नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने नए शो के जरिए धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उनके नए शो ‘द कपिल शर्मा’ शो के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं लेकिन इसी शो के प्रमोशन के दौरान एक सवाल ऐसा भी कपिल से पूछ लिया गया जिसे सुनकर वो कपिल शर्मा ज़रा शरमा गए. ये सवाल था शो की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस के बारे में. प्रीति और कपिल की नज़दीकियों की खबरें आती रहती हैं लेकिन दोनों ने कभी इस बारे में खुल कर नहीं बोला है. देखिए जब कपिल से प्रीति के बारे में पूछा गया तो कपिल के चेहरे ने सब बयां कर दिया. कपिल ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मेरे सक्सेज के पीछे तीन औरतों का हाथ है.’
और फिर कपिल ने एक रोमैंटिक गाना भी सुना दिया.पता नहीं इशारा किसकी तरफ़ था. एबीपी न्यूज़ ने आपको सबसे पहले कपिल के नए शो के प्रोमो की शूटिंग दिखाई थी जिसमें कपिल हेलीकॉप्टर में आते दिखाई दिए थे. साथ ही सब लोग काले सूट में थे. कपिल ने सूट-बूट वाले नए लुक के बारे में भी बात की. तो इंतज़ार कीजिए दि कपिल शर्मा शो का…23 अप्रैल से टेलीविजन पर कॉमेडी की डोज़ बढ़ने वाली है.