#Virat Kohli got out on the first ball Bollywood Akot Kamal R Khan took a jibe – एक टीम खरीद लो और खुद खेलकर जीत लो- बॉलीवुड एक्टर ने विराट कोहली को दी क्रिकेट ना खेलने की सलाह तो लोगों ने दिया ये जवाब : Rashtra News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली 19 अप्रैल को हुए मुकाबले में पहली ही बॉल पर आउट हो गये। इससे विराट के फैन्स और RCB के समर्थक काफी निराश दिखाई दिए। यहां तक कि खुद विराट कोहली भी इससे काफी दुःखी दिखाई दिए। हालांकि बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने अब क्रिकेट ना खेलने की सलाह दे डाली है।
KRK ने ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय विराट कोहली, अब कृपया खेलना बंद कर दें। भाई एक बार मेरी बात मानकर देखो। नहीं मानोगे तो RCB का भट्टा बैठ जाएगा। रहम करदो भाई!” KRK के इस ट्वीट पर अब तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं विराट का फैन नहीं हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि वो कम से कम 2029 तक खेलें।’ अकरम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब कोहली ने आरसीबी के लिए मैच जीता था। मुझे लगता है शायद ४ साल हो गए हैं।’ वरुण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर वह खेलना जारी रखता है तो इससे उसका मनोबल ही टूटेगा और न ही उसकी टीम को कोई फायदा होगा। उन्हें वही करना चाहिए जो गांगुली ने 2005 में किया था।’
अभिलाष शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘थोड़े बादल क्या छाए सूर्य पर,जुगनू चमकने की सलाह देने लगे।’ श्रुति नाम की यूजर ने लिखा ‘आप होते कौन हैं ऐसा बोलने वाले?’ तासनीम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारी ये सलाह भी तुम्हारे फिल्म रिव्यू की तरह ही है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘लगता है कोहली ने गलती से देशद्रोही फिल्म देख ली है।’
अनामी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सिर्फ इसलिए कि वह बुरे दौर से गुजर रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि उसे क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। यहां तक कि 5 कप जीतने वाला कप्तान भी ज्यादा रन नहीं बना सका और फिर दोष केवल कोहली पर डाल दिया गया।’
रोशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई तूम रहम कर दो, सुना है देशद्रोही पार्ट 2 लेकर आ रहे हो।’ योगेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर आप आरसीबी को खरीद लो और फिर खुद खेल के जीता दो।’ एसकेएम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर ये बात विजय माल्या भारत वापस आकर बोल दे तो विराट कोहली मान सकते हैं।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News