कुलगाम जिले के बुचरु गांव में एक मकान में छिपे आतंकियों में से एक को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इस दौरान एक जवान भी जख्मी हो गया। मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का बताया जाता है।
इसकी शिनाख्त दाउद अहमद शेख निवासी ऋषिपोरा कुलगाम के रूप में हुई है। 16 जुलाई 2014 को हुई टेरीटोरियल आर्मी (टीए) के एक लांस नायक की हत्या में भी दाउद शामिल रहा है। मारे गए आतंकी के कुछ अन्य साथी अभी भी वहां छिपे हुए हैं। दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है।
सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि एक मकान में दो से तीन हिजबुल आतंकी पनाह लिए हुए हैं। सुरक्षा बलों ने मकान को घेरे में ले लिया। घेराबंदी से बौखलाए आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।