अंग्रेजी वेबसाइट Spotboye.com की खबर के मुताबिक, इस ग्रुप की एडमिन रणबीर का आंटी रीतू नंदा ने कैटरीना का ग्रुप से रिमूव किया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऋषि कपूर पहले इस ग्रुप का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब वह भी इससे जुड़ गए हैं।
बता दें कि ब्रेकअप के बाद रणबीर अपने पेरेंट्स के घर में भी शिफ्ट हो गए थे। लेकिन कैटरीना उनके टेरेस अपार्टमेंट में रह रहीं थीं। सामने आई ब्रेकअप की वजहों में बताया गया था कि दोनों के बीच कई वजहों को लेकर परेशानियां सामने आ रहीं थीं जिनमें करियर को लेकर स्ट्रेस खास वजह थी।