#Swara Bhaskar spoke on the tiranga yatra in Jahangirpuri calls it politics of win votes-वोट की राजनीति से सिर्फ नेताओं का लाभ होगा… जहांगीरपुरी में तिरंगा यात्रा पर बोलीं स्वरा भास्कर, लोग करने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा और बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अब वहां दोनों समुदाय के लोगों ने एक साथ तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान इलाके के लोगों ने अपने घर की छतों से तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाए। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने तिरंगा यात्रा की तस्वीर साझा करते हुए राजनेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ऐसी पहल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
फिल्ममेकर संघमित्रा ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ”जहांगीरपुरी में हिंदू और मुस्लिम दोनों ने शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए “तिरंगा यात्रा” निकाली, जो भाजपा और आप के विभाजनकारी एजेंडे का करारा जवाब था। उनका नारा था “हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई”।
संघमित्रा के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा,”भारत के लोगों को शांति, एकता और सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। तभी हमारे राजनेताओं को भी शांति मिलेगी। ये चुनावी लोकतंत्र की वास्तविकता है। वोट की राजनीति से तो सिर्फ नेताओं का लाभ होता है…।”
स्वरा के ट्वीट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी। रवि नाम के यूजर ने लिखा,”बुलडोजर का डर है भाई।” सर्वेश चौहान ने लिखा,”पाकिस्तान भी शांति के लिए बनाया गया था, ज्यादा भ्रम में ना रहो, उनका और तुम्हारा एक ही मकसद है…। जो बीजेपी राज में कभी पूरा नहीं होने वाला।” सूर्यकांत ने लिखा,”हां, तिरंगे के साथ तो दिख सकते हैं, पर अपने-अपने धर्म स्थल पर दूसरे धर्म की तस्वीर, प्रतीक, चिन्ह आदि बर्दाश्त नहीं कर सकते। यही इन सबके धर्म-निरपेक्षता की सच्चाई है।”
बता दें कि स्वरा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। उन्होंने एक और ट्वीट में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर भी अपनी राय रखी है और आश्चर्य जाहिर किया है।
उन्होंने लिखा,” कितनी अजीब बात है, जिग्नेश मेवाणी और उनकी राजनीतिक मान्यताएं ये जानने के लिए काफी हैं कि वे महिलाओं और कानून का सम्मान करते हैं। वे एक जिम्मेदार निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। विश्वास नहीं होता, उन्हें जेल में रखने के लिए दूसरा प्रयास किया गया।”
गौरतलब है कि असम पुलिस ने पिछले दिनों कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को पीएम नरेंद्र मोदी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी लेकिन जमानत मिलने के बाद फिर असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब किसी अन्य मामले को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News