#Rakhi sawant dance on gangubai film meri jaan song in gym outfit video viral-राखी सावंत ने जिम में किया ‘गंगूबाई’ के ‘मेरी जान’ गाने पर डांस, देखें- लोग करने लगे कैसे कमेंट : Rashtra News
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत बेहद मनमौजी हैं। वो अपने मन की सुनतीं और करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राखी सावंत अपने फैंस के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखती हैं। हाल ही में उन्होंने जिम आउटफिट में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई के ‘मेरी जान’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
राखी इस वीडियो में काफी हॉट एंड बोल्ड लग रही हैं। उनका नो-मेकअप लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स ने राखी की तारीफ के पुल बांध दिए हैं। वहीं कुछ हेटर्स ने उनकी बुराई भी की है। एबीके दत्ता ने लिखा,”आपने आलिया को फेल कर दिया है डांस में राखी जी।”
आईएम उर्वशी ने लिखा,”गंगूबाई काठियावाड़ी रोल आप पर जचता है। आप उस किरदार के लिए सही हैं। आप निडर आत्मविश्वासी और मुखर हैं।” वहीं कई फैंस उनसे लाइव आने की अपील कर रहे हैं। राखी इस फिल्म के ढोलीड़ा गाने पर भी वीडियो बना चुकी हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
गौरतलब है कि बिगबॉस के घर से बाहर आने के बाद राखी अपने पति रितेश से अलग हो चुकी हैं। शुरुआती दिनों में वो काफी दुखी नजर आ रही थीं। हालांकि इन दिनों राखी काफी मस्ती करती नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने प्लेन का वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो प्लेन उड़ाने की जिद कर रही थीं। उनके इस मजाक से सारे यात्री घबरा गए थे। हालांकि ये महज एक मजाक था।
राखी सुर्खियों में बने रहन के लिए कभी अजीब कपड़े पहन कर निकल जाती हैं या कभी कोई मजाकिया बयान देती हैं। पहले लोग राखी को ज्यादा पसंद नहीं करते थे लेकिन इन दिनों राखी की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। इंस्टाग्राम पर उनके पूरे 3.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
आजकल राखी सावंत को टक्कर देने के लिए उर्फी जावेद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लोग दोनों की तुलना एक-दूसरे से करते हैं। हालांकि दोनों ही एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है।
राखी का बेबाक स्वभाव किसी से छुपा नहीं है। हाल ही में राखी और उर्फी साथ में एक पार्टी में देखे गए थे। जहां उर्फी हमेशा की तरह बोल्ड ड्रेस में नजर आई थीं। इस दौरान एक शख्स ने उनके करीब आने की कोशिश की। जिसपर राखी ने उसे डांट दिया। इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News