#Ashok Pandit furious at Arvind Kejriwal’s laughter by mentioning the film The Kashmir Files in Delhi Assembly – झूठे नेता ने फिल्म नहीं देखी और… सीएम केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स को बताया फर्जी तो फिल्ममेकर ने ऐसे दिया जवाब : Rashtra News
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान पर लोगों ने अपना विरोध भी जताया तो वहीं कुछ लोगों ने समर्थन भी दिया। हालांकि फिल्ममेकर अशोक पंडित को केजरीवाल के बयान से आपत्ति है और उन्होंने सीएम केजरीवाल और सहयोगियों की हंसी पर कहा कि वह एक घटिया हरकत थी।
केजरीवाल के बयान पर भड़क गये अशोक पंडित: न्यूज 18 इंडिया के डिबेट में शामिल हुए अशोक पंडित ने कहा कि “मैं यह यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस झूठे नेता (केजरीवाल) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है क्योंकि यह इनके नैरेटिव को शूट नहीं करता है। हिंदुओं की त्रासदी इन्हें शूट नहीं करतीहै। जिस तरह केजरीवाल और इनके सहयोगियों का हंसता हुआ चेहरा सामने आया, वो इंसानियत के नाम पर धब्बा है।”
“कोई हक नहीं, हमारा मजाक उड़ाने का”: अशोक पंडित ने कहा कि “जब मैंने इन्हें हस्ते हुए देखा तो मुझे झटका लगा, मैंने सोचा कि एक नेता इतना कैसे गिर सकता है। जिन जिन लोगों ने हमारा और हमारे साथ हुए अत्याचार का मजाक उड़ाया है उसका अंजाम बुरा हुआ है।” अरविंद केजरीवाल पर भड़कते हुए अशोक पंडित ने कहा कि “इस व्यक्ति को कोई हक नहीं है हमारा मजाक बनाने का।”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर कहा था कि अगर फिल्म को लोगों को दिखाने का इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोलो कि यूट्यूब पर अपलोड कर दें, सब लोग फ्री में देख लेंगे। इसके बाद सीएम केजरीवाल और आप के विधायकों की हंसी से सदन गूंज उठा था। इसी पर कुछ लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कश्मीरी पंडितों के नरसंहार में आधारित है। इस फिल्म के जरिए प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप लग रहा है जबकि फिल्म को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग थियेटर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी फिल्म के डायरेक्टर से मुलाकात की थी और फिल्म को देखने की अपील की थी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News