#ongress leader Rahul Gandhi spotted at party in Nepal video goes viral – परिवार के संस्कारों का पालन कर रहा है यह राजकुमार- नेहरू का जिक्र कर फिल्ममेकर ने राहुल गांधी पर ऐसे कसा तंज : Rashtra News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लड़की के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा इस वीडियो को लेकर कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है जबकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी अपने एक दोस्त की पार्टी में शामिल होने गये थे। अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस पर तंज कसा है।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राहुल गांधी की पार्टी वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि देश की समस्याओं का हल ढूंढते हुए यूथ आइकॉन राहुल गांधी नेपाल के एक बार में दिखे। जिसने यह वीडियो शूट कर राहुल गांधी की इस उपलब्धि को दुनिया के सामने लाया, उसे बेस्ट शोर्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड देना चाहिए!’ एक अन्य ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा कि ‘नेहरू जी के पुरानी तस्वीरों से कितनी मिलती जुलती हैं यह तस्वीरें? बिल्कुल अपने परिवार के संस्कारों का पालन कर रहा है यह राजकुमार!’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आशा करता हूं कि आप और आपके पारिवारिक सदस्य ऐसी शादी और पार्टी में नहीं जाते होंगे और अगर जाते होंगे तो वहां के फोटो को गलत संदर्भ में डालने पर आपको इतना ही मजा आएगा। जितना अभी आप फालतू का लेने की कोशिश कर रहे हो।’ राम शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये चीनी महिला है साथ में, सरकार सचेत हो जाए, कुछ होने वाला है LAC पर।’
फुरकान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने पैसे से राहुल गांधी नेपाल जाएं, चाहे अमेरिका। क्लब जाएं, चाहे किसी धार्मिक जगह पर, ये उसकी मर्जी और उसकी लाइफ़।’ उमकेश्वर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अशोक पंडित जी, नेपाल में आपको इस शादी में निमंत्रण नहीं मिला था क्या?’ संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किसी को बर्लिन के G 7 से आमंत्रण आता हैं तो किसी को नेपाल के नाईट क्लब से आमंत्रण आता हैं।’
जीतेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर नेहरू जी ना होते तो ये जो लिख रहे हो, उस लायक भी ना होते।’ शिव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गए तो आप भी हो क्ल्ब और पब में। वैसे बताना क्या चाह रहे कि जो देश की जनता पब में जाती है, उसे उसके घर वालों ने संस्कार नही दिए?’
भवानी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप गलत सोच रहे हैं। राहुल तो चीन के साथ बातचीत करके नेहरू के समय, चीन ने हिन्दुस्तान की जिस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था, उसे वापस लाने का प्लान कर रहे होंगे।’ गगन गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिसके साथ राहुल गांधी दिख रहे है, वो कोई सामान्य महिला नहीं है। ये नेपाल में चीन की राजदूत है।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News