#Gaurd did not allow Urfi jawed to enter in bulding due to her dress video viral-अतरंगी कपड़े पहने पहुंची उर्फी जावेद, गार्ड ने नहीं दी एंट्री तो हो गईं नाराज : Rashtra News
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद पपराजी के कैमरे से कभी बच नहीं पाती हैं। उनके नए-नए लुक के कारण पेपराजी भी उन्हें कैप्चर करने का एक मौका नहीं छोड़ते। लेकिन उनके कपड़ों को अलग अंदाज ही उनकी परेशानी का कारण बन गया। उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें उर्फी गार्ड से नाराज नजर आ रही हैं।
न्यूड कलर की ड्रेस ने किया परेशान: वीडियो में देखा सकते हैं कि उर्फी न्यूड रंग की बोल्ड ड्रेस पहनकर गाड़ी से उतरती हैं। इसके बाद उन्हें कहते सुना जा सकता है कि जब उन्होंने ही आपको बुलाया है तो ये आपको नहीं रोक सकते, चलो।” इसके बाद उर्फी आगे की ओर चलने लगती हैं। इसके बाद वो पेपराजी को पोज देने लगती हैं, लेकिन गार्ड आकर उन्हें रोक देता है।
गार्ड बोलता है, ”एक मिनट, एक मिनट आप लोग को परमिशन मिला है क्या। जिसपर उर्फी आग बबूला हो जाती हैं और बोलती हैं, मैं जा रही हूं। उर्फी का ये वीडियो वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है। जिसपर लोगों ने हमेशा की तरह अजीबो-गरीब कमेंट्स करना शुरू कर दिया है।
आईएम हसनैन ने लिखा, ”इसका डिजाइनर कौन है?” खान दरक्षा ने लिखा,”राखी से भी आगे हैं उर्फी।”लोग उनके हेयर बन को लेकर भी कमेंट्स कर रहे हैं। उनके जूड़े में काफी सारी पिन लगी हैं, जिसे लेकर यूजर्स उनकी मजाक बना रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स गाड़ी को लेकर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मिश्रा आर्ट्स ने लिखा,”ये रोज जाती कहा है ऐसे कपड़े पहन कर।”
बता दें कि बिंदास जीने वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में बताया था कि उनके पास कोई काम नहीं है। एक्ट्रेस से पूछा गया था कि वो किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं? जिसपर उन्होंने कहा था, ”क्या करूं, कोई काम ही नहीं दे रहा है। वेल्ली हूं इसलिए तो निकल जाती हूं कुछ भी पहन कर।” एक्ट्रेस के इस बयान के बाद भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
एक तरफ लोग उनके कपड़े पसंद नहीं करते लेकिन उनके इंडियन लुक पर भी बुरे कमेंट्स की लंबी लाइन लग जाती है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर साड़ी पहने हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उस वीडियो पर लोग लिख रहे हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उर्फी ऐसे कपड़े भी पहन सकती हैं। वहीं किसी ने लिखा आज तो इंसान लग रही है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News