#Till yesterday Ambani used to meet foreign PM President now Adani-कल तक अंबानी विदेशी PM-राष्ट्रपति से मिलते थे, अब अडानी- बोले बॉलीवुड एक्टर, वक्त किसी का नहीं है; मिले ऐसे जवाब : Rashtra News
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने एक बार फिर मुकेश अंबानी को लेकर तीखी टिप्पणी की है। केआरके ने ट्विटर के जरिए अंबानी की तुलना अडानी से करते हुए तंज कसा है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी के यूके शिफ्ट होने की बात भी कही है।
केआरके ने लिखा,” आज एक बार फिर ये साबित हो गया कि समय किसी का नहीं होता। कल तक मुकेश अंबानी विदेशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिल रहे थे। लेकिन आज अडानी गुजरात में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मिले। मतलब मुके अंबानी सही हैं, अगर वो यूके शिफ्ट होने का सोच रहे हैं।
केआरके के इस ट्वीट पर कमेंट्स की बरसात हो गई। हरजीत सिंह सिद्धू ने लिखा,”नहीं, वो केवल जनता को ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि दोनों एक ही समय में सरकार के साथ नहीं हैं। बस, कालीन के नीचे सब एक जैसे हैं।” सुरेश आजाद ने लिखा,”आठ साल में लूट लिया जितना लूटना था। अब चाहे कनाडा जाए या यूके।”
बता दें कि दुनिया के छठे अमीर भारतीय उद्योगपित गौतम अडानी ने 21 अप्रैल को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। ये मुलाकात अहमदाबाद के शांतिग्राम में स्थित अडानी ग्रुप के दफ्तर में हुई। गौतम अडानी समेत ने पारम्परिक तरीके से बोरिस का स्वागत किया। बड़ी बात ये है कि ये पहली बार है कि कोई ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुजरात आया हो।
कांग्रेस को भी घेरा: केआरके हर मुद्दे पर अपनी राय रखते ही हैं। इस मामले के अलावा केआरके ने सचिन पायलट को लेकर भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ”अगर कांग्रेस राजस्थान से सचिन पायलट को अगला सीएम कैंडिडेट नहीं घोषित करती तो मध्यप्रदेश की तरह यहां भी पार्टी का खात्मा हो जाएगा।”
लखराज अवाना ने लिखा,”बिल्कुल सही राजस्थान में पायलट को मुख्यमंत्री नही बनाया तो उत्तरप्रदेश जैसे हालात होंगे, क्योंकि जनता में आक्रोश है, मेहनत करने को किस प्रकार से दरकिनार किया जा रहा है।” एक यूजर ने लिखा,”अगर आप देशद्रोही-2 रिलीज नहीं करते तो बॉलीवुड खत्म हो जाएगा।” साहिल ने लिखा,”होने दो खत्म, हमें बस देशद्रोही-2 देखने का इंतजार है। ये पॉलिटिक्स वगैरा की बात मत किया करो यार।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News