#Journalist Rana Ayub tweeted on making The Kashmir Files tax free Ashok Pandit gave this answer – पत्रकार राणा अयूब बोलीं- The Kashmir Files को खास वजह से किया जा रहा टैक्स फ्री तो भिड़ गए फिल्ममेकर, लोग भी करने लगे कमेंट : Rashtra News
पत्रकार ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किए जाने पर सवाल उठाया तो फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब दिया है ।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है। लगातार इस फिल्म को देखने वाले लोगों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। कुछ लोग इस फिल्म को सामने लाने के लिए निर्माताओं को धन्यवाद कह रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे समाज में जहर घोलने वाली फिल्म बता रहे हैं।
पत्रकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर किया ट्वीट: पत्रकार राणा आयूब ने सिनेमाघर में हुई “देश के गद्दारों को, गोली मारो” नारेबाजी के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा कि “सिनेमाघरों में मुस्लिम विरोधी नफरत, राजनीतिक आतंकवादियों द्वारा नहीं है। यह बहुमत से है। फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किए जाने की एक वजह है कि निर्देशक प्रधानमंत्री के साथ फोटो सेशन कर रहे हैं और कुछ बीमार उदारवादी लोग मुसलमानों को फांसीवाद को हराने का उपदेश देंगे”
अशोक पंडित ने ऐसे दिया जवाब: इस पर फिल्ममेकर और कश्मीरी पंडित अशोक पंडित ने जवाब देते हुए लिखा है कि “मैडम यह मुस्लिम विरोधी नफरत नहीं है बल्कि राष्ट्रवादी और आतंकवाद विरोधी नफरत है। और देश के पीएम के साथ फोटो सेशन करना गर्व की बात होनी चाहिए। मुझे पता है कि आप और आपकी जमात की सभी बेगम इस क्रांति से बेचैन और असहज हैं। यह तो अभी शुरुआत है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: वीर प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या पाखंड है? क्या तुम सीरियस हो ,जाओ और ध्यान से वीडियो को सुनो कि वे क्या चिल्ला रहे हैं? वो देश के गद्दार कह रहे हैं तो क्या गद्दार-मुसलमान के बराबर है?” रूचि नाम के यूजर ने लिखा कि “वायरल हो रहे वीडियो में धर्म, जाति या समुदाय का जिक्र कहां किया गया है?”
अर्चित नाम के यूजर ने लिखा कि “यह मुस्लिम विरोधी के बारे में नहीं है, यह देश विरोधी लोगों के बारे में है। नफरत फैलाने वाले इस तरह की बातें बना रहे हैं, तथाकथित धोखेबाज धर्मनिरपेक्षता।” सुमन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “कश्मीर में हिंदू विरोधी नफरत, राजनीतिक आतंकवादियों द्वारा नहीं है। यह धार्मिक आतंकवादियों द्वारा है। फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किए जाने की एक वजह है, निर्देशक प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं, हिंदू अपना दुखद इतिहास बता रहे हैं तो कुछ लोगों को इतनी दिक्कत क्यों हो रही है?”
बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म लगातार हाउसफुल चल रही है और जबरदस्त कमाई कर रही है। कई राज्यों में इस में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है। इस फिल्म के कुछ दृश्य को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है और विरोध जता रहे हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News