#The Kashmir Files earnings to be given to Kashmiri Pandits on this question vivek agnihotri answer being trolled- Kashmir Files की कमाई कश्मीरी पंडितों को देंगे? सवाल पर गोलमोल जवाब देने लगे डायरेक्टर, लोग बोले- देश के लिए जान देंगे, लेकिन पैसा नहीं… : Rashtra News
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच फिल्म की कमाई को लेकर विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रिपोर्टर ने उनसे फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों को देने की बात कही है। जिसपर विवेक अग्निहोत्री गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए।
कमाई होगी तब बात करेंगे: रिपोर्टर ने पूछा, ”फिल्म से जो कमाई हो रही है, क्या कश्मीरी पंडितों को इसका कुछ हिस्सा दिया जाएगा?” इस बात पर विवेक ने कहा, ”कमाई होगी तब बात करेंगे।” रिपोर्टर ने कहा कि कमाई तो हो रही है सर। जिसपर उन्होंने कहा कि आपको ऐसा लग रहा है। ये गलतफहमी है आपकी।
इस वीडियो पर मीम बनना शुरू हो चुके हैं। स्टेंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी एक मीम अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”देश के लिए जान देने को तैयार हैं, पर देश के लोगों को पैसा देने के लिए नहीं।” उनके ट्वीट पर लोगों ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है।
मिस भसीन ने विवेक अग्निहोत्री को सपोर्ट करते हुए लिखा, ” मैंने किसी खान को 300 करोड़ कमाने के बावजूद एक फूटी कौड़ी भी किसी को देते नहीं देखा। तो फिर ये क्यों दें। कृप्या बताएं।” प्रशांत नाम के यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, ”कश्मीरी पंडितों के दर्द को भुना-भुना के पैसे कमाए अग्निहोत्री और डोनेट करें सलमान, आमिर और शाहरुख। सही है अन्ध्भक्तों तुम्हारा लॉजिक।”
अरिजीत ठाकुर ने लिखा, ”सफलता देखकर जलन हो रही है, इन वामपंथी का अपना प्रोपेगेंडा है। अब ये डर रहे हैं कि विवेक साम्यवाद की बेड़ियों को तोड़ने के लिए और फिल्में बनाएंगे।” कबीर ने लिखा, ”देश के नाम पर बहुत लोगों ने खाना पकाया-बनाया है।”राघव देश भक्त ने लिखा, ”क्या पत्रकार ने हैदर और परजानिया फिल्मों के निर्माताओं से यही सवाल पूछा था? क्या उन्होंने कभी कश्मीर के पीड़ितों पर अपनी कमाई से एक पैसा खर्च किया?”
ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर जंग कई दिनों से जारी है। इस फिल्म की कहानी को कई लोग सच बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये महज प्रोपेगेंडा है। बता फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News