#Swara bhasker asked on twitter what does supreme court do people started trolling her-सूप्रीम कोर्ट का काम क्या होता है? स्वरा भास्कर ने पूछा सवाल तो मिले मजेदार जवाब : Rashtra News
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर तमाम समसामयिक मामलों पर अपनी राय रखती रहती हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के काम-काज को लेकर सवाल किया है। स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पूछा कि ”सुप्रीम कोर्ट का काम क्या होता है?” उनके इस सवाल पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरीके का जवाब दे रहे हैं।
आपको बता दें कि आज यानी 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर में किसानों को कार से कुचलने के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की जमानत निरस्त कर दी थी।
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर सावित्री नाम की यूजर ने लिखा,”जेएनयू के सोशियोलॉजी मेजर को सुप्रीम कोर्ट क्या करता है इतना भी नहीं मालूम। तो फिर आपके सिलेबस में क्या था – टुकड़े टुकड़े या ….?” सुनीता सिंह ने लिखा,”आप जैसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी बोलने वालों को सजा देना। लेकिन क्या करें। कभी-कभी नजरअंदाज भी करना पड़ता है।”
एनआर कदम ने लिखा,”सुप्रीम कोर्ट के काम के बारे में जानने के लिए कानून की पढ़ाई करनी होती है या किसी कानूनविद से सलाह लीजिए। सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल करने से जबाव कम गालियां ज्यादा मिलती हैं।” कालिया नाम के यूजर ने लिखा,”अगर आपको अपने देश की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है तो आपको इस महान देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
राज सोनानी ने लिखा,”हिंदुओं के त्योहारों और मंदिरों के मामलों पर स्वतः संज्ञान लेना और हिंदू परंपरा और कल्चर को मलिन व् दूषित करना और शांतिदूतो के ज्यादातर मामलों में मुंह में दही जमाए रखना और कभी-कभी उनके लिए रात 3 बजे भी काम कर के अपनी चाटुकारिता का प्रमाण देना! मुझे तो यही काम लगता है उनका!”
आशीष मिश्र की जमानत निरस्त: आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को रद्द कर दिया है। ये फैसला मुख्य न्यायधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनाया है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद हाईकोर्ट को लेकर कहा कि पीड़ित पक्ष को बगैर सुने ही कोर्ट ने जमानत दे दी थी। एससी ने एक हफ्ते के भीतर आशीष को सरेंडर करने को कहा है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News