#राखी सावंत ने करण जोहर को बताया अपना ड्रेस डिजाइनर : Rashtra News
राखी सावंत ने हाल ही में मजाक-मजाक में करण जोहर को अपना ड्रेस डिजाइनर बता दिया है।
अपने एंटरटेनमेंट के लिए मशहूर राखी सावंत मर्जी की मालिक हैं। उनकी बिंदास बातें ही उनके फैंस को पसंद आती हैं। राखी के मन में जो आता है वो हमेशा खुलकर बोलती हैं, लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे इस बात से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। आजकल पति से अलगाव की खबरों को लेकर राखी काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी तरफ वो अपनी दोस्त और बिगबॉस 15 की कनटेस्टेंट अफसाना खान की शादी एन्जॉय कर लौटी हैं। इसी बीच उन्होंने फिर एक ऐसी बात बोल दी, जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं।
पपराजी राखी को कैप्चर करने और उनसे बात करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। अफसाना की शादी से लौटी राखी ने इस बार पपराजी को जो बात कही है उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। राखी ने बताया कि उनकी ड्रेस किस डिजाइनर ने बनाई है। दरअसल राखी का कहना है कि उनके कपड़े मशहूर डिजाइनर मनीष मलहोत्रा और फिल्ममेकर करण जोहर ने तैयार किए हैं।
मनीष मलहोत्रा तक तो ठीक था, लेकिन करण जोहर ने उनके कपड़े डिजाइन किए हैं ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है। हो भी क्यों? राखी के स्टेटमेंट हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले होते हैं। राखी का वीडियो वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है। जिसमें राखी मटकती हुई चल रही हैं। राखी ने पीले रंग का सलवार सूट पहना है। राखी कह रही हैं, ”डिजाइनर बाय मनीष मलहोत्रा एंड करण जोहर”। इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ट्रू एंटरटेनमेंट। वहीं कई लोग उनकी इस बात का मजाक उड़ा रहे हैं।
बता दें कि राखी सावंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को अपने पति से अलग होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद राखी काफी दुखी नजर आई थीं। वहीं दूसरी तरफ उनके पति रितेश राखी को लेकर कोई भी बात कहने से साफ इनकार कर रहे हैं। राखी ने अपने दोस्त की शादी का एक वीडियो शेयर किया था।
जिसमें वो मेहंदी लगवा रही थी, राखी उसमें कहती दिख रही थीं पहली बार मेंहदी लगवा रही हूं। जिसे लेकर रितेश ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें राखी के हाथों पर मेंहदी लगी हुई थी।। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया था,’पहली बार’? इसके बाद रितेश ने एक पोस्ट के जरिए लाइव पर राखी को लेकर कुछ खुलासे करने की बात कही थी। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दिल गवाही नहीं देता’।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News