#Lock Upp Saisha Shinde comes out about getting molested at the age of 10 reveals He was a close family person- Lock Upp: 10 साल की उम्र में सायशा शिंदे के साथ हुई थी छेड़खानी, कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ में सायशा शिंदे का छलका दर्द : Rashtra News
इस राज के खुलासे के बाद और शो से एलिमिनेट हो चुके तहसीन पूनावाला के सेव करने के बाद सायशा सुरक्षित हो गईं और शो में उनका सफर फिलहाल चलता रहेगा।
लॉकअप के दूसरे वीकेंड के एपिसोड की शुरुआत कंगना रनौत के परिचय, पूनम पांडे के जन्मदिन समारोह के साथ कुछ प्रतियोगियों के साथ नोकझोंक के साथ हुई। हालांकि एपिसोड तहसीन पूनावाला और सायशा शिंदे द्वारा रहस्यों पर एक बड़ा खुलासा करते खत्म हुआ।
दरअसल शो में चार्जशीट में नाम आने के बाद तहसीन पूनावाला को जेल से बेदखल कर दिया गया है। उनके टीममेट शिवम शर्मा, सायशा शिंदे, सारा खान और निशा रावल ने उनका ही नाम लिया जिसके बाद तहसीन को लॉकअप से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पिछले ही एपिसोड में कंगना रनौत ने तहसीन को अपनी टीम का साथ नहीं मिलने को लेकर बात की थी। शायद कंगना की तरफ से उनके लिए ये हिंट था।
हालांकि बचने के लिए कैदियों को अपने सीक्रेट बताने थे, जिसके बाद सायशा शिंदे ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये। सायशा शिंदे ने शो से बाहर होने से बचाने के लिए अपनी जिंदगी का एक दर्दनाक रहस्य दुनिया के सामने जाहिर किया, जिसे बाद शो में मौजूद सभी हैरान रह गए। बता दें कि सायशा शिंदे एक ट्रांसवूमन हैं, जो लड़के से लड़की बनीं हैं।
शनिवार के एपिसोड में सायशा अपने जीवन की एक भयावह घटना के बारे में खुलकर बोलते हुए कहा, “10 साल की उम्र में परिवार के एक करीबी सदस्य ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। जब कंगना ने सायशा से पूछा कि वह कौन इंसान थे, जिन्होंने उनके साथ ऐसी घिनौनी हरकत की। हालांकि सायशा ने नाम लेने से इनकार कर दिया। सायशा ने बताया कि वह उनका नाम नहीं लेना चाहतीं क्योंकि वह उनके परिवार का हिस्सा हैं लेकिन वह व्यक्ति केवल कुछ साल ही बड़ा था।
यह सुनने के बाद कंगना रनौत ने सायशा से पूछा कि क्या उन्होंने कभी उस व्यक्ति से भिड़ने की कोशिश की या अब उससे भिड़ना चाहती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैंने उससे कभी भिड़ी नहीं, कई बार मुझे लगा की शायद मैंने कभी कोई संकेत दिए होंगे। लेकिन अब जब वह बात यहां शुरू ही हो गई है तो निश्चित तौर पर उन्हें पता तो चल ही गया होगा।
सायशा ने आगे कहा कि वह चाहती हैं कि उस व्यक्ति को पता चले कि सायशा और स्वप्निल (सेक्स रिअसाइनमेंट से पहले उसका नाम) दो अलग-अलग व्यक्तित्व हैं। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे मामलों पर बात करने में सायशा को कोई गुरेज नहीं है’ न ही वह खुद को रोकेंगी।
यह पहली बार नहीं है जब सायशा शिंदे अपने निजी जीवन में देखी गई भयावहताओं के बारे में सामने आईं। इससे पहले सायशा ने लॉकअप में रिश्ते में रहते हुए अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि वह कभी खुश नहीं रहीं। लॉक अप के एक एपिसोड में, उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का भी खुलासा किया था।
सायशा ने पायल रोहतगी और पूनम पांडे संग अपना दर्द बांटते हुए बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। सायशा ने बताया, वह भी उत्पीड़न का शिकार हुई हैं, हां ये शारीरिक नहीं था लेकिन मानसिक होता था। बता दें सायशा ने अपनी सर्जरी को लेकर भी कई खुलासे किए।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News