#KRK says what will smith did to chris rock one day it will happen with kapil sharma and manish paul-ऑस्कर अवॉर्ड में विल स्मिथ ने होस्ट को जड़ा थप्पड़ तो बॉलीवुड एक्टर बोले- कपिल शर्मा के साथ भी किसी दिन यही होगा : Rashtra News
94वें ऑस्कर अवॉर्ड में विल स्मिथ का विवाद काफी सुर्खियों में है। होस्ट क्रिस रॉक का विल की पत्नी पर मजाक करना उन्हें भारी पड़ गया। विल ने स्टेज पर जाकर क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने इस पूरे मामले की आढ़ में कॉमेडियन कपिल शर्मा पर हमला बोला है।
कपिल के साथ भी होगा ऐसा: केआरके का कहना है कि ऑस्कर में जो क्रिस रॉक के साथ हुआ है, वो कपिल के साथ भी होगा। इसके साथ ही उन्होंने होस्ट मनीष पॉल पर भी निशाना साधा है। केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,”जो विल स्मिथ ने ऑस्कर अवॉर्ड में क्रिस रॉक के साथ किया, वही कोई किसी दि कपिल शर्मा और मनीष पॉल के साथ जरूर करेगा।”
अब केआरके के ट्वीट पर लोगों ने उनके मजे लेना शुरू कर दिया है। आरजे.एक्स ने लिखा,”लगता है तेरे साथ हो चुका है ऐसा।” सारेगामापा ने लिखा, ”आपके साथ भी होगा, याद रखना।” लुशंग मोदी ने लिखा,”अपना नाम लिखना भूल गया चाचा।” इमरान नाम के यूजर ने लिखा,”तेरे साथ तो रोज होता होगा।”
तकहीद ने लिखा,”ये तो नहीं हो पाएगा।”राहुल सिंह कश्यप ने लिखा,”अक्षय कुमार करेगा।” स्टार अमेजिंग ने लिखा,”बाल्टी अवॉर्ड भूल गए।” मैक एडम्स ने लिखा, ”भाई आपके साथ हो चुका है, आपने थप्पड़ नहीं लगाया।”
बाबा नाम के यूजर ने लिखा,”चुप करो, अपने आप को देखा है कभी, रोज बेइज्जती कराने आ जाता है।” इतना ही नहीं इस यूजर ने केआरके को पांचवी फेल तक बता दिया।
केआरके का भी हुआ था अवॉर्ड फंक्शन के होस्ट से विवाद: एक बार टेलीविजन इंडस्ट्री के एक अवार्ड शो में केआरके के साथ मजाक किया गया था। केआरके शो के होस्ट सुरेश मेनन और कपिल के शो का हिस्सा रहे अली असगर पर भड़क गए थे और वहां से उठ कर चले गए थे।
दरअसल वो दोनों केआरके को ‘बाल्टी अवार्ड’ देने पहुंचे थे। जिसपर केआरके भड़क गए, न सिर्फ उन्होंने अवार्ड फेंका बल्कि शो के दोनों होस्ट को ‘दो रुपये वाला जोकर’ बता दिया था। एक्टर के बॉडीगार्ड ने भी दोनों होस्ट के साथ बुरा व्यवहार किया था।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News