#Swara Bhasker is furious on yati narsinghanand statement on hindu women asked where is law and police-यति नरसिंहानंद बोले- हिंदू महिलाएं काली नहीं नागिन का काम कर रही हैं, भड़कीं स्वरा भास्कर ने पूछा- पुलिस और कानून कहां है? : Rashtra News
विवादित भाषणों के चलते सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर आपत्तिजनक भाषण दिया है। कई बार विवादों में रहने के बाद भी यति नरसिंहानंद भड़काऊ भाषण देने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के ऊना में मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगला था। जिसके लिए लोकर पुलिस ने उन्हें ऐसे भाषण ना देने के लिए आगाह किया था। एक बार फिर उन्होंने हिंदू महिलाओं को लेकर गलत बोल बोले हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा,” ये बिगड़े हुए बीमार अपराधी कौन हैं और पुलिस कहा हैं? कानून प्रवर्तन, न्यायपालिका या कानून के शासन कुछ है या नहीं??? भारत में चल क्या रहा है ?
वीडियो में नरसिंहानंद कहते दिख रहे हैं, ”मां काली क्या करती है? अगर संतान पर खतरा है तो वो दुशमन की गर्दन काट देती है। और नागिन क्या करती है? वो अपने ही बच्चों को खा जाती है। आज मैं बहुत दुख के साथ कहना चाहता हूं, हिंदुओं की मेरी मां, बहन और बेटियां। आप मां काली का काम नहीं कर रही हो। आप नागिन का काम कर रही हैं।”
ये बात नरसिंहानंद ने उन महिलाओं के लिए कही है, जिनके बच्चे नहीं हैं या कम बच्चे हैं। इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम समुदाय को लेकर भी कई बातें कही। जिसके लिए लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी यति नरसिंहानंद ने मुस्मिमों को लेकर भाषण दिया था। जिसपर स्वरा ने आपत्ति जताई थी। ऊना में जिले में अखिल भारतीय संत परिषद का तीन दिवसीय ‘धर्म संसद’ में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा था कि देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के पतन का संकेत दे रही है। हिंदुओं को अपने परिवार और सनातन धर्म की रक्षा के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए।
नरसिंहानंद सरस्वती नफरत भरा भाषण देते रहते हैं। वो इस वक्त बेल पर बाहर हैं। हरिद्वार में दिए एक भाषण के लिए उन्हें जेल में रहना पड़ा था। जहां से उन्हें बेल पर छोड़ा गया है। इसके बाद भी वो लगातार जहर उगल रहे हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News