केदारनाथ धाम में सोमवार को दिनभर मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह दो घंटे तेज बर्फबारी होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। प्रात: साढ़े नौ बजे से दो घंटे तक तेज बर्फबारी हुई।
दो दिनों तक हुई बारिश और बर्फबारी से जिले के सुदूर ईराणी गांव के आम रास्ते बर्फ से ढक गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। बर्फ से बकरी पालकों के सामने बकरियों के चरान की दिक्कतें आ जाती हैं। ईराणी गांव निवासी मोहन सिंह और दिनेश सिंह का कहना है कि बर्फबारी से अच्छी फसल की उम्मीद है।
इधर, रुद्रप्रयाग सहित अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ सहित जिले के अन्य स्थानों पर दिनभर सूरज और बादलों की आंखमिचौनी का खेल चलता रहा। दोपहर बाद कुछ समय के लिए बारिश की तेज बौंछारें भी गिरी।
दोपहर बाद निम ने एमआई-26 हेलीपैड से मंदिर मार्ग और पैदल रास्तों की बर्फ साफ करने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान भी रुक-रुककर बर्फ की हल्की फुहारें गिरती रही। धाम में मंदिर परिसर सहित पूरे क्षेत्र में करीब सवा तीन फीट बर्फ जमा है।