#Urfi jawed wore plastic transparent pants with pink bikini under it people started trolling-प्लास्टिक से बनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनकर निकलीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद, लोग कहने लगे- पर्यावरण पर तो रहम खाइये; VIDEO : Rashtra News
अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर उर्फी जावेद कुछ ना कुछ अलग ट्राई करती हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। उर्फी जावेद ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर ही निकल गईं। उर्फी ने पिंक टू पीस के ऊपर प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, इसी के साथ उर्फी को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है।
रियल बॉलीवुड हंगामा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उर्फी का वीडियो शेयर किया है। जिसमे लिखा है, ”उर्फी ने एक बार फिर पैप्स को झटका दे दिया।” वीडियो पर अमोल कुलकर्णी ने लिखा,”दीदी..प्लास्टिक के प्रयोग से बचेंप्रकृति के लिए हानिकारक है।” सविनायत ने लिखा,”इस लड़की को हुआ क्या है, प्लास्टिक ही लपेट ली।”
विश्वाकर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”प्लास्टिक सर्जरी नहीं हो पाई होगी, इसलिए पूरे शरीर पर ही चिपका ली।” शाक्षिया ने लिखा,”बारिश की तैयारी अभी से?” हीरा खान ने लिखा,”ये क्या पहनी है, मुझे कभी समझ नहीं आता। इसका डिजाइनर कौन है?” मच टू-मच नाम के यूजर ने लिखा,”अरे दीदी ये बरसात के लिए है, आप अभी से क्यूं पहन कर घूम रही हो?”
अपर्णा चौधरी ने लिखा,”भारत में कपड़े खत्म हो गए।” वहीं एक यूजर ने उर्फी को रेनकोट गर्ल ही बता दिया। रबिता तस्वर ने लिखा,”टीवी का रिमोट लग रही है।” शाहिद हसन ने लिखा,”ये नए प्रकार का वायरस बन गई है। जिसे हम रोज देखते हैं। आइये इससे छुटकारा पाएं, कृप्या इसे विदेश के किसी अस्पताल में ले जाएं, क्योंकी हम इस वायरल को कंट्रोल नहीं कर सकते।”
उर्फी ने ये वीडियो अपने इस्ंटाग्राम पर भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस ड्रेस का आइडिया मरमेड्स (mermaids) को देखकर आया। उर्फी की वीडियो पर सबसे पहला कमेंट भोजपुरी एक्ट्रेस और बिगबॉस फेम संभावना सेठ ने किया है।
बता दें कि उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ऐसी ही तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। कभी उर्फी हील्स पहनकर दौड़ती नजर आती हैं, तो कभी बिकनी पहनकर फूल तोड़तीं। हाल ही में उर्फी ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो साड़ी पहनकर रस्सी कूद रही थीं। उर्फी की इस वीडियो पर 12 लाख से भी अधिक लाइक्स आए थे।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News