नांगरहार प्रांत के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया, ‘हमले में 12 जवान मारे गए और 38 अन्य घायल हो गए।’ रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने हमले और मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने बस को टक्कर मारकर विस्फोट किया। प्रांत के एक अस्पताल के प्रमुख अहसनुल्ला शिनवारी ने कहा कि हमले में 38 लोग घायल हुए हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए ट्वीट किया।
अफगान सेना में भर्ती जवानों पर तालिबान का आत्मघाती हमला, 12 की मौत
Leave a comment