#Lyricist Manoj Muntashir said that the film industry will never end Hindi will bring life to films – कितनी शर्म की बात है, हिंदी बोलने के लिए कहना पड़ रहा है- गीतकार ने किया ट्वीट तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
राष्टीय भाषा पर खड़े हुए विवाद पर बॉलीवुड के अभिनेता, फिल्ममेकर और लेखक अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अब गीतकार मनोज मुंतशिर ने हिंदी और बॉलीवुड पर अपनी राय रखी है। मनोज मुंतशिर के ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मनोज मुंतशिर ने लिखा कि “अंग्रेजी, पढ़ना और जानना अच्छा है, लेकिन हिंदी फिल्में बनाने वाले जिस दिन रोज़मर्रा की जिंदगी में हिंदी बोलना शुरू कर देंगे, हमारी फिल्मों में आत्मा अपने आप उतर आएगी। हिंदी फिल्म उद्योग न समाप्त हुआ है न कभी होगा। बस थोड़े से आत्म-मंथन की जरूरत है, हम नगाड़ा बजा के लौटेंगे।”
इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब देते हुए लिखा कि “खास कर जब बहुत सारी हिंदी फिल्म और TV की नायिकाओं से कोई हिंदी में सवाल पूछता है तो वो अगले ही वाक्य में अंग्रेजी में शुरू हो जाते हैं। जिस भाषा में सोचोगे, उसी से जुड़े हुए इक्स्प्रेशन चेहरे पर आएंगे। इस पर मनोज मुंतशिर ने अपनी सहमति जताई।
मृत्युंजय आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम भारत के लोगों को ना तो हिंदी से समस्या है और न ही तमिल, मलयालम, बंगाली, मैथिली , कन्नड़ इत्यादि से… हमारी वास्तविक समस्या, हम भारतीय पर जबरदस्ती थोपी गई। विदेशी भाषा अंग्रेजी और अरबी है।’ रोहित सोनी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बुरा मत मानना, मगर हम लोग यही चाहते हैं कि बॉलीवुड जड़ से खत्म हो जाए।’
सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर जी, गानों में अधिकतर शब्द उर्दू के ही प्रयोग होते हैं फिर भी लोग हिंदी गानें कहते हैं। यदि गानों में हिन्दी शब्दों का प्रयोग हो तो हिंदी को एक अलग सम्मान मिलेगा।’ ब्रिजेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश की संस्कृति और धर्म को ध्यान में रख कर फिल्में बनें तो कुछ हो सकता है, वरना अब तो लोग साउथ की तरफ रुख कर चुके हैं।’
राकेश सुयाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितनी शर्म की बात है कि अपने ही लोगों को हिंदी बोलने के लिए प्रेरित करना पड़ रहा है।’ अजीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हिंदी सिनेमा में सब कुछ हिंदी में करना है।’ रामदेव निशाद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई साहब, अगर मनोरंजन के नाम पर, प्रोपोगेंडा फैलाएंगे तो खत्म होना तय हैं।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News