#The Kashmir Files: Anupam Kher’s Mother Gets emotional while talking about Film, Says to go to Kashmir- अनुपम खेर ने मां से पूछा- जाना चाहेंगी कश्मीर? बोलीं- हजार टांगों से, वहीं लूंगी मकान, भले ही भगवान एक कमरा दे पर वहीं रहेंगे : Rashtra News
पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। वहीं, उन्होंने The Kashmir Files का विरोध करने वालों पर निशाना भी साधा था।
कश्मीरी पंडितों पर जुल्म-अत्यचार और उनके विस्थापन के दर्द को बयां करती फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म की एक तरफ तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध भी हो रहा है। फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने भी ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हैं कि क्या वे कश्मीर जाना चाहेंगी? इस पर वे कहती हैं- हजार टांगों से।
दुलारी खेर कहती हैं, “बचपन की यादें हैं वहां, भगवान एक कमरा ही दें पर वहीं रहेंगे। मैं वहीं मकान लूंगी और वहीं रहूंगी।” ये कहते-कहते अनुपम खेर की मां भावुक हो गईं। अनुपम खेर अपनी मां से कहते हैं कि उमर अब्दुल्ला ने भी बोला है कि ये सब झूठ है। इस पर दुलारी खेर तुरंत बोल पड़ती हैं, “न न झूठ एक आना भी नहीं है, जिसने ये पिक्चर बनाई उसे भगवान खूब दुआएं दे।”
वह कहती हैं, “पूरी हमारी कहानी दिखाई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखाया है। कहते थे, लड़कियों को, बहू को छोड़ो और तुम निकल जाओ। 32 साल मामूली बात नहीं है, भगवान से डरना चाहिए, वो न्याय करेगा।”
राउत बोले- ‘दि कश्मीर फाइल्स’ महज एक फिल्म
वहीं, इस फिल्म को लेकर शिवसेना सांसद राउत का भी बयान आया है। शिवसेना सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाया गया है और बहुत सारी झूठी कहानियां दिखाई गई हैं। भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही, अभी फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना सही नहीं है। संजय राउत ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स‘ सिर्फ एक फिल्म है, मुझे नहीं लगता कि इससे आने वाले चुनावों में किसी को कोई राजनीतिक फायदा होगा।
‘दि कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 9 दिनों में फिल्म ने 141 करोड़ का कारोबार किया है। अनुमान के मुताबिक, ये फिल्म 10वें दिन 25 करोड़ तक कारोबार कर सकती है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News