#Taarak Mehta fem sonu aka nidhi bhanushali photos goes viral on social media users started comparing with Hansraj Raghuvanshi read comment- Taarak Mehta की सोनू पूल में मस्ती करती आईं नजर, फोटोज देख यूजर्स करने लगे हंसराज रघुवंशी से तुलना, देखें : Rashtra News
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फ़ेम निधि भानुशाली उर्फ सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस बीच पर मस्ती करते हुए नजर आई हैं। निधि भानुशाली पहले तारक मेहता के शो में सोनू का किरदार निभाती थी, लेकिन भले भी वह अब यह किरदार नहीं निभातीं लेकिन लोगों में आज भी काफी पॉपुलर हैं।
निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए वह कोई बहाना नहीं छोड़ती हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखकर उनके फैन्स अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं।
सर्फिंग बोर्ड के साथ निधि ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में, वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, दूसरी में वह तैरती हुईं दिख रही हैं, और तीसरी में, वह काफी ड्रेमेटिक अंदाज में अपने बालों को झटकती नजर आ रही हैं। जिसके बाद एक यूजर ने लिखा कि जलपरी से ज्यादा तो वह हंसराज रघुवंशी की तरह दिख रही हैं। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, “तीसरी तस्वीर तो बहुत से बेहतरीन है।” जबकि एक ने लिखा, “निधि को पता है कि उसके फैन्स क्या पसंद करते हैं।”
वहीं एक दूसरी तस्वीर में मल्टीकलर मोनोकनी पहने हुए बीच समंदर में सर्फिंग बोर्ड पर खड़ी हुई नजर आ रही हैं। कलरफुल बिकनी में निधि काफी शानदार लग रही हैं। ट्रैवल लवर निधि फोटो में बिकिनी पहने हुए वॉटर एक्टिविटीज को एन्जॉय करती हुए नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस की एडवेंचरस फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है। बता दें कि समंदर के बीच निधि भानुशाली निडर होकर लहरों को एन्जॉय करती हुईं दिख रही हैं। उनके ठीक पीछे एक बड़ी लहर नजर आ रही है और निधि के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि वह हर लहर से लड़ने और उस पर सवारी करने के लिए तैयार हैं।
निधि की इस वाइब्रेंट मोनोकनी 90 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा- अच्छी स्केटिंग कर रही हो। अन्य यूजर ने लिखा- Beautiful ❤️? और वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- Awesome ????
निधि के लिए फैंस की दीवानगी के बारे में अब क्या ही कहें। निधि ने इससे पहले लद्दाख में घूमते हुए फोटो साझा की थी, एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब एक बार फिर निधि को समंदर की लहरों के बीच इतनी शादनदार तरीके से स्केटिंग करते देखकर फैंस बेहद इंप्रेस हो रहे हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News