#Urfi Javed chnaged look seen in suit-dupatta before Eid people said this is not our urfi- Urfi Javed का बदला लुक, ईद से पहले सूट- दुपट्टा में आईं नजर, लोगों ने कहा- ये हमारी उर्फी नहीं है : Rashtra News
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने नये-नये आउटफिट्स के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं। उर्फी अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर बवाल मचाती रहती है। अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपने लुक से इंटरनेट को हिला दिया है। इस बार उर्फी किसी प्लास्टिक में या फूलों में लिपटी हुई नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।
उर्फी हर बार अपने ड्रेस को लेकर कुछ न कुछ नया ट्राय करती रहती हैं, इसके अलावा कई बार वह ट्रोल भी होती हैं। लेकिन इस बार उर्फी पॉलीथीन से बनीं ब्रालेट टॉप में नहीं बल्कि संस्कारी लुक में नजर आई। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं।
बता दें कि उर्फी त्योहार के मौके पर खुद को उस हिसाब से संवारना नहीं भूलती हैं। 03 मई को देशभर में ईद मनाई जाएगी और आज यानि 02 मई को उनका आखिरी रोजा है, इसलिए उन्होंने रमजान के आखिरी रोजे पर ट्रेडिशनल कपड़ों में अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी ने फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा अपने सिर पर लिया हुआ है। उर्फी अपने खुली जुल्फों को लहराते हुए कैमरे की तरफ देखकर स्माइल कर रही हैं। इस वीडियो में उर्फी ने अली सेठी का गाना ‘चांदनी रात’ भी ऐड किया हुआ है। इसी गाने पर उन्होंने अपना कैप्शन भी दिया है।
उर्फी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि मुझे नहीं पता कि मैंने इसे क्यों अपलोड किया है लेकिन मुझे इस गाने से प्यार हो गया है! जो लोग अभी तक अली सेठी की चांदनी रात नहीं सुनें हैं जल्दी सुनें और बाद में मुझे धन्यवाद दें! यह भी एक बहुत ही दुर्लभ दृश्य है! मैं तब तक शादी नहीं करने वाली हूं जब तक कि यह गाना मेरी शादी में नहीं बजाया जाता!
लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उर्फी ट्रेडिशनल ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में दिख रही उर्फी अपने इस नये लुक में काफी गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं प्यारी से स्माइल के साथ उर्फी जावेद अपने फैंस को अपनी ओर खींच रही हैं. फैंस को उर्फी का यह लुक खूब पसंद आ रहा हैं. इस वीडियो को देखने के बाद से ही उनके फैंस पागल हुए हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
वही फैंस तारीफ करते हुए कमैंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज सही कपड़ों में नजर आ रही हो” तो एक ने लिखा कि लुकिंग गॉर्जियस, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – क्या यह उर्फी है? यहां तक की एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि- ये हमारी उर्फी नहीं हैं. जबकि एक अन्य यूजर ने नसीहत दे डाली, “इस ड्रेस में इतनी खूबसूरत लगती हो तो फिर ऐसी ड्रेस क्यों पहनती हो? जबकि एक अन्य ने लिखा अपनी ही लुक में वापस आओ।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News