#Top Heist Web Series: ऐसी पांच क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज जिन्हें देख दंग रह जाएंगे आप : Rashtra News
यह पांचों क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार जैसे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।
आजकल लोग मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म (OTT Platform) पर वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कई दर्शक हैं जो एक्शन थ्रिलर के अलावा क्राइम थ्रिलर सीरीज भी पसंद करते हैं। अधिकतर क्राइम थ्रिलर सीरीज हर पल सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी होती हैं, जो दर्शकों को रामांचित करती हैं। इसलिए आज पांच ऐसी क्राइम थ्रिलर सीरीज (Crime Thriller) के बारे में बताने जा रहे है जो आपको देखनी चाहिए।
मनी हाइस्ट: इस क्राइम रनिंग सीरीज के बारे में एक बात तो कही ही जा सकती है कि “नाम तो सुना ही होगा।” सीरीज मनी हाइस्ट (Monet Heist) की पॉपुलैरिटी पूरे वर्ल्ड में ऐसी है कि नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की अब तक की यह सबसे दमदार सीरीज रही है। एक प्रोफेसर के इशारे पर मिसफिट कॉन आर्टिस्ट गैंग द्वारा बड़ी बैंक डकैती को अंजाम देने की कहानी को बड़े ही सलीके से संजोया गया है।
ब्रेकिंग बैड: यह सीरीज अपने नाम के हिसाब से ही प्रभाव डालती है। ड्रग्स क्राइम के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी इतनी सधी है कि दर्शक एपिसोड दर एपिसोड देखता ही चला जाए। हर पल अपराध की खुलती परतें सीरीज को रोमाचंक बना जाती हैं। साथ ही इस पूरी क्राइम थ्रिलर सीरीज (Breaking Bad) को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है।
द ग्रेट हाइस्ट: नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज ‘द ग्रेट हाइस्ट’ दरअसल साल 1994 में हुई लूट की सच्ची घटना पर आधारित है। बता दें कि, 1994 में अंजाम में दी गई इस लूट की घटना में करीब 33 मिलियन डॉलर की चोरी की गई थी। सत्य घटना पर आधारित यह वेब सीरीज (The Great Heist) दर्शकों के लिए बेहतरीन क्राइम थ्रिलर साबित हुई थी, जिसे आप भी देखकर पसंद करेंगे।
हैटन गार्डन: क्राइम शो या क्राइम थ्रिलर को पसंद करने वालों दर्शकों को यह सीरीज (Hatton Garden Heist) पसंद आएगी। चार एपिसोड की इस सीरीज में कहानी एक प्रोफेशनल लुटेरे मिकी आनील के इर्द-गिर्द घूमती है। हैटन गार्डन बनाने वालों की तरफ से कहा गया था कि यह पूरी सीरीज एक सत्य घटना पर आधारित है।
द किल पॉइंट: जैसा नाम वैसा सीरीज में थ्रिल। एक बैंक डकैती के ऊपर आधारित यह वेब सीरीज हर एपिसोड में किलिंग थ्रिल और ट्विस्ट-टर्न के साथ आती है। इस क्राइम थ्रिलर (The Kill Ponit) में प्रोटैगनिस्ट अपनी टीम के साथ लूट को अंजाम देने की साजिश रचता है। सीरीज की पूरी कहानी सस्पेंस से भरे उधेड़बुन के चलते रोमांचक बनी रहती है। इस लिहाज से यह वेब सीरीज आपके लिए बढ़िया Binge-watch साबित हो सकती है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News