#Vinod Kapri has taunted Narendra Modi over the bulldozer action in Khargone – शहबाज शरीफ का दिल पसीज जाएगा लेकिन मोदी का नहीं… फिल्ममेकर ने पीएम को घेरा, लोग कसने लगे तंज : Rashtra News
रामनवमी के दिन निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई। कुछ भड़काऊं बयान, आपत्तिजनक नारे और स्लोगल भी सामने आए हैं। मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के आरोपियों पर सरकार ने कार्रवाई की तो लोग सवाल पूछने लगे कि आखिर इस तरह, एक तरफा कार्रवाई क्यों की जा रही है? पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी पर भी लोग तंज कस रहे हैं।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा कि “मध्यप्रदेश में पत्थर फेंकने के सिर्फ शक में कई घरों में बुल्डोजर चल चुका है और उत्तरप्रदेश में खुलेआम बलात्कार की धमकी का पुख्ता वीडियो होने के बावजूद अब तक बजरंग मुनि मस्त है। ये है नरेंद्र मोदी का भारत।”
विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुनील सिंह रावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतना सब बोलने के बाद भी, लगातार बोले जा रहे हो यही नया भारत है। पड़ोस के देश में जन्म लिया होता तो अब तक आवाज भी नहीं निकलती।’ हनुमान प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किसी को यदि किसी स्थान से ज्यादा ही तकलीफ हो रही हो तो वह वो स्थान छोड़ कर जा सकता है। हक तो पहले ही ले चुके हो! अवैध कब्जा छुड़ाया ही जाना चाहिए।’
अजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब पत्थर चल रहे थे, हर सेक्युलर बुद्धिजीवी मौन थे, अब बुल्डोजर चलते ही सारे बोलने लगे।’ निखिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आजकल कोई नया वीडियो बनाने के लिए कोई नया सब्जेक्ट नही मिल रहा क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी के बजाय अगर पाकिस्तान के शहबाज शरीफ को टैग कर दोगे तो उसका दिल जल्दी पसीज जायेगा लेकिन मोदी जी का नहीं।’
सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बंगाल भारत से बाहर है क्या? 14 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या पर चुप्पी क्यों? शर्म नहीं आती?’ सुवास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिल्कुल प्रशासन का दोहरा रवैया चिंता का विषय है। दोषी कोई भी हो कानून का देखने का नजरिया एक होना चाहिए।’
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महंत बजरंग मुनि ने एक सभा में अभद्र बयान दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद महंत ने माफी मांगी थी। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई की बात भी कही थी लेकिन अभी तक महंत को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। इसी पर विनोद कापड़ी सवाल उठा रहे हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News