#ranbir kapoor and alia bhatt wedding postponed date will be declare soon says brother rahul bhatt- Alia Ranbir Wedding: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी टली, भाई ने कहा- 14 अप्रैल को कोई विवाह नहीं, बताया पूरा मामला : Rashtra News
रणबीर-आलिया के बिग-डे की तैयारियों के बीच शादी की तारीख आगे बढ़ाने की खबर सामने आई है। दोनों एक्टर्स पहले 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन इसी बीच आलिया के चाचा रोबिन भट्ट ने अलग ही जानकारी दी है। शादी की तारीख एक हफ्ता आगे बढ़ा दी गई है। फिलहाल ये अभी तय नहीं है कि शादी किस दिन होने वाली है।
गौरतलब है कि आलिया के भाई राहुल भट्ट ने भी 12 अप्रेल को ये साफ किया है कि शादी 14 अप्रैल को नहीं हो रही है। ना ही महंदी की रस्म 13 अप्रैल को होगी। इससे पहले रोबिन भट्ट ने मीडिया को बताया था कि दोनों 14 अप्रैल को सात फेरे लेंगे। हालांकि अब शादी की डेट्स में फेरबदल किया जा रहा है।
शादी की तारीख लीक होने के कारण लिया फैसला: राहुल भट्ट ने आजतक से बातचीत में बताया कि मीडिया में शादी की तारीख लीक होने के कारण इसमें बदलाव किया गया है। राहुल ने कहा कि शादी हो रही है ये तय है, लेकिन 13 या 14 अप्रैल को नहीं हो रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही शादी की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।
नीतू सिंह के कहने पर छुपाई जा रही शादी की डेट: आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के पिता महेश भट्ट से शादी की तारीख को लेकर सवाल किया गया था। लेकिन ”रणबीर की मां नीतू सिंह ने कोई भी जानकारी लीक करने से मना किया है’ ये कहकर उन्होंने बात को टाल दिया। महेश ने कहा,”मैं उनकी बात की अवहेलना कैसे कर सकता हूं?”
मिली जानकारी के मुताबिक शादी कपूर परिवार के चैंबूर स्थित बंगले में होने वाली है। बंगले को बेहद खूबसूरत तरीके सजाया गया है। सिक्योरिटी के भी सारे पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। शादी के मेनू को लेकर भी कई जानकारी सामने आ चुकी है। हालांकि आलिया भट्ट और रणबीर के परिवार की तरफ से किसी भी खबर पर मुहर नहीं लगाई गई है।
आलिया के शादी के जोड़े को लेकर भी कई जानकारी सामने आ चुकी है। बताया गया है कि वो सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ पिंक कलर का लहंगा पहनने वाली हैं। जिसके साथ वो मनीष मलहोत्रा का डिजाइन्ड दुपट्टा कैरी करेंगी। इसी के साथ बाकी के फंक्शन में वो मनीष के डिजाइन की हुई ड्रेसेस ही पहनने वाली हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News