बदला हुआ है। पहले ही दिन कई जिलों में बारिश हुई। इन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी मौसम विभाग की मानें तो मई महीने में ग्वालियर, छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी और विदिशा जिलों में पारा 45 डिग्री या इससे ज्यादा रहने का अनुमान है। इनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ मालवा-निमाड़ के कुछ शहरों में भी तेज गर्मी रहेगी। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। भोपाल में पारा 44 से 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है जबकि इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी पारा इतना रह सकता है। बड़े शहरों में ग्वालियर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी। यहां पारा 46-47 डिग्री के बीच पहुंचने का अनुमान है। अबकी बार ऐसा रहा अप्रैल का महीना अप्रैल के पहले, दूसरे और तीसरे सप्ताह में तेज गर्मी और बारिश का दौर बना रहा। पहले सप्ताह में सभी संभागों में सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा 21-24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं, दिन में पश्चिमी गर्म हवाओं के कारण अधिकतम तापमान इंदौर, सागर और नर्मदापुरम संभागों में सामान्य से ज्यादा 39 से 44 डिग्री तक पहुंच गया। उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर समेत बाकी संभागों में यह 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पहले सप्ताह रतलाम में लू चल चुकी है। वहीं, बाकी शहरों में गर्म हवाओं से गर्मी बढ़ी रही। दूसरे सप्ताह में पूरे प्रदेश में तेज आंधी, बारिश, ओले और गरज-चमक की स्थिति बनी रही। प्रदेश के 80 प्रतिशत हिस्से में बारिश हुई। दूसरी ओर, कुछ जिलों में गर्मी का असर भी रहा। तीसरे सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के साथ इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, नर्मदापुरम संभागों में न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। वहीं, पूरे प्रदेश में दिन में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा रहा। कई जिलों में लू भी चली। वहीं, आखिरी सप्ताह में प्रदेश में ओले, बारिश का दौर शुरू हो गया। 25 अप्रैल के बाद से ऐसा मौसम रहा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के एक्टिव होने से ऐसा हुआ। अब जानिए, 10 साल में कितना पारा... भोपाल में गर्मी-बारिश का ट्रेंड राजधानी में मई में मौसम के ट्रेंड की बात करें तो पिछले 10 साल में तेज गर्मी और बारिश दोनों का ही दौर रहा है। 2016 में पारा 46.7 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो ओवरऑल रिकॉर्ड है। इस महीने बारिश भी होती है। 2014 से 2023 तक हर साल बारिश हुई है। वर्ष 2021 और 2023 में 2 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले साल 26 मई को पारा 45.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। यह 10 साल में छठवां 45 डिग्री से अधिक तापमान रहा। इस साल बारिश भी हुई थी। इंदौर में 3 इंच गिर चुका पानी मई के महीने में इंदौर में भी पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। 31 मई 1994 को इतना तापमान दर्ज किया गया था। इस महीने यहां भी मौसम में बदलाव देखने को मिलता है। इसके चलते बादल छाए रहते हैं तो बौछारें भी गिरती हैं। 2023 में पूरे महीने 3 इंच बारिश हुई थी। वर्ष 2014 से 2023 के बीच 9 साल बारिश हो चुकी है। साल 2024 में भी तेज गर्मी रही थी। अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, बारिश का दौर भी चला था। ग्वालियर में सबसे ज्यादा गर्मी ग्वालियर में मई की गर्मी का ट्रेंड बाकी शहरों से अलग रहता है। यहां ज्यादा गर्मी पड़ती है। बीते 10 साल में यहां एक बार 47 डिग्री और 3 बार पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। 30 मई 1947 को 48.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। 17 मई 1953 में 24 घंटे में सर्वाधिक 41.9 मिमी यानी डेढ़ इंच से अधिक बारिश हुई थी। 2023 में भी ढाई इंच पानी गिरा था। पिछले साल की बात करें तो पारा 47.6 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि, बारिश नहीं हुई थी। इस बार भीषण गर्मी रहने के आसार है। जबलपुर में तेज गर्मी का ट्रेंड जबलपुर की बात करें, तो यहां मई में पारा 46.7 डिग्री तक पहुंच चुका है। 25 मई 1954 को इतना टेम्प्रेचर रिकॉर्ड किया गया था। पिछले 10 साल में 3 बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री से अधिक रहा। मई में बारिश का ट्रेंड भी रहता है। 2014 से 2023 में हर साल बारिश हुई है। वर्ष 2021 में पूरे महीने 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। पिछले साल 2 इंच पानी गिरा था। साल 2024 में भी तेज गर्मी, आंधी-बारिश वाला मौसम रहा था। दिन का पारा 44.5 डिग्री पहुंच गया था। वहीं, बारिश भी हुई थी। उज्जैन में भी गर्मी, बारिश का ट्रेंड उज्जैन में भी मई महीने में गर्मी और बारिश का ट्रेंड रहता है। 22 मई 2010 को रिकॉर्ड 46 डिग्री तापमान पहुंचा था। वहीं, 2015 से 2024 के बीच 3 बार पारा 45 डिग्री के पार रह चुका। साल 2015, 2016 और 2024 में इतनी गर्मी पड़ी थी। उज्जैन में पिछले साल भी तापमान 45 डिग्री रहा था।

(image/gif)

नाभा एनकाउंटर मामला... मृतक की मां बोली- बेटे को बेवजह अपराधी बना गोली मारी, वह निर्दोष था 3 May 2025, 12:33 am

भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ पंजाब के नाभा में 13 मार्च को एनकाउंटर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग संबंधी याचिका पर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले पर 17 जुलाई को सुनवाई तय है। एनकाउंटर में मारे गए जसप्रीत सिंह की मां बलजीत कौर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इसे फर्जी करार दिया है। उनका कहना है कि बेटा निर्दोष था व उसे साजिश के तहत फंसाया गया। जसप्रीत हाल ही में कनाडा से भारत आया था और वह उस बच्चे को ढूंढने में पीड़ित परिवार की मदद कर रहा था, जिसके अपहरण के मामले में यह एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने बेटे को बेवजह अपराधी बनाकर गोली मार दी। जसप्रीत का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, वह समाजसेवी था। जिन पुलिस अधिकारियों ने एनकाउंटर किया, उन पर पहले भी करनाल में मारपीट के आरोप लग चुके हैं।

मजीठिया की सुरक्षा के मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार से मांगी नई रिपोर्ट 3 May 2025, 12:33 am

भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ शिअद नेता बिक्रम मजीठिया की सुरक्षा से जुड़े मामले की याचिका कीशुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पंजाब सरकार ने मामले में कोर्ट में सीलबंद रिपोर्ट पेश की है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नई रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। 12 जुलाई को सुरक्षा का आकलन रिपोर्ट देने को कहा गया है। कोर्ट ने साफ किया कि मजीठिया की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार को जिम्मेदारी है। केंद्र ने अपनी रिपोर्ट पंजाब को सौंप दी है। केंद्र सरकार के वकील ने जवाब दाखिल कर कहा कि हमने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसी आधार पर पंजाब ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। अदालत ने कहा कि अब पूरी तरह से सुरक्षा का रिव्यू किया जाएगा। इसके बाद सरकार अपनी रिपोर्ट देगी। यह मामला कुछ समय राजनीतिक रंग ले गया था। वहीं, कुछ दिन पहले मोगा में एक सोशल मीडिया ग्रुप की चेट वायरल हुई थी। इसमें साफ हुआ था की मजीठिया की जान को खतरा है। उसके बाद मोगा में इस संबंध में केस भी दर्ज हुआ था। उसके बाद कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। याचिका में दायर कर दी यह दलीलें मजीठिया ने कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा में कमी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया था। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें गंभीर खतरा है और ऐसे में सुरक्षा में कटौती करना उनकी जान को खतरे में डाल सकता है। मजीठिया को पहले 'जैड' श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, पर हाल ही में उनकी सुरक्षा घटाकर 'वाई' श्रेणी की कर दी गई।

चंडीगढ़ मॉडल जेल में 5 नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन:कैदियों के लिए जिम, नर्सरी-जीव वाटिका; कटारिया बोले- बंदियों को अच्छा माहौल मिले 3 May 2025, 12:00 am

चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने मॉडल जेल चंडीगढ़ का दौरा किया और वहां 5 नई सुविधाओं का उद्घाटन किया। इन सुविधाओं का मकसद कैदियों की सुरक्षा, फिटनेस और सुधार की दिशा में काम करना है। जिससे कैदियों की मानसिकता दूर होगी और इसके बाद कैदी अब जेल के अंदर किसी भी तरह की टेंशन नहीं लेंगे इस दौरान चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा, गवर्नर के प्रधान सचिव विवेक प्रताप सिंह, होम सेक्रेटरी मनदीप सिंह बराड़ , डीजीपी राज कुमार सिंह, एडिशनल आईजी जेल डॉ. पलिका अरोड़ा और अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे। ये 5 नई सुविधाएं की शुरू 1. कॉन्फ्रेंस हॉल: जेल में एक नया हॉल बनाया गया है, जहां मीटिंग, ट्रेनिंग और ऑनलाइन सेमिनार किए जाएंगे। 2. कंट्रोल रूम: एक नया कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी की जाएगी। 3. नर्सरी (मनोहर वाटिका): जेल में एक नर्सरी बनाई गई है, जहां कैदियों को फूलों, औषधीय और फलों के पौधे उगाना सिखाया जा रहा है। 4. जीव वाटिका: इस वाटिका में कुछ पक्षियों को रखा गया है ताकि कैदियों को जानवरों से प्यार और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना सिखाई जा सके। 5. जिम हॉल: जेल का जिम अब नए और आधुनिक मशीनों से लैस हो गया है, जिससे कैदी और स्टाफ स्वस्थ रहें और नशे से दूर रहें। लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे चंडीगढ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कैदियों को अच्छा माहौल देने के लिए और मेहनत की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ज्यादा फलदार पेड़ लगाए जाएं, जेल के खेतों में सब्जियां उगाई जाएं और एक गोशाला बनाई जाए ताकि कैदियों को शुद्ध दूध मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि कैदी भी इन सुविधाओं का फायदा उठाकर अपने जीवन में सुधार लाएंगे।

(image/gif)

संजौली मस्जिद को गिराने के आदेश:वक्फ बोर्ड जमीन के कागज नहीं दे पाया, कमेटी के पास NOC भी नहीं; शिमला निगम ने अवैध बताया 3 May 2025, 12:00 am

हिमाचल प्रदेश में विवादित संजौली मस्जिद को शिमला नगर निगम आयुक्त ने पूरी तरह तोड़ने के आदेश दे दिए हैं। शनिवार को निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने मस्जिद को गैर कानूनी बताते हुए निचली 2 मंजिलें भी हटाने को कह दिया है। यह फैसला तब आया है जब वक्फ बोर्ड निगम की अदालत में मस्जिद की जमीन पर मालिकाना हक के कागज ही पेश नहीं कर पाया। यही नहीं, मस्जिद का नक्शा और किसी भी तरह की NOC भी मस्जिद कमेटी के पास नहीं है। जबकि, वक्फ बोर्ड लंबे समय तक जमीन पर मालिकाना हक का दावा करता रहा। अब मुस्लिम पक्ष का इस मामले में कहना है कि ऑर्डर को पूरी तरह पढ़ने और समझने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ का कहना है कि अभी आदेश की कॉपी उनके पास नहीं पहुंची है। मुस्लिम पक्ष आयुक्त कोर्ट के इस फैसले को वक्फ बोर्ड के CEO जफर इकबाल के सामने रखेगा। इसके बाद सक्षम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी जाएगी। ऊपरी 3 मंजिलों को तोड़ने के आदेश पहले ही हो चुके मस्जिद के ऊपर की 3 मंजिलों को तोड़ने के आदेश निगम आयुक्त बीते साल 5 अक्टूबर को दे चुके हैं। इसके बाद से ही मस्जिद को तोड़ने का काम चल रहा था। ताजा आदेश के बाद अब संजौली में रिहायशी इलाके में बनी मस्जिद को पूरी तरह हटाना होगा। आदेश को लेकर स्थानीय लोगों के वकील ने ये बातें बताईं... 15 साल से चल रहा था केस निगम आयुक्त कोर्ट में यह केस 15 साल से चल रहा था। अब तक इस मामले में 50 से भी ज्यादा बार सुनवाई हो चुकी थीं। संजौली मस्जिद के आसपास के लोकल रेजिडेंट ने निगम कोर्ट में चल रहे इस केस को जल्दी निपटाने के लिए बीते साल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर बीते साल 21 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने निगम आयुक्त को 8 सप्ताह में केस निपटाने के आदेश दिए, लेकिन इस अवधि में केस नहीं निपटाया जा सका। इसके बाद लोकल रेजिडेंट ने एक्जीक्यूशन पिटिशन दायर की। इस पिटिशन पर हाईकोर्ट ने 8 मई तक फैसला सुनाने के निगम आयुक्त को आदेश दिए। संजौली मस्जिद के कारण पूरे देश में मचा था बवाल संजौली मस्जिद के कारण बीते साल पूरे देश में बवाल मचा था। दरअसल, 31 अगस्त 2024 को शिमला के मेहली में 2 समुदायों में मारपीट हुई। मारपीट करने वाले एक समुदाय के लोग संजौली मस्जिद में छिप गए। 1 सितंबर को मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद शिमला में कई बार हिंदू संगठनों में उग्र प्रदर्शन किया। मस्जिद कमेटी ने खुद अवैध हिस्सा तोड़ने की पेशकश की इस दौरान संजौली में प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। इससे हिंदू संगठन भड़क गए और पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हुए। संजौली के बाद दूसरी जगह भी मस्जिद को तोड़ने की मांग उठी। संजौली मस्जिद का विवाद तूल पकड़ ही रहा था, इस बीच 12 सितंबर को संजौली मस्जिद कमेटी खुद निगम आयुक्त कोर्ट में पहुंची और खुद अवैध हिस्सा तोड़ने की पेशकश की। तब जाकर विवाद शांत हो पाया।

(image/gif)

हरियाणा में बारिश, ओले भी गिरे, 13 जिलों में अलर्ट:कल पूरे प्रदेश में बारिश होगी, 7 मई तक गर्मी घटेगी; हिमाचल में 6 दिन का अलर्ट 2 May 2025, 11:55 pm

हरियाणा के 13 जिलों में आज बारिश की संभावना बनी हुई है। इनमें नूंह में शनिवार सुबह बारिश हुई और 10 मिनट तक ओले भी गिरे। इसके अलावा भिवानी, फरीदाबाद और पलवल में भी हलकी बारिश हुई।गुरुग्राम, चरखी दादरी, नारनौल और झज्जर में बादल छाए हुए हैं। कुरुक्षेत्र में भी देर रात बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह व पलवल में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कल भी पूरे प्रदेश में बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं हिसार, जींद, पंचकूला, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, करनाल, फतेहाबाद और कैथल में मौसम साफ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 7 मई तक गर्मी का प्रकोप कम रहेगा। वहीं हिमाचल में 6 दिन मौसम खराब रहेगा। यहां 8 मई तक बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी है। इनमें शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू शामिल हैं। 4-5 मई को भी हरियाणा में बारिश मौसम विभाग के अनुसार 4 मई को भी पूरे हरियाणा में बारिश होगी। पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर में 50-75 प्रतिशत संभावना है। जबकि कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत व सोनीपत में 25-50 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। वहीं अन्य जिलों में 25 प्रतिशत तक बारिश संभावित है। 5 मई को भी पूरे हरियाणा में बारिश का अनुमान है। जिसमें से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार व जींद में 25 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में 25-50 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। कल बारिश और आंधी से हुआ नुकसान प्रदेश के अधिकतर जिलों में शुक्रवार तड़के आंधी के साथ बारिश हुई। आंधी से प्रदेशभर में 2592 पेड़, 2603 बिजली के खंभे गिरे और 111 ट्रांसफॉर्मर डैमेज हुए। कई जगहों पर 2 से 16 घंटे तक बिजली आ​पूर्ति बाधित रही। जींद के ईंटल कलां, अकालगढ़ और हिसार के बरवाला में बिजली गिरने से एक-एक घर की दीवारों व छत में दरारें आ गईं। पंखे, टीवी, फ्रिज, इन्वर्टर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। कार डूबी, गाड़ियों पर पेड़ गिरे फरीदाबाद में अंडरपास में जलभराव के कारण कार डूब गई। ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल आया। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में 4 मंजिला बिल्डिंग की लोहे की शटरिंग 5 गाड़ियों पर गिर गई। गुरुग्राम के सेक्टर-56 में आंधी से पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिर गया। भिवानी में तेज बारिश से रास्ता ब्लॉक हो गया। रोहतक में अधिकांश कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। रेवाड़ी में तार टूटने से 28 गांवों व शहर की 6 कॉलोनियों में बत्ती गुल रही। करनाल में आंधी चलने से कई शेड गिर गए। वहीं मंडियों में खुले में पड़ा व बोरियों में भरा गेहूं भीग गया। फतेहाबाद में कुछ जगह हल्की ओलावृष्टि भी हुई थी। 2 से 4 घंटे लेट हुईं थी ट्रेनें आंधी व बारिश के चलते दिल्ली की ओर जा रही हरियाणा एक्सप्रेस, हरियाणा पैसेंजर व किसान एक्सप्रेस को सुरक्षा कारणों से हांसी व बवानी खेड़ा के बीच अस्थायी रूप से रोका गया। करीब 2 से 4 घंटे तक यह ट्रेनें रुकी रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बवानीखेड़ा के आगे बिजली लाइन टूटने से ट्रेन की आवाजाही बाधित हुई। 24 घंटे में 12 मिलीमीटर बारिश हुई प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में 12 मिलीमीटर बारिश हुई है। अप्रैल में प्रदेश में महज 6.6 एमएम बारिश हुई थी, 31 फीसदी कमी रही थी। ---------------- ये खबरें भी पढ़ें... पंजाब में औसतन 5.5 डिग्री गिरा तापमान, 5 को बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 7 तक तेज हवाएं चलेंगी पंजाब में मौसम ने अचानक करवट ली है। 2 मई 2025 को राज्य में अधिकतम तापमान औसतन 5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से 8.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस गिरावट के कारण सभी जिलों का तापमान 34 डिग्री से नीचे आ गया, जो 40 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा था। गुरदासपुर सबसे अधिक गर्म रहा, जहां तापमान 33.5°C रिकॉर्ड किया गया। पूरी खबर पढ़ें... हिमाचल के 5 जिलों में आज ओलावृष्टि-तूफान का अलर्ट, 8 मई तक मौसम खराब हिमाचल प्रदेश 6 दिन तक मौसम खराब रहेगा। आठ मई तक बारिश के साथ आंधी-तूफान, आसमानी और कुछेक स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। ओलावृष्टि को लेकर पांच जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। यह चेतावनी शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिला को दी गई है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

पहलगाम आतंकी हमले का करतारपुर कॉरिडोर पर असर नहीं:यहां से पाकिस्तान में करतारपुर साहिब आने-जाने की छूट, फिर भी 60% श्रद्धालु घटे 2 May 2025, 11:46 pm

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच आने-जाने पर पाबंदी लग गई है। हालांकि पंजाब के गुरदासपुर से करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक नहीं है। दोनों देशों ने इस यात्रा को जारी रखा है। हालांकि आतंकी हमले का असर श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा पर जरूर पड़ा है। बीते एक हफ्ते से श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 60% से ज्यादा की कमी आई है। गौरतलब है कि करतारपुर साहिब वही पावन स्थल है, जहां सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष व्यतीत किए थे और यहीं उन्होंने अपने प्राण त्यागे थे। करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए जाते थे, लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं। हमले के बाद से ही गिरावट आती गई यह गिरावट पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए उस आतंकी हमले के बाद आई है, जिसमें 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी गई थी। इससे पूरे देश में आक्रोश है। आंकड़ों के मुताबिक 23 अप्रैल को जहां 408 श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान गए थे, वहीं 28 अप्रैल को यह संख्या घटकर महज 133 रह गई। यानी 6 दिन में यात्रा करने वालों की संख्या में लगभग 60% की गिरावट दर्ज की गई। श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही इस गिरावट को दोनों देशों की बीच बढ़ते तनाव को ही माना जा रहा है। SGPC और स्थानीय नेताओं की अपील डेरा बाबा नानक के बाबा सुखदीप सिंह बेदी ने कहा कि डर का माहौल जरूर है, लेकिन यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है। यहां दोनों देशों की ओर से तय प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है। SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने कहा- “सिखों को डरने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। यात्रा को रद्द न करें। यह हमारी आस्था का प्रश्न है।" यहां जानिए श्री करतारपुर साहिब यात्रा के बारे में... 9 नवंबर 2019 को शुरू हुई थी यात्रा भारत-पाक सीमा पर स्थित यह कॉरिडोर 9 नवंबर 2019 को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर खोला गया था। पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तानी पंजाब के नारोवाल जिले में स्थित श्री दरबार साहिब गुरुद्वारे तक 4.5 किमी लंबा रास्ता है। भारत और पाकिस्तान ने इस कॉरिडोर समझौते को 2029 तक नवीनीकृत किया है, जिससे भारतीय तीर्थयात्री बिना वीजा के पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा कर सकते हैं। जब से ये यात्रा शुरू हुई है, अभी तक 1.10 लाख लोग भारत से श्री करतारपुर साहिब जाकर माथा टेक चुके हैं। यात्रा की शर्तें: वीजा-मुक्त यात्रा: भारतीय तीर्थयात्री इस कॉरिडोर के माध्यम से बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण: यात्रा से पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक होता है। ईटीए जरूरी: यात्रा के समय इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ETA) का प्रिंटआउट साथ रखना जरूरी होता है। समय सीमा: यात्रा सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होती है। तीर्थयात्रियों को सूर्यास्त से पहले 5 बजे तक वापस लौटना होता है। अन्य शर्तें: तीर्थयात्रियों को केवल करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति होती है, अन्य किसी जगह जाने की नहीं। यहां जानिए पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या हुआ... भारत सरकार ने लिए थे 5 फैसले भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कड़े कदम उठाए। सबसे पहले सिंधु जल संधि को रद्द किया गया, फिर पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों को डाउनग्रेड किया गया और भारत में पाकिस्तानी राजनयिकों की संख्या भी घटाई गई। एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। जो लोग वैध वीजा के साथ सीमा पार कर चुके हैं, उन्हें 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस लौटने की अनुमति दी गई थी। पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत जारी किए गए वीजा रद्द कर दिए गए थे। ऐसे सभी लोगों को 30 अप्रैल तक समय दिया गया था। हालांकि करतारपुर कॉरिडोर को दोनों देशों ने खुला रखा है। अटारी पर फंसे पाकिस्तानी नागरिक 22 अप्रैल के बाद हुए हमले से भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिक परेशान हो रहे हैं। 23 अप्रैल को भारत ने पाक नागरिकों के वीजे रद्द कर दिए। 24 अप्रैल से दोनों देशों में फंसे नागरिक अपने देश लौटने लगे। कई भारतीय महिलाएं, जो पाकिस्तान में विवाहित हैं, को अटारी पर रोका गया है। इनमें कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनके बच्चे पाक नागरिक हैं, लेकिन उनके अपने पास भारतीय पासपोर्ट हैं। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी गई। अटारी बॉर्डर पर अपनों से बिछड़ने के दर्द के बीच 2794 लोग अभी तक बॉर्डर क्रॉस कर अपने-अपने देश लौट चुके हैं।

(image/gif)

उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी 2 May 2025, 11:30 pm

हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी। वह निक्की को फोन करती और वॉट्सऐप मैसेज भी करती थी। इसका दावा उमेश की पत्नी निक्की ने हिसार पुलिस को सौंपे 60 पेजों की चैट में किया है। यह चैटिंग वॉट्सऐप पर हुई थी। इनमें से कुछ चैटिंग के एक्सक्लूसिव स्क्रीनशॉट दैनिक भास्कर को मिले हैं। जिससे पता चलता है कि भावना लगातार उदेश की पत्नी से बात करती थी। उसके जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- ''मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी''। चैटिंग के दौरान निक्की उसे समझाने की कोशिश करती रहती थी। दैनिक भास्कर के पास मौजूद चैटिंग के 6 अंश पढ़ें... चैट : 1 पत्नी: आप एक बार उसकी जगह खुद को रखकर देखो। फिर आप क्या सोचती हो। डॉ. भावना: पता नहीं मुझे, नहीं समझ आ रहा कुछ भी मुझे। पत्नी: एक बार ट्राई तो करो डॉ. भावना: बस इतना पता है मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी। चैट : 2 पत्नी: उसके फोन पर कॉल करके देख लो मैं ही उठाऊंगी। यकीन हो जाएगा फिर तो। सो गए वो लड़ाई करके। डॉ. भावना: नहीं, फोन की वीडियो भेज दो बना के उसके रूम में। (इसके बाद पत्नी उदेश के फोन की वीडियो बनाकर भेज देती है।) चैट : 3 डॉ. भावना: मुझे नहीं पता पत्नी: अभी बात नहीं हो पाई, वो बाहर हैं, थोड़ी देर में करती हूं। डॉ. भावना: रोने का इमोजी सेंड करती है। पत्नी: अरे, ऐसा मत करो, मेरा भी हसबैंड है वो, ऐसे तो आप कभी नहीं छोड़ पाओगे। डॉ. भावना: एक बार बात करनी है मुझे लास्ट बार। या तो मिलकर बात कर लो आप। चैट : 4 पत्नी: थोड़ा आप भी समझने की कोशिश करो। आपकी शादी नहीं हुई है। डॉ. भावना: नहीं सॉरी, मैं सबको दुखी कर रही हूं। पत्नी: उसकी शादी हो गई है और उसका बेबी भी है। डॉ. भावना: हां। पत्नी: अगर उदेश की शादी नहीं हुई होती तो वो आपसे आपकी तरह बात करता। सब कुछ होने के बाद भी उसने आपसे बात की है। आप थोड़ा समझो अगर उसकी शादी ना हुई होती और आपकी शादी हो गई होती तो क्या आप बात करते? क्या आप अपने हसबैंड को धोखा देते। चैट : 5 पत्नी: मैं आपसे एक बात पूछती हूं डॉ. भावना: हांजी, पूछो पत्नी: आप उसे अनजाने नंबर से कॉल क्यों करते हो, गलत बात है ना ये तो। डॉ. भावना: हां। पत्नी: इतने सारे नंबर। डॉ. भावना: थोड़ा टाइम दो फिर नहीं करूंगी। चैट :6 डॉ. भावना: आपने तो बोला था कि वो हिसार है। पत्नी: दिन में आ गया था। डॉ. भावना: देखो, सच झूठ का तो मुझे नहीं पता कौन बोल रहा है। शाम को 7 बजे बात हुई है मेरी आपकी। (इसके बाद उदेश की पत्नी भावना द्वारा किए गए अनजान नंबरों के स्क्रीनशॉट भेजती है।) पत्नी: ये अनजाने नंबर सारे आपके हैं ना। डॉ. भावना की मौत को लेकर उदेश की पत्नी की 3 अहम बातें... 1. भावना उदेश से शादी करना चाहती थी, उसकी मां ने इनकार किया उदेश की पत्नी निक्की ने बताया कि राजस्थान के जयपुर की भावना उसके पति उदेश के मामा की साली थी। दोनों के रिश्ते की बात भी साल 2018 में चली थी। इसके कुछ दिन बाद ही डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने MBBS की पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया था। रिश्ता तो नहीं हुआ लेकिन भावना उदेश से प्यार करने लगी थी। डॉ. भावना उदेश के साथ शादी करना चाहती थी। उसने उदेश की मां मुनेश से फोन पर भी बात की थी। उदेश की मां ने उसे 15 दिन का समय दिया था कि वो अपनी मां को राजी कर ले, उसे कोई एतराज नहीं है। मगर, भावना की मां गायत्री ने उदेश को मामूली क्लर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। 2. शादी से पहले ही अफेयर की बात बता दी थी निक्की ने आगे बताया- शादी से पहले ही उदेश ने उसे भावना के साथ अफेयर की पूरी कहानी बता दी थी। मार्च 2021 में मेरी और उदेश की सगाई हुई और दिसंबर 2021 में हमारी शादी हो गई। हम दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। भावना कुछ समय से मेरे साथ चैटिंग कर रही थी। मुझको कहती थी कि थोड़ी डिप्रेशन में हूं, उदेश को कह दो कि दोस्त के नाते ही बात कर ले, जब वो नॉर्मल हो जाएगी तो बात करना बंद कर देगी। उदेश ने भावना को ब्लॉक कर रखा था। 3. भावना ने जलने के 3 दिन पहले कॉल किया, पति ने कहा- खुद आग लगाई निक्की ने कहा 21 अप्रैल को मुझे भावना का फोन आया था। भावना ने उदेश के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया कि घर में है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल पर वीडियो बनाकर मांगी। मैंने उदेश के मोबाइल की वीडियो बनाकर भेज दी। मेरे पति की 22 अप्रैल को छुट्‌टी थी। 23 अप्रैल को यूनिवर्सिटी गए थे। वहां से उन्होंने बताया था कि मैंने भावना को यहां देखा है। इस पर मैंने पति से कह दिया था कि आप क्वार्टर में न जाकर कहीं ओर चले जाओ। 23 अप्रैल को उदेश ने मुझे फोन कर कहा- भावना पीछे वाली दीवार कूद कर क्वार्टर में घुस आई है। उसके बैग में पेट्रोल की बोतल थी। उसने खुद ही पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। वह उसे अस्पताल ले गया लेकिन मां सर्जरी के बीच जयपुर ले गई। उदेश की मां ने कहा था- भावना की मां ने 35 लाख मांगे भावना एकतरफा प्यार में पागल थी, हमने उदेश की शादी कर दी उदेश की मां मुनेश यादव ने कहा- डॉ. भावना उदेश के एकतरफा प्यार में पागल थी। उदेश 2019 में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में क्लर्क बन गया था। उसके बाद भावना का मेरे पास कॉल आया था। मैंने भावना से कहा था कि अपने परिवार को मना ले और शादी के लिए राजी कर ले, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई। 4 साल पहले 2021 में हमने उदेश की शादी निक्की के साथ कर दी। भावना की मां ने 35 लाख देने की शर्त रखी विदेश से लौटने के बाद भावना उदेश के संपर्क में आ गई। दोनों की फिर से बातचीत होने लगी। डॉ. भावना की मां गायत्री एक बार इस शादी के लिए तैयार हो गई थी। मगर, उसने शर्त रख दी कि भावना की पढ़ाई में जो 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं, वो सभी उदेश को देने होंगे। अगर वो 35 लाख रुपए देगा तो वह शादी कर देगी। मगर, उन्हें उसकी शर्त मंजूर नहीं थी, जिसके चलते दोनों की शादी नहीं हुई। हिसार पुलिस ने इस मामले में क्या कहा... डॉक्टर भावना की मां ने क्या आरोप लगाए 1. भावना दिल्ली गई थी, उदेश ने ही जलने की बात बताई राजस्थान के बहरोड़ के गांव खोहर के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल भावना की मां गायत्री यादव ने कहा कि भावना पीजी के लिए दिल्ली में DEMS से MCI परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह वीकली टेस्ट देने जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी। 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है।सूचना मिलते ही वह हिसार गई और हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया। 2. बेटी की हत्या की गई मां गायत्री ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थी। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसकी जलाकर हत्या की गई। भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। छोटी बेटी दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है। भावना जब भी दिल्ली टेस्ट देने जाती थी, तो रात को छोटी बहन के पास ही रुकती थी। वह हिसार कैसे गई, इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। ******************** ये खबर भी पढ़ें :- पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद, BBMB ने कहा-डैम से पुलिस हटाएं:CM सैनी बोले- पानी देना पड़ेगा; सीएम मान बोले- हमारे यहां कत्ल हो जाते हैं 2 May 2025, 11:30 pm

पंजाब के भाखड़ा नहर का पानी रोकने को लेकर हरियाणा CM नायब सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में ऑल पार्टी मीटिंग की। मीटिंग के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायब सैनी ने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने असंवैधानिक तरीके से हरियाणा का पानी रोका है। दिल्ली में AAP की हार का बदला लेने के लिए पानी का विवाद खड़ा किया गया है। हरियाणा के 7 जिलों में पीने के पानी की कमी है। 156 जलघरों में पानी की बूंद तक नहीं है। पंजाब अपने हिस्से से ज्यादा पानी का उपयोग कर रहा है। हरियाणा को आवंटित हिस्से से 17% कम पानी मिल रहा है। हम चुप नहीं बैठेंगे, उन्हें पानी देना ही पड़ेगा।" वहीं जालंधर में CM भगवंत मान ने कहा- पानी के लिए पंजाब में कत्ल हो जाया करते हैं। इसलिए पंजाब से एक भी बूंद किसी को पानी नहीं दिया जाएगा। उधर, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) की चंडीगढ़ में हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के अधिकारियों से मीटिंग हुई। पंजाब ने मीटिंग को गैरकानूनी बताते हुए पहले ही शामिल होने से इनकार कर दिया था। मीटिंग में तय हुआ कि BBMB के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी पंजाब सरकार से कोऑर्डिनेट करेंगे। भाखड़ा डैम से पुलिस हटाने के लिए पंजाब सरकार से बातचीत की जाएगी। उसके बाद पानी रिलीज करने पर चर्चा होगी। अगर पंजाब को पानी की जरूरत होगी तो BBMB व्यवस्था करेगा। ऑल पार्टी मीटिंग के बाद CM सैनी की 5 अहम बातें... पानी विवाद पर पंजाब-हिमाचल CM ने क्या क्या कहा.... हाईकोर्ट से भाखड़ा डैम पर पुलिस हटाने की मांग वहीं, हरियाणा के एडवोकेट रविंद्र सिंह ढुल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर नंगल स्थित भाखड़ा डैम से पुलिस फोर्स हटाने की मांग की है। एडवोकेट ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) और केंद्र सरकार को पार्टी बनाया है। साथ ही हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए दिल्ली में अधिकारियों से ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है। उम्मीद है कि आज याचिका दायर की जाएगी। हरियाणा के 9 जिलों में पानी का संकट हो रहा सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के 9 जिलों में पानी का संकट होने लगा है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली और राजस्थान जाने वाले पानी में कटौती की जा सकती है। हरियाणा से ही दोनों राज्यों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति होती है।

(image/gif)

उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी 2 May 2025, 11:30 pm

हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी। वह निक्की को फोन करती और वॉट्सऐप मैसेज भी करती थी। इसका दावा उमेश की पत्नी निक्की ने हिसार पुलिस को सौंपे 60 पेजों की चैट में किया है। यह चैटिंग वॉट्सऐप पर हुई थी। इनमें से कुछ चैटिंग के एक्सक्लूसिव स्क्रीनशॉट दैनिक भास्कर को मिले हैं। जिससे पता चलता है कि भावना लगातार उदेश की पत्नी से बात करती थी। उसके जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- ''मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी''। चैटिंग के दौरान निक्की उसे समझाने की कोशिश करती रहती थी। दैनिक भास्कर के पास मौजूद चैटिंग के 6 अंश पढ़ें... चैट : 1 पत्नी: आप एक बार उसकी जगह खुद को रखकर देखो। फिर आप क्या सोचती हो। डॉ. भावना: पता नहीं मुझे, नहीं समझ आ रहा कुछ भी मुझे। पत्नी: एक बार ट्राई तो करो डॉ. भावना: बस इतना पता है मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी। चैट : 2 पत्नी: उसके फोन पर कॉल करके देख लो मैं ही उठाऊंगी। यकीन हो जाएगा फिर तो। सो गए वो लड़ाई करके। डॉ. भावना: नहीं, फोन की वीडियो भेज दो बना के उसके रूम में। (इसके बाद पत्नी उदेश के फोन की वीडियो बनाकर भेज देती है।) चैट : 3 डॉ. भावना: मुझे नहीं पता पत्नी: अभी बात नहीं हो पाई, वो बाहर हैं, थोड़ी देर में करती हूं। डॉ. भावना: रोने का इमोजी सेंड करती है। पत्नी: अरे, ऐसा मत करो, मेरा भी हसबैंड है वो, ऐसे तो आप कभी नहीं छोड़ पाओगे। डॉ. भावना: एक बार बात करनी है मुझे लास्ट बार। या तो मिलकर बात कर लो आप। चैट : 4 पत्नी: थोड़ा आप भी समझने की कोशिश करो। आपकी शादी नहीं हुई है। डॉ. भावना: नहीं सॉरी, मैं सबको दुखी कर रही हूं। पत्नी: उसकी शादी हो गई है और उसका बेबी भी है। डॉ. भावना: हां। पत्नी: अगर उदेश की शादी नहीं हुई होती तो वो आपसे आपकी तरह बात करता। सब कुछ होने के बाद भी उसने आपसे बात की है। आप थोड़ा समझो अगर उसकी शादी ना हुई होती और आपकी शादी हो गई होती तो क्या आप बात करते? क्या आप अपने हसबैंड को धोखा देते। चैट : 5 पत्नी: मैं आपसे एक बात पूछती हूं डॉ. भावना: हांजी, पूछो पत्नी: आप उसे अनजाने नंबर से कॉल क्यों करते हो, गलत बात है ना ये तो। डॉ. भावना: हां। पत्नी: इतने सारे नंबर। डॉ. भावना: थोड़ा टाइम दो फिर नहीं करूंगी। चैट :6 डॉ. भावना: आपने तो बोला था कि वो हिसार है। पत्नी: दिन में आ गया था। डॉ. भावना: देखो, सच झूठ का तो मुझे नहीं पता कौन बोल रहा है। शाम को 7 बजे बात हुई है मेरी आपकी। (इसके बाद उदेश की पत्नी भावना द्वारा किए गए अनजान नंबरों के स्क्रीनशॉट भेजती है।) पत्नी: ये अनजाने नंबर सारे आपके हैं ना। डॉ. भावना की मौत को लेकर उदेश की पत्नी की 3 अहम बातें... 1. भावना उदेश से शादी करना चाहती थी, उसकी मां ने इनकार किया उदेश की पत्नी निक्की ने बताया कि राजस्थान के जयपुर की भावना उसके पति उदेश के मामा की साली थी। दोनों के रिश्ते की बात भी साल 2018 में चली थी। इसके कुछ दिन बाद ही डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने MBBS की पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया था। रिश्ता तो नहीं हुआ लेकिन भावना उदेश से प्यार करने लगी थी। डॉ. भावना उदेश के साथ शादी करना चाहती थी। उसने उदेश की मां मुनेश से फोन पर भी बात की थी। उदेश की मां ने उसे 15 दिन का समय दिया था कि वो अपनी मां को राजी कर ले, उसे कोई एतराज नहीं है। मगर, भावना की मां गायत्री ने उदेश को मामूली क्लर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। 2. शादी से पहले ही अफेयर की बात बता दी थी निक्की ने आगे बताया- शादी से पहले ही उदेश ने उसे भावना के साथ अफेयर की पूरी कहानी बता दी थी। मार्च 2021 में मेरी और उदेश की सगाई हुई और दिसंबर 2021 में हमारी शादी हो गई। हम दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। भावना कुछ समय से मेरे साथ चैटिंग कर रही थी। मुझको कहती थी कि थोड़ी डिप्रेशन में हूं, उदेश को कह दो कि दोस्त के नाते ही बात कर ले, जब वो नॉर्मल हो जाएगी तो बात करना बंद कर देगी। उदेश ने भावना को ब्लॉक कर रखा था। 3. भावना ने जलने के 3 दिन पहले कॉल किया, पति ने कहा- खुद आग लगाई निक्की ने कहा 21 अप्रैल को मुझे भावना का फोन आया था। भावना ने उदेश के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया कि घर में है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल पर वीडियो बनाकर मांगी। मैंने उदेश के मोबाइल की वीडियो बनाकर भेज दी। मेरे पति की 22 अप्रैल को छुट्‌टी थी। 23 अप्रैल को यूनिवर्सिटी गए थे। वहां से उन्होंने बताया था कि मैंने भावना को यहां देखा है। इस पर मैंने पति से कह दिया था कि आप क्वार्टर में न जाकर कहीं ओर चले जाओ। 23 अप्रैल को उदेश ने मुझे फोन कर कहा- भावना पीछे वाली दीवार कूद कर क्वार्टर में घुस आई है। उसके बैग में पेट्रोल की बोतल थी। उसने खुद ही पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। वह उसे अस्पताल ले गया लेकिन मां सर्जरी के बीच जयपुर ले गई। उदेश की मां ने कहा था- भावना की मां ने 35 लाख मांगे भावना एकतरफा प्यार में पागल थी, हमने उदेश की शादी कर दी उदेश की मां मुनेश यादव ने कहा- डॉ. भावना उदेश के एकतरफा प्यार में पागल थी। उदेश 2019 में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में क्लर्क बन गया था। उसके बाद भावना का मेरे पास कॉल आया था। मैंने भावना से कहा था कि अपने परिवार को मना ले और शादी के लिए राजी कर ले, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई। 4 साल पहले 2021 में हमने उदेश की शादी निक्की के साथ कर दी। भावना की मां ने 35 लाख देने की शर्त रखी विदेश से लौटने के बाद भावना उदेश के संपर्क में आ गई। दोनों की फिर से बातचीत होने लगी। डॉ. भावना की मां गायत्री एक बार इस शादी के लिए तैयार हो गई थी। मगर, उसने शर्त रख दी कि भावना की पढ़ाई में जो 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं, वो सभी उदेश को देने होंगे। अगर वो 35 लाख रुपए देगा तो वह शादी कर देगी। मगर, उन्हें उसकी शर्त मंजूर नहीं थी, जिसके चलते दोनों की शादी नहीं हुई। हिसार पुलिस ने इस मामले में क्या कहा... डॉक्टर भावना की मां ने क्या आरोप लगाए 1. भावना दिल्ली गई थी, उदेश ने ही जलने की बात बताई राजस्थान के बहरोड़ के गांव खोहर के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल भावना की मां गायत्री यादव ने कहा कि भावना पीजी के लिए दिल्ली में DEMS से MCI परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह वीकली टेस्ट देने जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी। 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है।सूचना मिलते ही वह हिसार गई और हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया। 2. बेटी की हत्या की गई मां गायत्री ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थी। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसकी जलाकर हत्या की गई। भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। छोटी बेटी दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है। भावना जब भी दिल्ली टेस्ट देने जाती थी, तो रात को छोटी बहन के पास ही रुकती थी। वह हिसार कैसे गई, इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। ******************** ये खबर भी पढ़ें :- पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद, BBMB ने कहा-डैम से पुलिस हटाएं:CM सैनी बोले- पानी देना पड़ेगा; सीएम मान बोले- हमारे यहां कत्ल हो जाते हैं 2 May 2025, 11:30 pm

पंजाब के भाखड़ा नहर का पानी रोकने को लेकर हरियाणा CM नायब सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में ऑल पार्टी मीटिंग की। मीटिंग के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायब सैनी ने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने असंवैधानिक तरीके से हरियाणा का पानी रोका है। दिल्ली में AAP की हार का बदला लेने के लिए पानी का विवाद खड़ा किया गया है। हरियाणा के 7 जिलों में पीने के पानी की कमी है। 156 जलघरों में पानी की बूंद तक नहीं है। पंजाब अपने हिस्से से ज्यादा पानी का उपयोग कर रहा है। हरियाणा को आवंटित हिस्से से 17% कम पानी मिल रहा है। हम चुप नहीं बैठेंगे, उन्हें पानी देना ही पड़ेगा।" वहीं जालंधर में CM भगवंत मान ने कहा- पानी के लिए पंजाब में कत्ल हो जाया करते हैं। इसलिए पंजाब से एक भी बूंद किसी को पानी नहीं दिया जाएगा। उधर, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) की चंडीगढ़ में हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के अधिकारियों से मीटिंग हुई। पंजाब ने मीटिंग को गैरकानूनी बताते हुए पहले ही शामिल होने से इनकार कर दिया था। मीटिंग में तय हुआ कि BBMB के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी पंजाब सरकार से कोऑर्डिनेट करेंगे। भाखड़ा डैम से पुलिस हटाने के लिए पंजाब सरकार से बातचीत की जाएगी। उसके बाद पानी रिलीज करने पर चर्चा होगी। अगर पंजाब को पानी की जरूरत होगी तो BBMB व्यवस्था करेगा। ऑल पार्टी मीटिंग के बाद CM सैनी की 5 अहम बातें... पानी विवाद पर पंजाब-हिमाचल CM ने क्या क्या कहा.... हाईकोर्ट से भाखड़ा डैम पर पुलिस हटाने की मांग वहीं, हरियाणा के एडवोकेट रविंद्र सिंह ढुल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर नंगल स्थित भाखड़ा डैम से पुलिस फोर्स हटाने की मांग की है। एडवोकेट ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) और केंद्र सरकार को पार्टी बनाया है। साथ ही हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए दिल्ली में अधिकारियों से ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है। उम्मीद है कि आज याचिका दायर की जाएगी। हरियाणा के 9 जिलों में पानी का संकट हो रहा सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के 9 जिलों में पानी का संकट होने लगा है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली और राजस्थान जाने वाले पानी में कटौती की जा सकती है। हरियाणा से ही दोनों राज्यों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति होती है।

(image/gif)

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद, BBMB ने कहा-डैम से पुलिस हटाएं:CM सैनी बोले- पानी देना पड़ेगा; सीएम मान बोले- हमारे यहां कत्ल हो जाते हैं 2 May 2025, 11:30 pm

पंजाब के भाखड़ा नहर का पानी रोकने को लेकर हरियाणा CM नायब सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में ऑल पार्टी मीटिंग की। मीटिंग के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायब सैनी ने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने असंवैधानिक तरीके से हरियाणा का पानी रोका है। दिल्ली में AAP की हार का बदला लेने के लिए पानी का विवाद खड़ा किया गया है। हरियाणा के 7 जिलों में पीने के पानी की कमी है। 156 जलघरों में पानी की बूंद तक नहीं है। पंजाब अपने हिस्से से ज्यादा पानी का उपयोग कर रहा है। हरियाणा को आवंटित हिस्से से 17% कम पानी मिल रहा है। हम चुप नहीं बैठेंगे, उन्हें पानी देना ही पड़ेगा।" वहीं जालंधर में CM भगवंत मान ने कहा- पानी के लिए पंजाब में कत्ल हो जाया करते हैं। इसलिए पंजाब से एक भी बूंद किसी को पानी नहीं दिया जाएगा। उधर, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) की चंडीगढ़ में हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के अधिकारियों से मीटिंग हुई। पंजाब ने मीटिंग को गैरकानूनी बताते हुए पहले ही शामिल होने से इनकार कर दिया था। मीटिंग में तय हुआ कि BBMB के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी पंजाब सरकार से कोऑर्डिनेट करेंगे। भाखड़ा डैम से पुलिस हटाने के लिए पंजाब सरकार से बातचीत की जाएगी। उसके बाद पानी रिलीज करने पर चर्चा होगी। अगर पंजाब को पानी की जरूरत होगी तो BBMB व्यवस्था करेगा। ऑल पार्टी मीटिंग के बाद CM सैनी की 5 अहम बातें... पानी विवाद पर पंजाब-हिमाचल CM ने क्या क्या कहा.... हाईकोर्ट से भाखड़ा डैम पर पुलिस हटाने की मांग वहीं, हरियाणा के एडवोकेट रविंद्र सिंह ढुल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर नंगल स्थित भाखड़ा डैम से पुलिस फोर्स हटाने की मांग की है। एडवोकेट ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) और केंद्र सरकार को पार्टी बनाया है। साथ ही हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए दिल्ली में अधिकारियों से ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है। उम्मीद है कि आज याचिका दायर की जाएगी। हरियाणा के 9 जिलों में पानी का संकट हो रहा सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के 9 जिलों में पानी का संकट होने लगा है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली और राजस्थान जाने वाले पानी में कटौती की जा सकती है। हरियाणा से ही दोनों राज्यों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति होती है।

(image/gif)

मोहाली में आज ब्लाइंड बच्चों का क्रिकेट टूर्नामेंट:विजेता टीम को मिलेंगे 11 हजार रुपए; स्कूल स्टूडेंट बोले- इंडिया टीम में खेलेंगे 2 May 2025, 11:30 pm

मोहाली में आज ब्लाइंड बच्चों का क्रिकेट टूर्नामेंट है। विजेता टीम को 11 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। मोहाली के यादविंद्र पब्लिक स्कूल के छात्र ईशान ने ब्लाइंड खिलाड़ियों की एक टीम तैयार की और आज मोहाली में उनका मैच होगा। इस मैच को लेकर स्कूली बच्चों में भी काफी उत्साह है। वहीं ब्लाइंड खिलाड़ी अभिषेक ने बताया कि वह वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। जब उसे पता चला कि मोहाली में ब्लाइंड का क्रिकेट मैच हो रहा है, तो वह यहां आ गया। उसने बताया कि वेस्ट बंगाल में उसे किसी का सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन यहां आकर ईशान ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि वह उसकी पूरी मदद करेगा। अभिषेक ने कहा कि उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक है। ईशान ने बताया कि उसे शुरू से ही लोगों की मदद करने का जज्बा है, क्योंकि मदद करने वाला असल में भगवान होता है – वह तो सिर्फ एक ज़रिया है। उसकी कोशिश है कि यह टीम बेहतर प्रदर्शन करे और एक दिन भारत के लिए खेले, ताकि देश का नाम रोशन हो और इन्हें देखकर अन्य ब्लाइंड खिलाड़ी भी आगे आएं और देश के लिए कुछ कर दिखाएं। प्रतियोगिता में दो अंडर-19 टीमें – पटियाला स्कूल फॉर ब्लाइंड एंड डेफ, पटियाला और नेत्रहीन सेवक समाज, लुधियाना, तथा दो सीनियर टीमें (20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) – स्कूल फॉर ब्लाइंड, मलेरकोटला और नेत्रहीन सेवक समाज, लुधियाना से हिस्सा लेंगी। ईशान की मां शमशीर राणा ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और वहां भी उन्होंने एक ब्लाइंड क्रिकेट टीम बनाई है। वहां समय-समय पर टीम के मैच भी करवाए जाते हैं। शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी टीम ने उनका पूरा साथ दिया।

(image/gif)

उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी 2 May 2025, 11:30 pm

हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी। वह निक्की को फोन करती और वॉट्सऐप मैसेज भी करती थी। इसका दावा उमेश की पत्नी निक्की ने हिसार पुलिस को सौंपे 60 पेजों की चैट में किया है। यह चैटिंग वॉट्सऐप पर हुई थी। इनमें से कुछ चैटिंग के एक्सक्लूसिव स्क्रीनशॉट दैनिक भास्कर को मिले हैं। जिससे पता चलता है कि भावना लगातार उदेश की पत्नी से बात करती थी। उसके जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- ''मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी''। चैटिंग के दौरान निक्की उसे समझाने की कोशिश करती रहती थी। दैनिक भास्कर के पास मौजूद चैटिंग के 6 अंश पढ़ें... चैट : 1 पत्नी: आप एक बार उसकी जगह खुद को रखकर देखो। फिर आप क्या सोचती हो। डॉ. भावना: पता नहीं मुझे, नहीं समझ आ रहा कुछ भी मुझे। पत्नी: एक बार ट्राई तो करो डॉ. भावना: बस इतना पता है मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी। चैट : 2 पत्नी: उसके फोन पर कॉल करके देख लो मैं ही उठाऊंगी। यकीन हो जाएगा फिर तो। सो गए वो लड़ाई करके। डॉ. भावना: नहीं, फोन की वीडियो भेज दो बना के उसके रूम में। (इसके बाद पत्नी उदेश के फोन की वीडियो बनाकर भेज देती है।) चैट : 3 डॉ. भावना: मुझे नहीं पता पत्नी: अभी बात नहीं हो पाई, वो बाहर हैं, थोड़ी देर में करती हूं। डॉ. भावना: रोने का इमोजी सेंड करती है। पत्नी: अरे, ऐसा मत करो, मेरा भी हसबैंड है वो, ऐसे तो आप कभी नहीं छोड़ पाओगे। डॉ. भावना: एक बार बात करनी है मुझे लास्ट बार। या तो मिलकर बात कर लो आप। चैट : 4 पत्नी: थोड़ा आप भी समझने की कोशिश करो। आपकी शादी नहीं हुई है। डॉ. भावना: नहीं सॉरी, मैं सबको दुखी कर रही हूं। पत्नी: उसकी शादी हो गई है और उसका बेबी भी है। डॉ. भावना: हां। पत्नी: अगर उदेश की शादी नहीं हुई होती तो वो आपसे आपकी तरह बात करता। सब कुछ होने के बाद भी उसने आपसे बात की है। आप थोड़ा समझो अगर उसकी शादी ना हुई होती और आपकी शादी हो गई होती तो क्या आप बात करते? क्या आप अपने हसबैंड को धोखा देते। चैट : 5 पत्नी: मैं आपसे एक बात पूछती हूं डॉ. भावना: हांजी, पूछो पत्नी: आप उसे अनजाने नंबर से कॉल क्यों करते हो, गलत बात है ना ये तो। डॉ. भावना: हां। पत्नी: इतने सारे नंबर। डॉ. भावना: थोड़ा टाइम दो फिर नहीं करूंगी। चैट :6 डॉ. भावना: आपने तो बोला था कि वो हिसार है। पत्नी: दिन में आ गया था। डॉ. भावना: देखो, सच झूठ का तो मुझे नहीं पता कौन बोल रहा है। शाम को 7 बजे बात हुई है मेरी आपकी। (इसके बाद उदेश की पत्नी भावना द्वारा किए गए अनजान नंबरों के स्क्रीनशॉट भेजती है।) पत्नी: ये अनजाने नंबर सारे आपके हैं ना। डॉ. भावना की मौत को लेकर उदेश की पत्नी की 3 अहम बातें... 1. भावना उदेश से शादी करना चाहती थी, उसकी मां ने इनकार किया उदेश की पत्नी निक्की ने बताया कि राजस्थान के जयपुर की भावना उसके पति उदेश के मामा की साली थी। दोनों के रिश्ते की बात भी साल 2018 में चली थी। इसके कुछ दिन बाद ही डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने MBBS की पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया था। रिश्ता तो नहीं हुआ लेकिन भावना उदेश से प्यार करने लगी थी। डॉ. भावना उदेश के साथ शादी करना चाहती थी। उसने उदेश की मां मुनेश से फोन पर भी बात की थी। उदेश की मां ने उसे 15 दिन का समय दिया था कि वो अपनी मां को राजी कर ले, उसे कोई एतराज नहीं है। मगर, भावना की मां गायत्री ने उदेश को मामूली क्लर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। 2. शादी से पहले ही अफेयर की बात बता दी थी निक्की ने आगे बताया- शादी से पहले ही उदेश ने उसे भावना के साथ अफेयर की पूरी कहानी बता दी थी। मार्च 2021 में मेरी और उदेश की सगाई हुई और दिसंबर 2021 में हमारी शादी हो गई। हम दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। भावना कुछ समय से मेरे साथ चैटिंग कर रही थी। मुझको कहती थी कि थोड़ी डिप्रेशन में हूं, उदेश को कह दो कि दोस्त के नाते ही बात कर ले, जब वो नॉर्मल हो जाएगी तो बात करना बंद कर देगी। उदेश ने भावना को ब्लॉक कर रखा था। 3. भावना ने जलने के 3 दिन पहले कॉल किया, पति ने कहा- खुद आग लगाई निक्की ने कहा 21 अप्रैल को मुझे भावना का फोन आया था। भावना ने उदेश के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया कि घर में है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल पर वीडियो बनाकर मांगी। मैंने उदेश के मोबाइल की वीडियो बनाकर भेज दी। मेरे पति की 22 अप्रैल को छुट्‌टी थी। 23 अप्रैल को यूनिवर्सिटी गए थे। वहां से उन्होंने बताया था कि मैंने भावना को यहां देखा है। इस पर मैंने पति से कह दिया था कि आप क्वार्टर में न जाकर कहीं ओर चले जाओ। 23 अप्रैल को उदेश ने मुझे फोन कर कहा- भावना पीछे वाली दीवार कूद कर क्वार्टर में घुस आई है। उसके बैग में पेट्रोल की बोतल थी। उसने खुद ही पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। वह उसे अस्पताल ले गया लेकिन मां सर्जरी के बीच जयपुर ले गई। उदेश की मां ने कहा था- भावना की मां ने 35 लाख मांगे भावना एकतरफा प्यार में पागल थी, हमने उदेश की शादी कर दी उदेश की मां मुनेश यादव ने कहा- डॉ. भावना उदेश के एकतरफा प्यार में पागल थी। उदेश 2019 में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में क्लर्क बन गया था। उसके बाद भावना का मेरे पास कॉल आया था। मैंने भावना से कहा था कि अपने परिवार को मना ले और शादी के लिए राजी कर ले, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई। 4 साल पहले 2021 में हमने उदेश की शादी निक्की के साथ कर दी। भावना की मां ने 35 लाख देने की शर्त रखी विदेश से लौटने के बाद भावना उदेश के संपर्क में आ गई। दोनों की फिर से बातचीत होने लगी। डॉ. भावना की मां गायत्री एक बार इस शादी के लिए तैयार हो गई थी। मगर, उसने शर्त रख दी कि भावना की पढ़ाई में जो 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं, वो सभी उदेश को देने होंगे। अगर वो 35 लाख रुपए देगा तो वह शादी कर देगी। मगर, उन्हें उसकी शर्त मंजूर नहीं थी, जिसके चलते दोनों की शादी नहीं हुई। हिसार पुलिस ने इस मामले में क्या कहा... डॉक्टर भावना की मां ने क्या आरोप लगाए 1. भावना दिल्ली गई थी, उदेश ने ही जलने की बात बताई राजस्थान के बहरोड़ के गांव खोहर के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल भावना की मां गायत्री यादव ने कहा कि भावना पीजी के लिए दिल्ली में DEMS से MCI परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह वीकली टेस्ट देने जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी। 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है।सूचना मिलते ही वह हिसार गई और हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया। 2. बेटी की हत्या की गई मां गायत्री ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थी। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसकी जलाकर हत्या की गई। भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। छोटी बेटी दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है। भावना जब भी दिल्ली टेस्ट देने जाती थी, तो रात को छोटी बहन के पास ही रुकती थी। वह हिसार कैसे गई, इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। ******************** ये खबर भी पढ़ें :- पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पाकिस्तानी PM और क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक; एक्सप्रेस-वे पर उतरे राफेल-जगुआर; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें 2 May 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की रही। भारत में पाकिस्तानी PM समेत क्रिकेटर्स और सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए। वही इंडियन एयरफोर्स ने UP में गंगा एक्सप्रेसवे पर टेकऑफ और लैंडिंग एक्सरसाइज की। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. भारत में पाकिस्तानी PM और क्रिकेटर्स के अकाउंट्स बैन, पहलगाम हमले के आतंकी कश्मीर में ही छिपे भारत ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ का यूट्यूब और इंस्टा अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। क्रिकेटर बाबर आजम, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टा अकाउंट भी ब्लॉक किए गए। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम हमला करने वाले आतंकी दक्षिण कश्मीर के जंगलों में छिपे हैं। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ इतिहास रहा हैं। अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. गंगा एक्सप्रेस वे पर 15 एयरफोर्स का ‘टच एंड गो’, UP में देश की पहली एयरक्राफ्ट नाइट लैंडिंग ड्रिल भारत-पाक तनाव के बीच UP के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस वे पर एयरफोर्स के 15 लड़ाकू विमानों ने 'टच एंड गो' एक्सरसाइज की। 3.5 किमी लंबी एयरस्ट्रिप पर राफेल, जगुआर, मिग, मिराज विमानों ने टच एंड गो किया। एयरफोर्स ने तीन घंटे का एक्सप्रेस-वे नाइट लैंडिंग ट्रायल भी किया। ये देश का ऐसा पहला नाइट लैंडिंग ट्रायल था। गंगा एक्सप्रेस-वे क्यों खास: इस ड्रिल के बाद गंगा एक्सप्रेस-वे देश का पहला एक्सप्रेस-वे बन गया, जहां दिन और रात में फाइटर एयरक्राफ्ट उतर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं। 36 हजार 230 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 6 लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे 594 किमी लंबा है। यह मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगा और यूपी के 12 जिलों को जोड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर... 3. एक मंच पर PM मोदी-थरूर और CM विजयन; मोदी ने तंज कसा, कांग्रेस ने कहा- आप अडाणी को खुश कर रहे PM मोदी ने केरल के तिरुअनंतपुरम में विझिनजाम इंटरनेशनल पोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान PM ने केरल के CM पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक साथ मंच होने को लेकर INDIA ब्लॉक पर तंज कसा। मोदी ने कहा- मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम कर देगा। इसके बाद मोदी ने आंध्र प्रदेश के अमरावती में 58 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। कांग्रेस का जवाब: PM के तंज पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भी हमारे PM असली खतरे पाकिस्तान का सामना करने के बजाय विपक्षी नेताओं की नींद में खलल डालने पर अड़े हुए हैं। PM की प्राथमिकताएं बिल्कुल साफ हैं, अपने असली मालिक- अडाणी को खुश करना।' पढ़ें पूरी खबर... 4. केदारनाथ धाम के कपाट खुले; पहले दिन 10 हजार ने दर्शन किए, इस साल 25 लाख से ज्यादा के पहुंचने का अनुमान केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 7 बजे खोल दिए गए। पहले दिन करीब 10 हजार लोगों ने दर्शन किए। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुले थे और चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। भक्त अब अगले 6 महीने तक दर्शन कर सकेंगे। इस बार 25 लाख से ज्यादा लोगों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है। केदारनाथ कैसे पहुंचे: केदारनाथ आने के लिए यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश से सीधे बस ले सकते हैं। बसें सिर्फ सोनप्रयाग तक ही जाती हैं। किराया 600 से 700 रुपए है। यहां से आपको छोटी गाड़ियों या पैदल 8 किमी दूर गौरीकुंड तक आना होगा। गौरीकुंड में ठहरने और खाने की सुविधा है। यहां से केदारनाथ धाम के लिए 20 किमी का मुश्किल ट्रैक शुरू होता है। पढ़ें पूरी खबर... 5. जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटा, NH-44 बंद; देशभर में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 10 मौतें जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH-44) पर मडस्लाइडिंग हुई। हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। इससे पहले दिल्ली-NCR, UP और छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात आंधी चली और तेज बारिश हुई। बिजली और पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। आज मौसम कैसा रहेगा: राजस्थान में धूल भर आंधी चलेगी। मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ओले गिर सकते हैं। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, असम, मेघालय, सौराष्ट्र-कच्छ में बारिश का अलर्ट है। UP, बिहार, चंडीगढ, दिल्ली, बिहार, गुजरात में लू का अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर... 6. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को कोर्ट का नोटिस, कहा- आरोपियों का पक्ष भी सुना जाएगा नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस दिया। कोर्ट ने मामले में सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, सुनील भंडारी, मेसर्स यंग इंडिया और मेसर्स डोटेक्स मर्केंडाइज प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस दिया और कहा कि आरोपियों का पक्ष भी सुना जाएगा। अगली सुनवाई 8 मई को होगी। क्या है पूरा मामला: ED ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 9 अप्रैल को पहली चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया था। दरअसल, 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों के हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप लगाया था। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... बाज ने पासपोर्ट के साथ किया सफर सोशल मीडिया पर UAE का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स पालतू बाज को लेकर फ्लाइट के लिए बोर्ड करता दिख रहा है। पूछे जाने पर उस शख्स ने बाज का पासपोर्ट दिखाया। ये बाज एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से अबुधाबी से मोरक्को जा रहा था। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। वृष और सिंह राशि वालों के बिजनेस में तरक्की के योग बनेंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत बोले-मैं दिल से पत्रकार हूं:कहा- मेरा काम भले जज का, लेकिन हर केस की तह तक जाने की कोशिश करता हूं 2 May 2025, 9:35 pm

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत निजी तौर पर पत्रकारिता को काफी पसंद करते हैं। उनका कहना है कि भले वे जज के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन दिल से पत्रकार हैं। पत्रकार की तरह हर केस की तह तक जाने की कोशिश करते हैं। जस्टिस सूर्यकांत भविष्य में सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस बन सकते हैं। मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और उनके बाद होने वाले चीफ जस्टिस बीआर गवई के साथ पत्रकारों की शिष्टाचार मुलाकात के दौरान जस्टिस सूर्यकांत से विशेष बातचीत हुई। पढ़िए चुनिंदा अंश... सवाल- आप केस की तह तक जाते हैं? जस्टिस सूर्यकांत: मैं भले जज हूं, मगर दिल से पत्रकार हूं। तथ्य परखकर तह में जाने का प्रयास करता हूं, ताकि वे बातें पकड़ पाऊं, जो न्याय प्रक्रिया का दुरुपयोग कर छिपा दी गईं। संदेह पर दस्तावेज देखता हूं। ऐसा करके पीड़ितों को न्याय दे सकते हैं। दोनों पक्षों की दलीलों का पत्रकार की तरह विश्लेषण करता हूं कि जो प्रक्रिया बताई है, सही है या नहीं? कई बार ऐसे फैक्ट निकलते हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं कर सकते। सवाल- एक जज कैसा होना चाहिए? जस्टिस सूर्यकांत: संयमित। संयम कई काम बना देता है। एक बार एक वकील चीफ जस्टिस के समक्ष तेज आवाज में जजों व वकीलों को भला-बुरा कह रहे थे। मैंने उनसे कहा, 15 मिनट जो चाहे कहें, पर फिर मेरे साथ चाय पीने चलें। इस पर वह शांत हो गया। सवाल- कोर्ट पर बहुत टिप्पणियां हो रही हैं? जस्टिस सूर्यकांत: हम न्याय करते हैं। बयानबाजी या उस पर टिप्पणी जज का काम नहीं। जज की कुर्सी पर हमें सिर्फ दो पक्ष दिखते हैं, जिनका विवाद निपटाना है। हम राजनीति नहीं करते। हमारा काम संविधान द्वारा स्थापित मूल्यों को देखना है। सवाल- अदालतों को आप कैसे देखते हैं? जस्टिस सूर्यकांत: अस्पताल की तरह। तकलीफ में मरीज अस्पताल जाता है। डॉक्टर रोगमुक्त करता है। अन्याय होने पर लोग कोर्ट आते हैं। जज न्याय करते हैं। जस्टिस वर्मा केस में जांच कमेटी काम कर रही: सीजेआई खन्ना जस्टिस यशवंत वर्मा केस के बारे में पूछने पर सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि जांच कमेटी गोपनीयता से काम कर रही है। इसमें उनका या कॉलेजियम का कोई दखल नहीं। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट सीजेआई को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट सार्वजनिक करने के सवाल पर उन्होंने जवाब नहीं दिया। वहीं, जस्टिस बीआर गवई ने बातचीत में कहा कि जब भी उनका महाराष्ट्र के खान-पान का मन करता है तो महाराष्ट्र सदन या दिल्ली हाट में चले जाते हैं। दोनों जगह उन्हें महाराष्ट्र की भूमि का वो स्वाद मिलता है, जो उन्हें पसंद है। दिल्ली में उन्हें छोले-कुलचे अच्छे लगते हैं। --------------------------------------------- सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट ने रोका 6 पाकिस्तानी नागरिकों का डिपोर्टेशन: फैमिली का दावा- हमारे पास भारतीय नागरिकता-पासपोर्ट, सरकार ने कहा- वीजा पीरियड से ज्यादा रुके सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को श्रीनगर के अहमद तारिक बट्ट के परिवार के 6 सदस्यों को पाकिस्तान डिपोर्ट करने पर रोक लगा दी। कहा- 'जब तक इन लोगों के आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं हो जाते, तब तक उनको डिपोर्ट नहीं किया जाए।' जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने परिवार को यह स्वतंत्रता दी कि यदि वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदेश से खुश नहीं हैं तो जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर:पिस्टल छीनने की कोशिश, मंत्री बोले- पैर पर क्यों गोली मारी, छाती पर मारनी थी 2 May 2025, 6:56 pm

भोपाल में हिंदू छात्राओं से गैंगरेप के मुख्य आरोपी फरहान को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उसने सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस बीच छीनाझपटी में गोली चल गई, जो फरहान के पैर में लगी है। आरोपी फरहान को घायल हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फरहान पर अब हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज किया गया है। इस मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ऐसे अपराधियों को पैर पर नहीं, छाती पर गोली मारनी चाहिए थी। लव जिहाद प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे आरोपियों को सरे राह गोली मारिए। बता दें, शुक्रवार को भोपाल की अशोका गार्डन थाना पुलिस को फरहान की रिमांड मिली है। रिमांड के दौरान पुलिसकर्मी उसे थाने से उसकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी की तस्दीक के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान फरहान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। पेशाब करने का कहकर गाड़ी रुकवाई ये घटनाक्रम शुक्रवार रात करीब 11 बजे से 11:30 बजे के बीच का है। अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी फरहान ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया था कि मामले में एक और फरार आरोपी अबरार बिलकिसगंज जिला सीहोर में छिपा है। इसके बाद SI विजय बामने के साथ कुल पांच पुलिसकर्मी फरहान के साथ वाहन में सवार होकर तस्दीक के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच रातीबड़ थाना क्षेत्र में आने वाले सरवर गांव के पास आरोपी फरहान ने पेशाब करने का कहकर वाहन रुकवाया। वाहन के रुकने पर फरहान के साथ SI भी नीचे उतरे। तभी फरहान ने SI की सर्विस रिवॉल्वर को छीनने का प्रयास किया। छीना झपटी में गोली चली और आरोपी के पांव में लग गई। लड़कियों से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोपी है फरहान फरहान भोपाल के एक कॉलेज से MBA कर रहा है। पहले इसी कॉलेज से BBA कर चुका है। हिंदू छात्राओं से रेप केस के मामले में सबसे पहले फरहान ही गिरफ्तार किया गया था। फरहान पर आरोप है कि उसने लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए हैं। ये सारी लड़कियां एक ही कॉलेज की पढ़ने वाली हैं। इसके अलावा दूसरे जितने आरोपी पकड़े गए हैं, वो सब भी फरहान के दोस्त हैं। तीन लड़कियों से एक साथ रेप किया मुख्य आरोपी फरहान के मोबाइल से मिला एक वीडियो ऐसा है जिसमें वह एक साथ तीन लड़कियों के साथ रेप कर रहा है। उन्हें बेरहमी से पीट रहा है। एक अन्य वीडियो में आरोपी इंदौर की पीड़िता से रेप करने के साथ ही उसे सिगरेट से दाग रहा है। आरोपी लड़कियों के साथ क्रूरता करता था। उन्हें मारता-पीटता था। वीडियो भी बनाता था और अपने मोबाइल फोन में सेव कर लेता था। पीड़िताओं के वीडियो आरोपी ने एक अलग फोल्डर में सेव कर रखे थे। पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजा पीने का आदी है। इंदौर की पीड़िता को उसने कई बार मजबूर कर गांजा और शराब पिलाई है। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने यह भी बताया कि वह इंदौर की पीड़िता से प्यार करता था। उससे शादी करना चाहता था। ये खबरें भी पढ़ें - रेप के आरोपी का पिता बोला- ऐसी औलाद नहीं चाहिए भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप के मुख्य आरोपी फरहान के पिता रजवान खान ने बताया कि मेरे घर की औरतें बाहर निकलें तो हाथ के नाखून तक परदे में होने चाहिए। ये हिदायत खुद फरहान देता था। बहनों को बिना परदा घर से बाहर नहीं निकलने देता था। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

अहमदाबाद में बांग्लादेशियों को बसाने वाला राजस्थान से अरेस्ट:घर किराए पर देने के अलावा फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार करवाता था लल्ला बिहारी 2 May 2025, 11:58 am

अहमदाबाद में चंदोला झील के पास अवैध दबाव हटाने का काम चल रहा है। इस बीच पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों को बस्ती में बसाने वाले कुख्यात लल्ला बिहारी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। चंदोला में मेगा डिमॉलिशन की कार्रवाई के बाद ही लल्ला फरार था। मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला लल्ला बिहारी ने चंदोला झील के इलाके को मिनी बांग्लादेश बना दिया था। उसके बेटे फतेह मोहम्मद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, अब बांग्लादेशियों के लिए चल रहे पूरे रैकेट का सही ब्यौरा सामने आएगा। पांच घरों में चार पत्नियों के साथ रहता था क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लल्ला बिहारी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। लल्ला बिहारी के खिलाफ दो मामले दर्ज किये गये हैं। जानकारी सामने आई है कि स्थानीय नेताओं ने दस्तावेज के लिए फर्जी लेटर पैड बनवा रखे थे, जिनकी जांच जारी है। लल्ला बिहारी के बेटे फतेह मोहम्मद से पूछताछ के दौरान पुलिस को लल्ला बिहारी से जुड़े 5 घरों के पते मिले हैं। लल्ला बिहारी इन पांच घरों में चार पत्नियों के साथ रहता था। सभी पांच घरों से कई बैंक खातों की जानकारी और बड़ी संख्या में बिल बुकें भी जब्त की गई हैं। दाणीलीमडा में नूर अहमदी सोसाइटी स्थित उसके एक घर से पैसे गिनने की मशीन और किराया रसीदों के सैकड़ों कट्टे भी बरामद किए गए हैं। अवैध बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला बिहारी पुलिस जांच में पता चला है कि मूल रूप से अजमेर का रहने वाला लल्ला बिहारी ही पैसे लेकर यहां अवैध बांग्लादेशियों को बसाता था। लल्ला बिहारी यहां शेड वाले छोटे कमरे, दुकानें और गोदाम बनवाकर उन्हें किराए पर देता था। वह बांग्लादेशियों के लिए छोटे-मोटे काम धंधे का इंतजाम भी करता था। इसके लिए उसने बाकायदा एक पैकेज बना रखा था। परिवारों को बसाने के लिए तो वह 10 से 12 लाख रुपए तक लेता था। इस पैकेज के तहत वह बांग्लादेशियों के लिए रहने से लेकर उनके फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार करवाता था। 2000 गज के फार्महाउस को देख चौंके कमिश्नर कार्रवाई के लिए पहुंचे पुलिस कमिश्नर एक जगह आकर चौंक गए, जब उन्होंने झुग्गियों के बीच 2000 वर्ग गज में फैला एक शानदार फार्महाउस देखा। यह आलीशान फार्महाउस लल्ला बिहारी का था। हालांकि, बीते शनिवार से शुरू हुई बांग्लादेशियों के पकड़ने की मुहिम से पहले ही फरार हो गया, जिसे अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आज गिरफ्तार कर लिया। मिनी बांग्लादेश कहा जाता है चंदोला झील का यह इलाका अहमदाबाद में दाणीलीमडा रोड पर स्थित चंदोला झील और उसके आसपास के क्षेत्र को मिनी बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह क्षेत्र 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह पूरा इलाका आपराधिक गतिविधियों के लिए भी बदनाम है। जब भास्कर की टीम यहां पहुंची तो देखा कि सभी छोटी और संकरी गलियां गंदगी से पटी पड़ी थीं। कुछ गलियां तो इतनी संकरी थीं कि वहां से साइकिल भी नहीं गुजर सकती थी। भास्कर की टीम एक स्थानीय नेता की मदद से पैदल बंगालीवास पहुंची। यह वही बंगाली बस्ती है जहां पश्चिम बंगाल से आए मुसलमान सालों से रह रहे हैं। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों के चलते यहां के आस-पास रह रहने भारतीय मुसलमानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चंदोला इलाके से 890 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया पुलिस ने बीते दो दिन में इस इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 200 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद शुरू की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया है। जांच में कईयों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कई बिना अटके गुजराती भी बोलते हैं। फिलहाल, सभी के दस्तावेजों की जांच चल रही है। कुछ लोगों के पास से भारतीय आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने सभी के फोन भी जब्त कर लिए हैं। अभी पूछताछ की जा रही है। वैध दस्तावेज नहीं मिले तो सरकार सबको उनके देश भेजेगी। अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ हुए एक्शन की ये खबर भी पढ़ें... अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर एक्शन:गुजरात हाईकोर्ट ने भी स्टे की याचिका ठुकराई अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार से बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात पुलिस ने सोमवार रात से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। यहां 50 बुलडोजर और 36 डंपर लगाए गए थे। यहां 18 हजार वर्ग फुट में फैले क्षेत्र के अतिक्रमण को साफ किया जा चुका है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

फरीदाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार:तलाशी में स्मैक बरामद, दिल्ली से खरीदकर लाया, बेचने वाले व्यक्ति की तलाश 2 May 2025, 11:44 am

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 1 मई को गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। टीम ने सेक्टर 37 बाईपास रोड के पास से 25 वर्षीय रोहित को गिरफ्तार किया। आरोपी बदरपुर बॉर्डर के प्रसाद नगर का रहने वाला है। पुलिस ने थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है। उसने स्मैक जैतपुर दिल्ली से 8 हजार रुपए में खरीदी थी। पुलिस स्मैक बेचने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(image/jpeg)

अहमदाबाद में व्हेल मछली की उल्टी बेचने वाले पकड़ाए:कचरा बीनने वाले को मिली थी 2904 ग्राम एम्बरग्रीस, 2.90 करोड़ है कीमत 2 May 2025, 9:33 am

अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने स्पर्म व्हेल की उल्टी यानी एम्बरग्रीस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दुर्लभ और बहुमूल्य पदार्थ की मात्रा 2.904 किलोग्राम है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य 2.90 करोड़ रुपए है। कचरा बीनने का काम करने वाले मोहम्मद हनीफ को यह उल्टी मिली थी। भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत शुक्राणु व्हेल को संरक्षित प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और उनका व्यापार अवैध है। क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आमिर शेख को सूरत से अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। उसके मोबाइल फोन पर स्पर्म व्हेल की उल्टी (एम्बरग्रीस) का वीडियो मिला था। क्राइम ब्रांच ने जांच की तो पता चला कि दमण के रहने वाले सहादत अली और सूरत का उस्मान शेख ने कमीशन के जरिए आमिर और उसके साथियों से एम्बरग्रीस बेचने की बात कही थी। इसी आधार पर वे एक गिरोह के जरिए एम्बरग्रीस बेचने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने सूरत के उस्मान शेख के घर की तलाशी ली और 2.904 किलोग्राम स्पर्म व्हेल की उल्टी जब्त कर ली। सवाल 1: क्या होती है व्हेल की उल्टी? जवाब: व्हेल की उल्टी या एम्बरग्रीस फ्रेंच शब्द एम्बर और ग्रीस से मिलकर बना है, जिसका मतलब होता है ग्रे एम्बर। इसे व्हेल की उल्टी कहा जाता है। यह कठोर मोम की तरह होती है, जो स्पर्म व्हेल के पाचन तंत्र में मौजूद आंतों में बनती है। एम्बरग्रीस अक्सर समुद्र में तैरते हुए पाया जाता है। कई बार यह समुद्र तटों पर लहरों के साथ बहकर भी आता है। इसके साथ ही ये मरी हुई व्हेल के पेट में भी पाया जा सकता है। इसे समुद्र का खजाना या फ्लोटिंग गोल्ड भी कहते हैं। यह चीन, जापान, अफ्रीका और अमेरिका के समुद्र तटों और बहामास जैसे ट्रॉपिकल आइलैंड्स पर सबसे ज्यादा मिलता है। व्हेल की उल्टी जब व्हेल के शरीर से निकलती है, तो इसका रंग आमतौर पर हल्का पीला होता है। ये गाढ़े फैट जैसी होती है। कुछ समय बाद इसका रंग गहरा लाल हो जाता है। कई बार ये काली और सलेटी रंग की भी होती है। जब एम्बरग्रीस ताजा होता है, तो इससे मल जैसी गंध निकलती है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है इससे मीठी और मिट्टी जैसी सुगंध आने लगती है, जो लंबे वक्त तक बरकरार रहती है। सवाल 2: कैसे बनती है व्हेल की उल्टी? जवाब: व्हेल की उल्टी बनने के प्रोसेस को प्रकृति की सबसे अजीबोगरीब घटनाओं में से एक माना जाता है। साइंस को पक्के तौर पर अब भी नहीं पता है कि आखिर यह बनती कैसे है। फ्लोटिंग गोल्ड: अ नैचुरल एंड (अननैचुरल) हिस्ट्री ऑफ एम्बरग्रीस नामक किताब लिखने वाले क्रिस्टोफर केंप का कहना है कि इसे व्हेल की उल्टी कहना सही नहीं है। केंप का कहना है कि कभी-कभी, मांस का टुकड़ा व्हेल के पेट से होते हुए जब उसकी आंतों में पहुंचता है, तो एक जटिल प्रोसेस के जरिए व्हेल की उल्टी बनती है। जिसे बाद में व्हेल बाहर निकाल देती है। 1783 में जर्मन फिजिशियन फ्रांज श्वेइगर ने इसे 'कठोर व्हेल का गोबर' कहा था। एक थ्योरी ये भी है कि जब व्हेल बहुत ज्यादा मात्रा में समुद्री जीव को खा लेती है, तो मांस के बड़े टुकड़े को पचाने के लिए ही व्हेल की आंतों में एम्बरग्रीस या व्हेल की उल्टी जैसा पदार्थ बनता है। इस थ्योरी के अनुसार, एम्बरग्रीस स्पर्म व्हेल की आंतों की पित्त नली में बनता है। सबसे पहले जापानियों ने पता लगाया था कि एम्बरग्रीस स्पर्म व्हेल से पैदा होता है। उससे पहले माना जाता था कि ये समुद्र के पास रहने वाली मधुमक्खियों से या रेजिन नामक जीवाश्म पेड़ से बनता है, जिसके तने से एम्बर बनता है। सवाल 3: एम्बरग्रीस व्हेल के शरीर से बाहर कैसे निकलता है? जवाब: एम्बरग्रीस व्हेल के शरीर से आमतौर पर दो तरीकों से निकलता है- उल्टी के रूप में मुंह से या मलद्वार से मल के रूप में। मल के रूप में निकलने वाले एम्बरग्रीस का रंग मल जैसा होता है। इससे मल की गंध आती है। हालांकि साइंस अब भी इसे लेकर एकमत नहीं है। कोई कहता है कि व्हेल वजन को बाहर निकालती है। इसीलिए इसे व्हेल की उल्टी निकनेम मिला है। कुछ का मानना है कि व्हेल के अंदर के पदार्थ इतने बड़े हो जाते हैं कि वे उसके मलाशय को फाड़ देते हैं। सवाल 4: कितनी है एक किलो व्हेल की उल्टी की कीमत? जवाब: इंटरनेशल मार्केट में व्हेल की उल्टी की कीमत 2 करोड़ रुपए किलो तक है। पिछले साल मुंबई पुलिस ने कहा था कि 1 किलो व्हेल की उल्टी की कीमत 1 करोड़ रुपए है। लखनऊ में बरामद 4.12 किलो व्हेल की उल्टी की कीमत UP STF ने 10 करोड़ रुपए बताई है, यानी करीब 2.30 करोड़ रुपए प्रति किलो। कुल मिलाकर व्हेल की उल्टी की कीमत उसकी शुद्धता और क्वॉलिटी से तय होती है। सवाल 5: आखिर इतनी कीमती क्यों है व्हेल की उल्टी? जवाब:

(image/gif)

सोनीपत में फर्जीवाड़े से बेचा अधिकारी का प्लॉट:4 साल पहले मर चुकी मां को जीवित बता की रजिस्ट्री; पिता समेत 8 फंसे 2 May 2025, 8:40 am

सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस महिला की 4 साल पहले मौत हो गई थी, उसके नाम से प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई। मामले में नीति आयोग में कार्यरत एक अधिकारी (मृतक महिला के बेटे) ने अपने पिता समेत आठ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दिसंबर,2008 मे हो चुकी महिला की मौत जानकारी अनुसार, नीति आयोग में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर अंकित यादव ने गन्नौर थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह नांगलोई दिल्ली का निवासी है। हम दो भाई हैं, जिनमें वह बड़ा है और छोटा भाई सचिन (33 वर्ष) प्राइवेट जॉब करता है। उसने बताया कि उसकी माता हेमलता यादव का निधन 4 दिसंबर 2008 को रॉकलैंड हॉस्पिटल, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली में हुआ था। उस समय उनका निवास नजफगढ़ रोड, नांगलोई दिल्ली था। एक साल पहले पता चला, प्लॉट दूसरे के नाम अंकित ने बताया कि उसकी माता के नाम गांव गढ़ी केसरी में 250 वर्ग गज का एक प्लॉट था। यह खेवट नंबर-74, खाता/खतौनी-99, तहसील गन्नौर, इंतकाल नंबर 3920, जिला सोनीपत में स्थित है। करीब एक साल पहले उनको पता चला कि यह प्लॉट किसी कमला देवी के नाम रजिस्टर हो चुका है। बेटों व पति को मिलना था हक उन्होंने जांच में पता चला कि प्लॉट की रजिस्ट्री क्रमांक-3849 17 अक्टूबर 2012 को की गई। जबकि उसकी मां की मौत तो करीब 4 साल पहले हो चुकी थी। नियमानुसार उनकी माता की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति मेरे, मेरे भाई सचिन और पिता धर्मबीर के नाम ट्रांसफर होनी चाहिए थी। बोला- पिता पर फर्जीवाड़े का शक उसने बताया कि उसको शक है कि उसके पिता धर्मबीर यादव ने कमला देवी और अन्य लोगों के साथ मिलकर किसी अन्य महिला को उसकी मां बनाकर धोखाधड़ी से प्लॉट की रजिस्ट्री करवा दी है। उसने बताया कि इस मामले में धर्मबीर यादव (मृतका के पति) के अलावा कमला देवी (खरीददार) निवासी दीप नगर, गन्नौर वेदप्रकाश, रामप्रसाद कौशिक निवासी हरि नगर, गन्नौर, शकुंतला नंबरदारनी गढ़ी केसरी, गन्नौर, बिजेंद्र गन्नौर, कृष्ण गन्नौर व सतबीर उर्फ जगन गन्नौर शामिल है। गन्नौर थाना में केस दर्ज पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान धर्मबीर यादव को 6 मार्च और 11 अप्रैल 2025 को नोटिस भेजे गए, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए। अन्य आरोपियों के बयान दर्ज किए गए। जांच के बाद गन्नौर थाने में धारा 420, 467, 468 और 120-B IPC में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

सूरत में 13 साल के लड़के को लेकर भागी टीचर:पुलिस से कहा- मेरे गर्भ में पल रहे 5 महीने के बच्चे का पिता है यही स्टूडेंट 2 May 2025, 7:09 am

गुजरात के सूरत शहर में 23 साल की एक ट्यूशन टीचर अपने 13 साल के छात्र को भगा कर ले गई थी। पुलिस ने चार दिनों बाद टीचर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में टीचर ने पुलिस को बताया कि वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है। उसके पेट में 5 महीने का गर्भ है। इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी। टीचर ने कहा- स्टूडेंट ही है बच्चे का पिता बच्चे ने भी टीचर से कई बार शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल कर ली है। इसके साथ ही छात्र की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि वह पिता बनने में सक्षम है। पुलिस अजन्मे बच्चे और छात्र का DNA टेस्ट कराएगी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया था। अब पोक्सो की धारा 4, 8, 12 भी जोड़ दी गई है। चार दिन बाद बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा सूरत के पूना इलाके में रहने वाले 13 साल के स्टूडेंट को उसकी 23 वर्षीय ट्यूशन टीचर 25 अप्रैल को लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने दोनों की तलाश में चार टीमें बनाई थीं। आखिरकार 30 अप्रैल को पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक बस से दोनों को पकड़ा। दोनों जयपुर से अहमदाबाद आ रही एक निजी बस में सवार थे। चार दिन में पांच शहरों की यात्रा की पूछताछ में टीचर ने बताया कि दोनों सबसे पहले सूरत से वडोदरा पहुंचे। यहां रात को होटल में रात बिताई और सुबह अहमबदाबाद पहुंचे। पूरा दिन अहमदाबाद घूमते रहे और फिर रात की बस से जयपुर पहुंचे। जयपुर में एक दिन रुके और वहां से दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली में कुछ घंटे बिताने के बाद वृंदावन पहुंचे और मंदिर के दर्शन के बाद जयपुर लौटे। 30 अप्रैल की सुबह जयपुर से अहमदाबाद आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों के पकड़ लिया। टीचर ने बताया कि इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे पुलिस की पूछताछ में दोनों ने ही कहा कि पिछले दो साल से दोनों के प्रेम संबंध थे। टीचर ने कबूल किया कि करीब एक साल से वह स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी। हाल ही में उसे मालूम हुआ कि वह गर्भवती है। इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी। टीचर का प्लान था कि वह स्टूडेंट के साथ दूसरे शहर में छिपकर रहेगी। पहले बच्चे की स्कूल टीचर थी टीचर ने बयान में बताया कि लड़का जब 5वीं कक्षा में पढ़ता था, तब वह उसके घर जाकर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। इसके बाद वह स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़ाने अपने ही घर बुलाने लगी थी। पुलिस पूछताछ में लड़के ने भी बताया कि टीचर ने एक बार उसके घर पर ही उसका शारिरिक शोषण किया था। पुलिस को एक दिन की रिमांड मिली सूरत की पुणे पुलिस को शिक्षक की एक दिन की रिमांड मिली है। इसलिए जांच के लिए उसे वडोदरा के होटल ले जाएगी। CCTV फुटेज समेत अन्य सबूत भी इकट्ठे किए जाएंगे। शुरुआत में छात्र की उम्र 11 वर्ष बताई गई थी, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि छात्र की उम्र 13 साल से अधिक है। भागने से दो दिन पहले नया सिम कार्ड खरीदा था टीचर ने बयान में कहा कि जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने लड़के के साथ भाग जाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने स्टूडेंट से उसके दो-ती जोड़ी कपड़े मंगवाकर रख लिए थे। भागने से दो दिन पहले ही नया ट्रॉली बैग, स्कूल बैग और सिम कार्ड भी खरीदा था। वहीं, 25 अप्रैल की दोपहर को सूरत से भागने से पहले टीचर ने लड़के के लिए एक जोड़ी नए कपड़े और जूते भी खरीदे थे।

(image/gif)

गुरुग्राम लिव इन पार्टनर मर्डर केस में खुलासा:मुश्ताक ने अजीत नाम बता दोस्ती की; बोला-गला काटते वक्त जान की भीख मांग रही थी 2 May 2025, 1:30 am

हरियाणा के गुरुग्राम में लिव इन पार्टनर पूजा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के आरोप में पकड़े मुश्ताक अहमद ने बताया कि उसने खुद को अजीत बताकर पूजा से फ्रेंडशिप की। फिर भरोसा दिलाने के लिए शादी का ड्रामा किया और लिव इन पार्टनर के तौर पर रहने लगा। उसने पुलिस को बताया कि जब उसने पूजा की हत्या की और गला काटा तो वह हाथ जोड़कर जान की भीख मांग रही थी। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि उसकी नजर पूजा के पैसों और उसकी बेटी पर थी। बता दें कि गुरुग्राम स्पा सेंटर में काम करने वाली पूजा का मुश्ताक ने कत्ल कर दिया था। पूजा की धड़ उत्तराखंड में नेपाल बॉर्डर से मिली लेकिन सिर अभी तक नहीं मिल पाया है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए मुश्ताक ने कैसे कत्ल किया... गुरुग्राम में मुलाकात, हिंदू नाम बताकर बढ़ाई नजदीकियां उत्तराखंड के सितारगंज के गौरीखेड़ा से गिरफ्तार हुए मुश्ताक अहमद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि साल 2022 में पहली बार पूजा से उसकी मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज बस में गुरुग्राम आते वक्त हुई थी। उसने अपना नाम अजीत बताया था। पूजा भी उत्तराखंड की रहने वाली थी, इसलिए उससे आसानी से दोस्ती हो गई। इसके बाद 2022 में उत्तराखंड में पूजा की मां बीमार हो गई थी। मां को देखने के लिए दो से तीन बार पूजा मुश्ताक की टैक्सी लेकर उत्तराखंड गई थी। इससे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। लिव इन में रहने लगे, झांसा देकर शादी भी की आरोपी ने पुलिस को बताया कि नजदीकियां बढ़ीं तो लिव इन में रहने का फैसला किया। दोनों के साथ रहने से किसी को दिक्कत न हो, इसके लिए दोनों ने सितंबर 2024 में शादी भी कर ली थी। आगे बताया कि वह अक्टूबर 2024 में पूजा को छोड़कर अपने घर सितारगंज चला गया और रिश्तेदारी में ही एक मुस्लिम लड़की से निकाह कर लिया। इसका राज न खुले, इसके लिए वह काम होने की बात कहकर कभी गुरुग्राम और कभी सितारगंज आता जाता रहता था। पूजा ने किया हंगामा, बनाई हत्या की प्लानिंग आरोपी के अनुसार, जब पूजा को उसकी शादी का पता चला तो उससे सहन नहीं हुआ। उसने कहा कि जब पहले शादी उससे कर ली थी तो अपनी बिरादरी में दूसरी शादी क्यों की? इस बात को लेकर वह सितारगंज तक आ गई थी। यहां उसने घर में हंगामा किया और पुलिस को शिकायत भी दी। झगड़ा बढ़ने पर आरोपी के घर वालों ने दोनों को घर से निकाल दिया। इसके बाद वह पूजा के साथ गुरुग्राम आ गया। मगर, यहां पूजा उससे इस धोखे को लेकर झगड़ती रहती थी। इस पर उसने पूजा की हत्या की प्लानिंग की। घुमाने के बहाने उत्तराखंड लाया, सुनसान इलाका चुना पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने बताया कि प्लानिंग के तहत वह 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया। वहां से 16 नवंबर को पूजा को घुमाने के लिए नदन्ना नहर जिला उद्यम सिंह नगर में ले गया। नदन्ना नहर के पास काली पुलिया है। यह जगह सुनसान रहती है। इसलिए वह पूजा को बात करने के बहाने पुलिया के पास ले गया। पीछे से गर्दन पर वार किया, पूजा चिल्लाती रही पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने काली पुलिया के पास पूजा से बात करते वक्त उसकी गर्दन पर पीछे से चाकू से वार कर दिया। पूजा को इसका आभास तक न था। चाकू लगते ही उसकी गर्दन से खून की धार बहने लगी। वह बचाओ बचाओ चिल्लाई, लेकिन उस वक्त कोई आसपास नहीं था। इसके बाद मुश्ताक तब तक उसकी गर्दन पर वार करता रहा, जब तक वह धड़ से पूरी तरह अलग नहीं हो गई। इस दौरान पूजा ने उससे जान की भीख भी मांगी। आखिर में पूजा ने उसकी आंखों के सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। धड़ को नाले में फेंका, सिर को थैले में बंद कर पानी में बहाया पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने पूजा की हत्या से लेकर उसके शव को ठिकाने लगाने की पूरी प्लानिंग पहले ही कर ली थी। वह तेज धारदार चाकू, बेडशीट आदि सामान बैग में छुपा कर लाया था। सबसे पहले उसने धड़ को बेडशीट में लपेटकर गठरी बनाई और नाले में फेंक दिया। इसके बाद सिर को प्लास्टिक के थैले में बंद किया और पानी में बहा दिया। वह इस बात से निश्चित था कि यदि पुलिस को शव मिल भी जाए तो उसका सिर न होने की वजह से उसकी पहचान कभी नहीं होगी। भाई ने दुपट्टे से की पहचान, रक्षा बंधन पर पहना था पुलिस ने 30 अप्रैल को उत्तराखंड के खटीमा से काली पुलिया अंडरपास से पूजा का शव बरामद किया। पूजा के भाई आशीष विश्वास को मौके पर बुलाया गया गया था। सिर कटी लाश को देखकर वह फफक पड़ा। बहन के दुपट्टे को देखकर उसने शव की शिनाख्त की। बताया कि रक्षाबंधन पर जब बहन ने उसे राखी बांधी थी तो उसने यही दुपट्टा पहना था। साढ़े पांच महीने से दिन रात वह बहन पूजा की सलामती की दुआ मांग रहा था। पुलिस कैसे मुश्ताक तक पहुंची, 4 पॉइंट्स में जानिए... 1. स्पा सेंटर नहीं पहुंची, बहन तलाशती हुई गुरुग्राम आई पूजा उत्तराखंड के नानकमत्ता की रहने वाली थी। वह भी 2 बच्चों की मां थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था। वह गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करती थी। उसके दोनों बच्चे अपने पिता के पास रहते हैं। वह गुरुग्राम में मुश्ताक के साथ रहती थी। 15 नवंबर के बाद वह न तो स्पा सेंटर पहुंची और न ही उत्तराखंड। उसकी उत्तराखंड में रहने वाली बहन ने उसका फोन लगातार ट्राई किया, लेकिन वह बंद आता रहा। इसके बाद पूर्णिमा 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम पहुंची और सेक्टर-5 थाना पुलिस को उसकी लापता होने की शिकायत दी। 2. पुलिस ने शुरू की जांच, मुश्ताक का नाम सामने आया पूर्णिमा की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सबसे पहले पूजा की कॉल डिटेल्स निकाली गई। इसमें लोकेशन सहित कई जानकारियां सामने आईं। इसी में मुश्ताक का नंबर भी मिला, जिससे उसकी लगातार बात हो रही थी। चूकिं, मुश्ताक उत्तराखंड का रहने वाला था, इसलिए पुलिस की टीम सितारगंज गई। वहां से लिव इन रिलेशनशिप के मामले का पता चला। मुश्ताक के परिजनों ने यह भी बताया कि उन्होंने तो पूजा और मुश्ताक को अक्टूबर में ही घर से निकाल दिया था। इसके बाद से उन दोनों का कोई पता नहीं है। 3. पंक्चर की दुकान भी चलाता था मुश्ताक परिजनों से जानकारी मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मुश्ताक की तलाश सितारगंज से ही शुरू की। उसके मिलने जुलने वालों से बातचीत में पता चला कि मुश्ताक कुछ साल पहले कुटरी गांव में पंक्चर लगाने की दुकान चलाता था। वह सितारगंज और खटीमा दोनों जगह रहता था। इसी बीच वह किराये पर टैक्सी चलाने का काम भी करने लगा। पुलिस ने खटीमा में भी उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। उत्तराखंड के उसके अन्य ठिकानों का भी पता चला, लेकिन पुलिस को वहां से भी कोई सफलता नहीं मिली। 4. साढ़े 5 माह चकमा देता रहा मुश्ताक, आखिर पकड़ा गया गुरुग्राम पुलिस लगातार मुश्ताक की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। गुरुग्राम में वह कहां टैक्सी चलाता था, कहां रहता था, किन-किन से मिलता जुलता था, पुलिस ने सभी जगह और लोगों से बातचीत की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की भी मदद ली। आखिर में पांच महीने बाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की जिस मुश्ताक नाम के टैक्सी ड्राइवर की आपको तलाश है, वह उत्तराखंड के सितारगंज के गौरीखेड़ा में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। पुलिस तलाश रही सिर, आरोपी का रिमांड मिला पुलिस ने पूजा की सिर कटी लाश तो उत्तराखंड से बरामद कर ली है, लेकिन उसका सिर तलाशना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। बुधवार और गुरुवार को कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन पूजा का सिर बरामद नहीं हो पाया। थाना प्रभारी का कहना है कि शव भी काफी गली सड़ी हालत में था। शव का डीएनए करवाया जाएगा, इसलिए शव को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जबकि आरोपी को गुरुग्राम पुलिस अपने साथ ले आई। सिर को तलाशने के लिए गुरुग्राम पुलिस उत्तराखंड की पुलिस के साथ दोबारा सर्च अभियान चलाएगी। सिर तलाशना पुलिस के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि उससे महिला के शव की पहचान पुख्ता हो जाएगी, जो कोर्ट में आरोपी मुश्ताक अहमद को सजा दिलवाने में बड़ा सबूत बनेगा। वहीं, कोर्ट से पुलिस को आरोपी का 6 दिन का रिमांड मिल गया है।

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:अरब सागर में युद्धपोत तैनात, युद्धाभ्यास; पहलगाम हमले पर सुप्रीम कोर्ट बोला- ऐसी अर्जियां मत लाइए; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें 1 May 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की रही। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु रामदेव को फटकार लगाई। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. INS सूरत गुजरात के पोर्ट पर तैनात, अरब सागर में एंटी शिप-एंटी एयरक्राफ्ट युद्धाभ्यास इंडियन नेवी के जंगी जहाज INS सूरत को पहली बार सूरत के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया गया है। नेवी ने अपने सभी वॉरशिप को अलर्ट पर रखा है। अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस की गई। गुजरात के नजदीक कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट पर रखा गया है। अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. ले. नरवाल की पत्नी बोलीं- कश्मीरियों-मुस्लिमों के खिलाफ न जाएं, जिन्होंने लोगों को मारा, उन्हें सजा मिले पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा, 'घटना के बाद लोग जिस तरह से मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं, वो नहीं होना चाहिए। जिन लोगों ने गलत किया है उनको सजा मिलनी चाहिए। हमें सिर्फ शांति और न्याय चाहिए।' 8 दिन में साथ छूट गया: पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी। लेफ्टिनेंट विनय को पत्नी हिमांशी के सामने ही गोली मारी गई थी। विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। विनय तीन साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे। पढ़ें पूरी खबर... 3. पहलगाम हमले की न्यायिक जांच से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिकाकर्ता को फटकार सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की न्यायिक जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा- यह संवेदनशील समय है। पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। क्या आप सिक्योरिटी फोर्स का मनोबल गिराना चाहते हैं। ऐसी याचिकाएं कोर्ट में मत लाइए। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'ऐसी जनहित याचिकाएं दायर करने से पहले जिम्मेदारी से काम लें। देश के प्रति भी आपका कुछ कर्तव्य है। आप रिटायर्ड जज से जांच करने के लिए कह रहे हैं। हम जांच (आतंकी हमले) के एक्सपर्ट कब से बन गए। हमारा काम केवल फैसला सुनाना है।' पढ़ें पूरी खबर... 4. मई से हुए 5 बड़े बदलाव: कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता; वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे पढ़ें पूरी खबर... 5. अजमेर के होटल में आग; 4 लोगों की मौत, 3 एक ही परिवार के राजस्थान के अजमेर में एक होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें गुजरात के दंपती और उनका डेढ़ साल का बेटा शामिल है। वहीं, एक युवक आग से बचने के लिए होटल की चौथी मंजिल से कूद गया। 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया। मां ने मासूम को खिड़की से फेंका: तेजी से फैलती आग की चपेट में एक अन्य बच्चा भी आ गया था। मां ने उसे उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया। आग पर काबू पाने में करीब साढ़े तीन घंटे लगे। चार लोगों की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर... 6. शरबत जिहाद केस: हाईकोर्ट बोला- रामदेव किसी के काबू में नहीं, योग गुरु ने कोर्ट की रोक के बावजूद वीडियो जारी किया दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु रामदेव के नए वीडियो को लेकर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा- रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं हैं। वे अपनी ही दुनिया में जीते हैं। हम उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करेंगे। हम उन्हें यहां बुला रहे हैं। क्या है पूरा मामला: रामदेव ने 3 अप्रैल को बिना नाम लिए हमदर्द कंपनी की रूह अफजा पर 'शरबत जिहाद' का आरोप लगाया था। कोर्ट ने इससे जुड़े वीडियो सभी प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा था। रामदेव ने फिर से ऐसा वीडियो पोस्ट किया। जिसमें हमदर्द के खिलाफ टिप्पणी की गई है। ये नया वीडियो कब आया, इसकी जानकारी नहीं मिली है। मामले में आज सुनवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL-2025: राजस्थान प्लेऑफ रेस से बाहर; मुंबई ने 100 रन से हराया, लगातार छठा मैच जीता राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट पर 217 रन बनाए। 218 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। यह मुंबई की लगातार छठी जीत है। इसी के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। मैच के हाईलाइट्स: मुंबई से सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या 48-48 रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर रायन रिकेलटन ने 61 और रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए। राजस्थान से रियान पराग और महीश तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला। राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। मुंबई से ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, 7 फेरे लिए मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक शख्स ने अस्पताल में शादी रचाई। आदित्य सिंह की मंगेतर नंदिनी 7 दिन से अस्पताल में एडमिट थीं। डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी। लेकिन शादी का अगला शुभ मुहूर्त 2 साल बाद था। इस कारण दोनों परिवारों ने अस्पताल में ही शादी कराने का निर्णय लिया। पढ़ें पूरी खबर... 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कन्या राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत:गोपालगंज में कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी और ड्राइवर गंभीर, दिल्ली जा रहे थे 1 May 2025, 4:38 pm

गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत हो गई। घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास की है। मृतक की पहचान पुणे निवासी पवन प्रकाश पाठक(32) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी ऋचा शांडिल्य और कार चालक अखिलेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पवन की शादी दो महीने पहले बेतिया के ऋचा शांडिल्य (30) से हुई थी। गुरुवार को दोंगा का रस्म पूरा करने के बाद वे किराए की कार से गोरखपुर जा रहे थे। वहां से उन्हें बस से दिल्ली जाना था। पत्नी भी सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। हादसे के बाद की तीन तस्वीरें देखिए घटना के बाद फरार हुए ट्रक को बेतिया पुलिस ने पकड़ लिया है। एसआई मंगल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। --------------------- ये खबर भी पढ़ें कार-बाइक की टक्कर से वकील समेत 2 की मौत:हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गाड़ी पलटी, दूसरी लेन में जाकर मोटरसाईकल से टकराई हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर कार बेकाबू होकर पलट गई। कार पलटते हुए दूसरी लेन में जाकर बाइक सवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार और कार चालक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक सवार की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी वकील कौशल किशोर सिंह के रूप में हुई। वे कोर्ट में होने वाले चुनाव में वोट डालने जा रहे थे। कार चालक की पहचान हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के बेटे विशाल उर्फ गोलू (22) के रूप में हुई। वह सराय की तरफ जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पूरी खबर पढ़े

(image/gif)

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरि​जा व्यास का निधन:गणगौर पर पूजा करते वक्त झुलस गई थीं, एक महीने से अहमदाबाद में चल रहा था इलाज 1 May 2025, 2:40 pm

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस लीडर डॉ. गिरिजा व्यास का निधन हो गया। अहमदाबाद स्थित जायडस हॉस्पिटल में गुरुवार शाम करीब 7:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे एक महीने पहले गणगौर पूजा के दौरान चुन्नी में आग लगने से झुलस गई थीं। 90 प्रतिशत झुलसने से उनकी हालत बिगड़ गई। उनका अहमदाबाद के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि पहले उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था, लेकिन दो दिन से तबीयत फिर बिगड़ गई थी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया- डॉ. गिरिजा व्यास का पार्थिव शरीर देर रात तक उदयपुर लेकर आएंगे। शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके देत्य मगरी आवास पर रखा जाएगा। शाम 4 बजे उदयपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गिरिजा व्यास के निधन पर कांग्रेस के नेताओं ने शोक जताया है। महिलाओं के लिए काफी काम गिरिजा व्यास केंद्र और राज्य में मंत्री रहीं। वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रहीं। उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए महिलाओं के कल्याण को लेकर कई काम किए। गिरिजा व्यास ने 2018 में आखिरी विधानसभा चुनाव उदयपुर शहर सीट से लड़ा था। उनको बीजेपी के गुलाबचंद कटारिया ने हराया था। गिरिजा व्यास राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भी बहुत नजदीक रहीं। 31 मार्च को घर पर झुलसी थीं डॉ. गिरिजा व्यास 31 मार्च को उदयपुर के देत्यमगरी स्थित आवास पर गणगौर का पूजन कर रही थीं। दीपक के कारण उनकी चुन्नी में आग लग गई। घर में ही काम करने वाले एक व्यक्ति ने उनको संभाला। उदयपुर में निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहां से उनको अहमदाबाद रेफर किया गया था। नाथद्वारा में जन्मी थीं गिरिजा राजसमंद जिले के नाथद्वारा में जन्मी गिरिजा के पिता स्वतंत्रता सेनानी थे। मां शिक्षिका थीं। उन्होंने उदयपुर में आकर उदयपुर यूनिवर्सिटी (वर्तमान में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी) से स्नातक और स्नातकोत्तर किया था। बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। उन्होंने उदयपुर के सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के दर्शनशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के रूप में भी काम किया था। गिरिजा व्यास के निधन पर नेताओं ने जताया शोक तस्वीरों में देखें डॉ. गिरिजा व्यास का राजनीतिक सफर... यह खबर भी पढ़ें... पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की हालत नाजुक:90% झुलसी, डॉक्टर बोले- ब्रेन हेमरेज भी हुआ; भाई ने कहा- सिर्फ ICU में भर्ती कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की हालत नाजुक बनी हुई है। गणगौर पूजन के दौरान वह 90 प्रतिशत झुलस गईं। डॉक्टर ने कहा- ब्रेन हेमरेज भी हुआ। फिलहाल उन्हें अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/jpeg)

नमो भारत का मोदीपुरम तक हुआ ट्रायल:जून महीने में कीजिए महज 55 मिनट में मोदीपुरम से दिल्ली तक का सफर 1 May 2025, 2:26 pm

नमो भारत ट्रेन गुरुवार को कॉरिडोर के आखिरी स्टेशन मोदीपुरम तक पहुंच गई। नमो भारत का शताब्दीनगर स्टेशन से मोदीपुरम तक ट्रायल रन शुरू हो गया है। जून महीने में मोदीपुरम से लोग नमो भारत द्वारा दिल्ली तक का सफर महज 55 मिनट में पूरा कर सकेंगे। इसी के साथ मेट्रो भी शहर में दौड़ने लगेगी। अब तक नमो भारत का न्यू अशोक नगर दिल्ली तथा ​​​​​​ सराय काले खां और मेरठ साउथ तथा शताब्दी नगर के बीच ट्रायल रन किए जा रहा था। गुरुवार को ट्रायल रन के दौरान नमो भारत ट्रेन को शताब्दी नगर से बेगमपुल होते हुए मोदीपुरम स्टेशन तक चलाया गया। ट्रायल के दौरान नमो भारत की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस कॉरिडोर पर मेरठ में अंडरग्राउंड सेक्शन का पहला स्टेशन मेरठ सेंट्रल है, जहां केवल मेट्रो का स्टॉप होगा। ये स्टेशन फुटबॉल चौक के नजदीक है, जिसके बाद भैंसाली और बेगमपुल स्टेशन भी अंडरग्राउंड सेक्शन का हिस्सा बनाए गए हैं। बेगमपुल स्टेशन पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सेवाएं मिलेंगी। बाकी दोनों स्टेशनों पर केवल मेरठ मेट्रो का स्टॉप होगा। टैंक चौराहा (बेगमपुल के नजदीक) से फिर मेरठ में एलिवेटेड सेक्शन शुरू होता है, जिसमें एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नॉर्थ और मोदीपुरम स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें से मोदीपुरम स्टेशन पर नमो भारत का स्टॉप होगा, बाकी तीन स्टेशन केवल मेरठ मेट्रो के रखे गए हैं। इससे पहले मेरठ साउथ से शताब्दी नगर तक नमो भारत के सफल ट्रायल रन किए गए। वहीं, मेरठ सेंट्रल तक के सेक्शन में मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन भी जारी है। मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड बनाया गया है। इसके लिए तीन अंडरग्राउंड समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। मेरठ में मेरठ साउथ के बाद शताब्दी नगर, बेगमपुल (अंडरग्राउंड) और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत व मेरठ मेट्रो दोनों की सेवाएं मिलेंगी। इन स्टेशनों को एक प्रमुख ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां से नमो भारत और मेट्रो के अलावा ऑटो, टैक्सी और बस तक की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वर्तमान में नमो भारत ट्रेन न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच 55 किलोमीटर के सेक्शन में परिचालित हो रही है। जिनमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ समेत 11 स्टेशन शामिल हैं। दिल्ली-मेरठ के बीच 82 किलोमीटर संपूर्ण नमो भारत कॉरिडोर के परिचालित होने से ये दूरी महज 55 मिनट में पूरी हो जाएगी। मेरठ मेट्रो समेत इस पूरी परियोजना को जून तक संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है।

(image/jpeg)

नारनौल में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी से 74 लाख ठगे:दिल्ली से 2 ठगों को किया गिरफ्तार; क्रिप्टो करेंसी में निवेश का दिया था झांसा 1 May 2025, 11:36 am

हरियाणा के नारनौल में एयर फोर्स से रिटायर्ड व्यक्ति के साथ 74 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राजुदीन आजादपुर दिल्ली हाल आबाद समता विहार मुकन्दपुरा दिल्ली और महेन्द्र निवासी सादीनगर आजादपुर दिल्ली के रूप में हुई है। जांच में पुलिस ने पता लगाया कि ठगी के मामले में संलिप्त फर्म का बैंक खाता आरोपियों के नाम पर खुला हुआ था। ठगी की राशि आरोपियों के बैंक खाते में गई थी। दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इन्वेस्टमेंट के नाम पर की ठगी आरोपियों ने टेलीग्राम टास्क और इन्वेस्टमेंट के नाम पर करीब 74 लाख रुपए ठग लिए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फ्रॉड की सारी राशि को फ्रीज करा दिया था। पुलिस ने मामले में संबंधित कंपनियों से पत्राचार कर आरोपी का पता लगाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पता लगाया कि फर्म के खाते के खिलाफ देशभर में करीब 236 शिकायतें हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अक्षय निवासी पटेल मोहल्ला कस्बा और थाना बाबई जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश को पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी की फर्म का साइबर ठगी की वारदात में प्रयोग हुआ था। यूट्यूब पर आया था विज्ञापन शिकायतकर्ता ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह वायु सेवा से सेवानिवृत है। जनवरी 2024 में उसने यूट्यूब पर एक विज्ञापन (ऐड) देखा, जो शेयर मार्केट में निवेश के संबंध में जानकारी, ट्रेनिंग और सलाह देने के बारे में था। जिसमें एक वेब लिंक दिया हुआ था। जो विज्ञापन देखकर उसने लिंक पर क्लिक किया तो वह एक ग्रुप से जुड़ गया। वहां पर एक व्यक्ति ने अपना परिचय शेयर मार्केट ट्रेडिंग इंस्टीट्यूट के डीन के रूप में दिया। जिनकी बातों से प्रभावित होकर उसने ग्रुप की क्लासों को अटेंड करना आरंभ कर दिया। उक्त ग्रुप के लोगों ने बातों से उसे प्रभावित कर लिया और अप्रैल 2024 में क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताकर निवेश के बारे में सुझाव दिया गया। क्रिप्टो करेंसी में जमा कराए 50 लाख इसके बाद डीन ने सलाह दी की एक्सचेंज 120 डॉलर का बोनस नए सदस्यों को दे रहा है। इसलिए बोनस राशि से ग्रुप में मौजूद नए सदस्य स्वयं की कोई धनराशि निवेश में लगाए बिना शिकायतकर्ता ने एक्सचेंज में खुद को रजिस्टर्ड कर दिया और बोनस की राशि 120 डॉलर हासिल करके क्रिप्टो करेंसी में व्यापार करना आरंभ कर दिया। जून 2024 में उसने लगभग 50 लाख रुपए जमा करवा दिए। जब क्रिप्टोकरेंसी का ड्रा घोषित हुआ तो उसे 48 हजार 645 कॉइंस प्राप्त हुए। जिनकी कीमत उस दिन के भाव के अनुसार 26 करोड़ रुपए से भी अधिक थी। दोबारा वेरिफिकेशन के नाम पर जमा कराए जब उसने रुपए विड्राल करने चाहे तो एक्सचेंज के अकाउंट मैनेजर ने कहा कि यूके एजेंसी एफसीए और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा भारत के खातों की वित्तीय लेनदेन की जांच के निर्देशानुसार सभी भारतीय खाता धारकों को यह सिद्ध करना होगा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं हैं। इसके लिए उन्हें अपने अकाउंट के द्वारा उनके अकाउंट में मौजूद धन राशि का एक परसेंट अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए जमा करवाना होगा। इस पर शिकायतकर्ता को शक हुआ, उसने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

(image/jpeg)

केदारनाथ मंदिर 10 हजार KG फूलों से सजाया गया:वडोदरा के 220 भक्तों ने सजाया, 8 राज्यों और 3 देशों से मंगवाए गए फूल 1 May 2025, 10:56 am

चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को खुल गए हैं। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे। इसके बाद 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। ऐतिहासिक मंदिर को 10 हजार किलोग्राम फूलों से सजाया गया है। इसमें 45 तरह के फूल शामिल हैं। ये फूल 8 राज्य और 3 देशों से मंगवाए गए हैं। शृंगार वडोदरा और कोलकाता के कारीगर कर रहे हैं। केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद 6 महीनों तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। जून से अगस्त के बीच अगर मौसम सही रहता है, तो इस बार 25 लाख से ज्यादा लोगों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है। केदारनाथ मंदिर के शृंगार की तस्वीरें... केदारनाथ मंदिर का सबसे पहले बाहरी द्वार खुलेगा केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीमाशंकर लिंग शिवाचार्य ने कहा- केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार सुबह 7 बजे खुलेंगे। उससे पहले सैन्य मौजूदगी और पुष्प सज्जा के साथ अनुष्ठान किए जाएंगे। सबसे पहले बाहरी द्वार खुलेगा, फिर भीतरी द्वार। शुरुआत में पुजारी समेत केवल 4 लोग ही प्रवेश करेंगे। पहली पूजा उसी विधि से होगी, जैसी छह महीने तक बंद पूजा के दौरान होती है। यह निरंतरता ही केदारनाथ को एक शक्तिशाली आध्यात्मिक प्रतीक बनाती है। क्या बोले श्रद्धालु जर्मनी से केदारनाथ पहुंची एक श्रद्धालु मेखला ने कहा- यह स्थान अत्यंत ऊर्जावान है। यह स्वर्ग के बहुत करीब है। मुझे लगता है कि यह जगह भगवान शिव का आंतरिक आह्वान है। केदारनाथ की यात्रा पर आए एक श्रद्धालु ने बताया- यात्रा के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। विश्राम की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। मौसम भी हमारे लिए अनुकूल है। प्रशासन हमें हर समय मार्गदर्शन कररहा है, जिससे हमें कोई परेशानी न हो। --------------------------------------------- चारधाम यात्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... गंगोत्री-यमुनोत्री के पट खुले, श्रद्धालु बोले- आने में डर लगा, लोगों में पहलगाम हमले का गुस्सा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। यमुनोत्री धाम में पहले दिन शाम 5 बजे तक 7 हजार लोगों ने दर्शन किए। गंगोत्री धाम में मां गंगा के जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। यहां पहले दिन करीब 6 हजार तीर्थ यात्री पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें... गंगोत्री-यमुनोत्री से केदारनाथ-बद्रीनाथ तक के बारे में सब कुछ 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई। इस बार 50 लाख से ज्यादा यात्रियों के चारधाम पहुंचने की उम्मीद है। हमने यात्रा शुरू होने के पहले उत्तराखंड पहुंचकर चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के रूट देखे और आपके लिए एक टूरिस्ट फ्रेंडली चारधाम यात्रा गाइड और रूट मैप बनाया है। पढ़िए पूरी खबर…

(image/gif)

गुजरात के खेड़ा में 5 भाई-बहनों समेत 6 की मौत:नदी में नहाते समय सभी डूबे, गर्मी की छुट्टियां बिताने चाचा के घर आए थे 1 May 2025, 8:17 am

गुजरात में खेड़ा जिले के महमदाबाद में बुधवार शाम को नदी में डूबने से मामा-बुआ के 5 बच्चों समेत 6 की मौत हो गई। देर रात तक चार के शव निकाल लिए गए थे। जबकि, आज सुबह दो अन्य शव निकाले गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए और सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। कनीज गांव के सरपंच ने बताया कि यहां रहने वाले सोलंकी परिवार के लोग हादसे का शिकार हुए हैं। गर्मी की छुट्टियां होने के चलते रामजीभाई सोलंकी के यहां उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। बुधवार की शाम परिवार के 6 सदस्य मेश्वो नदी में में नहाने गए थे। इसी दौरान गहराई में जाने से 2-3 लोग डूबने लगे। इन्हें बचाने के लिए अन्य लोग कूदे और सभी डूब गए। आज सुबह निकाले गए दो और शव सूचना मिलने ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। इसके बाद गांव के लोगों की मदद से इनकी तलाश शुरू की गई। घटना के बाद कलेक्टर, जिला पुलिस प्रमुख, खेड़ा प्रांत और स्थानीय विधायक सहित अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी शव नहीं मिले तो नाडियाड फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। पांच घंटे की मशक्कत के बाद देर रात देर रात तक भूमिकाबेन जादव (उम्र 14), ध्रुव सोलंकी (उम्र 15), दिव्याबेन सोलंकी (उम्र 22) और फल्गुनीबेन सोलंकी (उम्र 21) के शव निकाल लिए गए थे। आज सुबह जिनल सोलंकी (उम्र 24) और मयूर सोलंकी (उम्र 19) के शव निकाल गए। इनमें से भूमिकाबेन जादव और दिव्याबेन सोलंकी गांव के ही जबकि अन्य मृतक अहमदाबाद के नरोडा के रहने वाले थे। 2 महीने पहले ही हुई थी मृतक जीनल की शादी गौरतलब है कि मृतक जीनल की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। जीनल छुट्टियों में अपने चाचा के घर आई थी। जीनल भी अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ नदी पहुंची थी। तेज गर्मी के चलते यहां सभी लोग नदी में नहाने लगे और इतना बड़ा हादसा हो गया। हादसे की ये खबरें भी पढ़ें... शाहजहांपुर में 3 बच्चे नदी में डूबे:एक-दूसरे को बचाने में हुआ हादसा शाहजहांपुर में बकरी चराने गए 3 बच्चे नदी में डूबे। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मामूड़ी के तीन बच्चे गर्रा नदी में डूब गए। तीनों बच्चे बकरी चराने नदी किनारे गए थे। बच्चों की उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले एक बच्चा नदी में डूबा। उसे बचाने अन्य बच्चे भी कूद गए। पूरी खबर पढ़ें... नदी में गिरी BJP कार्यकर्ताओं की बोलेरो..2 मौत:PM की सभा में शामिल होने जा रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बोलेरो हादसे का शिकार हुई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बोलेरो एक महिला को रौंदते हुए पुल में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

Maharashtra Day: 'मजबूत महाराष्ट्र की ओर बढ़ते कदम', राज्यपाल राधाकृष्णन ने प्रगतिशील राज्य बनाने पर दिया जोर 1 May 2025, 7:15 am

Maharashtra Day: 'मजबूत महाराष्ट्र की ओर बढ़ते कदम', राज्यपाल राधाकृष्णन ने प्रगतिशील राज्य बनाने पर दिया जोर, Committed to building inclusive, progressive and developed Maharashtra: Governor

Caste Census: जाति जनगणना पर बोले राउत- फैसला राहुल गांधी की जीत, लेकिन पहलगाम हमले से ध्यान भटकाने की कोशिश 1 May 2025, 1:59 am

Caste Census: जाति जनगणना पर बोले राउत- फैसला राहुल गांधी की जीत, लेकिन पहलगाम हमले से ध्यान भटकाने की कोशिश, Credit goes to Rahul for caste census but timing of Centre's decision suspect, says Raut News In Hindi

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पहलगाम हमला: राहुल बोले- मोदी एक्शन लें; पाकिस्तान के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद; जातिगत जनगणना होगी; अमूल दूध मंहगा; और बहुत कुछ 30 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पहलगाम हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान की रही। एक खबर केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले की रही। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से गठन; राहुल बोले- नरेंद्र मोदी एक्शन लें, समय बर्बाद नहीं करना चाहिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का नए सिरे से गठन किया। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी इसके चेयरमैन होंगे। बोर्ड में 6 सदस्य भी होंगे। PM मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) में ये फैसला लिया गया। उधर, पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। यहां से पाकिस्तानी झंडे भी हटा लिए हैं। वहीं राहुल गांधी ने कहा- मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने किया, वे जहां भी हैं, उन्हें भुगतना होगा। और पूरी तरह से सजा देनी होगी। उन्हें आलतू-फालतू तरीके से नहीं बल्कि पूरी तरह से सजा देनी होगी। ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। हमने क्लियर लाइन दी है कि जो हुआ है वह स्वीकार नहीं है। पूरा विपक्ष 100% समर्थन दे रहा है। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना होगा और वह भी सख्त। सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. देश में आजादी के बाद पहली बार जाति जनगणना होगी, बिहार चुनाव से पहले केंद्र का फैसला आजादी के बाद देश में पहली बार जाति जनगणना कराई जाएगी। केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसे मूल जनगणना के साथ ही कराया जाएगा। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसकी मांग करते रहे हैं। इस साल के आखिर में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी ने कहा, 'हम इसे सपोर्ट करते हैं, लेकिन सरकार को इसकी समय सीमा बतानी होगी।' जनगणना सितंबर में शुरू हो सकती है: जनगणना की शुरुआत सितंबर में हो सकती है। हालांकि प्रोसेस पूरी होने में एक साल लगेगा। ऐसे में जनगणना के अंतिम आंकड़े 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में मिल सकेंगे। देश में पिछली जनगणना 2011 में हुई थी। इसे हर 10 साल में किया जाता है। इस हिसाब से 2021 में अगली जनगणना होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. राहुल पहलगाम में मारे गए शुभम के परिवार से मिले; बोले-मैंने भी पिता-दादी को खोने का दर्द झेला राहुल गांधी यूपी दौरे के दूसरे दिन कानपुर पहुंचे। यहां पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल को देखकर रोने लगीं। इस पर राहुल ने उन्हें गले लगा लिया और सांत्वना दी। ऐशन्या ने राहुल को पहलगाम में हुई घटना के बारे में सब कुछ बताया। पढ़ें पूरी खबर... 4. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा शुरू; पहले दिन 22 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराए अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई। 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमूल दूध भी ₹2 महंगा, नई कीमतें आज से लागू होंगी, एक दिन पहले मदर डेयरी ने दाम बढ़ाए थे मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें 1 मई 2025 से लागू होंगी। पढ़ें पूरी खबर... 6. एशियन गेम्स में क्रिकेट फिर से शामिल; 2026 में चौथी बार इस गेम्स का हिस्सा होगा ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) ने एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट को फिर शामिल किया है। क्रिकेट चौथी बार एशियन गेम्स का हिस्सा होगा। 2022 में हांगझोऊ चीन में हुए एशियन गेम्स का विजेता भारत था। 20वां एशियन गेम्स जापान के ऐची और नागोया में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 तक होगा। इसमें करीब 15,000 एथलीट शामिल होंगे। ओलिंपिक 2028 में भी खेल जाएगा क्रिकेट: क्रिकेट का खेल एक सदी से भी ज्यादा समय के बाद LA 2028 में ओलिंपिक में वापसी करने वाला है। इससे पहले पेरिस 1900 में क्रिकेट सिर्फ एक ही बार खेला गया था। जब ग्रेट ब्रिटेन ने टेस्ट मैच में फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL 2025: 5 बार की चैंपियन चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर, पंजाब ने 4 विकेट से हराया 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई 19.2 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब ने जीत का टारगेट 19.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। पंजाब ने चेन्नई को उसी के घर में लगातार तीसरे मैच में हराया है। मैच के हाईलाइट्स: चेन्नई से सैम करन ने 88 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन बनाए। पंजाब से युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली। अर्शदीप सिंह और मार्को येन्सन ने 2-2 विकेट लिए। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन की पारी खेली। चेन्नई से खलील अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... पपेट ग्लव्स से दिया गिद्ध के बच्चे को खाना न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में 30 साल बाद किंग वल्चर का बच्चा जन्मा है। यह गिद्ध की दुर्लभ प्रजाति है। इस बच्चे को मां गिद्ध जैसे दिखने वाले पपेट ग्लव्स से खाना खिलाया जा रहा है, ताकि बच्चा अपनी प्रजाति के पक्षियों से जुड़ाव महसूस करे। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। मकर राशि वालों के बिजनेस में कुछ नया हो सकता है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

मोरबी ब्रिज हादसा, आरोपियों की डिस्चार्ज याचिका खारिज:जयसुख पटेल समेत 10 ने लगाई थी गुहार, हादसे में 135 लोगों की हुई थी मौत 30 Apr 2025, 12:55 pm

मोरबी सेशन कोर्ट ने मोरबी ब्रिज दुर्घटना मामले में ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल सहित 10 आरोपियों की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी है। आरोपियों ने आरोप मुक्त करने के लिए आवेदन दायर कर तर्क दिया था कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और 308 के तहत दर्ज अपराध कोई अपराध नहीं बनता। दोनों धाराओं में क्रमशः आजीवन कारावास और 10 वर्ष कारावास की सजा का प्रावधान है। वहीं, इन पर लगी अन्य धाराएं, जिनके खिलाफ जयसुख पटेल और अन्य आरोपियों ने आरोप मुक्त करने की मांग नहीं की है, उनमें केवल 3 महीने से 6 महीने की सजा का प्रावधान है। इसलिए, आरोपियों ने आजीवन कैद या 10 साल के जेल से बचने के लिए मोरबी सेशन कोर्ट में डिस्चार्ज याचिका दायर की थी। लेकिन अदालत ने सरकारी वकील की दलीलों को स्वीकार करते हुए सभी आरोपियों की डिस्चार्ज याचिकाओं को खारिज कर दिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू किया जाएगा सरकारी वकील विजय जानी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मोरबी सस्पेंशन ब्रिज मामले में जयसुख पटेल समेत सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपियों ने धारा 304 और 308 से मुक्त करने के लिए याचिका दायकर की थी। धारा 304 में आजीवन कारावास और धारा 308 में 10 वर्ष कारावास का प्रावधान है। याचिका में शेष धाराओं का कोई उल्लेख नहीं है। लेकिन इन बाकी धाराओं के तहत सिर्फ 3 से 6 महीने की सजा का प्रावधान है और इतनी सजा आरोपी पहले ही काट चुके हैं। इसलिए, सरकारी वकील के तौर पर हमने अदालत में कहा कि इस घटना में 135 लोगों की मौत हुई है और एसआईटी की रिपोर्ट भी रिकॉर्ड में है। उन सभी को तो छोड़िए, इस मामले में एक भी आरोपी को बरी नहीं किया जा सकता। अदालत ने इस तर्क को बरकरार रखा है। ओरेवा ग्रुप इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। क्योंकि ओरेवा ग्रुप द्वारा जिस पुल की मरम्मत की गई थी, उसका काम देवप्रकाश सॉल्यूशंस को दिया गया था, जो कि कोई मान्यता प्राप्त संगठन नहीं है और उसे इस तरह के काम का अनुभव भी नहीं था। इसलिए, अदालत ने आरोपियों द्वारा दायर सभी पांच याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इसलिए अब आरोपी पर आरोप लगाए जाएंगे और मुकदमा चलाया जाएगा। फिलहाल हैंगिंग ब्रिज मामले में जमानत पर ये 10 आरोपी इस मामले में ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल, ओरेवा के मैनेजर दीपक नवीनचंद्र पारेख और दिनेश महसुखरे दवे के साथ ही मेंटेनेंस एजेंसी के देवांग प्रकाशभाई परमार और प्रकाश लालजीभाई परमार के अलावा मनसुखभाई वलजीभाई टोपिया, मदेवभाई लाखाभाई सोलंकी, अल्पेशभाई गलाभाई गोहिल, दिलीपभाई गलाभाई गोहिल और मुकेशभाई दलसिंगभाई चौहान जमानत पर हैं। 30 अक्टूबर, 2022 को हुआ था हादसा उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर 2022 को मोरबी में एक सस्पेंशन ब्रिज के ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना के दिन 3,165 लोगों को टिकट जारी किए गए थे। हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्ट नियम नहीं थे कि एक बार में कितने लोगों को पुल पर जाने की अनुमति दी जा सकती है या कितने टिकट जारी किए जा सकते हैं। पीड़ित एसोसिएशन ने भी नगर पालिका और कलेक्टर को आरोपी बनाने के लिए याचिका दायर की है। ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोग, यही हादसे की वजह ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते इस पर करीब 500 लोग जमा थे। यही हादसे की वजह बना। भास्कर को मोरबी के भाजपा सांसद मोहन कुंडारिया ने बताया कि ब्रिज टूटने से जहां लोग गिरे, वहां 15 फीट तक पानी था। कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन कई लोग झूले पर अटके रहे। 140 साल से भी ज्यादा पुराना था ब्रिज करीब 765 फीट लंबा मोरबी का यह सस्पेंशन ब्रिज 140 साल से भी ज्यादा पुराना था। इस ब्रिज का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेम्पल ने किया था। यह उस समय लगभग 3.5 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ था। उस समय इस पुल को बनाने का पूरा सामान इंग्लैंड से ही मंगाया गया था। इसके बाद इस पुल का कई बार रेनोवेशन किया जा चुका है। हाल ही में दिवाली से पहले इसके मरम्मत का काम 2 करोड़ की लागत से किया गया था।

(image/gif)

अहमदाबाद में महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर बचाई जान:नीचे खड़े लोगों ने चादर-गद्दों से बचाई जान, बिल्डिंग की दो मंजिलों में लगी थी आग 30 Apr 2025, 10:40 am

अहमदाबाद के इंदिरा ब्रिज के पास स्थित अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी की एक बिल्डिंग में मंगलवार शाम आग लग गई, जिसमें 5 लोग झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिल्डिंग में आग के बेकाबू होने पर एक महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। नीचे खड़े लोगों ने चादर और गद्दों की मदद से महिला को जमीन पर नहीं गिरने दिया और महिला की जान बच गई। आग चौथी मंजिल पर लगी और तेजी से पांचवीं मंजिल तक फैल गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू के लिए इलेक्ट्रानिक सीढ़ी मंगवाई और लोगों को बाहर निकाला। बिल्डिंग के नीचे स्थानीय लोग और फायरकर्मी गद्दे और चादरें लेकर खड़े थे ताकि ऊपर से कूदने वाले लोगों को बचाया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग चौथी मंजिल में लगे एक एसी में लगी थी। इसके बाद शॉर्ट सर्किट से आग पूरे फ्लोर में फैल गई और पांचवीं मंजिल तक पहुंच थी। फायर ब्रिगेड ने लोगों का रेस्क्यू किया और आग पर काबू पाया। इमारत में आग की वजह से इंदिरा ब्रिज सर्किल की मुख्य सड़क पर डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। घायलों के नाम... मयंक परमार ज्योति बेन सिंधी राजूभाई लखवानी भूमिका बेन वनराज भाई डाभी नीचे देखें, हादसे की अन्य तस्वीरें...

(image/gif)

Terror Attack: 'हिंदू हो क्या, कश्मीर से नहीं लगते', शख्स का दावा- हमले से एक दिन पहले संदिग्ध आतंकी ने की बात 30 Apr 2025, 5:35 am

Terror Attack: 'हिंदू हो क्या, कश्मीर से नहीं लगते', शख्स का दावा- हमले से एक दिन पहले संदिग्ध आतंकी ने की बात, Maharashtra man claims terror suspect spoke to him day before Pahalgam attack News In Hindi

Maharashtra: बिहार के IPS देवेन भारती मुंबई CP बने; दिशा सालियान केस में जवाब के लिए सरकार को 15 दिन का समय 30 Apr 2025, 5:06 am

Maharashtra: पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला; युवती ने 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, Maharashtra updates Mumbai pune thane education politics crime and other news in hindi

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PM ने सेनाओं को खुली छूट दी; कांग्रेस ने 'PM गायब' वाली पोस्ट डिलीट की; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें 29 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की रही, जिसमें उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए सेनाओं को खुली छूट दी। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. पहलगाम हमला: PM बोले- सेना को टारगेट, समय और हमले का तरीका तय करने की पूरी छूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ तीनों सेनाओं को खुली छूट दी है। PM ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, NSA अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। PM मोदी ने कहा- आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करें।' अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. पहलगाम हमला-कांग्रेस ने 'PM गायब' पोस्टर वाला पोस्ट डिलीट किया, BJP ने जवाब में कांग्रेस को 'पाकिस्तान के यार' कहा था पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने PM मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधा। कांग्रेस ने X हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने शख्स का सिर कटा हुआ है। इसके जवाब में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पोस्टर जारी किया। इसमें राहुल जैसी सफेद टीशर्ट पहने व्यक्ति को पीठ पीछे चाकू लिए दिखाया गया है। हालांकि, विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दी। BJP ने कांग्रेस को 'लश्कर-ए-पाकिस्तान' कहा: कांग्रेस की पोस्ट को पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को हुई सर्वदलीय बैठक से जोड़कर देखा जा रहा था। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए थे। कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल हों। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान है। पढ़ें पूरी खबर... 3. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पेगासस रिपोर्ट पब्लिक नहीं होगी, देश की सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट का खुलासा नहीं होगा सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा- देश की सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ी किसी भी रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया जाएगा। व्यक्तिगत आशंकाओं का समाधान किया जा सकता है, लेकिन टेक्निकल पैनल की रिपोर्ट सड़कों पर चर्चा के लिए नहीं हो सकती। इस बात की जांच करनी होगी कि जानकारी किस हद तक साझा की जा सकती है। अगली सुनवाई 30 जुलाई को: मामले की सुनवाई 30 जुलाई को होगी। 2021 में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार ने 2017 से 2019 के दौरान 300 भारतीयों की पेगासस स्पाइवेयर के जरिए जासूसी की। इनमें पत्रकार, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, विपक्ष के नेता और बिजनेसमैन शामिल थे। अगस्त 2021 में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर... 4. PAK हैकर्स ने राजस्थान सरकार की वेबसाइट हैक की, लिखा- अगला हमला गोलियों से नहीं टेक्नोलॉजी से होगा पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान सरकार की वेबसाइट हैक कर ली। हैकर्स ने शिक्षा विभाग की साइट पर लिखा- अगला हमला गोलियों से नहीं टेक्नोलॉजी से होगा। शिक्षा विभाग ने वेबसाइट को रिकवर कर लिया है। पाकिस्तानी हैकर्स ने आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर और रानीखेत की वेबसाइट्स भी हैक करने की कोशिश की। एक दिन पहले भी वेबसाइट हैक की थी: सोमवार रात पाकिस्तानी हैकर्स ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की वेबसाइट को हैक कर इसी तरह की पोस्ट की थी। हालांकि, इन दोनों वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर... 5. शौर्य चक्र विजेता मुदासिर की मां पाकिस्तान डिपोर्ट नहीं होंगी; पुलिस ने खबर को झूठ बताया कश्मीर में रहने वाले 59 पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा रहा है। इनमें CRPF जवान की पाकिस्तान की रहने वाली पत्नी भी शामिल है। पहले शौर्य चक्र विजेता (मरणोपरांत) जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान की मां को भी डिपोर्ट किए जाने की खबरें चल रही थीं, जिसे पुलिस ने झूठा बताया। मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की रहने वाली हैं। वे 45 साल से उरी में रह रही हैं। शमीमा के बहनोई मोहम्मद यूनुस ने बताया- मुदासिर की मां घर लौट आई हैं। उन्हें डिपोर्टेशन के लिए नहीं ले जाया गया था। हम भारत सरकार के आभारी हैं। पढ़ें पूरी खबर... 6. राम मंदिर का निर्माण 5 जून को पूरा होगा; शिखर पर 42 फीट ऊंचा धर्म ध्वज दंड लगाया राम मंदिर का निर्माण 5 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी। मंदिर के परकोटे पर बने राम दरबार और 6 मंदिरों की पूजा भी इसी दिन होगी। मंदिर के शिखर पर 42 फीट ऊंचा ध्वजदंड लगाया गया है। शिखर 161 फीट ऊंचा है। ध्वज लगने के बाद मंदिर की ऊंचाई 203 फीट होगी। मंदिर के परकोटे में मूर्तियां स्थापित होंगी: राम मंदिर के 800 मीटर लंबे परकोटे में बने 6 मंदिरों का निर्माण पूरा हो चुका है। इन मंदिरों में मूर्तियों को स्थापित करने की प्रक्रिया 30 अप्रैल अक्षय तृतीया से शुरू होगी। इसके लिए सभी मंदिरों में सफेद संगमरमर से बने 2 फीट ऊंचे सिंहासन भी तैयार कर दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL 2025: दिल्ली के घर में 8 साल बाद जीता कोलकाता; कैपिटल्स को 14 रन से हराया कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 8 साल बाद जीती है। पिछली जीत 2017 के सीजन में मिली थी। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। कोलकाता ने 28वीं बार 200 प्लस स्कोर बनाया। 205 रन का टारगेट चेज कर रही दिल्ली 20 ओवर के बाद 9 विकेट पर 190 रन बना सकी। मैच के हाईलाइट्स: दिल्ली से फाफ डु प्लेसिस ने 62, अक्षर पटेल ने 43 और विपराज निगम ने 38 रन बनाए। KKR की ओर से सुनील नरेन ने 3 विकेट झटके। उन्होंने केएल राहुल को रनआउट भी किया। वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले। अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिले। अंगकृष रघुवंशी ने 44, रिंकू सिंह ने 36 रन का योगदान दिया। दिल्ली के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... एक हाथ से टॉयलेट पेपर रोल सजाने का रिकॉर्ड अमेरिका के एक शख्स ने एक हाथ से 10 टॉयलेट पेपर रोल को एक के ऊपर एक रखने का रिकॉर्ड बनाया है। डेविड रश ने 5.38 सेकेंड में ये रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड 5.45 सेकेंड का था। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों के बिजनेस के लिए नया प्रयोग फायदेमंद रहेगा। कर्क राशि वालों के मुश्किल काम अचानक पूरे हो सकते हैं। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

महाराष्ट्र: औरंगजेब व अन्य आक्रांताओं की कब्र हटाना CM फडणवीस का पहला कर्तव्य, द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य 29 Apr 2025, 10:23 pm

महाराष्ट्र: औरंगजेब व अन्य आक्रांताओं की कब्र हटाना CM फडणवीस का पहला कर्तव्य, द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य

Maharashtra: मुंबई पुलिस कराएगी स्कूलों की सुरक्षा का ऑडिट, रिश्वत मांगने पर तलाठी के खिलाफ मुकदमा 29 Apr 2025, 4:29 am

Maharashtra: मुंबई के शोरूम में लगी आग, दमकल की मशक्कत जारी; सीमेंट गोदाम में मिली आठ करोड़ की मेफेड्रॉन

अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर एक्शन:गुजरात हाईकोर्ट ने भी स्टे की याचिका ठुकराई, सरकार बोली- चार बांग्लादेशी अलकायदा से जुड़े 29 Apr 2025, 2:51 am

अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार से बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात पुलिस ने सोमवार रात से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। यहां 50 बुलडोजर और 36 डंपर लगाए गए हैं। अब तक की 2000 वर्ग गज यानी 18 हजार वर्ग फुट में फैले क्षेत्र के अतिक्रमण को साफ किया जा चुका है। पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में तैनात हैं। गुजरात हाईकोर्ट ने स्टे की याचिका खारिज की हाईकोर्ट में इस मेगा डिमॉलिशन पर स्टे लगाने की याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन, इस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। यहां रहने वाले लोगों ने याचिका में कहा था कि कानूनी प्रक्रिया और नियमों का पालन किए बिना तोड़फोड़ की जा रही है। याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया था कि यहां रहने वालों के बांग्लादेशी होने के ठोस सबूत नहीं हैं। कोर्ट के फैसले पर सरकारी वकील आनंद याग्निक ने कहा... इस मामले में 18 लोगों की ओर से याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं में ज्यादातर महिलाएं थीं। उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जल निकाय के आसपास की यह सरकारी भूमि है, जिस पर रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती। सरकार ने कहा- 4 बांग्लादेशी अलकायदा से जुड़े हाईकोर्ट में सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक चली सुनवाई के दौरान सरकार ने भी अपना पक्ष रखा। सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि देश की सुरक्षा के लिहाज से यह कार्रवाई जरूरी है। यहां रहने वाले चार बांग्लादेशियों के अलकायदा से जुड़े होने का भी खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी ने इनसे जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। इसके अलावा यहां रहने वाले लोग लोग चोरी-डकैती, ड्रग्स स्मगलिंग से जुड़े हुए हैं। ज्यादातर महिलाएं वेश्यावृत्ति में लिप्त हैं और बच्चों को भी वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा है। चंदोला झील के आसपास बनी इन बस्तियों में रहने वाले सैकड़ों बांग्लादेशियों ने नकली दस्तावेज बनवा रखे हैं। कागजातों की जांच कर इन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। इलाके से 890 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया पुलिस ने बीते दो दिन में इस इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद शुरू की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया है। जांच में कईयों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कई बिना अटके गुजराती भी बोलते हैं। कार्रवाई से जुड़ी 4 तस्वीरें... मिनी बांग्लादेश कहा जाता है चंदोला झील का यह इलाका अहमदाबाद में दाणीलीमडा रोड पर स्थित चंदोला झील और उसके आसपास के क्षेत्र को मिनी बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह क्षेत्र 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह पूरा इलाका आपराधिक गतिविधियों के लिए भी बदनाम है। जब भास्कर की टीम यहां पहुंची तो देखा कि सभी छोटी और संकरी गलियां गंदगी से पटी पड़ी थीं। कुछ गलियां तो इतनी संकरी थीं कि वहां से साइकिल भी नहीं गुजर सकती थी। भास्कर की टीम एक स्थानीय नेता की मदद से पैदल बंगालीवास पहुंची। यह वही बंगाली बस्ती है जहां पश्चिम बंगाल से आए मुसलमान सालों से रह रहे हैं। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों के चलते यहां के आस-पास रह रहने भारतीय मुसलमानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अवैध बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला बिहारी पुलिस जांच में पता चला है कि मूल रूप से अजमेर का रहने वाला लल्ला बिहारी ही पैसे लेकर यहां अवैध बांग्लादेशियों को बसाता था। लल्ला बिहारी यहां शेड वाले छोटे कमरे, दुकानें और गोदाम बनवाकर उन्हें किराए पर देता था। वह बांग्लादेशियों के लिए छोटे-मोटे काम धंधे का इंतजाम भी करता था। इसके लिए उसने बाकायदा एक पैकेज बना रखा था। परिवारों को बसाने के लिए तो वह 10 से 12 लाख रुपए तक लेता था। इस पैकेज के तहत वह बांग्लादेशियों के लिए रहने से लेकर उनके फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार करवाता था। 2000 गज के फार्महाउस को देख चौंके कमिश्नर कार्रवाई के लिए पहुंचे पुलिस कमिश्नर एक जगह आकर चौंक गए, जब उन्होंने झुग्गियों के बीच 2000 वर्ग गज में फैला एक शानदार फार्महाउस देखा। यह आलीशान फार्महाउस लल्ला बिहारी का था। हालांकि, बीते शनिवार से शुरू हुई बांग्लादेशियों के पकड़ने की मुहिम से पहले ही फरार हो गया, जिसे अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आज गिरफ्तार कर लिया। शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक पुलिस की रेड पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्य सरकारों को विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद गुजरात सरकार ने पुलिस क्राइम ब्रांच को राज्य के बड़े शहरों और गांवों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को तुरंत हिरासत में लेने को कहा। पुलिस का ऑपरेशन शनिवार रात 12 बजे शुरू हुआ और सुबह 6 बजे तक चला। अहमदाबाद में 457 और सूरत में करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों की परेड निकाली और सबको पैदल लेकर हेडक्वार्टर पहुंची। फिलहाल, सभी के दस्तावेजों की जांच चल रही है। कुछ लोगों के पास से भारतीय आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने सभी के फोन भी जब्त कर लिए हैं। अभी पूछताछ की जा रही है। वैध दस्तावेज नहीं मिले तो सरकार सबको उनके देश भेजेगी। ----------------------------- गुजरात में बांग्लादेशियों पर कार्रवाई से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... गुजरात में 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में:सीक्रेट मीटिंग के बाद शुरू हुआ 'ऑपरेशन क्लीन सिटी' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद (890) और सूरत (134) में पुलिस ने शनिवार को महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक हजार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया। वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें भारत से निकाला जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

सबसे बड़ा रक्षा सौदा:फ्रांस से 64 हजार करोड़ रुपए में 26 राफेल मरीन खरीदेगा भारत 29 Apr 2025, 12:06 am

भारतीय समुद्र की पहरेदारी के लिए राफेल मरीन फाइटर जेट की बहुप्रतीक्षित डील पर सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच हस्ताक्षर हो गए। करीब 64 हजार करोड़ रु. के अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे के तहत भारत को 26 राफेल मरीन फाइटर जेट मिलेंगे। इनमें 22 सिंगल सीटर और 4 ट्विन सीटर हैं। राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डैसो एविएशन पहला फाइटर जेट डेढ़ साल में तैयार करके प्रदर्शन करेगी। भारत को पहला राफेल एम 2028 में मिलेगा और 2030 तक सभी विमान नौसेना के बेड़े में होंगे। इनकी तैनाती स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य पर होगी। ये विमान मिलने पर भारत के पास 62 राफेल हो जाएंगे। दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए अनुबंध में मौजूदा राफेल बेड़े के लिए अतिरिक्त उपकरण की खरीद भी होगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते के तहत राफेल फ्यूजलेज का निर्माण और विमान इंजनों, सेंसर्स और हथियारों के रखरखाव, मरम्मत एवं ओवरहॉल के लिए भारत में स्थानीय साझेदार बनाए जाएंगे। इसलिए खास... एक मिनट में 18 हजार मी. ऊंचाई तक पहुंच सकता है; 3,700 किमी दूर तक हमले में सक्षम इस तरह के मिशन में समर्थ पाकिस्तान और चीन से बेहतर...

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पाकिस्तान बोला- भारत कभी भी हमला कर सकता है; CM ने ASP को थप्पड़ मारना चाहा; 5 मिनट में देश-दुनिया की खबरें 28 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान की रही। उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। दूसरी खबर कर्नाटक CM सिद्धारमैया की है जिन्होंने ASP को थप्पड़ मारने की कोशिश की। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में.. ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. पाकिस्तानी मंत्री बोले- भारत कभी भी हमला कर सकता है, पहलगाम हमले के दो और VIDEO सामने आए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। आसिफ ने कहा कि हमने अपनी सेना को मजबूत कर लिया है, क्योंकि अब हमला कभी भी हो सकता है। पाकिस्तान की सेना ने सरकार को संभावित भारतीय हमले के बारे में जानकारी दे दी है। मोदी और राजनाथ के बीच बैठक हुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पीएम आवास में 40 मिनट तक मीटिंग हुई। उधर, आतंकी हमले के दो और वीडियो सामने आए हैं। इसमें फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही हैं। लोग बचने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। एक युवक गिरता दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 2. भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील साइन: 63 हजार करोड़ रुपए में 26 राफेल मरीन मिलेंगे भारत और फ्रांस के बीच नई दिल्ली में 26 राफेल मरीन विमानों की डील साइन हो गई। डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा। ये डील करीब 63,000 करोड़ रुपए में हो रही है। हथियारों की खरीद के मामले में यह फ्रांस के साथ भारत की अब तक की सबसे बड़ी डील है। पहला फाइटर जेट 2028 में भारत पहुंचेगा: ये विमान परमाणु बम दागने की क्षमता से लैस होंगे। विमानों की डिलीवरी 2028-29 में शुरू होगी और 2031-32 तक सभी विमान भारत पहुंच जाएंगे। विमानों की खरीद को 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में मंजूरी मिली थी। पढ़ें पूरी खबर... 3. कांग्रेस ने कहा- पार्टी नेता पहलगाम हमले पर न बोलें: पार्टी लाइन से बाहर ना जाएं कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी नेताओं के बयानों से किनारा किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को कहा, 'पार्टी नेताओं के बयान उनकी निजी राय हैं। ये कांग्रेस पार्टी की लाइन नहीं है। मैं बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि किसी ने इन नेताओं को ऐसा बोलने का अधिकार नहीं दिया है।' भाजपा बोली- विपक्षी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे: कांग्रेस की तरफ से कर्नाटक CM सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता आरबी तिम्मापुर, विजय वडेट्टीवार, मणिशंकर अय्यर, तारिक हमीद कर्रा, सैफुद्दीन सोज और रॉबर्ट वाड्रा ने विवादित बयान दिए हैं। जिनका विरोध हो रहा है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दल के कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. क्रिकेटर आर अश्विन को पद्मश्री: हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश को पद्म भूषण मिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में 2025 के लिए पद्म अवॉर्ड्स दिए। साल की पहली पद्म सेरेमनी में 71 हस्तियों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया गया। जबकि बाकी हस्तियों को जल्द ही एक अलग समारोह में सम्मानित किया जाएगा। चर्चित नाम जिन्हें सम्मान मिला: कला के क्षेत्र में साउथ एक्टर अजीत और फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। वहीं गजल गायक पंकज उधास को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान दिया गया। क्रिकेटर आर अश्विन को पद्मश्री, हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश को पद्म भूषण दिया गया। वहीं कुवैत की योग टीचर शेखा अली को भी चिकित्सा क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी खबर... 5. सिद्धारमैया ने ASP को थप्पड़ मारने की कोशिश की: विरोध प्रदर्शन से नाराज हुए थे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेलगावी में एक रैली के दौरान असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) को थप्पड़ मारने की कोशिश की। दरअसल, सिद्धरमैया जैसे ही भाषण देने के लिए उठे, भीड़ में मौजूद कुछ भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। इससे सिद्धारमैया नाराज हो गए। हाथ उठाया, फिर रुके: नाराज CM ने मंच से ही ASP से कहा- आप जो भी हैं, यहां आएं। जब ASP भरमनी मंच पर पहुंचे तो CM ने उनसे पूछा- आप क्या कर रहे थे। इसके बाद CM ने थप्पड़ मारने के लिए अपना हाथ उठा दिया। ASP भरमनी कुछ पीछे हटे तो सिद्धारमैया रुक गए। भाजपा और जनता दल सेक्युलर (JDS) ने इस घटना की निंदा की। पढ़ें पूरी खबर... 6. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- ये गंभीर मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को ऑनलाइन अश्लील कंटेंट की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार और 9 OTT-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने को कहा: बेंच ने कहा कि याचिका एक गंभीर चिंता पैदा करती है। केंद्र को इस पर कुछ कदम उठाने की जरूरत है। यह मामला कार्यपालिका या विधायिका के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे भी हम पर आरोप हैं कि हम कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में दखल देते हैं। फिर भी हम नोटिस जारी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL सेंचुरी लगाने वाले यंगेस्ट प्लेयर बने सूर्यवंशी, राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराया IPL 2025 के 47वें मैच में राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के हीरो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे। राजस्थान से वैभव ने 101 रन की पारी खेली। वह IPL सेंचुरी लगाने वाले यंगेस्ट प्लेयर बने। वैभव ने 35 गेंदों में शतक लगाया। मैच के हाईलाइट्स: राजस्थान रॉयल्स को IPL में लगातार 5 हार के बाद जीत मिली। टीम ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... 19 मिमी आंख बाहर निकालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अमेरिका के उरुग्वे के विलियम्स मार्टिन सांचेज लोपेज ने आंखें 19 मिमी (0.74 इंच) तक बाहर निकालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस प्रोसेस को ‘प्रोट्रूजन’ कहते हैं, जिसमें व्यक्ति अपनी आंखों की मसल्स को ढीला करके उन्हें सेफ्ली बाहर निकाल सकते हैं। डॉक्टर्स ने उनकी आंखों का मेजरमेंट लिया और इस रिकॉर्ड को मान्यता दी। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि के लोगों को अचानक फायदा मिलने की संभावना है। कन्या राशि वालों के रुके काम निपट जाएंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

पहलगाम आतंकी हमला: जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों को 50 लाख मुआवजा और नौकरी देगी सरकार, CM फडणवीस का एलान 28 Apr 2025, 9:56 pm

पहलगाम आतंकी हमला: जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों को 50 लाख मुआवजा और नौकरी देगी सरकार, CM फडणवीस का एलान, Pahalgam attack Maharashtra government will give 50 lakh compensation and job to those who lost their lives

फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से गाड़ियां चुराने वाले को पकड़ा:चोरी के 6 केस दर्ज, बाइक बरामद, लड़ाई-झगड़े के मामले में फरार था 28 Apr 2025, 12:11 pm

हरियाणा के फरीदाबाद में नवीन नगर चौकी पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक को बरामद किया है। आरोपी पर पहले चोरी के 6 केस सहित अवैध हथियार, लड़ाई झगड़े के मामले दिल्ली और फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी चोर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जैतपुर दिल्ली में हरिनगर पार्ट- 2 के रहने वाले मुक्तेश्वर ने थाना पल्ला में दी शिकायत में बताया कि, उसने दुकान के बाहर बाइक को खड़ी किया था। कुछ समय बाद काम खत्म करके वह दुकान से बाहर आया तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। चोर को दिल्ली से पकड़ा पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर बरसात को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास के चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले भी चोरी के 6 मामले और अवैध हथियार, लड़ाई झगड़े के मामले दिल्ली और फरीदाबाद में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी चोर को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

(image/jpeg)

गुजरात में पाकिस्तानी बोले- गोली मार दो, वापस नहीं जाएंगे:हमने पाकिस्तान में कई वर्षों तक यातनाएं सहीं, अपना सबकुछ छोड़कर आए हैं 28 Apr 2025, 11:17 am

गुजरात के मेहसाणा में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के कुल 1051 लोग लॉन्ग एंड शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे हैं। इनमें से 249 लोग पिछले महीने ही पाकिस्तान से यहां आए हैं। हालांकि, अब जब भारत ने पाकिस्तानियों को वापस भेजने का अल्टीमेटम दे दिया है तो ये लोग लौटने से इनकार कर रहे हैं। भले ही सरकार गोली मार दे, हम वापस नहीं जाएंगे मेहसाणा के इंदिरानगर में रहने वाले रामसिंह ठाकोर ने कहा- हमने पाकिस्तान में कई वर्षों तक यातनाएं सहीं और बाद में 2018 में अपने परिवार के साथ भारत आ गए। हम पाकिस्तान में अनेक कष्ट सहने के बाद यहां आए हैं। भले ही सरकार हमें यहां गोली मार दे, लेकिन हमें पाकिस्तान न भेजे। पाकिस्तान में हमारी बहनों-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल है। उन पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव डाला जाता है। बच्चों को शिक्षित कर उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए यहां इसी के चलते हम उनकी सुरक्षा और अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए यहां आए हैं। अब सरकार हमें वापस भेज रही है, जबकि हम वहां से अपना सबकुछ छोड़कर आए हैं। मेरी बेटी 2024 में आएगी। हमारे परिवार के 26 सदस्य यहां रहते हैं। पाकिस्तान में स्थिति पहले से भी बदतर हो चुकी है। हमें यहां कोई परेशानी नहीं है। हम खेतों में मजदूरी कर परिवार पाल रहे हैं। मेहसाणा में 100 से अधिक हिंदू पाकिस्तानी परिवार रहते हैं। हम लोग पाकिस्तान के सिंध में रहते थे। भारत ने अब सिंधु नदी का पानी रोकने का फैसला किया है। इससे वहां के हालात और खराब हो जाएंगे, क्योंकि, वहां के लोग इसी नदी पर निर्भर हैं। मेहसाणा में 1039 हिंदू और 12 मुस्लिम शरणार्थी हैं अहमदाबाद के बाद मेहसाणा में पाकिस्तानी हिंदुओं की तादाद सबसे अधिक है। यहां 1039 हिंदू और 12 मुस्लिम शरणार्थी हैं । इनमें 6 मुस्लिम और 790 हिंदू शरणार्थी लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं। जबकि 6 मुस्लिम और 249 हिंदू शरणार्थी शॉर्ट टर्म वीजा पर हैं। इसके अलावा 1 मार्च के बाद अल्पकालिक वीजा पर आए 249 लोग कुकस और लखवाड़ में रह रहे हैं। उनका 45 दिन का वीजा समाप्त हो गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि वीजा रिन्यू होगा या नहीं। पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को परेशान न किया जाए: हर्ष सांघवी केंद्र सरकार के आदेश के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने पाकिस्तान से आए लोगों को 48 घंटे के भीतर वापस लौटने का आदेश दिया गया है। हालांकि, यह भी साफ किया है कि जो पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी हैं, जो पाकिस्तान में हुए अत्याचार से तंग होकर आए हैं। उन्हें परेशान नहीं किया जाए। इन हिंदू शर्णार्थियों को चिंता नहीं करनी चाहिए।

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पाकिस्तानी मंत्री की परमाणु हमले की धमकी; भारत ने एंटी शिप मिसाइलें दागीं; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें 27 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से हो रही बयानबाजी की रही। एक खबर अरब सागर में इंडियन नेवी की एक्सरसाइज की रही। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. पाकिस्तान की मांग- पहलगाम हमले की जांच चीन-रूस करें; भारत की एंटी शिप फायरिंग ड्रिल पाकिस्तान की मांग है कि पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस को भी शामिल किया जाए। वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इंटरनेशनल टीम जांच करे कि मोदी सच बोल रहे हैं या झूठ।' पाकिस्तानी के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा, 'पाकिस्तान के परमाणु हथियार सजाने के लिए नहीं रखे हैं। शाहीन, गोरी और गजनवी जैसी 130 मिसाइल भारत के लिए रखी गई हैं।' वहीं इंडियन नेवी ने अरब सागर में एंटी शिप फायरिंग ड्रिल की। नेवी ने कहा कि वह दिन-रात देश की रक्षा के लिए तैयार है। खबर से जुड़े अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. मोदी बोले- पहलगाम पीड़ितों को न्याय मिलेगा; साजिश रचने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा PM मोदी ने रेडियो शो 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में पहलगाम में मारे गए लोगों को याद किया। मोदी ने कहा- पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई वारदात ने हर नागरिक को दुख पहुंचाया है। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा। पहलगाम हमले से देश के लोगों का खून खौल रहा है। पीड़ित परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर... 3. पहलगाम अटैक पर विवादित पोस्ट, 7 राज्यों में 28 गिरफ्तार, इनमें विधायक, पत्रकार और स्टूडेंट्स पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने पर 7 राज्यों से 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें असम के विपक्षी पार्टी AIUDF के विधायक, एक पत्रकार, वकील, 2 रिटायर्ड टीचर और 23 स्टूडेंट शामिल हैं। ये गिरफ्तारियां यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, मेघालय और त्रिपुरा में हुई हैं। असम से सबसे ज्यादा 16 लोग अरेस्ट हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. MP में 5% बढ़ा महंगाई भत्ता, अब 55% मिलेगा; CM बोले- कर्मचारियों का प्रमोशन जल्द शुरू करेंगे मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के 7.30 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी DA 5% बढ़ाकर 55% कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की। CM ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त मंजूर की गई है। CM ने कहा, ' हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी कर्मचारियों के सभी वर्गों के प्रमोशन जल्द से जल्द हो सके।' पढ़ें पूरी खबर... 5. NCERT ने मुगल, दिल्‍ली सल्‍तनत के टॉपिक हटाए, 7वीं क्लास की किताबों का सिलेबस बदला NCERT ने 7वीं क्लास की किताबों के सिलेबस में बदलाव किया है। हिस्‍ट्री, जियोग्राफी की टेक्‍स्‍ट बुक्‍स से मुगल सल्‍तनत और दिल्‍ली सल्‍तनत के टॉपिक्‍स हटा दिए गए हैं, जबकि महाकुंभ समेत गवर्नमेंट इनीशिएटिव जैसे मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को किताबों में जोड़ा गया है। NCERT ने अभी किताब का पार्ट 1 जारी किया है। हालांकि, यह स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि दूसरे पार्ट में इन टॉपिक्‍स को जोड़ा जाएगा या नहीं। मुगल सल्‍तनत से जुड़े सभी कंटेंट पहली बार हटाए गए: इससे पहले NCERT ने कोविड-19 महामारी के समय मुगल और दिल्‍ली सल्‍तनत से जुड़े कई हिस्‍सों को कम कर दिया था। इसमें तुगल‍क, खिलजी, लोधी और मुगलों की उपलब्धियों के टॉपिक्‍स शामिल थे। अब इन टॉपिक्‍स को पूरी तरह किताबों से हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 6. थ्री इडियट्स वाले स्कूल को CBSE से मान्यता मिली, ' रैंचो का स्कूल' नाम से फेमस है लद्दाख के द्रुक पदमा कारपो स्कूल को CBSE बोर्ड से मान्यता मिली है। ये स्कूल आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की वजह से फेमस हुआ था। इसे रैंचो का स्कूल भी कहते हैं। इसे करीब 20 साल पहले शुरू किया गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर बोर्ड से NOC न मिलने की वजह से CBSE बोर्ड ने मान्यता रोकी हुई थी। जल्द 12वीं तक होगा ये स्कूल: लद्दाख का यह स्कूल पढ़ाने के इनोवेटिव टीचिंग मेथड्स के लिए जाना जाता है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के पहले से ही ये स्कूल किताबी पढ़ाई से अलग रहा है। स्कूल अब जल्द ही 12वीं तक एक्सपेंड करने पर विचार कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 7. कनाडा में कार ने भीड़ को कुचला, 11 लोगों की मौत; सड़क पर लापू-लापू फेस्टिवल मना रहे थे कनाडा के वैंकूवर में एक कार ने भीड़ को कुचल दिया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हैं। घटना फिलीपींस कम्युनिटी के त्योहार लापू-लापू के दौरान हुई। 30 साल के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। वह एशियाई मूल का बताया जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने घटना पर दुख जताया। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... ऑडी में दूध बेच रहा हरियाणा का युवक हरियाणा के फरीदाबाद के अमित भड़ाना 50 लाख की ऑडी कार से रोज दूध बेचते हैं। वह 120 लीटर दूध बांटने के लिए 60 किमी गाड़ी चलाते हैं। इसमें करीब 400 रुपए का पेट्रोल खर्च होता है। अमित को महंगी गाड़ियां चलाने का शौक है, इसलिए उन्होंने बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़ पिता का बिजनेस संभाला। पहले वह 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक से दूध बांटते थे। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज से मिथुन राशि वालों के लिए शुभ दिन रहेगा। कर्क राशि वालों को रुका पैसा मिलने के योग हैं। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Maharashtra: सीमेंट के गोदाम से 8.15 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार; बीबी का मकबरा के लिए ASI का प्रस्ताव 27 Apr 2025, 9:55 pm

महाराष्ट्र: पवार बोले- पहलगाम पर शाह-राजनाथ का रुख सराहनीय; ठाणे में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, आरोपी अरेस्ट

सूरत रेलवे स्टेशन पर टिकट की डेढ़ किमी लंबी लाइन:यूपी-बिहार के पैसेंजर्स की भीड़, यात्री बोले- कोई इंतजाम नहीं, पुलिस डंडे बरसा रही 27 Apr 2025, 11:43 am

गर्मी की छुट्टियों में यूपी-बिहार जाने वाले हजारों यात्रियों को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि करीब डेढ़ किमी लंबी लाइन सिर्फ टिकट खरीदने वालों की ही लगी है। इसके अलावा चलते रेलवे स्टेशन के बाहर करीब डेढ़ किमी लंबी लाइनें देखी जा सकती है। स्कूलों की छुट्टियां होने के बाद अचानक बढ़ी भीड़ अब स्कूलों की भी छु्ट्टियां स्टार्ट हो गई हैं, जिससे रेलवे यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ गई है। पश्चिम रेलवे आरक्षित के अलावा कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है। इसके चलते एक-एक ट्रेन पकड़ने के लिए एक बार में 5 से 10 हजार यात्री स्टेशन पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह प्लेटफॉर्म से टिकट लेने वालों की लाइन डेढ़ किमी तक लंबी हो गई। दिव्य भास्कर से हुई बातचीत में एक यात्री ने रेलवे स्टेशन पर कोई इंतजाम न होने के चलते अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि यहां कोई प्रबंध नहीं है। पुलिस भीड़ पर लाठियां भांज रही है। टिकट के लिए इतनी लंबी लाइनें लग रही हैं कि घंटों तक खड़ा रहना पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्गों का गर्मी के चलते हाल बेहाल है। एक अन्य पैसेंजर राधिकाबेन ने कहा- मेरी मां की तबियत ठीक नहीं है। मेरा गांव जाना जरूरी है, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिल पा रहा। मैं सुबह 6 बजे से ही स्टेशन पहुंच गई थी, लेकिन टिकट के लिए वहां लंबी लाइन थी। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद जब मैं टिकट काउंटर पर पहुंची, तो मुझे बताया गया कि अब टिकट उपलब्ध नहीं है। मैंने कहा- मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है। मुझे टिकट दे दीजिए, लेकिन फिर भी उन लोगों ने मुझे टिकट नहीं दिया। तीन घंटे से टिकट की लाइन में खड़ा हूं एक अन्य यात्री श्यामभाई ने कहा- मुझे यूपी के इलाहाबाद जाना है, क्योंकि, घर में शादी है। मैं पिछले तीन घंटों से टिकट की लाइन में खड़ा हूं, लेकिन अब भी साफ नहीं कि टिकट मिलेगा भी या नहीं। इसके बाद आपको प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए लगी लाइन में भी खड़ा होना पड़ेगा। दो दिन पहले भी नहीं मिला था टिकट : महेंद्र सिंह एक अन्य यात्री महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। मैं सुबह तीन बजे से टिकट लाइन में खड़ा हूं। अभी वे कह रहे हैं कि ट्रेन पूरी भरी हुई है। मैं अपने परिवार के साथ टिकट खरीदने आया था। यही समस्या हर साल होती है। दो दिन पहले मैं भी इसी तरह टिकट के लिए खड़ा था, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। आज भी टिकट नहीं मिला। कोई प्रबंधन नहीं, पुलिस लोगों को पीट रही है: सुधीरभाई वहीं, सुधीरभाई नाम के एक पैंसेजर ने कहा कि यह लाइन पिछले चार घंटों से टिकट के लिए लगी है। न कोई प्रबंधन, न कोई सुविधा। अभी तो सिर्फ टिकट लाइन है, ट्रेन के लिए कितनी लाइनें होंगी, यह नहीं कहा जा सकता। भीड़ है तो पुलिस भी लाठियां भांज रही है। टिकट की यह यह लाइन डेढ़ किलोमीटर लंबी है। मैं खुद दो घंटे से खड़ा हूं। भीड़ प्रबंधन के कारण लंबी लाइन लगी: अधिकारी इस बारे में, पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में वहां भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ के कारण कोई परेशानी नहीं होती है। लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए अतिरिक्त रेलगाड़ियां भी चलाई जाती हैं और विज्ञापन भी दिए जाते हैं। भीड़ प्रबंधन के कारण लोगों को ऐसा लगता है कि लाइन लंबी है, लेकिन एक साथ बड़ी भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए लोगों को लाइन में खड़ा रखा जाता है। रेलवे से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें... लखनऊ से गर्मी की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, डीआरएम बोले- तैयारी पूरी रेल प्रशासन गर्मी की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। ये सभी ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीआरएम ने बताया- सात ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। करीब 14 शिड्यूल संचालित किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें... दुर्ग-लालकुआं के बीच समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत:1 मई से 18 फेरे लगाएगी ट्रेन रेल प्रशासन ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-लालकुआं के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 1 मई से शुरू होगी और कुल 18 फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 08771 दुर्ग से लालकुआं के लिए हर गुरुवार को सुबह 10:45 बजे रवाना होगी। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

झज्जर STF ने दिल्ली एयरपोर्ट से गैंगस्टर पकड़ा:16 साल की उम्र में किया मर्डर, फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागा था 27 Apr 2025, 11:02 am

फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भागने वाले मोस्ट वांटेड गैंगस्टर कुनाल जून को एसटीएफ और झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गैंगस्टर को देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ के लिए 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस वसीम अकरम ने बताया कि कुनाल जून सितंबर में दिल्ली से दुबई के शाहजहां भाग गया था, जिसके बाद वह अजरबैजान और कजाकिस्तान पहुंचा। आरोपी कजाकिस्तान से यूक्रेन के रास्ते अमेरिका भागना चाहता था। उस पर हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और फिरौती मांगने जैसे 15 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। अमेरिका से चलाना चाहता था गैंग अमेरिका पहुंचकर गैंगस्टर कुनाल जून अपनी गैंग ऑपरेटर करना चाहता था। हालांकि वह क्षेत्र के कई बड़े गैंगस्टरों से भी संपर्क में है। हरियाणा एसटीएफ के करनाल रेंज के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि कुनाल जून मूल रूप से बहादुरगढ़ के नुना माजरा गांव का रहने वाला है। उसके पिता भी कई तरह की संगीन गतिविधियों में शामिल है। 16 साल की आयु में की थी पहली हत्या कुनाल जून ने 16 साल की उम्र में पहली हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उस पर रोहतक में गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई समेत तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने का भी आरोप है। इसके अलावा उसे पर रोहतक और झज्जर जिले के विभिन्न स्थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और फिरौती मांगने जैसे करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमों में वह फरार चल रहा था। फर्जी पासपोर्ट पर भागा विदेश उसे एक मुकदमे में गिरफ्तार भी किया गया था। उसे जमानत मिल गई थी। वह फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भाग गया था, जिसे अब भारत सरकार के अनुरोध पर कजाकिस्तान से डिपोर्ट करवाया गया है। कुनाल के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था। एसपी वसीम अकरम ने बताया कि गैंगस्टर कुनाल जून का कई बड़े गैंगस्टरों से संबंध है। हालांकि फिलहाल वह अपनी गैंग ऑपरेट कर रहा था। विदेश भागने के बाद भी वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान गैंगस्टर कुनाल जून से कई अहम जानकारियां जुटाने का काम करेगी। पूछताछ के दौरान उससे कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।

(image/jpeg)

गुजरात में 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में:सीक्रेट मीटिंग के बाद शुरू हुआ 'ऑपरेशन क्लीन सिटी', पुलिस ने आधी रात घेरे 5 इलाके 27 Apr 2025, 8:57 am

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्य सरकारों को विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद गुजरात सरकार ने पुलिस और क्राइम ब्रांच को राज्य के बड़े शहरों और गांवों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को तुरंत हिरासत में लेने का आदेश दिया। गुजरात पुलिस का ऑपरेशन शनिवार रात 12 बजे शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। शनिवार रात 12 से सुबह 6 बजे तक अहमदाबाद में 890 और सूरत से 134 लोगों को हिरासत में लिया गया था। सभी के दस्तावेजों की जांच चल रही है। कुछ के पास से नकली आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने सभी के फोन भी जब्त कर लिए हैं। शनिवार को हुई थी सीक्रेट मीटिंग गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद गुजरात पुलिस प्रमुख विकास सहाय के साथ गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के घर पर शनिवार दोपहर को एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। इस बैठक में अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल और सूरत पुलिस कमिश्नर समेत बड़े अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में अहमदाबाद और सूरत में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाकर विदेशी नागरिकों को पकड़ने से लेकर उन्हें वापस भेजने तक के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। इस पूरे ऑपरेशन को केवल सीनियर अफसरों तक ही सीमित रखा गया। इसके बाद 26 अप्रैल को आधाी रात के बाद दोनों शहरों में एक साथ ऑपरेशन क्लीन सिटी शुरू किया गया। दोनों शहरों में एक जगह इकट्ठी हुईं टीमें इस पूरे मिशन को इनकम टैक्स की छापेमारी के अंदाज में ही अंजाम दिया गया। अहमदाबाद और सूरत में एक ही जगह पुलिस की टीमें बुलवाई गईं। रात के सन्नाटे में ही दोनों शहरों के संवेदनशील इलाकों में छापेमारी कर बांग्लादेशियों को हिरासत में लेने का सिलसिला शुरू किया। 3 डीसीपी, 10 एसीपी, 45 पीआई और 800 पुलिसकर्मियों की 16 टीमें ऑपरेशन क्लीन सिटी में 3 डीसीपी, 10 एसीपी और 45 से अधिक पीआई मिलाकर कुल 16 टीमें गठित की गईं। पूरी टीम का नेतृत्व और निगरानी संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने की। इस टीम में 70 पीएसआई और 800 पुलिसकर्मी शामिल थे। ऑपरेशन में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, एसओजी और जोन-6 के डीसीपी की बड़ी भूमिका रही। अब पढ़िए, दोनों शहरों में किस तरह 'ऑपरेशन क्लीन सिटी' को अंजाम दिया गया... रात 2 बजे अहमदाबाद में दो बड़े इलाके घेरे अहमदाबाद में एसपी, डीएसपी और 400 पुलिसकर्मी की टीमें रात के करीब 2 बजे सहायनगर और चंदोला झील इलाके में पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद पहले खुले में सो रहे लोगों को हिरासत में लिया गया और फिर घरों में छापेमारी कर अन्य लोगों को बाहर निकाला। इस तरह सुबह 6 बजे तक चंदोला झील के आसपास के क्षेत्र से से करीब 600 लोगों को और बाकियों को सहायनगर से हिरासत में लिया गया। इनमें से 470 पुरुष और महिलाएं-बच्चे शामिल हैं। हिरासत में लिए गए लोगों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया। जांच में कईयों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कई बिना अटके गुजराती भी बोलते हैं। अहमदाबाद पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ अब सेंट्रल एजेंसियां भी इस पूरे मामले को देख रही हैं। डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन करने के बाद निर्वासित करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। सूरत के तीन इलाकों से पकड़े 134 लोग अहमदाबाद की तरह सूरत में भी इसी तरह 'ऑपरेशन क्लीन सिटी' को अंजाम दिया गया। रात करीब 12 बजे पुलिस की टीमें एक जगह जमा हुईं और इसके बाद ऊन, फुलवाड़ी और कडोदरा इलाके के लिए रवाना हुईं। तीनों इलाकों को चारों तरफ से घेरने के बाद लोगों को हिरासत में लेने का सिलसिला शुरू हुआ। छापेमारी के दौरान करीब 250 लोगों को हिरासत में लिया गया था। जांच के बाद 134 लोग संदिग्ध पाए गए। सभी के डॉक्यूमेंट्स जब्त कर उनकी जांच की जा रही है। सूरत पुलिस ने दस्तावेज सत्यापन के लिए 10 टीमें गठित की हैं। आज सुबह रांदेर इलाके से एक भिखारी को हिरासत में लिया गया है। इसके बांग्लादेशी होने की शिनाख्त हो गई है। आज भी 150 बांग्लादेशियों की पहचान हुई आज भी पुलिस जांच के दौरान अहमदाबाद के चंदोला इलाके की एक बस्ती में रह रहे 150 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की गई है। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। जांच में पता चला है कि अहमदाबाद से ही दो-तीन स्थानों से निर्वासित होने के बाद ये लोग चंदोला झील के आसपास की बस्तियों में बस गए थे। जांच में यह भी पता चला है कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवा लिए हैं। इसके साथ ही फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। इस बात की जांच की जा रही है कि अवैध निवासी यहां किन-किन लोगों की मदद से आए थे। ट्रेन से भी पकड़े गए 5 बांग्लादेशी रविवार सुबह करीब 4.15 बजे जब अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन वडोदरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची तो उसकी जांच की गई। ट्रेन में पांच बांग्लादेशियों कि पहचान हुई। जिसमें पति-पत्नी, उनके दो बच्चे और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। रेलवे पुलिस ने उनके पहचान दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि ये बांग्लादेशी हैं और गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुए थे। इन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... कश्मीर के किश्तवाड़ में आर्मी यूनिफॉर्म रखने, सिलने-बेचने पर रोक जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ में जिला प्रशासन ने सेना की वर्दी की बिक्री, सिलाई और स्टॉक करने पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढें...

(image/gif)

गुरुग्राम में बाथरूम में मिला विवाहिता का शव:शरीर पर चोट के निशान, मायके वालों ने कहा-दहेज के लिए की हत्या, ससुराल वाले बोले-हार्ट अटैक आया 27 Apr 2025, 8:43 am

गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र के हयातपुर गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके बाथरूम से बरामद किया गया। मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान उसके मायके वालों ने विरोध भी किया और वे कुछ देर तक शव ले जा रही एम्बुलेंस के सामने भी खड़े रहे। दिल्ली के रोहिणी के राजापुर में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी संजना की शादी डेढ़ साल पहले हयातपुर निवासी हेमंत से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक चली। इसके बाद झगड़ा और मारपीट की शिकायत मिली। दो महीने पहले संजना के साथ मारपीट की गई। इसके बाद संजना अपने मायके में रहने लगी। कुछ दिन पहले ही आई थी ससुराल सुलह समझौते के बाद संजना वापस ससुराल गई थी। शुक्रवार दोपहर ससुराल के लोगों ने मायकेवालों को जानकारी दी कि संजना की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। ससुराल के लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए थे। इस पर मायकेवाले भी वहां पहुंच गए। परिवार वालों का आरोप है कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था और उसका दहेज का सामान भी खराब बताकर तोड़ दिया था। शरीर पर चोट के निशान बताए उन्होंने पुलिस से गहनता से जांच करने और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं डाक्टरों का कहना है कि शरीर के कुछ हिस्सों पर चोटों के निशान मिले हैं। हालांकि अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता कि मौत की सही वजह क्या है। डाक्टरों ने बिसरा को जांच के लिए लैब भेज दिया है। केस दर्ज, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली इस बारे में सेक्टर 10 थाने के एसएचओ रामबीर ने बताया कि विवाहिता के मायके वालों की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका पहले से बीमार भी चल रही थी। मायकेवालों का कहना है कि वह बाथरूम में पड़ी मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(image/gif)

पति को गोली मारने वाले आतंकी को पत्नी ने पहचाना:सूरत की शीतलबेन बोलीं- करीब आकर गोली मारी, फिर दो-तीन मिनट तक देखता रहा 27 Apr 2025, 6:50 am

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इसमें सूरत के शैलेश कलथिया भी शामिल थे। शैलेश परिवार के साथ छुट्टी मनाने पहलगाम पहुंचे थे। हमले में शैलेश की पत्नी और बेटा-बेटी बच गए। आतंकियों की तस्वीर सामने आने के बाद शीतलबेन ने उस आतंकी को पहचान लिया, जिसने उनकी और बच्चों के आंखों के सामने पति को गोली मारी थी। जिन चार आतंकवादियों की तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें से दाईं ओर से दूसरे आतंकी ने ही शैलेष के सीने में गोली मारी थी। इन आतंकियों के खिलाफ 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। शीतलबेन ने बताया- जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे, तब यही आतंकी दौड़कर उनके सामने आकर खड़ा हो गया था। इसके बाद उसने दो-तीन फीट की दूरी से शैलेष के सीने में गोली मार दी थी। हरे रंग का कुर्ता-पायजामा पहने और कैमरा टांगे हुए था शीतलबेन ने बताया कि तस्वीर में नीले रंग का कपड़े पहना आतंकी उस समय हरे रंग का कुर्ता-पायजामा और कोट पहने था। सिर पर टोपी भी थी। उस दौरान उसने कंधे पर एक कैमरा भी टांग रखा था। गोली मारने के बाद दो-तीन मिनट तक देखता रहा शीतलबेन ने बताया कि मैंने दोनों बच्चों को अपने पीछे छिपा लिया था। इसी दौरान आतंकी ने मेरे पति के सीने में गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही शैलेष मेरी गोद में गिर पड़े। इस दौरान गोली मारने वाला आतंकी दो-तीन मिनट तक शैलेष को देखता रहा। वह मुस्कुराते हुए यह देख रहा था कि मौत हुई या नहीं। बच्चों ने भी क्रूरता के ये सारे दृश्य देखे। वे सहमकर मुझसे लिपटे हुए थे। इसके बाद आतंकी अपने साथियों की ओर चला गया। इसी बीच भाग रहे कुछ स्थानीय लोगों ने हमसे कहा कि आप अपने बच्चों के साथ नीचे चले जाइये। बच्चों को लेकर मैं तुरंत नीचे चली आई। शैलेष का जन्मदिन मनाने कश्मीर गए थे शीतलबेन ने बताया कि 23 तारीख को शैलेष का जन्मदिन था। इसीलिए हम दोनों बच्चों को लेकर उनका बर्थडे सेलीब्रेट करने कश्मीर गए थे। हम लोग 18 अप्रैल की शाम कश्मीर पहुंचे थे। इसके बाद हमने श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग सहित कई स्थानों की यात्रा करते हुए चार दिन बिताए और 22 तारीख को पहलगाम पहुंचे थे। 24 अप्रैल को श्रीनगर से मुंबई लौटने की फ्लाइट थी। मुझे दुख है कि हम वहां गए पति को खो चुकी शीतलबेन कहती हैं- मुझे दुख है कि हम वहां क्यों गए? अगर हमें पता होता कि वहां कोई सुरक्षा नहीं है तो हम वहां नहीं जाते।​​​​​​​ शैलेषभाई के 9 साल के बेटे नक्श के शब्दों में पूरी घटना... शैलेश कलथिया के बेटे नक्श ने हमले के समय की स्थिति बताते हुए कहा कि कश्मीर बहुत अच्छा है। हम लोग वहां घोड़े पर सवार होकर जा रहे थे। दस मिनट बाद आतंकवादी आ गए और हम सब छिप गए, लेकिन आतंकवादियों ने हमें ढूंढ लिया। हमने दो आतंकवादियों को देखा। उन्होंने कहा कि जो हिंदू हैं वे अलग हो जाएं और जो मुसलमान हैं वे अलग हो जाएं। फिर उन्होंने कलमा पढ़ने को कहा। उन्होंने मुस्लिमों को छोड़ दिया और जो हिंदू थे उन्हें गोली मार दी। फिर वे लोग चले गए। हम सभी को भाग जाने को कहा गया। मुझे घोड़े पर बैठाया गया और मेरी बहन और मां पैदल चलीं। एक समय तो ऐसा लगा कि हमारी मौत निश्चित है। मेरी मां मेरे पिता को छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन हमारी वजह से उन्हें हमारे साथ आना पड़ा। घटना के समय हम 20-30 लोग थे। सेना कुछ देर बाद आई। गुजरात के दो और पिता-पुत्र की मौत हुई गुजरात से 20 लोगों का एक ग्रुप भी जम्मू-कश्मीर गया था। इनमें भावनगर के कालियाबीड़ में रहने वाले यतीशभाई परमार, पत्नी काजलबेन और बेटा स्मित यतीशभाई शामिल थे। आतंकियों ने काजलबेन को छोड़ दिया, जबकि उनके पति और बेटे को गोली मार दी थी। भावनगर निवासी 45 वर्षीय यतीशभाई परमार कालियाबीड़ इलाके में हेयर सैलून चलाते थे। जबकि, उनका 17 वर्षीय बेटा स्मित 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था। ---------------------------------------- पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... आर्मी वर्दी वाला आया; पूछा- तुम हिंदू हो, हां सुनते ही AK-47 से 3 गोलियां मारीं करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल गुरुग्राम की रहने वाली पत्नी हिमांशी के साथ घूम रहे थे। हिमांशी की बात पूरी भी न हुई थी कि सेना की वर्दी में एक व्यक्ति हाथ में AK-47 लिए ठीक उनके सामने आ खड़ा हुआ। हिमांशी को लगा, इंडियन आर्मी का जवान है। तभी उस व्यक्ति ने पूछा- क्या तुम हिंदू हो? पूरी खबर पढ़ें... मौत से पहले बेटे से कहा- देख तेरी मां कितनी हिम्मत वाली है; आतंकी हर लाश के साथ सेल्फी ले रहे थे 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत हो गई। वे बेटे ऑस्टिन गोल्डी, बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ कश्मीर घूमने गए थे। गुरुवार को इंदौर में सुशील के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे ऑस्टिन गोल्डी ने दैनिक भास्कर से बात की। पूरी खबर पढ़ें... पति की शर्ट पहनी, फिर उसी से लिपट गई; CM बोले- ताबूत में ये आखिरी कील पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चाचा नरेंद्र ने मुखाग्नि दी। पिता बगल में खड़े होकर रोते रहे। गुरुवार सुबह 11 बजे जब घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शव यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। पूरी खबर पढ़ें..

(image/gif)

Mumbai ED Office Fire: मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय भवन में भीषण आग, कोई हताहत नहीं 27 Apr 2025, 12:28 am

Mumbai ED Office Fire: दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय की इमारत में भीषण आग लगी, नुकसान का आकलन कर रहे अधिकारी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:8 आतंकियों के घर गिराए गए; पाकिस्तानी अफसर ने भारतीयों को धमकाया; आज सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन ने पहली उड़ान भरी थी 26 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद हो रहे एक्शन से जुड़ी रही, आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिरा दिए हैं। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. सेना ने अब तक 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिराए; सरकार बोली- आर्मी मूवमेंट की कवरेज न करें सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 आतंकियों के घर गिरा दिए हैं। उधर, केंद्र सरकार ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स, न्यूज एजेंसी और सोशल मीडिया यूजर्स को डिफेंस ऑपरेशन की लाइव कवरेज करने और सिक्योरिटी मूवमेंट की डिटेल दिखाने से मना किया है। कुलगाम में आतंकियों के 2 मददगार पकड़े गए है। जम्मू-कश्मीर में एक्टिव 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की गई है। खबर से जुड़े अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. पाकिस्तानी PM बोले- पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार; सिंधु जल समझौते पर बिलावल की धमकी पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा कि वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। पाकिस्तान पर ऐसे हमले के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इसे पूरी तरह से बंद किया जाना जाहिए। वहीं सिंधु जल समझौता सस्पेंड किए जाने पर वहां के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा- सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। भारत बोला- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था। जल शक्ति मंत्रालय ने इसे लेकर 25 अप्रैल को बैठक की। इसके बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बताया कि इसे लेकर 3 तरह की रणनीति बना रहे हैं। पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर... 3. पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को धमकाया, अभिनंदन की तस्वीर दिखाई लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को एक पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने धमकाने की कोशिश की। उसने हाथ से गला रेतने का एक्शन किया। कर्नल तैमूर ने अपने हाथ में भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर लिया था, जिन्हें फरवरी 2019 में पाकिस्तानी सेना ने बंदी बनाया था। पोस्टर पर लिखा था- चाय इज फैन्टास्टिक। यानी चाय कमाल की है। वीडियो शुक्रवार का है, जब बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग शांति से प्रदर्शन करने के लिए लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जुटे थे। प्रदर्शन में 500 से ज्यादा ब्रिटिश हिंदुओं ने हिस्सा लिया था। वे भारतीय झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर पहलगाम अटैक के विक्टिम्स के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर... 4. कलकत्ता हाईकोर्ट बोला- नाबालिग के ब्रेस्ट छूना रेप की कोशिश नहीं, आरोपी को दी जमानत कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि नशे में नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट छूने की कोशिश करना, POCSO एक्ट के तहत रेप की कोशिश नहीं है। कोर्ट ने इसे गंभीर यौन उत्पीड़न बताते हुए आरोपी को जमानत दे दी। 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी ऐसा ही कमेंट किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवेदनशील बताया था। सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी थी: 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने कहा था, 'नाबालिग के ब्रेस्ट पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना या घसीटकर पुलिया के नीचे ले जाने की कोशिश रेप नहीं है।' 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, ' यह बहुत गंभीर मामला है। हमें यह कहते हुए बहुत दुख है कि फैसला लिखने वाले जज में संवेदनशीलता की पूरी तरह कमी थी। इस पर रोक लगाते हैं।' पढ़ें पूरी खबर... 5. पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, चीन ने दी इजाजत, आवेदन शुरू विदेश मंत्रालय ने 30 जून से 25 अगस्त तक चलने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। तीर्थयात्री http://kmy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 मई है। उत्तराखंड और सिक्किम के रास्ते 15 जत्थों में 750 श्रद्धालु यात्रा पर जाएंगे। हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि भगवान शिव अपनी पत्नी पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं। 5 साल बाद चीन ने दी इजाजत: कैलाश मानसरोवर के शिखर का आकार एक विशाल शिवलिंग जैसा है। उत्तराखंड के लिपुलेख से यह जगह सिर्फ 65 किलोमीटर दूर है। फिलहाल कैलाश मानसरोवर का बड़ा इलाका चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है। इसलिए यहां जाने के लिए चीन की अनुमति चाहिए होती है। पिछले 5 सालों से चीन यात्रा के लिए भारतीयों को इजाजत नहीं दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर... 6. गुजरात में हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में, हरियाणा में 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद (890) और सूरत (134) में पुलिस ने शनिवार को महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक हजार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया। हरियाणा में राज्य सरकार ने 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश जारी किया है। 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश: भारत सरकार ने लॉन्ग टर्म वीजा, डिप्लोमेटिक और ऑफिशियल वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक लौटना होगा। 300 से ज्यादा पाकिस्तानी अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत छोड़ जा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. पोप फ्रांसिस रोम की चर्च में दफनाए गए; अंतिम संस्कार में शामिल हुए ढाई लाख लोग ईसाई कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का पार्थिव शरीर रोम के सांता मारिया मैगियोरे बेसिलिका में दफनाया गया। इससे पहले यहां एक छोटी प्रार्थना रखी गई। पोप को दफनाने की प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ। उनका शव सेंट पीटर्स बेसिलिका से निकालकर सेंट पीटर्स स्क्वायर में रखा गया था, जहां प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। पोप के अंतिम संस्कार में ढाई लाख लोग जुटे। 170 देशों के प्रतिनिधि पोप के अंतिम दर्शन करने पहुंचे: इनमें भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं। पोप का 21 अप्रैल को 88 साल की उम्र में स्ट्रोक और हार्ट फैलियर से निधन हो गया था। 3 दिन से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... कोयले की बोरी उठाकर दौड़ने का कॉम्पिटिशन इंग्लैंड के यॉर्कशायर में "वर्ल्ड कोल कैरिंग चैंपियनशिप" ऑर्गनाइज हुई। लोगों ने कोयले की भारी बोरियां उठाकर दौड़ लगाई। महिलाओं ने 20 किलो और पुरुषों ने 50 किलो कोयले की बोरी उठाई। ब्रिटिश ईस्टर परंपरा के तहत ये प्रतियोगिता हर साल होती है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। तनाव से भी राहत मिलेगी। निवेश के लिहाज से कर्क राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Maharashtra: संतोष जगदाले के परिजनों से मिले जेपी नड्डा; मुंबई जाने वाले विमान का 'टायर फटा', कोई हताहत नहीं 26 Apr 2025, 4:08 am

Maharashtra News: राजकोट में कुछ ही दिन में पूरी होगी शिवाजी की मूर्ति; बदलापुर केस के कागजात CID को सौंपे गए

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत बोला- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे; 4 आतंकियों के घर उड़ाए; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें 25 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद हो रहे एक्शन से जुड़ी रही, भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने माना है कि उन्होंने आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. केंद्र ने कहा- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे, सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने का फैसला 3 फेज में होगा केंद्र ने कहा कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे। सिंधु जल समझौता स्थगित करने का फैसला 3 फेज में होगा। जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला बोले- हम कभी भी सिंधु समझौते के पक्ष में नहीं थे। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज है। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर वापस भेजने की अपील की। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अनंतनाग में पहलगाम हमले के घायलों से भी मुलाकात की। खबर से जुड़े अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने की बात कबूली; विदेश मंत्री ने आतंकियों को फ्रीडम फाइटर्स बताया पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकियों को ट्रेनिंग की बात कबूली है। एक इंटरव्यू में आसिफ ने कहा- पाकिस्तान पिछले 30 साल से आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। हम अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह ‘गंदा काम’ कर रहे थे। ऐसा करना बड़ी गलती थी। हम इसकी सजा भुगत रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी PM इशाक डार ने आतंकियों को फ्रीडम फाइटर्स बताया। डार ने कहा- हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि ये तो फ्रीडम फाइटर्स भी हो सकते हैं। हालांकि, हम नहीं जानते कि ये कौन हैं। मुझे लगता है कि वे अपनी नाकामी और अपनी घरेलू राजनीति के लिए पाकिस्तान पर इल्जाम लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. सावरकर पर राहुल की टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राहुल को इतिहास-भूगोल नहीं मालूम सुप्रीम कोर्ट ने वीर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ किसी को अनाप-शनाप बोलने की इजाजत नहीं दे सकते। कोर्ट ने भविष्य में ऐसे बयानों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। साथ ही राहुल के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के समन पर रोक लगा दी। क्या है पूरा मामला: महाराष्ट्र के अकोला जिले में 17 नवंबर, 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक रैली में सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने मीडिया के सामने एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा था कि यह चिट्‌ठी सावरकर ने अंग्रेजों को लिखी थी। इसमें उन्होंने खुद को अंग्रेजों का नौकर बने रहने की बात कही थी। साथ ही डरकर माफी भी मांगी थी। गांधी-नेहरू ने ऐसा नहीं किया, इसलिए वे सालों तक जेल में रहे। पढ़ें पूरी खबर... 4. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाएं खारिज की जाएं, अगली सुनवाई 5 मई को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से वक्फ कानून के खिलाफ दाखिल सभी याचिकाएं खारिज करने की अपील की। केंद्र ने कहा कि अदालतें वैधानिक प्रावधान पर रोक नहीं लगा सकती, संवैधानिक वैधता की समीक्षा कर सकती हैं और निर्णय दे सकती हैं। मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होगी। वक्फ कानून के खिलाफ 100 से ज्यादा याचिकाएं: कानून के खिलाफ लगी याचिकाओं में कहा गया है कि ये कानून संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 25 (धार्मिक स्वतंत्रता), 26 (धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता), 29 (अल्पसंख्यक अधिकार), और 300A (संपत्ति का अधिकार) का उल्लंघन करता है। यह कानून मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करता है, क्योंकि अन्य धार्मिक ट्रस्टों पर समान प्रतिबंध नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत में बनेंगे, 2026 तक चीन से शिफ्ट हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका चीन में चल रहे ट्रेड वॉर के बीच एपल अगले साल से अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन भारत में बनाने की प्लानिंग कर रहा है। एपल चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सप्लाई चेन को शिफ्ट करने पर काम कर रहा है। अगर असेंबलिंग यूनिट इस साल भारत में शिफ्ट हो जाती है, तो 2026 से यहां सालाना 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का प्रोडक्शन होगा। आईफोन मैन्युफैक्चरिंग पर चीन का दबदबा: 2024 में एपल के ग्लोबल आईफोन शिपमेंट में चीन का हिस्सा लगभग 28% था। अमेरिकी मार्केट में बिकने वाले आईफोन का प्रोडक्शन चीन के बाहर शिफ्ट करने से कंपनी को हाई टैरिफ से बचने में मदद मिलेगी। मार्च 2024 से मार्च 2025 तक एपल ने भारत में ₹1.88 लाख करोड़) वैल्यू के आईफोन बनाए। पिछले साल की तुलना में इसमें 60% की बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 6. IPL 2025: हैदराबाद चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ पहली बार जीती, होम टीम को 5 विकेट से हराया सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस हार से चेन्नई की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। टीम को अब सभी 5 मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद 8वें नंबर पर आ गई है। मैच के हाईलाइट्स: चेन्नई 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। जबाव में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 44 और कामिंडू मेंडिस ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। चेन्नई से नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। खलील अहमद, रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले, CSK से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं SRH से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... लगातार 4 घंटे बर्फ में डूबे रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पोलैंड में 40 साल के लुकाज स्जपुनर ने लगातार 4 घंटे 2 मिनट तक बर्फ से भरे टैंक में रहने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड 3 घंटे 28 मिनट का था। लुकाज को लोग आइस मैन के नाम से भी जानते हैं। बर्फ में रहने के दौरान उनक बॉडी टेंपरेचर और होश में रहने की अवस्था को लगातार मॉनिटर किया जा रहा था। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृश्चिक राशि वालों की तरक्की के योग बनेंगे। मिथुन राशि वालों के रुके काम शुरू हो सकते हैं। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

हरियाणा के हर जिले में बनेंगे इनोवेशन हब:दिल्ली में सीएम सैनी बोले- AI मिशन का गठन कर गुरुग्राम-पंचकुला में बनेगें एक-एक सेंटर 25 Apr 2025, 1:43 pm

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नवाचार आज की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने का एक मूलमंत्र है। एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा और बायोटेक जैसे क्षेत्र नए भारत के उभरते स्तंभ हैं। हरियाणा ने भी एक मजबूत नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पूसा भवन नई दिल्ली में आयोजित समृद्ध एवं महान भारत- इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस विजन 2047 को संबोधित कर रहे थे। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विश्व विद्यालयों में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। शिक्षण संस्थानों में टिंकरिंग लैब स्थापित की गई हैं। इसके अलावा अटल इनोवेशन को जमीन पर लागू करने के लिए विद्यार्थियों में अनुसंधान की प्रवृत्ति को बढ़ाया जा रहा है। गुरुग्राम में हरियाणा इनोवेशन हब स्थापित किया गया है। इसके साथ ही हर जिले में भी इनोवेशन हब बनाए जा रहे हैं। सीएम बोले- एआई का बड़ा महत्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र और विकास के हर पहलू में एआई का बड़ा महत्व है। इसलिए हरियाणा में एआई मिशन का गठन कर गुरुग्राम और पंचकुला में एक-एक हब स्थापित किया जाएगा। इनमें हरियाणा के 50 हजार से अधिक युवाओं और पेशेवरों को अति-आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे युवा नई नौकरियों और अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे। इस सम्मेलन में स्वदेशी शोध संस्थान, नई दिल्ली, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश और यूनिवर्सिटी ऑफ एग्डर, नॉर्वे के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन केवल वैचारिक मंच नायब सिंह सैनी ने कहा कि सम्मेलन न केवल एक वैचारिक मंच है, बल्कि यह सबकी साझा आकांक्षाओं, राष्ट्रीय लक्ष्यों और भविष्य की दिशा का निर्धारण करने का एक प्रेरक अवसर है। जनसांख्यिकी का उपयोग और रोजगार के लिए रणनीतियां बड़ा ही समसामयिक और प्रासंगिक है। जनसंख्या का सही उपयोग करने के लिए शिक्षा, उद्यमिता, नवाचार और युवा जनसंख्या स्थायित्व कारगर उपकरण है। हरियाणा का देश की जीडीपी में 3.8% योगदान सीएम ने कहा कि हरियाणा, क्षेत्रफल में छोटा होने के बावजूद, भारत की आर्थिक प्रगति का एक सशक्त इंजन है। हमारी प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुनी है और हम भारत की जी.डी.पी. में 3.8 प्रतिशत का योगदान देते हैं। इसमें हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी युवा आबादी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा वह नींव है, जिस पर एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। हरियाणा में हमने शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। शिक्षा को रोजगार से जोड़ा है। ड्यूल एजुकेशन मॉडल को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कार्य का अनुभव भी दिया जा रहा है। स्कूल स्तर पर ही कोडिंग, एआई और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

(image/gif)

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री आठवले:बोले- पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया; अधिकृत कश्मीर पर कब्जा किया जाए 25 Apr 2025, 1:26 pm

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. रामदास आठवले कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य समारोह में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अमानवीय कृत्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार आतंकवादियों और पाकिस्तान को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि अब पाक के नापाक इरादों को युद्ध से जवाब देने का वक्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर विकास के रास्ते खोले। उसके बाद 3 करोड़ से टूरिस्ट कश्मीर में पहुंचे। कश्मीर की जनता आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ नहीं है। पाकिस्तान आतंक को बढ़ा रहा- आठवले रामदास आठवले ने कहा कि इस सरकार ने अहम फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश ने पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया। इस समय पाकिस्तान के अंदरूनी हालात बहुत खराब है। वहां की सरकार को भारत के साथ अच्छा संबंध बनाकर देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए था। कश्मीर पर कब्जा किया जाए आठवले ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। अब पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का समय आ गया है। सबसे पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भारत को कब्जा करना चाहिए। चाहे इसके लिए भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध ही क्यों ना करना पड़े। इस वक्त विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए।

(image/gif)

देश का पहला टेस्ला साइबर ट्रक गुजरात पहुंचा:सूरत के डायमंड बिजनेसमैन लवजी बादशाह ने दुबई पासिंग से मंगवाया 25 Apr 2025, 11:54 am

इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का साइबर ट्रक्स गुजरात के सूरत शहर पहुंच गया है। इसका ऑर्डर इसका ऑर्डर सूरत के जाने-माने कारोबारी लवजी बादशाह ने दिया है। यह पहला सायबर ट्रक है, जो भारत पहुंचा है। डायमंडि बिजनेसमैन और कारों के शौकीन लवजी इस पर अपने घर का नाम 'गोपिन' भी लिखवा चुके हैं। दुबई पासिंग के जरिए भारत मंगवाया लवजी बादशाह ने इस टेस्ला साइबरट्रक को दुबई पासिंग से मंगवाया है, जो आज मुंबई से होते हुए सूरत पहुंच गया है। कल तक इसकी चर्चा थी कि टेस्ला सायबर ट्रक भारत पहुंच गया है, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इसका ऑर्डर किसने दिया है। लेकिन सूरत पहुंचने के बाद खुलासा हुआ कि इसका ऑर्डर लवजी बादशाह ने दिया था। 30 गुना मजबूत स्टेनलेस स्टील से बना कार की डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है, जैसे इसे किसी रोबोटिक फिल्म के सुपरहीरो के लिए बनाया गया हो। यह ट्रक 30 गुना अधिक मजबूत स्टेनलेस स्टील से बना है। इसकी डिजाइन अन्य कार डिजाइनों से अलग है। इसकी कोई गोल सतह नहीं है। इस साइबरट्रक में विशेष बुलेटप्रूफ ग्लास भी लगा है। टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरर टेस्ला भारत का अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलेगी। यह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में होगी। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए डील फाइनल की है। प्रॉपर्टी मार्केट के सोर्सेस के अनुसार, टेस्ला BKC में एक कॉमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वायर फीट की जगह ले रही है। यहां वह अपने कार मॉडल्स को शोकेस करेगी और बेचेगी। कंपनी इस जगह के लिए मंथली लीज रेंट करीब 900 रुपए प्रति वर्ग फीट या करीब 35 लाख रुपए देगी। लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए है।

(image/gif)

पत्नी को ढूंढ रहा था तभी पीछे से गोली लगी:पहलगाम हमले में घायल विनुभाई ने कहा- मेरे सामने ही पिता-पुत्र के सीने में गोलियां मारीं 25 Apr 2025, 8:19 am

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैरसन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 3 गुजरातियों समेत कुल 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। जबकि कई लोग घायल हैं। इस आतंकी हमले में सूरत के एक युवक और भावनगर के एक पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं, भावनगर के विनुभाई डाभी हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। श्रीनगर में इलाज के बाद वे गुरुवार को भावनगर पहुंचे। भावनगर के भारतनगर इलाके में रहने वाले विनुभाई और उनकी पत्नी ने अपनी आंखों से देखी घटना दिव्य भास्कर को बताई। पढ़िए, उन्हीं के शब्दों में... भागते समय मुझे पीछे से गोली लगी विनुभाई डाभी ने कहा- हम घोड़े पर सवार होकर बैरसन घाटी में पहुंचे थे। वहां कुछ देर बैठे और तस्वीरें लेने लगे। इसी दौरान गोलियों की आवाजें सुनाई देने लगीं। मैंने अपने साथी गोविंदभाई से कहा कि कुछ गड़बड़ है। यहां से जल्दी निकलिए। इसके बाद हम सब वहां से भागने लगे। गोलीबारी से बचने के दौरान हम सब अलग-अलग हो गए। मैं दौड़ते हुए अपनी पत्नी को ढूंढ रहा था। इसी दौरान पीछे से एक गोली लगी और एक गोली मेरे कंधे को छूती हुई निकल गई। पिता-पुत्र के सीने में गोलियां दाग दीं विनुभाई ने आगे कहा कि वहां भगदड़ मची थी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। वहां मौजूद सभी लोग चिल्ला रहे थे और भाग रहे थे। जो लोग ऊपर थे, उन्हें गोली मार दी गई। हमारे साथ जो भावनगर के ही एक पिता और पुत्र थे, उन्हें भी गोली मार दी गई। अब वे हमारे बीच नहीं हैं। गोली लगने के बाद मैं जमीन पर गिर गया, लेकिन कुछ लोग मुझे वहां से अस्पताल ले गए। अस्पताल में कई अधिकारी और नेता भी आए। अमित शाह खुद मुझसे मिलने आए और मुझसे कहा कि हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। महादेव का नाम लेकर रोते हुए भाग रहे थे वहीं, विनूभाई डाभी की पत्नी लिलीबेन ने कहा कि हम श्रीनगर में हो रही मोरारी बापू की कथा में में गए थे। कथा के बाद हम सभी पहलगाम घूमने चले गए थे। हम वहां तस्वीरें ले रहे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी। मेरे पति ने पूछा- यह शोर किस बात का है, गोविंदभाई? इसके बाद गोलियों की आवाज तेज हो गई, तो हम जान बचाने भागने लगे। वहां चारों तरफ गोलियां चल रही थीं। हम महादेव का नाम लेते और रोते हुए भाग रहे थे। भागने के दौरान मैं पति और पूरे ग्रुप से बिछड़ गई। लेकिन, बाद में हम सभी एक जगह इकट्ठा हुए। घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त मैंने अपने पति विनुभाई को देखा- उन्होंने दर्द से कराहते हुए कहा- गोली लग गई है। मैंने अपनी आंखों से स्मित को गोली लगते देखा। लिलीबेन ने आगे बताया कि भावनगर के ही रहने वाले यतीशभाई परमार और बेटे स्मित को आतंकियों ने गोली मार दी। दोनों की वहीं पर मौत हो गई थी। मैंने खुद अपनी आंखों से स्मित को गोली लगते देखा। जैसे ही उसे गोली लगी, वह अपनी छाती पकड़कर नीचे गिर गया। इतना भयानक मंजर मैंनै आज से पहले कभी नहीं देखा था। मैं उस मंजर को याद करके कांप उठती हूं। पिता हेयर सैलून चलाते हैं, बेटा पढ़ाई करता है। मृतक, 45 वर्षीय यतीशभाई परमार, मूल रूप से पालीताणा के निवासी थे और फिलहाल भावनगर में रह रहे थे। वे कालियाबीड़ इलाके में हेयर सैलून चलाते थे। जबकि उनका 17 वर्षीय बेटा स्मित 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही स्मित के स्कूल में शोक का माहौल छा गया। कल (गुरुवार) यतीशभाई और स्मित का अंतिम संस्कार किया गया। पालीताणा के लोगों ने शहर बंद रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आतंकी हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... आर्मी वर्दी वाला आया; पूछा- तुम हिंदू हो, हां सुनते ही AK-47 से 3 गोलियां मारीं करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल गुरुग्राम की रहने वाली पत्नी हिमांशी के साथ घूम रहे थे। हिमांशी की बात पूरी भी न हुई थी कि सेना की वर्दी में एक व्यक्ति हाथ में AK-47 लिए ठीक उनके सामने आ खड़ा हुआ। हिमांशी को लगा, इंडियन आर्मी का जवान है। तभी उस व्यक्ति ने पूछा- क्या तुम हिंदू हो? पूरी खबर पढ़ें... मौत से पहले बेटे से कहा- देख तेरी मां कितनी हिम्मत वाली है; आतंकी हर लाश के साथ सेल्फी ले रहे थे 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत हो गई। वे बेटे ऑस्टिन गोल्डी, बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ कश्मीर घूमने गए थे। गुरुवार को इंदौर में सुशील के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे ऑस्टिन गोल्डी ने दैनिक भास्कर से बात की। पूरी खबर पढ़ें...ॉ पति की शर्ट पहनी, फिर उसी से लिपट गई; CM बोले- ताबूत में ये आखिरी कील पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चाचा नरेंद्र ने मुखाग्नि दी। पिता बगल में खड़े होकर रोते रहे। गुरुवार सुबह 11 बजे जब घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शव यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। पूरी खबर पढ़ें..

(image/gif)

पहलगाम हमला: गोली लगते ही पति मेरी गोद में गिरे:मेरी आंखों के सामने हिंदू भाइयों को अलग कर अंधाधुंध गोलियां मार दी गईं 25 Apr 2025, 7:09 am

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इसमें सूरत के शैलेश कलाथिया भी शामिल थे। शैलेश परिवार के साथ छुट्टी मनाने पहलगाम पहुंचे थे। आतंकी हमले में शैलेश की पत्नी और बेटा-बेटी सुरक्षित बच गए। दैनिक भास्कर ने शैलेषभाई की पत्नी शीतलबेन से बात की, जिसमें उन्होंने हमले का दिल दहलाने वाला वाक्या बताया। शीतलबेन के शब्दों में... हम वहां नाश्ता कर रहे थे। अन्य पर्यटक भी हमारे साथ थे। तभी अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इसलिए हमने स्टॉल मालिक से पूछा कि यह शोर कैसा है, लेकिन उसे भी नहीं पता था। हमनें डरकर इधर-उधर देखा और छिपने भागे। लेकिन जब तक हम छिपते, आतंकवादी हमारे सामने आकर खड़े हो गए। हथियार लेकर सामने खड़ा एक आतंकवादी बोला- 'जो हिंदू हैं वे एक तरफ आ जाएं और मुसलमान दूसरी तरफ खड़ो हो जाएं। फिर उसने मुसलमानों से कलमा पढ़ने को कहा और उनसे कुछ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने हिंदू भाइयों को गोलियों से भून दिया। मेरे पति मेरे सामने खड़े थे और गोली लगते ही वे मेरी गोद में गिर पड़े। मैंने अपने दोनों बच्चों को अपनी पीठ के पीछे छिपा लिया। हालांकि, उन लोगों ने महिलाओं और बच्चों को नहीं मारा। आतंकवादियों ने हरे रंग का लबादा और सिर पर टोपी पहनी हुई थी। उनकी लम्बी दाढ़ी थी। वे तब तक वहीं खड़े रहे, जब तक घायल मर नहीं गए। इसके बाद वे सभी भाग निकले। हमारी आंखों के सामने ही ढेरों लाशें पड़ी हुई थीं। इसी बीच स्थानीय लोगों ने हमसे कहा कि आप अपने बच्चों के साथ नीचे चले जाइये। बच्चों की जान बचाने के लिए मैं तुरंत उन्हें लेकर नीचे चली आई। मुझे दुख है कि हम वहां गए आतंकवादी हमले में अपने पति को खो चुकी शीतलबेन कलथिया पर अचानक दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी आ पड़ी है। इस घटना के बाद वे कहती हैं- मुझे दुख है कि हम वहां क्यों गए? अगर हमें पता होता कि वहां कोई सुरक्षा नहीं है तो हम वहां नहीं जाते। कलथिया दम्पति अपने बच्चों के साथ 18 तारीख को कश्मीर पहुंचे थे मूल रूप से सूरत निवासी और मुंबई में रहने वाले शैलेश कलथिया पत्नी शीतलबेन और दो बच्चों के साथ 18 अप्रैल को मुंबई से कश्मीर पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद परिवार के सदस्यों ने श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग सहित कई स्थानों की यात्रा करते हुए चार दिन बिताए और 22 तारीख को पहलगाम पहुंचे। इसी दौरान आतंकवादी हमला हो गया और शैलेशभाई समेत 27 लोग मार दिए गए। कश्मीर में हिंदू-मुस्लिम जैसी कोई चीज नहीं है कश्मीर में हम जिस टैक्सी में यात्रा कर रहे थे, उसका ड्राइवर मुस्लिम था। जिस होटल में हम रुके थे वह भी मुस्लिमों का था। सभी का व्यवहार हमारे लिए बहुत अच्छा था। स्थानीय लोगों ने हमारी मदद भी की। वहीं, हिंदू-मुस्लिम जैसी कोई चीज नहीं है। मुझे तो आश्चर्य यह हुआ कि वहां एक भी पुलिस या सेना का जवान नहीं था। इसीलिए मैं कहना चाहती हूं कि वहां सुरक्षा व्यवस्था की जाए या फिर उस जगह को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाए। अब पढ़ें, शैलेषभाई के 9 वर्षीय बेटे नक्श के शब्दों में पूरी घटना... शैलेश कलथिया के बेटे नक्श ने हमले के समय की स्थिति बताते हुए कहा कि कश्मीर बहुत अच्छा है। हम लोग वहां घोड़े पर सवार होकर जा रहे थे। दस मिनट बाद आतंकवादी आ गए और हम सब छिप गए, लेकिन आतंकवादियों ने हमें ढूंढ लिया। हमने दो आतंकवादियों को देखा। उन्होंने कहा कि जो हिंदू हैं वे अलग हो जाएं और जो मुसलमान हैं वे अलग हो जाएं। फिर उन्होंने कलमा पढ़ने को कहा। उन्होंने मुस्लिमों को छोड़ दिया और जो हिंदू थे उन्हें गोली मार दी। फिर वे लोग चले गए। हम सभी को भाग जाने को कहा गया। मुझे घोड़े पर बिठाया गया और मेरी बहन और मां पैदल चलीं। एक समय तो ऐसा लगा कि हमारी मौत निश्चित है। मेरी मां मेरे पिता को छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन हमारी वजह से उन्हें हमारे साथ आना पड़ा। घटना के समय हम 20-30 लोग थे। सेना कुछ देर बाद आई। भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे को गोली मारी, पत्नी को छोड़ा काजलबेन को आतंकियों ने छोड़ा भावनगर से 20 लोगों का एक ग्रुप जम्मू-कश्मीर गया था, जिसमें भावनगर के कालियाबीड़ क्षेत्र में रहने वाले यतीशभाई परमार, उनकी पत्नी काजलबेन और बेटा स्मित यतीशभाई शामिल थे। आतंकियों ने काजलबेन को छोड़ दिया, जबकि उनके पति और बेटे को गोली मार दी। भावनगर निवासी 45 वर्षीय यतीशभाई परमार कालियाबीड़ इलाके में हेयर सैलून चलाते थे। जबकि, उनका 17 वर्षीय बेटा स्मित 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था। इस परिवार के साथ यात्रा करने वाले उनके कजिन सार्थक के शब्दों में... हमले के वक्त मौके पर ही मौजूद सार्थक नैथानी ने कहा कि हम वहां टहल रहे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी। मेरे रिलेटिव यतीशभाई और उनका बेटा स्मित वहां से भाग नहीं सके। आतंकी उनके सामने ही आकर खड़े हो गए और कुछ बात कर दोनों को गोली मार दी। मैं वहां से लगभग 10 फीट दूर था। मैं दीवार के पीछे छिप गया। वहां 300-400 लोग थे, लेकिन एक भी सैनिक नहीं था। आधे घंटे बाद सेना पहुंची। जब हम लोग नीचे उतरे तो सेना से हमारी मुलाकात हुई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... आर्मी वर्दी वाला आया; पूछा- तुम हिंदू हो, हां सुनते ही AK-47 से 3 गोलियां मारीं करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल गुरुग्राम की रहने वाली पत्नी हिमांशी के साथ घूम रहे थे। हिमांशी की बात पूरी भी न हुई थी कि सेना की वर्दी में एक व्यक्ति हाथ में AK-47 लिए ठीक उनके सामने आ खड़ा हुआ। हिमांशी को लगा, इंडियन आर्मी का जवान है। तभी उस व्यक्ति ने पूछा- क्या तुम हिंदू हो? पूरी खबर पढ़ें... मौत से पहले बेटे से कहा- देख तेरी मां कितनी हिम्मत वाली है; आतंकी हर लाश के साथ सेल्फी ले रहे थे 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत हो गई। वे बेटे ऑस्टिन गोल्डी, बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ कश्मीर घूमने गए थे। गुरुवार को इंदौर में सुशील के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे ऑस्टिन गोल्डी ने दैनिक भास्कर से बात की। पूरी खबर पढ़ें... पति की शर्ट पहनी, फिर उसी से लिपट गई; CM बोले- ताबूत में ये आखिरी कील पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चाचा नरेंद्र ने मुखाग्नि दी। पिता बगल में खड़े होकर रोते रहे। गुरुवार सुबह 11 बजे जब घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शव यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। पूरी खबर पढ़ें..

(image/gif)

Maharashtra: पहलगाम आतंकी हमले पर शरद पवार बोले - सच्चाई का पूरा पता नहीं, सुरक्षा में चूक हुई; न हो राजनीति 25 Apr 2025, 4:55 am

Centre claimed terrorism ended in Kashmir, but Pahalgam attack showed lapses, says Pawar- पहलगाम आतंकी हमले पर शरद पवार बोले - सच्चाई का पूरा पता नहीं, सुरक्षा में चूक हुई; न हो राजनीति

Maharashtra: कश्मीर से 232 पर्यटकों को लेकर विशेष विमान मुंबई पहुंचा; शिवाजी की मूर्ति का पुनर्निर्माण जारी 25 Apr 2025, 4:40 am

महाराष्ट्र: पहलगाम के पीड़ितों से NIA ने की पूछताछ; कांदिवली में पुल बनने से ट्रेन सेवा पर करीब 35 घंटे तक असर

Maharashtra: नागपुर विश्वविद्यालय की बड़ी खोज, महाराष्ट्र में 3,000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले 25 Apr 2025, 2:49 am

Maharashtra: नागपुर विश्वविद्यालय की बड़ी खोज, महाराष्ट्र में 3,000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले, Big discovery of Nagpur University, remains of 3,000 year old civilization found in Maharashtra

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पहलगाम हमला– सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी; PAK ने धमकी दी; पाकिस्तानी सैनिकों ने BSF जवान को पकड़ा; और बहुत कुछ 24 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पहलगाम अटैक के बाद भारत की कार्रवाई की रही। पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी समझौते सस्पेंड करने की धमकी दी है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. पहलगाम हमला: सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी; भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड की दिल्ली में केंद्र सरकार ने पहलगाम मामले पर सर्वदलीय बैठक की। सरकार ने माना कि सुरक्षा चूक की वजह से आतंकी हमला हुआ। सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी है। इंडियन एयरफोर्स के राफेल और सुखोई विमानों ने सेंट्रल सेक्टर में ‘आक्रमण’ नाम का एयर एक्सरसाइज किया। पहलगाम हमले से जुड़े अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. PAK ने भारत को समझौते रद्द करने की धमकी दी; इस्लामाबाद में इंडियन हाईकमीशन के बाहर हंगामा पाकिस्तान ने भारत के साथ शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौते सस्पेंड करने की धमकी दी। पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल समझौते को रोकना, जंग की तरह माना जाएगा। वहीं इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के बाहर भीड़ ने हंगामा किया और भारत विरोधी नारे लगाए। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ और क्या फैसले लिए... पढ़ें पूरी खबर... 3. PM मोदी बोले- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आया, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी बिहार के मधुबनी पहुंचे PM मोदी ने अपने भाषण में पहलगाम हमले का जिक्र किया। मोदी ने कहा- पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकी को धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेगा और सजा देगा। 60 दिन में बिहार का दूसरा दौरा: बीते 60 दिनों में PM मोदी दूसरी बार बिहार पहुंचे। ₹13,480 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इससे पहले वे 24 फरवरी 2025 को भागलपुर पहुंचे थे। भागलपुर में उन्होंने बिहार के लिए 24 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे। राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. पाकिस्तानी सैनिकों ने BSF जवान को पकड़ा: AK-47 भी छीनी, आंखों में पट्‌टी बांध फोटो जारी की पाकिस्तानी सैनिकों ने पंजाब बॉर्डर पर BSF जवान को हिरासत में लिया। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की 2 फोटो जारी कीं। एक फोटो में आंख पर पट्‌टी बांधी गई है, तो दूसरी में BSF जवान AK-47 और पानी की बोतल के साथ खड़ा है। JK में तीसरा एनकाउंटर, एक जवान शहीद: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 24 घंटे में लगातार तीसरा एनकाउंटर चल रहा है। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर... 5. फिलिस्तीन राष्ट्रपति ने हमास को ‘कुत्ते की औलाद’ कहा, बोले- बंधकों को रिहा करो फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास को कुत्ते की औलाद कहा। अब्बास ने कहा, 'हर रोज सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं। हमास अमेरिकी बंधकों को रिहा क्यों नहीं कर रहा। हमास बंधकों को रिहा करे, ताकि इजराइल को जंग जारी रखने का बहाना न मिले।' हमास की कैद में 58 बंधक: इजराइल का मानना है कि अभी 58 बंधक हमास की कैद में हैं, जिनमें से 34 की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए इजराइल-हमास जंग में 51,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। गाजा में 91% लो भुखमरी के शिकार हैं। पढ़ें पूरी खबर... 6. IPL 2025: बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया; RCB की होमग्राउंड पर पहली जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन का पहला मैच जीता। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। RCB ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्स: बेंगलुरु से विराट कोहली ने 70, देवदत्त पडिक्कल ने 50 और फिलिप साल्ट ने 26 रन बनाए। राजस्थान से संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए। राजस्थान से यशस्वी जायसवाल ने 49 और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। बेंगलुरु से क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... लगातार 2 दिन तक तैराकी का रिकॉर्ड पोलैंड की कैरोलिना ने 25 मीटर के स्विमिंग पूल में 48 घंटे तक लगातार तैरकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने बिना सोए और बिना पूल से बाहर निकले 145 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। कैरोलिना पिछले 17 सालों से तैराकी कर रही हैं और 2 बार ओलिंपिक में शामिल हुई हैं। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों की तरक्की का रास्ता खुलेगा। नई योजना शुरू करने के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च:बीजापुर में 60 घंटे से मुठभेड़... 5 हजार जवानों ने हिड़मा-देवा समेत 300 नक्सलियों को घेरा, 6 ढेर 24 Apr 2025, 10:30 pm

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-तेलंगाना की सीमा पर बीजापुर जिले के कर्रेगुट्‌टा-नड़पल्ली के जंगल में तीन राज्यों की संयुक्त फोर्स ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है। 60 घंटे यानी 3 दिन से जारी इस मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली मारे गए हैं। अभी तक तीन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। करीब 5 हजार से ज्यादा जवानों ने 7 किमी तक फैले पहाड़ी इलाके में करीब 300 नक्सलियों को घेर रखा है। रुक-रुककर चल रही गोलीबारी के दौरान दो जवान भी घायल हो गए हैं। उन्हें एयरलिफ्ट करके रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्‌टा-नड़पल्ली के जंगल के अंदर करीब 300 से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी थी। इनमें बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की भी खबर थी, जिनमें नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन चीफ हिड़मा, शीर्ष नक्सली नेता देवा, दामोदर सहित अन्य की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। बताया जाता है कि इस मेगा ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के डीआरजी, एसटीएफ, तेलंगाना की ग्रे-हाउंड्स, महाराष्ट्र की सी-60 कमांडो, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम शामिल है। ​टारगेट - जहां मुठभेड़ चल रही, वहां से 30 किमी पर हैं हिड़मा-देवा बीजापुर का कर्रेगुट्‌टा-नड़पल्ली का इलाका जिले के ही नम्बी, पुजारी कांकेर व उसूर से लगा हुआ है। वहीं, तेलंगाना के वेंकटपुरम क्षेत्र की दूरी भी कर्रेगुट्‌टा-नड़पल्ली के जंगलों से काफी कम है। जबकि मिलिट्री बटालियन चीफ हिड़मा व नक्सली लीडर देवा के गांव पूवर्ती से करीब 30 किमी की दूरी है। जहां नक्सलियों ने ठिकाना बना रखा था, वो घने जंगल के बीच था। रणनीति - चार दिन पहले मिला था नक्सलियों की मौजूदगी का इनपुट पिछले 3 से 4 दिन पहले बीजापुर जिले के तेलंगाना से सटे कर्रेगुट्‌टा-नड़पल्ली के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। चूंकि क्षेत्र तेलंगाना व महाराष्ट्र सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में दोनों राज्यों से चर्चा कर रणनीति तैयार की गई और ऑपरेशन लॉन्च किया गया। वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि अमित शाह भी अपडेट ले रहे हैं। बंकर जैसे 12 नक्सली ठिकानों को ध्वस्त किया गया सुरक्षाबलों की टीम ने बीजापुर की पहाड़ी पर कंक्रीट स्लैब से बने बंकर जैसे दिखने वाले एक कमरे समेत 12 नक्सली ठिकानों पर पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया। एक ठिकाना 160 वर्ग फीट का बंकर जैसा था। इस पर कंक्रीट की स्लैब थी। वहां से छह सौर प्लेट, दो नक्सलियों की वर्दियां, दो छत पंखे और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि ये ऑपरेशन सीआरपीएफ की स्पेशल यूनिट कोबरा की 208वीं बटालियन द्वारा जीदपल्ली शिविर से चलाया गया। देश के 126 में से 6 जिलों में असर बाकी 114 दिन में 161 नक्सली मारे 600 ने आत्मसमर्पण किया एम. रियाज हाशमी पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। इसी मिशन के तहत इस साल अब तक यानी 114 दिनों में 161 नक्सली मारे जा चुके हैं और करीब 600 सरेंडर करने को मजबूर हुए हैं। 2024 में पूरे साल में 296 और 2023 में 56 ही मारे गए थे। यानी दो साल के अंदर ही नक्सलियों के खिलाफ घातक कार्रवाई में 528% की बढ़ोतरी हुई है। इसका असर ये है कि बस्तर, बीजापुर और अब मंडला... यानी नक्सलवादियों का भूगोल भी सिकुड़ रहा है। गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 2018 में नक्सली प्रभाव वाले 11 राज्यों के 126 जिले थे, जो 2024 तक घटकर 38 रह गए। सबसे अधिक प्रभावित 6 जिलों में से 4 छत्तीसगढ़, 1 महाराष्ट्र, 1 झारखंड में है। बाकी 32 जिलों को या तो ‘मध्यम’ या ‘सीमित’ श्रेणी में रखा गया है।

(image/jpeg)

बॉम्बे हाईकोर्ट बोला- तलाक-ए-अहसन पर रोक नहीं:केवल तीन तलाक गैर-कानूनी; महिला की याचिका खारिज की 24 Apr 2025, 12:34 pm

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि केवल तत्काल तीन तलाक पर रोक है, तलाक-ए-अहसन पर नहीं। हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच के जस्टिस विभा कंकनवाड़ी और जस्टिस संजय देशमुख ने कहा कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत तलाक की परिभाषा में तलाक के वे रूप शामिल हैं, जिनका प्रभाव तत्काल होता है, या जिन्हें बदला नहीं जा सकता है। इस कमेंट के साथ ही कोर्ट ने जलगांव के एक शख्स और उसके माता-पिता के खिलाफ दर्ज शिकायत पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की धारा 4 के तहत 2024 में दर्ज मामले को खारिज कर दिया। इस धारा के तहत कोई भी मुस्लिम व्यक्ति जो अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है, जिसे तलाक-ए-बिद्दत कहा जाता है, उसे तीन साल तक की जेल की सजा दी जाएगी। औरंगाबाद बेंच के तीन कमेंट... 2021 में हुई थी शादी, 2023 में तलाक का ऐलान किया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनवीर अहमद नाम के शख्स ने 2021 में शादी की थी। वह 2023 में पत्नी से अलग हो गए। तनवीर ने गवाहों की मौजूदगी में दिसंबर 2023 में तलाक-ए-अहसन का ऐलान किया था। पत्नी ने जलगांव के भुसावल बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज कराई। सने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले इस फैसले का हिस्सा थे और उन्हें भी समान रूप से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। हालांकि तनवीर ने अपनी याचिका में दावा किया कि अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलाक का यह तरीका दंडनीय नहीं है। कोर्ट ने कहा कि दर्ज FIR तलाक के मुद्दे से जुड़ी है, इसलिए यह केवल पति के खिलाफ ही सीमित है और ससुराल वालों को इसमें शामिल नहीं किया जा सकता है। अगर मामला जारी रखा जाता है तो यह कानून का दुरुपयोग होगा। सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ तलाक-ए-बिद्दत पर लगाई रोक सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को केवल तीन तलाक बोल कर शादी तोड़ने को असंवैधानिक बताया। तलाक-ए-बिद्दत कही जाने वाली इस प्रक्रिया पर अधिकतर मुस्लिम उलेमाओं ने भी कहा था कि यह कुरान के मुताबिक नहीं है। इस्लाम में तलाक देने के तीन तरीके तीन तलाक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... लखनऊ में आस्ट्रेलिया से लौटते पति ने बोला तीन तलाक, 12 साल से दहेज के लिए कर रहा था प्रताड़ित लखनऊ के हुसैनगंज में रहने वाले एक युवक ने आस्ट्रेलिया से लौटकर पत्नी को दहेज के लिए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का कहना कि शादी के बाद से ही पूरा परिवार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और पति के आस्ट्रेलिया जाते ही घर से निकाल दिया। पति के तीन तलाक देने के बाद कहीं सुनवाई न होने पर डीसीपी मध्य से शिकायत की। हुसैनगंज पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

पहलगाम हमले में 3 गुजराती मृतकों का अंतिम संस्कार:अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, मृतक के मासूम बेटे ने बयां की घटना 24 Apr 2025, 7:29 am

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गुजरात के भावनगर में मृतक पिता यतीशभाई सुधीरभाई परमार और बेटे स्मित यतीशभाई परमार का अंतिम संस्कार हो गया है। सूरत में मृतक शैलेशभाई कलथिया को बेटे ने मुखाग्नि दी। तीनों गुजरातियों के शव हवाई मार्ग से गुजरात लाए गए हैं। मृतक युवक शैलेशभाई कलथिया का सूरत में और मृतक पिता यतीशभाई सुधीरभाई परमार और बेटे स्मित यतीशभाई परमार का भावनगर में अंतिम संस्कार किया गया है। हजारों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पाटिल ने भी दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना दी। सूरत में मृतक शैलेशभाई कलथिया की पत्नी ने सीआर पाटिल के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा- उन्होंने मुसलमानों को कुछ नहीं किया, सभी हिंदुओं को गोली मार दी और तब तक हंसते रहे जब तक वे मर नहीं गए। आप कश्मीर को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन कश्मीर में कोई समस्या नहीं है। समस्या हमारी सरकार और सुरक्षा में है। वहां बहुत सारे पर्यटक थे लेकिन कोई सेना, पुलिस या चिकित्सा शिविर नहीं था। हम सरकार और सेना पर भरोसा करके टहलने गए थे, लेकिन सेना पूछ रही है कि तुम टहलने क्यों जा रहे हो। अगर हमारे अपने देश की सेना ऐसा कहेगी तो और कौन कहेगा? मृतक शैलेश के 9 वर्षीय बेटे नक्श ने घटना का वर्णन इन शब्दों में किया... शैलेश कलथिया के बेटे नक्श ने हमले के समय की स्थिति बताते हुए कहा कि कश्मीर बहुत अच्छा है। हम लोग वहां घोड़े पर सवार होकर जा रहे थे। दस मिनट बाद आतंकवादी आ गए और हम सब छिप गए, लेकिन आतंकवादियों ने हमें ढूंढ लिया। हमने दो आतंकवादियों को देखा। उन्होंने कहा कि जो हिंदू हैं वे अलग हो जाएं और जो मुसलमान हैं वे अलग हो जाएं। फिर उन्होंने कलमा पढ़ने को कहा। जिनकी पहचान मुस्लिम के रूप में हुई उन्हें छोड़ दिया गया और जो हिंदू थे उन्हें गोली मार दी। फिर वे लोग चले गए। हम सभी को भाग जाने को कहा गया। मुझे घोड़े पर बिठाया गया और मेरी बहन और मां पैदल चलीं। एक समय तो ऐसा लगा कि हमारी मौत निश्चित है। मेरी मां मेरे पिता को छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन हमारी वजह से उन्हें हमारे साथ आना पड़ा। घटना के समय हम 20-30 लोग थे। सेना को इतनी बड़ी घटना की पूरी जानकारी नहीं थी। जबकि, नीचे पूरा सैन्य अड्डा था। काजलबेन को आतंकियों ने छोड़ा भावनगर से 20 लोगों का एक ग्रुप जम्मू-कश्मीर गया था, जिसमें भावनगर के कालियाबीड़ क्षेत्र में रहने वाले यतीशभाई परमार, उनकी पत्नी काजलबेन और बेटा स्मित यतीशभाई शामिल थे। आतंकियों ने काजलबेन को छोड़ दिया, जबकि उनके पति और बेटे को गोली मार दी। भावनगर निवासी 45 वर्षीय यतीशभाई परमार कालियाबीड़ इलाके में हेयर सैलून चलाते थे। जबकि, उनका 17 वर्षीय बेटा स्मित 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था। मोरारी बापू की कथा में शामिल होने गए थे यतीशभाई के साले प्रकाशभाई ने बताया कि मेरी बहन-बहनोई बेटे स्मित के साथ श्रीनगर में हो रही मोरारी बापू की कथा में शामिल होने गए थे। यहां से वे घूमने-फिरने पहलगाम चले गए। हमें मीडिया से हमले की जानकारी मिली, लेकिन हमें यह नहीं पता था कि वे तीनों पहलगाम में ही हैं। सुबह जब मैंने मृतकों की लिस्ट देखी तो पता चला कि मेरे बहनोई यतीशभाई और मेरे भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बर्थडे के एक दिन पहले ही शैलेष कलथिया की मौत कश्मीर में हुए हत्याकांड में सूरत के शैलेष कथलिया भी शामिल हैं। सूरत के चिकुवाड़ी स्थित हरिकुंज सेक्शन-2 में रहने वाले शैलेषभाई पत्नी और बेटा-बेटी के साथ कश्मीर पहुंचे थे। परिवार आज उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने वाला था, लेकिन एक दिन पहले ही वे आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए। शैलेषभाई चार बहनों के इकलौते भाई थे। पिता गांव में रहते हैं, जबकि मां का निधन हो चुका है। शैलेशभाई पिछले 1 साल से मुंबई में बैंक ऑफ बड़ौदा में काम कर रहे थे और अपने परिवार के साथ वहीं रहते थे। इससे पहले वे 9 साल तक वडोदरा की बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत थे। भावनगर के विनुभाई डाभी के हाथ में गोली लगी आतंकियों की गोलीबारी में भावनगर के विनुभाई डाभी घायल हुए हैं। उनके हाथ में गोली लगी है। इलाज के बाद अब उनकी हालत में सुधार है। इस बारे में उनके बेटे अश्विन ने कहा- 16 तारीख को पापा 15 दिनों के टूर पर जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां, मोरारी बापू की कथा भी। इसलिए उन्होंने कथा में शामिल होने के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था। टूर के आखिरी सफर में वे वैष्णो देवी, पंजाब और राजस्थान होते हुए 30 अप्रैल को भावनगर वापस आने वाले थे। मुझे जानकारी मिली है कि अचानक हुई गोलीबारी में वे घायल होकर गिर गए थे। उनके दाहिने हाथ में गोली लगी थी। इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है।

(image/gif)

Maharashtra News: चंद्रपुर में भीषण गर्मी, स्कूल-कॉलेज का समय बदलेगा; BMC ने आरपीएफ पर ₹1000 का जुर्माना लगाया 24 Apr 2025, 7:05 am

Maharashtra News: चंद्रपुर में भीषण गर्मी, स्कूल-कॉलेज का समय बदलेगा; BMC ने आरपीएफ पर ₹1000 का जुर्माना लगाया

केंद्रीय मंत्री पर भड़कीं पहलगाम हमले के मृतक की पत्नी:बोलीं- आप लोग जनता के टैक्स से हेलिकॉप्टर पर घूमते हैं, हमारी कोई जिंदगी नहीं 24 Apr 2025, 6:27 am

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले में तीन गुजरातियों की जान चली गई। इनमें सूरत के शैलेशभाई कलथिया भी थे। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। हजारों की भीड़ के बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें मृतक की पत्नी शीतलबेन का गुस्सा झेलना पड़ा। शीतलबेन ने आतंकी हमले के लिए सरकार और सुरक्षा एंजेसियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा, 'पहलगाम में कोई सेना, कोई पुलिस नहीं थी। मैं मदद के लिए चिल्लाती रही। इतने बड़ा पर्यटन स्थल होने के बावजूद कोई मेडिकल कैंप नहीं था। आप लोग जनता के टैक्स से हेलिकॉप्टर पर घूमते हैं। आपकी जिंदगी जिंदगी है, टैक्स देने वालों की जिंदगी जिंदगी नहीं है?' शीतलबेन के बोलने के दौरान केंद्रीय मंत्री चुपचाप सिर झुकाकर उनकी बातें सुनते रहे। बाद में उन्होंने कहा, 'हां बहन, जरूर, हम आपको न्याय दिलाएंगे। इस पर शीतलबेन ने कहा, 'बिल्कुल नहीं। हमें अब सरकार पर भरोसा नहीं है। पहले भरोसा था, इसलिए हम पहलगाम गए थे।' 44 साल के शैलेशभाई सूरत शहर के चिकुवाड़ी इलाके के रहने वाले थे। वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे। चार साल पहले ट्रांसफर के चलते मुंबई चले गए थे। वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहलगाम घूमने गए थे, जब आतंकी हमले का शिकार हो गए। पहलगाम हमले में कुल 27 पर्यटकों की मौत हुई है। करीब 20 लोग घायल हैं। शीतलबेन बोलीं- मदद के लिए चिल्लाती रही, सेना-पुलिस नहीं पहुंची मृतक की पत्नी बोलीं- नेता बस फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं जब पाटिल ने कहा कि सरकार मदद करेगी, तो शैलेश कलथिया की पत्नी ने कहा, 'सरकार सिर्फ यही कह रही है कि हम कार्रवाई करेंगे, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। सरकार को ये भी नहीं पता कि अस्पताल में लोगों को सुविधाएं मिलीं या नहीं। पहलगाम में अगले दिन कर्फ्यू लग गया। सड़कें बंद थीं, सड़कों पर जहां भी देखो, 100-200 सेना के जवान खड़े थे।' केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद नेताओं ने जब शीतलबेन को बोलने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गुस्से में कहा, 'नहीं सर, आपको सुनना पड़ेगा। जब ​​सब कुछ हो जाता है, तो हमारी सरकार आती है और फोटो खिंचवाकर चली जाती है। सरकार कहती है कि सेना के अधिकारी आए थे। पुलिस के अधिकारी आए थे। बाद में आकर आप लोग क्या करते हैं? मुझे बस न्याय चाहिए। सिर्फ अपने पति के लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए न्याय चाहिए जिन्होंने वहां अपनी जान गंवाई।' 'दिक्कत कश्मीर में नहीं, हमारी सरकार और सुरक्षा में है। आप कश्मीर का नाम बदनाम कर रहे हैं। वहां इतने सारे पर्यटक थे, लेकिन कोई सेना, पुलिस या मेडिकल कैंप नहीं था। हम सरकार और सेना पर भरोसा करके घूमने गए। हमारे बच्चे सेना को देखकर सलाम करते हैं, लेकिन वही सेना कहती है कि तुम घूमने क्यों जा रहे हो। अगर हमारे देश की सेना ही ऐसा कहेगी तो और कौन बोलेगा।' पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... पति की शर्ट पहनी, फिर उसी से लिपट गई; CM बोले- ताबूत में ये आखिरी कील पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जैसे ही घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शव यात्रा निकली। पत्नी चीख पड़ीं। पत्नी ने 2 दिन से अपने पति की शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने वह शर्ट उतारी। उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। पूरी खबर पढ़ें... सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोंछे, कहा- खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार जयपुर के नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। झालाना स्थित मोक्षधाम में पत्नी आयुषी नीरज की पार्थिव देह के पास हाथ जोड़कर बिलखती रही। आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

जींद में 5.51 करोड़ रुपए फ्रॉड केस में गिरफ्तारी:दिल्ली के व्यापारी ने 16 पर कराई है FIR; मुर्गे लेकर नहीं किया भुगतान 24 Apr 2025, 1:10 am

जींद में मुर्गे सप्लायर के 5 करोड़ 51 लाख 38 हजार 978 रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के थोक व्यापारी ने इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ नरवाना सदर थाना पुलिस में शिकायत दी थी। पुलिस की जांच में सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। नागलोई दिल्ली निवासी राकेश मलिक ने 9 मई 2023 को नरवाना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पोल्ट्री फार्मरों से मुर्गे खरीदकर कमीशन पर दिल्ली की मार्केट में थोक व्यापारियों को बेचने का काम करता है। इसके लिए नरवाना के नए बस स्टैंड के पास कार्यालय खोला हुआ है। शुरुआत में पेमेंट समय पर की, इसके बाद रोकने लगे वर्ष 2021 में उसके संपर्क में दिल्ली में मुर्गा मार्केट के 16 थोक व्यापारी संपर्क में आए। शुरुआत में आरोपी माल लेकर पेमेंट ठीक देते रहे, जब विश्वास हो गया तो आरोपियों ने थोड़ी-थोड़ी करके पेमेंट रोकनी शुरू कर दी। जब भी वह रुपए के लिए दबाव डालता तो थोड़ी बहुत पेमेंट दे देते, लेकिन जब वह राशि लाखों में पहुंच गई। अब आरोपी रुपए देने से मना कर रहे हैं। आरोपियों ने बकाया राशि के चेक भी दिए, लेकिन वह खाते बंद मिले। उसने बताया कि सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी ने 55 लाख 78 हजार 763 रुपए, स्वरूप नगर दिल्ली निवासी इस्लाम ने 15 लाख 58 हजार 414 रुपए, पुराना बाजार हापुड़ उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद अरसद ने चार लाख रुपए की पेमेंट नहीं की। पुलिस ने 16 व्यापारियों के खिलाफ केस किया था दर्ज कुरैश नगर ईदगाह दिल्ली निवासी अल्तमस ने 74 लाख 99 हजार 176 रुपए, प्रेम नगर दिल्ली निवासी राकेश मलिक ने 26 लाख 60 हजार रुपए, रेलवे कालोनी जींद निवासी अमित ने 11 लाख 36 हजार 496 रुपए, नार्थ दिल्ली निवासी मोहम्मद कादिर ने 15 लाख रुपए, राजीव नगर दिल्ली निवासी संदीप ने 47 लाख 93 हजार 193 रुपए के मुर्गे लेकर उसकी पेमेंट हड़प ली थी। इसके अलावा मोहम्मद क्यूम, अतीक अहमद, खलीक अहमद, जोगेंद्र कुमार, सुरजीत, रजत, प्रदीप मान, अक्षय व अन्य ने उसके लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी का नाम सामने आया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रद्द; वाड्रा बोले- आतंकियों को लगता है मुस्लिमों को दबाया जा रहा 23 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी रही। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए 5 बड़े फैसले लिए। भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता भी सस्पेंड कर दिया है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. पहलगाम हमला- पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रोका, अटारी बॉर्डर बंद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। ये फैसले प्रधानमंत्री आवास में कैबिनेट बैठक में लिए गए। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, NSA अजित डोभाल शामिल हुए। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में थे, जहां उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने बैसरन घाटी का हवाई दौरा भी किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। पढ़ें पूरी खबर... 2. पहलगाम अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने स्केच जारी किए सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर संदिग्ध आतंकियों के फोटो भी वायरल हैं, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हुई है। सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है। हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में: इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। सेना ने बुधवार देर रात उरी सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया। JK पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को ₹20 लाख के इनाम का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर... 3. अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने ताजमहल देखा, जयपुर में सिटी पैलेस दौरा रद्द; पहलगाम हमले की वजह से फैसला अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आगरा में ताजमहल देखा। पत्नी उषा और बच्चों के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। इसके बाद वेंस को जयपुर के सिटी पैलेस जाना था, लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया। माना जा रहा है कि इसकी वजह पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है। वेंस आज सुबह वॉशिंगटन रवाना हो गए। पढ़ें पूरी खबर... 4. सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट वक्फ बोर्ड मेंबर बनने की 2 शर्तें रखीं, मुस्लिम होना अनिवार्य सुप्रीम कोर्ट ने राज्य वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने मेंबर बनने के लिए 2 शर्तें रखी हैं। पहली- व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से हो। दूसरी- संसद, राज्य विधानसभा या बार काउंसिल का एक्टिव मेंबर हो। अदालत ने कहा कि मेंबरशिप समाप्त होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता अपने आप रद्द मानी जाएगी। मणिपुर हाईकोर्ट का फैसला पलटा: सुप्रीम कोर्ट मणिपुर हाईकोर्ट के उस फैसले को गलत बताया, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि कानून में स्पष्ट नहीं है कि बार काउंसिल से बाहर होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता भी समाप्त हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर... 5. 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹2,399 सस्ता हुआ, एक दिन पहले एक लाख रुपए कीमत थी 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 2,399 रुपए कम होकर ₹96,085 हो गई है। इससे पहले 22 अप्रैल को सोने ने 1 लाख रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत आज ₹1,006 बढ़कर ₹96,613 प्रति किलो हो गई है। इस साल ₹19,923 महंगा हो चुका है सोना: इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,923 रुपए बढ़कर 96,085 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,596 रुपए बढ़कर 96,613 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर... 6. मुंबई ने लगातार चौथा मैच जीता, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में पहुंचे मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। मुंबई ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। मैच के हाईलाइट्स:हैदराबाद से हेनरिक क्लासन ने 71 और अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए। मुंबई से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 70 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाए। 16वें ओवर की चौथी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने विनिंग चौका लगाया। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... जिस महिला के मर्डर का आरोप वो जिंदा मिली दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला की हत्या के आरोप में 7 साल से कैद शख्स को जमानत दी। दरअसल शव की पहचान जिस महिला के तौर पर हुई थी, वह कुछ वक्त बाद जिंदा मिली। मामले पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई। बरामद लाश की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पढ़ें पूरी खबर... 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मिथुन और वृश्चिक राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। कर्क राशि वालों को एक्स्ट्रा इनकम होने की संभावना है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

JK आतंकी हमले से गुजरात में भी हाई अलर्ट:सोमनाथ-द्वारका में सुरक्षा बढ़ाई गई, अंबाजी मंदिर पर स्नाइपर्स स्टैंडबाय पर 23 Apr 2025, 2:18 pm

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 27 निर्दोष नागरिक मारे गए। कश्मीर में हुई इस कायराना हरकत की गूंज देश-दुनिया में गूंजी है। इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां ​​भी सतर्क हो गई हैं। अहमदाबाद सहित पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच, पुलिस और एजेंसियों ने सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सोमनाथ-अंबाजी समेत धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा गुजरात में अंबाजी, सोमनाथ, द्वारका, पावागढ़ समेत धार्मिक स्थलों पर विशेष पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। सोमनाथ और द्वारका के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है क्योंकि ये दोनों समुद्री मंदिर तट पर स्थित हैं। अंबाजी मंदिर में स्नाइपर्स को स्टैंडबाय पर रखा गया बनासकांठा के एसपी अक्षय राज मकवाना ने कहा कि अंबाजी मंदिर में स्नाइपर्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है। मंदिर पर एसओजी टीम भी तैनात कर दी गई है। आज से त्वरित प्रतिक्रिया दल भी मंदिर में रहेगा। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की जांच की जाएगी, साथ ही कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए भी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। गुजरात के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक हो सकती है विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आतंकी हमलों के खतरे के बीच राज्य के सभी शहरों और जिलों में शांति बनाए रखने के लिए गांधीनगर में अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है। गुजरात के संवेदनशील क्षेत्रों में सबसे अधिक पुलिस तैनाती की गई है, जहां अक्सर सांप्रदायिक झड़पें होती रहती हैं। अहमदाबाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद अहमदाबाद शहर में प्रदर्शन के दौरान सांप्रदायिक एकता न टूटे, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सूक्ष्म स्तर पर योजना बनाई है। शहर की पुलिस ने हर जगह व्यवस्था कर दी है। संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में सघन जांच की गई है। क्राइम ब्रांच, एटीएस, लोकल क्राइम ब्रांच समेत स्थानीय पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। भड़काऊ भाषण देने पर अपराध दर्ज किया जाएगा पुलिस और एजेंसियां ​​सोशल मीडिया पर नजर रख रही हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण या पोस्ट अपलोड कर सकते हैं, जिससे शहर की शांति भंग होने की संभावना है। यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने वाली पोस्ट अपलोड करता है तो पुलिस तुरंत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर देगी।

(image/gif)

जम्मू-कश्मीर में फंसे राजकोट के दो परिवार:कहा- हमारे बायसरन घाटी पहुंचने से पहले ही हमला हो गया था, अब वापस आने का इंतजार 23 Apr 2025, 2:06 pm

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन गुजराती भी शामिल हैं। बीते दिन सूरत के शैलेशभाई हिम्मतभाई कलथिया की मौत की पुष्टि हो गई थी, जबकि भावनगर के यतीशभाई और उनके बेटे स्मित लापता थे। आज सुबह इन दोनों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं, राजकोट में रहने वाला एक परिवार भी श्रीनगर में फंसा हुआ है। परिवार ने बताया कि हमें मंगलवार दोपहर को बिसारन घाटी जाना था, लेकिन हमारे पहुंचने से पहले ही वहां हमला हो गया था। इसलिए हमारी जान बच गई। फिलहाल परिवार श्रीनगर के होटल में रुका हुआ है। परिवार ने बताया कि कश्मीर से अचानक लौटने वालों की संख्या बढ़ गई है, जिससे लौटने वाली उड़ानों का किराया भी बढ़ गया है। पर्यटकों को होटल में ही रुकने का निर्देश दिया गया है राजकोट में रहने वाले मांकड़ और नकुम परिवार के चार-चार सदस्य 18 अप्रैल को कश्मीर पहुंचे थे। जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ तब वह गुलमर्ग में थे। मीडिया से हमले की खबर मिलते ही यहां के पर्यटकों को वापस होटल लौटने के निर्देश दे दिए गए थे। साथ ही कहा गया कि हालात सुधरने तक होटल के अंदर ही रहें। इसलिए परिवार होटल में ही फंसा हुआ है। परिवार के लोगों ने गुजरात सरकार से इनकी जल्द से जल्द वापसी की गुहार लगाई है। आतंकी हमला से उनकी चिंता बढ़ गई है- ध्रुति मांकड़ श्रीनगर में फंसे कुलदीप नकुम की मां ध्रुति मांकड़ ने कहा कि वहां आतंकी हमला हुआ है और बेटा परिवार के साथ वहीं फंसा हुआ है। इसीलिए उनकी चिंता होना तो लाजिमी है। हालांकि, वे लोग फोन कॉल और मैसेज से हमें लगातार बता रहे हैं कि ले लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। सुरक्षा बलों के घेरे में है। इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। इसेस हम राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं, श्रीनगर में फंसे एक और परिवार ने बताया कि बेटा परिवार के साथ 18 अप्रैल को श्रीनगर जाने के लिए गुजरात से रवाना हुआ था। वे लोग 25 अप्रैल को वापस आने वाला थे। वे भी कल ही पहलगाम जाने वाले थे। लेकिन अब कश्मीर टूर रद्द कर दिया है। अब हम उनकी सुरक्षित वापसी की राह देख रहे हैं।

(image/jpeg)

रोहतक में ठगी के 2 आरोपी काबू:दिल्ली के 3 कॉल सेंटरों से पकड़ा, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ने का देते थे झांसा 23 Apr 2025, 12:18 pm

रोहतक में क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट और लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी करने के दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली से काबू किया। आरोपियों के कब्जे से कैश, मोबाइल और फ्रॉड करने में प्रयोग होने वाले 13 डिवाइस बरामद किए। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साइबर क्राइम थाने के इंचार्ज एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के 2 मामलों में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें 1 लाख 40 हजार और 2 लाख 40 हजार रुपए की ठगी शामिल है। दोनों मामलों में जांच एएसआई सतीश के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान आरोपियों को पकड़ा गया है। दिल्ली में 3 कॉल सेंटरों से चल रहा था ठगी का खेल एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम टीम ने डिजिटल रिकॉर्ड प्राप्त कर दिल्ली के 3 कॉल सेंटरों पर छापा मारा। जहां से गिरोह के मुख्य सरगना और उसके एक साथी को पकड़ा गया है। ये कॉल सेंटर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में चल रहे थे। जहां से काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। कैश, एप्पल के मोबाइल व राउटर जब्त एसएचओ कुलदीप ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब सवा दो लाख रुपए कैश, एप्पल के नए मोबाइल, राउटर और 13 डिवाइस मिले है, जिनसे आरोपी कॉल करते थे। आरोपियों के मोबाइल में ई शॉपिंग का डेटा मिला है, जिससे ठगी की अन्य वारदातों का खुलासा भी किया जाएगा। एपीके एप के माध्यम से ठगी को देते थे अंजाम एसएचओ कुलदीप ने बताया कि आरोपियों ने एपीके एप को डिजाइन करवा रखा था, जिसके माध्यम से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या प्वाइंट कंवर्ट करने का झांसा दिया जाता था। यह गिरोह दीवाली के बाद से एक्टिव था। इनके निशाने पर केवल क्रेडिट कार्ड वाले लोग ही थे। आरोपियों के पास लोगों का डेटा कहां से आता था, यह नहीं बता पाएंगे, क्योंकि यह जांच का पार्ट है। अन्य लोगों को काबू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

(image/gif)

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत:पर्यटक ने बताया- हमले वाली जगह से बाहर निकलने का गेट केवल 4 फीट चौड़ा था 23 Apr 2025, 10:55 am

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। इनमें 6 लोग महाराष्ट्र के भी शामिल हैं। मृतकों में डोंबिवली में 3, पुणे के 2 और पनवेल 1 का पर्यटक शामिल है। मृतकों के शव लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने विशेष उड़ान की व्यवस्था की है। बाहर निकलने का गेट केवल 4 फीट चौड़ा था नागपुर के एक प्रत्यक्षदर्शी दंपत्ति ने हत्याकांड की भयावहता बयां करते हुए कहा- हम लोग हमले वाली जगह से कुछ ही दूरी पर थे। गोलियों की आवाज सुनकर सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। पहले तो किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। लेकिन कुछ लोगों ने चिल्लाकर कहा कि आतंकवादी हमला हुआ है और फिर सभी भागने लगे, हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आतंकियों ने काफी देर तक गोलीबारी की। हर कोई सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहा था। जिस जगह हमला हुआ, वहां से बाहर निकलने का गेट केवल 4 फीट चौड़ा था। वहां काफी भीड़ थी। दौड़ते समय मेरी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। मैं अपनी पत्नी और बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित था। लोग चीखते हुए वहां से किसी तरह निकलना चाहते थे वहीं, अस्पताल में भर्ती एक महिला ने बताया कि सभी पर्यटक चिल्ला रहे थे- गोली चल रही है, भागो-भागो। लोग गेट से बाहर निकलने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। हर कोई चीखते हुए बस उस जगह से किसी तरह निकलना चाहता था। वहां छोटे बच्चे भी थे। पैरेंट्स किसी तरह सबसे पहले उन्हें बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे। कुछ घायलों को घोड़े पर बैठाकर बाहर निकाला हमले वाली जगह ही मौजूद वहीद नाम के एक टूर गाइड ने बताया कि काफी देर तक गोलियां चलीं। इसके बाद आतंकी भाग निकले। गोलियों की आवाज थमने के बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे। वहां, जमीन पर काफी लोग पड़े हुए थे। हममें से कुछ लोगों ने कुछ घायलों को घोड़े पर बैठाकर बाहर निकाला। डोंबिवली के तीन लोगों की मौत इस हमले में डोंबिवली (पूर्व-पश्चिम) के नवपाड़ा, पांडुरंग वाडी और नांदिवली इलाकों के तीन लोग मारे गए। उनके नाम हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने हैं। ये सभी लोग पर्यटन के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। अतुल मोने डोंबिवली पश्चिम के ठाकुरवाड़ी इलाके में श्रीराम अचल बिल्डिंग में रहते थे। वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ कश्मीर घाटी गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी और बेटी समेत कुल तीन परिवार वहां गए थे। अतुल मोने रेलवे की परेल वर्कशॉप में सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। हमले की सूचना मिलते ही मोने के रिश्तेदार कश्मीर के लिए रवाना हो गए। संजय लेले के बेटे हर्षल के हाथ में गोली लगी है। इसलिए वह भी घायल हो गया है। पुणे में दो लोगों की मौत पुणे के दो लोग कौस्तुभ गणबोटे और संतोष जगदाले की मौत हो गई। कौस्तुभ और संतोष अपने परिवारों के साथ पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे। आतंकवादियों ने उन पर उस समय हमला किया, जब वे बैसरन क्षेत्र में घूम रहे थे। खून से लथपथ हालत में दोनों को उनके परिवार के लोगों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पनवेल के दिलीप देसले का निधन पनवेल से कुल 39 पर्यटक पर्यटन के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। इस हमले में पनवेल के खंडा कॉलोनी निवासी दिलीप देसले की मौत हो गई। पनवेल के ही सुबोध पाटिल घायल हो गए हैं। उन्हें हवाई मार्ग से श्रीनगर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

(image/gif)

शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ के घर पहुंचे CM नायब सैनी:पहलगाम पर बोले, कायराना हरकत, दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब 23 Apr 2025, 6:55 am

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो कायराना हरकत हुई है, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ताकि भविष्य में इस प्रकार का कुकृत्य करने से पहले सौ बार सोचे। यह बात सीएम नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में कही। वे बुधवार की शाम करीब सवा 5 बजे रेवाड़ी पहुंचे थे। जहां शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के निवास पर जाकर उनके परिवार से मिले और उन्हें सात्वंना दी। सिद्धार्थ यादव 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में जगुआर विमान क्रैश में शहीद हुए थे। एम्स के नामकरण की रखी मांग सीएम नायब सिंह सैनी रेवाड़ी राव तुलाराम स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचे। वहां से वे सीधे सेक्टर-18 स्थित शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के निवास पर उनके परिवार से मुलाकात करने पहुंच गए। जहां पर परिवार ने एम्स का नामकरण सिद्धार्थ यादव के नाम करने को कहा। सीएम नायब सैनी ने कहा कि परिवार की ओर से जो 2-3 मांगें रखी गई हैं, उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि देश ने एक बहादुर बेटा खोया है, जिसने अपनी अंतिम सांस में भी देश के लोगों को बचाने का प्रयास किया। अभी तक केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव को ज्ञापन दे चुका है। सिद्धार्थ यादव ने बचाया था गुजरात का सुवरदा गांव लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव 2 अप्रैल की रात फाइटर जेट जगुआर को लेकर निकले थे। उनके साथ को-पायलट के तौर पर मनोज कुमार भी थे। उड़ान के दौरान जगुआर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद इसे सही से लैंड करने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन एक समय ऐसा आया जब पता चल गया कि विमान क्रैश होना निश्चित है। जामनगर एयर स्टेशन से करीब 12 किलोमीटर दूर सिद्धार्थ ने को-पायलट को इंजेक्ट करा दिया। फ्यूल मचा सकता था तबाही सिद्धार्थ यादव के पास मौका था कि वह फाइटर जेट जगुआर से सुरक्षित ढंग से इंजेक्ट हो सकते थे। मगर, उन्होंने देखा कि नीचे जामनगर का गांव सुवरदा है। अगर जेट को छोड़कर वह बाहर निकल गए तो यह गांव पर गिर जाएगा। इसकी वजह यह थी कि जगुआर फाइटर प्लेन में 4,200 लीटर फ्यूल आता है। इसके अलावा 1,200 लीटर के ड्रॉप टैंक्स भी लगाए जा सकते हैं। अगर हादसा गांव की घनी आबादी में होता तो प्लेन में मौजूद फ्यूल भारी तबाही मचा सकता था। इस वजह से उन्होंने अपनी जान की चिंता छोड़ गांव को बचाने की ठान ली। 2016 में पास की NDA परीक्षा पिता सुशील यादव ने बताया था कि सिद्धार्थ ने 2016 में पहली ही बार में NDA परीक्षा पास की थी। तब 12वीं कक्षा का परिणाम तो आ चुका था, लेकिन उनकी मार्कशीट नहीं आई थी। उसी समय उसकी जॉइनिंग आ गई थी। पिता एयरफोर्स में थे और सिद्धार्थ भी 8वीं क्लास तक एयरफोर्स स्कूल में पढ़े थे। हर रोज फ्लाइट उड़ते देखते थे तो उनके मन में भी था कि एक दिन जहाज उड़ाऊंगा। इसी वजह से वह फाइटर पायलट बने। सगाई के 10 दिन बाद शहीद सिद्धार्थ 20 मार्च को छुट्‌टी पर घर आए थे। 23 मार्च को उनकी रेवाड़ी की ही सानिया से सगाई हुई। इसके बाद 31 मार्च को ड्यूटी पर लौट गए। उसके बाद 2 अप्रैल को उनकी शहादत की खबर आ गई। परिवार ने शादी के लिए 2 नवंबर की तारीख तय की थी।

(image/jpeg)

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता रही, जान-माल का नुकसान नहीं 23 Apr 2025, 6:51 am

गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप रात 11 बजकर 26 मिनट पर आया। इसका केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके हल्के थे, लेकिन देर रात होने के कारण लोगों में कुछ देर के लिए घबराहट का माहौल बन गया। NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र 23.52° उत्तरी अक्षांश और 69.95° पूर्वी देशांतर पर था। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। 26 जनवरी 2001 को आया था भीषण भूकंप कच्छ इलाका भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है, और यहां पहले भी बड़े भूकंप आ चुके हैं। कच्छ के भुज में 2001 में आए भूकंप को याद किया जाता है। 26 जनवरी 2001 को आए इस भूकंप के कारण भुज में भारी तबाही मची थी और हजारों की संख्‍या में लोगों की मौत हुई थी।

(image/gif)

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में तीन गुजरातियों की मौत, एक घायल:भावनगर के पिता-पुत्र और सूरत के एक युवक को आतंकियों ने मारी गोली 23 Apr 2025, 6:09 am

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन गुजराती भी शामिल हैं। बीते दिन सूरत के शैलेशभाई हिम्मतभाई कलथिया की मौत की पुष्टि हो गई थी, जबकि भावनगर के यतीशभाई और उनके बेटे स्मित लापता थे। आज सुबह इन दोनों की मौत की पुष्टि हुई। काजलबेन को आतंकियों ने छोड़ा भावनगर से 20 लोगों का एक ग्रुप जम्मू-कश्मीर गया था, जिसमें भावनगर के कालियाबीड़ क्षेत्र में रहने वाले यतीशभाई परमार, उनकी पत्नी काजलबेन और बेटा स्मित यतीशभाई शामिल थे। आतंकियों ने काजलबेन को छोड़ दिया, जबकि उनके पति और बेटे को गोली मार दी। भावनगर निवासी 45 वर्षीय यतीशभाई परमार कालियाबीड़ इलाके में हेयर सैलून चलाते थे। जबकि, उनका 17 वर्षीय बेटा स्मित 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था। मोरारी बापू की कथा में शामिल होने गए थे यतीशभाई के साले प्रकाशभाई ने बताया कि मेरी बहन-बहनोई बेटे स्मित के साथ श्रीनगर में हो रही मोरारी बापू की कथा में शामिल होने गए थे। यहां से वे घूमने-फिरने पहलगाम चले गए। हमें मीडिया से हमले की जानकारी मिली, लेकिन हमें यह नहीं पता था कि वे तीनों पहलगाम में ही हैं। सुबह जब मैंने मृतकों की लिस्ट देखी तो पता चला कि मेरे बहनोई यतीशभाई और मेरे भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बर्थडे के एक दिन पहले ही शैलेष कलथिया की मौत कश्मीर में हुए हत्याकांड में सूरत के शैलेष कथलिया भी शामिल हैं। सूरत के चिकुवाड़ी स्थित हरिकुंज सेक्शन-2 में रहने वाले शैलेषभाई पत्नी और बेटा-बेटी के साथ कश्मीर पहुंचे थे। परिवार आज उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने वाला था, लेकिन एक दिन पहले ही वे आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए। शैलेषभाई चार बहनों के इकलौते भाई थे। पिता गांव में रहते हैं, जबकि मां का निधन हो चुका है। शैलेशभाई पिछले 1 साल से मुंबई में बैंक ऑफ बड़ौदा में काम कर रहे थे और अपने परिवार के साथ वहीं रहते थे। इससे पहले वे 9 साल तक वडोदरा की बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत थे। भावनगर के विनुभाई डाभी के हाथ में गोली लगी आतंकियों की गोलीबारी में भावनगर के विनुभाई डाभी घायल हुए हैं। उनके हाथ में गोली लगी है। इलाज के बाद अब उनकी हालत में सुधार है। इस बारे में उनके बेटे अश्विन ने कहा- 16 तारीख को पापा 15 दिनों के टूर पर जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां, मोरारी बापू की कथा भी। इसलिए उन्होंने कथा में शामिल होने के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था। टूर के आखिरी सफर में वे वैष्णो देवी, पंजाब और राजस्थान होते हुए 30 अप्रैल को भावनगर वापस आने वाले थे। मुझे जानकारी मिली है कि अचानक हुई गोलीबारी में वे घायल होकर गिर गए थे। उनके दाहिने हाथ में गोली लगी थी। इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है। मोरारी बापू की कथा से 100 किमी दूर हुआ हत्याकांड वहीं, कथा वाचक मोरारी बापू ने कहा कि पहलगाम में कल जो दुखद घटना हुई, वह मेरी कथा से 100 किलोमीटर दूर है। गुजरात से लोग मेरी कथा में शामिल होने आए थे। कथा के बाद कुछ लोग पहलगाम घूमने चले गए थे। इस भीषण हत्याकांड के शिकार लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गुजरात से कश्मीर गए लोगों के नाम... कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ये खबरे भी पढ़ें... नाम पूछकर हिंदुओं को गोली मारी, क्या है TRF:गैर मुस्लिम टारगेट पर 22 अप्रैल की दोपहर करीब 2 बजे, जगह- कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी। देश के अलग-अलग राज्यों से 40 से ज्यादा लोगों का ग्रुप यहां घूमने आया था। सभी टूरिस्ट खुले मैदान में थे। तभी जंगल की तरफ से दो लोग आए। उन्होंने एक टूरिस्ट से नाम पूछा। इसके बाद पिस्टल निकाली और टूरिस्ट के सिर में गोली मार दी। पूरी खबर पढ़ें... इंडियन आर्मी को टेररिस्ट समझ रोने लगे पर्यटक:महिला बोली- बच्चे को कुछ मत करना​​​​​​​ पुलवामा के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। हमले के बाद जब आर्मी के जवान बैसरन घाटी पहुंचे तो महिलाओं-बच्चों ने उन्हें आतंकवादी समझ लिया, क्योंकि फायरिंग करने वाले आतंकवादी भी फौजियों की वर्दी में थे। इसके बाद जवानों ने उन्हें समझाया कि हम इंडियन आर्मी हैं। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

Bihar News: सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को चलेगी एलटीटी के लिए अमृत भारत ट्रेन, जानें कब शुरू होगी टिकट बुकिंग? 23 Apr 2025, 3:12 am

Saharsa News: गुरुवार को सहरसा से शुरू हो रही देश की दूसरी अमृत भारत ट्रेन बिहार की सांस्कृतिक राजधानी मिथिलांचल को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधे जोड़ेगी। ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए खुलेगी।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:JK में आतंकी हमला- 27 मौतें; मोदी सऊदी से लौटे; सोना ₹1 लाख पार; रामदेव को हाईकोर्ट की फटकार; और बहुत कुछ 22 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की रही, जिसमें 6 राज्यों के 25 लोग और 2 विदेशी नागरिक मारे गए। एक खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही, 10 ग्राम सोना की कीमत पहली बार ₹1 लाख के पार पहुंची है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें, आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक UAE और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को गोली मारी। इससे पहले 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक में 40 जवान शहीद हुए थे। बैसारन घाटी को मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं: अधिकारियों के मुताबिक, हथियारबंद आतंकी बैसारन में घुसे। इसके बाद खाने-पीने की दुकानों के पास घूम रहे और घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे। बैसारन पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। ये इलाका घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह जगह पर्यटकों और ट्रैकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है। घटना से जुड़े अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- संसद ही सुप्रीम, उससे ऊपर कुछ नहीं, सांसद असली मालिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में कहा, ‘संसद सर्वोच्च है और उसके ऊपर कोई नहीं हो सकता। सांसद ही असली मालिक हैं, वही तय करते हैं कि संविधान कैसा होगा।’ 17 अप्रैल को धनखड़ ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का काम ऐसा है, जैसे वो सुप्रीम संसद हो। धनखड़ के बयान की वजह: धनखड़ का यह बयान तब आया है, जब सुप्रीम कोर्ट में BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान का मामला पहुंचा है। दुबे ने कहा था कि मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं। ऐसे में CJI किसी राष्ट्रपति को निर्देश कैसे दे सकते हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को तमिलनाडु गवर्नर और राज्य सरकार के केस में गवर्नर के अधिकार की सीमा तय कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल की तरफ से भेजे गए बिल पर राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला लेना होगा। इस फैसले के बाद निशिकांत दुबे और जगदीप धनखड़ ने बयान दिए। पढ़ें पूरी खबर... 3. सोना पहली बार ₹1 लाख के पार; इस साल ₹1.10 लाख तक जा सकते हैं दाम 10 ग्राम सोने की कीमत ₹3000 हजार बढ़कर 1 लाख 1 हजार 350 रुपए हो गई है। सोना पहली बार ₹1 लाख के पार पहुंचा है। इस साल 112 दिन में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 23,838 रुपए बढ़ा है। 1 जनवरी से अब तक सोने के दाम ₹23,838 बढ़ चुके हैं। सोना साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर... 4. हाईकोर्ट बोला- शरबत पर रामदेव का बयान माफी लायक नहीं, अपने विचार अपने तक रखें दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव के वीडियो पर नाराजगी जताई, जिसमें रामदेव ने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया था। जस्टिस अमित बंसल ने कहा, ‘यह बयान माफी लायक नहीं है। इसने कोर्ट की अंतरआत्मा झकझोर दी।’ रामदेव ने कहा कि हम ऐसे सभी VIDEO हटा लेंगे, जिनमें धार्मिक टिप्पणियां की गई हैं। हाईकोर्ट में मामला कैसे पहुंचा: बाबा रामदेव ने 3 अप्रैल को कहा था, 'एक कंपनी शरबत बनाती है। उससे जो पैसा मिलता है, उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद चल रहा है, वैसे ही शरबत जिहाद भी चल रहा है।' इसके खिलाफ रूह अफजा शरबत बनाने वाली कंपनी हमदर्द ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले- भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी, वेंस ने परिवार समेत आमेर फोर्ट देखा अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले-भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी. वेंस ने परिवार समेत जयपुर का आमेर फोर्ट देखा. आज ताजमहल देखने जाएंगे। इससे पहले वेंस ने पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखा। वे आज ताजमहल देखने आगरा जाएंगे। अमेरिका-भारत ट्रेड डील की शर्तें फाइनल: अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तों को फाइनल कर दिया है। इसे टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToRs) कहते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ये जानकारी दी। जेडी वेंस ने कहा, 'यह राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह फाइनल डील का एक रोडमैप तैयार करेगा।' पढ़ें पूरी खबर... 6. UPSC सिविल सर्विसेज का रिजल्‍ट जारी: प्रयागराज की शक्ति दुबे पहले, गुजरात की हर्षिता गोयल दूसरे नंबर पर UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी किया। पहले नंबर पर प्रयागराज की शक्ति दुबे, दूसरे पर गुजरात की हर्षिता गोयल और तीसरे पर महाराष्ट्र के अर्चित पराग डोंगरे हैं। UPSC में 1009 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं। 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए थे। टॉप 25 कैंडिडेट्स में 11 महिलाएं और 14 पुरुष: UPSC टॉपर्स के टॉप 5 में 3 लड़कियों ने जगह बनाई है। वहीं टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल हैं। UPSC ने कहा कि टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज, विज्ञान, कॉमर्स, मेडिकल साइंस और आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL-2025: दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया; पोरेल और राहुल ने फिफ्टी लगाई दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के 40वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। मैच के हाईलाइट्स: दिल्ली से अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए। लखनऊ से ऐडन मार्करम ने 52, मिचेल मार्श ने 45 और आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए। मार्करम ने 2 विकेट भी लिए। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... फिश टैंक में वॉक पर जाती हैं मछलियां ताइवान के एक युवक ने गोल्डफिश को टहलाने के लिए ट्रांसपेरेंट टैंक बनाया है। यह टैंक बैटरी से चलने वाले फिल्टर और ऑक्सीजन से लैस है। वह इसे बैकपैक की तरह पहनकर गोल्डफिश को सैर पर भी ले जाता है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों की नौकरी में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। मिथुन राशि वालों को प्रमोशन मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

आतंकी हमले में गुजरात के बुजुर्ग को गोली लगी:मोरारी बापू की रामकथा सुनने गया था 20 लोगों का दल; 19 सुरक्षित 22 Apr 2025, 5:05 pm

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी में गुजरात का एक पर्यटक भी घायल हुआ है। वहां मोरारी बापू की कथा हो रही थी। कथा सुनने गुजरात से 20 लोगों का दल गया था। 19 लोग सुरक्षित हैं। आतंकवादियों ने पर्यटकों से नाम पूछा और फिर गोली मारकर फरार हो गए। हमले में भावनगर से विनुभाई डाभी को गोली लगी है। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में घायल हुए विनू डाभी के बेटे अश्विन डाभी ने बताया, 16 अप्रैल को मेरे पिता स्थानीय पर्यटकों के ग्रुप के साथ यहां से 15 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर के लिए निकले थे। वहां मोरारी बापू की कथा सुनना था। फिर उसके बाद वैष्णो देवी के बाद उन्हें पंजाब और राजस्थान होते हुए 30 तारीख को भावनगर लौटना था। आज सभी लोग पहलगाम गए थे। वहां अचानक हमला हुआ और मेरे पिताजी हमले में घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। अभी उनकी तबीयत स्थिर है। मां उनके साथ है। मैंने अपनी मां से बात की है। अश्विन ने आगे बताया कि एडिशनल कलेक्टर ने भी फोन करके कहा है कि चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है। हमें उम्मीद है कि पिताजी जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। हम प्रशासन से यही उम्मीद करते हैं कि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिले। अश्विन ने आगे बताया कि ग्रुप के 20 लोगों में से अधिकतर वरिष्ठ नागरिक थे, तथा उनमें केवल पांच युवा थे। भावनगर कलेक्टर डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में ही आतंकी हमला हुआ है, जिसमें पिता घायल हुए हैं। भावनगर ग्रुप के 20 सदस्यों की सूची विनुभाई त्रिभुवनभाई डाभी,लीलाबेन विनुभाई दाभी,धीरूभाई डायाभाई बराड, मंजुलाबेन धीरूभाई बराड, महासुखभाई राठौड़, पुष्पाबेन महासुखभाई राठौड़, हरेशभाई नानजीभाई वाघेला, ख़ुशी हरेशभाई वाघेला, अस्मिताबेन हरेशभाई वाघेला, यतीशभाई सुधीरभाई परमार, मुस्कान यतीशभाई परमार, काजलबेन यतीशभाई परमार, मंजूबेन हरजीभाई नाथानी, सार्थक मनोजभाई नाथानी, हरजीभाई भगवानभाई नाथानी, हर्षदभाई भगवानभाई नाथानी, चंदूभाई जेरामभाई बराड, चंदूभाई तुलसीभाई बराड, गीताबेन चंदूभाई बराड। --------------- ये खबर भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 26 मौतें:आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

अहमदाबाद में 2 बुजुर्ग महिलाओं का हत्यारा MP से अरेस्ट:दुष्कर्म नहीं कर पाया तो कचरा बीनने वाली वृद्धाओं की पत्थर मारकर की हत्या 22 Apr 2025, 2:44 pm

अहमदाबाद के चांगोदर क्षेत्र में 14 अप्रैल को 15 मिनट में पत्थर मारकर देवरानी-जेठानी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दोनों वृद्धा के हत्यारे को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दोनों वृद्धा से दुष्कर्म करने को कोशिश की थी, नाकाम रहने पर दोनों की पत्थरों से वार से हत्या कर मध्य प्रदेश भाग गया था। 14 अप्रैल को 15 मिनट के अंतराल में दोहरी हत्या हुई थी अहमदाबाद के चांगोदर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कचरा बीनने का काम करने वाले डेराणी-जेठानी के शव 14 अप्रैल की सुबह मिले थे। पुलिस के लिए हत्या की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती थी, क्योंकि दोनों के शव औद्योगिक क्षेत्र में कचरा डंप के पास मिले थे। उस समय पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस ने चार टीमें गठित कीं एक ही दिन दो बुजुर्गों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया था। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें गठित कीं। पुलिस ने कुल 150 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ शुरू की। एक फैक्ट्री से भोले लालमन नाम का एक व्यक्ति गायब मिला। लालमन की जानकारी जुटाकर पुलिस मध्यप्रदेश के सतना जिले के प्रतापपुर गांव पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए अहमदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में कचरा बीनने वाली देवरानी-जेठानी के शव 14 अप्रैल को कूड़े के ढेर के पास मिले थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की जांच की और 4 अलग-अलग टीमें गठित की थीं। कुल 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए, फिर आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की। आरोपी 4 बच्चों का पिता मध्यप्रदेश के सतना जिले के प्रतापपुर गांव में रहने वाला आरोपी भोले लालमन 4 बेटों का पिता है और 3 महीने से चांगोदर की कंपनी में काम कर रहा था।

(image/jpeg)

गुजरात में NEET की परीक्षा 4 मई को होगी:गड़बड़ी रोकने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और सरकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई 22 Apr 2025, 1:25 pm

पिछली नीट परीक्षा में गोधरा के जयजलाराम स्कूल में नकल की प्लानिंग के बाद इस वर्ष के नीट परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी एनटीए ने गोधरा के जिला कलेक्टर को सौंपी है। कलेक्टर ने एक टीम बनाकर नीट परीक्षा में नकल रोकने को माइक्रो प्लानिंग की है। राज्य में 4 मई को नीट परीक्षा ली जाएगी। गोधरा के 4 सेंटर पर 2160 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए पहली बार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न परीक्षा केंद्र आवंटित किए हैं। नीट 2025 की परीक्षा संचालन में एक भी निजी व्यक्ति को नहीं रखा जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। एनटीए ने पहली बार नीट 2025 स्नातक परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता एवं बिना किसी गड़बड़ी के आयोजित करने के लिए स्थानीय जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जो संपूर्ण परीक्षा का संचालन करेगी। पंचमहाल जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नीट 2025 के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग, ​​परीक्षा से पहले प्रश्नपत्रों का सेफ वॉल्ट, छात्रों की बैठक व्यवस्था, परीक्षा समाप्ति के बाद आंसर शीट की सीलिंग जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। परीक्षार्थियों की हाजिरी में प्रश्न-पत्र की सील खुलेगी NEET 2025 परीक्षा का प्रश्न पत्र केनरा बैंक गोधरा शाखा के स्ट्रॉंग रूम में रखा जाएगा। यहां से 4 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र पहुंचने के बाद कक्षा में विद्यार्थियों की मौजूदगी में सील खोलकर प्रश्नपत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार, परीक्षा समाप्ति के बाद आंसर शीट को कक्षा में ही छात्रों की उपस्थिति में सील करके पूरी सुरक्षा के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था भारतीय डाक विभाग ने की है। फर्जी छात्रों को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरतेंगे नीट परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो तथा परीक्षार्थी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दे सकें, इसके लिए इस वर्ष पहली बार NTA परीक्षा केंद्र पर आने वाले परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करेगी। आधार डाटाबेस पर आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, ताकि कोई भी फर्जी छात्र परीक्षा में न बैठ सके।

(image/jpeg)

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट:गुजरात में 143 किमी में ट्रैक बेड बन चुका, 7 सुरंग निर्माण की भी रफ्तार तेज 22 Apr 2025, 12:50 pm

508 किमी लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में अब तक 293 किमी वायडक्ट, 14 नदियों पर पुल और 6 स्टेशन तैयार हो चुके हैं। सुरंग का निर्माण भी तेज रफ्तार से हो रहा है। प्रोजेक्ट के निर्माण प्रगति को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नया अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार 375 किमी में पिलर और 394 किमी रूट पर पिलर के फाउंडेशन बन चुके हैं। गुजरात में 143 किमी ट्रैक बेड बन चुका है। वायडक्ट पर रेल वेल्डिंग का कार्य और 3 लाख से अधिक नॉइज बैरियर लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है। सूरत-बिलिमोरा सेक्शन पर 100 से ज्यादा ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) मास्ट लगाए जा चुके हैं। पालघर में 7 पर्वतीय सुरंगों का निर्माण कार्य तेज से चल रहा है महाराष्ट्र में भी तीनों एलिवेटेड स्टेशनों पर कार्य शुरू है। मुंबई स्टेशन पर बेस स्लैब के लिए अब तक 25,000 घनमीटर कंक्रीट डाली जा चुकी है। मुंबई में बीकेसी से शिलफाटा तक 21 किमी लंबी सुरंग के कार्य में भी तेजी आई है। शिलफाटा और एडीआईटी से 3.3 किमी सुरंग बन चुकी है। पालघर में 7 पर्वतीय सुरंगों का निर्माण NATM तकनीक से किया जा रहा है। प्रस्तावित 8 में से 6 स्टेशनों का स्ट्रक्चर बन चुका है मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत वलसाड, नवसारी, वडोदरा, खेड़ा और सूरत जिलों की प्रमुख नदियों सहित 14 नदियों पर पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा 7 स्टील ब्रिज और 5 पीएससी ब्रिज भी तैयार हो चुके हैं। गुजरात में प्रस्तावित 8 में से 6 स्टेशनों का ढांचा बन चुका है।

(image/jpeg)

हिसार की UPSC सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल:बोलीं- मेरी मम्मा नहीं हैं, पापा ने कहा था- जा बेटा, तू पढ़ाई करके अपना सपना अचीव कर 22 Apr 2025, 12:48 pm

हरियाणा के हिसार में जन्मी हर्षिता गोयल UPSC की सेकेंड टॉपर रहीं। हर्षिता ने UPSC में सेकेंड रैंक आने पर कहा- मेरी मम्मा नहीं है। पापा ही मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं। पापा ने मुझे सिर्फ इतना कहा कि बेटा तू पढ़ाई कर, अपना सपना अचीव कर। इसकी वजह से आज यह कामयाबी मिली है। आज मेरे पापा का सपना पूरा हो गया। हर्षिता ने पढ़ाई को लेकर कहा कि वह डेली 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं। इसके अलावा इंटरव्यू क्लियर करने के लिए कई मॉक इंटरव्यूज की क्लासेज भी कीं। बता दें कि हर्षिता का परिवार गुजरात के वडोदरा में शिफ्ट हो चुका है। उनकी पढ़ाई और UPSC की तैयारी वहीं हुई है। सेकेंड टॉपर बनने के बाद हर्षिता की अहम बातें... 1. फैमिली में सिविल सर्विसेज क्रैक करने वाली पहली मेंबर UPSC क्रैक करने के बाद हर्षिता ने बताया- मेरी फैमिली में मैं पहली हूं जिसने सिविल सर्विसेज क्रैक किया है। मुझे फैमिली का भरपूर सपोर्ट मिला। खास तौर पर मेरे पापा का। मेरी मम्मा नहीं है। पापा ने ही पूरा घर संभाला है। छोटे भाई और दादा-दादी को संभाला। मेरे फ्रेंड्स ने भी सपोर्ट किया। 2. मैं IAS ही बनना चाहती थी हर्षिता ने कहा- मैं IAS बनना चाहती थी। मेरा गोल यही था कि मैं लोगों की लाइफ कैसे अच्छी बना सकती हूं? मेरा मुख्य मकसद महिलाओं की लाइफ को अच्छा और ऊंचा उठाना रहेगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं एक इंस्पिरेशन (प्रेरणा) बन सकूं कि बाकी महिलाएं भी आगे आएं और अपने परिवार का नाम रोशन कर पाएं। 3. स्लम के बच्चों-सरकार के बीच पुल बनूंगी मैं स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के लिए एक पुल की तरह काम करना चाहती हूं। क्योंकि उन्हें एजुकेशन नहीं मिलती। उनके लिए पर्याप्त अपॉर्चुनिटीज (मौके) नहीं होतीं। सरकार से जुड़ी सुविधाएं कैसे लोगों तक पहुंचा सकें, इन सब चीजों में मेरा योगदान रहेगा। 4. घर के पुरुष महिलाओं के सपोर्ट सिस्टम बनें महिलाओं में बहुत ताकत होती है। महिलाओं को इसका पता नहीं होता। सोसाइटी में कई सारी प्रॉब्लम्स होती हैं, जिसकी वजह से सोसाइटी में खुद को आगे नहीं रख पातीं। मैं इसी टैबू (रुढिवादिता) को तोड़ना चाहती हूं। मैं घर के मेल मेंबर्स को भी इंस्पायर (प्रेरित) करना चाहती हूं कि वे अपने परिवार की फीमेल मेंबर्स (महिला सदस्यों) का सपोर्ट सिस्टम बन सकें। मेरी सफलता का कारण मेरे पापा हैं। ऐसे ही में बाकी लोगों को भी कहना चाहती हूं। 5. हर्षिता को कामयाबी कैसे मिली 6. आगे कैसे काम करेंगी प्रधानमंत्री का विजन है कि वह विकसित भारत की तरफ बढ़ रहे हैं। मेरा यही गोल रहेगा कि मैं उसमें अपना पॉजिटिव कॉन्ट्रीब्यूशन (सकारात्मक योगदान) कर पाऊं। सिविल सर्विसेज मुझे जो अथॉरिटी प्रोवाइड (जिम्मेदारी देगी) करेगी, मैं उसे ईमानदारी और न्यायपूर्ण तरीके से यूज (इस्तेमाल) करूंगी। *********** ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा के 13 युवाओं ने UPSC क्लियर किया, HCS ट्रेनिंग कर रही शिवानी का भी नाम पानीपत की रहने वाली शिवानी पांचाल ने 53वीं रैंक हासिल की है। वह HCS की ट्रेनिंग ले रहीं हैं। एग्जाम क्रैक करने वालों में किसी को दूसरे तो किसी को छठे प्रयास में सफलता मिली है। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/gif)

कैथल की ‌BDPO ने पास की UPSC परीक्षा:समिता को दूसरे प्रयास में मिली सफलता; महाराष्ट्र की रहने वाली, पति रक्षा मंत्रालय में अधिकारी 22 Apr 2025, 12:20 pm

हरियाणा के कैथल जिले के गुहला में बीडीपीओ के पद पर तैनात समिता पुंजा कातकंडे ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्होंने इस परीक्षा में 687वीं रैंक हासिल की है। इस समय वे कैथल के गुहला में ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। वे महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली हैं और हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने के बाद कैथल में अधिकारी हैं। बातचीत में समिता पूंजा ने बताया कि उनकी शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रही है। 2021 में उन्होंने हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा दी थी और इसे पास करके वे एचसीएस अधिकारी के तौर पर गुहला में अधिकारी बनी थी। तभी से यही पर कार्यरत हैं। अब उन्होंने अपनी ड्यूटी करते हुए 2024 में यूपीएससी के लिए अप्लाई किया था और वे इस प्रयास में सफल हुई हैं। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने यूपीएससी के लिए 2020 में ट्राई किया था, लेकिन पहले प्रयास में वे सफल नहीं हो पाई थी। अब दूसरे प्रयास में उन्हें 687वें रैंक के साथ यह सफलता मिली है। पति ने किया सहयोग बीडीपीओ समिता ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके पति राजेश कुमार ठाकुर का विशेष सहयोग रहा है, जो इस समय मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में सेक्शन ऑफिसर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उनकी शादी 2023 में हुई थी। अभी तक उनका कोई बच्चा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई और ड्यूटी उन्होंने एक साथ की है। जिस समय उनका यूपीएससी का एग्जाम था तो उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी ड्यूटी से छुट्टी ले ली थी। इसमें डीसी और एडीसी कैथल ने भी उनका काफी सहयोग किया। नहीं मिला कार्यक्रमों में जाने का समय अपनी पढ़ाई का तरीका बताते हुए उन्होंने कहा कि ड्यूटी और पढ़ाई के अलावा उन्हें कई बार विशेष कार्यक्रमों में भी जाने का समय नहीं मिलता था। उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया था कि वे यूपीएससी क्लियर करने के बाद ही अन्य कार्यों की तरफ ध्यान देंगी। अब उनका सपना साकार हुआ है। बीडीपीओ कार्यालय में स्टाफ मेंबर शुभम कुमार, सुभाष पटवारी, गुरमीत स्टेनो, अश्विनी क्लर्क और ग्राम सचिवों ने उनको इस सफलता पर बधाई दी। उनको मिठाई खिलाकर प्रसन्नता का इजहार किया।

(image/jpeg)

कनाडा में पहली बार चार गुजराती चुनावी मैदान में:कहा- कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ साजिश हो रही, देश भयंकर मंदी में चला जाएगा 22 Apr 2025, 12:05 pm

कनाडा में चुनाव आमतौर पर अक्टूबर में होते हैं, लेकिन इस साल इनकी घोषणा पहले ही कर दी गई और मतदान 28 अप्रैल को है। कनाडा में दो मुख्य पार्टियां हैं, जिनमें लिबरल पार्टी और कंजर्वेटिव पार्टी शामिल हैं। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लिबरल पार्टी से थे। कनाडा की राजनीति के इतिहास में पहली बार चार गुजराती संसदीय चुनाव में भाग ले रहे हैं। अब जब गुजराती कनाडाई संसद में अपनी आवाज उठाना चाहते हैं, तो दिव्य भास्कर ने इन चार गुजराती उम्मीदवारों जयेशभाई ब्रह्मभट्ट, अशोकभाई पटेल, मिनेशभाई पटेल और सुंजीवभाई रावल से खास बातचीत की। इसके अलावा, गुजराती व्यवसायी हेमंतभाई शाह से भी कनाडा में वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में जाना, जो पिछले पांच दशकों से कनाडा में रह रहे हैं। दुनिया भर के गुजरातियों के लिए गर्व की बात: हेमंतभाई कारोबारी हेमंतभाई शाह ने कनाडा की राजनीति में गुजरातियों की एंट्री के बारे में कहा- कनाडा की राजनीति में धन जुटाने में मेरे सहित कई हिंदू-गुजरातियों ने अग्रणी भूमिका निभाई है। इस बार पांच उम्मीदवार खड़े हुए, लेकिन अंतिम समय में डॉन पटेल का नामांकन वापस ले लिया गया। इससे चार गुजराती चुनाव में खड़े हुए। यह न केवल कनाडा के लिए, बल्कि दुनिया भर के गुजरातियों के लिए गर्व की बात है। कनाडा की राजनीति के इतिहास में पहली बार चार गुजराती संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं। यह महत्वपूर्ण है कि गुजराती-हिंदुओं की आवाज कनाडा की संसद तक पहुंचे। इन गुजरातियों से प्रेरित होकर भविष्य में अन्य गुजराती भी आएंगे। कनाडा भयंकर मंदी में फंस जाएगा : हेमंतभाई कनाडा की राजनीति में मौजूदा अहम मुद्दे के बारे में हेमंतभाई कहते हैं- अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का मुद्दा कनाडा के लिए भी अहम है। अगर कनाडा में नौकरियों की कमी हो जाएगी तो स्टूडेंट्स क्या करेंगे?' कनाडा में इस समय कंपनियों में छंटनी चल रही है। कनाडा का 81% निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका को होता है। ओन्टारियो का सारा उद्योग अमेरिका पर निर्भर है, और यदि यह बंद हो जाए तो क्या होगा? गुजराती छात्रों को यह समझना होगा कि वे कनाडा के लिए प्राथमिकता नहीं हैं। मैं अब भी कहता हूं कि छात्रों को अभी कनाडा नहीं आना चाहिए। क्योंकि 10 महीने के भीतर कनाडा के भयानक मंदी में डूबने की आशंका है। कुछ दिन पहले ही जब होंडा ने अपने कनाडाई प्लांट्स को बंद करने की घोषणा की थी तो यह सोचना स्वाभाविक था कि कितने लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। कनाडा की मोटर कंपनी अमेरिकी है और यदि वे अपना प्लांट बंद कर देंगे तो कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे। कनाडा में शुरुआती दिन संघर्षपूर्ण रहे: जयेश ब्रह्मभट्ट खंभात के जालसन गांव के जयेशभाई ब्रह्मभट्ट के पिता आबकारी ग्राहक अधीक्षक थे, जो गुजरात में विभिन्न स्थानों पर रहे। 1987 में सिविल में बीई की डिग्री लेकर वडोदरा से पास हुए जयेशभाई ने 13 साल तक मुंबई और अहमदाबाद में काम किया और 2001 में परिवार के साथ कनाडा के ब्रैम्पटन आ गए। पीपुल्स पार्टी ऑफ कनाडा के टिकट पर ब्रैम्पटन के चिंगकौसी पार्क से चुनाव लड़ रहे जयेशभाई एक बातचीत में कहते हैं कि कनाडा में शुरुआती दिन हर किसी के लिए संघर्षपूर्ण होते हैं। मैंने तीन साल तक छोटे-मोटे काम किए। इसके बाद उन्होंने स्टोर पार्टनर के तौर पर काम करना शुरू किया और फिर 2005 के अंत में रियल एस्टेट सेल्सपर्सन के तौर पर काम शुरू किया। बेटा आईटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, बड़ी बेटी ने अकाउंटिंग का कोर्स किया है और छोटी बेटी रजिस्टर्ड नर्स है। हमारी पार्टी का नारा है- कनाडियन फर्स्ट: जयेश ब्रह्मभट्ट साल 2013-14 में मेरे मित्र नवल बजाज कंजर्वेटिव पार्टी से खड़े हुए थे और मेरी पहले से ही राजनीति में सक्रिय रुचि थी। मैंने धीरे-धीरे 2013-14-15 में राजनीति में काम करना शुरू किया और मैं कंजर्वेटिव पार्टी में काम कर रहा था और फिर ऐसी परिस्थितियां बनीं कि मुझे लगा कि मुझे भी चुनाव लड़ना चाहिए। मैं भले ही गुजराती-हिंदू हूं, लेकिन जब बात चुनावों की आती है तो मैं सबसे पहले कनाडाई हूं। हमारी पार्टी का नारा है, 'कनाडावासी पहले।' मैं अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करता हूं। मैक्सिम बर्नियर ने 2018 में इस पार्टी का गठन किया था। मैक्सिम बर्नियर कंजरवेटिव पार्टी में विदेश मंत्री रह चुके हैं। हम स्वतंत्रता, जिम्मेदारी, न्याय और सम्मान में विश्वास करते हैं और इसी को ध्यान में रखकर काम करते हैं। ऐसे आरोप लगे हैं कि कनाडा में अन्य राजनीतिक दलों ने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं। नौकरी न मिलने से आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रहीं: जयेश ब्रह्मभट्ट जयेशभाई आगे कहते हैं कि चूंकि मैं स्वयं एक आप्रवासी हूं, इसलिए मुझे आने वाली समस्याओं का पता है। कोविड-19 2020 के बाद दुनिया भर से कनाडा आए प्रवासियों को किफायती आवास नहीं मिल रहा है। मकानों की कीमतें आसमान छू रही हैं और इसके साथ ही ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं। वर्तमान में कनाडा में रह रहे आप्रवासियों को ही आवास की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नए आने वालों को तो और भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 2020 के बाद नौकरियां उपलब्ध नहीं हैं। अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। नौकरियों की कमी के कारण युवा अवसादग्रस्त हो रहे हैं और इससे सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं। इन मुद्दों ने दुनिया में कनाडा की छवि धूमिल कर दी है। इसके अलावा कनाडा में कोई कानूनी सुधार नहीं हुए हैं। कनाडा में यदि कोई व्यक्ति चोरी, तोड़फोड़ या घर में घुसकर बंदूक की नोक पर चोरी करता है, तो उसे 48 घंटे के भीतर जमानत पर रिहा कर दिया जाता है और फिर वह वही अपराध दोबारा करता है। कनाडा में कानून और व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इसके साथ ही कनाडा में नशीली दवाओं का चलन बढ़ता जा रहा है। इससे भारी संख्या में माफिया सक्रिय हो गए हैं। युवा लोगों के पास पर्याप्त नौकरियां न होने से वे अपराध की ओर रुख कर रहे हैं। पुलिस भी सक्रियता से काम नहीं करती। टैरिफ के बाद भारत से रिश्ते अहम: जयेशभाई भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर जयेशभाई ने कहा- भारत के साथ रिश्तों में गिरावट की एक वजह खालिस्तान समर्थक हैं। लिबरल सरकार ने इसे ज्यादा महत्व दिया और जस्टिन ट्रूडो ने भारत विरोधी बयान दिए और विपक्षी पार्टी ने भी तीखी बयानबाजी की। लेकिन हमारी पार्टी का कहना है कि जो भी समस्या है, उसका समाधान लोकतांत्रिक तरीके से और सही जगह पर पेश करके किया जाना चाहिए। अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत के साथ संबंध हमारी पार्टी के लिए एक प्रमुख मुद्दा है। हम दोषारोपण के बजाय बातचीत में विश्वास रखते हैं। कनाडा में हिंदुओं और सिखों की जनसंख्या लगभग बराबर है। सिख और हिन्दू सद्भावना से रहते हैं। हम कुछ लोगों के कारण पूरे सिख समुदाय को बदनाम नहीं कर सकते। स्थिति और न बिगड़े, इसके लिए एक हिंदू-सिख संगठन भी बनाया गया है। कनाडा और अमेरिका के पीछे मत भागिए: जयेशभाई अवैध रूप से विदेश जाने वाले गुजरातियों को सलाह देते हुए जयेशभाई ने कहा- अंधाधुंध तरीके से कनाडा और अमेरिका के पीछे मत भागिए। जरूरी नहीं कि विदेश में हर चीज सोना ही हो। कनाडा सभी आप्रवासियों का स्वागत करता है, लेकिन अचानक हुई वृद्धि से स्थिति और खराब हो गई है। इससे कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। आप्रवासियों को काम करना होगा: अशोकभाई मेहसाणा जिले के कुकरवाड़ा गांव के मूल निवासी अशोकभाई पटेल अल्बर्टा एडमॉन्टन गेटवे से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। अशोकभाई सूरत में लार्सन एंड टूब्रो में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में काम करते थे। वह 2002 में अपने परिवार के साथ टोरंटो, कनाडा चले गए और 2007 में एडमॉन्टन सिटी, अल्बर्टा में बस गए। बातचीत में वे कहते हैं- जब मैं कनाडा आया था, तो देखा कि यहां ज्यादातर अप्रवासी मजदूर थे और मैं कोई अपवाद नहीं था। पहले वर्ष मैंने कार के पुर्जे बनाने वाली एक फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम किया। मैं पुर्जे उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखता था। फिर मैंने मैकेनिकल डिजाइनर के रूप में काम किया। 2009 में नौकरी छोड़ने और ढाई साल तक संघर्ष करने के बाद अपनी खुद की कंपनी शुरू की। इसके बाद मैं अन्य बिजनेस में जुड़ता चला गया। हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश की गई: अशोकभाई राजनीति की बात करूं तो सबसे पहले मैं दो बार गरवी गुजरात एसोसिएशन का अध्यक्ष रहा हूं और कनाडा में होने वाले सभी कार्यक्रमों का प्रबंधन मैं ही करता हूं। मैं 2009 से कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ा हुआ था। लेकिन अब मुझे लगा कि संसद में हिंदुओं की भी आवाज होनी चाहिए। यानी एक कनाडाई हिंदू के तौर पर मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। मैंने कंजर्वेटिव पार्टी में नामांकन पाने के कोशिशें कीं, लेकिन पार्टी ने लगभग 15-20 हिंदुओं को नामांकन से बाहर कर दिया। लेकिन मैंने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। कंजर्वेटिव पार्टी के टिम उप्पल इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि यदि कंजर्वेटिव सरकार सत्ता में आती है तो टिम उप प्रधानमंत्री बनेंगे। जयचंदों द्वारा हिंदुओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है: अशोकभाई मुझे समुदाय से काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। मैं एक बात जोर देकर कहूंगा कि कनाडा के हिंदू समुदाय को खालिस्तानियों से उतनी समस्या नहीं है। जितनी कि हिंदू समुदाय के ही गद्दारों (जयचंदों) से है। ये वे लोग हैं, जो खालिस्तान का समर्थन करते हैं। एक समुदाय को खुश करने के लिए भारत विरोधी बयान दिए गए: अशोकभाई कनाडा और भारत के राजनीतिक रिश्ते खराब हो गए हैं। कनाडा सरकार ने कुछ समुदायों को समर्थन देने, उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने तथा उन्हें खुश रखने के लिए बयान दिए। आशा है कि नई सरकार भारत के साथ संबंधों में सुधार करेगी। सिख समुदाय का लगभग एक प्रतिशत हिस्सा बुरा हो सकता है। सिक्खों और हिंदुओं के बीच समस्या उतनी बड़ी नहीं है, जितनी मीडिया में दिखाई जाती है। अधिकांश सिख भाई-बहन खालिस्तानियों से नफरत करते हैं और यहां तक ​​कि हिंदू मंदिरों पर हमलों की भी आलोचना करते हैं। भविष्य में संसद में हिंदुओं की आवाज सुनी जाएगी: अशोकभाई सिखों को भी कनाडा की संसद तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा। वे आज से 25 साल पहले राजनीति में शामिल हुए थे। कनाडा में सिक्खों और हिंदुओं की संख्या लगभग बराबर है। गुजराती पिछले दो वर्षों से राजनीति में काम कर रहे हैं। कनाडा में राजनेताओं ने नेपाली हिंदुओं और भारतीय हिंदुओं में विभाजन कर दिया है। पिछले तीन वर्षों से हम कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ चैम्बर्स सहित विभिन्न संगठन बनाकर पूरे देश के हिंदुओं को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। आज हिंदुओं ने शुरुआत कर दी है और वह समय दूर नहीं जब कनाडा की संसद में भी हिंदुओं की आवाज सुनी जाएगी। राजनीति में हिंदू नहीं होंगे तो कोई उनकी आवाज नहीं सुनेगा: मिनेशभाई मूल रूप से आणंद के पेटलाद स्थित आशी गांव के निवासी मिनेशभाई पटेल 2002 में परिवार के साथ कनाडा के कैलगरी, अल्बर्टा आए थे। मिनेशभाई कैलगरी स्काईव्यू सीट से निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बातचीत में कहा- पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण मैं आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। चूंकि उस समय कैलगरी में ज्यादा गुजराती नहीं थे, इसलिए मैं टोरंटो चला गया और वहां एक सर्किट बोर्ड फैक्ट्री में काम करने लगा। लगभग तीन साल बाद मैंने टोरंटो में अपना घर खरीदा। फिर 2007 में मुझे कैलगरी में सरकारी परिवहन विभाग में बस रखरखाव कार्य की नौकरी मिल गई। नौकरी के साथ-साथ मैं गुजराती मंडल में शामिल हो गया और पांच साल तक इसका अध्यक्ष रहा। तीन साल पहले हुई एक घटना ने मुझे राजनीति में ला दिया: मिनेशभाई एक सामुदायिक नेता होने के नाते, मैं समाज के लिए छोटे-बड़े काम करता था और राजनीति में काफी सक्रिय था। आज से तीन वर्ष पहले, अल्बर्टा सरकार ने कक्षा 2 में पहली बार सामाजिक अध्ययन में धर्म विषय को शामिल किया था। इसमें इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म के बारे में पढ़ाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन,हिंदुओं को यह पसंद नहीं आया। इसके विरोध में ऑनलाइन याचिका भी डाली गई, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जब यह बात मेरे मन में आई तो मैंने निर्णय लिया कि गुजराती-हिंदू समुदाय के विभिन्न संगठन मिलकर काम करेंगे। उस समय, अल्बर्टा में 42 संगठन एकजुट होकर विरोध करने लगे और अंततः निर्णय को वापस ले लिया गया। राजनीति में मेरी भागीदारी इसी आंदोलन से शुरू हुई। मुझे लगा कि अगर राजनीति में हिंदू नहीं होंगे तो कोई उनकी आवाज नहीं सुनेगा। कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ साजिश चल रही है: मिनेशभाई मिनेशभाई कहते हैं- मैं लगातार हिंदुओं से कह रहा हूं कि अगर आप एकजुट हैं तो बच जाएंगे। नहीं तो बुरा वक्त आना तय है। अगले चार वर्षों में कनाडा के सभी हिंदुओं को एकजुट किया जाएगा। मैं तो यहां तक ​​कहता हूं कि हिंदुओं को अपनी अलग पार्टी बना लेनी चाहिए। कनाडा में इस समय जो कुछ हो रहा है वह गलत है और मैं इसके खिलाफ हूं। मैं कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ा हुआ था और जब मैंने अपना नामांकन दाखिल किया तो मुझ सहित 10-12 लोग थे, लेकिन पार्टी ने हमें विश्वास में लिए बिना ही अमनप्रीत गिल को बाहर से उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस उम्मीदवार का अतीत दागदार है और उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। फिर मैंने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। कनाडा में हिंदुओं को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश चल रही है। कनाडा में भोजन बैंक पर लंबी लाइन लगी रहती है: मिनेशभाई मुझे पता है कि एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मेरे जीतने की संभावना बहुत कम है, लेकिन मैं केवल यह सुनिश्चित करने के लिए आगे आया हूं कि भविष्य में हिंदू राजनीति में प्रवेश करें। कनाडा में मुद्रास्फीति बढ़ गई है। यहां भोजन बैंक पर लंबी लाइनें लगती हैं और शाम तक भोजन बैंक खाली हो जाता है। मैंने आज तक भारत में ऐसी लाइन कभी नहीं देखी। आप सोच रहे होंगे कि कनाडा में यह कितना महंगा होगा कि लोगों के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। जैसे-जैसे मकान की कीमतें बढ़ीं, बेघर लोगों की संख्या बढ़ी और ब्याज दरें भी बढ़ीं। वर्तमान में किसी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए कनाडा में घर खरीदना संभव नहीं है। मैं जिस क्षेत्र में रहता हू, वहां अभी तक ट्रेन नहीं पहुंची है। सरकार हेल्थ सुविधाएं भी खस्ताहाल हैं। आव्रजन समस्या भी वैसी ही है और वीजा अस्वीकृति दर दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि मैं चुनाव जीतता हूं तो मैं रोजगार सृजन और मकान की कीमतें कम करने पर जोर दूंगा। वोट बैंक के लिए राजनीति हो रही है: मिनेशभाई भारत-कनाडा संबंधों पर बात करते हुए मिनेशभाई कहते हैं- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसी के दबाव में आकर बयान दिया था। यही कारण है कि सिखों और हिंदुओं के बीच दरार पैदा हो गई है, जो कभी भाई-भाई की तरह रहते थे। कुछ सिखों के कारण पूरे समुदाय की छवि खराब हो गई है। कनाडाई राजनीति में वोट बैंक बनाए रखने के लिए धार्मिक राजनीति खेली जा रही है। तो अमेरिका या कनाडा मत जाइए: मिनेशभाई अवैध रूप से अमेरिका जाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए मिनेशभाई कहते हैं- आपको छिपकर रहना होगा। कहावत है कि पहाड़ियां दूर से ही सुंदर लगती हैं, जो अमेरिका और कनाडा पर पूरी तरह से फिट बैठती है। दूर से तो सबकुछ अच्छा लगता है, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। भारत भी अच्छा है. जो लोग भारत में दो से तीन लाख रुपए महीना कमाते हैं। वे कनाडा में एक लाख रुपए भी नहीं कमा सकते। कनाडा में रिवर्स इमिग्रेशन बहुत तेजी से चल रहा है। कई गुजराती पीआर छोड़कर वापस जा रहे हैं। भविष्य में यह और भी बदतर होने वाला है। मैं केवल यही सलाह दूंगा कि यदि आप भारत में अच्छी तरह से बस गए हैं, तो अमेरिका या कनाडा न आएं। संजीव रावल चार साल से लिबरल पार्टी में हैं कैलगरी मिदनापुर से लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा के उम्मीदवार संजीव रावल मूल रूप से अफ्रीका के तंजानिया से हैं। बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं 2001 में एक कारोबारी आप्रवासी के तौर पर कनाडा के अल्बर्टा आया था और चार साल तक खुदरा दुकान चलाई। अब मेरा एक होटल भी है। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। मैं लंबे समय से गुजराती समाज और हिंदू समुदाय के लिए विभिन्न कार्य करता रहा हूं। इस दौरान मैं चुनाव प्रचार में भी शामिल रहा और पिछले चार वर्षों से लिबरल पार्टी में हूं। मैं समुदाय का अध्यक्ष बन गया और फिर संसदीय चुनावों में नामांकित हुआ। समुदाय का समर्थन बहुत अच्छा है: संजीव रावल मुझे लोगों से ऐसी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। लिबरल पार्टी मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं कि मध्यम वर्ग कैसे आगे आ सकता है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पांच लाख घरों के निर्माण का आह्वान किया है। वर्तमान में मकानों का किराया और कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि आम जनता इन्हें वहन नहीं कर सकती। संजीव रावल ने कहा- अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो मेरी पहली प्राथमिकता लोगों के लिए घर और रोजगार सृजन करना होगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी गुजराती उम्मीदवार जीतें: संजीव रावल संजीव रावल ने आगे कहा कि गुजरातियों ने कनाडा की राजनीति में कदम दर कदम आगे बढ़ाया है। मैं और मेरा समुदाय सभी चार उम्मीदवारों का समर्थन करता है। जिससे कि इनकी आवाज कनाडा की संसद तक पहुंचे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी चार उम्मीदवार विजयी हों।

(image/jpeg)

UPSC सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्‍ट जारी:टॉप-30 में 3 गुजराती, हर्षिता शाह दूसरे और मार्गी शाह चौथे नं. पर रहीं 22 Apr 2025, 9:34 am

UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। टॉप 30 में 3 गुजराती हैं। उसमें भी टॉप 5 में दो महिलाओं ने जगह बनाई हैं। गुजरात की हर्षिता शाह ऑल इंडिया कैटेगरी में दूसरे और मार्गी शाह चौथे नं. पर हैं। हर्षिता शाह मूल रूप से हरियाणा की हैं और कई वर्षों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं। हरियाणा के हिसार में जन्मी हर्षिता गोयल UPSC की सेकेंड टॉपर रहीं। हर्षिता ने UPSC में सेकेंड रैंक आने पर कहा- मेरी मम्मा नहीं है। पापा ही मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं। पापा ने मुझे सिर्फ इतना कहा कि बेटा तू पढ़ाई कर, अपना सपना अचीव कर। इसकी वजह से आज यह कामयाबी मिली है। आज मेरे पापा का सपना पूरा हो गया। हर्षिता ने पढ़ाई को लेकर कहा कि वह डेली 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं। इसके अलावा इंटरव्यू क्लियर करने के लिए कई मॉक इंटरव्यूज की क्लासेज भी कीं। बता दें कि हर्षिता का परिवार गुजरात के वडोदरा में शिफ्ट हो चुका है। उनकी पढ़ाई और UPSC की तैयारी वहीं हुई है। दूसरी कोशिश में पास कर लिया: स्मित पंचाल ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल करने वाले स्मित पंचाल ने बताया कि 2017 से ही कड़ी मेहनत जारी है। 10वीं के बाद मैंने आर्ट्स लिया, मीडियम गुजराती से अंग्रेजी में बदला और 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद मैं टॉप पर आया। मैंने अभी तक नौकरी के बारे में निर्णय नहीं लिया है। मेरे पिता फैब्रिकेशन क्षेत्र में हैं और शारीरिक श्रम करते हैं और मेरी मां हाउस वाइफ हैं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसके बावजूद माता-पिता ने मुझे बड़ी मेहनत से पढ़ाया और तैयारी के लिए दिल्ली भी भेजा। मेरे रिजल्ट के पीछे सबसे बड़ा हाथ मेरे बड़े भाई का है। उन्होंने हर तरह से मेरी मदद की और उन्हीं की वजह से मैं यहां तक ​​पहुंच पाया हूं। यूपीएससी 2024 अंतिम परिणाम घोषित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम (यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम 2024) घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। शक्ति दुबे ने परीक्षा में टॉप (UPSC CSE 2024 Topper) किया है। परिणाम घोषित होने के लगभग 15 दिन बाद उम्मीदवारों के अंक घोषित किए जाएंगे। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए साक्षात्कार 17 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किए गए थे। साक्षात्कार का दौर 7 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ था। मुख्य परीक्षा में सफल लगभग 2845 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत यूपीएससी ने आईएएस, आईपीएस समेत अन्य सेवाओं में 1132 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पहले मूल अधिसूचना में भी केवल 1056 पद थे लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1132 कर दिया गया। तीन चरणों में आयोजित की जाती है परीक्षा यूपीएससी सिविल सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (भारतीय रेलवे लेखा सेवा), भारतीय डाक सेवा, भारतीय डाक सेवा, भारतीय व्यापार सेवा और अन्य सेवाओं के लिए चयन आयोजित करती है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर घोषित की जाती है।

(image/jpeg)

महाराष्ट्र: हजार रुपये रिश्वत लेने वाले कर्मचारी को तीन साल की जेल; नाले के पास मिला पांच महीने के बच्चे का शव 22 Apr 2025, 4:09 am

महाराष्ट्र: हजार रुपये रिश्वत लेने वाले कर्मचारी को तीन साल की जेल; नाले के पास मिला पांच महीने के बच्चे का शव, Maharashtra Updates Nagpur Mumbai Palghar Pune Bombay High Court Education Politics Crime and other Hindi News

Maharashtra Politics: बीएमसी चुनाव से पहले साथ आएंगे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे? 22 Apr 2025, 12:28 am

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच एक बड़े राजनीतिक बदलाव की संभावनाएं तेज हो गई है। जहां एक बार फिर चर्चा है कि ठाकरे परिवार के दो प्रमुख चेहरे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे फिर से साथ आ सकते हैं।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी-वेंस की मुलाकात; गोल्ड का नया रिकॉर्ड; राहुल का US दौरा; पोप फ्रांसिस का निधन; BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट; और बहुत कुछ 21 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे से जुड़ी रही। एक खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही, 10 ग्राम सोना ₹96,670 का हो गया है, ये ऑल टाइम हाई है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने PM से मुलाकात की, दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। वेंस ने PM मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। PM ने वेंस और उनकी फैमिली के लिए डिनर होस्ट किया। मोदी ने वेंस, उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों को अपने आवास का गार्डन दिखाया। PM ने वेंस और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इस बैठक में बाइलेट्रल ट्रेड डील , ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीकों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। इससे पहले जेडी वेंस परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गए। वेंस आज जयपुर जाएंगे: वेंस आज राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और CM भजन लाल से मुलाकात करेंगे। जयपुर का आमेर फोर्ट देखने जाएंगे। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद यूपी जाएंगे और कल आगरा में ताजमहल देखेंगे। 13 साल बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर आए हैं। जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के तौर पर 2013 में भारत आए थे। पढ़ें पूरी खबर... 2. लखनऊ हाईकोर्ट ने कहा-राहुल ब्रिटिश हैं या नहीं, रिपोर्ट दीजिए; केंद्र से 10 दिन में जवाब मांगा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं या नहीं, इस पर 10 दिन में जवाब दें। कोर्ट ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय महत्व का है और इसमें देरी स्वीकार नहीं होगी। क्या है राहुल की नागरिकता का मामला: 2024 में कर्नाटक के वकील विग्नेश शिशिर ने राहुल पर ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई। याचिकाकर्ता ने ब्रिटिश सरकार के 2022 के गोपनीय मेल का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया और राहुल की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर... 3. सोना ₹96,670 के ऑल टाइम हाई पर, 24 कैरेट के दाम एक दिन में ₹1,760 बढ़े 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,760 बढ़कर ₹96,670 हो गई है। ये ऑल टाइम हाई है। इससे पहले 10 ग्राम सोना ₹94,910 का था। इस साल सोने के दाम 20,508 रुपए बढ़े हैं। 1 जनवरी को गोल्ड 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत ₹1,091 बढ़कर ₹96,242 प्रति किलो हो गई है। सोने में तेजी के 3 कारण... पढ़ें पूरी खबर... 4. 34 खिलाड़ियों को मिला BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट; श्रेयस-ईशान की वापसी, रोहित-विराट A+ में बरकरार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 34 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा A+ ग्रेड में बरकरार रहेंगे। शार्दूल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन समेत पिछली लिस्ट के 5 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 5. ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का ब्रेन स्ट्रोक से निधन; भारत में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। इटैलियन मीडिया के मुताबिक पोप की मृत्यु ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई। वे इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे। पोप पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे रहे थे। सोमवार रात वेटिकन में पोप का शव ताबूत में रखा गया। पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 4 दिन बाद होगा। पोप के निधन पर भारत में 3 दिन का राजकीय शोक रहेगा। पहले दो दिन का शोक 22 और 23 अप्रैल को, जबकि तीसरे दिन का राजकीय शोक अंतिम संस्कार वाले दिन रहेगा। पढ़ें पूरी खबर... 6. मुर्शिदाबाद हिंसा, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-क्या राष्ट्रपति को आदेश दें, केंद्रीय बलों की तैनाती से इनकार किया सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की याचिका पर आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने अपील की थी कि मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद कोर्ट इस पर फैसला ले। मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में 11-12 अप्रैल को हिंसा हुई थी, जिसमें 3 लोग मारे गए थे। बेंच की टिप्पणी: जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने याचिकाकर्ता से पूछा, 'क्या आप चाहते हैं कि हम राष्ट्रपति को इसे लागू करने का आदेश भेजें? हम पर दूसरों के अधिकार क्षेत्र में दखलअंदाजी के आरोप लग रहे हैं।' जस्टिस गवई अगले महीने CJI बनने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. पुलिस बोली- कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या पत्नी ने की, खाना खाते वक्त चाकू से 10-12 वार किए कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पत्नी पल्लवी हत्या की प्रमुख संदिग्ध है। घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश पर मिर्ची पाउडर फेंका, जब जलन से राहत पाने के वे इधर-उधर भाग रहे थे तो पल्लवी ने उनकी गर्दन, पेट और छाती पर चाकू से 10-12 वार किए। बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश: बिहार के मूल निवासी प्रकाश ने 1981 बैच के IPS थे। प्रकाश ने अपना करियर हरपनहल्ली (तत्कालीन बेल्लारी जिला) में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के तौर पर शुरू किया था। वे मार्च 2015 में कर्नाटक के DGP नियुक्त हुए और 2017 में रिटायर हुए थे। पढ़ें पूरी खबर... 8. IPL 2025: गुजरात ने कोलकाता को 39 रन से हराया; पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची GT गुजरात टाइटंस(GT) ने IPL के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। इसी के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। मैच के हाईलाइट्स: गुजरात से कप्तान शुभमन गिल ने 90, साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रन बनाए। कोलकाता से वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिए। कप्तान अजिंक्य रहाणे फिफ्टी लगाकर आउट हुए। अंगकृष रघुवंशी ने 27 और आंद्रे रसेल ने 21 रन बनाए। गुजरात से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... हेलिकॉप्टर से हुई मार्शमैलो की बारिश अमेरिका के मिशिगन के एक पार्क में हेलिकॉप्टर से मार्शमैलो बरसाए गए। वसंत के मौसम में होने वाला ये इवेंट 30 साल से चला आ रहा है। हेलिकॉप्टर से गिराए गए मार्शमैलौ खाने के लिए नहीं होते। बच्चे इन्हें इकट्ठा कर प्राइज बैग में रखते हैं, फिर गिफ्ट के बदले एक्सचेंज करते हैं। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों को तनाव से राहत मिलेगी। मिथुन राशि वालों की नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Maharashtra: 'चुनावी हार से मानसिक रूप से प्रभावित हो गए हैं राहुल गांधी', सीएम फडणवीस का कांग्रेस नेता पर तंज 21 Apr 2025, 5:52 am

Rahul Gandhi has been mentally affected by the electoral defeat: Fadnavis slams rahul on his statements in us- 'चुनावी हार से मानसिक रूप से प्रभावित हो गए हैं राहुल गांधी', सीएम फडणवीस का कांग्रेस नेता पर तंज

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही; MP में डॉक्टर की दादागिरी का वीडियो वायरल; पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को झटका 20 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और लैंडस्लाइड की रही। एक खबर BJP सांसद के बयान की रही, जिन्होंने पूर्व चुनाव आयुक्त को मुस्लिम आयुक्त बताया। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही; बाढ़ और भूस्खलन से 3 लोगों की मौत, 100 लोगों का रेस्क्यू जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 100 लोगों को रेस्क्यू किया। जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। रामबन में लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। कई गाड़ियां और घर तबाह हो गए। प्रशासन ने मौसम सामान्य होने तक हाईवे से दूर रहने की अपील की है। बादल फटना होता क्या है: छोटे से इलाके में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा बारिश होने को बादल फटना कहते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जब अचानक 20 से 30 वर्ग किलोमीटर के इलाके में एक घंटे या उससे कम समय में 100mm या उससे ज्यादा बारिश हो जाए तो इसे बादल फटना कहते हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. BJP सांसद बोले- कुरैशी चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे; कुरैशी ने वक्फ कानून पर सवाल उठाए थे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी पर निशाना साधा। दुबे ने कहा आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे। झारखंड के संथाल परगना में आपके कार्यकाल में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर बनाया गया। कुरैशी ने 17 अप्रैल को X पोस्ट किया था, जिसमें वक्फ कानून को मुस्लिम भूमि हड़पने की योजना बताया था। एक दिन पहले कहा था- सुप्रीम कोर्ट सीमाएं लांघ रहा: एक दिन पहले ही निशिकांत ने सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर टिप्पणी की थी। हालांकि BJP ने निशिकांत के बयान को उनकी निजी राय बताया था। वक्फ कानून के केस में पैरवी कर रहे एडवोकेट अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी को चिट्‌ठी लिखकर दुबे के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर... 3. MP में डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को पीटा, FIR; पेशेंट ने देर से आने का कारण पूछा था मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक डॉक्टर ने 77 साल के मरीज से मारपीट की। मरीज को घसीटते हुए जिला अस्पताल के बाहर पुलिस चौकी तक ले गया। दरअसल, बुजुर्ग मरीज ने डॉक्टर के देर से अस्पताल आने का कारण पूछा था, जिस पर डॉक्टर भड़क गया। घटना 17 अप्रैल की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। आरोपी डॉक्टर राजेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ FIR भी हुई है। पर्चा फाड़ा, थप्पड़ मारकर लात-घूंसों से पीटा: पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के OPD रूम नंबर 11 के सामने टोकन लेकर लाइन में खड़े थे। ड्यूटी डॉक्टर राजेश अग्रवाल काफी देरी से आए। उन्होंने कारण पूछा तो डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ा और फिर थप्पड़ मारा। डॉक्टर ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा। पढ़ें पूरी खबर... 4. फडणवीस बोले- उद्धव-राज ठाकरे साथ आए तो खुशी होगी; भाजपा नेता ने कहा- राज को शिवसेना से निकलवाने के पीछे उद्धव की पत्नी महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर राज और उद्धव साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी, मतभेद मिटाना अच्छी बात है। वहीं BJP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीतीश राणे ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव से सवाल किया कि क्या गठबंधन के लिए उन्होंने पत्नी रश्मि ठाकरे से परमिशन ली है। नितेश ने दावा किया कि राज को शिवसेना से उद्धव की पत्नी ने निकलवाया था। मामले की शुरुआत कहां से हुई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने शनिवार कहा था कि वे महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित के लिए उद्धव ठाकरे के साथ आ सकते हैं। उद्धव ने भी कहा कि मेरी तरफ से कभी कोई झगड़ा नहीं था। राज ने शिवसेना में उद्धव को उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद 27 नवंबर 2005 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 2006 में अपनी पार्टी 'महाराष्ट्र नव निर्माण सेना' बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमेरिका में हजारों लोगों ने राष्ट्रपति आवास घेरा, ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ 50 राज्यों में प्रदर्शन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस का घेराव भी किया। ये प्रोटेस्ट सभी 50 राज्यों में हुए। लोग ट्रम्प की टैरिफ वॉर की नीतियों, सरकारी नौकरियों में छंटनी का विरोध कर रहे हैं। ट्रम्प के खिलाफ अमेरिका में 5 अप्रैल को भी प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शन की वजह: इलॉन मस्क का डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी लगातार सरकारी विभागों में छंटनी कर रहा है। दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रम्प की अप्रवासियों पर कार्रवाई और दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की सख्त पॉलिसी भी इन प्रदर्शनों की एक बड़ी वजह है। ट्रम्प के टैरिफ वॉर से अमेरिका में विदेशी चीजों के दाम बढ़े हैं। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 6. पाकिस्तान में कुलभूषण ऊंची अदालत में अपील नहीं कर सकेंगे, सिर्फ कॉन्सुलर मदद मुहैया कराई पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को ऊपरी अदालत में अपील करने का अधिकार नहीं दिया गया है। यह जानकारी पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी। जाधव को 2019 में सिर्फ कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया था। कॉन्सुलर एक्सेस का प्रावधान होने पर आरोपी को हाई कमीशन के जरिए मदद मिलती है। जाधव फिलहाल जेल में बंद: पाकिस्तानी सेना ने 3 मार्च 2016 को बताया था कि उन्होंने कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने जाधव को ईरान से अगवा किया। 10 अप्रैल 2017 को सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने 2019 में सजा पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया। फिलहाल जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया; मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया IPL 2025 में बीते दिन 2 मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को IPL के 37वें मैच में 7 विकेट से हराया। पंजाब ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर ही 19वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 15.4 ओवर में 1 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। PBKS vs RCB मैच के हाईलाइट्स: RCB से विराट कोहली ने 73 और देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए। कोहली IPL में सबसे ज्यादा 67 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने 33 और शशांक सिंह ने 31 रन बनाए। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर... MI vs CSK मैच के हाईलाइट्स: मुंबई से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने फिफ्टी लगाई। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से शिवम दुबे ने 50 और रवींद्र जडेजा ने 53 रन बनाए। जडेजा ने 1 विकेट भी लिया। चेन्नई ने सीजन में छठा मैच गंवाया, टीम 2 ही मैच जीत सकी है। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... गौरैया को बचाने के लिए सील दुकान खुलवाई केरल के कन्नूर में एक गौरैया को बचाने के लिए कलेक्टर को कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी। गौरैया 3 दिन तक दुकान के अंदर फंसी थी। वह छोटे छेद से दुकान में दाखिल हुई, लेकिन वहां लगे कांच के शोकेस में फंस गई। ये दुकान विवाद के कारण 6 महीने से सील बंद थी, इसलिए कलेक्टर को कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज मेष और वृष राशि वालों की तरक्की के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं। मिथुन और सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से अच्छा दिन रहेगा। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Maharashtra: 'भाजपा और शिंदे से रहें दूर, तो विवाद नहीं', उद्धव-राज की सुलह पर शिवसेना (UBT) ने साफ किया रुख 20 Apr 2025, 8:15 pm

Maharashtra: 'भाजपा और शिंदे से रहें दूर, तो विवाद नहीं', उद्धव-राज की सुलह पर शिवसेना (UBT) ने साफ किया रुख, Uddhav won't have 'any issue' with Raj if he keeps away from BJP, Shinde's Sena: Saamana News In Hindi

सोनीपत में मदद को रुके 2 युवकों की मौत:मुरथल ढ़ाबों पर जा रहे थे; रास्ते में देखा स्कूटी का एक्सीडेंट 20 Apr 2025, 12:18 pm

सोनीपत में जीटी रोड पर कुंडली थाना क्षेत्र में प्याऊ मनियारी ड्रेन नंबर 8 के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ये अपनों के दोस्तों के साथ खाना खाने मुरथल के ढ़ाबों पर जा रहे थे और रास्ते में रोड पर गिरी स्कूटी देख कर रुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रूप नगर (दिल्ली) निवासी शुभम ने थाना कुंडली को दी शिकायत में बताया कि वह मदर डेयरी के नजदीक रूप नगर, दिल्ली का रहने वाला है। उसकी अमन गोयल निवासी फर्स्ट फ्लोर, रूप नगर, दिल्ली) के साथ करीब 20 साल से दोस्ती है। 19 अप्रैल की रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त अमन गोयल के साथ उसकी स्विफ्ट कार में मुरथल के सुखदेव ढाबा खाना खाने जा रहे थे। मदद के लिए रुके थे कार सवार उसने बताया कि जब वे प्याऊ मनियारी ड्रेन नंबर 8 के पास कुंडली पहुंचे तो एक गिरी हुई स्कूटी दिखाई दी। अमन ने कार साइड में रोकी और स्कूटी सवारों की मदद के लिए उतर गया, जबकि शुभम कार के पास खड़ा रहा। उसने बताया कि एक मिनट बाद ही दिल्ली की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आई। कार ने सड़क पर खड़े अमन व दो अन्य लड़कों को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अमन और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस की मदद से सामान्य अस्पताल सोनीपत भेजा गया। भीड़ में फरार हुआ ड्राइवर शुभम ने बताया कि वह भागकर अमन के पास आया तो आरोपी की कार का नंबर देखा। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और नाम-पता अज्ञात कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह हादसा कार ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामान्य अस्पताल सोनीपत भेजा गया। अस्पताल से अमन गोयल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति काे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर थाना कुंडली में पुलिस ने रविवार को धारा 281, 125-A, 106 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:सुप्रीम कोर्ट पर BJP सांसद का विवादित बयान, BJP ने किया किनारा; बांग्लादेश में हिंदू नेता की पीट-पीटकर हत्या 19 Apr 2025, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर BJP सांसद के बयान की रही, जिसमें देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट को जिम्मेदार ठहराया गया। वहीं राज और उद्धव ठाकरे ने 19 साल बाद साथ आने के संकेत दिए हैं। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. BJP सांसद बोले- सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा; देश में गृहयुद्ध के लिए CJI जिम्मेदार BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है। निशिकांत ने कहा- आप किसी अपॉइंटिंग अथॉरिटी को निर्देश कैसे दे सकते हैं। CJI की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं। संसद इस देश का कानून बनाती है। देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सिर्फ और सिर्फ सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है। वहीं गृह युद्ध के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं। अगर कोर्ट कानून बनाएगा तो संसद बंद कर दें। वहीं, BJP ने निशिकांत के बयान से किनारा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका एवं देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से BJP का कोई लेना–देना नहीं है। यह इनका व्यक्तिगत बयान हैं।' विवाद की शुरुआत कहां से हुई: सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को आदेश दिया कि राज्यपाल के पास कोई वीटो पावर नहीं है। वहीं बिल पर राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला लेना होगा। यह ऑर्डर 11 अप्रैल को सामने आया था। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 17 अप्रैल को कहा, 'अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं। जज सुपर पार्लियामेंट की तरह काम कर रहे हैं।' पढ़ें पूरी खबर... 2. राज-उद्धव 19 साल बाद साथ आ सकते हैं; राज ने कहा- मतभेद छोटी बात; उद्धव बोले- मेरी तरफ से झगड़ा नहीं उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 19 साल बाद साथ आ सकते हैं। मनसे चीफ राज ठाकरे ने एक्टर महेश मांजरेकर को दिए इंटरव्यू में कहा- हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, झगड़े हैं, लेकिन यह सब महाराष्ट्र के आगे बहुत छोटी चीज हैं। वहीं उद्धव ने कहा कि मेरी तरफ से कभी कोई झगड़ा नहीं था। 2005 में अलग हुए थे दोनों भाई: राज ने शिवसेना में उद्धव को उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद 27 नवंबर 2005 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 2006 में अपनी पार्टी 'महाराष्ट्र नव निर्माण सेना' बनाई थी। तब दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे। 2024 विधानसभा चुनाव में उद्धव की यूबीटी पार्टी को जहां सिर्फ 20 सीटें मिलीं थीं, वहीं राज ठाकरे की MNS का खाता तक नहीं खुला। पढ़ें पूरी खबर... 3. बांग्लादेश में हिंदू नेता की पीट-पीटकर हत्या; भारत बोला- वहां अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा बांग्लादेश में एक बड़े हिंदू नेता की अगवा कर हत्या कर दी गई। भाबेश चंद्र रॉय को गुरुवार दोपहर उनके घर से किडनैप किया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी निंदा करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश में एक पैटर्न के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।’ बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर इस साल 72 हमले: 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पिछले महीने संसद में बताया था कि 2024 में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू होने के बाद अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न की 2400 घटनाएं हुईं। इस साल अब तक ऐसी 72 घटनाएं हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. जनेऊ पहने स्टूडेंट्स को एग्जाम देने से रोका; CET पेपर देने गया था, गेट पर काटने को कहा कर्नाटक के दो कॉलेजों में जनेऊ पहने स्टूडेंट्स को एग्जाम देने से रोका गया। शिवमोगा जिले के सेंटर पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) देने आए तीन स्टूडेंट का जनेऊ उतरवाया गया। वहीं बीदर जिले में जनेऊ उतारने से मना करने पर स्टूडेंट को एग्जाम में बैठने नहीं दिया गया। कर्नाटक ब्राह्मण महासभा ने मामले में FIR दर्ज कराई है। शिक्षा मंत्री का बयान: कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एमसी सुधाकर ने कहा, 'हम सभी धर्मों, उनकी आस्था का सम्मान करते हैं। ऐसी घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।' वहीं परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी छात्र से अपनी शर्ट या पवित्र धागा उतारने को नहीं कहा। नियम के अनुसार, उन्होंने केवल उनसे काशी धरा (कलाई के चारों ओर पहना जाने वाला पवित्र धागा) उतारने को कहा। पढ़ें पूरी खबर... 5. दिल्ली में 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत गिरी, हादसे में 11 की मौत, 11 घायल दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात ढाई बजे 4 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 8 एक ही परिवार के हैं। 11 लोग घायल हैं। बिल्डिंग के मलबे में 22 लोग फंसे थे। NDRF और दिल्ली पुलिस की टीम ने 12 घंटे से ज्यादा का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे की वजह: शुक्रवार रात दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली थी। तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि इसी वजह से मुस्तफाबाद की इमारत भी ढह गई। वहीं मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि इलाके में कई अवैध और जर्जर इमारतें हैं। हादसा MCD की लापरवाही का नतीजा है। पढ़ें पूरी खबर... 6. राणा सांगा विवाद: सपा सांसद से मिले अखिलेश, कहा- मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही सपा प्रमुख अखिलेश यादव राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन से मिलने आगरा पहुंचे। अखिलेश ने कहा मैं दलित सांसद रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा हूं। मुझे धमकी मिल रही है कि जैसे फूलन देवी को मारा वैसे तुम्हें मारेंगे। रामजीलाल के घर तोड़फोड़ की गई। यह हमला अचानक नहीं हुआ, बल्कि साजिश के तहत किया गया। अब सपा सांसद का बयान पढ़िए: सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, 'भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है। फिर हिंदुओं में किसका DNA है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।' इसके बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। 26 मार्च को सांसद के आगरा स्थित घर पर करणी सेना ने पथराव और तोड़फोड़ की। पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL 2025: गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया; लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया IPL 2025 में बीते दिन 2 मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। गुजरात ने 3 ही विकेट के नुकसान पर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया। लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। GT vs DC मैच के हाईलाइट्स: दिल्ली से अक्षर पटेल ने 39, आशुतोष शर्मा ने 37 और करुण नायर ने 31 रन बनाए। गुजरात से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जोस बटलर के 97 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने IPL में अपना सबसे बड़ा रन-चेज किया। यह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा रन चेज भी है। शरफेन रदरफोर्ड ने 43 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर... RR vs LSG मैच के हाईलाइट्स: लखनऊ से ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी दोनों ने फिफ्टी लगाई। राजस्थान से वनिंदू हसरंगा को 2 विकेट मिले। यशस्वी जायसवाल ने 74 और रियान पराग ने 39 रन बनाए। लखनऊ से आवेश खान ने 3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... इंसान और रोबोट के बीच पहली हाफ मैराथन चीन के बीजिंग में पहली बार इंसानों और रोबोट्स के बीच हाफ मैराथन हुई। 21 किमी लंबी मैराथन में 21 रोबोट ने हजारों रनर्स के साथ दौड़ लगाई। ये रोबोट 3 फीट 9 इंच से 5 फीट 9 इंच लंबे थे। विनर रोबोट ने 2 घंटे 40 मिनट में रेस पूरी की। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों को आर्थिक फायदा हो सकता है। कर्क राशि वालों के जरूरी काम समय पर पूरे हो जाएंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Maharashtra Politics: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के करीब आने के सवाल पर भड़के एकनाथ शिंदे! 19 Apr 2025, 11:00 pm

Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे उस समय नाराज हो गए, जब एक मीडियाकर्मी ने उनसे अलग हुए चचेरे भाइयों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह की अटकलों पर सवाल किया।

डीटीपी इंफोर्समेंट की बड़ी कार्रवाई:सुनपेड व मलेरना गांव में 14 एकड़ में डेवलप की जा रहीं तीन अवैध कालोनियां ध्वस्त, सभी निर्माण जमींदोज 19 Apr 2025, 1:26 pm

डीटीपी इंफोर्समेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुनपेड और मलेरना गांव में 14 एकड़ में डेवलप की जा रहीं तीन अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। यहां किए गए सभी निर्माणों को तोड़ दिया गया। डीटीपी इंफोर्समेंट कुछ समय से अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ लगातार बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहा है। सुनपेड व मलेरना गांव में 14 एकड़ में प्लाटिंग कर डेवलप की जा रहीं अवैध कालोनियों के बारे में विभाग को शिकायतें मिली थीं। इसके बाद विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की। मौके पर विभाग का दस्ता पहुंचते ही हड़कंप मच गया। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला के अनुसार कार्रवाई के दौरान तीन स्ट्रक्चर, 55 डीपीसी, तीन बाउंड्री वाल और कालोनियों के रोड नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद था, जिससे किसी ने कार्रवाई का विरोध करने की जुर्रत नहीं की। डीटीपी इंफोर्समेंट की लगातार चल रही कार्रवाई: डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी सिंगला जब से यहां आए हैं तब से लगातार अवैध कालोनियों के खिलाफ तोड़फोड़ की जा रही है। इतने बड़े स्तर पर अभी तक किसी भी डीटीपी ने कार्रवाई नहीं की। पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पहले यह होता था कि जब विभाग का दस्ता कार्रवाई के लिए जाता था तब बड़े लोगों के फोन आने के बाद थोड़ी बहुत औपचारिक कार्रवाई कर दस्ता लौट जाता था। लेकिन डीटीपी सिंगला बेखौफ अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से भूमाफिया और कालोनाइजर काफी परेशान हैं। अवैध कालोनियां न पनपने देने की चेतावनी: हालांकि जब भी कहीं अवैध कालोनियों को तोड़ने की कार्रवाई होती है तो उसे डेवलप करने वाले भूमाफिया व कालोनाइजर अपने स्तर पर कार्रवाई को रुकवाने की कोशिश करते हैं। लेकिन डीटीपी के सख्त रवैये के कारण तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं रुकती। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी सिंगला ने भूमाफियाओं व अवैध कालोनी काटने वालों को चेतावनी दी है कि अवैध गतिविधि किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी। कालोनी वही कटेगी व डेवलप होगी, जो सभी नार्म्स पूरा करेगी। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी ने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे भूमाफियाओं के झांसे में न आएं। निवेश करने से पहले संबंधित विभाग और उसकी वेबसाइट को देख लें कि संबंधित कॉलोनाइजर ने लाइसेंस या अनुमति ली है या नहीं। यदि जानकारी सही है तो ही प्रापर्टी खरीदें।

(image/jpeg)

मुंबई में मंदिर तोड़ने के खिलाफ जैन समुदाय का प्रदर्शन:कोर्ट में सुनवाई से पहले BMC की कार्रवाई; लोग बोले- हम कमजोर नहीं, मंदिर वहीं बनाएंगे 19 Apr 2025, 10:28 am

मुंबई के विले पार्ले ईस्ट के कांबलीवाड़ी में 90 साल पुराना पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को BMC की टीम ने 16 अप्रैल को तोड़ दिया। इस कार्रवाई से पहले नगर निगम ने मंदिर को नोटिस भेजा था। जिसके खिलाफ जैन समाज ने एक याचिका भी दायर की थी। इस पर 17 अप्रैल को सुनवाई होनी थी। ब्रह्ममुंबई की टीम की कार्रवाई सुनवाई से पहले ही की गई। इसके कारण जैन समुदाय के लोग आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने शनिवार को अहिंसक तरीके से अपना गुस्सा जाहिर किया। हजारों की तादाद में महिलाएं--पुरुष सड़कों पर नारे लगाते हुए नजर आए। सभी ने काली प‌ट्‌टी बांधकर बीएमसी का विरोध किया। लोग नारे लगा रहे थे - हम कमजोर नहीं हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि राम कृष्ण रेस्टोरेंट के मालिक के कहने पर जैन मंदिर को ध्वस्त किया गया। वह परिसर में बार शुरू करना चाहता था, लेकिन मंदिर के कारण उसे लाइसेंस नहीं मिल सका। इसलिए उसने मंदिर की जमीन से जुड़े मुद्दे खोजकर इसे तुड़वाया। हालांकि इस मामले में कमिश्नर भूषण गगरानी ने बताया कि वार्ड के प्रभारी नवनाथ घाडगे का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। नवनाथ ने के-ईस्ट वार्ड की एक टीम मंदिर तोड़ने भेजी थी। विर्ले पार्ले जैन मंदिर और प्रदर्शन की तस्वीरें... ट्रस्टी बोले- BMC की परमिशन से रेनोवेट करवाया था कांबलीवाड़ी में नेमिनाथ सहकारी आवास सोसाइटी में बने मंदिर (चैत्यालय) के ट्रस्टी अनिल शाह ने कहा कि इसे 16 अप्रैल को ढहा दिया गया। शाह ने बताया कि यह मंदिर 1960 के दशक का था और बीएमसी की परमिशन से इसका जीर्णोद्धार कराया गया था। उन्होंने दावा किया कि एक सरकारी प्रपोजल था, जिसमें कहा गया है कि ऐसे मंदिर को नियमित किया जा सकता है। आपको केवल BMC को नियमितीकरण के लिए प्रपोजल पेश करना होगा और हमने वह BMC को दिया था। मंगलप्रभात लोढ़ा बोले- धर्म की रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने भी जैन समुदाय के प्रदर्शन में भाग लिया। लोढ़ा ने BMC की इस कार्रवाई की निंदा की थी। उन्होंने X पोस्ट लिखा- 'धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। विले पार्ले में हमारे पूज्य भगवान पार्श्वनाथ जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है, यह सिर्फ एक इमारत नहीं बल्कि हमारी आस्था, संस्कृति और धर्म पर हमला है। यह रैली हमारी एकजुटता दिखाने के लिए है। कांग्रेस बोली- यह पूर्व नियोजित षड्यंत्र कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने इसे षड्यंत्र बताया है। वर्षा ने कहा, "जैन समुदाय की मांग क्या है? मंदिर को ध्वस्त करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उनकी मांग सही है। दो जेसीबी लाई गईं। महिलाओं पर हमला किया गया। जैन समुदाय शांतिपूर्ण है। क्या आपने कभी उसकी आवाज सुनी है। लेकिन आज उन्हें भी सड़कों पर उतरना पड़ा। राजस्थान और मुंबई में जैन समुदाय की रैलियां हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक और मंत्री भी इस रैली में शामिल हुए। यह उनकी सरकार है। आस्था के स्थान को बनाए रखना उनका काम है। हालांकि, ऐसा होता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है। यह कार्रवाई पूर्वनियोजित थी। यह एक षड्यंत्र है। ------------------------------------- महाराष्ट्र धार्मिक मुद्दे पर हुई हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... औरंगजेब कब्र विवाद- नागपुर में पथराव-आगजनी, गाड़ियों में तोड़फोड़:औरंगजेब का पुतला फूंकने के बाद हिंसा; DCP को कुल्हाड़ी मारी औरंगजेब कब्र विवाद में महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में पिछले महीने दो पक्षों में हिंसा हो गई थी। विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब का पुतला फूंका था, इसके बाद हिंसा भड़की। अधिकारियों ने बताया- अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने पुतले के साथ एक धार्मिक पुस्तक जलाई है। इससे दो पक्षों में पथराव हुआ। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। दो जेसीबी में आग लगाई गई। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

जींद में मर्डर के 5 दिन बाद पहचान:दिल्ली का रहने वाला युवक, बुकिंग पर लेकर आया कार; घर से 150KM  दूर मिला शव 19 Apr 2025, 10:25 am

हरियाणा के जींद में उचाना के खेतों में बाग की नाली में मिले शव की 5 दिन बाद पहचान हुई है। मृतक 39 वर्षीय गौतम मूल रूप से बिहार और वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था। वह कार ड्राइवर था और बुकिंग पर गाड़ी चलाता था। घर से 150 किलोमीटर दूर जाकर गौतम का शव मिला है। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। मर्डर की सूई एक युवक की तरफ घूम रही, जो कार की बुकिंग कर के यहां लाया था। 13 अप्रैल को सुबह गांव उचाना कलां और उचाना खुर्द के बीच रोड के साइड में बाग की नाली में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा गया। मृतक ने सफेद रंग की बनियान तथा स्लेटी रंग की पेंट पहनी हुई थी। एक पांव में जूता था। मृतक के सिर और गर्दन से ऊपर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे। चेहरे चुकला, ताकि शव की नहीं हो पाए पहचान मृतक के चेहरे पर वार कर के उसे कुचल दिया गया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेकर साक्ष्यों को जुटाया। घटना स्थल से लग रहा था कि हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है। मृतक की गर्दन नाली में थी और शरीर का दूसरा हिस्सा बाहर की तरफ था। सड़क पर भी खून के निशान पाए गए। जिससे अंदाजा लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या कहीं ओर की गई है। किसी वाहन से शव को लाया गया है। फिर शव को घसीट कर बाग की तरफ नाली में डाल दिया। उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने उचाना खुर्द के सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर मृतक की पहचान की कोशिश की। जिले के अलावा साथ लगते दूसरे राज्यों में फोटो भेजी गई। इसके बाद मृतक की पहचान संभव हो पाई। बुकिंग पर गाड़ी चलाता था गौतम मृतक 39 वर्षीय गौतम बिहार के खगड़िया जिले के चौथअम तहसील के रूपनी गांव का रहने वाला था और वर्तमान में नई दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 13 में रहता था। गौतम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह बुकिंग पर गाड़ी चलाने का काम करता था। 12 अप्रैल को ही घर से निकला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस युवक ने गाड़ी बुकिंग की थी, शक की सूई उसकी तरफ घूम रही है और वह भी फरार चल रहा है। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

(image/gif)

Maharashtra: 'महाराष्ट्र में सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क बनेगा', सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा एलान 19 Apr 2025, 4:52 am

Maharashtra Govt to establish comprehensive healthcare network for all: CM Devendra Fadnavis- 'महाराष्ट्र में सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क बनेगा', सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा एलान

हिमाचल में दिल्ली के टूरिस्ट की मौत:चर्चित सुसाइड पॉइंट पर मिला शव; खुद कूदा या फिर पांव फिसला, पुलिस जांच शुरू 19 Apr 2025, 4:03 am

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रोला ढांक से दिल्ली के एक टूरिस्ट का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि टूरिस्ट की मौत गिरने से हुई या सुसाइड किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक टूरिस्ट की पहचान दिल्ली के अशोका विहार निवासी दिवेश मान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दिवेश वीरवार शाम को ही किन्नौर घूमने आया था। टैक्सी चालक फूल सिंह चौहान के अनुसार, दिवेश मान कल्पा से रोघी गांव के पास स्थित रोला ढांक घूमने गया था। यह जगह सुसाइड पॉइंट नाम से भी किन्नौर में मशहूर है। टैक्सी ड्राइवर ने हेल्पलाइन नंबर पर दी सूचना दिवेश जब काफी समय तक वापस नहीं लौटा और टैक्सी ड्राइवर ने फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उनसे मौके पर जाकर देखा, तो वहां दिवेश लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा मिला। इसके बाद फूल सिंह ने घटना की सूचना हेल्पलाइन 112 पर दी गई। मशक्कत के बाद खाई से निकाला शव थाना प्रभारी प्रवीन, एएसआई राकेश और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला गया। शव को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ के शव गृह में रखा गया है, जहां पर मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को किया सूचित पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। टैक्सी चालक से पूछताछ कर मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। दिवेश मान कल्पा के एक निजी होटल में ठहरा हुआ था और किन्नौर घूमने आया था।

(image/gif)

Maharashtra: UBT-MNS गठबंधन पर बोली शिवसेना- उद्धव पहले जवाब दें कि उन्होंने राज ठाकरे का विरोध क्यों किया? 19 Apr 2025, 2:58 am

On Shivsena UBT and MNS Alliance- Shivsena says- Uddhav should answer first why he opposed Raj Thackeray - UBT-MNS गठबंधन पर बोली शिवसेना- उद्धव पहले जवाब दें कि उन्होंने राज ठाकरे का विरोध क्यों किया?

Maharashtra: 'मराठी भाषा को नुकसान हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे', नई शिक्षा नीति को लेकर बोलीं सुप्रिया सुले 18 Apr 2025, 8:04 pm

Maharashtra: 'मराठी भाषा को नुकसान हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे', नई शिक्षा नीति को लेकर बोलीं सुप्रिया सुले, Hindi in NEP row: Undermining Marathi will not be tolerated, says Sule News In Hindi

Supreme Court: नासिक में धर्मस्थल गिराने के नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक 18 Apr 2025, 12:45 am

सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम के नोटिस पर अंतरिम रोक लगाई, हाईकोर्ट से मांगी रिपोर्ट

Bombay High Court: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 16 Apr 2025, 11:08 pm

Bombay High Court: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती

Maharashtra: ठाणे में छत का हिस्सा गिरने से वृद्ध घायल; मुंबई पुलिस को मिली बम की धमकी, एक व्यक्ति हिरासत में 16 Apr 2025, 4:53 am

Maharashtra: देश में पहली बार चलती ट्रेन में ATM की सुविधा; अपहरण-हत्यारोपी महिला समेत 7 लोग पुणे में गिरफ्तार

महाराष्ट्र: अमरावती में एयरपोर्ट का उद्घाटन, फडणवीस बोले- एशिया का सबसे बड़ा पायलट ट्रेनिंग स्कूल भी होगा शुरू 16 Apr 2025, 2:26 am

महाराष्ट्र: अमरावती में एयरपोर्ट का उद्घाटन, फडणवीस बोले- एशिया का सबसे बड़ा पायलट ट्रेनिंग स्कूल भी होगा शुरू, CM Fadnavis Amravati airport inaugurated; South East Asia's 'biggest' pilot training school to come up nearby

Maharashtra: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से मिले राज ठाकरे; रत्नागिरी में रेत माफिया ने महिला पत्रकार पर किया हमला 15 Apr 2025, 12:28 am

Maharashtra: रत्नागिरी में रेत माफिया ने महिला पत्रकार पर किया हमला; दोस्तों के बीच मजाक बनी हत्या की वजह

भिवंडी में बागेश्वर बालाजी का पहला मंदिर:मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा; महाराष्ट्र में ही मिली थी दरबार में पर्ची लिखने पर चुनौती 14 Apr 2025, 7:44 am

छतरपुर के गढ़ा के बागेश्वर बालाजी का एक मंदिर महाराष्ट्र के भिवंडी में स्थापित हो गया। सोमवार सुबह 8-9 के बीच शुभ मुहूर्त में विद्वानों ने मंत्रोच्चार के साथ बागेश्वर बालाजी, गणेश भगवान, श्री सीताराम दरबार और भगवान शिव की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई। श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ प्राण प्रतिष्ठा समारोह बद्रीनाथ वाले महाराज, मुख्य आयोजक रुद्र प्रताप त्रिपाठी और गोविंद नामदेव अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हनुमंत यज्ञ की पूर्ण आहुति हुई। पूर्ण आहुति में बद्रीनाथ वाले महाराज पवन सिंह, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और मंत्री प्रतिमा बागरी ने भी हिस्सा लिया। बता दें, बागेश्वर बालाजी का दूसरा मंदिर उसी राज्य में बना है, जिसमें पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दरबार में पर्ची लिखने पर चुनौती मिली थी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तस्वीरें... दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का महाराष्ट्र के भिवंडी में बीते 5-11 अप्रैल के बीच श्रीमद्भागवत कथा और इसके बाद हनुमत महायज्ञ चल रहा था। जिसका सोमवार को समापन हुआ है। सबसे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद लिया, इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि मार्च 2023 को बागेश्वर बालाजी मठ का भूमिपूजन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाराष्ट्र के भिवंडी में किया था। इसमें महाराष्ट्र के उद्योगपति रुद्रप्रताप त्रिपाठी और भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत अन्य बडे़ राजनेता शामिल हुए थे। आज 2 साल बाद यानी 14 अप्रैल को मंदिर में मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई है। धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू पलायन कर रहा मुंबई पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में हुई हिंसा पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘सुना है कि हिंदू पलायन कर रहा है। इस प्रकार अगर भागता रहेगा, तो वो दिन दूर नहीं, जब मध्य प्रदेश से भी हिंदू भागेगा, महाराष्ट्र से भी हिंदू भागेगा, गुजरात से भी हिंदू भागेगा। हिंदू डरा हुआ है। और डराया जा रहा है, विशेष प्रायोजित तरीके से डराया जा रहा है। ये इस देश का दुर्भाग्य है, खासकर के हिंदुओं का दुर्भाग्य है। क्योंकि न हिंदू एकुजुट है, न जगा हुआ है। इसलिए ऐसा हो रहा है, पर जल्दी ही इस पर रोक लगेगी, ऐसा हमें भरोसा है। गुना हिंसा पर कहा- ऐसे लोगों को हो फांसी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- टेकरी सरकार हनुमान जी की भूमि है गुना। वहां इस प्रकार का कृत्य होना अत्यंत निंदनीय है। देश को तोड़ने वाले लोग हिंदुओं को डराने और एक विशेष महजब के लोग इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं। जो हनुमान जी की शोभा यात्रा पर हुआ है, वो कोई भी किसी भी धर्म का हो चाहे यहूदी हो, ईसाई हो, पारसी या मुसलमान हो सबकी अपनी-अपनी आस्था होती है। किसी की भी आस्था पर पत्थर फेंकना इस बात को दर्शाता है कि वो न तो मनुष्य कहलाने लायक है और न जीने लायक है। उनको तो भारत सरकार को फांसी की सजा दे देनी चाहिए। नागपुर में मिली थी पं. धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती बता दें, करीब दो साल पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर में अपना दिव्य दरबार लगाया था। इसे लेकर अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक और नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह-अध्यक्ष श्याम मानव ने पुलिस को शिकायत की थी। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा- नागपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 5 से 13 जनवरी होनी थी। आमंत्रण पत्र और पोस्टर में भी 13 जनवरी तक कथा का जिक्र था। कथा पूरी करने के दो दिन पहले ही वे नागपुर से चले गए। श्याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के नाम और नंबर से लेकर कई चीजें बताने का दावा करते हैं। हमने उनके ऐसे वीडियो देखे थे। हमने उन्हें ऐसे दावों को सिद्ध करने को कहा था। यहां भी धीरेंद्र शास्त्री लगाएंगे दिव्य दरबार बागेश्वर धाम के सेवादार नितेंद्र चौबे ने बताया कि जो भक्त मध्यप्रदेश के गढ़ा गांव में जो भक्त बागेश्वर धाम के दर्शन करने नहीं पहुंच पाते थे, अब वह महाराष्ट्र के भिवंडी में बागेश्वर बालाजी सनातन मठ में दर्शन कर सकते हैं। यहां पर एक बड़ा हॉल भी बनाया गया है। जिसमें दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा, साथ ही बागेश्वर बाबा 1 या 2 महीने में बीच-बीच में समय निकाल कर यहां भी आया करेंगे और भक्तों से मुलाकात करेंगे। ---------- ये खबरें भी पढ़ें... बागेश्वर सरकार ने स्वीकारा नागपुर की समिति का चैलेंज बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर की समिति की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने समिति के 30 लाख रुपए के ऑफर को भी ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि वे फ्री में ही उनके सभी सवालों के जवाब देंगे। पूरी खबर पढ़ें... रायपुर में बागेश्वर धाम वाले बाबा की रामकथा रायपुर में चल रही बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान फिर नागपुर में उन्हें मिले चैलेंज का जिक्र हुआ। पंडित शास्त्री ने कहा कि लोग उन्हें पाखंडी और अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला कहते हैं। मैंने ऐसे लोगों को रायपुर आने का चैलेंज दिया था। पूरी खबर पढ़ें... धीरेंद्र शास्त्री बोले- नागपुर वालो आओ, चुनौती स्वीकार नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति से मिली चुनौती के बाद शुक्रवार को रायपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) का पहला दरबार लगा। यहां उन्होंने नागपुर की समिति के संस्थापक श्याम मानव पर फिर निशाना साधा। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

Maharashtra: मुंबई में पानी टैंकर्स की हड़ताल खत्म; एयरपोर्ट पर यात्री के पेट से 7.85 करोड़ की कोकीन बरामद 14 Apr 2025, 4:46 am

Maharashtra: आंबेडकर जयंती पर दीक्षाभूमि पहुंचे हजारों लोग; शिंदे ने महायुति में दरार की अटकलें खारिज कीं

Maharashtra Updates: एक ही मंच पर दिखे शरद-अजित पवार; मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने पकड़ा 6.3 करोड़ का सोना 13 Apr 2025, 5:41 am

Maharashtra Updates: एक ही मंच पर दिखे शरद-अजित पवार; मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने पकड़ा 6.3 करोड़ का सोना, Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

INDIA Bloc: 'इंडिया ब्लॉक पर चुप क्यों है कांग्रेस', हालिया बैठक में गठबंधन की अनदेखी पर भड़की शिवसेना यूबीटी 12 Apr 2025, 1:59 am

INDIA Bloc: 'इंडिया ब्लॉक पर चुप क्यों है कांग्रेस', हालिया बैठक में गठबंधन की अनदेखी पर भड़की शिवसेना यूबीटी, Congress must talk about INDIA bloc status, says Shiv Sena (UBT); Raut bats for constant dialogue News In Hindi

Maharashtra: महायुति में संरक्षक मंत्रियों पर खींचतान, अमित शाह ने NCP सांसद के घर पर किया लंच; ये नेता शामिल 11 Apr 2025, 10:49 pm

Maharashtra: महायुति में संरक्षक मंत्रियों पर खींचतान, अमित शाह ने NCP सांसद के घर पर किया लंच; ये नेता शामिल, NCP MP hosts lunch for Amit Shah amid Mahayuti slugfest over guardian ministers News In Hindi

Pune GIPE VC Row: कुलपति चयन में पारदर्शिता की मांग, प्रत्याशी मनोज ने चयन प्रक्रिया में जल्दबाजी पर उठाए सवाल 11 Apr 2025, 6:53 am

Pune GIPE VC Row: कुलपति चयन में पारदर्शिता की मांग, प्रत्याशी मनोज ने चयन प्रक्रिया में जल्दबाजी पर उठाए सवाल, Gokhale Institute VC post aspirant demands suspension of selection process News In Hindi

आईपीएल के सट्‌टे में बुकी को 10% कमीशन:दुबई से डायरेक्शन; सट्‌टा खिलाने वाले को हर महीने 20 हजार, सागर के 15 खाते होल्ड 9 Apr 2025, 4:00 am

आईपीएल में ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टे का खेल जारी है। सटोरिए बुकी को एक कस्टमर बनाने पर 10% कमीशन दे रहे हैं। सट्टा खिलाने वाले को भी हर महीने 20 हजार रुपए सैलरी दी जा रही है। यह सब कुछ चल रहा है, दुबई और मुंबई से। सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे ये सटोरिए अलग-अलग टीमों के जरिए यह खेल, खेल रहे हैं। ऐसे ही अंतरराज्यीय गिरोह के 9 सदस्य सागर की मोतीनगर पुलिस के हाथ लगे हैं। ये सटोरिए महाराष्ट्र के ठाणे में बैठकर ऑनलाइन IPL क्रिकेट सट्‌टा ऑपरेट कर रहे थे। सागर में अपने बुकी तैयार कर लोगों को सट्‌टे की आईडी बेच रहे थे। पूछताछ में ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टे के कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस टीमें पड़ताल कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में क्रिकेट सट्‌टे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। पुलिस से बात कर दैनिक भास्कर ने यह समझा कि आखिर यह पूरा नेटवर्क काम कैसे करता है? पढ़िए रिपोर्ट... 1 आरोपी की गिरफ्तारी से नेटवर्क का खुलासा दरअसल, सागर की मोतीनगर पुलिस ने 24 मार्च को राहतगढ़ बस स्टैंड के पास से मोबाइल पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आकाश पिता मुरलीधर सेजवानी (24), निवासी सिंधी कैंप, सागर बताया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त कर केस दर्ज किया और थाने लाकर पूछताछ की। आकाश ने बताया कि उसने करीब दो महीने पहले मुंबई के पास ठाणे से ऑनलाइन सट्टा खेलने की आईडी और पासवर्ड खरीदा था। इसके साथ ही उसने कुछ सटोरियों के नाम और ठिकानों की जानकारी भी पुलिस को दी। जानकारी के आधार पर मोतीनगर पुलिस की एक टीम तत्काल ठाणे रवाना हुई। वहां स्थानीय पुलिस की मदद से सटोरियों के ठिकानों की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन पुख्ता होते ही पुलिस ने दबिश दी और 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, 9 चेक बुक, 3 पास बुक और 15 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। इसमें लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब भी शामिल है। सभी आरोपियों को सागर लाकर पूछताछ की जा रही है, जिससे सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सकती है। ठाणे में किराए का कमरा लेकर चला रहे थे ऑनलाइन सट्‌टा सागर लाकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। अब तक यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों का मुखिया राहुल देवानी था। वह पिछले करीब 4 महीने से महाराष्ट्र के ठाणे में किराए का कमरा लेकर ऑनलाइन सट्‌टा ऑपरेट कर रहा था। इसके साथ ही सागर, कटनी, जबलपुर समेत अन्य शहरों में अपने बुकी तैयार कर रखे थे। बुकी को एक कस्टमर बनाने पर 10 प्रतिशत का कमीशन दिया जाता था। इस तरह आरोपियों ने प्रदेश में अपना नेटवर्क खड़ा कर रखा था। आईडी फ्री, लिंक के जरिए पेमेंट लेकर देते थे क्वॉइन आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टा खेलने के लिए कस्टमर को वॉट्सऐप और टेलीग्राम की मदद से आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराते थे। आईडी-पासवर्ड बिल्कुल फ्री देते थे। वहीं सट्‌टा लगाने रिचार्ज कराने के लिए वह मोबाइल पर ही लिंक देते थे। लिंक के जरिए कस्टमर से पेमेंट लेते थे, बदले में वे उन्हें राशि के अनुसार क्वॉइन उपलब्ध कराते थे। इन्हीं क्वॉइन से कस्टमर आईपीएल की मैचों में हर बाल, चौका, छक्का, टीमों की जीत-हार पर दांव लगाया करते थे। अन्ना रेड्‌डी और महादेव ऐप से संचालित आरोपी अन्ना रेड्‌डी बुक डॉट लाइव और महादेव ऐप से ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टा संचालित कर रहे थे। टेलीग्राम व वॉट्सऐप के माध्यम से कस्टमर को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराते थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो ठाणे से गिरफ्तार आरोपियों का नेटवर्क छत्तीसगढ़ के भिलाई तक फैला है। आरोपियों ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टे का कारोबार शुरू करने से पहले 4 महीने तक इसकी बाकायदा ट्रेनिंग भी ली थी। सभी दांव-पेंच सीखने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र पहुंचकर अपनी टीम बनाई और ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टे का काला कारोबार शुरू किया था। बता दें कि सितंबर 2024 में सागर के शनिचरी इलाके से पुलिस ने ऑनलाइन सट्‌टा खिलाते हुए छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले 8 सटोरियों को पकड़ा था। उनमें शामिल कुछ आरोपियों के नाम हाल ही में पकड़े गए सटोरियों से जुड़ रहे हैं, जिनके संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है। ये पूरा नेटवर्क दुबई से संचालित हो रहा है। इन बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। जांच में बड़ा खुलासा हो सकता है। आरोपियों से जब्त बैंक खातों की डिटेल मांगी सागर पुलिस ने आरोपियों से जब्त बैंक पास बुक, एटीएम के संबंध में बैंकों से जानकारी मांगी है। करीब 15 खातों को होल्ड कराया गया है। अब तक पुलिस के पास क्रिकेट सट्‌टे का करीब 15 लाख रुपए का हिसाब-किताब है। आरोपियों से जब्त बैंक खाते भी संदिग्ध हैं। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी बैंक खाते किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्‌टे की राशि इधर-उधर करने में इस्तेमाल करते थे। वहीं जब्त मोबाइलों से पुलिस को ऑनलाइन सट्‌टा लगाने वालों की लंबी लिस्ट मिली है, जिसमें कई लोगों के नाम हैं। जवाब नहीं मिलने पर डिलीट हो जाता है डेटा ऑनलाइन सट्‌टा खिलाने वाले आरोपी बेहद शातिर हो गए हैं। उन्होंने नकद पैसों का लेन-देन बंद कर दिया है। ज्यादातर वह पैसों का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं। वहीं सट्‌टा ऐप पर लगातार सक्रिय रहते हैं। एक लिंक ओपन होने पर अगर कुछ समय तक उस पर कोई एक्टिविटी नहीं होती है तो वह खुद बंद हो जाती है और डेटा डिलीट हो जाता है। साथ ही उस लिंक से ट्रांसफर किए गए पैसे संबंधित खातों से निकाल लिए जाते हैं, जिससे अगर पुलिस की कार्रवाई हुई तो पैसा नहीं पकड़ा जाता। सट्‌टे का पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टा खिलाते हुए सागर से एक और महाराष्ट्र के ठाणे से 8 आरोपियों को पकड़ा है। 7 आरोपी कटनी के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से बैंक खाते, एटीएम, मोबाइल व अन्य सट्‌टा सामग्री जब्त की हैं। आरोपी अन्ना रेड्‌डी और महादेव जैसे एप्स की मदद से क्रिकेट सट्‌टा खिला रहे थे।

(image/gif)

Maharashtra: पुणे में व्यक्ति ने बच्ची को इमारत से दिया धक्का, मौत; वर्धा में कार-टैंकर की टक्कर, चार की मौत 7 Apr 2025, 9:23 pm

Maharashtra: पुणे में व्यक्ति ने बच्ची को इमारत से दिया धक्का, मौत; वर्धा में कार-टैंकर की टक्कर, चार की मौत

बाबा बागेश्वर बने क्रिकेट मैच के हीरो:मुंबई में धीरेंद्र शास्त्री ने 4 विकेट लेकर महाराष्ट्र पुलिस को हराया; 38 रन की साझेदारी की 7 Apr 2025, 7:46 am

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 दिन की यात्रा पर मुंबई में हैं। यहां उन्होंने क्रिकेट में हाथ आजमाया। रविवार रात को कथा के बाद सेवादारों और अपनी सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र पुलिस के जवानों के साथ क्रिकेट मैच खेला। इसका वीडियो भी सामने आया है। पं. धीरेंद्र शास्त्री और मुंबई पुलिस की टीम के बीच 6 ओवर का मुकाबला था। दोनों टीमों से 9-9 खिलाड़ी शामिल हुए। एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस और निवासी सेवादार थे। दूसरी टीम में बाबा बागेश्वर, उनके सुरक्षाकर्मी और सेवादार शामिल थे। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पहले ओवर में लिया विकेट पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 6 ओवर में 48 रन बनाए। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पहले ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया। चौथे ओवर में उन्होंने महज 3 रन देकर 3 विकेट झटके। सेवादार के साथ की 38 रनों की पार्टनरशिप लक्ष्य का पीछा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री और सेवादार सत्यम शुक्ला ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने 38 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर पं. धीरेंद्र रन आउट हो गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दीपेश सोनी ने आकर आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर टीम को जीत दिलाई। बागेश्वर पीठाधीश की टीम ने 9 विकेट से मुकाबला जीता। इंदौर में भी क्रिकेट खेलते हुए वायरल हुआ था वीडियो पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी कई मौकों पर क्रिकेट खेलते नजर आए हैं। तकरीबन 11 महीने पहले इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री का बॉलिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। ------------ ये खबर भी पढ़ें... धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू राष्ट्र से पहले कट्‌टर हिंदू बनाएंगे:देश के हर गांव में बनेगा सुंदरकांड मंडल छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब देशभर में हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे। मंगलवार को एक वीडियो में उन्होंने कहा- हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा। अभियान इसी महीने से शुरू होगा। इस काम के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... बागेश्वर के हिंदू गांव की घोषणा पर एमपी में विवाद:कांग्रेस ने मांगी मुस्लिम, ईसाई, सिख गांव की अनुमति छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव बसाने पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा है कि अगर देश का संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम, ईसाई और सिख ग्राम बसाने की अनुमति दी जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

Maharashtra: 'महाराष्ट्र सरकार अनिल देशमुख की किताब पर लगा सकती है प्रतिबंध', सुप्रिया सुले ने लगाए गंभीर आरोप 4 Apr 2025, 9:24 pm

Maharashtra: 'महाराष्ट्र सरकार अनिल देशमुख की किताब पर लगा सकती है प्रतिबंध', सुप्रिया सुले ने लगाए गंभीर आरोप, Maharashtra govt considering ban on ex-Home Minister Anil Deshmukh's book claims Sule News In Hindi

Maharashtra: साइबर जालसाजों नौ लोगों से ठगे 1.23 करोड़, पापा ने मोबाइल छीना तो किशोर ने की खुदकुशी 3 Apr 2025, 8:06 pm

Maharashtra: मुंबई के फीनिक्स मॉल की छत पर लगी आग; नागपुर में सरेआम 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, तीन गिरफ्तार, Maharashtra updates mumbai pune thane education politics crime and other news in hindi

Maharashtra Politics: फडणवीस सरकार में बढ़ी एकनाथ शिंदे की ताकत 2 Apr 2025, 8:06 pm

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सभी फाइलों की पहले जांच करेंगे। बाद में उन फाइलों को मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास भेजा जाएगा।

Maharashtra: भिवंडी में BNCMC ने शुरू की स्मार्ट समाधान प्रणाली, लोग अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे शिकायत दर्ज 1 Apr 2025, 11:57 pm

Maharashtra: भिवंडी में BNCMC ने शुरू की स्मार्ट समाधान प्रणाली, लोग अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे शिकायत दर्ज, BNCMC Civic body in Maharashtra introduces QR code-based complaint redressal system News In Hindi

Maharashtra: ठाणे में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार; मुंबई में इमारत से कूदकर युवती ने की आत्महत्या 1 Apr 2025, 8:04 pm

Maharashtra: ठाणे में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार; मुंबई में इमारत से कूदकर युवती ने की आत्महत्या Maharashtra Updates Mumbai Kunal Kamra Fadnavis Nagpur Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

Find here malayalam news papers, denik bhaskar news paper today, sambad news paper, denik bhaskar news paper, malayala manorama newspaper, divya bhaskar news paper, tamil news papers, today tamil news paper, divya bhaskar gujarati news paper, kannada prabha news paper, sakshi news paper today ap, etemaad daily, kolkata news paper, udayavani news paper, prajavani chinakurali paper, mathrubhumi news paper today in malayalam, karavali munjavu newspaper today, udayavani news paper today, the siasat daily, denik bhaskar news paper today jaipur, maharashtra times newspaper today, daily all news paper and deshabhimani e paper update news through Rashtra News RSS Reader.