#Video share of former PM Indira Gandhi Vinod Kapari taunts Narendra Modi – इतनी छोटी बात विषगुरु को कभी समझ नहीं आएगी- फिल्ममेकर ने इंदिरा गांधी का वीडियो शेयर कर PM पर कसा तंज, लोगो ने ऐसे दिया जवाब : Rashtra News
रामनवमी के दिन देश के कई हिस्सों में साम्प्रदायिक हिंसा देखने को मिली। पत्थरबाजी, नारेबाजी, आगजनी और झड़प में काफी नुकसान भी हुआ है। विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है, साथ ही हिंसा के लिए भाजपा और हिंदूवादी संगठनों को जिम्मेदार बता रहा है।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि ‘जिस चीज ने भारत को पहले कमजोर किया था, जिससे हमने आजादी खोयी, वही भारत को कमजोर कर सकता है और कर रहा है। वो है, जो धर्म के नाम से अनेकता आती है। वो है जो भाषा के नाम, राष्ट्रीयता के नाम, जातिवाद के नाम पर दीवार खड़ा की जाती है। कौन सा देश है जो बिना कड़ी मेहनत के आगे बढ़ा है।’
विनोद कापड़ी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘इतनी छोटी बात विषगुरु को कभी समझ नहीं आएगी!’ विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विकास तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मतलब ये सब पहले से ही चल रहा है? चाहे कोई भी प्रधानमंत्री क्यों ना रहा हों? तो केवल मोदी कैसे जिम्मेदार हैं?
सत्यम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘छोटी सी बात उन लोगों के समझ में नहीं आती इसीलिए संवेदना प्रकट करने के लिए भी प्रांत, धर्म और जाति देख कर निर्णय करते हैं कि कहां जाना है इसीलिए तो ऐसे लोग आज सत्ता से बाहर हैं।’ अभिषेक गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘धर्म के नाम पर जिन्ना ने एक नया देश बना दिया, भारत का विभाजन हो गया। धर्म का पाठ पढ़ाने वाले लोग राजनीति करके परिवारवाद चला रहे हैं।’
सर्वेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनकी भी पार्टी ने कम काण्ड नहीं किए थे और उसी का फायदा बीजेपी और आरएसएस ने उठाया।’ देवेंद्र सोनी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह बातें सुनने में अच्छी लगती है पर हकीकत से इनका कोई लेना देना नहीं होता।’
लकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाईचारा एकतरफा संभव नहीं है। इनके एकतरफा भाईचारे ने देश के टुकड़े करवा दिए। देश के कई हिस्सों में बहुसंख्यक से अल्पसंख्यक हो गये और कई टुकड़े-टुकड़े गैंग पैदा हो गई।’ शिमु हुसैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये सबकुछ कांग्रेस ही का बोया हुआ है जिसे आज भाजपा काट रही है।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News