#KRK shows concern about the violence all over the world called pm modi hitler-2024 तक देश में इसी तरह मार-काट चालू रहेगी- अंग्रेजों का जिक्र कर बोले बॉलीवुड एक्टर, आने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
देशभर में हो रहे दंगों पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा है। केआरके का कहना है कि देश में जो हिंसा हो रही है, मॉडर्न हिटलर यानी प्रधानमंत्री मोदी को यही चाहिए। उन्होंने ट्विटर पर अपने विचार रखे, जिसके बाद यूजर्स ने उनको घेरना शुरू कर दिया है।
केआरके ने लिखा, ”मुझे लगता है कि 2024 तक देश में इसी तरह मार-काट चालू रहेगी। मॉडर्न हिटलर को यही तो चाहिए। उन्हें पता है कि इस तरह वो लोगों पर राज कर सकते हैं। हम पिछले 75 सालों से पढ़ रहे थे कि अंग्रेजों ने लोगों को बांटकर शासन किया। फिर भी हम उनकी सराहना कर रहे हैं जो हमें बांट रहे हैं।”
संतोषी नाकामोटो ने लिखा,”ये आज की स्थिति है जब अधिकतर लोगों को खाने के लिए पर्याप्त खाना मिलता है, जरा सोचिए जब खाने की कमी होगी, तो लोग एक-दूसरे को खा जाएंगे।अगले 200 वर्षों में खाने की भारी कमी होगी और तब आप इंसान के अंदर का असली शैतान सामने आएगा।”
इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें भगवा रंग के कपड़े पहने कुछ लोग हाथों में हथियार लिए नजर आ रहे हैं। केआरके ने लिखा है,”क्या आपको लगता है कि ये लोग इन हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ एक समुदाय के लिए करेंगे? ये अपराधी इन हथियारों का इस्तेमाल सबके लिए करेंगे। एक समय था जब लोग अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनते देखना चाहते थे। लेकिन अफसोस आज लोग अपने बच्चों को अपनी आंखों से सामने अपराधी बनते देख खुश हैं।”
तीसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा,”भारत ही नहीं पूरी दुनिया में हालात बेहद खराब हैं। यूक्रेन रूस युद्ध एक ही धर्म के लोग लड़ रहे हैं। यूरोप के दंगे, सीरिया मुख्य शिया- मुस्लिम और ईसाई लड़ाई। यमन में शिया सुन्नी लड़ाई। उत्तर कोरिया, दुनिया से कभी भी लड़ने को तैयार है। बस अखरी वक्त आ चुका।” केआरके के इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार जवाब मिल रहे हैं।
अभिजीत कुमार ने लिखा,”जब तुम्हें पता है कि आखिरी वक्त गया तो देशद्रोही-2 क्यों ला रहे हो। रहम करो भाई, बंद कर दो ये प्रोजेक्ट।” मुहम्मद जमाल ने लिखा,” जल्दी से देशद्रोही का शूट खत्म करलो वरना राजमौली को लगेगा उनकी बाहुबली 2 को किसी ने टक्कर नहीं दी आखिरी वक्त तक।” श्रीकांत जोशी ने लिखा,”ये हुई ना बात…तो देखलो, सब खत्म होने से पहले देशद्रोही-2 बना लो। आपकी ये फिल्म दुनिया के लिए किसी परमाणु बम से कम नहीं।”
आपको बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी, जेएनयू, खरगौन समेत कई जगहों पर सामुयिक दंगों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। जिसे लेकर बॉलीवुड एक्टर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। केआरके के अलावा स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा भी हिंसा को लेकर रिएक्शन दे चुके हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News