#Will Smith, who received the Best Actor Oscar, slaps The Rock on the full stage : Rashtra News
दुनिया में फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार समारोह ऑस्कर इस वक्त अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस शहर में स्थित डॉल्बी थिएटर में हो रहा है। इस दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। विल स्मिथ ने अवॉर्ड समारोह के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। शुरुआत में यह मामला हंसी मजाक का लगा, लेकिन बाद में यह गंभीर हो गया। विल ने क्रिस पर भड़कते हुए कहा कि मेरी पत्नी जेडा का नाम तुम अपने मुंह से भी मत लेना। आज तक के ऑस्कर के इतिहास में स्टेज पर थप्पड़ जड़ने का यह पहला मामला है।
पत्नी के गंजेपन का उड़ाया मजाक: होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा के गंजेपन को लेकर टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा कि फिल्म ‘जीआई जाने’ में उन्हें गंजेपन के कारण कास्ट किया गया था। जिसके बाद विल स्मिथ ने अपना आपा खो थप्पड़ जड़ दिया। स्मिथ की पत्नी जेडा को एलोपेसिया बीमारी है जिसके कारण जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं।
स्मिथ ने मांगी माफी: इस अचानक हुए मामले ने पूरी वहां मौजूद सभी लोगों को हिला दिया लेकिन बाद में विल स्मिथ को अपनी गलती अहसास हुआ और पूरे मामले के लिए स्टेज पर माफी मांगी।
ऑस्कर 2022 में फिल्म कोडा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है। कोडा एक कॉमेडी ड्रामा इंग्लिश फिल्म है जिसे साइन हेडर के द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है। द आईज ऑफ़ टैमी फाये (The Eyes of Tammy Faye) के लिए जेसिका चस्तैन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है जबकि किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है। बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड ‘पॉवर ऑफ़ डॉग’ के लिए जेन कैंपियन को दिया गया है।
ऑस्कर के लिए नामित भारतीय फिल्म: इस समारोह में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवार्ड ‘समर ऑफ सोल’ को दिया गया है। इसी कैटेगरी में भारत में बनी फिल्म ‘राइटिंग विथ फायर’ को भी ऑस्कर के लिए नामित किया गया है, लेकिन वह अवार्ड जीतने में कामयाब हो पाई। इस फिल्म को रिंटू थॉमस और सुष्मिता घोष ने मिलकर बनाया है। इस फिल्म में महिला पत्रकारों के पत्रकारिता के संघर्ष को दिखाया है ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए जाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News