#Bharti Singh told the truth about the twins Said pregnancy was not known for two and a half months- भारती सिंह ने जुड़वा बच्चे को लेकर बताई सच्चाई! कहा-ढाई महीने तक पता नहीं चली प्रेग्नेंसी : Rashtra News
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताया कि उन्हें ढाई महीने तक पता ही नहीं चला कि वह प्रेग्नेंट हैं, ऐसे किया खुलासा-
भारती सिंह (Bharti Singh) जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस एडोरबल कपल ने कुछ महीने पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग के माध्यम से घोषणा की थी कि, वह गर्भवती हैं। भारती और हर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में अपने बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं। वह न सिर्फ अपने इस प्रेग्नेंसी फेज़ को इंजॉय कर रही हैं, भारती सिंह की कुछ ही दिनों में डिलिवरी होने वाली है, पर अभी भी वह काम कर रही हैं।
भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa)अपने पहले बेबी को वेलकम करने के लिए बेहद ऐक्साइटेड हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू के जरिए भारती ने खुलासा किया कि ढाई महीने तक उन्हें पता ही नहीं चला था कि वह गर्भवती हैं। इसके पीछे उन्होंने ने अपने वजन को जिम्मेदार बताया।
ढाई महीने तक प्रेग्नेंसी का नहीं चला पता: ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में भारती सिंह ने कहा, ‘जब मैं प्रेगनेंट हुई तो मुझे ढाई महीने तक पता ही नहीं चला। मोटे लोगों का पता नहीं चलता। मैं खा रही थी, शूट कर रही थी और इधर-उधर भाग रही थी। ‘डांस दीवाने’ पर डांस कर रही थी। फिर मैंने सोचा कि, चलो इसे एक बार चेक करते हैं।
जब मैंने किया, तो मैंने टेस्ट नीचे रखा और बाहर आई। जब मैं वापस गई और दो लाइनें देखीं, तो मैंने हर्ष को इसके बारे में बताया। तो यह हमारे लिए आश्चर्य की बात थी। हमने ऐसी योजना नहीं बनाई थी कि, यह बच्चा पैदा करने का सही समय है।”
जुड़वा बच्चों पर बोले भारती और हर्ष: साल 2017 में शादी करने वाले भारती और हर्ष अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। एक साक्षात्कार में भारती ने जुड़वा बच्चे होने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘जूम’ के साथ बातचीत में हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह ने कहा कि, ”आपको लगता है ये जुड़वा बच्चों वाला पेट है।” इसके बाद हर्ष और भारती दोनों स्पष्ट करते हैं कि, जुड़वा बच्चे नहीं हैं। भारती कहती हैं, ”एक ही है, पता नहीं बाबा है कि बॉबी।
उन्होंने बताया कि हर्ष को बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं।” भारती आगे कहती हैं कि, ”हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं। पता नहीं क्यों मुझे अभी तक बेबी से प्यार नहीं हुआ है? मैं हर्ष से पूछती रहती हूं कि, प्यार कब होगा। सभी कहते हैं कि, हाथ में आएगा तब होगा। अब हाथ में पता नहीं कब आएगा।”
बच्चे के नाम को लेकर अभी सस्पेंस: भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने बताया कि अभी तक दोनों ने बच्चों के नाम के बारे में नहीं सोचा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसी साल दिसंबर में बाहर जाने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों की पहली बार मुलाकात ‘कॉमिडी सर्कस’ में हुई थी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News