Contents
- 1 #सारा का गिल के अलावा इनसे भी जुड़ा था नाम, एक्टर ने सचिन की बेटी से रिश्ते पर दिया था ये जवाब : Rashtra News
- 1.1 Bollywood Actor Opened Up On his Relationship With Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर का नाम शुभमन गिल के अलावा एक बॉलीवुड एक्टर के साथ भी जुड़ चुका है। एक्टर ने एक बार अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सचिन की बेटी के साथ रिश्ते को लेकर जवाब भी दिया था।
- 1.2 हिमांश कोहली ने सारा के साथ रिश्ते पर तोड़ी थी चुप्पी
- 1.3 रिलेशनशिप को लेकर शुभमन गिल ने भी दिया था ये जवाब
- 1.4 भारत के बड़े कारोबारी के बेटे के साथ भी जुड़ा था सारा का नाम
#सारा का गिल के अलावा इनसे भी जुड़ा था नाम, एक्टर ने सचिन की बेटी से रिश्ते पर दिया था ये जवाब : Rashtra News
Bollywood Actor Opened Up On his Relationship With Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर का नाम शुभमन गिल के अलावा एक बॉलीवुड एक्टर के साथ भी जुड़ चुका है। एक्टर ने एक बार अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सचिन की बेटी के साथ रिश्ते को लेकर जवाब भी दिया था।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर रिटायरमेंट के बाद भी जहां सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं उनकी बेटी सारा तेंदुलकर की लोकप्रियता का भी कोई जवाब नहीं है। सारा सोशल मीडिया सेंसेशन तो है हीं इसके अलावा उनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में भी रहते हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं।
सारा तेंदुलकर का भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल से अक्सर नाम जोड़ा जाता है। वहीं गिल ही नहीं कुछ और भी ऐसे नाम रहे हैं जिनसे सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप की अफवाहें समय-समय पर सामने आती रही हैं। यारियां फेम बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली ने एक बार सचिन की बेटी से लिंक अप की खबरों पर स्पष्ट जवाब भी दिया था और अफवाहों को खत्म किया था।
हिमांश कोहली ने सारा के साथ रिश्ते पर तोड़ी थी चुप्पी
बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली ने अपने और सारा तेंदुलकर के बीच रिश्ते की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सब कुछ साफ किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और सारा सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। जबकि उनकी गर्लफ्रेंड ‘हमसे है लाइफ’ की उनकी को-स्टार अबिगेल जैन हैं। हिमांश और सिंगर नेहा कक्कड़ के रिलेशन ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, बाद में ब्रेकअप के बाद नेहा ने पंजाबी सिंग रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी।
रिलेशनशिप को लेकर शुभमन गिल ने भी दिया था ये जवाब
शुभमन गिल ने कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान अपने रिलेशनशिप की खबरों पर से पर्दा हटाया था। सेशन के दौरान शुभमन गिल से एक फैन ने पूछा था कि, ‘क्या आप अब तक सिंगल हैं?’ जवाब देते हुए क्रिकेटर ने कहा था कि, ‘ओह हां! मैं सिंगल हूं। आने वाले समय में भी मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है।’
आपको बता दें कि सारा और शुभमन के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर कई बातें सामने आती रहती हैं। कुछ वक्त पहले तक कई बार दोनों को एक-दूसरे के पोस्ट पर भी रिएक्शन देते देखा जाता था। दोनों स्टार्स एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं। यहां तक कि सारा भारतीय क्रिकेटर की बहन शहनील गिल को भी फॉलो करती हैं।
हालांकि, आज तक कभी भी दोनों ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। लेकिन अफवाहें दोनों को लेकर हर दिन सामने आती हैं। हाल ही में भारतीय ओपनर ने इंस्टाग्राम पर एक सैड कैप्शन और मैसेज के साथ फोटो शेयर की थी। इसी के बाद से दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें सामने आने लगी थीं। वहीं गिल को वरुण धवन की भतीजी अंजनी के साथ भी डिनर पर स्पॉट किया गया था।
भारत के बड़े कारोबारी के बेटे के साथ भी जुड़ा था सारा का नाम
सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम भारत के एक मशहूर कारोबारी के बेटे के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि इस बात में किसी सत्यता का प्रमाण नहीं था लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी चर्चा जरूर थीं। इसलिए ये खबरें कुछ समय के बाद आना बंद हो गईं और सिर्फ अफवाहें बनकर ही रहे गईं।
सारा तेंदुलकर कुछ दिन पहले तक गोवा में छुट्टियां बिता रही थीं। उन्होंने अपनी कुछ चिलिंग मूड की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस दौरान एक फोटो सामने आई थी जिसमें वह आर्टिस्ट सिद्धार्थ केरकर के साथ नजर आ रही थीं। फिर अफवाहें यह भी उड़ीं की क्या सिद्धार्थ के साथ सारा रिलेशनशिप में हैं। लेकिन यह खबरें अभी तक अफवाहें हैं। हालांकि, दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
सारा तेंदुलकर अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीरें निश्चित ही किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं होती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐड वीडियो से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद से यह अटकलें भी लगने लगी थीं कि सारा जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकती हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News