#Urfi jawed spotted on airport without make up oiled hair hide her face-इस हालत में एयरपोर्ट पर नजर आईं उर्फी जावेद, कैमरे को देख छुपाने लगीं चेहरा : Rashtra News
उर्फी जावेद जो हमेशा मीडिया से घिरी रहती हैं, हाल ही में कैमरे से मुंह छिपाती नजर आईं। सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जैकेट से अपना चेहरा ढक रही हैं। वायरल भयानी ने उनका ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है। जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
बालों में तेल लगाकर निकलीं उर्फी: वीडियो में उर्फी ने ग्रीन कलर की लॉन्ग ड्रेस के ऊपर डेनिम जैकेट पहनी है। उन्होंने मास्क से अपना चेहरा कवर किया है।
लेकिन पेपराजी को देख वो कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने बालों में तेल लगाया है और वो रेडी भी नहीं हैं। वो बिना मेकअप के हैं और ऐसे वो फोटो क्लिक नहीं करा सकतीं। हालांकि पेपराजी ने उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस ने अपना चेहरा नहीं दिखाया।
उर्फी के इस वीडियो पर यूजर्स ने उन्हें एक बार फिर ट्रोल किया है। शबनम फरिया ने लिखा,”वाह! मैंने उर्फी को पहली बार पूरे कपड़ों में देखा। अनु देव ने लिखा,” जिस दिन बैग लाई है और सच में कहीं जा रही है तो पूरे कपड़े पहन कर आई है।” शिखा शांडिलय ने लिखा,”सच बताऊं ये पहली बार मुझे थोड़ी अच्छी लग रही है।”
प्रश्चंती कमीदी ने लिखा,”पहली बार पूरे कपड़े पहने हैं, क्या इसलिए चेहरा छिपा रही है?” सना खान ने लिखा,”पहली बार ढंग के कपडे पहने हैं तो शरमा रही है। हमअलोन ने लिखा,”मुझे लगता है फ्लाइट पकड़ने के चक्कर में कपड़े बदलना भूल गई और नाइट ड्रेस में ही आ गई।”
बता दें कि उर्फी अपने कपड़ों को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं। उनकी ड्रेस देख लोग हैरान रह जाते हैं। यही कारण है कि लोग उनको पूरी ड्रेस में देखकर भी ट्रोल कर रहे हैं। 16 अप्रैल को उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस पहनी थी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News