नई दिल्ली। सोशल साइंसेज से लेकर लॉ एंड गवर्नेंस तक और मॉलिक्यूलर मेडिसिन से लेकर बायोटेक्नोलॉजी तक के विषयों में अध्ययन करने के इच्छुक लोग नई दिल्ली स्थित नई दिल्ली स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। संस्थान ने एमए से लेकर पीएचडी स्तर तक के कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाए हैं। लैंग्वेज कोर्सेज में बीए सेकेंड ईयर में भी प्रवेश के अवसर हैं। जेएनयू में लैंग्वेज से लेकर कंप्यूटर एप्लीकेशन्स तक के कोर्स हैं। प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2016 है।�
एप्टीट्यूड टेस्ट
जेएनयू के कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदक को जेएनयू एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा। इसका सिलेबस ब्रॉशर में दिया गया है। एंट्रेंस एग्जाम 16-19 मई तक चलने हैं। आप एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इन सभी के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख देखना न भूलें। संस्थान की वेबसाइट पर डाले गए पिछले वर्षों के पेपर्स से तैयारी में मदद लें। इससे आपको पूछे जाने वाले सवालों की प्रकृति का अंदाजा हो जाएगा और तैयारी करने में आसानी रहेगी।
हॉस्टल की सुविधा
जेएनयू में पढऩे के लिए आने वाले स्टूडेंट्स के लिए संस्थान के कैंपस में ही हॉस्टल्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा संस्थान के आसपास भी रहने के लिए पीजी या रूम्स आदि की व्यवस्था की जा सकती है। संस्थान में कोर्सेज विभिन्न स्कूल्स के अंतर्गत संचालित हैं। जैसे- स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड क ल्चर स्टडीज। आप पसंदीदा कोर्स इन स्कूल्स में तलाश सकते हैं।
कोर्सेज की रेंज
जेएनयू के जिन कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
यूरोपियन स्टडीज, अफ्रीकन स्टडीज, लीगल स्टडीज, जैपनीज स्टडीज आदि में एमफिल,पीएचडी
इंटरनेशनल पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, पॉलिटिकल जियोग्राफी आदि में एमफिल, पीएचडी
इकोनॉमिक स्टडीज एंड प्लानिंग, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल स्टडीज, वूमन सिस्टम आदि में एमफिल, पीएचडी
हिंदी, इंग्लिश, तमिल, फ्रेंच, रशियन आदि में एमफिल, पीएचडी
कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज में एमफिल, पीएचडी,एमटेक, पीएचडी
एमए-पॉलिटिक्स (इंटरनेशनल स्टडीज), इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल
साइंस, फ्रेंच आदि।
एमएससी, एमसीए
मॉलिक्यूलर मेडिसिन कोर्स
एनवायरमेंटल साइंसेज में एमफिल, पीएचडी
क्या है योग्यता
विभिन्न स्ट्रीम्स के इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य योग्यताएं अलग-अलग हैं। इनमें से कुछ की जानकारी यहां दी जा रही है-
इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पीएचडी, एमफिल के लिए आवेदन कम से कम 50त्न अंकों के साथ सोशल साइंस या ह्यूमैनिटीज में मास्टर्स हो। एमए पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल रिलेशन्स के लिए 50त्न के साथ ग्रेजुएट हो। किसी भाषा में एमफिल, पीएचडी के लिए संबंधित भाषा में 50त्न अंक के साथ मास्टर्स। एमसीए के लिए मैथ्स की अच्छी जानकारी व 55त्न अंकों के साथ ग्रेजुएशन, मॉलिक्यूलर मेडिसिन के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए बेसिक, अप्लाइड साइंस में बैचलर्स। जिस भी कोर्स को आप चुनें, पहले उसकी अनिवार्य योग्यता जरूर पढ़ लें।
आवेदन और प्रवेश
कैसे करें आवेदन?
जेएनयू में ऑनलाइन आवेदन के लिए 222.द्भठ्ठह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ �पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स भरते हुए रजिस्टे्रशन करवाएं और अपने फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें। �ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाने के बाद भरे हुए फॉर्म �का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
एप्लीकेशन फीस
जेएनयू में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन भी हो सकता है और ऑफलाइन भी। ऑनलाइन भुगतान के लिए के्रडिट या डेबिट कार्ड की मदद लें। ऑफलाइन भुगतान के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जाकर आपको कैश का भुगतान करना होगा।