#You have raised my voice on every platform Anupam Kher said by sharing the video of the film director users said have won the National Award- ‘ये तो 10 प्रतिशत भी नहीं…’ सिनेमा हॉल में कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के बीच कहने लगे फिल्ममेकर; अनुपम खेर ने यूं किया रिएक्ट : Rashtra News
अनुपम खेर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म निर्देशक अशोक पंडित का शुक्रिया अदा किया, लेकिन कुछ लोगों को यह ट्वीट रास नहीं आया, देखिए लोगों के रिएक्शन-
आजकल देश भर में एक ही फिल्म की चर्चा हो रही है, जिसका नाम है द कश्मीर फाइल्स, फिल्म को लेकर जहां एक तरफ लोग अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग फिल्म को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद सिनेमहाल में फिल्म निर्देशक अशोक पंडित स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे वीडियो को अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपने हर मंच पर हमारी आवाज उठाई। इसके लिए अनुपम खेर ने अशोक पंडित का शुक्रिया भी अदा किया है। लेकिन कुछ लोगों को यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने सवाल जवाब शुरू कर दिए। पढ़िए यूजर्स का रिएक्शन-
अनुपम खेर ट्वीटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा अपने और विवेक अग्निहोत्री की तरफ से लिखा, “प्रिय @ashokepandit! मुझे यह वीडियो वाट्सएप पर मिला है! आप तीन दशकों से #KashmiriPandits नरसंहार के लिए एक अथक योद्धा रहे हैं। आपने हर मंच पर हमारी आवाज उठाई है! आप अभी भी ऐसा कर रहे हैं। शुक्रिया!
एक यूजर ने लिखा कि 1990 के पंडितों के नरसंहार के दौरान आप और अशोक पंडित कहाँ थे और उस समय आप दोनों ने कश्मीरी पंडितों को क्या मदद प्रदान की थी? याद रखें, हर भारतीय को अब पता है कि आप दोनों, खासकर आप उस समय बॉलीवुड मोटी और बड़ी कमाई करने में व्यस्त थे।
एक निलेश नाम के यूजर ने लिखा कि आपने उस राजनीति का नाम लेने और उसे बेनकाब करने की हिम्मत क्यों नहीं जिसकी वजह से नरसंहार को बढ़ावा मिला। यदि आप हिंदुओं का दर्द दिखाने की हिम्मत करते हैं तो आप उन लोगों से क्यों चूक गए जो उस दर्द के लिए जिम्मेदार थे? राजनेताओं का नाम न लेकर उनके लिए खेलने के लिए जमीन रखने का जानबूझकर प्रयास।
पंकज नाम के एक यूजर ने खबर के अंदाज में लिखा, “BREAKING: अनुपम खेर को अचानक चक्कर आया, मुंबई छोड़कर वापस कश्मीर में जाकर बसने के ऑफर को सुनकर तबियत बिगड़ी”
अविनाश नाम के एक यूजर ने लिखा, “खेर जी आप देश का नुकसान कर रहे हैं। भगवान न करे अगर गृहयुद्ध छिड़ गया तो आप लाखों लोगों के जीवन के लिए जिम्मेदार होंगे। आपको एक दिन अपने चेहरे को काले रंग से रंगना होगा।”
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर ललकार जारी है। फिल्म ने 8वें दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं द कश्मीर फाइल्स ने 8वें दिन की कमाई के मामले में आमिर खान की दंगल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News