#Urfi jawed wrapped her photos and made dress people are making fun of her- एक्ट्रेस ने पार की फैशन की हदें, कपड़े की जगह बॉडी पर चिपका ली खुद की Photos,देखें- वायरल VIDEO : Rashtra News
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद रोज कोई ना कोई अजीबो-गरीब लुक लेकर आती हैं। इस बार तो एक्ट्रेस ने फैशन की सारी हदें पार कर दी है। लोग उनके कपड़ों की मजाक उड़ाते हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस कपड़ों की जगह शरीर पर तस्वीरें चिपकाकर डांस कर रही हैं। उर्फी का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने गया है।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके शरीर पर उन्हीं की अलग-अलग पोज देते हुए तस्वीरें चिपकी हुई हैं। इस वीडियो पर उर्फी ने कैप्शन लिखा है, ”क्या असली उर्फी कृपया स्टैंडअप करेगी? इंटरनेट पर इस आइडिया को देखा और बनाने का मन किया। देखो ये तैयार है।”
वीडियो के साथ उन्होंने निकी मिनाज और जेसन डेरुलो का स्वाला-ला ला गाना भी लगाया हुआ है। उनकी इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने फिर से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
सनाया सेठ ने लिखा,”ये क्या फोटो फ्रेम बनकर घूम रही हैं।” क्यूरियस केवाई ने लिखा,”हद हो गई आपके ड्रेसिंग स्टाइल की। अक्षय साहू ने लिखा, ”ये ऐसे कपड़े लाती कहां से है?” वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक काफी पसंद आया है।
बता दें कि इससे पहले भी उर्फी ऐसे अतरंगी अंदाज दिखा चुकी हैं। एक बार उन्होंने एल्युमिनियम फॉइल को शरीर पर चिपका कर उनकी ड्रेस बनाई थी। जिसे लेकर उनकी जमकर मजाक उड़ी थी। हाल ही में उर्फी टॉप की जगह लोहे की जंजीरों को गले में पहन कर घूमती नजर आई थीं।
उर्फी को नया और अतरंगी फैशन फॉलो करना काफी पसंद है। लेकिन उनका ये फैशन सेंस जनता की समझ से परे हैं। लोग उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाकर उनकी पोस्ट पर उन्हें बुरा भला भी बोलते हैं। लेकिन एक्ट्रेस को उनके कमेंट से फर्क नहीं पड़ता है। कोई भी दिन ऐसा नहीं होता जब उर्फी अपने नए लुक से लोगों को हैरान ना करती हों।
हाल ही में उर्फी का ड्रेसिंग सेंस उनके लिए भारी पड़ गया। उन्होंने न्यूड कलर की बोल्ड ड्रेस पहनी हई थी। जिसे पहनकर वो खुद काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही थीं। वो किसी ऑफिस में जा रही थीं, लेकिन वहां के गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद वो काफी नाराज नजर आई थीं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News