#Swara Bhaskar got furious on journalist tweet there was a huge demand for bulldozers-कितने नीचे गिर गए हैं…न्यूज एंकर बोलीं- बुलडोजर की भारी डिमांड तो भड़क गईं स्वरा भास्कर : Rashtra News
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद इलाके के अवैध निर्माण पर एमसीडी ने 20 अप्रैल को बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कार्रवाई के बीच टाइम्स नाउ की पत्रकार-एंकर नाविका कुमार ने हंसते हुए इमोजी के साथ ट्वीट कर लिखा, ”बुलडोजर की मांग में भारी वृद्धि हो गई है। क्या हम मैन्यूफैक्चरिंग के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं या हमें आयात पर निर्भर ही रहना पड़ेगा? बस पूछ रही हूं।” उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनके ट्वीट की कड़ी निंदा की है। स्वरा ने पत्रकार के ट्वीट और जहांगीरपुरी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,”गोदी मीडिया एंकरों की कुरूपता और असंवेदनशीलता…ऐसे परेड पर गर्व करते हैं। मेरे पास ये बताने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं कि हम इंसान के रूप में कितने नीचे गिर गए हैं।” एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा,”अगर बुलडोजर चलाने से न्याय मिलता है तो ये बड़ी-बड़ी अदालतें, उसमें लाखों कर्मचारी, उसमे बड़े-बड़े जज इन सब पर अरबों रुपये बर्बाद करने से क्या फायदा? बुलडोजर ही चलाओ हर जगह। नए भारत में बुलडोजर जस्टिस ही नई कानून-व्यवस्था है।”
महेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा,”मैडम बुलडोजर सिर्फ अवैध अतिक्रमण पर चल रहा है। ना की किसी की निजी संपत्ति पर। जब सरकारी जमीन पर कब्जा करके रखोगे तो रोना तो पड़ेगा ही और साथ में पत्थर भी फेंकोगे तो और ज्यादा देना पड़ेगा।” अर्पण पारेख ने लिखा,”ये कौन कह रहा है? जो पहले भी बुरी बातें कह चुका है और इस ग्रह पर सबसे अजीब बैक्टीरिया है।”
अनन्या मिश्रा ने लिखा,”जो सब लोग कश्मीरी हिंदुओं के मरने पर या अपने घर छोड़ कर भागने पर दांत दिखा रहे थे, वो आज इंसानियत की बात कर रहे हैं। जैकब ने लिखा,”मैं आमतौर पर आपके विचारों को पसंद करता हूं, लेकिन मुझे सच में बताएं कि क्या आपको अभी भी ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल समावेशी सोचते हैं? नहीं, उन्होंने कभी एक समुदाय विशेष के अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News