इसके अलावा एनएसई निफ्टी ने 68.40 अंक या 0.90 प्रतिशत चढ़कर 7,600 से उपर 7,665.40 पर चल रहा था।
सेंसेक्स पिछले दो सत्रों में 437 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज करने के बाद आज के कारोबार में 217.17 अंक या 0.87 प्रतिशत चढ़कर 25,117.63 पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों और विदेशी कोषों की ओर से लिवाली बढ़ने के बीच सूचकांकों को महत्वपूर्ण स्तर प्राप्त करने में मदद मिली।