#KRK tweets about india economy and issues on twitter people started slam him-लोग मंदिर-मस्जिद हिंदू मुसलमान में फंसे हैं, BJP ने देश को यही दिया है; बोले बॉलीवुड एक्टर तो लोग करने लगे खिंचाई : Rashtra News
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने देश को हिंदू-मुसलमान में बांटने का आरोप लगया है। केआरके ने भाजपा के कामकाज पर सवाल उठाये हैं। उनका कहना है कि देश की जनता को किसी चीज से मतलब नहीं है, बस सभी हिंदू-मुस्लिम करने में उलझे हैं।
केआरके ने ट्वीट किया, ”अब देश में किसी को नहीं पता है कि विकास क्या है, रोजगार क्या है, कीमत कितनी कम और ज्यादा हो रही है? बस हर तरफ लोग मंदिर मस्जिद हिंदू मुस्लिम में उलझे हैं। ये दिया है बीजेपी ने देश की जनता को।” केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
मान नाम के यूजर ने लिखा,”कोई नहीं सर, हम देशद्रोही-2 का इंतजार कर रहे हैं।” सुमित ने लिखा,”किसी पार्टी को दोष देने से क्या होगा? उनका तो काम है राजनीति करना। मूर्ख तो जनता है जो अपने आप को सभी पार्टी के आगे गिरवी रखे हुए है।” पार्थ त्यागी ने लिखा,”हमेशा बकवास राय रखने वाला ये आदमी कभी-कभी समझदारी की बात करता है।”
शुभम ने लिखा,”सर बीजेपी ने जो देना था वो दे चुकी है। बस आप देशद्रोही भाग दो ले आओ जल्दी। ताकी हमें थोड़ा सुकून मिले। प्लीज सर।” अनमोल गडेकर ने लिखा,”तुम फिक्र मत करो। जहां हो वहां की चिंता करो।” एक यूजर ने लिखा,”तुझ जैसों को भगा दिया बीजेपी ने, यही बड़ा काम कर दिया है। तुम्हें अभी नहीं दिख रहा है कि मोदी जी क्या कर रहे हैं। अगले 5 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ेगी। ये सब तुम्हें तब बताऊंगा।”
आनंद राज हंसराज ने लिखा,”तुम्हें दुबई में रहते हुए ये पता है तो तुम्हें क्या लगता हमें कुछ नहीं पता है। हमने बीजेपी को लाया ही इसलिए है कि जिस धर्म की नींव पर इस देश को आजादी के पहले से चलाया जा रहा है वो एक बार ढह जाए तो अच्छा है। और तुम कहते हो देश में मंदिर मस्जिद हो रहा है। सऊदी का शरिया जरूर पढ़ना।”
बता दें कि केआरके बॉलीवुड का वो नाम हैं, जिन्होंने एक तरीके से जल में रहकर मगरमच्छ से बैर किया है। बॉलीवुड में ऐसा कोई बड़ा स्टार नहीं जिसके साथ केआरके का विवाद ना हुआ हो। इतना ही नहीं वो प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने से भी पीछे नहीं हटते।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News