पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिकों पर जब बिजली गिरी उस वक्त वे रामगढ़ सेक्टर की अबतल रोड के डिच-कम-बंद (डीसीबी) के पास तैनात थे।
हिमाचल प्रदेश के सिपाही जय पॉल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों की पहचान कठुआ जिले के नायक राज कुमार और पठानकोट के नायक अनिल कुमार के तौर पर हुई है।