आज सुबह बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 232 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 24,950.31 पर पहुंच गया था। कारोबारियों के मुताबिक, बड़ी कंपनियों के शेयरों में विदेशी कोषों द्वारा सतत लिवाली और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान से बाजार में तेजी आई।
उन्होंने कहा कि हालांकि शुक्रवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में नरमी और आज दिन में जारी होने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े के मद्देनजर बाजार में सतर्कता रही।
सूचकांक में शुक्रवार को 94.65 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी जो आज 232.32 अंक या 0.94 प्रतिशत चढ़कर 24,950.31 पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 68.95 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 7,579.15 पर पहुंच गया।