मुंबई.टीम इंडिया आैर साउथ अफ्रीका के बीच ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप का वाॅर्मअप मैच शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहले प्रैक्टिस मैच में वेस्ट इंडीज को 45 रन से हराया था। अब उसके सामने बेहतरीन खिलाड़ियों वाली साउथ अफ्रीकी टीम की चुनौती होगी। इंडिया का यह आखिरी प्रैक्टिस मैच होगा। टीम मोहम्मद शमी से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रही है। इस बीच, आयरलैंड और नीदरलैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।शमी पर क्यों हैं सभी की निगाहें..
शमी ने डाले थे 4 ओवर
– इंजरी से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पिछले प्रैक्टिस में मैच वेस्ट इंडीज की इनिंग के दौरान तीसरे ओवर में बॉलिंग के लिए आए।
– आते ही शमी ने खतरनाक क्रिस गेल को आउट कर दिया। इस मैच में शमी की बॉलिंग स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ऊपर रही।
– शमी ने पिछले साल 26 मार्च को टीम इंडिया की तरफ से आखिरी मैच खेला था। यानी करीब एक साल बाद वो टीम में वापसी कर रहे थे। उनके घुटने में चोट थी।
– शमी की फिटनेस को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे थे। लेकिन टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और कप्तान धोनी उनको सपोर्ट करते रहे। इसलिए उनकी टीम में जगह बनी।
– शमी ने चार ओवर का बॉलिंग कोटा दो स्पेल में पूरा किया।
स्टार बैट्समैन रोहित शर्मा ने कहा है कि चाेट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी से टीम को ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें हैं। रोहित ने कहा, “किसी भी फास्ट बॉलर के लिए घुटने की चोट से उबरकर वापसी करना आसान नहीं होता है। शमी वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।”
आयरलैंड और नीदरलैंड वर्ल्ड कप से बाहर
– धर्मशाला में बारिश के कारण क्वालिफायर राउंड के ग्रुप का नीदरलैंड आैर ओमान का मुकाबला शुक्रवार को रद्द हो गया।
– वहीं, बांग्लादेश और आयरलैंड के मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
– अब इस ग्रुप से आयरलैंड और नीदरलैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
– मतलब, बांग्लादेश और ओमान के बीच सुपर-10 में जगह बनाने के लिए मुकाबला होगा। यह मैच 13 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।
– वहीं, ग्रुप बी में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे शनिवार को आमने-सामने हाेंगे।
– इस मैच में जीतने वाली टीम ग्रुप बी से सुपर-10 के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
– बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच क्वालिफायर मुकाबला बारिश के कारण 12-12 ओवर का कर दिया गया।
– बांग्लादेश ने 8 ओवर में 94/2 रन बनाए। इसके बाद बारिश गई और मैच का नतीजा नहीं निकला।