हालांकि रविवार दोपहर भी आधा दर्जन ऑटो और टैक्सी यूनियनों के साथ परिवहन मंत्री ने बैठक की थी। लेकिन राजेंद्र सोनी का कहना है कि उनके साथ हुई बैठक में लिखित तौर पर परिवहन मंत्री ने उनकी मांगों को माना है, इसके चलके हड़ताल वापस ले रहे हैं।
दरअसल, ऐप आधारित कैब आपरेटरों के खिलाफ आज (सोमवार को) हड़ताल आहूत थी और आज मंत्री के साथ बैठक करने वाली आठ अन्य यूनियनों ने पहले ही इस हड़ताल से खुद को अलग कर लिया था। सोनी ने बताया, ‘आज, परिवहन मंत्री ने हमें बैठक के लिए बुलाया था और उन्होंने हमें लिखित में आश्वासन दिया है कि सरकार ऐप आधारित अवैध टैक्सी आपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।’ उन्होंने बताया कि सरकार ने ऑटोरिक्शा के 1,000 नए परमिट जारी करने का भी लिखित आश्वासन दिया। इससे पहले दिन में, राय ने उप राज्यपाल नजीब जंग से प्रस्तावित हड़ताल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया था।
शनिवार को परिवहन मंत्री ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ऑड-इवेन को फेल करना चाहती है। अब हड़ताल वापस लेने के बाद बीजेपी के दिल्ली प्रेसीडेंट सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने बीजेपी पर हड़ताल करवाने का आरोप लगाया था।
वहीं राजेंद्र सोनी का कहना है कि सरकार ने ऐप आधारित टैक्सी पर रोक लगाने, तीन महीने तक लाइसेंस जब्त नहीं करने, एलओआई हाथों हाथ देने जैसी मांगे लिखित में मान ली हैं। इसके चलते वे अब अब हड़ताल नहीं करेंगे