#Urfi Javed again shared the picture in blue dress and get trolled-उर्फी जावेद ने फिर शेयर की अतरंगी ड्रेस में तस्वीर, यूजर्स करने लगे अजब-गजब कमेंट : Rashtra News
अपने अजीबो-गरीब कपड़ों के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने नीले रंग की ड्रेस पहनी है। ड्रेस का डिजाइन थोड़ा अलग है, कटे-फटे टुकड़ों से डिजाइन की गई उनकी ड्रेस के लिए यूजर्स ने उनसे तरह-तरह के मजेदार सवाल करने शुरू कर दिए हैं।
ब्लैक ऑफिस नाम के हैंडल से सवाल किया गया,”आप ड्रेस बनाकर चूहो से डिजाइन करवाती हो या चूहो को पहले कपड़ा दे देती हो? जो आपका टेलर है चूहा वो बहुत ही मस्त है। उसे मैं 21 तोपों की सलामी देता हूं।” जीवन नाम के यूजर ने लिखा,”आप अपने घर में चूहे मारने की दवा डाल लो।” रशदा हुसैनी ने लिखा,”लगता है आपके घर में चूहे बहुत हैं, इसलिए आपकी ड्रेस की ये हालत है।”
रूक्सी चिरो नाम के यूजर ने लिखा,”पूरी मकड़ी की चाची लग रही है।” मिस्बा ने लिखा,”मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसने ये ड्रेस पहनी कैसे?” चारू ने लिखा,”कपड़े तो नए ले आओ, कब तक पहनोगी ये फट गए हैं।” पूजा कश्यप ने लिखा,”ये पैसे बच रही हैं, टेलर के पास से बचे कपड़े लाकर खुद के लिए ड्रेस बनाती है।”
बता दें कि अपने कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद कभी पारिवारिक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है का हिस्सा हुआ करती थीं। लेकिन शो से उर्फी को खास पहचान नहीं मिल सकी। इसके बाद उर्फी जावेद बिगबॉस ओटीटी का हिस्सा बनीं। हालांकि वो बिगबॉस के घर में ज्यादा दिन नहीं टिक पाईं, लेकिन लोग उन्हें पहचानने लगे। घर के अंदर और बाहर उर्फी के कपड़ों के चर्चे होने लगे।
बिगबॉस से बाहर होने के बाद उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। आए दिन उनके नए-नए अवतार को देख हर कोई हैरान है। पैपराजी भी उर्फी को कैप्चर करने का मौका नहीं छोड़ते। यही वजह है कि इतनी ट्रोलिंग के बाद भी उनका कॉन्फिडेंस कम नहीं होता। लोग उन्हें जितना ट्रोल करते हैं, वो उनता ही उभर कर आती हैं।
ये तो रही कटे-फटे कपड़ों की बात, उर्फी तो प्लास्टिक की पैंट तक पहन चुकी हैं। हद तो तब हुई जब उन्होंने कॉटन कैंडी की ड्रेस पहनकर फोटोशूट कराया। उर्फी अपने फैंस के साथ-साथ हेटर्स के लिए भी रोज इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके पूरे 12.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News