#Navjot Singh Sidhu is being trolled along with Imran Khan after leaving the Prime Minister chair – सिद्धू और इमरान दोनों राजनीति से फ्री, अब साथ बैठ कर सकते हैं कमेंट्री- बॉलीवुड एक्टर ने की खिंचाई, लोग बताने लगे गुरु-चेला : Rashtra News
पाकिस्तान की राजनीति में उठापठक के बाद आखिरकार इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से उतरना ही पड़ा। सदन में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद दोबारा चुनाव होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री का चयन किया जायेगा और फिर चुनाव के नतीजों के अनुसार नया प्रधानमंत्री बनेगा। हालांकि उधर इमरान खान की कुर्सी गई तो इधर सोशल मीडिया पर लोग नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान को ट्रोल करने लगे।
नवजोत सिंह सिंह सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस ने पंजाब में चुनाव लड़ा तो पार्टी को भयंकर हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में सिद्धू अपनी भी सीट हार गए थे। ऐसे में वह अब किसी पद पर नहीं है। इमरान खान भी अब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। हालांकि सिद्धू और इमरान खान के बीच गहरी मित्रता है। इसी वजह से लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
पत्रकार पंकज परासर ने इमरान खान और सिद्धू की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “तू भी पैदल, मैं भी पैदल, आओ चलें अब आईपीएल।” पत्रकार अभिनव पाण्डेय ने लिखा कि “ना खेलब, ना खेलई देब, जे खेली, ओकर खेला बिगाड़ देब।” एक्टर गजेंद्र चौहान ने लिखा कि “सिद्धू और इमरान दोनों अब राजनीति से फ्री हो गए हैं, दोनों अब साथ साथ बैठकर क्रिकेट कॉमेंट्री कर सकते हैं। ठोको ताली।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: दिलीप ओझा नाम के यूजर ने लिखा कि “और मुसीबत ये है कि कपिल के शो में जगह भी खाली नहीं है।” लीना नाम की यूजर ने लिखा कि “हम इनकी कमेंट्री भी नही सुनेंगे, इनका बहिष्कार करेंगे।” अनुराग नाम के यूजर ने लिखा कि “अब उस लायक भी नहीं रहे क्योंकि जिनके दिमाग मे भारत मां के प्रति श्रद्धा और देश के प्रति प्यार नहीं, वो किसी लायक नहीं।”
बकार नकवी नाम के यूजर ने लिखा कि “क्रिकेट की जबान में इमरान खान ने पिच खोद दी।” अतुल चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि “आपने घबराना नहीं है, लास्ट बॉल के बाद बैट-बॉल और स्टंप सब लेके भाग जाना है।” अंशुल चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि “हमें अपनी राजनीति पर गर्व करना चाहिए कि हमारे यहां हमेशा सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है। इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेई, एच डी देवगौड़ा जैसे सियासी कद्दावर भी इमरान खान की तरह जुगाड़ कर सकते थे लेकिन वो लोकतंत्र की हत्या होती।”
ताज मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा कि “इमरान खान पहले खेल लिए और जब आउट हो गए तब वो अपनी बैट लेकर निकल लिए।” रुवाब अली शाह नाम के यूजर ने लिखा कि “इमरान को अगर कोई बचा सकता है तो वह मोदी हैं, बस एक वादा करना होगा 24 में साथ देना होगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोनों की जोड़ी एक दम “गुरु-चेला” जैसी है, दोनों एक ही रास्ते पर है
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News