नई दिल्ली: आज यानी 1 अप्रैल से कई चीज़ें बदल रही हैं। पीपीएफ, पीएफ़ के बंद खातों जैसी छोटी बचत पर अब से कम ब्याज मिलेगा। लग्ज़री गाड़ियां महंगी हुईं और ट्रेन में बुज़ुर्गों-महिलाओं का कोटा बढ़ गया है।
छोटी बचत पर ब्याज घटा
- PPF
- PF के बंद पड़े खाते
- किसान विकास पत्र
- नेशनल सेविंग सर्टिफ़िकेट
- मंथली इनकम अकाउंट
- सुकन्या समृद्धि खाता
- सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम
- पोस्ट ऑफ़िस की मियादी और रेकरिंग डिपॉजिट्स
सस्ता लोन
लोन का ब्याज बैंकों में जमा पैसों के ब्याज के आधार पर
होम लोन पर छूट
पहली बार घर खरीदने वालों को 50 लाख रुपये तक के घर के लिए 35 लाख रुपये तक के लोन पर 50 हज़ार रुपये तक का एक्स्ट्रा टैक्स बेनिफ़िट
HRA पर टैक्स छूट बढ़ी
HRA नहीं लेने वालों को 24 हज़ार की जगह 60 हज़ार रुपये की टैक्स छूट
लग्ज़री गाड़ियां महंगी
इंफ़्रास्ट्रक्चर सेस और लग्ज़री सेस लागू
छोटी हैचबैक कार पर 2,000 रुपये और लग्ज़री कार पर एक लाख रुपये से ज़्यादा महंगी
इंश्योरेंस प्रीमियम भी 40% तक महंगा
ट्रेन में बुज़ुर्गों-महिलाओं का कोटा
सीनियर सिटिजन की सीटों का कोटा 50% तक बढ़ा
45 साल से बड़ी महिलाओं और गर्भवती महिलाओं का कोटा
कुछ दवाएं सस्ती
डायबिटिज़, बीपी और टीबी जैसी कई बीमारियों की 103 दवाएं सस्ती
तंबाकू उत्पादों के लिए नए दिशानिर्देश
सभी तंबाकू उत्पादों पर 85% पिक्टोरियल वॉर्निंग छापना ज़रूरी
बिहार में देसी शराब बंद
ताजमहल और अन्य संरक्षित स्मारकों का टिकट महंगा
दिल्ली में वैट घटकर 5% होने से मिठाई, नमकीन, रेडिमेड गारमेंट्स, मार्बल, बैटरी वाली गाड़ियां सस्ती
15 अप्रैल से ऑड-ईवन के दूसरे चरण के लिए CNG स्टीकर आज से