#Comedian Shyam Rangeela has said that he did not get a chance to work in a TV show because of mimicking PM Narendra Modi – आपकी मिमिक्री करता हूं, टीवी वाले काम नहीं देते- PM मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने की शिकायत, लोगों ने दिया ये रिएक्शन : Rashtra News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर श्याम रंगीला अपनी एक पहचान बना चुके हैं लेकिन अब पीएम मोदी की मिमिक्री करना ही श्याम रंगीला के लिए एक मुसीबत बन गया है। इसकी जानकारी खुद श्याम रंगीला ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर बताया कि पीएम की मिमिक्री करने के कारण ही उन्हें किसी टीवी शो में काम करने का मौका नहीं मिल रहा है।
श्याम रंगीला ने ट्विटर पर लिखा कि ‘प्रिय PM श्री नरेंद्र मोदी जी, मैं एक छोटा सा कलाकार हूं,आपकी व कई लोगों की मिमिक्री करता हूं। दुःखद है कि मैं ये कभी TV पर नहीं कर सकता क्योंकि TV चैनल के लोग आपसे डरते हैं। आपको तो मजाक पसंद भी है तो फिर भी वे क्यों डरते हैं आपकी मिमिक्री से? क्या आपकी मिमिक्री जुर्म है?’
श्याम रंगीला ने आगे लिखा कि ‘लाफ्टर चैलेंज(2017)के बाद कई बार TVशोज से बात हुई लेकिन अंत में सभी ने यही कहा कि ‘श्याम,चैनल आपके लिए इजाजत नहीं दे रहा’। आज भी हुआ,इसलिए 5 साल बाद इस पर लिखने पर मजबूर हुआ, आखिर क्यों मिमिक्री से इतना डरते हैं सब? सोशल मीडिया ना होता तो ये रंगीला कब का खत्म हो गया होता, सोशल मीडिया पर आप सबने मुझे हमेशा किसी TVशो से बढ़के ही प्यार दिया है,इसलिए आज आप सब का शुक्रगुजार हूं। मुझ जैसे आने वाले कलाकार भी ध्यान रखे कि किस तरह से tv चैनल डर के मारे आपको रोक देंगे।’
श्याम रंगीला ने कहा कि यह सब वह सहानुभूति के नहीं लिख रहे हैं बल्कि जो सच्चाई है वह लिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अब अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एनआर कदम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्याम रंगीला जी, मिमिक्री कलाकार एक अकेले आप ही नहीं हैं। मोदी जी तो कभी किसी की गाली का बुरा नहीं मानते, तुम्हारी मिमिक्री से उन्हें क्या लेना देना? हां अब तुम्हारी दुकान चल नहीं रही है तो ये नया फार्मूला निकाला है प्रचार पाने का! क्यों?’
हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपकी प्रतिभा किसी टीवी चैनल वालों की मोहताज नहीं है। बढ़ते रहो भाई आप बहुत आगे तक जाओगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘भाई आप तो सोशल मीडिया पर ही जारी रखो क्योंकि लोग अब धीरे-धीरे TV चैंनलों से दूरी बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर आप छाए हुए हो।’
आयूष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले आप कॉमेडियन हुआ करते थे। आप पीएम मोदी की मिमिक्री के कारण लोकप्रिय थे लेकिन फिर आप एक ऐसे राजनीतिक नेता में बदल गए, जो केवल कांग्रेस के एजेंडे पर चलने में दिलचस्पी रखते हैं।’ डी सीमा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘छोड़ो भाई, अब टीवी देखता कौन है। आप सोशल मीडिया पर ही जलवा बिखेरते रहें। जनता ऐसे ही आप की कायल है।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News