#Asha Bhosle tears Dance India Dance lil Masters remembering sister Lata Mangeshkar video- ‘मेरी दीदी गई हैं अभी…’ बहन लता मंगेशकर को याद कर रो पड़ीं आशा भोंसले : Rashtra News
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की बहन प्रतिष्ठित गायिका आशा भोसले डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के अगले एपिसोड में दिखाई देंगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आशा भोसले बतौर गेस्ट जज शो में पहुचीं। उसके बाद उन्होंने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी। ज़ी टीवी द्वारा साझा किए गए एक नए प्रोमो में, जब बच्चों ने उनकी बड़ी बहन के गीतों पर प्रदर्शन किया तो आशा भोसले भावुक हो गईं। वीडियो में उन्हें बहन की फोटो के सामने प्रार्थना करते हुए भी देखा जा सकता है। दरअसल COVID-19 से लंबी लड़ाई के बाद फरवरी में लता मंगेशकर का निधन हो गया था।
कंटेस्टेंट्स की इस परफॉर्मेंस को देखकर आशा भावुक हो जाती हैं और रुमाल से अपने आंसुओं को पोंछते हुए कहती हैं, “मेरी दीदी गई हैं अभी, लेकिन फिर भी वो मेरे साथ हैं।” इसके बाद मौनी रॉय भी भावुक हो जाती हैं, उनके आंखों से भी आंसू छलक पड़ते हैं। वहीं लता दीदी को याद कर शो के बाकी जज और कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो जाते हैं।
वहीं मौनी रॉय शो के दौरान की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं। फोटो में आशा भोसले चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, जबकि मौनी जमीन पर बैठे हुए आशा भोसले से किसी बात पर चर्चा करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि शो के दौरान में अपनी फेवरेट सिंगर आशा भोसले को देख मौनी खुश हो जाती हैं।
लता मंगेशकर की कोरोना रिपोर्ट 8 जनवरी 2022 को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती कराने के 20 दिनों बाद उनकी हालत में सुधार देखा गया था लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और 92 साल की उम्र में 6 फरवरी 2022 को उनका निधन हो गया है।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विद्या बालन , शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आमिर खान सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गायक को श्रद्धांजलि दी थी।
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने अपनी बहन आशा भोंसले के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की थी। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बहन के साथ रिश्तों में दरार को लेकर अफवाहों को सिरे खारिज कर दिया था, हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया था कि अपने छोटे दिनों में सभी भाई-बहनों की तरह उन्हें भी परेशानी हुई थी।
लता ने कहा था कि हमारे बीच कभी कोई पेशेवर प्रतिद्वंद्विता नहीं थी। उन्होंने मुझसे गायन की एक पूरी तरह से अलग शैली विकसित की थी। जो वो कर सकती हैं, वो मैं नहीं कर सकती हूं। यहां तक कि पंचम (आरडी बर्मन, आशा भोसले से शादी की; 1980 से 1994) के साथ भी, जो गीत मैंने उनके लिए गाए, वे आशा द्वारा पंचम के लिए गाए गए गीतों से बहुत अलग थे। मैंने कटी पतंग में पंचम के लिए ‘न कोई उमंग है’ गाया था।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News