#TMKOC team apologizes for giving wrong information of lata mangeskar song-‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम को मांगनी पड़ी माफी, लता मंगेशकर के गाने से जुड़ा है मामला : Rashtra News
लोगों के मनपसंद कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पिछले दो एपिसोड संगीतमय रहे। गोकुलधाम सोसायटी में संगीत की महफिल सजी, जिसमें सोसायटी के सभी सदस्यों ने मिलकर खूब आनंद लिया। लेकिन इन सबके बीच शो की टीम से एक गलती हो गई। जिसके लिए उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।
दरअसल आत्मा राम भिड़े ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाया। जिसे लेकर शो में दादा जी यानी चंपक चाचा ने गलत जानकारी दे दी। दादाजी (अमित भट्ट) ने सोसायटी के लोगों के साथ गाने का एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि गीत की रचना सन् 1965 के युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के रूप में की गई थी। हालांकि गीत के निर्माण का कारण सही था, लेकिन युद्ध 1962 में हुआ था। और ये गीत गणतंत्र दिवस, 1963 पर जारी किया गया।
इस एपिसोड के बाद शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है। शो के निर्माता आसित कुमार मोदी द्वारा साइन किया एक नोट ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है,”हम अपने दर्शकों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहते हैं। आज के एपिसोड में, हमने अनजाने में 1965 का उल्लेख “ऐ मेरे वतन के लोगन” गीत के रिलीज के वर्ष के रूप में किया।”
”हम खुद को सही करना चाहेंगे। ये गीत 26 जनवरी, 1963 को जारी किया गया था। हम भविष्य में सावधान रहने का वादा करते हैं। हम आपके समर्थन और प्यार की सराहना करते हैं।”
लता मंगेशकर की आवाज में ये गीत सुन भावुक हो गए थे प्रधानमंत्री: ये गीत लता मंगेशकर ने गाया था। द नाइटिंगेल ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध लता मंगेशकर ने बताया था कि एक बा जवाहर लाल नेहरू उनके मुंह से इस गीत को सुनकर भावुक हो गए थे। उन्होंने ये भी बताया था कि उसे परफॉर्मेंस के एक दिन पहले ही बताया गया था। उनके पास गाने की रिहर्सल करने तक के लिए वक्त नहीं था।
जिसके कारण उन्होंने गाने से मना कर दिया था। लेकिन इस गीत के लेखक कवि प्रदीप के कहने पर उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के सामने दिल्ली के रामलीला मैदान में गीत गाया। उनके गाने को सुनकर नेहरू ने नम आंखो से कहा था,”लता, तुमने आज मुझे रुला दिया।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News